साहिबगंज :- 18/06/2019. खनन क्षेत्र के प्रभावितों के लिए कई योजनाओं की स्वीकृति..! उपायुक्त ने की डी०एम०एफ०टी० की समीक्षा बैठक..! साहिबगंज :- समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को डीएमएफटी (ज़िला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) की समीक्षा बैठक हुई । इसकी अध्यक्षता उपायुक्त संदीप सिंह ने की। बैठक में राजमहल विधायक, बोरियो विधायक व बरहेट विधायक प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में खनन प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को डी०एम०एफ०टी० फण्ड से कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं को स्वीकृति दी गयी। बरहेट में ए०एन०एम० नर्सिंग कॉलेज एवं छात्रावास खोलने हेतु कैपेक्स ग्रांट की राशि स्वास्थ्य विभाग के स्तर से स्वीकृत होने के प्रत्याशा में प्रेझा फाउंडेशन को 3.5 करोड़ रु0 उपावंटित करने को स्वीकृति प्रदान की गयीl खनन क्षेत्र में प्रभावित लोगो के आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास के तहत स्पाइस चप्पल उत्पादन एवं स्वयं सहायता समूह सकरीगली द्वारा हवाई चप्पल उत्पादन एवं प्रशिक्षण कार्य के लिए 2 लाख रु0 की राशि आवंटित करने पर स्वीकृति दी गयी l खनन प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने एवं दुरस्थ क्षेत्रों मे प्रभावित नागरिकों को तत्काल सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला के सभी सहियाओं को 71.63 लाख की लागत से कुल 1700 एच०बी०एन०सी० किट उपलब्ध कराने पर स्वीकृति दी गयी lमोटर बाइक एम्बुलेंस क्रय के लिए स्वीकृति दी गयी l बैठक में डी०एम०एफ०टी० फण्ड से खनन प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था के लिए कार्य कराने का निर्णय लिया गया l बैठक में उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय सिविल सर्जन दिनेश मुर्मू, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
***********************
साहिबगंज :- 17/06/2019.
झा०सा० व आई०एम०ए० के आह्वान पर साहिबगंज में ठप रही ओ०पी०डी० सेवा..। साहिबगंज :- झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार को ज़िले भर के अस्पतालों में ओ०पी०डी० सेवा 24 घंटे ठप रही। इस दौरान मरीज़ों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि सभी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा जारी रही। इधर सदर अस्पताल में झा०सा० के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष सह आई०एम०ए० ज़िला सचिव डॉ० मोहन पासवान ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डॉ० पी०मुखर्जी के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में झा०सा० व आई०एम०ए० ने 17 जून की सुबह 6 बजे से 18 जून की सुबह 6 बजे तक ओ०पी०डी० सेवा ठप करने का आह्वान किया था। जिसके समर्थन में साहिबगंज ज़िले में भी सभी अस्पतालों में ओ०पी०डी० सेवा ठप रखी गयी। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवा बहाल रही।
उन्होंने बताया कि लोगों की जान बचाने वाले चिकित्सकों की जान हर जगह खतरे में है। लगातार चिकित्सकों के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार की घटना सामने आ रही है। साहिबगंज में भी कई बार चिकित्सकों को निशाना बनाया गया है। पिछले दिनों ही चिकित्सक अरुण कुमार के साथ मारपीट की गई थी। तब झा०सा० व आई०एम०ए० ने प्रशासन से सदर अस्पताल में सुरक्षा के लिए मिर्ज़ाचोंकी में गार्ड के तौर पर काम कर रहे सेवानिवृत सेना के जवान को तैनात करने की मांग की थी। लेकिन अभी तक इस दिशा में प्रशासन ने कोई पहल नहीं की है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों डॉ० कफील अहमद व डॉ० पायल तड़वी के साथ हुए दुर्व्यवहार के प्रति भी झा०सा० व आई०एम०ए० दुख प्रकट करती है। कहा कि पूरे देश में कहीं भी अगर चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार हुआ या उनके साथ मारपीट हुई तो चिकित्सक संघ उनके साथ खड़ा रह कर संवैधानिक तरीके से उन्हें इंसाफ दिलाएगा। कहा कि कोलकाता में चिकित्सक के साथ मारपीट करने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाए साथ ही मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो संघ के निर्णयानुसार आगे आंदोलन किया जाएगा। मौके पर डॉ० प्रभात मलिक, डॉ० पूनम कुमारी, डॉ० भारती कुमारी, कर्मी भूषण, संगीता, अवधेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे..।
50 रोगी को मिली इमरजेंसी सेवा..। सदर अस्पताल में ओ०पी०डी० सेवा ठप रहने के दौरान इमरजेंसी सेवा जारी रही। इस दौरान इमरजेंसी सेवा में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक प्रभात मल्लिक ने खबर लिखे जाने तक 50 रोगियों की जांच की। जानकारी के अनुसार ओ०पी०डी० सेवा में आये दिन लगभग 300-500 मरीज़ अपनी जांच कराते हैं। चिकित्सकों के ओ०पी०डी० सेवा ठप कर देने से सोमवार को सदर अस्पताल में मरीज़ों का टोटा रहा। पूरा अस्पताल परिसर सुनसान पड़ा था।
एक्स-रे व जांच भी रहा बंद..! चिकित्सकों के ओ०पी०डी० सेवा ठप रखने के दौरान सदर अस्पताल में एक्स-रे सहित सभी तरह की जांच सेवा भी बाधित रही। इस दौरान सिर्फ आपात स्थिति में लोगों को सेवा प्रदान की गयी।
********************
साहिबगंज :- 17/06/2019.
साहिबगंज में चढ़ा तापमान, हीट स्ट्रोक से बेहोश हुई जैप 9 की चार महिला पुलिस..। सदर अस्पताल में चल रहा ईलाज..। साहिबगंज :- बिहार के बाद अब झारखंड के साहिबगंज में भी हीट स्ट्रोक (लू) की शुरुआत हो गयी है। पिछले दो तीन दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। सोमवार को जैप 9, महिला बटालियन की 4 पुलिस कर्मी चमरी(30), प्रीति देवी(30), सीमा कुमारी(20) व एंजेल पूर्ति(21) हीट स्ट्रोक का शिकार हो गयी। लू लगने से बेहोश हुई चारों महिला पुलिस कर्मी को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चारों का ईलाज चल रहा है। चिकित्सक प्रभात मल्लिक ने बताया कि चारों महिला पुलिस कर्मी को लू लग गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट..! ज़िले में बढ़ते तापमान के बीच हीट स्ट्रोक (लू) से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। सिविल सर्जन डॉ० दिनेश मुर्मू ने दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक कड़ी धूप में नहीं निकलने की सलाह दी है।
वहीं आई०डी०एस०पी० एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ० किरण श्रीवास्तव ने बताया कि लू लगने से चक्कर आने लगते हैं, सांस लेने में कठिनाई उत्पन्न होने लगती है। नब्ज की गति बढ़ जाती हैं। तीव्र सिर दर्द, बदन दर्द और सम्पूर्ण शरीर में कमजोरी का एहसास होने लगता है, मन खराब होने लगता है और उल्टियां भी आ सकती हैं। शरीर में पसीना नहीं आता और त्वचा खुश्क हो जाती है । कई बार लू से पीडि़त व्यक्ति बेहोश हो जाता है। लू से बचने के ये हैं घरेलू उपाय..! डॉ० किरण श्रीवास्तव ने बताया कि गर्मी के दिनों में भूखे नहीं रहना चाहिए । जब भी घर से बाहर निकलना हो भरपेट भोजन करके निकलना चाहिए । ग्रीष्मकाल में चूंकि पसीना अधिक आता है इसलिए शरीर का पानी अधिक मात्रा में खर्च होता है । अब यदि पानी की आपूर्ति न हो तो शरीर से पसीना निकलना बंद हो जाएगा । पसीना शरीर के तापमान को नियंत्रित कर लू से बचाव करता है । इसी प्रकार शीतल जल एक अमृत पेय है । घर से निकलने से पहले खूब पानी पिएं ताकि शरीर में उसकी कमी न रहे । पानी के अतिरिक्त इस मौसम में शरबत, गन्ने का रस, लस्सी आदि का भी सेवन करना चाहिए। पानी व रेशा प्रधान तरावट देने वाले फलों का सेवन करना चाहिए ।
बताया कि जब भी घर से बाहर निकलें, आंखों पर धूप का चश्मा लगाकर निकलें, यह धूप से राहत और आंखों को ठंडक देगा। जो लोग एयर कंडीशनर या कूलर के सामने बैठ कर काम करते हैं उन्हें एकदम ठंडे वातावरण से तेज धूप में नहीं निकलना चाहिए क्योंकि इस सर्दी-गर्मी की वजह से भी लू लग सकती है । उन्होंने बताया कि धूप में निकलने से पहलें पूरे शरीर को किसी कपड़े से कवर कर लें और दोपहर में सड़कों पर या खुले मैदानों में न घूमें । यदि सड़कों पर पैदल जाना है तो छाता लेकर जाएं । यदि दोपहिया वाहन चलाना हो तो सिर पर हैल्मेट या टोपी पहनें। गर्म हवा के थपेड़ों से बचने के लिए कान को कपड़े से ढंक लें ।
डी०सी० ने विद्यालय के समय सारणी में किया परिवर्तन..! साहेबगंज :- उपायुक्त संदीप सिंह ने भीषण गर्मी के मद्देनजर जिलान्तर्गत सरकारी/गैर सरकारी एवं अल्पसंख्यक विद्यालयों के समय सारणी में परिवर्तन का आदेश दिया है। ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना ने बताया कि उपायुक्त के आदेशनुसार वर्ग 01 से वर्ग 03 तक की कक्षाएँ 22 जून तक स्थगित रहेगी। वहीं वर्ग 04 से वर्ग 08 तक की कक्षाएँ पूर्वाहन 06ः30 बजे से 09ः30 बजे तक संचालित होगी। जबकि वर्ग 09 से वर्ग 12 तक की कक्षाएँ पूर्वाहन 06ः30 बजे से 10ः30 बजे तक संचालित होगी। 24 जून से विद्यालयों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पठन-पाठन का कार्य संपादित होगा।
*****************************
साहिबगंज :- 16/06/2019.
फॉसिल्स पार्क सड़क का निकला टेंडर..। साहिबगंज :- ज़िले के मंडरो प्रखंड स्थित फॉसिल्स पार्क तक जाने के लिए अब जल्द ही पर्यटकों को अच्छी सड़क मिलेगी। सड़क निर्माण विभाग ने इसको लेकर टेंडर निकाला है। साहिबगंज महाविद्यालय के भू-गर्भ शास्त्री डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि 2010 से फॉसिल्स पार्क को मुकाम दिलाने के लिए गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे के साथ आवाज़ उठाते रहे हैं। जिसके चलते केंद्र व राज्य की सरकार ने इस ओर ध्यान केंद्रित किया है। अब जल्द ही पार्क तक जाने के लिए 17842216 रुपये की लागत से 4 किमी सड़क बनाई जाएगी। पार्क तक सुलभ पहुंच से पर्यटकों व शोधकर्ताओं को सुविधा होगी। सड़क निर्माण पूरी दुनिया में साहिबगंज के फॉसिल्स को पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा। डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने इसके लिए गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे, ज़िला प्रशासन, राज्य व केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया है।
भू-गर्भ शास्त्री डॉ० रणजीत कुमार सिंह..👇👇!
********************
साहिबगंज :- 16/06/2019.
ए०आई०एम०आई०एम० कार्यालय का उधवा में उद्घाटन..! उधवा :- उधवा में रविवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन कार्यालय का उद्घाटन मजलिस के स्थानीय कार्यकर्ता काजी अब्दुल मुकीत, राशिद खान व डॉ० नसीम अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। उक्त मौके पर मजलिस के कार्यकर्ता राशिद खान ने कहा कि बूथ स्तर पर कमेटी बनाकर आने वाला विधानसभा में पार्टी दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी। कहा कि इसी महीने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी रांची आ रहे हैं। उनके स्वागत के लिए भारी संख्या में कार्यकर्ता साहिबगंज से रांची जाएंगे। मौके पर डॉ० नसीम अंसारी ने कहा कि अभी मौजूदा समय में पूरे झारखंड में मजलिस की धूम दूसरी पार्टियों से भी ज्यादा है। आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी को मजबूत करने पर सबको मिल कर काम करना है।
अब्दुल मुकीत ने कहा कि संगठन मजबूती के साथ साथ पार्टी लोगों की समस्याओं व उनके हक अधिकार के लिए आवाज़ बुलंद करेगी। मौके पर मास्टर जमालुद्दीन, चंदन पासवान, सायरा बानो, मोहम्मद शाहिद अनवर, सहबुद आलम, मोहम्मद सद्दाम सहित दर्जनों मौजूद थे..!
*******************
साहिबगंज :- 16/06/2019.योग का नियमित अभ्यास स्वास्थ्य के लिए लाभदायक :- अनंत..! 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह 6 बजे सिदो-कान्हू स्टेडियम पहुंचें लोग :- संदीप..! रन फॉर योगा के लिए दौड़ा साहिबगंज..! राजमहल विधायक अंनत कुमार ओझा, उपायुक्त संदीप सिंह सहित अन्य ने लगाई दौड़..! साहिबगंज :- आगामी 21 जून 2019 को अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर सिदो कान्हू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम के बारे में लोगों को जानकारी देने तथा योग के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन के बैनर तले पटेल चौक से भगत सिंह चौक तक "रन फॉर योगा" का आयोजन किया गया। पटेल चौक पर राजमहल विधायक अंनत कुमार ओझा, उपायुक्त संदीप सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व आम लोग एकत्रित हुए। निर्धारित समय पर दौड़ शुरू हुई। राजमहल विधायक अंनत ओझा, उपायुक्त संदीप सिंह सहित अन्य ने भगत सिंह चौक तक दौड़ लगायी। दौड़ समाप्त होने के बाद को-ऑपरेटिव बैंक के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त संदीप सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आगामी 21 जून, 2019 को देश भर में 5 वाँ अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर सिदो-कान्हू स्टेडियम में प्रातः 06:00 बजे से प्रातः 07:00 बजे तक योग अभ्यास का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिला मुख्यालय के अलावा अनुमंडल मुख्यालय, सभी प्रखंड एवं पंचायत मुख्यालय में भी योगाभ्यास का कार्यक्रम होगा। उन्होंने अपील किया कि स्कूली छात्र-छात्रा, आमजन, एन०सी०सी० कैडैटस, व्यवसायी, सरकारी पदाधिकारी अधिक से अधिक संख्या में योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल होकर योग के बारे जानकारी प्राप्त करें..l
मौके पर राजमहल विद्यायक अनंत कुमार ओझा ने अपने सम्बोधन में कहा कि 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सिदो कान्हू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शमिल होकर योग के विभिन्न आसनों के बारे जानकारी प्राप्त करें l योग का नियमित अभ्यास, स्वास्थ के लिए बहुत लाभदायक है l रन फॉर योगा कार्यक्रम में अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ० दिनेश मुर्मू, ज़िला योजना पदाधिकारी राम निवास प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद, जिला शिक्षा अधीक्षक प्रमोद प्रसाद, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कन्डुलना, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, डी०एस०पी० ललन प्रसाद, एस०डी०पी०ओ० नवल शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, उपाध्यक्ष रामानंद साह, डॉ० रणजीत कुमार सिंह, चंदेश्वर उर्फ बोदी सिन्हा, एन०आई०एस० कोच योगेश प्रसाद यादव, मो० बेलाल, डी०पी०एम० राजीव कुमार, पतंजली के स्वयंसेवक, जैप के जवान,विभिन्न विद्यालयों के छात्र एवं छात्राएं, सिदो- कान्हू एथलेटिक्स सेंटर के खिलाड़ी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे..।
**********************
साहिबगंज :- 16/06/2019.
तीन दिवसीय सप्लिमेंट्री राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का राजमहल विधायक एवं उपायुक्त ने किया शुभारम्भ..! जिला में कुल 263763 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य..! आज से घर-घर दी जाएगी खुराक..! साहिबगंज :- सदर अस्पताल परिसर में रविवार को राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा व उपायुक्त संदीप सिंह ने बच्चों को पोलियो की दवा पिला कर सप्लिमेंट्री राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया..। तीन दिवसीय इस अभियान में 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा दी जायेगी। रविवार को ज़िले भर में पोलियो बूथ पर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गयी। सोमवार व मंगलवार को पोलियो कार्यकर्ता घर-घर जा कर बच्चों को पोलियो ड्रॉप देंगे। बच्चे को खुराक देते विधायक..👇👇!
इस बार जिला में कुल 263763 बच्चों को पोलियो ड्रॉप देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए ज़िले में कुल 1218 पोलियो बूथ बनाये गए है। जबकि 2780 बूथकर्मी, 278 सुपरवाईज़र अभियान की सफलता के लिए लगाए गए हैं। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक,रांची, डॉ० बी मरांडी, सिविल सर्जन डॉ० दिनेश मुर्मू, डी०एस० डॉ० डी०एन० सिंह, डॉ० मोहन पासवान, डॉ० निखिल निशांत, डी०पी०एम० राजीव कुमार, लोरेंट्स तिर्की एवं अन्य उपस्थित थे।
********************
साहिबगंज :- 16/06/2019.
सदर अस्पताल में नवनिर्मित प्रतिक्षालय का राजमहल विधायक व उपायुक्त ने किया उदघाटन..! साहिबगंज :- राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा एवं उपायुक्त संदीप सिंह ने रविवार को सदर अस्पताल परिसर में विधायक निधि से तैयार नव निर्मित प्रतिक्षालय का उदघाटन फीता काट कर किया। 10 लाख की लागत से बने इस प्रतीक्षालय में दूर दराज से आये मरीज़ों के परिजनों को ठहरने की सुविधा मिलेगी। मौक़े पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, उपाध्यक्ष रामानंद साह, स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक डॉ० बी०मरांडी, सिविल सर्जन डॉ० दिनेश मुर्मू, डी०एस० डॉ० डी०एन० सिंह, डॉ० मोहन पासवान,डॉ० निखिल निशांत, डी०पी०एम० राजीव कुमार, लोरेंट्स तिर्की, भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज पासवान, गौतम यादव मौजूद थे..। उद्घाटन करते विधायक, डी०सी० व अन्य..👇👇!
*******************************
" उबाल "
साहिबगंज :- 16/06/2019. राष्ट्रीय बाल शिक्षक शिक्षकेत्तर को 22 महीने से नहीं मिला मानदेय..! साहिबगंज :- राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना अंतर्गत जिला के 150 शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को 22 महिना से मानदेय नही मिला है..। इसको लेकर रविवार को जिला श्रम समन्वय समिति ने रेलवे मेन्स यूनियन में बैठक की। बैठक में आंदोलन की रूप रेखा तैयार की गई। बताया गया कि जिला प्रशासन को समस्याओं से अवगत कराने हेतु कई बार स्मार पत्र भी दिया जा चुका है, परन्तु अभी तक इस दिशा मे प्रशासन के तरफ से किसी प्रकार की पहल नही की गई। मौके पर मनोहर दास, अनील कुमार राय रामनाथ प्रमाणिक, संत प्रजापति प्रकाश बाबा, सुबोध पंडित, संजय स्वर्णकार सहित दर्जनो मौजूद थे..।
*********************
साहिबगंज :- 15/06/2019.
बदले की भावना में पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार..! बोरियो के राझन गाँव की घटना..। दिल्ली भागने की फिराक में पकड़ा गया मुखिया टुडू..! बोरियों :- थाना अंतर्गत राझन गाँव के बहियार में हुई एक महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। शनिवार को एस०डी०पी०ओ० नवल शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 9 जून को बोरियो, जीतपुर निवासी सुनीता मरांडी उर्फ छीता मरांडी(25) की हत्या चलधोबा निवासी उसके पति मुखिया टुडू ने बदले की भावना से कर दी थी। दरअसल सुनीता उर्फ छीता मरांडी 9 जून को अपनी दो सहेलियों के साथ राझन गाँव मे आयोजित पत्ता मेला घूमने गयी थी। इसी दौरान पति मुखिया टुडू से उसकी भेंट हो गयी। दोनों आपस में बातें करने लगे। इस बीच सुनीता की दोनों सहेलियां घर लौट गयीं। इसके बाद राझन गाँव के बहियार में मुखिया टुडू ने अपनी पत्नी की बेहरहमी से हत्या कर दी। एस०डी०पी०ओ० ने बताया कि सुनीता मरांडी का विवाह कुछ वर्षों पूर्व प्रेम-प्रसंग से बगल के ही चलधवा गाँव में मुखिया टुडू के साथ हुई थी। लेकिन कुछ ही दिनों बाद उन दोनों में झगड़ा होने लगा।जिसके बाद उसका पति मुखिया टुडू सुनीता को प्रताड़ित करने लगा और सुनीता को उसके 3 वर्षीय बेटे के साथ घर से निकाल दिया था।जिसके बाद सुनीता अपने बेटे लेम्भो टुडू के साथ मायके में रहकर अपना और अपने बेटे का भरण पोषण करने लगी।
मामले में सुनीता ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर अपने पति के खिलाफ एफ०आई०आर० दर्ज करवाया था। पुलिस ने कार्यवाई करते हुए सुनीता के पति मुखिया टुडू को जेल भेज दिया था। इसी बात का बदला लेने के लिए मुखिया टुडू ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद मुखिया टुड्डू दिल्ली भागने की फिराक में था। तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। मौके पर बोरियो थाना प्रभारी राजेश टुडू व अन्य मौजूद थे।
************************
साहिबगंज :- 15/06/2019.
19 से 22 जून तक साहिबगंज में होगी संथाल परगना क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता..! तैयारी को लेकर हुई बैठक..! साहिबगंज :- 19 से 22 जून 2019 तक साहिबगंज में आयोजित होने वाली संथाल परगना क्षेत्रीय पुलिस खेल कूद प्रतियोगिता को लेकर शनिवार को पुलिस लाइन स्थित सार्जेंट मेजर कार्यालय कक्ष में एस०डी०पी०ओ० राजमहल सुनील कुमार की अध्यक्षता में प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर बैठक हुई..। जिसमें प्रतियोगिता के उद्घाटन, समापन, खेलो के स्थान, मैच, पुरस्कार, आवासन आदि पर चर्चा की गई। संथाल परगना पुलिस क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता में एथलेटिक, फुटबॉल, कबड्डी, हाकी, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, कुश्ती, बास्केटबॉल, तीरंदाजी, भारोतोलन समेत कुल 10 खेलो के आयोजन में दुमका, देवघर, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा समेत जिला पुलिस की महिला एवं पुलिस खिलाड़ी भाग लेंगे।
पुलिस लाइन में बैठक..👇👇!
प्रतियोगिता में एथलेटिक्स सिदो कान्हु स्टेडियम में, बास्केटबॉल संत जेवियर्स स्कूल व हॉकी, हैंडबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, भारोतोलन, तीरंदाजी, कुश्ती, कबड्डी सभी पुलिस लाइन में होंगे। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि रंजीत कुमार प्रसाद (भा०पु०से०) दुमका प्रक्षेत्र के आई०जी० होंगे। बैठक में डी०एस०पी० ललन प्रसाद, एस०डी०पी०ओ० नवल शर्मा, सार्जेंट मेजर कुमार देवव्रत ,खेल प्रशिक्षक योगेश प्रसाद यादव समेत अन्य उपस्थित थे..।
************************
साहिबगंज :- 13/06/2019.
16 वीं झारखंड सशस्त्र क्षेत्रीय पुलिस खेल कूद प्रतियोगिता का समापन..! जैप- 9 साहिबगंज के अनिल कुमार ने हैमर थ्रो में जीता स्वर्ण..! साहिबगंज :- जैप 9 में चल रहे 16वीं झारखंड सशस्त्र क्षेत्रीय पुलिस खेल कूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन होगा। गुरुवार को प्रतियोगिता के तीसरे दिन जैप- 9 साहिबगंज के अनिल कुमार ने हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वही बास्केटबाल में जैप 6 जमशेदपुर विजेता बना। बास्केटबॉल पुरुष वर्ग में जैप 6 जमशेदपुर ने जैप 4 बोकारो को 57-19 से हराया। हैंडबॉल में जैप 4 बोकारो (12 गोल) बनाम जैप -1 रांची (10 गोल) के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें जैप 4 बोकारो (2 गोल) से विजेता घोषित हुआ। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में जैप 9 साहिबगंज (20 गोल) बनाम जैप 3 धनबाद(11 गोल) के बीच मैच हुआ। जैप 9 साहिबगंज (9गोल) से विजेता बना।
कबड्डी का पहला सेमी फाइनल जैप 04 बोकारो( 34अंक) बनाम जैप 02 टाटा सिलवे रांची (14 अंक) के बीच खेला गया। जिसमें जैप 4 बोकारो ने 20 अंक से जीत दर्ज की। जबकि दूसरा सेमी फाइनल जैप 10 रांची (32 अंक) बनाम आईआरबी लातेहार (06 अंक) के बीच खेला गया। जैप 10 रांची (26 अंक ) से विजेता घोषित हुआ। फुटबॉल में जैप -7 हजारीबाग (1 गोल) बनाम आईआरबी 4 लातेहार (00) के बीच मैच हुआ। जिसमें जैप 7 हजारीबाग ने 1 -0 से बिजयी होकर सेमिफाइनल मे अपना जगह पक्का किया।
***********************
साहिबगंज :- 13/06/2019.
महिला विश्व चैंपियन मुक्केबाज अरुणा मिश्रा को किया सम्मानित..! साहिबगंज :- अपनी मुक्केबाजी से पूरी दुनिया में हिंदुस्तान एवं झारखंड का नाम रौशन करने वाली विश्व विजेता, विश्व पुलिस खेल में स्वर्ण पदक विजेता वर्तमान में पुलिस इंस्पेक्टर रेल अरुणा मिश्रा का आगमन साहिबगंज जिले में 16 वी क्षेत्रीय सशस्त्र पुलिस खेल प्रतियोगिता के अवसर पर हुआ..। जिला ओलंपिक संघ,साहिबगंज एवं जिले के खेल प्रेमियों ने गुरुवार को सिदो कान्हु स्टेडियम में उनके सम्मान में समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के सचिव माधव चन्द्र घोष ने उन्हें बुके एवं शॉल प्रदान किया। वहीं अरुणा मिश्रा ने बताया कि साहिबगंज जिले में उनका पहली बार आगमन हुआ है। जिले के बच्चों से मिल कर बहुत खुशी हुई। बताया कि अमेरिका,तुर्की,जापान, रुस, द ० कोरिया समेत कई देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने का उन्हें अवसर प्रदान हुआ।
इस अवसर पर ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, बीरेंद्र कुमार, बमबम कुमार ,सत्येन्द्र सह,संभू रॉय, सुजीत मल्लिक बाबूराम सरकार अरुण दास, कोच योगेश प्रसाद यादव समेत कई बालक, बालिका, खिलाड़ी उपस्थित थे।
********************
साहिबगंज :- 13/06/2019.
चालू वित्तीय वर्ष की सभी योजनाओं में लाएं तेज़ी :- उपायुक्त..! जिला समन्वय समिति की बैठक..! साहिबगंज :- समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को जिला समन्वय समिति की बैठक हुई l इसकी अध्यक्षता उपायुक्त संदीप सिंह ने की। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों के पदाधिकारियों से निर्वाचन के वजह से रुके हुए टेंडर की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया l बैठक में उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के कार्यों के क्रियान्वन के लिए कार्ययोजना तैयार कर लें l उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से विद्यालय चले चलायें अभियान के बारे में जानकारी ली l उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को वित्तीय वर्ष 2019-20 के सभी योजनाओं के कार्यों में तेज़ी लाने का निर्देश दिया l बैठक में उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी से प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना, और मुख्यमंत्री क़ृषि आशीर्वाद योजना के लिए आवेदनों की प्राप्ति के सम्बन्ध में जानकारी ली l
बैठक में उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि वे 21 जून को होने वाले पांचवे अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम में अपने कर्मियों के साथ अवश्य शामिल हो | उन्होंने कहा कि आगामी 30 जून को हूल दिवस के अवसर पर लगने वाले विकास मेला में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाया जायगा l बैठक में उपविकास आयुक्त नैंसी सहाय, ऊपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे l
**********************
साहिबगंज :- 12/06/2019.
साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल के लिए निकला टेंडर..। साहिबगंज :- साहिबगंज-मनिहारी के बीच गंगा नदी के ऊपर पुल निर्माण का मुद्दा एक बार फिर इसके टेंडर निकलने पर सुर्खियों में आ गया है। मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने गंगा पुल व उससे जुड़े साहिबगंज व मनिहारी में लिंक रोड सहित बाय पास के लिए ऑनलाइन ओपन टेंडर निकाला है। जिसका टेंडर फीस 2 लाख रुपया है। इसकी ई०एम०डी० राशि 19,06,00,000 है। उक्त ऑनलाइन टेंडर 11 जून को रात 10:05 बजे पब्लिश्ड हुई है। टेंडर का बिड ओपन 23 जुलाई को सुबह 11:30 बजे एन०एच०ए०आई० के हेड क़वार्टर, नई दिल्ली में होगा। जबकि बिड सबमिशन की अंतिम तिथि 22 जुलाई तक निर्धारित की गई है। उक्त टेंडर के तहत झारखंड के साहिबगंज में 15.885 किमी व बिहार में मनिहारी नारायणपुर तक 6 किमी, 4 लेन गंगा पुल सहित कुल 21.885 किमी सड़क बनाई जानी है।
इसकी जानकारी देते हुए राजमहल विधायक अंनत ओझा ने बताया कि उनके अथक प्रयास, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के सहयोग से टेंडर निकलने के साथ ही अब गंगा पुल निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो सकेगा।
*****************************
साहिबगंज :- 12/06/2019.
21 जून को साहिबगंज कॉलेज में भव्य समारोह के बीच मनाया जाएगा योग दिवस :- डॉ० अनिल..! साहिबगंज :- 21 जून को साहिबगंज कॉलेज में भव्य समारोह के बीच योग दिवस मनाया जाएगा। उक्त बाते साहिबगंज कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ने कॉलेज प्राचार्य कक्ष में हुई बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि सिदो कान्हू विश्वविद्यालय दुमका के निर्देश पर साहिबगंज कॉलेज में भव्य तरीके से योग दिवस मनाया जाएगा। जिसमे सुबह सभी कॉलेज शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षिकेतर कर्मी सहित सभी कर्मी निरोग रहने के लिए योग करेंगे। इसके बाद सेमिनार, डिबेट, क्विज सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वही बैठक में प्रभारी प्राचार्य डॉ० अनिल ने यु०जी० सेमेस्टर एक हेल्प डेस्क की भी जानकारी ली। साथ ही छात्रो को हो रही असुविधा को दूर किया और एडमिशन लेने के लिए जागरूक किया। वही विश्वविद्यालय में हुल दिवस मनाये जाने पर भी चर्चा की गयी।
इसको लेकर कॉलेज में डिबेट, एसे, कल्चर प्रोग्राम कराया जाएगा। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी विश्वविद्यालय में हुल दिवस में हिस्सा लेंगे। मौके पर प्रकाश रंजन, डॉ रणजीत कुमार सिंह, प्रमोद दास, जयप्रसाद सहित अन्य मौजूद थे..!
***********************
साहिबगंज :- 12/06/2019.अस्पताल में सुविधाओं के लिए योजनाओं का प्रस्ताव भेजें :- डी०सी०..! उपायुक्त ने एम०टी०सी०, सी०एच०सी०, एम०सी०एच०, आर०सी०एच० कोल्ड चेन भवन का किया निरीक्षण..। साहिबगंज :- उपायुक्त संदीप सिंह ने बुधवार को पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित एमटीसी, सीएचसी, एमसीएच व आरसीएच कोल्ड चेन भवन का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने एमटीसी में चिकित्सक के बैठने के लिए पुराने भवन की भी जानकारी ली। साथ ही परिसर में शेड निर्माण, मरीज़ों के बैठने के लिए सीट व शौचालय निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने प्रभारी सिविल सर्जन डॉ दिनेश मुर्मू को पुराना सदर अस्पताल परिसर में अन्य जन सुविधाओं पर फोकस कर योजनाओं का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि एमटीसी को सुसज्जित करने के लिए वर्ल्ड विज़न संस्था ने प्रशासन को प्रस्ताव भेजा है। वहीं बाकी सभी आवश्यकताओं को आकांक्षी योजना के तहत पूरा किया जाना है। उपायुक्त ने एमटीसी, एमसीएच, सीएचसी, लेवर रूम की विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की। साथ ही कहा कि परिसर में शौचालय के अलावा पेयजल की सम्पूर्ण व्यवस्था की जाएगी। ताकि मरीज व उनके अटेंडेंट को अस्पताल में मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो। उन्होंने सी०एस० को योजनाओं का स्थल चयन कर जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ० डी०एन० सिंह, डॉ० मोहन पासवान सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
************************
साहिबगंज :- 12/06/2019.
2025 तक ज़िला को टी०बी० मुक्त करने का प्रयास करें :- डॉ० दिनेश..! समेकित कुष्ठ सह यक्ष्मा खोज अभियान कार्यशाला..! साहिबगंज :- संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभागार में बुधवार को समेकित कुष्ठ एवं यक्ष्मा खोज अभियान की सफलता को लेकर विभागीय कार्यशाला हुई। इसकी अध्यक्षता प्रभारी सिविल सर्जन सह ज़िला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ दिनेश मुर्मू ने की। कार्यशाला में खोज पखवाड़ा की सफलता को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ दिनेश मुर्मू ने बताया कि 1 जुलाई से 15 जुलाई तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। वहीं इसके लिए गांव स्तर पर सहिया एवं एक पुरुष कार्यकर्ता को शामिल कर खोजी दल बनाया गया है। दल के सदस्य घर घर जा कर लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक करने के साथ साथ त्वचा जांच के अलावा टीबी के लक्षण वाले मरीज़ों की पहचान करेंगे।
कार्यशाला में मौजूद कर्मी..👇👇!
साथ ही चिन्हित किये गए मरीज़ों को स्वास्थ्य उपकेंद्र, प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जांच की विशेष सुविधा दी जाएगी। जांच के उपरांत कुष्ठ व टीबी की पुष्टि होने पर ऐसे मरीजों का ईलाज किया जाएगा। उन्होंने कर्मियों से 2025 तक ज़िला को टीबी मुक्त बनने के लिए एकजुट हो कर प्रयास करने की बात कही। मौके पर डी०पी०सी० अनिमा किस्कू, सी०एच०ए०आई० ज़िला समन्वयक अनिल सिन्हा, मलेरिया सलाहकार डॉ० सतीबाबू डावडा, डी०पी०सी० प्रवीण कुमार सिंह, लक्ष्मीकांत कुशवाहा, सदानंद यादव, उषा रानी टुडू, मो० फारूक सहित अन्य मौजूद थे।
साहिबगंज :- 11/06/2019.
बेटियों के कल्याण से ही मानव समाज का अस्तित्व :- डॉ० रणजीत..! मासूम ट्विंकल को इंसाफ दिलाने के लिये उठ रही आवाज़..! साहिबगंज :- महाविद्यालय के समक्ष स्थित डॉ० राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा के समीप उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में 2 साल की बच्ची ट्विंकल शर्मा के साथ हुए दुष्कर्म एवं हत्या कांड को लेकर विरोध प्रकट किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार यादव एवं एन०एस०एस० के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर विनोद यादव ने बताया कि ट्विंकल शर्मा के दुष्कर्म एवं हत्या कांड में शामिल दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए एवं पीड़ित के परिवार को सुरक्षा एवं मुआवजा प्रदान करना चाहिए। वहीं डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी घटनाएं भारतीय संस्कृति की पवित्र भाल पर कलंक की भांति है। इस प्रकार की घटनाओं से हमारा समाज आक्रांत रहता है। संस्कृति का मौलिक गुण आज खतरे में है। ट्विंकल के साथ हुए अन्याय के विरोध में सारा देश खड़ा है। उनके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए ताकि ऐसा कुकृत्य कोई और ना कर पाए। कहा कि बेटियों के कल्याण से ही मानव समाज का अस्तित्व है। हरिओम ज्योतिषाचार्य कुंज बिहारी यादव ने कहा कि आज बेटियों को सुरक्षा देना होगा तभी हमारे समाज का कल्याण होगा। अमन कुमार होली ने कहा कि बेटियों के सम्मान की रक्षा करने से ही समाज का कल्याण है। लड़कियां समाज का गहना है। मौके पर रीमा कुमारी, ज्योति कुमारी, सोमा कुमारी, संध्या कुमारी, प्रीति कुमारी, निधि कुमारी, मुकेश कुमार पासवान, गब्बर कुमार, शशि कुमार, विजय कुमार, दीपक कुमार एवं मुन्ना कुमार आदि उपस्थित रहे।
*********************
साहिबगंज :- 11/06/2019.
झारखंड में जदयू अकेले 81 सीटों पर लड़ेगी विस चुनाव :- सुनील..! साहिबगंज :- झारखंड जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिन्हा ने अपने आवास पर मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस वार्ता की। सुनील सिन्हा ने मीडिया कर्मी को बताया कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं झारखंड राज्य के जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सलखान मुर्मू के द्वारा घोषणा के बाद जदयू झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी । साथ ही सुनील सिन्हा ने ये भी बताया कि आगामी 14जून को दुमका में पार्टी की प्रमंडलीय बैठक के बाद पूरे जिले में सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा । बताया कि जदयू की सदस्यता अभियान का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पिछले दिनों ही किया है । वहीं प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आकाश पांडेय ने बताया कि जदयू केंद्र में राजग गठबंधन के साथ पूरी मजबूती से हैं और आगे भी रहेगा। बिहार विधानसभा चुनाव में भी जदयू राजग गठबंधन के साथ लड़ेगा लेकिन झारखंड राज्य में जदयू अकेले ही सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी । मौके पर मौलाना रियाजुद्दीन (प्रदेश महासचिव, किसान प्रकोष्ठ जदयू) , छोटे लाल चौधरी, रोहित पासवान, संदीप कुमार, मनोज पंडित, आदित्य गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे ।
************************
साहिबगंज :- 11/06/2019.
एक वृक्ष सौ पुत्र समान :- आकाश पांडेय..। साहिबगंज :- समाजसेवी आकाश पांडेय द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम शकुंतला सहाय घाट में आयोजित...। वृक्षारोपण कार्यक्रम में नीम, पीपल, क्रंच, अर्जुन, सागवान आदि के वृक्ष लगाए गए..। वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत मीडियाकर्मी से रु-ब-रु होते हुए आकाश पांडेय ने कहा कि वृक्ष लगाना बहुत ही नेक कार्य हैं, लेकिन वृक्ष लगाने के बाद उसका निरंतर देख-रेख करना भी हमारी जिम्मेदारी हैं..। पर्यावरण की रक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की अपील करते हुए समाज सेवी आकाश ने कहा की वृक्ष से ही पृथ्वी पर सुख-चैन है, हमारी संस्कृति एवं सभ्यता वनों में ही पल्लवित तथा विकसित हुई है..! वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन बना रहता है वही अनेको वृक्ष पूजनीय भी है, कई ऐसे वृक्ष है जिन्हें हिंदू धर्म में ईश्वर का निवास स्थान माना जाता है..! नीम, पीपल, आंवला, बरगद शास्त्रानुसार पूजनीय है..! जिन वृक्ष की हम पूजा करते है वो औषधीय गुणों का भंडार भी होते हैं जो हमारी सेहत को बरकरार रखने में मददगार सिद्ध होते है..। आदिकाल में वृक्ष से ही मनुष्य की भोजन की पूर्ति होती रही है, वृक्ष के आसपास रहने से जीवन में मानसिक संतुलन ओर संतुष्टि मिलती है..! वृक्ष तापमान को सामान्य बनाने में सहायक एवं भूमि को बंजर होने से रोकता है..! वृक्ष से हमे भवन निर्माण की सामग्री लकड़ी, कागज, औषधीय जड़ी बूटियां प्राप्त होती है..! सभी के लिए हम वृक्ष पर ही निर्भर है..। समाजसेवी आकाश पांडेय ने कहा की वृक्ष हमे दूषित वायु को ग्रहण करके शुद्ध एवं जीवनदायक वायु प्रदान करता है जितनी वायु और जल जरूरी है उतना ही आवश्यक वृक्ष हैं इसलिए वृक्षारोपण सभी जगह करना जरूरी है और कई तरह के लाभ देने वाले वृक्ष की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है..! वृक्षारोपण कार्यक्रम में पर्यावरणविद सह भूगर्भशास्त्री प्रो० डॉ० रणजीत सिंह, सुनील सिन्हा, मनोज पंडित, सुशील रजक, रोहित पासवान, संदीप अवस्थी, आदित्य गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे..।
***********************
साहिबगंज :- 10/06/2019.
उर्दू है जिसका नाम हम ही जानते है 'दाग' :- फैसल..! युवा शायरों ने बज़्म-ए-उर्दू की सजाई महफ़िल..! साहिबगंज :- शहर के इक़रा कॉलोनी में रविवार की देर शाम बज़्म-ए-उर्दू की महफ़िल सजाई गयी। इसकी अध्यक्षता शायर शकील नादां ने की..। मौके पर उन्होंने कहा कि बदलते दौर में लोग उर्दू ज़ुबान को भूल रहे हैं। जबकि उर्दू एक मीठी और इंसानी तहज़ीब की भाषा है। हालांकि भारत में जन्मी उर्दू पूरी दुनिया की भाषाओं में अपना अलग मुकाम रखती है। उर्दू ने ग़ज़ल गोई को नया मुकाम दिया है। महफ़िल में युवा शायर हाफ़िज़ फैसल ने, उर्दू है जिसका नाम हम ही जानते है 'दाग', सारे जहां में धूम हमारे जाबां की है कलाम पेश कर उर्दू की मिठास घोल दी। वहीं शायर मेहताब, शायर गौरव सिंह सहित अन्य ने अपने कलाम से बज़्म-ए-उर्दू की महफ़िल को गुलज़ार किया। मौके पर मोहसिन, विजय झा, रिज़वान, यासिर अराफात सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
महफ़िल में शायर..👇👇!
************************
साहिबगंज :- 10/06/2019.
टीबी मरीज़ों की खोज के लिए कोना-कोना छान मारें कर्मी :- डॉ० दिनेश..! आर०एन०टी०सी०पी०, आई०सी०टी०सी० व टोबैको सेल की समीक्षा बैठक..! साहिबगंज :- संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभागार में सोमवार को आर०एन०टी०सी०पी०, आई०सी०टी०सी० व टोबैको सेल के कर्मियों की समीक्षा बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन सह ज़िला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ० दिनेश मुर्मू ने की। वहीं इसका संचालन डी०पी०सी० अनिमा किस्कू ने किया। बैठक में इस वर्ष ज़िले को मिले 2100 टीबी मरीज़ों की खोज के लक्ष्य पर चर्चा की गयी। बताया गया कि बरहेट, बरहरवा, तालझारी व उधवा में लक्ष्य के अनुरूप मरीज़ों की खोज की प्रगति धीमी है। सिविल सर्जन डॉ० दिनेश मुर्मू ने मरीज़ों की खोज की धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी।
उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में लक्ष्य के अनुरूप टीबी के मरीजों को खोज निकालना है। इसके लिए कर्मी निर्धारित स्थलों का कोना कोना छान मारें। कोई भी टीबी मरीज़ ईलाज के लिए छूटना नहीं चाहिए। कोताही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में तम्बाकू का सेवन करने वाले टीबी मरीज़ों की दवा शुरू करने के दौरान सदर अस्पताल स्थित तम्बाकू मुक्ति केंद्र में काउंसलिंग के लिए भेजने का निर्देश दिया गया। टीबी मरीज़ों से संबंधित निक्षय पोर्टल पर ऑनलाइन इंट्री को अपडेट करने, यक्ष्मा पर्यवेक्षकों को दवा, आपूर्ति व खर्च का ब्यौरा विभागीय वेबसाइट के निक्षय औषधि पोर्टल का माध्यम से करने, मरीज़ों को दी जाने वाली पोषण राशि ससमय भुगतान करने का निर्देश दिया गया। वहीं जुलाई में टीबी एवं कुष्ठ रोगियों की संयुक्त रूप से खोज के लिए होने वाले पखवाड़ा की कार्य योजना पर चर्चा की गयी। मौके पर सीएचएआई के ज़िला समन्वयक अनिल सिन्हा, टोबैको सेल के सुरोजित, सैराभ कुमार, राजीव कुमार पाल, लक्ष्मीकांत कुशवाहा, सिंचन पांडेय, दिनेश कुमार, सोमनाथ साह, कौशलेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, संजय यादव, जीवन मिंज, अनवर हुसैन अंसारी, रविशंकर, संदीप कुमार, सुरेश राम, अमित कुमार, सच्चिदानंद पांडेय, उमर फारूक सहित अन्य मौजूद थे।
***********************
साहिबगंज :- 10/06/2019.
किसानों का बीमा राशि का भुगतान जल्द करे सरकार :- लक्ष्मण..! किसान जागरण संघ की बैठक..! साहिबगंज :- रेलवे इंस्टीट्यूट परिसर में सोमवार को किसान जागरण संघ की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता लक्ष्मण यादव ने की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल योजना 2018 का बिमा राशि का भुगतान अभी तक किसानों को नहीं किया गया है। सरकार जल्द से जल्द इसका भुगतान करे। कहा कि किसान संघ सरकार से मांग करता है कि कृषि ऋण माफ किया जाए। किसानों को डेयरी संचालन हेतु मीनी डेयरी बजट बनाकर 5 गाय दिया जाए। वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना सभी किसानों को दिया जाए। प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना 2016 का भुगतान भी अधूरा है। अगर सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती है तो विवश हो कर किसानों को आंदोलन करना पड़ेगा। मौके पर शंकर प्रसाद यादव, रामनिवास यादव, मन प्रसाद यादव, उदय कुमार गुप्ता, शिव चरण सिंह, वरुण देव यादव, रामप्रवेश यादव सहित अन्य मौजूद थे।
**********************
साहिबगंज :- 09/06/2019.पत्रिका लोकार्पण सह अभिनदंन समारोह..! डॉ० रामजन्म मिश्र के जमशेदपुर आगमन पर अभिनन्दन समारोह..! साहित्यिक संस्था रचनाकार द्वारा पत्रिका लोकार्पण सह अभिनन्दन समारोह का आयोजन रचनाकार के कार्यालय बिरसानगर में रविवार को प्रातः 10:30बजे से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश्वर प्रसाद सिंह 'दिनेश' तथा संचालन मनोकामना सिंह अजय ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में साहित्यकार, समीक्षक और माई पत्रिका के संपादक डॉ० रामजन्म मिश्र (साहेबगंज से) उपस्थित हुये। विशिष्ट अतिथि के रूप में राकेश पाठक उपस्थित रहे। सर्वप्रथम संस्था के सचिव गंगा प्रसाद अरुण ने उपस्थित रचनाकारों,साहित्यकारों का स्वागत किया। उसके बाद मुख्य अतिथि डॉ० रामजनम मिश्र को संस्था द्वारा शॉल ओढाकर और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। संस्था रचनाकार के मुख्य पत्रिका 'रचनाकार' का लोकार्पण मुख्य अतिथि और उपस्थित साहित्यकारों द्वारा किया गया। गंगा प्रसाद अरुण ने इस पत्रिका को प्रकाशित करने में पूरी रचनाकार की टीम की सक्रियता पर प्रकाश डाला।
रचनाकार संस्था का परिचय मनोकामना सिंह 'अजय' ने प्रस्तुत किया। इस आयोजन को दिनेश्वर प्रसाद सिंह दिनेश,राकेश पाठक,सरोज कुमार सिंह 'मधुप' ने संबोधित किया। मुख्य अतिथि डॉ० रामजनम मिश्र जी ने अपने संबोधन में कहा कि संस्था मरती नही जीवित रहती है।रचनाकार परिवार से मिल कर बहुत खुशी हुई कि इस तरह की भी संस्था है जो स्तरीय साहित्यकारों के साथ युवा साहित्यकारों को भी जोड़ने का काम कर रही है। दूसरे सत्र में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अजय प्रजापति, अशोक शुभदर्शी,सरोज कुमार सिंह'मधुप',गंगा प्रसाद अरुण,वरुण प्रभात,अभिषेक मिश्रा,डॉ० संध्या सिन्हा,मनोकामना सिंह 'अजय' इत्यादि लोगों ने सस्वर अपनी रचना का पाठ कर तालियाँ बटोरी। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ० रामजन्म मिश्र, दिनेश्वर प्रसाद सिंह 'दिनेश', गंगा प्रसाद अरुण, मनोकामना सिंह अजय, राकेश पाठक, अशोक शुभदर्शी, अजय प्रजापति, आलोक सिंह, राधेश्याम सिंह, सुभाष चन्द्र झा, वरुण प्रभात, अभिषेक मिश्रा, जयशंकर दूबे, कुमार हार्दिक, राजेश भोजपुरिया इत्यादि लोग उपस्थित हुये।
**********************
साहिबगंज :- 09/06/2019.
सर्व वैश्य समाज की बरहेट संयोजक मंडल का गठन..! बरहेट :- सर्व वैश्य समाज की बैठक रविवार को श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में हुई। इसकी अध्यक्षता विजय कुमार भगत ने की। बैठक में समाज के उद्देश्य की जानकारी दी गई। साथ ही बरहेट कमेटी का गठन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए समाज के जिला संयोजक अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि देश में आज सर्वाधिक जनसंख्या होने के बावजूद वैश्य समाज सबसे उपेक्षित और शोषित है। इसलिए समाज को आगे बढ़ाने के लिए सर्व वैश्य समाज का गठन करना पड़ा। सर्व वैश्य समाज का उद्देश्य युवाओं को उच्च शिक्षा, सरकारी सेवा, और राजनीतिक विकास है। विजय कुमार भगत ने कहा कि जब तक सभी वैश्य समाज एकजुट नहीं हो जाते हैं, तब तक उपेक्षित ही रहेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से बरहेट प्रखंड की 11 स्तरीय संयोजक मंडल का गठन किया गया। बैठक करते सदस्य..👇👇!
जिसमें निर्मल कुमार दे, राजेश गुप्ता, रितेश गुप्ता उर्फ गब्बर, राम बहादुर साह, रंजीत दत्ता, शंकर जायसवाल, सुशील कुमार भगत, रवि कुमार, संजय गुप्ता, देवाशीष दत्ता एवं देवव्रत दत्ता चुने गए। संयोजक मंडल का अध्यक्ष निर्मल कुमार दे एवं सचिव रितेश गुप्ता को बनाया गया। निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में स्थाई कमेटी का गठन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रणव शंकर, रणधीर प्रसाद चौरसिया, भूपेन पंडित, मुन्ना साह, पारसनाथ साह, जयप्रकाश गुप्ता, संजय गुप्ता एवं अन्य बरहेट निवासी उपस्थित थे..!
*********************
साहिबगंज :- 09/06/2019.
भाजपा कोर कमिटी ने बनाई विधानसभा चुनाव की रणनीति..! साहिबगंज :- नया परिसदन में रविवार को भाजपा के साहिबगंज ज़िला के तीन विधानसभा क्षेत्र की कोर कमिटी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष पप्पू से ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष सह संथाल परगना प्रभारी प्रदीप वर्मा व सह प्रभारी रमेश हांसदा भी उपस्थित हुए। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गई। साथ ही संगठन को चुस्त दुरुस्त कर कार्य को बढ़ाने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ एक एक व्यक्ति तक पहुंचाने पर बल दिया गया। मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणेश तिवारी,बमबम मंडल,रामदरश यादव,देवदास पल,सिमोन मलतो,लिली हांसदा,संजय गुप्ता, खगेन्द्र साह,रमिता तिवारी,मनोज पासवान,हरिबोल मंडल,छोटू ओझा रामानंद साह,श्रीनिवास यादव सहित अन्य मौजूद थे। बैठक करते भाजपाई..👇👇!
**********************
साहिबगंज :- 09/06/2019. संविधान, देश की एकता व अखंडता की बात करते हैं असदुद्दीन :- नीरज..! नीरज हेम्ब्रम सहित दर्जनों मजलिस में हुए शामिल..! साहिबगंज :- शहर के अंजुमन नगर में रविवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की बैठक सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षत मजलिस के कार्यकर्ता राशिद खान ने की। इस अवसर पर नीरज हेम्ब्रम सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी का दामन थामा। साथ ही सभी ने एकजुटता के साथ पार्टी आलाकमान असदुद्दीन ओवैसी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रण लिया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मजलिस के कार्यकर्ता राशिद खान ने कहा कि बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी इसी माह झारखंड की राजधानी रांची आ रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं को उनका स्वागत जोर-शोर के साथ करना है। उन्होंने पार्टी में शामिल नीरज हेम्ब्रम का स्वागत करते हुए कहा कि मजलिस दलित, मुस्लिम, आदिवासी सहित सभी एक साथ मिलकर आने वाला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
पार्टी कार्यकर्ता डॉ नसीम ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। मजलिस पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी। पार्टी में शामिल हुए लोकसभा 2019 के प्रत्याशी नीरज हेम्ब्रम ने कहा कि हिंदुस्तान के चहेते लीडर, सांसद रत्न बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के साथ जुड़ कर बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने आदिवासी भाइयों को भी आह्वान करते हुए मजलिस का साथ देने और बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के हाथों को मजबूत करने की बात कही। कहा कि वही एक शख्स है जो संविधान, देश की एकता और अखंडता की बात करता है। पिछड़ों की बात करता है, दलितों की बात करता है, आदिवासियों की बात करता है। मौके पर पूर्व नगर उपाध्यक्ष अनवर अली, मंज़र रज़ा, मोहम्मद जमालुद्दीन, काजी अब्दुल मुकीत, अहमद हुसैन, फ़िरोज़ खान, प्रभाकर पासवान, जयकांत, नसीमा खानम, नूर निशा, तनवीर आलम, अनवर अली सहित दर्जनों मौजूद थे।
******************************
साहिबगंज :- 09/06/2019.
पप्पू मोहली हत्याकांड का एक सूत्रधार मिथुन कुमार नोनिया धराया..। 26 मई को हुई थी हत्या..! भाजपा जिला अध्यक्ष सहित 6 आरोपियों की संलिप्तता की चल रही जांच :- एस०डी०पी०ओ०..! साहिबगंज :- 26 मई को मिर्जाचौकी में हुई बहुचर्चित पप्पू मोहली हत्याकांड के एक सूत्रधार मिथुन कुमार नोनिया को पुलिस ने दबोच लिया है। अनुमंडलीय भवन स्थित एस०डी०पी०ओ० कार्यालय में रविवार को प्रेस वार्ता कर एस०डी०पी०ओ० नवल शर्मा ने बताया कि पप्पू मोहली हत्या करने वाले भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। वहीं इस पूरे प्रकरण की वैज्ञानिक तरीके से छानबीन की जा रही है। ताकि कांड की प्राथमिकी में आरोपी बनाए गए भाजपा जिला अध्यक्ष पप्पू साह व अन्य सभी की संलिप्तता खंगाली जा सके। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले को लोकसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जाने लगा था। जिसके बाद एस०पी० हृदीप पि० जनार्दनन ने उन्हें व मिर्ज़ाचौकी थाना प्रभारी अशरफी राम व मुफस्सिल थाना प्रभारी राम हरीश निराला की टीम गठित की। वहीं नगर प्रभाग निरीक्षक रामसागर तिवारी, पु०अ०नि० ऋषिकेश कुमार व जिरवाबाड़ी ओ०पी० प्रभारी विनोद कुमार की दूसरी टीम भी बना कर मामले के पटाक्षेप का निर्देश दिया था। दोनों टीम इसके बाद से लगातार अनुसंधान में लगी थी। इस बीच अनुसंधान की प्रगति से संतुष्ट एस०पी० ने हत्याकांड के सूत्रधार मिर्ज़ाचौकी, माहादेवरण निवासी मिथुन कुमार नोनिया (20) को दबोच लिया गया।
मिथुन नोनिया ने पुलिस को बताया कि एक मामले में जेल जाने के बाद उसकी दोस्ती अर्जुन मंडल उर्फ फ़िरोज़ से हुई थी। इधर पीरपैंती थाना के बाखरपुर निवासी हरेराम पांडेय व बद्री सिंह ने दोनों से संपर्क कर इस मामले में पप्पू मोहली की हत्या का षड्यंत्र रचा। मिथुन कुमार नोनिया व अर्जुन मंडल उर्फ फ़िरोज़ ने पप्पू मोहली को ट्रेन चढ़ाने के बहाने स्टेशन बुलाया था। इस बीच घात लगाए हरेराम पांडेय व बद्री सिंह ने पप्पू मोहली को उसके घर के समीप ही कब्जे में लेते हुए गली में ले जा कर गोली मार दी। वारदात के बाद चारों फरार हो गए थे। हत्याकांड में शामिल शेष तीन अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। एस०डी०पी०ओ० ने बताया कि सड़क में वाहनों से अवैध वसूली को लेकर पप्पू मोहली व हरेराम पांडेय के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। पहले भी दोनों में रंगदारी को लेकर विवाद हो चुका था। हरेराम की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा। मौके पर नगर प्रभाग इंस्पेक्टर राम सागर तिवारी व अन्य मौजूद थे।
***********************
साहिबगंज :- 08/06/2019.
चिकित्सक की माँ को किया रक्तदान..! साहिबगंज :- सूर्या नर्सिंग होम में एडमिट डॉक्टर प्रभात मल्लिक की माँ शीला देवी को ब्लड डोनेशन झारखंड व्हाटसअप ग्रुप के सक्रिय सदस्य प्रीतम कुमार साह ने शनिवार को रक्त दान किया। पटनियाँ टोला निवासी चिकित्सक की मां किडनी डायलसिस की पेशेंट है। ब्लड की कमी के कारण उन्हें सूर्या नर्सिंग होम में एडमिट किया गया था। उन्हें 1 यूनिट ओ पॉजिटिव ब्लड की जरूरत थी। सूर्या नर्सिंग होम और सदर अस्पताल में ब्लड नही रहने के कारण इसकी खबर ब्लड डोनेशन झारखंड ग्रुप को हुई। खबर मिलते ही ग्रुप के सक्रिय सदस्य प्रीतम कुमार ग्रुप एडमिन इक़बाल अली व अन्य सदस्य के साथ नर्सिंग होम पहुंच रक्तदान किया।
रक्तदान करता युवक..👇👇!
*********************
साहिबगंज :- 08/06/2019.
16 वीं झारखंड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रीय खेलकूद का 10 से शुभारंभ..! साहिबगंज :- जिले में 10 से 14 जून तक 16 वीं झारखंड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता होगी। इसमें जैप व आइआरबी के 1150 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसकी तैयारी की जा रही है। रविवार से खिलाड़ियों का पहुंचना शुरू हो जाएगा। इसमें फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, हैंडबॉल, कुश्ती, जिमनास्टीक, बॉक्सिग, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, क्रांस कंट्री, मैराथन, जुड़ो, वुशू, ताइक्वांडो, योगा, भारोत्तोलन आदि प्रतियोगिता होगी। फुटबॉल व हॉकी पुलिस लाइन के मैदान, बास्केटबॉल संत जेवियर स्कूल परिसर, एथलेटिक्स सिदो-कान्हू स्टेडियम तो बाकी प्रतियोगिता जैप नौ के ग्राउंड में होगी। जैप नौ के समादेष्टा कुमार रविशंकर ने बताया कि 10 से 14 जून तक सिदो-कान्हू स्टेडियम मे खेलकूद का आयोजन किया गया है। प्रेस को जानकारी देते पदाधिकारी..👇👇!
जैप 9 परिसर में प्रेस को संबोधित करते हुए समादेष्टा कुमार रवि शंकर ने बताया कि जैप 9 के साथ-साथ जिले के लिए यह गर्व की बात है कि यहां इस प्रकार का आयोजन हो रहा है। साथ ही बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन संताल परगना डीआईजी राजकुमार लकड़ा करेंगे। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक मिथिलेश कुमार सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे..!
********************
साहिबगंज :- 04/06/2019.
दिवंगत प्रोफेसर के घर हुई भीषण चोरी..। लाखों के जेवरात सहित नकदी व अन्य कीमती सामान उड़ा ले गए शातिर चोर..। वेंटिलेटर तोड़ घर में किया प्रवेश..। साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र अंतर्गत छोटा पंचगढ़ में शातिर चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला है..। सबसे बड़ी बात ये है कि चोरी के तरीके ने एक बार फिर बच्चा गैंग के सक्रिय होने की निशानदेही कर दी है..। मिली जानकारी के अनुसार साहिबगंज महाविद्यालय के दिवंगत शिक्षक डॉ० वेदानंद झा के घर में कोई नहीं था..। उनकी पत्नी मधु झा व पुत्र अभिलाष झा रविवार की शाम एक शादी समारोह में शामिल होने मधुबनी गये थे..। घर मे किसी के नहीं होने का फायदा उठा कर चोरों ने ढ़ाई लाख के जेवरात, 10-15 हज़ार नकद व अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया..। चोरी का पता तब चला जब पड़ोसी डॉ० भगवान चौधरी ने गेंट के बंद होने व बाहर के बल्ब के बुझे होने की सूचना वेदानंद झा के भाई डॉ० देवानंद झा के घर में दी..। इसके बाद डॉ० देवानंद झा की पुत्री कनक झा व अन्य ने जब दरवाज़ा ख़ोल कर घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा सारा सामान बिखरा पड़ा है..।
डॉ० देवानंद झा ने बताया कि छानबीन करने पर पता चला कि पूजा घर का वेंटिलेटर टूटा हुआ है..। दीवार पर हाथ व पैर के निशान थे..। ऐसा लग रहा था कि कोई बच्चा वेंटिलेटर से अंदर आया होगा..। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था..। अलमारी व दराज़ का दरवाज़ा खुला पड़ा था..। दरअसल पूजा घर के ठीक पीछे घर की गली है..। गली की बाउंड्री के बाद पड़ोसी प्रेमकांत ठाकुड़ का घर है..। जिनके परिसर में लीची का दरख़्त है..। उस पेड़ की डाली डॉ० वेदानंद झा के पूजा घर से लगा हुआ है..। चोर संभवता पेड़ पर चढ़ वेंटिलेटर तोड़ कर घर के अंदर प्रवेश कर गया होगा..। इधर मामले की जानकारी होते ही डॉ० देवानंद झा ने इसकी जानकारी भाभी मधु झा सहित जिरवाबाड़ी पुलिस को दी..। जिरवाबाड़ी ए०एस०आई० नथाई राम ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की..।
********************
साहिबगंज :- 04/06/2019. नकली पुदीन हरा बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस का छापा 5 लाख का नकली पुदीन हरा बरामद..! साहिबगंज :- जिला अंतर्गत बरहेट थाना क्षेत्र में बरहेट संथाली गांव से पुलिस ने डाबर कंपनी के नाम पर चला रहे नकली पुदीन हरा फैक्ट्री पर छापामारी किया है..! मिली जानकारी के अनुसार छापामारी के दौरान लगभग 5 लाख के पुदीन हरा दवा पुलिस बरामद की है..। डाबर कंपनी को इसकी जानकारी लग चुकी थी इसके लिए कंपनी के जांच अधिकारी द्वारा सोमवार को इसकी शिकायत एस०पी० से किया था जिसके आधार पर एस०पी० के निर्देशानुसार बरहेट थाना पुलिस ने थाना अंतर्गत बड़े संथाली गांव से कैलाश शाह पिता बीरू शाह के घर छापामारी कर करीब 500000 रूपये का नकली पुदीन हरा दवा बरामद किया है..! मालूम हो कि शिकायत के बाद कंपनी डाबर कंपनी द्वारा अधिकृत जांच अधिकारी सी०एस० सिंह को नियुक्त कर जांच करवाया और शिकायत अर्जी भी दर्ज करवाई बताया जा रहा है कि या काला धंधा 6 माह से संचालित था यहां से निर्मित पुदीन हरा जिला के विभिन्न हाट बाजारों में बेचने का काम किया जा रहा था जिससे वह लाखों कमाए कर रहा था..! इधर बरगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त मामले में थाना में कांड संख्या से 79/19 धारा 0/5,103/104, इंडियन ट्रेडमार्क एक्ट 1999 एंड03,67,65, कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत मामला दर्ज कर ली गई है..! आगे जांच कर कार्रवाई की जाएगी..!
********************
साहिबगंज :- 04/06/2019.
साहिबगंज शहरी पेयजलापूर्ति योजना के अधूरे कार्य की शुरुआत एक सप्ताह में शुरू :- अनंत ओझा, विधायक सह प्रदेश महामंत्री (भाजपा)..! प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का जताया आभार..! विधायक अनंत ओझा ने आज रांची स्थित नेपाल हाउस में विभागीय प्रधान सचिव आराधना पटनायक व मुख्य अभियंता से मिलकर विधानसभा क्षेत्र की लंबित योजनाओ के बारे में जानकारी दी..। विधायक अनंत ओझा ने कहा की साहेबगंज शहरी पेयजल आपूर्ति योजना के अधूरे कार्य की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है। शेष बचे हुए कार्य 21 करोड़ 99 लाख 48 हजार 300 की लागत से परमार कंस्ट्रक्शन के द्वारा सम्पादित होगा..। विभागीय अधिकारीगण से ग्रामीण मेगा जलापूर्ति योजना को भी शीघ्र शुरू करने को कहा..। विधायक अनंत ओझा ने कहा की राजमहल के महसिंघपुर में नयी योजना हमारी माँग पर प्रस्तावित करोड़ो की लागत से विभिन्न पंचायतो में गृह जलापूर्ति की योजना को परामर्शी एजेंसी से शीघ्र डी०पी०आर० मंगाकर विभागीय अग्रेतर कार्रवाई को तेज करने को कहा हैं.. । लम्बित तीनपहाड़ श्रम कल्याणकेंद्र व डिहारी गाँव मे पेयजल आपूर्ति कार्य शीघ्र ही पुरा होगा..।
विधायक, अनंत ओझा..!..👇👇!
*********************
साहिबगंज :- 03/06/2019.
चानन गाँव में दहशत का माहौल, फैला सन्नाटा..! एस०डी०पी०ओ० ने की तहकीकात..! ग्रामीण व मृतिका के भाई ने की गाँव में पिकेट खोलने की मांग..! साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के चानन गांव में शनिवार की रात हुई सीता मुनी देवी की हत्या के बाद दहशत का माहौल है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। छिटपुट लोग अपने अपने काम में लगे हैं। कोई किसी से बात करने से बच रहा है। पश्चिम व पूर्वी चानन में बंटे इस गाँव में फैली खामोशी जैसे किसी बड़ी घटना का संकेत दे रही है। कभी कृषि प्रधान इस गाँव के लोग चैन व सकून की ज़िंदगी गुज़ार रहे थे। लेकिन अचानक फिर सब कुछ बदल गया। मुन्ना गिरोह का अपराध की दुनिया मे कदम रखना और फिर गोली, बम की आवाज़ें यहां आम हो गयी। छोटी बड़ी झड़प, पुलिस की रेड, अपराधियों के आवागमन ने गांव में हलचल बढ़ा दी थी। अचानक फिर इस गाँव की रखवाली का दम भरने वाले गिरोह में फूट पड़ गयी। और फिर शुरू हो गया दो गुटों में खूनी संघर्ष। जिसके नतीजे आय दिन चानन की सुबह-शाम दहशत में डूब गयी है।
एक ही गाँव के हैं अपराधी..! जिला का कुख्यात अपराधी रहा मुन्ना मंडल का घर चानन गांव में ही है। वही मुन्ना मंडल की हत्या का आरोपी कृष्णा मंडल भी चानन गांव का ही रहने वाला है। मुन्ना मंडल का घर उत्तर टोला जबकि उसके मामा का घर पश्चिम टोला में है। वहीं कृष्णा मंडल का घर पूर्वी टोला में है।
ग्रामीण गाँव मे पहले की तरह शांति चाहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दो ग्रुप की लड़ाई में कहीं कोई बेकसूर इंसान शिकार हो सकता है। ऐसी स्थिति में 2 जून की रोटी जुटाने के लिए मशक्कत करने वाले भला इन परिस्थितियों से कैसे निपट पाएंगे। किसी को गोली लग जाये तो पैसों की कमी से उसका ईलाज कराना मुश्किल हो जाएगा..।
एस०डी०पी०ओ० सह प्रभारी एस०पी० ने की पूछताछ..! कुख्यात मुन्ना मंडल की मां सीता मनी देवी की गोली और बम मार कर हत्या मामले में एस०डी०पी०ओ० सह प्रभारी एस०पी० नवल शर्मा ने सोमवार को चानन, पश्चिम टोला पहुंच कर घटना की तहकीकात की। उन्होंने मृतका सीता मुनी देवी के भाई राकेश मंडल एक घर पहुंच कर मामले में पूछताछ की।
केस नहीं करना चाहता राकेश मंडल, पिकेट की मांग..! मृतिका सीता मनी देवी का भाई राकेश मंडल बहन की हत्या मामले में केस नहीं करना चाहता। उन्होंने एस०डी०पी०ओ० से कहा सर माफ कीजिए हम लोग केस मुकदमा में नहीं पड़ेगे क्योंकि उन लोगों का जान का खतरा है। उन्होंने एस०डी०पी०ओ० से सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाते हुए गाँव में पिकेट खोलने की मांग की।
चानन गांव में 1 वर्ष के अंदर 4 लोगों की हत्या के बाद से खूनी रंजिश में तब्दील हुए माहौल से स्थानीय लोग भी दहशत में हैं। ग्रामीणों ने भी तहकीकात करने पहुंचे एस०डी०पी०ओ० नवल शर्मा से गांव में पुलिस पिकेट लगाने की मांग की है।
क्या कहते हैं एस०डी०पी०ओ०..?? एस०डी०पी०ओ० सह प्रभारी एस०पी० नवल शर्मा ने बताया कि सीता मुनी देवी हत्या मामले में जांच जारी है।बहुत जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक के परिजन व ग्रामीण पुलिस पिकेट की मांग कर रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस पिकेट भी लगाया जाएगा।
********************
साहिबगंज :- 02/06/2019.
झारखंड राज्य भाषा साहित्य अकादमी के तत्वावधान में रविवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपन्यासकार अनिरुद्ध प्रभास रचित शेष रेगिस्तान, छाहुर और फागुन एवं वरिष्ठ साहित्यकार समालोचक डॉ० रामजन्म मिश्र की संपादित पुस्तक चौधरी 'कन्हैया प्रसाद सिंह यादों के झरोखे में' का लोकार्पण हुआ..। कार्यक्रम में आचार्य हरे राम त्रिपाठी चेतन, रांची, कनक किशोर (भारतीय वन सेवा) कोडरमा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की..। झारखंड राज्य भाषा साहित्य अकादमी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हिंदी अंगिका एवं भोजपुरी के नामचीन विद्वानों ने भाग लिया। मौके पर अकादमी के सचिव सच्चिदानंद ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि भाषा एवं साहित्य में डॉ० रामजन्म मिश्र व अनिरुद्ध प्रभाष का योगदान मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम का प्रायोजक प्रगति वार्ता (शोध साहित्य संवाद एवं शैक्षिक चिंतन का मासिक) ने किया। लेखक परिचय :- सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता के श्लाका पुरुष डॉ० रामजन्म मिश्र ने समीक्षा ,निबंध, आलोचना, संस्मरण विधा में लेखन कार्य किया है। नागार्जुन एक अध्ययन, कन्हाई नाट्यशाला एवं चेतन महाप्रभु ,भक्ति यात्रा के प्रेरक प्रसंग, गंगाजल, चौधरी कन्हैया प्रसाद सिंह यादों के झरोखे में ,डॉ० मिश्र की प्रकाशित पुस्तकें हैं। इसके अलावे प्रगति (वार्ता शोध साहित्य संवाद एवं शैक्षिक चिंतन का मासिक) माई (भोजपुरी भाषा) की पत्रिका का प्रकाशन डॉ० मिश्र के संपादन में होता है साहिबगंज संध्या महाविद्यालय के संस्थापक सचिव डॉ० मिश्र कई साहित्यिक संस्थानों से जुड़े हैं साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ० मिश्र को अनेक संस्थाओं ने सम्मानित एवं पुरस्कृत किया है।
लेखक परिचय :- अवर शिक्षा सेवा के पूर्व अधिकारी और हिंदी अंगिका के सिद्ध हस्त लेखक अनिरुद्ध प्रभास ने साहित्य ने साहित्य की प्रायः सभी विधाओं में लेखन कार्य किया है। शेष रेगिस्तान, छाहुर और फागुन इनकी प्रकाशित कृतियां हैं। चंपा के राजकन्या, छाहुर (अंगिका ऐतिहासिक नाटक) भागलपुर विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल है। मुट्ठी भर महाभारत कहानी संकलन आदि प्रकाशित कृतियां हैं भाषा संगम दुमका द्वारा झा उपन्यास पर भवानी पुरस्कार कथा लेखन पर राजभाषा विभाग भागलपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।
**********************
साहिबगंज :- 02/06/2019.
कई सवाल उठा रहा कृष्णा का पुलिस अभिरक्षा से फरार होना और फिर मुन्ना मंडल की मां की हत्या..! एस०पी० ने चैलेंज के रूप में लिया था मुन्ना हत्याकांड को..! साहिबगंज :- 26 मई को ईलाज के लिए रिम्स ले जाये जाने के दौरान रांची के एक लॉज से शातिर व कुख्यात कृष्णा मंडल का फरार होना एवं ठीक इसके एक हफ्ते के अंदर 1 जून की देर शाम कुख्यात मुन्ना मंडल की मां सीता मुनी देवी की हत्या पुलिसिया व्यवस्था पर कई सवाल उठा रहा है। सीता मुनी देवी अपने पुत्र मुन्ना मंडल की हत्या का चश्मदीद गवाह थीं..। उन्होंने ही अपने पुत्र मुन्ना की हत्या में कृष्णा सहित अन्य को आरोपी बनाया था..। दरअसल 7 जून 2018 को कुख्यात मुन्ना मंडल की हत्या उसका ही दाहिना हाथ कहे जाने वाले कृष्णा मंडल ने कर दी थी..। उस समय नए एस०पी० के तौर पर हृदीप पि० जनार्दनन ने जिले की कमान संभाला ही था..। मुन्ना की हत्या को उन्होंने खुद के लिए चैलेंज बताया था।
इसके बाद कृष्णा कभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। 17 नवंबर 2018 को कृष्णा मंडल को राजमहल के तत्कालीन थाना प्रभारी चंदन कुमार ने धर दबोचा था। इत्तिफ़ाक़ था कि मुन्ना मंडल की हत्या उस समय हुई थी जब चंदन कुमार जिरवाबाड़ी ओपी के प्रभारी थे। उन्होंने जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी रहते हुए कृष्णा को पकड़ने की भरपूर कोशिश भी की थी। इधर राजमहल जेल में बंद कृष्णा को पाइल्स की शिकायत के बाद 28 फरवरी को कृष्णा को सदर अस्पताल रेफर किया गया था। सदर अस्पताल से चिकित्सकों ने जांचोपरांत 3 मार्च को बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया था। इसके बाद से कृष्णा का ईलाज रिम्स से चल रहा था। इसी क्रम में 25 मई को कृष्णा को जांच के लिए पुलिस अभिरक्षा में रिम्स ले जाया जा रहा था। लेकिन कृष्णा 26 मई को रांची के एक लॉज से पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया। अपनी फरारी के ठीक छठे दिन शनिवार को कृष्णा व उसके गैंग ने सीता मुनी देवी हत्याकांड को अंजाम देकर पुलिस के लिए एक बाद फिर चैलेंज खड़ा कर दिया है। लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या कृष्णा सीता मुनी देवी की हत्या करने के लिए फरार हुआ था।
कटिहार में डेढ़ करोड़ की लूट के बाद गिरोह में पड़ा फूट..! बिहार के कटिहार शहर के दौलत राम चौक स्थित राधेश्याम ज्वेलर्स की दुकान से 10 मई 2016 को करीब डेढ़ करोड़ के जेवरात की लूट के बाद मुन्ना मंडल के गिरोह में फूट पड़ गयी थी। इस वारदात में मुन्ना मंडल व उसके गिरोह के चतुरी चौधरी, कृष्णा मंडल, विक्की रविदास, संतोष चौरसिया, बबलू मंडल सहित अन्य का नाम आया था..। वारदात के बाद लूट के माल के बंटवारे को लेकर गिरोह में फूट पड़ गया। मुन्ना मंडल का दाहिना हाथ समझे जाने वाले कृष्णा मंडल ने बगावत कर अपना गैंग खड़ा कर लिया। इसके साथ ही खूनी रंजिश का आगाज हो गया। कृष्णा व उसके गैंग ने 7 जून कि सुबह 7:30 बजे के मुन्ना मंडल के घर के दरवाजे पर आवाज दे कर बुलाया और गोली मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहां 17 जुलाई 2018 की शाम मुन्ना मंडल के मामा राकेश मंडल पर गोलीबारी कर जानलेवा हमला किया। इसके बाद 12 दिसंबर को चानन गांव निवासी राजीव कुमार मंडल पिता संतलाल मंडल पर सकरीगली- महाराजपुर के बीच मुन्ना होटल के निकट बाइक सवारों ने गोलीबारी की। बुरी तरह से घायल हुए राजीव ने पुलिस को दिए फर्द बयान में कृष्णा गिरोह के निर्मल साह, दीपक दास, विक्रम दास, सीताराम रविदास सहित अन्य पर गोली मारने का आरोप लगाया था। 2 माह 7 दिन के बाद इलाज के क्रम में राजीव की मौत हो गई। इसके बाद 8 मार्च 2019 की देर रात्रि कृष्णा की दादी हलारी देवी को हथियार बंद अपराधियों ने सोए अवस्था मे गोली मारकर हत्या कर दी। जिसमें कृष्णा मंडल की मां ने विजय मंडल, राजा मंडल, विश्वनाथ मंडल, सुबोध मंडल, संतलाल मंडल, मंगल हाट निवासी सुवेश मंडल पर हत्या का आरोप लगाया था। तब से कृष्णा अपनी दादी की हत्यारोपियों से बदले लेने की फिराक में था।
मित्तंन व ख्वाजा की हत्या से उभरा था गैंग..! जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के मदनशाही गांव निवासी कुख्यात मित्तन मियां व उसके साथी ख्वाजा पहलवान को 12 अप्रैल 2014 को मदनशाही व चानन गांव सुबह 7:30 बजे मिलने के बहाने से बुलाकर मुन्ना मंडल गिरोह ने गोलीमार दोनों की हत्या कर दी थी। इस के बाद अपराध की दुनिया में मुन्ना मंडल एक बड़े गिरोह के रूप में उभर कर सामने आया था। बताया जाता है कि मुन्ना मंडल पहले मित्तंन मियां के लिए काम करता था। तब से लेकर अभी तक उक्त इलाके में हत्या का दौर लगातार जारी है।
**********************
साहिबगंज :- 02/06/2019.
पुत्र की हत्या की चश्मदीद मां को बम-गोली से उड़ाया..! कुख्यात मुन्ना मंडल की मां सीता मुनी देवी की हत्या..! पिछले दिनों पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए कृष्णा मंडल का हत्या में शामिल होने का आरोप..! साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत चानन गांव में बीती रात बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने बम-गोली मार कर एक महिला की हत्या कर दी। वारदात के बाद सभी फरार हो गये। मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात मुन्ना मंडल की मां सीता मुनी देवी(55) अपनी भाभी रेखा देवी व भाई राकेश मंडल के साथ पेट्रोल पंप के निकट से सब्जी बेचकर घर लौट रही थी। इसी क्रम में पूर्व से घात लगा कर बैठे अपराधियों ने पीछे से पहले गोलीबारी की उसके बाद बम से मारकर महिला को उड़ा दिया। इस घटना महिला का भाई राकेश मंडल व भाभी रेखा देवी बच निकले।
मुन्ना मंडल की मां की फाइल तस्वीर..👇👇!
हालांकि अपराधियों ने दोनों का पीछा कर हमला करने का प्रयास भी किया। इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सह प्रभारी एसपी नवल शर्मा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की। घटनास्थल पर मौजूद मुन्ना के मामा राकेश मंडल ने बताया कि कुख्यात अपराधी कृष्णा मंडल व उसका भाई विष्णु मंडल सहित 17 अपराधी ने उनकी बहन सीता मुनी देवी को बम और गोली से मार कर उड़ा दिया। सभी 4-5 की संख्या में बाइक पर सवार थे। एक बाइक पर कृष्णा मंडल, विष्णु मंडल सहित तीन लोग बैठे थे। उक्त लोगों ने ही पहले उनकी बहन को गोली मारी। इसके बाद बम से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद सभी भाग निकले। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा कर रविवार को परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में एसडीपीओ नवल शर्मा ने बताया कि राकेश मंडल के बयान पर 17 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। हत्याकांड की जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों की धर पकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही सभी सलाखों के पीछे होंगे।
**********************
साहिबगंज :- 31/05/2019.
बहुत याद आएंगे साहिबगंज के लोग :- डॉ० अरुण..। साहिबगंज :- संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभागार में शुक्रवार को निवर्तमान सी०एस० डॉ० अरुण कुमार सिंह को भावभीनी विदाई दी गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा के सभी चिकित्सक, कर्मी व साहिबगंज के लोग उन्होंने बहुत याद आएंगे। उन्होंने कहा कि सेवाकाल के दौरान उन्हें सबका प्यार व सहयोग मिला। मौके पर प्रभारी सीएस डॉ० दिनेश मुर्मू, ज़िला मलेरिया पदाधिकारी डॉ० विजय हांसदा, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ० अरुण कुमार सिंह, डॉ० मोहन पासवान, डॉ० रंजन, डॉ० अरविंद, डॉ० पी०के० संथालिया, डॉ० के०डी० मुर्मू, डी०पी०एम० राजीव कुमार, डी०डी०एम० धर्मेंद्र कुमार, डी०ए०एम० राजकिशोर पोद्दार, शहरी डी०पी०एम० लोरेंट्स तिर्की, डॉ० किरण श्रीवास्तव, डॉ० सती बाबु डाबडा, कर्मी अनिल ठाकुर, मुकेश सिन्हा, दिलीप सिंह, अश्विनी कुमार, जयराम यादव, गोपाल तिवारी, रामचंद्र, बब्लू सिंह, मंटा मंडल सहित दर्जनों मौजूद थे..।
***********************
साहिबगंज :- 31/05/2019.
सेवानिवृत हुए डॉ० अरुण, डॉ० दिनेश ने लिया सी०एस० का प्रभार..! साहिबगंज :- स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन के पद से 31 मई शुक्रवार को डॉ अरुण कुमार सिंह सेवानिवृत हो गये। इसके पूर्व संयुक्त स्वास्थ्य भवन स्थित सीएस कार्यालय में डॉ अरुण कुमार सिंह ने जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ दिनेश मुर्मू को चार्ज सौंपा। डॉ अरुण कुमार सिंह ने साहिबगंज सिविल सर्जन का पदभार 21 जुलाई 2018 को ग्रहण किया था। इसके पूर्व डॉ० अरुण कुमार सिंह ने बतौर चिकित्सा पदाधिकारी व सदर अस्पताल उपाधीक्षक व प्रभारी सिविल सर्जन के पद पर भी अपनी सेवा दे चुके हैं।। इसके पहले डॉ० अरुण कुमार सिंह 1 जून से 4 जून 2009, 6 दिसंबर 2013 से 15 जून 2014 एवं 12 से 31 मई 2018 तक बतौर प्रभारी सिविल सर्जन भी अपनी सेवा दी थी। आर०सी०एच० विभाग के कर्मी गोपाल तिवारी ने बताया कि डॉ० अरुण कुमार सिंह का 2005 में बतौर चिकित्सा पदाधिकारी साहिबगंज में पदस्थापन हुआ था। इसके बाद उन्होंने ज़िला आर०सी०एच० पदाधिकारी के रूप में भी अपनी सेवा दी थी।
चार्ज आदान-प्रदान करते सी०एस०..👇👇!
डॉ० अरुण कुमार सिंह ए०सी०एम०ओ० भी रहे। इधर ज़िला के 36 वें सी०एस० के तौर पर प्रभार ग्रहण करने के बाद डॉ० दिनेश मुर्मू ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं आम लोगों तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। मौके पर डॉ० मोहन पासवान, डॉ० पी०के० संथालिया, डॉ० अरविंद, डी०पी०एम० राजीव कुमार, मुकेश सिन्हा, रामचंद्र सहित अन्य मौजूद थे।
**********************
साहिबगंज :- 31/05/2019.
मानव जीवन व पर्यावरण के लिए तम्बाकू धीमा जहर: डॉ० रणजीत..। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैली,संगोष्ठी का आयोजन..! तम्बाकू का सेवन नही करने की लोगों ने ली शपथ..! साहिबगंज:- विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के बैनर तले शुक्रवार को शहर के सुभाष चौक से जागरूकता रैली निकाली गयी। जागरूकता रैली सुभाष चौक से निकल कर पूर्वी रेलवे फाटक,चैती दुर्गा,काँलेज रोड,ग्रीन होटल चौक,स्टेशन चौक,पटेल चौक होते हुये पुराना सदर अस्पताल पहुंच कर समाप्त हुआ। रैली के उपरांत पुराना सदर अस्पताल मे विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ डीटीओ डॉ दिनेश मुर्मू ने दीप प्रज्वलित कर किया। संगोष्ठी मे उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुये डीटीओ डॉ दिनेश मुर्मू ने कहा कि तम्बाकू के सेवन से मानव शरीर को काफी नुकसान होता है। इसलिये जो भी व्यक्ति तम्बाकू का सेवन कर रहा है तो वे तुरंत तम्बाकू का त्याग कर दे ताकि अनमोल जीवन सुरक्षित रहे।
डीपीसी अनिमा किस्कू ने लोगो को तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए पर्यावरणविद डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि तम्बाकू मानव जीवन व पर्यावरण के लिए धीमा जहर है। इससे प्रत्यक्ष रूप से मानव जीवन व अप्रत्यक्ष रूप से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। इसका सेवन नहीं करने वाले भी सेवन करने वालों की संगत में अपना नुकसान कर रहे हैं। संगोष्ठी मे उपस्थित सभी पदाधिकारियों,कर्मचारियों सहित अन्य लोगो ने तम्बाकू का सेवन नही करने की शपथ ली।
कौन-कौन थे उपस्थित..??
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैली व संगोष्ठी कार्यक्रम मे सदर अस्पताल के अस्पताल उपाधीक्षक डॉ डीएन सिंह, अनिल कुमार सिंहा,लक्ष्मी कांत कुशवाहा, मुनीजी पाण्डेय सहित एएनएम, सहिया सहित दर्जनो कर्मचारी मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 31/05/2019.
चौधरी कन्हैया प्रसाद सिंह यादों के झरोखे में' पुस्तक का लोकार्पण 2 जून को..! साहिबगंज :- झारखंड राज्य भाषा साहित्य अकादमी के तत्वावधान में पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उपन्यासकार अनिरुद्ध प्रभास रचित शेष रेगिस्तान, छाहुर और फागुन एवं वरिष्ठ साहित्यकार समालोचक डॉ० रामजन्म मिश्र द्वारा संपादित पुस्तक चौधरी 'कन्हैया प्रसाद सिंह यादों के झरोखे में' का लोकार्पण होना है कार्यक्रम में लोकार्पणकर्त्ता संदीप कुमार सिंह (भारतीय प्रशासनिक सेवा) उपायुक्त साहिबगंज होंगे। आचार्य हरे राम त्रिपाठी चेतन, रांची, कनक किशोर (भारतीय वन सेवा) कोडरमा विशिष्ट अतिथि है। 2 जून को 3:00 अपराह्न में यह कार्यक्रम समाहरणालय के सभागार में आयोजित है। झारखंड राज्य भाषा साहित्य अकादमी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हिंदी अंगिका एवं भोजपुरी के नामचीन विद्वान भाग लेंगे। अकादमी के सचिव सच्चिदानंद ने यह जानकारी दी है । कार्यक्रम का प्रायोजक प्रगति वार्ता (शोध साहित्य संवाद एवं शैक्षिक चिंतन का मासिक) है।
लेखक परिचय- सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता के श्लाका पुरुष डॉ० रामजन्म मिश्र ने समीक्षा, निबंध, आलोचना, संस्मरण विधा में लेखन कार्य किया है। नागार्जुन एक अध्ययन, कन्हाई नाट्यशाला एवं चेतन महाप्रभु, भक्ति यात्रा के प्रेरक प्रसंग, गंगाजल, चौधरी कन्हैया प्रसाद सिंह इयादों के झरोखे में ,डॉ० मिश्र की प्रकाशित पुस्तकें हैं।
इसके अलावे प्रगति (वार्ता शोध साहित्य संवाद एवं शैक्षिक चिंतन का मासिक) माई (भोजपुरी भाषा) की पत्रिका का प्रकाशन डॉ मिश्र के संपादन में होता है साहिबगंज संध्या महाविद्यालय के संस्थापक सचिव डॉ मिश्र कई साहित्यिक संस्थानों से जुड़े हैं साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ मिश्र को अनेक संस्थाओं ने सम्मानित एवं पुरस्कृत किया है।
लेखक परिचय-अवर शिक्षा सेवा के पूर्व अधिकारी और हिंदी अंगिका के सिद्ध हस्त लेखक अनिरुद्ध प्रभास ने साहित्य ने साहित्य की प्रायः सभी विधाओं में लेखन कार्य किया है। शेष रेगिस्तान, छाहुर और फागुन इनकी प्रकाशित कृतियां हैं। चंपा के राजकन्या, छाहुर (अंगिका ऐतिहासिक नाटक) भागलपुर विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल है। मुट्ठी भर महाभारत कहानी संकलन आदि प्रकाशित कृतियां हैं भाषा संगम दुमका द्वारा झा उपन्यास पर भवानी पुरस्कार कथा लेखन पर राजभाषा विभाग भागलपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।
*********************
साहिबगंज :- 29/05/2019.
अनमोल सॉफ्टवेयर से निगरानी में रहेगी दंपत्ति, गर्भवती व शिशु की सेहत..! ए०एन०एम० को मिला अनमोल टैब संचालन का प्रशिक्षण..! साहिबगंज :- संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभागार में बुधवार को आर०सी०एच० पोर्टल, अनमोल टैब का जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ० अरुण कुमार सिंह ने की। मौके पर उन्होंने कहा कि अनमोल सॉफ्टवेयर से दंपत्ति, गर्भवती व शिशु की सेहत निगरानी में रहेगी। कोई भी सरकार के पोर्टल के माध्यम से अपने मरीज़ का स्वास्थ्य स्टेटस जान सकता है। वहीं रांची से आये अनमोल के नोडल पदाधिकारी सुब्रतो राय ने बताया कि भारत सरकार के अनमोल सॉफ्टवेयर पर योग्य दंपति, गर्भवती माताओं व शिशुओं की इंट्री की जानी है। इसके लिए सभी एएनएम को अनमोल टैब दिया गया है। प्रशिक्षण में ए०एन०एम० व अन्य..👇👇!
ज़िला स्तरीय प्रशिक्षण के उपरांत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत डाटा अपलोडिंग का काम शुरू हो जाएगा। इससे योग्य दंपति से लेकर नवजात शिशुओं तक के स्वास्थ्य की ऑन लाइन ट्रैकिंग की जा सकेगी। 60 प्रतिशत इंट्री करने वाली ए०एन०एम० को 200 रुपये प्रोत्साहन राशि देने का भी इसमें प्रावधान है। रांची से आये डाटा मैनेजर देवाशीष राणा ने टैब में आंकड़ों के इंट्री करने की विस्तृत जानकारी दी। डी०डी०एम० धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जिला में 250 ए०एन०एम० व ब्लॉक पी०एम०वी० स्टाफ को अनमोल टैब दिया गया है। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० रंजन, डॉ० बी०डी० मुर्मू, डॉ० अरविंद, डॉ० के०डी० मुर्मू, आई०डी०एस०पी० एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ० किरण श्रीवास्तव सहित दर्जनों मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 29/05/2019.
राजनीति में नैतिकता ज़रूरी :- ताला..! साहिबगंज :- राजनीतिक में नैतिकता ज़रूरी है। किसी मामले में प्रमाण की ज़रूरत होती है। बिना प्रमाण के किसी पर कोई आरोप लगाना नैतिकता के परे है। उक्त बातें बोरियो विधायक ताला मरांडी ने भाजपा जिला कमिटी की बैठक में बुधवार को उनके खिलाफ लिए गए पार्टी से निष्कासित करने के प्रस्ताव के विरुद्ध कहीं। उन्होंने कहा कि मिर्जाचौकी में पप्पू मोहाली की हत्या में पार्टी ज़िला अध्यक्ष व अन्य को मृतक की पत्नी ने आरोपी बनाया है। पार्टी ज़िला अध्यक्ष के विरुद्ध उन्होंने कोई षड्यंत्र नहीं रचा है। ना ही पार्टी की छवि धूमिल करने की कोशिश की है। बल्कि मृतक के प्रति उनकी सहानुभूति है। उसे न्याय मिलना चाहिए। मृतक के परिजनों से सहानुभूति राजनीतिक से प्रेरित नहीं। नैतिकता के आधार पर आरोप सिद्ध होने तक पार्टी ज़िले अध्यक्ष को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी ख़िलाफ़वर्ज़ी करने का प्रमाण किसी के पास नहीं। ज़िला कमिटी के उन्हें निष्कासित करने के प्रस्ताव का स्वागत करते हैं।
*********************
साहिबगंज :- 29/05/2019.
भा०ज०पा० जिला कमिटी ने विधायक ताला मरांडी को निष्कासित करने का लिया प्रस्ताव..! मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली बैठक पर हुई चर्चा..! साहिबगंज :- शहर के बाटा रोड स्थित अतिथि पैलेस में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ज़िला कमिटी की बैठक हुई..। इसकी अध्यक्षता जिला महामंत्री श्रीनिवास यादव ने की। बैठक में बोरियो विधायक ताला मरांडी के लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने तथा 26 मई को मिर्जाचौकी निवासी पप्पू मोहली की हत्या मामले में भा०ज०पा० जिलाध्यक्ष पप्पू साह के ऊपर षड्यंत्र के तहत गंभीर आरोप लगाकर पार्टी की छवि को धूमिल करने के प्रयास को दुखद करार दिया गया है..। वहीं भारतीय जनता पार्टी घोर निंदा करते हुए बोरियो विधायक ताला मरांडी को पार्टी से निष्कासित करने का प्रस्ताव बैठक में पारित किया गया।
वही 5 जून को रांची में मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली बैठक को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में जिला महामंत्री रामानंद साह, जिला उपाध्यक्ष रामदरश यादव, संतोष यादव, जिला कोषाध्यक्ष कार्तिक साहा, कुंदन सिंह, संजीव डे, सुनील सिंह, आई टी सेल के पंकज चौधरी, कार्यालय प्रभारी प्रदीप ओझा, मंडल अध्यक्ष मनोज पासवान, शत्रुधन यादव, सुनील प्रामाणिक, उमाकांत मंडल, वीरेन साहा, सुरेंद्र सिंह। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, महिला मोर्चा की जिला महामंत्री चांदनी देवी, बरहेट मंडल अध्यक्ष कैलाश साह, पतना अध्यक्ष राजीव मंडल, बरहरवा अध्यक्ष रमेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
*********************
साहिबगंज :- 29/05/2019.
टी०बी० मुक्त भारत के लिए सरकार प्रयासरत :- श्रीनिवास..! टी०बी० फ्री इंडिया के तहत जांच शिविर का आयोजन..! साहिबगंज :- एन०यू०एच०एम० के तत्वाधान में टी०बी० फ्री इंडिया के तहत बुधवार को नगर परिषद सभागार में क्षय रोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि भारत को टी०बी० मुक्त बनाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है। लोगों को अपनी सेहत के प्रति जागरूक हो कर अपनी नियमित जांच करानी चाहिए। टी०बी० से ग्रसित रोगियों के ईलाज के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। टी०बी० अब लाईलाज नहीं है। इसका ईलाज भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मुफ्त किया जाता है। नगर परिषद उपाध्यक्ष ने भी शिविर को सबोधित किया। शिविर में दर्जनों लोगों ने अपनी जांच करायी।
मौके पर डी०पी०सी० अनिमा किस्कू, डॉ० अमित कुमार, ए०एन०एम० रीता कुमारी, निकहत आरा, सिलवंती सोरेन, सोनिता किस्कू, सुनील सोरेन, एम०पी०डब्ल्यू० एनामुल हक़, मकसूद आलम, एस०टी०सी० कार्नेलियुस सोरेन, एस०टी०एल०एस० उमर फारूक सहित नगर परिषद कर्मी व अन्य मौजूद थे।
***********************
साहिबगंज :- 28/05/2019.
रिम्स में ईलाज कराने गया कुख्यात अपराधी कृष्णा मंडल रांची में फरार..! साहिबगंज :- रिम्स में इलाज कराने गया जिले का कुख्यात अपराधी कृष्णा मंडल रांची के एक लॉज से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार अपराधी कृष्णा मंडल हत्या लूट जैसे संगीन अपराध के आरोप में राजमहल जेल में बंद था। फरवरी माह में पाइल्स की शिकायत पर उसका ईलाज राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया था। वहां जांचोपरांत चिकित्सकों उसे बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था। 28 फरवरी को कृष्णा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सदर अस्पताल में 5 दिन ईलाज बाद बेहतर इलाज हेतु 3 मार्च को उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था। कृष्णा मंडल का ईलाज रांची रिम्स से चल रहा था। इसी क्रम में 25 मई को जांच हेतु पुनः राजमहल मंडल कारा के प्रबंधन ने उसे पुलिस जवानों की अभिरक्षा में रांची रिम्स भेजा। सूत्रों की मानें तो पुलिस अभिरक्षा में कृष्णा मंडल एक प्राइवेट लॉज में ठहर गया। इस बीच 26 मई की शाम कृष्णा मंडल अभिरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। कुख्यात कृष्णा..👇👇!
पुलिस के लिए सिरदर्द बना कृष्णा मंडल..! साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र के चानन गांव निवासी कुख्यात अपराधी कृष्णा मंडल का रांची के एक लॉज से पुलिस अभिरक्षा में फरार हो जाना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। बताया जाता है कि कृष्णा मंडल ने अपने ही गिरोह के सरगना मुन्ना मंडल को गोली से भून कर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद खुद गिरोह का मुखिया बन बैठा। उसने फिर लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया। एसपी हृदीप पि जनार्दनन ने कृष्णा के आपराधिक गतिविधि को देख कर उसे तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। 17 नवंबर 2018 को बड़ी मुश्किल से राजमहल के तत्कालीन थाना प्रभारी चंदन कुमार ने दिलेरी के साथ कृष्णा मंडल सहित पांच अन्य बड़े अपराधियों को भारी मात्रा में गोली व अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद से कृष्ण राजमहल जेल में बंद था।
दो पुलिस जवान निलंबित..! राजमहल में विचाराधीन कैदी कृष्णा मंडल को इलाज हेतु रांची ले जाने के लिए राजमहल जेल प्रबंधन ने पुलिस विभाग से पुलिस जवान की मांग की थी। जिसके बाद ज़िला से सामुएल फलेरियस सोरेन व जगबंधु महतो को उसकी अभिरक्षा के लिए भेजा गया था। परंतु दोनों पुलिस जवानों के रहते अपराधी फरार होने में सफल रहा है। एसपी ने तत्काल दोनों को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित करते हुए अपराधी को ढूंढने का निर्देश दिया है।
**********************
साहिबगंज :- 28/05/2019.
डायरिया से बचने के लिए खान पान में एहतियात बरतना जरूरी :- सी०एस०..! सघन डायरिया पखवाड़ा का शुभारंभ..! साहिबगंज :- बदलते मौसम में खान पान में एहतियात बरतने से डायरिया से बच जा सकता है। उक्त बाते सिविल सर्जन डॉ० अरूण कुमार सिंह ने मंगलवार को सदर अस्पताल में स्वास्थय विभाग के बैनर तले आयोजित संघन डायरिया पखवाड़ा के उद्घटान के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे कही। उन्होने कहा कि सघन डायरिया पखवाड़ा 28 मई से 08 जून तक पुरे जिले मे चलेगा। एएनएम व सहियाओं को संबोधित करते हुये कहा कि सभी ईमानदारी पूर्वक क्षेत्र मे जा कर लोगो के बीच डायरिया से संबंधित जागरूकता फैलाये और लोगो को डायरिया से बचाव,डायरिया की पहचान,डायरिया की रोकथाम व डायरिया का इलाज संबंधित जानकारी उपलब्ध कराये।
वही डीपीएम राजीव कुमार ने लोगो को डायरिया से बचाव के लिये बरतने वाली सावधानी संबंधित जानकारी दी। सीएस ने कई लोगो के बीच ओआरएस घोल व जिंक की गोली का वितरण किया। मौके पर डीडीएम धमेंद्र कुमार,शहरी डीपीएम लोरेंट्स तिर्की सहित दर्जनो एएनएम व सहिया मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 20/05/2019.
रेलवे क्वार्टर, स्टेशन व कार्यालयों में दूषित पेयजल सप्लाई, हंगामा..! रेलवे कर्मचारी संघों ने ए०ई०एन० कार्यालय का किया घेराव..! चिकित्सा पदाधिकारी से भेंट कर आंदोलन में मांगा सहयोग..! साहिबगंज :- रेलवे क्वार्टरों, स्टेशन व कार्यालयों में सोमवार की सुबह दूषित पेयजल सप्लाई के विरोध में रेल कर्मचारी संघों ने जम कर हंगामा किया। इसके पूर्व ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के शाखा सचिव अनिल कुमार राय, मेंस कांग्रेस उपाध्यक्ष विक्रम तिवारी, पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ अध्यक्ष रमेश यादव, सचिव संजय कुमार, ईआरएमयू शाखा 2 सचिव रंजीत कुमार पासवान इसकी शिकायत लेकर आईओडब्ल्यू संजय कुमार राय के पास पहुंचे। कर्मचारी संघ अध्यक्ष रमेश यादव ने बताया कि आईओडब्ल्यू ने इस मुद्दे को अनसुना करते हुए सबके साथ दुर्व्यवहार किया। नाराज़ संघ के पदाधिकारियों ने फिर दूषित पेयजल के नमूने के साथ नार्थ कॉलोनी स्थित रेलवे के साहयक अभियंता विद्युत मंडल के कार्यालय का घेराव कर लिया। दर्जनों महिला पुरुष कर्मचारियों ने यहां एईएन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की।
एईएन के नहीं रहने पर सभी रेलवे के चिकित्सा पदाधिकारी के पास पहुंच उनसे इस मामले में समर्थन मांगा। कर्मचारी संघों के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से रेलवे क्वार्टरों व प्रतिष्ठानों को दूषित पेयजल सप्लाई किया जा रहा है। इस संबंध में लगातार डीआरएम सहित वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर मामले से अवगत कराते हुए शुद्ध पेयजल की मांग की गई। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। पिछले एक हफ्ते से तो हद ही हो गया। सभी क्वार्टरों, प्लेटफॉर्म व अन्य प्रतिष्ठानों में दूषित व हरे रंग का पेयजल सप्लाई किया जा रहा है। पानी से बदबू भी आ रही है। इधर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरिन मंडल ने कर्मचारी संघों के डीआरएम के नाम लिखे आवेदन में अपना मंतव्य लिख कर्मचारियों के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का समर्थन किया।
मौके पर पहुंचे रेलवे के चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि सप्लाई वाटर का सैम्पल हर महीने मालदा स्थित रेलवे हॉस्पिटल के लैबोरेटरी भेजा जाता है। शनिवार को भी रेलवे क्वार्टर से नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है। इधर कर्मचारी संघों के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि दूषित रहने के बावजूद जल की रिपोर्ट संतोषजनक भेज दिया जाता है। वहीं सीएचआई ने बताया कि 2017 में एक बार रिपोर्ट असंतोषजनक आया था। उसके बाद से रिपोर्ट संतोषजनक भेजा जा रहा है।
फिटकिरी से हो रहा शुद्धिकरण, प्लांट ख़राब..! रेलवे में सप्लाई हो रहा पेयजल फिटकिरी से शुद्ध किया जा रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि वाटर फिल्टरेशन प्लांट वर्षों से ख़राब पड़ा है। पिछले 4 वर्षों से रेल कर्मचारी दूषित पेयजल के भरोसे हैं। कर्मचारियों ने पेयजल खरीद कर पीना शुरू कर दिया है। पहले पेयजल से कीड़ा निकलता था। अब तो एक सप्ताह से पानी हरा रंग का व बदबूदार आ रहा है।
व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन।
ई रेलवे मेंस यूनियन सचिव अनिल कुमार राय, मेंस कांग्रेस उपाध्यक्ष विक्रम तिवारी, कर्मचारी संघ अध्यक्ष रमेश यादव, सचिव संजय कुमार, ईआरएमयू शाखा 2 सचिव रंजीत कुमार पासवान ने बताया कि कर्मचारियों की सेहत से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
महामारी की आशंका..! सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ डीएन सिंह ने बताया कि दूषित पेयजल से रेल कर्मचारियों में महामारी फैलने की संभावना है। दूषित पानी पीने से टाइफाइड, उल्टी- दस्त, हेपेटाइटिस, चर्म रोग, यूटीआई, इंफेक्शन का खतरा है।
जल्द होगा समस्या का निदान :- डी०आर०एम०..! मालदा रेल मंडल की डीआरएम तनु चंद्रा ने बताया कि दूषित पेयजल का मामला गंभीर है। इंजीनियरों को भेज कर वस्तु स्थिति का आंकलन करते हुए इस समस्या का निदान किया जाएगा।
*******************
साहिबगंज :- 20/05/2019.
एक हफ्ते से शहर में भटक रही बच्ची को चाइल्ड लाइन ने दिया शेल्टर। साहिबगंज :- पिछले एक हफ्ते से शहर में भटक रही एक बच्ची को चाइल्ड लाइन ने शेल्टर दिया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह लगभग 9 बजे उक्त नाबालिग बच्ची सदर अस्पताल आयी थी। उसके दाहिने पैर में पट्टी बंधी थी। दोपहर को उक्त बच्ची अस्पताल से फिर कहीं चली गयी। इसके बाद एक युवक ने बच्ची को फिर से अस्पताल पहुंचा दिया। कुछ युवकों ने इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को दी। जिसके बाद चाइल्ड लाइन टीम लीडर अंजली, सदस्य खालिद राजा व प्रीति मुर्मू ने सदर अस्पताल पहुंच बच्ची को हैंड ओवर लिया। साथ ही उसे अपने साथ चाइल्ड लाइन ले गयी। इधर बच्ची ने सोमवार को चाइल्ड लाइन के समक्ष अपनी पहचान बताई साथ ही परिजनों का संपर्क नंबर भी दिया। बच्ची ने साहिबगंज में 10 दिनों की आपबीती भी चाइल्ड लाइन को बताई है।
जिसके बाद चाइल्ड लाइन टीम लीडर अंजली ने बच्ची की मां से बात कर उसके साहिबगंज में सुरक्षित होने के प्रति आश्वस्त कराया। साथ ही साहिबगंज आ कर बच्ची को ले जाने का अनुरोध किया। चाइल्ड लाइन टीम लीडर अंजली ने बताया कि बच्ची चाईबासा के कोकचो की है। उसके पिता 2 वर्ष पहले दुनिया छोड़ गये हैं। मां संगीता सब्ज़ी बेच कर परिवार का भरण पोषन कर रही है। भटकी बच्ची तीन बहनों में सबसे छोटी है। 2 महीने पहले अपने एक दोस्त के साथ काम करने बक्सर गयी थी।
********************
साहिबगंज :- 19/05/2019.
राजमहल विधायक अंनत ने किया मतदान..! साहिबगंज :- राजमहल लोकसभा चुनाव में रविवार को राजमहल विधायक अंनत कुमार ओझा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर 12:10 बजे शोभनपुर भट्टा स्थित अपने आवास के करीब स्थित बूथ संख्या 45 पर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान राजमहल विधायक आम वोटरों की तरह लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतज़ार करते नज़र आये। बाद में पर्ची कटाने, हस्ताक्षर करने व निशान लगवाने के बाद विधायक ने वोट दिया..।
*******************
साहिबगंज :- 19/05/2019.
ज़िला जज ने किया मतदान..! साहिबगंज :- राजमहल लोकसभा चुनाव में रविवार को ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल कुमार राय ने सपत्नीक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह 8 बजे ज़िला जज बोरियो विधान सभा अंतर्गत मध्य विद्यालय, पुलिस लाइन पहुंचे। जहां उन्होंने सपत्नीक बूथ संख्या 88 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान ज़िला जज व उनकी पत्नी आम वोटरों की तरह लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतज़ार करते नज़र आये। बाद में पर्ची कटाने, हस्ताक्षर करने व निशान लगवाने के बाद दोनों ने वोट किया।
********************
साहिबगंज :- 19/05/2019.
एस०पी० ने बूथों में सुरक्षा का लिया जायज़ा..! शहर के बूथ नंबर 63 पर अतिरिक्त बल की कराई तैनाती..! साहिबगंज :- राजमहल लोकसभा चुनाव के तहत 19 मई को मतदान के दौरान पुलिस अधीक्षक हृदीप पि० जनार्दनन ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित बूथों का निरीक्षण किया गया l पुलिस अधीक्षक ने रसूलपुर दहला, गुल्लीभट्टा, पूर्वी फाटक, महादेवगंज, छोटी कोदरजन्ना सहित अन्य कई बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के मद्देनजर रसूलपुर दहला बूथ संख्या 63 पर अतिरिक्त 15 पुलिस बल की तैनाती की। एसपी ने बूथ संख्या 27, 28, 29, 41, 61, 62, 63, 79 सहित कई अन्य बूथों का भी निरीक्षण किया। मौके पर मेजर कुमार देवव्रत, रीडर प्रमोद कुमार राम, अंगरक्षक सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 19/05/2019.
डी०सी०, एस०पी० व डी०डी०सी० ने किया मतदान..! साहिबगंज :- राजमहल लोकसभा चुनाव में रविवार को उपायुक्त संदीप सिंह, एसपी हृदीप पि जनार्दनन व डीडीसी नैंसी सहाय ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह 8:45 बजे तीनों पदाधिकारी बोरियो विधान सभा अंतर्गत मध्य विद्यालय, पुलिस लाइन पहुंचे। जहां तीनों ने बूथ संख्या 88 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान तीनों अधिकारी आम वोटरों की तरह लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतज़ार करते नज़र आये। बाद में पर्ची कटाने, हस्ताक्षर करने व निशान लगवाने के बाद तीनों ने वोट किया।
*******************
साहिबगंज :- 19/05/2019.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सफल रहा प्रशासनिक कवायद: डी०सी०..! राजमहल लोकसभा में 71.69 फीसद मतदान..! डी०सी०, एस०पी० व डी०डी०सी० ने प्रेस को किया सबोधित..! साहिबगंज :- समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में रविवार को मतदान प्रक्रिया के सामपन के बाद उपायुक्त संदीप सिंह तथा आरक्षी अधीक्षक हृदीप पि० जनार्दनन ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर मतदान के बारे में जानकारी दीl निर्वाची पदाधिकारी राजमहल संसदीय क्षेत्र सह उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत शाम 05:00 बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार राजमहल विधानसभा क्षेत्र में 66.40%, बोरियो विधानसभा क्षेत्र में 67.62%,बरहेट विधानसभा क्षेत्र में 70.85%, लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 75.20%, पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में 72.83% तथा महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में 79.50% मतदान हुआ l राजमहल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत शाम के 05:00 बजे तक कुल 71.69% मतदान हुआ l उपायुक्त ने बताया कि जिला में कुल 2422 दिव्यांग मतदाता में 2250 मतदाताओं ने मतदान किया l यानि ओवर ऑल 93 %दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया l
उपायुक्त ने बताया कि छिटपुट कहासुनी के बीच पूरे ज़िले में मतदान शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासनिक कवायद पूरी तरह से सफल रहा। मौके पर उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कन्डुलना व अन्य मौजूद थे।
जनता को दिया धन्यवाद..! उपायुक्त संदीप सिंह, एस०पी० हृदीप पि० जनार्दनन व डी०डी०सी० नैंसी सहाय ने ज़िले में शांतिपूर्ण व निष्पकक्ष मतदान के लिए जनता को धन्यवाद दिया है। पदाधिकारियों ने लोकतंत्र के महापर्व में सभी की सहभागिता की सराहना भी की।
*******************
साहिबगंज :- 19/05/2019.
भीषण गर्मी में चरम पर रहा वोटरों का उत्साह..। राजमहल लोकसभा में ओवर ऑल 71.69 फीसद मतदान..! तापमान बढ़ने के साथ बढ़ता गया मतदान..! साहिबगंज :- 11 वीं लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में रविवार को भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं ने जम कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह 7 बजे से ही वोटरों की भीड़ मतदान केंद्रों पर उमड़ने लगी। देखते ही देखते वोटरों की लंबी कतारें लग गयीं। वोट डालने को लेकर एक तरफ जहां युवा वोटर उत्साहित दिखे वहीं वृद्ध मतदाता भी लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते नज़र आये। पहली बार मतदान करने वाले वोटरों का हौंसला भी चरम पर रहा। राजमहल लोकसभा में अंतिम रूप से प्राप्त आकड़ो के अनुसार कुल 71.69 फीसद मतदान हुआ।
विधानसभावार समयान्तराल में मतदान प्रतिशत..!
विधानसभा- 9 बजे-11बजे-1बजे-3बजे-4बजे
राजमहल-9.7%-34%-52.67%-63%-66.04%
बोरियो-8.8%-47.7%-54.39%-64.12%-67.62%
बरहेट-8.4%-40.3%-59.55%-67.14%-70.85%
पाकुड़-22.1%-27.8%-56.05%-63.05%-72.83%
लिट्टीपाड़ा-17.2%-22.3%-53.29%-65.85%-75.05%
महेशपुर-18.3%-25.7%-59%-66%-79.08%
साहिबगंज :- 18/05/2019.
मतदान समाप्ति के बाद सीधे रिसिविंग सेंटर पहुंचे :- डी०सी०..! आपसी तालमेल व संपर्क बना कर करें चुनावी कार्य :- एस०पी०..! सेक्टर ऑफिसर, पुलिस ऑफिसर एवं माइक्रो आब्जर्वर को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया संबोधित..! साहिबगंज :- निर्वाचन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर ऑफिसर, पुलिस पदाधिकारी तथा माइक्रो आब्जर्वर को उपायुक्त संदीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक हृदीप पि जर्नादनन ने शनिवार को समाहरणालय परिसर में सम्बोधित किया।अपने सम्बोधन में उपायुक्त ने कहा कि सभी सेक्टर ऑफिसर यह सुनिश्चित कर लें कि आपके संबंधित बूथों के मतदान कर्मियों ने मतदान साम्रगी का उठाव कर लिया है या नहीं। सभी मतदान कर्मी को बूथ पर पहुँच जाना है।
सेक्टर ऑफिसर अपने अधीनस्थ सभी मतदान कर्मियों को बूथ पर पहुँचाकर जिला मुख्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे । सेक्टर ऑफिसर एवं माइक्रो आब्जर्वर के लिए रात में ठहरने की व्यवस्था किसी एक बूथ पर की गई है। सेक्टर ऑफिसर एवं माइक्रो आब्जर्वर के पास सभी बूथ कर्मी का मोबाईल नं0, संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा जोनल मजिस्ट्रेट का मोबाईल नं0 रहना आवश्यक है। सेक्टर ऑफिसर को एक अतिरिक्त ई0वी 0एम0 दिया जा रहा है, यदि अतिरिक्त और ई0भी0एम0 की आवश्यकता होगी तो संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। सभी प्रखंडों में इंजीनियर रहेंगे आवश्यकता पड़ने पर उनका सहयोग प्राप्त कर सकते हैं । मतदान के दिन सेक्टर ऑफिसर सभी संबंधित बूथों का निरीक्षण समय-समय पर करेंगे तथा प्रतिवेदन मुख्यालय को उपलब्ध करायेंगे lमतदान समाप्ति के बाद मतदान कर्मी को सीधे रिसिविंग सेन्टर पर आना है रास्ते में बीच में कहीं नहीं रूकना है । सभी सेक्टर ऑफिसर का यह दायित्व है कि संबंधित बूथों का मतदान साम्रगी जमा कराना सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने अपने सम्बोधन में कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेक्टर ऑफिसर एवं पुलिस पदाधिकारी आपस में तालमेल बना कर कार्य करें l
इस मौके पर अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी राम निवास सिंह उपस्थित थे।
********************
साहिबगंज :- 18/05/2019.
1453511 वोटर आज करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग..! 14 प्रत्याशी मैदान में..! 2020 बूथों पर होगा मतदान..! साहिबगंज :- लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के तहत रविवार 19 मई को राजमहल लोकसभा के 1453511 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे..। राजमहल लोकसभा में कुल 14 प्रत्यशी चुनावी मैदान में हैं..। पूरे लोक सभा मे 2020 मतदान केंद्रों पर जनता अपना वोट डालेगी..। साहिबगंज ज़िला में कुल 41 आदर्श बूथ बनाए गए हैं..। जबकि 22 महिला व 102 वेब कास्टिंग बूथ हैं..।
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया(मार्क्ससिस्ट) के उम्मीदवार गोपिन सोरेन, बहुजन समाज पार्टी के बैधनाथ पहाड़िया, आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की मोनिका किस्कु, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के विजय कुमार हांसदा, भारतीय जनता पार्टी के हेमलाल मुर्मू, आल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार नीरज हेंब्रम, हिंदुस्तान निर्माण दल के महाशय टुडू, बहुजन मुक्ति पार्टी की मेरी निशा हांसदा,व निर्दलीय उम्मीदवार क्रिस्टोफर मुर्मू, महेंद्र हांसदा, बर्नाड हेम्ब्रम, महेश पहाड़िया, मंडल हांसदा, मंगल मरांडी चुनावी मैदान में हैं..।
********************
साहिबगंज :- 17/05/2019.
पत्रकार ने वृद्ध मरीज को किया रक्त दान..! साहिबगंज :- सदर अस्पताल मे भर्ती शिवपुरी कॉलोनी स्टेडियम रोड के मरीज गोपाल पौदार को ओ पॉज़िटिव रक्त की जरूरत थी। सदर अस्पताल के रक्त अधिकोष में रक्त उपलब्ध नही रहने के कारण उनके पुत्र अधिवक्ता संजीव कुमार ने रक्त चाहिये हम है ना, वाट्सएप ग्रुप से संर्पक कर रक्त उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। ग्रुप के सदस्य सह पत्रकार रंजन कुमार पासवान ने शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सदर अस्पताल के रक्त अधिकोष मे पहुच कर मरीज गोपाल पोद्दार के लिये एक युनिट ओ पॉजिटिव रक्त दान किया। रंजन ने अपने जीवन मे दुसरी बार रक्त दान किया है।उन्होंने कहा कि मानव जीवन मे रक्त दान से बढकर कोई दान नही होता है.रक्त दान करने पर रंजन को मरीज के परिवार वालो के अलावे ग्रुप के सभी सदस्यो ने धन्यवाद दिया है।
********************
साहिबगंज :- 17/05/2019. थामा चुनाव प्रचार, ज़िले में धारा 144 लागू..! डी०सी० व एस०पी० ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी..! साहिबगंज :- समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त संदीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक हृदीप पि जर्नादनन ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया l चुनाव संबंधी जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद उम्मीदवार के द्वारा चुनाव प्रचार के लिए सभा, रैली इत्यादि पर पूर्ण प्रतिबन्ध है। उन्होंने कहा 17 मई के अपराह्न 04:00 बजे से 20 मई तक जिला में धारा 144 लागू रहेगी। जिसमें 05 या 05 से अधिक व्यक्तियों के एक साथ घूमने पर पाबंदी है। उन्होंने कहा कि वैसे व्यक्ति जो इस निर्वाचन क्षेत्र के नहीं है एवं किसी दल या विशेष के द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए बाहर से बुलाये गये है, उनको शुक्रवार की शाम 04ः00 बजे के बाद से इस निर्वाचन क्षेत्र में रहने पर प्रतिबंध है।
जानकारी देते डी०सी०, एस०पी०..👇👇!
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शुक्रवार की शाम 04ः00 बजे से निर्वाचन होने तक लाउडस्पीकर पर भी प्रतिबंध है। उपायुक्त ने बताया कि शनिवार 18 मई 2019 को प्रात: 06:00 बजे से मतदान दल के पदाधिकारियों को समाहरणालय के पास बने डिस्पैच केंद्रों से डिस्पैच किया जायगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधिक्षक ने कहा कि जिले में 17 चेकनाका बनाये गये है एफ०एस०टी० के सदस्य लगातार भ्रमण कर क्षेत्र पर निगरानी रख रहे हैं। पारा मिलिट्री बल की भी पर्याप्त टुकडियां प्राप्त हुई हैं। चुनाव के दिन पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे | अगले दो दिनों तक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों की सघन जाँच की जायगी। अत: गाड़ियों के कागजात अपने साथ अवश्य रखें। उन्होंने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए अब तक 1290 लोगों पर प्रिवेन्टिव कारवाई की गई है l उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 4.5 लाख रु0 अवैध नगदी पकड़ी गयी है। उपायुक्त ने कहा मतदान समाप्त होने तक अपने साथ 50 हजार रु0 से अधिक नकदी लेकर ना चलें l उन्होंने बताया कि सी० विजिल ऐप से 09 शिकायतें आई थी, जिनका निष्पादन किया जा चुका है l प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कन्डुलना व अन्य मौजूद थे।
*******************
साहिबगंज :- 17/05/2019.
ट्रक व पिकअप में टक्कर, चालक गंभीर..! साहिबगंज :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एन०एच० 80 पर शोभनपुर मठिया(डेरा) के समीप शुक्रवार की अहले सुबह 5 बजे ट्रक संख्या जे०एच० 16 ए० 5777 और पिकअप वैन संख्या जे०एच० 18 ए० 1380 में टक्कर हो गयी..। टक्कर इतना भयानक था कि आसपास के लोगों को भूकंप सा अनुभव हुआ। आवाज सुनकर लोग अपने घरों से निकल कर सड़क पर दौड़ लगाने लगे। इधर आपने-सामने की टक्कर से सिलेंडर लदा पिकअप वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में चालक को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल को बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफेर कर दिया। जानकारी के अनुसार सकरीगली निवासी दीपक साह ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भागलपुर से साहिबगंज आ रहा था। वहीं दस चक्का ट्रक पत्थर गिट्टी लेकर भागलपुर की ओर जा रहा था।दुर्घटनाग्रस्त वाहन..👇👇!
इस बीच दोनों की टक्कर हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक ड्राइवर बचाने का भरपुर प्रयास किया लेकिन पिकअप वैन की गति अधिक होने से सीधी टक्कर हो गयी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। जबकि ग्रामीणों ने घायल पिकअप चालक को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाल सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
*******************
साहिबगंज :- 16/05/2019.
सदर अस्पताल का हाल बेहाल..! नवजात में संक्रमण का खतरा..। हड्डी रोगी हो रहे रेफर..। साहिबगंज :- सदर अस्पताल में चिकित्सकों व कर्मियों की भारी कमी के बीच यहां जन्म लेने वाला देश का भविष्य भी अव्यवस्था का शिकार हो रहा है। आम मरीज़ों के इतर सदर अस्पताल में नवजात बच्चों में संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। ओ०पी०डी० में चिकित्सकों को स्प्रिट मुहैया नहीं है। जिससे चिकित्सक यहां पानी से हाथ धो कर नवजात की जांच करने को मजबूर हैं। चिकित्सकों को विटामिन डी का ड्रॉप भी नहीं मुहैया कराया गया था। वहीं न्यू बोर्न बेबी की जांच के लिए कोई अलग चेंबर नहीं है। चिकित्सक ओपीडी के खुले परिसर में अन्य रोगियों के साथ ही नवजात की जांच भी कर रहे हैं। ऐसे में यहां जांच कराने पर नवजात में इन्फेक्शन का ख़तरा बना है। नवजात की जांच करते डॉक्टर..👇👇!
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ तरुण कुमार ने बताया कि नवजात की जांच की कोई अलग व्यवस्था नहीं है। सदर अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के अभाव में हड्डी रोगी सीधे रेफर कर दिए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि हड्डी रोग विशेषज्ञ के नहीं रहने से विकलांग बोर्ड की बैठक में भी हड्डी रोगियों को लौटना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार के साथ मारपीट हुई थी। जिसके बाद उक्त चिकित्सक सदर अस्पताल छोड़ वापस अपने पदस्थापन स्थल चले गए हैं। इधर गुरुवार को भी रख महिला को हड्डी रोग विशेषज्ञ के अभाव में रेफर कर दिया गया। दरअसल राजमहल प्रखंड अंतर्गत बुधवरिया गाँव निवासी सोतिया देवी (30) पति हरि मंडल का दाहिना हाथ टूट गया था। बुधवार को सोतिया देवी अपने ईलाज के लिए अस्पताल आयी थी। एक्स-रे की जांच कर चिकित्सकों ने उन्हें हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं रहने की बिना पर बाहर रेफर कर दिया। इधर डीएस डॉ डीएन सिंह ने बताया कि चिकित्सकों की भारी कमी गई। जो व्यवस्था है उसी से काम चलाया जा रहा है। मेडिकल बोर्ड में हड्डी रोग विशेषज्ञ के लिए सीएस को पत्र लिखा गया है।
********************
साहिबगंज :- 16/05/2019.
सी०एस० ने एम०टी०सी० का किया औचक निरीक्षण, नदारद मिले डॉक्टर व नर्स..! साहिबगंज :- विश्व डेंगू दिवस पर गुरुवार को जागरूकता रैली रवाना करने पुराना सदर अस्पताल पहुंचे सिविल सर्जन डॉ० अरुण कुमार ने एम०टी०सी० का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में चिकित्सक व नर्स ड्यूटी से नदारद पाए गए। सीएस डॉ० अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ड्यूटी से नदारद चिकित्सक डॉ० महमूद आलम व स्टाफ नर्स को स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। उन्होंने ड्यूटी में कोताही बरतने को गंभीरता से लिया है। साथ ही कहा कि सभी को अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदार होना चाहिए। सी०एस० ने परिसर में साफ सफाई का भी जायज़ा लिया। साथ ही कर्मियों को इसकी हिदायत भी दी। निरीक्षण करते सी०एस०..👇👇!
*******************
साहिबगंज :- 16/05/2019.
विश्व डेंगू दिवस पर प्रभावित इलाकों में निकाली जागरूकता रैली..। साहिबगंज :- डेंगू दिवस पर गुरुवार को राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रभावित इलाकों में जागरूकता रैली निकाली गयी। बोरियो में बी०डी०ओ० दयानंद कारजी ने प्रखंड परिसर से जागरूकता रैली को रवाना किया। मौके पर डॉ० सुदामा, डॉ० किरण श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे। वहीं सी०एच०सी० बरहेट व उधवा, राजमहल व मंडरो में भी रैली निकाली गयी। जबकि शहर के पुराना सदर अस्पताल से भी जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को डेंगू व चिकनगुनिया से सतर्क रहने की अपील की। मौके पर डॉ० अखिलेश, बी०पी०ओ० मनोज यादव, मुनिजी पांडेय, रंजना मलतो सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे। रैली निकालते स्वास्थ्य कर्मी..👇👇!
*********************
साहिबगंज :- 15/05/2019. आसफा के युवाओं ने बाइक से रैली निकाल मतदान के लिए किया प्रेरित..। साहिबगंज :- सामाजिक संस्था आसफा फाउंडेशन के युवाओं ने बुधवार को शहर में बाइक रैली निकाल लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया.। रैली ग़ांधी मोड़ से शुरू हो कर पटेल चौक, स्टेशन चौक, ग्रीन होटल चौक, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक, पुलिस लाइन होते हुए साक्षरता मोड़ तक गया। रैली का नेतृत्व अल उमर वकार ने किया। 50 बाइक पर सवार सैकड़ों युवाओं ने शहर भर्मण करते हुए साहिबगंज के मतदाता से आगामी 19 मई दिन रविवार को मतदान करने की अपील की। मौके पर रउफ, अज़्ज़ु, आरजू, गौरव सिंह, कृष्णा कुन्नाथ, मनीष माइकल, इनामुल हक, मुशीर अज़हर, अमित मरांडी, मज़हर खान, जेम्स सोरेन सहित दर्जनों युवा मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 14/05/2019.
और डी०सी० सहित सभी घुस गए गौहाल में..! डी०सी० ने मतदाता पर्ची का वितरण कर की वोट डालने की अपील..! दिव्यांग आमंत्रण पत्र का भी किया वितरण..! साहिबगंज :- आगामी 19 मई, 2019 को मतदान करने के लिए उपायुक्त संदीप सिंह एवं उपविकास आयुक्त नैंसी सहाय ने मंगलवार को कमल टोला, वार्ड नम्बर-17 में घर घर जाकर मतदाताओं को मतदाता पर्ची सौंपी। साथ ही उपायुक्त ने दिव्यांग मतदाताओं को आमंत्रण पत्र भी प्रदान किया l उपायुक्त संदीप सिंह ने लोगों से मुलाक़ात कर 19 मई, 2019 को पूर्वा0 07ः00 बजे से अपराहन 04ः00 बजे तक अपने मतदान केंद्र पहुंच वोट डालने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं को बताया कि मतदान के दिन दिव्यांग मित्र आपको,आपके घर से मतदान केन्द्र तक मतदान कराने के लिए ले जायेंगे..! पर्ची सौंपते डी०सी०, डी०डी०सी०..👇👇!
मतदान कराने के पश्चात आपको वापस आपके घर तक छोड़ भी देंगे। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र में आपको लाईन में नहीं लगना पड़ेगा। मौके पर उपायुक्त ने बूथ नंबर 104 के मतदाता लाला यादव, भोला यादव व मीरा देवी को दिव्यांग आमंत्रण पत्र सौंपा। वहीं राम प्रसाद यादव, शांति देवी, सुनीता कुमारी, नितेश कुमार यादव, सरिता कुमारी को मतदाता पर्ची सौंपा गया। मतदाता पर्ची तथा दिव्यांग आमंत्रण पत्र वितरण के समय जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनीता कुमारी, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव पांडेय, महिला पर्यवेक्षिका जुली कुमारी, सुशीला कुमारी, प्रमोदनी टुडू, मीता टोपना, अपर्णा तिर्की, स्वच्छ भारत मिशन जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशिष कुमार यादव, शिक्षिका डॉ रानी झा, शबाना खातुन, रेखा कुमारी, शिक्षक रवीन्द्र कुमार, अरूण शर्मा, बीएलओ नीरा देवी, वार्ड पार्षद उपेंद्र राय, सेविका, सहिया एवं अन्य उपस्थित थे।
और डी०सी० सहित सभी घुस गए गौहाल में..! मतदान के प्रति लोगों को जागरूक व प्रेरित करने के उद्देश्य से सांकेतिक तौर पर लोगों के बीच मतदाता पर्ची का वितरण कर रहे उपायुक्त कमल टोला स्थित एक गौहाल में घुस गए। उपायुक्त के साथ साथ डीडीसी, डीएसडब्लू सहित सभी गौहाल संचालक के समक्ष पहुंचे। जहां उपायुक्त ने उसने मुलाकात कर उन्हें लोकतंत्र में मतदान के अधिकार से अवगत कराया। साथ ही 19 मई को अपने अपने बूथ पर पहुंच कर वोट डालने की अपील की..।
*******************
साहिबगंज :- 14/05/2019.
बेहाल अस्पताल की हालात सुधारने का दिया फॉर्मूला..! स्टेट क्वालिटी मैनेजर ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण..! साहिबगंज :- एन०आर०एच०एम० स्टेट क्वालिटी मैनेजर रंजीत मंडल ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओ०पी०डी०, सभी वार्डों, एक्सरे रूम सहित पूरे अस्पताल परिसर का जायज़ा लिया। उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस के समीप फैली गंदगी पर नाराज़गी जतायी। कहा कि मेडिकल वेस्ट यहां वहां ना फेंक कर पिट में फेंके। ताकि लोगों को संक्रमण का खतरा ना रहे। बताया कि बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर ज़िले से दो चिकित्सक बुलाए गए थे। लेकिन यहां से कोई डॉक्टर प्रशिक्षण में नहीं गया। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित कर सभी कर्मियों को भी साफ सफाई में इंगेज करें। निरीक्षण करते मैनेजर..👇👇!
********************
साहिबगंज :- 08/05/2019.
टैगोर ने आचरण की पवित्रता व दिव्य संदेश से विश्व को सच्ची राह दिखाई :- डॉ० रणजीत..!साहिबगंज :- टैगोर विचार मंच के तत्वाधान में गुरुवार की देर शाम रेलवे स्टेशन परिसर में विश्व कवि रविन्द्र नाथ टैगोर की प्रतिमा पर संध्या कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन हुआ..। लोगों ने प्रतिमा स्थल पर दीप प्रज्वलित कर टैगोर के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया..। छोटे बच्चियों ने अपने नृत्य, एकला चलो रे पर खूब ताली बटोरी..। जाने माने चिकित्सक एन०आर० रॉय ने टैगोर पर कविता पाठ किया..। विप्लव राय चौधरी ने मार्मिक कविता पाठ किया..। मंच अध्यक्ष डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने टैगोर के मानवतावाद प्रकृतिक एवं प्रगतिवाद पर अपनी बेबाक राय रखी..। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार निराशा का दौर है उसमें टैगोर के मार्गदर्शन से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा..।
कार्यक्रम में मंच सदस्य..👇!
सामाजिक कार्यकर्ता सिधेश्वर मंडल ने अपने विचार रखे एवं अगामी 23 जून को होने वाले भव्य कार्यक्रम की जानकारी दी..। सचिव हिमांशु शेखर गुहा ने लोगों से जन भागीदारी की अपील की..। मौके पर सांत्वना पाल , जगदीश.शर्मा, भगवती पाण्डेय, बच्चन पाठक, छात्र अमन कुमार होली, जितेंद्र मरांडी सहित दर्जनों मौजूद थे..।
*******************
साहिबगंज :- 08/05/2019.
भा०ज०पा० की सरकार हर मोर्चे पर विफल :- रामपरी..! मा०क०पा० ने जारी किया स्थानीय चुनावी घोषणा पत्र..! शहर के हबीबपुर, अली नगर स्थित माकपा के चुनावी कार्यालय उदघाटन के अवसर पर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन हुआ..। प्रेस को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने कहा कि भा०ज०पा० सरकार पिछले पांच वर्षों में हर मोर्चे पर विफल रही है..। झूठ के आधार पर बनी भा०ज०पा० सरकार ने नोटबंदी कर 1 करोड़ 20 लाख लोगों को बेरोजगारी की तरफ धकेल दिया..। प्रतिवर्ष 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का झूठ बेपर्दा हो गया है..। आज सिर्फ भा०ज०पा० मोदी के प्रचार पर आधारित है..। हिंदुस्तान-पाकिस्तान प्रायोजित मुद्दे पर लोगों को बरगलाया जा रहा है..। कहा कि झा०मु०मो० एक अवसरवादी पार्टी है..। इसका पिछला इतिहास रहा है..। मा०क०पा० मुद्दों पर आधारित पार्टी है..।
बंगाल में 34 वर्षों के शासन को जनता आज याद कर रही है..। कहा कि झारखंड में लोकसभा में चुनाव में वामदल राजमहल, कोडरमा व हजारीबाग में चुनाव लड़ रही है..। बाकी 11 सीटों पर अन्य दलों को समर्थन दिया जा रहा है..। कहा कि 17वीं लोकसभा का चुनाव एक महत्वपूर्ण राजनीतिक संघर्ष है..। इस चुनाव का नतीजा यह तय करेगा कि हमारा देश लोकतांत्रिक रास्ते पर चलेगा कि या फिर फासिस्ट ताकतों के हाथों में देश की बागडोर होगी..। कहा कि यह चुनाव धन बल और जन बल के बीच है और जन बल की जीत सुनिश्चित है..। प्रेसवार्ता को पार्टी के सचिव मंडल सदस्य प्रकाश विप्लव व मो. इकबाल ने भी संबोधित किया..। इस दौरान पार्टी नेताओं ने राजमहल लोकसभा क्षेत्र के जन मुद्दों पर स्थानीय चुनाव घोषणापत्र भी जारी किया..। प्रेसवार्ता में प्रभु लाल, प्रकाश विप्लव, श्याम सुंदर पोद्दार, आशीष रंजन, जयंत पासवान, डॉ०एस०एन० प्रसाद, अमन कुमार, सिद्धार्थ, दीपक समेत दर्जनों पार्टी सदस्य और समर्थक उपस्थित थे..।
*******************
साहिबगंज :- 10/05/2019.
पार्टी या उम्मीदवार मतदान केंद्र के 200 मीटर दायरे के बाहर बनाएं बूथ..! मतदान केंद्र के समीप पार्टी/उम्मीदवार के बूथ बनाये जाने के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग का दिशा निर्देश..! साहिबगंज :- भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान केन्द्रों के समीप पार्टी/उम्मीदवार के बूथ के निर्माण के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है..। मतदान केन्द्र के 200 मी0 के दायरे के बाहर ही पार्टी या उम्मीदवार अपने बूथ का निर्माण कर सकते है..। यदि किसी मतदान केन्द्र के क्षेत्र एक से अधिक बनाये गये है तो उम्मीदवार उन मतदान केन्द्रों के समूह के 200 मीटर के दायरे के बाहर मात्र एक बूथ का निर्माण कर सकता है..। उम्मीदवार के बूथ में मात्र दो कुर्सी और एक टेबल रखे जा सकते है..। बूथ पर लगे मात्र दो कुर्सियों में बैठे दो व्यक्तियों को मौसम के प्रभाव से बचाने लायक छाता या कपड़ा ही बूथ के ऊपर लगाया जा सकता है..। बूथ, टेंट से पूरा घेरा हुआ नहीं होगा..।
उम्मीदवार को, बूथ निर्माण के लिए निर्वाची पदाधिकारी को लिखित सूचना देनी होगी..। उन्हें अपने आवेदन में मतदान केन्द्र का नाम तथा क्रम संख्या का उल्लेख करना होगा जिसके समीप वे बूथ का निर्माण करना चाहते हैं..। उम्मीदवार को सम्बद्ध स्थानीय विधि के अनुसार नगर निकाय, जिला परिषद या पंचायत समिति से भी बूथ स्थापित करने के लिए अनुमति लेनी होगी..। बूथ पर बैठने वाले व्यक्ति को लिखित अनुमति पत्र अपने साथ रखना होगा तथा पुलिस या निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अनुमति पत्र की माँग करने पर प्रस्तुत करना होगा..। इन बूथों का उपयोग, सिर्फ मतदाताओं को अनाधिकारिक पहचान पर्ची निर्गत करने के लिए किया जाएगा..। उक्त पर्ची भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप होने चाहिए, उसमें उम्मीदवार या पार्टी का नाम या चुनाव चिन्ह नहीं होना चाहिए..। उम्मीदवार तथा राजनीतिक दल का नाम तथा चुनाव चिन्ह अंकित किया हुआ, अधिकतम 3x4 फ़ीट लम्बा तथा चौड़ा बैनर, बूथ में लगाया जा सकता है..। इस नियम का उल्लंघन करते हुए यदि बैनर बूथ में लगाया जाता है तो उस बैनर को प्रशासन द्वारा हटा दिया जाएगा..। इन बूथों में किसी भी स्थिति में भीड़ जमा करने की अनुमति नहीं है..l वोट करने के बाद मतदाताओं को इन बूथों में नहीं जाना है..l मतदाता, मतदान केंद्र जा रहा है या किसी अन्य उम्मीदवार के बूथ में जा रहा है तो उम्मीदवार बूथ में कार्यरत व्यक्ति किसी भी प्रकार का बाधा नहीं डालेंगे..l उम्मीदवार बूथ में कार्यरत व्यक्ति, मतदाता को अपने बूथ में आने के लिए या किसी पार्टी या उम्मीदवार को वोट देने के लिए प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे..l उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करने पर निर्वाचन आयोग द्वारा उल्लंघन के लिए जिम्मेदार उम्मीदवार/ एजेंट/कार्यकर्त्ता पर सख्त करवाई की जायगी.. l
********************
साहिबगंज :- 08/05/2019.
नेत्र अस्पताल में लगेगा डिजिटल एक्सरे व अल्ट्रासाउंड..! सी०एस० ने अस्पताल का किया भौतिक निरीक्षण..! साहिबगंज :- सिविल सर्जन डॉ० अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया..। इस दौरान सी०एस० ने नेत्र अस्पताल के कमरों का भौतिक सत्यापन किया..। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में डिजिटल अल्ट्रासाउंड मशीन व डिजिटल एक्सरे मशीन का इंस्टालेशन होना है..। अभी तक कंपनी को इसके लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पा रही थी..। नेत्र अस्पताल में इसके लिए पर्याप्त जगह है..। दोनों ही मशीन नेत्र अस्पताल में ही इंस्टाल किया जाएगा..। उन्होंने कहा कि डिजिटल मशीनों के लगने से कर्मियों व मरीज़ों को सुविधा होगी..। डिजिटल तकनीक से रिपोर्ट जल्द व सटीक मिल सकेगा..।निरीक्षण करते सी०एस०..👇!
मौके पर डी०एस० डॉ० डी०एन० सिंह, डॉ० देवेश कुमार, कर्मी रामचंद्र, सुधांशु सहित अन्य मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 07/05/2019.
साहिबगंज के डी०सी०,एस०पी० व डी०एम०ओ० ने एन०जी०टी० में भरा दो-दो लाख का जुर्माना..! एन०जी०टी० की बड़ी कार्रवाई, अधिकारियों को लेना पड़ा बेल..! कमिटी ने सील बंद लिफाफे में जमा की रिपोर्ट..! साहिबगंज :- जिले के ऐतिहासिक राजमहल पहाड़ को बचाने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल प्रधान बेंच नई दिल्ली ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जुडिशयल मेंबर एस०पी० बांगड़ी, के.रामाकृष्ण व एक्सपर्ट मेंबर सत्यवन सिंह गरबयाल ने मंगलवार को सुनवाई की। सुनवाई में विभुती कुमार जिला खनन पदाधिकारी साहिबगंज सरकारी अधिवक्ता के साथ एन०जी०टी० के पूर्वी जोन कोलकाता बेंच में सशरीर हाजिर रहे..।
आखिरकार मंगलवार को सरकारी अधिवक्ता ने साहिबगंज के डी०सी०,एस०पी० व डी०एम०ओ० पर एन०जी०टी० के आदेशों का उल्लंघन करने के चलते लगाए गए दो-दो लाख रूपये जुर्माने की राशि का ड्राफ्ट मंगलवार को एन०जी०टी० में प्रस्तुत किया। जिसे एन०जी०टी० ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली में जमा करने का आदेश दिया। डी०सी०,एस०पी० व डी०एम०ओ० ने पचास-पचास हजार रूपये का संबंधित थाना में लिए गए जमानत की भी प्रति प्रस्तुत की। 19 फरवरी को सुनवाई के दौरान एन०जी०टी० के द्वारा बनाए गए कमेटी ने भी अपनी जांच रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में प्रस्तुत की। जिसे एन०जी०टी० ने अवलोकन हेतु रिकॉर्ड में रख लिया। मंगलवार को सुनवाई के क्रम में एन०जी०टी० ने कड़ा रूख अपनाते हुए आदेश दिया कि आगे से एन०जी०टी० के आदेशों का पालन नहीं करने पर इससे भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विदित हो की जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह राजमहल विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सैयद अरशद नसर ने पुरातत्व,धार्मिक महत्व के ऐतिहासिक राजमहल पहाड़ को बचाने, संरक्षण व संवर्धन के लिए एन०जी०टी० में याचिका दायर की है। जिस पर लगातार सुनवाई चल रही है। बंगाल में अधिवक्ताओं का हड़ताल जारी रहने के चलते याचिकाकर्ता की ओर से उनके अधिवक्ता उपस्थित नहीं हुए। सुनवाई में याचिकाकर्ता नसर उपस्थित रहे। एन०जी०टी० के कड़े रूख के चलते व डी०सी०, एस०पी० व डी०एम०ओ० द्वारा जुर्माने की राशि भरने व जमानत लेने के चलते अब जिले में अवैध खनन,परिवहन व क्रेशर मशीनों पर भारी गाज गिर सकती है। जिससे पत्थर माफियाओं में हड़कंप व दहशत मचने की संभावना जतायी जा रही है। अब मामले की अगली सुनवाई जुलाई माह में होगी। एनजीटी की आज की करवाई व फैसले से इतिहासकारों, पुरातत्ववादियों, भू-वैज्ञानिकों व आम लोगों में हर्ष है तो दूसरी तरफ पत्थर माफियाओं व अवैध खनन को संरक्षण देने वाले भ्रष्ट सरकारी पदाधिकारियों में दहशत व हड़कंप है..। इधर डी०सी० संदीप सिंह व एस०पी० हृदीप पि० जनार्दनन ने बताया कि न्यायालय का आदेश हर हाल में मान्य है। प्रशासन लगातार ज़िले में अवैध पत्थर व्यवसाय पर लगाम लगाने में प्रयासरत है..।
*******************
साहिबगंज :- 07/05/2019.
पोस्टल बैलेट से मताधिकार का प्रयोग करें मतदान पदाधिकारी :- डी०डी०सी०..! पोस्टल बैलेट, सामग्री एवं प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारियो के साथ बैठक..! साहिबगंज :- पोस्टल बैलेट कोषांग ,सामग्री कोषांग एवं प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारियों के साथ बैठक समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि पोस्टल बैलेट के लिए आर०ओ० हैण्ड बुक का अच्छे से अध्ययन कर ले, ताकि पोस्टल बैलेट से मतदान का कार्य सुचारु रूप से सम्पन्न हो..! उन्होंने कहा कि 8 मई से 11 मई,2019 तक तीन प्रशिक्षण केन्द्रों में मतदान दल के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण होगा..!बैठक करतीं डी०डी०सी०..👇!
तीनों प्रशिक्षण केन्द्रों में पोस्टल बैलट से मतदान के लिए सुविधा केंद्र की व्यवस्था की गयी है..l मतदान कार्य में संलग्न पदाधिकारी उक्त तीनों प्रशिक्षण केन्द्रों के सुविधा केन्द्रो में पोस्टल बैलेट के द्वारा मतदान कर सकते हैं..। उन्होंने पदाधिकारियों को पोस्टल बैलट से मतदान के बारे विस्तार से बताया..l बैठक में निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम मंजू रानी स्वांसी, ज़िला योजना पदाधिकारी राम निवास प्रसाद सिंह, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद एवं अन्य पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे..।
*******************
साहिबगंज :- 05/05/2019.
पसीना जैसे बहाया मैदान में, आओ दिलचस्पी लें वैसे ही मतदान में..। सदर प्रखंड स्तरीय खेलो फुटबॉल टूर्नामेंट आओ करे मतदान का बीडीओ ने किया उद्घाटन..! साहिबगंज :- खेलो साहिबगंज फुटबॉल लोकसभा चुनाव 2019. अंतर्गत मतदाता जागरूकता को लेकर सदर स्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन रविवार को सिदो कान्हु स्टेडियम में हुआ। मैच का उद्घाटन सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने वाल ऑफ डेमोक्रेसी पर हस्ताक्षर कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर मंडरो प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव पांडेय, निर्वाचन प्रभारी विधुनाथ आचार्य, बीसीओ अजित कुमार मिश्रा, प्रधान सहायक छोटू मथियस बेसरा,कोच योगेश प्रसाद यादव,अशोक कुमार, मो बेलाल, मैच रेफरी सुजीत मंडल,मनोज राम समेत अन्य उपस्थित थे।
प्रथम मैच बड़ा बेतौना बनाम सकरोगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें सकरोगढ़ 1-0 से विजेता बना। दूसरा फाइनल मैच साहिबगंज महाविद्यालय बनाम सकरोगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें साहिबगंज महाविद्यालय 1-0 से विजेता बना। विजेता टीम 07 मई को बरहेट में अपराह्न 1:00 बजे से आयोजित अनुमंडल स्तरीय खेलो साहिबगंज फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेगी।
********************
साहिबगंज :- 05/05/2019.
सावधान..! फेनी की राहत के बाद लू व डायरिया की आफत..! एहतियात नहीं बरता तो अस्पताल के लगाने पड़ सकते हैं चक्कर..! साहिबगंज :- फेनी चक्रवाती तूफान के दौरान गर्मी से मिली राहत के बाद अब लोगों को लू व डायरिया की आफत झेलनी पड़ सकती है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इससे निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन लोगों को भी अपनी सेहत का ख्याल रखने की ज़रूरत है। स्वास्थ्य विभाग की आईडीएसपी एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ किरण श्रीवास्तव ने फेनी से मिली राहत के बाद तापमान बढ़ने के साथ साथ लू का प्रकोप व डायरिया होने की आशंका व्यक्त की है। वहीं सिविल सर्जन डॉ एके सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने इनसे निपटने की तैयारी शुरू कर दी।सदर अस्पताल..👇👇!
लू से बचने के उपाय..।
जहां तक हो सके कड़ी धूप में बाहर ना निकले, पानी खूब पिए, प्यास ना भी लगे तो पानी पियें, धूप में बाहर निकलें तो हल्का फुल्का सूती कपड़े पहन कर निकले, चश्मा का इस्तेमाल करें, सर पर टोपी पहने या गमछा रखें, जूता, चप्पल पहन कर ही बाहर निकले, हल्का भोजन करें, तरबूज, खीरा, ककड़ी, खरबूज, संतरा आदि फलों का सेवन करें, नमक चीनी का घोल, लस्सी, आम का शरबत, नींबू पानी आदि पेय का इस्तेमाल करें..! सिर दर्द बुखार उल्टी चक्कर व कमजोरी महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
डायरिया से बचाव के उपाय।
सड़ा-गला एवं बासी भोजन कदापि ना खाएं, खाने पीने की चीजों पर मक्खी नहीं बैठने दें, कुआं के पानी को पीने के लायक बनाने के लिए समय-समय पर ब्लीचिंग पाउडर देकर शुद्ध करें या पानी को ख़ोला दें, ठंडा होने दे तब पियें, झरना का पानी या चापाकल जिसका 200 फिट से कम गहराई का हो उस पानी को भी पहले ख़ोला दें ठंडा होने दे तब पियें। सुसुम या गर्म पानी कदापि ना पियें। खाने से पहले शुद्ध जल एवं साबुन से हाथ को अच्छी तरह से साफ करें। कय-दस्त होने पर ओ आर एस पाउडर को शुद्ध पानी में घोल पर इस्तेमाल करें। ओ आर एस ना होने पर नमक चीनी का घोल बनाकर पियें। साथ ही डॉक्टर से तुरंत संपर्क कर दवाई लें।
पिछले दो वर्षों में डायरिया मरीज़ों के आकंड़े..!
प्रखंड- वर्ष - 2017-2018.
बोरियो - 176-222,
राजमहल -558-629,
तालझारी -98-64,
बरहरवा -131-159,
बरहेट -105-40,
पतना -3-0,
सदर अस्पताल-374-1150...!
******************
कुल :- 1445-2264..!
साहिबगंज :- 04/05/2019.
तो फिर बंद कर दीजिए ना अस्पताल.....!
साहिबगंज :- शनिवार को एक हृदय विदारक घटना ने दिमाग झंझोड़ कर रख दिया..। रूटीन चेक के लिए सदर अस्पताल की दहलीज पर कदम रखते ही किसी महिला के रोने की आवाज़ से ठिठक गया..। पता चला कि ऊपर लेबर रूम में किसी प्रसूता की मौत हो गयी है..। बड़ी मुश्किल से लेबर रूम जाने की हिम्मत जुटा पाया..। वहां का नज़ारा दिल दहला देने वाला था..। एक मां अपनी प्रसूता बेटी की लाश पर सिर रख दहाड़ें मार कर रो रही थी..। साथ आई 2-3 महिलाओं में 1 बाहर बरामदे की ग्रील पकड़ कर सिसक रही थी..। अन्य महिलाएं उसे ढांढ़स बंधाने की कोशिश कर रही थीं..। पूछताछ में पता चला कि करनपुरातो की 23 वर्षीय मरांग बीटी मुर्मू अब इस दुनिया में नहीं..। लेबर रूम पहुंचने के कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया..। (हालांकि अधिकृत रूप से ये बताने वाला वहां कोई नहीं था, सभी ऑपरेशन रूम में थे) पता चला कि गाँव में कोई झोला छाप डॉक्टर उसका ईलाज कर रहा था..। फेनी तूफान की वजह कर कल उसे अस्पताल नहीं लाया जा सका..। किसी ने जानकार टाइप की महिला ने मृतक महिला पर सरसरी निगाह दौड़ा कर बताया कि बच्चा उसके पेट में ही कोलैप्स कर गया होगा..। वरना ऐसा नहीं हो सकता था..।
ख़ैर उक्त महिला की मौत ने तमाम तरह के सवाल को जन्म दे दिया है..। ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी सेविकाओं की भूमिका, प्रत्येक महीने एएनसी जांच, ममता वाहन, एम्बुलेंस सेवा, चिकित्सक सहित पूरी व्यवस्था सवालों के घेरे में है..। अगर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ऑपरेशन रूम में नहीं होतीं तो महिला की जान बच सकती थी..। या यूं कहें कि प्रसूता महिला चिकित्सक के ऑपरेशन रूम में जाने से पहले वहां पहुंचती या फिर ये होता कि एक और चिकित्सक बैकअप के लिए वहां होतीं तो शायद महिला को बचाया जा सकता था.। सबसे बड़ा और गंभीर सवाल तो ये है कि सदर अस्पताल में चिकित्सकों की भारी कमी क्यों है..?? इस अस्पताल में 40 चिकित्सकों का पद स्वीकृत है..। यानि यहां 40 डॉक्टर होने चाहिए..। लेकिन मौजूदा समय में सदर अस्पताल में सिर्फ 9 डॉक्टर हैं..। वो भी इसमें एक प्रतिनियुक्त किये गए हैं..। ताज्जुब होता है ऐसी व्यवस्था पर, ये व्यवस्था ही नहीं है..। बस बल्कि काम चलाया जा रहा है..। ऐसा भी नहीं कि मरांग बीटी की मौत, पहली मौत हो..। पता नहीं मौत का सिलसिला कब से यहां चल रहा है और कब रुकेगा..! एक और खुलासा हुआ कि सदर अस्पताल में ए ग्रेड नर्स का स्वीकृत पद 24 है..। जिसके विरुद्ध यहां मात्र 3 ए ग्रेड नर्स कार्यरत हैं..। इस कमी को 4 ए०एन०एम० से पूरी करने की कोशिश की जा रही..। जबकि यहां ए०एन०एम० का पद स्वीकृत ही नहीं..। अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं कि ड्यूटी की जद्दोजहद यहां जान की जद्दोजहद से कहीं ज़्यादा ही होगी..। कई समझदार लोगों का तर्क है कि झोलाछाप डॉक्टर नहीं होते तो समस्या और विकट हो जाती..। साहब, ऐसा हो कि सरकार झोला छाप डॉक्टरों को ही बहाल कर ले, या नहीं, तो फिर बंद कर दीजिए ना अस्पताल...!!!!
*******************
साहिबगंज :- 04/05/2019.
पुलिस प्रेक्षक ने मतगणना केंद्र व स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण..! साहिबगंज :- पुलिस प्रेक्षक विजय सिंह ने शनिवार को लोहंडा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक भवन में बनाये गये मतगणना केंद्र व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया..। इस दौरान पुलिस अधीक्षक हृदीप पि जनार्दनन साथ में मौजूद थे..। प्रेक्षक ने मतगणना के दिन मतगणना केंद्र व स्ट्रांग रूम में पूर्ण रूप से सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया..। उन्होंने बैरिकेडिंग, वाहन के लिए पार्किंग की व्यवस्था सहित अन्य निर्देश दिया..।
निरीक्षण करते प्रेक्षक..👇👇!
********************
साहिबगंज :- 04/05/2019.
वोटिंग मशीन का पूर्ण रूप से निरीक्षण के बाद ही वोटों की गिनती शुरू करें :- डी०डी०सी०..! मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक एवं मतगणना प्रेक्षक को मिला चुनावी प्रशिक्षण..! साहिबगंज :- समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को लोकसभा आम निर्वाचन 2019 हेतु मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक एवं मतगणना प्रेक्षक का प्रशिक्षण तीन चरण में हुआ। प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में उपविकास आयुक्त नैंसी सहाय ने मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक एवं मतगणना प्रेक्षक को मतगणना के दिन के कार्यो एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बार ईभीएम मशीन के साथ प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक अतिरिक्त इकाई वीवी पैट का भी उपयोग किया जायेगा। जिसके सील्ड कम्पार्टमेंट में प्रिन्टेड मतपर्ची संरक्षित होगी और उसकी गिनती भी निर्देशानुसार किया जायेगा। प्रत्येक मतगणना टेबुल पर तीन लोगों का एक टीम जिसमें एक मतगणना सुपरवाईजर, एक मतगणना सहायक एवं एक मतगणना प्रेक्षक होगा।
उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम डाक मतपत्रों की गिनती की जायेगी और वह आरओ या एआरओ के टेबुल पर होगा। डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होने के 30 मिनट के बाद से ईभीएम में दर्ज वोटो की गिनती शुरू की जायेगी। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रेन्डमली 05 वीवी पैड की पर्ची की गिनती की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि वोटो की गिनती से पहले वोटिंग मशीन का पूर्ण रूप से निरीक्षण कर लेना है कि उसके पेपर, सील, स्ट्रीपसील इत्यादि से कोई छेड़-छाड़ ना की गई हो। इसका पूरा निरीक्षण कर संतुष्ट होने के बाद ही वोटो की गिनती प्रारम्भ की जाए। प्रशिक्षण में वरीय पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग-सह-जिला योजना पदाधिकारी, राम निवास प्रसाद सिंह, प्रभारी पदाधिकारी-सह-सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, ललन रजक, प्रशिक्षक सुभाशिष, उज्जवल बनर्जी, रमेश झा, विभिषण पासवान, रमेश पासवान, उज्जवल राय, प्रियनाथ तिवारी, जयप्रकाश तुरी, वेद प्रकाश गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।
साहिबगंज :- 04/05/2019.
काष्ठ आंकलन व अध्ययन के लिए सद्दाम बने टीम लीडर..! साहिबगंज :- आरा मिलों एवं कार्य नियोजन से संबंधित झारखंड राज्य में काष्ठ आधारित उद्योगों के विनियम हेतु काष्ठ की मांग आपूर्ति एवं विपणन तथा काष्ठ आधारित उद्योगों के कच्चे माल की उपलब्धता के आकलन व अध्ययन के लिए चयनित एजेंसी एम०/एस० एन०एच० कंसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने सदर प्रखंड अंतर्गत छोटी कोदरजनना निवासी सद्दाम हुसैन को टीम लीडर चयनित किया है..। टीम लीडरों को रांची में 3 दिनों की ट्रेनिंग के बाद अपने-अपने कार्य स्थल भेज दिया गया है..। रांची से लौटने के बाद सद्दाम हुसैन ने बताया कि एक टीम लीडर को चार जिला में आंकलन व अध्ययन का काम सौंपा गया है..। जिसमें साहिबगंज, गोड्डा, दुमका व पाकुड़ का टीम लीडर उन्हें बनाया गया है..। ज्ञात हो कि सद्दाम हुसैन साहिबगंज महाविद्यालय के छात्र हैं..। सद्दाम एन०एस०एस० सदस्य के रूप में पहले से ही जैव विविधता पर काम कर रहे हैं..। साथियों के साथ सद्दाम..👇👇!
********************
साहिबगंज :- 03/05/2019.
खेलो साहिबगंज फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू..! 9 मई तक चलेगा टूर्नामेंट..! बोरियो :- स्वीप कोषांग के तत्वाधान में लोक सभा चुनाव 2019 के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से प्रखंड कार्यालय बोरियो के बैनर तले प्रखंड स्टेडियम में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया..। इसका उद्घाटन थाना प्रभारी राजेश टुडू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया..। टूर्नामेंट का प्रथम मैच मरांग गोमके मोतीपहाड़ी और बड़ा बियासी के बीच खेला गया..। मैच में मरांग गोमके मोतीपहाड़ी ने पेनाल्टी शूट में 4-2 से जीत दर्ज की..। दूसरा मैच फूलों झानो स्पोर्टिंग क्लब बनाम बोरियो संथाली के बीच खेला गया..। जिसमें बोरियो संथाली ने 2-0 से जीत दर्ज की..। इस अवसर पर बी०पी०ओ० रजनीश परासर, संतोष भगत, खेल शिक्षक बमबम कुमार, अनिल टुडू, मोहन, मैच रेफरी पौलुश टुडू, सुशील टुडू, मोहन तुरी समेत अन्य उपस्थित थे..।
पतना तलबड़िया मैदान में खेला गया मैच..!पतना :- पतना प्रखंड के तलबड़िया मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन प्रखंड कार्यालय पतना के बैनर तले किया गया..। प्रथम मैच धरमपुर पंचायत बनाम शहरी पंचायत के बीच खेला गया..। जिसमें धरमपुर पंचायत 2-1 से विजेता बना..। दूसरा मैच विशनपुर पंचायत बनाम मोदी कोला पंचायत के बीच हुआ..। जिसमें विशनपुर पंचायत 3-1 से जीत दर्ज की..।
तीसरा मैच कठहलबाड़ी पंचायत बनाम अर्जुनपुर पंचायत के बीच हुआ..। मैच में कठहलबाडी ने 2-1 से अर्जुनपुर को हराया..। इस अवसर पर मैच रेफरी पौलुश मरांडी समेत अन्य उपस्थित थे..।
स्वीप कोषांग के तहत खेलो साहेबगंज फुटबॉल टूर्नामेंट 9 मई तक चलेगा..। उक्त टूर्नामेंट प्रखंड स्तर, अनुमंडल स्तर एवं जिला स्तर पर पुरुष वर्ग के लिए आयोजित होगा..। ज़िला जनसंपर्क सह खेल पदाधिकारी रोहित कंडुलना ने बताया कि प्रखंड स्तर पर 3 मई से 4 मई तक प्रखंड के टीमों के बीच मैचों का आयोजन होगा..। प्रत्येक प्रखंड की विजेता टीम अनुमंडल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी..l साहिबगंज अनुमंडल के प्रखंडों की विजेता टीमों का अनुमण्डल स्तरीय मैच प्लस 2 उच्च विद्यालय बरहेट के मैदान में होगा..l राजमहल अनुमंडल के प्रखंडों की विजेता टीमों का अनुमंडल स्तरीय मैच स्वामी विवेकानंद स्टेडियम बरहरवा में होगा..l अनुमंडल स्तरीय मैच 6 मई तथा 7 मई को होगा..l साहिबगंज एवं राजमहल अनुमंडल की विजेता टीम 09 मई को शाम 4:00 बजे सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में फ़ाइनल मैच में भाग लेगी..l टूर्नामेंट के विजेता टीम को 20000 रुपया तथा रनर अप टीम को 10000 रुपया पुरस्कार राशि के रूप में प्रदान किया जायगा..l प्रखंड, अनुमंडल तथा जिला स्तर पर मैच शाम 04:00 बजे से शुरू होंगे..l 09 मई को सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच के बाद शाम 05:00 बजे से प्रशासन एकादश तथा नागरिक एकादश के बीच फुटबॉल मैच होगा..l
उधवा में खेला गया मैच..! उधवा :- स्वीप साहिबगंज के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उधवा प्रखंड के ग्राम पंचायत कटहलबाड़ी के मादिया मैदान मे शुक्रवार को फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया..। जिसमें आदिवासी स्पॉटिंग संगठन लालबथान को विजेता एवं सोना संथाल क्लब सिमल जोड़ी उप विजेता घोषित किया गया..। मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश एक्का ने बताया कि आगामी आम चुनाव 2019 को देखते हुए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य इस फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया..। इधर खराब मौसम व बारिश के बीच तालझारी में फुटबॉल मैच नहीं हो सका..।
********************
साहिबगंज :- 03/05/2019.
महात्मा गांधी व्यक्ति नहीं एक विचार..! महाविद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता..! प्रथम रहीं नौशीन परवीन, विवि स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित..! साहिबगंज :- महात्मा गांधी व्यक्ति नहीं एक विचार है। उक्त बातें वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने प्रभावी ढंग से रखी..। साहिबगंज महाविद्यालय में सदन की राय में गांधीजी का चिंतन, समकालीन समाज मे प्रसांगीक गांधी ओलंपियार्ड वाद विवाद प्रतियोगीता का शुक्रवार को आयोजन किया गया..। साहिबगंज कॉलेज के एन०एस०एस० कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व मे किया गया..। जिसमे साहेबगंज के काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया..। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने गांधी जी के जीवन पर अपनी अपनी बातें रखी..। साथ ही वाद-विवाद भी किया गया..। इस वाद-विवाद प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान नौशीन परवीन, द्वितीय नमिता कुमारी, तृतीय पल्लवी कुमारी ने प्राप्त किया..।
वही इस कार्यक्रम में दर्जनों छात्रो ने पक्ष-विपक्ष में बड़े प्रभावी ढंग से अपनी अपनी बात रखी..। निर्णायक मंडल में प्रो० नितिन कुमार, डॉ० रविन्द्र कुमार सिंह, डॉ० रणजीत कुमार सिंह थे..। वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में अनामिका कुमारी, खुशी लाल, सुकृति गोयल, संदीप मुर्मू, बिट्टू सोरन आदि उपस्थित थे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी नौशीन परवीन विवि स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
मतदाता जागरूकता के तहत क्विज़ प्रतियोगिता..! साहिबगंज :- मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साहिबगज महाविद्यालय के एन०एस०एस० व स्वीप कोषांग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया..। प्रतियोगिता में कुल 9 ग्रुप ने हिस्सा लिया..। जिसमें तीन-तीन का ग्रुप बना कर सभी से तीन चक्र में प्रश्न पूछे गए..। जो चुनाव प्रक्रिया, सामान्य ज्ञान अन्य विषयों पर आधारित थे..। क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम पुतुल कुमारी एंड ग्रुप, दूसरा स्थान नमिता कुमारी एंड ग्रुप व तीसरा स्थान अमन कुमार होली एंड ग्रुप ने प्राप्त किया..। मौके प्रश्नोउत्तर करने वाले में प्रो० अनु सुमन बाडा, प्रो० नितिन कुमार, प्रो० प्रसेनजीत कुमार दास, प्रो० प्रशांत भारती, डॉ० रबीन्द्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे..। कार्यक्रम का संचालन डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने किया..। पूरा कार्यक्रम प्राचार्य डॉ० सिकन्दर प्रसाद यादव के देख-रेख में हुआ..। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन व स्वीप के माध्यम से प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा..। मौके पर प्राचार्य ने सभी छात्रों व प्रतिभागियों को मतदान के लिए शपथ दिलाई..।
********************
साहिबगंज :- 03/05/2019.
मतदाता जागरूकता गीत के प्रचार को लेकर डॉ० शकुंतला सहाय से मिले आकाश पांडेय..! साहिबगंज :- भोजपुरी गायक आकाश पांडेय ने अपने गाये हुए मतदाता जागरूकता गीत के प्रचार के लिए शुक्रवार को जानी मानी महिला डॉ० शकुंतला सहाय से उनके आवास पर मुलाकात की..। इस मौके पर उनके साथ प्रोफेसर डॉ० रणजीत सिंह भी साथ थे..। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिन पहले आकाश पांडेय ने मतदाता जागरूकता गीत गाया था जो अब धमाल मचा रहा है..। आकाश पांडेय ने बताया कि इस गीत का उद्देश्य सिर्फ इतना हैं कि राजमहल लोकसभा के क्षेत्रों में लोगों के बीच वोट देने के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैले..। समाज के हर वर्ग के लोग इस गीत को बहुत पसंद कर रहे हैं..। चिकित्सक शकुंतला सहाय ने भी लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की..। चिकित्सक से मिलते भोजपुरी गायक..👇!
साथ ही आकाश पांडेय को गाना निकालने के लिए बधाई और शुभकामनाएं भी दी..। मौके पर डॉ० रणजीत सिंह ने भी लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की..।
********************
साहिबगंज :- 03/05/2019.
एस०पी० ने दियारा क्षेत्र के बूथों का किया निरीक्षण..! साहिबगंज :- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक हृदीप पि जनार्दनन ने शुक्रवार को सदर प्रखंड के लाल बथानी सहित अन्य दियारा क्षेत्रों में स्थित बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने दियरा क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील एवं ग्रामीण क्षेत्र छोटी कोदरजनना के सामान्य बूथों का निरीक्षण किया..।इस दौरान एस०पी० ने आम लोगों से उनकी समस्याऐं भी सुनी..। एस०पी० ने आम लोगों को सुरक्षा का विश्वास दिलाते हुए भयमुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की..। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व दियारा क्षेत्र के किसी भी इलाके में किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी मिलने पर फौरन अपने नजदीकी थाना या 100 नंबर पर सूचित करें..। साथ ही लोग पुलिस के सुरक्षा कार्यों में पुलिस का सहयोग करें..। मौके पर रीडर प्रमोद कुमार, अंगरक्षक एवं मुफस्सिल थाना प्रभारी राम हरीश निराला सहित पुलिस बल मौजूद थे..।निरीक्षण करते एस०पी०..👇!
********************
साहिबगंज :- 03/05/2019.
पत्र लेखन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित..! माता-पिता को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए हुई थी प्रतियोगिता..! साहिबगंज :- मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत अपने माता-पिता को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु आयोजित जिला स्तरीय पत्र-लेखन प्रतियोगिता में विजयी हुए प्रतिभागियों के नाम शुक्रवार को घोषित किया गया..।।
वर्ग अष्टम के विजेता..!
प्रथमः-रविश सिंह राजकीय मध्य विद्यालय, सकरीगली,साहिबगंज..!
द्वितिय:- रघुवर कुमार यादव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोदरजन्ना, साहेबगंज..!
तृतीय:- बिटी बास्की, कस्तुरबा गाॅधी बालिका विद्यालय, उधवा..!
वर्ग नवम के विजेता..!
प्रथमः-रोहित कुमार, संत जार्न बर्कमन्स उच्च विद्यालय मुण्डली, राजमहल..!
द्वितिय:- जाकोब हेम्ब्रम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय आतापुर, उधवा..!
तृतीय:- श्रीदाम साहा, इण्टरमीडिएट उच्च विद्यालय, कोटालपोखर..!
वर्ग दशम के विजेता..!
प्रथमः-तनु कुमारी, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय राजमहल..!
द्वितिय:- सुप्रिया कुमारी, आदर्श कन्या उत्क्रमित उच्च विद्यालय पोखरिया, साहिबगंज..!
तृतीय:-सुमन कुमारी रमानी, इण्टरमीडिएट उच्च विद्यालय,राधानगर उधवा..!
*******************
साहिबगंज :- 03/05/2019.
मतदान दल के कर्मियों व पदाधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 8 मई से..! महाविद्यालय, रेलवे स्कूल व राजस्थान इंटर विद्यालय में होगा प्रशिक्षण..! साहिबगंज :- लोक सभा आम चुनाव 2019 हेतु 01-राजमहल, 02-बोरियो (अ0ज0जा0) एवं 03-बरहेट (अ0ज0जा0) विधान सभा क्षेत्र से सम्बद्ध मतदान दल के कर्मी यथा पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जिला स्तर पर 3 प्रशिक्षण केन्द्रो पर निम्न प्रकार निर्धारित किया गया है👇👇..!
01-राजमहल विधान सभा क्षेत्र से सम्बध्द मतदान दल के पदाधिकारियों का दिनांक 08.05.19 से 11.05.19 तक संध्या महाविद्यालय साहेबगंज में प्रशिक्षण होगा l दिनांक-08.05.2019 को राजमहल विधानसभा क्षेत्र से सम्बध्द पुरूष पार्टी संख्या 0001 से 0106 तक का एवं महिला पार्टी संख्या 1 से 85 तक का पूर्वाहन 10ः00 बजे से अपराहन 05ः00 बजे तक संध्या महाविद्यालय साहेबगंज में प्रशिक्षण होगा। दिनांक-09.05.2019 को पुरूष पार्टी संख्या 0107 से 0212 तक का पूर्वाहन 10ः00 बजे से अपराहन 05ः00 बजे तक संध्या महाविद्यालय में प्रशिक्षण होगा। दिनांक-10.05.2019 को पुरूष पार्टी संख्या 0213 से 0318 तक का पूर्वाहन 10ः00 बजे से अपराहन 05ः00 बजे तक संध्या महाविद्यालय में प्रशिक्षण होगा। दिनांक-11.05.2019 को पुरूष पार्टी संख्या 0319 से 0421 तक का पूर्वाहन 10ः00 बजे से अपराहन 05ः00 बजे तक संध्या महाविद्यालय में प्रशिक्षण होगा।
02-बोरियो (अ0ज0जा0) विधान सभा क्षेत्र से सम्बध्द मतदान दलों के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण रेलवे उच्च विद्यालय साहेबगंज में दिनांक-08.05.2019 से 11.05.19 तक होगा l बोरियो विधानसभा क्षेत्र से सम्बध्द पुरूष पार्टी संख्या 0001 से 0095 तक एवं महिला पार्टी संख्या 1 से 53 तक का पूर्वाहन 10ः00 बजे से अपराहन 05ः00 बजे तक रेलवे उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण होगा। दिनांक-09.05.2019 को पुरूष पार्टी संख्या 0096 से 0190 तक का पूर्वाहन 10ः00 बजे से अपराहन 05ः00 बजे तक रेलवे उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण होगा। दिनांक-10.05.2019 को पुरूष पार्टी संख्या 0191 से 0285 तक का पूर्वाहन 10ः00 बजे से अपराहन 05ः00 बजे तक रेलवे उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण होगा..!दिनांक :- 11.05.2019 को पुरूष पार्टी संख्या 0286 से 0381 तक पूर्वाहन 10ः00 बजे से अपराहन 05ः00 बजे तक रेलवे उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण होगा।
03-बरहेट (अ0ज0जा0) विधान सभा क्षेत्र से सम्बद्ध मतदान दलों के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण राजस्थान इंटर स्तरीय विद्यालय , साहेबगंज में दिनांक-08.05.2019 से 11.05.19 तक होगा l बरहेट विधानसभा क्षेत्र से सम्बध्द पुरूष पार्टी संख्या 0001 से 0077 तक एवं महिला पार्टी संख्या 1 से 34 तक का पूर्वाहन 10ः00 बजे से अपराहन 05ः00 बजे तक राजस्थान इंटर विद्यालय में प्रशिक्षण होगा। दिनांक-09.05.2019 को पुरूष पार्टी संख्या 0078 से 0154 तक का पूर्वाहन 10ः00 बजे से अपराहन 05ः00 बजे तक राजस्थान इंटर विद्यालय में प्रशिक्षण होगा। दिनांक-10.05.2019 को पुरूष पार्टी संख्या 0155 से 0231 तक का पूर्वाहन 10ः00 बजे से अपराहन 05ः00 बजे तक राजस्थान इंटर विद्यालय में प्रशिक्षण होगा। दिनांक-11.05.2019 को पुरूष पार्टी संख्या 0232 से 0305 तक पूर्वाहन 10ः00 बजे से अपराहन 05ः00 बजे तक राजस्थान इंटर विद्यालय में प्रशिक्षण होगा।
********************
साहिबगंज :- 02/05/2019.
दीप से दीप जलाओ, मतदान के लिए सबको जगाओ..! साहिबगंज :- जिला प्रशासन ने गुरुवार की देर शाम मतदाता जागरूकता के लिए पटेल चौक से गाँधी चौक तक कैंडल मार्च निकाला..! कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने जनता को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए नारा लगाया..! इस अवसर पर उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि राजमहल लोक सभा क्षेत्र में 19 मई को सुबह 07:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक मतदान होना है..! उन्होंने ज़िला के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की..! मौके पर आरक्षी अधीक्षक हृदीप पि० जनार्दनन ने कहा कि ज़िला पुलिस भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है..! लोग खुल कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें..! कैंडिल मार्च में अधिकारी व लोग..👇👇!
********************
साहिबगंज :- 02/05/2019.
चुनाव संबंधित समस्याओं व समाधान के लिये प्रेक्षक से करें मुलाकात..! निर्वाचन आयोग ने जारी किया प्रतिनियुक्त प्रेक्षकों का नाम व दुरभाष..! साहिबगंज :- लोक सभा आम चुनाव -2019 के तहत राजमहल लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग ने एक सामान्य प्रेक्षक तथा दो व्यय प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की है..! सामान्य प्रेक्षक के रूप में प्रसन्ना वेंकेटश (भा0प्र0से0) तथा व्यय प्रेक्षक के रूप में धनंजय भरत कदम (भा0रा0से0) एवं अदेश कुमार जैन (भा0रा 0से0) की प्रतिनियुक्ति की गई है..! सामान्य प्रेक्षक प्रसन्ना वेंकेटश का आवासन स्थल मोतीझरना, नया परिसदन है..! उनका मोबाईल नं0-9693307858 तथा दूरभाष संख्या -06434-222310 है एवं उनके संपर्क पदाधिकारी कौशिक चटर्जी, प्रक्षेत्र प्रबंधक क़ृषि विज्ञान केंद्र साहिबगंज है..! उनका मोबाईल नं0-9162489162 है..! व्यय प्रेक्षक धनंजय भरत कदम का आवासन स्थल शुक्रवासिनी नया परिसदन है..! उनका मोबाईल नं0-9693279737 तथा दूरभाष संख्या 06434-222310 है तथा उनके संपर्क पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार महतो, वैज्ञानिक :-कृषि विज्ञान केन्द्र साहिबगंज है..! उनका मोबाईल नं0-9431619575 है..! व्यय प्रेक्षक अदेश कुमार जैन का आवासन स्थल बिन्दुवासिनी, नया परिसदन है तथा मोबाईल नं0-9693284668 तथा दूरभाष न0- 06432-222310 है, उनके संपर्क पदाधिकारी डॉ० राकेश रंजन, वैज्ञानिक, क़ृषि विज्ञान केन्द्र हैं , उनका मोबाईल नं0-9113715300 हैं..! जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष न0- 06436-222308 एवं मीडिया कोषांग का दूरभाष नं0-06436-225007 है..! प्रतिनियुक्त प्रेक्षक, प्रत्येक दिन (अपने क्षेत्र भ्रमण के दिनों को छोड़ कर) 11:00 से 01:00 के बीच सुझाव/शिकायत सुनेंगे..! आम नागरिक निर्धारित अवधि में उनसे मिलकर या दूरभाष पर अपनी शिकायत अथवा सुझाव दे सकते हैं..!
*******************
साहिबगंज :- 02/05/2019.
एक प्रत्याशी ने नाम लिया वापस, 14 चुनावी मैदान में, चिन्ह आवंटित..!डी०सी० ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर दी जानकारी..! किसी को बोतल तो किसी को मिला टेलिविज़न..! साहिबगंज :- समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त संदीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक हृदीप पि जनार्दनन ने सयुंक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के लिए कुल 16 उमीदवारो नें नाम निर्देशन पत्र जमा किया था। संवीक्षा में निर्दलीय उम्मीदवार योगनान्द सोरेन के नाम निर्देशन पत्र में त्रुटि पाये जाने के कारण उनका नाम निर्देशन पत्र रद्द किया गया था। गुरुवार को नाम वापसी के दिन एक निर्दलीय उम्मीदवार सोनाराम मङैया ने अपना नाम वापस ले लिया । अब चुनाव में कुल 14 उम्मीदवार है। जानकारी देते डी०सी०..👇!
किस को क्या चिन्ह मिला..?? मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलो में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) के उम्मीदवार गोपिन सोरेन का हथौड़ा हंसिया और सितारा, बहुजन समाज पार्टी के बैधनाथ पहाड़िया का हाथी, आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की मोनिका किस्कु का पुष्प और तृण, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के विजय कुमार हांसदा का तीर कमान, भारतीय जनता पार्टी के हेमलाल मुर्मू का कमल फूल चुनाव चिन्ह होगा..।
रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों में आल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार नीरज हेंब्रम का शेर, हिंदुस्तान निर्माण दल के महाशय टुडू का पानी का टैंक, बहुजन मुक्ति पार्टी की मेरी निशा हांसदा का चारपाई चुनाव चिन्ह होगा।
निर्दलीय उम्मीदवार क्रिस्टोफर मुर्मू को बल्लेबाज, महेंद्र हांसदा को डिजल पम्प, बर्नाड हेम्ब्रम को ऑटो रिक्शा,महेश पहाड़िया को बोतल, मंडल हांसदा को बल्ला, मंगल मरांडी को टेलीविज़न चिन्ह आवंटित किया गया..।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज़िला जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना, ए०पी०आर०ओ० मो० मेहताब सहित अन्य मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 02/05/2019.
सरकार की नीतियों पर कर्मचारियों ने जताया रोष..! अराजपत्रित कर्मचारी संघ ने मनाया अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस..! साहिबगंज: शहर के टमटम स्टैंड स्थित झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कार्यालय में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों ने संघ के अध्यक्ष राणा रणविजय सिंह के नेतृत्व में शहीद शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित करते हुए ध्वजारोहण किया। मौके पर वक्ताओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा श्रमिक वर्ग पर हमले, अधिकारों में कटौती, लागू किए गए सातवें पे कमीशन में मिलने वाले लाभ को हुबहू लागू नहीं करने, नई पेंशन योजना को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना को लागू नहीं करने, रिक्त पदों पर नई बहाली नहीं करने, अनुबंध कर्मियों को नियमित नहीं करने, ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने एवं न्यूनतम मजदूरी को तय नहीं करने सहित अन्य मुद्दों पर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। ध्वजारोहण करते कर्मचारी..👇👇!
मौके पर रंग लाल यादव, चंद्र भूषण सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह, चमन चौधरी, परशुराम सिंह, नारायण सिंह, अशोक, जयंत पासवान, अभिमन्यु, ओम प्रकाश पंडित, ललित कुमार, सत्येंद्र कुमार, शशी, प्रेम कुमार सिंह, मनोहर दास, बलराम ठाकुर, सीटू के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे..!
*******************
साहिबगंज :- 02/05/2019.
सामग्री उठाव से जमा करने तक मोबाइल ऑन रखेंगे सेक्टर ऑफिसर :- डी०सी०..! लोक सभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक बैठक..! साहिबगंज :- समाहरणालय सभागार में गुरुवार को लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक बैठक हुई..। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त संदीप सिंह ने की..। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी सेक्टर ऑफिसर अपने अन्तर्गत सभी बूथों में भवन, रैम्प, कमरा, प्रकाश, शौचालय एवं मतदाता को लाईन में खड़ा होने के स्थान पर शेड की व्यवस्था का भौतिक सत्यापन कर लें..। किसी बूथ पर व्यवस्था नहीं हो तो संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को जानकारी देकर वैकल्पिक व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें..। उन्होंने कहा कि 18 मई, 2019 को सुबह 06ः00 बजे से जिला में मतदान साम्रगी मिलेगी..। बैठक करते उपायुक्त, प्रेक्षक, एस०पी० व अन्य..👇!
सभी सेक्टर ऑफिसर अपने संबंधित बूथ के कर्मी को एकत्रित कर मतदान साम्रगी लेकर स्थानीय सिदो-कान्हू स्टेडियम में मौजूद वाहन से अपने गन्तवय स्थान की ओर रवाना होंगे..। सभी सेक्टर ऑफिसर जी०पी०एस० के माघ्यम से जुड़े रहेंगे जो उनके मोबाईल ऐप से लिंक होगा..। सभी सेक्टर ऑफिसर के साथ 01 पुलिस अधिकारी एवं 04 जवान रहेंगे..। सभी सेक्टर ऑफिसर का दायित्व है कि अपने संबंधित बूथ का रूट चार्ट एवं मैप तैयार करेंगे..। जिसके आधार पर बूथ कर्मी को बूथ तक पहुँचाना एवं मतदान समाप्ति के बाद बूथ से मतगणना स्थल स्थानीय पॉलटेकनिक कॉलेज तक पहुँचाना है..। सभी सेक्टर ऑफिसर के पास अलग से बी०यू०, सी०यू०, वी०वी० पैड एवं ई०वी०एम० होगा..। इस बार सेक्टर मजिस्ट्रेट को पूर्वाहन 09ः00 बजे, 11ः00 बजे, अपराहन 01ः00 बजे एवं 03ः00 बजे अपने अन्तर्गत बूथों की मतदान की स्थिति की रिर्पोट मोबाईल के माध्यम से देना है..। सभी सेक्टर ऑफिसर साम्रगी उठाव के समय से जब तक साम्रगी जमा नहीं हो जाती तब तक अपना मोबाईल ऑफ नहीं करेंगे..। मतदान के दिन सभी कॉल रिसिव करेंगे..। इस बार दिव्यांग मतदाताओं का भी रिर्पोट मतदान के दिन समय-समय पर सेक्टर ऑफिसर को देना है..। रूट चार्ट एवं मैप सभी पार्टी के पास भी रहेगी..। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर स्थानीय स्तर पर जाँच कर कार्रवाई करेंगे..।
सामान्य प्रेक्षक प्रसन्ना वेंकटेश ने कहा कि सभी सेक्टर ऑफिसर प्रशिक्षण से संबंधित साम्रगी का अध्ययन कर सुचारू रूप से कार्य करें ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार के कार्य में कठिनाई ना हो..। बैठक में पुलिस अधीक्षक हृदीप पि जर्नादनन, उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय, अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी, सभी सेक्टर ऑफिसर, सभी थाना प्रभारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सुन्दर पहाड़ी एवं बोआरीजोर के प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
*******************
साहिबगंज :- 02/05/2019.
कटिहार बना जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता..! संत ज़ेवियर स्कूल जूनियर को 7 विकेट से हराया..। संत ज़ेवियर स्कूल जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट..! साहिबगंज :- संत ज़ेवियर स्कूल मैदान में गुरुवार को जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ..। टूर्नामेंट में संत ज़ेवियर स्कूल साहिबगंज की जूनियर व सीनियर, प्रोविडेंस स्कूल साहिबगंज, संत जोसेफ स्कूल साहिबगंज, डॉन बास्को स्कूल कटिहार,संत जोसेफ स्कूल भागलपुर सहित कुल छह टीम ने हिस्सा लिया..। टूर्नामेंट का पहला मैच प्रोविडेंस स्कूल साहिबगंज व संत ज़ेवियर स्कूल जूनियर के बीच खेला गया..। संत ज़ेवियर स्कूल जूनियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाया..। जवाब में प्रोविडेंस स्कूल 12 ओवर में 8 विकेट पर 99 रन ही बना सकी..। दूसरा मैच संत ज़ेवियर स्कूल साहिबगंज सीनियर व संत जोसेफ स्कूल भागलपुर के बीच मैच खेला गया..। संत जोसेफ स्कूल भागलपुर ने 12 ओवर में 7 विकेट पर 90 रन बनाया..। जवाब में संत ज़ेवियर स्कूल साहिबगंज सीनियर ने 10.2 ओवर में 4 विकेट पर 93 रन बना कर मैच जीत लिया..।
तीसरा मैच डॉन बास्को स्कूल कटिहार व संत जोसेफ स्कूल भागलपुर के बीच खेला गया..। संत जोसेफ स्कूल भागलपुर ने 12 ओवर में 6 विकेट पर 105 रन बनाया..। जवाब में डॉन बास्को स्कूल ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 108 रन बना कर मैच जीत लिया..। फाइनल मैच डॉन बास्को स्कूल कटिहार बनाम साहिबगंज संत ज़ेवियर स्कूल जूनियर के बीच खेला गया..। पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिबगंज संत ज़ेवियर स्कूल जूनियर ने 12 ओवर में 7 विकेट पर 80 रन बनाया..। सौरभ ने 17 व शुभम ने 13 रन बनाया..। डॉन बास्को स्कूल के गेंदबाज़ रवि ने 3 अनुज आनंद ने 2 विकेट लिया..। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए डॉन बास्को स्कूल कटिहार ने 8.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना कर मैच जीत लिया..। संत ज़ेवियर स्कूल के गेंदबाज़ अंकित राज व शुभम ने एक-एक विकेट लिया..। मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट संघ सचिव चंदेश्वर प्रसाद उर्फ बोदी सिन्हा ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया..। मैच में बेस्ट बॉलर जूनियर का पुरस्कार डॉन बास्को स्कूल कटिहार के रवि, बेस्ट बैट्समैन प्रतीक, बॉय ऑफ दी सिरीज़ जूनियर संत ज़ेवियर स्कूल के समरेश कुमार, बॉय ऑफ दी सिरीज़ सीनियर मो० कैफ अंसारी को पुरस्कृत किया गया..। मैच में अम्पायरिंग मो० अशफ़ाक़, प्रणव गगन पांडेय व स्कोरिंग विशाल ने किया..। मौके पर फादर प्रिंसपल हिलेरी डिसूजा, फादर चंदन, फादर ज़ेवियर, शिक्षक मृणाल जोरदार, बेन, विवेक, गौरव, शिक्षिका अनीसा, ज्योत्सना, ज़िला क्रिकेट संघ के गोपाल सिंह, अमित तिवारी, अभिषेक सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 02/05/2019.
3 व 4 मई को बंद रहेंगे सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय..! साहिबगंज :- चक्रवाती तूफान फेनी को लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है..। गुरुवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के आधार पर झारखंड में 3 व 4 मई 2019 को "फेनी" चक्रवाती तूफान के आने की संभावना है..l जिसमें तेज हवाओं के साथ बारिश भी होने की संभावना व्यक्त की गई है..। उपायुक्त ने बताया कि 3 व 4 मई 2019 को कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालय बंद रहेंगे..। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है..।
साहिबगंज :- 01/05/2019.
फैशन शो में प्रथम निशा, द्वितीय कुमारी प्रियंका एवं तृतीय स्थान पर रही अनिशा..! साहिबगंज :-टाउन हॉल में सोमवार की देर शाम मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन व स्वीप कोषांग के तत्वाधान में फैशन शो का आयोजन हुआ..। इसका उद्घाटन उपायुक्त संदीप सिंह, एस०पी० हृदीप पि० जनार्दनन, डी०डी०सी० नैंसी सहाय ने संयुक्त रूप से किया..। फैशन शो में विभिन्न राज्य के परिधानों में प्रतिभागियों ने रैंप पर अपनी कला का प्रदर्शन किया..। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशा कुमारी, द्वितीय स्थान कुमारी प्रियंका एवं तृतीय स्थान अनिशा कुमारी को प्राप्त हुआ..। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनीता कुमारी, ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना सहित दर्जनों मौजूद थे..।विजयी प्रतिभागी..👇!
*******************
साहिबगंज :- 01/05/2019.
मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण में निर्वाचन कार्य के सभी बिंदुओं की जानकारी दें :- संदीप..! सभी कोषांगों के पदाधिकारीयो के साथ हुई बैठक..! साहिबगंज :- निर्वाची पदाधिकारी-सह-उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई..l बैठक में आगामी लोकसभा आम चुनाव 2019 के सफल संचालन हेतु मतदान पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया..। उपायुक्त ने कहा कि सभी मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण में निर्वाचन कार्य से सम्बंधित सभी बिंदुओं पर जानकारी दी जाय..l ई०वी०एम० तथा वी०वी०पैट के संचालन तथा रख रखाव पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाय..l उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में मतदान पदाधिकारियों को बताया जाय कि मतदान के पश्चात ई०वी०एम० तथा अन्य सामग्री रिसीविंग सेंटर में जमा करने के पश्चात ही मतदान पदाधिकारी निर्वाचन कार्य से रिलीव होंगे..। 08 मई से 11मई ,2019 तक दूसरे चरण का प्रशिक्षण होगा..।उन्होंने सामग्री कोषांग पदाधिकारी को निदेश दिया की सूची के अनुसार निर्वाचन कार्य की सभी सामग्रियों की ससमय व्यवस्था करें। जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया कि मालदा, भागलपुर एवं अन्य जिलों के पदाधिकारीयों से वार्ता कर, पर्याप्त संख्या में वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करें..l उम्मीदवारो को व्यय से सम्बंधित प्रशिक्षण 03 मई,2019 को होगा..। उपायुक्त ने कहा कि मतदान की तिथि तथा समय का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय..l बैठक में उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय, सदर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव,अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह,ज़िला योजना पदाधिकारी राम निवास सिंह सहित सभी कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित थे..।
*******************
साहिबगंज :- 01/05/2019.
स्क्रूटनी में रद्द हुआ एक प्रत्याशी का नामांकन पत्र..! अब 2 मई को नाम वापसी का इंतेज़ार..! साहिबगंज :- समाहरणालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी-सह-उपायुक्त संदीप सिंह के कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई..। इस दौरान नामांकन प्रपत्रों की जांचोपरांत लोक सेवा दल के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले योगनान्द सोरेन के नाम निर्देशन पत्र में त्रुटि पाये जाने के कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया..। शेष 15 उम्मीदवारों का नाम निर्देशन पत्र वैध पाया गया..। मौके पर सामान्य प्रेक्षक प्रसन्ना वेंकटेश वी, डी०डी०सी० नैंसी सहाय, राजमहल एस०डी०ओ० कर्ण सत्यार्थी सहित प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि मौजूद थे..। 2 मई को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है..! स्क्रूटनी में पास हुए 15 प्रत्याशी..!
मंगलवार को हुई स्क्रूटनी में झा०मु०मो० प्रत्याशी विजय हांसदा, भा०ज०पा० प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू, सी०पी०आई०एम० प्रत्याशी गोपिन सोरेन, निर्दल प्रत्याशी महेंद्र हांसदा, सोना राम मड़ैया, क्रिस्टोफर मुर्मू, हिंदुस्तान निर्माण दल प्रत्याशी महाशय टुडू, बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी मेरी निशा हांसदा, आल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक प्रत्याशी नीरज हेम्ब्रम, तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी मोनिका किस्कू, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी वैधनाथ पहाड़िया, शिवसेना प्रत्याशी मंगल मरांडी, निर्दल डॉ० बर्नाड हेम्ब्रम, महेश पहाड़िया, मंडल हांसदा सहित कुल 15 प्रत्याशी का नामांकन पत्र वैध पाया गया..।
*******************
साहिबगंज :- 01/05/2019.
साहिबगंज महाविद्यालय में क्विज एवं वाद - विवाद प्रतियोगिता 3 मई को..! साहिबगंज :- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्मशताब्दी वर्ष के मौके पर साहिबगंज महाविद्यालय में 3 मई को पूर्वाह्न 10 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा..। उक्त जानकारी भू-विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने दी..। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं अपना नाम उनके पास दर्ज करा सकते हैं..। डॉ० रणजीत ने कहा कि गांधी के जीवन दर्शन पर आधारित उक्त सभी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे..। महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी को विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे..। विश्वविद्यालय स्तर पर अंतिम रूप से विजयी प्रतिभागियों को 4 मई को पुरस्कृत भी किया जाएगा..। डॉ० रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि गांधी जी का जीवन दर्शन अनुकरणीय है। गांधी मार्ग से ही मानवता का कल्याण संभव है। गांधीजी के विचारों को जन - जन तक पहुंचाने में उक्त आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। उक्त प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र - छात्राओं को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के राष्ट्र निर्माण और स्वाधीनता में योगदान से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने अधिकाधिक संख्या में छात्र - छात्राओं को प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की।
*******************
साहिबगंज :- 01/05/2019.
हस्ताक्षर कर मतदान के प्रति जतायी प्रतिबद्धता..! महाविद्यालय में शिक्षकों व छात्रों ने वाल ऑफ डेमोक्रेसी पर किया हस्ताक्षर..! साहिबगंज :- महाविद्यालय में मंगलवार को छात्र - छात्राओं के बीच मतदान के महत्व की जानकारी देने और जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वीप और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में "वाल ऑफ डेमोक्रेसी" के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ साहिबगंज महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सिकंदर प्रसाद यादव ने किया। जबकि, कार्यक्रम का संचालन डॉ रणजीत कुमार सिंह ने किया। इसमें महाविद्यालय के दर्जनों छात्र - छात्राओं और शिक्षकों एव कर्मियों ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। देर शाम तक हस्ताक्षर अभियान जारी रहा। मौके पर साहिबगंज महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सिकन्दर प्रसाद यादव ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण एवं अनिवार्य प्रक्रिया है। देश में जो प्रशासनिक व्यवस्था है वह चुनाव प्रक्रिया का ही एक हिस्सा है। हस्ताक्षर के बाद शिक्षक व छात्र..👇!
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि हमलोग लोकतांत्रिक देश के स्वतंत्र नागरिक हैं। लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत जितने अधिकार नागरिकों को मिलते हैं, उनमें सबसे बड़ा अधिकार है वोट देने का अधिकार। इस अधिकार को पाकर हम मतदाता कहलाते हैं। मताधिकार की ताकत से ही सशक्त सरकार बनती है। मौके पर राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ दीपक कुमार दिनकर, प्रो प्रसंजीत दास सहित दर्जनों शिक्षक व छात्र मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 29/04/2019.
अवैध विस्फोटक पदार्थ लाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा :- हृदीप..! चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एस०पी० ने की थाना प्रभारियों के साथ बैठक..! लिया फीडबैक, दिया टास्क..! साहिबगंज :- पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर थाना प्रभारियों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता एसपी हृदीप पि जनार्दनन ने की। बैठक में एसपी ने थाना प्रभारियों से लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था का फीडबैक लिया। वहीं विस्फोटक पदार्थ के जिला में प्रवेश करने की सूचना पर एसपी ने सख्ती दिखाई। कहा कि किसी भी हाल में जिला में अवैध तरीके से विस्फोटक पदार्थ नहीं आये इसके लिए पैनी नजर बनाए रखने की जरूरत है। ऐसा करने वाले अगर पकड़े जाते हैं तो सीधे जेल भेजने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर विस्फोटक पदार्थ नहीं आ रहा है तो फिर कैसे साहिबगंज जिला में अवैध तरीके से पत्थर का उत्खनन किया जा रहा है। कहा कि अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसना है इसके लिए पुलिस पैनी नजर बनाए रखें। एसपी ने चुनाव के दौरान सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसके लिए भी पुलिस पदाधिकारियों को टास्क दिया।
बैठक करते एस०पी०..👇!
मौके पर मुख्य रूप से बरहरवा एसडीपीओ वी रमन, पुलिस निरीक्षक राम सागर तिवारी, थाना प्रभारी अशर्फी राम, विनोद कुमार, विनोद तिर्की, संजय प्रसाद, राजेश टूडू, शिव कुमार सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे..!
********************
साहिबगंज :- 29/04/2019.
रिटायर हुए हेमलाल, जनता के बीच नहीं गए विजय :- मोनिका..! नामांकन के अंतिम दिन जनसभा कर तृणमूल ने दिखाई धमक..! मोनिका किस्कू ने झामुमो व भाजपा प्रत्याशी को लिया आड़े हाथ..! साहिबगंज :- शहर के रेलवे जेनरल इंस्टिट्यूट परिसर में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी मोनिका किस्कू ने जनसभा को संबोधित कर अपनी धमक दिखाई। इसके पूर्व तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली निकाली। रैली जिरवाबाड़ी से शुरू हो कर समाहरणालय गेट तक पहुंचा। इसके बाद तृणमूल प्रत्याशी मोनिका किस्कू ने सर्वप्रथम नामांकन दाखिल किया। इसके बाद रैली के साथ सभा स्थल पहुंची।
जन सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी मोनिका किस्कू ने भाजपा व झामुमो को आड़े हाथों लिया। कहा कि भाजपा प्रत्याशी हेमलाल को एक बार क्षेत्र की जनता ने सांसद बनाने का काम किया। लेकिन हेमलाल राजमहल का विकास नहीं कर पाए। अब जब रिटायर होने की उम्र को पहुंचे तो फिर वोट मांगने आये हैं।
कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अब झारखंड मुक्ति मिश्रा हो गया है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जब पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं था तो जीप अध्यक्ष पद के लिए उनका समर्थन करने वाले जिप सदस्यों को पार्टी से क्यों निकाला। झामुमो ने जिप अध्यक्ष पद के लिए ऐसे उम्मीदवार का समर्थन किया था जिसका पति आरएसएस का सदस्य है। कहा कि झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा सांसद रहते एक बार भी जनता के बीच नहीं आये। सांसद निधि का करोड़ों रुपया उनके सांसद रहते वापस चला गया। जिसे पता नहीं कि राशि कहाँ खर्च करना है क्या आप ऐसे लोगों से क्षेत्र के विकास की उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपना वादा पूरा नहीं कर देश की जनता से छल किया है। करोड़ों खर्च कर साहिबगंज गंगा पुल का उन्होंने शिलान्यास किया लेकिन आज तक गंगा पुल का काम शुरू नहीं हो पाया।कहा कि ये देश सिर्फ भाजपा का नहीं। लोकतंत्र पर सिर्फ हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि उसे मज़बूत करने की जिम्मेवारी भी हमारी है। कहा कि ममता दीदी व उनपर विश्वास कर उन्हें वोट दें। दिल्ली से भीख नहीं बल्कि विकास छीन कर लाएंगे। कहा कि एनडीए में 35 पार्टी व यूपीए में 28 पार्टी गठबंधन में है। ये गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है।
पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नीरज राय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री प्रचार मंत्री बन कर घूम रहे हैं। भाजपा ने किसानों व बेरोजगारों से किया वादा भुला दिया। कहा कि क्षेत्र से ऐसे सांसद को चुन कर भेजिए जिसके गिरेबान पर आपका हाथ हो। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार देश की राजनीति इतिहास की पहली ऐसी सरकार है जो विपक्ष से सवाल करती है। पीएम सिर्फ अपना व पार्टी को प्रमोट करते हैं। ममता दीदी ने प्रधानमंत्री व भाजपा को आइना दिखाने का काम किया है। तृणमूल प्रत्याशी राजमहल की समस्त जनता के काम के लिए आई है। सभी मिल कर उन्हें एक मौका दें।।
प्रत्याशी पति सह समाजसेवी उमेद अली ने कहा कि 1952 से यहां कि जनता वोट करती आ रही है। हर बार नेताओं से उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला है। भाजपा प्रत्याशी हेमलाल अब वृद्धा पेंशन लेकर आराम करें। झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा आपका बोझ नहीं उठा सकता। संथाली में उसे बुड़बक सांसद कहा जाता है। उनके रहते एमएससीपी का 20 करोड़ व सांसद निधि का 10 करोड़ राशि बिना खर्च हुए वापस हो गयी।जनता ने उन्हें विकास के नाम पर वोट दिया था। लेकिन निकम्मा सांसद जनता की अपेक्षा पर खरा नहीं उतरे। क्या ऐसे नेता को फिर से लोग सांसद बनाना पसंद करेगी। कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सह पार्टी आलाकमान ममता दीदी भेदभाव नहीं रखती। उन्होंने कहा कि मोनिका किस्कू के नाम पर किसी को हिचकिचाने की ज़रूरत नहीं। तृणमूल प्रत्याशी पिछले दस वर्षों से जनता के बीच काम कर रही हैं। उन्होंने मुखिया पद पर सर्वाधिक वोट ला कर झारखंड में क्षेत्र का नाम ऊंचा किया है। मोनिका 2014 में विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। कहा कि झामुमो की गलत नीतियां जनता को धोखा देने वाली हैं। झामुमो गठबंधन धर्म का पालन नहीं करती।।
जिप सदस्य शिवचरण मलतो ने कहा कि फुटबॉल खेलवा व भैंस लड़वा कर यहां लोग सांसद बन रहे हैं। क्षेत्र के विकास पर किसी का ध्यान नहीं रहा। झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा आज जनता से छिपते फिर रहे हैं। कहा कि आज भी यहां बीमार को रेफर कर दिया जाता है। मजबूरन लोगों को ईलाज के लिए बंगाल जाना पड़ता है। बंगाल की तर्ज पर विकास चाहिए तो तृणमूल प्रत्याशी को जीतना होगा। सभी मिलकर ममता दीदी का संदेश गाँव गाँव तक पहुंचाएं।।
तृणमूल कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि ममता दीदी किसी गठबंधन के साथ नहीं बल्कि देश में शासन करने के लिये आतुर हैं।और इसकी शुरुआत बंगाल के बाद झारखंड से होगी। लोकसभा में राजमहल की सीट प्रमुख है। जनता एक बार तृणमूल प्रत्याशी मोनिका किस्कू को जिता कर संसद भेजे। ताकि दिल्ली को दिखा सकें कि यहां भी ऐसी ताकत है।।
मंच का संचालन पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ठाकुर ने किया। मौके पर उत्तर प्रदेश के पार्टी नेता खैरुलवरा सिद्दीकी, पाकुड़ ज़िला अध्यक्ष सह संथाल परगना प्रभारी मो जब्बार, अब्दुल अहद, सरफ़राज़ आलम, अशफ़ाक़, मो रफीक, रबीउल इस्लाम, इमदादुल, शमीम खान, मो जहांगीर, शाहीन परवेज़ सहित सैकड़ों मौजूद थे।
साहिबगंज :- 29/04/2019.
अंतिम दिन नामांकन की लगी होड़, 7 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन 30 को स्क्रूटनी..! कुल 17 नामांकन पत्र की हुई बिक्री, 16 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन..! एक प्रत्याशी नहीं कर सका नामांकन..! नाम वापसी के बाद निश्चित होगी चुनावी मैदान में बने रहने वाले प्रत्याशियों की संख्या..!!
साहिबगंज :- लोकसभा चुनाव की अधिसूचना के तहत 29 अप्रैल को अंतिम दिन नामांकन की होड़ लग गयी । सोमवार को 3 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा। जिसमें से दो प्रत्याशी ही नामांकन पत्र दाखिल कर पाए। जबकि एक प्रत्यशी नामंकन से वंचित हो गए। लोकसभा चुनाव 2019 के नामांकन प्रक्रिया के तहत कुल 17 नामांकन पत्र की बिक्री हुई। जबकि 16 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। अब 30 अप्रैल मंगलवार को दाखिल नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। जबकि नाम वापसी 2 मई को होगा। अब नाम वापसी के बाद ही चुनावी मैदान में बने रहने वाले प्रत्याशियों की संख्या निश्चित होगी।
किसने कराया नामांकन..??
झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा, भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू, सीपीआईएम प्रत्याशी गोपिन सोरेन, निर्दल प्रत्याशी महेंद्र हांसदा, सोना राम मड़ैया, क्रिस्टोफर मुर्मू, हिंदुस्तान निर्माण दल प्रत्याशी महाशय टुडू, बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी मेरी निशा हांसदा, आल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक प्रत्याशी नीरज हेम्ब्रम, तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी मोनिका किस्कू, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी वैधनाथ पहाड़िया, शिवसेना प्रत्याशी मंगल मरांडी, लोक सेवा दल प्रत्याशी योगानंद सोरेन, निर्दल डॉ बर्नाड हेम्ब्रम, महेश पहाड़िया, मंडल हांसदा ने अपना नामांकन दाखिल कराया है..।
अंतिम दिन पांच प्रत्यशी ने दोबारा दाखिल किया नामांकन..!!
नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन पांच प्रत्याशियों ने दोबारा नामांकन दाखिल किया। जिसमें भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू ने दो सेट, आल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक प्रत्याशी नीरज हेम्ब्रम ने एक सेट, बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी मेरी निशा हांसदा ने दो सेट, निर्दल महेंद्र हांसदा ने दो सेट व सीपीआईएम प्रत्याशी गोपिन सोरेन ने एक सेट में नामांकन दाखिल किया। इसके पूर्व 26 अप्रैल को झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा ने तीन सेट में दोबारा नामांकन दाखिल किया था।
2 मिनट से चूके निर्दलीय विजय कुमार हांसदा..!!
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजय कुमार हांसदा नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन अपना नामांकन दाखिल कराने से महज दो मिनट से चूक गये..। विजय कुमार हांसदा ने अंतिम दिन सोमवार को ही नामांकन प्रपत्र खरीदा था। नामांकन प्रपत्र भरने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के कार्यालय में प्रवेश किया। लेकिन तब तक 2 मिनट की देर हो चुकी थी। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कार्यालय में लगी घड़ी में 3 बजकर 2 मिनट हो चुके थे। जबकि नामांकन के लिए चुनाव आयोग ने 3 बजे तक का ही समय निर्धारित किया था। 2 मिनट पहले अगर विजय कुमार हांसदा कार्यालय में प्रवेश कर जाते तो उनका भी नामांकन दाखिला हो जाता।
********************
साहिबगंज :- 29/04/2019.
तृणमूल, बहुजन समाज पार्टी, शिवसेना सहित 7 प्रत्याशियों ने किया नामांकन..! साहिबगंज :- आगामी लोकसभा आम चुनाव 2019 की अधिसूचना के तहत नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, शिवसेना सहित कुल 7 उम्मीदवारों ने अपना नाम निर्देशन पत्र निर्वाची पदाधिकारी-सह-उपायुक्त संदीप सिंह के समक्ष उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में दाखिल किया। तृणमूल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मोनिका किस्कू ने अपने प्रस्तावक मो० अमजद व मो० शमशेर के साथ दो सेट में, बहुजन समाजवादी के उम्मीदवार बैधनाथ पहाड़िया ने अपने प्रस्तावक कमलेश पहाड़िया व डेविड मलतो के साथ दो सेट में, शिवसेना के उम्मीदवार मंगल मरांडी ने अपने प्रस्तावक जलवा हेम्ब्रम के साथ एक सेट में, लोक सेवा दल के उम्मीदवार योगानंद सोरेन ने अपने प्रस्तावक संजय सोरेन के साथ एक सेट में, निर्दलिय उम्मीदवार डॉ बर्नाड हेम्ब्रम ने अपने प्रस्तावक जोसेफ मरांडी सहित अन्य के साथ एक सेट में, महेश पहाड़िया ने अपने प्रस्तावक पलटन बेसरा सहित अन्य के साथ एक सेट में जबकि निर्दल मंडल हांसदा ने अपने प्रस्तावक मुन्ना सुशांत सोरेन, कीनू सोरेन सहित अन्य के साथ दो सेट में नामांकन प्रपत्र दाखिल किया..।
********************
साहिबगंज :- 28/04/2019.
खेलो साहिबगंज फुटबॉल 3 मई से..! स्वीप कोषांग मतदाता को जागरूकता करने के लिए करा रहा फुटबॉल टूर्नामेंट..! साहिबगंज :- लोक सभा आम चुनाव 2019 को लेकर मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कोषांग के तहत 03 मई से 09 मई तक ''खेलो साहेबगंज फुटबॉल टूर्नामेंट'' का आयोजन किया जा रहा है..। उक्त टूर्नामेंट प्रखंड स्तर, अनुमंडल स्तर एवं जिला स्तर पर पुरुष वर्ग के लिए आयोजित होगा..। ज़िला जनसंपर्क सह खेल पदाधिकारी रोहित कंडुलना ने बताया कि प्रखंड स्तर पर 3 मई से 4 मई तक प्रखंड के टीमों के बीच मैचों का आयोजन होगा..। प्रत्येक प्रखंड की विजेता टीम अनुमंडल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी..। अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी को फुटबॉल मैच के आयोजन की जिम्मेवारी है..। साहिबगंज अनुमंडल के प्रखंडों की विजेता टीमों का अनुमण्डल स्तरीय मैच प्लस 2 उच्च विद्यालय बरहेट के मैदान में होगा..। राजमहल अनुमंडल के प्रखंडों की विजेता टीमों का अनुमंडल स्तरीय मैच स्वामी विवेकानंद स्टेडियम बरहरवा में होगा..! अनुमंडल स्तरीय मैच 6 मई तथा 7 मई को होगा..।
साहिबगंज एवं राजमहल अनुमंडल की विजेता टीम 09 मई को शाम 4:00 बजे सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में फ़ाइनल मैच में भाग लेगी..। टूर्नामेंट के विजेता टीम को 20000 रुपया तथा रनर अप टीम को 10000 रुपया पुरस्कार राशि के रूप में प्रदान किया जायगा..। प्रखंड, अनुमंडल तथा जिला स्तर पर मैच शाम 4:00 बजे से शुरू होंगे..। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीमों को अपने प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराना होगा..। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी भी टीम से प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा..। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी टीम को अपने खिलाड़ियों की सूची देनी होगी..। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को साहिबगंज जिले का निवासी होना अनिवार्य है..। इसका प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा..। 09 मई को सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच के बाद शाम 05:00 बजे से प्रशासन एकादश तथा नागरिक एकादश के बीच फुटबॉल मैच होगा ..l
********************
साहिबगंज :- 28/04/2019.
वोट देने जाएंगे, साहिबगंज ज़िला को संवारेंगे ठीक है, गीत रिलीज़..! भोजपुरी गायक आकाश पांडेय के गाये गीत ने मचाई धूम..! साहिबगंज :- कॉलेज रोड स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद एकेडमी विद्यालय के सभागार में रविवार को आकाश पांडेय के गाये हुए मतदाता जागरूकता गीत "वोट देने जाएंगे साहिबगंज जिला को संवारेंगे , ठीक हैं" को रिलीज़ किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सिदो कान्हू विवि सिंडिकेट सदस्य सह शिक्षाविद डॉ रणजीत कुमार सिंह, विद्यालय निर्देशक प्रणव शंकर सहित कई युवा मतदाता उपस्थित थे। । इस मौके पर सिंडिकेट सदस्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि आकाश पांडेय के गाये गीत से समाज मे वोटिंग के प्रति जागरूकता जरूर फैलेगी। उन्होंने अपील भी किया कि आगामी 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान में राजमहल लोकसभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग करें। डॉ रणजीत सिंह ने मौके पर साहस दिखाओ साहिबगंज, मतदान कर दम दिखाओ का नारा दिया।
गीत रिलीज़ के अवसर पर गायकार व अन्य..👇!
कहा कि लोकसभा चुनाव पांच साल में एक बार आने वाला लोकतंत्र का महापर्व है। इस लिए इस मौके पर मतदान करना राष्ट्र के लिए सबसे बड़ा महादान है। इस मौके पर नौशिन परवीन, पूजा, नमिता, सद्दाम, चितरंजन, अजीत, बब्लू मरांडी,चितरंजन कुमार रविदास , अमन कुमार होली, राज कुमार मोदी आदि उपस्थित थे। डॉ रणजीत कुमार सिंह सहित उपस्थित मतदाताओं ने गीत के रिलीज़ होने पर आकाश पांडेय को शुभकामनाएं दीं।
साहिबगंज :- 28/04/2019.
नामांकन का आज अंतिम दिन, 30 को स्क्रूटनी..! अब तक कुल 14 नामांकन पत्र की हुई बिक्री, 9 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन..! 5 प्रत्याशी आज कर सकते हैं नामांकन..! साहिबगंज :- लोकसभा चुनाव की अधिसूचना के तहत 29 अप्रैल को नामांकन का अंतिम दिन है। अब तक नामांकन पत्र खरीदने वाले 14 प्रत्याशियों में से 9 प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार को अंतिम दिन बाकी 5 प्रत्याशी भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 30 अप्रैल मंगलवार को दाखिल नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। जबकि नाम वापसी 2 मई को होगा।
अब तक किसने किया नामांकन..??
झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा, भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू, सीपीआईएम प्रत्याशी गोपिन सोरेन, निर्द प्रत्याशी महेंद्र हांसदा, सोना राम मड़ैया, क्रिस्टोफर मुर्मू, हिंदुस्तान निर्माण दल प्रत्याशी महाशय टुडू, बहुजन मुक्ति पार्टी मेरी निशा हांसदा व आल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक प्रत्याशी नीरज हेम्ब्रम अपना नामांकन दाखिल करा चुके हैं।
कौन हैं बाकी..??
शिवसेना प्रत्याशी मंगल मरांडी, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी वैधनाथ पहाड़िया, तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी मोनिका किस्कू, निर्दल प्रत्याशी महेश पहाड़िया व मंडल हांसदा अंतिम दिन अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं..।
********************
साहिबगंज :- 28/04/2019.
स्कार्पियो चालक ने रक्तदान कर महिला की बचाई जान..! ब्लड डोनेटर व्हाटसअप ग्रूप डी०सी० को सौंपेगा डोनर लिस्ट..! साहिबगंज :- एक स्कॉर्पियो चालक ने रविवार को अपना काम छोड़ रक्तदान कर नई मिसाल पेश की है। दरसअल सदर अस्पताल में ईलाजरत साहिबगंज महाविद्यालय की कॉलेज स्टाफ की पत्नी को ब्लड की अति आवश्यकता थी। महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट सुमन कुमार यादव ने इसके लिए छोटू कुमार पासवान संपर्क किया। उन्होंने कन्हाई पासवान को ब्लड देने के लिए जागरूक किया। रसूलपुर दहला निवासी स्कार्पियो चालक कन्हाई पासवान ने सदर अस्पताल के रक्त अधिकोष पहुंच रक्तदान कर महिला की जान बचाई। रक्तदान में महाविद्यालय के एनसीसी के सीनियर कैडेट सत्यम सिंह राजपूत के नेतृत्व में अभी तक दर्जनों बार ब्लड डोनेट किया गया है। मौके पर मौजूद भूगर्भ शास्त्री डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि ब्लड देने से किसी को नुकसान नहीं होता है। इससे शरीर में जितनी भी बीमारी होते हैं ब्लड के द्वारा निकल जाता है और शरीर में नया रक्त बनता है। रक्तदान करता कन्हैया..👇!
उन्होंने ज़रूरत मंद लोगों से अपील करते हुए कहा कि डोनर से रक्त लेने से उनकी जिम्मेदारी ख़त्म नहीं हो जाती। बल्कि ऐसे लोगों को पूरे परिवार के सदस्यों के साथ भी अपना रक्त दान करना चाहिए। ताकि दूसरे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सके। मौके पर अमित सिंहा, सुमित कुमार, आशीष कुमार, एनसीसी के सीनियर कैडेट सत्यम सिंह राजपूत मौजूद थे। डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि 1 मई बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साहिबगंज महाविद्यालय के सत्यम सिंह राजपूत, विशाल प्रसाद, पूनम कुमारी ब्लड देकर लोगों को वोट देने के लिए अपील करेंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी रक्तदाता का ब्लड ग्रुप , नाम व सम्पर्क नंबर उपायुक्त को दिया जाएगा ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की घटना दुर्घटना पर ज़रूरतमंद की जान बचाई जा सके।
*******************
साहिबगंज :- 28/04/2019.
मतदाता जागरूकता के तहत फैशन शो के लिए हुए फाइनल ऑडिशन..! टाउन हॉल में आज शाम 4 बजे से होगा कार्यक्रम..! साहिबगंज :- टाउन हॉल में रविवार को मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप के तत्वाधान में आयोजित होने वाले फैशन शो प्रतियोगिता का फाइनल राउंड ऑडिशन हुआ। जिसमें जॉनी एंड टीम मिस्टर इंडिया 2015 ग्रुप के सदस्यों ने उपस्थित प्रतिभागियों को ग्रूमिंग तथा नृत्य के बारे में बताया। सेकंड राउंड ऑडिशन में कुल 33 प्रतिभागी अंतिम रूप से चयिनत किए गए एवं फैशन शो प्रतियोगिता में नृत्य के लिए 15 प्रतिभागियों का अंतिम रूप से चयन किया गयाl ज्ञात हो कि फैशन शो प्रतियोगिता जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य किया जा रहा है l प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी काफ़ी उत्साहित हैं ल नोडल पदाधिकारी स्वीप, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनीता कुमारी ने बताया कि फैशन शो कार्यक्रम 29 मई को 4:00 बजे शाम से पोखरिया स्थित टाउन हॉल में होगा। इसके लिये प्रतिभागियो को आवश्यक ट्रेनिंग दी जा रही है। ताकि प्रतिभागी कुशल तरीके से कार्यक्रम में भाग ले सके ।
मौके पर बाल विकास परियोजना के अलका हेंब्रम, स्वीप कोषांग के आशीष कुमार यादव, सुषमा कुमारी, केंपस एंबेसेडर पूजा कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रीति कुमारी, ललिता, तनु पांडेय, अनुराधा तिग्गा सहित अन्य मौजूद थे..।
साहिबगंज :- 27/04/2019.
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने प्रेमनाथ तिवारी, सचिव विजय कुमार कर्ण..! ज़िला अधिवक्ता संघ का चुनाव सम्पन्न..! साहिबगंज :- न्यायालय परिसर स्थित लाइब्रेरी में शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ चुनाव 2019-21 को लेकर मतदान हुआ। इस दौरान 122 मतदाताओं में से कुल 115 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पर्यवेक्षक के रूप में स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अमर कुमार सिंह मौके पर मौजूद थे। मतदान के उपरांत दोपहर 1:00 बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रेमनाथ तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ललित स्वदेशी को 25 मतों से पराजित कर दिया। वहीं सचिव पद के उम्मीदवार विजय कुमार कर्ण ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उमाशंकर प्रसाद को 39 मतों से पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर कृष्ण कुमार वर्मा निर्वाचित हुए। जबकि सहायक सचिव के लिए मुनीलाल मंडल एवं लाइब्रेरियन मुख्तार अहमद चुने गए। ज्ञात हो कि कोषाध्यक्ष पद के लिए दिलीप झा एवं सह कोषाध्यक्ष पद के लिए भानु प्रताप सिंह पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रदीप कुमार वर्मा, जयप्रकाश रविदास, रंजीत कुमार जायसवाल, बालकृष्ण पासवान एवं अनीस अहमद निर्वाचित हुए। उक्त बातों की जानकारी मुख्य निर्वाचन आयुक्त अरविंद गोयल, सहयोगी विवेक कुमार साह व संजय देव ने दी।
--------------------------
किस प्रत्याशी को कितना मिला वोट..??
अध्यक्ष पद..!
1-प्रेमनाथ तिवारी- 70(विजयी) , 2-ललित स्वदेशी- 45..!
उपाध्यक्ष पद..!
1-केके वर्मा- 70(विजयी), 2-डीके सिंह-39. 3-नोटा-06..!
सचिव पद..!
1-विजय कुमार कर्ण-77(विजयी), 2-उमा शंकर प्रसाद-38..!
सहायक सचिव पद..!
1-गौतम प्रसाद सिंह-36, 2-मुनिलाल मंडल-38(विजयी), 3-लालबाबू यादव-20, 4-राजकुमार मिश्रा-18, 5-नोटा-01. 6-रद्द-02..!
लाइब्रेरियन पद..!
1-मुख्तार अहमद-79(विजयी), 2-मानव कुमार पासवान-34, 3- नोटा-2..!
कार्यकारिणी सदस्य..!
1-जयप्रकाश रविदास-72(विजयी), 2-ज्योति प्रकाश ओझा-56, 3-प्रदीप कुमार वर्मा-83(विजयी), 4-बाल कृष्ण पासवान-66(विजयी), 5-रंजीत कुमार जयसवाल-68(विजयी), 6-अनीस अहमद-63(विजयी),
7-सरदार आनंद गोपाल सिंह-59..!
********************
साहिबगंज :- 27/04/2019.
मासिक लोक अदालत में 36 मामलों का निपटारा..! 85050 रुपये राजस्व की वसूली..! साहिबगंज :- जिला विधिक सेवा प्रधिकार के तत्वाधान में शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान न्यायधीश दीपक नाथ तिवारी सहित अन्य न्यायिक पदा धिकरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। लोक अदालत शिविर में सुलह समझौता के आधार पर कुल 36 मामले का निपटारा किया गया। वहीं 85050 रुपये की वसूली किया गया।उक्त कार्यक्रम में जिला एवम् सत्र न्यायधीश प्रथम के के शुक्ला, सी जे एम् प्रभात कुमार शर्मा, ए सी जे एम् विनय कुमार लाल, सचिव सूर्यमणि त्रिपाठी, एस डी जे एम् अनूप त्रिक्की,रेलवेे मजिस्ट्रेट मनोरंजन कुमार,जे एम् डी एन शुक्ला, अधिवक्ता नवीन निर्माण गौतम सिंह, सुनील कुमार,सरदार अनाद गोपाल सिंह,लालबबू यादव,पी एल वी सुनील यादव,प्रेमलता टुडू,शीला बस्की सहित दर्जनों लोगों उपस्थिति थे। अदालत में न्यायिक पदाधिकारी..👇!
********************
साहिबगंज :- 27/04/2019.
डायरिया व कुपोषण से निपटने के लिए तैयार रहें स्वास्थ्य कर्मी :- सी०एस०..! सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा व मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर..। साहिबगंज :- संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभागार में शनिवार को सघन डायरिया नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ० ए०के० सिंह ने की। मौके पर उन्होंने कहा कि शून्य डायरिया मृत्यु अभियान के तहत 28 मई से 8 जून तक ज़िले भर में अभियान चलाया जाएगा। डायरिया के प्रकोप को कम करने के लिए आपदा प्रबंधन के तर्ज पर प्रयास किया जाना है ताकि डायरिया से होने वाली मृत्यु को शून्य स्तर पर लाया जा सके। इसके लिए विभाग के सभी कर्मी पूरी तरह से तैयार हो जाये। अभियान के तहत ज़िला के सभी स्तर के अस्पतालों एवं सभी सहिया तक ओआरएस की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। जिले के सभी सरकारी अस्पतालों सहित निजी अस्पतालों में भी ओरल रिहाइड्रेशन थेरैपी (ओआरटी) सेंटर का स्थापना करना है। डायरिया की निगरानी के लिए जिले में 24 घंटा सेवा वाली कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक करते सी०एस०..👇!
साथ ही इसके लिए आपात टीम का भी गठन किया जाएगा। कहा कि सभी जन स्रोतों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करना सुनिश्चित करें। अभियान की सफलता के लिए सभी विभागीय कर्मी समन्वय स्थापित कर काम करें। साथ ही विद्यालयों में हाथ धुलाई दिवस मनाने के लिए कर्मियों को प्रशिक्षित करें। सभी अस्पतालों में डायरिया के इलाज हेतु स्लाइन व दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही इसकी रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार की भी व्यवस्था करें। वहीं आंगनबाड़ी सेविकाओं को ओआरएस सहित दवा उपलब्ध कराएं। इसके अतिरिक्त गांव से संबंधित शिक्षक, पोस्ट मास्टर, वनरक्षक, वनपाल, चौकीदार, गांव के प्रबुद्ध व्यक्ति को भी चिन्हित कर उनकी सूची उपलब्ध कराएं। ताकि विभाग की ओर से उन्हें ओआरएस उपलब्ध करवाया जा सके। वहीं प्रत्येक अस्पताल में स्लाइन एवं दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करें। सामुदायिक स्तर पर डायरिया की रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार के अलावे स्वयं सेवी व आस्था आधारित संस्थाओं की भूमिका भी सुनिश्चित करें।। सीएस ने कहा कि अभियान में किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में 1 मई से झारखंड मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह के तहत बच्चों में कुपोषण व मृत्यु दर को कम करने के लिए कार्यक्रम के आयोजन पर भी चर्चा की गई। इस अभियान के तहत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। सीएस ने बताया कि इसके तहत साहिबगंज जिले में 155341 बच्चों को खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है। सीएस ने अभियान की सफलता के लिए माइक्रो प्लान बनाने का निर्देश दिया। मौके पर डी०टी०ओ० डॉ० दिनेश मुर्मू, डी०पी०एम० राजीव कुमार, डी०डी०एम० धर्मेंद्र कुमार, शहरी डी०पी०एम० लोरेंट्स तिर्की, डी०पी०सी० प्रवीण कुमार सिंह सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 27/04/2019.
पी०एच०ई०डी० व शिक्षा विभाग समन्वय के साथ विद्यालयों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराएं :- संदीप..! स्वच्छ विधालय अभियान अन्तर्गत ईसीएल के कार्यों की समीक्षा..! साहिबगंज :- समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को स्वच्छ विधालय अभियान अन्तर्गत सी०एस०आर० के तहत कराए गये ई०सी०एल० के कार्य सबंधी समीक्षा बैठक हुई..। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त संदीप सिंह ने की..।
मौके पर उपायुक्त संदीप सिंह ईस्टर्न कोल्ड फील्ड्स लिमिटेड द्वारा आवंटित राशि से स्वच्छ भारत, स्वच्छ विधालय अभियान के तहत प्रखंडवार विद्यालयों में जल स्त्रोत, सोलर मोटर पम्प एवं शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने की वस्तु स्थिति से अवगत हुए..।
बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार एडविन ने बताया कि जिला में कुल 145 विद्यालयों में ईस्टर्न कोल्डफील्ड्स लिमिटेड द्वारा आवंटित राशि से जल स्त्रोत, सोलर मोटर पम्प एवं शौचालय निर्माण कार्य कराने का लक्ष्य था..।
बैठक करते डी०सी०..👇!
लक्ष्य के अनुरूप 97 विद्यालयों में जल स्त्रोत तथा 83 विद्यालयों में सोलर मोटर पम्प का कार्य पूरा हो चुका है..। साथ ही 101 विधालयों में शौचालय निर्माण कार्य पूरा हो चुका है..। अन्य विद्यालयों में जल स्त्रोत एवं सोलर मोटर पम्प लगाने का कार्य चल रहा है..।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं शिक्षा विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जिला में जितने विद्यालयों में कार्य कराया जा रहा है या पूरा हो चुका है उसकी सूची शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराया जाए ताकि कार्य का भौतिक सत्यापन कराया जा सके। सूची में कार्य करने वाले संवेदको का नाम एवं मोबाईल नंबर देना आवश्यक है। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद, जिला शिक्षा अधीक्षक प्रमोद प्रसाद सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के सहायक अभियंता एवं संवेदक उपस्थित थे।
*******************
साहिबगंज :- 27/04/2019.
चुनावी कार्य से छुट्टी के लिए बीमारी का आवेदन देने वाले कर्मियों का हुआ मेडिकल..। 40 आवेदकों में 32 हुए उपस्थित, 9 आवेदक चुनावी कार्य से हुए विमुक्त..! साहिबगंज :- निर्वाचन कार्य से विमुक्ति के लिए आवेदन देने वाले मतदान कर्मियों की चिकित्सीय जाँच का आयोजन शनिवार को उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में हुआ। उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि चुनावी कार्य से विमुक्ति के लिए कुल 40 आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसमें 32 आवेदक ही चिकित्सीय जाँच में उपस्थित हुए। चिकित्सीय जाँच के उपरांत 09 आवेदकों को निर्वाचन कार्य से विमुक्त करने का निर्णय लिया गया। चिकित्सीय जाँच में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी उमेश कुमार, डॉ0 मोहन पासवान, डॉ0 रणविजय, डॉ0 पूनम कुमारी, ए ग्रेड नर्स संगीता चौरे, पारा मेडिकल कर्मी शंभू कुमार झा, मो अशफ़ाक़ सहित अन्य उपस्थित थे।
जांच करते चिकित्सक..👇!
साहिबगंज :- 27/04/2019.
निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर वेतन, मानदेय स्थगित..! साहिबगंज :- लोकसभा आम चुनाव 2019 हेतु प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारी मो० अब्दुल मन्नान, सहायक शिक्षक, उर्दू प्राथमिक विद्यालय, धनवार, बोरियो, मनीष श्रीवास्तव सी०आर०पी०, बी०आर०सी०, साहिबगंज एवं बबलू सोरेन, पारा शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय, बडा उदाली, बरहेट की प्रतिनियुक्ति क्रमशःपीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी एवं द्वितीय मतदान पदाधिकारी के रूप में करते हुए नियुक्ति पत्र उनको तामिला कराने हेतु भेजा गया था..। जो बिना तामिला किये संबंधित प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा कारण दर्शाते हुए वापस कर दिया गया..। ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना ने बताया कि उक्त कृत्य निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यो में लापरवाही का द्योतक एवं सरकारी सेवा शर्त्त नियमावली के प्रतिकूल है..। इसके तहत ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने सदर प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बोरियो एवं बरहेट तथा मो० अब्दुल मन्नान, सहायक शिक्षक, उर्दू प्राथमिक विद्यालय, धनवार, बोरियो का वेतन तथा मनीष श्रीवास्तव, सी०आर०पी०, बी०आर०सी०, साहिबगंज एवं बबलू सोरेन, पारा शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय, बडा उदाली, बरहेट का मानदेय अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है..।
*******************
साहिबगंज :- 27/04/2019.
मतदाता जागरूकता के तहत फैशन शो के लिए हुआ प्रथम ऑडिशन..! फैशन शो 29 अप्रैल को..! पंजीकृत 80 में 48 प्रतिभागी ने ऑडिशन दिया..! साहिबगंज :- शहर के पोखरिया मोहल्ला स्थित टाउन हॉल में शनिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत होने वाले फैशन-शो कार्यक्रम का प्रथम राउण्ड ऑडिशन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज कल्याण पदाधिकारी विनिता कुमारी ने किया। ज्ञात हो की जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के उदेश्य से फैशन शो का आयोजन दिनांक 29 अप्रैल को किया जाना है। इसके तहत प्रतिभागियों का दो राउण्ड ऑडिशन होगा। फैशन शो के लिए कुल 80 प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण कराया है। शनिवार को हुए प्रथम राउण्ड ऑडिशन में 48 पंजीकृत प्रतिभागी ने शिरकत की। चयनित प्रतिभागी विभिन्न राज्यों के परिधानों के साथ फैशन शो में भाग लेंगे । जिला समाज कल्यण पदाधिकारी विनीता कुमारी ने प्रतिभागियों को कार्यक्रम के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी । उन्होंने बताया कि प्रतिभागी को परिधान तथा मेकअप की व्यवस्था स्वंय करनी है।
मौके पर बाल विकास परियोजना बरहरवा की अलका हेम्ब्रम, स्वीप कोषांग के आशीष कुमार यादव, तनु पाण्डा, नैयर इकबाल,अर्पणा, अनुराधा, ललिता एवं टुसुमुनि सहित अन्य उपस्थित हुए।
*******************
साहिबगंज :- 27/04/2019.
शिक्षक, कर्मी व ग्रामीणों को दी ई०वी०एम० व वी०वी० पैट से मतदान करने की जानकारी..! बरहरवा :- स्वीप जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को प्रखण्ड निर्वाचन शाखा बरहरवा की ओर से सातगाछी पंचायत के मालिन एवं बरहरवा नगर पंचायत के चंडीपुर ग्राम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर बीडीओ डांगुर कोड़ा एवं निर्वाचन सहायक कैलाश वर्मा ने ग्रामीण मतदाताओं को ईवीएम वीवी पैट के द्वारा मतदान की पूरी प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया। कैलाश वर्मा ने बताया कि मतदान हेतु अपने सही वैध पहचान पत्र को दिखाते हुए ही मतदान कक्ष में प्रवेश करें। मतदान कक्ष में एक बैलेट यूनिट में और दुसरा वीवी पैट में दो हरा बल्ब जलता जरूर मिलेगा। आप अपने चहेते उम्मीदवार का पहचान कर नीले बटन को दबा कर वीवी पैट में देखेंगे कि आपके चहेते उम्मीदवार का ही चिन्ह वाला पर्ची सात सेकेंड के लिए दिखेगा। इस कार्यक्रम में सिंगल विंडो सेंटर के गोविंद कुमार, वीएसटी दीपक कुमार एवं अन्य ने भाग लिया। वहीं महिला मतदाताओं ने काफी उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया। जानकारी देते कर्मी..👇!
----------------------------------
मतदान करने की दी जानकारी..! बरहरवा :- प्रखण्ड कार्यालय बरहरवा परिसर में शनिवार को सभी कार्यालय कर्मियों एवं शिक्षकों को सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण निर्वाचन सहायक सह मास्टर ट्रेनर कैलाश वर्मा के द्वारा दिया गया। कैलाश वर्मा ने मतदान की प्रक्रिया जीरो एरर में ही करने की सलाह दी, एवं कहा कि हरेक मतदान केन्द्र के सभी मतदान पदाधिकारी मतदान के एक दिन पूर्व सामग्री कोषांग स्थल से वज्र गृह रिसिविंग काउन्टर तक एक साथ ही रहेंगे, अन्यथा उनपर विधि सम्मत कार्रवाई हो सकती है। मौके कर प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी सुरेन्द्र साह, सहायक अशोक कुमार सिंह, सुरेश पंडित, संत लाल यादव एवं अन्य उपस्थित थे।
********************
साहिबगंज :- 26/04/2019.
झा०मु०मो० प्रत्याशी विजय ने तीन सेट में दोबारा दाखिल किया पर्चा..! साहिबगंज :- समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में शुक्रवार को 01 राजमहल लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन सह झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी विजय कुमार हांंसदा ने ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह के समक्ष तीन सेट में अपना नामांकन पर्चा दोबारा दाखिल किया..। इस दौरान अफीफ अफ़ज़ल, तनवीर आलम व झा०वि०मो० नेता मिस्त्री सोरेन प्रस्तावक के रूप में मौजूद थे..। इसके पूर्व विजय हांसदा ने बुधवार को एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया था..।
पर्चा दाखिल करते विजय..👇!
********************
साहिबगंज :- 26/04/2019.
शिवसेना प्रत्याशी मंगल करेंगे सोमवार को नाम निर्देशन पत्र दाखिल :- मुरली..! शुक्रवार को खरीदा पर्चा..! साहिबगंज :- शिव सेना जिला प्रमुख सह 01 राजमहल लोक सभा प्रभारी मुरलीधर तिवारी ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया की आज मंगल मरांडी ने 01 राजमहल संसदीय क्षेत्र से नाम निर्देशन हेतु पर्चा खरीदा है..। मंगल मरांडी सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल करेंगे..। नाम निर्देशन से पूर्व हजारों की संख्या में शिव सैनिक पद यात्रा करते हुए नगर में स्थापित सभी महापुरुषो की प्रतिमा और झारखण्ड राज्य की एकमात्र जिला जहाँ माँ पतित पावनी गंगा बिराजती है कि पूजा अर्चना कर शहर के महाज्ञानी पंडितो एवम आचार्यो के साथ समाहरणालय पहुंचेंगे..। उक्त नामांकन कार्यक्रम में सिर्फ और सिर्फ राजमहल संसदीय क्षेत्र के ही शिव सैनिक सहित आम नागरिक हजारों की संख्या में भाग लेंगे..। पर्चा खरीदते प्रत्याशी..👇!
*******************
साहिबगंज :- 26/04/2019.
पांचवे दिन एक ने खरीदा नामांकन पत्र..! अब तक कुल 14 नामांकन पत्र की हुई बिक्री..! साहिबगंज :- लोकसभा चुनाव के तहत अधिसूचना जारी होने के पांचवे दिन एक नामांकन पत्र की बिक्री हुई..। शुक्रवार को शिवसेना प्रत्याशी मंगल मरांडी ने पर्चा खरीदा..। इसके पूर्व गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार बैधनाथ पहाडि़या, निर्दलीय उम्मीदवार महेश पहाडि़या व मण्डल हांसदा ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा था..। वहीं बुधवार को बहुजन मुक्ति पार्टी की मेरी निशा हांसदा ने नाम निर्देशन पत्र क्रय किया था..। इसके पूर्व पहले दिन सोमवार को कुल 7 नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री हुई..। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को सिर्फ 2 नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री हुई..। ज्ञात हो कि पहले दिन झा०मु०मो० के उम्मीदवार विजय कुमार हांसदा, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हेमलाल मुर्मू, ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार मोनिका किस्कू, सी०पी०आई०एम० के उम्मीदवार गोपीन सोरेन, निर्दलीय उम्मीदवार क्रिस्टोफर मुर्मू, सोना राम मड़ैया एवं महेन्द्र हांसदा ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा था..। जबकि दूसरे दिन ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक पार्टी के उम्मीदवार नीरज हेम्ब्रम तथा हिन्दुस्तान निर्माण दल के उम्मीदवार महाशय टुडू ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा..।अब तक कुल 14 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है..।
*******************
साहिबगंज :- 26/04/2019.
नीरज सहित 3 ने किया नामांकन..! साहिबगंज :- आगामी लोक सभा आम चुनाव 2019 हेतु अधिसूचना जारी होने के पांचवे दिन शुक्रवार को उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र निर्वाची पदाधिकारी-सह-उपायुक्त संदीप सिंह के समक्ष उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में दाखिल किया..। हिन्दुस्तान निर्माण दल के उम्मीदवार महाशय टुडू ने दो सेटों में अपने प्रस्तावक अखिलेन्द्र पांडेय व दीप्ति टुडू, बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार मेरी निशा हांसदा एक सेट में अपने प्रस्तावक लोकेश हेम्ब्रम व हुसैन अंसारी सहित 10 समर्थकों के साथ जबकि ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार नीरज हेम्ब्रम ने दो सेटों में अपने प्रस्तावक शेख अलाउद्दीन व समशाद आलम सहित 20 समर्थकों के साथ नाम निर्देशन दाखिल किया..।
नामांकन दाखिल करते नीरज...👇!
*******************
साहिबगंज :- 26/04/2019.
रेलवे स्टेशन में लगा गुब्बारा मतदान के लिए करेगा प्रेरित :- डी०सी०..! मतदाता जागरूकता के तहत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन..! साहिबगंज :- स्वीप कोषांग के बैनर तले शुक्रवार को रेलवे स्टेशन में मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया..। कार्यक्रम में उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनीता कुमारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी बालकिशोर महतो, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कन्डुलना, आशीष कुमार तथा अन्य कई लोगों ने मतदाता प्रतिज्ञा बोर्ड में हस्ताक्षर किया..। स्टेशन परिसर में मतदाता जागरूकता के लिए एक गुब्बारा भी लगाया गया..। उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन में लगा मतदाता जागरूकता गुब्बारा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेगा..। कार्यक्रम में कैंपस एम्बेसडर, साहिबगंज महाविद्यालय के एन०एस०एस० सदस्य सहित दर्जनों लोग मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 25/04/2019.
रा०ज०ग० प्रत्याशी हेमलाल, सी०पी०आई०एम० के गोपिन सहित 3 निर्दलीय ने भरा पर्चा..! हेमलाल के समर्थक के तौर पर मौजूद रहे सी०एम०..! साहिबगंज :- समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में गुरुवार को 01 राजमहल लोकसभा क्षेत्र से रा०ज०ग० सह भा०ज०पा० प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू ने अपना नामांकन पर्चा ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह के समक्ष दो सेट में दाखिल किया..। हेमलाल के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास, राजमहल विधायक अंनत ओझा एवं प्रस्तावक के रूप में भा०ज०पा० ज़िला अध्यक्ष पप्पू साह व देविधन टुडू सहित कई नेता मौजूद थे..। इधर रा०ज०ग० प्रत्याशी हेमलाल के नामांकन पर्चा में त्रुटि पाए जाने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने उन्हें पुनः नामांकन पत्र सुधार कर दाखिल करने की बात कही..। वहीं 01 राजमहल लोकसभा क्षेत्र से सी०पी०आई०एम० प्रत्याशी गोपिन सोरेन ने अपने प्रस्तावक लोकेश मरांडी व कोलजारविन सोरेन के साथ अपना नामांकन पर्चा ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह के समक्ष दाखिल किया..।
पर्चा दाखिल करते हेमलाल..👇!
मौके पर समर्थक के रूप में मो० इकबाल व प्रकाश विप्लव मौजूद थे..। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महेंद्र हांसदा ने अपने प्रस्तावक विजय मुर्मू व जयकांत मुर्मू के साथ दो सेट में नामांकन दाखिल किया..। जबकि निर्दलीय सोना राम मड़ैया ने अपने प्रस्तावक विभीषण मड़ैया व राकेश लोहरा के साथ नामांकन दाख़िल किया..। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में क्रिस्टोफर मुर्मू ने भी अपने प्रस्तावक चालोप बेसरा व श्यामलाल टुडू के साथ दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया..।
********************
साहिबगंज :- 25/04/2019.
सी०पी०आई०एम० प्रत्याशी को जीता कर वामपंथ को मज़बूत करें :- जी०के० बख़्शी..! साहिबगंज :- शहर के चौधरी कॉलोनी स्थित निर्माया हॉल में गुरुवार को सी०पी०आई०एम० प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर पार्टी की सभा हुई..। इसकी अध्यक्षता राज्य सचिव मंडल सदस्य जी०के० बख़्शी ने की..। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात मौजूद थीं..। इसके पूर्व रैली की शक्ल में कार्यकर्ता सभा स्थल पहुंचे..। सभा को संबोधित करते हुए पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कार्यकर्ताओं को पार्टी प्रत्याशी गोपिन सोरेन को जीतने के लिए तन मन से काम करने की अपील की..। राज्य सचिव मंडल सदस्य जी०के० बख़्शी ने कहा कि भा०ज०पा० ने अपनी नीतियों से देश को बर्बाद करने का काम किया है..। नोटबंदी, जी०एस०टी० ने आम आदमियों व गरीब- मज़दूरों की कमर तोड़ दी है..। जल-जंगल व ज़मीन से लोगों को वंचित करने का काम किया है..। ऐसे में भा०ज०पा० को हराना ज़रूरी हो गया है..। सही मायने में आज ऐसे जनप्रतिनिधि की ज़रूरत है जो आम आदमी की ज़रूरतों को समझता हो..। राजमहल लोकसभा का इलाका सबसे पिछड़ा है..।
सी०पी०आई०एम० ने यहां से गोपिन सोरेन के रूप में एक सशक्त प्रत्याशी दिया है..। जो आपकी आवज़ संसद में बुलंद करेगा..। उन्होंने कहा कि भा०ज०पा० को हरा कर वामपंथ को मजबूत बनाने का समय आ गया है..। मौके पर मो० इक़बाल, प्रकाश विप्लव, संजय पासवान, वी०डी० प्रसाद, सिवानी पाल, ज्योतिन सोरेन, देवेंद्र, श्याम सुंदर पोद्दार, मो० इस्लाम, असगर आलम, नादिर हुसैन, सूरज पोद्दार सहित दर्जनों मौजूद थे..।
*******************
साहिबगंज :- 25/04/2019.
रा०ज०ग० प्रत्याशी के लिए मुख्यमंत्री रघुवर ने जनता से मांगा वोट..। गिनाई सरकार की उपलब्धियां..। राजमहल के मुद्दों पर संसद में शेर की तरह दहाड़ेंगे :- हेमलाल..। साहिबगंज :- रा०ज०ग० प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के लिए गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शहर के रेलवे जेनरल इंस्टिट्यूट परिसर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए वोट मांगा..। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए भा०ज०पा० के केंद्र व राज्य की सरकार की उपलब्धियां गिनाई..।
जनसभा को संबोधित करते हुए रा०ज०ग० प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू ने कहा कि राजमहल लोकसभा की जनता पांच साल तक ठगी गयी है..। आदिवासी की दुख तकलीफ को नहीं सुना गया..। अब मौक़ा मिला है ऐसे निकम्मे जनप्रतिनिधि को सबक सिखाना है..। जिसने पांच वर्षों में जनता का काम नहीं किया ऐसे जनप्रतिनिधि को हराने के लिए कमल फूल का बटन दबाना है ताकि तीर धनुष हार जाए..। डबल इंजन की सरकार देश व राज्य का विकास करेगी..। कहा कि आपको विश्वास दिलाता हूं कि राजमहल के मुद्दों पर संसद में शेर की तरह दहाडूंगा..। पिछले पांच सालों में पूर्व सांसद ने आज तक कोई सवाल नहीं किया..। अभी आये हैं तो आदिवासियों को लुभा रहे हैं..।
प्रदेश महामंत्री सह राजमहल विधायक अंनत ओझा ने कहा कि भा०ज०पा० के मुख्यमत्री रघुवर दास ने पिछड़े ज़िले को पहचान दिलाने का काम किया है..। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गंगा पुल, बंदरगाह की स्वीकृति दिलाई है..। राजमहल में विकास की बयार बहाने का काम किया है..। जिस प्रत्याशी को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व अमित शाह ने चुना है उन्हें जीता कर केंद्र में भेजना है..।
भा०ज०पा० प्रदेश प्रवक्ता मिसफिका हसन ने कहा कि यू०पी०ए० सरकार में शौचालय नहीं था..। भा०ज०पा० की सरकार ने विशेष कर महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है..।आज घर-घर मे शौचालय का उपयोग किया जा रहा है..। बिजली से लोगों का जीवन रोशन हो रहा है..। प्रधानमंत्री ने देश का नाम विदेशों में भी रोशन किया है..।
संथाल परगना प्रभारी रमेश हांसदा ने मंच से हेमंत को चुनौती दी..। कहा कि उनमें नेतृत्व क्षमता नहीं बाप के कर्मों पर रोटी खा रहे हैं..। हेमंत ने आदिवासी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है..। कहा कि हेमंत संभल जाओ तुम्हारा राजनीतिक वजूद खत्म होने जा रहा है..।
पाकुड़ भा०ज०पा० जिला अध्यक्ष देविधन टुडू ने कहा कि आज पी०एम० मोदी के नेतृत्व में हम विश्व की अगुवाई कर रहे हैं..। देश मे बी०जे०पी० के अलावा कोई पार्टी नहीं है..।
राजमहल लोकसभा सह संयोजक साहेब हांसदा ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले पांच वर्षों में बहुत कुछ किया..। अब जनता को इसे सहेजने के लिए भा०ज०पा० प्रत्याशी को जिताना होगा..।
मौके पर पूर्व सांसद सोम मरांडी, भा०ज०पा० जिला अध्यक्ष विश्वनाथ उर्फ पप्पू साह, पाकुड़ जिला परिषद अध्यक्ष बाबू धन मुर्मू, उपाध्यक्ष पिंकू शुक्ला, जि०प० अध्यक्ष साहिबगंज रेणुका मुर्मू, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, उपाध्यक्ष रामानंद साह, नगर परिषद अध्यक्ष पाकुड़ सम्पा साह, नगर परिषद अध्यक्ष श्यामल दास, उपाध्यक्ष लोकेश कुशवाहा, राजमहल नपं उपाध्यक्ष पार्थो दत्ता, जीप सदस्य लिली हांसदा, भा०ज०पा० महिला ज़िला अध्यक्ष रमिता तिवारी, कृपा नाथ मंड़ल, अनुग्रहित प्रसाद साह, कमल भगत, उज्वल साह, बबलू भगत, रमेश हांसदा, सिमोन मलतो, आ०ज०सू० जिलाध्यक्ष चतुरानंद पांडेय, लो०ज०पा० ज़िलाध्यक्ष प्रदीप पासवान, ज०द०यू० ज़िलाध्यक्ष खलीफा किस्कु, सुनील सिन्हा, सहित दर्जनों मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 25/04/2019.
देश की जनता व किसानों को भा०ज०पा० ने धोखा दिया :- वृंदा..! सी०पी०आई०एम० पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने प्रेस को संबोधित किया..। साहिबगंज :- अपनी गलत नीतियों को छुपाने के लिए भा०ज०पा० समाज को बांटने व नफरत फैलाने का प्रयास कर रही है..। पिछले पांच वर्षों में भा०ज०पा० ने किसानों सहित देश की जनता को धोखा दिया है..। उक्त बातें सी०पी०आई०एम० की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने गुरुवार को सी०पी०आई०एम० प्रत्याशी गोपिन सोरेन के पक्ष में चौधरी कॉलोनी स्थित निर्माया हॉल में सभा को संबोधित करते हुए कहीं..। उन्होंने कहा कि भा०ज०पा० ने नोटबंदी व जी०एस०टी० लागू कर बेवजह लोगों को परेशान किया है..। भा०ज०पा० जल, जंगल व जमीन लूट कर पूंजीपतियों को दे रही है..। धन तंत्र का इस्तेमाल कर भा०ज०पा० लोगों की आवाज़ को दबाने का काम कर रही है..। लेकिन इस चुनाव में जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी..। कहा कि पिछले पांच वर्षों में जो देश के दुश्मन नहीं कर पाए वो भा०ज०पा० व आर०एस०एस० वालों ने किया है..। देश के संविधान को नकारने, कानून व नियमों को ताख पर रखने का काम किया है..। हर संस्था यहां तक कि फौज को भी अपने गठबंधन के तौर पर पेश करने का काम किया है..। समय आ गया है ऐसी सरकार को जनता सबक सिखाये..।प्रेस को सबोधित करतीं वृंदा करात..👇!
*******************
साहिबगंज :- 25/04/2019.
मुख्यमंत्री रहते हेमंत ने बालू से निकाला तेल :- रघुवर..! मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी हेमलाल के पक्ष में जनसभा को किया संबोधित..। साहिबगंज :- 2014 से पहले देश व राज्य की स्थिति से सभी वाकिफ हैं..। पहले की सरकारों ने देश व राज्य के संसाधनों को लूटने का काम किया..। चाहे कोयला घोटाला हो, कॉमनवेल्थ घोटाला हो या यूरिया घोटाला, 2014 के पहले के 10 वर्षों में चारों तरफ से लूट मची रही..। गुरुजी जब कोयला मंत्री थे तो उस समय कोयला घोटाला हुआ था..। जिसके चलते उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था..। झारखंड मुक्ति मोर्चा राज्य के आदिवासी दलित व पिछड़ों का शोषण करती रही है..। 1993 में ही झारखंड अलग हो गया होता लेकिन झा०मु०मो० ने पैसे लेकर संथाल की अस्मिता को बेचने का काम किया..। उक्त बातें शहर के रेलवे जेनरल इंस्टिट्यूट परिसर में गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा प्रत्याशी हेमलाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं..। उन्होंने कहा कि झारखंड का सी०एम० रहते हेमंत सोरेन ने बालू से तेल निकालने का काम किया०। यू०पी०ए० प्रत्याशी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि सांसद रहते विजय हांसदा ने क्षेत्र से नदारद रहे..। सभा को संबोधित करते सी०एम०..👇!
पिछले 5 वर्षों में उनकी आय तीन गुनी हो गई..। उन्होंने जनता की सेवा ना कर अपनी आय में वृद्धि का काम किया..। लेकिन आदिवासी समाज आज भी गरीब है..। कहा कि यह चुनाव एक एम०पी० बनाने के लिए नहीं बल्कि देश की सुरक्षा व सर्वांगीण विकास का चुनाव है..। देश की करोड़ों जनता देश के भविष्य का फैसला करने जा रही है..। आपको इच्छाशक्ति वाली सरकार, गरीब के जीवन में बदलाव लाने वाली सरकार को चुनना है..। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड सहित संथाल परगना व साहिबगंज को लेकर चिंतित रहते हैं..। भा०ज०पा० का लक्ष्य संथाल परगना में गरीब, आदिवासी, दलित व पिछड़े के जीवन में बदलाव लाने का है..। बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने दो पहाड़िया बटालियन बनाकर पहाड़िया नौजवानों को पुलिस में नौकरी दी..। भाजपा की सरकार ने अलग से बजट बना कर पहाड़िया की सुध ली है..। जनजाति क्षेत्र में पाइप से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम शुरू किया है..। पानी की कमी को दूर करने के लिए 5000 गैलन, सोलर व डीप बोरिंग गांव में लगाया जाएगा..। आचार संहिता के बाद 3 महीने में एल०इ०डी० लाइट व पेवर्स ब्लॉक सड़कों से गांव की तस्वीर बदल जाएगी..। अगर आप भा०ज०पा० की सरकार व उसके प्रत्याशी को चुनते हैं तो विकास की गति तेज होगी..। कहा कि भा०ज०पा० राजमहल की तस्वीर और तकदीर बदल देगी..। पहले वृद्धि दिव्यांगों को 600 रुपया पेंशन मिलता था..। भा०ज०पा० की सरकार ने उनका पेंशन 1000 कर दिया है..। नरेंद्र मोदी की सरकार ने हर घर में शौचालय निर्माण करा कर महिलाओं को सम्मान दिया है..। गरीब बेघर ना रहे इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिना भेदभाव के लोगों को घर मुहैया कराया जा रहा है..। मुस्लिम, इसाई, दलित व गरीब सभी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं..। मोदी जी खुद चाय बेचकर यहां तक पहुंचे हैं..। उन्हें गरीबी का दर्द पता है..। आतंकवाद व सुरक्षा के मामले में प्रधानमंत्री ने नई मिसाल देश की है..। पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त किया है..। उन्होंने कहा कि यही समय है हर घर में चौकीदारी करना है..। संथाल परगना से झा०मु०मो० को समाप्त करना है..।
*******************
साहिबगंज :- 24/04/2019.
एक मंच पर उतरा महागठबंधन, दिग्गजों ने भाजपा पर जम कर साधा निशाना..! सांसद रहते 35 बहस में भाग लिया, लगभग 400 सवाल पूछे :- विजय हांसदा..! साहिबगंज :- झा०मु०मो० प्रत्याशी विजय हांसदा के नामांकन के अवसर पर बुधवार को शहर के रेलवे जेनरल इंस्टिट्यूट परिसर में हुई विशाल जनसभा में महागठबंधन मंच पर उतर आया..। इस दौरान महागठबंधन के नेताओं ने भाजपा पर जम कर निशाना साधा..। वहीं दिग्गजों ने लोगों से झामुमो सह महागठबंधन प्रत्याशी विजय हांसदा को जिताने की अपील की..।
विजय ने मांगी माफी..! झा०मु०मो० सह महागठबंधन प्रत्याशी विजय हांसदा ने मंच पर आते ही त्रुटियों के लिए जनता से माफी मांगी..। कहा कि 5 वर्ष कैसे बीता पता ही नहीं चला..। इस दौरान उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है..। सांसद रहते उन्होंने संसद में 35 बहस में हिस्सा लिया जबकि लगभग 400 सवाल किए..। वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन में बदलाव से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य व रोज़गार के उन्होंने प्रयास किया..। पारा शिक्षकों की मांग सदन में रखी..।
इस दौरान भाजपा ने उन्हें काम करने नहीं दिया..। कहा कि देश मे फैली अराजकता को खत्म करने व संविधान व देश को बचाने के लिए लोगों को आगे आना होगा..। भा०ज०पा० ने झारखंड में सबसे ज़्यादा अत्याचार किया किया है..। चाहे सी०एन०टी०-एस०पी०टी० एक्ट की बात हो या भूमि अधिग्रहण बिल, नियोजन या स्थानीय नीति, भजपा ने सब को तबाह करने की कोशिश की है..। कहा कि मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपया ज़िला के लिए स्वीकृत कराया..। लेकिन अस्पताल के लिए एक अदद ज़मीन प्रशासन नहीं दे पाई..। जिससे पूरी राशि लौट गई..। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते व्यंग के अंदाज़ में पूछा नौकरी मिली, कालाधन आया, 15 लाख मिला, अच्छे दिन आये क्या..? कहा कि झारखंड को बचाना है तो भाजपा को भगाना होगा..।
बेहतर विजय बनने का करूंगा प्रयास..!
झा०मु०मो० प्रत्याशी विजय हांसदा ने अपने पिता झारखंड के दिग्गज कहे जाने वाले कांग्रेस नेता थॉमस हांसदा को याद करते हुए कहा कि उनसे उनकी तुलना नहीं हो सकती..। पिता की ऊंचाई तक पहुंचना उनके लिए मुश्किल है..। कहा कि बीज एक बार मे वृक्ष नहीं बन सकता लेकिन बेहतर विजय बनने का प्रयास करेंगे..।
पूर्व विधायक सह झाविमो नेता थॉमस सोरेन ने कहा कि महागठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए सभी जाति धर्म के लोगों को इकट्ठा होना होगा..।
ए०आई०सी०सी० सदस्य सह कांग्रेस प्रदेश महासचिव बजरंगी प्रसाद यादव ने कहा कि देश व संविधान खतरे में है। देश किस विचारधारा से चलेगा इसका फैसला जनता को करना है..। प्रधानमंत्री ने साहिबगंज में जिस गंगा पुल का शिलान्यास किया था..। आज तक उसकी एक ईंट भी नहीं जुड़ पायी..। उन्होंने कांग्रेस की न्याय योजना व महागठबंधन घोषणा पत्र पर भी प्रकाश डाला..।
कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष अनुकूल चंद्र मिश्रा ने कहा कि देश की आज़ादी को अक्षुण रखने के लिए महागठबंधन को जितना होगा..!
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एम०टी० राजा ने कहा कि इस बार सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर महागठबंधन प्रत्याशी विजय हांसदा को अधिक से अधिक वोट दिलाएं..। बूथ से मिले वोट से ही हम विजय हांसदा को ढाई लाख से अधिक वोटों से जिताने का काम करें..।
महागामा के पूर्व कांग्रेस विधायक राजेश रंजन ने कहा कि भाजपा देश को जलाने का काम कर रही है..। जबकि कांग्रेस महागठबंधन बना कर देश को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रही है..।
झा०वि०मो० के पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन ने कहा कि भाजपा के सरकार में सभी तबके के लोग परेशान हुए हैं..। केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार ने सुनियोजित तरीके से आदिवासियों को परेशान करने का काम किया है..।
महेशपुर के पूर्व झा०मु०मो० विधायक सुफल मरांडी ने कहा कि भाजपा देश के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है..। सभी प्रण करें कि भाजपा के किसी नेता को गाँव में घुसने नहीं देंगे..।
झा०मु०मो० के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि भाजपा के इशारे पर अडानी जैसी कंपनी गोड्डा में गरीबों की ज़मीन छीन रही है..। मोदी जी युवाओं को पकौड़ा बेचने की सालाह दे रहे हैं..। मोदी जी देश के प्रधानमंत्री नहीं बल्कि विदेश के प्रधानमंत्री लगते हैं..। देश से अधिक विदेशों के दौरा करते रहते हैं..। गौ रक्षा के नाम पर खुले आम मारपीट की जा रही है..। बूढ़े गाय बैल को भाजपा नेताओं के घर बांध देना होगा..। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी हेमलाल पर निशाना साधते हुए कहा कि लाल झंडा ढ़ोने वाले हेमलाल को झा०मु०मो० ने विधायक, सांसद व मंत्री बनाया..। झा०मु०मो० में रह कर बड़ा पेट फुलाया फिर भा०ज०पा० जॉइन कर ली..। कहा देश को भाजपा से खतरा है..। कहा कि अंतिम चरण में बाहर से लोग आ कर पैसा बांटेंगे..। लेकिन लोगों को अपना ईमान नहीं बेचना है..।
सिल्ली के पूर्व झामुमो विधायक अमित महतो ने कहा कि भाजपा देश में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च व हिन्दू मुस्लिम के नाम पर लड़ा रही है..। प्रतिबंधित मांस के नाम पर हत्याएं की जा रही हैं..। धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है..। भाजपा की सरकार जुमले बाजी की सरकार है..। प्रधानमंत्री देश के टैलेंट को पकौड़ा बेचने की सलाह दे रहे हैं..। राज्य में भाजपा की सरकार ने यहां की जनता से जल, जंगल, ज़मीन व वनाधिकार छीनने का काम किया है..।
मधुपुर के पूर्व झा०मु०मो० विधायक हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि रमज़ान में मुस्लिमों को घबराना नहीं है बल्कि जम कर वोट करना है..। देश के हालात को बदलने के लिए महागठबंधन प्रत्याशी विजय को जितना है..।
राज्य सभा पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचू ने कहा कि देश में जो विचारधारा के के लोग हैं एक विचारधारा समाज तोड़ने का काम कर रहे हैं जबकि दूसरी विचारधारा अमन व शांति के साथ समाज को जोड़कर चलना चाहती है..!
********************
साहिबगंज :- 24/04/2019.
राजमहल लोक सभा सीट से महा गठबंधन प्रत्याशी विजय ने भरा पर्चा..! साहिबगंज: समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में बुधवार को 01 राजमहल लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी विजय कुमार हांंसदा ने अपना नामांकन ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह के समक्ष एक सेट में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया..। विजय हांसदा के नामांकन के दौरान महेशपुर के विधायक स्टीफन मरांडी जेबीएम नेता मिस्त्री सोरेन एवं प्रस्तावक के तौर पर कांग्रेस के महासचिव एमटी राजा समेत कई नेता मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 24/04/2019.
संथाल की तीनों सीट पर होगी महागठबंधन की जीत :- शिबू..! साहिबगंज :- राजमहल लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन के उम्मीदवार विजय हासदा के नामांकन के बाद झा०मु०मो० सुप्रीमो शिबू सोरेन ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि निश्चित तौर पर संथाल परगना के तीनों सीट पर महा गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत होगी..। उन्होंने झारखंड के 14 सीट में से 10 सीट पर जीत का दावा भी किया..। उन्होंने कहा कि झामुमो ही एक ऐसी पार्टी है जो झारखंड राज्य को अलग कराया और यहां की जनता को अपना हक दिलाया परंतु केंद्र की मोदी की सरकार ने आदिवासी मूलवासी मुस्लिम समुदाय को परेशान कर रखा उनके हक हकूक पर अपना कब्जा जमा रखा है इसलिए इस बार महागठबंधन की सरकार होगी और राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार चलाया जाएगा उन्होंने कहा कि देश की गरीबी मिटाना है तो तो निश्चित तौर पर महागठबंधन के प्रत्याशी विजय हांसदा को जितना होगा..। देश मे मोदी का विरोध हो रहा है..।
********************
साहिबगंज :- 24/04/2019.
गरीबी मुक्त देश बनेगा भारत :- आलमगीर..! साहिबगंज :- महागठबंधन के प्रत्याशी विजय हांसदा के नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद पाकुड़ विधायक सह कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि अगर राहुल गांधी के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी तो निश्चित तौर पर देश के 20 प्रतिशत आबादी को छह हजार रुपया प्रति माह देने का वादा पूरा किया जाएगा..। कहा कि कांग्रेस की सरकार ने हमेशा गरीबी उन्मूलन पर काम किया है..। यही वजह है कि कांग्रेस की सरकार में मनरेगा जैसी योजना लागू किया गया है..। ताकि गरीब मजदुर को काम मिल सके..। परंतु मोदी सरकार ने इस योजना की खटाई में डाल दिया है..।
आलमगीर आलम..👇!
*******************
साहिबगंज :- 24/04/2019.
फॉसिल्स पार्क का आर०सी०सी०एफ० ने किया निरीक्षण..! 3.75 करोड़ की लागत से बन रही पार्क की चहार दिवारी..! साहिबगंज :- वन विभाग के आर०सी०सी०एफ० सत्यजीत सिंह ने बुधवार को मंडरो प्रखंड के तारा पहाड़ व गुरमी पहाड़ पर बिखरे पादप जीवाश्म के संरक्षण के लिए पार्क की चहार दिवारी निर्माण कार्य निरीक्षण किया..। ज्ञात हो कि 3.75 करोड़ की लागत से फॉसिल पार्क की चहार दीवारी का निर्माण कार्य किया जा रहा है..। मौके पर आर०सी०सी०एफ० ने कहा कि फॉसिल्स के संरक्षित व सुरक्षित होने से उक्त स्थल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा..। स्वदेशी व विदेशी पर्यटकों के आगमन से यहां के युवाओं को स्वरोजगार मिलने की संभावना है..। चहार दिवारी के बनने से जीवाश्म की सुरक्षा संभव हो सकेगी..। ज्ञात हो कि भू-वैज्ञानिक वर्षों से फॉसिल्स पार्क की चहार दीवारी निर्माण की मांग कर रहे थे..। जिस पर प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए वन व जलवायु परिवर्तन विभाग को मंजूरी के लिए भेजा गया था..। इस संबंध में पूछे जाने पर डी०एफ०ओ० जी०के० महालिंगा ने बताया कि वन विभाग को 3.75 करोड़ की राशि प्राप्त हो गई है..।जिससे चहार दीवारी का निर्माण कराया जा रहा है..। निरीक्षण करते आर०सी०सी०एफ०..👇!
फिलहाल स्थानीय स्तर पर फॉसिल्स के संरक्षण के लिए वन सुरक्षा समिति को जिम्मेवारी सौंपी गई है..। मौके पर सी०एफ०एस० केसरी, वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रेम चंद शुक्ला सहित वन विभाग के कर्मी मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 23/04/2019.
बुधवार से होगा नामांकन का आगाज़, महागठबंधन प्रत्याशी विजय हांसदा करेंगे नामांकन..! दूसरे दिन 2 नामांकन पत्र खरीदे गये..! अब तक कुल 9 नामांकन पत्र की हुई बिक्री..!साहिबगंज :- लोकसभा चुनाव 2019 के तहत अधिसूचना प्रकाशन के तीसरे दिन बुधवार को राजमहल लोकसभा से महागठबंधन के प्रत्याशी विजय हांसदा नामांकन करेंगे..। इसके पूर्व सोमवार व मंगलवार को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया..। हालांकि पहले दिन सोमवार को कुल 7 नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री हुई..। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया..। जबकि सिर्फ 2 नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री हुई..। ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक पार्टी के उम्मीदवार नीरज हेम्ब्रम तथा हिन्दुस्तान निर्माण दल के उम्मीदवार महाशय टुडू ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा..। ज्ञात हो कि पहले दिन झा०मु०मो० के उम्मीदवार विजय कुमार हांसदा, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हेमलाल मुर्मू, ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार मोनिका किस्कू, सी०पी०आई०एम० के उम्मीदवार गोपीन सोरेन, निर्दलीय उम्मीदवार क्रिस्टोफर मुर्मू, सोना राम मड़ैया एवं महेन्द्र हांसदा ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा था..। अब तक कुल 9 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है..।
********************
साहिबगंज :- 23/04/2019.
महापुरुषों की कृतियों को सहेज कर अनुसरण करें लोग :- डॉ० रणजीत..! वीर कुँवर सिंह का 162 वां विजयोत्सव समारोह..! साहिबगंज :- स्थानीय टाउन हॉल में वीर कुँवर सिंह मंच के बैनर तले मंगलवार को प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम 1857 के महानायक वीर कुँवर सिंह का विजयोत्सव समारोह मनाया गया..। कार्यक्रम का उद्घाटन मंच के वरीय संरक्षक अवध किशोर सिंह के नेतृत्व में वीर कुवंर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया..। तदोपरांत टाउन हॉल में विमर्श गोष्ठी का आयोजन हुआ..। जिसमें वक्ताओं ने 1857 की क्रांति की सामाजिक चेतना, सन्दर्भ-वीर कुँवर सिंह पर अपने-अपने विचार रखे..। वक्ताओं ने कहा कि वीर कुंवर सिंह मंच, वीर योद्धा की राष्ट्रसेवा व राष्ट्र भक्ति को जन-जन तक पहुंचाने साथ ही शैक्षणिक विकास व सामाजिक समरसता को बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है..। मंच अध्यक्ष डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि महान वो होता है जो जीवन मे त्याग व राष्ट्र के लिए सर्वस्व निछावर कर देता है..। इतिहास उसे जन्म जन्मांतर याद रखता है..। प्रतिमा पर माल्यार्पण करते मंच के सदस्य..👇!
80 साल के उम्र में भी वीर कुंवर ने राष्ट्र रक्षा व स्वभिमान के लिए जीवन बलिदान दिया है..। कहा कि महापुरुषों को जाति, धर्म, वर्ग व सम्प्रदाय न बांट कर उनके कृतियों को सहेजते हुए उनका अनुसरण करना चाहिए..। कार्यक्रम के दौरान मंच ने 17 वीं लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन को सहयोग देने की बात कही..। मौके पर बच्चों के बीच मिठाई बांट कर विजयोत्सव की एक दूसरे को बधाई व शुभकामना दी गयी..। इस अवसर पर अवध किशोर सिंह, राजेश्वर सिंह, बलराम सिंह, मो० अनवर अली, दिलीप कुमार सिंह, जंग बहादुर ओझा, सुनील सिंह, पवन सिंह, मुन्ना सिंह, गौतम सिंह(दारा), मुनिलाल पांडेय, मोनू सिंह, पंकज कुमार महतो, राणा रणविजय सिंह (बबलू सिंह), राजू सिंह सहित दर्जनों मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 23/04/2019.
मतदान अधिकारियों का प्रथम चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न..! प्रथम चरण के अंतिम दिन तृतीय मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण..! साहिबगंज :- लोक सभा चुनाव 2019 के सफल संचालन के लिए मंगलवार को जिले के तीन प्रशिक्षण स्थल रेलवे उच्च विद्यालय, राजस्थान उच्च विद्यालय एवं संध्या महाविद्यालय में तृतीय मतदान पदाधिकारी को प्रशिक्षित किया गया..। तृतीय मतदान पदाधिकारी कंट्रोल युनिट के प्रभारी होते हैं..। द्वितीय मतदान पदाधिकारी के द्वारा निर्गत मतदाता पर्ची एवं मतदाता के बांए तर्जनी पर लगा अमिट स्याही को तृतीय मतदान पदाधिकारी जांचोपरांत अपने कंट्रोल युनिट के बैलेट बटन को दबाकर मतदाता को मतदान कक्ष में जाने की अनुमति देते हैं..। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदाता के अंगुली में अमिट स्याही का निशान तीन प्रकार से दी जा सकती है..। पहला समान्य मतदाता के बांए हाथ के तर्जनी अंगुली पर पुरे नाखून से लेकर उस अंगुली के पहले जोड़ तक निशान..। दूसरा परोक्षी मतदाता के बांए हाथ के मध्यमा अंगुली पर नाखून से लेकर अंगुली के पहले जोड़ तक निशान एवं तीसरे दिव्यांग मतदाताओं के सहयोगी के दांए हाथ के तर्जनी अंगुली पर नाखून से लेकर उस अंगुली के पहले जोड़ तक निशान..। विनिश्चत अंगुली न होने पर अन्य अंगुलियों और ठुठीयों पर भी निशान लगाया जा सकता है..।
प्रशिक्षण के दौरान उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि इस बार मतदान समाप्ति के उपरांत किसी भी परिस्थिति में पीठासीन पदाधिकारी के बिना अनुमति के कोई भी मतदान अधिकारी उन्हें छोड़ कर नहीं जा सकते..। जब तक ई०वी०एम०-सह- वी०वी० पैट एवं शेष सभी सामग्री सही रूप से बज्र गृह में जमा नहीं हो जाता..। तब तक सभी मतदान पदाधिकारी एक साथ ही रहेंगे..। अन्यथा विधि सम्मत उन पर कार्रवाई हो सकती है..। सम्पूर्ण प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह, उपविकास आयुक्त नैंसी सहाय, जिला योजना पदाधिकारी राम निवास सिंह, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर ललन रजक (सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा) , उमेश कुमार स्वांसी (डी०टी०ओ०) एवं जिले के कुल 54 मास्टर ट्रेनरों में कैलाश वर्मा, उज्जवल बनर्जी, सुभाशीष कुमार, उदय कुमार, धीरेन्द्र कुमार, देवव्रत कुमार, प्रेमनंदन चोड़े एवं अन्य तथा प्रशिक्षण कोषांग के सहायक राजेश झा काफी सक्रिय रहे..।
********************
साहिबगंज :- 23/04/2019.
चुनावी सभा व रैली की ढंग से हो वीडियोग्राफी :- प्रेक्षक..! प्रेक्षकों ने की व्यय कोषांग व एम०सी०एम०सी० की बैठक..! साहिबगंज :- व्यय प्रेक्षक आदर्श कुमार जैन व धनंजय भरत कदम की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में व्यय कोषांग के पदाधिकारियों तथा एम०सी०एम०सी० के सदस्यों साथ बैठक हुई..! बैठक में व्यय प्रेक्षक आदर्श कुमार जैन ने बताया कि वी०एस०टी० सही ढंग से चुनावी सभा तथा रैली की वीडियोग्राफी करें जिससे कि वीडियो देख कर व्यय का सही आंकलन किया जा सके..। निर्धारित रेट चार्ट के आधार पर चुनावी व्यय का आँकलन किया जायेगा..! व्यय प्रेक्षक धनंजय भरत कदम ने कहा कि एम०सी०एम०सी० के सदस्य पेड न्यूज़ पर सतत निगरानी रखे..l पेड न्यूज़ का मामला दिखाई पड़ने पर करवाई हेतु इसकी सूचना निर्वाची पदाधिकारी को दें..! बैठक में निदेशक एन० ई० पी० मंजू रानी स्वांसी, व्यय कोषांग के पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे..! बैठक करते प्रेक्षक..👇!
********************
साहिबगंज :- 23/04/2019.
अभ्यर्थी को निर्वाचन व्यय के लिए एक बैंक खाता खोलना ज़रूरी..! राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ₹निर्वाचन व्यय के अनुवीक्षण विषय पर कार्यशाला का आयोजन..! साहिबगंज :- समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को व्यय कोषांग की ओर से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया..। कार्यशाला में प्रशिक्षण कोषांग के विश्वजीत कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि उम्मीदवार के व्यय की अधिकतम सीमा 70 लाख रुपया है..। अभ्यर्थी को नाम निर्देशन दाखिल करने से कम से कम एक दिन पहले निर्वाचन व्यय के लिए एक बैंक खाता खोलना है..। नाम निर्देशन दाखिल करते समय अभ्यर्थी को निर्वाची पदाधिकारी उक्त बैंक खाते के खाता संख्या की सूचना देना है..। अभ्यर्थी को चुनावी खर्च के लिए विभिन्न स्रोतों से प्राप्त राशि अपने चुनाव खर्च से सम्बंधित खाते में जमा करना होगा..! अभ्यर्थी निर्वाचन से सम्बंधित सभी व्यय उसी बैंक खाते से करेंगे..! अभ्यर्थी को चुनाव से सम्बंधित सभी व्यय का लेखा-जोखा रखना है..! कार्यशाला में बताया गया अभ्यर्थी को नाम निर्देशन दाखिल करते समय रिर्टिनिंग अधिकारी द्वारा निर्वाचन संबंधी व्यय के लेखा-जोखा के लिए एक रजिस्टर दिया जायेगा..!
कार्यशाला में प्रेक्षक व अन्य..👇!
रजिस्टर सफेद, गुलाबी एवं पीले रंग के पन्नों के तीन खंडो में बंटा होगा..। सफेद पन्ने में व्यय का लेखा-जोखा दैनिक आधार पर होगा..! गुलाबी पन्ने में किसी भी स्त्रोत से धन की प्राप्ति तथा निकासी का ब्यौरा देना होगा एवं पीले पन्ने में निर्वाचन व्यय के लिए बैंक से चेक के माध्यम से भुगतान का लेखा-जोखा होगा..। अधिकतम 10 हजार रुपया बैंक खाते से निकासी कर नगद भुगतान किया जा सकता है..! अन्य सभी भुगतान चेक द्वारा किये जायेंगे..! व्यय प्रेक्षक आदर्श कुमार जैन ने कहा कि सभी चुनावी सभा तथा रैली की वी०एस०टी० द्वारा रिकॉर्डिंग की जाएगी..। सभी अभ्यर्थी व्यय रजिस्टर में पूरी ईमानदारी के साथ सभी प्रकार के व्यय को दर्शाएं..। कार्यशाला में व्यय प्रेक्षक धनंजय भरत कदम, आदर्श कुमार जैन, निदेशक एन०ई०पी० मंजू रानी स्वांसी, व्यय कोषांग के पदाधिकारी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे..।
*******************
साहिबगंज :- 23/04/2019. मंडरो में मिले पुरातात्विक शिलाखंड..! ग्रामीणों में कौतूहल..! किसी मंदिर के अवशेष या स्तंभ के खण्ड का लोग लगा रहे अनुमान..! साहिबगंज :- मंडरो के महादेव तालाब में ग्रामीणों को मिट्टी की खुदाई के दौरान पुरातात्विक शिलाखंड मिले हैं..। साहिबगंज महाविद्यालय के भूगर्भ शास्त्री डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने मंगलवार को उक्त स्थल का दौरा कर खुदाई में मिले शिलाखण्डों का जायज़ा लिया..। उन्होंने बताया कि खुदाई में ग्रामीणों को कई शिलाएं मिली हैं जो किसी स्तंभ का अवशेष लग रही हैं..। हो सकता है शिलाखण्ड पौराणिक काल के किसी मंदिर के अवशेष हों..। बताया कि एतिहासिक दृष्टिकोण से ऐसा माना जाता है कि बख्तियार खिलजी जब दिल्ली से बंगाल की तरफ चला था तो रास्ते में जितने भी मंदिर मिलते उसे तोड़ डालता था..। हो सकता है कि शिलाखण्ड उसी काल के हों..। प्राप्त शिलाखण्ड पुरातत्व दृष्टि से महत्वपूर्ण है..। ऐसे में पुरातत्व विभाग को उक्त स्थल की खुदाई करनी चाहिए..।
भू-वैज्ञानिक डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने मौके पर कहा कि शासन व सरकार को राजमहल में भू-वैज्ञानिक दृष्टि से पुरातात्विक महत्व व आध्यत्मिक आस्था के अवशेषों का अलग-अलग संग्रालय बनाना चाहिए ताकि स्थानीय स्तर पर मिलने वाले ऐतिहासिक धरोहर के अवशेषों का सुरक्षित व संरक्षित किया जा सके..। जिससे छात्र, युवा वैज्ञानिक व इतिहासकार शोधकर्ताओं को लाभ मिलेगा..। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज़िले को ख्याति प्राप्त होगी..। साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा..। इधर जिला वन्य प्रमंडल पदाधिकारी महालिंगा ने भू-गर्भ शास्त्री डॉ० रणजीत कुमार सिंह से शिलाखण्डों की जानकारी ली..। इधर इतिहास के जानकार प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि मुगल काल में राजमहल बंगाल की राजधानी हुआ करती थी..। जिसके कारण कई महत्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज है..। इस क्षेत्र का अध्ययन व शोध करने की जरूरत है..। साहिबगंज का क्षेत्र पालवंश के राजाओं के समय से ही महत्वपूर्ण रहा है..।
********************
साहिबगंज :- 22/04/2019.
अधिवक्ता संघ का चुनाव 27 अप्रैल को..! कोषाध्यक्ष पद के लिए दिलीप कुमार झा एवं सहायक कोषाध्यक्ष पद के लिए भानु प्रताप सिंह सील निर्विरोध निर्वाचित..! साहिबगंज :- जिला अधिवक्ता संघ का वर्ष 2019 - 21 का चुनाव अगामी 27 अप्रैल को होगा..। उक्त चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख थी..। निर्धारित समयानुसार नामांकन प्रपत्रों की अंतिम रूप से जांच भी की गयी..। नाम वापसी मंगलवार 23 अप्रैल को होगा..l नामांकन के अंतिम दिन तक अध्यक्ष पद के लिये प्रेमनाथ तिवारी एवं ललित स्वदेशी ही उम्मीदवार रह गए है..। हालांकि 23 को नाम वापसी की प्रक्रिया होनी है..। वहीं उपाध्यक्ष पद पर देवेंद्र कुमार सिंह एवं कृष्ण कुमार वर्मा प्रत्याशी हैं..।
सचिव पद के लिए पन्नालाल, उमाशंकर प्रसाद एवं विजय कुमार कर्ण, संघ संयुक्त सचिव एडमिनिस्ट्रेशन एक पद के लिए मुनीलाल मंडल, गौतम प्रसाद सिंह, लाल बाबू यादव, राजकुमार जबकि संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए मानव कुमार पासवान एवं मुख्तार अहमद उर्फ मिंटू ने नामांकन किया है..l कोषाध्यक्ष पद के लिए दिलीप कुमार झा एवं सहायक कोषाध्यक्ष पद के लिए भानु प्रताप सिंह सील को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है..l कार्यकारिणी के 5 पद के लिए बालकृष्ण पासवान, जयप्रकाश रविदास, ज्योति प्रकाश ओझा, मोहम्मद अनीस अहमद, प्रदीप कुमार वर्मा, रंजित कुमार जयसवाल, सरदार आनंद गोपाल सिंह शामिल है..। ज्ञात हो कि साहिबगंज व्यवहार न्यायालय में कुल 175 अधिवक्ताओं का निबंधन है..l इसमें 122 अधिवक्ताओं का नामांकन के लिए वैध मतदाता के रूप में वोटर लिस्ट में नाम जोड़ा गया है..। यही 122 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे..l
******************
साहिबगंज :- 22/04/2019.
एन०डी०ए० गठबंधन में आई दरार, शिवसेना उतार सकती है उम्मीदवार..! प्रेस कांफ्रेंस कर शिवसैनिकों ने जतायी नाराज़गी..! बैनर में शिवसेना प्रमुख व राष्ट्रीय पक्ष प्रमुख की फोटो नहीं रहने व कार्यालय उद्घाटन में नहीं बुलाये जाने से बिगड़ी बात..! साहिबगंज :- रविवार को गांधी चौक के निकट भाजपा के चुनावी कार्यालय उद्घाटन के मौके पर लगाये गए बैनर में राजग सहयोगी दल शिवसेना प्रमुख बाला साहब व राष्ट्रीय पक्ष प्रमुख उद्धव साहब की फोटो नहीं रहने एवं शिवसेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को नहीं बुलाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है..।सोमवार को शिवसेना के राज्य उप प्रमुख संजय पांडेय व जिला प्रमुख मुरलीधर तिवारी ने पुरानी साहिबगंज स्थित उप राज्य प्रमुख के निजी आवास पर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि रविवार को स्थानीय बाटा चौक पर रा०ज०ग० चुनावी कार्यालय उद्धघाटन के मौके पर शिव सेना जिला इकाई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ को नहीं बुलाया गया और न ही कार्यालय के प्रवेश द्वार पर राजग के अन्य सहयोगी दल के नेताओ के साथ शिवसेना संस्थापक बाला साहब एवं राष्ट्रीय पक्ष प्रमुख उद्धव साहब की बैनर में फोटो लगाई गयी..।
इसको लेकर शिवसेना जिला प्रमुख सह राजमहल लोकसभा प्रभारी मुरलीधर तिवारी ने शिवसेना प्रदेश इकाई व शिवसेना केंद्रीय कार्यालय, मुम्बई सहित केंद्रीय नेताओ के समक्ष दूरभाष से आपत्ति दर्ज कराई है..। ज़िला प्रमुख मुरली धर तिवारी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व हुए रा०ज०ग० की बैठक में शिवसेना जिला पदाधिकारी के नाते प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर भाग लिया था और राजग गठबंधन प्रत्याशी राजमहल लोकसभा से हेमलाल मुर्मू की जीत हेतु पूर्ण सहयोग की बात कही थी..। इसके बाद साहिबगंज व पाकुड़ जिला इकाई के सभी शिवसैनिको के साथ बैठक कर जल्द से जल्द क्षेत्र में निकल कर प्रचार-प्रसार एवं जनसंर्पक की रणनीति भी बनाई गयी थी..। लेकिन रविवार को शिवसेना नेताओ के अपमान के कारण शिवसेना राजमहल लोकसभा इकाई जल्द ही पूरे लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता की बैठक कर अगली रणनीति पर विचार करेगी..। केंद्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार ही अपना प्रत्याशी उतारने, रा०ज०ग० उम्मीदवार का समर्थन करने या अन्य किसी भी निर्णय पर पहुंचेगी..। या हो सकता है शिवसेना किसी भी स्वतंत्र उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा भी संगठन की अगली बैठक में कर सकती है..। मौके पर भवानी सेना जिला प्रमुख पूनम देवी, मोनू कुमार व अन्य मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 22/04/2019.
अधिसूचना जारी, 29 अप्रैल तक होगा नामांकन :- डी०सी०..! बैलट पेपर में उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह के साथ फोटो भी रहेगा..। चुनाव के 2 दिन पूर्व तक देनी होगी प्रत्याशी को क्रिमिनल रिकॉर्ड्स की जानकारी..। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस..! साहिबगंज :- समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को आगामी लोकसभा आम चुनाव 2019 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त संदीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक हृदीप पि जर्नादनन ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया..। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने बताया कि राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा आम चुनाव 2019 की अधिसूचना सोमवार से जारी हो गई है..।जानकारी देते डी०सी०, एस०पी०..👇!
अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही नाम निर्देशन दाखिल करने की प्रक्रिया प्रांरभ हो चुकी है..l नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2019 है..। नाम निर्देशन पत्र की संविक्षा 30 अप्रैल 2019 को होगी..। वहीं अभ्यर्थिता के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 मई 2019 तक है..। मतदान 19 मई 2019 को होगा जबकि मतगणना 23 मई 2019 को होगी तथा निर्वाचन प्रक्रिया 27 मई 2019 को पूर्ण रूपेण समाप्त हो जाएगी..। उन्होंने बताया कि इस बार लोकसभा आम चुनाव में बैलट पेपर में उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह के साथ उम्मीदवार का फोटो भी रहेगा..। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यदि किसी उम्मीदवार के विरुद्ध क्रिमिनल मामला चल रहा है या जजमेंट आ चुका है तो इस सम्बन्ध में नाम वापसी के अंतिम तिथि से लेकर चुनाव के 2 दिन पूर्व तक 3 बार स्थानीय समाचार पत्र में जानकारी प्रकाशित करानी होगी..l साथ ही उन्हें इस बारे में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी उक्त अवधि में 3 बार प्रसारित करवाना होगा..। साथ ही इस कृत कार्य की जानकारी निर्वाची पदाधिकारी को भी देनी होगी..l उम्मीदवार के विरुद्ध क्रिमिनल मामला लंबित होने या निर्णय आ चुके होने की जानकारी उसे अपने राजनीतिक दल को भी देनी होगी..l राजनीतिक दल अपने उम्मीदवार के क्रिमिनल रिकॉर्ड से सम्बंधित जानकारी अपने वेबसाइट में प्रकाशित करेंगे..l उन्होंने बताया कि समाहरणालय से 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू है..। उक्त क्षेत्र में नाम निर्देशन के लिए आने वाले उम्मीदवार अधिकतम 3 वाहन के साथ प्रवेश कर सकते हैं..। निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन के लिए उम्मीदवार के साथ अधिकतम 04 व्यक्ति प्रवेश कर सकते है..। उम्मीदवारों का नाम निर्देशन पूर्वाहन 11ः00 बजे से अपराहन 03ः00 बजे तक होगा..। निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में लगी दीवार घड़ी का समय ही मान्य होगा..। निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाया गया है तथा नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जायेगी..। निर्वाची पदाधिकारी का कार्यालय उपायुक्त का कार्यालय प्रकोष्ठ है जहाँ नामांकन की प्रक्रिया होगी..। उन्होंने बताया कि आचार संहिता का पालन करना सभी राजनीतिक दलों तथा उम्मीदवारों को अतिआवश्यक है..। जिले में सुविधा पोर्टल के माध्यम से अनुमति के लिए कुल 35 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें 17 आवेदन स्वीकृत किये गये तथा 11 आवेदन को अस्वीकृत किया गया है..। जबकि 7 आवेदन के सम्बद्ध प्रक्रिया चल रही है..। वहीं सी-विजील एप्प के माध्यम से 07 शिकायत प्राप्त हुई है जिसका निष्पादन किया जा चुका है..। बताया कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र के लिए उपायुक्त, निर्वाची पदाधिकारी हैं.. l जिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए निम्नलिखित पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं..l बरहेट विधानसभा क्षेत्र के लिए अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह, राजमहल विधान सभा क्षेत्र के लिए अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी, बोरियो विधान सभा क्षेत्र के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये है..। आरक्षी अधीक्षक हृदीप पि० जनार्दनन ने निर्वाचन में सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी दी..। मौके पर उपविकास आयुक्त नैंसी सहाय, उप निर्वाचन पदाधिकारी बाल किशोर महतो, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कन्डुलना सहित अन्य मौजूद थे..।
*******************
पहले दिन नहीं हुआ एक भी नामांकन, 7 नाम निर्देशन पत्रों की हुई बिक्री..! साहिबगंज :- लोक सभा आम चुनाव 2019 हेतु अधिसूचना प्रकाशित होने के साथ ही सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी..। पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ..। हालांकि 07 नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री हुई..।झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार विजय कुमार हांसदा, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हेमलाल मुर्मू, ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार मोनिका किस्कू, सी०पी०आई०एम० के उम्मीदवार गोपीन सोरेन, निर्दलीय उम्मीदवार क्रिस्टोफर मुर्मू, सोना राम मड़ैया एवं महेन्द्र हांसदा ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा..।
********************
साहिबगंज :- 22/04/2019.
द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को मिला चुनावी प्रशिक्षण..! डी०डी०सी० ने किया प्रशिक्षण का निरीक्षण..! साहिबगंज :- जिले के तीन प्रशिक्षण स्थल में सोमवार को द्वितीय मतदान पदाधिकारी को लोकसभा चुनाव 2019 हेतु उनके कर्त्तव्यों को सरल भाषा में प्रशिक्षित किया गया..। द्वितीय मतदान पदाधिकारी मतदाता रजिस्टर 17(क) के प्रभारी होते हैं..। इसी रजिस्टर में मतदाता अपनी पहचान पत्र विवरण दर्ज कराते हुए हस्ताक्षर या बाएं हाथ के अंगूठे का निशान देते हैं साथ ही द्वितीय मतदान पदाधिकारी के द्वारा मतदाता पर्ची उन्हें दी जाती है जिसकी सहायता से तृतीय मतदान पदाधिकारी उन्हें मतदान कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति देते हैं..। चूंकि मतदान की पूरी प्रक्रिया को एक टीम के रूप में ही सम्पन्न कराना आसान होता है..।
अतः द्वितीय मतदान पदाधिकारी को उनके अपने कर्त्तव्यों के अलावा पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी की सभी कर्त्तव्यों को भी समझाया गया..। प्रशिक्षक के रूप में कैलाश वर्मा, नीरज वर्मा, प्ररेणा नंदन चौड़े, सुनिल कुमार, देवव्रत कुमार, विभिषण पासवान, उज्जवल कुमार बनर्जी, विधुनाथ आचार्य,मनोहर शर्मा मौजूद थे। 23 मार्च को तीनों प्रशिक्षण स्थल पर तृतीय मतदान पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जाएगा..। उपविकास आयुक्त नैंसी सहाय एवं जिला योजना पदाधिकारी रामनिवास प्रसाद सिंह ने तीनों प्रशिक्षण केन्द्रों का निरिक्षण किया..। प्रशिक्षण में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिव नारायण यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी लल़न रजक, जिला शिक्षा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद जिला शिक्षा अधिक्षक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे..।
********************
साहिबगंज :- 22/04/2019.
प्रकृति व पहाड़ के प्रहरी बनें युवा :- डॉ० रणजीत..! विश्व पृथ्वी दिवस पर महाविद्यालय व विद्यालयों में कार्यक्रम..! साहिबगंज :- वन्य विभाग व एन०एस०एस० के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को विश्व पृथ्वी दिवस पर साहिबगज महाविद्यालय में छात्रों व युवाओं को एन०एस०एस० कार्यक्रम पदाधिकारी सह भू-वैज्ञानिक सह पर्यवारणविद सह राज्यपाल मनोनीत सिदो कान्हू विवि सिंडिकेट सदस्य डॉ० रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में शपथ दिलाई गई..। मौके पर छात्रों व युवाओं ने पृथ्वी, पहाड़, प्रकृति, जीव जंतु, वन्य व जलीय जीवों की सुरक्षा, संरक्षण व संवर्धन की शपथ ली..। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि छात्र व युवाओं को प्रकृति व पहाड़ का प्रहरी बनना होगा..। सभी मिल कर पर्यावरण संरक्षण के ईमानदारी पूर्वक प्रयास करें..। मौके पर कॉलेज परिसर व छात्रावास में 11 पौधे भी लगाए गए..। मौके पर दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे..।
*******************
साहिबगंज :- 22/04/2019.
सदर अस्पताल में खुला तम्बाकू मुक्ति केंद्र..! साहिबगंज :- सदर अस्पताल परिसर स्थित नेत्र अस्पताल भवन में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू मुक्ति केंद्र का शुभारंभ हो गया है..। उक्त केंद्र में साइकोलॉजिस्ट सैराभ कुमार, सोशल वर्कर अमित पाल व संजय राम काउंसलर के तौर पर नियुक्त किये गये हैं..। उक्त केंद्र में पान, बीड़ी, सिगरेट, खैनी व गुटखा का नशा छुड़ाने के लिए पीड़ित की काउंसलिंग एवं नशा छुड़ाने की दवा निकोटिक्स की व्यवस्था है..। केंद्र में तम्बाकू नियंत्रण कानून और तंबाकू के उपयोग से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करना है..। साथ ही उनकी लगातार काउंसलिंग कर नशा मुक्ति दवा भी उन्हें उपलब्ध कराना है..। केंद्र के खुलने से स्वास्थ्य विभाग ज़िला में तम्बाकू के उपयोग को नियंत्रित करने व इसकी वजह से हो रही मृत्यु दर में कमी आने की उम्मीद कर रहा है..।
********************
साहिबगंज :- 22/04/2019.
व्यय प्रेक्षक पहुंचे साहिबगंज, आज करेंगे प्रत्याशियों के साथ बैठक..! साहिबगंज :- चुनाव आयोग से नियुक्त व्यय प्रेक्षक सोमवार को साहिबगंज पहुंच गए..। चुनाव आयोग ने राजमहल लोकसभा चुनाव में बतौर व्यय प्रेक्षक धनंजय भारत कदम को नियुक्त किया है..। व्यय प्रेक्षक ने बताया कि चुनाव के दौरान सभी प्रत्याशी निर्धारित राशि के अनुरूप ही व्यय करेंगे..। राशि का निर्धारण चुनाव आयोग ने 70 लाख रुपया किया गया है..। इसी राशि के अनुरूप सभी प्रत्याशी चुनाव में खर्च कर पाएंगे..।
बताया कि कोई भी प्रत्याशी को किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न हो रही हो या कोई बातें समझ में नहीं आ रही हो तो वह मुझ से सीधा संपर्क कर सकते हैं..।
*******************
साहिबगंज :- 22/04/2019.
मानव श्रृंखला बना मतदान के लिए किया प्रेरित..! साहिबगंज :- जिला प्रशासन व दैनिक जागरण अख़बार के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को मतदाता जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया..! मानव श्रृंखला गांधी चौक से समाहरणालय तक बनाया गया..! इस कार्यक्रम में स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं, जे0एस0एल0पी0एस0 के सखी मण्डल की सदस्यों ने हिस्सा लिया..! छात्र-छात्राएं मतदाता जागरूकता से सम्बंधित बैनर एवं पोस्टर के साथ मानव श्रृंखला में शामिल हुये..! उपायुक्त संदीप सिंह ने इस मौके पर कहा 19 मई को साहेबगंज जिला में 7:00 बजे पूर्वाह्न से 4:00 बजे अपराह्न तक मतदान होगा..! उन्होंने साहेबगंज जिला के लोगों से अपील किया कि 19 मई को अवश्य मतदान करें ..! इस बार शत प्रतिशत मतदाताओं की चुनाव में भागीदारी हो..!
कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनीता कुमारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कन्डुलना, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी, रंजीत सिंह, दैनिक जागरण प्रभारी प्रणेश कुमार, पत्रकार धनंजय मिश्रा, ओम प्रकाश, चंद्रशेखर, नवीन राय, अमन वर्मा, पवन कुमार, नवनीत कुमार, कालीचरण, रणविजय सहित अन्य उपस्थित थे..!
********************
साहिबगंज :- 21/04/2019.
कम बिजली मिलने से परेशान रहे लोग..! कहलगाँव एन०टी०पी०सी० व ग्रीड के बीच ट्रांसमिशन लाइन में आई खराबी..। ललमटिया ग्रीड से मिले 10 मेगावाट से चल रहा काम..। पहले मिल रहा था 30 मेगावाट..। साहिबगंज :- भीषण गर्मी के बीच शनिवार की रात लगभग 8:30 बजे ज़िले में विद्युत पावर सप्लाई फेल हो गया..। जिससे एक बार तो लगा कि पूरा ज़िला ब्लैक आउट हो जाएगा..। लेकिन फिर लगभग 10 बजे यानि डेढ़ घंटे के बाद ज़िलेे की बिजली बहाल कर दी गयी..। हालांकि ज़िले को मात्र 10 मेगावाट ही बिजली मिली..। ज्ञात हो कि पूरे ज़िला को 40 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है..। लेकिन मात्र 30 मेगावाट ही बिजली मिल पा रही है..। इधर मात्र 10 मेगावाट बिजली मिलने से विभाग के समक्ष समस्या उत्पन्न हो गयी है..।
ग्रीड की तस्वीर..👇!
विभाग किसी तरह फीडरों में रोटेट सिस्टम के तहत विद्युत सप्लाई कर रहा है..। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात कहलगांव एन०टी०पी०सी० व कहलगाँव (बिहार) ग्रीड के बीच ट्रांसमिशन लाइन में खराबी आ गयी है..। जिससे अचानक रात 8:30 बजे साहिबगंज ग्रीड को बिजली मिलना बंद हो गया..। इस बात की सूचना कहलगाँव से साहिबगंज ग्रीड को रात लगभग 9 बजे मिली..। कर्मियों ने विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया..। इसके बाद साहिबगंज को ललमटिया ग्रीड से बिजली देने की व्यवस्था की गयी..। रात लगभग 10 बजे साहिबगंज को ललमटिया से 10 मेगावाट बिजली मिली..। रविवार को साहिबगंज ग्रीड में ड्यूटी पर मौजूद ग्रीड के सहायक ऑपरेटर अमित कुमार व मेंटेनेंस कर्मी गोपाल प्रसाद ने बताया कि ललमटिया से मिल रही 10 मेगावाट बिजली में से 5 मेगावाट शहर को सप्लाई की जा रही है जबकि 5 मेगावाट से अन्य पी०एस०एस० को रोटेट व्यवस्था से बिजली दी जा रही है..। इधर सहायक कार्यपालक अभियंता अशोक मुर्मू ने दूरभाष पर बताया कि ललमटिया से मिल रही 10 मेगावाट बिजली की सप्लाई रोटेट कर की जा रही है। कहलगाँव ट्रांसमिशन लाइन में काम चल रहा है। जल्द ही ख़राबी दूर कर पूर्व की तरह ज़िला को बिजली मिलेगी।
साहिबगंज :- 21/04/2019.
वीर कुंवर सिंह की 161 वीं विजयोत्सव मनाएगा मंच..! वीर कुंवर सिंह मंच की हुई बैठक..! साहिबगंज :- बाटा रोड स्थित बबलू सिंह के आवास पर रविवार को वीर कुंवर सिंह मंच की बैठक हुई..। इसकी अध्यक्षता मंच के वरीय सदस्य बलराम सिंह ने की..। बैठक में वीर योद्धा बाबू कुँवर सिंह की 161वीं विजयोत्सव 23 अप्रैल 2019 को मनाने पर विचार विमर्श किया गया..। इसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी..। मंगलवार की सुबह 9:30 बजे वीर कुंवर की प्रतिमा पर माल्यार्पण का समय निर्धारित किया गया..। बैठक में वीर योद्धा की जीवनी को शैक्षणिक व सामाजिक स्तर पर लोगों तक मंच के माध्यम से पहुंचाने का निर्णय लिया गया..। वहीं आम चुनाव में बढ़-चढ़ कर मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही गयी..।
बैठक करते सदस्य..👇!
मौके पर मंच अध्यक्ष डॉ० रणजीत कुमार सिंह, सचिव संतोष कुमार सिंह, बबलू सिंह, मनी सिंह, मुनिजी पांडेय, अनवर अली, दिलीप सिंह, दारा सिंह, सुभाष सिंह, शशि कुमार सुमन, प्रभात कुमार सिंह, जंग बहादुर ओझा, हिमांशु शेखर गुहा, सत्यम सिंह आदि उपस्थित थे..।
********************
साहिबगंज :- 21/04/2019.
ई०वी०एम० व वी०वी० पैट की पूरी जानकारी लें पदाधिकारी :- डी०सी०..! प्रथम मतदान पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण..। साहिबगंज :- आगामी लोक सभा आम चुनाव 2019 हेतु रविवार को शहर के संध्या महाविद्यालय, रेलवे उच्च विद्यालय तथा राजस्थान इंटर विद्यालय में प्रथम मतदान पदाधिकारियों को चुनावी प्रशिक्षण दिया गया..। उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह ने प्रथम मतदान पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में ई वी एम के साथ वीवी पैट मशीन का इस्तेमाल किया जायेगा..। अत: बी०यू०, सी०यू० तथा वी०वी० पैट के संचालन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें ताकि मतदान के दिन कार्य सुचारु रूप से हो..। उक्त 3 प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रथम मतदान पदाधिकारियों को ई०वी०एम०, बी०यू०, कन्ट्रोल यूनिट एवं वी०वी० पैट के कार्य प्रणाली एवं उसे आपस में किस प्रकार जोड़ा जाए तथा उसके संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई..।प्रशिक्षण देते ट्रेनर..👇!
प्रथम मतदान पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों में उनके कार्यो एवं दायित्वों के बारे में जानकारी दी गई..। मॉक पोल, टेंडर वोट, चैलेंज वोट, ई०वी०एम० सीलिंग, पीठासीन अधिकारी डायरी, सांविधिक लिफाफा, असांविधिक लिफाफा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई..। उपायुक्त संदीप सिंह एवं जिला योजना पदाधिकारी रामनिवास प्रसाद सिंह ने तीनों प्रशिक्षण केन्द्रों में चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया..। मास्टर ट्रेनर विभिषण पासवान, उज्जवल कुमार बनर्जी, विधुनाथ आचार्य, कैलाश वर्मा, मनोहर शर्मा एवं अन्य प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया..। प्रशिक्षण में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिव नारायण यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा लल़न रजक,जिला शिक्षा पदाथिकारी अर्जुन प्रसाद जिला शिक्षा अधिक्षक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे..l
********************
साहिबगंज :- 21/04/2019.
झारखंड में ए०आई०एम०आई०एम० नहीं लड़ेगी लोकसभा चुनाव..! साहिबगंज :- ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिला कमेटी के जिला संयोजक राशिद खान ने रविवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पार्टी झारखंड में कहीं से भी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही है..। और ना ही किसी को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया गया है..। बताया कि अगर कोई ऐसी बयानबाजी करता है या ऐसा कोई सूचना देता है तो वह सरासर गलत और निराधार है..। उनकी पार्टी का इससे किसी प्रकार का कोई लेना-देना नहीं है..। उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी एवं प्रदेश अध्यक्ष हुबान मलिक के अनुसार ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी झारखंड में किसी भी सीट पर लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही है, और ना ही पार्टी ने किसी को समर्थन दिया गया है..। राशिद खान..👇!
********************
साहिबगंज :- 21/04/2019.
यू०पी०ए० प्रत्याशी विजय हांसदा के 24 अप्रैल को नामांकन के लिए कांग्रेसियों ने बनाई रणनीति..! नगर कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ताओं को एक जुट होने का किया गया आह्वान..! साहिबगंज :- शहर के बंगाली टोला स्थित ज़िला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को नगर कमिटी की बैठक हुई..। इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष महेंद्र पासवान ने की..। मुख्य अतिथि के रुप में राजमहल लोकसभा चुनाव प्रभारी सह ए०आई०सी०सी० मेंम्बर बजरंगी प्रसाद यादव भी शामिल हुए..। बैठक में 24 अप्रैल को महागठबंधन प्रत्याशी विजय हांसदा के नामांकन में कार्यकर्ताओं को शामिल होने के लिये दिशा-निर्देश दिया गया साथ ही इसकी रणनिति बनाई गयी..।बैठक को सम्बोधित करते हुये बजरंगी यादव ने कहा की महागठबंधन के उम्मीदवार विजय हांसदा के नोमिनेशन को एतिहसिक बनाया जायेगा..। नोमिनेशन में कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगें..।
बैठक करते कांग्रेसी..👇!
कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट हो कर मेहनत कर के राहुल गाँधी के हाथ को मजबुत करना है साथ ही कांग्रेस की घोषणा को जन-जन तक पहुचाना है..। जिला उपाध्यक्ष मो कलिमुद्दीन ने कहा की कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी..। जिला सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर संतोष स्वर्णकार ने कहा की इस बार लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होगी..। बैठक में मुख्य रुप से महेशपुर विधान सभा अध्यक्ष बास्की यादव, हरेराम ओझा, ओम प्रकाश गुप्ता,.प्रदेश महिला मोर्चा सचिव पूनम किरण चौरसिया, कृष्णा शर्मा, विनोद सिन्हा, राजेश सिंह, ललन सिंह, मो० सब्दुल, संतोष, टिंकु, मो० सादिक, राहुल पासवान, चुन्नू, हीरालाल साह, अमित, बोबी, मो० रमजानी, मो० अली कुरैशी, कुंदन पासवान, एम० यादव, मो० इरशाद, उमेश पांडेय, निजामुद्दीन, मो० सलाऊद्दींन, शिवशंकर यादव, दिवाकर सिंह, राजू आलम, अर्जुन पासवान, सोनू कुमार, तरकश्वर, कार्तिक कुमार, मो० नियाज, मो० सुल्तान सहित दर्जनों मौजूद थे..।
*******************
साहिबगंज :- 21/04/2019.
भाजपा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन..! साहिबगंज :- शहर के गांधी चौक के निकट रविवार को भारतीय जनता पार्टी सह रा०ज०ग० गठबंधन के चुनावी जिला कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के प्रदेश महामंत्री सह राजमहल विधायक अनंत ओझा, राजमहल लोकसभा के प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू, राजमहल लोकसभा प्रभारी कर्नल संजय सिंह, जिलाध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता उर्फ पप्पू गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया..। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सदस्य गणेश तिवारी, बम-बम मंडल, जिला महामंत्री सह न०पं० अध्यक्ष श्री निवास यादव, न०पं० उपाध्याय सह महामंत्री रामानंद साह, नगर अध्यक्ष मनोज पासवान, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, महामंत्री गौतम यादव, महिला मोर्चा की संगीत सिन्हा, ज्योति, नगर महामंत्री वासुकिनाथ यादव,अमित गुप्ता प्रताप राय, महेंद्र पोद्दार, कार्तिक साह, संजीव दे, सुनिल सिंह, किशोर सिन्हा, कुसमाकर तिवारी, मिडिया प्रभारी संजय पटेल सहित अन्य मौजूद थे..।
कार्यालय का उद्घाटन करते विधायक..👇!
प्रेस कांफ्रेंस का बहिष्कार..!
कार्यालय उद्घाटन के दौरान पार्टी की ओर से कार्यालय में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाना था..। लेकिन निर्धारित समय के घंटो बाद तक प्रेस कांफ्रेंस नहीं किये जाने से नाराज़ पत्रकारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार कर दिया..। हालांकि बाद में कार्यकर्त्ताओं ने पत्रकारों को मनाने की कोशिश भी की..। परंतु तब तक लगभग सभी पत्रकार लौट चुके थे..।
****************************
साहिबगंज :- 21/04/2019.
संगोष्ठी में सम्मानित हुए डॉ० रामजन्म मिश्र..! साहिबगंज :- गांधी हिंदुस्तानी सभा और विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान की ओर से कहानी विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया..। गोष्ठी की अध्यक्षता साहित्यकार डॉ० रामजन्म मिश्र ने किया..। अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ० मिश्र ने कालजयी रचनाकारों के साहित्य प्रकाश डालते कहा कि काका कालेलकर के साहित्य को आज के संदर्भ में पुनःपाठ की आवश्यकता पर बल दिया..। कहानी को समर्पित इस संगोष्ठी में आकांक्षा पारे एवं विवेक मिश्र ने अपनी कहानी का पाठ किया..। इस अवसर पर डॉ० मिश्र को गांधी हिंदुस्तानी सभा और विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान ने अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया..। विषय परिवर्तन जनसत्ता के वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतान्त एवं धन्यवाद ज्ञापन विष्णु प्रभाकर के सुपुत्र अतुल प्रभाकर ने किया..। इसकी जानकारी झारखंड राज्य भाषा साहित्य अकादमी के सचिव सच्चिदानंद ने दिया है..। कार्यक्रम में डॉ० रामजन्म मिश्र..👇!
*******************
साहिबगंज :- 20/04/2019.
दिव्यांग एवं वृद्ध को मतदान करने में प्राथमिकता दें :- डी०सी०..! पिठासीन पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण..। साहिबगंज :- शहर के संध्या महाविद्यालय, रेलवे उच्च विद्यालय एवं राजस्थान इंटर विद्यालय में शनिवार को आगामी लोकसभा आम चुनाव 2019 हेतु पिठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया..। उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह ने पिठासीन पदाधिकारियों को कहा कि इस बार चुनाव में ई वी एम के साथ वीवी पैट मशीन का इस्तेमाल किया जायेगा। अत: बीयू, सीयू तथा वीवी पैट के संचालन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें ताकि मतदान के दिन कार्य सुचारु रूप से हो । उन्होंने कहा कि विकलांग एवं वृद्ध व्यक्तियों को मतदान करने में प्राथमिकता दें ।निरीक्षण करते डी०सी०..👇!
उक्त 3 प्रशिक्षण केन्द्रों में पिठासीन पदाधिकारियों को ईवीएम, बीयू, कन्ट्रोल यूनिट एवं वीवी पैट के कार्य प्रणाली एवं उसे आपस में किस प्रकार जोड़ा जाए तथा उसके संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पिठासीन पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों में उनके कार्यो एवं दायित्वों के बारे में जानकारी दी गई। मॉक पोल, टेंडर वोट, चैलेंज वोट, ई वी एम सीलिंग, पिठासीन अधिकारी डायरी, सांविधिक लिफाफा , असांविधिक लिफाफा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त नैन्सी सहाय, अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी रामनिवास प्रसाद सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों ने तीनों प्रशिक्षण केन्द्रों में चल रहे प्रशिक्षण का निरिक्षण किया । मास्टर ट्रेनर विभिषण पासवान, उज्जवल कुमार बनर्जी, विधुनाथ आचार्य, मनोहर शर्मा ने पिठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिव नारायण यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा लल्लन रजक उपस्थित थे l
*****************************
साहिबगंज :- 20/04/2019.
वृक्ष कुछ नहीं बोलते जनाब, एहसास तो कीजिये..! कृषि विज्ञान केंद्र के समीप फेंके गए कचरे में अब भी लगी है आग..! साहिबगंज :- वृक्ष कुछ नहीं बोलते लेकिन उनमें भी जान होती है जनाब, एहसास तो कीजिये..। 5 अप्रैल को नगर परिषद के कचरे की आग में झुलसे वन विभाग के वृक्ष शीर्षक से इस ख़बर को प्रमुखता से उठाया गया था..। जिसके बाद वन विभाग ने नगर परिषद को वन अधिनियम के तहत कार्यवाई का अल्टीमेटम भी दिया था..। नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने फिर संज्ञान लेते हुए टैंकर से वहां लगी आग बुझाई थी..। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बावजूद वहां आज भी आग लगी है..। जिसकी तपिश से एन०एच० 80 के किनारे लगे वन विभाग के लगभग 50 वृक्ष आज भी झुलस रहे हैं..।कचरे में लगी आग में झुलस रहे वृक्ष..👇!
लोगों का कहना है कि या तो आग अच्छी तरह नहीं बुझाई गयी या फिर से किसी ने कचरे में आग लगा दी है..। सवाल ये उठता है कि आखिर ये बेहिसी किसकी है..? इसका जिम्मेदार कौन है..?? भीषण गर्मी में पारा 35 डिग्री के आसपास है..। लोग धूप में निकलने से कतरा रहे हैं..। ऐसे में वहां खड़े वृक्ष जहां धूप की तपिश बर्दाश्त कर रहे हैं वहीं कचरे में लगी आग उन्हें अंदर तक जलाने पर आतुर है..। इनका कसूर सिर्फ इतना है कि ये कुछ बोलते नहीं, चिल्लाते-चीखते नहीं..। लेकिन पर्यावरण बचाव के नाम पर वृक्ष लगाने का अनुरोध करने वाले वन विभाग, पर्यावरणविद व आम नागरिकों को इस एहसास से रूबरू होने की ज़रूरत है..।
क्या था मामला..??
शहर को स्वच्छ व कचरा मुक्त बनाने के चक्कर में कृषि विज्ञान केंद्र के समीप एन०एच० 80 के किनारे कचरों को डंप किया जा रहा था। दरअसल पिछले 2 महीनों से नगर परिषद की देख रेख में आकांक्षा नामक कंपनी शहर में वाहनों से डोर टू डोर कचरा उठा रही है। कचरा निस्तारण व्यवस्था अभी तक पूरी नहीं हुई है। ऐसे में आकांक्षा ने साक्षरता मोड़ स्थित कृषि विज्ञान भवन के ठीक सामने एनएच 80 के नीचे गड्ढे में कचरा डालना शुरू कर दिया। जिससे शहर के प्रवेश द्वार पर कचरे का ढ़ेर जमा होने लगा। इस बीच कचरा एनएच 80 के किनारे लगे वन विभाग के वृक्षों तक जमा हो गया। बुधवार को उक्त कचरे के ढ़ेर में आग लगा दी गयी थी। जिससे एनएच 80 के किनारे अवस्थित लगभग 50 वृक्ष बुरी तरह से झुलस गए थे। जानकारी के अनुसार शहर से दूर घोघी में प्रस्तावित कचरा निस्तारण प्लांट अभी निर्माणाधीन है। बाउंड्री नहीं बनने से उक्त प्लांट परिसर में कचरा फेंकने का आसपास के निवासी विरोध कर रहे थे। ऐसे में कंपनी ने शहर से कचरा उठा कर कृषि विज्ञान केंद्र के समक्ष बने गड्ढे में कचरा फेंकना शुरू कर दिया था। इस बीच किसी ने उन कचरों में आग लगा दी थी। जानकारी मिलने पर वन विभाग ने नगर परिषद को कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया था। वहीं इसके पूर्व नगर परिषद ने पानी का टैंकर भेज आग बुझवाई थी।
क्या कहते हैं पर्यावरणविद..??
पर्यावरणविद डॉ रणजीत कुमार ने वृक्ष में आग लगाने के मामले को दुःखद बताया है। कहा कि जब सरकारी तंत्र ही सरकारी योजनाओ को धवस्त कर रहा हो तो आम नागरिक से हम क्या उम्मीद करें। वन विभाग के पत्र के बाद भी ऐसा कुकृत्य किया जाना असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है। जो भी हो इस मामले में जांच कर दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए। एक ओर वैश्विक प्रदूषण से आम लोग ग्रसित हैं। एक पेड़ को लगाने, सींचने, सवारने व बचाने में जनता का पैसा खर्च हो रहा दूसरी ओर ऐसा कृत निदंनीय है।
क्या कहते हैं उपायुक्त..??
उपायुक्त संदीप सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया है। कहा कि पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की अहम भूमिका है। इस मामले की जांच करवाई जाएगी।
********************
साहिबगंज :- 17/04/2019.
मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे अरशद..! गंगा पुल का टेंडर रद्द होने की नाराजगी में उठाया कदम..! बनारस के लोगों को बताएंगे मोदी की जुमलेबाजी :- अरशद..! साहिबगंज :- जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह राजमहल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सैयद अरशद नसर वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ेंगे..। अरशद ने साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल का टेंडर रद्द होने की नाराजगी में उक्त कदम उठाया है..। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 6 अप्रैल 2017 को करोड़ों रूपया खर्च कर 2200 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुल का आधारशिला रखा गया था..। दो साल बीत जाने के बावजूद काम शुरू होने के बदले केंद्र सरकार ने टेंडर ही रद्द कर दिया..।अरशद नसर..👇!
नसर ने इसे जिले व झारखंड की अस्मिता का सवाल करार देते हुए कहा कि बनारस के लोगों को मोदी की जुमलेबाजी से अवगत कराएंगे..। बताया कि इन मुद्दे के अलावा मोदी द्वारा हर साल दो करोड़ नौकरी,किसानों को उसके उपज का समर्थन मूल्य पचास प्रतिशत बढ़ा कर देने, राम मंदिर, 370 धारा, पंद्रह से बीस लाख, 100 स्मार्ट सिटी, गो वध व शराब बंदी, गंगा सफाई, एक सर के बदले दस सर, महिला शक्ति करण, मंहगाई, चीन को लाल आंख, अपराध, भ्रष्टाचार, समान नागरिक संहिता आदि चुनावी वादे जुमला साबित हुआ है..।
********************
साहिबगंज :- 17/04/2019.
फॉसिल्स के संरक्षण व सुरक्षा के लिए वन विभाग गंभीर :- महालिंगा..! डी०एफ०ओ० सहित भूगर्भ शास्त्री व वन विभाग की टीम ने मंडरो में फॉसिल्स पार्क का लिया जायज़ा..! मंडरो :- प्रखंड के तारा पहाड़ व गुरमी पहाड़ पर बिखरे पड़े फॉसिल्स का निरीक्षण बुधवार को डी०एफ०ओ० महालिंगा, साहिबगंज महाविद्यालय के भूगर्भ शास्त्री प्रो० डॉ० रणजीत कुमार सिंह, मंडरो प्रखंड के रेज ऑफिसर जितेंद्र दुबे, प्रेमचंद शुक्ला ने जायज़ा लिया..। भूगर्भ शास्त्री डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि तारा पहाड़ पर बिखरे पड़े फॉसिल्स को जल्द से जल्द सुरक्षित, संरक्षित के लिए वन विभाग पहल कर रही है..। बताया कि फॉसिल्स पार्क की चहार दीवारी निर्माण कार्य के लिए सरकार से 11 करोड़ की राशि आयी है..। जिस रैयत की भी जमीन चहार दीवारी में आएगी..। उनको सरकार मुआवजा देगी..।
कहा कि सभी ग्रामीण इसके लिए तैयार भी है..। कहा कि पहाड़ पर मौजूद फॉसिल्स के ऊपर शेड व जालीदार तार लगाया जायेगा..। ताकि टूरिस्ट को फॉसिल्स देखने में किसी प्रकार की परेशानी न हो..। साथ ही इसे बर्बाद होने से बचाया जा सके..। डी०एफ०ओ० महालिंगा ने बताया कि गुरमी पहाड़ पर चहार दीवारी का निर्माण कार्य चल रहा है..। यहां सर्किट हॉउस भी बनवाया जायेगा ताकि घूमने आए दर्शको को किसी प्रकार की परेशानी न हो..। डीएफओ ने कहा कि फारेस्ट के दायरे में संचालित सभी पत्थर खदान बंद किये जायेंगे..। अवैध रूप से फारेस्ट एरिया में माइंस चलाने वालों पर विभागीय कार्रवाई भी होगी..। मौके पर कर्मी अनिल कुमार सिंह, वन पाल बनवारी मोदी, प्रिंस कुमार, सेवानिवृत कृषि पदाधिकारी भवेश नारायण ठाकुर, कलकत्ता से आये वैज्ञानिक ध्रुव गोस्वामी, फारेस्ट गार्ड अखिलेश मरांडी, पप्पू कुमार मौजूद थे..।
*************************
********************
साहिबगंज :- 17/04/2019.
प्रशासन एकादश ने मीडिया एकादश को हराया..। स्वीप कोषांग के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के लिए हुआ क्रिकेट मैच..। उपायुक्त, आरक्षी अधीक्षक तथा उप विकास आयुक्त ने की लोगों से मतदान करने की अपील..! साहिबगंज :- स्वीप कोषांग के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के लिए सिद्धो -कान्हू स्टेडियम में प्रशासन एकादश बनाम मीडिया एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ..। इसका शुभारंभ उपायुक्त संदीप सिंह ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को मतदान करने की शपथ दिला कर की..। टॉस जीत कर मीडिया एकादश ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया..। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन एकादश ने निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाया..।
********************
साहिबगंज :- 14/04/2019.
धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 128 वीं जयंती..! कई जगह कार्यक्रम का आयोजन, शहर में निकली भव्य रैली..! साहिबगंज :- सांविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 128 वीं जयंती पर ज़िले भर में कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। साहिबगंज महाविद्यालय के नंदन भवन में आदिवासी कल्याण छात्रावास के बैनर तले सरहुल पर्व एवं डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती संयुक्त रूप से मनाई गयी। वहीं शहर में भव्य रैली भी निकाली गयी। रैली साहिबगंज कॉलेज से निकल कर रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचा। यहां एससी-एसटी रेल कर्मचारी एसोसिएशन कार्यालय परिसर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर दर्जनों लोगों ने माल्यार्पण किया। मौके पर बोरियो थाना के एएसआई जितेन तिग्गा, प्रो अनु सुमन बाड़ा, मथियस बेसरा, कमल किशोर जरइ, जितेंद्र मरांडी, बलदेव उरांव, चंद्रशेखर मरांडी, बोका मुंडा, शंभु पासवान, अनिल पासवान, विष्णु पासवान, वार्ड पार्षद चमरू उरांव, बैजनाथ मल्लिक, सुभाष पासवान, मनोज हांसदा, अनवर अली, अधिवक्ता मानव पासवान, राजेन्द्र दास, रणधीर प्रसाद सहित दर्जनों मौजूद थे।रैली में उमड़ी भीड़..👇!
देर शाम परिसर में कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। वहीं पुरानी साहिबगंज में जिला ईकाई मूल निवासी संघ की ओर से बाबा साहेब की जंयती धूम धाम से मनाई गई। कार्यक्रम में फूल कुमार रजक, नवीन कुमार नास्तिक, अनील पासवान ,मानव पासवान,जाकिर, मनोहर दास , गुटेश्वर राम,रामेश्वर मंडल, चंन्द्रशेखर मंराडी, सुभाष पासवान,रमेश पासवान, देवब्रत, आदितनारायण, संजय पासवान, दीपक पासवान, संतोष जयसवाल सहित दर्जनों मौजूद थे। इसके पूर्व नगर परिषद कार्यालय परिसर में झारखंड लोकल बॉडीज़ एम्प्लॉइज फेडरेशन के तत्वाधान में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। मौके पर नप उपाध्यक्ष रामानंद साह, डॉ विजय, ज़िला मत्स्य पदाधिकारी नवीन कुमार, अनुप लाल हरि सहित अन्य मौजूद थे। शहर के कई विद्यालयों में भी बाबा साहब की जयंती मनाई गयी।
************************
ज़िला कांग्रेस कार्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष राहुल पासवान की अध्यक्षता में बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनाई गयी..। मुख्य वक़्ताओं ने अपने विचार रखते हुए शपथ लिया कि बाबा साहेब के विचारों का कांग्रेस कार्यकर्ता घर घर प्रचार करेंगे। मौके पर जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा, मो कलीमुद्दीन, महेश तिवारी, मुर्शाद अली, महेंद्र पासवान, ललन सिंह, अमरदीप सिंह, कुंदन पासवान, सतीश पासवान, राजीव पासवान, मिथुन पासवान, चीकू पासवान, प्रिन्स पासवान, राजा पासवान, पवन कुमार गुप्ता, बिष्णु हरि सहित अन्य मौजूद थे। वहीं जेएन राय रोड स्थित आजसू कार्यालय में भी बाबा साहब की जयंती मनाई गयी। मौके पर चतुरानंद पांडेय, मणिकांत मिश्रा, रवि कुमार, सुधीर राम, विभाष साह वरुण तम्बाकुवाला, रवीना कुमारी, मार्शल हांसदा, लक्षमण पासवान, फ़िरोज़ सहित अन्य मौजूद थे। इधर अभाविप नगर मंत्री संजीव पासवान के नेतृत्व में सदस्यों ने स्टेशन परिसर स्थित कर्मचारी संघ कार्यालय परिसर में मौजूद डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई..।
********************
साहिबगंज :- 14/04/2019.
देवघर ने खूंटी को हरा कर सेमीफाइनल में किया प्रवेश..! इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 16 प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट..! साहिबगंज :- झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन व जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वाधान में सिदो कान्हू स्टेडियम में चल रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 16 प्लेट ग्रुप टूर्नामेंट (पूल सी) के क्वार्टर फाइनल मैच में रविवार को देवघर ने खूंटी को 107 रन से हरा कर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली..। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए देवघर ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 262 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया..। रियांशु राज ने 129 रनों व अंकित ने 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली..। खूंटी के गेंदबाज़ सत्यम सिंह ने 5 विकेट लिया..। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी खूंटी की टीम ने 29.4 ओवर में 155 रन बना कर ऑल आउट हो गयी..। बल्लेबाज़ हिमांशु कुमार ने 48 रन की पारी खेली..। देवघर गोविंद यादव ने 4 विकेट लिया..। देवघर के खिलाड़ी रियांशु राज को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया..।पुरस्कार ग्रहण करता खिलाड़ी..👇!
मैच में अम्पायरिंग जमशेदपुर के आशुतोष कुमार, धनबाद के ओम प्रकाश राय व स्कोरिंग साहिबगंज के अमित तिवारी ने की..। ऑब्जर्वर के तौर पर धनबाद के सी०एम० झा० मौजूद थे..। इस अवसर गोपाल सिंह, मो० अशफ़ाक़ आलम सहित दर्जनों दर्शक मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 14/04/2019.
स्वास्थ्य अपर निदेशक डॉ० बी० मरांडी ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्था पर जतायी नाराज़गी..! साहिबगंज :- स्वास्थ्य अपर निदेशक डॉ बी मरांडी ने रविवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया..। इस दौरान उन्होंने ओ०पी०डी०, इमरजेंसी व्यवस्था की जानकारी ली..। साथ ही अस्पताल के सभी वार्डों का मुआयना किया..। इसके पूर्व उन्होंने सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर बने गार्डन की बदहाल हालत पर नाराजगी जतायी..। उन्होंने रोगी भर्ती पंजी, डिस्चार्ज पंजी की जांच कर असंतुष्टि जतायी..। कहा कि पंजी से रोगी संबंधी जानकारी का संधारण नहीं किया जा रहा है..। रोगी के भर्ती होने, डिस्चार्ज होने, रेफर होने या अस्पताल से ईलाज छोड़ भागने की जानकारी नहीं रहने से अस्पताल प्रबंधन को ही परेशानी होगी..। उन्होंने डी०एस० डॉ० डी०एन० सिंह को मरीज़ संबंधी सम्पूर्ण रिकॉर्ड रखने का निर्देश दिया..।निरीक्षण करते डॉ० बी० मरांडी..👇!
स्वास्थ्य अपर निदेशक ने डी०एस० डॉ० एन० सिंह को मरीज़ संबंधी जानकारी रखने की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की बात कही..। निरीक्षण के क्रम में अस्पताल के बरामदे में जहां तहां पड़े पुराने-नए बेड को देख कर उन्होंने नाराज़गी जतायी..। साथ ही कहा कि पुराने टूटे बेड हटाए जाएं..। वहीं नया बेड तब लगाया जाए जब मरीज़ की संख्या ज्यादा हो..। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर संतुष्टि जतायी..। कहा कि सफाई के अलावा सारी व्यवस्था अस्त-व्यस्त है..। उन्होंने ओ०पी०डी० में चिकित्सकों से कहा कि एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप बंद कर टीम वर्क कर समस्याओं का निपटारा करें..। ड्यूटी के प्रति ईमानदारी बरतें..। सदर अस्पताल में फिलहाल चिकित्सकों की कमी है लेकिन इतने चिकित्सक भी तालमेल के साथ व्यवस्था संभाल सकते हैं..। डॉ० बी० मरांडी ने बताया कि साहिबगंज का सी०एस० रहते हुए उन्होंने सदर अस्पताल की व्यवस्था में बहुत कुछ सुधार किया था..। लेकिन अभी सारी व्यवस्था अस्त व्यस्त नज़र आ रही है..। उन्होंने बताया कि व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया गया है..। जल्द ही पुनः साहिबगंज का दौरा कर सदर अस्पताल का निरीक्षण करेंगे..।
*******************
साहिबगंज :- 13/04/2019.
ना लगा शिलापट्ट, ना हुआ उद्घाटन, पिलर में आई दरार..। मंगलहाट स्थित कन्हैया स्थान प्रवेश द्वार का हाल..। पिलर में बनाई गयी प्रतिमा भी गिरी..। साहिबगंज :- ये कैसी वफादारी है, अपनी जेब भरने के लिए आज भगवान को भी छला जा रहा है..। ऐसा ही एक उदाहरण राजमहल प्रखंड अंतर्गत मंगलहाट स्थित कन्हैया स्थान गाँव का है..। ये वही गाँव है जिसे चैतन्य महाप्रभु के आगमन से दुनिया भर में प्रसिद्धि मिली..। भक्ति योग के परम प्रचारक एवं भक्तिकाल के प्रमुख कवियों में से एक चैतन्य महाप्रभु के पद चिह्न यहां मौजूद हैं..। कन्हैयास्थान भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर भी है और गांव का नाम भी है..। ऐसी मान्यता है कि बंगाल से लौटते वक्त चैतन्य महाप्रभु इस गांव में रुके थे..। यहां हर साल देश-विदेश के हजारों श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन को आते हैं..।
स्वागत द्वार..👇! पिलर के नींव में दरार..👇!
साहिबगंज ज़िले के राजमहल से मात्र 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कन्हैया स्थान पर्यटन की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है..। ऐसे में आगंतुकों के स्वागत के लिए यहां विधायक निधि से प्रवेश द्वार का निर्माण कराया गया था..। जो बनने के साथ अब टूट भी रहा है..। जबकि अभी ना इसका शिलापट्ट लगा, ना ही इसका उद्घाटन हुआ है..। लगभग डेढ़ साल पहले 4 लाख की लागत से इसका काम शुरू हुआ था..। फिर इसे और बेहतर बनाने के लिए इसकी लागत राशि को और बढ़ा भी दिया गया था..। लेकिन बिचौलिया ने राशि का गलत इस्तेमाल करते हुए घटिया किस्म के सीमेंट और ईंट का इस्तेमाल किया..। नतीजतन कार्य पूर्ण होने के 6 महीने भी नहीं हुआ कि पिलर में दरारे आ गई हैं..। पिलर में लगी प्रतिमा भी गिर चुकी है..। इस प्रकार से सरकारी संपत्ति की लुट की जा रही है..। स्वागत द्वार पर लगा एक लाइट भी नहीं जलता..। ऐसे में स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि सैलानियों व अतिथियों को ये द्वार उनके स्वागत का एहसास कराने में कैसे सफल होगा..।
********************
साहिबगंज :- 13/04/2019.
गंगा पुल को लेकर आज से चलेगा जागरूकता अभियान :- अरशद..! साहिबगंज :- जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह राजमहल विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सैयद अरशद नसर द्वारा आज रविवार से साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल के रद्द हो गए टेंडर को लेकर जन जागरूकता अभियान की शुरुआत करेंगे..। विदित हो की 6 अप्रैल 2017 को प्रधानमंत्री ने पूरे ताम-झाम व करोड़ो रुपये खर्च कर 2200 करोड़ की लागत से पुल की आधारशिला रखी थी..। दो साल बीत जाने के बावजूद पुल का काम शुरू होने के बदले केंद्र सरकार ने पुल का टेंडर ही रद्द कर दिया..। इसकी जानकारी जैसे ही लोगों को मिली लोग आक्रोशित व मायूस हो गए व जन प्रतिनिधि को कोसने लगे..। इस मामले को लेकर नसर ने आंदोलन चलाने की अनुमति सदर अनुमंडल पदाधिकारी से मांगी थी..। काफी जद्दोजहद के बाद इन्हें शुक्रवार को इसके लिए अनुमति मिली है..।
अरशद नसर..👇!
अरशद नसर ने बताया कि रविवार से शहर के बाटा चौक, नया सड़क, चौक बाजार, एल०सी० रोड, तलबन्ना, हबीबपुर, कुली पाड़ा, स्टेशन चौक, दहला क्षेत्रों में अभियान की शुरुआत करेंगे..।
साहिबगंज :- 13/04/2019.
रक्तदान कर बचाई पहाड़िया महिला मरीज़ की जान..! साहिबगंज :- सदर अस्पताल में इलाजरत बोरियो निवासी पहाड़िया महिला मरीज़ लखी पहाड़िन (24) को ब्लड डोनेशन व्हाट्सअप ग्रुप के सदस्य शादाब अख्तर ने रक्तदान कर जान बचाई..। दरअसल ब्लड की कमी के कारण महिला को सदर अस्पताल में एडमिट किया गया था..। महिला को 1 यूनिट बी पॉजिटिव ब्लड की जरूरत थी..। महिला का हीमोग्लोबिन 5.2 था..। सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड नही रहने के कारण इसकी खबर सदर अस्पताल के चिकित्सक मोहन पासवान ने ब्लड डोनेशन ग्रुप को दी..। जिसके बाद एल०सी० रोड निवासी शादाब अख्तर ने ब्लड डोनेशन ग्रुप के एडमिन इक़बाल अली व राजा नसीर से संपर्क किया..। शादाब अख्तर दोनों एडमिन के साथ स्वेच्छा से अस्पताल पहुंच कर 1 यूनिट बी पॉजिटिव रक्त दान किया..। रक्तदाता शादाब को ग्रुप के सभी मेम्बर, एडमिन व लखी पहाड़िन के परिवार वालो ने दिल से आभार प्रकट किया है..। रक्तदान करता युवक..👇!
*******************
साहिबगंज :- 13/04/2019.
चांगड़ो पहाड़ के ग्रामीणों उठायी मतदान के बहिष्कार की आवाज़..! पहाड़ व पर्यावरण बनेगा चुनावी मुद्दा..! साहिबगंज :- लोकसभा चुनाव नजदीक है..। ऐसे में चुनाव मैदान में उतरने वाले उम्मीदवार मतदाताओं से तरह तरह के वादे करेंगे..। पर क्या पहाड़ व पर्यावरण इस बार चुनावी मुद्दा बन पायेगा..। पहाड़ों के राजा कहे जाने वाले पहाड़िया समुदाय ने तो अब इसकी आवाज़ बुलंद कर शंखनाद कर दिया है..। ऐसा पहली बार हो रहा है जब पहाड़िया समुदाय पहाड़ व पर्यावरण बचाओ की शर्त उम्मीदवारों के समक्ष रखने जा रहे हैं..। तालझारी प्रखंड के सकरीगली, चांगड़ो पहाड़ निवासी प्रधान फ़गो पहाड़िया, तिवारी पहाड़िया, संजय पहाड़िया, राज कुमार उरांव, माघी पहाड़िया व अन्य पहाड़ व पर्यवारण को लेकर मतदान के बहिष्कार की बात कर रहे हैं..।
प्रदर्शन करते पहाड़िया..👇!
ग्रामीणों को कहना है कि जब तक पहाड़ व पर्यवारण को कोई उम्मीदवार अपना चुनावी मुद्दा नहीं बनाएगा तब तक ग्रामीण मतदान नहीं करेंगे..। प्रधान फगो पहाड़िया ने बताया कि पहाड़ के खनन से सभी लोग पीड़ित हैं..। गाँव के बच्चे कई बीमारियों से ग्रसित है..। प्रदूषण से लोगों को हवा पानी लेना भी मुश्किल हो गया है..। आँखों व स्कीन की बीमारी आम हो गया है..। बताया कि उन लोंगो का एक ही मुद्दा है कि गाँव का विकास बाद में हो लेकिन पहले लोगों का जीवन बचाया जाए..। जीवन बचेगा तो आने वाली पीढ़ी विकास देख पाएगी..।
साहिबगंज :- 13/04/2019.
मतदान पदाधिकारियों के प्रशिक्षण की तिथि व स्थान का निर्धारण..। प्रशिक्षण के बाद मतदान पदाधिकारियों का होगा टेस्ट :- अनमोल..! साहिबगंज :- वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह ने बताया कि राजमहल संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत राजमहल विधानसभा क्षेत्र, बोरियो विधानसभा क्षेत्र तथा बरहेट विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी मतदान पदाधिकारियों का प्रथम रैंडमाईजेशन कर लिया गया है..! उन्होंने बताया कि मतदान दल के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण 20 अप्रैल को 11:00 बजे पूर्वाह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक, बरहेट तथा बरहरवा प्रखंड में कार्यरत पीठासीन पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण संध्या महाविद्यालय साहिबगंज में, साहिबगंज सदर, तालझारी तथा उधवा प्रखंड एवं नगर परिषद में कार्यरत पीठासीन पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण राजस्थान इंटर विद्यालय में, बोरियो, मंडरो, पतना तथा राजमहल प्रखंड एवं नगर पंचायत राजमहल में कार्यरत पीठासीन पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण रेलवे स्कूल में होगा..!
21 अप्रैल को 11:00बजे पूर्वाह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक बरहेट, बरहरवा तथा बोरियो प्रखंड में कार्यरत प्रथम मतदान पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण संध्या महाविद्यालय में, सदर प्रखंड तथा नगर परिषद में कार्यरत प्रथम मतदान पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण राजस्थान इंटर विद्यालय में, मंडरो,पतना, राजमहल,तालझारी तथा उधवा प्रखंड एवं नगर पंचायत राजमहल में कार्यरत प्रथम मतदान पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण रेलवे स्कूल में होगा..!
22 अप्रैल को 11:00 बजे पूर्वाह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक बरहेट, साहिबगंज सदर, मंडरो,पतना तथा तालझारी प्रखंड एवं नगर परिषद में कार्यरत द्वितीय मतदान पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण संध्या महाविद्यालय में, बरहरवा तथा बोरियो प्रखंड में कार्यरत द्वितीय मतदान पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण राजस्थान इंटर विद्यालय में, राजमहल तथा उधवा प्रखंड में कार्यरत द्वितीय मतदान पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण रेलवे स्कूल में होगा l
23 अप्रैल को 11:00 बजे पूर्वाह्न से 05:00बजे अपराह्न तक, तालझारी,बरहरवा, बोरियो तथा पतना प्रखंड में कार्यरत तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण संध्या महाविद्यालय में, मंडरो, बरहेट तथा राजमहल प्रखंड एवं नगर पंचायत राजमहल में कार्यरत तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण राजस्थान इंटर विद्यालय में, साहिबगंज सदर तथा उधवा प्रखंड एवं नगर परिषद में कार्यरत तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण रेलवे स्कूल में होगा l
08 मई को 11:00 बजे पूर्वाह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक बरहेट तथा बहरवा प्रखंड में कार्यरत पीठासीन पदाधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण संध्या महाविद्यालय में, साहिबगंज सदर, तालझारी तथा उधवा प्रखंड एवं साहिबगंज नगर परिषद में कार्यरत पीठासीन पदाधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण राजस्थान इंटर विद्यालय में, बोरियो, मंडरो, पतना तथा राजमहल प्रखंड एवं नगर पंचायत राजमहल में कार्यरत पीठासीन पदाधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण रेलवे स्कूल में होगा l
09 मई को 11:00 बजे पूर्वाह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक बरहेट, बरहरवा तथा बोरियो प्रखंड में कार्यरत मतदान पदाधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण संध्या महाविद्यालय में, सदर प्रखंड तथा नगर परिषद में कार्यरत प्रथम मतदान पदाधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण राजस्थान इंटर विद्यालय में, मंडरो, पतना, राजमहल, तालझारी तथा उधवा प्रखंड एवं नगर पंचायत राजमहल में कार्यरत प्रथम मतदान पदाधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण रेलवे स्कूल में होगा l
10 मई को 11:00बजे पूर्वाह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक बरहेट, साहिबगंज सदर, मंडरो,पतना तथा तालझारी प्रखंड एवं नगर परिषद में कार्यरत द्वितीय मतदान पदाधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण संध्या महाविद्यालय में, बरहरवा तथा बोरियो प्रखंड में कार्यरत द्वितीय मतदान पदाधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण राजस्थान इंटर विद्यालय में, मंडरो,पतना राजमहल, तालझारी तथा उधवा प्रखंड एवं नगर पंचायत राजमहल में कार्यरत द्वितीय मतदान पदाधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण रेलवे स्कूल में होगा l 11 मई को 11:00 बजे पूर्वाह्न से 05:00 अपराह्न तक तालझारी,बरहरवा, बोरियो तथा पतना प्रखंड में कार्यरत तृतीय मतदान पदाधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण संध्या महाविद्यालय में, मंडरो,बरहेट तथा राजमहल प्रखंड एवं नगर पंचायत राजमहल में कार्यरत तृतीय मतदान पदाधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण राजस्थान इंटर विद्यालय में, सदर प्रखंड, उधवा प्रखंड तथा नगर परिषद में कार्यरत तृतीय मतदान पदाधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण रेलवे स्कूल में होगा l अपर समाहर्ता ने बताया कि प्रशिक्षण के पश्चात मतदान पदाधिकारियों का टेस्ट लिया जायगा l प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने या टेस्ट ने पास नहीं करने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत दंडात्मक करवाई की जायगी l
***************
📢 📢 📢 📢 📢
साहिबगंज :- 13/04/2019. मैच कल..! ज़िला क्रिकेट संघ के सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा ने बताया कि टूर्नामेंट का एक क्वार्टर फाइनल 14 अप्रैल को खेला जाएगा।। जिसमें ग्रुप सी के विनर खूंटी व ग्रुप डी के रनर देवघर के बीच मैच खेला जाएगा..।
********************
साहिबगंज :- 12/04/2019.
खूंटी ने साहिबगंज को एक विकेट से हराया..। इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 16 प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट..! अंतिम मैच में साहिबगंज का दमदार प्रदर्शन..! साहिबगंज :- झारखंड राज्य क्रिकेर एसोसिएशन व जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वाधान में सिदो कान्हू स्टेडियम में चल रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 16 प्लेट ग्रुप टूर्नामेंट(पूल सी) के एक मैच में शुक्रवार को खूंटी ने साहिबगंज को एक विकेट से हरा दिया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिबगंज 47 ओवर में 238 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। मिस्टर एनर्जी ने सर्वाधिक ने 65 रन की पारी खेली। खूंटी के गेंदबाज़ रामाधीश प्रसाद 5 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी खूंटी की टीम ने 45.3 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 240 रन बना कर मैच जीत लिया। बल्लेबाज़ आकाश कुमार ने 80 व अंशु कुमार राय ने 63 रन की पारी खेली। साहिबगंज के गेंदबाज़ मो फ़ायज़ान व अभिषेक कुमार आनंद ने 3-3 विकेट लिया। खूंटी के खिलाड़ी अंशु कुमार राय को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में अम्पायरिंग जमशेदपुर के आशुतोष कुमार, धनबाद के ओम प्रकाश राय व स्कोरिंग साहिबगंज के अमित तिवारी ने की। पुरस्कार प्राप्त करता खिलाड़ी..👇!
ऑब्जर्वर के तौर पर धनबाद के सीएम झा मौजूद थे। इस अवसर गोपाल सिंह, मो अशफ़ाक़ आलम सहित दर्जनों दर्शक मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 12/04/2019.
प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को दिया गया चुनावी प्रशिक्षण..! साहिबगंज :- समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को आगामी लोक सभा आम चुनाव 2019 के सफल संचालन हेतु प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया..। मास्टर ट्रेनरों को सी०यू०, बी०यू० एवं वी०वी० पैट के कार्य प्रणाली के बारे जानकारी दी गई..। मतदान के दिन बूथ कर्मियों के कार्य एवं दायित्वों के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही मतदान के दिन बूथ कर्मियों द्वारा भरा जाने वाला विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को भरने के बारे में भी जानकारी दी गई..। इन प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों के द्वारा मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा..। प्रशिक्षण में उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय, अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह, वरीय पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग-सह-जिला योजना पदाधिकारी रामनिवास प्रसाद सिंह, उपनिर्वाचन पदाधिकारी, बाल किशोर महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ललन कुमार रजक एवं अन्य प्रशिक्षक उपस्थित थे..।
*******************
साहिबगंज :- 12/04/2019.
मिशन परिवार विकास अभियान के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता रथ रवाना..! सी०एस० ने हरि झंडी दिखा कर किया रथ किया रवाना..! साहिबगंज :- संयुक्त स्वास्थ्य भवन परिसर से शुक्रवार को मिशन परिवार विकास अभियान के बारे प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रथ रवाना किया गया..। सिविल सर्जन डॉ० अरूण कुमार सिंह ने हरि झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया..।उन्होंने बताया कि जिले में 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक मिशन परिवार विकास अभियान का आयोजन किया जा रहा है..। उक्त अभियान दो चरण में पूरा होगा..। प्रथम चरण में दम्पति सम्पर्क अभियान तथा दूसरे चरण में परिवार नियोजन की विभिन्न सेवाओं द्वारा लाभुकों को लाभान्वित किया जाना है..। शादी के बाद बच्चे में 2 साल की देरी तथा दो बच्चों के बीच तीन साल के अंतर के थीम पर यह अभियान केन्द्रित है..।रथ रवाना करते सी०एस०..👇!
उन्होंने कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आई०यू०सी०डी०, पी०पी०आई०यू०सी०डी०, महिला बंध्याकरण, पुरूष नसबंदी एवं परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी देकर इनका लाभ लेने के लिए लोगों को उत्प्रेरित किया जायगा..। मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव कुमार, सतीबाबू डाबडा, अनिल ठाकुर, अश्विनी कुमार, दिलीप सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे..।
********************
साहिबगंज :- 12/04/2019.
असामाजिक तत्वों के साथ सख़्ती से निपटें :- हृदीप..! एस०पी० ने लोकसभा चुनाव व रामनवमी के मद्देनजर पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक..! साहिबगंज :- पुलिस लाइन स्थित एस०पी० कार्यालय में शनिवार को लोकसभा चुनाव व रामनवमी में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई..। इसकी अध्यक्षता एस०पी० हृदीप पि० जनार्दनन ने की..। मौके पर एस०पी० ने सभी थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक व एस०डी०पी०ओ० को चुनाव आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश से अवगत कराया..। कहा कि शांति पूर्ण निष्पक्ष लोकसभा चुनाव कराने के लिए पुलिस की व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए..। इसके लिए तमाम पुलिस पदाधिकारी चुनाव कार्य में मुस्तैद से लग जाएं..। कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की पहचान कर रखें..। साथ ही गड़बड़ी फैलाने वालों के साथ सख्ती से निपटें..।
बैठक करते एस०पी०..👇!
कहा कि पूजा के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर पैनी नज़र रखें..। किसी भी हाल में शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें..। मौके पर सदर एस०डी०पी०ओ० नवल शर्मा, राजमहल एस०डी०पी०ओ० सुनील कुमार, बरहरवा एस०डी०पी०ओ० वी० रमन सहित सभी पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी मौजूद थे..।
***************************************
साहिबगंज :- 12/04/2019.
मैच आज..! ज़िला क्रिकेट संघ के सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा ने बताया कि टूर्नामेंट का चौथा मैच 12 अप्रैल को साहिबगंज बनाम खूंटी के बीच खेला जाएगा..।
*******************
साहिबगंज :- 11/04/2019.
खूंटी ने लातेहार को 7 विकेट से हराया..। इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 16 प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट..! साहिबगंज :- झारखंड राज्य क्रिकेर एसोसिएशन व जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वाधान में सिदो कान्हू स्टेडियम में चल रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 16 प्लेट ग्रुप टूर्नामेंट(पूल सी) के एक मैच में गुरुवार को खूंटी ने लातेहार को 7 विकेट से हरा दिया..। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए लातेहार ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 217 रन बनाया..। संस्कार कुमार ने 62 रन व अभिषेक कुमार ने 38 की पारी खेली..। खूंटी के गेंदबाज़ सुमित महतो ने 2, हिमांशु कुमार ने 1 व रामाधीश प्रसाद 1 विकेट लिया..। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी खूंटी की टीम ने 33.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 218 रन बना कर मैच जीत लिया..। बल्लेबाज़ हिमांशु कुमार ने 119 रन की बेहतरीन पारी खेली..। खूंटी के खिलाड़ी हिमांशु कुमार को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया..। मैच में अम्पायरिंग जमशेदपुर के आशुतोष कुमार, धनबाद के ओम प्रकाश राय व स्कोरिंग साहिबगंज के अमित तिवारी ने की..। ऑब्जर्वर के तौर पर धनबाद के सी०एम० झा मौजूद थे..। इस अवसर गोपाल सिंह, मो० अशफ़ाक़ आलम सहित दर्जनों दर्शक मौजूद थे..। पुरस्कार प्राप्त करता खिलाड़ी..👇!
*******************
साहिबगंज :- 11/04/2019.
फिर मिला पी०के०डी०एल० मरीज़, सदर अस्पताल में हुई जांच..। साहिबगंज :- कालाजार पीड़ित ज़िला में पी०के०डी०एल० के मरीज़ लगातार मिल रहे हैं..। गुरुवार को भी एक मरीज़ अपना ईलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचा। जहां चेहरे पर गांठे देख चिकित्सक ने मरीज़ को पीकेडीएल जांच की सलाह दी। जानकारी के अनुसार तालझारी प्रखंड के महटांड़ गाँव के चुड़का सोरेन(18)के चेहरे पर गांठें थीं।चुड़का सोरेन ने बताया कि उसे पिछले 10 वर्षों से चेहरे में गांठें हैं। जो लगातार बढ़ रहा है। चिकित्सक डॉ मोहन पासवान ने युवक को बोन मैरो स्किन स्मीयर एग्जामिनेशन लैब में जांच भेज दिया। जहां लैब टेक्नीशियन मो शाहबाज़ ने युवक की जांच की। डॉ मोहन पासवान ने बताया कि कालाजार उन्मूलन की राह में पीकेडीएल (चेहरे का कालाजार) एक बड़ी बाधा है। इसकी संक्रामकता तेजी से फैलती है। बताया कि पोस्ट कालाजार डर्मल लीशमैनियासिस (पीकेडीएल) में लीशमानिया डोनोवानी नामक परजीवी त्वचा की कोशिकाओं में पहुंच जाता। यह त्वचा में रहता है और विकसित होता है। धीरे-धीरे त्वचीय घाव के रूप में दिखने लगता। जांच केंद्र में मरीज़..👇!
*******************
साहिबगंज :- 11/04/2019.
साहिबगंज में एड्स मरीज़ों के लिए ए०आर०टी० सेंटर जल्द खुलने की संभावना :- मासूम..! आई०सी०टी०सी० की टीम ने लिया जायज़ा..। सदर अस्पताल स्थित आई०सी०टी०सी० व ब्लड बैंक का किया निरीक्षण..। साहिबगंज :- राज्य आई०आई०टी०सी० की तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार को राज्य आई०सी०टी०सी० सहायक निदेशक मो० मासूम के नेतृत्व में साहिबगंज सदर अस्पताल स्थित आई०सी०टी०सी० व ब्लड बैंक का निरीक्षण किया..। इस दौरान उन्होंने कहा कि एच०आई०वी० संभावित मरीज़ों की जांच चुनौती भरा काम है..। विभाग लगातार इस दिशा में बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए प्रयासरत है..। आई०सी०टी०सी० के लैब टेक्नीशियनों को भी समय-समय पर कसौटी पर कसा जाता है..। ताकि जांच की प्रामाणिकता बनी रहे..। केंद्रों के माध्यम से लगातार मरीज़ों व उसके परिजनों की काउंसलिंग भी बेहतर ढंग से की जा रही है..। वहीं मरीज़ों का समुचित ईलाज भी हो रहा है..। बताया कि साहिबगंज में जल्द ही ए०आर०टी० सेंटर खोले जाने का उन्होंने सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है..।
उम्मीद है इस दिशा में जल्द ही कुछ बेहतर होगा..। उन्होंने बताया कि संथाल परगना में एक ए०आर०टी० सेंटर देवघर में है..। बिहार व बंगाल के सीमावर्ती इलाका होने के मद्देनजर साहिबगंज में ए०आर०टी० सेंटर खोलने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है..। ताकि साहिबगंज, पाकुड़ व आसपास के इलाकों के मरीज़ को ईलाज में परेशानी ना हो..। ए०आर०टी० सेंटर ( एन्टी रेट्रो वाइरल थेरेपी) खुलने से यहां के एच०आइ०वी० मरीज़ों को देवघर, भागलपुर(बिहार) व मालदा(पश्चिम बंगाल) नहीं जाना पड़ेगा..। उन्होंने कहा कि साहिबगंज में एच०आई०वी० व इंटेग्रेटेड टेस्टिंग एंड काउंसिलिंग केंद्र (आई०सी०टी०सी०) बेहतर काम कर रहा है..। आई०सी०टी०सी० सहायक निदेशक ने सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया..। मौके पर उन्होंने ब्लड कलेक्शन मॉनिटर एवं आई०सी०टी०सी० सेंटर को कंप्यूटर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया..। इस अवसर पर रांची से आये टीम के सदस्य अग्नाशु, दुर्योधन साह, सदर अस्पताल आई०सी०टी०सी० काउंसलर बसंत कुमार महतो, ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन मो अज़हर सहित अन्य मौजूद थे..।
*******************
साहिबगंज :- 11/04/2019.
खुजली वाला पाउडर छिड़क युवक से 3.50 लाख उड़ाया..! एस०डी०पी०ओ० ने बैंक पहुंच की पूछताछ..! पीड़ित ने पैसों से भरा बैग जेनरेटर ऑपरेटर को देने की बात कही, ऑपरेटर ने किया इंकार..। साहिबगंज :- नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौक बाजार स्थित यूको बैंक के सामने से गुरुवार की शाम शातिर लुटेरों ने खुजली वाला पाउडर का इस्तेमाल कर एक गल्ला व्यवसाई से साढ़े तीन लाख रुपए उड़ा लिया..। मिली जानकारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल बथानी, मुखिया टोला निवासी गल्ला व्यवसाई तनवीर आलम यूको बैंक से पैसा निकालने पहुंचा था..। इसी क्रम में उसके साथ छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया..।
पीड़ित तनवीर आलम ने बताया कि किसी व्यापारी ने उसके खाता में चार लाख भेजा था..। जिसमें से किसानों को देने के लिए साढ़े तीन लाख निकालने बैंक आया था..। पैसा निकालने के बाद बैग में भर कर बैंक के मुख्य दरवाजे से बाहर निकला..। बैंक से बाहर खड़ी उसने अपनी मोटरसाइकिल में चाभी डाली..। परंतु पहले से घात लगाकर बैठे लुटेरों ने मेरे गाड़ी की लॉक को ही खराब कर रखा था..। चाभी कई बार घुमाने के बाद भी लॉक नहीं खुला..। इसी क्रम में एक लाल रंग का टी शर्ट पहने युवक ने पीछे से उसके शर्ट के अंदर कुछ केमिकल डाल दिया..। जिससे उसे खुजलाहट होने लगी..। इस बीच उसने बैग लेकर पुनः बैंक के अंदर प्रवेश किया और जनरेटर रूम पहुंच पहले से परिचित ऑपरेटर शंभु को रुपया से भरा बैग दे दिया..। फिर टी-शर्ट को खोल कर साफ करने लगा..। इसके बाद मैं जनरेटर ऑपरेटर शंभू से अपना बैग मांगा..। शम्भू ने बैग लेने से ही इंकार कर दिया..। कहा कि उसने उसे बैग दिया ही नहीं..। इधर घटना के बाद तनवीर आलम नेे पहले बैंक को सूचना दी..। इसके बाद नगर थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई..। शिकायत के बाद नगर थाना प्रभारी सुनील टोपनो सदल बल बैंक पहुंचे। वहीं एस०डी०पी०ओ० नवल शर्मा ने भी सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ की..। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है..। तीन संदिग्ध की पहचान हुई है..। पुलिस बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी..।
************
📣📣📣📣📣📣📣📣
साहिबगंज :- 11/04/2019. मैच आज..! ज़िला क्रिकेट संघ के सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा ने बताया कि टूर्नामेंट का तीसरा मैच 11 अप्रैल को लातेहार बनाम खूंटी के बीच खेला जाएगा..!
*******************
साहिबगंज :- 10/04/2019.
खूंटी ने पलामू को 6 विकेट से हराया..। इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 16 प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट..! साहिबगंज :- झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन व जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वाधान में सिदो कान्हू स्टेडियम में चल रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 16 प्लेट ग्रुप टूर्नामेंट (पूल सी) के एक मैच में बुधवार को खूंटी ने पलामू को 6 विकेट से हरा दिया..। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पलामू 35.5 ओवर में 201 रन बना कर ऑल आउट हो गयी..। अभिनव राठौड़ ने 56 रन की पारी खेली..। खूंटी के गेंदबाज़ सुमित महतो ने 3 व हिमांशु कुमार में 2 विकेट लिया..। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी खूंटी की टीम ने 35 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना कर मैच जीत लिया..। बल्लेबाज़ हिमांशु कुमार ने 82 रन व हर्ष ज्ञानी ने 61 रन बनाया..। पलामू के गेंदबाज़ अभिनव कुमार ने 2 विकेट लिया..। खूंटी के खिलाड़ी हिमांशु कुमार को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया..। मैच में अम्पायरिंग जमशेदपुर के आशुतोष कुमार, धनबाद के ओम प्रकाश राय व स्कोरिंग साहिबगंज के अमित तिवारी ने की..। ऑब्जर्वर के तौर पर धनबाद के सी०एम० झा मौजूद थे..। इस अवसर गोपाल सिंह, मो० अशफ़ाक़ आलम सहित दर्जनों दर्शक मौजूद थे..। पुरस्कार ग्रहण करता खिलाड़ी..!
*******************
साहिबगंज :- 10/04/2019.
फाइलेरिया से बचना है तो दवा का सेवन जरूर करें :- सी०एस०..! फाइलेरिया मुक्ति अभियान का उद्घाटन..! 10 से 15 अप्रैल तक 1239559 लोगों को दवा खिलाने के लक्ष्य..! साहिबगंज :- जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को फाइलेरिया मुक्ति अभियान कार्यक्रम का उदघाटन सिविल सर्जन डॉ० अरूण कुमार सिंह, डॉ० मोहन पासवान, डॉ० विजय हांसदा, डॉ० दिनेश मुर्मू एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रार्चाय मीर सलमान हुसैन ने दीप प्रज्जवलित कर तथा बच्चों को डी०ई०सी० और अल्बेन्डाजोल फाइलेरिया रोधी दवा खिलाकर किया..।दवा खाते सी०एस० व अन्य..👇!
इस अवसर पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ० विजय हांसदा ने कहा कि जिला में 10 से 15 अप्रैल, 2019 तक मास ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (एम0डी0ए0) का आयोजन किया गया है..। 10 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2019 तक बूथों पर तथा 13अप्रैल से 15 अप्रैल, 2019 तक घर-घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवाई का सेवन कराया जायेगा..। जिले में इस अभियान के तहत विभिन्न आयु वर्गों के 1239559 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है..। इसके लिए जिला में कुल 1359 बूथों का गठन किया गया है..। उन्होंने कहा कि यह दवा आपके क्षेत्र में स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, स्वयंसेवियों द्वारा मुफ्त खिलाई जायेगी..।
सिविल सर्जन डॉ० अरूण कुमार सिंह ने कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है, जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को ग्रसित कर सकता है..। इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति के पैर में सूजन हो जाता है..। इस रोग से बचाव के लिए आप अपने घर के आस-पास जल जमाव ना होने दें, ताकि मच्छर न पनप पाएं.. l मच्छरदानी का प्रयोग करें एवं एम०डी०ए० के दौरान सरकार द्वारा मुफ्त में दी जाने वाली फाइलेरिया रोधी दवाई का सेवन जरूर करें..। उन्होंने बताया कि 02 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को फाईलेरिया रोधी दवा डी०ई०सी० तथा अल्बेंडाजॉल का सेवन ना करायें..l स्वस्थ व्यक्ति फाईलेरिया रोधी दवा का सेवन कर सकते हैं..l खाली पेट इस दवा का सेवन न करें..। कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विधालय के शिक्षक संजीव कुमार, अजय कुमार, वेद प्रकाश शर्मा, ए०के० सिंह, जितेन्द्र सिंह, आर० के० गौड़, डी०ए० प्रसाद, आर०के० मीणा, जे०के० उपाध्याय, चिकित्सा विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव कुमार, सतीबाबू डाबडा, आई०डी०एस०पी० एपीडिपोलॉजिस्ट डॉ० किरण श्रीवास्तव, मुशाहिद अख्तर, प्रवेज़ कुमार, धमेन्द्र कुमार, मो० ओवैस अंसारी, जहाँगीर दौला, अरूण कुमार रजक एवं विधालय के सभी छात्र-छात्रायें उपस्थित थे..। मंच का संचालन मुनीजी पांडे ने किया..।
********************
साहिबगंज :- 10/04/2019.
तीसरे दिन गंगा में तैरता मिला किसान का शव..। आश्रम टोला व काला दियारा के बीच सोमवार को नाव पलटने से लापता हुए थे सूर्य नारायण..। गाँव में पसरा मातमी सन्नाटा..। साहिबगंज :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरीगली समदा स्थित आश्रमटोला के सामने गंगा नदी की बीच मझधार में सोमवार की सुबह लगभग 09 :15 बजे नाव डूबने की घटना में लापता हुए आश्रम टोला, नया टोला निवासी सूर्य नारायण सिंह का शव बुधवार को घटना स्थल पर ही गंगा नदी में तैरता हुआ मिला..। जानकारी मिलते ही दर्जनों ग्रामीण डेंगी से घटना स्थल पर पहुंच शव को लाद वापस आश्रम टोला, नया टोला पहुंचे..। इसके उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया..। इसके पूर्व गंगा नदी से सूर्य नारायण सिंह का शव निकलने की खबर सुनते ही गंगा घाट पर पूरा गांव उमड़ पड़ा..।
हृदय विदारक चीखों से पूरा इलाका गूंज उठा..। मृतक की पत्नी गेनिया देवी का रो-रो कर बुरा हाल था..। ज्ञात हो कि आश्रम टोला, नया टोला के 6-7 किसान नाव से काला दियारा स्थित खेत में काम के लिए जा रहे थे..। नाव में 6-7 लोगों में दो महिलाएं भी शामिल थीं..। नाव पर खाद, साइकिल व अन्य सामग्री लदा था..। तभी आश्रम टोला एवं काला दियारा के बीच गंगा नदी में नाव असंतुलित हो कर पलट गयी..। नाव पर सवार सभी महिला व पुरुष तैर कर किसी तरह बाहर निकल गये..। लेकिन नया टोला निवासी सूर्य नारायण सिंह(65) का कुछ पता नहीं चल पाया था..। घटना के बाद से ग्रामीण लगातार जाल डाल कर सूर्य नारायण को तलाश रहे थे..। लेकिन मंगलवार की शाम तक उन्हें ढूंढने के प्रयास असफल रहा था..। इधर 48 घंटे बाद बुधवार को सूर्य नारायण सिंह की लाश पानी से स्वतः बाहर आ गयी..। इधर मृतक की पत्नी गेनिया देवी व परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है..। गेनिया देवी ने बताया कि किसी तरह दियारा की ज़मीन पर खेती कर गुज़ारा कर रहे थे..। पति के गुजरने के बाद परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है..। मृतक के भाई राम दामोदर सिंह व दामाद राजकुमार महतो ने भी जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है..।
*******************
साहिबगंज :- 10/04/2019.
मैच आज..! ज़िला क्रिकेट संघ के सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा ने बताया कि टूर्नामेंट का चौथा मैच 10 अप्रैल को पलामू बनाम खूंटी के बीच खेला जाएगा।
*******************
साहिबगंज :- 09/04/2019.
सदर अस्पताल में ड्यूटी के लिए चिकित्सकों का टोटा, सी०एस० ने की आपात बैठक..! पिछले दिनों हुई मारपीट के बाद 2 चिकित्सक गए घर..! साहिबगंज :- सदर अस्पताल परिसर स्थित वेयर हाउस के ऊपरी तल्ले पर स्थित अस्पताल उपाधीक्षक कार्यालय कक्ष में मंगलवार को अस्पताल में चिकित्सकों की ड्यूटी के लिए की आपातकालीन बैठक हुई..। इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ० ए०के० सिंह ने की..। बैठक में सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी एवं ड्यूटी को लेकर घंटों माथापच्ची की गई..। सिविल सर्जन डॉ० ए०के० सिंह ने बताया कि पिछले दिनों सदर अस्पताल में डॉ० अरुण कुमार सिंह के साथ हुई मारपीट के बाद सदर अस्पताल में भय का माहौल बना हुआ है..। इससे चिकित्सक की ड्यूटी भी प्रभावित हुई है..। वहीं घटना के बाद से पीड़ित चिकित्सक डॉ० अरुण कुमार सिंह घर चले गए हैं..।
जबकि डॉ० तरुण कुमार भी भय से ड्यूटी छोड़ घर चले गए हैं..। अन्य चिकित्सक भी ड्यूटी करने से कतरा रहे हैं..।
--------------------
कौन-कौन चिकित्सक सदर अस्पताल में..?
सदर अस्पताल में फिलहाल डी०एस० डॉ० डी०एन० सिंह, डॉ० मोहन पासवान, डॉ० चमन कुमार, डॉ० देवेश कुमार, डॉ० इकबाल अंसारी, डॉ० प्राभात मल्लिक, डॉ० रणविजय, डॉ० सत्य प्रकाश व डॉ० अलीमुद्दीन ड्यूटी कर रहे हैं..।
-------------------
नहीं निकल पाया ड्यूटी का निष्कर्ष..!
सिविल सर्जन डॉ० ए०के० सिंह ने बताया कि बैठक में सदर अस्पताल में चिकित्सकों की ड्यूटी को लेकर फाइनल निर्णय नहीं लिया जा सका..। इसके लिए सभी चिकित्सकों से बात की जा रही है..। सुविधानुसार चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी..। आम लोगों को ईलाज कराने में कठिनाई ना हो इसके लिए इस मामले में गंभीरता से विचार किया जा रहा है..।
--------------------
बैठक में ये थे मौजूद..!
आपातकालीन बैठक मे सिविल सर्जन डॉ० ए०के० सिंह, डी०एस० डॉ० डी०एन० सिंह, डॉ० मोहन पासवान, डॉ० चमन कुमार, डॉ० देवेश कुमार, डॉ० इकबाल अंसारी मौजूद थे..।
*******************
साहिबगंज :- 09/04/2019.
गंगा में लापता किसान का दूसरे दिन भी नहीं चला पता..। साहिबगंज :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरीगली समदा स्थित आश्रमटोला के सामने गंगा नदी की बीच मझधार में सोमवार की सुबह लगभग 09:15 बजे नाव डूबने की घटना में लापता हुए आश्रम टोला, नया टोला निवासी सूर्य नारायण सिंह के दूसरे दिन मंगलवार को भी कुछ पता नहीं चला..। हालांकि ग्रामीणों ने जाल लगा कर दूसरे दिन भी उन्हें ढूंढने की पूरी कोशिश की..। इधर मुफस्सिल थाना प्रभारी राम हरीश निराला ने आश्रम टोला, नया टोला पहुंच घटना की जानकारी हासिल की..। ज्ञात हो कि आश्रम टोला, नया टोला के 6-7 किसान मोटर वाली नाव से काला दियारा स्थित खेत में काम के लिए जा रहे थे..। नाव में 6-7 लोगों में दो महिलाएं भी शामिल थीं..। नाव पर खाद, साइकिल व अन्य सामग्री लदा था..। तभी आश्रम टोला एवं काला दियारा के बीच गंगा नदी में नाव असंतुलित हो कर पलट गयी..।
नाव पर सवार सभी महिला व पुरुष तैर कर किसी तरह बाहर निकल गये..। लेकिन नया टोला निवासी सूर्य नारायण सिंह(65) का कुछ पता नहीं चल पाया..। थाना प्रभारी राम हरीश निराला ने बताया कि मामले पर पुलिस नज़र बनाए हुए है..। ग्रामीण सूर्य नारायण को ढूंढने के प्रयास कर रहे हैं..।
*******************
साहिबगंज :- 09/04/2019.
मतदाता जागरूकता के लिए क्रिकेट मैच व फैशन शो का होगा आयोजन :- डी०डी०सी०..! स्वीप कोषांग की बैठक में तैयारी पर चर्चा..! साहिबगंज :- उपविकास आयुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वीप कोषांग की बैठक हुई..। बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में चर्चा की गयी..। उपविकास आयुक्त ने बताया कि दिनांक 22 अप्रैल 2019 को मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित फैशन शो में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों का ऑडीशन लिया जायगा..। बैठक में फैशन शो के आयोजन के सम्बन्ध में कार्ययोजना बनाई गयी..। वहीं 17 अप्रैल 2019 को जिला प्रशासन एवं मीडिया के बीच मतदाता जागरूकता के लिये क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायगा..। बैठक में मतदाता जागरूकता के लिए कैंडल मार्च, साइकिल रैली इत्यादि के आयोजन के संबंध में भी चर्चा की गयी..। उपविकास आयुक्त ने कहा कि स्टोन क्रेशर संचालक अपने कर्मियों को मतदान करने के लिये प्रेरित करें..। बैठक करतीं डी०डी०सी०..👇!
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनीता कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना तथा एस०बी०एम० के आशीष कुमार उपस्थित थे..।
*******************
साहिबगंज :- 09/04/2019.
मतदान हमारा मौलिक अधिकार व कर्तव्य है मतदान जरूर करें :- डॉ० रणजीत..! साहिबगंज :- मतदाता जागरूकता अभियान राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर मतदाता जागरूकता अभियान के तहद दिनांक 13 अप्रैल 2019 को सुबह 9:30 से साहिबगंज महाविद्यालय से मौलिक कर्तव्य जागरूकता रैली निकल कर कॉलेज रोड होते हुए रेलवे स्टेशन पर छात्रो व शिक्षकों का सम्बोधन होगा जिसमें एन०सी०सी० व एन०एस०एस० के छात्र-छात्रा रहेंगे साथ महाविद्यालय के सभी छात्रों को उपस्थित होना अनिवार्य है..। रैली अंतरराष्ट्रीय वीलचेयर क्रिकेटर दिव्यांग खिलाड़ी श्याम सुंदर सरकार के नेतृत्व में निकाली जाएगी..। मतदाता जागरूकता अभियान जन भागीदारी सुनिश्चित हो..! जन जिम्मेवारी की जानकारी देना होगा..! राजमहल लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हो यह हम सबों की भागीदारी से सम्भव है..! इस रैली में विशेष कर पहली बार मतदान करने वाले मतदाता रहेंगे साथ ही दिव्यांग मतदाता भी भाग लेंगे साथ ही एन०सी०सी० के कमांडर डॉ० राहुल कुमार संतोष के साथ कॉलेज अम्बेसडर शालानी कुमारी, पूजा कुमारी व अजीत कुमार शर्मा रहेंगे..! डॉ० रणजीत..👇!
सफल व्यवस्था के लिए एन०सी०सी० के सीनियर विशाल, सत्यम, अनूप सरकार, एन०एस०एस० के बिपिन, चितरंजन, जितेंद्र, अनामिका, नोशीन, चंदन, दिवाकर, रंजन, अनिल बेसरा आदि को दिया गया है..। उक्त जानकारी एन०एस०एस० कार्यक्रम पदाधिकारी सह कॉर्डिनेटर डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने दी..।
*******************
साहिबगंज :- 08/04/2019.
पलामू ने लातेहार को 177 रन से हराया..! इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 16 प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट..! साहिबगंज :- झारखंड राज्य क्रिकेर एसोसिएशन व जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वाधान में सिदो कान्हू स्टेडियम में चल रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 16 प्लेट ग्रुप टूर्नामेंट (पूल सी) के एक मैच में सोमवार को पलामू ने लातेहार को 177 रन से हरा दिया..। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पलामू ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 303 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया..। बल्लेबाज़ विनीत विशाल ने 54 व आदित्य राज ने 51 रन की पारी खेली..। लातेहार के गेंदबाज़ राकेश रंजन ने 2 विकेट लिया..। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लातेहार की पूरी टीम 30 ओवर में 126 रन बना कर ढ़ेर हो गयी..। लातेहार के बल्लेबाज संस्कार कुमार ने सर्वाधिक 65 रन बनाया..। पलामू के गेंदबाज़ संदीप कुमार ने 4 व प्रशांत कुमार ने 2 विकेट लिया..। पलामू के खिलाड़ी आदित्य राज को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया..। मैच में अम्पायरिंग जमशेदपुर के आशुतोष कुमार, धनबाद के ओम प्रकाश राय व स्कोरिंग साहिबगंज के अमित तिवारी ने की..। पुरस्कार प्राप्त करता खिलाड़ी..👇!
ऑब्जर्वर के तौर पर धनबाद के सी०एम० झा मौजूद थे..। इस अवसर पर मृणाल जोरदार, मो अशफ़ाक़ आलम, राकेश गुप्ता, गोपाल सिंह सहित दर्जनों दर्शक मौजूद थे..।
*****************************
साहिबगंज :- 08/04/2019.
गंगा के बीच मझधार में डूबी नाव, एक लापता..! मोटर वाली नाव से खेती कार्य के लिए जा रहे थे काला दियारा..! गांव में मातम का माहौल, ढूंढने में लगे लोग..। साहिबगंज :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरीगली समदा स्थित आश्रमटोला के सामने गंगा नदी की बीच मझधार में सोमवार की सुबह लगभग 9:15 बजे नाव डूब गई..। नाव पर सवार सभी लोगों ने तैर कर किसी तरह अपनी जान बचाई..। वहीं एक व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया है..। मिली जानकारी के अनुसार आश्रम टोला, नया टोला के 6-7 किसान मोटर वाली नाव से काला दियारा स्थित खेत में काम के लिए जा रहे थे..। नाव में 6-7 लोगों में दो महिलाएं भी शामिल थीं..। नाव पर खाद, साइकिल व अन्य सामग्री लदा था..। तभी आश्रम टोला एवं काला दियारा के बीच गंगा नदी में नाव असंतुलित हो कर पलट गयी..।
नाव पर सवार सभी महिला व पुरुष तैर कर किसी तरह बाहर निकले..। इस बीच नया टोला निवासी सूर्य नारायण सिंह(65) का कुछ पता नहीं चल पाया..। बाद में स्थानीय लोग दो ड़ेंगी पर सवार हो घटना स्थल पर पहुंच जाल की मदद से सूर्य नारायण को ढूंढने के प्रयास में लगे हैं..। इधर घटना की सूचना मिलते ही नया टोला में कोहराम मच गया..। सूर्य नारायण के परिजनों की करुणामयी चीखों से पूरा इलाका गमगीन हो गया..। खबर लिखे जाने तक सूर्य नारायण सिंह का कुछ पता नहीं चल पाया था..।
कैसे हुई दुर्घटना..?
दुर्घटना में तैर कर अपनी जान बचाने वाले युवक दीपक कुमार सिंह (22) ने बताया कि नाव से 6-7 लोग काला दियारा स्थित खेत में काम के लिए जा रहे थे..। तभी अम्बा स्टीमर उधर से गुज़री..। जिससे पानी में तेज हलचल से बगल से गुज़र रही नाव असंतुलित हो गयी..। जब तक लोग कुछ समझ पाता नाव पलट गई..। नाव पर सवार लोगों ने जान बचाने के लिए छलांग लगा दी..। किसी तरह तैर कर सभी बाहर निकल गये..। लेकिन सूर्य नारायण सिंह का कहीं पता नहीं चल पाया..।
सूर्य नारायण के गंगा नदी में लापता होने की खबर जैसे ही गाँव वालों को मिली..। हर तरफ मातमी सन्नाटा पसर गया..। ग्रामीण दो ड़ेंगी पर सवार हो जाल की मदद से सूर्य नारायण को ढूंढने घटना स्थल की तरफ रवाना हो गए..। वहीं सूचना मिलते ही सूर्य नारायण की पत्नी गेनियां देवी दहाड़ें मार-मार कर रोने लगीं..। उनके घर पर गाँव की महिलाओं की भीड़ जमा हो गयी..। ग्रामीण महिलाएं गेनियां देवी को ढांढ़स बंधा रही थी..।
********************
साहिबगंज :- 07/04/2019.
पहाड़िया युवक ने क्रिकेट खेल रचा इतिहास..। साहिबगंज :- साहिबगंज में रविवार से शुरू हुए अंतर ज़िला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में राजू मालतो ने साहिबगंज की टीम से खेलते हुए एक नया इतिहास रच दिया..। राजू मालतो पहाड़िया समुदाय से ज़िला के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिनका चयन क्रिकेट के किसी प्रारूप में हुआ है..। राजू पहाड़िया ने पहले मैच में कुल तीन विकेट प्राप्त कर बेहतरीन गेंदबाज़ी की..। इसके पूर्व उन्होंने अपने स्पेल के पहले ही ओवर में 2 विकेट चटका कर साहिबगंज की टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलवाई..। राजू मलतो सदर अस्पताल में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मी रूपी मालतो के पुत्र है..। बरहरवा प्रखंड के बाकुडी, चोंकी पहाड़ी गाँव के रहने वाले राजू मलतो अभी अपनी मां के साथ सदर अस्पताल परिसर में ही क्वार्टर में रह रहे हैं..। राजू नवोदय विद्यालय में दसवीं के छात्र हैं..। राजू के प्रदर्शन से जहां टीम के खिलाड़ी गदगद हैं..। वहीं ज़िला क्रिकेट संघ सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने उसके बेहतर भविष्य की कामना की है..।
********************
साहिबगंज :- 07/04/2019.
इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 16 प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ..। साहिबगंज बनाम पलामू के बीच हुआ मैच..। 28 रन से पलामू ने दर्ज की जीत..! साहिबगंज :- झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन व जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वाधान में सिदो कान्हू स्टेडियम में रविवार से इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 16 प्लेट ग्रुप टूर्नामेंट ( पूल सी ) का शुभारंभ हुआ..। उद्घाटन मैच मेज़बान साहिबगंज एवं पलामू के बीच खेला गया..। टॉस जीत कर साहिबगंज की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया..। पलामू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 24 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन बनाया..। बल्लेबाज़ आर०एन० राज ने 40, आदित्य राज ने 26 व संदीप कुमार ने 18 रन बनाया..। साहिबगंज के गेंदबाज़ राजू मलतो ने 4, फ़ायज़ान ने 2 व मिस्टर एनर्जी ने 2 विकेट लिया..। पुरस्कार प्राप्त करता खिलाड़ी..👇!
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साहिबगंज की टीम 24 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन ही बना सकी..। मिस्टर एनर्जी ने 10 चौका व एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 62 रन की पारी खेली..। पलामू के गेंदबाज़ रोहित शर्मा ने 3 व रोशन साह ने 2 विकेट लिया..। साहिबगंज के खिलाड़ी मिस्टर एनर्जी को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया..। पहले मैच में पलामू ने 28 रनों से जीत दर्ज की..। ज़िला क्रिकेट संघ के सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा ने बताया कि टूर्नामेंट का दूसरा मैच 8 अप्रैल को लातेहार बनाम पलामू, तीसरा मैच 9 को लातेहार बनाम साहिबगंज, चौथा मैच 10 को पलामू बनाम खूंटी, 11 को लातेहार बनाम खूंटी एवं 12 को साहिबगंज बनाम खूंटी के बीच मैच खेला जाएगा..। 14 अप्रैल को टूर्नामेंट का एक क्वार्टर फाइनल मैच साहिबगंज में ही होगा..। जिसमें ग्रुप सी के विनर व ग्रुप डी के रनर के बीच मैच होगा..। मैच में अम्पायरिंग जमशेदपुर के आशुतोष कुमार, धनबाद के ओम प्रकाश राय व स्कोरिंग साहिबगंज के अमित तिवारी ने की..। ऑब्जर्वर के तौर पर धनबाद के सी०एम० झा मौजूद थे..। इस अवसर पर कृष्ण डालमिया, मृणाल जोरदार, मो० अशफ़ाक़ आलम, राकेश गुप्ता, शेखर वर्मा, गोपाल सिंह, चतुरानंद पांडेय, मो० एहसान, चंद्रशेखर शर्मा, एन०आई०एस० कोच योगेश प्रसाद यादव, मो० बेलाल सहित दर्जनों दर्शक मौजूद थे..।
******************************
साहिबगंज :- 06/04/2019.
आखिर चुपचाप क्या रिपोर्ट बना कर ले गयी एन०जी०टी० की टीम..! क्या साहिबगंज में पत्थर उधोग का भविष्य तय करेगी उक्त रिपोर्ट..! डी०सी०, एस०पी० व डी०एम०ओ० पर एन०जी०टी० लगा चुकी है दो-दो लाख रुपये का जुर्माना..! साहिबगंज :- जिले के ऐतिहासिक राजमहल पहाड़ में चल रहे पत्थरों के अवैज्ञानिक तरीके से दोहन पर एन०जी०टी० ने अब कड़ा रूख अपना लिया है..। अपने दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज आयी एन०जी०टी० की तीन सदस्यी टीम ने साहिबगंज में चल रहे पत्थर उधोग पर रिपोर्ट इकट्ठी की है..। उक्त रिपोर्ट एन०जी०टी० के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी..। सूत्रों के अनुसार अंतिम दिन शनिवार को भी टीम ने महादेवगंज, मिर्जाचौकी व अन्य इलाकों का दौरा किया..।
इस दौरान टीम के सदस्यों ने ज़िले के किसी अधिकारी से मुलाकात नहीं की..। ना ही इस पूरे मामले की चर्चा हुई और ना रिपोर्ट संबंधी कोई बात ही सार्वजनिक हुई..। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर एन०जी०टी० की टीम ने साहिबगंज का दौरा कर यहां पत्थर उधोग से संबंधी क्या रिपोर्ट तैयार की..। क्या उक्त टीम की रिपोर्ट साहिबगंज में पत्थर उधोग का भविष्य तय करेगी..। इस दौरान संबंधित विभागों व पत्थर व्यवसाइयों में भी टीम के दौरा व रिपोर्ट को ले कर हलचल नज़र आई..! इधर इस मामले में शिकायतकर्ता सैयद अरशद नसर ने बताया कि एन०जी०टी० इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शने के मूड में नहीं है..। हालांकि टीम ने क्या रिपोर्ट बनाई इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है..। मामले में अगली सुनवाई 30 अप्रैल को है। सुनवाई के उपरांत ही रिपोर्ट के संबंध में कुछ बताना संभव होगा..। ज्ञात हो कि इस मामले में ज़िले के डी०सी०,एस०पी० व डी०एम०ओ० पर एन०जी०टी० दो-दो लाख रुपये का जुर्माना लगा चुकी है..। पिछली तारीख को तीनों अधिकारी एन०जी०टी० के समक्ष सशरीर उपस्थित भी हुए थे..।
********************
साहिबगंज :- 06/04/2019.
कंपनी को सरकार से राशि नहीं मिलने पर गंगा पुल का टेंडर हुआ रद्द :- अरविंद..! साहिबगंज में गंगा पुल शिलान्यास का दो वर्ष हुआ पूरा..! गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति ने निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर काला बिल्ला लगा कर जताया रोष..! टेंडर निकले हुए तीन वर्ष चार महीने बीत गए..। साहिबगंज :- साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल के शिलान्यास के दो वर्ष पूर्ण होने पर गंगा पूल निर्माण संघर्ष समिति ने शनिवार को समिति के एल०सी० रोड स्थित प्रधान कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया..। इस अवसर पर समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरविन्द कुमार गुप्ता ने कहा कि दो वर्ष पूर्व दिनांक 6 अप्रैल, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबगंज-मनिहारी गंगा पूल का शिलान्यास किया था..। लेकिन शिलान्यास के दो वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद भी गंगा पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है..।
समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरविन्द कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा पुल का टेंडर निकले हुए तीन वर्ष चार महीने हो गए..। लेकिन अभी तक टेंडर फाइनल नही किया जा सका है।बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नई दिल्ली के द्वारा दिनांक 02/12/2015 को साहिबगंज-मनिहारी गंगा पूल का टेंडर निकाला गया था..I चेक सोमा कंपनी को टेंडर आवंटित किया गया था..। परन्तु तय अवधी तक केंद्र सरकार के द्वारा कंपनी को राशि उपलब्ध नहीं कराने के कारण टेंडर स्वतः रद्द हो गया है..। जिसके विरोध में समिति के सदस्य एक दुसरे को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट किया..। टेंडर की फाइल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नई दिल्ली के कार्यालय में धूल फांक रही है..। कहा कि लोक सभा चुनाव के बाद साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल का शीध्र निर्माण कार्य आरंभ करने की मांग को लेकर जोरदार आंदोलन आरम्भ किया जायेगा..। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार यादव ने कहा कि पूर्व में केंद्र सरकार को एक माह के अंदर गंगा पुल का निर्माण कार्य आरंभ करने का अल्टीमेटम दिया गया था..। परंतु फिर भी पुल का निर्माण कार्य आरंभ नही किया गया..। केंद्र सरकार साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल का निर्माण करने में जान बूझ कर टाल मटोल कर साहिबगंज की जनता को ठगने का काम कर रही है..। इस अवसर पर समिति के अजित कुमार एवं संजय कुमार उपस्थित थे..।
*******************
साहिबगंज :- 06/04/2019.
साहिबगंज के दो लाल का यू०पी०एस०सी० में कमाल..! मो० तौसीफउल्लाह ने 597 वां रैंक व दलजीत कुमार दास ने 660 वां रैंक हासिल किया..। तीनपहाड़ के तौसीफउल्लाह तो मंडरो के दलजीत..! तीनपहाड़ :- मन में अगर हो लगन और कुछ कर गुजरने की धुन हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है..। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है तीनपहाड़ निवासी मो० तौसीफउल्लाह ने यू०पी०एस०सी० में 597 वां रैंक लाकर छोटी सी जगह तीनपहाड़ क्षेत्र के साथ-साथ साहिबगंज जिला का नाम रोशन किया है..। उनकी इस कामयाबी पर परिवार में खुशी का माहौल है..।
मो० तोसिफउल्ला के पिता मो० अब्दुल्लाह ने बताया कि तौसीफउल्लाह ने प्रारम्भिक शिक्षा भागलपुर से शुरू कर की..। बिहार से मैट्रिक करने के बाद साइंस कॉलेज पटना से इण्टर पूरा किया..। इसके बाद पांडिचेरी से एम०बी०बी०एस० की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में नागरपालिका नई दिल्ली के मेडिकल ऑफिसर की नौकरी ले ली थी..। इस दौरान वे यू०पी०एस०सी० की तैयारी में लगे हुए थे..। परिवार वालो में मो० मज़बुल्लाह, मो० जियाउल, मो० हसीबमो नज़रुल, मो० मुसलिम, मो० आसिफ और राशिद सहित अन्य उनकी इस कामयाबी पर खुशी का इज़हार किया है..।
मंडरो :- बड़तल्ला पंचायत के नया टोला निवासी दुप्तेस्वर दास के पुत्र दलजीत कुमार दास ने यू०पी०एस०सी० में 660 वां रैंक लाकर एक बहुत ही छोटा सा गांव नया टोला, सलेमपुर के साथ साथ साहिबगंज जिले का नाम रौशन किया है..। उनकी इस सफलता पर गांव में ख़ुशी का माहौल है उनके दोस्त एक दूसरे को मिठाई खिला कर अपने दोस्त की कामयाबी की बधाई पेश कर रहे हैं..। उनके दोस्त और परिवार के सदस्यों ने बताया गया कि प्रारंभिक शिक्षा की शुरुआत सलेमपुर गांव से ही की थी..। मैट्रिक की परीक्षा दुमका से प्रथम क्लास व इंटर की परीक्षा भी दुमका से पूरी की थी..। इसके पहले वे यू०पी०एस०सी० की परीक्षा में 5 अंक से पिछड़ गए थे..। दूसरी बार में ये सफलता हासिल की है..।
*******************
साहिबगंज :- 06/04/2019.
वन विभाग ने नगर परिषद को लिखी चिट्ठी..। कूड़ा नहीं हटाने पर कार्रवाई का अल्टीमेटम..। साहिबगंज :- कृषि विभाग के समीप वन विभाग के वृक्षों में आग लगने के मामले को वन विभाग ने गंभीरता से लिया है..। ज्ञात हो कि उक्त स्थल पर नगर परिषद से प्रतिनियुक्त कचरा उठाव कंपनी आकांक्षा शहर में घर-घर से कूड़ा उठा कर फेंक रही थी..। इस बीच कूड़ा एन०एच० 80 के किनारे लगे वृक्ष तक पहुंच गया..। बुधवार को किसी ने कूड़े में आग लगा दी..। जिससे वन विभाग के लगभग 50 वृक्ष झुलस गये थे..। इस मामले में जहां गुरुवार की शाम नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने न०प० के पानी का टैंकर भेज कूड़े में लगी आग बुझाई..। वहीं शनिवार को वन क्षेत्र पदाधिकारी ने मामले में संज्ञान लेते हुए नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को उक्त स्थल से कूड़ा हटवाने की चिट्ठी लिखते हुए नहीं हटाने पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है..।
********************
साहिबगंज :- 05/04/2019.
नगर परिषद ने टैंकर लगा कर बुझाई कूड़े में लगी आग..। साहिबगंज :- कूड़े में लगी आग से वन विभाग के वृक्ष में आग लग जाने की सूचना पा कर नगर परिषद हरकत में आ गया..। कार्यपालक पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने गुरुवार की शाम ही पानी का टैंकर भेज कृषि विज्ञान केंद्र के समीप एन०एच० 80 के किनारे फेंके गए कूड़े में लगी आग को बुझवाया..। ज्ञात हो कि घर घर कूड़ा उठाव के लिए नगर परिषद की निगरानी में काम कर रही आकांक्षा कंपनी कृषि विज्ञान केंद्र के समक्ष कूड़ा डंप कर रही थी..। गड्ढा भरने के बाद कूड़ा एन०एच० 80 के किनारे लगे वन विभाग के वृक्ष तक भर गया था..। बुधवार को किसी ने कूड़े में आग लगा दी थी..। जिससे वन विभाग के लगभग 50 वृक्ष झुलस गए थे..। एक वृक्ष चार लोगों को देता है ऑक्सीजन :- डॉ० रणजीत..!पर्यावरणविद डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने वृक्ष में लगी आग पर आश्चर्य प्रकट करते हुए नगर परिषद की कचरा सफाई व्यवस्था पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है..। आग बुझाते कर्मी..👇!
साहिबगंज :- पर्यावरणविद डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने वृक्ष में लगी आग पर आश्चर्य प्रकट करते हुए नगर परिषद की कचरा सफाई व्यवस्था पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है..। उन्होंने कहा कि एक वृक्ष चार व्यक्तियों को ऑक्सीजन देता है..। अप्रत्यक्ष रूप से 50 वृक्षों में लगी आग से 200 व्यक्तियों को नुकसान पहुंचा है..। पर्यावरण को बचाने के लिए एक तरफ सरकार, प्रशासन, वन विभाग व पर्यावरणीय संस्थाएं वृक्ष लगाने के लिए लगातार प्रयास में लगी हैं..। ऐसे में किसी को ऐसी संवेदनहीनता बरतने की कतई इजाज़त नहीं होनी चाहिए..।
मामले की जांच कराने का आश्वासन..! नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही पानी का टैंकर भेज कूड़े में लगी आग बुझा दी गयी है..। आकांक्षा कंपनी को वहां कूड़ा फेंकने के लिए मना किया गया था..। मामले को ले कर टीम गठित कर जांच करायी जाएगी..।
*******************
साहिबगंज :- 05/04/2019.
एन०जी० टी० की टीम का जिले में आगमन , पत्थर माफियाओं में हड़कंप..! टीम ने कई इलाकों का लिया जायज़ा..! साहिबगंज :- ज़िले में अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर एन०जी०टी० की टीम शुक्रवार को साहिबगंज पहुंची..। टीम में भारत सरकार के वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन के भुनेशवर जोन के विशेषज्ञ, झारखंड सिया के तकनीकी सदस्य व झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक शामिल हैं..। सूत्रों ने मिली जानकारी के अनुसार टीम ने शुक्रवार को ही राजमहल सहित कई इलाकों में पत्थर खनन व चाइना क्ले खादानों का निरीक्षण किया है..। इससे पत्थर माफियाओं में हड़कंप मच गया है..। ज्ञात हो कि सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर ने राजमहल ऐतिहासिक पहाड़ को बचाने व पहाड़ पर अवस्थित विलुप्त होती अति विलक्षण सूक्ष्म जीवाश्म, जीव-जंतु , प्राकृतिक झरना ,पेड़- पौधे , कीमती जड़ी-बूटी व प्राकृतिक व धार्मिक धरोहर के संरक्षण व बचाव के लिए व जिले में बढ़ गए प्रदूषण के रोकथाम हेतु नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में याचिका दायर की थी..। पहाड़ का फाइल फोटो..!
जिस पर सुनवाई करते हुए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण ने जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व खनन पदाधिकारी को इस मामले में एक्शन टेकन रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश पारित किया था..। पारित आदेश पर संज्ञान नहीं लेने के चलते एन०जी०टी० ने पहले डी०सी० , एस०पी० व डी०एम०ओ० पर पचास-पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया था व पचीस-पचीस हजार रुपये का बेलेबुल वारंट निर्गत किया था..। इसके उपरांत पुनः एन०जी०टी० ने जुर्माने की राशि बढ़ाते हुए एक-एक लाख रुपये कर दिया व जमानत की राशि पचास-पचास हजार रुपये कर दिया था..। सामाजिक कार्यकर्ता अरशद नसर ने बताया कि इस बीच एन०जी०टी० प्रधान बेंच नई दिल्ली के अध्यक्ष के रूप में जस्टिस आदर्श कुमार गोयल के शपथ लेने के बाद अति महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई प्रधान बेंच नई दिल्ली से ही चालू करवाई..। इस मामले की सुनवाई की बारी आई तो अपने पूर्व के आदेश का पालन नहीं करने पर एन०जी०टी० प्रधान बेंच नई दिल्ली के न्यायिक सदस्य एस०पी० बांगड़ी , के० रामाकृष्ण व विशेषज्ञ सदस्य डाॅ० नागिन नंदा ने जुर्माना की राशि को बढ़ाते हुए दो-दो लाख रुपये कर दिया व जमानत राशि पचास-पचास हजार रुपये ही रखा..। साथ ही डी०सी०, एस०पी० व डी०एम०ओ० को ट्रिब्यूनल में सशरीर उपस्थित होने का आदेश पारित करते हुए एक कमिटी का गठन कर दिया था..। तीनों पदाधिकारी बीते 19 फरवरी को ट्रिब्यूनल के समक्ष सशरीर उपस्थित हुए थे..। जहाँ तीनों अधिकारियों के जुर्माने व जमानतीय वारंट से मुक्त करने की प्रार्थना को एन०जी०टी० ने निरस्त करते हुए 30 अप्रैल तक पारित आदेश का पालन करने व गठित टीम को रिपोर्ट समर्पित करने का निदेश दिया था..। इधर सूत्रों की माने तो एन०जी०टी० की टीम शनिवार को भी कई इलाकों का जायज़ा लेगी..।
********************
साहिबगंज :- 05/04/2019.
डी०एम०यू० पैसेंजर ट्रेनों के डब्बा रिपेयरिंग एवं साफ सफाई का काम जल्द शुरू होगा :- तनु चंद्रा..! डी०आर०एम० ने किया साहिबगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण..! साहिबगंज :- मालदा रेल मंडल की डी०आर०एम० तनु चंद्रा ने शुक्रवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया..। इस दौरान डी०आर०एम० तनु चंद्रा ने सबसे पहले रेलवे लोको, रूम बुकिंग कार्यालय का निरीक्षण किया..। साथ रेलवे कर्मचारियों से समस्याओं की जानकारी ली..। कर्मियों ने रेलवे क्वाटर्स में शुद्ध पेयजल नहीं मिलने व क्वार्टर्स के जर्जर होने की शिकायत की..। डी०आर०एम० ने अपने पदाधिकारियों से समस्या को तुरंत हल कर सूचना देने की बात कही..। उन्होंने रेलवे स्टेशन में साफ सफाई का निरीक्षण किया..। निरीक्षण के उपरांत सफाई में कुछ खामियां पा कर अधिकारियों को फटकार लगाई..। डी०आर०एम० ने लोको रनिंग रूम, पार्सल ऑफिस, रेलवे रिजर्वेशन काउंटर का भी निरीक्षण किया..। पार्सल ऑफिस निरीक्षण के दौरान वहां साफ सफाई व्यवस्था पर खुश हो कर पार्सल ऑफिस के बड़ा बाबू अजय कुमार सिंह व बी०आर०एस० के बड़ा बाबू उमाशंकर दास को विभाग की तरफ से 1000 रुपया का गिफ्ट देने का आदेश दिया..। निरीक्षण करतीं डी०आर०एम०..👇!
उन्होंने प्रेस को बताया कि यहां पर डी०एम०यू० लोको शेड का काम चालू है..। जल्द ही साहिबगंज में डी०एम०यू० पैसेंजर ट्रेनों के डब्बा रिपेयरिंग एवं साफ सफाई का काम चालू किया जाएगा..। मौके पर डी०सी०एम० सुबोध लाल, डी०ई०एन०/सी , डी०एस०टी०ई० , वेलफेयर इस्पेक्टर, स्टेशन मास्टर, सी०आई०टी० गोकुल सिंह, आर०पी०एफ० इंस्पेक्टर सहित अन्य मौजूद थे..।
*******************
साहिबगंज :- 05/04/2019.
निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के सारांश का अध्यन करें सभी पदाधिकारी :- डी०सी०..! निर्वाचन संबंधी बैठक..! साहिबगंज :- समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को लोक सभा चुनाव-2019 से सम्बंधित बैठक हुई..l इसकी अध्यक्षता उपायुक्त संदीप सिंह ने की..। बैठक में उपायुक्त ने सभी कोषांगों के पदाधिकारिओं को निदेश दिया कि निर्वाचन से सम्बंधित पत्रों में लिखित निर्देशों का ससमय अनुपालन सुनिश्चित करें..l निर्वाचन से सम्बंधित अपने सभी कार्यों की सूची बना लें..। जिससे उसके क्रियान्वन में सुविधा हो...l कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यों से सम्बंधित दिशानिर्देशों का कॉम्पेंडियम जारी किया गया है..। सभी पदाधिकारी उसका अध्ययन करें..l उपायुक्त ने कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी अनमोल कुमार सिंह से कर्मियों की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी लिया..l साथ ही निर्देश दिया कि पोस्टल बैलट के लिए निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारियों तथा कर्मियों से विहित प्रपत्र में जानकारी प्राप्त कर लें..l
उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलट के लिए निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारियों तथा कर्मियों को फॉर्म -12 भरना होगा..l उपायुक्त ने सामग्री कोषांग की वरीय पदाधिकारी मंजू रानी स्वांसी को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य हेतु आवश्यक सामग्रियों की सूची निर्वाचन कोषांग को उपलब्ध करा दें..l उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सुविधा एप्प के माध्यम से अनुमति के लिए कितने आवेदन प्राप्त हुए तथा उसके निष्पादन की क्या स्थिति है इसके बारे में प्रतिदिन का प्रतिवेदन उपलब्ध करायें..l मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की तिथि तथा प्रशिक्षण के लिए आवश्यक व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा की गयी..l उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों, मेला, हाट इत्यादि में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया..l बैठक में उपविकास आयुक्त नैंसी सहाय, निदेशक आई०टी०डी०ए० सलन भुइयाँ, अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह, निदेशक एन०इ०पी० मंजू रानी स्वांसी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज साव, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी तथा विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी मौजूद थे..!
*******************
साहिबगंज :- 05/04/2019.
विद्यालय में नामांकन को ले कर निकाली साइकिल रैली..! साहिबगंज :- शहर के मध्य विद्यालय तालाब में नामांकन को लेकर शुक्रवार को छात्रों की साईकिल रैली निकाली गयी।. विधालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखा कर साईकिल रैली को रवाना किया..। साईकिल रैली विद्यालय से निकल कर गांधी चौक, तालवन्ना, रसूलपुर दहला, पटेल चौक होते हुए वापस विद्यालय पहुंचा..। रैली के दौरान छात्रों ने लोगों के बीच नामांकन संबंधी हैंडबील का वितरण किया..। मौके पर विधालय के सहायक शिक्षक कृष्णा कुमारी, रूबी, अशोक साह, मंजू एवं जितेन्द्र हरि सहित अन्य मौजूद थे..। इधर एक तरफ लोग विद्यालय में नामांकन के लिए प्रेरित करने के इस प्रयास को अनोखा बता रहे थे..। तो दूसरी तरफ लोगों का कहना था कि निजी विद्यालयों में नामांकन के लिए लोग टूट रहे हैं वहीं सरकारी विद्यालयों को नामांकन के लिए मशक्कत करना पड़ रहा है..।
रैली निकालते बच्चे..👇!
*******************
साहिबगंज :- 04/04/2019.
नगर परिषद का कचरा प्रबंधन होगा हाईटेक..। भारत स्वछता मिशन के राज्य समन्वयक ने की न०प० अधिकारी के साथ बैठक..। साहिबगंज :- नगर परिषद कार्यालय स्थित कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को स्वच्छता संबंधी बैठक हुई..। इसकी अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने की..। बैठक में भारत स्वच्छता मिशन के राज्य समन्वयक मो० सरफ़राज़ आलम ने शिरकत की..। मौके पर शहर में कचरा उठाव व निस्तारण व्यवस्था को हाई टेक बनने पर चर्चा हुई..। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बैठक में घोघी में निर्माणाधीन कचरा निस्तारण प्लांट की बाउंड्री जल्द से जल्द निर्माण करने व कचरा उठाव व्यवस्था को हाई टेक बनाने पर चर्चा हुई..।
वहीं भारत स्वछता मिशन के राज्य समन्वयक मो० सरफ़राज़ आलम ने बताया कि जल्द ही व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम व आर०एफ०आई०डी० व्यवस्था के तहत शहर में कचरा का उठाव किया जाएगा..। वी०टी०एस० सिस्टम से वाहन की गतिविधि पर नज़र रखी जायेगी..। वहीं आर०एफ०आई०डी० यानि रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन के तहत कितने घरों से कचरा उठाया गया इसकी सटीक जानकारी मिलेगी..। पूरी व्यवस्था की निगरानी नगर परिषद कार्यालय से ही की जा सकेगी..। वहीं सफाई कर्मियों की बायोमीट्रिक हाजरी भी बनेगी..। आगे चल कर पाउस मशीन से यूजर चार्ज जमा लिया जाएगा..। बैठक में सिटी मैनेजर शशि प्रकाश, पुरुषोत्तम देव, ए०ई० रवि शेखर, जे०ई० हिमांशु कुमार, आकांक्षा, मैनेजर आलोक दूबे सहित अन्य मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 04/04/2019.
पिरामल फाउंडेशन के साथ समन्वय स्थापित करे शिक्षा विभाग :- डी०सी०..! पिरामल फाउंडेशन के कार्यो की उपायुक्त ने की समीक्षा..! साहिबगंज :- पिरामल फाउंडेशन के कार्यो की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में पिरामल फाउंडेशन कार्यालय में सम्पन्न हुई..। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि विद्यालयों में संचालित विभिन्न गतिविधियों को बेहतर करने के लिए शिक्षा विभाग को पिरामल फाउंडेशन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की ज़रूरत है, ताकि जिले में शिक्षा का विकास हो सके..। नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत जिला में पिरामल फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किये जा रहे हैं..l उक्त कार्यों से सम्बंधित फोटोग्राफ की प्रदर्शनी पिरामल फाउंडेशन के कार्यालय में लगायी गयी थी..। जिसका उपायुक्त संदीप सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने अवलोकन किया..।
प्रदर्शनी में प्रखण्ड परिवर्तन प्रबंधकों द्वारा विभिन्न विद्यालयों एवं समुदाय में किए जा रहे कार्यों से सम्बंधित फोटोग्राफ प्रदर्शनी में लगाये गये थे..। बैठक में विद्यालयों में पिरामल फउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे बताया गया..। उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आगामी ग्राम शिक्षा समिति की बैठक में संबंधित विद्यालयों के वार्ड सदस्य, मुखिया एवं अन्य पंचायती राज के सदस्यों के साथ-साथ पिरामल फाउंडेशन के सदस्यों को भी शामिल करें..। उपायुक्त ने फाउंडेशन को जिले में किए जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की..। कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त नैंसी सहाय, जिला शिक्षा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद, पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर कल्याण अंश, जिला परिवर्तन प्रबंधक तृप्ति वत्स, सुदीप्तो हाज़रा, रविन्द्र नाथ मंडल, प्रखण्ड परिवर्तन प्रबंधक तहामुल हसन, विवेक कुमार, साई कुमार, वृंदा रॉय, वीरेंद्र प्रसाद, धर्मदेव जामुदा, पुरबाशा चौधरी, लवली सिंह, रोहित प्रसाद आदि उपस्थित थे..।
********************
साहिबगंज :- 04/04/2019.
नगर परिषद के कचरे की आग में झुलसे वन विभाग के वृक्ष..! कृषि विज्ञान केंद्र के समीप फेंका जा रहा कचरा..! स्वच्छता की जगह पर्यावरण हो रहा दूषित..। साहिबगंज :- शहर को स्वच्छ व कचरा मुक्त बनाने के चक्कर में कृषि विज्ञान केंद्र के समीप एन०एच० 80 के किनारे लगे वन विभाग के वृक्षों में आग लगा दी गयी है..। जिससे लगभग 50 युवा वृक्ष पूरी तरह से झुलस गए हैं..। दरअसल पिछले 2 महीनों से नगर परिषद की देख-रेख में आकांक्षा नामक कंपनी शहर में वाहनों से डोर टू डोर कचरा उठा रही है..। कचरा निस्तारण व्यवस्था अभी तक पूरी नहीं हुई है..। ऐसे में आकांक्षा ने साक्षरता मोड़ स्थित कृषि विज्ञान भवन के ठीक सामने एन०एच० 80 के नीचे गड्ढे में कचरा डालना शुरू कर दिया..। जिससे शहर के प्रवेश द्वार पर कचरे का ढ़ेर जमा होने लगा..। इस बीच कचरा एन०एच० 80 के किनारे लगे वन विभाग के वृक्षों तक जमा हो गया..। बुधवार को उक्त कचरे के ढ़ेर में आग लगा दी गयी..। जिससे एन०एच० 80 के किनारे अवस्थित लगभग 50 वृक्ष बुरी तरह से झुलस गए..। सूत्रों की मानें तो कचरों में लगी आग के शोले इतने ऊपर उठे की जड़ से ले कर फुलंगी तक लगभग 50 वृक्ष पूरी तरह से झुलस गया है..।
मिली जानकारी के अनुसार शहर से दूर घोघी में प्रस्तावित कचरा निस्तारण प्लांट अभी निर्माणाधीन है..। बाउंड्री नहीं बनने से उक्त प्लांट परिसर में कचरा फेंकने का आसपास के निवासी विरोध कर रहे थे..। ऐसे में कंपनी ने शहर से कचरा उठा कर कृषि विज्ञान केंद्र के समक्ष बने गड्ढे में कचरा फेंकना शुरू कर दिया..। इस बीच बुधवार को किसी ने कचरे में आग लगा दी..। हालांकि आग किसी कर्मी ने लगाई या किसी और ने इसका खुलासा नहीं हुआ है..।
क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी..? नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इस विषय में टीम बना कर मामले की जांच की जाएगी..। उक्त स्थल पर कचरा डंप करने के लिए भी माना किया गया था..। जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी..।
क्या कहते हैं न०प० अध्यक्ष..? नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव ने कहा कि कचरा उठाव व निस्तारण के लिए नियुक्त आकांक्षा कंपनी अपनी मनमानी कर रही है..। बार-बार उक्त स्थल पर कचरा नहीं फेंकने के लिए कहा गया..। लेकिन मना करने के बावजूद उल्टा वहीं काम किया जा रहा है..। उक्त मामले की जांच कराई जाएगी..।
क्या कहते हैं डी०एफ०ओ०..?
डी०एफ०ओ० महालिंगा ने कहा कि इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी..। अगर वृक्ष बच गए तो ठीक है वरना उक्त स्थल पर नए पौधे लगाए जाएंगे..।
क्या कहते है कंपनी मैनेजर..?
आकांक्षा कंपनी के मैनेजर आलोक चौबे ने कहा कि उक्त स्थल पर कचरा फेंकने के लिए मना किया गया था..। आग कंपनी के कर्मियों ने नहीं लगाई है..।
*******************
साहिबगंज :- 04/04/2019.
बी०एस०के० कॉलेज में वी०वी० पैट व मतदान की दी गयी जानकारी..! बरहरवा :- प्रखण्ड निर्वाचन शाखा बरहरवा के स्वीप कोषांग ने बी०एस०के० कॉलेज में गुरुवार को छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया..। मौके पर निर्वाचन सहायक सह मास्टर ट्रेनर कैलाश वर्मा ने मतदान केंद्र का नाटकीय मंचन के माध्यम से ई०वी०एम०, वी०वी० पैट से मतदान की पूरी प्रक्रिया को समझाया गया..। 18 वर्ष व उसके ऊपर के नये मतदाता छात्र-छात्राओं के बीच गज़ब का उत्साह दिखाई दिया..। सभी मतदाताओं को बताया गया कि मतदान केंद्र पर अपना पहचान पत्र प्रथम मतदान पदाधिकारी को दिखाएंगे..। पहचान की पुष्टि के उपरांत द्वितीय मतदान पदाधिकारी के पंजी में आप अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे एवं उसके बाद तृतीय मतदान पदाधिकारी से निर्देशिका अंगुली में अमीट स्याही लगवाएंगे..। इन सभी प्रक्रिया की समाप्ति के बाद मतदान कक्ष में प्रवेश करेंगे..। मतदान कक्ष में रखे वीवी पैट एवं बैलट यूनिट में दो हरा एल०ई०डी० बल्ब जलता अवश्य दिखाई देगा..।
मतदान कक्ष में रखे बैलट यूनिट में धैर्य और समझदारी के साथ अपने चहेते उम्मीदवार का चयन कर उसके सामने के नीले बटन को एक सेकेंड के लिए दबाएंगे एवं तुरंत उसके बगल में रखे वी०वी० पैट के डिसप्ले में उसी चहेते उम्मीदवार का चिन्ह का स्लीप देखेंगे..। ये सात सेकेंड तक दिखाई देगा..। फिर वह स्लीप वीवी पैट के बक्सा में गिर जाएगा और उसके बाद एक लंबे बीप की आवाज सुनाई देगी..। इससे यह स्पष्ट हो जाएगा की मतदाता ने एक सफल मतदान किया है..। अंत में कालेज के सभी कर्मियों को भी मतदान की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया..। कार्यक्रम में कुल 289 मॉक पोल सम्पादित किया गया..। कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं एवं कर्मियों के बीच प्रशिक्षण के उपरांत काफी संतुष्टि एवं खुशी दिखाई दी..।
***************
साहिबगंज / बरहेट :- 03/04/2019.
आज़ादी के सात दशक बाद भी पगडंडियों पर चलने को विवश ग्रामीण..। जर्जर अवस्था में पड़ी है सड़क,ग्रामीणों को हो रही है परेशानी..। वोट बहिष्कार का मन बना रहे ग्रामीण..! बरहेट :- प्रखंड मुख्यालय से महज 10 किमी की दुरी पर स्थित सनमनी गांव के सैकड़ों की आबादी वाला मांझीटोला में आजादी के सात दशक के बाद भी सड़क नहीं बन पाया है..। इस ओर ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट करवाया..। किंतु वर्षों बीत जाने के बावजूद भी सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है..। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों में सड़क की स्थिति दयनीय हो जाती हैं..। सड़क की दशा कीचड़मय हो जाती है..। लोग लाचारी के अवस्था में जीने को मजबूर है..। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क का निर्माण नही होने पर वोट बहिष्कार किया जाएगा..। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य करने की मांग की है..। ताकि कीचड़मय सड़क से निजात मिल सके..।
इस मौके पर वार्ड सदस्य दुल्हन मरांडी, मीरा देवी, सिमा देवी, मोनिका टुडु, सुलेखा देवी, सूचिता देवी, सिरखा देवी, मालोती देवी, सूरज तुरी, कुंदन कुमार साह, संजय यादव, बाबीर साहा, हरु तुरी, चुनीलाल यादव, दिलीप तुरी सहित दर्जनों लोग शामिल थे..।
********************
साहिबगंज :- 03/04/2019.
सदर अस्पताल में बहाल हुई ओ०पी०डी० सेवा, मरीज़ों की उमड़ी भीड़..। ओ०पी०डी० में उमड़े मरीज़..! साहिबगंज :- ईलाज के क्रम में वृद्ध मरीज़ की मौत व चिकित्सक के साथ मारपीट के बाद मंगलवार को ठप की गयी ओ०पी०डी० सेवा बुधवार को पुलिस पिकेट की व्यवस्था के साथ ही बहाल हो गयी..। ओ०पी०डी० सेवा बहाल होते ही सदर अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी..। पुलिस कर्मियों व होमगार्ड के जवानों को मरीज़ों व उसके परिजनों को कतारबद्ध करना पड़ा..। ज्ञात हो कि चिकित्सकों व कर्मियों ने घटना के बाद मंगलवार को सदर अस्पताल में पुलिस पिकेट खोलने व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सदर अस्पताल की ओ०पी०डी० सेवा अनिश्चितकालीन तौर पर ठप कर दी थी..। बाद में आई०एम०ए० के एक शिष्टमंडल ने डी०सी० व एस०पी० से मामले के संबंध में ज्ञापन सौंपा था..। इधर एस०पी० ने मंगलवार की देर रात ही सदर अस्पताल में पुलिस पिकेट की व्यवस्था कर दी। आई०एम०ए० के सह सचिव सह झा०सा० के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष डॉ० मोहन पासवान ने बताया कि एस०पी० ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात से सदर अस्पताल में पुलिस बल प्रतिनियुक्त कर दिया..। साथ ही आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया..।
इसके उपरांत आई०एम०ए० ने अनिश्चितकालीन ओ०पी०डी० ठप का निर्णय बुधवार को वापस ले लिया है..। डी०एस० डॉ० डी०एन० सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में ओ०पी०डी० सेवा पूर्व की भांति निर्धारित समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक शुरू कर दी गयी है..।
--------------------
एक घंटे बाद शुरू हुई ओ०पी०डी० सेवा..। सदर अस्पताल में बुधवार को निर्धारित समय से एक घंटे बाद सुबह 10 बजे से ओपीडी सेवा बहाल हुई..। इसके पूर्व सुबह 8 बजे से ही अस्पताल परिसर में मरीजों व उनके परिजनों की भीड़ जमा होने लगी थी..। ओ०पी०डी० सेवा नहीं शुरू होने की आशंका के बीच मरीज़ों व उनके परिजनों को घंटों परेशानी उठानी पड़ी..।
********************
साहिबगंज :- 02/04/2019.
संविधान की रक्षा देश की हर नागरिक का कर्तव्य :- परशुराम..! एस०सी० एस०टी० आंदोलन के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि..! साहिबगंज के तीन अग्रणी आंदोलनकारी को किया सम्मानित..! साहिबगंज :- शहर के दहिया टोला स्थित डॉ० भीमराव अंबेडकर भवन में मंगलवार को मूल निवासी संघ के बैनर तले बहुजन एकता, संघर्ष एवं शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया..। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के संरक्षक परशुराम सिंह ने किया..। उन्होंने कहा कि एस०सी० एस०टी० एक्ट में संशोधन बिल के ख़िलाफ़ शहीद हुए साथियों को भुलाया नहीं जा सकता..। कहा कि देश के संविधान की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है..। मूल निवासी संघ संविधान बचाने के लिए संघर्षरत रहेगी..। मौके पर 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद में अपने प्राणों की आहुति देकर एस०सी०, एस०टी० एक्ट को रोकने वाले 13 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई..। वहीं इस दौरान साहिबगंज में आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले लक्ष्मण रविदास, विकास मुर्मू व बबलू मरांडी(जितेंद्र) को माला पहना कर सम्मानित किया गया..।
मौके पर नारायण सिंह, आदित्य नारायण, एल०एन० हांसदा, प्रेमलता टुडू, बौका मुंडा, चितरंजन रविदास, फूल कुमार रजक, विनोद यादव, दशरथ यादव, संतोष जयसवाल, मानव कुमार पासवान, घनश्याम उरांव, सोनू मुंडा, दीपक पासवान, जय प्रकाश, विष्णुदेव पासवान, जय नारायण पासवान, रामस्वरूप यादव, गौरी सिंह, डॉ० रणधीर प्रसाद, चंद्रशेखर मरांडी, बलदेव उरांव सहित अन्य मौजूद थे..।
*******************
साहिबगंज :- 02/04/2019.
चिकित्सक के साथ मारपीट का मामला गहराया, सदर अस्पताल में ओ०पी०डी० सेवा ठप..! आई०एम०ए० की बैठक में लिया गया अनिश्चितकालीन ओ०पी०डी० सेवा ठप करने का निर्णय..। डी०सी०, एस०पी० से मिला चिकित्सकों का शिष्टमंडल..! आरोपियों की गिरफ्तारी व सदर अस्पताल में पुलिस पिकेट की मांग..! साहिबगंज :- सदर अस्पताल में सोमवार को वृद्ध मरीज़ की मौत और उसके बाद चिकित्सक के मार पीट का मामला गहरा गया है..। मंगलवार को सदर अस्पताल के चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों की आई०एम०ए० के तत्वाधान में सदर अस्पताल के ओ०पी०डी० कक्ष में बैठक हुई..। इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ० ए०के० सिंह ने की..। मौके पर चिकित्सकों व कर्मियों ने चिकित्सक डॉ० अरुण कुमार के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी व सदर अस्पताल में पुलिस पिकेट की मांग को लेकर ओ०पी०डी० सेवा तत्काल अनिश्चिकालीन तौर पर ठप करने का निर्णय लिया..। बैठक के उपरांत सिविल सर्जन डॉ० ए०के० सिंह के नेतृत्व में आई०एम०ए० के एक शिष्टमंडल ने एस०पी० हृदीप पि० जनार्दनन से भेंट कर उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा..। इसके उपरांत शिष्टमंडल ने उपायुक्त संदीप सिंह से भेंट कर उन्हें भी ज्ञापन सौंपा..।
----------------------------
चिकित्सक ने दर्ज कराई एफ०आई०आर०....।
सदर अस्पताल में हुई मारपीट मामले में पीड़ित चिकित्सक अरुण कुमार सिंह ने सोमवार की देर शाम जिरवाबाड़ी ओ०पी० में एफ०आई०आर० दर्ज कराई है..। दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल को सदर अस्पताल में मरीज़ को देखने के बाद ड्रेसिंग, दवाई व सूई के लिए ऑन ड्यूटी स्टाफ को एडवाइस किया था..। इसके बाद बरहेट के एक गंभीर मरीज को देखने चला गया..। वापस आने पर एक सिस्टर ने कहा कि उक्त मरीज की हालत गंभीर है..। जब उक्त मरीज़ को देखा तो उसका प्लस नहीं मिल रहा था..। अपनी ओर से मरीज़ को बचाने का हर संभव प्रयास किया..। लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका..। उक्त मरीज़ के साथ आये व्यक्ति को उन्होंने सुझाव भी दिया था कि सिर में घाव है किसी सर्जन को दिखा लीजिएगा..। इस बीच मरीज़ के परिजन व अन्य उनके साथ मारपीट करने लगे..। जिससे मुझे कनपट्टी, सीना व हाथ मे चोट आई..। मेडिकल स्टाफ को गाली गलौज भी की..। सरकारी सामान को नष्ट करने का भी प्रयास किया..। अस्पताल कर्मी व पुलिस के हस्तक्षेप से मेरी जान बची..। इसके बाद उक्त लोगों ने जान मारने की धमकी भी दी..।
----------------------------
भय के माहौल में कैसे काम करेंगे चिकित्सक :- सी०एस०..!
सिविल सर्जन डॉ एके सिंह ने चिकित्सक के साथ मारपीट पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि चिकित्सक की भारी कमी के बावजूद किसी तरह से स्वास्थ्य व्यवस्था को चलाया जा रहा है..। मारपीट करने से चिकित्सकों व कर्मियों में भय व्याप्त है..। ऐसे माहौल में चिकित्सक व कर्मी कैसे काम करेंगे..। कहा कि पहले भी चिकित्सकों व कर्मियों के साथ मारपीट हुई है..। चिकित्सकों व कर्मियों ने मांगें पूरी होने तक ओ०पी०डी० सेवा ठप करने का निर्णय लिया है..।
----------------------------
चिकित्सकों व कर्मियों को मिले सुरक्षा..।
आई०एम०ए० ज़िला सचिव सह झा०सा० के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष डॉ० मोहन पासवान ने कहा कि चिकित्सकों व कर्मियों को सुरक्षा मिलने के बाद ही ओ०पी०डी० सेवा बहाल होगी..। उन्होंने घटना की तीव्र निंदा करते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है..।
----------------------------
कौन कौन थे मौजूद..?
साहिबगंज :- सदर अस्पताल के ओ०पी०डी० कक्ष में हुई बैठक में डॉ० दिनेश मुर्मू, डॉ० विजय हांसदा, डी०एस० डॉ० डी०एन० सिंह, डॉ० मोहन पासवान, डॉ० इक़बाल, डॉ० रणविजय, डॉ० प्रभात कुमार मल्लिक, डॉ० गोस्वामी, डॉ० किरण माला, डॉ० पुष्पम भारती, डॉ० भारती कुमारी, डॉ० पूनम कुमारी, डॉ० अलीमुद्दीन, कर्मी नवीन, भूषण, अज़हर, सुधांशु, छोटू, आज़ाद, विजय, नर्स डोली झा, संगीता चौड़े, अमृता गोस्वामी, सरिता, दीप्तिमय प्रधान, ललिता हेम्ब्रम, नमिता, अर्चना मंडल, संगीत कुमारी सहित अन्य मौजूद थे..।
-----------------------
डी०सी० व एस०पी० ने दिया कार्रवाई का आश्वासन..!
उपायुक्त संदीप सिंह ने चिकित्सकों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे किसी मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज कराएं। डीसी ने अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने का सीएस को निर्देश भी दिया। वहीं एसपी हृदीप पि जनार्दनन ने मिलने गए चिकित्सकों के शिष्टमंडल को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं उन्होंने सदर अस्पताल में पुलिस जवानों की तैनाती की भी बात कही है।
------------------
मजिस्ट्रेट के समक्ष मेडिकल बोर्ड ने किया बलराम के शव का पोस्टमार्टम..।
सदर अस्पताल में मंगलवार को ईलाज के क्रम में एक वृद्ध मरीज की मौत मामले में देर रात मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया..। मजिस्ट्रेट के समक्ष बोर्ड में मौजूद चिकित्सकों ने मृतक बलराम यादव (62) के शव का पोस्टमार्टम किया गया..। इसके उपरांत मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया..। प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सदर प्रखंड सी०ओ० ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गयी है..। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पायेगा..।
---------------------
परेशान रहे मरीज़..!
ओ०पी०डी० सेवा ठप होने से मंगलवार को सदर अस्पताल में दर्जनों मरीज़ परेशान नज़र आये..। सिर्फ इमरजेंसी सेवा के तहत मरीज़ों को देखा गया..। इस दौरान अस्पताल के सभी सहयोगी गेट बंद कर दिए गए..। आक्रोशित कर्मियों ने मुख्य द्वार को भी कुर्सी लगा कर जाम कर दिया..। एक्सरे, खून जांच सहित अन्य सेवाएं छिटपुट जारी रहीं..।
*************************
साहिबगंज/राजमहल :- 02/04/2019. मंगलवार को स्थानीय सूर्य देव घाट में उपायुक्त संदीप सिंह, एस०पी० हृदीप पि० जनार्दनन, डी०डी०सी० नैंसी सहाय, अनुमंडल पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक की उपस्थिति में गंगा आरती का आयोजन किया गया..। पुरोहित जनार्दन उपाध्याय के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ पूजन आदि कार्य कर गंगा आरती किया गया..। मौके पर सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मी तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे..।
****************
साहिबगंज/राजमहल :- 02/04/2019.
अर्धमैराथन प्रतियोगिता में राजा अंसारी ने 28 प्रतिभागियों के बीच प्रथम स्थान पाया..। विपिन कुमार एवं रतन कुमार ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता के पचास प्रतिभागी विद्यालयों में संत जेवियर साहिबगंज ने प्रथम, प्लस टू जे.के.उच्च विद्यालय ने द्वितीय तथा प्लस टू जे.के.उ. विद्यालय बरहरवा व उ.उच्च विद्यालय आतापुर उधवा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पेंटिग प्रतियोगिता में अक्षय शंकर ने प्रथम, शिवम कुमार ने द्वितीय एवं श्रेया साहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को एसडीओ कर्ण सत्यार्थी द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
*******************
साहिबगंज :- 02/04/2019.
मतदान कर देश के विकास में भागीदार बनें :- डी०सी०..! राजमहल में मतदान व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम का आयोजन..! साहिबगंज/राजमहल :- नगर पंचायत राजमहल एवं स्वीप कोषांग के संयुक्त तत्वावधान में समुदाय को मतदान व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को विशेष अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया..। कार्यक्रम का शुभारंभ ' रन फार राजमहल' के साथ किया गया..। इसके पश्चात स्थानीय सिंघी दलान से मतदान सह स्वच्छता संदेश रैली एस०डी०ओ० कर्ण सत्यार्थी की अगुवाई में निकाली गई..। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना, नगर प्रबंधकगण क्रिस्टीना कच्छप, जेरी रेजिंस मिंज, संकटेश रमण, पास्टर सोरेन, वार्ड पार्षद अजय चौधरी, राजू सरकार, राजकुमार मंडल, रेखा देवी सहित नपं के गणमान्य लोगों, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, नपं कर्मियों ने उक्त रैली में भागीदारी निभाते हुए मतदाताओं से निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान की अपील की..।
इसके पश्चात् क्रमशः सिंघी दालान व सूर्यदेव घाट पर श्रमदान कार्यक्रम व मतदान एवं स्वच्छता पर आधारित वाल पेंटिग प्रतियोगिता, सिंघी दलान स्थित नपं सभागार में स्कूली व कालेज सहित जिलाभर के पचास विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया..। इस दौरान एंकर की भूमिका एस०डी०ओ० कर्ण सत्यार्थी ने स्वंय निभाते हुए छात्र-छात्राओं से प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वच्छता एवं मतदान को लेकर प्रश्न पूछे..। इसके पश्चात स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता, पेंटिग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, गंगा चौपाल सह मतदान जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया..।
********************
साहिबगंज :- 02/04/2019.
भारत ने अंतरराष्ट्रीय व्हील चेयर क्रिकेट सीरीज में बांग्लादेश को 3-0 से हराया..! साहिबगंज के लाल अनवर शेख का विकेट कीपिंग में कमाल..! फाइनल सहित 2 मैच में की विकेट कीपिंग, एक खिलाड़ी को किया स्टंपिंग..! साहिबगंज :- मुंबई में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक हुए अंतरराष्ट्रीय व्हील चेयर क्रिकेट सीरीज़ में भारत ने बांग्लादेश को 3-0 से हरा कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है..। दोनों देशों के बीच पहला मैच 28 मार्च को गुड़गांव स्पोर्ट्स क्लब में डे नाईट खेला गया..। जिसमें भारत ने 203 बना कर बांग्लादेश को 58 रनों से हरा दिया..। दूसरा मैच लाइंस क्लब मुम्बई में 29 मार्च को खेला गया..। जिसमें बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित ओवरों में 142 रन बना कर ढ़ेर हो गयी..। भारत ने महज़ 2 विकेट पर 15 ओवर में मैच जीत लिया..। सीरीज का फाइनल मैच पय्याडे स्पोर्ट्स क्लब, मुम्बई में खेला गया..। जिसमें भारत ने 238 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया..। जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 175 रन ही बना सकी..। भारत ने फाइनल मैच में 55 रन से बड़ी जीत हासिल की..।
अनवर ने दो मैच में विकेट कीपिंग की..! साहिबगंज के राजमहल निवासी अंतरराष्ट्रीय डिसेबल क्रिकेटर ने भारत व बांग्लादेश के साथ हुई तीन मैचों की सीरीज में फाइनल सहित दो मैच में विकेट कीपिंग की..। जिसमें में अनवर शेख ने बांग्लादेश के एक खिलाड़ी को स्टंपिंग आउट किया..।
साहिबगंज जैसे छोटे व पिछड़े इलाके से देश की टीम में जगह बनाना अपने आप में बड़ी बात है..। बांग्लादेश के साथ हुई सीरीज में भारत की टीम में कई बड़े शहरों व राज्य के खिलाड़ी भी थे..। बतौर विकेट कीपर अनवर ने सभी के साथ देश की टीम में खेल साहिबगंज को गौरान्वित किया है..। इस सीरीज में मुंबई के रमेश सरतापे कप्तान थे..। वहीं मुम्बई से राहुल, उत्तराखंड से धन सिंह कोरंगा, पुणे से साहिल शेख, गुजरात से अनुकूल राजपति, परशुराम, दिल्ली से सौरव मल्लिक, सुनील चौधरी, राजस्थान से रहमान अंसारी व मध्यप्रदेश से शैलेन्द्र प्लेइंग इलेवन में शामिल रहे..।
बांग्लादेश पर भारत की जीत एवं अंतरराष्ट्रीय डिसेबल क्रिकेट खिलाड़ी अनवर शेख की उपलब्धि सेज़िले के क्रिकेट खिलाड़ियों, पदाधिकारियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है..। उपायुक्त संदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक हृदीप पि० जनार्दनन, उपविकास आयुक्त नैंसी सहाय, जिला खेल पदाधिकारी रोहित कंडूलना, कोच योगेश प्रसाद, अशोक कुमार, बेलाल, डी०एस०ए० सचिव चंदेश्वर सिन्हा, मृणाल जोरदार, सतीश सिन्हा, अशफ़ाक़ आलम सहित जिले के खेल प्रेमियों ने अनवर को बधाई दी है..!
*******************
साहिबगंज :- 01/04/2019.
युवा मतदाता को मतदान के प्रति किया गया जागरुक, दिलाई गयी शपथ..! साहिबगंज :- महाविद्यालय के बी०एड० भवन में सोमवार को एन०एस०एस० इकाई 4 के कार्यक्रम पदाधिकारी सह मतदाता कॉलेज कॉर्डिनेटर डॉ० रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व मे युवा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया..। जिसमे युवा मतदाता महिला को अपना मत तथा अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया..। साथ ही कहा गया कि देश हित, देश में सशक्त व स्थाई सरकार के लिए मतदान अनिवार्य रूप से करें..। मताधिकार का प्रयोग करना प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार व कर्तव्य भी है..। कार्यक्रम के दौरान डॉ० रणजीत सिंह ने कहा की जागरुकता अभियान केवल सरकारी अभियान न बनकर जन भागीदारी बनें..। साथ ही सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं को जोड़कर इस अभियान को चलाया जाना चाहिये..। मतदान शत प्रतिशत हो यह सशक्त लोकतंत्र देश की पहचान है..।कार्यक्रम में शिक्षक व छात्र..👇!
वही कार्यक्रम के दौरान राजनीति विज्ञान के प्रो० राजीव कुमार सिंह ने कहा कि भारत की राष्ट्रीय शक्ति युवा पीढ़ी है और आने वाले देश का भविष्य भी युवाशक्ति के हाथ मे है..। इसलिए वैसे सरकार को सत्ता मे लायें जो देश का विकास के साथ देश हित के लिए कार्य करे..। राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा नमिता ने कहा कि इस लोकतंत्र के महापर्व मे महिलाये अपना सो फीसदी वोट करें, अपने अधिकार को यूँ ही बेकार न होने दें..। इस अवसर पर डॉ० मीरा चौधरी ने सभी छात्रों को शपथ दिलाई..। मौके पर कैंपस अंबेसडर अजित कुमार शर्मा, सद्दाम हुसैन, दीपिका कुमारी, दीपा कुमारी, नमिता कुमारी, प्रिंस मोदी, रौशन तांती,विभा कुमारी,पूनम कुमारी,अमर कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएँ मौजूद थे..।
*******************
साहिबगंज :- 01/04/2019.
स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने ली स्वच्छता की शपथ..! आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस स्वच्छता पखवाड़ा शुरू..! साहिबगंज :- संयुक्त स्वास्थ्य भवन परिसर में सोमवार को ज़िला स्वास्थ्य समिति के बैनर तले आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वच्छता अपनाने की शपथ ली..। कार्यक्रम का नेतृत्व सिविल सर्जन डॉ० ए० के० सिंह ने किया..। मौके पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य विभाग लोगों की स्वास्थ्य सेवा के साथ साथ स्वच्छता के प्रति संवेदनशील है..। सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल सहित सभी पी०एच०सी०, सी०एच०सी० में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जा रहा है..। समय-समय पर इसको लेकर आवश्यक निर्देश भी दिया जाता है..। उन्होंने कर्मियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी..। मौके पर ज़िला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ० दिनेश मुर्मू, डी०डी०एम० धर्मेंद्र कुमार, डी०पी०सी० अनिमा किस्कु, प्रवीण कुमार सिंह, लक्ष्मी कांत कुशवाहा, अनिल ठाकुर, दिलीप सिंह, शशि कुमार, राजकिशोर पोद्दार सहित अन्य मौजूद थे..।शपथ लेते सीएस व कर्मी..👇!
*******************
साहिबगंज :- 01/04/2019.
सदर अस्पताल में ईलाज के क्रम में वृद्ध की मौत, परिजनों ने काटा बवाल..। चिकित्सक के साथ हुई मारपीट..। साहिबगंज :- सदर अस्पताल में सोमवार को ईलाज के क्रम में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने जम कर बवाल काटा..। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बवाल के बीच परिजनों ने चिकित्सक के साथ मार पीट भी की..। मामले की सूचना मिलते ही एस०डी०पी०ओ० नवल शर्मा, जिरवाबाड़ी ओ०पी० प्रभारी भीम प्रसाद सिंह दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंच मामले की छानबीन की..। मिली जानकारी के अनुसार महादेवगंज बीच टोला निवासी बलराम यादव(62) पिता स्वर्गीय परशुराम यादव अपने पड़ोसी देव कुमार के साथ सिर में हुए घाव का ईलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे..। जहां ओ०पी०डी० में मौजूद चिकित्सक अरुण कुमार सिंह मरीज़ बलराम यादव के जांचोपरांत पुर्जा पर इंजेक्शन का नाम लिख ए०एन०एम० के पास भेज दिया..। ए०एन०एम० के इंजेक्शन देते ही बलराम यादव बेचैन हो गये..। बेचैनी के दरमियान उनकी मौत हो गयी..। बवाल करते लोग..👇!
इधर पुलिस ने ओ०पी०डी० से चिकित्सक को हटाने की कोशिश की..। इस बीच आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर चिकित्सक को घेर उस पर गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाया..। चिकित्सक ने परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है..। इधर बाद में किसी तरह पुलिस चिकित्सक को वहां से हटाने में कामयाब हो गयी..। वहीं मृतक की पत्नी अनिता देवी ने उपायुक्त को आवेदन देकर चिकित्सक पर गलत दवा देने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है..। उन्होंने बताया कि गलत दवा देने से ही उनके पति की मौत हुई है..। वहीं चिकित्सक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मरीज़ को सिर में जख्म था..। घाव सूखने के लिए एंटीबायोटिक इंजेक्शन सेफ्ट्रिएक्सोन लिखा था..। दवा की वजह से मरीज़ की मौत नहीं हुई है..। एस०डी०पी०ओ० नवल शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है..।
*******************
साहिबगंज :- 30/03/2019.
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष हुआ ई०वी०एम० का प्रथम रैंडमाइजेशन..! साहिबगंज :- समाहरणालय स्थित एन०आई०सी० कक्ष में शनिवार को आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 में उपयोग में लाये जाने वाले ई०वी०एम० व वी०वी० पैट का प्रथम रैंडमाइजेशन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष किया गया..l उपायुक्त संदीप सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि चुनाव आयोग के सॉफ्टवेयर के द्वारा कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट तथा वी०वी० पैट का रैंडमाइजेशन होता है..। प्रथम रैंडमाइजेशन से यह तय होता है कि कौन सा बैलेट यूनिट,कन्ट्रोल यूनिट,वीवी पैट, किस विधान सभा क्षेत्र में मतदान के लिए जायेगा..। रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान उपविकास आयुक्त नैन्सी सहाय, अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह, उपनिर्वाचन पदाधिकारी बालकिशोर महतो, श्रम अधीक्षक नरेन्द्र कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कन्डुलना तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे..। मौके पर डी०सी० व अन्य..!
********************
साहिबगंज :- 30/03/2019.
सिविल सर्जन ने अल्ट्रासाउंड सेंटर का किया निरीक्षण..! साहिबगंज :- सिविल सर्जन डॉ० अरुण कुमार सिंह ने शनिवार को सकरुगढ़ स्थित तेजस्विनी अल्ट्रा साऊंड सेंटर का निरीक्षण किया..। इस दौरान उन्होंने पी०सी०पी०एन०डी०टी० एक्ट के तहत संचालक डॉ० देवेश कुमार से सभी प्रावधानों की जानकारी ली..। सी०एस० ने बताया कि उक्त सेंटर एक्ट के प्रावधानों के अनुरूप पाया गया है..। उन्होंने बताया कि पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम, 1994 देश में कन्या भ्रूण हत्या और गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिए बनाया गया कानून है..। इस अधिनियम से प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है..। प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक ‘पी०एन०डी०टी०’ एक्ट 1996, के तहत जन्म से पूर्व शिशु के लिंग की जांच पर पाबंदी है..। ऐसे में अल्ट्रासाउंड या अल्ट्रासोनोग्राफी कराने वाले जोड़े या करने वाले डाक्टर, लैब कर्मी को तीन से पांच साल सजा और 10 से 50 हजार जुर्माने की सजा का प्रावधान है..।
सेंटर की जांच करते सी०एस०..👇!
बताया कि ज़िले के सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण किया जाएगा..। मौके पर डी०पी०एम० राजीव कुमार व अन्य मौजूद थे..।