साहिबगंज :- 10.07.2019. चाइल्डलाइन ने पति-पत्नी की आपसी विवाद में दूर हुए शिशु को अपने मां से मिलाया। ज्ञात हो कि बीते दिनों एक शिशु उम्र लगभग 1 माह का था जो उसके पिता के द्वारा ही पत्नी कि आपसी विवाद के कारण घर में किसी को बिना बताए बच्चा को लेकर निकल गया था और वह बोरियो जाना चाह रहा था पर उसको अपने रिश्तेदारों का पूरा पता मालूम नहीं होने के कारण शहर के बडत्तला घाट रोड में भटक रहा था जो राहगीरों के द्वारा देखा गया और लोगों को लगा कि बच्चा को कहीं लेकर जा रहा है इस बात को ध्यान में रखते हुए चाइल्डलाइन के नि:शुल्क नं 1098 पर सूचना दिया गया था जो चाइल्डलाइन टीम मौके पर पहुंच कर पुलिस के सहयोग से बच्चा का रेस्क्यू कर आवश्यक देख - रखे हेतु saa देवघर IIRM मे भेजा गया था। बच्च के माँ कि पहचान होने के बाद बाल कल्याण समिति (cwc) साहिबगंज के आदेशानुसार देवघर जाकर चाइल्डलाइन टीम सदस्य मनीष पासवान एवं saa देवघर IIRM के उत्तम कुमार पांडेय के सहयोग से शिशु को इसके माँ के पास सुपुर्द किया गया।
********************
साहिबगंज :- 05/07/2019.
भटकते बच्चों का हुआ रेस्क्यू ..! GRP एवं RPF रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से चाइल्डलाइन टीम के द्वारा आनंदविहार एक्सप्रेस दिल्ली जाने वाली ट्रेन में रेस्क्यू किया गया..! जिसमें 3 बालक का रेस्क्यू हुआ। इस रेस्क्यू का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी एक्सप्रेस ट्रेनों से विचौलियों द्वारा बच्चों को बाल मजदूरी हेतु बहला-फुसला कर ले जाया जाता है, इसलिए यह संगठित अपराध पर रोक लगाने हेतु समय-समय पर रेस्क्यू किया जाता है..। मौके पर RPF से शरद कुमार S.I, चंदन राम कांस्टेबल, रघुवीर कुमार, ए०के० साह, GRP से गिरीश चौधरी, चाइल्डलाइन टीम सदस्य मनीष पासवान, अंजलि सिंह, नीना सिन्हा, स्वेता वर्मा, खालिद रज़ा उपस्थित थे।
********************
साहिबगंज :- 30/03/2019.
छात्र व छात्राओं को दी गई 1098 की जानकारी..। ट्रीनेटी एंजेल इंग्लिश माध्यम स्कूल साहिबगंज में बालक एवं बालिकाओं के साथ खुला मंच का कार्यक्रम किया गया..! इस कार्यक्रम के तहत जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी के द्वारा बच्चों से संबंधित अधिकार व बच्चों की सुरक्षा के लिए कानून की जानकारी दी गई..! जानकारी साथ ही आवश्यकतावश देखरेख वाले बच्चों के लिए स्पोंसरशिप, फॉस्टर केयर के बारे में भी बताया गया..! वही चाइल्डलाइन 1098 टीम के द्वारा बच्चों को बाल फिल्म दिखा कर बाल श्रम बाल, बाल व्यापार, बाल विवाह, एवं पोक्सो एक्ट की दी गई जानकारी..। मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक पी0 के0 विश्वास व शिक्षक अमरेंद्र श्रीवास्तव, ओमप्रकाश शर्मा, शुधा चौबे, अखिलेश ठाकुर, चाइल्डलाइन टीम सदस्य मनीष पासवान, अंजलि सिंह, नीना सिन्हा, खालिद रज़ा, स्वेता वर्मा, उपस्थित थे..।
*******************
साहिबगंज :-10/02/2019.
चाइल्डलाइन कॉन्टेक्ट सेन्टर कोलकाता के द्वारा एक गुमशुदा बच्चे के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है। बालक का दादा संउल्ला अंसारी के द्वारा 1098 पर जानकारी देते हुए कहा कि बालक नवम्बर माह 2018 मे पास के ही भगैया बाजार से सब्जी लाने शाम के समय में गया था जो जो अभी तक वापस नहीं लौटा है। बालक का नाम :- मेराज रब्बानी उम्र लगभग 12 वर्ष जो मदरसा मे कभी-कभी पढ़ने भी जाता था। पिता अकरम अंसारी, माता फिरोजा खातून, पता :- कौड़ी खुटौना, पोस्ट भगैया, थाना:-मिर्जाचौकी, जिला साहिबगंज का रहने वाला है।
इसके अभिभावक द्वारा संबंधित थाना में गुमशुदगी का सन्हा दर्ज नहीं कराया गया है चाइल्डलाइन साहिबगंज के द्वारा बच्चे से संबंधित सारा पहचान पत्र एकत्रित किया गया एवं अभिभावक को जल्द से जल्द संबंधित थाना में सन्हा दर्ज कराने को कहा गया है इस प्रक्रिया के बाद बच्चे का विवरण C.I.C को भेजी जाएगी जहाँ से हर जगह सर्कुलेट किया जाएगा। अत:- आप सभी गणमान्य लोगों से अनुरोध है कि इस बालक के बारे में किन्ही को पता चले तो निम्न सम्पर्क-सूत्र 9334679895, 7903356683 पर सम्पर्क करें ताकि यह बालक अपने परिवार से मिल सके।
------------------------------
साहिबगंज :- 31/07/2018.
जिरवाबाडी थाना प्रभारी रामानुज कुमार वर्मा के द्वारा दूरभाष के माध्यम से जानकारी मिली कि एक 6 वर्षीय बच्ची भटकती अवस्था में मिली है..! चाइल्डलाइन 1098 की टीम तुरंत बच्चे के पास गए..! पता चला कि बच्ची छोटा पचगगढ़ के वार्ड पार्षद चमरू उरांव के पास थी..! बच्ची से पूछने पर पिता का भीवन और माँ का नाम राजकुमारी देवी पता दिघ्घी बताया गया। इस घटना की मौखिक जानकारी उरांव के द्वारा थाना को दे दिया था..! चाइल्डलाइन टीम ने बच्चे को साथ लेकर थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया गया..! प्रभारी के आदेशानुसार बच्ची को चाइल्डलाइन टीम सदस्य अंजलि सिंह को सुपुर्द किया गया..!
----------------------------
साहिबगंज:-20/07/2018.
जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्डलाइन साहिबगंज के सहयोग से मिर्जाचौकी थाना में बाल संरक्षण संबंधी खुला मंच/जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बच्चों के अधिकार एवं बाल मजदूरी, बाल व्यापार, बाल-विवाह से सम्बंधित विस्तृत जानकारियां दी गई..!
साथ ही बाल मित्र थाना को संचालित करने के लिए बाल मित्र पंजी भरने का प्रशिक्षण दिया गया.।
मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी, थाना प्रभारी संजीव कांत मिश्रा, ASI सह बाल कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, दिलबाग सिंह, चाइल्डलाइन समन्वयक रूबी कुमारी, टीम सदस्य मनीष पासवान, अंजली सिंह, नीना सिन्हा, खालिद रज़ा, नैना जोशी उपस्थित थे।
-----------------------------
साहिबगंज:- 06/07/2018.
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी एवं चाइल्डलाइन (1098) की टीम मनीष पासवान, अंजलि सिंह, खालिद रज़ा संग मिर्जाचौकी थाना प्रभारी संजीव कांत मिश्रा से मिले एवं दिनांक 03/07/18 को एक बच्ची के साथ हुई घटना के बारे में जानकारी ली गई एवं बेहतर जानकारी के लिए थाना के बाल कल्याण पदाधिकारी संतोष सिंह के साथ बच्ची के घर गए और अभिभावक से काउंसलिंग किया गया एवं स्कूल जाकर बच्ची से मिलकर काउंसलिंग की गयी साथ ही वहाँ पर उपस्थित शिक्षकों एवं बालिकाओं को चाइल्डलाइन 1098 एवं बच्चों से संबंधित अधिकार के बारे में जानकारी दी गई।
-----------------------------
साहिबगंज:- 23/06/2018.
बोरियो प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत बांझी संथाली, मांझीटोला, मरांगटाड़, मठियो, गाँव में चाइल्डलाइन टीम के द्वारा ग्रामीणों को बच्चों से संबंधित अधिकार, बाल व्यापार, बाल विवाह, बाल मजदूरी, आदि के बारे में जानकारी दी गई एवं चाइल्डलाइन(1098) के बारे में बताया गया कि इसका लाभ कैसे लिया जा सकता है। चाइल्डलाइन उन बच्चों को मदद पहुंचाती है जिसे देख-रेख, संरक्षण की जरूरत हो..!
इसके लिए नि:शुल्क नं (1098) पर कॉल कर लाभ लिया जा सकता है।
मौके पर चाइल्डलाइन टीम, नीना सिन्हा, मनीष पासवान, अंजलि सिंह, खालिद रज़ा, स्वेता वर्मा, नैना जोशी सहित चाइल्डलाइन के सदस्य मौजूद थे।
---------------------------
साहिबगंज:-20/06/2018.
ज्ञात हो कि दिनांक 16/6/18 को चाइल्डलाइन (1098) जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बोरियो थाना के अथक प्रयास से बोरियो प्रखंड के बथानी गाँव के रहने वाले शिवलाल मुर्मू को बेहतर इलाज के लिए प्रेम ज्योति सामुदायिक अस्पताल चन्दरगोडा में भर्ती कराया गया था जो बोलने, चलने, खाने-पीने में असमर्थ था। आज दिनांक 20/06/2018 को अस्पताल जाकर बालक का follow-up किया गया..!
********************
साहिबगंज :- 05/07/2019.
भटकते बच्चों का हुआ रेस्क्यू ..! GRP एवं RPF रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से चाइल्डलाइन टीम के द्वारा आनंदविहार एक्सप्रेस दिल्ली जाने वाली ट्रेन में रेस्क्यू किया गया..! जिसमें 3 बालक का रेस्क्यू हुआ। इस रेस्क्यू का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी एक्सप्रेस ट्रेनों से विचौलियों द्वारा बच्चों को बाल मजदूरी हेतु बहला-फुसला कर ले जाया जाता है, इसलिए यह संगठित अपराध पर रोक लगाने हेतु समय-समय पर रेस्क्यू किया जाता है..। मौके पर RPF से शरद कुमार S.I, चंदन राम कांस्टेबल, रघुवीर कुमार, ए०के० साह, GRP से गिरीश चौधरी, चाइल्डलाइन टीम सदस्य मनीष पासवान, अंजलि सिंह, नीना सिन्हा, स्वेता वर्मा, खालिद रज़ा उपस्थित थे।
********************
साहिबगंज :- 30/03/2019.
छात्र व छात्राओं को दी गई 1098 की जानकारी..। ट्रीनेटी एंजेल इंग्लिश माध्यम स्कूल साहिबगंज में बालक एवं बालिकाओं के साथ खुला मंच का कार्यक्रम किया गया..! इस कार्यक्रम के तहत जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी के द्वारा बच्चों से संबंधित अधिकार व बच्चों की सुरक्षा के लिए कानून की जानकारी दी गई..! जानकारी साथ ही आवश्यकतावश देखरेख वाले बच्चों के लिए स्पोंसरशिप, फॉस्टर केयर के बारे में भी बताया गया..! वही चाइल्डलाइन 1098 टीम के द्वारा बच्चों को बाल फिल्म दिखा कर बाल श्रम बाल, बाल व्यापार, बाल विवाह, एवं पोक्सो एक्ट की दी गई जानकारी..। मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक पी0 के0 विश्वास व शिक्षक अमरेंद्र श्रीवास्तव, ओमप्रकाश शर्मा, शुधा चौबे, अखिलेश ठाकुर, चाइल्डलाइन टीम सदस्य मनीष पासवान, अंजलि सिंह, नीना सिन्हा, खालिद रज़ा, स्वेता वर्मा, उपस्थित थे..।
*******************
साहिबगंज :-10/02/2019.
चाइल्डलाइन कॉन्टेक्ट सेन्टर कोलकाता के द्वारा एक गुमशुदा बच्चे के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है। बालक का दादा संउल्ला अंसारी के द्वारा 1098 पर जानकारी देते हुए कहा कि बालक नवम्बर माह 2018 मे पास के ही भगैया बाजार से सब्जी लाने शाम के समय में गया था जो जो अभी तक वापस नहीं लौटा है। बालक का नाम :- मेराज रब्बानी उम्र लगभग 12 वर्ष जो मदरसा मे कभी-कभी पढ़ने भी जाता था। पिता अकरम अंसारी, माता फिरोजा खातून, पता :- कौड़ी खुटौना, पोस्ट भगैया, थाना:-मिर्जाचौकी, जिला साहिबगंज का रहने वाला है।
इसके अभिभावक द्वारा संबंधित थाना में गुमशुदगी का सन्हा दर्ज नहीं कराया गया है चाइल्डलाइन साहिबगंज के द्वारा बच्चे से संबंधित सारा पहचान पत्र एकत्रित किया गया एवं अभिभावक को जल्द से जल्द संबंधित थाना में सन्हा दर्ज कराने को कहा गया है इस प्रक्रिया के बाद बच्चे का विवरण C.I.C को भेजी जाएगी जहाँ से हर जगह सर्कुलेट किया जाएगा। अत:- आप सभी गणमान्य लोगों से अनुरोध है कि इस बालक के बारे में किन्ही को पता चले तो निम्न सम्पर्क-सूत्र 9334679895, 7903356683 पर सम्पर्क करें ताकि यह बालक अपने परिवार से मिल सके।
------------------------------
साहिबगंज :- 31/07/2018.
जिरवाबाडी थाना प्रभारी रामानुज कुमार वर्मा के द्वारा दूरभाष के माध्यम से जानकारी मिली कि एक 6 वर्षीय बच्ची भटकती अवस्था में मिली है..! चाइल्डलाइन 1098 की टीम तुरंत बच्चे के पास गए..! पता चला कि बच्ची छोटा पचगगढ़ के वार्ड पार्षद चमरू उरांव के पास थी..! बच्ची से पूछने पर पिता का भीवन और माँ का नाम राजकुमारी देवी पता दिघ्घी बताया गया। इस घटना की मौखिक जानकारी उरांव के द्वारा थाना को दे दिया था..! चाइल्डलाइन टीम ने बच्चे को साथ लेकर थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया गया..! प्रभारी के आदेशानुसार बच्ची को चाइल्डलाइन टीम सदस्य अंजलि सिंह को सुपुर्द किया गया..!
----------------------------
साहिबगंज:-20/07/2018.
जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्डलाइन साहिबगंज के सहयोग से मिर्जाचौकी थाना में बाल संरक्षण संबंधी खुला मंच/जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बच्चों के अधिकार एवं बाल मजदूरी, बाल व्यापार, बाल-विवाह से सम्बंधित विस्तृत जानकारियां दी गई..!
साथ ही बाल मित्र थाना को संचालित करने के लिए बाल मित्र पंजी भरने का प्रशिक्षण दिया गया.।
मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी, थाना प्रभारी संजीव कांत मिश्रा, ASI सह बाल कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, दिलबाग सिंह, चाइल्डलाइन समन्वयक रूबी कुमारी, टीम सदस्य मनीष पासवान, अंजली सिंह, नीना सिन्हा, खालिद रज़ा, नैना जोशी उपस्थित थे।
-----------------------------
साहिबगंज:- 06/07/2018.
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी एवं चाइल्डलाइन (1098) की टीम मनीष पासवान, अंजलि सिंह, खालिद रज़ा संग मिर्जाचौकी थाना प्रभारी संजीव कांत मिश्रा से मिले एवं दिनांक 03/07/18 को एक बच्ची के साथ हुई घटना के बारे में जानकारी ली गई एवं बेहतर जानकारी के लिए थाना के बाल कल्याण पदाधिकारी संतोष सिंह के साथ बच्ची के घर गए और अभिभावक से काउंसलिंग किया गया एवं स्कूल जाकर बच्ची से मिलकर काउंसलिंग की गयी साथ ही वहाँ पर उपस्थित शिक्षकों एवं बालिकाओं को चाइल्डलाइन 1098 एवं बच्चों से संबंधित अधिकार के बारे में जानकारी दी गई।
-----------------------------
साहिबगंज:- 23/06/2018.
बोरियो प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत बांझी संथाली, मांझीटोला, मरांगटाड़, मठियो, गाँव में चाइल्डलाइन टीम के द्वारा ग्रामीणों को बच्चों से संबंधित अधिकार, बाल व्यापार, बाल विवाह, बाल मजदूरी, आदि के बारे में जानकारी दी गई एवं चाइल्डलाइन(1098) के बारे में बताया गया कि इसका लाभ कैसे लिया जा सकता है। चाइल्डलाइन उन बच्चों को मदद पहुंचाती है जिसे देख-रेख, संरक्षण की जरूरत हो..!
इसके लिए नि:शुल्क नं (1098) पर कॉल कर लाभ लिया जा सकता है।
मौके पर चाइल्डलाइन टीम, नीना सिन्हा, मनीष पासवान, अंजलि सिंह, खालिद रज़ा, स्वेता वर्मा, नैना जोशी सहित चाइल्डलाइन के सदस्य मौजूद थे।
---------------------------
साहिबगंज:-20/06/2018.
ज्ञात हो कि दिनांक 16/6/18 को चाइल्डलाइन (1098) जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बोरियो थाना के अथक प्रयास से बोरियो प्रखंड के बथानी गाँव के रहने वाले शिवलाल मुर्मू को बेहतर इलाज के लिए प्रेम ज्योति सामुदायिक अस्पताल चन्दरगोडा में भर्ती कराया गया था जो बोलने, चलने, खाने-पीने में असमर्थ था। आज दिनांक 20/06/2018 को अस्पताल जाकर बालक का follow-up किया गया..!
बालक पहले की अपेक्षा काफी ठीक हो गया है अभी बोल भी लेता है और खाना-पीना सब थोड़ा-बहुत खा लेता है।
ये देख कर काफी खुशी महसूस हुआ। मौके पर मनीष पासवान, प्रीति मुर्मू, वर्ल्ड विजन से मनीषआँकर, जॉय थॉमस, उपस्थित थे।
----------------------------
साहिबगंज:- 16/06/2018.
(C.C.C.) चाइल्ड कांटेक्ट सेंटर 1098 के द्वारा बहुत गंभीर रूप से बीमार बच्चे की सूचना मिली,इसके बाद चाइल्डलाइन (1098) की टीम मनीष पासवान, अंजलि सिंह, खालिद रज़ा, प्रीति मुर्मू, सुनील कुमार, डी०सी०पी०ओ० पूनम कुमारी एवं बोरियो थाना के चौकीदार के साथ बोरियो क्षेत्र के बथानी गाँव बालक शिवलाल मुर्मू के घर पहुंचे घर में सिर्फ़ उसकी माँ थी शिवलाल को उसके बड़े भाई मुंशी मुर्मू ने गाँव से लगभग 10 किलोमीटर दूर पहाड़ियाँ गाँव में एक राम बाबा के पास झाड़-फुक कराने के लिए एक सप्ताह से रखा गया था।
उसकी माँ को साथ लेकर उस राम बाबा के पास गए पर वहां पर देखा गया कि बालक बहुत गंभीर रूप से बीमार है पूरा पतला हो चुका था।
शारीरिक शिथिलता के कारण बेड में उठ-बैठ पाने से असमर्थ.! ग्रामीण आदिवासी , पहाड़िया,संथाल समुदाय शिक्षा के आभाव आज भी अंधविश्वास में के कारण बच्चे को किसी अस्पताल में दिखाने के बजाय बाबा के पास ले जाते है। इसके भाई के द्वारा बच्चे को अस्पताल ले जाने से मना किया जा रहा था बच्चे की नाजुक स्थिति को देखते हुए बालक के अभिभावक को काफी समझाने के बाद तैयार हुआ इसके बाद बच्चा एवं इसके माँ और भाभी को साथ लेकर वर्ल्ड विजन के सहयोग से प्रेम ज्योति सामुदायिक अस्पताल चन्दरगोडा पोस्ट बरमसिया जिला साहिबगंज में भर्ती कराया गया..!
वहाँ पर बच्चे ब्लड टेस्ट किया गया पता चला कि बच्चे को मलेरिया एवं जॉन्डिस पोजेटिव के कारण ब्लड में नमक की मात्रा ज्यादा होने से बच्चे का मूत्रनली बंद हो गया था..! स्तिथि इतनी भयावह थी की वो ना ही कुछ बोल पा रहा था ना ही खा पाता था। अभी बच्चे की सेहत में थोड़ी सुधार है।