29 मार्च 2020

आलेख :- अंकित पाण्डेय..! رچانا :- انکیت پانڈے

क्रांति दिवस..!
आज़ादी के इतिहास में आज का दिन क्रांति दिवस के रूप में स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया गया है। इतिहास में आज का दिन 29 मार्च 1857 अंग्रेज़ों के दुर्भाग्य के रूप में उदित हुआ था। इसी दिन 34 रेजीमेंट के सिपाही मंगल पाण्डेय अंग्रेज़ों के लिए प्रलय बन कर बरसे। क्रांति की शुरुआत 31 मई 1857 को होना तय था। परन्तु यह दो माह पूर्व 29 मार्च 1857 को ही आरम्भ हो गई। सिपाहियों को 1853 में एनफ़ील्ड बंदूक दी जाती थीं। 1857 में आयी नयी बंदूको में गोली भरने के लिये कारतूस को दांतों से काट कर खोलना पड़ता था। कारतूस का बाहरी हिस्सा चर्बी की बनी होती थी। जैसे ही यह बात फ़ैल गई कि कारतूस में चर्बी सुअर और गाय के मांस से बनायी जाती है। यह बात सिपाहियों को अपने धार्मिक भावनाओं के विरुद्ध लगा ।
29 मार्च 1857 को मंगल पाण्डेय ने नए कारतूस के प्रयोग से मना कर दिया और अंग्रेजी अफसर सार्जेंट को गोली मार कर क्रांति की शुरुआत की। इसी घटना के बाद भारत के विभिन्न हिस्सों में विद्रोह की आग भड़क उठी जो प्रथम आजादी आंदोलन के रूप में अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध चिंगारी बनकर उभरी। मंगल पाण्डेय पर मुक़दमा चला और 6 अप्रैल 1857 को मौत की सज़ा सुना दी गई। बागी बलिया के धरती पर जन्म लेकर क्रांति की मशाल को जलाने वाले उस महानायक के क्रांतिकारी योगदान को कदापि भुलाया नहीं जा सकता।


*******************


साहिबगंज:- 28/11/2019. आज के समय में हम व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइट्स के इतने दीवाने हो चुके हैं कि हम यह भूलते जा रहे हैं कि फोन के बाहर भी एक दुनिया है जो हम सबकी असल दुनिया है। हम सब अपने फोन के साथ और अपने व्हाट्सएप आदि के साथ इतना जुड चुके हैं कि हम इस मिराज में खो चुके हैं।
एक परिवार केवल चार दीवारों से नहीं बल्कि उसमें रहने वाले लोगों से बनता है। पर जब ये लोग फोन की दुनिया में कैद होने लगें तो उस परिवार की आत्मीयता और स्नेह की डोर कमजोर होने लगती है। धीरे-धीरे हम अपने परिवार के सदस्यों से ही अनजान होने लगते हैं।
जब हम एक-दूसरे से दूर होते हैं तो हमारे पास व्हाट्सएप और फेसबुक पर एक-दूसरे को बताने के लिए, खुशियाँ और दुख साझा करने के लिए बहुत कुछ होता है। पर जब हम असल दुनिया में साथ होते हैं, तो हम अपने परिवार को समय देने की बजाय अपने फोन को समय देते हैं।
दरअसल फोन पर बनाए गए रिश्तों में हम उन रिश्तों से नहीं जुडते हैं। हम जुडते हैं अपने सोशल मीडिया से, अपने फोन पर मौजूद आकर्षक स्टेटस से, लोगों की टेक्निकल खुशियों और दुख से और इस कारण एक परिवार साथ होते हुए भी दूर हो जाता है।
व्हाट्सएप और फेसबुक ने केवल परिवार ही नहीं बल्कि हर संबंध की मधुरता को छीन लिया है। कुछ ही दिनों पूर्व साहिबगंज में नवनिर्मित एक शॉपिंग मॉल के अन्दर कुछ पूर्वपरिचित मित्रों से आकस्मिक मुलाक़ात हुई...। यूं तो हम दिन-रात चैटिंग करते थे पर जब हम मिले तो हम दोनों ही बातें कम और अपने-अपने फोन में ज्यादा लगे हुए थे..। तब मुझे एहसास हुआ कि हम अपने-अपने फोन से और सोशल मीडिया से इस कदर तक बंध चुके हैं जंजीर में जो हमारे रिश्तों की डोर को तोड़ रहा है...।

**************************
लगता है चुनाव के दिन आ गए...!

आ रहा अब चुनाव का दिन,
अब जोर-शोर मचने लगे,
हमारे शहर में भी नेताओं के,
समूह हर जगह अब लगने लगे।

लोकतंत्र के उत्सव का दिन,
अब नजदीक आने लगे,
मतदान करने को सभी है तैयार,
शहर में चुनावी डंका बजने लगे।

कुछ चिकनी चिकनी बातें करते, 
नेताजी के समर्थक अब घूम रहे,
देख सड़कों पर लोगों का जमावड़ा,
लगता है अब चुनाव के दिन आने लगे।

अब हर जगह दिखने लगे नेताजी,
जो कभी ईद के चांद हुआ करते थे,
फिर जनता की आंखों में धूल झोंकने,
देखिए वो चुनावी मेला सजाने लगे।

ऊंचे ख्वाब दिखाने हेतु नेताजी,
वादे पर वादे गिनाने लगे,
फिर से पांच साल सत्ता जमाने,
बनावटी नए रिश्ते बनाने लगे।

कहीं मांस मदिरा और भोजन,
कहीं पैसा भी बांटने लगे,
प्रलोभन की हाहाकार मची,
शहर में चुनावी डंका बजने लगे।

अब यह अम्मा चाचा ताऊ,
कहकर गली-गली लहराते हैं,
बेबस और असहाय जनता से,
अजीब सहानभूति दिखाने लगे।

भाषण देने के लिए नेताजी,
जन समूह इकट्ठा कर लिये,
जुमले वाले वादों से अपने, 
वो चुनावी मेला सजाने लगे।

पार्टियों के प्रत्याशियों के बीच,
जुबानी जंग शुरू होने लगे,
कोई लाल,नीला तो कोई पीले
झंडे को थामे दिखने लगे।

जनता का राज होगा अबकी बार,
कह नेताजी चुनावी सपना दिखाने लगे,
वोटों का मोल भाव अब दिख रहा है,
शहर में चुनावी डंका बजने लगे।

मैं हूं लायक इस क्षेत्र के विकास हेतु
जनता से सभी प्रत्याशी कहने लगे,
नीचे गिराने अपने अपने विरोधी को,
सभी चालबाजी का खेल चलने लगे।

देख जनमानस लगा हंसने,
गिरगिट सा खेल नेताओं के,
अपने ही सपने सच करने को,
नेताजी चुनावी मेला सजाने लगे।

डीजे संगीत और पोस्टर के साथ, 
नेताजी चुनाव प्रचार करने लगे,
जनता के हको से फिर से खेलने को,
झूठे वादे वाले नेता फिर चहकने लगे।

अपना शहर भी चुनावी रंग में डूबा,
नेताजी चुनावी मेला सजाने लगे,
वोटों की भीख मांगने के लिए,
शहर में चुनावी डंका बजने लगे।

*********************

एक बचपन का जमाना था,

जिसमें खुशियों का खजाना था,
चाहत थी चांद को पाने की,
पर मन गोलगप्पे का दीवाना था।

खबर ना रहती थी सुबह की 
और ना शाम का ठिकाना था,
थक कर आना स्कूल से 
पर खेलने भी जाना था।

मां की कहानी थी,
यारों का दोस्ताना था,
खेलते हुए हाथों में गेंदे थी,
झगड़ा करना भी एक याराना था।

हर खेल हर समय में साथी थे,
साथ ही खुशी और गम बांटना था।
कुछ सोचने का ख्याल ना रहता था,
हर पल हर समय सुहाना था।

बारिश में कागज की नाव थी,
ठंड में मां का आंचल था,
ना रोने की वजह थी,
ना हंसने का कोई बहाना था।

वो रातो में मां की कहानियां थी,
वो नंगे पांव ही दौड़ना था,
वह बहुत गुस्सा आने पर, 
जमीन में पांव को रगड़ना था।

वह नए-नए उपहार पाकर, 
खुशी से झूमना था,
बचपन होता कितना प्यारा था,
ना किसी से कोई भेदभाव था।

हर किसी से दोस्ती का ख्याल था,
किसी से ईर्ष्या न रखने का स्वभाव था,
कोई लौटा दे मेरे बचपन को, 
कितना सुंदर वो जमाना था।
क्यों हो गए इतने बड़े हम,
इससे अच्छा तो बचपन का जमाना था।।

******************
बचपन है ऐसा खजाना

आता है ना दोबारा
कूदना और खाना,
मौज मस्ती में बौखलाना,
वो माँ की ममता और वो पापा का दुलार
भुलाये ना भूले वह सावन की फुवार,
मुश्किल है इन सभी को भूलना

वह कागज की नाव बनाना
वो बारिश में खुद को भीगना
वो झूले झुलना और खुद ही मुस्कुराना 
वो यारो की यारी में सब भूल जाना
और डंडे से गिल्ली को मरना
वो अपने होमवर्क से जी चुराना
और teacher के पूछने पर तरह तरह के बहाने बनाना
बहुत मुश्किल है इनको भूलना

वो exam में रट्टा लगाना
उसके बाद result के डर से बहुत घबराना
वो दोस्तों के साथ साइकिल चलाना
वो छोटी छोटी बातो पर रूठ जाना
बहुत मुस्किल है इनको भुलाना…

वो माँ का प्यार से मनाना
वो पापा के साथ घुमने के लिए जाना
और जाकर पिज्जा और बर्गेर खाना
याद आता है वह बिता हुआ जमाना
बचपन है एक ऐसा खजाना,
बहुत मुश्किल है इसको भूल पाना।

************
छट पूजा पर..!

छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हों
कामयाबी चूमते रहे तेरे कदम हमेशा
छठ पूजा की बहुत बधाई हो
हैप्पी छठ पूजा..!
छठ पूजा का पावन पर्व है, 
सूर्य देव की पीजा का पर्व
करो मिल के सूर्य देव को प्रणाम, और बोलो सुख शांति दे अपार।
सुबह उगा है सूरज, अर्घ्य सांझ को देना है
पूरे दिन हमें छठ मैया का नाम लेना है,
अगली सुबह जीवन में नई खुशहाली लाएगी,
छठ मैया आपके सब मनोरथ पूरे कर जाएगी।।
सुनहरे रथ पर होके सवार,
सुर्य देव आएं हैं आपके द्वार,
छठ पर्व की शुभकामनाएं
मेरी ओर से करें स्वीकार
हैपी छठ पूजा!
एक पूरे साल के बाद
छठ पूजा का दिन आया है
सूर्य देव को नमन कर
हमने इसे धूमधाम से मनायेंगे।
कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत,
खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड़ और भात।
सांझ का अर्घ्य करता है, जीवन में शुभ शुरुआत
सुबह के अर्घ्य के साथ, पूरी हो आपकी हर मुराद।
सूर्यदेव से करते हैं प्रार्थना,
सभी को मिले सुख शांति अपार।
फिर से हैप्पी छठ पूजा,
आप सभी को बार-बार।

14 फ़रवरी 2020

आलेख :- रब नवाज़ आलम نامنگار :- ربنواز عالم


भुलाई नहीं जाएगी पुलवामा के 40 वीर शहीदों की कुर्बानी..! अधिवक्ताओं, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्र संघो व अन्य ने शहीदों को किया याद..!

साहिबगंज :- 14/02/2020. 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमला में शहीद हुए वीर जवानों को जिला अधिवक्ता संघ ने अधिवक्ता संघ भवन में 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। विदित हो कि बीते वर्ष 14 फरवरी 2019 को कायर आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों के बस पर आतंकी हमला कर देश के 40 जवान शेर को शहीद कर दिया था। मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम नाथ तिवारी, सचिव विजय कुमार कर्ण, केके वर्मा, मुनीलाल मंडल, सुजीत मंडल, चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा, इकबाल अहमद, मुख्तार अहमद, गौतम प्रसाद सिंह, उमाशंकर प्रसाद, सुनील कुमार, नवीन कुमार निर्माण, उमाशंकर गुप्ता, मानव पासवान, संजय सिन्हा, कुमार अभ्युदय झा, चंदन कुमार चौधरी, आदित्य विक्रम राज, डॉ केएन महावर, सुनील कुमार शर्मा, अजय अग्रवाल, अजय पंडित, राजकुमार ताती, अजय कुमार वर्मा, विश्वनाथ यादव, भरत लाल यादव, बालकृष्ण पासवान के अलावा दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे। वहीं समाजसेवी सह लोजपा के प्रदेश सचिव लोजपा आकाश पांडेय ने शहीद जवान भाइयों को नम आंखों के साथ 1मिनट का मौन धारण करके श्रंद्धाजलि अर्पित किया। मौके पर विजय कुमार, भरत केशरी, मोहन मिश्रा, प्रमोद चौधरी, रोहित पासवान, सियाराम यादव, प्रमोद यादव, आशुतोष दुबे, सत्यनारायण यादव, रविंदर यादव, सुमित केशरी, राजकिशीर महतो, अशोक केशरी, धीरज सिंह एवं कई अन्य लोग मौजूद थे। पारा शिक्षक संघ ने भी पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर जिला अध्यक्ष अशोक शाह, विकास चौधरी, चंदन सिंह, नंदकिशोर पंडित, जितेंद्र हरी, दयानंद यादव,कुंज बिहारी साह, दीपक सहित अन्य पारा शिक्षक मौजूद थे। इधर शहर के शहीद चौक पर पत्रकारों ने पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर अरविंद ठाकुर, प्रवीण कुमार, निराला ,निशांत कुमार, मिथिलेश कुमार, नवीन कुमार, आलोक कुमार, सागर कुमार ,अरविंद यादव, चंदन कुमार, नवीन कुमार, प्रकाश कुमार ,प्रमोद कुमार, रंजन कुमार, शैलेंद्र प्रसाद ,शुभेंदु पंडित, पिंटू कुमार, राजेंद्र पाठक, शिव शंकर यादव सहित अन्य मौजूद थे..।

********************
साहिबगंज :- 11/12/2019. स्कूल नेशनल में पदक जीत कर लौटीं हुस्न आरा का जोरदार स्वागत..! साहिबगंज :- एसजीएफआई एवं पंजाब सरकार द्वारा आगामी 4 से 8 दिसंबर तक पंजाब के संगरूर में हुए 65 वी राष्ट्रीय  विद्यालय बालक, बालिका  14/17 वर्ष एथलेटिक्स चैंपियनशिप में  खेल निदेशालय, झारखंड एवम् जिला प्रशासन साहिबगंज द्वारा सिद्धू-कान्हु स्टेडियम, साहिबगंज में संचालित डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स केंद्र साहिबगंज  केंद्र की प्रशिक्षु एवं जनता उच्च विद्यालय ग्वाल खोर, बरहरवा की छात्रा हुस्न आरा परवीन ने बालिका 14 वर्ष आयु वर्ग में 5.18 मीटर लंबी कूद कर रजत पदक जीत पंजाब से साहिबगंज लौटने पर देर रात स्टेशन परिसर में माला, बुके आदि के साथ जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय कोच योगेश प्रसाद यादव, डे-बोर्डिंग केंद्र के कोच मो बेलाल समेत आवासीय/डे बोर्डिंग बालक,बालिका एथलेटिक्स केंद्र समेत कई खिलाड़ी मौजूद थे । 

********************
साहिबगंज:- 09/12/2019.
बूथ के 100 मीटर के दायरे के बाहर ही किसी भी राजनीतिक दल का लगेगा शेड :- उपायुक्त..! राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक..! साहिबगंज :- समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को विधानसभा आम चुनाव 2019 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराने के उद्देश्य से सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई।
मतदान का समय..! जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने सभी प्रतिनिधियों से बताया कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र में मतदान पूर्वाह्न 7.00बजे से अपराह्न 5.00बजे तक निर्धारित है, तथा बोरियो एवं बरहेट विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय पूर्वाह्न 7.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक निर्धारित है।
महत्वपूर्ण तिथियां..! जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रतिनिधियों को  जानकारी देते हुए बताया कि साहिबगंज जिले में विधानसभा चुनाव के पाँचवे चरण के अंतर्गत मतदान 20 दिसंबर 2019 को होगा। नामांकन की अंतिम तिथि 03 दिसंबर तक थी। नामांकन की स्क्रूटनी 04 दिसम्बर को सम्पन्न हुई। उम्मीदवार 06 दिसम्बर को अपना नामांकन वापस ले चुके हैं। 20 दिसम्बर को जिले में मतदान होगा। 23 दिसम्बर को वोटों की गिनती की जायेगी।

मतदाता एवं मतदान केंद्र की संख्या..! बैठक में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमे राजमहल विधानसभा क्षेत्र में 294465 मतदाता हैं। उनके मतदान के लिए 383 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बोरियो विधानसभा क्षेत्र में 246634 मतदाता हैं उनके मतदान के लिए 346 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जबकि बरहेट विधानसभा क्षेत्र में 192715 मतदाता हैं व उनके मतदान के लिए 277 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 16 वेलरनेबल बूथ है,7 क्रिटिकल बूथ,10 बूथ दियारा क्षेत्र में हैं, 157 हैपेरसेन्स्टिव बूथ,491 सेंसटिव बूथ, एवं 253 बूथ पर वेबकास्टिंग की सुविधा भी दी गयी जाएगी। जिला में सभी 9 प्रखण्ड में  महिला मतदान पदाधिकारी में पीठासीन पदाधिकारी की संख्या 40 है, प्रथम मतदान पदाधिकारी की संख्या 260,द्वितीय मतदान पदाधिकारी की संख्या 110, एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी की संख्या 40 है।
अनुमति कैसे लें..?? बैठक में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल  पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि किसी भी रैली, सभा, भाषण की अनुमति सुविधा पोर्टल पर दी जाएगी। प्रत्याशी एप्प के माध्यम से अनुमति ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोई प्रिंटेड मेटेरियल है, तो उसके नीचे प्रिंटर व पब्लिशर का नाम लिखना है। साथ ही इसकी जानकारी 24 घंटे के अंदर संबंधित आरओ को देना है। उन्होंने बताया कि कोई भी विज्ञापन या अन्य मेटेरियल जो प्रिंट मीडिया या सोशल मीडिया में देंगे उसकी अनुमति एमसीएमसी कोषांग से अनुमति प्राप्त करना है। उन्होंने बताया कि लाउडस्पीकर से किसी वाहन से प्रचार कर रहे हैं तो वाहन एवं लाउडस्पीकर की अनुमति संबंधित आरओ से लेना होगा। अपर समाहर्ता ने सभी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि फोटो मतदाता पर्ची का वितरण बीएलओ द्वारा किया जाएगा। चुनाव के दिन से 48 घण्टे पहले किसी भी प्रकार का प्रचार बंद कर दिया जाएगा।
निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सहिबगंज पंकज कुमार साव पोलिंग डे के दिन तीन गाड़ियों की अनुमति दी जाएगी। उन वाहनों का उपयोग सिर्फ संबंधित विधानसभा क्षेत्र तक ही किया जा सकेगा एवं उन वाहनों की अनुमति वाहनों के शीशे पर चस्पा कर रखना है।
ईवीएम डिस्पैच 19 को..! बैठक में ईवीएम कोषांग के वरीय पदाधिकारी चंद्रशेखर सिन्हा ने बताया कि ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग 11 दिसम्बर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधानसभावार ईवीएम सीलिंग कराई जाएगी। सील करने के बाद 19 दिसम्बर को मशीनों को डिस्पैच किया जाएगा।
अभ्यर्थी व्यय लेखा पंजी..! बैठक में बताया गया कि सभी अभ्यर्थियों को  राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नाम निदेशन के पश्चात उपलब्ध कराए गए व्यय पंजी का निरीक्षण विभिन्न तिथियों में कराया जाना है। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी अभ्यर्थी के द्वारा व्यय के निरीक्षण हेतु 09 दिसंबर, 13 दिसंबर व 17 दिसंबर को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। उपायुक्त ने सभी अभ्यर्थी से कहा कि संबंधित व्यय पंजी एवं आवश्यक कागजातों के साथ उक्त दिनों में राज्य कर - उपायुक्त साहिबगंज अंचल के गठित व्यय कोषांग में व्यय का अनुवीक्षण एवं निरीक्षण कराना सुनिश्चित करें ।
कौन थे मौजूद..?? बैठक में सामान्य प्रेक्षक मोहन राज केपी, उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव सहित सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

*******************
साहिबगंज:- 09/12/2019.
ईवीएम सीलिंग से अवगत हुए प्रतिनियुक्त चुनावी कर्मी..! ईसीआईएल के इंजीनियरों ने दिया प्रशिक्षण..! साहिबगंज :- विकास भवन स्थित सभागार कक्ष में सोमवार को ईवीएम-सह-मतपत्र कोषांग के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को ईवीएम सीलिंग का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि 01राजमहल के लिए नोटा सहित कुल 24 उम्मीदवारों के दो बैलेट यूनिट लगेगा। जबकि 02 बोरियो एवं 03 बरहेट के लिए एक एक बैलेट यूनिट मतदान के लिए तैयार किया जाएगा। सीलिंग प्रक्रिया को काफी गंभीरता से 10 दिसंबर से 16 दिसंबर तक किया जाएगा। तीनों विधानसभा के आरओ राजमहल के अनुमंडल पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी, साहिबगंज के अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साह एवं जिला अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद ने आवश्यक निर्देश दिए। प्रशिक्षण में जिला योजना पदाधिकारी राम निवास सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी ओंकार नाथ,ईवीएम-सह-मत पत्र कोषांग के वरीय पदाधिकारी चंद्रशेखर सिन्हा, आईटीडीए निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद व जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी बँका राम मौजूद थे। प्रशिक्षण के अंतर्गत मतदान संबंधी प्रपत्रों को भरने और मशीनों में निर्धारित स्थानों पर सील लगाने, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपैट को आपस में जोड़ने, मतदान से पहले मॉकपोल और इसके बाद क्लोज रिजल्ट एवं क्लियर बटन दबाने की अनिवार्यतः सीआरसी सहित मतदाताओं के उंगली में अमिट स्याही लगाने का तरीका बताया गया। प्रशिक्षण देने के लिए ईसीआईएल, कोलकाता से आए कर्मी, जिला कार्डिनेटर सुब्रत पाल चौधरी एवं उनके ग्यारह इंजीनियर व जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर कैलाश वर्मा, विभिषण पासवान, जय प्रकाश तुरी एवं अन्य की उपस्थिति में 01 राजमहल, 02 बोरियो एवं 03 बरहेट ई भी एम मशीन सीलिंग के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।
*******************
साहिबगंज:- 09/12/2019. 
राजमहल विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम मशीन की द्वितीय रेण्डमाइजेशन..! साहिबगंज :- विधानसभा आम चुनाव 2019 हेतु जिले के एनआईसी कक्ष में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में ईवीएम मशीन की द्वितीय रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया 01 राजमहल विधानसभा क्षेत्र के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुई। राजमहल विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 प्रतिशत सुरक्षित बैलेट यूनिट,15 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट,तथा 30 प्रतिशत सुरक्षित वी0वी0पैट मशीनों की रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। विदित हो कि 1 बैलेट यूनिट में 15 अभ्यर्थी सहित 1 नोटा का नाम आ सकता है। राजमहल विधानसभा क्षेत्र के लिये 23 अभ्यर्थी ने विधानसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन भरा है व 1 नोटा है। राजमहल विधानसभा क्षेत्र में अतिरिक्त बैलेट यूनिट सहित 460 बैलेट यूनिट के लिए सप्लिमेंट्री रेण्डमाइजेशन शनिवार को की गई थी। गौरतलब है कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र में 383 मतदान केंद्र है। रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान  सामान्य प्रेक्षक मोहन राज केपी, निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी, निदेशक आईटीडीए चन्द्रशेखर प्रसाद, उपनिर्वाचन पदाधिकारी बाल किशोर महतो, डीआईओ उमेश कुमार सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

********************
साहिबगंज:- 09/12/2019.
ज़िले के 177 मतदाता पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान :- मिथलेश..! माइक्रो ऑब्जर्वर व मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण..! साहिबगंज :- समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को विधानसभा आम चुनाव 2019  के मद्देनजर दिव्यांग एवं वरिष्ठ 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने के लिए प्रतिनियुक्त माइक्रो आब्जर्वर व मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण संपंन्न हुआ। जिसमें पोस्टल बैलेट कोषांग के वरीय पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त माइक्रो आब्जर्वर एवं मतदान पदाधिकारी को बताया कि जिले में कुल 177 ऐसे मतदातओं को पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जाना है। उन्होंने बताया कि इन 177 वोटर्स को मतदान कराने के लिए विशेष मतदान दल का गठन किया गया है। जिसमे एक सेक्टर मजिस्ट्रेट,एक माइक्रो आब्जर्वर, तथा एक पीठासीन पदाधिकारी होंगे। प्रशिक्षण में पोस्टल बैलेट कोषांग के वरिये पदाधिकारी मिथलेश कुमार झा एवं सभी प्रतिनियुक्त माइक्रो आब्जर्वर एवं मतदान पदाधिकारी मौजूद थे।

********************
साहिबगंज:- 09/12/2019.
मतदान जागरूकता के लिए लगायी दौड़..! वोट ओलंपिक के चौथा दिन..! दिव्यांग मतदाताओं ने कैरम व म्यूजिकल चेयर का लिया आनंद..! साहिबगंज :- वोट ओलंपिक के तहत सोमवार को विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय सिदो- कान्हू स्टेडियम में हुआ। जिसमें 100 मीटर,200 मीटर,400 मीटर दौड़ आयोजित की गई। साथ ही साथ लूडो व कैरम प्रतियोगिता भी हुई। वोट ओलंपिक में दिव्यांग मतदाताओं ने कैरम व म्यूजिकल चेयर का आनन्द लिया। इस दौरान उन्होंने अन्य खेलों में भी भागीदारी कर आमजनो तक लोकतंत्र में उनकी अहम भूमिका का संदेश दिया।
प्रखंडों का प्रदर्शन..! सोमवार को चौथे दिन तक प्रतियोगिता के बाद मेडल टैली के आधार पर प्रखंडों की उक्त स्थिति रही। साहिबगंज  27 पदक के साथ पहले,बरहरवा 16 पदक के साथ दूसरे,बोरियो 14 पदक के साथ तीसरे स्थान पर,बरहेट 5 पदक के साथ चौथे, तालझारी 5 पदक के साथ पांचवे, राजमहल 4 पदक के साथ छठे, उधवा 2 स्वर्ण पदक की मदद से सातवें, मंडरो 2 पदक के साथ आठवें एवं पतना 1 पदक के साथ 9वें स्थान पर काबिज़ है।
ये थे मौजूद..!! इस दौरान मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधीक्षक प्रमोद प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेम्ब्रम,स्वीप नोडल पदाधिकारी सुनीता किस्कु सहित स्वीप टीम के रोजमेरी बेसरा, आशीष कुमार यादव, संदीप कुमार, राहुल कुमार, करुणा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे। 

********************
साहिबगंज :- 08/12/2019. 
मीडिया एकादश ने आठ विकेट से जीता फ्रेंडली क्रिकेट मैच..! स्वीप के तत्वाधान ने जिला प्रशासन व मीडिया इलेवन के बीच क्रिकेट मैच..! साहिबगंज :- आगामी विधानसभा चुनाव 20 दिसम्बर को लेकर स्वीप कोषांग की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रविवार को सिदो कान्हू स्टेडियम में जिला प्रशासन व मिडिया एकादश के बीच फैन्सी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमे टॉस जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी वरुण रंजन ने टॉस कराया। टॉस जिला प्रशासन के कप्तान एनडीसी संजय कुमार ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिला प्रशासन ने 10 ओवर में 7 विकेट पर 76 रन  बनाया। वही मीडिया एकादश ने एक विकेट खोकर जीत हासिल ली। जिसमे अमित सिंह 15 रन, सुनील पासवान 18, रबनवाज आलम 16 रन सहित अन्य ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। मौके पर एसडीओ राजमहल कर्ण सत्यार्थी, प्रशासन एकादश से डीपीओ रामनिवास सिंह, चन्द्रशेखर शर्मा, डीपीआरओ विकास हेम्ब्रम, संदीप कुमार, डॉ मोहन पासवान, मेहताब आलम, रौशन रंजन, राहुल कुमार, संजय कुमार, अशोक साहनी, राजेश कुमार घोष, निर्भय, अमित, रबनवाज, नवीन, सुनील, विवेक, आर्यन, राजू पाठक, अरविन्द सहित ज़िला क्रिकेट संघ के श्रीकृष्ण डालमिया, राकेश, चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, मो अशफ़ाक़ सहित अन्य मौजूद थे।

********************
साहिबगंज :- 08/12/2019.

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में मतदान जागरूकता के बिखेरे रंग..! वोट ओलंपिक में प्रतियोगिताओं का आयोजन..! साहिबगंज :- वोट ओलंपिक के तहत शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय सिदो- कान्हू स्टेडियम में सम्पन्न किया गया। जिसमें मुख्य रूप से क्विज प्रतियोगिता,रंगोली ,सल्फी आदि का आयोजन किया गया। वहीं देर शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों ने भाग लेकर दर्शकों को अपने गायन और वादन से मंत्रमुग्ध कर मतदान का संदेश दिया। कलाकारों ने अपने गानों में मतदाताओं को मत देने की भी अपील की। साथ ही मतदान दिवस 20 दिसंबर को मतदान केंद्र आने का निमंत्रण भी दिया गया। विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत भी किया गया। 
प्रतियोगिताओं का परिणाम..! पत्र लेखन में साहिबगंज प्रखंड की मुस्कान गुप्ता, कविता लेखन में बरहरवा प्रखंड की नेहा कुमारी, ड्राइंग में राजमहल के  विधान सरकार, कहानी लेखन में बरहरवा के पप्पू हांसदा, पोस्टर बनाने में साहिबगंज की आसिया परवीन, वोट अपील कांटेस्ट में बरहरवा के पप्पू हांसदा, शतरंज में बरहरवा के तुफ़ैल अहमद, कैरम में साहिबगंज के पवन कुमार व एकल गायन में राजमहल के मो अल्ताफ अव्वल रहे।
ये थे मौजूद..! इस दौरान मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद, स्वीप  नोडल पदाधिकारी सुनीता किस्कु सहित स्वीप टीम के रोज मेरी बेसरा, आशीष कुमार यादव, संदीप कुमार, राहुल कुमार, करुणा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।
मैडल टैली में स्थान..! प्रतियोगिता में मेडल टैली के आधार पर प्रखंडों की निम्न स्थिति रही- बरहरवा 50 अंको के साथ पहले स्थान पर, साहिबगंज 28 अंको के साथ दूसरे, राजमहल 20 अंको के साथ तीसरे,उधवा 10 अंको के साथ चौथे,बोरियो 09 अंको के साथ पांचवे, तालझारी 05 अंको साथ  छठे, बरहेट 03 अंको के साथ सातवें, मंडरो 02 अंको के साथ आठवें और पतना प्रखंड 00 अंको के साथ नोवें स्थान पर है।
********************
साहिबगंज :- 08/12/2019. 
मज़बूत लोकतंत्र के लिए मानव श्रृंखला बना कर दिया मतदान का संदेश..! साहिबगंज :- स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए रविवार को मानव श्रृंखला बना कर मज़बूत लोकतंत्र के लिए जमकर मतदान करने का संदेश दिया। इसका नेतृत्व स्वीप नोडल पदाधिकारी सुनीता किस्कू ने की। मानव श्रृंखला समाहरणालय के समीप से बनाई गई। मानव श्रृंखला में विद्यार्थियों के अतिरिक्त पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। साथ ही मतदान के महत्व को बताया। मानव श्रृंखला का नेतृत्व कर रहीं स्वीप की नोडल पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी मंडरो  सुनीता किस्कू ने कहा कि 20 दिसंबर को साहिबगंज जिले के अधिक से अधिक मतदाता बूथों तक आयें व अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कहा कि मतदान एक अवसर है जब हमें एक अच्छी और मजबूत सरकार चुनना है। इस अवसर को हमें नहीं गवाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जिला स्वीप टीम के अलावा प्रखंडों की टीम भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। साथ ही जिला स्तर पर वोट ओलिम्पिक भी चल रहा है। मतदाता जागरूकता कार्य मे कैंपस अम्बेसडर भी लगे हुए है। साथ ही विभिन्न विद्यालयो एवं महाविद्यालयो का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब जनता को अपना फर्ज़ निभाना है क्योंकि लोकतंत्र के संग साहिबगंज है। मौके पर मतदाताओं को विधानसभा चुनाव 2019 में  धर्म,वर्ग,जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।

********************
साहिबगंज :- 08/12/2019. 
ईवीएम मशीन का द्वितीय रेण्डमाइजेशन..! साहिबगंज :- विधान सभा आम चुनाव 2019 हेतु जिले के एनआईसी कक्ष में रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में ईवीएम मशीन का द्वितीय रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया 02 बोरियो विधानसभा क्षेत्र तथा 03 बरहेट विधानसभा क्षेत्र के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूर्ण किया गया। 02 बोरियो विधानसभा क्षेत्र तथा 03 बरहेट विधानसभा क्षेत्र के लिए 15 प्रतिशत सुरक्षित बैलेट यूनिट,20 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट,तथा 30 प्रतिशत सुरक्षित वी0वी0पैट मशीनों की रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। विदित हो कि 1 बैलेट यूनिट में 15 अभ्यर्थी सहित 1 नोटा का नाम आ सकता है। राजमहल विधानसभा क्षेत्र के लिये 23 अभ्यर्थी ने विधानसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन भरा है तथा 1 नोटा है।  अतः 01 राजमहल विधानसभा क्षेत्र में अतिरिक्त बैलेट यूनिट सहित 460 बैलेट यूनिट के लिए सप्लिमेंट्री रेण्डमाइजेशन शनिवार को की गई थी। गौरतलब है राजमहल विधानसभा क्षेत्र में 383 मतदान केंद्र है। अतः अभी 01 राजमहल विधानसभा क्षेत्र के लिए अंतिम रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया होनी बाक़ी है। रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान सामान्य प्रेक्षक डॉ शामला इक़बाल , सामान्य प्रेक्षक मोहन राज केपी, बोरियो निर्वाची पदाधिकारी-सह-राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी पंकज साव, निदेशक आईटीडीए चन्द्रशेखर प्रसाद, उपनिर्वाचन पदाधिकारी बाल किशोर महतो, डीआईओ उमेश कुमार सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।

********************
साहिबगंज :- 08/12/2019. 
व्यय पंजी अवलोकन की तिथि व समय निर्धारित..! साहिबगंज :- विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की व्यय पंजी अवलोकन की तिथि व समय का निर्धारण किया गया है। इसमें राजमहल, बोरियो व बरहेट के प्रत्याशियों के व्यय पंजी का अवलोकन किया जाएगा। जिला निर्वाची पदाधिकारी 01 राजमहल-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी राजमहल, जिला निर्वाची पदाधिकारी 02 बोरियो (अजाजा)-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी साहिबगंज व जिला निर्वाची पदाधिकारी 03 बरहेट (अ0जा0जा) सह अपर समाहर्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत 01 राजमहल विधानसभा क्षेत्र के सभी अभ्यर्थियों को  राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नाम निदेशन के पश्चात उपलब्ध कराए गए व्यय पंजी का निरीक्षण विभिन्न तिथियों में कराया जाना है। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी अभ्यर्थी के द्वारा व्यय के निरीक्षण हेतु 9 दिसंबर, 13 दिसंबर एवं 17 दिसंबर को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। संबंधित व्यय पंजी एवं आवश्यक कागजातों के साथ उक्त दिनों में राज्य कर - उपायुक्त, अंचल साहिबगंज के गठित व्यय कोषांग में व्यय का अनुवीक्षण एवं निरीक्षण कराना सुनिश्चित करें।

********************
साहिबगंज :- 08/12/2019.
ईवीएम डिस्पैच में मतदान कर्मियों को ना हो परेशानी :- वरुण..! उपायुक्त ने सभी कोषांगों व ईवीएम डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण..! साहिबगंज :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त वरुण रंजन ने रविवार को चुनाव की तैयारी को लेकर विभिन्न कोषांगों एवं ईवीएम डिस्पैच सेंटर की तैयारी का अवलोकन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि ईवीएम डिस्पैच में मतदानकर्मियों को कोई परेशानी नही होनी चाहिए। उनकी सुविधा के लिए हर जगह सायनेज लगाने का निर्देश उन्होंने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को दिया गया। वही फ़ूड स्टाल लगाने का निर्देश जिला नज़ारत उपसमाहर्ता को दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि डिस्पैच सेंटर का बड़ा-बड़ा मानचित्र बनाकर सभी जगहों में लगाया जाएगा। विशेषकर जिरवाबाड़ी स्थित सुभाष चौक, पुलिस लाइन स्थित निर्वाचन कार्यालय, वाहन पड़ाव क्षेत्र, भोजनालय आदि क्षेत्रों में साइनेज निश्चित रूप से लगाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी मिथिलेश कुमार झा,जिला नज़ारत उपसमाहर्ता संजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेम्ब्रम सहित अन्य मौजूद थे।

********************
साहिबगंज :- 07/12/2019.
निर्वाचन कार्य में कोताही स्वीकार्य नही :- उपायुक्त..! प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ निर्वाचन की तैयारी की बैठक..! साहिबगंज :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त वरुण रंजन ने समाहरणालय सभाकक्ष में निर्वाचन की तैयारियों से संबंधित बैठक की । उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी तरह की कोताही स्वीकार नहीं की जायेगी।  उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कहा  कि निर्वाचन से पूर्व अपने प्रखंड क्षेत्र के सभी बुथों में मुलभूत आवश्यकता की तैयारी पूर्ण कर ले। विशेषकर पानी बिजली और रैंप की तैयारी सुनिश्चित कर ले।

क्यू मैनेजमेंट प्लान बनाये..!
उपायुक्त ने वैसे बूथों को भी चिन्हित करने का निदेश दिया जहाँ लंबी लाइने लग सकती है। इन बूथों पर क्यू मैनेजमेंट ठीक से कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया । साथ ही वल्नरेबल बूथों का लगातार दौरा और निरीक्षण कर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने तथा लोगों को वोटिंग के प्रति रुचि और सुरक्षा की भावना बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

दियारा के बूथों में नाव से जाएंगे मतदानकर्मी..! उपायुक्त ने दियारा के बूथों पर भी विशेष तैयारी करने का निदेश दियारा क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया। 
धारा 107 की कार्रवाई हेतु करें अनुशंसा..! उपायुक्त ने वैसे लोगो को भी चिन्हित करने को कहा गया जो उन्माद फैला सकते है । ऐसे लोगो पर धारा 107 की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा निर्वाचन के दौरान हमेशा सजग रहे। और चुनावी प्रक्रिया के बारीकी से संपादित करें। 
पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करें..! उन्होंने कहा कि मौसम की वजह से जल्द अंधेरा होने की संभावना है, इसलिए पर्याप्त मात्रा में सोलर लैंप एवं स्ट्रीट लैंप की व्यवस्था कर लें। विशेषकर  राजमहल विधानसभा क्षेत्र में । क्योंकि यहां संध्या 5 बजे तक निर्वाचन कार्य होना है।उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार स्वीप कार्यक्रम चलाने का निर्देश भी सभी को दिया।
बारी-बारी से की सभी प्रखंडों की समीक्षा..! उपायुक्त ने बारी बारी से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से पोलिंग पर्सनेल, बूथों का सौन्दर्यीकरण, मतदानकर्मियों का प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण,पीडब्ल्यूडी वोटर ,पोस्टल बैलट,फ़ोटोयुक्त वोटर्सलीप वितरण, वेबकास्टिंग बूथ की तैयारी, सुरक्षित मतदानकर्मी सहित आकस्मिक स्थिति हेतु तैयारी के साथ-साथ मूवमेंट प्लान,लॉजिस्टिक अरेंजमेंट,मेडिकल प्लान, वाहन प्लान,कम्युनिकेशन प्लान महिला मतदान कर्मियों को रुकवाने की व्यवस्था, निर्वाचन दिवस रिपोर्टिंग आदि की जानकारी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से प्राप्त की।
कौन कौन थे मौजूद..?? बैठक में उपविकास आयुक्त मनोहर मराण्डी, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी, निदेशक आई टी डी ए चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा, अपर समाहर्ता अनुज कुमार,निदेशक एन ई पी मंजू रानी स्वांसी, कार्यपालक दंडाधिकारी मिथिलेश कुमार झा , जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 07/12/2019.
योगेश बने विश्व स्तरीय एथलेटिक्स कोच..! मिला वर्ल्ड एथलेटिक्स लेवल 2 सर्टिफिकेट, विश्व में कहीं भी दे सकेंगे खिलाड़ियों को ट्रेनिंग..! साहिबगंज का नाम किया रोशन, बधाइयों का लगा तांता..! साहिबगंज :- इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ  एथलेटिक्स फेडरेशन(आईएएफ - वर्ल्ड एथलेटिक्स) के तत्वधान में 30 नवंबर से 07 दिसंबर तक पंजाब, पटियाला के एनएसएनआईएस में आयोजित लेवल 02  (मध्यम दूरी एवं लंबी दूरी) कोच कोर्स में योगेश प्रसाद यादव ने सफलतापूर्वक अहर्ता हासिल कर एथलेटिक्स लेवल 2 कोच बनने का गौरव हासिल कर साहिबगंज का नाम रोशन किया है। ज्ञात हो भारत में पहली बार हो रहे (मध्यम दूरी एवं लंबी दूरी ) लेवल 2 कोर्स में देश भर से कुल 16 प्रतिभागी भाग ले रहे थे। जिसमें झारखंड से एक मात्र योगेश का चयन किया गया था। इस कोर्स के लेक्चरर जर्मनी के होलकर हरमन, गुंटर लेंगते, भारतश्री संजय गड़नायक थे। इधर पद्म श्री द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त बहादुर सिंह ने योगेश कुमार यादव को सर्टिफिकेट सौंप सम्मानित किया।
खिलाड़ियों की फौज खड़ा की योगेश ने..! एथलेटिक्स में गुमनाम साहिबगंज को योगेश ने एनआईएस कोच बनने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाई। योगेश ने वर्ष 2018 में  लक्ष्मी बाई राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान,ग्वालियर में आईएएएफ एथलेटिक्स लेवल 01 कोर्स में अहर्ता हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने आभाव के बीच लगातार मेहनत कर एथलेटिक्स को लोगों के बीच पॉपुलर बनाया। योगेश के तैयार किये गए कई एथलीट राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत रहे है। लेवल 2 की उपलब्धि के बाद झारखंड सरकार के खेल विभाग के आवासीय बालक एथलेटिक्स केंद्र,साहिबगंज के कोच योगेश प्रसाद यादव अब विश्व में कहीं भी कोचिंग दे सकेंगे। 

बधाइयों का लगा तांता..! योगेश की इस उपलब्धि पर उपायुक्त वरुण रंजन, एसपी अमन कुमार, उपविकास आयुक्त  मनोहर मरांडी, अपर समाहर्ता अनुज प्रसाद, सदर एसडीओ पंकज कुमार साव,जिला जन संपर्क पदाधिकारी विकास हेंब्रम, अंतरराष्ट्रीय एथलीट फजल अंसारी, जिला ओलंपिक संघ के राजेश कुमार,ओम तत्सत,माधव चन्द्र घोष,कल्याण श्रीवास्तव,मनोज कुमार,सुजीत मंडल, डे बोर्डिंग केंद्र के कोच अशोक  साहनी, मो बेलाल ,राष्ट्रीय पदक विजेता एथलीट अमर कुमार यादव,संतोष उर्फ टिंकू ,सुनील कुमार,बमबम कुमार, निमाई चौधरी समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।
********************
साहिबगंज :- 07/12/2019.
सामान्य प्रेक्षक व जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण..! साहिबगंज :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-उपायुक्त वरुण रंजन,सामान्य प्रेक्षक मोहन राज केपी, सामान्य प्रेक्षक डॉ शामला इक़बाल ने शनिवार को लोहंडा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बन रहे मतदान के बाद ईवीएम मशीनों के जमा करने वाले स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान सामान्य प्रेक्षकों ने सभी मतगणना कमरे, ईवीएम स्ट्रांग रूम व अन्य कमरों का भ्रमण किया एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिया। निरीक्षण प्रक्रिया के दौरान उपायुक्त ने मतगणना प्लान एवं मतगणना केंद्र पर  कर्मियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में सामान्य प्रेक्षकों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बज्र गृह निरीक्षण के दौरान निर्वाची पदाधिकारी- सह-अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी,अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव, नजारत उपसमाहर्ता संजय कुमार,सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी उमेश कुमार, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी बाल किशोर महतो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकाश कुमार हेम्ब्रम सहित अन्य मौजूद थे।

********************
साहिबगंज :- 07/12/2019.
उपायुक्त ने ईवीएम मशीनों के बज्र गृह का किया निरीक्षण..! राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि थे मौजूद..! साहिबगंज :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-उपायुक्त, वरुण रंजन ने शनिवार को निर्वाचन भवन स्थित बने ईवीएम मशीनों के स्ट्रांग रूम(बज्र गृह) का निरीक्षण सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया। राजमहल विधानसभा क्षेत्र के लिये 23 अभ्यर्थी ने विधानसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन भरा है व 1 नोटा है। राजमहल विधानसभा क्षेत्र में अतिरिक्त बैलेट यूनिट की आवश्यकता होगी। ऐसे में 460 बैलेट यूनिट का सप्लिमेंट्री रेण्डमाइजेशन शनिवार को किया गया। इसी क्रम में अतिरिक्त मशीन के लिए बने स्ट्रांग रूम(व्रजगृह) का निरीक्षण किया गया। स्ट्रांग रूम(बज्र गृह) निरीक्षण के दौरान निर्वाची पदाधिकारी- सह-अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी,निदेशक आईटीडीए चन्द्रशेखर प्रसाद,जिला आपूर्ति पदाधिकारी बंकाराम, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी बाल किशोर महतो सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

********************
साहिबगंज :- 07/12/2019.
सशस्त्र बल झंडा दिवस पर याद किया गए देश के सैनिक..! महाविद्यालय में एनएसएस ने किया कार्यक्रम..! साहिबगंज :- महाविद्यालय में शनिवार को एनएसएस 4 के तत्वाधान में सशस्त्र बल झंडा दिवस पर सैनिकों व उनके परिवार को याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह ने की। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि इस दिवस का उद्देश्य सेवानिवृत आर्म्ड फोर्सेज, उनके परिवार, आश्रितों व उनकी विधवाओं का सम्मान करना व उन्हें आर्थिक लाभ पहुंचाना है। कहा कि सेना जब जागते हैं तब हम अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं। अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा,आंतरिक सुरक्षा और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा हमारी सेना करती है। मौके पर छात्र शंकर कुमार यादव, अंगद कुमार यादव, सुमन कुमार यादव, कमलेश कुमार मंडल, अमित शर्मा, गोविंदा महतो, विशाल कुमार यादव, पूजा कुमारी, सारिका कुमारी, कंचन कुमारी, यशवर्धन पांडेय, मानवी कुमारी सहित दर्ज़नो छात्र मौजूद थे।

********************
साहिबगंज :- 07/12/2019.
20 दिसंबर को जम कर करें मतदान :- सुनीता..! मतदाता जागरूकता के लिये निकली साइकिल रैली..! साहिबगंज :- विधानसभा आम चुनाव 2019  के मद्देनजर स्वीप के मतदाता जागरूकता अभियान वोट ओलंपिक के तहत शनिवार को साइकिल रैली निकाली गयी। रैली शहर के सुभाष चौक से शुरू हुई। पुलिस लाइन, समाहरणालय रोड, गंगा विहार पार्क होते हुए रैली सिदो कान्हू स्टेडियम तक गयी। इसका नेतृत्व स्वीप नोडल पदाधिकारी सुनीता किस्कू ने किया। साइकिल रैली में विद्यार्थियों के अतिरिक्त पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। रैली के दौरान लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया।साइकिल रैली की समाप्ति पर प्रतिभागियों को स्वीप नोडल पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा गया कि लोकतंत्र के संग साहिबगंज है और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए 20 दिसंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता मतदान केंद्र तक आये और मतदान करें। रैली के दौरान जिला शिक्षा  अधीक्षक प्रमोद प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेम्ब्रम, एडीपीओ आशीष कुमार ,एपीओ राजेश कुमार, स्वीप टीम के आशीष कुमार यादव, राहुल कुमार, संदीप कुमार सहित अन्य शामिल थे।

********************
साहिबगंज :- 07/12/2019.
राजमहल विस के ईवीएम मशीन का सप्लिमेंट्री रेण्डमाइजेशन..! विधानसभा चुनाव प्रक्रिया..! साहिबगंज :- विधान सभा आम चुनाव 2019 हेतु जिले के एनआईसी कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में ईवीएम मशीन का 01 राजमहल विधानसभा क्षेत्र के लिए सप्लिमेंट्री रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूर्ण किया गया। ज्ञात हो कि 1 बैलेट यूनिट में 15 अभ्यर्थी सहित 1 नोटा का नाम आ सकता है। परंतु राजमहल विधानसभा क्षेत्र के लिये 23 अभ्यर्थी ने विधानसभा चुनाव 2019 के लिए  नामांकन भरा है इसके साथ 1 नोटा है। ऐसे में 01 राजमहल विधानसभा क्षेत्र में अतिरिक्त बैलेट यूनिट सहित 460 बैलेट यूनिट के लिए सप्लिमेंट्री रेण्डमाइजेशन की गई।गौरतलब है राजमहल विधानसभा क्षेत्र में 383 मतदान केंद्र है।रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान राजमहल निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी,निदेशक आईटीडीए चन्द्रशेखर प्रसाद,निर्वाचन पदाधिकारी बाल किशोर महतो, डीआईओ उमेश कुमार सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व अन्य मौजूद थे।

*******************
साहिबगंज:- 06/12/2019.

ज़िले के तीन विधानसभा में 47 प्रत्याशी मैदान में, कुल 3 ने नाम लिया वापस..! राजमहल से 2 ने नाम लिया वापस, 23 प्रत्याशी आजमाएंगे किस्मत..! बोरियो से 1 ने लिया नाम वापस, 12 मैदान में..! बरहेट से 12 प्रत्याशी अड़े..। उपायुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी..! साहिबगंज :- समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार की शाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त वरुण रंजन ने विधानसभा चुनाव के तहत नाम वापसी प्रक्रिया की जानकारी दी।  जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने बताया कि नाम वापसी की अंतिम तिथि के अंतिम समय तक ज़िले के तीन विधानसभा सीट से कुल 3 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। वहीं तीनों विस् सीट से कुल 47 प्रत्याशी चुना मैदान में रह गये हैं।  । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बोरियो विधानसभा क्षेत्र से 13 अभियर्थियों ने पर्चा भरा। जिसमे ललिता सोरेन निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना नाम वापिस लिया। वहीं बरहेट विधानसभा क्षेत्र से 12 अभियर्थियों ने पर्चा भरा। जिसमे किसी भी अभियार्थी ने नाम वापस नहीं लिया। जबकि राजमहल विधानसभा क्षेत्र से 26 अभियर्थियों ने पर्चा भरा जिसमें दो अभ्यर्थी अशफ़ाक अहमद सीपीआई से और तृणमूल कांग्रेस के स्वाधीन घोष ने अपना नाम वापस ले लिया है ।
मतदान का समय..! जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने बताया कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र में मतदान पूर्वाह्न 7.00बजे से अपराह्न 5.00बजे तक निर्धारित है व बोरियो एवं बरहेट विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय पूर्वाह्न 7.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक निर्धारित है..!
कौन थे मौजूद..?? मौके पर उप विकास आयुक्त मनोहर मराण्डी,अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, ,अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव,जनसम्पर्क पदाधिकारी विकाश कुमार हेम्ब्रम व अन्य मौजूद थे
प्रत्याशी व आवंटित चुनाव चिन्ह..! 

बोरियो विधानसभा

1.ताला मरांडी -आजसू पार्टी-केला 

2.बाबू राम मुर्मू-  जेवीएम- कंघा

3.विपिन किस्कू- ऑल इंडिया तृण मूल कांग्रेस-पुष्प और तृण

4.लखन पहाड़िया-बहुजन समाज पार्टी-हाथी
5. लोबिन हेम्ब्रम- झारखण्ड मुक्ति मोर्चा- तीर कमान
6.सूर्य नारायण हांसदा- बीजेपी- कमल फूल

7.सोना राम मरैया- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- बाल और हंसिया

8.गोरेस्टी सोरेन- राष्ट्र महिला पार्टी- मोतियों का हार

9.मनोज टुडू-पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया- स्कूल का बस्ता

10.लुकस हांसदा - जनतादल यूनाइटेड- ट्रैक्टर चलाता किसान

11.ताला हांसदा- निर्दलीय-हेलीकाप्टर 

12.पैलुस मुर्मू- निर्दलीय- फुटबॉल

बरहेट विधानसभा

1.गमलियाल हेम्ब्रम- आजसू- केला

2.बैधनाथ पहाड़िया- बहुजन समाज पार्टी- हाथी

3.शीला टुडू-आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस- पुष्प और तृण- 

4.सिमोन मलतो- भारतीय जनता पार्टी- कमल फूल

5.हेमंत सोरेन- जेएमएम - तीर कमान

6.होपना टुडू- जेवीएम- कंघा

7.कुणाल कांत टुडू- शिवशेना- बांसुरी

8.चंदू सोरेन- पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया- स्कूल का बस्ता

9.समुआल कुमार मरैया- लोक जन शक्ति पार्टी- बंगला

10.बर्नार्ड हेम्ब्रम- निर्दलीय- एयर कंडिशनर 

11.मेरी निशा हांसदा- निर्दलीय- चाभी

12.लीला हांसदा- निर्दलीय- गले की टाई

राजमहल विधानसभा 


1. अनंत कुमार ओझा-
भाजपा-कमल 
2. मो. ताजुद्दीन राजा-
आजसू -केला 
3. केताबुद्दीन शेख-
झामुमो -तीर धनुष
4. राजकुमार यादव-
झाविमो (प्र)- कंघी
5. प्रदीप कुमार सिंह-
बसपा-हांथी 
6. संजय पांडेंय-
शिवसेना-बांसुरी 
7. रामेश्वर मंडल-
पिपुल्स पार्टी आफ इंडिया ( डेमोक्रेटिक)- स्कुल का बस्ता
8. भगवान यादव-
आरपीआई ( अठावले)- कम्प्यूटर
9. नंदलाल साह- बीआरपी - ट्रेक्टर चलाता किसान
10. नसीमा खानाम-
एआईएमआईएम- पतंग
11. शिवप्रसाद ठाकुर-
 सनातन संस्कृति- अंगुर
12. संजय कुमार मंडल- 
लोजपा-बंगला
13.मो नवाब शेख-
निर्दलीय -ऑटो रिक्शा
14.नित्यानंद गुप्ता-
निर्दलीय- गैस का चूल्हा
15. विनोद यादव-
निर्दलीय- डोली 
16. राजकिशोर यादव-
निर्दलीय- अलमीरा
17. अजय दास-
निर्दलीय- अनानास 
18. रामसागर सिंह-
निर्दलीय- फूल गोभी
19. सद्दाम हुसैन-
निर्दलीय- नागरिक
20.  गोपाल चंद्र मंडल-
 निर्दलीय-सिलाई की मशीन
21. रविन्द्र प्रसाद साहा-
 निर्दलीय- हेलीकॉप्टर 
22. प्राणजीत कुमार-
 निर्दलीय-गैस सिलिंडर 
23. राजेश मंडल-
निर्दलीय  बल्लेबाज
*******************
साहिबगंज:- 06/12/2019.

लोगों को मतदान के लिए करें जागरूक :- उपायुक्त..! वोट ओलंपिक का भव्य शुभारंभ..! साहिबगंज :- विधानसभा आम चुनाव  के मद्देनजर सिद्धो- कान्हू स्टेडियम में शुक्रवार को तालझारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत व प्रखण्ड स्वीप कर्मियों से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त वरुण रंजन एवं सामान्य प्रेक्षक ने मशाल थाम कर वोट ओलंपिक का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय साहिबगंज की छात्राओं ने पारंपरिक नृत्य के जरिये उपायुक्त,सामान्य प्रेक्षक मोहन राज केपी, पुलिस प्रेक्षक विनोद कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अमन कुमार का स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह -उपायुक्त वरुण रंजन ने आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन अधिक से अधिक संख्या में मतदान कराये इसके लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा वोट ओलंपिक के आयोजन का उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है एवं उनके मतदान अधिकार के महत्व को बताना है ।
उपायुक्त ने उपस्थित लोगों से कहा वह आगामी 20 दिसम्बर को मतदान केंद्रों पर जाएं और मतदान करें।
परेड का आयोजन..! कार्यक्रम में कस्तूरवा गांधी आवासीय विद्यालय राजमहल,सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय ने परेड किया। परेड प्रतियोगिता में कस्तूरवा गांधी आवासीय विद्यालय राजमहल को विजेता घोषित किया गया एवं सामान्य प्रेक्षक मोहन राज के0पी0 ने कस्तूरवा गांधी आवासीय विद्यालय, राजमहल,के छात्राओं को उनके बेहरतीन परेड प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इस दौरान प्रखंडों से आये खिलाड़ियों ने मार्च-पास्ट भी किया गया।
नुक्कड़ नाटक एवं लघु नाटक का आयोजन..! कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक तथा कस्तूरवा गांधी विद्यालय द्वारा लघु नाटक के जरिए मत का विशेष महत्व बताया गया।कार्यक्रम में महिलाओं के प्रति संवेदनशील संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद विद्यालय के बच्चों ने लघु नाटक का मंचन किया। जिसमें किसी लोभ लालच में आये बिना मतदान करने का संदेश दिया गया।
मतदान शपथ..! पुलिस प्रेक्षक विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में धर्म ,वर्ग ,जाति समुदाय , भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग से संबंधित प्रतिज्ञा दिलाई गई।

कौन कौन थे मौजूद..?? कार्यक्रम में सामान्य प्रेक्षक मोहन राज केपी, पुलिस प्रेक्षक विनोद कुमार सिंह , उपायुक्त वरुण रंजन, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी,स्वीप नोडल पदाधिकारी सुनीता किस्कु,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रम, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित सैंकड़ों लोगों की उपस्थिति रही। मंच का संचालन आशीष कुमार यादव ने किया।
*******************
साहिबगंज:- 06/12/2019.
लोगों में रक्तदान के लिए इच्छा जागृत करना ज़रूरी :- डॉ० मोहन..! एचडीएफसी बैंक के रक्तदान शिविर में 24 ने किया महादान..! साहिबगंज :- शहर के होटल कलिंगा स्थित एचडीएफसी बैंक परिसर में शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि चिकित्सक डॉ मोहन पासवान, एक्सिस बैंक के प्रबंधक अभयानंद झा, एलआईसी के प्रबंधक अतुल कुमार व भोला यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। एचडीएफसी बैंक के रक्तदान अभियान दे लिव व्हेन यू गिव के तहत कुल 24 कर्मियों व ग्राहकों ने रक्तदान किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि डॉ मोहन पासवान ने बैंक के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि लोगों में रक्तदान की इच्छा जागृत करना ज़रूरी है। ताकि किसी ज़रूरतमंद को ससमय रक्त मिल सके। मौके पर एचडीएफसी बैंक मैनेजर  चंद्रनानाद झा, राजीव श्रीवास्तव, अमित कुमार, गुंजन कुमार, नियाजुद्दीन अंसारी, अभिषेक पांडेय, पंकज सिन्हा, रोहित रमन, राहुल कुमार, अविनाश सिंह, सुमित कुमार, मोना कुमारी, सत्यजीत मिश्रा, प्रिंस अरोड़ा, हरेंद्र कुमार, लैब टेक्नीशियन मो अज़हर सहित अन्य मौजूद थे।

*******************
साहिबगंज:- 06/12/2019.
तंबाकू का सेवन मानव जीवन के लिए खतरनाक :- डॉ० थॉमस..! टीबी व तंबाकू सेवन रोकथाम जागरूकता अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता..! साहिबगंज :- शहर के संत ज़ेवियर स्कूल में शुक्रवार को राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के तहत टीबी की रोकथाम व तंबाकू नियंत्रण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता ज़िला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ थॉमस मुर्मू ने की। मौके पर उन्होंने कहा कि पोषक तत्वों की कमी के साथ साथ तंबाकू भी यक्ष्मा के लिए ज़िम्मेदार है। तंबाकू का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सेवन करने वाले को टीबी हो सकता है। तंबाकू का सेवन मानव जीवन के लिए खतरनाक है। अगर आपके आसपास कोई तंबाकू का सेवन करता हो तो ऐसे लोगों को जागरूक करें। कार्यक्रम में बच्चों को तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान की विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान छात्रों के बीच क्विज प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें छात्रा निकिता कुमारी ने प्रथम,  प्रियेश कुमार ने द्वितीय व उत्कर्ष कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजयी प्रतिभागियों को जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ थॉमस मुर्मू, प्रिंसिपल फादर हिलेरी डिसूजा, डीपीसी अनिमा किस्कू ने पुरस्कृत किया। मौके पर डीसीटीसीसी सुरजीत कुमार, एसडब्ल्यू टीसीसी राजीव कुमार पॉल सहित दर्जनों छात्र छात्रा मौजूद थे।

*******************
साहिबगंज:- 06/12/2019.

मनोज व वरेंतुश स्कूल नेशनल एथलेटिक्स के फाइनल में..! साहिबगंज :- एसजीएफआई व पंजाब सरकार के तत्वाधान में 4 से 8 दिसंबर तक पंजाब के संगरूर में चल रहे 65 वी राष्ट्रीय विद्यालय बालक, बालिका 14/17 वर्ष एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीसरे दिन साहिबगंज के  मनोज हेंब्रम ने बालक 17 वर्ष आयु वर्ग में 400 मीटर हर्डल्स के सेमीफाइनल में इवेंट का तीसरा समय 55.90 सेकंड का समय लेते हुए फाइनल अंतिम (आठ) में जगह बना ली है। वहीं बालक 14 वर्ष में वरेंतूश मुर्मू भी फाइनल में पहुंच गये हैं। दोनों खिलाड़ी खेल निदेशालय,झारखंड एवं जिला प्रशासन साहिबगंज के तत्वाधान में सिदो कान्हु स्टेडियम में संचालित आवासीय बालक एथलेटिक्स केंद्र के प्रशिक्षु व राजस्थान उच्च विद्यालय के छात्र हैं। आवासीय केंद्र के कोच योगेश प्रसाद यादव ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास हेंब्रम, डे बोर्डिंग कोच अशोक साहनी,बेलाल सहित जिले के खेल प्रेमियों ने फाइनल में बेहतर प्रदर्शन की शुभ कामना दी है।

********************
साहिबगंज:- 06/12/2019

. चुनाव में आपसी समन्वय के साथ काम करेगी झारखंड व बिहार पुलिस..!सीमावर्ती बिहार के थाना प्रभारियों के साथ बैठक..! साहिबगंज :- मुफस्सिल थाना में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अंतरराज्यीय पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मुफस्सिल थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने की। मौकेे पर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पुलिस पदाधिकारी अभी से ही आपसी समन्वय बना कर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का प्रारूप तैयार कर लें। जिले के सड़क व जल मार्गो पर विशेष नजर रखने की ज़रूरत है ताकि मतदान के दिन लोग भयमुक्त वातावरण में वोट कर सकें। सीमावर्ती इलाके में संबंधित सीमावर्ती थाना का सहयोग ज़रूरी है। ताकि असामाजिक तत्व व अपराध कर्मी भौगोलिक स्थिति का फायदा ना उठा सकें। बैठक में गंगा नदी में पेट्रोलिंग, सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था पर रणनीति बनाई गई। साथ ही सक्रिय, कुख्यात एवं फरार अपराधियों की सूची के आदान प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया। वहीं थाना क्षेत्र के मतदान केंद्रों के भौतिक  निरीक्षण व पुलिस एवं पीठासीन पदाधिकारियों के ठहरने व अन्य मूलभूत सुविधाओं पर भी चर्चा की गई। मौके पर कटिहार जिला के मनिहारी थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह, अहमदाबाद थाना प्रभारी विशेश्वर सिंह, मिर्जाचौकी सब इंस्पेक्टर शिवनाथ प्रसाद यादव, पीरपैंती थाना प्रभारी राकेश कुमार, बाखरपुर ओपी प्रभारी रामचंद्र तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।

*******************
साहिबगंज:- 06/12/2019.
110 बोतल अवैध देसी शराब ले जाते युवक गिरफ्तार जेल..! साहिबगंज :- रेलवे स्टेशन के समीप से नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना पर 300 एमएल 110 बोतल अवैध देशी शराब जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नगर थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि बिहार का एक युवक भारी मात्रा में शराब लेकर ट्रेन से बिहार जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस ने छापामारी कर शराब के साथ आरोपी को दबोच लिया। नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार कर्ण ने बताया कि अंगरा रोड, कांथ कॉलोनी, कासिम बाजार जिला मुंगेर (बिहार) निवासी धीरज कुमार को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से 300 एमएल के 110 बोतल देशी शराब बरामद किया गया है। युवक को न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया है।


*******************
साहिबगंज:- 05/12/2019.

कृष्णा व उसके गुर्गों ने की थी विश्वनाथ मंडल की हत्या :- राजा मित्रा..! हत्याकांड में शामिल कान्देश उर्फ भाजपा साह व उत्तम साह को पुलिस ने दबोचा..! कुख्यात कृष्णा अब भी गिरफ्त से बाहर..! हत्या के 24 वें दिन पुलिस को मिली सफलता..! 11 नवंबर की शाम विश्वनाथ को गोली मार उतार दिया था मौत के घाट..! विश्वनाथ का भतीजा वैजनाथ मंडल हुआ था घायल..! साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओपी थाना अंतर्गत प्रेम नगर में चानन निवासी विश्वनाथ मंडल की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले के 24 वें दिन एसडीपीओ राजा मित्रा ने हत्याकांड से पर्दा उठा दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस अभिरक्षा में रांची से फरार कुख्यात कृष्णा मंडल व उसके गुर्गों ने ही विश्वनाथ मंडल की हत्या की थी। दरअसल हत्या के बाद पुलिस ने शामिल अपराधियों को दबोचने के लिए जाल बिछा रखा था। एसडीपीओ राजा मित्रा ने बताया कि अनुसंधान क्रम में चानन निवासी उत्तम कुमार साह व अशोक साह एवं अन्य की संलिप्तता की बात सामने आई थी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने अपराधी उत्तम कुमार को 4 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराध कर्मी ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना में सम्मिलित अन्य अभियुक्त विक्की मंडल, कृष्णा मंडल,कान्देश कुमार साह उर्फ भाजपा साह, विष्णु मंडल एवं तीन अन्य अभियुक्तों का नाम बताया है। इसके बाद पुलिस ने उत्तम की निशानदेही पर हत्याकांड में संलिप्त कान्देश कुमार साह उर्फ भाजपा साह को हत्याकांड में प्रयुक्त काला रंग की बिना नंबर वाली हीरो होंडा बाइक के साथ दबोच लिया गया। दोनों अपराध कर्मी चानन के ही रहने वाले हैं। 
कान्देश उर्फ भाजपा साह पर कई मामले दर्ज..! कान्देश कुमार साह उर्फ भाजपा साह पर ज़िले के दो थानों में पहले भी कई मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ बोरियो थाना कांड संख्या 235/18, 30 अगस्त18, धारा 25(1-ए), 26(2) आर्म्स एक्ट व तालझारी थाना कांड संख्या 10/18, 6 फरवरी 18 धारा 395 भादवि के तहत मामले दर्ज हैं।
कौन-कौन थे टीम में शामिल..?? अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजा कुमार मित्रा ,नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार कर्ण, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी विनोद कुमार ,पुलिस केंद्र से पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कांत विमल, लोक नाथ यादव, धर्मेंद्र मड़ैया, सुधीर यादव, राकेश कुमार सिंह।
*******************
साहिबगंज:- 05/12/2019.

हुस्न आरा परवीन ने स्कूल नेशनल में जीता रजत पदक..! 65 वीं राष्ट्रीय विद्यालय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन..! जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप बालिका 14 वर्ष आयु में भी कांस्य पदक जीत चुकी हैं हुस्न आरा..! साहिबगंज :- एसजीएफआई व पंजाब सरकार के संयुक्त तत्वाधान में 4 से 8 दिसंबर तक पंजाब के संगरूर में चल रही 65 वी राष्ट्रीय  विद्यालय बालक, बालिका  14/17 वर्ष एथलेटिक्स चैंपियनशिप में साहिबगंज की हुस्न आरा परवीन ने लंबी कूद में रजत पदक प्राप्त कर राज्य व ज़िला का नाम रोशन किया है। हुस्न आरा परवीन खेल निदेशालय,झारखंड व जिला प्रशासन साहिबगंज के तत्वाधान में सिदो कान्हु स्टेडियम में संचालित डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स केंद्र की प्रशिक्षु एवं जनता उच्च विद्यालय ग्वालखोर,बरहरवा की छात्रा है। 
हुस्न आरा परवीन ने बालिका 14 वर्ष आयु वर्ग में 5.18 मीटर लंबी कूद कर रजत पदक प्राप्त किया है। जबकि इस स्पर्धा में झारखंड की  प्रीति लकड़ा ने 5.25 मी के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया है। ज्ञात हो कि हुस्न आरा परवीन ने 2 से 6 नवंबर तक आंध्र प्रदेश में आयोजित 35 वी जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप बालिका 14 वर्ष आयु में भी कांस्य पदक जीत जिले का गौरव बढ़ाया था। उपायुक्त वरुण रंजन, एसपी अमन कुमार, उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी, अपर समाहर्ता अनुज प्रसाद,अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव,अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट फजल अंसारी,राष्ट्रीय कोच योगेश प्रसाद यादव, डे बोर्डिंग केंद्र के कोच अशोक कुमार साहनी, मो बेलाल ,राष्ट्रीय पदक विजेता एथलीट अमर कुमार यादव,जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव,सचिव माधव चंद घोष, वरीय कल्याण श्रीवास्तव,मनोज कुमार,संतोष उर्फ टिंकू , मो नईम अख्तर,सुनील कुमार,बमबम कुमार, निमाई चौधरी  समेत जिले के खेल प्रेमियों ने हुस्न आरा परवीन को बधाई दी है।
*******************
साहिबगंज:- 05/12/2019. 

ज़िंदगी व मौत के बीच झूल रहा रेबीज़ का शिकार युवक..! झाड़-फूंक व लापरवाही का दंश झेल रहा परिवार..! युवक को तीन महीने पहले कुत्ते ने काटा था, नहीं ली सुई..!  परिजनों ने लगाया संक्रामक अस्पताल, रांची पर अनदेखी का आरोप..! साहिबगंज :- झाड़-फूँक पर भरोसा आदमी को मौत के दहाने पर ला खड़ा कर सकता है। ऐसा तब होता है जब इलाज की सारी हाईटेक व्यवस्था, बड़े बड़े अस्पताल व दवाएं मौजूद हों। इससे पता चलता है कि हमारी सामाजिक व्यवस्था में आज भी अंधविश्वास व अशिक्षा की जड़ें कितनी गहरी व मज़बूत हैं। जागरूकता के अभाव व अनदेखी का ऐसा ही एक मामला साहिबगंज के बोरियो प्रखंड अंतर्गत बांझी गाँव से सामने आया है। जानकारी ले अनुसार उक्त गाँव का एक युवक रेबीज़ का शिकार हो गया है। हाइड्रो फोबिया व ऐरो फोबिया से पीड़ित जब अस्पताल आया तो पूरी कहानी परत दर परत खुलती चली गयी। दअरसल बांझी, पीर स्थान निवासी राम मरांडी के पुत्र पटवारी मरांडी(40) को तीन महीने पहले अक्टूबर में एक कुत्ते ने काट लिया था। जिसके बाद पीड़ित युवक व परिजन झाड़फूंक करा कर इत्मीनान हो गये। तीन महीने के बाद उसे साइन में दर्द की शिकायत ले कर युवक सदर अस्पताल पहुंचा। प्राथमिक उपचार के बाद उसे एडमिट कर लिया गया। लेकिन युवक रात में अस्पताल छोड़ निकल गया। 2 दिसंबर को युवक ने फिर सीने में दर्द व बाएं कंधे में दर्द की शिकायत लिए एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचा। किसी तरह की राहत नहीं मिलने पर परिजन युवक को लेकर 3 दिसंबर को फिर सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ मोहन पासवान के पास ले गए। युवक ने शरीर, सिर में दर्द व गले में ज़ख्म की शिकायत की। लक्षणों के आधार व पूछताछ के बाद डॉ मोहन पासवान ने उसे हाइड्रो व ऐरो फोबिया से ग्रसित बताते हुए तुरंत बेहतर ईलाज के लिए संक्रमक अस्पताल, रांची रेफर कर दिया।
गम व खौफ में परिवार..! पटवारी मरांडी की हालत दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है। उससे एहतियात बरतने की डाक्टरी सलाह के बाद परिवार में गम व खौफ का माहौल है। संक्रमण के खतरे के बीच उसे इलाज के लिए रांची ले जाने वाले चार रिश्तेदारों ने गुरुवार को सदर अस्पताल में एंटी रेबीज़ की इंजेक्शन लगवाई है। इधर घर के एक कमरे में पटवारी मरांडी पड़ा है। उसकी करुणामयी आवाज़ से परिजनों के दिल पसीज रहे हैं। चचेरा भाई सुनील ने बताया कि अब क्या करें कुछ समझ में नहीं आ रहा। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
रांची में मरीज़ की हुई अनदेखी :- सुनील मरांडी..! रांची के संक्रमक अस्पताल में हाइड्रो व ऐरो फोबिया से पीड़ित युवक की अनदेखी की गयी है। पीड़ित के भाई सुनील मरांडी ने बताया कि 4 दिसंबर को उक्त अस्पताल पहुंच कर पीड़ित को दिखाए। जहाँ कर्मियों ने मरीज़ को एडमिट करने से इनकार करते हुए घर ले जाने की सालाह दी। कहा कि बड़ी उम्मीद के साथ वहां पेशेंट को ले गये थे। उन्होंने बताया कि मरीज़ को किसी चिकित्सक ने भी नहीं देखा। कर्मियों ने बस देख कर वापस घर भेज दिया। सिर्फ साथ गये परिजनों को एंटी रेबीज़ दे कर संक्रमण से बचने की सलाह दी गयी। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि ऐसे अस्पताल में जब मरीज़ का इलाज नहीं होगा तो लोग कहाँ जाएंगे। 
जागरूकता ज़रूरी..! चिकित्सक डॉ मोहन पासवान ने बताया कि कुत्ता काटने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना ज़रूरी है। झाड़-फूंक के चक्कर में लोगों को नहीं पड़ना चाहिए। कुत्ता काटने के बाद लापरवाही से हाइड्रो व ऐरो फोबिया यानि पीड़ित मरीज़ को पानी व हवा से डर लगने लगता है। ऐसी स्थिति में पीड़ित का इलाज लगभग संभव नहीं। बोलचाल में लोग इसे रेबीज़ ही कहते हैं। लेकिन रेबीज़ की पुष्टि मौत के बात ही संभव है। उन्होंने कुत्ता काटने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करने की लोगों से अपील  की है।
*******************
साहिबगंज:- 05/12/2019.

नशे में धुत पुत्र ने की मां पिटाई, मौत..! आरोपी पुत्र गिरफ्तार, पुलिस कर रही छानबीन..! साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के बड़ा बेतौना गाँव में बुधवार की रात नशे में धुत पुत्र ने अपनी मां की पिटाई कर दी। जिससे महिला की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार पुत्र बज्जू हांसदा(26) नशे में धुत होकर किसी बात को लेकर मां से उलझ गया। इस बीच उसने मां के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी क्रम में उसकी मां की मौत हो गयी। इधर ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत मृतक महिला के दामाद रोहित कुमार ने बताया कि बज्जू हांसदा आए दिन नशा में आकर मां के साथ मारपीट करता था। 2 माह पूर्व ही उसके पिता की  मौत हो चुकी है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि होपना हांसदा के पुत्र बज्जू हांसदा ने अपने माँ रानी हेंब्रम की पिटाई कर दी थी। इसी क्रम में उसकी मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना से गाँव में मातमी सन्नाटा पसरा है।
********************
साहिबगंज:- 04/12/2019. 
स्क्रूटनी में तीन विधानसभा के कुल 4 प्रत्याशी का नामांकन रद्द...! राजमहल से 1, बरहेट से 3 की हुई छंटनी..! स्क्रूटनी के बाद राजमहल से 25, बोरियो से 13 व बरहेट से 12 प्रत्याशी बचे, अब नाम वापसी का इंतज़ार। साहिबगंज/राजमहल :- अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर 26 नवंबर से 3 दिसंबर तक चले नामांकन प्रक्रिया के बाद बुधवार को स्क्रूटनी प्रक्रिया हुई। जिसमें राजमहल विधानसभा के कुल 26 प्रत्याशियों में 1 की छंटनी हो गयी। वहीं बरहेट से कुल 15 प्रत्याशियों में 3 प्रत्याशियों की छंटनी हुई। जबकि स्क्रूटनी में बोरियो से 13 प्रत्याशियों में किसी का नामांकन रद्द नहीं हुआ।
किसका नामांकन हुआ रद्द..!

राजमहल विधानसभा..!
राजमहल अनुमण्डल कार्यालय स्थित राजमहल विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह राजमहल अनुमण्डल पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी व एआरओ सह राजमहल बीडीओ उदय कुमार सिन्हा के कक्ष में प्रत्याशियों की छंटनी की गयी। जिसमें निर्दल प्रत्याशी रामचंद्र प्रसाद गुप्ता का नामांकन रद्द हो गया। मौके पर सामान्य आब्जर्वर के पी मोहन राज मौजूद थे।

बरहेट विधानसभा..! समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता कार्यालय कक्ष में बरहेट विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद व एआरओ सह पतना बीडीओ चंदन कुमार सिंह के कक्ष में प्रत्याशियों की छंटनी की गयी। जिसमें एनसीपी प्रत्याशी अमित एडविन सोरेन, निर्दल जोसेफ सोरेन व अम्बेडकर राइट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी अनिल मुर्मू की छंटनी हो गयी। मौके पर सामान्य आब्जर्वर शामला इकबाल मौजूद थीं।
बोरियो विधानसभा..! अनुमंडलीय कार्यालय स्थित सदर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव के कार्यालय में बोरियो विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ पंकज कुमार साव व एआरओ सह मंडरो बीडीओ श्रीमान मरांडी के कक्ष में स्क्रूटनी प्रक्रिया हुई। जिसमें किसी भी प्रत्याशी की छंटनी नहीं हुई। मौके पर सामान्य आब्जर्वर शामला इक़बाल मौजूद थीं।
राजमहल में 1 प्रत्याशी की छंटनी का कारण..!
1: रामचंद्र प्रसाद गुप्ता( निर्दल): दाखिल नामांकन प्रपत्र में त्रुटि, आवश्यक दस्तावेज नहीं जमा किया गया।
बोरियो में सभी प्रत्याशी के नामांकन सही..! बोरियो विधानसभा से नामांकन करने वाले सभी प्रत्याशी नाम वापसी प्रक्रिया तक मैदान में बने हैं। स्क्रूटनी में सभी प्रत्याशी के दाखिल नामांकन प्रपत्र सही पाए गये। निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ पंकज कुमार साव में बताया की स्क्रूटनी प्रक्रिया में सभी 13 प्रत्याशी के नामांकन प्रपत्र सही पाए गये हैं। अब 6 दिसंबर को नाम वापसी के बाद ही प्रत्याशियों की संख्या फाइनल होगी।
बरहेट से 3 प्रत्याशी की छंटनी का कारण..!
1-अमित एडविन सोरेन(एनसीपी): ए-बी फॉर्म नहीं जमा करने पर अमित निर्दल हो गये। ऐसे में उन्हें 10 प्रस्तावक का नाम देना था। मात्र एक प्रस्तावक रहने के कारण अमित की स्क्रूटनी हो गयी।
2-जोसेफ सोरेन(निर्दल): जोसेफ में 10 प्रस्तावक का नाम तो दिया लेकिन प्रस्तावकों का हस्ताक्षर नहीं था। जिससे उनकी स्क्रूटनी हुई। 
3-अनिल मुर्मू(अंबेडकर राइट पार्टी ऑफ इंडिया): 10 प्रस्तावक नहीं रहने के कारण अनिल की स्क्रूटनी हुई।
पूरी प्रक्रिया के फाइनल आकंड़े..!
राजमहल :- 28 पर्चा खरीदा गया। 26 प्रत्याशी ने 58 सेट में नामांकन किया। 2 ने नामांकन नहीं किया। स्क्रूटनी में 1 प्रत्याशी का नामांकन रद्द हुआ। नाम वापसी तक 25 प्रत्याशी मैदान में बने हैं। 
बोरियो: 14 ने पर्चा खरीदा। 13 ने 34 सेट में नामांकन किया। स्क्रूटनी के बाद नाम वापसी तक सभी 13 प्रत्यशी मैदान में।
बरहेट: 19 पर्चा खरीदा गया। 15 ने 32 सेट में नामांकन दाखिल किया। 4 प्रत्याशी नामांकन नहीं कर पाए। स्क्रूटनी में 3 प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया। नाम वापसी तक कुल 12 प्रत्याशी मैदान में।
स्क्रूटनी के बाद बचे प्रत्याशी..!
राजमहल :- अनंत कुमार ओझा(भाजपा), मो. ताजुद्दीन राजा(आजसू), केताबुद्दीन शेख(झामुमो), राजकुमार यादव(झाविमो), प्रदीप कुमार सिंह(बसपा),संजय पांडेय(शिवसेना),रामेश्वर मंडल(पिपुल्स पार्टी आफ इंडिया,डेमोक्रेटिक), भगवान यादव(आरपीआई, आठवाले),नंदलाल साह (बीआरपी), स्वाधीन घोष(तृणमूल कांग्रेस), मो. नबाब शेख(राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी),नसीमा खानाम(एआईएमआईएम),शिवप्रसाद ठाकुर(सनातन संस्कृति), संजय कुमार मंडल(लोजपा), नित्यानंद गुप्ता(निर्दलीय), विनोद यादव(निर्दलीय),राजकिशोर यादव(निर्दलीय), अजय दास(निर्दलीय),रामसागर सिंह(निर्दलीय), सद्दाम हुसैन,(निर्दलीय), गोपाल चंद्र मंडल,(निर्दलीय), रविन्द्र प्रसाद साहा(निर्दलीय), प्राणजीत कुमार(निर्दलीय),अशफाक अहमद(सीपीआई),राजेश मंडल(निर्दलीय)।
बोरियो :- झारखण्ड मुक्ति मोर्चा लोबिन हेम्ब्रम, आजसू ताला मरांडी, जेवीएम बाबुराम मुर्मू, टीएमसी  विपिन किस्कु, बीजेपी सूर्य नारायण हांसदा, पीपीआई मनोज टुडु, निर्दलीय पौलुस मुर्मू, निर्दलीय ललिता सोरेन, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी सोनाराम मड़ैया, बीएसपी लखन पहाड़िया, जदयू लुकस हासदा, राष्ट्रीय महिला पार्टी गोरेस्टि सोरेन, सीपीआईएम बाबुराम मड़ैया।
बरहेट :- बीजेपी सिमोन मालतो, जेएमएम हेमन्त सोरेन, लिली हासदा निर्दलीय, आजसू से गमेलियल हेम्ब्रम, मेरी निशा हासदा निर्दलीय, चांदू सोरेन निर्दलीय, जेभीएम से होपना टुडु, डॉ वर्नाड हेम्ब्रम निर्दलीय, शिवसेना कुणाल कान्त टुडु, बीएसपी से बैधनाथ पहाड़िया, टीएमसी से शीला टुडु, लोजपा सामुएल कुमार मड़ैया।
राजमहल विस के निर्दल प्रत्याशी राजेश मंडल को डी०ओ०बी०..! साहिबगंज/राजमहल :- राजमहल विधानसभा से एक निर्दल प्रत्याशी राजेश मंडल को स्क्रूटनी प्रक्रिया में बुधवार को डाउट ऑफ बेनिफिट का लाभ मिल गया। इससे उनका नामांकन रद्द होने से बच गया। राजमहल विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी सह राजमहल एसडीओ कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि राजेश मंडल का नाम बोरियो विधानसभा के वोटर लिस्ट में था। उन्होंने वोटर लिस्ट की सत्यापित कॉपी भी जमा नहीं की थी। इस मुद्दे को लेकर पहले सामान्य ऑब्जर्वर, ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त से चर्चा हुई। इसके बाद निर्वाचन आयोग से मिले दिशा निर्देश पर निर्दल प्रत्याशी राजेश मंडल को डाउट ऑफ बेनिफिट दिया गया।
*******************
साहिबगंज:- 04/12/2019. 
दिल्ली से कालाजार इंडिपेंडेंट असेसमेंट की 13 सदस्यीय टीम आएगी साहिबगंज..!15 दिसंबर तक कालाजार पर तैयार करेगी रिपोर्ट..! सी०एस० ने बैठक कर की समीक्षा, दिया निर्देश..! साहिबगंज :- संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभागार में बुधवार को मलेरिया विभाग की समीक्षा बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ दीनानाथ सिंह ने की। बैठक में उन्होंने ज़िले में कालाजार की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही सर्वे कार्यों की जानकारी ली। सीएस ने ज़िलेके कार्यरत कई एमपीडब्लयू की कार्यशैली पर नाराज़गी व्यक्त की। कहा कि फील्ड में काम नहीं करने वाले एमपीडब्लयू की सूचना दें। ऐसे  एमपीडब्ल्यू पर कार्रवाई की जाएगी। सीएस ने बताया कि डब्लयूएचओ, कालाजार एलिमिनेशन प्रोग्राम के तहत कालाजार इंडिपेंडेंट असेसमेंट टीम दिल्ली से साहिबगंज आ रही है। टीम यहां 13 से 15 दिसंबर तक कालाजार पर रिपोर्ट तैयार करेगी। इस दौरान कोई भी कर्मी किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतेंगे। ज़िला मलेरिया सलाहकार डॉ सतीबाबू डाबडा ने बताया कि टीम में डॉ सुभाष सालुंके, डॉ डीपी सिंह, डॉ लिसे ग्राउट, डॉ मधुमिता दुबे, डॉ जोस पोस्टिगो, डॉ राम सिंह, डॉ हिमांशु भूषण, डॉ मंजू राही, डॉ नरेश गिल, देवेंद्र तोमर, डॉ बी मरांडी, बसब रोज, डॉ रुद्र प्रताप सिंह शामिल हैं। तीन दिनों तक टीम यहां सदर अस्पताल, प्रखण्ड व गाँव का दौरा करेगी। 

मौके पर डीपीएम राजवर्द्धन, केयर इंडिया डीपीओ अभिषेक कुमार, पटना से एफआरओ देवांजन पात्रा, प्रवीर कुमार सिंह, अनिल पाल, असामुल हक़, मुशाहिद अख्तर, प्रवेज़ कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

*********************
साहिबगंज:- 03/12/ 2019. नामांकन के अंतिम दिन पर्चा दाखिल करने की लगी रही होड़..! 20 उम्मीदवारों ने किया ताबड़तोड़ नामांकन, निर्दल सहित कई थे शामिल..! साहिबगंज :- अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन मंगलवार को जिले के राजमहल, बोरियो व बरहेट विधानसभा से उम्मीदवारों ने ताबड़तोड़ नामांकन किया। तीनों विस् से निर्दल सहित कुल 20 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।

राजमहल में 9 नामांकन..! नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन मंगलवार को राजमहल अनुमंडल कार्यालय में राजमहल विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी सह राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी के समक्ष 9 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।जिसमें गोपाल चंद्र मंडल निर्दलीय, रामचंद्र प्रसाद गुप्ता निर्दलीय, सद्दाम हुसैन निर्दलीय,नसीमा खानम एआईएमआईएम, रविंद्र प्रसाद साह निर्दलीय, शिव प्रसाद ठाकुर सनातन संस्कृति रक्षा दल, अशफाक अहमद सीपीआई,प्राणजीत कुमार निर्दलीय, राजेश मंडल निर्दलीय शामिल हैं।
बरहेट में 7 नामांकन..! समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता कार्यालय कक्ष में बरहेट विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद के समक्ष बरहेट विस से झाविमो उम्मीदवार होपना टुडू, बसपा से वैधनाथ पहाड़िया, एनसीपी से अनिल एडविन सोरेन, एआरपीआई से अनिल मुर्मू, पीपीआई से चंदू सोरेन, निर्दल बर्नाड हेंब्रम व जोसेफ सोरेन ने नामांकन दाखिल किया।
बोरियो में 4 नामांकन..! अनुमंडलीय कार्यालय स्थित एसडीओ कार्यालय में एसडीओ सह बोरियो विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार साव के समक्ष तृणमूल कांग्रेस से विपिन किस्कू, पीपीआईडी से ललिता सोरेन, निर्दल से पौलुस मुर्मू व मनोज टुडू ने नामांकन दाखिल किया। 
--------------------------------------------
अंतिम दिन 3 प्रपत्र की हुई बिक्री..! सात दिनों में तीन विस् सीट से कुल 61 प्रपत्र बिके..! नामांकन प्रक्रिया के सातवें व अंतिम दिन मात्र 3 नामांकन पर्चा की बिक्री हुई। बोरियो विस् से निर्दल के रूप में पौलुस मुर्मू ने प्रपत्र खरीदा। वहीं बरहेट से निर्दल जोसेफ सोरेन व एनसीपी के अनिल एडविन सोरेन ने पर्चा खरीदा। इस तरह सात दिनों में तीनों विस सीट से कुल 61 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा। नामांकन के पहले दिन 26 नवंबर, मंगलवार को तीनों विस सीट से कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा था। दूसरे दिन 9 उम्मीदवारों ने प्रपत्र खरीदा था। वहीं तीसरे दिन 15 प्रपत्रों की बिक्री हुई। जबकि चौथे दिन कुल 5 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई थी। वहीं पांचवें दिन शनिवार को 9 प्रपत्रों की हुई बिक्री थी। सोमवार को 4 जबकि मंगलवार को नामांकन प्रकिया के अंतिम दिन 4 प्रपत्रों की बिक्री हुई।
राजमहल विधानसभा के कुल 26 प्रत्याशी..!
1. अनंत कुमार ओझा,भाजपा
2. मो. ताजुद्दीन राजा,आजसू
3. केताबुद्दीन शेख,झामुमो
4. राजकुमार यादव,झाविमो
5. प्रदीप कुमार सिंह,बसपा
6. संजय पांडेंय,शिवसेना
7. रामेश्वर मंडल,पिपुल्स पार्टी आफ इंडिया ( डेमोक्रेटिक)
8.भगवान यादव,आरपीआई ( आठवाले)
9. नंदलाल साह (बीआरपी)
10. स्वाधीन घोष,तृणमूल कांग्रेस
11. मो. नबाब शेख,राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी
12.नसीमा खानम, एआईएमआईएम
13.शिवप्रसाद ठाकुर, सनातन संस्कृति
14. संजय कुमार मंडल, लोजपा 
15.नित्यानंद गुप्ता, निर्दलीय
16.विनोद यादव, निर्दलीय
17.राजकिशोर यादव,निर्दलीय
18.अजय दास,निर्दलीय
19.रामसागर सिंह,निर्दलीय
20. सद्दाम हुसैन,निर्दलीय
21.गोपाल चंद्र मंडल,निर्दलीय
22.रविन्द्र प्रसाद साहा,निर्दलीय
23.रामचंद्र प्र. गुप्ता,निर्दलीय
24.प्राणजीत कुमार,निर्दलीय
25.अशफाक अहमद,सीपीआई
26.राजेश मंडल,निर्दलीय
बोरियो विधानसभा के कुल 13 प्रत्याशी..! 
1. लोबिन हेम्ब्रम,झामुमो आजसू 
2.ताला मरांडी,आजसू
3.बाबुराम मुर्मू,झाविमो
4.विपिन किस्कु,टीएमसी
5.सूर्य नारायण हांसदा, भाजपा
6.मनोज टुडु,पीपीआई
7.पौलुस मुर्मू, निर्दलीय
8.ललिता सोरेन,निर्दलीय
9.सोनाराम मड़ैया,सीपीआई
10.लखन पहाड़िया,बसपा
11.लुकस हासदा,जदयू
12.गोरेस्टि सोरेन,राष्ट्रीय महिला पार्टी
13.ताला हांसदा, निर्दल
बरहेट विधानसभा के कुल 15 प्रत्याशी..!
1.सिमोन मालतो,भाजपा
2. हेमन्त सोरेन,झामुमो
3.अनिल एडविन सोरेन,एनसीपी
4.लीली हासदा, निर्दलीय
5.गमेलियल हेम्ब्रम,आजसू
6. मेरीनिशा हासदा, निर्दलीय
7.चांदू सोरेन, निर्दलीय
8.होपना टुडु,झाविमो
9. डॉ वर्नाड हेम्ब्रम, निर्दलीय
10.कुणाल कान्त टुडु,शिवसेना
11.बैधनाथ पहाड़िया,बसपा
12.शीला टुडु,टीएमसी
13.अनिल मुर्मू,अम्बेडकर राइट पार्टी
14.सामुएल कुमार मड़ैया,लोजपा
15. जोसेफ सोरेन, निर्दलीय
********************
साहिबगंज:- 03/12/ 2019. 

ज़िले के 10 सरकारी व निजी अस्पताल रहेंगे कैशलेस व अलर्ट..! सिविल सर्जन ने बैठक कर सभी एमओआईसी व निजी अस्पताल के प्रबंधकों को दिया निर्देश..! चुनाव में आपात स्थिति से निपटने की कवायद..! साहिबगंज :- संयुक्त स्वास्थ्य भवन स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में मंगलवार को विधानसभा चुनाव में दुर्घटना व बीमारी की स्थिति में सरकारी व निजी अस्पतालों में कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह ने की। बैठक में सिविल सर्जन ने ज़िले के चिन्हित सरकारी व निजी अस्पतालों में कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सभी एमओआईसी व निजी अस्पतालों के प्रबंधकों को विशेष दिशा निर्देश दिया। साथ ही सिविल सर्जन ने सभी 10 अस्पतालों को चुनाव के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट रहने का निर्देश दिया। कहा कि इन मामले में किसी प्रकार की कोताही ना कर सभी हर सहयोग के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक दवाएं व अन्य सामग्री अस्पतालों में मौजूद हैं। सभी कर्मियों को भी इसके लिए तैयार रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है। सीएस ने बताया कि सरकार की चिट्ठी व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए तैयार है। मौके पर डीपीएम राजवर्धन, डॉ रंजन, डॉ देवेश कुमार, डॉ बीडी मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे।
ये अस्पताल रहेंगे कैशलेस व अलर्ट..! ज़िले में 8 सरकारी व 2 निजी अस्पताल चुनाव के दौरान कैशलेस व अलर्ट पर रहेंगे। इनमें सदर अस्पताल, राजमहल अनुमंडल अस्पताल, सदर सीएचसी, बोरियो, बरहरवा, बरहेट, पतना, तालझारी सीएचसी, सूर्या सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल व अपना हेल्थ केयर सेंटर शामिल हैं।

********************
साहिबगंज:- 03/12/ 2019.
मतदाता जागरूकता में युवाओं की भूमिका अहम :- अलका..! नेयुके में एक दिवसीय मतदाता जागरूकता कार्यशाला..! साहिबगंज :- मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय परिसर में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम  के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु  एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि युवा, समाज में प्रेरक की भूमिका में रहते हैं। ऐसे में जरूरी है कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भी ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ा जाए। मतदाता जागरूकता में युवाओं की भूमिका अहम है।
चुनावी एप की दी गई जानकारी..! प्रखंड स्तर पर कार्य कर रहे नेहरू युवा संगठन के युवाओं के बीच आगामी विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न ऐप के तकनीकी पहलुओं के  बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। जिसमें मुख्य रुप से सी विजील एप, पीडब्ल्यूडी ऐप एवं वोटर हेल्पलाइन एप शामिल हैं। साथ ही साथ इन एपों को मोबाइल में डाउनलोड भी कराया गया।
 नव युवाओं ने की मतदाता अपील..! उक्त कार्यक्रम में अपने मताधिकार का प्रथम बार इस्तेमाल करने वाले युवाओं ने आगामी विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर साहिबगंज जिले के सभी युवा मतदाताओं से अपील किया कि आगामी 20 दिसंबर को होने वाले चुनाव में अपने महत्वपूर्ण मत का प्रयोग जरूर करें एवं वोट जरूर दें।
मतदान की दिलायी शपथ..! कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र संगठन के जिला समन्वयक बलराम दास के नेतृत्व में उपस्थित युवाओं के बीच मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ सभी युवाओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने हेतु मतदान प्रतिज्ञा लिया गया।
ये थे मौजूद..! मौके पर स्वीप के आशीष कुमार, मोहम्मद शकील हक, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज साह, विष्णु घोष, विकास कुमार ठाकुर, काजल कुमारी, विभा कुमारी, अंजली कुमारी एवं विभिन्न प्रखंडों में कार्य कर रहे नेहरू युवा केंद्र संगठन के प्रभारी मौजूद थे।

******************************
साहिबगंज:- 03/12/ 2019. 
निष्पक्ष हो कर भयमुक्त वातावरण में कराएं चुनाव :- वरुण..! महिला मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण..! जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया निरीक्षण..! साहिबगंज :- आगामी विधानसभा आम चुनाव 2019 के लिए महिला मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण मंगलवार को संध्या महाविद्यालय में संपंन्न हुआ। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त वरुण रंजन ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला मतदानकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं। चाहे चुनाव ही क्यों ना हो। महिलाओं को प्रशिक्षण प्राप्त कर, पूरी मतदान प्रक्रिया को समझ कर अपने अपने बूथों में निष्पक्ष मतदान कराना है।
महिला मतदानकर्मी होना सौभाग्य की बात..! उपायुक्त ने कहा कि साहिबगंज जिले में 40 बूथों पर पूर्ण रूप से महिला मतदानकर्मी ही प्रतिनियुक्त होंगे। जो महिला मतदानकर्मियों के लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें मतदान कार्य संपन्न कराने का अवसर मिला है। उन्हें इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए पूरा करना है।
जिले में 40 पिंक बूथ..! गौरतलब हो कि जिला में सभी 9 प्रखण्ड में कुल 40 पिंक बूथ है। जहां महिला मतदान पदाधिकारी में पीठासीन पदाधिकारी की संख्या 40 है, प्रथम मतदान पदाधिकारी की संख्या 260,द्वितीय मतदान पदाधिकारी की संख्या 110, एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी की संख्या 40 है।
दी गयी मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी..! सभी मतदान केन्द्रों में प्रतिनियुक्त महिला मतदान पदाधिकारियों को ईभीएम, बीयू, कन्ट्रोल यूनिट एवं वीवी पैट की कार्य प्रणाली एवं उसे आपस में जोड़ने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं जिला योजना पदाधिकारी राम निवास सिंह ने भी महिला मतदानकर्मियों को अपने दायित्वों के बारे में बताया। महिला मतदानकर्मियों को मतदान केन्द्रों में उनके अधिकार, कर्तव्य एवं कार्यो के बारे में जानकारी दी गई। वहीं मॉक पोल, टेंडर वोट, चैलेंज वोट, सिलिंग, पीठासीन अधिकारी डायरी, सांविधिक लिफाफा मद 05, असांविधिक लिफाफा मद 11 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

ये थे मौजूद..! मौके पर उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी, जिला आपुर्ति पदाधिकारी बंकाराम, जिला शिक्षा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद, जिला स्तरीय  मास्टर ट्रेनर कैलाश वर्मा, शुभाशीष कुमार, संजीव साह, विभिषण पासवान, रमेश पासवान, वेदप्रकाश गुप्ता, उज्जवल राय, उज्जवल बनर्जी, विधुनाथ आचार्य, जय प्रकाश तुरी, प्रिये नाथ तिवारी, प्रखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर मिथलेश कुमार सिंह, अंजनी कुमार, राजीव पांडेय सहित अन्य मौजूद थे।

*******************
साहिबगंज:- 02/12/2019. 
टीबी खोज अभियान की शुरुआत, जागरूकता रथ रवाना..! 14 दिसंबर तक घर-घर ढूंढे जाएंगे मरीज़..! 26289 घरों में सर्वे का लक्ष्य..! साहिबगंज :- 2 से 14 दिसंबर तक चलने वाले टीबी खोज अभियान की सोमवार से शुरुआत हो गयी। ज़िला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ थॉमस मुर्मू ने संयुक्त स्वास्थ्य भवन परिसर से हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ को रवाना किया। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत ज़िले की कुल जनसख्या का 10-15 फीसद आबादी में घर-घर जा कर एक्टिव केस फाइंडिंग की जाएगी। इस दौरान सर्वे टीम लोगों को जागरूक भी करेगी। बताया कि टीबी मरीज़ को निशुल्क जांच व दवा उपलब्ध कराई जा रही है। निक्षय पोषण योजना के तहत मरीज़ों को 500 रुपया प्रति माह दिया जा रहा है। वहीं इलाज अवधि तक मरीज़ को स्वास्थ्य संस्थान तक अपने एक सहयोगी के साथ जाने हेतु परिवहन व्यय आदि एक मुश्त ट्राइबल टीबी पेशेंट ट्रांसपोर्ट सपोर्ट के रूप में 750 रुपये प्रति मरीज़ दिया जाएगा। सर्वे के दौरान  संदेहास्पद मरीज़ों की जांच हेतु स्वास्थ्य कर्मी रेफरल स्लीप देंगे। जिससे मरीज़ को नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर स्पुटम  जांच व एक्सरे की सुविधा मुफ्त मिलेगी। रोग की पुष्टि होने पर दवा मुफ्त दी जाएगी  वहीं भेजे गए मरीज़ में टीबी रोग की पुष्टि होने पर टीम के सदस्य को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। बताया कि सर्वे के लिए 162 टीम को लगाया गया है। जो ज़िले के निर्धारित 26289 घरों का दौरा करेंगे। ज़िले में अब तक एक्टिव केस फाइंडिंग में 205 मरीज़ों को ढूंढा गया है। सर्वे के दौरान  संदेहास्पद मरीज़ों की जांच हेतु स्वास्थ्य कर्मी रेफरल स्लीप देंगे। जिससे मरीज़ को नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर स्पुटम  जांच व एक्सरे की सुविधा मुफ्त मिलेगी। रोग की पुष्टि होने पर दवा मुफ्त दी जाएगी  वहीं भेजे गए मरीज़ में टीबी रोग की पुष्टि होने पर टीम के सदस्य को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। बताया कि सर्वे के लिए 162 टीम को लगाया गया है। जो ज़िले के निर्धारित 26289 घरों का दौरा करेंगे। ज़िले में 2017 से अब तक कराये गए एक्टिव केस फाइंडिंग में 205 मरीज़ों को ढूंढा गया है। मौके पर डीपीसी अनिमा किस्कू, सीएचएआई के जिला समन्वयक अनिल सिन्हा, दिनेश कुमार, सिंचन पांडेय, ओम प्रकाश मंडल, लक्ष्मीकांत कुशवाहा, सोमनाथ साह, उमर फारूक, श्रीचंद कुमार साह, मनोज मालतो, आलोक लता टुडू, निर्मल कुमार, मुशाहिद अख्तर, राणा रणविजय सिंह, सुनील कुमार शर्मा, ललन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
*******************
साहिबगंज:- 02/12/2019. 
बरहेट से झामुमो प्रत्याशी हेमंत, बोरियो से लोबिन, आजसू के ताला व राजमहल से झामुमो के केताबुद्दीन व अन्य ने किया नामांकन..! नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन ताबड़तोड़ नामांकन, कई दिग्गजों ने दाखिल किया पर्चा..! साहिबगंज :- अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन सोमवार को जिले के राजमहल, बोरियो व बरहेट विधानसभा से उम्मीदवारों ने ताबड़तोड़ नामांकन किया। तीनों विस् से दिग्गजों सहित कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।
साहिबगंज :- विस चुनाव के तहत सोमवार को बरहेट से झामुमो प्रत्याशी हेमंत सोरेन, बोरियो से लोबिन हेम्ब्रम, राजमहल से किताबुद्दीन व बोरियो से आजसू प्रत्यशी ताला मरांडी सहित अन्य दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया।

अनुमंडलीय कार्यालय स्थित सदर एसडीओ कार्यालय में बोरियो विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ पंकज कुमार साव के समक्ष बोरियो विस से झामुमो प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम, आजसू प्रत्याशी ताला मरांडी, जदयू प्रत्याशी लुकस हांसदा, झाविमो के बाबूराम मुर्मू, बसपा के लखन पहाड़िया व एक निर्दल ताला हांसदा ने नामांकन किया।
वहीं समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता कार्यालय कक्ष में बरहेट विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद के समक्ष बरहेट विस से झामुमो प्रत्याशी हेमंत सोरेन, टीएमसी प्रत्याशी शिला टुड्डू, लोजपा के सैमुएल कुमार मड़ैया व आजसू के गमालियाल हेम्ब्रम ने नामांकन दाखिल किया।
राजमहल स्थित एसडीओ कार्यालय में एसडीओ सह राजमहल विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी के समक्ष झामुमो प्रत्याशी केताबुद्दीन शेख, शिवसेना के संजय पांडेय, लोजपा के राजकिशोर यादव, बसपा के प्रदीप कुमार सिंह, टीएमसी के स्वाधीन घोष, पीपीआई के रामेश्वर मंडल, राकासप के नवाब शेख, निर्दल अजय कुमार दास, रामसागर सिंह, भगवान दास व संजय कुमार मंडल ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। 
छठे दिन मात्र एक प्रपत्र की हुई बिक्री..! छह दिनों में तीन विस् सीट से कुल 53 प्रपत्र बिके..! नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन मात्र एक नामांकन पर्चा की बिक्री हुई। बोरियो विस् से निर्दल के रूप में शिवजतन हांसदा ने प्रपत्र खरीदा। इस तरह छह दिनों में तीनों विस सीट से अब तक कुल 53 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीद लिया है। पहले दिन मंगलवार को तीनों विस सीट से कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा था। दूसरे दिन 9 उम्मीदवारों ने प्रपत्र खरीदा था। वहीं तीसरे दिन 15 प्रपत्रों की बिक्री हुई। जबकि चौथे दिन कुल 5 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई थी। वहीं पांचवें दिन शनिवार को 9 प्रपत्रों की हुई बिक्री थी। मंगलवार को नामांकन प्रकिया का अंतिम दिन है। 

********************
साहिबगंज:- 02/12/2019.

हेमंत सोरेन के नामांकन में लगा एक घंटा..! प्रस्तावक के वोटर लिस्ट में क्रम संख्या मिलान में हुई देरी..! साहिबगंज :- बरहेट से झामुमो उम्मीदवार हेमंत सोरेन को नामांकन दाखिल करने में 1 घंटे का समय लग गया। दअरसल हेमंत सोरेन 12: 20 बजे हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सीधे बरहेट विस् निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद के कक्ष पहुंचे। निर्वाची पदाधिकारी की घड़ी में उस समय लगभग 12: 30 बज रहा था। दस्तावेज़ों की प्रस्तुति के दौरान हेमंत के प्रस्तावक का नाम देय वोटर लिस्ट के क्रम संख्या में नहीं मिलने से मामला अटक गया। हेमंत के प्रस्तावक सिदो कान्हू के वंशज रूप चांद मुर्मू थे। इसके बाद नये वोटर लिस्ट से उनके नाम व क्रम संख्या का मिलान किया गया। इस पूरी प्रक्रिया में लगभग एक घंटा का समय लग गया। हेमंत ने बताया कि दस्तावेजी प्रक्रिया में कभी कभी समय लग ही जाता है। इधर निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता ने बताया कि हेमंत के प्रस्तावक का नाम पुराने लिस्ट में भाग संख्या 144 के क्रम संख्या 22 में था। जबकि नए लिस्ट में उनका क्रम संख्या 36 हो गया था। जिसके मिलान में समय लग गया।
---------------------------------------
हलफनामा में करोड़पति हैं हेमंत..!
नाम: हेमंत सोरेन
उम्र: 42
शिक्षा: इंटर
मामला: 2
चल संपत्ति: 1 करोड़ 13 लाख 10 हज़ार 153 रुपया
अचल संपत्ति: 1 करोड़ 16 लाख 19 हज़ार रुपया।
पत्नी की संपत्ति: 5 करोड़ 81 लाख 85 हज़ार 253 रुपया।
कुल संपत्ति: 8 करोड़ 11 लाख 14 हज़ार 406 रुपया
2014 की संपत्ति: 3 करोड़ 50 लाख 76 हज़ार 527 रुपए।

पहले चरण में बेकार गयी भाजपा की ताकत :- हेमंत..! साहिबगंज :- बरहेट विस् से नामांकन के बाद हेमंत सोरेन ने  कहा कि भाजपा की ताकत कहाँ लग रही है ये वही बता सकते हैं। पहले चरण के चुनाव में उनकी ताकत बेकार चली गयी। जनता ने 80 में 13 सीटों का भाग्यविधाता चुन लिया है। सभी सीटों पर गठबंधन की जीत होगी। बहुतमत नहीं आने की स्थिति में भाजपा के साथ सरकार बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि क्या अडानी व अंबानी मर्ज कर सकते हैं क्या। वहीं संथाल में झामुमो के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि इस बार संथाल में नया परिणाम व परिदृश्य देखने को मिलेगा। संथाल में झामुमो का पहले भी बेहतर प्रदर्शन रहा है।

*******************
साहिबगंज:- 02/12/2019.

सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का विरोध जनता के लिए किया :- ताला मरांडी..! नामांकन के बाद आजसू प्रत्याशी ने की जनसभा..! साहिबगंज :- बोरियो से आजसू प्रत्याशी ताला मरांडी ने सोमवार को नामांकन के बाद मंडल कारा के समीप स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित किया। मौके पर उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर बड़ा दिन से पहले 20 दिसंबर को भी एक पर्व है। जिसमें लोग जमा कर मतदान करें। कहा कि केंद्र से राज्य तक की सरकार नियम कानून ताख पर रख कर काम कर रही है। भाजपा सीएनटी एक्ट, एसपीटी एक्ट में संशोधन चाहती हैं। ताकि पूंजीपतियों को इसका लाभ मिल सके। आदिवासियों, मूलवासियों का हक़ अधिकार छीनना चाहती हैं। आदिवासियों व मूलवासियों को अपनी जगह से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है। एक्ट में संशोधन का विरोध इसलिए किया ताकि लोगों की ज़मीन का मालिकाना हक बचे। इसके लिए भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया। राज्य बनने के बाद से झामुमो ने झारखंड को कई बार बेचा है और बेचते रहेंगे। आजसू गांव की पार्टी है। अपने हक़ अधिकार के लिए आजसू को अपना प्यार दें। मौके पर पार्टी ज़िला अध्यक्ष चतुरानंद पांडेय, विभास साह, गोविंद पासवान, जीतन साह, संतोष मिश्रा, नरेश सोरेन, मो फ़िरोज़, हरि तम्बाकूवाला, मुन्ना मरांडी, ताला हांसदा, कुसुम हांसदा सहित अन्य मौजूद थे
*******************
साहिबगंज:- 01/12/2019. 

तीनघरिया टोला में भीषण अगलगी, 25 घर जल कर राख..! घरों में रखा गैस सिलेंडर फटा, बाल-बाल बचे लोग..! बच्चों के कचरे के ढ़ेर में आग लगाने से घटी घटना..! 25 से 30 लाख का नुकसान..! नकदी, अनाज, सामान, दस्तावेज़ सहित पीएम आवास की सामग्री भी आग की भेंट..! साहिबगंज :- सदर प्रखंड के मखमलपुर दक्षिण पंचायत के लालबथानी स्थित तीनघरिया टोला में रविवार की सुबह लगभग 11: 45 बजे भीषण अगलगी में 25-30 घर जल कर राख हो गये। मिली जानकारी के अनुसार गाँव में कुछ बच्चों ने खेल खेल में कचरों के ढ़ेर में आग लगा दी। तेज़ हवा के बीच आग की चिंगारी स्थानीय निवासी शाहिद के घर में गिरी। जिसके बाद पूरा टोला आग की जद में आ गया। देखते ही देखते पूरा टोला धु-धु कर जल उठा। इस बीच टोला में जान माल बचाने के लिए लोगों में भगदड़ मच गयी। घरों को छोड़ बच्चों व बुजुर्गों के साथ जो जिस हाल में था निकल गया। तेज़ हवा के बीच आग की जद में आये घरों में गैस सिलेंडर में फिस्फोट शुरू हो गया। इससे आग के शोलों का उबाल बढ़ गया। गैस सिलेंडर के विस्फोट के बीच लोग किसी तरह खुद को बचा पाए। वहीं कुछ लोगों ने गैस सिलेंडर घरों से निकल फेंकना शुरू कर दिया। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि किसी को कुछ मौक़ा ही नहीं मिला। बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी सुरक्षित स्थानों की तरफ भाग निकले। म बस दूर से अपना आशियाना जलता हुआ देख उनके पास और कोई चारा ना था। हालांकि टोला व आसपास के साहसी युवकों ने आग पर काबू पाने की मशक्कत ज़रूर की। लेकिन तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था। अगलगी में कई पशु भी झुलस गये। वहीं घरों में रखा अनाज व ज़रूरी दस्तावेज़ भी पूरी तरह से जल कर राख हो गया। इधर सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी कैलाश कुमार दल बल के साथ पहुंच मामले की जानकारी ली। साथ ही वरीय अधिकारियों व दमकल विभाग को सूचना दी।
नहीं पहुंच सका दमकल वाहन..! तीनघरिया टोला में लगी आग बुझाने निकला दमकल उक्त टोला तक नहीं पहुंच सका। लालबथानी के आगे सकरा रास्ता होने से दमकल का वाहन हटिया के आगे तक ही जा सका। हालांकि दमकल कर्मी एसएस यादव व प्रेमचंद साहू वाहन छोड़ तीनघरिया पहुंचे। साथ ही पीड़ितों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की। दोनों ने बताया कि सड़क नहीं रहने से वाहन उक्त टोला तक नहीं जा सका।
विधवा शरीफुन्नीशा का जल गया अरमान..! गरीबी के बीच गुजर बसर कर रही विधवा शरीफुन्नीशा का अगलगी में घर के साथ साथ अरमान भी जल गया। शरीफुन्नीशा का एक पुत्र के अलावा कोई नहीं है। किसी तरह मेहनत मजदूरी कर ज़िंदगी चला रही थी। अगलगी में शरीफुन्नीशा का नक़द 20 हज़ार रुपए सहित घर व घर का सारा सामान जल कर राख हो गया..!
प्रधानमंत्री आवास योजना की सामग्री भी जला..! भीषण अगलगी में तीनघरिया टोला में प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु सीमेंट सहित  अन्य सामग्री जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर रोजगार सेवक विनोद कुमार साह में घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने बताया कि उक्त सामग्री शेख फरीद की थी। उसे प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु 40 हजार रुपये अग्रिम दिया गया था। जिससे उन्होंने मकान निर्माण हेतु सामग्री खरीदा था। वहीं मोहम्मद फरीद व मोहम्मद शकूर उद्दीन ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास हेतु उन्हें भी 40000 मिला था। नक़द राशि घर मे रखा था। अगलगी में राशि सहित सब कुछ जल कर राख हो गया...! ग्रामीणों में व्यवस्था के खिलाफ रोष..! अगलगी की घटना के बाद ग्रामीणों में व्यव्यस्था के खिलाफ जम कर रोष देखने को मिला। ग्रामीण गुलज़ार, मनोज,  सैफुद्दीन व अन्य ने बताया कि दियारा की व्यवस्था भगवान भरोसे है। यहां कभी बाढ़, सुखाड़ तो कभी अगलगी से लोगों को दो चार होना पड़ता है। इसके बावजूद किसी सरकार या नेता का ध्यान नहीं। चुनाव के समय सब वोट मांगने आते हैं। आज़ादी के बाद से अब तक दियारा के कई इलाके में सड़क नहीं पहुंच पाया है। जिसके नतीजे में किसी आपातकाल से निपटना मुश्किल हो जाता है। सड़क नहीं रहने से दमकल वाहन घटना स्थल तक नहीं पहुंच पाता। 
पीड़ितों  का नाम..! अमजाद अली, मतीन, नाजिर हुसैन, कादिर, मोसेमात शरीफुन्नीशा, मोहम्मद बदरुद्दीन, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद सेफू, साहेल, सकरुदीन, समीर, फरीद, फारुख, शमशेर, जुबेर, नूरुल, मोहम्मद जहांनूर, मोहम्मद सेदूर रहमान, मोहम्मद शफी, मोहम्मद इमराइल, आरेफ़ा खातून, रेहाना खातून, रुलिया खातून, मोहम्मद शौकत अली, मोहम्मद अकबर अली।

सीओ ने लिया जायज़ा..! सदर प्रखंड सीओ महेंद्र मांझी, सीआई नित्यानंद प्रसाद, कर्मचारी सुशील मरांडी में तीनघरिया पहुंच भीषण अगलगी से हुए नुकसान का आंकलन किया। सीओ ने पीड़ितो को सरकारी प्रावधान के अनुसार तत्काल राहत देने का आश्वासन दिया।
*******************
साहिबगंज:- 01/12/2019. 

एड्स से बचने की जानकारी सबके लिए ज़रूरी :- मनोरंजन..! विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम..! पीड़ितों को जल्द मिलेगा एआरटी सेंटर का लाभ :- सी०एस०..! साहिबगंज :- सदर अस्पताल में रविवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग व विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मनोरंजन कुमार व सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मनोरंजन कुमार ने कहा कि हमारी जनसंख्या ही हमारी ताकत है। वहीं अशिक्षा हमारी सबसे बड़ी कमजोरी। एड्स कोई बीमारी नहीं बल्कि एक वायरस है। उक्त वायरस अशिक्षा की वजह से तेज़ी से फैल रहा है। लोगों को एड्स है क्या, इसकी रोकथाम व इससे जुड़ी सावधानियों को जानना जरूरी है। वहीं सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह ने कहा कि एड्स कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। इनका संपूर्ण इलाज लोगों के बीच जागरूकता का होना है। अगर लोग जागरूक हो जाए तो एड्स का भी इलाज है। कहा कि सदर अस्पताल में बहित जल्द एआरटी सेंटर खुलने जा रहा है। इससे एचआईवी पीड़ित लोगों को दवा व अन्य जरूरी मदद मिल पाएगी। अधिवक्ता शिव शंकर दुबे ने कहा कि एड्स का पता तुरंत हो तो उसका संपूर्ण इलाज हो सकता है। डीसीपीओ पूनम कुमारी ने कहा कि एड्स  संक्रमण से भी फैलता है। माता-पिता अगर जागरूक होंगे तो बच्चों को इस बीमारी से बचाया जा सकता है। कहा कि आईसीटीसी में इस बीमारी का मुफ्त इलाज उपलब्ध है। हम लोगों को इस बीमारी से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। 
वहीं आईसीटीसी टेक्निशियन श्वेतांबर कुमार ने कहा कि एचआईवी वायरस से फैलता है।उक्त वायरस असुरक्षित यौन संबंध, गर्भवती महिलाओं से बच्चों में होने की संभावना, किसी एचआईवी पीड़ित व्यक्ति को सुई दी गई हो और उसी निडिल से स्वास्थ्य व्यक्ति को सुई दी जाए तो उससे फैल सकता है। वहीं अगर कोई एचआईवी पीड़ित व्यक्ति किसी स्वस्थ व्यक्ति को ब्लड दान करता है तो उससे स्वस्थ व्यक्ति एचआईवी से पीड़ित हो सकता है। उक्त बीमारी 10 से 15 साल के बाद पॉजिटिव में परिवर्तित होता है। मौके पर अधिवक्ता संजय देव, अरविंद गोयल, पीएलबी रेणुका कुमारी, रंजन सिंह, सुनील कुमार यादव, शमीमा खातून , बंदना कुमारी, विनीता कुमारी, हरेंद्र कुमार, मंथन के जिला समन्वयक पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज:- 01/12/2019. 
65 वीं राष्ट्रीय विद्यालय एथलेटिक्स में भाग लेने जिले के 7 खिलाड़ी पंजाब रवाना..! झारखंड टीम का हिस्सा हैं सातों खिलाड़ी..! साहिबगंज :- एसजीएफआई एवं पंजाब सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 4 से 8 दिसंबर तक पंजाब के संगरूर शहर में आयोजित होने वाले 65वी राष्ट्रीय विद्यालय एथलेटिक्स बालक/बालिका 14 वर्ष एवं 17 वर्ष आयु वर्ग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जिला से झारखंड टीम में 7 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जो विभिन्न स्पर्धा में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। ज्ञात हो 1 से 3 अक्टूबर तक रांची में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उक्त सभी खिलाड़ियों ने प्रथम,द्वितीय स्थान के साथ - साथ बेहतर प्रदर्शन किया था। इसी के आधार पर सभी का चयन राज्य की टीम में किया गया है।

कौन-कौन खिलाड़ी किस स्पर्धा में लेंगे भाग..??
बालक 14 वर्ष 
(1) वरेंटुश मुर्मू - 600 मी०
राजस्थान म० वि०,साहिबगंज
बालक 17 वर्ष
(2) रतन कुमार -3000 मी०
(3) बुदीसोल मरांडी - डिसकस 
(4) मनोज हेंब्रम - 400 मी हर्डल्स
(5) प्रेम हांसदा -800 मी (सभी राजस्थान उच्च विद्यालय ) एवं पांचों खेल विभाग द्वारा संचालित आवासीय बालक एथलेटिक्स केंद्र,साहिबगंज के प्रशिक्षु  है।
बालिका 14 वर्ष
(6) हुस्नारा प्रवीण - लंबी कूद ( जनता उच्च वि ०,ग्वालखोर, बरहरवा)
बालिका 17 वर्ष
(7) पिंकी कुमारी -3000 मी० (यमुना दास चौधरी बालिका उच्च विद्यालय,साहिबगंज)
दोनों खेल विभाग द्वारा संचालित डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स केंद्र,साहिबगंज की प्रशिक्षु है।
------------------------

उपायुक्त व अन्य ने दी शुभकामना..! सभी खिलाड़ियो को उपायुक्त वरुण रंजन,उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी, जिला जनसंपर्क सह खेल पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम,आवासीय बालक एथलेटिक्स केंद्र के कोच योगेश प्रसाद यादव, डे बोर्डिंग कोच अशोक कुमार ,बेलाल समेत जिले के खेल प्रेमियों ने शुभ कामना दी है।
********************
साहिबगंज:- 30/11/2019. 
विधानसभा चुनाव 2019 के लिए साहिबगंज जिला से निम्न प्रत्याशियों ने नामाकंन पत्र दाखिल किया..!
बरहेट विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सिमोन मालतो,शिव सेना के उम्मीदवार कुणाल कान्त टुडु,निर्दलीय उम्मीदवार मेरी निशा हांसदा एवं लीली हांसदा ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
बोरियो विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सूर्य नारायण हांसदा ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
राजमहल विधानसभा क्षेत्र से आजसू पार्टी के उम्मीदवार मो ताजुद्दीन, झारखण्ड विकास मोर्चा के उम्मीदवार राज कुमार यादव एवं निर्दलीय उम्मीदवार विनोद कुमार यादव, नित्यानन्द गुप्ता, नन्दलाल साहा ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

*******************
साहिबगंज:- 30/11/2019. 

नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन कुल 9 प्रपत्रों की हुई बिक्री..! पांचवें दिन हुए 10 नामांकन..! पांच दिनों में तीन विस् सीट से कुल 52 प्रपत्र बिके..! पहले दिन हुई थी 14 प्रपत्रों की बिक्री, दूसरे दिन 9, तीसरे दिन 15, चौथे दिन 5 प्रपत्रों की हुई बिक्री..! साहिबगंज :- अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन शनिवार को जिले के राजमहल, बोरियो व बरहेट विधानसभा से कुल 10 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं पांचवें दिन तीनों विस से कुल 9 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई। इस तरह पांच दिनों में तीनों विस सीट से अब तक कुल 52 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीद लिया है। पहले दिन मंगलवार को तीनों विस सीट से कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा था। दूसरे दिन 9 उम्मीदवारों ने प्रपत्र खरीदा था। वहीं तीसरे दिन 15 प्रपत्रों की बिक्री हुई। जबकि चौथे दिन कुल 5 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई थी।
शनिवार को नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन बरहेट विस से टीएमसी उम्मीदवार शिला टुडू, लोजपा के सैमुएल कुमार मड़ैया व अंबेडकर पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार अनिल मुर्मू ने पर्चा खरीदा।
बोरियो विस सीट से बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार लखन पहाड़िया व पीपीआई से ललिता सोरेन ने प्रपत्र खरीदा।

राजमहल विस सीट से लोजपा उम्मीदवार संजय कुमार मंडल, निर्दल रविन्द्र प्रसाद साह, रामचंद्र गुप्ता व दिनेश सिंह ने नामांकन प्रपत्र खरीदा।

******************
साहिबगंज:- 30/11/2019.

नप कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ कर्मियों ने खोला मोर्चा..! निकाली रैली, उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र..! साहिबगंज :- नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ शनिवार को झारखंड लोकल बॉडीज इम्पोलाइज़ फेडरेशन के बैनर तले दर्जनों कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया। आक्रोशित कर्मचारियों ने नगर परिषद में जम कर नाराबाज़ी की। इसके उपरांत कर्मचारियों ने रैली निकाली। इसका नेतृत्व फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री अनूप लाल हरि व नगर परिषद कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिव कुमार हरि ने संयुक्त रूप से किया। रैली पटेल चौक, स्टेशन चौक, ग्रीन होटल चौक, कॉलेज रोड होते हुए पुलिस लाइन तक पहुंचा। इसके उपरांत एक शिष्ठ मंडल ने उपायुक्त वरुण रंजन से भेंट कर उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी संघ अध्यक्ष शिव कुमार हरि ने बताया कि नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मनमाने ढंग से काम कराते हैं। उन्होंने दलित कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट के साथ सांठ गांठ कर कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद 10 वर्षों से कार्यरत कर्मियों का नियमतिकरण नहीं किया जा रहा है। बार बार इसको लेकर सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। आकांक्षा कंपनी को बिना पीएमसी की जांच के भुगतान किया जा रहा है। श्रम नियोजनालय से पारित दैनिक दर के अनुसार कर्मियों को मासिक भुगतान नहीं किया जा रहा है। आकांक्षा डोर टू डोर काम नहीं कर रही फिर भी उसे भुगतान किया जा रहा है। सफाई कर्मियों को सफाई सामग्री उपलब्ध नहीं कि जा रही है। नगर परिषद का ट्रैक्टर व जेसीबी को भाड़े पर संवेदकों को दिया जा रहा है।बीमार कर्मचारियों को हटाने की भी धमकी दी जा रही है। कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर मंसूर अंसारी, अमित हरि, महेश हरि, आयुष कुमार, पंचू हरि, अशोक हरि, अनिल हरि, संजय हरि, विनय हरि, कैलाश हरि सहित दर्जनों मौजूद थे।

*******************
साहिबगंज:- 30/11/2019.
वेंटिलेटर तोड़ रेडीमेड दुकान में चोरी..! 8 हज़ार नक़द व कपड़ा ले गए चोर..! साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी फाटक के समीप स्थित खुशबू ड्रेसेस रेडीमेड दुकान में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दुकान मालिक ने शनिवार को जिरवाबाड़ी ओपी में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई है। जिरवाबाड़ी निवासी खुशबू ड्रेसेस रेडीमेड दुकान के मालिक विजय कुमार ने बताया कि रोज की तरह रात में लगभग 9:30 बजे अपने दुकान में ताला लगाकर घर चले गए थे । जब सुबह दुकान आया तो देखा कि वेंटीलेटर टूटा हुआ है। वही दुकान में रखा कपड़ा व 8000 रुपया नक़द नदारद था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

*******************
साहिबगंज:- 29/11/2019. 

एनजीटी का चला चाबुक, 300 पत्थर कारोबारियों पर गिरी गाज..! झारखंड प्रदुषण बोर्ड ने पत्थर कारोबारियों पर लगाया 10 करोड़ से अधिक का जुर्माना..! डीसी,एसपी व डीएमओ के बाद अब 300 पत्थर कारोबारियों पर 11 लाख से 3 लाख तक का जुर्माना..! एक माह के भीतर जमा करना है जुर्माना,वरना लगेगा 12 प्रतिशत सलाना ब्याज..! पत्थर कारोबारियों में हड़कंप..! साहेबगंज :- जिले के ऐतिहासिक राजमहल पहाड़ को बचाने के लिए एनजीटी में जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर की दायर याचिका पर एनजीटी ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। जिसके पश्चात झारखंड प्रदुषण बोर्ड के सदस्य सचिव राजीव लोचन बख्शी ने एनजीटी द्वारा गठित उच्च स्तरीय टीम के रिपोर्ट पर जिले के करीब 300 से अधिक पत्थर खनन पट्टेधारियों व स्टोन क्रशर धारियों पर 11,25,000 से लेकर 2,58,000 रुपये तक का जुर्माना ठोंका है। सैयद अरशद नसर ने बताया कि उक्त जुर्माना एनवायरमेंटल कंपनसेशन के रूप में लगाया गया है। जुर्माना की रकम पत्र प्राप्ति के एक माह के भीतर जमा करने का आदेश दिया गया है। आदेश का पालन नहीं करने पर 12 प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज लगेगा। इस संबंध में जिले के पत्थर कारोबारियों को झारखंड प्रदुषण बोर्ड,रांची से पत्र भेजने का काम शुरू हो गया है। कई लोगों को पत्र प्राप्त भी हो गया है। विदित हो की इस मामले की सुनवाई पूर्व में एनजीटी के कोलकाता बेंच में चल रही थी। हाल ही में उक्त मामला कोलकाता से एनजीटी के प्रधान बेंच नई दिल्ली में शिफ्ट हो गई है।जिसकी सुनवाई प्रधान बेंच के चेयर पर्सन न्यायाधीश आदर्श कुमार गोयल की पीठ कर रही है। ज्ञात हो की एनजीटी ने मामले में लापरवाही बरतने के चलते पूर्व में जिले के डीसी,एसपी व जिला खनन पदाधिकारी के खिलाफ दो-दो लाख रुपये का जुर्माना व पचास-पचास हज़ार रुपये का जमानती वारंट भी निर्गत कर चुका है। जिसका पालन इन अधिकारियों ने कोलकाता बेंच में सशरीर उपस्थित हो कर किया है। हाल ही में एनजीटी द्वारा गठित उच्च स्तरीय टीम जिले के खदानों व क्रशरों का दो-दो बार निरीक्षण कर अपनी गोपनीय रिपोर्ट एनजीटी को सुपुर्द कर चुकी है।एनजीटी के इस सख्ती से पत्थर कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।अब आगे और भी बड़ी व कड़ी कार्रवाई की संभावना बढ़ गई है।

*******************
साहिबगंज:- 29/11/2019. 
बोरियो से सीपीआई, राष्ट्रीय महिला पार्टी व बरहेट से एक निर्दल उम्मीदवार ने किया नामांकन..! चौथे दिन हुआ तीन नामांकन..! साहिबगंज :- विस चुनाव के तहत शुक्रवार को बोरियो से सीपीआई, राष्ट्रीय महिला पार्टी व बरहेट से एक निर्दल प्रत्याशी ने नामांकन किया। अनुमंडलीय कार्यालय स्थित सदर एसडीओ कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ पंकज कुमार साव के समक्ष बोरियो विस से राष्ट्रीय महिला पार्टी उम्मीदवार गोरष्टी सोरेन एवं भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी उम्मीदवार सोनाराम मड़ैया ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। वहीं समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता कार्यालय कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद के समक्ष बरहेट विस से निर्दल उम्मीदवार मेरी निशा हांसदा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। बोरियो विस से राष्ट्रीय महिला पार्टी उम्मीदवार गोरस्ती सोरेन के साथ उनके प्रस्तावक के तौर पर मालती देवी, नीलम देवी, ललिता देवी, पूनम देवी, उषा देवी, रूपनी देवी, अरुण कुमार पासवान, रूमा देवी, रूबी कुमारी, देव कुमार मौजूद थे। वहीं बोरियो विस से सीपीआई उम्मीदवार सोना राम मड़ैया के प्रस्तावक के रूप में अशोक कुमार ठाकुर व अन्य समर्थक मौजूद थे। जबकि बरहेट से निर्दल मीरा निशा हांसदा के प्रस्तावक के रूप में  पोलिना बास्की, राम चरन हांसदा, अजीत मरांडी, हेमलाल मुर्मू, रवि बेसरा, सुमेश सोरेन, तेरेसा हेम्ब्रम, जुनू टुडू, मनोज मुर्मू, पगान टुडू मौजूद थे।

********************
साहिबगंज :- 29/11/2019.

लेवल 2 एथलेटिक्स कोच कोर्स में भाग लेने योगेश पटियाला रवाना..! साहिबगंज :- इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ  एथलेटिक्स फेडरेशन(आईएएफ - वर्ल्ड एथलेटिक्स) के द्वारा 30 नवंबर से 07 दिसंबर तक पंजाब  (पटियाला) के  एन आई एस में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल एसोसियशन आफ एथलेटिक्स फेडरेशन लेवल 02  (मध्यम दूरी एवम् लंबी दूरी) कोच कोर्स में भाग लेने के लिए देश भर से कुल 16 में झारखंड से एक मात्र शामिल साहिबगंज आवासीय बालक एथलेटिक्स केंद्र के कोच योगेश प्रसाद यादव का चयन किया गया है। इसमें भाग लेने के लिए योगेश शुक्रवार को पटियाला रवाना हो गए। एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया की पहल पर देश भर के कोच को भी नए नए तकनीक से रूबरू कराने के लिए इस तरह के कोर्स का आयोजन भारत में पहली बार आयोजन किया जा रहा है। खेल विभाग के एक मात्र कोच योगेश  प्रसाद के चयन पर सरकार खेल विभाग के निदेशक अनिल कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी विकाश हेंब्रम सहित जिले के खेल प्रेमियों ने शुभ कामना दी।

*******************
साहिबगंज:- 29/11/2019.

नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन कुल 5 प्रपत्रों की हुई बिक्री..! चौथे दिन हुए तीन नामांकन, बोरियो से सीपीआई, राष्ट्रीय महिला पार्टी व बरहेट से निर्दल ने दाखिल किया पर्चा..! चार दिनों में तीन विस् सीट से कुल 43 प्रपत्र बिके..! पहले दिन हुई थी 14 प्रपत्रों की बिक्री, दूसरे दिन 9, तीसरे दिन 15...! साहिबगंज :- अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन शुक्रवार को जिले के बोरियो व बरहेट विधानसभा से कुल तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं चौथे दिन तीनों विस से कुल 5 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई। इस तरह चार दिनों में तीनों विस सीट से अब तक कुल 43 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीद लिया है। पहले दिन मंगलवार को तीनों विस सीट से कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा था। दूसरे दिन 9 उम्मीदवारों ने प्रपत्र खरीदा था। वहीं तीसरे दिन 15 प्रपत्रों की बिक्री हुई।
शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन बरहेट विस सीट से शिवसेना उम्मीदवार कुणाल कान्त टुडू व बहुजन समाज पार्टी के बैधनाथ पहाड़िया ने नामांकन प्रपत्र खरीदा।
बोरियो विस सीट से टीएमसी उम्मीदवार विपिन किस्कू ने नामांकन प्रपत्र ख़रीदा। 
राजमहल विस् सीट से एआईएमआईएम उम्मीदवार नसीमा खानम व सनातन संस्कृति रक्षा दल उम्मीदवार शिवजी ठाकुर ने नामांकन प्रपत्र खरीदा।

*******************
साहिबगंज:- 28/11/2019.
नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन कुल 15 प्रपत्रों की हुई बिक्री..! तीसरे दिन हुए दो नामांकन, राजमहल से अनंत ओझा व बरहेट से लीली हांसदा ने दाखिल किया पर्चा..! तीन दिनों में तीन विस् सीट से 38 प्रपत्र बिके..! पहले दिन हुई थी 14 प्रपत्रों की बिक्री, दूसरे दिन 9..! साहिबगंज :- अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन गुरुवार को जिले के राजमहल व बरहेट विधानसभा से कुल दो उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं तीसरे दिन तीनों विस से कुल 15 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई। इस तरह तीन दिनों में तीनों विस सीट से अब तक कुल 38 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीद लिया है। पहले दिन मंगलवार को तीनों विस सीट से कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा था। दूसरे दिन 9 उम्मीदवारों ने प्रपत्र खरीदा था।
                     गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन बरहेट विस सीट से सिमोन मालतो भाजपा, चांदू सोरेन पीपीआई, रेणुका मुर्मू निर्दलीय, सुंदर सोरेन निर्दल, होपना टुडू झाविमो व बर्नाड हेम्ब्रम निर्दल ने पर्चा खरीदा।
                   बोरियो विस सीट से बाबूराम मुर्मू झाविमो, लुकस हांसदा जदयू व मनोज टुडू सीपीआई डी ने नामांकन प्रपत्र ख़रीदा।

                  राजमहल विस् सीट से नवाब शेख निर्दल, स्वाधीन घोष टीएमसी, गोपाल चंद्र मंडल निर्दल, अजय कुमार दास निर्दल, राज किशोर यादव जदयू व विनोद कुमार यादव निर्दल ने पर्चा खरीदा।

*******************
साहिबगंज:- 28/11/2019.
नामांकन का खुला खाता, राजमहाल विस से भाजपा के अंनत ओझा व बरहेट से निर्दल लीली हांसदा ने दाखिल किया पर्चा..!  साहिबगंज/राजमहल :- विधानसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के तहत तीसरे दिन नामांकन का खाता खुला। राजमहल विस सीट से भाजपा उम्मीदवार अंनत ओझा व बरहेट से निर्दल उम्मीदवार लीली हांसदा ने नामांकन दाखिल किया।
राजमहल से भाजपा उम्मीदवार अनंत..! ओझा ने अपना नामांकन प्रपत्र राजमहल अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी के समक्ष दाखिल किया। इस दौरान उनके संग दुमका के सांसद सुनील सोरेन,वरिष्ठ भाजपा नेता देवदास पाल सहित अन्य समर्थक मौजूद थे।
                बरहेट से निर्दल उम्मीदवार लिली हांसदा..! हांसदा ने अपना नामांकन प्रपत्र समाहरणालय स्थित ऐसी कार्यालय कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद के समक्ष दाखिल किया। मौके पर समर्थक व प्रस्तावक के रूप में गोविंद मुर्मू, बेला किस्कू, महेंद्र टुडू, डेविड हांसदा, प्रधान सोरेन, लखीराम किस्कू, भिरिया टुडू, ज्योतिन तुरी, वर्षा टुडू, राजा हेम्ब्रम मौजूद थे।

*******************
साहिबगंज:- 28/11/2019.

योजनाओं के बावजूद बरहेट में नहीं पहुंचा विकास :- लीली..! साहिबगंज :-बरहेट से निर्दल उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करने के बाद लीली हांसदा ने कहा कि बरहेट में विकास के नाम पर कुछ नहीं है। लोग शिक्षा, सड़क, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। पहाड़ो पर झरना का पानी पी रहे हैं। योजनाओं के बावजूद बरहेट में विकास नहीं पहुंच रहा। जल-जंगल व जन-जन की आवाज़ ने उन्हें लोगों की सेवा करने ले लिए प्रेरित किया है। कहा कि भाजपा से टिकट के लिए प्रयास किया था। लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। लोगों से मिले प्यार ने उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए मौका दिया है। कहा कि जिप सदस्य के रूप में उन्होंने 4 वर्षों तक लोगों की सेवा की है। क्षेत्र की ज़रूरतों से वाकिफ हूँ। मौके पर उनके समर्थक व प्रस्तावक मौजूद थे।
इग्नू से कला में एमए हैं लीली हांसदा...!
निर्दल लीली हांसदा का हलफनामा..!
नाम  :- लीली हांसदा, अविवाहित..!
पिता :- सनातन हांसदा..!
पढ़ाई :-  इग्नू से कला में एम ए 
कोई अपराधिक रिकॉर्ड नही
सम्पति - नगदी 9500
एसबीआई बरहेट बैंक में 2 हजार, ग्रामीण बैंक पंचकठिया में 6 हजार
कुल ऋण 7 लाख 35 हजार का है
आय श्रोत निजी विधालय से समाजसेविका
वाहन - ओमनी कार जेएच 15 एस 8467 जिसकी कीमत 2 लाख 98 हजार अनुमानित
चांदी 12 भर 5 हजार 640 रुपया
बकरीपालन से 30 हजार
कुल - 4 लाख 36 हजार 640₹
भूमि - कृषि मौजा लक्षमी महुआटांड-34 जमाबन्दी नम्बर 58 में 05-10-02 धुर
एक कट्ठा में कच्ची पक्की मकान 22 लाख मूल्य
जंगम आसित्या 4,36,640
स्थावर आसित्या 2200000
स्वार्जित आसित्या 500000
विरासत आसित्या 2200000
*******************
साहिबगंज:- 28/11/2019.

छात्रों में बनाई वोट फ़ॉर साहिबगंज की मानवीय आकृति..! संत ज़ेवियर स्कूल में लोकतंत्र संग साहिबगंज के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन..! साहिबगंज :- मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले के संत ज़ेवियर स्कूल में आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम लोक तंत्र के संग साहिबगंज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों ने वोट फ़ॉर साहिबगंज के संदेश की मानव आकृति बनायी। इसके पूर्व उक्त कार्यक्रम में स्कूल प्रशासन ने उपायुक्त वरुण रंजन का मार्च पास्ट कर भव्य स्वागत किया। तद्पश्चात उपायुक्त,ज़ेवियर के स्कूल फ़ादर, प्रिंसपल, एवं अन्य शिक्षक, शिक्षिकाओं ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
उपायुक्त ने बच्चों को दिया संदेश..! कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन ने स्कूल के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, जो हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने बच्चों को गुजरात के पुजारी की कहानी बताते हुए कहा की हमारा लोकतंत्र इतना मजबूत है और समान अधिकार देता है, की उस अकेले पुजारी के लिए भी चुनाव प्रक्रिया समान रूप से अनुसरण की जाती है। उन्होंने बच्चों से कहा वही देश के भविष्य हैं, इसलिये 18 साल  के उपरांत अपने मत का प्रयोग करें एवं अपने घर के बड़े और आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करें।

छात्रों ने प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटक..! कार्यक्रम में बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि लोकतंत्र में हर मतदाता की कितनी अहम भूमिका होती है, नाटक में छात्रों ने वोट के बदले पैसा,शराब न लेने एवं किसी का मत बिकाऊ नहीं है का सकारात्मक संदेश दिया।
मतदाताओं को दिलाई गई शपथ..! जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्ष्ता में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में  धर्म,वर्ग,जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग से संबंध प्रतिज्ञा दिलाई गई।
वीआर के माध्यम से दिखाया लोकतंत्र का इतिहास..! कार्यक्रम में वीआर के जरिये छात्रों एवं उपस्थित लोगों को भारत के लोकतंत्र के इतिहास को दिखाया गया। इसमे बताया गया कि स्वतंत्र भारत मे पहली बार चुनाव प्रक्रिया की शुरुवात कब हुई।

वोट मशाल का आगमन..! कार्यक्रम में वोट ओलंपिक जिसके शुरुवात कल उपायुक्त वरुण रंजन द्वरा कस्तूरवा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से की गई थी। जो सहिबगंज प्रखण्ड से होता हुआ आज ज़ेवियर स्कूल तक पहुंचा। उक्त वोट मशाल उधवा के लिए रवाना किया गया। मौके पर स्वीप नोडल पदाधिकारी सुनीता किस्कु, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेम्ब्रम, स्कूल के फ़ादर, शिक्षकगण, एवं स्वीप के कर्मी मौजूद थे।
*******************
साहिबगंज:- 28/11/2019.

प्रथम मतदान पदाधिकारियो को कर्तव्यो व दायित्वों का दिया गया प्रशिक्षण..! साहिबगंज :- आगामी विधानसभा चुनाव हेतु प्रथम मतदान पदाधिकारियो का प्रशिक्षण गुरुवार को शहर के रेलवे हाई स्कुल, राजस्थान इंटर स्कूल, संध्या महाविद्यालय में दो शिफ्ट में दिया गया। प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए डीसी वरुण रंजन ने कहा कि अगर किसी परिस्तिथि में पीठासीन पदाधिकारी अनुपस्तिथ रहते है तो उनके स्थान पर प्रथम मतदान पदाधिकारी पीठासीन बनकर उनके कार्यो का निर्वहन करेंगे. इसलिए प्रशिक्षण में बारीकी से सभी चीजो को सीखे समझे। वही प्रथम मतदान पदाधिकारियो को उनके कार्यो के बारे में विस्तार से बताया गया। कहा गया कि प्रथम मतदान पदाधिकारी मतदाता सूची के प्रभारी होते है। उनके दायित्वों को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया। वही ईवीएम व वीवी पैट, सीयु के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
डीसी ने किया निरीक्षण..! डीसी वरुण रंजन सहित अन्य अधिकारियो ने जिले के तीनो प्रशिक्षण केंद्र संध्या महाविद्यालय, रेलवे हाई स्कुल, राजस्थान इंटर विधालय में चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी बंका राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद, जिला मास्टर ट्रेनर कैलाश वर्मा, उज्ज्वल बनर्जी, शुभाशीष, संजीव कुमार साह, वेदप्रकाश गुप्ता, रमेश पासवान, उज्ज्वल रॉय, विजय कृष्ण पोद्दार, प्रखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर संजीव वर्मा, पंकज कुमार यादव, सुनील कुमार, उदय कुमार, राकेश कुमार गुप्ता, धीरेन्द्र कुमार, देवव्रत कुमार, प्रेमनंनदन चौड़े सहित अन्य मौजूद थे।

*******************
साहिबगंज:- 27/11/2019.
नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन कुल 9 प्रपत्रों की हुई बिक्री..! दूसरे दिन भी नहीं हुआ एक भी नामांकन..! तीन विस के निर्वाची व उप निर्वाची पदाधिकारी करते रहे इंतजार..! दो दिनों में तीन विस् सीट से 23 प्रपत्र बिके..! पहले दिन हुई थी 14 प्रपत्रों की बिक्री..! भाजपा उम्मीदवार अनंत ओझा आज करेंगे नामांकन..! साहिबगंज :- अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन बुधवार को जिले के राजमहल, बोरियो, बरहेट विधानसभा से एक भी उम्मीदवारों ने नामांकन नही किया।तीनों विस के निर्वाची व उप निर्वाची पदाधिकारी उम्मीदवार के नामांकन का इंतजार करते रहे। हालांकि तीनों विस से कुल 09 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई। इस तरह दो दिनों में तीनों विस सीट से अब तक कुल 23 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीद लिया है। पहले दिन मंगलवार को तीनों विस सीट से कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा था।
बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन बरहेट विस सीट से आजसू प्रत्याशी गमेलियल हेम्ब्रम, जनता दल यु के सेवेस्टियन हांसदा, निर्दलीय मेरिनिशा हांसदा ने प्रपत्र खरीदा..।
बोरियो विस सीट से एक मात्र राष्ट्रीय महिला पार्टी से गोरेस्टी सोरेन ने नामांकन प्रपत्र खरीदा..।

*******************
साहिबगंज:- 27/11/2019.

राजमहल विधानसभा सीट के लिए दूसरे दिन 5 प्रत्याशियों ने खरीदा प्रपत्र..! राजमहल/ संवाददाता :- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के तहत राजमहल विधानसभा सीट के लिए विधानसभा क्षेत्र में 20 दिसंबर को मतदान होना है। पांचवें चरण में होनेवाले चुनाव के लिए नामांकन हेतु अनुमंडल कार्यालय में दूसरे दिन बुधवार को  विभिन्न राजनीतिक दलों सहित पांच उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा।नामांकन कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी मौजूद थे। जबकि उनके सहयोग के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह दंडाधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की,एएसआई  कविंद्र मिश्रा सहित कई कर्मचारी मौजूद थे। प्रत्याशियों ने अनुमंडल कार्यालय में नामांकन प्रपत्र खरीदने के लिए नाजीर रसीद कटवाई और नामांकन पर्चा खरीदा।दूसरे दिन झारखंड मुक्ति मोर्चा के केताबुद्दीन शेख, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नित्यानंद गुप्ता, आरपीआई पार्टी से भगवान यादव, झारखंड विकास मोर्चा से राजकुमार यादव,बली राजा पार्टी से नंदलाल साह ने नाजीर रसीद कटाया और नामांकन प्रपत्र खरीदा। दूसरे दिन बुधवार तक कोई भी नामांकन नहीं हुआ था। इस प्रकार अब तक कुल 12 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र की खरीदारी की है।
आज करेंगे नामांकन..! राजमहल विस से आज गुरुवार को बीजेपी उम्मीदवार अनंत ओझा नामांकन करेंगे। इस दौरान अनंत ओझा जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
*******************
साहिबगंज:- 27/11/2019.

गठबंधन की बैठक में बनी चुनावी रणनीति..! झामुमो उम्मीदवार किताबुद्दीन भी हुए शामिल..! साहिबगंज :- झामुमो के टिकट पर राजमहल विधानसभा से उम्मीदवार बनाये गये किताबुद्दीन शेख को जीत दिलाने को लेकर बुधवार को गठबंधन नेताओं की बैठक शहर के चौधरी कॉलोनी स्थित होटल अभिनव श्री में हुई। इसकी अध्यक्षता झामुमो ज़िला अध्यक्ष मो शाहजहां ने की। बैठक में गठबंधन नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी रणनीति पर चर्चा की। साथ ही उन्हें समर्थन का भरोसा दिलाया। बैठक में झामुमो उम्मीदवार किताबुद्दीन शेख ने भी शिरकत की। मौके पर कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष अनुकूलचंद्र मिश्रा, राजद ज़िला अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, महेंद्र पासवान, बास्की यादव, अशोक पासवान, एखलाक नदीम, सुरेंद्र यादव, अज़मत अली, रमज़ान अली, दिलावर रहमान, मो सलाहुद्दीन, सादिक, मोहसिन परवेज़, दिनेश पासवान, मो कलीमुद्दीन, डॉ अनिता देवी, पूनम किरण चौरसिया सहित अन्य मौजूद थे।

*******************
साहिबगंज:- 27/11/2019.

मतदान प्रतिशत का नया रिकॉर्ड बनाएगा साहिबगंज :- डी०सी०..! वोट ओलिम्पिक के लिये मशाल रवाना..! 5 दिसंबर तक प्रखण्ड व 6 से 11 दिसंबर तक ज़िला स्तर पर होंगे कई खेल..! साहिबगंज :- मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त वरुण रंजन ने बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से वोट ओलंपिक के लिए ओलंपिक मशाल प्रज्वलित कर रवाना किया। उक्त मशाल जिला के सभी प्रखंड कार्यालय जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वोट ओलिम्पिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस बार साहिबगंज जिला मतदान प्रतिशत का नया रिकॉर्ड बनाएगा। उन्होंने कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में बताते हुए कहा कि मशाल जुलूस सदर प्रखंड से होते हुए मंडरो, बोरियो, बरहेट,पतना, बरहरवा,उधवा, राजमहल, तालझारी होते हुए 6 दिसम्बर को वापस साहिबगंज पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि इस बीच 5 दिसम्बर तक सभी प्रखंडों में विभिन्न खेलो,सांस्कृतिक कार्यक्रमों और शैक्षणिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रखंड स्तर से चयनित खिलाड़ी जिला स्तर पर 6 दिसंबर से 11 दिसंबर तक इन आयोजनों को आयोजन किया जायेगा। विजेता खिलाड़ियों को जिला प्रशासन के द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित भी किया जाएगा। मौके पर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी, अंचल अधिकारी मंडरो सुनीता किस्कु, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास हेम्ब्रम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रम, स्वीप कोषांग से आशीष, सीडीपीओ रेवा रानी, अनिमा सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

*******************
साहिबगंज:- 26/11/2019.

शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए सबका सहयोग ज़रूरी :- वरुण..! ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने की प्रेस कांफ्रेंस..! साहिबगंज :- अंतिम चरण के विधानसभा  चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए सबका सहयोग ज़रूरी है। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाएं।  कहा कि अधिसूचना जारी होते ही मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जो 3 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक चलेगी। 4 दिसंबर को स्क्रूटनी, 6 दिसंबर तक नाम वापसी प्रक्रिया होगी। जबकि 20 दिसंबर को मतदान व 23 को मतगणना होगी। राजमहल विधानसभा क्षेत्र में मतदान पूर्वाह्न 7.00बजे से अपराह्न 5.00बजे तक निर्धारित है। जबकि बोरियो एवं बरहेट विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय पूर्वाह्न 7.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक निर्धारित है। कहा कि अगर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित कोई भी मामला नजर में आये तो सी-विजिल एप पर इससे संबंधित शिकायत करें। इसके अलावा कोई भ्रामक प्रचार कर रहा है तो इसकी शिकायत करें। जिले में नियंत्रण कक्ष चैबीसों घंटे सक्रिय रहेगा। जिले के काई भी मतदाता टोल फ्री नंबर 1950 पर टेलीफोन कर मतदान से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कर सकते है । उन्होंने बताया कि राजमहल विधानसभा के अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल निर्वाची पदाधिकारी होंगे। वही बोरियो विधानसभा के लिए  अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। बरहेट विधानसभा के लिए अपर समाहर्ता निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिले में मतदाताओं की संख्या..! उपायुक्त ने बताया कि 12 अक्टूबर को एसएसआर की सूची में प्रकाशित सूची के अनुसार राजमहल विधानसभा में कुल 294465 मतदाता है। बोरियों विधानसभा में 246634 मतदाता। वही बरहेट विधानसभा में कुल 192715 मतदाता है। बताया कि जिले में कुल 813 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । इसके साथ ही गोड्डा जिले के बोरियो विधानसभा अंतर्गत बोआरीजोर एवं बरहेट विधानसभा अंतर्गत सुंदरपहाड़ी प्रखंड के बुथों को मिलाकर कुल 1006 बूथों पर मतदान किया जाना है। ये सभी मतदान केंद्र 710 भवनों में अवस्थित हैं।
मौके पर उप विकास आयुक्त मनोहर मराण्डी,उपनिर्वाचन पदाघिकारी बलकिशोर महतो,जनसम्पर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेम्ब्रम सहित अन्य मौजूद थे।

*******************
साहिबगंज:- 26/11/2019. 

अधिसूचना के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू , पहले दिन बिके 14 नामांकन प्रपत्र..! साहिबगंज :- विधानसभा चुनाव को लेकर अंतिम चरण की अधिसूचना जारी होते ही ज़िले के राजमहल, बरहेट व बोरियो विधानसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी। हालांकि पहले दिन एक भी नामांकन हुआ। लेकिन पहले दिन कुल 14 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई। किस ने कहाँ खरीदी नाजिर रसीद..??
राजमहल :- राजमहल विधानसभा सीट के लिए पहले दिन 7 नामांकन प्रपत्र की बिक्री हुई।
बीएसपी से प्रदीप कुमार सिंह, आजसू से मो ताजउद्दीन, शिवसेना से संजय कुमार पांडेय, संत कुमार घोष निर्दलीय, रामेश्वर मण्डल पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया, अनंत कुमार ओझा बीजेपी व निर्दलीय सद्दाम हुसैन ने 10-10 हज़ार की नाजिर रसीद कटाते हुए चार सेटो में नामांकन प्रपत्र खरीदा।
बोरियो :- बोरियो विस से पहले दिन कुल 4 नामांकन प्रपत्र की बिक्री हुई। 
भाजपा से सूर्यनारायण हासदा, झामुमो से लोबिन हेंब्रम, सीपीआईएम से बाबूराम मड़ैया, निर्दलीय से ताला मरांडी ने 5-5 हज़ार की नाजिर रसीद कटा कर नामांकन फॉर्म लिया।
बरहेट :- बरहेट विस से पहले दिन 3 प्रपत्र की बिक्री हुई। 
बरहेट विधानसभा के जेएमएम उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, निर्दलीय प्रत्याशी ताला मरांडी, निर्दलीय प्रत्याशी लिली हांसदा ने 5-5 हज़ार की नाजिर रसीद कटा चार सेट में नामांकन फॉर्म लिया।

*******************
साहिबगंज:- 26/11/2019.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने किया निरीक्षण..! साहिबगंज :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन ने मंगलवार को बरहेट व बोरियो आरओ कक्ष, समाहरणालय के पीछे डिस्पैच सेंटर, पुराने सर्किट हाउस परिसर, सिदो कान्हू सभागार, जिला परिषद भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने राजमहल विस, बोरियो विस्, बरहेट विस के मतदान पदाधिकारियो के बीच सामग्री वितरण के किए बनाये जाने वाले पंडालो व टेबलों के बारे में पदाधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वही सिदो कान्हू स्टेडियम में बनने वाले वाहन कोषांग, पॉलिटेक्निक कॉलेज में बज्र गृह व अन्य स्थलों का जायज़ा भी लिया। उन्होंने निर्वाचन संबंधित सभी स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायज़ा लिया।  मौके पर डीडीसी मनोहर मरांडी, उपनिर्वाचन पदाधिकारी बलकिशोर महतो, एनडीसी संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

*******************
साहिबगंज:- 26/11/2019.

निषेधाज्ञान लागू, डीएसपी ने लिया सुरक्षा का जायज़ा..! साहिबगंज :- अधिसूचना जारी होने के साथ ही निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष के आसपास निषेधाज्ञान लागू हो गयी है। इसके 100 मीटर के दायरे में अनाधिकार प्रवेश, वाहनों का प्रवेश वर्जित हो गया है। डीएसपी नवल शर्मा ने मंगलवार को बरहेट विस के लिए समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता सह आरओ कक्ष एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह आरओ कक्ष परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।  डीएसपी नवल शर्मा ने समाहरणालय में इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह सहित अन्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिया..!

सुरक्षा चाक चौबंद..! पांचवे चरण की अधिसूचना जारी होते ही जिले के तीनों विधानसभा सिट में मंगलवार से नामांकन फॉर्म खरीदने का सिलसिला शुरू हो गया। इसको लेकर समाहरणालय, अनुमण्डल कार्यालय साहिबगंज, अनुमण्डल कार्यालय राजमहल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है। बेरियर सहित मुख्य दरवाजा से लेकर निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष तक सुरक्षा की चाक चौबंद वयवस्था की गयी है।

*******************
साहिबगंज:- 25/11/2019.
अंतिम चरण के लिए आज जारी होगी अधिसूचना, प्रशासन तैयार..! आज से बिकेगी नाजिर रसीद, नामांकन प्रक्रिया शुरू..! सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक होगा नामांकन..! नाजिर रसीद व फॉर्म खरीद बिक्री भी सुबह 11 से दोपहर 03 बजे तक। 3 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे तक होगा नामांकन..! बरहेट व बोरियो विधानसभा के लिए 05 हजार की नाजिर रसीद, राजमहल विस के लिए 10 हजार की..! साहिबगंज :- आसन्न विधानसभा चुनाव की अधिसूचना मंगलवार 26 नवम्बर को जारी हो जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। इसके साथ ही नाजिर रसीद की खरीद बिक्री सहित नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मंगलवार की सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी।

राजमहल विधानसभा के उम्मीदवारों को 10 हजार की नाजिर रसीद कटानी होगी। वहीं नामांकन राजमहल अनुमण्डल कार्यालय के कोर्ट रूम से 26 नवम्बर से 03 दिसम्बर की सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक करना होगा। उम्मीदवार के साथ मात्र चार लोग ही आरओ कक्ष में प्रवेश कर सकते है। राजमहल निर्वाची पदाधिकारी राजमहल एसडीओ कर्ण सत्यार्थी है।
बोरियो विधानसभा के लिए साहिबगंज अनुमण्डल कार्यालय के कमरा नम्बर 106 में नाजिर रसीद व नामांकन फॉर्म 26 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक मिलेगा। बोरियो विस के लिए नाजिर रसीद पांच हजार का कटेगा। वही उम्मीदवार नामांकन सदर एसडीओ सह बोरियो विस आरओ पंकज कुमार साव के कक्ष में 26 नवम्बर से 03 दिसम्बर के सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक जमा होगा। आरओ कक्ष में उम्मीदवार के साथ मात्र 04 लोग ही प्रवेश करेंगे। उम्मीदवार को नामांकन फॉर्म के साथ जाति प्रमाण पत्र भी देना होगा।

बरहेट विधानसभा के लिए समाहरणालय स्तिथ अपर समाहर्ता कक्ष में नाजिर रसीद व नामांकन फॉर्म 26 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक मिलेगा। बरहेट विस के लिए नामांकन नाजिर रसीद पांच हजार का कटेगा। वही उम्मीदवार नामांकन फॉर्म अपर समाहर्ता सह आरओ अनुज कुमार प्रसाद के कक्ष में 26 नवम्बर से 03 दिसम्बर के सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक जमा होगा। आरओ कक्ष में उम्मीदवार के साथ मात्र 04 लोग ही प्रवेश करेंगे। उम्मीदवार को फॉर्म के साथ जाति प्रमाण पत्र भी देना होगा।
*******************
साहिबगंज:- 25/11/2019. 

रेलवे रनिंग स्टाफ ने किया धरना प्रदर्शन..! डीआरएम को भेजा 10 सूत्री मांग पत्र..! साहिबगंज :- रेलवे स्टेशन स्थित संयुक्त क्रू- बुकिंग लॉबी में रविवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले रनिंग कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया। इसका नेतृत्व उमेश कुमार मोदी ने किया। उन्होंने बताया कि मालदा मंडल को वर्षो से अपने श्रम से सिंचित करने वाले रनिंग कर्मी अनगिनत समस्याओं से घिरे हैं। लेकिन कर्मियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। धरना के माध्यम से रनिंग कर्मियों ने मेल व एक्सप्रेस गाड़ियों को साहिबगंज मुख्यालय से चलाने, किलोमीटर एरियर का भुगतान अभिलंब एवं प्रतिमाह किलोमीटर का भुगतान सुनिश्चित करने, अन्य मंडल से आए लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट को उनके मूल मंडल में शीघ्र वापस भेजने, मालदा मंडल के बिजली लोको प्रशिक्षक, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट का अधिकाघिक उपयोग करने, पूर्व प्रशिक्षित लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट को शीघ्र प्रोन्नत करने, लोको पायलट व सहायक लोको पायलट को बिजली लोको प्रशिक्षण कराने, पे स्लिप के माध्यम से समय पर भत्ता व एरियर का भुगतान करने, सहायक चालकों को 2400 ग्रेड पे का लाभ देने एवं वर्ष 2006 से विसंगत पे फिक्सेशन को शीघ्र सुधार करने की मांग की। मौके पर सचिव रंजीत पासवान, उपाध्यक्ष एचटी तिवारी, सचिव एनएस साहू, विक्रम तिवारी, संयुक्त सचिव डॉक्टर दत्ता, आरबी सिंह, नागेंद्र सिंह, आशीष कुमार सिंह, राकेश सिंह, आरडी मंडल सहित अन्य मौजूद थे।

*******************
साहिबगंज:- 25/11/2019.

दिव्यांग व 80 वर्ष से ज्यादा के वोटरों के पास पहुंचा निर्वाची पदाधिकारी का पत्र..! सिर्फ राजमहल विस् के दिव्यांग व 80 वर्ष के वोटरों को पोस्टल बैलेट की सुविधा..! साहिबगंज :- आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर राजमहल विधानसभा क्षेत्र के कुल 383 बुथो के 383 बीएलओ ने सोमवार को अपने क्षेत्र के 5127 चिन्हित दिव्यांग वोटर व 80 वर्ष से ऊपर के चिन्हित 4533 वोटर के घर घर जाकर राजमहल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राजमहल कर्ण सत्यार्थी का पत्र, आरओ के पते वाला एक लिफाफा व फॉर्म 12 डी सौंपा। पोस्टल बैलेट से वोट देने के किए राजमहल विस के चिन्हित वोटर उक्त फॉर्म को भर कर लिफाफा में फॉर्म को डाल कर अपना नाम पता लिख डाक के माध्यम से राजमहल आरओ को भेजेंगे। या वोटर खुद से राजमहल एसडीओ के कार्यालय में 30 नवम्बर तक फॉर्म जमा करा सकते है। जो भी दिव्यांग व 80 वर्ष से ऊपर के वोटर एक बार बैलेट पेपर से वोट करने के लिए फॉर्म जमा कर देते है तो उसके बाद उक्त वोटर को बूथ में ईवीएम के जरिये वोट नहीं देना पड़ेगा। जिला से गठित टीम उक्त वोटर के घर जा कर पूरी सुरक्षा के साथ पोस्टल बैलेट से मतदान कराएगी। अगर 30 नवंबर तक उक्त लिफाफा आरओ के पते पर नहीं पहुंचा तो ऐसे आवेदक बूथ पर मतदान कर सकेंगे। उक्त फॉर्म मंगलवार तक सभी ऐसे मतदाताओं के बीच बांटा जाएगा।
 वोटर बोले अब खुशी से करेंगे मतदान..! शहर के बंगाली टोला स्थित बूथ नंबर 75 की बीएलओ रूबी देवी दिव्यांग व 80 वर्ष के मुन्ना साह व जन्मांजोय ठाकुर सहित अन्य के घर पहुंच राजमहल निर्वाची पदाधिकारी का पत्र, फॉर्म व लिफाफा का वितरण किया। इस दौरान वोटरों ने बीएलओ को इसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अब ख़ुशी से मतदान करेंगे।
*******************
साहिबगंज:- 25/11/2019.

दिव्यांग बच्चों ने ब्रेल लिपि में परिजनों को भेजा मतदान संदेश..! नेत्रहीन एवं मंद बुद्धि दिव्यांग आवासीय विद्यालय में कार्यक्रम..! साहिबगंज :- सिदो कान्हू स्टेडियम के समीप स्थित नेत्रहीन एवं मंद बुद्धि दिव्यांग आवासीय विद्यालय में सोमवार को दिव्यांग बच्चों को मतदान की भूमिका से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने अपने परिवार जनों एवं आमजनो को ब्रेल लिपि में मतदान संदेश दे कर 20 दिसंबर को अपने मतदान केंद्र में जाकर अपने मत का प्रयोग करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में मंडरो सीओ सुनीता किस्कू ने बताया कि वोट करना देश के लोकतंत्र का स्वतंत्र अधिकार है। इसका चयन कर हम अपने एक अच्छे जनप्रतिनिधि का चयन कर सकते है। मतदान की प्रक्रिया निर्भीक होकर करनी चाहिए। मत डालने का अधिकार संविधान ने सबों को दिया है। 18 वर्ष की उम्र पूरी कर हर दिव्यांग इस अधिकार का उपयोग स्वतंत्र लोकतंत्र की स्थापना के लिए जरूर करें। 
उन्होंने बच्चों को मतदान की तिथि समय आदि के संदर्भ में विस्तार से बताया। साथ ही कहा कि राजमहल विधानसभा में दिव्यांग पोस्टल बैलट के माध्यम से भी मतदान कर सकते है। कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलाई गई। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रम, आशीष कुमार, रोज़ मेरी बेसरा, राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

*******************
साहिबगंज:- 25/11/2019.

145 अनुज्ञप्ति शस्त्र धारियों पर कार्रवाई की नोटिस होगी जारी..! जिला सुरक्षा समिति की बैठक..! रद्द हो सकता है लाइसेंस..! साहिबगंज :- समाहरणालय स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में सोमवार को विधानसभा आम चुनाव 2019 को लेकर शस्त्रों पर पाबंदी संबंधी स्क्रीनिंग समिति व जिला सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन ने की। मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में कुल 440 अनुज्ञप्ति शस्त्र धारी हैं। लेकिन अब तक मात्र लगभग 295 अनुज्ञप्ति धारी ने ही  अपने  शस्त्रों को निरीक्षण करा कर जमा कराया है। जिस पर समिति ने निर्णय लिया कि जिन लाइसेंस धारियों ने अब तक अपने शस्त्रों को निरीक्षण कराते हुए जमा करना सुनिश्चित नहीं किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की नोटिस निकाली जाएगी तथा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, निदेशक डी आरडीए उत्कर्ष गुप्ता,जिला सामान्य शाखा प्रभारी संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

*******************
साहिबगंज:- 25/11/2019.

ज़िला स्तरीय क्रिकेट के लिए निबंधन 2 दिसंबर तक..! साहिबगंज :- ज़िला स्तरीय अंडर 16 व जिला क्रिकेट लीग 2019-20 के लिए क्रिकेट क्लब व खिलाड़ियों का निबंधन शुरू हो गया है। निबंधन कराने वाले खिलाड़ी व क्लब ही जिला व राज्य स्तरीय किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। ज़िला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मो अशफ़ाक़ आलम ने बताया कि प्रत्येक क्रिकेट क्लब में 14 खिलाड़ियों का निबंधन अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त खिलाड़ी के निबंधन के लिए प्रत्येक खिलाड़ी 100 रुपये निबंधन शुल्क अलग से देय होगा। क्लब का निबंधन शुल्क 700 रुपये है। वहीं खिलाड़ियों को दो पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो व आधार कार्ड की छायाप्रति फॉर्म के साथ जमा करना है। फॉर्म संघ के संयुक्त सचिव मो अशफ़ाक़ आलम, सिदो कान्हू स्टेडियम रोड से प्राप्त कर सकते हैं। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर तक है।
********************
साहिबगंज :- 21/11/2019. 
राजमहल पहाड़ को लेकर एनजीटी दिल्ली में हुई सुनवाई ,फैसला सुरक्षित..! झारखंड प्रदुषण बोर्ड के सदस्य सचिव सशरीर हुए उपस्थित..! मामले के वादी अरशद भी रहे उपस्थित..! साहिबगंज :- जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर के जिले के ऐतिहासिक राजमहल पहाड़ बचाने को लेकर दायर याचिका मामले में गुरूवार को एनजीटी प्रधान बेंच,नई दिल्ली में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान झारखंड प्रदुषण बोर्ड के सदस्य सचिव राजीव लोचन बख्शी व इस मामले के याचिकाकर्ता अरशद भी उपस्थित रहे। सुनवाई एनजीटी प्रधान बेंच,नई दिल्ली के चेयर पर्सन न्यायाधीश आदर्श कुमार गोयल की पीठ ने की। पीठ ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। सोमवार के बाद फैसला आने की संभावना है। गुरूवार की सुनवाई पर सभी की नज़र टिकी हुई थी। अब लोगों को कोर्ट के फैसले का इंतजार है।


********************
साहिबगंज :- 21/11/2019. 
बिना ऑनलाइन मांग पत्र के नहीं मिलेगी कोई सामग्री :- सी०एस०..! परिवार नियोजन लॉजिस्टिक डेटा इंट्री प्रशिक्षण..! साहिबगंज :- संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभागार में गुरुवार को विभागीय कर्मियों को परिवार नियोजन लॉजिस्टिक डेटा इंट्री का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह ने किया। मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि हर हाल में  ऑनलाइन इंडेंट करना है। जिससे सामग्री समय पर मिल सके। बिना ऑनलाइन मांग पत्र के  सामग्री नही मिलेगी। आइपास रांची से आये मास्टर ट्रेनर संजय कुमार ने फैमली प्लानिंग में कंडोम, निरोध, माला, इसी पील्स, छाया, अंतरा इंजेक्शन, एनईपीएफ, कॉपर टी सहित अन्य सामग्री की जानकारी दी।साथ ही सामग्री के इंडेंट, वितरण व ऑनलाइन डेटा इंट्री के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मौके पर डीपीएम राजवर्धन, शहरी डीपीएम लोरेंट्स तिर्की, डीपीसी आरिफ हैदर, फैमली प्लानिंग कॉन्सलर संजय राम, स्टोर कीपर सागर कुमार, चन्द्रभूषण, मुनिजी पांडेय सहित सभी प्रखण्डों के प्रोग्राम मैनेजर, डेटा इंट्री ऑपरेटर, स्टोर कीपर सहित अन्य मौजूद थे।

********************
साहिबगंज :- 21/11/2019. खनन उपनिदेशक ने किया खनन कार्यालय का निरीक्षण..! दिया राजस्व उगाही में तेज़ी लाने का निर्देश..! साहिबगंज :- खनन विभाग के उपनिदेशक अशोक रजक ने गुरुवार को जिला खनन कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभाग को प्राप्त राजस्व व लक्ष्य की समीक्षा की। साथ ही जिला खनन पदाधिकारी को राजस्व वसूली में तेज़ी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 19-20 की समाप्ति को लेकर खनन निदेशक ने राजस्व उगाही में तेज़ी लाने का निर्देश दिया है। जिसके आलोक में राजस्व की सकल प्राप्ति के लिए प्रमंडल के सभी ज़िले का निरीक्षण किया जा रहा है। उपनिदेशक ने बताया कि पाकुड़ के निरीक्षण के उपरांत साहिबगंज पहुंचे हैं। शुक्रवार को देवघर खनन कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार को राजस्व उगाही के लक्ष्य प्राप्ति के लिए टास्क फोर्स की बैठक करने, सभी पत्थर खदानों व क्रशरों का निरीक्षण करने व लगातार छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। मौके पर जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार के अलावे अन्य मौजूद थे।

********************
साहिबगंज :- 21/11/2019. 
चुनाव से पूर्व रक्तदान करें युवा व छात्र :- डॉ० रणजीत..! एन०एस०एस० व एच०डी०एफ०सी० बैंक का रक्तदान शिविर..! साहिबगंज :- महाविद्यालय स्थित नंदन भवन प्रांगण में गुरुवार को एनएसएस यूनिट 4 व एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मुख्यातिथि राज्यपाल मनोनित सिंडिकेट सदस्य सह खेल निदेशक सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के डॉ रणजीत कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान को लेकर अभी भी लोगों में भ्रांति है। इस भ्रांति को दूर करना होगा। कहा कि युवाओं व छात्रों को आगे आकर रक्त दान करनी चाहिए । क्योंकि  रक्त का विकल्प नहीं है।  न ही रक्त बनाया जा सकता है । हमारे रक्तदान से  एक जीवन ही नहीं बचता बल्कि एक परिवार को सहारा मिलता है। मौके पर डॉ रणजीत कुमार सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान व मतदान से पूर्व रक्त दान करने की अपील भी की। ताकि ब्लड बैंक में किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए रक्त मौजूद रहे। शिविर में एनएसएस यूनिट 4 के आधा दर्जन छात्रों ने रक्तदान किया। शिविर में आधा दर्जन छात्राओं ने रक्तदान के लिए ब्लड ग्रुप जांच कराया। वहीं छात्रा अंजली शर्मा व निशा मुर्मू ने रक्तदान किया। 

मौके पर रक्तदाता सोनू कुमार, अंजली शर्मा, रामराज रॉय, निशा मुर्मू, मो इफ्तेखार आलम, सिद्धार्थ कुमार, भारती, मो आकिब जावेद, चंदन कुमार सहित एचडीएफसी बैंक मैनेजर चंद्र नंद झा,  राजीव श्रीवास्तव, मेराजुद्दीन अंसारी, दीपू कुमार, सुशांत कुमार, अभिषेक पांडेय, गुंजन कुमार, छात्र विपिन रजक, दिलीप दास व अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 21/11/2019.
अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना देवघर कॉलेज..! साहिबगंज महाविद्यालय की टीम उपविजेता..! बेस्ट बैट्समैन का खिताब साहिबगंज के सुमन को..! साहिबगंज :- देवघर कॉलेज के मैदान में चल रहे अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार को मेज़बान देवघर कॉलेज व साहिबगंज महाविद्यालय की टीम के बीच फाइनल खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिबगंज महाविद्यालय की पूरी टीम 60 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। अभिषेक ने अधिकतम 18 रन बनाए। वहीं देवघर की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 61 रन बना कर 10 विकेट से मैच जीत विजेता बनने का गौरव हासिल किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिदो कान्हू मुर्मू के कुलपति  प्रोफेसर डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने ट्रॉफी एवं मैडल देकर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। साथ ही साहिबगंज महाविद्यालय की टीम के होनहार ऑल राउंडर सुमन कुमार रमानी को टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन के खिताब से नवाजा। बतौर कप्तान सुमन कुमार रमानी ने टीम के प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए आगे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। मौके पर देवघर कॉलेज के प्राचार्य बसंत कुमार गुप्ता, बीएसके कॉलेज बरहरवा के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार सिंह, डॉ महेश कुमार सिंह, साहिबगंज के टीम मैनेजर दीपक कुमार दास सहित अन्य मौजूद थे। इधर साहिबगंज महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सिकंदर प्रसाद यादव टीम के प्रदर्शन पर खुशी का इज़हार किया। वहीं विश्वविद्यालय खेल निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सभी कॉलेजों की टीम को बधाई दी है। साथ ही देवघर कॉलेज व साहिबगंज महाविद्यालय के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया है।


********************
साहिबगंज :- 20/11/2019.
साहिबगंज महाविद्यालय में बीएसके कॉलेज को 150 रन से हराया..! अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता..! देवघर से आज होगा साहिबगंज का फाइनल मुकाबला..! साहिबगंज :- देवघर कॉलेज के मैदान में चल रहे अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में बुधवार को साहिबगंज महाविद्यालय की टीम ने बीएसके कॉलेज को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। जहां उसका मुकाबला मेज़बान देवघर कॉलेज की टीम के साथ होगा। इसके पूर्व पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित ओवरों में साहिबगंज महाविद्यालय की टीम ने 212 रनों के पहाड़ खड़ा कर दिया। जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी बीएसके कॉलेज बरहरवा की पूरी टीम 62 रन बनाकर ढ़ेर हो गयी। साहिबगंज महाविद्यालय टीम के खिलाड़ी  सुमन कुमार रमानी ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 45 रन बनाए वहीं 4 विकेट भी चटकाया। सुमन कुमार रवानी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया किया। गुरुवार को होने वाले फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सिदो कान्हू विश्वविद्यालय के कुलपति होंगे। साहिबगंज महाविद्यालय क्रिकेट टीम की जीत के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सिकंदर यादव, सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के खेल निदेशक डॉक्टर डॉ रणजीत कुमार सिंह, महाविद्यालय के डॉ अनिल कुमार सहित सभी शिक्षक, कर्मी व छात्रों ने साहिबगंज की टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

*********************************
साहिबगंज :- 20/11/2019. मूक बधिर बच्चों ने कैनवास पर उकेरे सपनों के रंग..! कौशल्या ज्योति ट्रस्ट व रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में चित्रांकन प्रतियोगिता..! विद्यालय में 10 कुर्सी व 5 दरी का सहयोग दिया। साहिबगंज :- कौशल्या ज्योति ट्रस्ट व रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को स्थानीय वान उडेन मुक बधिर विद्यालय में धर्मनाथ सिंह, अशोक नाथ तिवारी व सिद्धार्थ स्मृति में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को चित्रांकन सामग्री, पठन-पाठन सामग्री व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ओएसडी, बिहार जीविका, बिहार सरकार बृजकिशोर पाठक शामिल हुए। मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चे ईश्वर का रूप होते हैं। दिव्यांग बच्चों की सेवा सीधे भगवान के प्रति पूर्ण समर्पण है। कार्यक्रम का संचालन भगवती रंजन पांडेय ने किया। प्रतियोगिता के उपरांत अशोक नाथ तिवारी स्मृति में विद्यालय को 10 कुर्सी व 5 दरी सहयोग के रूप में दिया गया। वहीं शांति देवी ने बच्चों के लिए गर्म कंबल भी देने की घोषणा की।इस अवसर पर अरुण नाथ तिवारी, विकास मिश्रा, निलोत्पल पाठक, शारदा तिवारी, रानी पाठक, पूनम देवी, शालिनी, मीनाक्षी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी, मनीष दूबे, संजय कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम नाथ तिवारी, विद्यालय की प्राचार्य व शिक्षिका मौजूूूद थे।
********************
साहिबगंज :- 20/11/2019. 

राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स के लिए जिला टीम तिरुपति रवाना..! एथलेटिक्स में देश के शीर्ष 100 ज़िलों में साहिबगंज का शुमार..! राष्ट्रीय अंतर जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले से लगातार 17 वें वर्ष लेनें गयी टीम..! साहिबगंज :- आंध्रप्रदेश के तिरुपति में 23 से 25 नवंबर तक आयोजित होने वाली 17 वी राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट 2019 में भाग लेने के लिए जिला एथलेटिक्स संघ के बैनर तले 7 सदस्यीय टीम देर रात जमालपुर हावड़ा एक्सप्रेस से हावड़ा भाया तिरुपति के लिए रवाना हुआ। टीम में वरेंतुश मुर्मू 600 मीटर, भुवन कुमार 600 मीटर, राम बेसरा 100 मीटर, हिरू मुर्मू 100 मीटर, शेख अजहर लंबी कूद, पवन कुमार महलदार 100 मीटर एवं टीम मैनेजर रंजीत कुमार शामिल हैं। राष्ट्रीय अंतर जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले से लगातार 17 वें वर्ष जिला टीम भाग ले रही है। इस प्रतियोगिता व अन्य खेल गतिविधियों के आधार पर साहिबगंज जिला एथलेटिक्स में देश के 100 शीर्ष जिलों में शामिल है। सभी खिलाड़ियो को जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार,सचिव माधव चन्द्र घोष, कल्याण श्रीवास्तव,मनोज कुमार, अधिवक्ता ओम तत्सत, अंतरराष्ट्रीय एथलीट फजल अंसारी,राष्ट्रीय एथलीट अमर कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम,राष्ट्रीय कोच योगेश प्रसाद यादव, डे बोर्डिंग कोच अशोक कुमार ,बेलाल समेत जिले के खेल प्रेमियों ने शुभकामना दी है।

********************
साहिबगंज :- 20/11/2019. 
मोबाइल दुकान से हज़ारों का मोबाइल व नकदी की चोरी..! वेंटिलेटर तोड़ चोरों ने वारदात को दिया अंजाम..! साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के जिरवाबाड़ी में स्थित राहुल टेलीकॉम मोबाइल दुकान से मंगलवार की रात बेखौफ चोरों ने दुकान का वेंटिलेटर तोड़ हज़ारों का मोबाइल व नकदी उड़ा लिया। इधर बुधवार की सुबह जब दुकान मालिक विनोद कुमार गुप्ता ने दुकान खोला तो उसके होश उड़ गए। उन्होंने ओपी पहुंच लिखित आवेदन देकर दुकान से 10 मोबाइल चोरी होने की सूचना दी। वहीं उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात लगभग 10 बजे  दुकान बंद किया था। बुधवार की सुबह 9 बजे  दुकान खोला तो देखा कि दरवाजे के ऊपर स्थित वेंटिलेटर टूटा है। साथ ही दुकान से 10 मोबाइल व दराज में रखा 17000 कैश भी गायब है। चोरी गए मोबाइल में रेडमी 5 पीस,  विवो 4 पीस, एम आई 2 पीस व अन्य एक मोबाइल शामिल है। ओपी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

********************
साहिबगंज :- 20/11/2019. दुर्घटना में घायल चालक की मौत, मृतक खलासी की हुई शिनाख्त..! जलेबिया घाटी में मंगलवार की शाम पलटा था हाइवा..! साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के जिलेबिया घाटी में मंगलवार की देर शाम हुई हाईवा दुर्घटना में देर रात चालक की भी मौत हो गयी। वहीं मृतक खलासी की शिनाख्त हुई है। मृतक खलासी की शिनाख्त तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत चेंगड़ो पहाड़ निवासी जूलियट पहाड़िया(22) के रूप में हुई है। इसके पूर्व गंभीर रूप से घायल बिहार के बांका जिला अंतर्गत बौसी थाना के दहुआ गांव निवासी मधु कांत मिश्रा( 58) की इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी। ज्ञात हो कि मंगलवार की देर शाम हाईवा संख्या जेएच10 बीएम 7346 आलोक रंजन के क्रशर से गिट्टी लोड कर घाटी से नीचे उतर रहा था। इसी क्रम में संतुलन खो जाने से हाईवा पलट गया था। दुर्घटना में खलासी की तत्काल घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी। वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इधर पुुुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


*******************
साहिबगंज:- 19/11/2019. 
कांग्रेसियों ने मनाई पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की जयंती..! साहिबगंज :- बंगाली टोला स्थित ज़िला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनुकूल चंद्र मिश्रा ने की। मौके पर कार्यकर्ताओं ने केक काट कर एवं इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर हनक जन्म दिन मनाया। जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा,नगर अध्यक्ष महेंद्र पासवान व बासुकी नाथ यादव ने आयरन लेडी इंदिरा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्गो पर चलने की बात कही। मौके पर कांग्रेस फिशरमेंस प्रदेश अध्यक्ष नरेश निषाद,महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव पूनम किरण चौरसिया, अनुप हर्षवाल,रामश्रृंगार ओझा,संतोष कुमार टिंकु,बॉबी,शशिधर यादव, अली कुरेशी,आशुतोष ओझा,राजेश सिंह,मो सादिक अंसारी,रंजीत सिंह,एम के झा,मो सलाउद्दीन, निरंजन कुमार गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे। ।


********************
साहिबगंज:- 19/11/2019. 
ज़िले के 9 दवा स्टॉकिस्ट निलंबित, आईएमए व ड्रग एसोसिएशन का विरोध..! आईएमए व ड्रग एसोसिएशन ने की आपात बैठक..! आईएमए ने सौंपी एमसीआई नियम की कॉपी..! दवा बाज़ार में मचा हड़कंप..! साहिबगंज :- औषधि निदेशक ने ज़िले के 9 दवा स्टॉकिस्ट को कुछ दिनों के लिए निलंबित कर दिया है। इससे ज़िले के दवा बाज़ार में कोलाहल मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार निदेशक ने 6 नवंबर को उक्त कार्रवाई की है। इसकी चिट्ठी 13 नवंबर को स्टॉकिस्टों को मिली है। इधर सोमवार की देर शाम इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व साहिबगंज ज़िला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की संयुक्त आपात बैठक हुई। सूर्या नरसिंह होम में आईएमए अध्यक्ष डॉ विजय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में औषधि निदेशक की इस कार्रवाई का विरोध जताया गया। आईएमए सचिव डॉ मोहन पासवान ने बताया कि ज़िले के 9 दवा स्टॉकिस्ट पर ड्रग कंट्रोलर के निलंबन की कार्रवाई का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन विरोध करता है। बैठक में ड्रग एसोसिएशन को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के डॉक्टर्स को दवा देने संबंधी नियम की कॉपी सौंपी गयी है। जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि एमसीआई से रजिस्टर्ड डॉक्टर्स अपने रोगियों को दवा दे सकते हैं। मौके पर डॉ आरएस झा, डॉ अशफाक अहमद,डॉ रणविजय, डॉ रंजन कुमार, डॉ एस इमाम, हाशिम परवेज,पप्पु सेठ,शाबाज़ ज़फ़र,अनूप कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे।

किसको किया गया निलंबित
1-सुमन फार्मा, बरहरवा
2-तपोमनी ट्रेडर्स, बरहरवा
3-मनोरमा मेडिकल एजेंसी, बरहरवा
4-ममता इंटरप्राइजेज, साहिबगंज
5-झारखंड फार्मा, साहिबगंज
6-राज फार्मा, साहिबगंज
7-अनन्या मेडिकल एंड सर्जिकल, बरहरवा
8-अमृत फार्मा, बरहरवा
9-एन एल फार्मा, बाकूड़ी
डॉक्टर्स को दवा नहीं देंगे स्टॉकिस्ट..! औषधि निदेशक की कार्रवाई के बाद ज़िले के  दवा स्टॉकिस्टों व एसोसिएशन में भारी आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के अनुसार सभी स्टॉकिस्टों ने डॉक्टर्स को दवा नहीं देने का निर्णय लिया है। दुकानदारों के कहना है कि ऐसी स्थिति में कौन स्टॉकिस्ट अपने ऊपर कार्रवाई करवाना चाहेगा।  
तो कैसे बचेगी जान..?? निजी प्रैक्टिस करने वाले सरकारी डॉक्टर्स व प्राइवेट डॉक्टर्स को जब स्टॉकिस्ट दवा नहीं सेल करेंगे तो लोगों का ईलाज कैसे होगा।  इमरजेंसी में आखिर लोगों की जान कैसे बचेगी। स्टॉकिस्ट से दवा नहीं मिलेगी तो डॉक्टर्स को लोगों की जान बचाने में दुश्वारी होगी।
हो सकती हैं दवा दुकानें बंद..!! साहिबगंज जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन इस कार्रवाई के विरोध में अनिश्चिकालीन दवा दुकानें बंद कर सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी एसोसिएशन ने निर्णय नहीं लिया है। लेकिन सभी सदस्य आंदोलन के मूड में हैं। सूत्रों की मानें तो ड्रग इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर निलंबन की कार्रवाई हुई है। इस बात के भी चर्चे हैं कि एक ही मामले में 9 स्टॉकिस्टों के निलंबन की मियाद अलग-अलग क्यों है। 
क्या कहता है एमसीआई का नियम..?? आईएमए सचिव डॉ मोहन पासवान ने बताया कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमानुसार एमसीआई से सम्बद्ध कोई भी फिजिशियन  अपने मरीज़ के लिए दवा रख सकता है। साथ ही दवा डिस्पेंस भी कर सकता है। हालांकि उसे इस का रिकॉर्ड रखना होगा कि उसने किस मरीज़ को कितनी दवा दी।  उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स को दवा स्टॉकिस्ट से ही मिलती है। अगर स्टॉकिस्ट दवा नहीं दें तो डॉक्टर्स कैसे किसी की जान बचाएंगे।
क्या कहता है आईएमए..??
आईएमए सचिव मोहन पासवान ने बताया कि डॉक्टर्स को दवा देने के आधार पर स्टॉकिस्टों पर निलंबन की कार्रवाई का आईएमए विरोध करती है। इस संबंध में ड्रग एसोसिएशन से औषधि निदेशालय से मार्गदर्शन मांगने का अनुरोध किया गया है। इसके बावजूद अगर कोई रास्ता नहीं निकला तो आईएमए इसके लिए आगे की कार्रवाई करेगी।
क्या कहता है एसोसिएशन..??
ज़िला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमन कुमार व सचिव अनूप कुमार सिंह ने बताया कि निलंबन की कार्रवाई के बाद एसोसिएशन ने फिलहाल डॉक्टर्स को दवा देने पर रोक लगा दी है। इस संबंध में औषधि निदेशालय से मार्गदर्शन मांगा गया है। मार्गदर्शन के उपरांत ही एसोसिएशन आगे का निर्णय लेगा।
क्या कहते हैं ड्रग इंस्पेक्टर..??

इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर का पक्ष जानने के लिए उन्हें फोन लगाया गया। लेकिन उनका नंबर डाइवर्ट पाया गया।
******************
साहिबगंज:- 19/11/2019.

कस्तूबा विद्यालय की दर्जनों छात्रा फूड पोइजनिंग की हुईं शिकार..! पांच का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज..! साहिबगंज :- शहर के अंजुमन नगर स्थित पावर ग्रिड के समीप स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका  विद्यालय में दर्जनों छात्रा फूड पोइजनिंग की शिकार हुई हैं। मंगलवार को वार्डन की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने एम्बुलेंस भेज बीमार छात्राओं में से पांच छात्रा को सदर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां छात्राओं का इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात से ही विद्यालय में दर्जनो बच्चियों को फीवर, सरदर्द व दस्त होने की शिकायत शुरू हो गयी। जिसके बाद विद्यालय प्रशासन ने छात्राओं को आवश्यक दवाएं दी। लेकिन बीमार छात्राओं की हालत में सुधार नहीं हुआ। तब विद्यालय प्रबंधन ने इसकी सूचना बीमार छात्राओं के परिजनों को दी। इधर मंगलवार को विद्यालय की वार्डेन मार्था मरांडी ने सिविल सर्जन को एंबुलेंस भेजने का अनुरोध किया। सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह ने विद्यालय में 108 नंबर की एंबुलेंस को भेज दो छात्राओं को लेकर अस्पताल पहुंचवाया। तीन अन्य छात्राओं को उसके अभिभावक अस्पताल ले कर पहुंचे। पहुंच कर अपने बच्चियो को लेकर अस्पताल पहुंचे। इधर अस्पताल में इलाजरत बच्चियो ने  30 से 40 छात्राओं के बीमार होने की बात कही। बताया कि कई बच्चियां इसके बाद अपने घर चली गई है। मामले की सूचना मिलते ही बालिका शिक्षा प्रभारी अनिमा सिंह ने कस्तूरबा विद्यालय पहुंची। साथ ही मामले की जानकारी प्रभारी वार्डेन से लेते हुए अस्पताल पहुंच बच्चियो का हाल जाना। फिलहाल सदर अस्पताल में छात्रा प्रियंका कुमारी, गायत्री कुमारी, अनिता कुमारी, सोनम कुमारी, प्रियंका कुमारी का इलाज चल रहा है।

******************************
साहिबगंज:- 19/11/2019. 
सर्वे व छिड़काव कार्य मे कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई :- सिविल सर्जन..! कालाजार व कीटनाशक छिड़काव की समीक्षा बैठक..! साहिबगंज :- संयुक्त स्वास्थ्य भवन स्थित एसीएमओ कार्यालय कक्ष में मंगलवार को मलेरिया विभाग की समीक्षा बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन सह ज़िला मलेरिया पदाधिकारी डॉ डीएन सिंह ने की। मौके पर उन्होंने आईआरएस का रिपोर्ट वेरिफाई कर काम करने वाली सहिया का नाम अपडेट कर जमा करने, सभी एमटीएस व केटीएस को कालाजार सर्वे का रिपोर्ट एमपीडब्ल्यू रजिस्टर से मिलान करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रत्येक शनिवार को संभावित मरीजों को कैम्प मोड में जांच कराने, एमपीडब्ल्यू की रिपार्टिंग पर जांच कर एमओआईसी स्तर से स्पष्टीकरण पूछने, डेली रिपोर्टिंग फॉर्मेट को जांच करने, सर्वे कार्य मे लगे सभी कर्मी को अपने कार्य से अवगत कराने एवं डब्ल्यूएचओ के रजिस्टर पर एमओआईसी से हस्ताक्षर कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सर्वे व छिड़काव कार्य मे किसी प्रकार की कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मलेरिया सलाहकार सती बाबू डाबडा, प्रवेज़ कुमार, मुशाहिद अख्तर, अन्य कुमार, विजय कुमार, असिमुल हक़, मनीष टुडू, मनोहर पंडित, फ्रांसिस टुडू, अनिल कुमार पाल, प्रवीर कुमार सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।
*******************
साहिबगंज:- 19/11/2019. 
जलेबिया घाटी में हाइवा पलटा, खलासी की मौत, चालक गंभीर..! साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के जिलेबिया घाटी में मंगलवार की देर शाम गिट्टी लदा हाईवा असंतुलित होकर पलट गया। दुर्घटना में मौके पर ही खलासी की मौत हो गई।वहीं चालक बुरी तरह घायल हो गया।  जानकारी के अनुसार खलासी की पहचान नहीं हो सकी वहीं चालक की पहचान बिहार के बांका जिला अंतर्गत बौसी थाना के दहुआ गांव का निवासी मधु कांत मिश्रा( 58) के रूप में हुई है। उक्त हाईवा संख्या जेएच10 बीएम 73 46 आलोक रंजन के क्रशर से गिट्टी लोड कर घाटी से नीचे उतर रहा था। इसी क्रम में संतुलन खो जाने से हाईवा पलट गया। इधर पुलिस ने घटनास्थल से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक के शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ओपी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया हाईवा के पलटने से खलासी की मौत हुई है। वहीं चालक बुरी तरह से घायल है। जिसका सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया है। खलासी की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

*******************
साहिबगंज:- 18/11/2019.
ईएलसी के प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण..! साहिबगंज :- समाहरणालय सभागार में सोमवार को चुनाव साक्षरता क्लब ईएलसी के प्रखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को जिला स्तर के पांच मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर कैलाश वर्मा ने बताया कि ये प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर संबंधित प्रखण्ड के उच्च विद्यालय एवं महाविद्यालयों के 14 से 17 वर्ष के छात्र छात्राओं को ईएलसी का सदस्य बनाते हुए जागरूकता कार्यक्रम करवाएंगे। इस प्रशिक्षण में सी विज़ल  के बारे में भी सुमित चौबे एवं संदीप कुमार ने विस्तृत जानकारी दी। मौके पर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर संजीव साह, वेदप्रकाश गुप्ता, रमेश पासवान उज्जवल बनर्जी सहित सभी प्रखण्ड के मास्टर ट्रेनर मौजूद थे।

*******************
साहिबगंज:- 18/11/2019.
कर्मचारियों को दी पोस्टल बैलेट से मतदान की जानकारी..! साहिबगंज :-  सदर प्रखंड सभागार में सोमवार को राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में प्रखंड पर्यवेक्षकों व बीएलएमटी की बैठक हुई। बैठक में एसडीओ ने बीएलएमटी एवं प्रखंड पर्यवेक्षकों के साथ पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान कराने की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर से दिव्यांग व 80 वर्ष से ऊपर के मतदाता अपने घर में मतदान करेंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने फॉर्म  12 डी सभी दिव्यांग मतदाता एवं 80 वर्ष से ऊपर के मतदाता को घर-घर देंगे। उनके इच्छा अनुसार उनके घर पर वोट होगा या मतदान केंद्र पर वोट करेंगे। बैठक में सदर बीडीओ प्रतिमा कुमारी,बीपीआरओ संजय सिंह, अजित कुमार मिश्रा,बीपीओ स्वेता,रामदयाल मुंडा विधुनाथ आर्चाया सहित अन्य मौजूद थे।

*******************
साहिबगंज:- 18/11/2019.
यमुना बने अध्यक्ष व अमन सचिव..! पॉलिटेक्निक छात्र संघ का गठन..! साहिबगंज :- पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर में सोमवार को झारखंड पॉलिटेक्निक छात्र संघ के प्रदेश सचिव मोहम्मद शाह कमर मुर्शाद के नेतृत्व में झारखंड पॉलिटेक्निक छात्र संघ के कॉलेज इकाई का गठन किया गया। जिसमें यमुना लाल कुमार को अध्यक्ष, सुरभि कुमारी सिन्हा को उपाध्यक्ष, अमन कुमार को सचिव, राहुल कुमार को महासचिव, उमेश कुमार को संयोजक, अभिषेक कुमार पांडेय को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि व निखिल कुमार को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया। संघ के प्रदेश सचिव मोहम्मद शाह कमर मुर्शाद ने सभी निर्वाचित सदस्यों को उनके कर्तव्य का बोध कराते हुए संघ के उद्देश्य एवं छात्रहित को ध्यान में रखकर काम करने का निर्देश दिया। मौके पर मनौवर आलम, बसंत कुमार, सूरज कुमार, सुरेश कुमार, सुरजीत कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

*******************
साहिबगंज:- 18/11/2019. 
मुफस्सिल व मिर्जाचौकी थाना में पुलिस कर्मियों को बांधा बंधन..! चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह का 5 वां दिन..। साहिबगंज :- चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम के 5 वें दिन चाइल्डलाइन टीम ने मुफस्सिल थाना व मिर्जाचौकी थाना में पुलिस कर्मियों को सुरक्षा बंधन बांधा। साथ ही बच्चों की शिक्षा, उसके हक-अधिकार, सुरक्षा, संरक्षण के लिए हमेशा मदद करने और बच्चों से संबंधित किसी भी प्रकार का मामला होने पर इसकी सूचना 1098 पर या बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई को देने की बात कही। चाइल्डलाइन टीम ने बताया कि 1098 टॉल फ्री नंबर 24 घंटा चलने वाली निशुल्क सेवा है। जो महिला व बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पूरे भारत में प्रायोजित है। और चाइल्डलाइन टीम बच्चों के हित के लिए 24 घंटा तत्पर रहती है। मौके मनीषा कुमारी, कृष्णा कुमार साहू, कुसुम कुमारी चाइल्डलाइन टीम सदस्य मनीष पासवान, अंजली सिंह, खालिद रज़ा, नीना सिन्हा, बबीता झा मौजूद थे।

*******************
साहिबगंज:- 18/11/2019. 

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए समन्वय बना कर करें काम :- डी०सी०..! विधानसभा चुनाव के लेकर अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक..! साहिबगंज :- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को नया परिसदन में अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन ने की। बैठक में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव को लेकर जिला व सीमावर्ती ज़िला के अधिकारियों के बीच विधि व्यवस्था को लेकर आपसी समन्वय पर चर्चा की गई। उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि बैठक में सूचनाओं के आदान प्रदान, चेकनाका की व्यवस्था सुदृढ़ीकरण, कैश, शराब व अवांछित व्यक्तियों व वाहनों की धर पकड़ सहित अन्य चुनावी मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन भी आपसी समन्वय पर चर्चा हुई। बिहार व मालदा(पश्चिम बंगाल) से सटे सीमावर्ती इलाकों में ज़िले के कई बूथ हैं। मतदान के दिन सीमावर्ती राज्यों के जिला अधिकारियों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से मोटर बोट, मेडिकल टीम को अलर्ट रखने बार चर्चा की गयी है। ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने में सीमावर्ती ज़िलों से मदद ली जा सके। कहा कि बिहार व पश्चिम बंगाल के राज्यों के सीमावर्ती जिलों के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी 24 घंटे आपसी संपर्क में रहेंगे। अराजक तत्वों को किसी भी परिस्थिति में चुनाव प्रक्रिया पर हावी नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने व वाहनों की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने, संयुक्त रूप से अभियान चला कर अपराधियों की धर पकड़ करने पर भी चर्चा हुई। मौके पर एसपी अमन कुमार, डीडीसी मनोहर मरांडी, डीआरडीए निदेशक उत्कर्ष गुप्ता, ऐसी अनूप कुमार प्रसाद, सदर एसडीओ पंकज कुमार साव, राजमहल एसडीओ कर्ण सत्यार्थी, सदर एसडीपीओ राजा मित्रा, बरहरवा एसडीपीओ वी रमण,उप निर्वाचन पदाधिकारी बाल किशोर महतो सहित अन्य सीमावर्ती ज़िलों के अधिकारी मौजूद थे।

*******************
साहिबगंज:- 18/11/2019. 
मिशन इंद्रधनुष का माइक्रोप्लान पूरा करे जल्द भेजें :- स्वास्थ्य सचिव..!स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग..! साहिबगंज :- समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में सोमवार को मिशन इंद्रधनुष की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने दो दिनों में माइक्रोप्लान पूरा कर भेजने का निर्देश दिया। साथ ही 22 नवंबर तक हेडकाउंट का डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। एक दिसंबर से शुरू होने वाले एमआई राउंड छुट्टी का दिन, गुरुवार व शनिवार को छोड़ कर 7 दिनों तक चलेगा। मौके पर डीपीएम राजवर्धन, डीडीएम तौसीफ अहमद, डॉ रंजन, डॉ बीडी मुर्मू, डॉ अरविंद, आरसीएच पदाधिकारी डॉ अनिल मुर्मू, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ निखिल सहित अन्य मौजूद थे।

*******************
साहिबगंज:- 18/11/2019.
मातृ-शिशु से जुड़े कार्यक्रमों का लाभ शतप्रतिशत लाभुकों को मिले :- सी०एस०..! जेएसवाई व जीएसएसवाई उन्मुखीकरण प्रशिक्षण..! साहिबगंज :- संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभागार में सोमवार को एनएचएम के तहत जननी सुरक्षा योजना व जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि मातृ-शिशु से जुड़ी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत लाभुकों को मिले। इस कार्य में कर्मी कोताही नहीं बरतें। प्रशिक्षण का उद्देश्य कर्मियों को योजनाओं के प्रति संवेदनशील बनाना है। कार्यशाला में प्रशिक्षक के तौर पर यूनिसेफ के क्षेत्रीय समन्वयक अजय शर्मा व डीपीसी आरिफ हैदर ने प्रशिक्षुओं को जननी सुरक्षा योजना के सम्बंध में जानकारी दी। बताया कि जेएसवाई के तहत गर्भवती महिलाओं को लाभ दिया जाना है।इसके तहत गर्भवती की डिलीवरी होने पर उसके बैंक खाते में सीधे 6 हज़ार की राशि दी जाती है। ताकि जच्चा बच्चा को पर्याप्त पोषण मिल सके। एनएचएम के तहत चलने वाले इस योजना का उद्देश्य जन्म के समय मां व नवजात मृत्यु दर कम करना है। साथ ही जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिला व रुग्ण नवजात को मिलने वाली मुफ्त सेवाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया। मौके पर विनोद कुमार शर्मा, शिवकुमार ठाकुर, बीटीटी शंभु लाल दत्ता, चितरंजन ठाकुर, अजीत कुमार, विजय कुमार, गणेश मंडल सहित अन्य मौजूद थे। मंगलवार से कर्मियों का दो दिवसीय वेलिडेशन शुरू होगा।

********************
साहिबगंज:- 18/11/2019.

मातृ-शिशु से जुड़े कार्यक्रमों का लाभ शतप्रतिशत लाभुकों को मिले :- सी०एस०..! जेएसवाई व जीएसएसवाई उन्मुखीकरण प्रशिक्षण..! साहिबगंज :- संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभागार में सोमवार को एनएचएम के तहत जननी सुरक्षा योजना व जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि मातृ-शिशु से जुड़ी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत लाभुकों को मिले। इस कार्य में कर्मी कोताही नहीं बरतें। प्रशिक्षण का उद्देश्य कर्मियों को योजनाओं के प्रति संवेदनशील बनाना है। कार्यशाला में प्रशिक्षक के तौर पर यूनिसेफ के क्षेत्रीय समन्वयक अजय शर्मा व डीपीसी आरिफ हैदर ने प्रशिक्षुओं को जननी सुरक्षा योजना के सम्बंध में जानकारी दी। बताया कि जेएसवाई के तहत गर्भवती महिलाओं को लाभ दिया जाना है।इसके तहत गर्भवती की डिलीवरी होने पर उसके बैंक खाते में सीधे 6 हज़ार की राशि दी जाती है। ताकि जच्चा बच्चा को पर्याप्त पोषण मिल सके। एनएचएम के तहत चलने वाले इस योजना का उद्देश्य जन्म के समय मां व नवजात मृत्यु दर कम करना है। साथ ही जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिला व रुग्ण नवजात को मिलने वाली मुफ्त सेवाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया। मौके पर विनोद कुमार शर्मा, शिवकुमार ठाकुर, बीटीटी शंभु लाल दत्ता, चितरंजन ठाकुर, अजीत कुमार, विजय कुमार, गणेश मंडल सहित अन्य मौजूद थे। मंगलवार से कर्मियों का दो दिवसीय वेलिडेशन शुरू होगा।

********************
साहिबगंज:- 17/11/2019.

डीसी व एसपी ने किया दियारा के अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण..!साहिबगंज :- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों की सुरक्षा व मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त सह ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने सदर प्रखण्ड के हरप्रसाद पंचायत अंतर्गत झारखण्ड-बिहार सीमा पर अवस्थित अतिसंवेदनशील चार बूथों का निरीक्षण किया। इसके पूर्व सभी ने बोट से गंगा पार किया। इस सबंध में उपायुक्त ने बताया कि मध्य विद्यालय टिकरीचर में अवस्थित बूथ से ख्या 49, 50 व मध्य विद्यालय रामनगर के बूथ संख्या 51 व 52 का निरीक्षण किया गया है। साथ ही अधिकारियों को दिव्यांग मतदाताओं  के लिए रैंप बनाने व मतदाताओं व मतदान कर्मियों को बिजली-पानी की सुविधा यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया। इधर एसपी अमन कुमार ने बताया कि शांति पूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। मौके पर जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी संजय प्रासाद, बीडीओ प्रतिमा कुमारी, सीओ महेंद्र मांझी, बोट चालक मनोज कुमार व अन्य मौजूद थे। लौटने के क्रम में उपायुक्त ने सकरीगली स्थित बंदरगाह का भी जायज़ा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने बंदरगाह के अधिकारियों को कई निर्देश दिया।

*******************
साहिबगंज:- 17/11/2019. 
अंडर 14-16 क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन..! साहिबगंज :- झारखंड राज्य क्रिकेट संघ व जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में रविवार को सिदो कान्हू स्टेडियम में अंडर 14-16 टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। अंडर 14 के लिए 35 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। जिसमें 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया। वहीं अंडर 16 के लिए 40 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। जिसमें 24 खिलाड़ियों का चयन किया गया। मौके पर संघ के सह सचिव गोपाल सिंह, अशफ़ाक़ आलम, मृणाल जोरदार, राकेश गुप्ता, राजकुमार सिंह, अभिषेक, सत्या सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।

********************
साहिबगंज:- 17/11/2019. 
पत्थर खदान से मिट्टी हटाने की होगी वीडियोग्राफी..! डीएमओ, सीओ व ओपी प्रभारी ने किया निरीक्षण..! साहिबगंज :- मंडरो प्रखंड के डिंबा मौजा में स्थित जेसीपीएल के खदान का रविवार को ज़िला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, मंडरो अंचलाधिकारी सुनीता किस्कू व जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी विनोद कुमार ने निरीक्षण किया। खनन पदाधिकारी ने कंपनी मैनेजर प्रशांत कुमार से मामले की पूरी जानकारी ली। साथ ही उन्हें निर्देश दिया कि भूधसान की मिट्टी हटाते समय इसकी वीडियोग्राफी कराएं। उन्होंने कहा कि इससे पारदर्शिता के साथ हादसे का खुलासा हो जाएगा। अगर कोई हताहत हुआ होगा तो मामला सामने आएगा। इधर डीएमओ के क्षेत्र में पहुंचते ही हड़कंप मच गया। स्थल निरीक्षण के उपरांत डीएमओ ने मुफस्सिल थाना में बताया कि मामले जेसीपीएल के नाम से खनन पट्टा है। कंपनी वहां ओबी हटा रही थी तभी भूधसान हुआ है। इसी क्रम में कंपनी के फोरमैन चंदन कुमार आंशिक घायल हुए हैं। कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कंपनी को मिट्टी हटाने का वीडियोग्राफी कराएंगे। मिट्टी हटाने के समय एक चौकीदार व एक कर्मचारी को भी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मिट्टी हटाने के वीडियो को विभाग को भेजने का निर्देश कंपनी को दिया गया है।

*******************
साहिबगंज:- 17/11/2019.

पेंटिंग कर चाइल्ड लाइन से रूबरू हुए विद्यालय के बच्चे..! चाइल्डलाइन से दोस्ती का चौथा दिन। भीम टूडू प्रथम, रोबर्ट मड़िया द्वितीय व मकू टूडू तृतीय..! साहिबगंज :- चाइल्डलाइन से दोस्ती, साप्ताहिक कार्यक्रम के चौथा दिन चाइल्ड लाइन टीम ने बोरियो प्रखंड के बीरबल कांदर स्थित संत जॉन आवासीय विद्यालय में बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें बच्चों को स्वच्छ भारत मिशन, मतदाता दिवस एवं झारखंड राज्य पर थीम दिया गया। प्रतियोगिता में सभी बालक व बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में भीम टूडू प्रथम, रोबर्ट मड़िया द्वितीय व मकू टूडू ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता बच्चों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। वही अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं बालक व बालिकाओं को 1098 कि जानकारी दी गई। साथ ही चाइल्ड लाइन से दोस्ती सुरक्षा बंधन बांधा गया। बच्चों को शिक्षा का अधिकार, सुरक्षा व संरक्षण के लिए 1098 से मदद लेने की जानकारी दी गयी। चाइल्डलाइन टीम ने बताया गया चाइल्डलाइन 24 घंटा चलने वाली निशुल्क 1098 सेवा है। चाइल्ड लाइन महिला व बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पूरे भारत में प्रायोजित  परियोजना है। चाइल्डलाइन टीम बच्चों के हित को देखते हुए सुरक्षा के लिए 24 घंटा तत्पर रहती है। मौके पर समन्वयक रूबी कुमारी, टीम सदस्य मनीष पासवान, अंजली सिंह, खालिद रज़ा, नीना सिन्हा, बबीता झा, विद्यालय के फादर जॉन सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।

********************
साहिबगंज:- 16/11/2019.

साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में अधिष्ठापित हुआ स्टीम इंजन..! डीआरएम ने किया निरीक्षण..! साहिबगंज :- मालदा रेल मंडल के साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार की देर रात स्टीम इंजन को बतौर धरोहर स्थापित कर दिया गया। उक्त इंजन रनिंग रूम के समीप 1994 से पड़ा हुआ था। 25 वर्षों के बाद उक्त इंजन को स्टेशन परिसर में अंततः अधिष्ठापित कर दिया गया। इधर शनिवार को देर शाम डीआरएम तनु चंद्रा ने साहिबगंज पहुंच कार्य के कॉन्ट्रेक्टर सागर एहसान सहित विभागीय अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि साहिबगंज स्टेशन परिसर में धरोहर के रूप में लगाया गया स्टीम इंजन लोगों को आकर्षित करेगा। रेल यात्रियों को अतित की झलक मिलेगी। साहिबगंज स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। मौके पर एईएन विद्युत मंडल सहित अन्य मौजूद थे।

*******************
साहिबगंज:- 16/11/2019. 
चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह का तीसरा  दिन। साहिबगंज :- चाइल्डलाइन से दोस्ती, साप्ताहिक कार्यक्रम के तीसरे दिन शनिवार को साहिबगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के बालिका शिक्षा प्रभारी एवं सभी प्रखंडों के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डन को रक्षाबंधन बांधा गया। साथ ही उन्हें बच्चों की शिक्षा, हक-अधिकार, सुरक्षा, संरक्षण के लिए आगे आने की ज़रूरत पर बल दिया गया। साथ ही बताया गया कि चाइल्डलाइन की 24 घंटा चलने वाली निशुल्क डायल 1098 सेवा है। जो महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पूरे भारत वर्ष में संचालित है। चाइल्डलाइन टीम बच्चे के हित को देखते हुए सुरक्षा के लिए 24 घंटा तत्पर रहती है। मौके पर मनीष पासवान, अंजली सहित अन्य मौजूद थे।

*******************
साहिबगंज:- 16/11/2019. 

पत्थर खदान में हुआ भू-धसान, कंपनी के दो कर्मी घायल..! कंपनी मैनेजर ने किसी के हताहत होने से किया इंकार..! साहिबगंज :- मंडरो प्रखंड अंतर्गत डिंबा मौजा के डिंबा पहाड़ पर स्थित ज्योति क्रिएटर प्राइवेट लिमिटेड के खदान में शुक्रवार की शाम हुए भूधसान में दो मज़दूर घायल हो गये। सूत्रों की मानें तो घायल मज़दूरों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार डिंबा स्थित जेसीपीएल के पत्थर खदान पर शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे उस समय भूधसान हुआ जब कंपनी के कर्मी वहां एक्सप्लोसिव बिछा रहे थे। इस बीच पोप्लेन से पहाड़ के एक हिस्से की मिट्टी भी हटाई जा रही थी। तभी भूधसान हो गया। जिसमें पोप्लेन सहित एक्सप्लोसिव बिछाने वाले फोरमैन चंदन कुमार व सुपरवाइजर विनय कुमार मिट्टी में दब गये। बाद में कंपनी के कर्मियों में दोनों दबे कर्मियों व पोप्लेन को बाहर निकाला। घायल दोनों कर्मियों को इलाज कराया गया। घटना में हताहत होने की खबर भी फैली। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी। हालांकि घटना स्थल के मुआयना के क्रम में वहां एक जोड़ी चप्पल, पत्थर से दबा प्लास्टिक का झोला पड़ा दिखा। वहीं एक हिस्से में एक्सप्लोसिव बिछा हुआ पाया गया।  इधर कंपनी मैनेजर प्रशांत कुमार ने बताया कि हादसे को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। शुक्रवार की शाम 5 बजे भूधसान का हादसा हुआ था। लेकिन उसमें कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि कंपनी के दो कर्मी घायल हुए हैं। इधर  जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि खदान में बड़े पैमाने पर भूधसान हुआ है। जिसमें दो लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

*******************
साहिबगंज:- 16/11/2019.
चुनावी ड्यूटी से छुट्टी के लिए मेडिकल बोर्ड..! 40 आवेदकों की हुई जांच..!साहिबगंज :- समाहरणालय स्थित सभागार में चुनावी ड्यूटी से छुट्टी के लिए शनिवार को मेडिकल बोर्ड की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता डीडीसी मनोहर मरांडी ने की। डॉ मोहन पासवान, डॉ पूनम कुमारी, एएनएम प्रमोदिनी किस्कू, फार्मासिस्ट अम्बुज कुमार, एलटी विजय कुमार यादव, तपेश्वर मंडल सहित अन्य मौजूद थे। डीडीसी मनोहर मरांडी में बताया कि चुनावी ड्यूटी से छुट्टी के लिए 40 कर्मियों ने ईलाज संबंधी आवेदन दिया था। जिसके लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कर उनकी जांच की गई। बोर्ड में जांचोपरांत 24 आवेदक फिट व 15 अनफिट पाए गए हैं। वहीं 1 आवेदक को टेम्पोरोरी में रखा गया है।जांच रिपोर्ट ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को भेजी गई है। अंतिम रूप से इस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को निर्णय लेना है।

**********************
साहिबगंज:- 16/11/2019. मीडिया व प्रशासन मिलकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनायें :- वरुण..! प्रेस दिवस पर उपायुक्त ने पत्रकारों को दी शुभकामना, चुनावी जानकारी से कराया अवगत..! साहिबगंज :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त वरुण रंजन ने शनिवार को प्रेस दिवस पर जिले के पत्रकारों को शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इस समय लोकतंत्र का महापर्व भी नजदीक है। ऐसे में मीडिया और प्रशासन एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस महापर्व को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिले में 20 दिसंबर को मतदान होना है। मतदान को लेकर प्रत्येक सप्ताह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस और राजनीतिक दलों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी कोषांग के वरीय प्रभारी अपने अपने कोषांग के प्रगति के बारे में पत्रकारों को जानकारी प्रदान करेंगे। जिले में कुल 974 मतदान केंद्र..! उपायुक्त रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 974 मतदान केंद्र,वही सुंदरपहाड़ी एवं बोआरीजोर के मतदान केंद्रों को मिलाकर तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 1006 मतदान केंद्र है। जिसमें साहिबगंज जिला की ओर से मतदानकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। वहीं सुंदर पहाड़ी प्रखंड के 14 बूथों के पोल्ड ईवीएम 1 दिन के पश्चात जमा किये जाएंगे। 131 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात..! जिले में कुल 131 सेक्टर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए है ।उन्होंने कहा कि इन दंडाधिकारियों का मुख्य कार्य अपने अधीनस्थ बूथों की निगरानी करते हुए मूलभूत सुविधाओं की जांच करना एवं रिपोर्ट करना है।उन्होंने बताया कि जिले में 35 क्लस्टर केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स के लिए बनाया गया है। 16 वल्नरेबल बूथ चिन्हित..! ज़िले में 16 वल्नरेबल कैटेगरी के मतदान केंद्र हैं जहां मतदाताओं को मतदान नही करने के लिये डराया जा सकता है। ऐसे  में मतदाताओं में विश्वास जताने  के लिए उनके तथा पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारियों के द्वारा  समय-समय पर दौरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 9 क्रिटिकल , 491 संवेदनशील, 157 अति संवेदनशील तथा 326 सामान्य बूथ है।
वहीं जिले में 40 मतदान केंद्रों में महिला मतदानकर्मी प्रतिनियुक्त होंगे। वही बरहेट के 30 बूथों में पी1एवं पी2 महिलाकर्मी होंगी।राजमहल के 104 तथा बोरियो के 61 बूथ में पी1 महिला मतदानकर्मी होंगी।उन्होंने बताया कि 51 बुथों को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है।

अनुज्ञप्तिधारी शीघ्र जमा करे शस्त्र..!
उन्होंने कहा कि शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी शीघ्र ही अपने शस्त्रों को जमा कराना सुनिश्चित करें।अन्यथा उनके लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। कहा कि सभी मतदानकर्मियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दे दिया गया है। साथ ही स्वीप कार्यक्रम भी बृहद स्तर पर चलाया जा रहा है। प्रतिदिन "वोटर ऑफ द डे" एवं "पीडब्ल्यूडी हॉल ऑफ फेम वोटर" को चिन्हित किया जा रहा है।
मत संदेश का हुआ विमोचन..!
इस अवसर पर उपायुक्त ने जिला प्रशासन की ओर से प्रतिदिन के मतदान से संबंधित समाचारों के लिये मत संदेश का भी विमोचन किया गया। उन्होंने बताया कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र में 80 वर्ष या उससे अधिक के मतदाता पोस्टल बैलट का प्रयोग कर मतदान दे सकेंगे।
445 लोगों पर 107 की कार्रवाई..!
पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि जिले में 445 लोगों पर 107 की कार्रवाई अब तक की जा चुकी है। 56 लोगों को बांड डाउन किया गया है। उनके अनुसार 16 जगहों पर चेक नाका लगाया गया है। अब तक लगभग 3 लाख रुपये की राशि सीज़ की गई है।
मौके पर उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी,  आईटीडीए निदेशक चंद्रशेखर सिंह, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव,  डीआरडीए निदेशक उत्कर्ष गुप्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी मिथिलेश कुमार झा, उपनिर्वाचन पदाधिकारी बाल किशोर महतो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम सहित विभिन्न मीडिया समूह के पत्रकार एवं जनसंपर्क के कर्मी मौजूद थे।
 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक..! साहिबगंज :- समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रतिनिधियों से आगामी विधानसभा निर्वाचन 2019 के लिये सभा, रैली, भाषण इत्यादि के अनुमति से संबंधित चर्चा की। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की अपील की। बैठक में उपायुक्त ने मीडिया सर्टीफिकेशन की जानकारी दते हुए कहा निर्वाचन से संबंधित कोई सामग्री चलाने हेतु उन्हें मीडिया कोषांग से सर्टिफिकेशन लेना होगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि आदर्श आचार संहिता लगने के पश्चात ज़िले निर्वाचन गतिविधियां सामान्य हैं। आने वाले दिनों में  प्रचार प्रसार होंगे जिसके लिए  भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के सीमा एवं आदर्श आचार संहिता का अनुपालन किया जाना सभी दलों से आपेक्षित है। उपायुक्त ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी ज़िला प्रशासन का सहयोग करें एवं जिला प्रशासन भी शांत व निष्पक्ष निर्वाचन में उनका पूर्ण सहयोग करेगा।

*******************
साहिबगंज:- 16/11/2019. 
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ली चुनावी तैयारी की जानकारी..! साहिबगंज :- समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में शनिवार को अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपा नंद झा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ज़िले के उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं स्वीप के नोडल पदाधिकारी से चुनाव की तैयारी से संबंधित जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिया कि किसी भी मीडिया प्रसारण या सामग्री के लिए एमसीएमसी कोषांग से मीडिया सर्टिफिकेशन लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने चुनाव की तैयारी एवं स्वीप एक्टिविटी की भी जानकारी ली। साथ ही समय पर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के झारखंड  भ्रमण के दौरान राँची में साहिबगंज स्वीप कोषांग को एक स्टॉल लगाने का निर्देश भी दिया। मौके पर डीआरडीए निदेशक उत्कर्ष गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव, एनईपी निदेशक मंजू रानी स्वांसी,कार्यपालक दंडाधिकारी मिथिलेश कुमार झा, उपनिर्वाचन पदाधिकारी बाल किशोर महतो,स्वीप नोडल पदाधिकारी सुनीता किस्कू, जनसम्पर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेम्ब्रम सहित अन्य मौजूद थे।
*******************
साहिबगंज:- 16/11/2019. 

कॉल सेंटर टीम पोलिंग के दिन अहले सुबह से पी वन को करेगा एक्टिव :- डी०सी०..!  निर्वाचन की तैयारी के संबंध में बैठक..! साहिबगंज :- समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ निर्वाचन की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में महिला बूथों की संख्या की पहचान,पी 1 व पी 2 महिला कर्मियों का चिन्हितिकरण एवं  सूची उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने सेक्टर मुख्यालय के चयन व सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण की जानकारी ली। वहीं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से  रूट चार्ट के बारे में चर्चा की। उन्होंने सभी बूथों पर मूलभूत सुविधा, महिला बूथ,संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथ के भ्रमण की जानकारी ली। साथ ही उन्हें दोबारा उक्त बूथों के साथ साथ कमज़ोर बूथों का विजिट करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने मूवमेंट ,पोलिंग पार्टी, पुलिस बल ,फ़ोर्स व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। वहीं सभी पदाधिकारियों से अतिरिक्त प्लान के बारे में चर्चा की। उपायुक्त ने कहा कि मतदान के दिन सभी बूथों पर सुबह 5:30 बजे मॉक पोल शुरू होगा। जो 90 मिनट तक चलेगा। वहीं मतदान 7 बजे से शुरू होगा। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में एक कॉल सेंटर टीम रहेगी जो पी-1 को एक्टिवेट करेगी।
सेन्टर की टीम जानकारी लेगी कि पोलिंग पर्सनल संबंधित स्थान पर पहुंचा की नही। साथ ही पोलिंग के दिन सुबह 5:30 बजे मॉक पोल के शुरू होने की जानकारी लेगी।। मॉक पोल के बाद मत इरेज व वोटिंग की जानकारी भी लेगी।

वहीं 3 बजे पोल के खत्म होने की जानकारी भी लेगी। बैठक में एसपी अमन कुमार, उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी,राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे।
*******************
साहिबगंज:- 15/11/2019. 
दीप जला कर मतदान के लिए किया जागरूक..! स्वीप के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम..। साहिबगंज :- विकास भवन प्रांगण में शुक्रवार को दीप जला कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी की अध्यक्षता में मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में  धर्म,वर्ग,जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई। इसके पूर्व टाउन हॉल से विकास भवन तक कैंडिल मार्च भी निकाला गया। कार्यक्रम में स्वीप नोडल पदाधिकारी सुनीता किस्कु सहित स्वीप कर्मी व अन्य मौजूद थे।

*******************
साहिबगंज:- 15/11/2019. 
भगवान बिरसा मुंडा के मार्ग पर चलने का लिया संकल्प..! उपायुक्त ने दी शुभकामना..! साहिबगंज :- झारखंड राज्य स्थापना दिवस व भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती ज़िले भर के कई कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष में उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया अन्य अधिकारियों ने भी भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। मौके पर आईटीडीए निदेशक चंद्रशेखर सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी बंकाराम,  राष्ट्रीय नियोजन निदेशक मंजू रानी स्वांसी, नजारत उपसमाहर्ता संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेम्ब्रम सहित अन्य मौजूद थे। 
-----------------------

उपायुक्त वरुण रंजन ने सारे जिलावासियों झारखंड स्थापना दिवस एवं धरती आबा भगवान बिरसा की जयंती की शुभकामनाएँ दी। उपायुक्त ने भगवान बिरसा मुण्डा की स्मृतियों को नमन करते हुए जिलावासियों से अपील किया कि भगवान बिरसा मुण्डा की सोच के अनुसार झारखंड एवं साहिबगंज के विकास में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भगवान बिरसा मुण्डा ने सामाजिक समानता से परिपूर्ण झारखंड की कल्पना की थी उसी कल्पना को साकार करने में सभी सहभागी बनें।
*******************
साहिबगंज:- 15/11/2019.

सोये हुए शख्स पर धारदार हथियार से किया वार..! हमला कर फरार हुए हमलावर, घायल रेफर..! साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत पिंडारी गाँव में अहले सुबह घर के बाहर सोये एक शख्स पर तेज़ धारदार हथियार से हमला कर हमलावर फरार हो गया। बाद में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर ईलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार लखीराम तुरी घर के बरामदे पर अपने पुत्र के साथ सोया हुआ था। तभी अज्ञात हमलावर ने लखीराम तुरी पर तेज़ धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। सुबह परिजन जब उठाने गए तो घायल अवस्था में बेहोश पाया। इसके बाद परिजनों व ग्राम प्रधान बाबूजी हेम्ब्रम ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लखीराम के सिर में दो जगह गंभीर जख्म का निशान है। ओपी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
*******************
साहिबगंज:- 15/11/2019.

नेयुके का तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शुरू..! साहिबगंज :- सकरीगली स्थित शुभम विवाह भवन हॉल में शुक्रवार से नेहरू युवा केंद्र का तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। इसका  उद्घाटन केंद्र समन्वयक बलराम दास ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया। केंद्र समन्वयक ने सभी युवाओं का परिचय लेते हुए प्रशिक्षण के उद्देश्य व युवाओं में नेतृत्व भावना पैदा करने संबंधी जानकारी दी। वहीं उपस्थित युवाओं ने अपने क्लब की उपलब्धि बताई। लेखापाल राम प्रकाश यादव ने क्लब के प्रतिदिन के प्रशिक्षण की दिनचर्या पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षण तालिका से अवगत कराया। प्रशिक्षण में सभी प्रखंडों से कुल 40 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। मौके पर दुर्गापुर युवा क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद शकील हक, केंद्र के पूर्व स्वयंसेवक नेहा कुमारी, रिभा कुमारी, सुभाष महलदार सहित अन्य मौजूद थे।
*******************
साहिबगंज:- 15/11/2019. 
सुरक्षा बंधन बांध बच्चों की सुरक्षा का कराया एहसास..! चाइल्डलाइन दोस्ती सप्ताह..! साहिबगंज :- झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर चाइल्डलाइन दोस्ती सप्ताह के तहत लोगों को सुरक्षा बंधन बांध कर बच्चों की सुरक्षा के प्रति सजग रहने का एहसास कराया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के साथ मिलकर चाइल्डलाइन टीम ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे के पदाधिकारियों, कर्मियों, जीआरपी, आरपीएफ व यात्रियों को बच्चों के हित के लिए चाइल्ड लाइन से दोस्ती सुरक्षा बंधन बांधा गया। साथ ही उन्हें 1098 की जानकारी देते हुए किसी भटकते व प्रताड़ित होते बच्चे की सूचना उक्त नंबर पर देने की अपील की गयी। टीम ने नगर थाना में भी थाना प्रभारी व अन्य को सुरक्षा बंधन बांधा। मौके पर चाइल्ड लाइन सदस्य मनीष पासवान, अंजली सहित अन्य मौजूद थे।
*******************
साहिबगंज:- 15/11/2019.

पूर्व गणतंत्र दिवस परेड कैम्प से लौटी अनामिका, हुईं सम्मानित..! साहिबगंज :- मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के विवेकानंद निगम में 30 अक्टूबर से 8 नवंबर तक आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर मध्य जोन से शुक्रवार को वापस लौटने पर एनएसएस छात्रा अनामिका को महाविद्यालय में सम्मानित किया गया। शिविर में झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के कुल 200 एनएसएस स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया था। शिविर में झारखंड से कुल 30 स्वयं सेवकों मेंं सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की 4 स्वयं सेवकों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसमें साहिबगंज महाविद्यालय की छात्रा अनामिका कुमारी एनएसएस यूनिट चार भी शामिल थी। अनामिका ने बताया कि 10 दिनों के इस पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में अनुशासन, समय का पालन करना सहित बहुत कुछ सीखने और जानने का अवसर मिला। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सिकंदर यादव ने कैम्प से सफलतापूर्वक लौटने पर अनामिका को बधाई व शुभकामनाएं दी। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से साहिबगंज महाविद्यालय के स्वंय सेवक अपनी मेहनत लगन व अनुशासन से राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।उन्होंने अनामिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि अनामिका एनएसएस वालंटियर के लिए प्रेरणा व आदर्श बनेंगी।

*******************
साहिबगंज:- 14/11/2019.

महिंद्रा व टैक्टर में आमने सामने की भिड़ंत..! बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर व कैशियर घायल..! साहिबगंज/मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के भगैया मिर्जाचौकी मुख्य सड़क पर उपरबंधा पुल के समीप सड़क पर गुरूवार की देर शाम ट्रैक्टर व महिंद्रा जेएच 17 आर 3612 की भिडंत में हो गयी। जिसमें महिंद्रा पर सवार कई यात्री घायल हो गये। बताया जा रहा है कि महिंद्रा खेत में चली गयी है । महिंद्रा भगैया से मिर्जाचौकी आ रही थी। दुर्घटना में महिंद्रा का अगला भाग पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इधर पुलिस ने घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। दुर्घटना में साहिबगंज, सकरुगढ़ के अमिताभ ठाकुर(59) के दाहिने जांघ व कलाई, नेताजी सुभाष कॉलोनी निवासी दीपक(40) के दाहिने ललाट व पैर में चोट आई है। दीपक बैंक ऑफ बड़ौदा, भगैय्या के ब्रांच मैनेजर हैं। जबकि अमिताभ ठाकुर बैंक के कैशियर हैं। खबर लिखे जाने तक घायलों का इलाज चल रहा था। पुलिस वाहन को जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है।
*******************
साहिबगंज:- 14/11/2019. 
कांग्रेस ने पंडित नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया..! साहिबगंज :- बंगाली टोला स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को पार्टी ज़िला अध्यक्ष अनुकूल चंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने पंडित नेहरु के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिला अध्यक्ष अनुकूल चंद्र मिश्रा ने कहा कि चाचा नेहरु बच्चों को बहुत पसंद करतें थें। बच्चे उन्हें चाचा नेहरु के नाम से भी जानतें हैं । वरिये जिला उपाध्यक्ष मो कलीमुद्दीन ने कहा की चाचा नेहरु आधुनिक भारत के जनक व शिल्पकार थे। देश के पहले प्रधानमंत्री व स्वतंत्रता सेनानी के तौर पर उनकी भुमिका अहम रही। मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र पासवान, महेशपुर विधानसभा प्रभारी बास्की यादव, जिला सोशल मीडिया कोर्डिनेटर संतोष स्वर्णकार, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव पूनम किरण चौरसिया ,नगर उपाध्यक्ष विनोद सिन्हा,ओ बी सी कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष अमरदीप सिंह,बोरियो प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह,महेश तिवारी,रामजी वर्मा,महेश तिवारी,अली कुरैशी,सद्दाम हुसेन,मो सलाउद्दींन,अनिल पांड़ेय,सुभाष सिंह,मो अकीफ,महेश अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे ।

*******************
साहिबगंज:- 14/11/2019.

ज़िले के चार कॉलेज में 15 कैंपस अम्बेसडर का चयन..! युवाओं के साथ उपायुक्त ने की मतदान पर चर्चा..! साहिबगंज :- परिसदन में गुरुवार को स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए जिले के चार कॉलेज के लिए 15 कैंपस अम्बेसडर का चयन किया गया। सभी चयनित अम्बेसडर आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे। इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि हमारे देश का मताधिकार हमारे देश को सबसे बड़ा लोकतंत्र बनाती है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हर नागरिक को मत देने का समान अधिकार देता है।  उन्होंने कहानी के जरिये उन्हें समझाया कि हर मत लोकतंत्र में कितना महत्वपूर्ण है। साथ ही साथ उन्होंने उन सभी छात्रों से दिव्यांग मतदाता एवं आम मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की। उपायुक्त ने कार्यक्रम में छात्रों से चर्चा की एवं चुनाव से संबंधित उनके प्रश्नों का उत्तर भी दिया। वहीं डीआरडी निदेशक उत्कर्ष गुप्ता ने युवाओं से कहा कि उनकी भूमिका लोकतंत्र में सबसे अहम है। तथा आगामी 20 दिसंबर को न सिर्फ स्वयं जाएं, बल्कि अपने कॉलेज ही नही आस पड़ोस एवं अपने बड़े बुज़ुर्ग को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने और मत देने के लिए प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम मे उपायुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों ने छात्रों के बीच प्रमाण पत्र भी वितरित किया। वोटर ऑफ़ द डे..! मौके पर स्वीप की ओर से वोटर ऑफ द डे अभियान की शुरुआत भी की गयी। इस अभियान में साहिबगंज कॉलेज की प्रियंका कुमारी वोटर ऑफ द डे बानी। प्रियंका पहली बार वोट दे रहीं है। मौके पर जिला नजारत उपसमाहर्ता संजय कुमार, अंचल अधिकारी मंडरो सुनीता किस्कू, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास हेम्ब्रम,आशीष कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे।

********************
साहिबगंज:- 14/11/2019. राष्ट्रीय युवा संसद में शिवम शर्मा ने ज़िले नाम रोशन किया..! महाविद्यालय प्राचार्य ने किया सम्मानित..! साहिबगंज :- भारत सरकार केे तत्वाधान में विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव(26 से 28 फरवरी 2019) में साहिबगंज के शिवम शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का प्रतिनिधित्व जिला व राज्य का नाम रोशन किया। ज़िला व राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर पूरे देश से 600 युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था। उक्त दो दिवसीय कार्यक्रम में सभी चयनित युवा सांसदों को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व तत्कालीन खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ से मिलने का अवसर भी मिला था।इस कार्यक्रम में साहिबगंज जिला एवं झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने हेतु युवा विभाग एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने शिवम शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था। गुरुवार को साहिबगंज महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ सिकंदर प्रसाद यादव ने शिवम शर्मा को सम्मानित किया।साथ ही शिवम शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसे ज़िला का मान बढ़ाने पर बधाई दी। शिवम ने भी कॉलेज के प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों व छात्रों का आभार व्यक्त किया।



*******************
साहिबगंज:- 14/11/2019. 

बाल दिवस पर खेलकूद में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा..! पश्चिम बंगाल के मालदा ज़िला के खिलाड़ियों ने भी लिया भाग..! साहिबगंज :- 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर गुरुवार को सकरीगली रेलवे मैदान में एक दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एथलेटिक्स में विभिन्न बालक/बालिका आयु वर्ग अंतर्गत 100 मी,200 मी,400 मी,800 मी,1500 मी,लंबी कूद,शॉट पुट, डिसकस, जेवलिन,जलेबी दौड़,गणित दौड़, सुई धागा सहित अन्य प्रतियोगिता हुई। जिसमें आवासीय बालक एथलेटिक्स केंद्र साहिबगंज , डे बोर्डिंग बालक/बालिका एथलेटिक्स  केंद्र सकरीगली के साथ साथ मालदा(पश्चिम बंगाल) के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर आयोजन कमिटी टाईगर एथलेटिक्स क्लब के अशोक कुमार साहनी , जय प्रकाश राय, माधव चन्द्र घोष,  मेरी टुडू,आंशु कुमार ,मनीष गुप्ता,लालू यादव,राजेश कुमार, मो राजाउद्दीन,राजेन्द्र कुमार,अजय कुमार , शशी कुमार,कोच योगेश प्रसाद यादव सहित अन्य मौजूद थे।

परिणाम..!
बालक ग्रुप  -1
 200 मी
1) सुभांकर रजक
2) शेख अजहर
3) प्रेम हांसदा

बालक ग्रुप बी 
100 मी
1) धर्मेन्द्र मिंज
2) वरेंतुश मुर्मू
3) निरंजन मिंज

बालक ग्रुप ए
200 मी
1) वरेंटुश मुर्मू
2)निरंजन मिंज
3) राम मिर्धा 

बालिका ओपन
200 मी
1)अलका कुमारी
2)सुमित्रा मिंज
3)शोभा कुमारी

बालक ओपन
200 मी
1) निखिल ओरांव
2)राजीव उरांव 
3) शेख महफूज

बालिका ओपन
800 मी
1) पिंकी कुमारी
2)बिंदु कुमारी
3) प्रीति कुमारी

बालक  ओपन
1500 मी
1) राजकुमार 
2) बिपिन कुमार
3) राम बेसरा

बालिका  ओपन 
200 मी
1) बिंदु कुमारी
2) खुशी कुमारी
3) खुशी कुमारी

 100 मी ओपन 
1) शेख अजहर
2) शुभांकर रजक
3) बिमल कुमार मंडल

क्रॉस कंट्री दौड़

1)बिपिन कु 
2)बिट्टू मरांडी

3)लखन हांसदा

*******************
साहिबगंज:- 14/11/2019.

ज़िले को प्राप्त दूसरे लॉट के 110 ईवीएम की कमीशनिंग जल्द पूरा होगा :- वरुण..! उपायुक्त ने किया एफ एल सी कार्य का निरीक्षण..! साहिबगंज :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त वरुण रंजन ने जिला परिषद प्रशिक्षण केन्द्र स्थित  ईवीएम कोषांग में चल रहे  फर्स्ट लेवल कमिश्निंग कार्य का गुरुवार को निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कहा कि दूसरी बार प्राप्त हुए 110 ईवीएम की कमिश्निंग का कार्य किया जा रहा है। उक्त ईवीएम रांची व गोड्डा जिले से प्राप्त हुए है। बताया कि कमिश्निंग का कार्य शुक्रवार तक पूरा कर लिया जायगा। मॉक पोल का भी कमिश्निंग कर जाँच कर लिया जाएगा। इस कार्य को भारत निर्वाचन आयोग के 5 इंजीनियर मिलकर कर रहे हैं।प्रत्याशियों के तय होने के पश्चात ईवीएम का अंतिम कमिश्निंग किया जाएगा। उपायुक्त में चुनावी सामग्री का भी निरीक्षण किया साथ ही कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सीआरपीएफ की होगी तैनाती..! उपायुक्त ने बताया कि जिले में मतदाताओं को मतदान से प्रभावित करने वाले बूथ व संवेदनशील बूथों की पहचान कर ली गई है। मतदाताओं को मतदान से प्रभावित करने वाले बूथों में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए उनके व एसपी के द्वारा लगातार भ्रमण किया जाएगा। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी व स्थानीय थाना को भी लगातार निरीक्षण कर मतदाताओं को वोट के प्रति जागृत किया जाएगा। स्वीप के कार्यक्रम भी इन क्षेत्रों में चलाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान सीआरपीएफ के जवान की प्रतिनियुक्ति  की जाएगी। बताया कि जिले में 35 क्लस्टर बनाए जाएंगे जहां पर आधारभूत सुविधाओं जैसे शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था की जायेगी। हो रही 107 कि कार्रवाई..! उपायुक्त ने बताया कि जिले में जो भी गैर जमानती अपराधी हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है..। साथ ही लगभग 350 लोगों पर 107 की कार्रवाई की जा रही है..। उन्होंने कहा कि अस्र लाइसेंसधारी 16 नवंबर तक अपने अस्र-शस्त्रों का सत्यापन कराकर जमा करा लें..। अन्यथा उन पर विधिवत कार्रवाई की जायेगी..! कौन थे मौजूद..?? मौके पर आईटीडीसी निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद, निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम मंजू रानी स्वांसी,उप निर्वाचन पदाधिकारी बाल किशोर महतो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेम्ब्रम सहित अन्य मौजूद थे।

*****************************
साहिबगंज:- 14/11/2019.
अंडर 16 क्रिकेट ट्रायल 17 को..! साहिबगंज :- झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित होने वाले अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाना हैl इसको लेकर जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में 17 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से सिदो कान्हू स्टेडियम में खिलाड़ियों का ट्रायल होगा। संघ के सह सचिव गोपाल सिंह ने सभी खिलाड़ियों को अपने सभी प्रमाणपत्रों के  साथ उपस्थित होने व खिलाड़ियों को अपने साथ माता-पिता का वोटर आईडी, खिलाड़ी का आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल का प्रमाण पत्र लेकर आने की अपील की है।
********************
साहिबगंज :- 12/11/2019 .
चानन में फैला मातमी सन्नाटा, मुन्ना मंडल हत्याकांड के गवाहों में खौफ..! साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के प्रेम नगर में सोमवार की देर शाम हुई विश्वनाथ मंडल की हत्या के बाद से चानन गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद विश्वनाथ का शव उसके परिजनों को सौंप दिया। शव के गाँव पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया। हृदय विदारक चीखों के बीच परिजनों ने विश्वनाथ के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इधर इसके पूर्व सोमवार की रात प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों से घायल बैधनाथ मंडल को बेहतर ईलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे ईलाज के मालदा(पश्चिम बंगाल) ले गए। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मृतक अपने पीछे अपनी माँ, तीन पुत्र व दो बहु छोड़ गए हैं। मृतक की पत्नी ने थाने में दर्ज कराया बयान..! मृतक विश्वनाथ मंडल के शव के अंतिम संस्कार के बाद उनकी पत्नी शांति देवी ने जिरवाबाड़ी ओपी में मंगलवार की देर शाम फर्द बयान दर्ज कराया। जिसमें उन्होंने गांव के ही कृष्णा मंडल, राजकुमार मंडल, कैलाश मंडल, वतुल मंडल, जगधर मंडल, धनराज मंडल, विष्णु मंडल, सिकंदर मंडल, सुरेश मंडल सहित करीब 11 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। उन्होंंने पुलिस को बताया कि उनके पति विश्वनाथ मंडल  मुन्ना मंडल हत्याकांड के गवाह थे। उन्होंने आशंका जताई कि इसी वजह से कृष्णा मंडल गिरोह ने उसके पति की गोली मार कर हत्या कर दी है। साथ ही भतीजा पर भी जानलेवा हमला किया है। उन्होंने सभी आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कहीं गवाहों को टारगेट तो नहीं कर रहा कृष्णा ! कुख्यात मुन्ना मंडल की हत्या व उसके बाद के खूनी वारदात ने जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के चानन गाँव को अशांत बना दिया है। दरसअल 10 मई 2016 को कटिहार में एक जेवेलरी की दुकान में हुई लूट के बाद मुन्ना मंडल के गैंग में फूट पड़ गयी। 7 जून 2018 को मुन्ना मंडल की हत्या उसी का दाहिना हाथ समझे जाने वाले कृष्णा मंडल ने कर दी थी। जिसके बाद 17 जुलाई 2018 को मुन्ना मंडल के घर पर अपराधियों की गोलीबारी में मुन्ना मंडल का मामा जख्मी हुआ था। इस बीच 17 नवंबर 2018 को कृष्णा मंडल राजमहल में पुलिस के हत्थे चढ़ गया था। लेकिन फिर कृष्णा रांची में पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। इसके बाद मुन्ना मंडल हत्याकांड की केसकर्ता मुन्ना की मां सीता मुनि देवी की हत्या कर दी गयी। इसके बाद विजय मंडल पर भी जानलेवा हमला हुआ। 12 दिसंबर 2018 को अपराधियों ने राजीव को गोली मार दी। दो माह सात दिन के बाद राजीव की मौत इलाज के क्रम में हो गयी थी। इस बीच 8 मार्च 2019 को कृष्णा मंडल की दादी हलारी देवी की हत्या हो गयी थी। सूत्रों की मानें तो मुन्ना मंडल हत्याकांड में केसकर्ता सहित 2 गवाहों की अब तक हत्या हो चुकी है। मुन्ना मंडल के मामा राकेश मंडल ने बताया कि इससे गवाहों में खौफ का माहौल है। उन्होंने पुलिस से जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है। इधर एसडीपीओ राजा मित्रा ने बताया कि मामले में कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

**********************
साहिबगंज :- 12/11/2019. 

नेयुके में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता..! अजीत, पल्लवी व प्रमोद कुमार पुरस्कृत..! साहिबगंज :- नेहरू युवा केंद्र सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्र के समन्वयक बलराम दास, मुरलीधर ठाकुर, केंद्र के लेखापाल राम प्रकाश यादव, कार्यालय सहयोगी प्रताप कुमार राय, मोहम्मद शकील, पूर्व स्वयंसेवक रीभा कुमारी, नेहा कुमारी व सभी स्वयंसेवकों ने सामूहिक रूप से स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया। उक्त प्रतियोगिता में प्रखंड पर चुने गए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतियोगिता में मुरलीधर ठाकुर, प्रताप कुमार राय व मोहम्मद शकील हक ने अंक के आधार पर कॉरपोरेटिव चार्ट के माध्यम से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी का चयन किया। प्रतियोगिता में कुल 9 प्रतिभागी शामिल हुए थे। जिसमें अजीत कुमार घोष प्रथम, पल्लवी कुमारी द्वितीय व प्रमोद कुमार पंडित को तृतीय घोषित किया गया। जिन्हें क्रमशः 5000,2000 व 1000 राशि का चेक पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। इधर प्रतिभागी नौशीन परवीन ने ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में महानिदेशक से शिकायत करेंगी।

********************
साहिबगंज :- 12/11/2019.
गर्भवती की देखभाल के लिए एएनएम का प्रशिक्षण शुरू..! साहिबगंज :- सदर अस्पताल परिसर स्थित वेयर हाउस सभागार में मंगलवार से गर्भवती की प्रसव पूर्व देखभाल का 21 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षु एएनएम को गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा के विषय में जानकारी दी गयी।  प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रखंडों की एएनएम शामिल हैं। प्रशिक्षण चार 4 बैच में दिया जा रहा है। प्रत्येक बैच में 8 एएनएम हैं। इस अवसर पर प्रशिक्षक के तौर पर दीप्तिमय प्रधान, भोपाल तिवारी, डॉक्टर पूनम, डॉक्टर महमूद आलम, अर्चना व रिपु शामिल थे। मौके पर सदर प्रखंड की एएनएम उषा कुमारी, रीता कुमारी, बोरियो की एएनएम बंदना कुमारी, जयबना टूडू, राजमहल की एएनएम किरण कुमारी, तरन्नुम परवीन, बरहरवा की एएनएम अनुराधा सिन्हा व रीता कुमारी मौजूद थीं।

*******************
साहिबगंज:- 11/11/2019 . 

सरे शाम वृद्ध की गोली मार कर हत्या, युवक घायल..! घटना स्थल से पुलिस ने 3 ज़िंदा कारतूस व एक खोका सहित अपाची बाइक बरामद किया..। साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर में सोमवार की शाम 2-3 की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने बाइक रोक कर एक वृद्ध की गोली मार कर हत्या कर दी। वहीं बाइक चला रहे उसके भतीजे को भी गोली मार सभी फरार हो गये। मिली जानकारी के अनुसार लोहंडा, पंचायत भवन निवासी बैधनाथ मंडल (18) अपने फूफा चानन निवासी विश्वनाथ मंडल को बाइक से घर छोड़ने जा रहा था। तभी प्रेम नगर में कुछ बदमाशों ने बाइक पर सामने से गोली चला दी। गोली सीधे वैधनाथ मंडल के दाहिने कंधे पर लगी। जिससे वैधनाथ बाइक सहित गिर पड़ा। इस बीच उसके फूफा विश्वनाथ जान बचा कर भागे। बदमाशों ने उन्हें कुछ दूर खदेड़ कर गोली मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। इधर सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल वैधनाथ को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं विश्वनाथ मंडल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटना स्थल से 3 जिंदा कारतूस व एक खोका सहित अपाची बाइक भी बरामद किया है। एसडीपीओ राजा मित्रा, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी विनोद कुमार सहित अन्य ने सदर अस्पताल पहुंच मामले के संबंध में पूछताछ की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विश्वनाथ मंडल कुख्यात मुन्ना मंडल हत्याकांड का गवाह था । एसडीपीओ राजा मित्रा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। कुख्यात मुन्ना मंडल हत्याकांड का गवाह था विश्वनाथ मंडल..! साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के प्रेम नगर में हुई गोलीबारी की घटना का शिकार हुआ चानन निवासी विश्वनाथ मंडल(58) कुख्यात मुन्ना मंडल की हत्या का गवाह था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुन्ना की हत्या की गवाह रही उसकी माँ सीता मुनी की हत्या कुछ महीनों पहले अपराधियों ने कर दी थी। वहीं दूसरे गवाह विश्वनाथ की भी आज हत्या कर दी गयी। सूत्रों के अनुसार मुन्ना मंडल की बहन बिंदु की शादी मृतक विश्वनाथ के भतीजा विजय से तीन वर्ष पूर्व हुई थी। परिजनों के अनुसार जेल से विश्वनाथ को दो-तीन बार  धमकी मिली थी। एसडीपीओ राजा मित्रा ने बतया कि पुलिस हर बिंदु की छानबीन कर रही है। जल्द ही अपराधियों को दबोचा जाएगा। 
*******************
साहिबगंज :- 10/11/2019.
सामाजिक संस्था शाह शक्ति बिग्रेड की कमिटी का गठन..! साहिबगंज :- चौधरी कॉलोनी स्थित होटल अभिनवश्री में रविवार को शाह शक्ति बिग्रेड समाजिक संस्था की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष चंदन कुमार ने की। बैठक में संस्था के 16 सूत्री लक्ष्य एवं उद्देश्य को लेकर चर्चा की गई। प्रदेश प्रवक्ता ब्रह्मानंद दूबे ने बताया कि शाह शक्ति बिग्रेड एक सामाजिक संस्था है। जो पूरे राज्य में सामाजिक चेतना एवं सामाजिक विकास को लेकर काम कर रही है। संस्था साहिबगंज जिले में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, किसान, पर्यावरण, सामाजिक सरोकारों सहित जनहित को लेकर काम करेगी। बैठक में संस्था की ज़िला कमिटी का गठन किया गया। मौके पर मनोज कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

********************
साहिबगंज :- 10/11/2019.

लोकतंत्र के महापर्व का सहर्ष हिस्सा बनें :- वरुण..! जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त ने पीठासीन पदाधिकारियों को संबोधित किया..! साहिबगंज :- शहर के रेलवे हाई स्कूल में रविवार को पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त ने पीठासीन पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पोलिंग कर्मियों को मतदान की सभी जानकारी होना अति आवश्यक है। पीठासीन पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि मतदान के सफल संचालन की पूरी प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण काम मतदान कर्मियों की उचित प्रशिक्षण है। इसके लिए सभी  पीठासीन पदाधिकारियों  का सही प्रशिक्षण होना अति आवश्यक है। उन्हें ईवीएम मशीन के तीनों अंग कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट तथा वीवी पैट मशीन को एक दूसरे से जोड़ने का सही प्रक्रिया ठीक-ठीक मालूम होना अति आवश्यक है। साथ ही मतदान कितने बजे शुरू होगा, मॉक पोल में कितने मत दिए जाएंगे तथा मॉक पोल खत्म होने के बाद ईवीएम मशीन को रिसेट करते हुए वीवीपैट मशीन में जनरेट हुए सभी पर्चियों को वापस संभाल कर रखने आदि की सही प्रक्रिया अक्षरसः पता होनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व का सभी सहर्ष हिस्सा बनें। अनुशासनहीनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मतदान की प्रक्रिया किसी भी प्रजातांत्रिक देश में होने वाली सभी प्रक्रियाओं में सबसे महत्वपूर्ण है। इस कार्य में किसी भी प्रकार के अनुशासनहीनता या गड़बड़ी को किसी भी हालत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मतदान की प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी या आशंका की स्थिति से बचने के लिए सभी पोलिंग पदाधिकारियों व कर्मियों को  एक ‘नियमों व प्रावधानों‘ की लिस्ट बनाकर देने का निर्देश उपायुक्त ने प्रशिक्षण कोषांग प्रभारी को दिया। साथ ही कहा कि निर्वाचन कर्मी राजनीतिक कार्यक्रमों से बचे।

उन्होंने सभी पोलिंग पदाधिकारियों व कर्मियों को किसी भी राजनीतिक पार्टी के क्रियाकलापों और  गतिविधियों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। कहा कि पोलिंग पदाधिकारियों व कर्मियों का काम निर्वाचन की प्रक्रिया को निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने का है। इसलिए उनसे यह उम्मीद की जाती है कि वह सभी राजनीतिक गतिविधियों से दूरी बनाए रखें। प्रशिक्षण के दौरान निदेशक डीआरडीए निदेशक उत्कर्ष गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी रामनिवास प्रसाद सिंह, प्रशिक्षक विभीषण पासवान, उज्जवल कुमार बनर्जी, विधु नाथ आचार्य, कैलाश वर्मा सहित अन्य मौजूद थे। 

********************
साहिबगंज :- 10/11/2019.
भागलपुर के आईएमए हॉल में 24 को हार्ट स्पेसलिस्ट टीम बच्चों की करेगी मुफ्त जांच, निःशुल्क सर्जरी भी :- सोमेश..! जीवन जागृति सोसाइटी व रवींद्रनाथ टैगोर इंटरनेशनल कार्डियेक साइंसेस अस्पताल कोलकाता के तत्वाधान में लगेगा कैंप..! साहिबगंज :- जीवन जागृति सोसाइटी व एहसास फाउंडेशन साहिबगंज के तत्वाधान में शनिवार को जिला परिषद मार्किट कॉम्प्लेक्स में प्रेस-वार्ता हुई। जीवन जागृति सोसाइटी के उप-सचिव राम कुमार सिंह ने बताया कि जीवन जागृति सोसाइटी एवं रवींद्रनाथ टैगोर इंटरनेशनल कार्डियेक सइसेन्स अस्पताल कोलकाता के तत्वाधान में लाजपत पार्क, भागलपुर स्थित आईएमए हॉल में हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के लिए मुफ्त केम्प का आयोजन आगामी 24 नंम्बर रविवार को किया जा रहा है। वहीं सचिव सोमेश यादव ने बताया कि हृदयरोग से ग्रस्त बच्चों के इलाज में 3 से 5 लाख ख़र्च आता है जो गरीब परिवार के बस की बात नही। ऐसे लोगों के लिए उक्त केम्प लगाया जा रहा है। 24 नम्बर को भागलपुर में रवींद्रनाथ टैगोर हॉस्पिटल के शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ अमिताभ चट्टोपाध्याय व सीनियर कार्डियेक सर्जन डॉ देवाशीष दास अगुवाई में बच्चों की जांच होगी। जिसमें  विशेषज्ञ टीम  इकोकार्डियो ग्राफी से बच्चों को दिल मे सुराख की जांच करेगी। झारखंड के बच्चों का इलाज रविन्द्रनाथ टैगोर की शाखा जमशेदपुर अवस्थित ब्रह्मानंद नारायण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के तहत किया जाएगा। एहसास फाउंडेशन के साहिबगंज शाखा सचिव कैसर अली ने बताया कि सोसाएटी ने 7979902095, 9097639694 नंबर जारी किया है। जिस पर फोन कर मरीज़ के परिजन अपना नंबर लगा सकते है। वहीं साहिबगंज एसके कम्प्यूटर, कॉलेज रोड  में सहायता शाखा खोला गया। जहाँ पर आकर नंबर लगाने के साथ साथ अन्य जानकारी ली जा सकती है। साथ की
कहा कि ऑपरेशन के लिए जमशेदपुर जाने के लिए साहिबगंज के वासियो के लिए मुफ्त बस की व्यव्यस्था एहसान फंडेशन करेगी। मौके पर एहसास फाउंडेशन के अध्यक्ष  कैसर अली, कोषाध्यक्ष मो अनवर अंसारी, सचिव मो अख्तर आलम, समाजसेवी मनोज कुमार, सुनील कुमार, विशाल कुमार सहित जीवन जागृति सोसाइटी के पदाधिकारी मौजूद थे।
 ऐसे लक्षण वाले मरीज़ हो सकते है हृदय रोग के शिकार..!    
1- नवजात का शरीर नीला पड़ना, रोते-रोते बेहोस होना, चलते- चलते बैठ जाना।
2- तेज-तेज़ सांस लेना, खेलते समय हाँफने लगना।
3- अधिक पसीना आना, शरीर मे सूजन आना, लगातार रोते रहना।
4-  खाने व माँ का दूध पीने में तकलीफ़ ओर सही तरीके से वजन नही बढ़ना, हमउम्र बच्चों से अलग दिखना।
5- बार-बार सर्दी खासी होना, सीने में दर्द व जोर-जोर से दिल का धड़कना, सिर में चक्कर आना, बेहोशी आना, जोड़ो में दर्द, बुखार इत्यादि। ऐसे बच्चों का केम्प में आकर जांच करा लें।।   

********************
साहिबगंज :- 08/11/2019. 
विश्वविद्यालय के साथ चलें, ज़िंदगी मे आगे बढ़ते जाएं :- कुलपति..! युवा महोत्सव 'उत्कर्ष' में 17 महाविद्यालय के 400 छात्रों का समागम..! कुलपति, प्रतिकुलपति व डीएसडब्ल्यू ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन..! रविवार को समापन अवसर पर आएंगी राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू..! साहिबगंज :- महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार से सिदो कान्हू विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय युवा महोत्सव उत्कर्ष 2019-2020 का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, प्रतिकुलपति प्रो डॉ हनुमान प्रसाद शर्मा व विवि छात्र कल्याण पदाधिकारी प्रो गौरव गांगुली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पूर्व महोत्सव के लेकर शहर के गांधी चौक से महाविद्यालय तक भव्य झांकी निकाली गयी। तदोपरान्त मुख्य द्वार से कार्यक्रम स्थल तक आदिवासी परंपरा के अनुसार अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम स्थल पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सिकंदर यादव ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत प्रेमशीला हांसदा एंड ग्रुप ने विश्वविद्यालय कुलगीत प्रस्तुत किया। शैली दास एंड ग्रुप ने गणेश वंदना एवं सदफ एंड ग्रुप ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। प्राचार्य डॉ सिकंदर प्रसाद यादव ने अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। तदोपरांत नीली मुर्मू एंड ग्रुप ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। महोत्सव को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि यहाँ हर दर्शक एक परफॉर्मर है। हम तीन दिन यहां जीने आये हैं।अपने हुनर को दिखाने आये हैं। पढ़ाई, परीक्षा से इतर अपनी छुपी प्रतिभा को बाहर लाने का समय है। महोत्सव एक दूसरे को जानने व समझने का मौका है। हम सब आपको इंसान बनाने के लिए जमा हुए हैं। इंसानियत बनाने के लिए जमा हुए हैं। उन्होंने कहा कि महोत्सव की परंपरा निरंतर चलेगी। कहा कि संथाल परगना की हर बच्ची में एक उमदा कलाकार छुपा हुआ है। हर बच्चे में एक ऐक्टर है। इनकी प्रतिभा निखारने में थोड़ी मदद की जाए तो देश दुनिया को हम अच्छा कलाकार दे सकते हैं। कुलपति ने इस दौरान विश्विद्यालय की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। कहा कि भारत सरकार के 17-17 फ्लैगशिप योजना में एसकेएमयू राज्य की अन्य विवि में सबसे आगे है। कहा कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि छात्रों को 3 वर्ष से पहले ही उनकी डिग्री मिल जाएगी। पीजी के सभी सेमेस्टर की परीक्षा दिसंबर में लिए जाने की घोषणा कर दी गयी है। खुशी होती है जब विवि में डिग्री सत्यापन आता है। इससे पता चलता है कि विवि के हज़ारों छात्रों को नौकरी मिल रही है। उन्होंने कहा कि छात्रों को डिग्री के लिए अब दौड़ने की ज़रूरत नहीं। सिदो कान्हू विश्वविद्यालय नार्थ इंडिया का पहला विश्वविद्यालय है जिसके छात्रों की डिग्री एनएडी वेबसाइट पर अपलोड है। विश्व में कहीं भी जाएं वेबसाइट से डिग्री की कॉपी निकाल कर अपना काम बना लें। इसकी पूरी मान्यता है। उन्होंने कहा कि पठन-पाठन व्यव्यस्था को अपडेट किया जा रहा है। अब सेशन रेगुलर होंगे, परीक्षा फार्म भरने में देरी नहीं होगी। कहा कि सभी मिल कर विश्वविद्यालय के साथ चलें और ज़िन्दगी में आगे बढ़ते जाएं। हार जीत से उन्हें फर्क नहीं पड़ता। कहा कि आप हारते हैं तो मैं हारता हूँ, आप जीतते हैं तो मैं जीतता हूँ। महोत्सव में चुन कर आये सभी प्रतिभागी जीत गए हैं।  महोत्सव को संबोधित करते हुए प्रतिकुलपति प्रो डॉ हनुमान प्रसाद शर्मा ने कहा कि एसकेएमयू प्रत्येक वर्ष युवा महोत्सव मनाता है। इससे छात्रों की छुपी हुई प्रतिभा उभर कर सामने आती है। महोत्सव का उद्देश्य ऐसी प्रतिभाओं को सामने लाना है जो आगे चल कर राज्य व राष्ट्र में विश्वविद्यालय का नाम रोशन करे। इसके पूर्व प्राचार्य डॉ सिकंदर यादव ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों व शामिल 17 महाविद्यालयों के  प्रतिभागी छात्र-छात्राओं सहित सहयोगियों के प्रति आभार जताया। साथ ही कहा कि गंगा तट पर अवस्थित साहिबगंज महाविद्यालय को मिली युवा महोत्सव की मेजबानी इतिहास रच गयी है। पहली बार साहिबगंज महाविद्यालय में हो रहे युवा महोत्सव के प्रति उन्होंने कुलपति का आभार जताया। कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ राधा सिंह व डॉ रणजीत कुमार सिंह ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन डॉ रणजीत कुमार सिंह ने किया।
विवि के 19 कॉलेज के 400 प्रतिभागी हुए शामिल..!

युवा महोत्सव उत्कर्ष में सिदो कान्हू विश्वविद्यालय के कुल 19 कॉलेजों के 400 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने शिरकत की है। मिली जानकारी के अनुसार महोत्सव में साहिबगंज महाविद्यालय, केकेएम कॉलेज पाकुड़, बीएसके कॉलेज बरहरवा, देवघर कॉलेज, ए एस कॉलेज देवघर, आरडीबीएम कॉलेज देवघर, मधुपुर कॉलेज, दीपसर कॉलेज देवघर, हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज देवघर, शिवम बीएड कॉलेज देवघर, एसपी कॉलेज दुमका, एसपी महिला कॉलेज, ए एन कॉलेज दुमका, गोड्डा कॉलेज, एसआरटी कॉलेज धमड़ी, जामताड़ा कॉलेज, मिल्लत कॉलेज परसा, संत ज़ेवियर कॉलेज दुमका, पीजी सेंटर दुमका के प्रतिभागी शामिल हैं।
पहले दिन हुई गीत-नृत्य की प्रतियोगिता..!
महोत्सव में पहले दिन शुक्रवार को क्लासिकल वोकल सोलो, क्लासिकल इंस्ट्रुमेंटल सोलो, वेस्टर्न वोकल सोलो, लाइट वोकल इंडियन, ग्रुप सांग, ग्रुप सांग वेस्टर्न, फोक ऑर्केस्ट्रा, क्लासिकल डांस इंडियन, फोक,ट्राइबल डांस जैसी प्रतियोगिता हुई। जज के तौर पर प्रभा भादुड़ी, जनार्धन सिंह, जोठण्ड कराद, मुनमुन दास, राजेश कुमार पंडित, सुषमा कुमारी मौजूद थीं।

प्रतियोगिता आज..!
महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को क्विज, वाद-विवाद, पात्रता, वन एक्ट प्ले, मिमिक्री, स्किट, माइम, स्पॉट पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, रंगोली, कार्टूनिंग, स्पॉट फोटोग्राफी जैसी प्रतियोगिता होगी।
समापन समारोह में आएंगी राज्यपाल..!

कुलपति प्रो डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने बताया कि महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को समापन अवसर पर आएंगी राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू..!

********************
साहिबगंज :- 08/11/2019. 

अंडर 14 क्रिकेट का चयन 10 से..! साहिबगंज :- झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित होने वाले अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाना हैl जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में दिनांक 10-11 नवंबर 2019 को सुबह 8:00 बजे से सिदो कान्हू स्टेडियम में ट्रायल का आयोजन किया गया हैl जिला क्रिकेट संघ के सह सचिव गोपाल सिंह ने सभी खिलाड़ियों से अपने अपने माता पिता का वोटर आई कार्ड, खिलाड़ी का आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल का प्रमाण पत्र लेकर आने की अपील की है।
********************
साहिबगंज :- 09/11/2019.

ऐतिहसिक राजमहल पहाड़ बचाने को लेकर दिल्ली में हुई सुनवाई..! सरकारी वकीलों ने रखा अपना अपना पक्ष, सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित..! हड़ताल के कारण याचिकाकर्ता के वकील अनुपस्थित..! एनजीटी की उच्च स्तरीय टीम ने सील बंद लिफाफे में दाखिल की अपनी गोपनीय रिपोर्ट..! झारखंड प्रदुषण बोर्ड के सदस्य सचिव सशरीर हुए उपस्थित..! साहिबगंज :- शुक्रवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के प्रधान बेंच नई दिल्ली में जिले के ऐतिहासिक राजमहल पहाड़ को बचाने को लेकर सुनवाई हुई। सुनवाई प्रधान बेंच के चेयर पर्सन न्यायाधीश आदर्श कुमार गोयल की पीठ ने की।सुनवाई के दौरान सरकारी वकीलों ने अपना-अपना पक्ष रखा। इस मामले के याचिकाकर्ता व जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर ने बताया कि उनके वकील दिल्ली में पुलिस-अधिवक्ता झड़प के बाद चल रहे हड़ताल के चलते सुनवाई में भाग नहीं ले सके। बताया कि सुनवाई के दौरान झारखंड प्रदुषण बोर्ड के सदस्य सचिव राजीव लोचन बख्शी भी सशरीर उपस्थित रहे। सुनवाई के दौरान एनजीटी की उच्च स्तरीय टीम ने न्यायालय में अपनी गोपनीय रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में दाखिल की। जिसे पीठ ने संचिका में रख लिया। सुनवाई के दौरान सरकारी वकीलों के पक्ष से पीठ संतुष्ट नज़र नहीं आते हुए व इस मामले के याचिकाकर्ता नसर के वकील के हड़ताल के कारण अनुपस्थित रहने के चलते आदेश को सुरक्षित रख लिया।शनिवार व रविवार को छुट्टी रहने के चलते मंगलवार तक आदेश आने की संभावना है।

********************
साहिबगंज :- 09/11/2019.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिया चुनावी प्रक्रिया संबंधी निदेश..! चुनाव संबंधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग..। साहिबगंज :- विधानसभा आम चुनाव 2019 के सफल संचालन हेतु जिला एनआईसी कक्ष में शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय चौबे ने उपायुक्त के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होंने उपायुक्त को  एफएसटी व एसएसटी से पूरी निर्वाचन अवधि के दौरान व्यवस्थित ढंग से काम लेने का निदेश दिया। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अंतर जिला, एवं अन्तर राज्य सीमा पर चेक नाका बनाने एवं उन नाकों पर सुरक्षा के कड़े व्यवस्था का निर्देश दिया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि एफएसटी हमेशा भ्रमणशील रहे व संबंधित स्थानों पर गश्ती करती रहे। उन्होंने एसएसटी से वाहनों का कड़ाई से जांच व भ्रमणशील रहने का दिशा-निर्देश दिया। साथ ही ज़्यादा से ज्यादा एफएसटी व एसएसटी को बहाल करने का निर्देश दिया। वहीं व्यय कोषांगों को एफएसटी व एसएसटी से प्रतिदिन रिपोर्ट लेने का निर्देश दिया। साथ ही पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के चिंहितीकरण के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी उपायुक्त को निदेश देते हुए कहा कि नामांकन प्रक्रिया होने के पांच दिन पूर्व सभी दिव्यांग मतदाताओं की चिन्हितिकरण प्रक्रिया बंद कर दिया जाए। 

मौके पर उपायुक्त वरुण रंजन, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद,डीआरडीए निदेशक उत्कर्ष गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव,जिला परियोजना पदाधिकारी संदीप कुमार सहित व्यय कोषांग के अधिकारी मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 06/11/2019.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांग मतदाताओं की ली जानकारी..! चुनाव संबंधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग..। साहिबगंज :- विधानसभा आम चुनाव 2019 के सफल संचालन हेतु जिला एनआईसी कक्ष में मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय चौबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दिव्यांग मतदाताओं के चिंहितीकरण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी उपायुक्त को निदेश देते हुए कहा कि नामांकन प्रक्रिया होने के पांच दिन पूर्व सभी दिव्यांग मतदाताओं की चिन्हितिकरण प्रक्रिया बंद कर दिया जाए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया कि 80 साल से ऊपर के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाता को इस बार बैलेट पेपर से मत करने की सुविधा दी जा रही है।उन्होंने कहा बीएलओ के माध्यम से फॉर्म उनके आवास पर पहुचाया जाएगा। जिसे भर कर उनके घर के सदसयों को डाक के माध्यम से भेजना है। उन्होंने बैलेट पेपर से मतदान में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपायुक्त वरुण रंजन, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद,डीआरडीए निदेशक उत्कर्ष गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव मौजूद थे।

*********************
साहिबगंज :- 06/11/2019. राजमहल पहाड़ बचाने की सुनवाई अब कोलकाता से दिल्ली शिफ्ट..! 8 नवंबर को होगी सुनवाई..! साहिबगंज :- जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह राजमहल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सैयद अरशद नसर की ऐतिहासिक राजमहल पहाड़ को बचाने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, ईस्टर्न जोन कोलकाता बेंच में दायर की गई याचिका की सुनवाई अब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के प्रधान बेंच नई दिल्ली में 8 नवंबर को होगी। विदित हो की इस मामले की सुनवाई एक वर्ष से अधिक समय से एनजीटी  के ईस्टर्न जोन कोलकाता बेंच में चल रही थी। पर अब मामले की अति संवेदनशीलता को देखते हुए इसे एनजीटी के कोलकाता बेंच से हस्तांतरित कर एनजीटी के प्रधान बेंच नई दिल्ली भेज दिया गया है। जहां इस मामले की सुनवाई एनजीटी प्रधान बेंच नई दिल्ली के चेयर पर्सन आदर्श कुमार गोयल करेंगे। अरशद नसर ने बताया कि इस मामले की सुनवाई के दौरान लापरवाही बरतने के चलते जिले के डीसी , एसपी व जिला खनन पदाधिकारी पर पूर्व में दो-दो लाख रुपये का जुर्माना व पचास-पचास हज़ार रुपये का जमानती वारंट भी निर्गत हो चुका है। एनजीटी की उच्च स्तरीय टीम दो-दो बार क्षेत्र का निरीक्षण कर चुकी है। उन्होंने बताया कि एनजीटी की टीम की जांच रिपोर्ट के आलोक में जिले के दर्जनों खनन पट्टे धारियों व स्टोन क्रेशर धारियों को झारखंड प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के मेंबर सेक्रेट्री राजीव लोचन बख्शी ने रांची तलब किया है। उन्होंने बताया कि 8 नवंबर की सुनवाई को लेकर उनकी ओर से तथ्यों के साथ पक्ष रखने की तैयारी चल रही है।

********************
साहिबगंज :- 06/11/2019.

अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव उत्कर्ष 2019-20 की सफलता को लेकर हुई बैठक..! साहिबगंज :- अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव उत्कर्ष 2019-20 की सफलता के लिए बुधवार को महाविद्यालय के शिक्षक कक्ष में शिक्षकों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सिकंदर प्रसाद यादव ने की। बैठक में छात्र-छात्राओं के रहने, भोजन एवं अन्य कार्यक्रम हेतु विभिन्न समितियों का दायित्व सौंपा गया। वहीं छात्रों की सुविधा के लिए  हेल्प डेस्क बनाया गया। साथ ही छात्रों के रजिस्ट्रेशन एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए अलग-अलग कमरे की व्यवस्था की गई। वहीं मुख्य कार्यक्रम परिसर के भव्य पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य प्रतियोगिता के आयोजिन पर चर्चा की गयी। बतया गया कि युवा महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि मनोरंजन प्रसाद सिन्हा कुलपति सिदो कान्हू मुर्मू विवि दुमका करेंगे। प्राचार्य ने सभी शिक्षक को अपने दायित्व के निर्वाहन का निदेश दिया। छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए धर्मशाला, महिला कॉलेज व अन्य स्थानों पर रहने पर भी चर्चा की गयी। मौके पर डॉक्टर शफीक अहमद, एस आर आई रिजवी, कार्यक्रम संयोजक डॉ रणजीत कुमार सिंह, डॉक्टर अनिल कुमार, राधा सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

********************
साहिबगंज :- 06/11/2019. दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में अधिवक्ताओं के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार पर जताया रोष..! न्यायिक कार्य से अलग रहे अधिवक्ता..! साहिबगंज :- दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में अधिवक्ताओं के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार को लेकर साहिबगंज जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं ने बुधवार को अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखा। अधिवक्ताओं ने दोषी पुलिसकर्मियों कर्मियों को अविलंब गिरफ्तार करने व केंद्र सरकार से देश में अधिवक्ता सुरक्षा कानून को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की ।विदित हो कि 2 नवंबर 2019 को कार पार्किंग को लेकर पुलिस व वकीलों के बीच तनाव हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने अधिवक्ता को हाजत में ले जाकर उनके साथ दुर्व्यवहार व मारपीट किया था। इसी को लेकर 4 अक्टूबर को पूरे दिल्ली में अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता ने अपने को न्यायालय से अलग रखा और दोषी पुलिसकर्मियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की थी। उपरोक्त घटना को लेकर जिला अधिवक्ता संघ साहिबगंज ने बुधवार को अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा। जिससे साहिबगंज न्यायालय में लगभग 800 वादों का निस्तारण नहीं किया जा सका। वहीं न्याय प्रार्थी काफी परेशान दिखे।मौके पर संघ के अध्यक्ष प्रेम नाथ तिवारी ,सचिव विजय कर्ण ,अधिवक्ता देव नारायण यादव, सूर्य नारायण यादव ,अशोक श्रीवास्तव ,बीएन ओझा ,ललित स्वदेशी ,राजेश सिंह ,संजय जयसवाल ,अजय वर्मा ,मंजर रजा ,विश्वनाथ जाधव, केके वर्मा ,अजय अग्रवाल ,जनार्दन प्रसाद शाह कुमार अभ्युदय झा ,अवधेश झा,संजय मिश्रा, मुनीलाल मंडल ,मुख्तार अहमद ,चंद्र शेखर सिन्हा ,कृष्ण कुमार वर्मा, उमाशंकर प्रसाद ,सुनील कुमार ,शिव शंकर प्रसाद, गौतम प्रसाद सिंह, ज्योति प्रकाश ओझा, सुनील शर्मा , किशोरी यादव बालमुकुंद पंडित मुरलीधर सा पन्नालाल रमेश प्रसाद सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे। 


*******************************
साहिबगंज :- 05/11/2019. प्रत्येक दिन जमा करें कालाजार खोज पखवाड़ा की रिपोर्ट :- डॉ० डी०एन० सिंह..! मलेरिया विभाग की बैठक..! कालाजार खोज पखवाड़ा शुरू..! साहिबगंज :- संयुक्त स्वास्थ्य भवन स्थित मलेरिया विभाग में मंगलवार को कालाजार खोज पखवाड़ा की सफलता को लेकर बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन सह ज़िला मलेरिया पदाधिकारी डॉ डीएन सिंह ने की। बैठक में उन्होंने कहा कि खोज पखवाड़ा में लगे सभी एमटीएस व केटीएस आय दिन ज़िला कार्यालय को रिपोर्ट करें। संभावित मरीज़ मिलने पर ऐसे मरीजों की नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत जांच कराएं। कालाजार, मलेरिया व फाइलेरिया मिलने पर उक्त मरीज़ का तुरंत ईलाज शुरू कराने सुनिश्चित करें। खोज पखवाड़ा में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ज्ञात हो कि वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मलेरिया विभाग ने सोमवार से ज़िले में कालाजार खोज पखवाड़ा शुरू कर दिया है। मलेरिया सलाहकार डॉ सतीबाबू डाबडा ने बताया कि इसके तहत ज़िले के 1816 गाँव में घर-घर जा कर कालाजार, मलेरिया व फाइलेरिया मरीजों की खोज की जाएगी। इस कार्य में 1250 सहिया साथी व 103 एमपीडब्ल्यू को लगाया गया है। खोज पखवाड़ा 15 दिसंबर तक चलेगा। मौके पर मुशाहिद अख्तर, प्रवेज़ कुमार, अनिल पाल, प्रवीर कुमार सिन्हा, मनोहर पंडित, अजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

********************
साहिबगंज :- 05/11/2019. 
आदर्श आचार संहिता का पालन करें डी०जे० संचालक व प्रिंटिंग प्रेस :- पंकज..! एस०डी०ओ० ने की बैठक..! साहिबगंज :- अनुमंडलीय कार्यालय स्थित सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय सभागार में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर प्रिंटिंग प्रेस व डीजे संचालकों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव ने की। बैठक में उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार के लिए छपने वाले बैनर, पोस्टर, हैंड बिल में संख्या व प्रिंटिंग प्रेस का नाम अनिवार्य रूप से होना चाहिए। ऐसी सामग्री में किसी प्रकार का भड़काव संवाद नहीं छपेगा। ऐसा नहीं कार्नर वाले प्रिंटिंग प्रेस वालों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं कहा कि डीजे संचालक बिना सक्षम पदाधिकारी के आदेश के बिना डीजे का संचालन नहीं करेंगे। इसका संचालन रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नहीं किया जाएगा। निर्वाचन प्रचार-प्रसार के दौरान अस्पताल व स्कूल के पास आवाज़ हर हाल में कम रखेंगे। नमाज़ व पूजा कार्यक्रम स्थल पर भी आवाज़ कम रखेंगे। वहीं निर्धारित मानक स्तर से कम तीव्रता पर ही डीजे का संचालन करेंगे। मौके पर जफीर आलम, शंकर साह, विश्वनाथ जयसवाल, महादेव चौधरी, राज कुमार चौधरी, वरुण मण्डल, गोलू शर्मा, गुड्डू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

********************
साहिबगंज :- 05/11/2019. 

किसानों ने अपनी समस्याओं से अपर समाहर्ता को अवगत कराया..! साहिबगंज :- किसानों के एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को समाहरणालय पहुंच अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही उन्हें उपायुक्त के नाम 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा। नेतृत्वकर्ता विनोद यादव ने बताया कि वर्ष 2016 में किसानों की भदई मकई की फसल बाढ़ में डूब गयी। बीमा के बावजूद अभी तक किसनों को क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान नहीं हुआ है। वर्ष 2016 में बीमित किसानों के आंकड़े में भी काफी हेराफेरी की गई है। लैंपस में बीमित किसानों की संख्या 3406 बताई गई है। जबकि बीमा कंपनी 2850 बता रही है। वहीं कॉपरेटिव बैंक बीमित किसानों की संख्या 2561 बता रही है। साथ ही सहकारिता पदाधिकारी एवं अपर  समाहर्ता के अनुसार बीमित किसानों की संख्या 2561 बताया गया है। इससे 845 बीमित किसानों का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। उन्होंने इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। बताया कि वर्ष 2016 में आपदा प्रबंधन के तहत जिले को लगभग 29 करोड़ रुपये मुहैया कराया गया था। उन्होंने इसकी जांच कराने की भी मांग की। वर्ष 2018 में भी किसानों ने फसल बीमा कराया गया था। जिसका अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है। 2018 में बीमा प्रीमियम की राशि सरकार को देना था। लेकिन यहां के अधिकारी पत्र को छिपाकर किसानों से राशि वसूली की। इसकी भी जांच की उन्होंने मांग की। वर्ष 2009 में किसानों से फसल बीमा राशि नहीं लेने का निर्देश सरकार से आया था। लेकिन उक्त पत्र को छुपाकर सभी किसानों से बीमा प्रीमियम की राशि वसूली की गई थी। बाद में उपायुक्त ने सहकारिता पदाधिकारी को चेक के माध्यम से राशि का वितरण किसानों के बीच करने का निर्देश दिया था। लेकिन राशि आज आज तक वितरित नहीं की गई। मौके पर शिव प्रासाद ठाकुर, शिवचरण सिंह, रामजी यादव, संतोष कुमार यादव, भरत यादव सहित अन्य मौजूद थे।

***********************
साहिबगंज :- 05/11/2019. मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान के लिए किया जागरूक..! साहिबगंज :- विधानसभा आम चुनाव 2019 के तहत ज़िला स्वीप कोषांग ज़िले में मतदाता जागरूकता अभियान चला जा रहा है। मंगलवार को महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ज़िले के विभिन्न्न प्रखंडों के अंतर्गत राजमहल के मटियाला हरिजन टोला, बंगाली टोला, मधुसूदन कालोनी, झल्लू मंडल टोला, हाटपाड़ा क्षेत्र मे मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विधानसभा आम चुनाव 2019 में महिला मतदातओं की भागीदारी बढ़ाना था । कार्यक्रम के ज़रिए महिलाओ को संदेश दिया गया कि महिलाएं लोकतंत्र के महापर्व में समान भूमिका में हैं। साथ ही उनका मत लोकतंत्र के लिये महत्वपूर्ण है।

********************
साहिबगंज :- 05/11/2019. 

400 मी बाधा दौड़ में मनोज फाइनल में..! साहिबगंज :- 2 से 6 नवंबर तक गुंटूर में चल रहे 35 वीं जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आवासीय बालक एथलेटिक्स केंद्र,साहिबगंज के एथलीट मनोज हेंब्रम बालक 18 वर्ष, 400 मी० हर्डल्स(56.27से०) के साथ मंगलवार को फाइनल( अंतिम आठ) में प्रवेश कर लिया है। मनोज के कोच योगेश प्रसाद यादव ,बेलाल,अशोक सहित जिले के खेल प्रेमियों ने बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें शुभ कामना दी है। कोच योगेश प्रसाद यादव ने बताया कि मनोज से पदक की उम्मीद की जा सकती है। मनोज के प्रदर्शन में लगातार सुधार आ रहा है।

********************
साहिबगंज :- 05/11/2019.

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गयी चुनावी प्रक्रिया की जानकारी..! कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण का आयोजन..! साहिबगंज :- समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को सभी राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आचार संहिता के नियमों के बारे में बताया गया । उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के बारे में जानकारी दी गई । कार्यशाला में राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थी द्वारा खर्च किये जाने वाले व्यय की सीमा के बारे में बताया गया। साथ ही उन्हें व्यय से संबंधित रजिस्टर के बारे में अवगत कराया गया। वहीं सुविधा एप्प की भी जानकारी दी गई । प्रशिक्षक ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार रैली, सभा, भाषण या अन्य कार्यक्रम कि अनुमति सुविधा एप्प के माध्यम से दी जायेगी। इस अनुमति के लिए उन्हें 48 घंटा पूर्व ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके  लिए ऑफलाइन अनुमति नहीं दी जा रही है। सभी राजनीतिक दलों को सुविधा एप्प के लिए अपने नोडल पदाधिकारी की सूची निर्वाचन कार्यालय को उपलबध कराना है। मौके पर जिला योजना पदाधिकारी रामनिवास प्रसाद सिंह, जिला लेबल मास्टर ट्रेनर रमेश कुमार झा, सुभाशिष, विजय कृष्ण पोद्दार, उज्जवल बनर्जी, जयप्रकाश तुरी व जिला परियोजना पदाधिकारी संदीप कुमार मौजूद थे।

********************
साहिबगंज :- 05/11/2019. 
जब भी वोट डालने जाएं, पहचान पत्र साथ ले जाएं :- अनवर..! साहिबगंज :- विधानसभा आम चुनाव 2019 हेतु जिला स्वीप कोषांग के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेटर अनवर शेख ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि जब भी वोट डालने जाएं पहचान पत्र साथ ले जाएं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन ने जिले वासियों से कहा कि वह पहचान पत्र के रूप में पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस,आधार कार्ड,पहचान पत्र पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड,फ़ोटो युक्त पेंशन दस्तावेज़,निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत मतदाता पर्ची, इत्यादि पहचान पत्र से भी वोट डाला जा सकता है।

********************
साहिबगंज :- 05/11/2019.
सी-विजिलर बनो, स्मार्ट बनो अभियान..! साहिबगंज :- स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में सी विजिलर बनो स्मार्ट बनो अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के अंतर्गत स्वीप कोषांग की ओर से , जिले वासियों को बताया गया है कि विधानसभा चुनाव 2019 में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करने के लिए सी विजिल एप को डाउनलोड करें, साथ ही साथ सी – विजिलर बनने के लिए अपने आस-पड़ोस टोला मोहल्ला के लोगों के संग सी विजील एप डाउनलोड करते हुए सेल्फी व्हाट्सएप नंबर 7004268237 में भेजेंगे । स्वीप कोषांग ने बताया कि उत्कृष्ट सेल्फी भेजने वाले को प्रशस्ति पत्र एवं यथासंभव पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा..।

********************
साहिबगंज :- 04/11/2019. 
घर-घर पम्पलेट बांटेगी खासमहाल उन्मूलन समिति..! बैठक कर लिया निर्णय..! साहिबगंज :- खासमहाल पर सरकार के फ्री-होल्ड नोटिफिकेशन के बाद साहिबगंज में इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया। समिति की लगातार बैठकें व आंदोलन जारी है। अभी कुछ दिनों पहले ही समिति ने नोटिफिकेशन की छाया प्रति जला कर इसका विरोध किया था। इधर समिति फिर आंदोलन को तेज करने की रणनीति बना रही है। इसी क्रम में शहर के राजस्थान हाई स्कूल के निकट सोमवार को खासमहाल उन्मूलन समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता पूर्व वार्ड पार्षद राजू पोद्दार ने की।  बैठक में निर्णय लिया गया कि खासमहल फ्री होल्ड मामले में शहरवासियो पर एक मुश्त अतिरिक्त बोझ से संबंधी व सरकार से जारी नोटिफिकेशन की मुख्य बिंदुओं को अंकित कर शहरवासियो को जागरूक करने हेतु घर- घर पम्पलेट वितरण किया जाएगा। मौके पर मुरली धर तिवारी,ललित स्वदेशी,पूनम किरण चौरसिया,गोपाल चोखानी,जयप्रकाश सिन्हा,रामसुरेश यादव,सुरेश बजाज, राजेंद्र प्रसाद साह सहित अन्य मौजूद थे।

********************
साहिबगंज :- 04/11/2019. 
ज़िला के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन..! साहिबगंज :- आगामी विधान सभा 2019 के तहत वैसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में किसी कारणवश छूट गया था | वैसे मतदाता को  मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु सोमवार को ज़िला के सभी मतदान केन्द्रो पर विशेष शिविर चलो मतदान केन्द्र 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया |इस विशेष शिविर के लिए जिला निर्वाचन-पदाधिकारी -सह- उपायुक्त वरुण रंजन ने जिला एवं प्रखंड स्तर के अधिकारियों को सभी बूथों पर प्रतिनियुक्त किया था ।जारी निदेश में सभी बीएलओ को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति बूथों पर रखने को कहा गया था | जिन योग्य मतदाताओ का नाम इस सूची से छूट गया था उनके लिए प्रपत्र-6 भरवा कर बी एल ओ  के माध्यम से जमा लिया गया।

********************
साहिबगंज :- 04/11/2019. 

चुनाव कार्य में कार्यरत सभी लोग स्वंय को भारत निर्वाचन आयोग का कर्मचारी समझें :- डी०सी०..!एसएसटी, भीभीटी एवं एफएसटी टीम के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण..! साहिबगंज :- समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को आगामी विधानसभा आम चुनाव 2019  के सफल संचालन हेतु लेखा टीम को प्रशिक्षण दिया गया।जिला स्तर के मास्टर ट्रेनर ने स्टेटिक सर्विलास टीम (एसएसटी), वीडियो अवलोकन दल (भीभीटी), फ्लाईंग स्कवाइड टीम (एफएसटी) के सदस्यों को चुनाव अवधि के दौरान उनके कार्य एवं कर्तव्य से संबंधित जानकारी दी। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त वरुण रंजन ने एसएसटी, भीभीटी एवं एफएसटी के सदस्यो को सम्बोधित करते हुए  कहा कि एफएसटी की टीम मुख्यतः दो तरह से कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि सी-विजिल के माध्यम से मिलने वाली शिकायतों को एफएसटी की टीम 90 मिनट में निपटारा करेंगी। साथ ही टीम लगातार औचक निरीक्षण भी करती रहेगी। एफएसटी नियमित रूप से हर तरह के वाहन की जाँच करेगी। साथ ही संदिग्ध वस्तुओं के बारे में संबंधित पदाधिकारी को रिर्पोट करेगी। एफएसटी की टीम को लगातार भ्रमणशील रहने एवं चेकिंग के दौरान आम नागरिकों के सम्मान का ख्याल रखने का निर्देश दिया। बेवजह आम नागरिकों को किसी तरह कि समस्या का सामना ना करना पड़े। उपायुक्त ने सभी टीमों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आचार संहित लगने के पश्चात चुनाव कार्य में कार्यरत सभी लोग स्वंय को भारत निर्वाचन आयोग का कर्मचारी समझें। उन्हें निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार ही कार्य करना है। उन्होंने सदस्यों से कहा कि सभी निष्पक्ष रूप से चुनाव कार्य करेंगे। किसी भी राजनीतिक दल के पक्षधर नहीं होंगे।  एसएसटी टीम को अन्तर्राज्यी सीमा पर सजग रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा वह स्वयं समय-समय पर रात में गश्त कर व्यवस्था का जायजा लेंगे व अन्य वरीय पदाधिकारियों को भी रात्री भ्रमण के लिए नियुक्त करेंगे। उन्होंने सभी टीमों को सही ढंग से वीडियो रिकॉर्डिंग करने का निर्देश दिया वहीं भीभीटी को संबंधित वीडियो की जाँच करने का निर्देश दिया।  एफएसटी के सदस्यों से उनके कार्यो एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी ली।  प्रशिक्षण में डीआरडीए निदेशक उत्कर्ष गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी रामनिवास प्रसाद सिंह, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर रमेश कुमार झा, सुभाशिष, विजय कृष्ण पोद्दार, उज्जवल बनर्जी, जयप्रकाश तुरी सहित एसएसटी, भीभीटी, एफएसटी के सभी सदस्य मौजूद थे।

********************
साहिबगंज :- 03/11/2019. 

पांचवें चरण में होगा राजमहल, बोरियो व बरहेट में विस् चुनाव..! 20 दिसंबर को पड़ेंगे वोट..! साहिबगंज :- उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। शुक्रवार शाम 6 बजे के बाद से राज्य भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है l उपायुक्त ने बताया कि ज़िले के राजमहल, बोरियो(एसटी आरक्षित) व बरहेट(एसटी) में विधानसभा चुनाव पांचवें चरण में होगा। इसकी अधिसूचना 26 नवंबर को जारी होगी। वहीं चुनाव आयोग के अनुसार प्रत्याशियों के नामांकन की आखिरी तारीख 3 दिसंबर होगी। जबकि 4 दिसंबर को स्क्रूटनी, व 6 दिसंबर को नाम वापसी की आखिरी तारीख होगी। जबकि 20 दिसंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 23 दिसंबर को होगी। उन्होंने बताया कि राजमहल विस् के लिए निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ राजमहल हैं। सभी चुनावी प्रक्रिया उनके कार्यालय में होगी। वहीं बोरियो विस् के निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ साहिबगंज होंगे। उन कार्यालय में सभी चुनावी प्रक्रिया होगी। वहीं बरहेट के लिए निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता होंगे। उनके कार्यालय में सभी चुनावी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। कहाँ कितने वोटर..?? उपायुक्त ने बताया कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र में 
कुल:294465
पुरुष: 156295
महिला: 138165
अन्य: 5
बोरियो विधानसभा क्षेत्र में 
कुल: 246634
पुरुष: 126129
महिला: 120502
अन्य: 3 
बरहेट विधानसभा क्षेत्र में कुल 
कुल: 192715
पुरुष: 970531
महिला: 970183
अन्य: 1 मतदाता हैं।

(मतदातों के नाम जुड़ने की प्रक्रिया जारी)
------------------------------
उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ज़िले में कुल 1006 बूथों पर मतदान होगा।
उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि ज़िले के तीनों विधान सभा क्षेत्र के कुल 974 एवं बोआरीजोर व सुंदर पहाड़ी के 32 यानि कुल 1006 बूथों पर मतदान होगा। 

-------------------  
पीडब्ल्यूडी वोटर्स..!
उन्होंने बताया कि ज़िले अब तक कुल 7033 दिव्यांग वोटर्स चिन्हित किये गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि इस बार दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर्स पोस्टल बैलेट से भी अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि ऐसे वोटरों को चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी है।
-----------------------
1950 वोटर हेल्प लाइन नंबर
उपायुक्त ने बतया कि वोटरों की समस्या के समाधान के लिए 1950 हेल्प लाइन नंबर संचालित है। वहीं एमसीसी के उल्लंघन संबंधी शिकायत लोग सी-विज़ल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी, डीआरडीए निदेशक उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
-------------------------
हटाये गए होर्डिंग-बैनर..! आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त  वरुण रंजन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सभी सार्वजनिक स्थलों में लगे होर्डिंग्स, बैनर हटा दिए।
----------- -------------
एल०ई०डी० वाहन करेंगे मतदाता को जागरूक..! जिले में सरकारी योजनाओं के प्रचार- प्रसार में लगे दो एलईडी प्रचार वाहनों को भी बंद कर दिया गया। अब इन वाहनों से मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
----------------------
राजनीतिक दलों को भी झण्डे बैनर हटाने का निर्देश..! उपायुक्त ने कहा कि राजनीतिक दलों को भी निर्देश दिया गया है कि आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए 48 घंटे के अंदर सभी होर्डिंग,पोस्टर, झंडे, बैनर आदि हटा दें।अन्यथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत  विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि निजी भवनों पर भी कोई राजनीतिक दल बिना मकान मालिक के अनुमति के झंडे बैनर नहीं लगा सकेंगे।
---------------------
शैक्षणिक संस्थानों में सी-विजिल ऐप डाऊनलोड की होगी प्रतियोगिता..! अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त वरुण रंजन ने जिला स्तर पर सभी शैक्षणिक संस्थानों में सी-विजिल ऐप डाउनलोड करने संबंधित प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश स्वीप कोषांग को दिया है। जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान जहां पर छात्र एवं छात्राएं  जिन्होंने 18 वर्ष पूरी की है और जिनका मतदाता सूची में नाम है उन्हें सी-विजिल ऐप की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन प्रथम संस्थानों को उत्साहवर्धन के रूप में प्रशस्ति पत्र एवं यथासंभव पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
------------------- 
4 नवंबर को मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर..! आगामी विधान सभा 2019 के तहत वैसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में किसी कारणवश छूट गया हो तो वैसे मतदाता को  मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु ज़िला में सभी मतदान केन्द्रो पर विशेष कैम्प का आयोजन 4 नवंबर 2019, सोमवार को सभी मतदान बूथों पर किये जायेंगे। इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त वरुण रंजन ने आम सूचना जारी कर सभी नागरिको से अपील की है।
------------------------
चुनाव आचार संहिता का अक्षरश:अनुपालन करे राजनीतिक दल :- उपायुक्त..! जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त वरुण रंजन ने विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के मद्देनजर विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की। उन्होंने सभी से आदर्श आचार संहिता का अनुपालन काफी सख्ती के साथ करने की बात कही। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से कहा कि सार्वजनिक स्थलों से अपना झंडा, पोस्टर हटा लें। साथ ही कोई भी सभा या कार्यक्रम करने से पूर्व जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर लें।
---------------------- 
सोशल मीडिया पर भी रहेगी नज़र..! चुनाव आयोग की नजर सोशल मीडिया पर भी रहेगी, इसलिए कोई भी आपत्ति जनक पोस्ट सोशल मीडिया पर न करें। उपायुक्त ने बताया कि इसके अनुसार जिला के सोशल मीडिया सेल सभी सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर किसी भी प्रचार सामग्री के प्रकाशन या प्रचार संबंधी वीडियो बनाने से पहले जिला स्तरीय एमसीएमसी कमिटी से अनुमति लेना होगा।
---------------------------
चलाया गया वाहन जाँच अभियान..! उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर जिले के सभी प्रमुख चौक-चौराहों में देर रात्रि तक सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। उपायुक्त ने कहा कि पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान वाहनों से 50000 से अधिक का नगद ले जाना, शराब, झंडा-बैन, अस्त्र-शस्त्र इत्यादि जो चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं को वाहन पर ले जाना वर्जित होगा। पकड़े जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
-----------------
कोषांगों का गठन किया..! विधानसभा आम चुनाव 2019 के सफल संचालन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त वरूण रंजन ने विभिन्न कोषांगो का गठन पूर्व आदेश में आंशिक संशोधन के साथ किया। उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी को कार्मिक कोषांग का वरीय पदाधिकारी एवं स्थापना उप समाहर्ता बंकाराम को सहायक वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया। 
जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी उमेश कुमार को आई0टी0 सूचना एवं तकनीकि उप कोषांग का वरीय पदाधिकारी एवं जिला परियोजना पदाधिकारी यूआईडी संदीप कुमार को सहायक वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया।परियोजना निदेशक आईटीडीए चन्द्रशेखर प्रसाद को ईभीएम-सह-मतपत्र कोषांग का वरीय पदाधिकारी एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र लाल को सहायक वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया। निदेशक एनईपी मंजू रानी स्वांसी को सामग्री कोषांग का वरीय पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की को सहायक वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया। उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी को वाहन कोषांग का वरीय पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, राजमहल कर्ण सत्यार्थी को सहायक वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया। अपर समाहर्ता अनुज कुमार को विधि व्यवस्था एवं आदर्श संहिता कोषांग का वरीय पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, साहेबगंज पंकज कुमार साव को सहायक वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया। निदेशक एनईपी मंजू रानी स्वांसी को मीडिया कोषांग का वरीय पदाधिकारी एवं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी विकाश कुमार हेम्ब्रम को सहायक वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया। एमएमपीओ रौशन रंजन को सोशल मीडिया कोषांग का वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया। परियोजना निदेशक आईटीडीए चन्द्रशेखर प्रसाद को निर्वाचन कोषांग का वरीय पदाधिकारी एवं निदेशक डीआरडीए उत्कर्ष गुप्ता को सहायक वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया। जिला योजना पदाधिकारी रामनिवास प्रसाद सिंह को लोजिस्टिक कोषांग का वरीय पदाधिकारी एवं नजारत उपसमाहर्ता संजय कुमार को सहायक वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया।

परियोजना निदेशक आईटीडीए चन्द्रशेखर प्रसाद को प्रेक्षक कोषांग का वरीय पदाधिकारी एवं नजारत उप समाहर्ता बंकाराम को सहायक वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया। निदेशक डीआरडीए उत्कर्ष गुप्ता को स्वीप कोषांग का वरीय पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी मंडरो को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी बंकाराम को प्रशिक्षण कोषांग का वरीय पदाधिकारी तथा जिला योजना पदाधिकारी रामनिवास प्रसाद सिंह को सहायक वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया। कार्यपालक दंडाधिकारी मिथलेश कुमार झा को पोस्टर बैलेट कोषांग का वरीय पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी महेन्द्र मांझी को सहायक वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया। राज्यकर उपायुक्त सुरेश प्रसाद को व्यय कोषांग का वरीय पदाधिकारी एवं राज्यकर सहायक आयुक्त सत्यप्रकाश को सहायक वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया।
********************
साहिबगंज :- 03/11/2019.
राजमहल सीट से झामुमो के संभावित दावेदारों की सूची जाएगी केंद्रीय कार्यालय :- शाहजहां..! झा०मु०मो० ज़िला अध्यक्ष ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, टिकट के दावेदारों के बताए नाम..! साहिबगंज :- राजमहल विधानसभा से झामुमो की ओर से संभावित दावेदार उम्मीदवारों की सूची केंद्रीय कार्यालय रांची भेजी जाएगी। उक्त आशय की जानकारी बाटा रोड स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए झामुमो के जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने कहीं। मौके पर मौजूद केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष नजरुल इस्लाम व जिला प्रवक्ता अब्दुल कादिर ने बताया कि बरहेट विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के उम्मीदवार के रूप में हेमंत सोरेन व बोरियो विधानसभा क्षेत्र से लोबिन हेंब्रम की उम्मीदवारी लगभग तय है। वहीं राजमहल विधानसभा क्षेत्र से पार्टी की ओर से पांच कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है। दावेदारों में किताबुद्दीन शेख, मतिउर्रह्मान, अधीर मंडल, दिनेश सिंह, शमीम शामिल हैं। उक्त दावेदारों की सूची केंद्रीय कार्यालय, रांची को भेज दी जाएगी। वही जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने बताया कि पार्टी का टिकट देना आलाकमान का काम है। उम्मीदवार के तौर पर पांच दावेदारों की सूची पार्टी कार्यालय भेजी जा रही है। आलाकमान जो निर्णय देंगे वही सर्वमान्य होगा।

 मौके पर किताबुद्दीन शेख, जफर इमाम, अब्दुल जब्बार अंसारी, मोहम्मद दिलावर, मोहसिन परवेज़, दिनेश पासवान, रजा आलम, कपिलदेव दास, मिस्टर अली, चंदन सिंह, प्रदीप कुमार साह सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 03/11/2019.

हुस्न आरा परवीन ने जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स में जीता कांस्य..! उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित कोच व प्रशंसकों ने दी बधाई..! साहिबगंज :- भारतीय एथलेटिक्स संघ,नई दिल्ली एवं आंध्र प्रदेश एथलेटिक संघ के संयुक्त तत्वधान में 2 से 6 नवंबर तक आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय ,मंगला गिरी, गुंटूर ,आंध्र प्रदेश में चल रही 35 वी राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहले ही दिन खेल निदेशालय, झारखंड एवं जिला प्रशासन साहिबगंज के तत्वाधान में सिद्धू कान्हु स्टेडियम में संचालित डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स केंद्र की प्रशिक्षु हुस्न आरा परवीन ने बालिका 14 वर्ष आयु वर्ग में 4.92 मीटर लंबी कूद कर कांस्य पदक जीता। उनकी इस उपलब्धि पर उपायुक्त वरुण रंजन, एस पी  अमन कुमार, उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी, अपर समाहर्ता अनुज प्रसाद, डी आर डी ए निदेशक उत्कर्ष गुप्ता,अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज पंकज कुमार साव,अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट फजल अंसारी,राष्ट्रीय कोच योगेश प्रसाद यादव, डे बोर्डिंग केंद्र के कोच अशोक कुमार साहनी, मो बेलाल ,राष्ट्रीय पदक विजेता एथलीट अमर कु० यादव,जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव,सचिव माधव चंद घोष, वरीय कल्याण श्रीवास्तव, मनोज कुमार,संतोष उर्फ टिंकू, नईम अख्तर,सुनील कुमार, निमाई चौधरी ,संदीप कुमार समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।

********************
साहिबगंज :- 03/11/2019.

विछिप्त युवक ने लोहे के रोड से दो लोगों को मौत के घाट उतारा..! बच्ची पर किया हमला, बचाने गयी मां हुई घायल..! लोगों ने की पिटाई, पुलिस ने बचाई जान..। सदर अस्पताल में भर्ती..! साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बड़ा लोहंडा में रविवार को पश्चिम बंगाल मालदा से आये एक विछिप्त युवक ने दो हत्या कर साहिबगंज में सनसनी मचा दी। इस दौरान उक्त युवक ने एक बच्ची को भी मारने का प्रयास किया। जिसे बचाने में उसकी मां घायल हो गयी। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों विछिप्त युवक को पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने विछिप्त युवक को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल, मालदा, मानिकचक, राजकुमार टोला निवासी विछिप्त मनोज महतो पिता सुधीर महतो सर्वप्रथम बड़ा लोहंडा, जैप-9 के फायरिंग रेंज के समीप बद्री पहाड़िया पर लोहे के रोड से उसके मुंह पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने मजदूरी का काम करने साइकिल से घोघी जा रहे ढेना मड़ैया पिता चुन्नू मड़ैया के सिर पर लोहे के रॉड से मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। ढेना पांगड़ो स्थित अपने ससुराल में रह कर यहां मेहनत मजदूरी किया करता था। इधर विछिप्त ने बड़ा लोहंडा गाँव में घर के बाहर खेल रही 8 वर्षीय रत्ना कुमारी पर दबिया से हमला कर दिया। इस बीच रत्ना कुमारी की मां मुन्नी देवी पति रामा उरांव ने अपनी बच्ची को बचाने में घायल हो गयी। विछिप्त के हमले से दो मौत की सूचना आग की तरह फैल गयी। पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बड़ा लोहंडा में विछिप्त युवक को घेर कर जम कर पिटाई कर दी। इधर सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी विनोद कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच विछिप्त को कब्ज़े में ले इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचवाया। साथ ही दोनों शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। ओपी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि विछिप्त युवक से प्रारंभिक पूछताछ में कुछ जानकारी मिली है। हालांकि उसका नाम पता सही है या नहीं इसकी छानबीन की जा रही है। फिलहाल उसका ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है।

********************
साहिबगंज :- 01/11/2019.
एक ही रात में दो दुकान में चोरी..! वेंटिलेटर तोड़ दुकानों से उड़ाया 53 हज़ार रुपये..! साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पंप के समीप रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने दो दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया..। शातिर चोर मोहित कम्युनिकेशन मोबाइल दुकान एवं विद्या मेडिकल में हजारों की चोरी कर फरार हो गए..। मोबाइल दुकान के मालिक कमल किशोर गुप्ता ने बताया कि गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने वेंटिलेटर तोड़  कर दुकान में घुसे..। और दुकान में रखा 40000 रुपया उड़ा लिया..। उक्त रकम काली पूजा समिति का था..। कमल किशोर काली पूजा समिति के कोषाध्यक्ष थे..। उक्त रकम उन्होंने लाइट, डी०जे० व अन्य सभी को पेमेंट करने के लिए दुकान में रखा था..। विद्या मेडिकल के मालिक संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके दुकान से कुल 13000 रुपये की चोरी कर ली गई है..। उक्त पैसा महाजन को देने के लिए दुकान में रखा था..। दुकानदारों ने जिरवाबाड़ी ओपी में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है..। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

*********************
साहिबगंज :- 01/11/2019. राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कल से एथलीट दिखायेंगे अपना जौहर..! ज़िले के पांच एथलीट गए हैं गुंटूर..! साहिबगंज :- भारतीय एथलेटिक्स संघ,नई दिल्ली एवं आंध्र प्रदेश एथलेटिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 2 से 6 नवंबर तक आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय,मंगला गिरी, गुंटूर ,आंध्र प्रदेश में होने वाली 35 वी राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खेल निदेशालय,झारखंड एवम् जिला प्रशासन साहिबगंज द्वारा  सिद्धू कान्हु स्टेडियम, साहिबगंज में संचालित आवासीय बालक एथलेटिक्स केंद्र के मनोज हेंब्रम (400 मी हर्डल्स),प्रेम हांसदा (800 मी०) शेख़ अजहर (पेंटाथलन) डे बोर्डिंग बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण, सकरीगली के आकाश यादव ( जेवलिन थ्रो) व डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स केंद्र साहिबगंज की प्रशिक्षु हुस्न आरा परवीन ( लंबी कूद) में  कल से  अपना जौहर दिखाएंगे। ज्ञात हो कि गुंटूर रवाना होने के पूर्व उपायुक्त वरुण रंजन ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया था एवं  बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभ कामना दी थी। वहीं जिले के अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट फजल अंसारी,राष्ट्रीय कोच योगेश प्रसाद यादव, डे बोर्डिंग केंद्र के कोच अशोक कुमार साहनी, मो बेलाल ,राष्ट्रीय पदक विजेता एथलीट अमर कुमार यादव,जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव,सचिव माधव चंद घोष, वरीय कल्याण श्रीवास्तव,मनोज कुमार,संतोष उर्फ टिंकू , बमबम  कुमार , निमाई चौधरी ,संदीप कुमार समेत जिले के खेल प्रेमियों ने शुभ कामना दी है।



********************
साहिबगंज :- 01/11/2019. 

लूटे गए रकम से अपराधियों ने खरीदी रेडमी मोबाइल :- एस०पी०..! स्माल माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ओएमआर से 1.37 लाख रुपये की हुई लूट मामले का उद्भेदन..! 4 अपराधी धराए, स्कार्पियो व रेडमी मोबाइल जब्त..! साहिबगंज :- बरहरवा राजमहल एन एच 80 पर रक्सोबांध के निकट स्माल माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ओएमआर राजेश शर्मा से 1.37 लाख रुपये लूट कांड का पुलिस ने शुक्रवार को उद्भेदन कर दिया। पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय में एसपी अमन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 25 अक्टूबर को राजेश कुमार शर्मा स्मॉल फाइनेंस बैंक का ऋणघारक से वसूली करके बाइक से आ रहे थे। तभी अचानक रांगा थाना एवं राधा नगर थाना क्षेत्र के सुनसान ईलाके में अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। स्कार्पियो पर सवार अपराधियों ने राजेश की बाइक को पीछे से धक्का मार कर उसे गिरा दिया। इसके बाद स्कार्पियो से निकल दो अपराधियों ने ज़मीन पर गिरे राजेश से कलेक्शन का 1.37 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। बाद में राजेश की शिकायत पर कांड संख्या 246/19 दर्ज किया गया था। वही पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने इसके उद्भेदन के लिए एक टीम का गठन किया था। बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के.बी.रमण के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, बरहरवा थाना प्रभारी रामानुज वर्मा, राधानगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह,  राधानगर थाना पुलिस अवर निरीक्षक गोपी पासवान, सअनि हरेराम सिंह, इम्तियाज अहमद, प्रभा शंकर दूबे की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रांगा थाना क्षेत्र के रक्सी स्थान इलाके में छापामार कर दीपक चौधरी, विधान राय, जुगनू कर्मकार, पवन राय को गिरफ्तार कर लिया। वही लूट कांड में प्रयुक्त सफेद रंग की स्कॉर्पियो जेएच 17 आर 0418(नंबर प्लेट के नीचे ए/एफ लिखा) भी बरामद की गई। अपराधियों ने पूछताछ के दरमियान पुलिस को बताया कि लूटे हुए रकम से एक एंड्राइड मोबाइल खरीदा गया था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। एसपी ने बताया कि सभी अपराधियों को शारीरिक जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

********************
साहिबगंज :- 01/11/2019.

चेंबर ने सांसद को सौंपा साहिबगंज में रेल विकास संबंधी ज्ञापन..! साहिबगंज :-  ईस्टर्न झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने शुक्रवार को राजमहल सांसद विजय हांसदा को साहिबगंज में रेल विकास से संबंधी 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसके पूर्व चेंबर ने सांसद का भव्य स्वागत किया। जिसमें साहिबगंज से हावड़ा के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस, साहिबगंज से रांची के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस, सप्ताहिक गया - कामाख्या एक्सप्रेस को प्रतिदिन करने, साहिबगंज से सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली के लिए देने, हावड़ा- जमालपुर एक्सप्रेस में बोगी बढ़ाने, पूर्वी एवं पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण जल्द करने, साहिबगंज स्टेशन में सीसीटीवी कैमरा व एटीएम लगाने, साहिबगंज से जमालपुर के लिए 13 कोचों वाली लोकल ट्रेन बंद करके 6 कोचों वाली नई सोलर वाली ट्रेन में कोचों की संख्या बढ़ाने, स्टेशन पर शुद्ध शीतल पेयजल की व्यवस्था करने, स्टेशन पर एक महिला टिकट कॉन्टर एवं सीनियर सिटीजन काउंटर की व्यवस्था करने, वृद्ध एवं दिव्यांग व्यक्तियों को व्हीलचेयर से जाने के साथ रैम्प एवं एक्सीलेटर की व्यवस्था करने, 2017-18 में अनुमोदित 2 लिफ्ट को जल्द बनने, साहिबगंज से पटना जाने के लिए ब्रह्मपुत्र मेल में पूर्व की तरह टिकट देने सहित अन्य मांग शामिल है। मौके पर चेंबर अध्यक्ष आफताब आलम, सचिव राजेश अग्रवाल, नवीन भगत, अंकित केजरीवाल, विवेक कुमार सिंह, गोपाल चोखानी, अमित डालमिया, राजेश कुमार, संदीप दीवान, राहुल कुमार जयसवाल, अनिल सिंह सहित अन्य मौजूद थे। सांसद ने छठ घाटों का किया दौरा..! साहिबगंज :- राजमहल सांसद विजय हांसदा ने शुक्रवार को शहर के कई छठ घाटों का जायज़ा लिया। मौके पर झामुमो नेता किताबुद्दीन शेख, झामुमो ज़िला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी, कांग्रेस युवा ज़िला अध्यक्ष एखलाक नदीम सहित अन्य मौजूद थे।

********************
साहिबगंज :- 01/11/2019. प्रकृति पूजने का पर्व छठ :- डॉ० रणजीत..! भू-वैज्ञानिक सह पर्यावरणविद डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने छठ पूजा के महत्त्व की जानकारी देते हुए कहा की सूरज की उपासना का सिर्फ धार्मिक महत्व नहीं है बल्कि वैज्ञानिक महत्त्व भी है..। संपूर्ण सृष्टि को जीवन देता है सूर्य व नव जीवन का आधार है..। छठ पूजा आस्था का पर्व है..। छठ पूजा में व्रतियों के शरीर और मन को सौर ऊर्जा को अवशोषण के लिए तैयार करता है..। आज वैश्विक चिंता विश्व जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण एवं पर्यावरण संरक्षण की समस्या से है तो दूसरी ओर उम्र का घटना यह प्रमाणित करता है कि हम प्रदूषण के चपेट में है। तब इस पर्व का महत्व और बढ़ जाता है नदियों, तालाब, घाट, घर, सड़क आदि की सफाई स्वच्छता का संदेश देता है..। छठ में जल का भी बहुत महत्व है छठ में शुद्ध जल का महत्व है..! आज जल के लिए वैश्विक स्तर पर बड़ी चिंता की जा रही है..! भूगर्भीय सतही जल घटता जा रहा है..! नदी, तालाब, कुआँ में पानी सूख रहा हैं जो मानव और सृष्टि के लिए खतरे की घंटी है..। नदियों का सफाई का संदेश पूजा में उपयोग होने वाले सामग्री स्वास्थ्य के लिए लाभदायक गुड, गन्ना, सिंघाड़ा, नारियल, केला, नींबू, हल्दी, अदरक, सेव जैसे फल और ठेकुआ का प्रयोग प्रसाद बनाने में उपयोग करते हैं जो ठंड के मौसम में उपरोक्त सभी सामग्री फायदेमंद एवं लाभकारी है..। कार्तिक महीने में सूर्य की उपासना से शरीर में विटामिन डी की कमी पूरी होती है जो सूरज की किरणों से मिलती है..! विटामिन डी की कमी से मानव सभ्यता प्रभावित हो रहा है..। छठ पूजा में उपयोग होने वाले प्रसाद में कैल्शियम का भरपूर मात्रा होता है..। वैज्ञानिकों का  मानना है कि कमर तक पानी में डूब कर सूरज की ओर देखना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है इसमें टॉक्सिफिकेशन की प्रक्रिया होती है..। लोटे से आड़े तिरछे जल की धारा से सूरज की किरणें परावर्तित होकर बार-बार आंखों तक पहुंचती है..! इससे स्नायुतंत्र जो शरीर को संतुलित करता है सक्रिय करता है दिमाग की कार्य क्षमता को बढ़ाता है..। अस्ताचलगामी एवं उगते सूरज को अर्घ देने के दौरान इसकी रोशनी के प्रभाव से  हमारे शरीर में चर्म रोग नहीं होता है एवं नेत्र  की ज्योति बढ़ती है।

*******************
साहिबगंज :- 01/11/2019. 

प्रभारी प्राचार्य ने लिया जायज़ा..! साहिबगंज :-  प्रभारी प्राचार्य डॉ० रंजीत कुमार सिंह ने अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव उत्कर्ष 2019 की तैयारी से का निरिक्षण किया..!महाविद्यालय में चल रहे हैं सफाई, पंडाल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम से सम्बंधित जायजा लिया..! उन्होंने बताया कि 3 दिन तक युवाओं का युवा समागम लगेगा जिसमें सद्भावना एकता नेतृत्व क्षमता एवं अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रतिभा को निखारने दिखाने का मौका मिलेगा, उसका मूल्यांकन किया जाएगा..! इस कार्यक्रम में कुलाधिपति सह राज्यपाल कुलपति एवं अन्य पदाधिकारी भाग ले रहे है..! 1951 का यह महाविद्यालय अपने शिक्षण के इतिहास के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है..! इतिहास में पहली बार युवा महोत्सव हो रहा है..! डॉ० रंजीत ने कहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिलेवासी के बुद्धिजीवी व्यवसायी एवं अन्य पूर्व छात्र-छात्रा सभी वर्गों से सहयोग से ही सफल होने की बात की..! उन्होंने आह्वान किया है कि सभी अपना कुछ ना कुछ योगदान इस युवा महोत्सव यज्ञ की सफलता के लिए दे..। अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव उत्कर्ष 2019 का आयोजन 8 नवंबर से 10 नवंबर तक होगा..। इस युवा समागम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं, बौद्धिक क्षमता, एकता एवं सद्भावना के रूप में नेतृत्व क्षमता का विकास  व कला, सांस्कृतिक, गीत, संगीत अन्य विधा के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित व पहचान दिलाएगी और उसे निखारा जाएगा..। उक्त कार्यक्रम में राज्यपाल सह कुलाधिपति ,कुलपति  एवं अन्य पदाधिकारी जिला प्रशासन गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे..। पूरे विश्वविद्यालय से दो सौ छात्र दो सौ छात्रा भाग लेंगे..। यह जानकारी कार्यक्रम के समन्वयक संयोजक कन्वीनर सह प्रभारी प्राचार्य डॉ० रंजीत कुमार सिंह ने बताया..! युवा महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है..! छात्र, शिक्षक, कर्मी एवं जिलावासियों में उत्साह का माहौल है..! 3 दिन तक यह उत्सव एक पर्व के रूप में महाविद्यालय में मनाया जाएगा..! साहिबगंज जिले के लिए, साहिबगंज महाविद्यालय के लिए इतिहास में पहली बार हो रहा है..!

********************
साहिबगंज :- 31/10/2019. 
कांग्रेस ने सरदार पटेल व इंदिरा गांधी को किया याद..! साहिबगंज :- शहर के बंगाली टोला स्थित ज़िला कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती व स्वर्गीय इंदिरा गाँधी की पुण्य तिथि मनाई गयी। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर अध्यक्ष महेंद्र पासवान ने किया। कार्यक्रम के दौरान नगर अध्यक्ष महेंद्र पासवान, जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा व मो कलीमुद्दीन ने सरदार बल्लभ भाई पटेल व इंदिरा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा कि आज के युवाओं को दोनों की जीवनी से प्रेरणा लेने की ज़रूरत है। मौके पर फिशर मैन प्रदेश अध्यक्ष नरेश निषाद,महेशपुर विधानसभा प्रभारी बास्की यादव,युवा जिला अध्यक्ष एखलाक नदीम, सोशल मीडिया जिला कोडीनेटर संतोष स्वर्णकार,महिला जिला अध्यक्ष डॉ अनिता देवी, सत्य प्रकाश गोस्वामी,विनोद सिन्हा,मो सादिक,मो सद्दाम,नितेश ओझा, सुनील पासवान,रंजीत सिंह,मंगल पासवान, रामश्रृंगार ओझा, अली गुड्डू, मंगल पासवान, उमेश पांडेय, सुनील पासवान सहित दर्जनों मौजूद थे। 

********************
साहिबगंज :- 31/10/2019. 

एक भारत, श्रेष्ठ भारत व उन्नत भारत  ही  सरदार पटेल का सपना :- डॉ० रणजीत..! राष्ट्रीय एकता दिवस पर महाविद्यालय में कई कार्यक्रम..! रन फ़ॉर यूनिटी में दौड़े छात्र..! साहिबगंज :- एक भारत, श्रेष्ठ भारत व उन्नत भारत ही सरदार बल्लभ भाई पटेल का सपना था। समय की मांग है कि हम देश की एकता, अखण्डता व आंतरिक सुरक्षा व स्वच्छता बनायेे रखे। उक्त बातें साहिबगंज महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने हरि झंडी दिखा कर रन फ़ॉर यूनिटी को रवाना किया। इसमें सैकड़ों छात्रों ने महाविद्यालय से पटेल चौक तक दौड़ लगाई। इस मौके पर योगा, भाषण प्रतियोगिता एवं विमर्श गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। वहीं इस अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में विनीत कुमार प्रथम, अनीशा मुर्मू द्वितीय, वर्षा कुमारी तृतीय, सांत्वना पुरस्कार खुशीलाल पंडित, जूनियर में प्रथम राहुल राज, द्वितीय रमणिकलाल, तृतीय अमीर लाल, सांत्वना पुरस्कार विकास कुमार को दिया गया। जबकि भाषण प्रतियोगिता प्रथम मनीष कुमार यादव, द्वितीय नमिता कुमारी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम समीर मुर्मू, दूसरा सोनाली मुर्मू, तीसरा  महामुनि हेंब्रम व सांत्वना पुरस्कार निशा हांसदा व मेरी बास्की को दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय निदेशक, आला, दुमका एमएस आलम, बीएड कॉलेज के प्राध्यापक नितिन कुमार, प्रशांत कुमार शेखर, चंदन कुमार ने अपनी भूमिका निभाई। 

सरदार पटेल की मनाई जयंती..! इधर समाजसेवी सिधेश्वर मंडल ने पटेल चौक पर सदर बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई। उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर सर्वप्रथम माल्यार्पण किया। इसके उपरांत मौजूद लोगों के समक्ष पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर समाजसेवी अनवर अली, अभिक्राम सिंह, मुरली धर ठाकुर, डॉ विजय, विनोद यादव, सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 31/10/2019.

विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी ए०आई०एम०आई०एम० :- राशिद..! विधानसभा अध्यक्ष ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, विस् की 20 सीटों पर जीत का किया दावा..! साहिबगंज :- ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के राजमहल विधानसभा अध्यक्ष राशिद खान ने एल सी रोड स्थित जिला कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। कहा कि बिहार के किशनगंज की तर्ज पर पूरे झारखंड सहित राजमहल विधानसभा में भी पार्टी दमखम के साथ चुनाव लड़ेंगी। राजमहल विधानसभा से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हुबान मल्लिक के चुनाव लड़ने के सवाल पर राशिद खान ने कहा कि अभी तक तो वह राजमहल से चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। पर यदि प्रदेश अध्यक्ष राजमहल विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई तो कार्यकर्ता उनकी जीत के लिए तन मन लगा देंगे। उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड में  36 विधानसभा में मजलिस चुनाव लड़ने जा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय पूरे झारखंड प्रदेश में महागठबंधन ने माइनॉरिटी को एक भी सीट नहीं दिया था। तो क्या उस समय सेकुलर लोगों के पेट में दर्द क्यों नहीं हुआ। कहा कि पार्टी की बढ़ती साख को देखकर विपक्ष के पेट में दर्द होना शुरू हो गया है। उन्होंने झारखंड में 20 से अधिक विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने का दावा किया है। मौके पर जिला उपाध्यक्ष तनवीर अहमद, मनोज कुमार चौहान सहित अन्य मौजूद थे।

********************
साहिबगंज :- 31/10/2019.
वीडियो कान्फ्रेंस से एमसीएमसी की दी जानकारी..! साहिबगंज : - चुनाव आयोग,नई दिल्ली  के उपनिर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन, डीजी धमेन्द्र ओझा व दिलीप शर्मा ने गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेंस से एमसीएमसी की जानकारी दी। आगामी विधानसभा आम चुनाव 2019 में एमसीएमसी के तहत एमसीएमसी का गठन, कार्य, प्रशिक्षण, पेड न्यूज पकड़ने का नियम, उनके खिलाफ कार्रवाई, मीडिया विनियमन, मीडिया अनुभाग, सोशल मीडिया, ट्वीटर, फेसबुक, यू टयूब, फेक न्यूज, प्रेस कान्फ्रेंस, बल्क एसएमएस व कॉल एवं मीडिया की निगरानी आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर उपायुक्त वरूण रंजन, डीआरडीए निदेशक उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता अनुज प्रसाद, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव, उपनिर्वाचन पदाधिकारी बालकिशोर महतो, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी उमेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

********************
साहिबगंज :- 31/10/2019.

मैट्रिक परीक्षा के अंक ही सफलता की कुंजी :- डी०सी०..! माध्यमिक परीक्षा 2020 परिणाम उन्नयन की एक दिवसीय कार्यशाला..! साहिबगंज :- टाउन हॉल में गुरुवार को ज्ञान गंगा योजना के तहत माध्यमिक परीक्षा 2020 परिणाम उन्नयन की एक दिवसीय कार्यशाला हुई। इसका उद्घाटन उपायुक्त वरूण रंजन, डीआरडीए निदेशक उत्कर्ष गुप्ता व जिला शिक्षा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने उपस्थित शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं से कहा कि मैट्रिक की परीक्षा जीवन की पहली परीक्षा है। इस परीक्षा के बाद ही कोई और परीक्षा होती है। लोग आपसे मैट्रिक में आए अंक के बारे में ही पूछेंगे। मैट्रिक में आए अंक ही उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए अन्य सभी संस्थान में नामांकन या प्रतियोगिता की तैयारी में सफल होने की कुंजी है। यह परीक्षा जीवन के अन्य परिक्षाओं से भिन्न है। इसलिए इसकी प्राथमिकता सबसे अधिक है। किसी भी प्रतियोगिता में आप भाग लेंगे तो मैट्रिक का ही अंक आवश्यक होगा। बड़े-बड़े संस्थानों में नामांकन के लिए उच्च स्तरीय पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए 98-99 प्रतिशत कटअप अंक से नामांकन होती है। इसलिए अभी से आपको ईमानदारीपूर्वक मेहनत करना पड़ेगा इसके लिए आपमें मेहनत का जज्बा होना चाहिए। पढ़ाई के लिए खान-पान, पहनावा, मकान, परिवेश की आवश्यकता नहीं होती है, इसके लिए केवल जज्बा होना चाहिए। अब माध्यमिक परीक्षा में केवल तीन माह का समय है, यह तीन माह भी अच्छे परिणाम के लिए बहुत है। इस बीच केवल पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है। जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर आपको मार्गदर्शन दिया जायेगा। सभी बच्चों को पढ़ाई के प्रति आत्मविश्वास होना अतिआवश्यक है। शिक्षकों से अनुरोध एवं अपील है कि बच्चों के भविष्य सवांरेंगे तो आने वाले दिनों में यही बच्चा डॉक्टर, इंजिनियर, आईएएस आदि बनेंगे, जो आपका आर्शीवाद होगा। पढ़ाने के लिए समय की कोई आवश्यकता नहीं है। किसी भी समय यथा छुटटी के दिन या रविवार को भी समय निकाल कर पढ़ाया जा सकता है। शिक्षक को अभिभावक के साथ मिलकर परीक्षा कि तैयारी के संबंध में बताये जिससे अभिभावक बच्चों पर घर में पढ़ने के लिए प्रेरित करें। मौके पर सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी आशिष कुमार, मनोज कुमार सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे।


*********************
साहिबगंज :- 31/10/2019. रन फॉर यूनिटी में दौड़ा साहिबगंज..! देश की एकता, अखंडता व आंतरिक सुरक्षा की ली शपथ..! साहिबगंज :- जिला प्रशासन ने गुरुवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया। इसके पूर्व पटेल चौक स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा, उपायुक्त वरूण रंजन, डीआरडीए निदेशक उत्कर्ष गुप्ता व अन्य ने माल्यार्पण किया। इसके बाद पटेल चौक से टाउन हॉल पोखरिया तक रन फॉर यूनिटी में अधिकारियों व लोगों ने दौड़ लगाई टाउन हॉल में उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों, खिलाडि़यों व आम लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, उपाध्यक्ष रामानंद साह, उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी, कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद, एनआईएस कोच योगेश प्रसाद यादव सहित अन्य मौजूद थे।

********************
साहिबगंज :- 31/10/2019. 

पूर्व रेलवे महाप्रबंधक ने डी०एम०यू० मेंटेनेंस शेड का किया निरीक्षण..! साहिबगंज रेलवे स्टेशन को धरोहर स्थल के रूप में विकसित करने का हो रहा प्रयास :- तनु चंद्रा..! जी०एम० सुनीत शर्मा व डी०आर०एम० ने किया पौधरोपण..! साहिबगंज :- पूर्व रेलवे महाप्रबंधक सुनीत शर्मा व मालदा मंडल की डीआरएम तनु चंद्रा रेल अधिकारियों की टीम के साथ गुरुवार को साहिबगंज पहुंचे। यहां महाप्रबंधक व डीआरएम ने सर्वप्रथम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके उपरांत झरना कॉलोनी में निर्माणाधीन डीएमयू मेंटेनेंस शेड में चल रहे कार्यों का जायज़ा लिया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने वहां पौधरोपण भी किया। वहीं जीएम ने डीएमयू मेंटेनेंस शेड के बचे कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मेंटेनेंस शेड में हावड़ा, सियालदाह, आसनसोल व मालदा की डीएमयू कोच की मेंटेनेंस की जाएगी। उन सभी ट्रेन के कोचों की सुचारू रूप से मेंटेनेंस हो सके इसके लिए यहां फोकस किया जा रहा है। उन्होंने शेड कार्य के प्रति संतुष्टि जताई। वहीं मालदा डीआरएम तनु चंद्रा ने बताया कि साहिबगंज रेलवे स्टेशन को धरोहर स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास चल रहा है। इसी कड़ी में स्टीम इंजन को स्टेशन के बाहर स्थापित किया जा रहा है। वेटिंग हॉल व रिज़र्व लॉन्ज भी बनाये जा रहे हैं। फुट ओवर ब्रिज निर्माण के बाद स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा व एटीएम भी लगाए जाएंगे। एक सवाल के जवाब में डीआरएम ने बताया कि शहर के पश्चिमी व पूर्वी फाटक पर आरओबी निर्माण का नक्शा रेलवे निर्माण विभाग ने राज्य सरकार को भेज दिया है। कई वर्षों से नक्शा अप्रूवल के लिए वहां पड़ा है। रेलवे लगातार उसे चेज कर रही है। इस दौरान जीएम ने प्लेटफॉर्म, क्रू बुकिंग लॉबी, रेलवे ट्रैक, रनिंग रूम, विद्युतीकरण कार्य व हेरिटेज बंगलो का भी निरीक्षण किया। मौके पर डीएमई मालदा एसके तिवारी, आरपीएफ कमांडेंट फ्रांसिस लोबो, साहिबगंज एईएन विद्युत मंडल, स्टेशन प्रबंधक सरोज कुमार झा सहित दर्जनों रेलवे अधिकारी व आरपीएफ के जवान मौजूद थेl

चेंबर ने सौंपा ज्ञापन..! ईस्टर्न झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने जीएम सुनीत शर्मा से मिलकर कर उन्हें 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा। जिसमें साहिबगंज से हावड़ा के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस, साहिबगंज से रांची के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस, सप्ताहिक गया - कामाख्या एक्सप्रेस को प्रतिदिन करने, साहिबगंज से सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली के लिए देने, हावड़ा- जमालपुर एक्सप्रेस में बोगी बढ़ाने, पूर्वी एवं पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण जल्द करने, साहिबगंज स्टेशन में सीसीटीवी कैमरा व एटीएम लगाने, साहिबगंज से जमालपुर के लिए 13 कोचों वाली लोकल ट्रेन बंद करके 6 कोचों वाली नई सोलर वाली ट्रेन में कोचों की संख्या बढ़ाने, स्टेशन पर शुद्ध शीतल पेयजल की व्यवस्था करने, स्टेशन पर एक महिला टिकट कॉन्टर एवं सीनियर सिटीजन काउंटर की व्यवस्था करने, वृद्ध एवं दिव्यांग व्यक्तियों को व्हीलचेयर से जाने के साथ रैम्प एवं एक्सीलेटर की व्यवस्था करने, 2017-18 में अनुमोदित 2 लिफ्ट को जल्द बनने, साहिबगंज से पटना जाने के लिए ब्रह्मपुत्र मेल में पूर्व की तरह टिकट देने सहित अन्य मांग शामिल है। मौके पर चेंबर अध्यक्ष आफताब आलम, सचिव राजेश अग्रवाल, नवीन भगत, अंकित केजरीवाल, विवेक कुमार सिंह, गोपाल चोखानी, अमित डालमिया, राजेश कुमार, संदीप दीवान, राहुल कुमार जयसवाल, अनिल सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

********************
साहिबगंज :- 26/10/2019.
भ्रष्टाचार मिटाओ, नया भारत बनाओ के लिए आगे आएं युवा :- बलराम..! नेहरू युवा केंद्र में सतर्कता दिवस सह सप्ताह कार्यक्रम..! साहिबगंज :- नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय भवन हॉल में शनिवार को सतर्कता दिवस कार्यक्रम मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ जिला युवा समन्वयक बलराम दास एवं पूर्व स्वयं सेवक नेहा कुमारी व रिभा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में जिला युवा समन्वयक ने सतर्कता दिवस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सतर्कता दिवस को सतर्कता सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। जो कि  26 अक्टूबर से 3 नवंबर 2019 तक चलेगा। इस वर्ष की थीम "भ्रष्टाचार मिटाओ तथा नया भारत बनाओ" है। इसका उद्देश्य सभी लोगों को भ्रष्टाचार मिटाने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही लोगों को भ्रष्टाचार के कुप्रभाव से अवगत करवाना है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मिटाने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी स्वयं सेवकों व उपस्थित युवाओं को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। वहीं भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सतर्कता गतिविधियां कराने की भी बात रखी गई । कार्यक्रम में स्वयंसेवक नीतिका मिश्रा,लीला कुमारी,नेहा कुमारी,श्वेता कुमारी,संटू हांसदा,आशीष कुमार साह सहित अन्य मौजूद थे। 

*********************
साहिबगंज :- 26/10/2019. दिव्यांग बच्चों के बीच रोटरी क्लब ने मनाई दीपावली..! साहिबगंज :- दिपावली की पूर्व संध्या पर रोटरी क्लब आफ साहिबगंज की टीम ने शनिवार को वान उडेन मूक बधिर विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के साथ दीपोत्सव मनाया। बच्चों को मिष्ठान भोजन व फुलझड़ी आदि वितरित किया गया।। बच्चों के चेहरों पर खुशी के भाव देखे गए। पटाखा और मिष्ठान प्राप्त करने के बाद बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे। रोटरी क्लब के सदस्यों ने कहा दिपावली मनाने की जो खुशी है वह खुशी बहुत अधिक हो जाती है जब आप दिव्यांग बच्चों के साथ अपने त्योहार को मनाते हैं। इस पावन अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी, संजय कुमार मिश्रा, पंकज कुमार, मनीष कुमार दुबे, महेश तिवारी, जितेंद्र कुमार मिश्रा, स्नेह शंकर, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी, विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर नीलिमा सेलिना सिस्टर अंजना,सिस्टर प्रतिभा सहित दर्जनों बच्चे मौजूद थे।


********************
साहिबगंज :- 26/10/2019. 
अपना घर का सपना पूरा कर रही सरकार :- विधायक..! बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लाभुक सम्मेलन सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम..। साहिबगंज :-  शहर के पोखरिया स्थित टाउन हॉल में शनिवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लाभुक सम्मेलन सह उन्मुखीकरण एवं स्वीकृति पत्र विरतण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन राजमहल विधायक अंनत ओझा, उपायुक्त वरुण रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में वितीय वर्ष 2019-20 में ज़िले के सभी प्रखंडों से चयनित 550 ग्रामीण लाभुकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बताया गया कि वितीय वर्ष 2016-17 से योजना अंतर्गत लाभुकों को लाभ दिया जा रहा है, पहले 5 किश्तों में उक्त राशि लाभुकों को दी जाती थी। पर वितीय वर्ष 2019-20 में अब सिर्फ 3 किश्तों में राशि दी जा रही है। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में भी लाभुकों को तीन किश्त में राशि प्रदान की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना व बाबा साहब भीमराव अमेडकर योजना अंतर्गत 1लाख 20 हज़ार की राशि तीन किश्तों में प्रदान की जाती है। ज़िले में कितना हुआ काम..?? कार्यक्रम में बताया गया कि बरहेट प्रखण्ड को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 6788 आवास का लक्ष्य मिला जिसमे 4200 आवास का कार्य पूरा हो चुका है। बरहरवा प्रखंड को 7930 आवास का लक्ष्य मिला जिमसें  4712 आवास पूरा हो चुका है। बोरियो प्रखंड में  5168 आवास में 3270 आवास पूरा हुआ है। मंडरो प्रखंड में 5461 में 3830 आवास पूरा हो चुका है। पतना प्रखंड के 7016 में 4789 आवास का कार्य पूरा हो चुका है। राजमहल प्रखण्ड के 2690 लक्ष्य में 1620 आवास कार्य पूरा हो चुका है। सदर प्रखण्ड के 4096 आवसों के लक्ष्य में 2797 आवसों का निर्माण हो चुका है। तालझारी प्रखण्ड के 4096 आवास में 2678 आवसों का निर्माण हुआ। उधवा प्रखण्ड के 5378 आवास के लक्ष्य में 2818 आवास निर्माण हो चुका है। ज़िले में कुल 48596 आवसों के लक्ष्य में से 30714 आवसों का निर्माण पूर्ण हो गया है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के अंतर्गत 2052 आवसों के निर्माण का लक्ष्य मिला था जिसमे से 757 आवसों का लक्ष्य पूरा हो चुका है।

-------------------
राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि सरकार लोगों के अपना घर का सपना पूरा कर रही है। जनहित से जुड़े कई योजनाएं आज संचालित हैं। जिसका लोगों को लाभ मिल रहा है। आज केंद्र व राज्य सरकार आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य बिमा, किसानो के लिए फसल बिमा, कृषि सम्मान निधि, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना सहित अन्य योजनाओ का सीधा सीधा लाभ दे रही है।
------------------
सभी लाभुकों को मिलेगा अपना घर :- डी०सी०..! उपायुक्त वरुण रंजन ने ग्रामीण लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा अपना घर सबका सपना होता है। परंतु झारखंड ख़ास कर संथाल परगना में आज भी लोग कच्चे मकान में रहते हैं। और उन्हें कई बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना और बाबासाहब भीमराव अमेडकर आवास योजना उन लोगों तक घर पहुँचाने की योजना है, जिनके पास अपना घर नहीं है। उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा यहाँ उपस्थित 550 लोगों के चेहरे पर ख़ुशी देखना बेहद संतोषजनक है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिले में 50000घर स्वीकृत किये गए हैं,जिनमे 35000 आवास पूरे कर लिए गए हैं। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना अंतर्गत 2000 से ऊपर आवास और इस वर्ष 550 घरों की स्वीकृति सिर्फ तीन महीनों में कर ली गयी है।उन्होंने प्रखण्ड ओर जिला प्रशासन को धयन्वाद देते हुए कहा यह हर छोटे बड़े कर्मियों के मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा आज का दिन एक ख़ुशी का दिन है, आइए जिला प्रशासन के साथ मिल कर इस अवसर पर जश्न मनाएं। उपायुक्त ने कहा कि बाकी बचे हुए सभी लाभुकों को घर मुहैया कराया जाएगा।
----------------------
प्रशासन ज़रूरतमंदों को लाभ देने के लिए तत्पर :- डी०डी०सी०..! उपविकास आयुक्त ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन जरूरतमंदों को कोई भी लाभ देने के लिए हमेशा तत्पर है।
उन्होंने कहा जिन लाभुकों की स्वीकृति हो चुकी वह 3 महीनों में घर निर्माण का कार्य कर लें। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा दोनों योजनाओं के लिए प्रथम किश्त मे उन्हें 40000 रुपये की राशि खिड़की तक का कार्य पूरा करने के लिए दी जायेगी। द्वितीय किश्त में 75 हज़ार रुपये पूरे घर निर्माण के लिए तथा 5000 रुपये तृतीय क़िस्त के रूप में रंग रोगन के लिए सरकार की तरफ़ से दिया जाएगा।।
----------------------

स्वीकृति पत्र वितरण..! कार्यक्रम में 550 लाभुकों को उपायुक्त वरुण रंजन, राजमहल विधयाक अनंत ओझा, उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी तथा सभी प्रखण्ड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्वीकृति पत्र प्रदान किया। मौके पर सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं दर्जनों लाभुक व अन्य मौजूद थे ।

********************
साहिबगंज :- 26/10/2019.
जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चयनित जिले के 05  एथलीटों को उपायुक्त ने किया सम्मानित..! साहिबगंज :- भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली एवं आंध्र प्रदेश एथलेटिक संघ द्वारा आगामी 2 से 6 नवंबर तक आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय, मंगला गिरी, गुंटूर, आंध्र प्रदेश में होने वाली 35 वी राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खेल निदेशालय,झारखंड एवं जिला प्रशासन साहिबगंज से सिद्धू कान्हु स्टेडियम में संचालित आवासीय बालक एथलेटिक्स केंद्र के मनोज हेंब्रम (400 मी हर्डल्स),प्रेम हांसदा (800 मी०) शेख़ अजहर, डे बोर्डिंग बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण, सकरीगली के आकाश यादव एवं डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स केंद्र साहिबगंज केंद्र की प्रशिक्षु हुस्न आरा परवीन का चयन  झारखंड टीम में  किया गया है। सभी एथलीट 29 को भाया रांची गुंटूर के लिए प्रस्थान करेंगे। पूर्व में जिले के उक्त सभी एथलीट राज्य एवं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स में पदक जीत चुके हैं। उपायुक्त वरुण रंजन ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में खिलाड़ियों को सम्मानित किया व बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभ कामना दी। इस अवसर पर आवासीय बालक एथलेटिक्स केन्द्र के कोच योगेश प्रसाद यादव,जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी बाल किशोर महतो व अन्य मौजूद थे।