साहिबगंज/बोरियो :- 10/04/2019. संवाददाताओं की टीम ने बचाई सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति की जान..! बोरियो पेट्रोल पंप के नजदीक मोटरसाइकिल सवार जख्मी..! टीम ने बोरियो थाना को सूचित कर पहुँचाया अस्पताल..! बोरियो :- लोकसभा चुनाव में मीडिया की सहभागिता पर कार्यशाला का आयोजन पंचायत प्रशिक्षण संस्थान, डाबरग्राम देवघर में आयोजित किया गया था, जिसमें साहिबगंज जिला से बिभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथीगण कार्यशाला में भाग लेने के बाद दोपहर भोजनोपरान्त सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदत्त वाहन से अपने गृह जिला साहिबगंज लौट रहे थे..। देवघर से सबसे आगे चलने वाली टीम की गाड़ी जिसमे अजेय भारत न्यूज चैनल के ब्यूरोचीफ आलोक कुमार, उदितराज न्यूज चैनल के रिपोर्टर विवेक कुमार पासवान एवं श्वेतपत्र के छायाकार विजय केजरीवाल की गाडी ज्यो ही साहिबगंज जिला के बोरियो प्रखंड के हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुँची तो मिडियाबंधुओं ने देखा कि कुछ लोग पुल के समीप बीच सड़क पर किसी अनजान व्यक्ति के सड़क दुर्घटना में घायल के मदद की गुहार अन्य वाहन चालकों से लगा रहे हैं..। मगर कोई भी वाहन चालक पुलिस के पचड़े में न पड़ने के डर से इन लोगों की किसी तरह की कोई सहायता नहीं कर रहे थे..। देवघर से लौट रहे सदस्यों ने बीच सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को देखा तो तुरंत इसकी जानकारी बोरियो थाना प्रभारी राजेश टुडू के मोबाईल पर देते हुए अपनी गाड़ी से घायल को रेफरल अस्पताल बोरियो पहुँचाया..।
साहेबगंज :- 01/08/2018.
साक्षरता चौक पर R.S.N.P.L. मल्टी लेवल नेटवर्क कंपनी में आज पुलिस कप्तान एच०पी० जनार्दन के निर्देश पर जिरवाबाडी ओपी थाना प्रभारी ने 3 बजे कंपनी के कार्यालय पहुंच कर उससे जुड़े दस्तावेजों की जांच की..! छापामारी अभियान थाना प्रभारी रामानुज वर्मा के नेतृत्व में की गई...! अनुसंधान के क्रम में कंपनी में कार्यरत स्टाफ से कंपनी के दस्तावेजों की छानबीन की गयी..! पुलिस मामले की गम्भीरतापूर्वक अनुसंधान कर रही है..।
---------------------------
साहिबगंज:-24/06/2018.
स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 125 रोगियों की हुई जाँच..! साहिबगंज चौक बाजार, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में विवेकानंद अस्पताल, दुर्गापुर पश्चिम बंगाल से आए हुए मुख्य चिकित्सक लखीकांत चक्रवर्ती एवं जयंती चक्रवर्ती ने बी०पी०एल० कार्ड धारकों का मुफ्त चेकअप किया और सभी रोगियों को झारखंड सरकार के गम्भीर रोगो की मुफ्त में इलाज योजना की जानकारी दी। आज के इस स्वास्थ्य शिविर में 125 रोगियों ने अपना चेकअप करवाया। चिकित्सकों के जांचोपरांत साहिबगंज में ज्यादातर हर्ट के रोगी मिले।
जिन रोगियों को गम्भीर पाया गया उन्हें बेहतर इलाज हेतु बाहर रेफ़र करने की सलाह दी गयी। इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य का योगदान काफी सराहनीय रहा जिन्होंने शिविर के लिए अपना स्कूल दिया।
साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता चंदा गोंड एवं संजीव शर्मा उर्फ सोनू, कृणाल वर्मा व विकाश गुप्ता का मुख्य योगदान रहा। साथ ही सहयोगियों के रूप में मनीष यादव, निरंजन, वरुण, सुकुमार, अमित, विशाल, ऑमल, रोशन, माइकल, संतोष आदि छात्रों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
----------------------------
साहिबगंज:-23/06/2018.
जीवनदायिनी साहिबगंज ब्लड डोनर्स ग्रुप..! बरहेट निवासी चतुरचन्द को जो सदर अस्पताल में विगत कई दिनों से भर्ती है। उन्हें आज अपने लिए ओ पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता होने पर जय हिन्द क्लब बरहेट के द्वारा सूचना मिली..! सामाजिक कार्यकर्ता चंदा गोंड ने इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लिया और अपने व्हाट्सएप्प ग्रूप में संचालित साहिबगंज ब्लड डोनर्स के सदस्य से बात कर 2 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया। आज साहिबगंज ब्लड डोनर्स ग्रूप की ओर से डाॅ०असद आलम और नीलेश कुशवाहा ने रक्तदान करके उक्त व्यक्ति की काफी मदद की।
डॉ० असद आलम और नीलेश कुशवाहा द्वारा रक्तदान के महान उपकार के लिए साहिबगंज ब्लड डोनर्स ग्रूप उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही साथ जय हिन्द क्लब बरहेट के सदस्यों ने इन रक्तदाताओं को बहुत बहुत बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की कामना भी किए।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता चंदा गोंड ने खास बातचीत में प्रेस को बताया कि हमारी यही इच्छा है कि हम इस ग्रुप के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की जान को बचा सकें और उन्हें नया जीवन देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सदैव निभा सकें।
----------------------------
साहिबगंज:-20/06/2018.
आवश्यक सूचना...! 24 जून 2018 को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चौक बाजार में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन होना तय..! झारखंड सरकार स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा गम्भीर बीमारियों के उपचार हेतू विवेकानंद हॉस्पिटल, दुर्गापुर को सूचीबद्ध किया गया है जिसके सौजन्य से दिनांक 24-जून-2018 (रविवार) को सूबह 9 बजे से 'सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चौक बजार, साहिबगंज' में (बी०पी०एल० कार्ड धारकों और जिनकी आय सालाना 72,000/- से कम है) के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है..!
जिसमें मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत सभी तरह के रोगो से ग्रसित रोगियों और जरूरतमंद का नि:शुल्क परामर्श, उपचार व दवाइयां वितरण कि जायेगी..! असाध्य बीमारियों से पीड़ित गरीब मरीजों को इलाज के लिए राज्य सरकार 5 लाख रुपए तक अनुदान देगी। कैसे मिलेगा मरीजों को लाभ:- अहर्ताधारी मरीज चिकित्सक द्वारा सत्यापित गंभीर बीमारी से संबंधित स्वास्थ जांच व अन्य प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र या बीपीएल कार्ड एवं बीमारी में इलाज होने वाली राशि का प्राक्कलन के साथ आवेदन सी०एस० कार्यालय में दिया जाता है । प्रत्येक सोमवार को सी०एस० कार्यालय में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना समिति की बैठक होती है। बैठक में मरीजों के दस्तावेज व मरीज की स्वास्थ्य जांच की जाती है। इसके उपरांत समिति इलाज अनुदान राशि देने का निर्णय लेती है। बिमारियों के प्रकार :- हृदय रोग, कीडनी, केंसर, ब्लड केंसर आदि गंभीर बीमारी योजना में शामिल है..! अतः साहिबगंज जिलेवासियों से अनुरोध है की इस मुफ्त चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाएं..! इस सन्देश को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच साझा करें, ताकि जरूरतमंद लोग इस योजना का लाभ उठा सके..! यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्त्ता चंदा गौंड व उनके पुत्र मनीष कुमार ने दी..!
---------------------------------
SAHIBGANJ/JHARKHAND-25/04/2017.
नही थम रही ठेकेदारों की मनमानी ...! शहर के बीचों बीच गुजरने वाले लाइफ लाइन कहे जाने वाली मुख्य मार्ग एनएच 80 पर साहिबगंज कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार के ठीक सामने नाली निर्माण में लगाए जा रहे छड़ को सड़क के बीच मे रख दिया गया है। वही शहर की सड़कों की चौड़ाई ऐसे ही पहले से काफी कम है और तो और उसी सड़क के किनारे नए नाली निर्माण को लेकर गड्डा खोदकर एवम बीच सड़क पर छड़ को लंबी कतार में बांध कर रख दिया गया है। जिससे इस सड़क से होकर गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना आये दिन करना पड़ रहा है वही काम को करा रहे ठेकेदार अपनी मनमानी करने से बाज नही आ रहे है जबकि इस मुख्य मार्ग से होकर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों का काफिला रोजाना गुजरता है मगर किन्ही भी पदाधिकारियों का ध्यान इस एक बार भी नही जा रहा है।
------------------------
साहिबगंज/झारखण्ड- सड़क निर्माण कार्य में कथित अनियमितता व् मनमानी को लेकर ठेकेदार से उलझते हुए कॉलेज गेट के सामने के दुकानदार का वीडियो देखने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे !
साहिबगंज/झारखण्ड- सड़क निर्माण कार्य में कथित अनियमितता व् मनमानी को लेकर ठेकेदार से उलझते हुए कॉलेज गेट के सामने के दुकानदार का वीडियो देखने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे ! https://youtu.be/FycBkOwFFBc
-----------------
NEXT NEWS
-----------------
SAHIBGANJ/JHARKHAND-18/04/2017
शहर के गांधी चौक के पास आज खासमहल उन्मूलन समिति की ओर से एकदिवसीय धरना सह भूख प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें सभी ने पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि साहिबगंज जिले से खासमहल के नाम पर लगने वाला काला कानून वापस लिया जाए। इस धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम में शहर के सैकड़ों समाजिक कार्यकर्ता मौजूद थें।
-----------------------------------------------------------
NEXT NEWS-----------------------------------------------------------
SAHIBGANJ/JHARKHAND-18/04/2017
चाईबासा पहुँची राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, टाटा कॉलेज चाईबासा में चांसलर ट्रॉफी का उन्होंने किया अपने हाथों से उद्घाटन
-----------------------------------------------------------
NEXT NEWS-----------------------------------------------------------
SAHIBGANJ/JHARKHAND-15/04/2017 साहिबगंज : जे.एस.सी.ए. के बैनर तले एवं जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में शनिवार को सिद्धू-कांहुँ स्टेडियम में अंतर ज़िला अंडर-16 ( प्लेट ग्रुप) टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन एसपी पी मुरुगन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर ज़िला योजना पदाधिकारी रामनिवास सिंह, ज़िला क्रिकेट संघ सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ विजय, एथेलेटिक कोच योगेश प्रसाद, डॉ रणजीत कुमार सिंह, श्रीकृष्ण डालमिया, पूर्व सी आईटी विजय कुमार, अशोक चौधरी, विनोद, अनिल रजक, शेखर वर्मा, अनूप हरि, सुनील सिंह, अशफ़ाक़, तुफैल अहमद, गोपाल सिंह सहित अन्य मौजूद थे।पाकुड़ ने जीता मैच l
पाकुड़ के खिलाड़ी राहुल कुमार राय को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार देते एस.पी. पी. मुरुगन।
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते साहिबगंज एस.पी. पी.मुरुगन।
अंडर-16 ( प्लेट ग्रुप) टूर्नामेंट मैच का आनंद लेते साहिबगंज एस.पी. पी.मुरुगन।
-----------------------------------------------------------
NEXT NEWS-----------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------
NEXT NEWS-----------------------------------------------------------
15/02/2017 रामानुज कुमार वर्मा मिर्जाचौकी के नए थाना प्रभारी आज ही अपना पदभार ग्रहण किये
14/02/2017
बैंकों की सुरक्षा को लेकर जिले के पुलिस कप्तान पी. मुरुगन ने कसी कमर। सभी थाना प्रभारी को संबंधित क्षेत्र के बैंक को सुरक्षा देने का दिया टास्क । सीसीटीवी कैमरों से निरंतर जाँच , बैंक परिसर में संदिग्ध अवस्था में घुमने वालो पर विशेष नजर और भी सिक्रेट विषयो पर होगी पुलिस प्रशासन की होगी पैनी नजर। आज शाम को 4 बजे पुलिस मुख्यालय में एसपी के नेतृत्व में जिले के सभी बैंको के मैनेजर के साथ सुरक्षा को लेकर होगी बैठक।