साहिबगंज/तालझारी :- 09/04/2019. व्रजपात से महिला झुलसी, गंभीर रुप से घायल..! मंगलवार को दोपहर अचानक आई तेज आंधी पानी के साथ हुई व्रजपात से एक महिला बुरी तरह झुलस कर गंभीर रुप से घायल हो गई..। घटना मंगलवार की दोपहर परसबन्ना गांव की है..। मिली जानकारी के अनुसार परसबन्ना निवासी मंझली किस्कु लगभग 25 वर्ष घर में अकेली थी अचानक बारिस के द्वौरान व्रजपात के चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया..। ग्रामीणों ने आनन फानन में 108 डायल कर एम्बुलेंस मंगाकर इलाज हेतु तालझारी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया..। जिसको देखने के बाद डॉक्टर रवि प्रकाश ने महिला को मृत घोषित कर दिया..। आपको बता दे मृतक महिला चार माह कि नन्हे सी बच्चों को छोड कर चली गई..। वहीं परिजनों ने घटना कि सुचना तालझारी थाना प्रभारी अमर कुमार यादव को दिया सुचना मिलते ही ए०एस०आई० अजय राम, उमेश प्रसाद सिन्हा सहित पुलिस बल पहुंच कर लाश को कब्जे मे ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया..।
******************
साहिबगंज/तालझारी :- 09/04/2019.
दबंगों के आगे कमजोर विवश..। सार्वजनिक चापाकल में निजी समर्सिबल मोटर लगाकर किया जा रहा कार्य ..। यह स्थिति तालझारी प्रखंड के पंचायत बागजोरी के ग्रामीणों की है..। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए 17 वर्ष पूर्व पी०एच०इ०डी० द्वारा गांव में हैंडपंप लगाए गए थे..। ग्रामीण सुभाष सोरेन, अबराह हैम्ब्रम, ताला मरांडी, कदना मडैया, ढैना मडैया, सिरिल मुर्मू, सायमोन हैम्ब्रम, चुन्नू हैम्ब्रम, मेरी मकदीना मुर्मू, सुशीला मुर्मू, सोनोदी सोरेन, तालामय मडैया, सझली हांँसदा, मरागमय मुर्मु, जसमी मरांडी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही अनंजय हाँसदा द्वारा दबंगता दिखाते हुए सरकार द्वारा लगाए गए चापाकल में निजी समर्सिबल मोटर लगाकर कार्य किया जा रहा है..। साथ ही बताया कि हमलोगों द्वारा विरोध करने पर अनंजय दबंगई से पेश आता है..! उनका कहना है की जो करना है करो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है व झगड़ा करने पर उतारू हो जाता है..। उन्होंने बताया कि पूर्व में मामले की जानकारी मुखिया को दी गई थी परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई..। ज्ञात हो कि 30 घरों की आबादी वाले इस टोले में पेयजल की किल्लत को देखते हुए एक हैंडपंप लगाया गया था..। लेकिन वह भी आज दबंगों के कब्जे मे चला गया..।
****************
साहिबगंज/तालझारी :- 09/04/2019.
रामनवमी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म का पर्व है, इस महापर्व को आप सभी शांति और आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं :- शिवाजी भगत, प्रखंड विकास पदाधिकारी,तालझारी..! शांति एवं सौहार्द को बिगाडऩे या कानून व्यवस्था को तोडऩे का प्रयास करनेवाले पर पुलिस पैनी नजर रखेगी :- अमर कुमार यादव, तालझारी थाना प्रभारी..! तालझारी प्रखंड क्षेत्र के कल्याणी पंचायत भवन सभागार में शांति समिति की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई..। रामनवमी पर्व को लेकर आयोजित इस शांति समिति बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत ने की..। शांति समिति के बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बी०डी०ओ० शिवाजी भगत ने कहा कि रामनवमी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म का पर्व है..। इस रामनवमी महापर्व को आप सभी शांति और आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं..। साथ ही श्री भगत ने सभी अखाड़ेधारियों से स्पष्ट कहा कि किसी भी जुलूस या झांकी में किसी भी राजनीतिक दल का पोस्टर नही लगाएं और न ही इस तरह की कोई झांकी का निर्माण करें जो आचार चुनाव संहिता का उलंघन हो..।
आचार चुनाव संहिता के उलंघन करने पर लोक जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कारवाई सुनिश्चित रूप से की जाएगी..। वहीं तालझारी थाना प्रभारी अमर कुमार यादव ने कहा कि पर्व के दौरान कुछ लोग शांति व्यवस्था को बिगाडऩे की कोशिश में तरह-तरह की अफवाहें सोशल मीडिया में फैलाते हैं..। आप सभी किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें एवं कानून को अपने हाथ में ना लें..। आपसी संवाद कायम रखें..। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति जो शांति एवं सौहार्द को बिगाडऩे या कानून व्यवस्था को तोडऩे का प्रयास करेगा उस पर पुलिस पैनी नजर रखेगी..। साथ ही जुलूस के दौरान शराब के सेवन से परहेज एवं उपद्रव नहीं करने की बात कही..। इस अवसर पर मुखिया सुनील मरंडी, संजय साह, मोहनलाल मरांडी, बजरंगी महतो, बिरजू महतो, सन्नी यादव, सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे..।
*******************
साहिबगंज :- 04/04/2019.
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर गुरुवार को पुलिस ने थाना प्रभारी अमर कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस बल तथा एस०एस०बी० के जवानों ने थाना क्षेत्र में एल०आर०पी० चलाया..। थाना प्रभारी ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र के करणपुरा, कल्याणी, महाराजपुर ,मोतीझरणा, बांसकोला अम्बाडिया, छोटी भगियामारी, बोहा तक एल०आर०पी० अभियान चलाया गया..। थाना प्रभारी अमर कुमार यादव ने बताया कि विशेषकर सीमावर्ती इलाकों तथा अतिसंवेदनशील बूथ वाले क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है..। साथ ही कहा कि निगरानी के साथ-साथ क्षेत्र में आने जाने वालों पर नजर रखने एवं विशेष वाहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है..। इस एल० आर०पी० अभियान मे ए०एस०आई० अजय राम, सिन्टु सिह, राजेश टुडू सहित दर्जनों जवान उपस्थित थे..।
*******************
साहिबगंज :- 30/03/2019.
स्वास्थ्य विभाग तालझारी द्वारा आयोजित तालझारी पंचायत के कन्या उच्च विद्यालय में सास, बहू,पति सम्मेलन आयोजित किया गया..। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर रवि प्रकाश ने की..। मौके पर डॉक्टर रवि प्रकाश, डॉक्टर अनुज कुमार, पवन वर्मा , राजकुमार पंडित का उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ..। मौके पर डॉक्टर रवि प्रकाश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के लोग स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरूक हैं..। घर में परिवार के सभी लोगों को एक साथ मिल जुलकर रहने पर बल दिया..। इस दौरान महिलाओं के बीच स्वास्थ्य से संबंधित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई..।इसमें प्रथम स्थान गीता देवी ,द्वितीय स्थान लोलील मुर्मू व घड़ा फोड़ में प्रथम स्थान कामनी देवी को प्राप्त हुआ..। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर अनुज कुमार ने किया..। कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे..।
*******************
साहिबगंज :- 28/03/2019.
भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मु ने गुरुवार को तालझारी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गावों में अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की...। वहीं कार्यकर्ताओं ने हेमलाल मुर्मू का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया..। क्षेत्र भ्रमण के क्रम मे बाकुडी, धमधमिया, तीनपहाड़, दुधकोल, तलबन्ना, भट्टा, महराजपुर होते हुए सकरीगली सहित दर्जनों गावों में जाकर अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की..। इस अवसर पर प्रदुमन साह, लखन पंडित, कपुरचंद तुरी, दिनेश पंडित, राजाराम ठाकुर, चंदन ठाकुर, सलकु सोरेन, प्रकाश झा, राजकुमार भगत, प्रिंस गुप्ता, सुजीत कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे..।
********
साहिबगंज/राजमहल :- 27/03/2019.
विद्या सागर शिशु निकेतन ने मनाया चौथी वर्षगाठ..! राजमहल :- कासीम बाजार स्थित विद्या सागर शिशु निकेतन के चौथे स्थापना दिवस पर बुधवार को चौथी वर्षगाठ धूमधाम से मनाई गयी.. ! मुख्य अतिथि डॉ० रंजीत कुमार सिंह व पूनम कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया..!.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ० रंजीत कुमार सिंह ने बच्चों से कहा कि आप सभी अनुशासित व जिज्ञासु छात्र बने..! आज के समय मे अवसर तो बहुत है पर चुनौतियां भी बहुत है..! अनुशासन, मेहनत व निरंतर अध्ययन का अभ्यास ही सफलता की कुंजी है..! साथ ही अभिभावकों से अनुरोध की दो रोटी कम खाए, दो रुपए कम अर्जित करें पर बच्चों को स्कूल जरूर भेजें व कुछ समय बच्चों के साथ घर पर जरूर दें..। मौके पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति नृत्य, नुक्कड़ नाटक आदि प्रस्तुत किया..! पुलवामा में शहीद सी०आर०पी०एफ० के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए आर्मी डांस प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया..। इस अवसर पर स्कूल निदेशक नसीफ अहमद, प्राचार्या प्रीति गुप्ता सहित बच्चे व अभिभावक उपस्थित थे..!
****************************
साहिबगंज/तालझारी :- 27/03/2019.
तालझारी पुलिस ने फरार आरोपियों के घर इश्तेहार चिपकाया..। इश्तेहार चिपकाने के साथ ही पुलिस ने आरोपियों के परिवार वाले को अदालती नोटिस तामिल कराया तथा आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की जप्ती की चेतावनी दी..। थाना प्रभारी अमर कुमार यादव ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपी महराजपुर नया टोला निवासी सागर महतो पिता हरजोत महतो के घर बुधवार को ढोल नगाड़ा के साथ इश्तेहार चिपकाए गया..। थाना प्रभारी अमर कुमार यादव ने बताया कि सागर कुमार महतो के उपर पोस्को एक्ट का आरोप है..। फरार आरोपियों के घर इश्तेहार चिपकाने गई पुलिस टीम में थाना प्रभारी, एस०आई० बी० मांझी सहित पुलिस बल मौजूद थे..।
**************************
साहिबगंज/तालझारी 31/10/2018.
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी..! इस अवसर पर थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी ने थाना के सभी पदाधिकारियों को संकल्प शपथ भी दिलाया..! संकल्प पत्र में राष्ट्र की एकता अखंडता व सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी प्रयास करूंगा..! मैं यह शपथ देश की एकता के भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका..! इस मौके पर ए०एस०आई० योगेंद्र सिंह, ए०एस०आई० बिजय दुबे, ए०एस०आई० अजय राम सहित सभी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाया गया..!
*******************
साहिबगंज:-29/10/2018.
तालझारी प्रखंड क्षेत्र के महाराजपुर मीना बाजार में दो दिवसीय डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग उद्घाटन रविवार की देर रात बोरियो विधायक ताला मरांडी ने किया..। इस टूर्नामेंट में सोलह टीमें हिस्सा ले रही हैं..। उद्घाटन में सभी टीमों के खिलाड़ियों से विधायक ने परिचय प्राप्त किया तथा बैटिंग कर विधिवत टूर्नामेंट का उद्घाटन किया..। मौके पर विधायक ताला मरंडी ने कहा कि मीना बाजार जैसे गाव में इस तरह के भव्य आयोजन की कल्पना भी नहीं की जा सकती..। आयोजक निश्चित रुप से बधाई के पात्र हैं..। ऐसे आयोजनों से छोटे गावों के खिलाड़ियों को निखरने का मौका मिलता है..। आगे चलकर ऐसे ही खिलाडी देश व राज्य का नाम रौशन करते है..। उन्होंने आयोजकों व खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुये हर तरह से सहयोग करने व कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही..। बैटिंग कर टूर्नामेंट का उद्घाटन करते विधायक ताला मरांडी.👇.!
वहीं आयोजक सन्नी यादव ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन व खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए कमिटी के द्वारा चेयर गर्ल्स का आयोजन किया गया है..! साथ ही सन्नी यादव ने कहा कि झारखंड स्तर तक इस टूर्नामेंट की पहचान बढ़ाना है..।
आयेाजन में उपस्थित प्रदुमन साह, मंटू राय, प्रकाश झा, सकलदीप शर्मा, राजकुमार यादव, लखन पंडित, अशोक गुप्ता, चंदन दास सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे..!
****************************
साहिबगंज/तालझारी :- 08/10/2018.
तालझारी थाना क्षेत्र के साहिबगंज राजमहल मुख्य पथ होकर राजमहल की ओर जा रही मवेशी लदे ट्रक को पुलिस ने रविवार की देर रात महाराजपुर मोतीझरना के पास जब्त कर लिया..। पुलिस को देखते ही तस्कर भागने में सफल रहे..। ट्रक में कुल 13 गाय व बैल लोड था जिसमें ट्रक में ही 2 गायों की मौत हो गई थी...! पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पशु तस्कर ट्रक संख्या जेएच 18F/ 6317 में मवेशी लोड कर राजमहल की ओर जाने वाले हैं..। सूचना मिलते ही पुलिस साहिबगंज राजमहल एन०एच० 80 पथ में गश्ती तेज कर दी..। इसी बीच रात में देखा कि उक्त ट्रक राजमहल की ओर जा रही है..। पुलिस ने मोती झरना गांव के समीप ट्रक को रोककर तलाशी ली तो देखा कि ट्रक में गाय व बैल लोड है..। तलाशी लेने के क्रम में पशु तस्कर भाग निकले..। इंस्पेक्टर ने बताया कि पशु तस्कर का पता लगाया जा रहा है। ट्रक चालक महमुद शेख पर कार्रवाई की जाएगी..। ट्रक मालिक जहुर आलम शेख है जानकारी मिली है..! उक्त ट्रक में 11 गाय एवं दो बैल लोड था, रास्ते में ही दो गाय की मौत गाड़ी पर ही हो गई थी..!
जब थाना लाया गया तो गायों को उतारने के क्रम में देखा गया कि दो गाय की मौत पूर्व से हो गई थी..! पशु डॉक्टर विपिन कुमार ने बताया कि यह मामला पशु हत्या श्रेणी में आयेगा..!
***************************
साहिबगंज/तालझारी :- 08/10/2018.
जहरीली शराब पीने से हुई मौत के खिलाफ महिला कांग्रेसियों ने सोमवार को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया..! करणपुरा चौक के समीप कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका़..! सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की़..! उक्त मौके पर कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष अनीता देवी ने कहा कि जिस प्रदेश में सरकार खुद शराब बेचने का काम करेगी वहां लोगों की जान सलामत कैसे रह सकती है...? एक तरफ सरकार एक हजार दिन की उपलब्धियों का उत्सव मना रही है, वहीं दूसरी तरफ आम आदमी की जान जा रही है़..! सरकार लापरवाह और बेखबर है़..! साथ ही महिला जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण अवैध शराब का कारोबार चल रहा है़, यह विभाग मुख्यमंत्री के पास है, उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए़..! मौके पर किरण देवी, पार्वती देवी, हुशनारा खातुन, अपसाना बिबी, सहनाज बेगम, रहाना खातुन, मिरीया देवी, मंजू देवी, दिपाली देवी, खतेजा बिबी, शुक्रमुनी देवी ,कल्याणी देवी, शिल देवी सहित दर्जनों महिला कांग्रेसी नेता उपस्थित थे..।
****************************
साहिबगंज/तालझारी :- 04/10/2018.
डा० कल्याण आल इंडिया एन०ई०ई०टी० एस०एस० कार्डियोलाजी में चयनित..! जिलावासियों को गर्व..! साहिबगंज जिला के बरहड़वा केलाबाड़ी निवासी डा० कल्याण कुमार साहा ने आल इंडिया नीट सुपर स्पेशलिटी कार्डियोलाजी में चयन पात्रता हासिल कर समस्त जिलावासियों को गौरवान्वित किया है..। इन्हें डी०एम० कार्डियोलाजी कोर्स के लिए प्रतिष्ठित मेडिकल कालेज कोलकाता में दाखिला मिला..। मेडिकल क्षेत्र में सबसे उच्चतर डिग्री डी०एम० है। इससे पूर्व डा० साहा ने पी०एम०सी०एच० धनबाद से एम०बी० बी०एस०, रिम्स रांची से एम०डी०, आई०जी०आई०एम०एस० पटना से सीनियर रेसिडेन्सी किया तथा वर्तमान में वे एम्स पटना में सहायक प्राध्यापक मेडिसीन विभाग में कार्यरत है..। इस पिछड़े क्षेत्र से डी०एम० कार्डियोलाजी जैसे उच्चतर कोर्स में डा० साहा का चयन होना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है..। डा० साहा ने बताया कि वे इस क्षेत्र के हृदय से सबंधित रोगों से जुड़े रोगियो का इलाज करने हेतु प्रतिबद्ध है..।
****************************
साहिबगंज/तालझारी :- 09/09/2018.
महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस ने फूंका पी०एम० नरेंद्र मोदी का पुतला..! रविवार को करणपुरातो स्टेशन चौक परिसर में प्रदेश महिला कांग्रेस के निर्देश पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीता देवी के नेतृत्व में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया..। मौके पर अनीता देवी ने बताया कि नरेंद्र मोदी की सरकार में 9 माह में 9 रूपये से अधिक पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की गई है..। साथ ही दिन-प्रतिदिन लगातार तेल की कीमतों में वृद्धि से आम लोगों की जेब पर बोझ बढ़ता जा रहा है..। इस सरकार में महंगाई आसमान छू रही है..। विरोध प्रदर्शन करते हुये जम कर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये डीजल एवं पैट्रोल के मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की गयी..। इस अवसर पर महिला कांग्रेस तालझारी प्रखंड अध्यक्ष किरण देवी, पार्वती देवी ,निलम देवी शीला देवी, प्रमीला देवी, इशरत बीबी, रविना देवी,बिट्टु कुमार पंडित ,रीता देवी, शहनाज़ बीबी, मुशररत खातुन सहित दर्जनों महिला कार्यकर्ता उपस्थित थी..।
*******************
साहिबगंज :-02/09/2018.
राफेल डील में घोटाले का आरोप..! महिला कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका..! तालझारी कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने करणपुरा सिद्धू-कान्हू मोड के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की..। महिला कार्यकर्ताओं ने राफेल डील में बड़े घोटाले की आशंका जताई...। मौके पर कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष अनिता देवी ने बताया कि राफेल डील में जिस प्रकार से घोटाले की आशंका जताई जा रही है उसके मद्देनजर इस डील को कैंसिल किया जाना चाहिए.! कहा की देश के आम लोगों की गाढ़ी कमाई के साथ इस प्रकार का खिलवाड़ न हो..। मौके पर किरण देवी ,पार्वती देवी, रूनी देवी, मीना देवी, तनुजा खातुन, गीता देवी, मुनि देवी, शबनम परवीन, रीता देवी,युवा कांग्रेस कार्यकर्ता बिट्टू कुमार पंडित सहित अन्य मौजूद थे।
-----------------------------
साहिबगंज :-19/08/2018.
स्व० वाजपेयी जी को याद कर अन्तिम सोमवारी मोतीनाथ धाम में शिव जागरण का आयोजन..! विधायक ताला मरांडी ने दीप प्रज्वल्लित कर स्व० वाजपेयी जी के चित्र में माल्यार्पण किया..! तालझारी प्रखंड क्षेत्र महराजपुर में आयोजित मोतीनाथ जागरण समिति की ओर से महाराजपुर नयाटोला में सावन के अन्तिम सोमवारी के सांध्यकालीन अवसर पर भव्य शिव जागरण का आयोजन किया गया..। कार्यक्रम का उदघाटन बोरियो विधायक ताला मरंडी व हिन्दू जागरण रक्षा मंच के जिला अध्यक्ष संत घोष ने सयुक्त रूप से फीटा काट कर किया..। इस जागरण में कोलकाता, भागलपुर सहित मुबंई के मशहूर कलाकार खुशबू उतम ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति व बाबा भोले के गाने गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया..। वहीं कलकता के रिया मुखर्जी ने बाबा लेले चालिहो अपने नगरिया, शेरो वाली मैया को मनाने वाले चाहिए सहित भोजपुरी गानों के तर्जा पर बाबा भोलेनाथ विविध गीतों की प्रस्तुति दी..!
वहीं भजपुरी गायिका खुशबू उत्तम ने भी कई भक्ति गानों से लोगों को झुमाया जैसे देना है तो दीजिए जन्म जन्म का साथ लोगों के बीच प्रस्तुत कर खुब तालियां बटोरी..!
लोगों के कानों तक मधुर आवाज पहुंचाने का साउंड सिस्टम शिवा डी०जे० के ऑपरेटिंग सिस्टम से हो रहा था..!
कोलकाता से आए हुए सचिन ग्रुप के कलाकार ने तरह-तरह के कलात्मक झांकी प्रस्तुत किया..। उक्त कार्यक्रम में सुरक्षा का कमान तालझारी थाना प्रभारी राम हरीश निराला, एस०आई० योगेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस बल संभाल रहे थे..।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे बंजरगी महतो, बिरजू महतो, लखन महतो, संजय महतो, विजय महतो, रामवृक्ष महतो, मुकेश महतो, रोहित महतो, सुनील महतो, सूरज महतो, बादल महतो, चंदन महतो, सुनील अजय महतो, जग्गू महतो, श्रवण महतो,अनिल महतो, बमबम कुमार, मुनीलाल महतो, पंकज कुमार, चंदन कुमार महतो, सूरज कुमार सहित सैकड़ो स्थानीय ग्रामीणों का अहम यौगदान रहा।
-----------------------------
साहिबगंज :-15/08/2018.
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर तालझारी मिशन मैदान में फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया । फैंसी फुटबॉल मैच तालझारी प्रखंड प्रशासन एकादश एवं पत्रकार पब्लिक एकादश के बीच खेला गया । इस सद्भावना मैच में प्रखंड प्रशासन ने पत्रकार पब्लिक एकादश को दो के मुकाबले एक गोल से हराया । मैच समाप्ति के बाद विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रखंड प्रशासन एकादश का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत व थाना प्रभारी राम हरीश निराला कर रहे थे।पत्रकार एवं नागरिक एकादश की ओर से पत्रकार रिजवानुल हक व पप्पु पंडित, प्रमुख नीरज हेम्ब्रम सहित अन्य नागरिक एवं पत्रकारगण शामिल थे..।
-----------------------------
साहिबगंज :- 14/08/2018.
तालझारी पुलिस ने महाराजपुर नया टोला मे प्रतिबंधित विस्फोटकों 9 जिलेटिन छड़ व 9 डेटोनेटर के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया..! थाना प्रभारी राम हरीश निराला ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मंगलवार के अहले सुबह गुप्त सूचना मिली कि नयाटोला महराजपुर मे दो व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित विस्फोटक लेकर कही जा रहा है, सूचना पाते ही महाराजपुर दल बल के साथ पहुंच कर दोनो को पकड कर छानबीन कर पुछताछ किया ..! प्रदीप पहाडिया पुसरे पहाड निवासी एवं.बिकेश कुमार मंडल उर्फ बुनवा टोला महाराजपुर का रहने वाला है जिसके पास से 9 जिलेटिन छड व 9 डेटोनेटर बरामद किया गया है । जो किसी खदान से कार्य के दौरान लाकर बेचने के नियत से लाया गया था..।
जिलेटिन व डेटोनेटर जो विस्फोटक को प्रतिबंधित वस्तुओं की श्रेणी में रखा है..। बिना मंजूरी विस्फोटक का उपयोग या कही लाना ले जाना अवैध है..! थाना प्रभारी राम हरीश निराला ने बताया कि विस्फोटक के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है..।
------------------------------
साहिबगंज :- 13/08/2018.
मोतीझरना श्रावणी मेला के तीसरे सोमवारी तालझारी प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत ने मोतीनाथ धाम का निरीक्षण किया..। सभी श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने के लिए समुचित व्यस्था की गयी है..! श्रद्धालु सहजतापूर्वक बाबा पर जलार्पण कर रहे हैं..। उन्होंने कहा कि तीसरी सोमवरी को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुचे है..। श्री भगत ने बताया कि भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है..। सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी को निदेशित किया गया है, वे पूरी तत्परता के साथ अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित है..। प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओ के लिए हर जरूरी सुविधा उपलब्ध करायी गयी है..। बी०डी०ओ० शिवाजी भगत ने बताया कि पुरे प्रखंड प्रशासन को दिशा-निर्देश दिया कि श्रद्धालु के सुविधाओं का ध्यान रखा जाए.। साथ ही मेडिकल टीम, महिला व पुरुष सुरक्षाकर्मी सभी अलर्ट मोड में रहेंगे..। मौके पर तालझारी थाना प्रभारी राम हरीश निराला ,सहितकर्मी उपस्थित थे..।
-----------------------------------------
साहिबगंज/तालझारी :- 11/08/2018.
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने तालझारी प्रखंड के महराजपुर निवासी अरवा महतो को भा०ज०यु०मो० का तालझारी प्रखंड युवा अध्यक्ष मनोनीत किया है..। अरवा महतो के भा०ज०यु०मो० युवा प्रखंड अध्यक्ष बनने पर भाजपा नेताओं ने बधाई दी है..। उन्होंने कहा कि अरवा महतो के मनोनयन से प्रखंड क्षेत्र के युवा भा०ज०पा० से जुड़ेंगे साथ ही संगठन को मजबूती भी मिलेगी..। उक्त मौके पर अरवा महतो ने कहा की तालझारी प्रखंड के सभी नवयुवकों का एक टीम बनाया जाएगा..। साथ ही उन्होंने बताया कि अगर किसी प्रकार कि युवाओं को कोई समस्या हो तो वह तुरंत हमें सुचना दे सकते है..। बधाई देने वालों में प्रखंड अध्यक्ष प्रदुमन साह, प्रखंड 20 सुत्री अध्यक्ष मंटु राय, दिनेश पंडित, सन्नी यादव, प्रकाश झा, पप्पू पंडित, कन्हाई लाल ठाकुर, अशोक साह, सुरेश ठाकुर, मसूदन ठाकुर, हरजोत महतो,चन्दन दास सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया..।
-----------------------------
साहिबगंज:- 21/07/2018.
तालझारी प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। प्रचंड गर्मी के बावजूद भी क्षेत्र के लोगों को विधुत सेवा नही मिल पाती है..। विभाग के लचर-पचर व्यवस्था के कारण लोगों को सही तरीके से बिजली आपूर्ति नही की जा रही है.। विधुत विभाग के इस कुव्यवस्था से जहाँ आमजन परेशान है वहीं व्यवसायी भी विधुत विभाग से नाराज है..। तालझारी प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण ईलाके के व्यसायियों के साथ आम लोग भी उमस भरी गर्मी से काफी परेशान हो रहे है..। खासकर महराजपुर ग्रिड के तीन नंबर फिटर से जो बिजली मिलती है जैसे करणपुरा, नवघट्टा, बागजोरी, दुधकोल, तालझारी, गोडायढाप सहित मुख्यालय के आस पास बिजली की आँख मिचौली का खेल लागातार जारी है..।
उपभोक्ताओं ने बताया कि विभाग के कर्मचारी बिना सूचना दिये ही दिन में भी बिजली काट देते है, जिसके कारण उनलोगों के जरूरी काम तो बाधित होते ही है साथ ही साथ मोबाईल चार्ज करने में काफी परेशानी झेलना पड़ता है..। ग्रामीणों ने बताया कि दिन तो किसी तरह काट भी लेते है, लेकिन.....! रात में भी पाँच से छ: घंटे बिजली काट लेने से परेशानी बहुत बढ़ जाता है..जीना मुहाल हो जाता है..। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत हमलोगो ने जनप्रतिनिधियों से कई बार किए है लेकिन कोई फ़ायदा नहीं है।
-------------
साहिबगंज/तालझारी:-08/07/2018.
ज्ञानसेतु कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय में शिक्षको का चार दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण..! प्रखंड संसाधन केन्द्र व कन्या मध्य विद्यालय में रविवार को प्रशिक्षण की शुरुआत की गई..। शिक्षक-प्रशिक्षक दीपक कुमार मोदी, नीरज गोस्वामी, प्रभू वर्मा ने प्रशिक्षित शिक्षकों को सरकार द्वारा शिक्षा पर विशेष ध्यान व सुधार के लिए संरचना की व्यवस्था तथा अधिगम स्तर के संवर्धन हेतु कई जानकारी दी..।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों के द्वारा बताया गया की ज्ञान सेतु के तहत अपने-अपने विद्यालय में बच्चों को किस तरह से उस लायक बनाने है..! इसके लिए विद्यालयों में प्रश्न-पत्र प्रारूप तैयार कर जो दूसरा क्लास का मॉडल पर आधारित हो, उसे प्रत्येक माह परीक्षा लेना है..! सभी प्रशिक्षक ग्रुप में बांट कर प्रश्न पत्र का प्रारूप तैयार किया एवं उसके विषय में बताया गया कि इस प्रकार से गत बच्चों को विद्यालय में पढ़ाया जाए या आकलन किया जाए तो बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में अच्छा विकास होगा..! शिक्षा स्तर को कैसे बढ़ाया जाय..? इस अवसर पर विनोद कुमार ठाकुर, नवनीत कुमार, इंदु कुमारी, निर्मला कुमारी, नीलम कुमारी ,अतीकुरू रहमान, हरेंद्र पंडित, पवन कुमार रमानी, हाबिल मरांडी, सुमंत यादव, शत्रुघ्न झा, संजीव कुमार झा, जोबा मुर्मू, अनिल सहित अन्य प्रशिक्षक उपस्थित थे..!
-------------------------------------------
साहिबगंज:- 06/07/2018.
तालझारी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय बुथ समीक्षा भाजपा कार्यकर्त्ता का एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रदुमन साह ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश कार्यसमिति अध्यक्ष कृपानाथ मंडल उर्फ बमबम मंडल उपस्थित थे। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों की समीक्षा की गई एवं जहाँ बूथों के प्रावधान में कमी पाया गया वहाँ चिन्हित कर प्रभारी नियुक्त किया गया..।
जिसमें मापदंड तय हुआ कि दिनांक 7 जुलाई 2018 से अभीयान चलाकर प्रत्येक प्रभारी प्रवास करेंगे तथा प्रावधान कार्य पुरी करेंगे..। बैठक मे प्रखंड महामंत्री कन्हैयालाल ठाकुर, लखन पंडित, सुरेश ठाकुर, सन्नी कुमार, प्रकाश झा, मसूदन ठाकुर, भीम चौधरी, मंगल तुरी, पवन रविदास, सुरेश मालतो, अशोक साह, गोपाल पंडित सहित प्रखंड प्रभारी,पंचायत प्रभारी व प्रखंड क्षेत्र के सभी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
साहिबगंज/तालझारी :-26/06/2018.
राजमहल प्रखंड क्षेत्र के बुधबरिया गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन पथिक श्यामा गोपाल जी महराज ने भगवान श्री कृष्ण के अवतार की कथा का मनोहारी वर्णन करते हुए कहा की भगवान के धरती पर आने का क्या कारण है ? जब पृथ्वी लोक पर पाप बढ़ जाता हैं तब भगवान धर्म और धरती की रक्षा के लिए अवतरित होते हैं गोपाल जी महराज ने भगवान श्री कृष्ण की कथा सुनाते हुए उक्त बाते कही।
दृश्यावलोकन मनोहारी था जब श्री कृष्ण जन्म का प्रसंग आया तो बुधबरिया गांव के पंडाल में सौकड़ों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ आया पूरे पंडाल में नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों की गुंजायमान होती रही। गाजे-बाजे और शहनाइयों की धुन पर श्रद्धालु झूम-झूम कर नाचने लगे । भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर पूरे पंडाल में महिलाएं बच्चे और बूढ़े सभी श्रद्धालु द्वारा नाच गाकर और पुष्प वर्षा कर धूमधाम के साथ भगवान का जन्म उत्सव मनाया।
पथिक श्यामा गोपाल जी महराज का किया गया सम्मान
प्रजापति प्रकाश बाबा के द्वारा पथिक श्यामा गोपाल जी महराज को शॉल व माला पहनाकर सम्मान किया गया।
गोपाल जी महराज ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की भक्ति से मनुष्य भवसागर से पार हो जाता है लेकिन भक्ति भाव से करना चाहिए उसमें समर्पण का भाव होना चाहिए जो भगवान से मांग करता है उसमें स्वार्थ का भाव होता है इसलिए सत्यप्रेमी बनकर ईश्वर के पास जाओ तो उम्मीद से ज्यादा ईश्वर देता है । सभी वेदों और उपनिषदों का सार है श्रीमद् भागवत कथा..! उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा के विभिन्न प्रसंगों को सुनाते हुए कहा कि सभी वेदों और उपनिषदों का सार श्रीमद् भागवत कथा है जो 16 वर्षीय उम्र में सुखदेव महाराज ने राजा परीक्षित को सुनाई थी। उन्होंने कहा कि यदि कोई शत्रु शरण में आ जाए तो उसे क्षमा कर देना चाहिए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के कारण राजनीति बदनाम हो गई है जब की राजनीति सेवा के लिए होना चाहिए । महराज ने कहा की इंसान धरती पर काल, कर्म और स्वभाव से है, इसलिए इंसान को सुखी रहने के लिए अच्छे कर्म करना चाहिए। निष्काम भाव से ईश्वर की भक्ति करने से शांति सुख और सारे दुख: दूर हो जाते हैं। इस दौरान रमेश यादव, विरेन्द्र यादव, तोपोन प्रमाणिक ,आनंदो मंडल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रीमद् भागवत कथा ग्रंथ की आरती की।
----------------------------
साहिबगंज:-25/06/2018.
तालझारी पुलिस ने रविवार की शाम महाराजपुर बाजार समिति मे जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़कर सोमवार को जेल भेज दिया। जिला पुलिस अधीक्षक एच०पी0 जनार्दन के निर्देश पर तालझारी थाना प्रभारी राम हरीश निराला, बंसत सिह, योगेन्द्र सिंह माझी, पुलिस फोर्स के साथ महराजपुर बजार समिति पहुंचे तो सभी जुआरी भागने लगे। पुलिस ने उन्हे दौड़ाकर 6 जुआरियों को पकड़ा और थाने लाया।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शेख इस्लाम, मोहम्मद दिलावर, शेख मुराद, निसार खान, सुरेश पंडित, मोहम्मद शरीफ बताया। तालझारी थाना प्रभारी राम हरीश निराला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पकड़े गये आरोपियों के पास से 9 हजार रुपये नगद व ताश की गड्डी बरामद किया। उन 6 के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत तालझारी थाना मे एफ०आई०आर० दर्ज कर जेल भेज दिया ।
----------------------------
साहिबगंज:-24/06/2018.
तालझारी राजमहल प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बुधबरिया मे 22 जून से चल रहे भागवत कथा का आज दुसरा दिन..! कथावाचक पथिक श्याम गोपाल जी महाराज ने भागवत कथा का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि राजा उत्तानपाद एक जीव है इस जीव की दो पत्निया सुरूचि एवं सुनीति । एक भक्ति का मार्ग बताती है दुसरा उससे विमुख करती है। उन्होंने कहा कि सतसंग का जो फल है वही ध्रुव कहलाता है।
ध्रुव अटल है ध्रुव विश्वास है। वही सुनीति का जो पुत्र था वह अंधकार की ओर ले जाना चाहता था उन्होंने कहा कि भगवान की भक्ति में उम्र की कोई सीमा नही होती। जीवन में कोई विशेष संयोग आता है,तभी व्यक्ति भगवान की ओर प्रवृत्त होता है। ऐेसे ही एक पांच वर्ष के बालक के साथ हुआ।उस बालक का नाम था ध्रुव, भगवान की प्राप्ति के लिये वन की ओर चला गया जहां देवऋषि नारद जी मिले जिससे मंत्र की दिक्षा लेकर भगवान को प्राप्त किया।
भागवत कथा को सफल बनाने मे विरेन्द्र यादव ,रमेश यादव, तोपोन प्रमाणिक, आनंदो मंडल, रायचंद मंडल, प्रयाग मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका रही.।
----------------------------
साहिबगंज:-11/06/20180.
तालझारी प्रखंड क्षेत्र में भयावह गर्मी के इन दिनों में बिजली कटौती से लोग काफी परेशान हैं। क्षेत्र में बिना आंधी-तूफान के बावजूद भी 15 से 20 घंटे तक बिजली काट दी जाती है। सबसे ज्यादा बिजली की कटौती महराजपुर के तीन नंबर फीटर में आए दिन कि जाती है। ग्रामीण इस संबंध में संबंधित विभाग के कर्मी से बात करते हैं तो वे कुछ भी बताने से परहेज करते हैं।
शनिवार की शाम को बिना आंधी तुफान व बिना बारिश के बाद भी बिजली काट दी गई। बिजली करीब सात बजे के बाद कटी तो पूरी रात गोल हो गई । क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को रात भर गर्मी से बेहाल होकर बिना बिजली के गुजारना पड़ा। दूसरे दिन भी शाम तक बिजली विभाग के द्वारा आपूर्ति नहीं किया गया। इस संबंध में बी०जे०पी० तालझारी प्रखंड अध्यक्ष प्रदुमन साह ने कहा कि बिना आंधी-तूफान का ही प्रतिदिन घंटों बिजली काटी जा रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा है कि विभाग द्वारा ससमय बिजली का बिल लोगों के घर भेज दिया जाता है। विभाग का ऐसा रवैया रहा तो आंदोलन की चेतावनी देते हुए कटौती पर सुधार करने की मांग की है।
----------------------------
साहिबगंज:-03/05/2018.
तालझारी महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉक्टर अनीता देवी के नेतृत्व में करणपुरा मे व्याप्त पानी व बिजली की समस्या के खिलाफ करणपुरा स्टेशन चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया गया।सरकार के कार्यप्रणाली का विरोध करते हुए कहा कि साहेबगंज जिला अंतर्गत तालझारी प्रखंड क्षेत्र में लगातार पानी व बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है।उन्होंने बताया कि बिजली की समस्या से यहां के ग्रामीण परेशान है।
एक तरफ भाजपा सरकार 24 घंटा बिजली देनी कि बड़े-बड़े दावा करते है लेकिन साहेबगंज जिला अंतर्गत तालझारी प्रखंड क्षेत्र के बिजली मुश्किल से 5 से 6 घंटा ही रहती है ।महिला जिला अध्यक्ष अनीता देवी ने बताया कि राज्य की भाजपा सरकार आम जनता को धोखा दे रही है । कहाँ बात सुविधा देने की थी मगर बिजली के मुल्य में बढ़ोतरी कर आम जनता को धोखा दिया और आम आदमी के जेब खाली कर पूंजीपति कम्पनी को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है । भाजपा सरकार ने जो वादे आम आदमी से किया उसे पूरा करने के बजाय आम आदमी को धोखा दिया और उसके आय पर डाका डाला । सरकार अविलंब बिजली के मुल्य में बढ़ोतरी को वापस ले।अन्यथा हमसब मिलकर व्यापक आंदोलन करेंगे। मौके पर तालझारी महिला प्रखंड अध्यक्ष सुमीत्रा देवी, आशा देवी, बिबी मरजीना, गीता देवी, अंजनी देवी, बेबी देवी,पार्वती देवी, किरण देवी सहित दर्जनों महिला उपस्थित थे।
-----------------------------
साहिबगंज:- 23/05/2018.
तालझारी प्रखंड क्षेत्र के भतभंगा पंचायत अंतर्गत विशनपुर गांव में शौचालय निर्माण को लेकर बुधवार को तालझारी प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत के नेतृत्व मे भतभंगा व विशनपुर गांव मे मुखिया व ग्रामीण के साथ मिलकर लोगों के घर -घर जाकर शौचालय निर्माण किए जाने के लिए प्रेरित किया।
साथ ही बी०डी०ओ० ने ग्रामीणों को खुले में शौच के लिए जाने से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी।साथ ही श्री भगत ने ग्रामीणों को बताया कि अब समय बदल रहा है।
लोग खुले में शौच के लिए न जाए, जिससे घर की बहन-बेटी व वृद्धों को परेशानी न उठानी पड़े। इस दौरान बी०डी०ओ० शिवाजी भगत ने कई घरों में शौचालय के लिए गड्ढे भी खुदवाए ।
मौके पर भतभंगा पंचायत कि मुखिया मति बेसरा, अनिल कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे..।
----------------------------
साहिबगंज:-15/04/2018.
तालझारी प्रखंड क्षेत्र के करणपुरा रेलवे स्टेशन के समीप रविवार कि शाम कैंडल जलाकर उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भाजपा विधायक द्वारा महिला के साथ सामूहिक बलात्कार में सलग्नता व जम्मू कश्मीर के कठुआ के रसाना गाँव में एक आठ साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करते हुए निर्दयतापूर्वक गैंगरेप कर मौत के घाट उतारने के मामले में भाजपा द्वारा आरोपियों के बचाव में खड़े होने के खिलाफ कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष डॉक्टर आनीता देवी ने केंडल मार्च कर रोष जताया।
इस अवसर पर दर्जनों की तादात में हाथों में मोमबत्ती व बैनर लिए बलात्कारी को फांसी की सज़ा की मांग करते हुए। यहां सर्वसमाज के लोगों ने मोमबती जलाकर भारी रोष प्रकट किया।इस अवसर पर महिला जिला कंग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर अनीता देवी ने कहा कि यूपी के उन्वाव व जम्मू कश्मीर के कठुआ में मासूम बालिका के साथ बलात्कार की घटना दिल दहलाने वाली है। इन घटनाओं से पूरा देश आहत व दुःखी है। यूपी में समाजवादी पार्टी के विधायक के बारे जोर शोर से प्रचार करने वाली भाजपा व उनके बड़े बड़े नेता और मुखिया अब चुप क्यों है। जिलाध्यक्ष अनीता देवी ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की घटना में सलिप्तता तथा हमदर्दी के लिए देश से माफी मांग कर पीड़ित परिवारों को सांत्वना प्रदान कर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाए।इस मौके पर किरण देवी ,पार्वती देवी, रूनी देवी, मीना देवी, तनुजा खातुन, गीता देवी, मुनि देवी, सवनम प्रवीण, रीता देवी, युथ बिट्टु कुमार पंडित सहित दर्जनों महिला उपस्थित थे।
साहिबगंज / तालझारी :- 13/04/2018. शुक्रवार को महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉक्टर अनीता देवी ने अपने आवास करणपुरा में जिले के सभी महिला प्रखंड अध्यक्षों की एक बैठक की..। बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता देवी ने सभी प्रखंड अध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया कि आप लोगो को प्रखंड के सभी पंचायत मे जा-जा कर पंचायत अध्यक्षों के द्वारा प्रत्येक बूथ पर बूथ समिति का गठन करना है, जिसमें एक बूथ अध्यक्ष और पांच सदस्यों का चुनाव करना है।
बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष अनीता देवी ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के लिए पार्टी की ओर से निर्देश प्राप्त हुआ था। इसका मुख्य उद्देश्य है कि जनता को भाजपा सरकार की हक़ीक़त से रूबरू करवाना। साथ ही उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार के शासन में सूबे में आम लोगों का दोहन किया जा रहा है। एक तरफ सरकार शराब बेचने वालों को अत्यधिक पैसे दे रही है जबकि शिक्षा की अलख जगाने वाले पारा शिक्षकों को कम मानदेय दिया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ऐसे शासन के विरुद्ध जनता को जागरूक करने का काम कर रही है। मौके पर किरण देवी, उपासी देवी, संगीता कुमारी ,अनीता साह ,ललिता भगत, हरदेव पंडित, मनोज प्रसाद, योगेंद्र ठाकुर , अमर तुरी, उत्तम दादा, ठाकुर ललन, चंदन मोहन साह, दिलीप साह, रवि साह सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
---------------------------
साहिबगंज-05/04/2018
तालझारी राजमहल प्रखंड के लालमाटी मे स्थित सरस्वती शिशु मंदिर लालमाटी में गुरुवार को नये सत्र का शुभारंभ किया गया। सत्र आरंभ के मौके पर विद्यालय परिसर में हवन अनुष्ठान किया गया। अनुष्ठान के दौरान कलश स्थापना की गई तथा पुरोहित द्वारा पुरे विधि विधान के साथ पूजन कार्य संपन्न कराया गया। पूजन अनुष्ठान के लिए स्कूल के छात्र व छात्राओं द्वारा बनाएं हवन कुंड व उसके आस पास की अल्पना काफी मनमोहक रही ।
सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य संतोष उपाध्याय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष नवीन सत्र से पूर्व हवन पूजन कर सत्र प्रारंभ किया जाता है, ताकि पुरे वर्ष विद्यालय परिवार पर कोई संकट ना आये सभी छात्र छात्राएं सुरक्षित रहें। पूजन अनुष्ठान के पुरोहित सह आचार्य ने हवन का महत्व बताते हुए कहा कि मंत्र उच्चारण व हवन कुंड में जलने वाली सामग्री वातावरण को शुद्ध करती है तथा मन को शांति प्रदान करती है। इससे बच्चों का ध्यान पढ़ाई से विचलित नहीं होती। उन्होंने विद्यालय के सभी भैया बहनों को प्रत्येक दिन घर में पूजन करने तथा बड़ो का आशीर्वाद लेने की बात भी कही।इस अवसर पर आचार्य सहित विद्यालय समिति के सदस्य उपस्थित थे।
!! पर्दाफाश !!
पुलिस की गिरफ्त में फर्जी आई०ए०एस०......
साहिबगंज :-18/03/2018राजमहल प्रखंड क्षेत्र के खुटहरी पंचायत के छोटा खुटहरी गांव निवासी गणेश कुमार यादव पिछले एक सप्ताह से जिले के सभी स्थानीय ग्रामीणों एवं प्रशासन की आँखों में धूल झोंक कर आई०ए०एस० बने घुम रहा था। इसका पर्दाफाश रविवार को जिला प्रशासन ने किया । पुलिस अनुसंधान में वह फर्जी आई०ए०एस० निकला।फिलहाल फर्जी आई०ए०एस० गणेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर राजमहल थाना लाया गया है । जिससे पुलिस पुछताछ कर रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार एक सप्ताह पहले राजमहल थाना क्षेत्र के छोटा खुटहरी निवासी गणेश कुमार यादव काफी दिनों के बाद घर लौटा। उसने गांव में प्रचार किया कि उसने 2016 में यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में 110 वां स्थान हासिल किया था। मसूरी में तीन माह की ट्रेनिंग के बाद उसने तेलंगाना कैडर चुना। उसकी वहीं डीएम के पद पर नियुक्ति हुई। उसने यह भी बताया कि 20 मार्च को ज्वाइन करना है। मजदूरी कर जीविकोपार्जन कर रहे उनके पिता फुकेन यादव व ग्रामवासियों ने उसकी बातों का यकीन कर लिया। वही बी०डी०ओ० अजय कुमार रजक ने बताया कि उन्होंने नेट पर 2016 की सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम की जांच की, मगर सफल प्रत्याशियों में गणेश कुमार यादव का नाम नहीं देखा। उन्हें शक हुआ और उन्होंने उक्त बातों की जानकारी अपने वरीय पदाधिकारी को दी। फर्जी आई०ए०एस० गणेश ने इससे पहले यह भी प्रचार किया था कि इस परीक्षा में उतीर्ण होने के पूर्व वह खड़गपुर में रेलवे सेक्शन इंजीनियर पद पर कार्यरत था। इधर, शक होने पर शनिवार रात से ही उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त, एस०डी०ओ०, बी०डी०ओ० आदि ने उसकी कुंडली खंगालनी शुरू की। उसे सुरक्षा देने के नाम पर राजमहल स्थित निरीक्षण भवन में रखा गया था। रविवार की सुबह दस बजे तक यह बात साफ हो गई कि गोपाल एक फर्जी आई०ए०एस० है। कोई भी प्रमाणीकरण दस्तावेज नहीं , 2016 बैच में कहीं भी इनका नाम नहीं है,जानकारी के अनुसार 2016 बैच के अनुसार 110 रैंक पर दीपक कुमार शुक्ला का नाम है। जिससे साफ पता चलता है यह फर्जी रूप से जिला प्रशासन को और स्थानीय जनता को भ्रमित कर रहा है। पूछताछ में पुलिस को उसने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में दस हजार रुपये की नौकरी करता है। पहले रेलवे में इंजीनियर के साथ मुंशी का काम करता था। थाना प्रभारी शिवकुमार सिह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लगी गई है। अधिकारियों की मानें तो संभवत: भविष्य में किसी फर्जीवाड़े को अंजाम देने के लिए ऐसा प्रचार कर रहा था।
साहिबगंज :-14/03/2018
सरकारी कार्य को ससमय पूर्ण करें, कार्य में किसी प्रकार की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी --शिवजी भगततालझारी प्रखंड कार्यालय सभागार मे बुधवार को नवनियुक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवजी भगत के द्वारा प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं का समीक्षा किया।समीक्षा के दौरान प्रत्येक पंचायत में क्रमानुसार पीएम आवास एवं मनरेगा कार्यों तथा शौचालय निर्माण कार्य प्रगति की जानकारी ली गयी l
समीक्षा बैठक में पीएम आवास पर कुछ पंचायतों में असंतोष जाहिर किए l श्री भगत ने बताया कि बड़ी बगिया मारी करणपुरा,मसकलैया,तालझारी पंचायतों के जन सेवक एवं पंचायत सेवकों को स्पष्टीकरण किया गया है। साथ ही बड़ी भगयामारी पंचायत के मुखिया सुसाना बेसरा को भी स्पष्टीकरण पूछा गया है। श्री भगत ने बताया कि मनरेगा कार्य में बड़ा छोटा दुर्गापुर अच्छे कार्य के लिए रोजगार सेवक को पुरस्कृत किया जाएगा। एवं सभी को यह भी निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में सरकारी कार्य को ससमय पूर्ण करें l कार्य में किसी प्रकार की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।इस अवसर पर बी०पी०ओ० जेनी किस्कू,जेई गंगाधर मंडल ,जितेंद्र मंडल, अजीत कुमार ,संतोष कुमार, सविना सहित सभी प्रखंडकर्मी उपस्थित थे।
साहिबगंज :-14/03/2018
जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने किया प्रखंड कमेटी का गठन ।
उक्त जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष अनीता देवी ने बताया कि पिछले 15 वर्षों में पहली बार जिला के द्वारा महिला कांग्रेस कमेटी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि अब साहेबगंज जिले में महिला कांग्रेस पार्टी काफी मजबूती से जमीन पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे जिले में प्रखंड एवं बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करेगी। देवी ने कहा कि कांग्रेस जनता के साथ मिलकर उनकी समस्याओं को उठाने का कार्य करेगी।
नई कमेटी तालझारी प्रखंड मे प्रखंड अध्यक्ष किरण देवी, प्रखंड महासचिव रीता देवी, प्रखंड उपाध्यक्ष रूबी देवी, प्रखंड सचिव गीता देवी, कार्यकारिणी सरस्य पार्वती देवी, बोरियो प्रखंड मे प्रखंड अध्यक्ष अविन्दा हाँसदा, प्रखंड महासचिव गोस्टी सोरेन, प्रखंड उपाध्यक्ष शर्मिला हाँसदा, उधवा मे प्रखंड अध्यक्ष डेजी बीबी,प्रखंड महासचिव करीना बीबी ,प्रखंड उपाध्यक्ष सीमा देवी, प्रखंड सचिव रेखा बीबी,प्रखंड कोषाध्यक्ष दामनी मुर्मु ,बरहरवा प्रखंड मे प्रखंड अध्यक्ष अनिता साहा,प्रखंड महासचिव अंजुला बेगम,प्रखंड उपाध्यक्ष रानी पासवान ,प्रखंड सचिव रेणु देवी को सदस्य बनाया गया l
साहिबगंज :-15/02/2018
तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर में मंगलवार को एक युवक को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई किया।मिली जनकारी के अनुसार महराजपुर निवासी युवक रघु महतो एक महिला का अश्लील फोटो वायरल कर दिया। जैसे ही महिला के परिजनों को इसकी जानकारी मिली युवक रघ महतो को सरेआम जमकर पिटाई की। बाद में सिर गंजा कर मुंह में कालिख पोतकर एवं कपड उतार कर पूरे गांव में घुमाया।उसके बाद तालझारी थाना के हवाले कर दिया।वहीं महाराजपुर निवासी रघु महतो नामक युवक ने बताया कि महराजपुर निवासी तेतरी देवी महिला ने अपना अश्लील वाली फोटो खुद खिच कर आज से छः महिना पहेले हि दिया था ।एक दिन मेरा मुबाईल मे महराजपुर निवासी रोशन महतो नामक युवक ने मेर मुबाईल से फोटो ले लिया और उसे WhatsApp के जरिए वायरल कर दिया जिसमे मेरा कोई कसूर नहीं है।इस संबंध में एसआई योगेंद्र सिंह का कहना है कि लडके को आईटी एक्ट के तहत राजमहल जेल भेज दिया गया। जिसको लेकर आज रघु महतो की मां गीता देवी पति स्वर्गीय मनोज महतो ने राजमहल न्यायालय अंतर्गत पीसीआर संख्या 112/ 18 के तहत केस के लिए आवेदन दिया था जिसे न्यायालय ने तालझारी थाना को जांच कर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। जिसको लेकर आज तालझारी थाना में कांड संख्या 14/18 दिनांक - 14 फरवरी 2018 के तहत धारा 147, 148, 141, 323, 341 354, 363, 365, 307, 379 को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें आरोपी चोनहा महतो, सुनील महतो, साईंबा महतो, मिथुन महतो, शेखर महतो पिता गिला महतो, शत्रुधन महतो, विसुन महतो पिता अनिल महतो ग्राम नया टोला महाराजपुर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। वही तालझारी थाना में हुई दर्ज केस का अनुसंधानकर्ता एएसआई आर. के. सिंह ने प्रेस को बताया कि कानून सबके लिए बराबर है। कानून को हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है। जांच कर दोषी अभियुक्त को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा तथा इस संबंध में जो वीडियो वायरल हुआ है। उसमें एक व्यक्ति के पास हथियार नजर आ रहा है उसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है। जांच करने के उपरांत अनुसंधान में उसका नाम को जोड़ा जायेगा।
साहिबगंज :-11/02/2018
तालझारी प्रखंड अंतर्गत महराजपुर गंगा किनारे महा शिवरात्रि को लेकर पांच दिवसीय श्री श्री 108 महारुद्रयज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ रविवार को हुआ। कलश यात्रा का उद्घाटन बोरियों विधायक ताला मरंडी ने फीता काट कर किया।कलश यात्रा में पाँच हजार महिला कुंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर भाग लिया। मौके पर श्रद्धालुओं की जय-जयकार से पूरा क्षेत्र गुंजमान होता रहा।
कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर मिना बजार,नया टोला ,भट्टा,महराजपुर बजार,मोती झरना सहित आधा दर्जन गांवों का भ्रमण करते हुए महराजपुर स्थित उत्तरवाहिनी गंगा पहुंचा, जहां आचार्य मुरारीलाल पांडे ने पूरे विधि विधान के साथ कलशों में जल भरवाया।
कलश यात्रा पुन: गांवों का भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडप पहुंचकर कलशों को स्थापित किया गया। मौके पर विधायक ताला मरंडी ने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्य से क्षेत्र का वातावरण शुद्ध होता है, वहीं धर्म के प्रति लोगों की आस्था बढ़ती है। मौके पर एसआई योगेंद्र सिंह, मंटु राय,बंबम मंडल, लखन पंडित, हरजोत महतो, बिरजू महतो, कैलाश ठाकुर, नित्या नंद मंडल सहित हजारों कि संख्या मे आस पास के ग्रामीण उपस्थित थे।
साहिबगंज :-04/02/2018
पाकुड़ जिला अंतर्गत महेशपुर प्रखंड के भेटाटोला पंचायत अन्तर्गत गमछानाला स्थित पीरपहाड़ मजार पर रविवार को स्थानीय सांसद विजय हांसदा एवं विधायक प्रो0 स्टीफन मरांडी ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पीर मजार पहुँच कर पीर बाबा के मजार पर माथा टेका पीर बाबा के मजार पर दर्शन के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये सांसद विजय हांसदा ने बताया की उर्स मेला लगने से कुछ दिन पूर्व कुछ असामाजिक तत्व द्वारा पीर बाबा के मजार के नाम पर राजनीती रोटी सेकते हुये यहाँ का वातावरण को अशांत करने का प्रयास किया गया था।परंतु हम स्थानीय सांसद होने के नाते यहाँ के लोगों के समस्याओं को देखना मेरा पहला प्राथमिकता है और आज उन सभी समस्याओं से निपटकर शांति पूर्ण वातावरण में मेला लगाया गया है।एवं आगे भी शांति पूर्ण माहौल में मेला का आयोजन होता रहेगा और स्थानीय लोगों के साथ साथ दूर- दराज के लोग भी शांति पूर्ण माहौल में पीर बाबा का दर्शन करते रहैंगे हम उन असमाजिक तत्व को अपने मंसूबे पर कभी कामयाब नहीं होने देंगे। मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल उदूद, अनारुद्दीन मिया , पप्पू अंशारी , गाजी महमद , जोसेफिन हेम्ब्रम , बबुरालि हेम्ब्रम समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
साहिबगंज :-16/01/2018
तालझारी...सरस्वती पूजा एवं थाना दिवस को लेकर मंगलवार को तालझारी थाना परिसर में शांति-समिति एवं थाना दिवस की बैठक हुई। बैठक थाना प्रभारी राम हरिश निराला की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मूर्ति विसर्जन में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही अश्लील या किसी भी प्रकार के डांस पर भी रोक रहेगी। पूजा के दौरान शराब पी कर शांति भंग करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपसी व सामाजिक सौहार्द किसी भी हाल में नहीं बिगड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। विसर्जन मे किसी भी प्रकार के जुलुस के लिए आवेदन देकर लाइसेंस लेना होगा।मौके पर जेएसआई बी. माझी,एसआई बसंत सिंह, एसआई योगेंद्र सिंह, एसआई रतनेशवर कुमार सिंह, खुर्शीद नाजरी, छट्टु प्रसाद, शाहजहां अंसारी,समसुल हक,कमाल खान, शिवजी कुमार गुप्ता, लखन पंडित,कपुरचंद तुरी सहित पुलिस क्रमी एवं विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि तथा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
तालझारी प्रखंड क्षेत्र के मिशन मैदान में चल रहे महराजपुर से शर्मापुर मोड तक सडक़ निर्माण मे मुआवजा को लेकर रैयतों ने शनिवार को बैठक किया ।बैठक कि अधयक्षता शाहजहां अंसारी ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि राजमहल सांसद विजय हाँसदा एवं पुर्व विधायक लोबिन हैम्ब्रम उपस्थित थे ।
जिसमे विभाग के एसडीओ देवेंद्र भगत ने कहा कि सोमवार से मोजा बाई मोजा नापी कर रैयतो का जमीन चिन्हित कर उसे बहुत ही जल्द रैयतो को मुआवजा मिल जाएगी।मौके पर पोलुश मुर्मा, मंटु अंसारी, समीम ,छट्टु प्रसाद,मधु खलखो, सत्तो खलखो ,सीताराम हेंब्रम, मोहम्मद रियाजुल, हरि नारायण, यादव मांझी, हेमराम मंटू, अंसारी रिजवान ,अंसारी होपा, हसदा वरना ,हंसना दुली , मांझी हेमराम, अलीमुद्दीन अंसारी, अमीन प्रदीप शाह ,सहित सैकड़ों रैयत उपस्थित थे।
साहिबगंज :-13/01/2018तालझारी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार झारखंड विकास मोर्चा द्वारा तालझारी स्टेशन परिसर में शनिवार को एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। झारखंड विकास मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव की अध्यक्षता में की गई । श्री यादव ने कहा मालदा रेल डिवीजन के द्वारा तालझारी स्टेशनो मे एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव के लिए कई बार आंदोलन एवं चक्का जाम किया गया हर बार यही आश्वासन दिया जाता है कि ट्रेनों का ठहराव कर दिया जाएगा परंतु यह आश्वासन ही बन कर रह जाता है यहां की जनता की मांग है
साहिबगंज :-09/01/2018
तालझारी.. मंगलवार को बी०आर०सी में तीन संकुलों के शिक्षकों को यू डाइस प्रतिवेदन को भरने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में संकुल क्षेत्र के विद्यालय प्रधानों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का शुरूआत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रघुनाथ रजक ने किया। श्री रजक ने बताया कि यह प्रशिक्षण तीन संकुल मिला कर दो या 3 दिन में पूर्ण करना है। जिसमें शिक्षकों के मास्टर ट्रेनर आशुतोष कुमार राजेंद्र मंडल ,संदीप शेखर लॉरेंस ,मोहम्मद यासीन एवं मनोज कुमार के द्वारा यू डाइस प्रपत्र भरने की विस्तृत जानकारी दी गयी ।
मंगलवार को छोटी भाग्यमारी ,करणपुरातो ,जोधपुर के शाखा पर संकुल के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया वही शेष बचे संकुलों के शिक्षकों को बुधवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा प्रशिक्षण में उन्हें यू डाइस डाटा तैयार करने को लेकर बिंदुवार जानकारी दी गई। विद्यालय का आधारभूत संरचना, शिक्षकों का पूर्ण ब्योरा, छात्रों के नामांकन एवं उपस्थिति का ब्योरा, छात्रों के माता-पिता का पूर्ण विवरण आदि त्रुटिरहित तरीके से तैयार कर नियत समय पर रिपोर्ट सी०आर०पी० को जमा करने का निर्देश भी दिया गया। इस अवसर पर बीपीओ उषा सहाय , मनोज कुमार गुप्ता ,संजीव कुमार ,तविता मुर्मू ,जितेंद्र भगत सहित अन्य सी०आर०पी० एवं शिक्षक उपस्थित थे।
साहिबगंज :-07/01/2018
राजमहल अंचल प्रशासन के द्वारा आज तक लालमाटी पंचायत मे अलाव कि ब्यवस्था नहीं
तालझारी उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी अंचल प्रशासन को ठंड को देखते हुए अलाव की व्ववस्था करने की निर्देश दिया था।लेकिन अभी तक राजमहल प्रखंड प्रशासन अलावा कि व्ववस्था नहीं किया गया। हाड़ कंपाने वाली सर्दी से बचने के लिए यात्री व ग्रामीण खुद ही आग जलाने का जुगाड़ करते दिख रहे हैं।
क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिनों से सर्दी बढ़ गई है। पूरे दिन लोग गर्म कपड़ों में पैक दिखाई देने लगे हैं। दिसंबर महीने मे तो दुर जनवरी महीने मे भी अलावा कि व्ववस्था नहीं किया गया है। सारे दिन चल रही शीत लहरों के साथ देर रात तक तापमान कि डिग्री निचे तक पहुंच चुकी है। इस सर्दी से घरों के बाहर रहने वाले लोगों के बचाव के लिए राजमहल प्रखंड प्रशासन हर वर्ष सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की जो व्यवस्था की जाती है, वह अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। प्रखंड प्रशासन की माने तो वर्तमान में उसके द्वारा प्रखंड क्षेत्र के चार सार्वजनिक स्थलों बेलदार चक ,मखानी दुर्गा मंदिर, लालमाटी ,सहित जगहो पर अलाव की व्यवस्था की जाना चाहिए ।लेकिन वास्तविक स्थिति में ऐसा नहीं हो रहा है। पिछले वर्षों तो दिसंबर माह की शुरुआत में ही प्रखंड प्रशासन के द्वारा प्रखंड व ग्रामीण इलाकों में अलाव की व्यवस्था कराने की तैयारी कर लेती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका है।
साहिबगंज :-07/01/2018
तालझारी थाना क्षेत्र के महराजपुर नया टोला में देर दोपहर हुए सडक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों में दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल साहेबगंज भेजा गया ।जानकारी के अनुसार सकरीगली से तेज रफतार से आ रहे बाइक सवार का संतुलन बिगडऩे से महराजपुर नया टोला मे खडी ट्रक के पिछे टक्कर मारने से नया टोला निवासी मनीष कुमार महतो उम्र 18वर्ष मौके पर ही मौत हो गई । घायल राहुल कुमार 13 वर्ष ,भिम कुमार 11वर्ष एवं छोटु कुमार 17 वर्षा तीनों महराजपुर नया टोला निवासी है। ग्रामीणों ने बताया कि मोती झरना निवासी रहमान का ट्रक है।
साहिबगंज :-06/01/2018
तालझारी प्रखंड क्षेत्र के 83 ग्रामीण जो मनरेगा कूप के लाभुक हैं, वैसे किसानों को 90 फीसदी अनुदान पर पंपसेट दिया गया। इस बाबत शनिवार को तालझारी प्रखंड सभा भवन में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बोरियों विधायक ताला मरांडी के हाथों किसानों के बीच डेढ़ एच०पी० का पम्प सेट वितरण किया गया।समारोह प्रखंडों के सभी किसान आए थे। मौके पर भूमि संरक्षण विभाग से गोपाल ठाकुर, उत्तम प्रकाश शामिल थे।मौक पर बोरियों विधायक ताला मंराडी ने कहा कि तालझारी प्रखंड के किसानों के समक्ष सिंचाई की संकट है। बारिश पर निर्भर रहकर सालों भर खेती नहीं की जा सकती है। इस परिस्थिति में सरकार की ओर से मनरेगा के तहत बड़े ब्यास के कूप, डोभा, तालाब युद्ध स्तर पर बनाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त किसानों को 90 फीसदी अनुदान पर पंप सेट मुहैया कराया जा रहा है। यानि पंप सेट के पूरी कीमत की सिर्फ 10 फीसदी राशि किसानों को चुकाना है। ताकि किसान कुओं से पटवन कर खरीफ के अलावा रबी फसलों का उत्पादन कर सकेगा । मौके पर बिडीओ धिरज प्रकाश , बंबम मंडल , प्रखंड अध्यक्ष प्रधुमन साह,रंधिर सिंह, संजीव कुमार उर्फ मंटु राय,लखन पंडित कन्हैयालाल ठाकुर,अर्जुन ठाकुर ,कपुरचंद तुरी सहित सौकड़ों कार्यक्रता उपस्थित थे।
साहिबगंज :-06/01/2018
तालझारी भाजपा प्रखंड कार्यकर्ता बैठक सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को तालझारी प्रखंड परिसर में किया।जिसमे मुख्य अतिथि बोरियों विधायक ताला मंराडी उपस्थित थे।
विधायक ताला मंराडी ने कहा कि आपस मे सभी एक जुट रहे एवं पुराने साल मे किसी से मन मटाव अगर हो तो उसे भुल कर नये साल 2018 मे फिर से पुरे जोश के साथ एक जुट होकर काम करना है ।साथ ही श्री मंराडी ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति को प्रखंडकर्मी या कोई बिचोलिया परेशान करता हो तो तुरंत हमसे संम्पर्क करे।साथ ही उन्होंने ने बताया कि बोरियों विधानसभा के साहेबगंज जिला मे तीन प्रखंड है जिसमें कुल 37 जाहेर थान का चारदीवारी का काम किया ।एवं नरेंद्र मोदी की कई उपलब्धियों को रखते हुए उनके सपनों को साकार करने में योगदान देने की बात कही।
मौके पर बमबम मंडल, मंटु राय ,प्रदुमन साह,रंधिर सिंह, लखन पंडित, कन्हैयालाल ठाकुर,अशोक कुमार,अर्जुन ठाकुर कपुरचंद तुरी, दिनेश पंडित, सहित सौकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
साहिबगंज :-01/01/2018
तालझारी प्रखंड क्षेत्र के महराजपुर मोती झरना मे नववर्ष के पहले दिन प्रखंड वासियों ने जमकर जश्न मनाया !
मोती झरना से लेकर शायद ही कोई रमणीक स्थल बचा हो, जहां लोग पिकनिक नहीं मना रहे हों।मोती झरना मे हजारों की तादाद में लोग उमड़े थे
जिसमें पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से भी लोग कार से आए थे। दोपहर तक इतनी भीड़ हो गई थी कि मोती झरना के चारों ओर के रास्ते में मेला कि तरह लग रहा था।बडी संख्या मे भिड को देखते हुए तालझारी थाना द्वारा पुलिस बल की तैनाती की थी।लोगों ने दिल-खोलकर साउंड बॉक्स लगाकर नाच-गाकर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इनमें अधिकांश लोगों ने वहीं चूल्हा जलाकर भोजन पकाया, तो कई घर से बनाकर लाए थे। मोती झरना के आसपास मेले जैसा दृश्य था जहां चाट-गोलगप्पे से लेकर आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स, खिलौनों आदि की दुकानें सजी थीं। दोपहर बाद करीब तीन बजे से लोग अपने घरों की ओर लौटने लगे, जो देर शाम तक जारी रहा।
साहिबगंज :-31/12/2017
मुआवजा नहीं मिलने पर सड़क का निर्माण रोका
तालझारी प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर मोड में झामुमो कार्यकर्ताओं ने रविवार को महराजपुर से शर्मा पुर मोड़ तक बनने वाली सड़क निर्माण में कंपनी के ठेकेदारों की ओर से बरती जा रही अनियमितता के विरोध में जनसभा आयोजित की। इससे पहले मुआवजा नहीं दिए जाने पर झामुमो कार्यकर्ताओं एवं जमीन मालिक द्वारा बिशनपुर में सड़क निर्माण कार्य रोक दिया।
कहा कि कंपनी के ठेकेदारों की ओर से गरीब किसानों की जमीन अधिग्रहण पर मुआवजा देने के बजाए रात्रि मे मट्टी भरने का कार्य शुरू कर दिया। उन्होंने रघुवर सरकार को गरीब विरोधी सरकार बताया तथा कहा कि सरकार गरीबों की जमीन हड़पना चाहती है। जिसे झामुमो कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। शीघ्र ही गरीबों को मुआवजा देने पर सहमति नहीं बनी तो झामुमो आंदोलन के लिए बाध्य होगी। सभा की अध्यक्षता प्रधान र्निमल एवं कोले ,सझली हैम्ब्रम ने की। सभा का संचालन पोलुश मुर्मु ने कहा कि झामुमो गरीबों के हक की लड़ाई लड़ती रही है। महराजपुर से शर्मापूर मोड़ तक सड़क निर्माण कार्य में भी कंपनी के ठेकेदारों की ओर से अनियमितता बरती जा रही है। मौके पर विश्वनाथ साह ,धोखा साह ,वनवास बेसरा, दुखन राम चरण मुर्मा, जुगनू किशोर, मधु खलको ,सुदाम साह,र्निमल खलको,बचवा खलको सहित सौकड़ों जमीन मालिक उपस्थित थे।
जे०भी०एम० के नए प्रखंड अध्यक्ष बने बनेडीक हैम्ब्रम
तालझारी शुक्रवार को प्रखंड हटिया परिसर मे जे०भी०एम० का बैठक किया गया । जिसकी अध्यक्षता प्रखंड सचिव समसुल अंसारी ने किया।जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव उपस्थित थे।
जिला अध्यक्ष द्वारा नए प्रखंड अध्यक्ष के लिए श्री बनेडीक हैम्ब्रम को मनोनीत किया गया पूर्व घोषणा के तहत 6 जनवरी से पहले तक 13 पंचायत की कमेटी गठन करने की जिम्मेवारी प्रखंड अध्यक्ष को सौपा गया । मौके पर जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, गणेश ठाकुर ,भीम मरांडी ,जयकांत ,सुधीर प्रसाद साह ,महेश मालतो, सोमा पहाड़िया ,आसिफ अंसारी, भीमा पहाड़िया ,सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
साहिबगंज :-28/12/2017
तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत धमधिमिया रेलवे लाइन के पूरब की और जामुन पेड़ के निचे खेत मे गुरुवार की सुबह एक अज्ञात लाश पुलिस ने बरामद किया है।
तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत धमधिमिया रेलवे लाइन के पूरब की और जामुन पेड़ के निचे खेत मे गुरुवार की सुबह एक अज्ञात लाश पुलिस ने बरामद किया है।
घटना स्थल पर एक पानी की बोटल, रुमाल व एक सफेद कागज पड़ी दिखाई दिया। वही शव की दोनों जूते पैरो से खुले हुए थे। देखने से प्रतीक होता है कि उसकी उम्र लगभग 28 वर्ष होगी।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस छान बिन में जुटी थी।इस संबंध मे तालझारी थाना प्रभारी राम हरीश निराला ने बताया कि लाश कि पहचान अभी तक नहीं हुआ है फिलहाल पुलिस मामले कि छान बिन कर रही है l
साहिबगंज :-20/12/2017सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ तालझारी कांग्रेस कमिटी ने दिया धरना।
साहिबगंज/तालझारी 20/12/2017 - गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश की भारी जीत पर भाजपा प्रखंड कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में मिठाई बांटा एवं जीत का जश्न मनाया। भाजपा का गुजरात में शासन बरकरार रहा तथा हिमाचल में कांग्रेस से सत्ता छीनकर ऐतिहासिक जीत दर्ज किया। दोनों राज्यों के ऐतिहासिक जीत पर बी०जे०पी० प्रखंड अध्यक्ष प्रधुमन साह ने कहा कि यह जीत भाजपा के विकासवादी अभियान तथा सुशासन स्थापित होने की जीत है। भाजपा के पास नरेन्द्र मोदी जैसा विकास करने वाले नेता है, वह भगवान के वरदान है। मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है।साथ ही उन्होंने कहा कि देश में परिवारवाद, संप्रदायवाद, जातिवाद राजनीति का अंत हो गया है। जनता ने ऐसी राजनीति करने वाले पार्टियों को सबक सिखाया। मौके पर लखन पंडित,कन्हैयालाल ठाकुर, कपुरचंद तुरी,दिनेश पंडित,फुलचंद लहरा,लखन पहाडिया, मंगल तुरी,अशोक साह,मंगल मुर्मू, सुनील मालतो ,सुरेश ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
साहिबगंज/तालझारी - तालझारी प्रखंड पारा शिक्षक संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक रविवार को तालझारी हटिया परिसर मे की गई ! बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हाबील मरांडी ने किया ।बैठक मे सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया सभी निर्णय लिया गया साथ ही संगठन को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की गई l श्री मरंडी ने कहा कि काम के समान वेतन ,दस प्रतिशत वेतन वृद्धि , अक्टूवर ,नवम्बर का मानदेय अविलंब भुगतान हेतु साहेबगंज जिला कार्यालय से मिले एवं नये सिरे से संकूल स्तरीय पर सकूल समिति का पुर्नगठन किया जाएगा जिसमे छोटी भगियामारी 21दिसंबर,करणपुरातो, दुधकोल, सरायढाप धमधमिया मे 23 दिसम्बर को किया जाना है तथा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सकूल स्तर पर अनुपस्थित विवरणी जमा करे । प्रखंड मे शिक्षक कोष का भी गठन किया गया जिसमे सभी शिक्षको को इस कोष मे प्रति माह जमा करना है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री हरेन्द्र पंडित ,धीरेन्द्र मुर्मू ,नवनीत कुमार ,नवनीत भगत ,अमरेन्द्र सिह ,लखीराम मरांडी ,गौरीशंकर ,प्रशांत टुडु ,संजीव कुमार ,घनश्याम महलादार ,जगदीश मुर्मू, सहित दर्जनोपारा शिक्षक उपस्थित थे ।
साहिबगंज :-02/11/2017इस अवसर पर जिला महामंत्री हरेन्द्र पंडित ,धीरेन्द्र मुर्मू ,नवनीत कुमार ,नवनीत भगत ,अमरेन्द्र सिह ,लखीराम मरांडी ,गौरीशंकर ,प्रशांत टुडु ,संजीव कुमार ,घनश्याम महलादार ,जगदीश मुर्मू, सहित दर्जनोपारा शिक्षक उपस्थित थे ।
तालझारी राष्ट्रीय निषाद ज्योति परिषद अशिक्षा उन्मूलन संस्थान द्वारा तालझारी प्रखंड के छोटी भगियामारी मे सम्मान समारोह का आयोजन किया ।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश उपस्थित थे ! सम्मान समारोह मे नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष निषाद प्रदीप कुमार सिंह उर्फ लडडू सिंह को मुख्य अतिथि धीरज प्रकाश एव निषाद समिति के सदस्य द्वारा माला पहना कर स्वागत किया गया! श्री प्रकाश ने कहा कि दो साल से लडडू जी प्रखंड के उपप्रमुख है इनका कार्यशैली समाज के प्रति बहुत ही अच्छा है जो दायित्व दिया गया उससे निषाद जाति का विकास अशिक्षा के कारण विकास संभव नहीं है इसलिए शिक्षा से ही समाज का विकास हो सकता है !
नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष प्रमुख प्रदीप कुमार सिंह उर्फ़ लड्डू सिंह ने कहा कि जिस दायित्व को निषाद समाज द्वारा मुझे दिया गया है उसे मैं बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा ! हमारा समाज शिक्षा से बहुत दूर है इसलिए मैं घोषणा करता हूं कि निषाद समाज के बच्चों के लिए 10 कट्ठा जमीन दान दूंगा और उसमें विद्यालय बनाकर मैं अपने जीते जी विद्यालय का निशुल्क इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई प्रारंभ करूंगा !इस अवसर पर उमेश मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष,उजागीर चौधरी ,प्रदीप कुमार सिह ,अरूप कुमार चौधरी,निषाद मनोज मंडल ,चिरंजीवी मंडल ,मोतीलाल सरकार ,भरत सिंह उपस्थित थे ।
साहिबगंज :-25/10/2017
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया प्रेस कांफ्रेंस सुनील कुमार
तालझारी थाना क्षेत्र के पकडिया पहाड गांव में 12 अक्टूवर की रात्रि हुई मैसा पहाडिया की हत्या मामले। मे उद्भेदन पुलिस द्वारा कर ली गई है हत्या काण्ड मे शामिल दो अपराधी को गिरफ्तार कर ली गई है यह बाते राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकिरी सुनील कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस मे । श्री कुमार ने कहा हत्या काण्ड मे थाना क्षेत्र के सूरजा पहाडिया एवं शंकर पहाडिया ने मिलकर लाठी से पीट कर हत्या कर दिया।
सूरजा पहाडिया के पिता गोगन्डी पहाडिया एवं मृतक मैसा पहाडिया के बीच इन्दिरा आवास बनाने को लेकर जमीन को लेकर विवाद हुआ था कि इसी विवाद को लेकर गोगन्डी पहाडिया के बेटा अपने साथी शंकर पहाडिया मिल कर मार पीट कर मार डाला ।इस अवसर पर थाना प्रभारी राम हरिश निराला एवं अन्य पुलिस कर्मी उपस्यित थे ।
साहिबगंज :-25/10/2017
युवा मोर्चा के द्वारा विभिन्न छठ घाटों मे चलाया गया सफाई अभियान तालझारी :- छठ पर्व को लेकर अनुमंडल के विभिन्न घाटों में सफाई अभियान तेज हो गई है। बुधवार को भारतीय युवा मोर्चा राजमहल द्वारा सूर्य छठ घाट की सफाई की। सफाई अभियान का नेतृत्व युवा मोर्चा के नेता देव कुमार दत्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्र के कसबा छठ घाट, नगर पंचायत के नौगच्छी छठ घाट, संगत ठाकुरबारी छठ घाट, सिधीदलान सूर्यदेव मंदिर छठ घाट में साफ सफाई अभियान चलाया। सफाई अभियान में कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों ने भी सहयोग किया। कसबा छठ घाट में दलदली की स्थिति को देखते हुए युवा नेता श्री दत्ता ने अनुमंडल प्रशासन से बोरा में बालू भर कर घाट को दुरुस्त करने की मांग। सफाई अभियान जयराम साहा, यश चिरानिया, चिक्कु, कुंदन साहा, जितेंद्र कुमार, क्षितिज कुमार, रितेश कुमार, आशीष मंडल, विक्रम कुमार, आशीष साहा, बिट्टू गुप्ता, आकाश कुमार, अजय मंडल आदि मे सहयोग किया।
श्री दत्ता ने बताया कि युवकों द्वारा घाट की सफाई के अलावे छठ व्रतियों की सुविधा के मद्देनजर घाट तक जाने वाली सड़क को भी साफ सफाइ किया जा रहा है। छठ को लेकर घाट पर रोशनी की भी व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण युवक मौजूद थे। इधर बेलदारचक पुर्वीटोला तालाब घाट पर बेलदारचक के वार्युड सदस्य सोनेलाल ठाकुर व किशोर दुबे की अगुवाई में छठ घाट पर साफ-सफाई अभियान चला
साहिबगंज :-24/10/2017
तालझारी थाना क्षेत्र के कारगिल चौक के पास मंगलवार की अहले सुबह तालझारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बोगापहाड गांव के छह नाबालिग लड़के के साथ एक दलाल को गिरफ्तार किया है। दलाल थाना क्षेत्र के करणपुरा के सुरेश प्रसाद साह बताया जाता है। वह दिल्ली में काम दिलाने का प्रलोभन देकर इन बच्चे को ले जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिश को गुप्त सूचना मिली कि कोई दलाल तालझारी थाना क्षेत्र के बोगापहाड के छह लड़के को कोई दलाल तालझारी स्टेशन मे गाडी पकड कर दिल्ली ले जाने के फिराक में है। साथ ही यह भी सूचना मिली । इसके बाद पुलिस बल को लेकर तालझारी कारगिल चौक के पास में छापेमारी कर दलाल व नाबालिक लडके को को दबोचने कर थाना लाया गया । थाना प्रभारी राम हरिश निराला ने पुछ ताछ करने के क्रम मे बच्चो ने बताया कि सुरेश प्रसाद साह सभी को दिल्ली मे काम दिलाने के लिये भागलपुर से बिक्रशीला एक्सप्रेस से दिल्ली ले जा रहे थे इस मामले प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया ।
साहिबगंज :-19/10/2017
अनुठा मिशाल! एक ऐसा गांव जहां हिन्दु मुस्लिम समुदाय मिलकर मनाते काली पुजा
तालझारी प्रखंड क्षेत्र मे दीपावली और काली पूजा को लेकर भक्तिमय माहौल है। सभी लोग अपने-अपने घरों की साफ सफाई और रंग-रोगन का कार्य संपन्न करने में लगे हैं। प्रखंड क्षेत्र के तालझारी रेलवे स्टेशन के समीप, महराजपुर ,बाकुडी काली मंदिर में मां काली की प्रतिमा के अलावा विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाएं बनायी जा रही हैं। मंदिर परिसर में भव्य मेला का भी आयोजन होगा। प्रखंड के तालझारी एवं महराजपुर में दीपावली के मौके पर मेला की तैयारी अंतिम चरण में है। तालझारी मंदिर को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। इस वर्ष भी इस मंदिर में मां काली की प्रतिमा के अलावा विभिन्न देवी-देवताओं की जीवंत प्रतिमाओं का निर्माण कुशल कारीगरों द्वारा किया गया है।
कार्तिक अमावस्या की निशा में पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ सभी प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। यहां दो दिनों का मेला लगता है। मेला में खरीददारी एवं मनोरंजन का सामान यथा टाबर झूला, राम झूला, मिठाई आदि की दुकानें लगने लगी है। तालझारी के माँ के दरबार में वैसे तो हजारों की भारी भीड़ रोज लगती है परंतु कार्तिक अमावस्या से लेकर भैयादूज के दिन तक भक्तों की अपार भीड़ होती है। कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति माता के दरबार में सच्चे दिल से फरियाद लेकर आते हैं माता उनकी अवश्य सुनती हैं और उनकी झोली खुशियों से भर देती है। यहां ¨हदू ही नहीं मुस्लिम भी अपनी फरियाद लेकर आते हैं और पूजा-अर्चना में भाग लेते हैं।
दीपावली की रात पूरे गांव को रोशनी से सजाया जाता है। पूजा समिति के अध्यक्ष मो. बसीर, छटु सिंह,सोनेलाल ठाकुर, संतोष सिंह,किशोर दुबे,मिठु चौरशिया सहित मेला समिति सदस्यों ने पूजा और मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।
साहिबगंज :-17/10/2017
चलंत लोक अदालत ने कानूनी के बारे दी गई जानकारी,18 वर्ष से पहले लड़की का शादी कानून अपराध , लोगों को किया जागरूक
तालझारी राजमहल व्यवहार न्यायालय के अधीन मंगलवार को प्रखंड सभागार मे चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार राजमहल के सचिव सह एसडीजेएम नीरज कुमार,न्यायिक दण्डाधिकारी राजमहल अशोक कुमार एवं बीडीओ धीरज प्रकाश ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मौके पर सचिव नीरज कुमार ने कहा कि कानूनीतौर पर पुरुष तथा महिला को समान अधिकार प्राप्त है फिरभी महिलाओं के लिए कानून में विशेष प्रावधान किया गया है।उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास पैसे की कमी है या किसी अन्य कारण से थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं होता है तो विधिक सेवा प्राधिकार मे आवेदन देकर मुफ्त कानूनी सहायता ले सकते हैं। छेड़खानी,दुष्कर्म या मारपीट जैसे मामले में कोर्ट में निःशुल्क आवेदन कर सकते है।जेएम अशोक कुमार ने विधिक शिविर के दौरान कहा कि आज न्यायिक पदाधिकारी जस्टिस ऑन ह्वील्स के तहत सभी क्षेत्रों में जाकर कानून की विस्तृत जानकारी दी जा रही है उसे अमल में लाना काफी आवश्यक है। यह शिविर तभी सार्थक होगा जब शिविर के माध्यम से दी गई जानकारी का अधिक से अधिक लाभ क्षेत्र के लोग उठा सके।मौके पर अधिवक्तागण अनंत कुमार राय, विकास कुमार, जहीर शेख, कामिनी शर्मा, बीडीओ धिरज प्रकाश ने भी लोगों को कानून की जानकारी दी तथा कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं से कहा कि 18 वर्ष से पहले विवाह तय करना बाल विवाह कानून के तहत गलत है जिसमें वह माता पिता का छात्राओं से कहा कि 18 वर्ष से पहले विवाह तय करना बाल विवाह कानून के तहत गलत है जिसमें वह माता पिता का विरोध करने का हक रखती है।
मंच संचालन अधिवक्ता अनंत कुमार राय ने किया।मौके पर जेई गंगाधर मंडल,राजीव रंजन ,लखन पंडित,प्रखंड कि मुखिया सहित प्रखंड क्रमी मौजूद थे।
**********
नेक्स्ट-न्यूज़
साहिबगंज :-13/10/2017तालझारी हटिया बोल कर निकला था घर से।।कुआं के किनारे मिला लाश आदिम जनजाति पहाडियां का ।
तालझारी :- थाना क्षेत्र के तालझारी पकडिया पहाड गांव मे एक आदिम जनजाति मैसा पहाडिया की हत्या गुरूवार की रात पत्थर व लाठी से मार कर हत्या कर दी गई।जानकारी के अनुसार मृतक मैसा पहाडिया उम्र 50 वर्ष घर से तालझारी गुरूवार हटिया बोल कर निकला था ।
उसके बाद भी रात को घर नही आये तो सुबह जब ग्रामीणों ने खोजने निकला तो देखा कि गांव के कुछ दुर पर एक कुआ के समीप मृत पडा मिला जिसके कपाल , सिर तथा मुह पर पत्थर व लाठी के निशान थे उसकी हत्या बेरहमी से की गई है । तथा लाश के बगल मे पत्थर व लाठी भी मिला जिससे कि मैसा पहाडियां को बेरहमी से कुचल कर मारा गया है। तालझारी थाना प्रभारी राम हरिश निराला ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पकडिया पहाड के ग्राम प्रधान मैसा पहाडिया ने घटना की जानकारी दी घटना की जानकारी मिलते पु अ नि मांझी बेलगाडी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जा मे लेकर पोस्मार्टम के लिये राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेजा गया ।
क्या कहते है पदाधिकारी
तालझारी थाना प्रभारी राम हरिश निराला ने बताया कि मृतक कि पत्नी चुलिया पहाडिन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। फिलहाल अनुसंधान जारी है बहुत जल्द हत्यारा सलाखों के पीछे होगा !
**********
नेक्स्ट-न्यूज़
साहिबगंज :-12/10/201727 साल बाद गुरु चित्रा योग, ये हैं पूरे दिन के 10 शुभ मुहूर्त
27 साल बाद इस बार दिवाली पर गुरु चित्रा योग का संयोग बन रहा है, महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अतिमहत्वपूर्ण कल्याणकारी महासंयोग है , उन साधको के लिए जो अष्टलक्ष्मी की पूजा आराधना करने जा रहे है ! पूजा-पाठ से लेकर घर की सजावट के लिए बाजार से हर प्रकार की खरीदारी करने के लिए शुभ योग है।
नक्षत्र मेखला की गणना के अनुसार, ऐसा संयोग आगे 4 साल बाद यानी 2021 में बनेगा। इससे पहले ये योग 1990 में बना था। यह दिवाली इसलिए भी खास होगी क्योंकि इस दिन 7 चौघड़िए, एक अभीजित मुहूर्त और दो लग्न मिलाकर कुल 10 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। इन शुभ योगों में खरीददारी व स्थिर लक्ष्मी की पूजा उपासना की जा सकती है। लालमाटी के पंडित अशोक चौबे के अनुसार, अमावस्या तिथि, गुरुवार का दिन और चित्रा नक्षत्र इन तीनों के एक साथ होने का योग बहुत कम बनता है। इस बार यह स्थिति बन रही है। ज्योतिष में गुरु को सोना, भूमि, कृषि आदि का कारक ग्रह माना जाता है। जबकि चित्रा नक्षत्र चांदी, वस्त्र, वाहन और इलेक्ट्रॉनिक चीजों के लिए खास व शुक्र की राशि वाला यह नक्षत्र समृद्धि का कारक है। गुरु, शुक्र के साथ नक्षत्र का संचार लाभप्रद रहेगा। अमावस्या दर्श होने से इस योग को बल मिलेगा।
**********
नेक्स्ट-न्यूज़
साहिबगंज :-11/10/2017तालझारी थाना क्षेत्र के चर्चित डीलर फागू हेम्ब्रम व दानियल मुर्मू के हत्या के जाच के लिए सिलसिले में बुधवार को जिले के पुलिस कप्तान पी मुरूगन ने थाना क्षेत्र के करणपुरा के जमालपुर के मृतक फागू हेम्ब्रम के घटना स्थल पर पहुंच कर परिजन व पंचायत के मुखिया के बयान दर्ज किये। तथा उसके बाद मंगलवार को तालाब मे मिले दानियल मुर्मू के हत्या के घटना स्थल मिशन पहुच कर जाच की उसके उपरांत मृतक के भाई व चाची से पुछ ताछ किये साथ ही मृतक दानियल मुर्मू के चार साथी से भी पुछ ताछ थाना मे की ग ई इस दौरान थाना प्रभारी राम हरिश निराला एवं केस के आईओ मांझी बेलगामी भी मौजूद थे। बाद में एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर इस हत्याकांड के जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में चर्चा की। विदित हो कि कानपुरा तो पंचायत के डीलर फागुन ग्राम की मृत्यु 2 अक्टूबर को हॉट से लौटने के बाद हत्या कर दी गई थी जिसमें जिसमें एक व्यक्ति सुरेश ठाकुर को जेल भेज दिया गया
फुटबॉल खेलने निकला घर से,पोखर में मिला शव
**********
साहिबगंज :-10/10/2017
तालझारी थाना क्षेत्र के मिशन मैदान के पास स्थित तालाब में, मंगलवार सुबह एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. शव की पहचान हरिणकोल निवासी 16 वर्षीय दानियल मुर्मू के रुप में की गयी है.
नेक्स्ट-न्यूज़
साहिबगंज :-10/10/2017
तालझारी थाना क्षेत्र के मिशन मैदान के पास स्थित तालाब में, मंगलवार सुबह एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. शव की पहचान हरिणकोल निवासी 16 वर्षीय दानियल मुर्मू के रुप में की गयी है.
फुटबॉल खेलने गया था
मृतक के बड़े भाई ज्योतिष मुर्मू ने पुलिस को बताया कि दानियल रविवार को केन्दुवा में हो रहे फुटबॉल मैच खेलने जाने का बोल कर घर से निकला था. जब देर रात तक नहीं आया, तो सुबह उनके दोस्तों से पुछताछ की परन्तु कुछ पता नहीं चला.
रात में नहीं लौटा, सुबह मिला शव
वहीं मंगलवार को सुबह मिशन मैदान स्थित तालाब में उसका शव होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही तालझारी थाना प्रभारी बी.माझी एवम ए.एस.आई प्रलाद पासवान मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
हत्या किये जाने की आशंका
पुलिस ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक को पहले मार दिया गया और फिर उसकी लाश पानी में फेंक दी गयी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ होने के आसार हैं.
मैट्रिक की परीक्षा देनेवाला था, चाची के साथ रहता था
मृतक के बड़े भाई ने बताया कि दानियल इस बार मैट्रिक परीक्षा देने वाला था. वहीं उनके दोस्तों ने बताया की दानियल अच्छा लड़का था. फुटबॉल भी अच्छा खेलता था. मृतक अपनी चाची सुनिता हांसदा के साथ रहता था. उसकी मां की मृत्यु पहले ही हो चुकी है जबकि पिता काम के सिलसिले में बाहर गये हुए हैं.
**********
नेक्स्ट-न्यूज़
साहिबगंज :-09/10/2017
तालझारी सभागार मे चाणक्य फाउंडेशन,पटना की ओर से मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना के तहत चल रहे दस दिवसीय प्रशिक्षण का समापन सोमवार को मार्शल टुडू ने किया गया ।
जिसमें प्रखंड क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति लोगों के बकरी पालन, गाय पालन,सहित पशुपालन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। ने बताया कि प्रशिक्षण चाणक्य फाउंडेशन पटना की ओर से दिया जा रहा है जिसमें वर्ष 2015- 16,2016-17 छूटे हुए लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है मार्शल टुडू ने बताया कि जो पैसा दिया जाएगा उसका उपयोग व्यवसाय मे ही करे । मौके पर एनजीओ से मनीष कुमार, शुबधु कुमार, सहित अन्य उपस्थित थे।
**********
नेक्स्ट-न्यूज़
**********
साहिबगंज :-09/10/2017
प्रधान शिक्षकों कि गुरु गोष्ठी रधुनाथ रजक
तालझारी प्रखंड कार्यालय सभा भवन में सोमवार को बीईईओ रघुनाथ रजक की अध्यक्षता में सरकारी एवं अभियान विद्यालय के प्रधान शिक्षकों की गुरु गोष्ठी के दौरान सभी प्रधान शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि एस ए वन की परीक्षा मंगलवार को सभी विद्यालयों में लेना है एवं विद्यालय में कम से कम 70% उपस्थिति सुनिश्चित करें
जिन विद्यालय में 70% उपस्थिति सुनिश्चित नहीं होगी इस विद्यालय के शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी श्री रजक ने कहा कि जिन विद्यालयों में प्रबंध समिति का कार्यकाल 3 साल पूर्ण हो चुका है उस विद्यालय में पुनर्गठन का कार्य 14 अक्टूबर को हर हाल में कर लेना जिसके लिए प्रखंड से पर्वेक्षक नियुक्ति की जाएगी इस अवसर पर BPO उषा सहाय, टेरेसा सोरेन, आशुतोष कुमार, मोहम्मद यासीन, राजेंद्र मंडल, हिमांशु, अशोक भगत, तविता मुर्मू ,उदय राज गुप्ता, मनोज यादव, सहित अन्य उपस्थित थे !
**********
नेक्स्ट-न्यूज़
**********
साहिबगंज :-05/10/2017
आरएसएस ने धूमधाम से मनाया शरद पूर्णिमा
तालझारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा उत्सव का वृहत आयोजन सरस्वती शिशु विधा मंदिर तालझारी लालमाटी में गुरुवार की शाम किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए। जिसमें ध्वज प्रणाम किया गया। जिसमें देश की वर्तमान स्थिति कश्मीर समस्या, आतंकी घटनाएं, आदि देश की च्वलंत समस्याओं पर प्रकाश डाला वहीं ऐसे मे देशवासियों के कर्तव्य की व्याख्या की। साथ हीं मौजूद संघ के प्रंत प्रचारक शंत कुमार ने संकल्प दिलाया कि देश हित में चीन निर्मित वस्तुओं का परित्याग करेंगे। कार्यक्त्रम का समापन सामूहिक प्रार्थना के पश्चात खुले आकाश तले रखे गये खीर का प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर जिला वोधिक कार्यकर्ता संतोष कुमार उपाध्याय ,चंदन कुमार,गोपी कुमार, राकेश कुमार,शिवचरण कुमार, सहित अन्य धार्मिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग व शिक्षक गण, व्यवसायी गण युवा व बच्चे मौजूद थे।
**********
नेक्स्ट-न्यूज़
**********
साहिबगंज :-03/10/2017
थाना क्षेत्र के करणपुरा जमाल गांव के डीलर फागू हेम्ब्रम की हत्या सोमवार की रात धारदार हथियार से कर दी गई।
जानकारी के अनुसार मृतक फागू हेम्ब्रम उम्र 52 वर्ष घर से करीब 4 बजे करणपुरा हाट जाने को कह कर घर से निकला था उसके बात भी रात मे घर नही आये तो खोजने के लिये निकले तो आर यो रोड के किनारे लोबिन हेम्ब्रम के खेत मे उनका शव खेत में पड़ा पाया गया। जिसके कपाल मे व सिर तथा शरीर के कई जगहों पर धारदार हथियार के निशान थे उसकी हत्या बेरहमी से की है करणपुरा के वार्ड सदस्य सातन तुरी ने बताया कि सोमवार की करीब सात बजे शाम को फागू हेम्ब्रम घर पर आकर कहा की सुरेश.ठाकुर से स्टेशन पर झगडा हो गया और वह घर जाने लगा उसी क्रम मे रास्ते मे ही मार डाला
पुलिश एस आइ माझी तथा ए एस आइ बंसद सिह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्मार्टम के लिये राजमहल भेजा गया और हत्यारा को पकडने के छानबीन की जा रही है
जानकारी के अनुसार मृतक फागू हेम्ब्रम उम्र 52 वर्ष घर से करीब 4 बजे करणपुरा हाट जाने को कह कर घर से निकला था उसके बात भी रात मे घर नही आये तो खोजने के लिये निकले तो आर यो रोड के किनारे लोबिन हेम्ब्रम के खेत मे उनका शव खेत में पड़ा पाया गया। जिसके कपाल मे व सिर तथा शरीर के कई जगहों पर धारदार हथियार के निशान थे उसकी हत्या बेरहमी से की है करणपुरा के वार्ड सदस्य सातन तुरी ने बताया कि सोमवार की करीब सात बजे शाम को फागू हेम्ब्रम घर पर आकर कहा की सुरेश.ठाकुर से स्टेशन पर झगडा हो गया और वह घर जाने लगा उसी क्रम मे रास्ते मे ही मार डाला
पुलिश एस आइ माझी तथा ए एस आइ बंसद सिह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्मार्टम के लिये राजमहल भेजा गया और हत्यारा को पकडने के छानबीन की जा रही है
**********
नेक्स्ट-न्यूज़
**********
साहिबगंज :-02/10/2017
विजयादशमी के दिन शहर के दो अलग - अलग जगहों पर हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना, सभी खतरे से बाहर !
साहिबगंज जिला मुख्यालय में आज विजयदशमी के दिन शहर के दो अलग - अलग क्षेत्रों में मोटरसाइकिल दुर्घटना होने की खबर है। एक दुर्घटना शहर के एक छोर मुफ़्फ़सीफिल थाना के पास हुई जिसमें पुलिस लाइन से मुफ़्फ़सीफिल थाना में डयूटी करने गए हवलदार महेश कुमार किसी दूसरे व्यक्ति के मोटरसाइकिल में बैठकर महादेवगंज चौक से चाय पीकर थाना जा रहे थे। वही दूसरी तरफ पीरपैंती से साहिबगंज आ रहे हिमांशु कुमार यादव पिता जयराम यादव के मोटरसाइकिल की टक्कर हवलदार महेश कुमार से हो गई। इस टक्कर में हवलदार महेश कुमार को जहाँ बाएं पैर में गहरी चोटें आई है तो वही हिमांशु कुमार यादव को सिर में गहरी चोटें लगी है। तत्काल इसकी सूचना मुफ़्फ़सीफिल थाना प्रभारी को मिलते ही दोनों घायलों को ईलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा गया। वही दूसरी घटना शहर के जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के डॉ. किरणमाला के आवास के पास घटित हुई। जहाँ एक तेज रफ्तार टोटो ने सकरीगली से साहिबगंज आ रही मोटरसाइकिल संख्या बी.आर 39 जे 3955 में सीधी टक्कर मार दी। जिससे उक्त मोटरसाइकिल चालक फुचु मंडल पिता गोराचंद मंडल,खुटहरी निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक के मुँह पर काफी चोटें लगी जिससे दुर्घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून भी बहा। तुरंत इसकी सूचना जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र को दी गई जहाँ पुलिस की मौजूदगी में उसे ईलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा गया। इस मामलें में टोटो चालक मौके पर से फरार हो गया। जहाँ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों टोटो एवं मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई। वही यह मोटरसाइकिल जिसकी संख्या बीआर 39 जे 3955 किसी अरुण कुमार यादव के नाम पर दर्ज है। यह गाड़ी बिहार के कटिहार से इसका रजिस्ट्रेशन किया हुआ है। समाचार प्रेषण तक दोनों ही दुर्घटनाओं के मामलों में पुलिस अपने स्तर से जाँच पड़ताल करने में लगी हुई थी।
**********
नेक्स्ट-न्यूज़
**********
साहिबगंज :-02/10/2017तीन दिनों से बिजली गायब ग्रामीण परेशान
तालझारी राजमहल प्रखंड क्षेत्र के लालमाटी पंचायत स्थित लालमाटी गांव में बीते कई महीनों से बिजली की हालत बहुत ही खराब है ग्रामीणों का कहना है कि 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगा है जो कि काफी पुराना हो गया है एवं ट्रांसफार्मर का बुश अक्सर खराब हो जाता है।
और बिजली विभाग है कि ठीक कराने का नाम ही नहीं लेती है कई बार राजमहल क्षेत्र के एसडीओ एवं बिजली कर्मचारी को इनकी जानकारी दी गई परंतु स्थिति जस की तस बनी है ग्रामीण ने बताया कि हमारे गांव में दो समुदाय के लोग रहते हैं और दोनों का ही त्यौहार है ।लेकिन लगातार तीन दिनों से बिजली नहीं है इसका मुख्य कारण ट्रांसफार्मर है कई बार प्राइवेट मिस्त्री को लोगों अपने चंदा चिट्ठा कर बुलाकर काम करवाते हैं ।आज भी ग्रामीण मिलकर गांव के लोकल मिस्त्री को लेकर ट्रांसफार्मर को ठीक करने की कोशिश किया गया परंतु नाकामयाब रहे
स्थिति जस की तस बनी हुई है बिजली विभाग से बात किया गया उनका कहना है कल आकर ठीक कर देंगे ग्रामीण बहुत ही खफा हैं क्योंकि कोई भी जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं देते हैं सिर्फ चुनाव के समय बड़ी बड़ी घोषणाएं करते हैं और आज पर्व त्यौहार के दिन भी अंधेरा में रहना पड़ रहा है । ग्रामीण ने बताया अगर ट्रांसफार्मर ठीक नहीं कराया गया तो हमलोग मजबूर हो कर चक्का जाम करेंगे।
**********
नेक्स्ट-न्यूज़
**********
साहिबगंज :-01/10/2017
पगली दुर्गा मंदिर मे 1051 पाठा का बली
तालझारी राजमहल प्रखंड से लगभग 4किलोमीटर दुरी पर मंडई स्थित पगली दुर्गा मंदिर मे नवमी पुजा धुमधाम से की गई ।पंडित सपन अवस्थी ने वैदिक मंत्रोच्चार कर विधी विधान से माँ पगली दुर्गा कि पुजा अर्चना की। कहा जाता है कि पगली दुर्गा मंदिर मे नवरात्रि के नवमी पुजा काफी महत्वपूर्ण है।श्रद्वालु मत्रा के पाठा का दान देते है।मंदिर के सचिव ने बताया कि इस बार कुल 1051 पाठा कि बली विधी विधान से दि गई।मंडई मे नवमी मेला देखने के लिए आस पास के भक्तों का जनसलाभ उमड पडी।
**********
नेक्स्ट-न्यूज़
**********
साहिबगंज :-29/09/2017
विजयादशमी व मोहर्रम में बड़ी सौगात, संग्रामपुर ग्रामवासी के लिए, सांसद विजय हांसदा जी के प्रयास व मेहनत से कई गांवों में लगा ट्रांसफार्मर
पाकुड़ के संग्रामपुर पंचायत एवं शहबाजपुर में 100 के0वी0ए0 का आज शुक्रवार को ट्रांसफार्मर लग चुका है जो साहिबगंज विद्युत विभाग से चल कर संग्रामपुर में पहुँच गया है। स्थानीय सांसद श्री विजय हांसदा जी का मेहनत काम आया है। और भी ट्रांसफार्मर पाकुड़ प्रखड के चांचकी में ट्रांसफार्मा एक सप्ताह में आ जायेगा !मौके पर झामुमो नेता हबीबुर रहमान उर्फ बबलू शेख ने कहा कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विजय हांसदा जी का बहुत बड़ा देन है इससे पहले 200 केवीए का ट्रांसफार्मा एक सप्ताह पहले गाँव मे लग चुका है।
आज 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मा लग गया अब ग्राम में बिजली से निजात मिलेगी वही पाकुड़ विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता लक्ष्मण चौधरी, सहायक अभियंता महादेव मुर्मू, कनीय अभियंता विकास कुमार का भी सहयोग रहा। सांसद श्री विजय हांसदा जी ने कहा कि पाकुड़ एवं बरहरवा के लिए 25 केवीए का 30 ट्रांसफार्मा ग्राम में लग चुका है जहाँ ट्रांसफार्मा के कारण बिजली नही थी अब जिस जिस गांव में ट्रांसफार्मा लगा है वहा पर्याप्त बिजली मिल रही है। संग्रामपुर में ट्रांसफार्मा लगने से ग्रमीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने ग्राम में ट्रांसफार्मा को घुमाया गया। मौके पर झामुमो नेता कदम रसूल, कमरुद्दीन शेख, अलेकुल आलम, रफीक अहमद, , इस्माइल रहमान, सलीम शेख, अंसारूल शेख, सादेक शेख सफीकुल शेख, अजफारुल शेख सहित संग्रामपुर के दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
**********
नेक्स्ट-न्यूज़
**********
साहिबगंज :-28/09/2017
डॉक्टर कि लपरवाही से पहाडिया महिला ने शौचालय मे दिया बच्चों को जन्म !!
साहेबगंज जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से एक और महिला ने शौचालय मे दिया बच्चे को जन्म ।
महिला की शौचालय मे जन्म देने से गुस्साएं परिजनों ने डॉक्टर व जिला अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे को बढ़ता हुआ देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के परिजनों को समझाते हुए मामले को शांत कराया। परिजनों द्वारा लापरवाही करने वाले डॉक्टर पर कार्यवाई की मांग कर रहे थे। हालांकि बाद में करीब 11 बजे परिजन फिर से अस्पताल मे भर्ती कराया गया ।जानकारी के अनुसार बोरियो थाना क्षेत्रांतर्गत लदोनी पहाड़ निवासी रिता पहाडिन (20) पति बुधना पहाडिया ने बताया कि गर्भवती होने रहने के कारण जिला अस्पताल में प्रसव के लिये लाऐ पर हम पहडिया आदिमजाति होने के करण हमे कोई भी डॉक्टर या कोई स्टाफ हमे देखने तक नही आया बुधना पहाडियां ने बताया कि 11 बजे अस्पताल मे भर्ती करने के समय डॉक्टर बोले कि शरीर मे खुन कि कमी है उन्होंने बताया कि खुन लेकर आ रहे है,लेकिन शाम तक नहीं आये जब भी जाते थे हमे डाट कर भगा देते थे।जब शाम 6 बजे शौचालय लगा तो हम शौचालय मे लैकर गये तभी मैरी पत्नी ने शौचालय के अंदर ही बच्चे को जन्म दिया ।तब जाकर जब नर्स को बुलाया तो नर्स ने बच्चे का नाल काटने के बाद चले गये और हमे न ही दवा दिया और नहीं देखा रात को हि बोलते है कि चले जाओ जब पुरा सीरियस होने लगा तो हमे इस अस्पताल से बाहर निकाले और हम सभी भाई से अपनी पत्नी कि जान बचाने कि भीख मागने लगे।एक तरफ झारखंड सरकार पहाडिया जाती के लिये तरह तरह के योजाना निकाल रहे है वहीं दुसरी ओर साहेबगंज जिला मे आज भी पहाडिया समुदाय के लोगों को सामान्य सुविधाओ से कोसों दुर रखा गया है।
विडियो देखने के लिए निचे क्लिक करे
पति व सास रो-रो बुरा हाल
महिला बार-बार बेहोश हो रही थी। वहीं महिला का पति भी बेशुध होकर रो रहा है। बेहोश देखकर पति व सास रो रो कर बुरा हाल था उन्होंने सभी को कहता था कि हम पहाडिया के लिये सरकार कुछ नही कर रही है ।इस संबंध मे अस्पताल के डॉक्टर खालीद आंसारी ने बताया कि हमे इस संबंध मे कोई सुचना नहीं है.
**********नेक्स्ट-न्यूज़
**********
साहिबगंज :-28/09/2017
तालझारी गुरुवार को नवरात्र पर अष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने मां महागौरी की पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगी। मां के जयकारों से मंदिर गूंज उठे। दिनभर प्रखंड क्षेत्र के मंदिरों में भक्तों का भारी जनसैलाब ,वहीं बाजारों में चहल-पहल दिखाई दी। मंदिरों के बाहर लगे मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की।श्रद्धालुओं ने सुबह हलवा, खीर व पुरी का प्रसाद बनाकर कन्याओं को भोजन करवाया, इसके बाद गो माता को प्रसाद दिया गया।
प्रखंड क्षेत्र के मंदिरों में अष्टमी के दिन सुबह चार बजे से ही भक्तों का आना-जाना शुरू हो गया। नौ बजे तक मंदिरों में भक्तों की भीड़ दिखाई दी। प्रखंड के महराजपुर ,सकरीगली,मंगलहाट, मखानी सहित देवी माता मंदिरों में भक्तों ने मां की पूजा-अर्चना की।पंडित अशोक ने बताया कि अष्टमी के दिन महागौरी की पूजा-अर्चना की जाती है। यह मां दुर्गा की आठवीं शक्ति है। नारद पंचरात्र के अनुसार शंकर जी की प्राप्ति के लिए कठोर तपस्या से मां का शरीर मलिन हो गया था। जब शंकर जी ने गंगाजल से उनके तन का प्रच्छालन किया तब उनका शरीर गौर हो गया। तभी वे महागौरी के नाम से विख्यात हुई।
लाइनों में लगकर की गयी पूजा-अर्चना
अष्टमी पर्व के दिन सुबह से ही महिलाएं अपने बच्चों के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंची। प्रखंड क्षेत्र के सभी देवी माता मंदिरों में भक्तों की लाइन लगी रही। भक्तों ने मां की पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी।
पुलिस रही मंदिरों के बाहर तैनात
अष्टमी पर्व के दिन मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ के चलते सुरक्षा को लेकर शहर पुलिस थाना से पुलिस कर्मचारी नगर के हर मंदिरों के बाहर तैनात नजर आए। महिला पुलिस कर्मचारी मंदिरों के बाहर ड्यूटी देते हुए दिखाई दी।
व्रत रखने से होती मन्नतें पूर्ण
नवरात्र में उपवास रखने वाली महिलाओ ने बताया कि नवरात्र का पर्व रखने से सभी मन्नतें पूर्ण होती हैं। वे सभी नवरात्र पर उपवास रखती हैं। आज अष्टमी का पर्व है। मंदिरों में अष्टमी पूजन के बाद कन्याओं को भोजन भी करवाया।
**********नेक्स्ट-न्यूज़
**********
साहिबगंज :-26/09/2017
तालझारी राजमहल प्रखंड के अंतर्गत मंगलहाट भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण रांची मंडल रांची जामा मस्जिद बारा द्वारी की तरफ से स्वच्छ पखवाड़ा का अभियान चलाया गया
विडियो देखने के लिए निचे क्लिक करे
रांची से पुनम बिनद साहेक पुरातत्व बिद नयाबस्ती टिकाटोला गढ़तलाव विभिन्न गांवों में स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने के लिए गांव सेवक विकास यादव ने अपना सहयोग दिया है आसपास साफ सफाई के बारे में लोगों को जागरुक किया है कि अपने घरों के आसपास किसी भी प्रकार का कूड़ा करकट गंदगी ना फैलाएं उनसे विभिन्न बीमारी भी हो सकते हैं स्वच्छ के बारे में लोगों को जागरुक दिखाते हुए कूड़ा करकट भी साफ किया गया
रांची से पुनम बिनद साहेक पुरातत्व बिद नयाबस्ती टिकाटोला गढ़तलाव विभिन्न गांवों में स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने के लिए गांव सेवक विकास यादव ने अपना सहयोग दिया है आसपास साफ सफाई के बारे में लोगों को जागरुक किया है कि अपने घरों के आसपास किसी भी प्रकार का कूड़ा करकट गंदगी ना फैलाएं उनसे विभिन्न बीमारी भी हो सकते हैं स्वच्छ के बारे में लोगों को जागरुक दिखाते हुए कूड़ा करकट भी साफ किया गया
विडियो देखने के लिए निचे विडियो पर क्लिक करे
पुरातत्व विभाग के हरि ओम शरण अधीक्षण पुरातत्वविद गुलाब सिह सैयद इजाज बहादुर मुस्ताक अहमद इरफान अहमद राजेश मरांडी पोलूश मरांडी रमन डोम राकेश ठाकुर शंकर पंडित हरिबोल मंडल रतन कुमार अन्य उपस्थित थे !