साहिबगंज:-29/06/2018.साहिबगंज कोर्ट परिसर में 179 लोगो का निःशुल्क मधुमेह एवं रक्तचाप जाँच किया गया..! उक्त शिविर जिला N.C.D.कोषांग साहेबगंज के सौजन्य से आयोजित किया गया..। जिसमे प्रधान जिला जज सहित अन्य न्यायिक दंडाधिकारी,अधिवक्तागण एवं न्यायप्रार्थीगण ने जाँच कराया..।
उक्त शिविर में डॉ० गुंजन गौरव, सचिदानंद पांडेय,लक्ष्मीकान्त कुशवाहा,दीपेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे..।
शिविर में डॉक्टर के परामर्शानुसार 53 लोगो को नि:शुल्क दवाई बितरण किया गया.।
----------------------------
साहिबगंज:-23/06/2018.
झारखण्ड विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से साहिबगंज सिविल कोर्ट में पैनल अधिवक्ता का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
शनिवार को समापन समारोह में प्रधान जिला जज गोपाल कुमार राय एवं प्राधान जज डी० एन० तिवारी ने प्रक्षिशु अधिवक्तागण को प्रमाण पत्र दिये..!
उक्त मौके पर सचिव सूर्य मणि त्रिपाठी सहित साहेबगंज के 33 एवं राजमहल के 17 अधिवक्तागण उपस्थित थे।
---------------------------
साहेबगंज:-07/05/2018.
गढवा, धनवाद व बोकरो की घटना के विरोध मे सिविल कोर्ट साहेबगंज के वकीलो ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए एस०पी० का पुतला दहन डी०सी० कार्यालय के समक्ष किया गया..! उक्त मौके पर संघ के अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी, सचिव विजय कर्ण सहित दर्जनों अधिवक्तागण उपस्थित थे..!
----------------------------
साहिबगंज:-05/05/2018.
पुलिस कार्यवाही के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया कलमबंद हड़ताल..! साहिबगंज जिला अधिवक्ता संघ की ओर से आज शुक्रवार को आपात बैठक बुलाकर अधिवक्ता अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग करने का निर्णय लिया है..! इससे पूर्व एडवोकेट एसोसिएशन रांची की ओर से अधिवक्ताओं से 4 मई को न्यायिक कार्य से अलग रहने का निर्देश दिया गया..! अधिवक्ताओं ने एकमत पुलिस की ओर से धनबाद से अधिवक्ता अश्वनी कुमार को झूठे मामले में फंसाने एवं उसके घर का ताला एवं शटर 2:30 बजे रात को काटकर गिरफ्तार करने एवं घर की महिलाओं के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने का विरोध किया है..!
उक्त शिविर में डॉ० गुंजन गौरव, सचिदानंद पांडेय,लक्ष्मीकान्त कुशवाहा,दीपेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे..।
शिविर में डॉक्टर के परामर्शानुसार 53 लोगो को नि:शुल्क दवाई बितरण किया गया.।
----------------------------
साहिबगंज:-23/06/2018.
झारखण्ड विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से साहिबगंज सिविल कोर्ट में पैनल अधिवक्ता का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
शनिवार को समापन समारोह में प्रधान जिला जज गोपाल कुमार राय एवं प्राधान जज डी० एन० तिवारी ने प्रक्षिशु अधिवक्तागण को प्रमाण पत्र दिये..!
उक्त मौके पर सचिव सूर्य मणि त्रिपाठी सहित साहेबगंज के 33 एवं राजमहल के 17 अधिवक्तागण उपस्थित थे।
---------------------------
साहेबगंज:-07/05/2018.
गढवा, धनवाद व बोकरो की घटना के विरोध मे सिविल कोर्ट साहेबगंज के वकीलो ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए एस०पी० का पुतला दहन डी०सी० कार्यालय के समक्ष किया गया..! उक्त मौके पर संघ के अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी, सचिव विजय कर्ण सहित दर्जनों अधिवक्तागण उपस्थित थे..!
साहिबगंज:-05/05/2018.
पुलिस कार्यवाही के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया कलमबंद हड़ताल..! साहिबगंज जिला अधिवक्ता संघ की ओर से आज शुक्रवार को आपात बैठक बुलाकर अधिवक्ता अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग करने का निर्णय लिया है..! इससे पूर्व एडवोकेट एसोसिएशन रांची की ओर से अधिवक्ताओं से 4 मई को न्यायिक कार्य से अलग रहने का निर्देश दिया गया..! अधिवक्ताओं ने एकमत पुलिस की ओर से धनबाद से अधिवक्ता अश्वनी कुमार को झूठे मामले में फंसाने एवं उसके घर का ताला एवं शटर 2:30 बजे रात को काटकर गिरफ्तार करने एवं घर की महिलाओं के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने का विरोध किया है..!
अधिवक्ताओं ने पुलिस के मनमाने तरीके से अधिवक्ता को झूठे मामले में फंसाने का पुरजोर विरोध किया..! जिले के विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में न्यायप्रार्थी आए थे लेकिन उन्हें बिना काम पर आए हैं लौटना पड़ा..! अधिवक्ताओं के हड़ताल के वजह से करीब 1000 मामले में सुनवाई एवं अन्य कार्य नहीं हो सकते जिला अधिवक्ता संघ की ओर से प्रस्ताव पारित कर एडवोकेट एसोसिएशन रांची एवं झारखंड उच्च न्यायालय को भेजने का निर्णय लिया है..!
लगातार हड़ताल जारी..! 👇
---------------------------
साहिबगंज 05/09/2017
जिला अधिवक्ता संघ के सचिव को मातृ-शोक.
जिला अधिवक्ता संघ के सचिव विजय कुमार कर्ण के 90 वर्षीय माता आशामणि देवी का सोमवार की रात देहांत हो गया है ! मंगलवार को मुनिलाल श्मशान घाट में उनके छोटे पुत्र रणधीर वर्मा ने मुखाग्नी दी. वे आपने पीछे पांच पुत्र व दो पुत्री छोड़ गये. दाहसंस्कार कर्म मे सम्मिलित संघ के अध्यक्ष प्रेम नाथ तिवारी , डी.के.सिंह ,चन्द्रशेखर सिन्हा ,श्रीराम यादव ,जनार्दन साह ,सुनिल कुमार , गौतम सिंह उर्फ़ दारा सिंह ,जे.पी.ओझा , देव नारायण यादव , सूर्यनारायण यादव , वालमुकुन्ड़ पंडित सहित अन्य अधिवक्तागण मजुद थे !
---------------------------
साहिबगंज 27/08/2017जिला विधिक सेवा प्राधिकार साहिबगंज के तत्वावधान में आज विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कृषि उत्पादन बाजार समति के प्रांगण में आयोजित किया गया है । जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने किया और उन्होंने कहा कि अपराधी को भी संविधान में बहुत अधिकार हैं यदि वकील नहीं है तो मुफ्त में वकील मुहैया प्राधिकार की ओर से प्रदान किया जाता है। ग्रिफ्तारी के 24 घंटे से अंदर मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित किया जाता है ।न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी दिगविजय मणि शुक्ला ने भी विस्तार से कानून के बारे में जानकारी प्रदान की ।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम नाथ तिवारी ने भी जमानत के बारे में , अधिवक्ता डी के सिंह ने पुलिस के अनुसंधान, सरदार आनंद गोपाल सिह, संजय कुमार देब, कुलेन्दु प्रसाद, अरविंद गोयल के अलावा अन्य अधिवक्ता ने भी अपने विचार रखे । धन्यवाद ज्ञापन सचिव द्वारा दिया गया
*********
नेक्स्ट-न्यूज़
साहिबगंज 24/06/2017
साहिबगंज 07/07/2017 सिबिल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत को संबोधित करते हुए P.D.J and D.C.
विडियो देखने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे
साहिबगंज 24/06/2017
देशद्रोह के आरोपी का पैरवी नही करेगे अधिवक्ता संघ---विजय कर्ण (सचिव)
आज अधिवक्ता संघ भवन में निर्णय लिया गया है कि सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक विडियो अपलोड के मामले में गिरफ्तार आरोपियों का साहिबगंज केअधिवक्ता मुकदमा नही लेगे. ----------------
NEXT-NEWS
------------------
साहिबगंज 18/06/2017
साहिबगंज - आज सुबह 10 बजे पब्लिक हाइ स्कूल मे बिधिक जागरूता शिविर का आयोजान किया गया.उक्त मौके पर पर जे.एम.डी.एन.शुक्ला , अधिवक्ता गौतम सिंह( दारा ), नवीन निरमान,के.के.वर्मा ,चन्द्रशेखर सिंहा,अजयपंडित , कुलेन्दू प्रसाद, रमेश श्रीवस्तव , पी.एल.वी रंजन सिंह l मंच संचालन गौतम सिंह ने किया l शिविर को संबोधित करते हुय अधिवक्तओ ने कानूनी जानकारी दी l इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष विनिता देवी , वार्ड पार्षद श्री निवास यादव,मन्नी सिंह , मनाव सिंह,बासुकी यादव ,अनिता देवी.बबिता देवी.रमिता देवी.बेबी देवी.नुपुर देवी.सोनू मिश्रा.रविन्द्र यादव कृष्णनंद सिंह व अन्य.
------------------
NEXT-NEWS
-----------------
साहिबगंज 18/06/2017 जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्त्वधान मे जेल आदलत काआयोजन सुबह 10 बजे मंडल कारा साहिबगंज में आयोजित किया गया ! जेल आदलत मे रेलवे कोर्ट में लम्बित वाद का चार कैदी को मुक्त किया गया,जिसमे अशोक घोष ,तपण साह,रमन डे व जद्दू पासवान . उक्त मोके पर सी०जे०एम० रामजीत यादव, एस०डी०जे०एम० अनुप तिर्की , rly.m. एम .त्रिपठी, डी.एन शुक्ला , अधिवक्ता लाल बाबू यादव , मुरलीधर साह , संजय डे , अरविन्द गोयल सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे.
----------------
NEXT-NEWS
----------------
------------------
NEXT NEWS
-----------------
साहिबगंज 27/05/2017 ! मुफ्फसिल थाना अंतर्गत बड़ी कोदरजन्ना निवासी शिमला देवी पति स्वर्गीय नंदकिशोर पासवान ने लहू- लुहान अवस्था में आकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सोमेंद्र नाथ सिकंदर के सामने आवदेन दिया कि मुफस्सिल थाना द्वारा उनका FIR नहीं करने के संदर्भ में एक आवेदन दिया है ! घटना आज सुबह 7:00 बजे की है ! घर में घुसकर संजय पासवान, आरती देवी, प्रतिमा देवी, शिवनंदन पासवान, सुलोचना देवी ने लाठी से मारकर सर फाड़ दिया एवं रघुनाथ पासवान, छगुरी पासवान को भी लाठी से पीटकर जख्मी कर दिया ! सचिव सोमेंद्र नाथ सिकंदर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए हेड क्वार्टर डी०एस०पी० को फोन पर तुरंत घायलों का ईलाज करवाने का आदेश दिया ! कुछ ही समय बाद नगर इंस्पेक्टर आये और घायलों को अपने साथ लेकर इलाज एवं उचित कार्यवाही हेतु साथ ले गए और आवदेन की मूल प्रति भी प्राप्त किये !
------------------
NEXT NEWS
-----------------
साहिबगंज 27/05/2017
साहेबगंज में लोक अदालत आयोजित हुआ ! जिसमें कुल मामला 61 ! मुआवज़ा 253375 रु एवं राजमहल का कुल मामला 35 का निपटारा हुआ ! उक्त मौके पर प्राधान न्यायाधीश ललित प्रकाश चोबे, जिला सत्र न्यायाधीश राम बचन सिंह , सी०जे०एम० रामजीत यादव, एस०ड़ी०जे०एम० अनूप तिर्की एवं ए०सी०जे० सह सचिव एस० एन० सिकंदर सहित गणमान्य अधिवक्ता उपस्थित थे !
------------------NEXT NEWS
------------------
साहिबगंज 21/05/207
आर्थिक तंगी के कारण यदि आप अपना मुकदमा नहीं लड़ पाते हैं तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार में आवेदन दीजिए, आपको मुफ्त में अधिवक्ता व अन्य कानूनी सहायता दी जाएगी !
उपर्युक्त बातें आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में साहिबगंज मंडल कारा परिसर में आयोजित जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री रामजीत यादव ने उपस्थित बंदियों को संबोधित करते हुए कहीं ! उन्होंने कहा कि बंदी कोई भी शिकायत यहां पर लगी शिकायत पेटी में कर सकते हैं या सीधे विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में जेल प्रशासन के माध्यम या सीधे भी भेज सकते हैं ! यहां पर लगी शिकायत पेटियों की चाभी न्यायालय के पास रहती है ! प्राधिकार के सचिव सह अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सोमेंद्र नाथ सिकंदर ने कहा की कारा में बंद बंदियों को यह भी अधिकार हैं यदि आप के अधिकारों का हनन होता है तो भी आप विधिक सेवा प्राधिकार में अपनी शिकायत कर सकते हैं ! विधिक सेवा प्राधिकार आपकी शिकायतों का निवारण करेगा ! उन्होंने वहां उपस्थित बंदियों की शिकायतों को भी सुना ! रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी आनंद मणि त्रिपाठी ने भी रेलवे से संबंधित कानून की जानकारी दी ! न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी दिग्विजयनाथ शुक्ला ने विस्तृत रुप से गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी ! अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम नाथ तिवारी ने भी बंदियों को प्राधिकार की सेवा लेने का आग्रह किया !
जेल अदालत में कुल 6 मामलों का निष्पादन कर 6 विचाराधीन कैदियों को रिहा किया गया ।
------------------
NEXT NEWS
-----------------
साहिबगंज 01/05/207
आज शाम ५ बजे संत फ्रांसिस स्कूल के नजदीक सड़क पर छोटा पचगढ़ मे अचानक नीम का पेड़ विधुत तार पर गिर कर तार टूट गया, इस कारण रोड जाम हो गया है और बिजली बाधित है ! बिजली का तार सडक पर गिरा है.......
-----------------
NEXT NEWS
-----------------
साहिबगंज 29/04/207
आज लोक अदालत का आयोजन सुबह 8बजे लोक अदालत भवन साहेबगंज आयोजित हुई। कायर्क्रम मे प्रधान न्यायाधीश ललित प्रकाश चौवे ,जिला सत्र न्यायधीश प्रथम R.B.Singh,प्रभारी सचिव सह C.J.M.रामजीत यादव संघ अध्यक्ष प्रेम तिवारी सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद थे।
------------------
NEXT NEWS
------------------
साहिबगंज 28/04/207आज जिला अधिवक्ता संघ मे अधिवक्ता शिबू शर्मा के निधन पर सुबह 8.30 बजे शोक सभा आयोजित.अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य सेअलग रहेगे।
-------------------
NEXT NEWS
-------------------
साहिबगंज 23/04/207 - बाबु वीर कुवर सिंह जी का 160 वा बिजय उत्सव समारोह आज वीर कुवर सिंह मंच साहेबगंज के सौजन्य से शांति-निवास चैती दुर्गा स्थान मे आयोजित किया गया।----------------
NEXT NEWS
----------------
साहिबगंज 23/04/207
नशा उन्नमूलन के लिए जिला विधिक जागरुकता शिविर झरना कलोंनी के नाच घर मे अयोजित किया गया । मोके पर सी०जे०एम० रामजीत यादव अधिवक्ता डी०के० सिंह,लाल बाबू यादव,ए०एम० साह , सी० सिंह सहित अन्य गणमान्य अधिवक्ता उपस्थित थे..
----------------
NEXT NEWS
----------------
साहिबगंज 21/04/207
साहिबगंज अधिवक्ताओ के द्वारा लॉ-कमीशन का विरोध
नेशनल लॉ कमीशन की सिफरिश के खिलाफ शुक्रवार को साहिबगंज जिला कोर्ट में वकीलों ने न्यायालयीन कामकाज में भाग नहीं लिया। जिला संघ ने सिफारिशों की प्रति जला कर विरोध दर्ज कराया। वकीलों का कहना है कि सरकार वकीलों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए आयोग का गठन करना चाहती है। जो वकीलों की स्वतंत्रता छीनने का प्रयास है।जिला कोर्ट में वकीलों का कहना है कि सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ एकजुटता से संघर्ष किया जाएगा। लॉ कमीशन की सिफारिशों के खिलाफ राजधानी रांची , जमशेदपुर समेत प्रदेश की सभी अदालतों के वकील शुक्रवार को हड़ताल पर हैं, वे शुक्रवार को काम से विरत रहे। वकीलों के इस तरह काम से विरत रहने के बाद न्यायालयों के काम प्रभावित है तथा पक्षकारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्टेट बार काउंसिल ने लॉ कमीशन से मिलकर आयोग बनाने का विरोध किया था। जानकारी के अनुसार अधिवक्ता अधिनियम 1961 की धारा 35 के तहत सुप्रीम कोर्ट द्वारा निराकरण किया जाता है तो फिर अलग से कमीशन बनाने का क्या औचित्य। इसके लिए शुक्रवार को रांची , जमशेदपुर ,धनबाद समेत प्रदेशभर के अधिवक्ता न्यायिक काम में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। वकीलों के हड़ताल के कारण फिर से कई प्रकरण लंबित रहेंगे। सूचना के अभाव में पक्षकार कोर्ट पहुंच जाते हैं और वहां जाकर उन्हें वकीलों की हड़ताल का पता चलता है। इसी कड़ी में साहिबगंज में अधिवक्ताओं ने लॉ कमीशन का विरोध जताया है।
साहिबगंज अधिवक्ताओ के द्वारा लॉ-कमीशन का विरोध ,जिला संघ के द्वारा सिफारिशों की प्रति जला कर विरोध दर्ज किया गया ! वीडियो देखने हेतु निचे लिंक पर क्लिक करे !
https://youtu.be/GrF7mF18KGk
साहिबगंज अधिवक्ताओ के द्वारा लॉ-कमीशन का विरोध ,जिला संघ के द्वारा सिफारिशों की प्रति जला कर विरोध दर्ज किया गया ! वीडियो देखने हेतु निचे लिंक पर क्लिक करे !
https://youtu.be/GrF7mF18KGk
यह है मामला
अधिवक्क्ताओं के अनुशासन के आदेश अधिवक्ता अधिनियम 1961 की धारा 35 के तहत पारित किए जाते हैं व अंतिम निर्णय उच्चतम न्यायालय पारित करती है। इस वजह से इसमें कोई हस्तक्षेप जरूरी नहीं है। न्यायपालिका व विधायिका दोनों को अभिभाषकों की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप करने की विधिक व नैतिक आवश्यकता नहीं है, लेकिन उक्त सुझाव को लॉ कमीशन में न मानते हुए अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता को छीनने के लिए एक न्यायापालिका व विधायिका से जुड़े व्यक्तियों का आयोग बनाने का सुझाव दिया है।
साहिबगंज अधिवक्ताओ के द्वारा लॉ-कमीशन का विरोध ,जिला संघ के द्वारा सिफारिशों की प्रति जला कर विरोध दर्ज किया गया ! वीडियो देखने हेतु निचे लिंक पर क्लिक करे !
https://youtu.be/GrF7mF18KGk
-----------------
NEXT NEWS
-----------------
साहिबगंज 18/04/207 साहिबगंज सिविल कोर्ट में आज एक अजीबो गरीब मामला सुलझाया गया ! दरअसल मामला प्रेम-प्रसंग का था ! आज दोपहर द्रोपती मुर्मू और विजय महतो का मामला कौतुहल का विषय बन गया ! जिसे अधिवक्ता राजेश कुमार के सौजन्य से सुलझा कर मामले को कोर्ट परिसर में ही सुलह कर साहिबगंज सिविल कोर्ट परिसर के अंदर बजरंगवली मंदिर वट वृक्ष के निचे आनन् फानन में परिणय सूत्र में बंधे