13 अगस्त 2018

प्रभात शंकर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी,सूचना भवन, साहेबगंज !


साहिबगंज :- 13/08/2018. स्वतंत्रता दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम का ऑडिशन संपन्न..! स्वतंत्रता दिवस 2018 के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का ऑडिशन टाउन हॉल साहबगंज में संपन्न हुआ..। ऑडिशन के दौरान स्कूली बच्चों ने अपने अपने थीम पर नृत्य, गीत इत्यादि की प्रस्तुति दी। ओडिशन में भाग लेने वाले विद्यालयों की सूची इस प्रकार है :- नगरपालिका कन्या मध्य विद्यालय साहेबगंज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा पचगढ़, पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, संत टेरेसा एकेडमी साहेबगंज, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय साहेबगंज, बोरियो, बरहरवा एवं पतना, संत जेवियर्स स्कूल साहेबगंज हिंदी माध्यम एवं अंग्रेजी माध्यम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा पचगढ़, आदर्श बालक मध्य विद्यालय पोखरिया, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय केलाबाड़ी, आदर्श कन्या उच्च विद्यालय पोखरिया, जवाहर नवोदय विद्यालय साहेबगंज, यमुना दास चौधरी बालिका उच्च विद्यालय साहेबगंज, बंगला बालक मध्य विद्यालय, वंडर किडस एकेडमी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुरानी साहेबगंज, प्राथमिक विद्यालय जयप्रकाशनगर। 
15 अगस्त की संध्या आयोजित होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देनेवाले विद्यालयों का चयन कार्य अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती बिनीता कुमारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री प्रभात शंकर, अंचल अधिकारी साहेबगंज श्री रामनरेश सोनी की देखरेख में की गई। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय समन्वयक श्रीमती अनिमा सिंह तथा जवाहर नवोदय विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती अभिलाषा कुमारी ने संचालक की भूमिका निभाई।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूलों के शिक्षक -शिक्षिका स्कूली बच्चे, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे..।
-----------------------------
साहिबगंज :- 13/08/2018. 
सिदो-कान्हू स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न..! आज दिनांक 13 अगस्त 2018 को सिदो-कान्हू स्टेडियम साहेबगंज में स्वतंत्रता दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न हुआ..! फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने परेड समूह का निरीक्षण किया एवं झंडोतोलन किया। फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान 13 टुकड़ियां शामिल थी..। जिसमें जैप-9, जिला पुलिस बल, NCC, स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियां शामिल थी..। पहले पुलिस अधीक्षक साहेबगंज में की सिदो-कान्हू प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात उपायुक्त श्री संदीप सिंह सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद परेड का निरीक्षण किया गया। परेड निरीक्षण के उपरांत झंडोतोलन किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह अनुमंडल पदाधिकारी साहेबगंज अमित प्रकाश सहित जिला के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
-----------------------------
साहिबगंज :- 12/08/2018. 
उपायुक्त ने बरहरवा प्रखंड का भ्रमण किया..! उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह सहित वरीय पदाधिकारियों की टीम ने आज बरहरवा प्रखंड का भ्रमण किया बरहरवा प्रखंड के भ्रमण के दौरान बरहरवा बरहरवा प्रखंड कार्यालय अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। प्रखंड भ्रमण के दौरान उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने विभिन्न योजनाओं का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया..। इस अवसर पर उपायुक्त श्री संदीप सिंह द्वारा स्वच्छ भारत सर्वेक्षण अंतर्गत जागरूकता रथ को भी रवाना किया गया जो गांव-गांव जाकर लोगों स्वच्छता के लिए प्रेरित करेगी। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने बरहरवा प्रखंड के रिसोड़ में आयुष्मान भारत अन्तर्गत नवनिर्मित वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया। उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बरहरवा का निरीक्षण भी किया एवं छात्राओं से पठन - पाठन, क्लासरूम की स्थिति, खानपान की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहरवा के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने ओ०पी०डी०, दवाई की सुविधा एवं रख-रखाव, साफ- सफाई, पंजी संधारण इत्यादि की जाँच की।
-----------------------------
साहिबगंज :- 09/08/2018.
उपायुक्त ने राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल तथा विद्यालय का किया औचक निरीक्षण..! उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने गुरुवार को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। श्री सिंह तथा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के औचक निरीक्षण से अस्पताल में किया गया। उन्होंने लगभग डेढ़ घंटे तक घूम-घूमकर अस्पताल के प्रत्येक वार्डों का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने बाहय विभाग, प्रतीक्षा कक्ष, ओपीडी महिला-पुरुष वार्ड, कुपोषण उपचार केंद्र, न्यू बोर्न बेबी केयर यूनिट, एक्सरे यूनिट,प्रयोगशाला, स्टोर रुम, अर्श क्लिनिक,ऑपरेशन थिएटर आदि कक्षों सहित पूरे परिसर का का घूम-घूमकर जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल में अव्यवस्था को देखकर काफी नाराज हुए। न्यू बोर्न केयर बेबी यूनिट में व्यवस्था नहीं रहने के कारण अपनी नाराजगी जाहिर की।एयर कंडीशनर आदि नहीं चलने का कारण पूछा जबकि इन सब को चलाने की पूरी व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है।
एक्सरे टेक्नीशियन मनोज कुमार के द्वारा लगभग 1 महीनों से भी अधिक समय में एक भी व्यक्ति का एक्सरे नहीं किए जाने पर कारण पृक्षा की तथा अगले आदेश तक वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया। बी पी एम अमित कुमार से अस्पताल में फैली गंदगी के संदर्भ में जानकारी ली। पर्याप्त सफाई कर्मियों के रहने के बावजूद भी अस्पताल की बेहतर सफाई नहीं होने पर शॉ काउज कर अगले आदेश तक वेतन रोकने का आदेश दिया। दवाइयों की रख रखाव की भी व्यवस्था का जायजा लिया।
उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार को इस बाबत फटकार भी लगाई। स्टोर के प्रभारी इंचार्ज हर्ष राज को शॉ कॉउज करते हुए अगले आदेश तक वेतन रोकने का आदेश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी चिंटू दौराई बूरु को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल पर स्वयं नजर रखें। महीने में एक बार अवश्य बैठक करें।
उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने मध्य विद्यालय नया बाजार का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में भी उन्होंने घूम-घूमकर विद्यालय की कक्षाओं, मध्यान्ह भोजन तथा ऑफिस से जुड़े कागजातों की जांच की।832 नामांकित विद्यार्थियों में 404 विद्यार्थी उपस्थित होने को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार से कारण पूछा। उन्होंने राजमहल बैंक अकाउंट एवं छात्रवृत्ति का भी जायजा लिया।
जांच के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी श्री चिंटू दौराई बूरु से जांच करने को कहा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि प्रत्येक अधिकारी प्रखंड के पांच-पांच विद्यालयों की जांच करें। विद्यालय के अकाउंट में यदि गड़बड़ी होगी तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इस अवसर पर डी०डी०सी० श्रीमती नैंसी सहाय, ए०डी०सी० श्री अनमोल कुमार सिंह ,जिला के वरीय पदाधिकारीगण प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अजय कुमार रजक, अंचलाधिकारी श्री अंगार नाथ स्वर्णकार, प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार, बी०पी०ओ० दीपक मंडल अस्पतालकर्मी, शिक्षकगण, सहित अन्य उपस्थित थे।
-----------------------------
साहिबगंज :- 09/08/2018.
राजमहल प्रखण्ड ओ०डी०एफ०घोषित..! प्रखंड को ओ०डी०एफ० घोषित करने को लेकर बधाई समारोह का आयोजन..। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंड को खुले में शौच मुक्त(ओ०डी०एफ०) होने पर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को बधाई समारोह आयोजित की गई..। इस दौरान मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपायुक्त संदीप कुमार तथा उपविकास आयुक्त नैंसी सहाय उपस्थित हुए..। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया..। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने उपस्थित जन सहिया और पंचायत के मुखिया, जन प्रतिनिधियों, संबंधित एजेंसियों व अन्य को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम अपने-अपने पंचायत को ओडीएफ होने के लिए सभी को बधाई दिया।
साथ ही उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिले में राजमहल ब्लॉक ओडीएफ मुक्त होकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि 23 पंचायतो में कुल 12900 शौचालय बनना था। और जिसके लिए डेढ़ वर्ष का समय दिया गया था। जो पूरा हो चुका है। सरकार 12000 रूपये की राशि प्रदान की। स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में जनभागीदारी की अपील करते हुए उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अपने पंचायत के मंदिर, मस्जिद आंगनवाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ पंचायत में जो लोग शौचालय बनाने में खुद से सक्षम है।
वह भी इसका लाभ ले रहे हैं। उस पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं और उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर पेयजल और जल की निकासी को फोकस कर पहले बनाने की आवश्यकता है। कुछ पंचायतों में पेयजल की काफी संकट है और निकासी की भी समस्या है। जो अक्सर सामने आती है। इस पर भी विशेष रूप से काम करने की आवश्यकता है ।और उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर बहुत सी शिकायत सुनने को मिलती है लेकिन उस पर बहुत हद तक काम हुआ है और सुधार की आवश्यकता है।
इस अवसर पर डी०डी०सी० श्रीमती नैंसी सहाय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बधाई दिया और सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न योजना के बारे में विस्तृत रुप से बताया विशेषकर उन्होंने सफाई पर ध्यान देने की बात कही उन्होंने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के तहत विभिन्न घाटों पर चल रहे हैं योजना जैसे कन्हैया स्थान राजमहल के घाट घाट पर काम चल रहा है। काम में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो इसके जांच के लिए केंद्र की टीम आई हुई है जो जांच कर रही है ।और लोगों को सफाई स्वच्छता के लिए जागरूक कर रही है। पंचायत में घरों में शौचालय हैं और लोग इस्तेमाल नहीं कर अगर बाहर जा रहे हैं तो लक्ष्य पूरा नहीं हो पाएगा। पंचायतों पर मुखिया, ब्लॉक और जिला के पदाधिकारी जांच करते है ऐसे में सभी पदाधिकारी इमानदारी से जांच करें।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री चिंटू दौराई बुरु, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अजय कुमार रजक, अंचलाधिकारी श्री अंगार नाथ स्वर्णकार सहित जिले के वरीय पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
-----------------------------
साहिबगंज :- 07/08/2018.
उपायुक्त ने ज्ञान ज्योति कार्यक्रम का किया शुभारम्भ..! आज आकांक्षी जिला साहेबगंज के जिला मुख्यालय में ज्ञान ज्योति कार्यक्रम की शुरुआत की गई..। विशाल रैली निकाली गई जिसमें चार स्कूलों यथा बालक मध्य विद्यालय पोखरिया, कन्या मध्य विद्यालय पोखरिया, प्राथमिक विद्यालय सुभाष कॉलोनी तथा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय धंगरशी केलाबाड़ी के विद्यार्थियों ने भाग लिया..। मुख्य कार्यक्रम कन्या मध्य विद्यालय पोखरिया में आयोजित किया गया..। माननीय विधायक बोरियो श्री ताला मराण्डी ने इस अवसर पर कहा कि उपायुक्त के नेतृत्व में ज्ञान ज्योति कार्यक्रम एक सराहनीय कदम है। ज्ञान से ही व्यक्ति अपने विकास का मार्ग प्रशस्त करता है। पर्याप्त शिक्षकों, शिक्षण सामग्रियों की उपलब्धता से बच्चे बेहतर शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। हर व्यक्ति को अपने बेहतर जीवनयापन करने के लिए जिस ज्ञान को ग्रहण करना है, इसकी जानकारी अवश्य होनी चाहिए।
कागजी शिक्षा के मुकाबले कार्यात्मक शिक्षा पर बल देना चाहिए। परिस्थिति के अनुरूप समस्याओं का निराकरण करने और संघर्ष करने की आदत डालनी चाहिए। भविष्य की चिंता भी वर्तमान पीढ़ी को करनी चाहिए ताकि आनेवाली पीढ़ी को एक अच्छी शिक्षा व्यवस्था प्रदान कर सकें। छात्रों को बेहतर ढंग से समय प्रबंधन करना चाहिए ताकि वह आगे अपनी जीवन को सरल-सहज तरीके जीने में सक्षम हो पाए। उज्ज्वल भविष्य के लिए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत की आदत डालनी चाहिए। ज्ञान बाँटने से बढ़ता है, ज्ञान की ज्योति इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरे जिले में फ़ैलाने में एक मील का पत्थर साबित होगा,ऐसी ही आशा करता हूँ। 
उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कहा कि ज्ञान ज्योति कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छत्राओं को अपने अनुभव एक साथ साझा करने का मौका मिलेगा। अभिभावक एवं शिक्षकों के साथ लगातार बैठकें आयोजित की जाएंगी। कोई भी समस्या होगी तो उसके निराकरण में सहयोग करेंगे। जिले के हर स्कूल को ज्ञान ज्योति कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा।
उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने बताया की ज्ञान ज्योती कार्यक्रम का उदेश्य लोगों में जागरुकता लाना है। तीन-तीन स्कूल का एक संकुल होगा। सबसे पहले एक स्कूल रैली निकाल कर दूसरे स्कूल में और फिर तीसरे स्कूल में और आखिर में तीनों स्कूल रैली निकाल कर चौथे स्कूल मे पहुंचेंगे और उनको मशाल सौप देंगे। ये क्रम तब तक चलेगा जब प्रखण्ड के सारे स्कूल इसमे समिलित नही हो जाते।
माननीय विधायक राजमहल श्री अनन्त ओझा एवं उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने विद्यालय प्रबंधन समिति एवं बाल संसद के सदस्यों से स्कूलों में स्वच्छता, पेयजल, शिक्षकों की उपस्थिति, मिड डे मिल इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। केलाबाड़ी स्कूल के SMC अध्यक्ष के सुझाव एवं समस्याओं से अवगत हुए। शिक्षकों की संख्या 9 बताई गई।
सुभाष कॉलोनी विद्यालय के SMC अध्यक्ष ने बताया कि पेयजल की सुविधा उपलब्ध है परंतु बिजली की पर्याप्त सुविधा न होने की बात कही..।  उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने SMC के अध्यक्ष एवं सदस्यों से SMC के क्रियाकलापों की विस्तृत जानकारी ली और SMC को और सक्रिय रूप से संचालित करने का निदेश दिया। कन्या मध्य विद्यालय, पोखरिया के बाल संसद के प्रधानमंत्री से सुझावों और शिकायतों को भी सुना। प्रधानमंत्री ने शिक्षकों की कमी, समस्याओं सुभाष कॉलोनी बाल संसद के प्रधानमंत्री अनन्त कुमार पासवान से भी स्कूल के बारे में जानकारी प्राप्त की..। बालक मध्य विद्यालय पोखरिया में जलजमाव एवं शौचालय की समस्या के बारे में बताया गया।
इस सम्बन्ध में उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने जिला शिक्षा अधीक्षक एवं प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रधानाध्यापिका को आवश्यक दिशानिर्देश दिया। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कहा कि जल्द ही विद्यालयों को साफ-सफाई की सामग्रियां मुहैया कराई जाएगी। बाल संसद को विद्यालय के प्रबंधन में सक्रिय भूमिका निभाने का सुझाव दिया। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने जिला शिक्षा अधीक्षक को राजमहल में ज्ञान ज्योति कार्यक्रम वृस्पतिवार को आयोजित करने का निदेश दिया जिसमें बाल संसद के सदस्य, SMC के सदस्य उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर स्वच्छता शपथ भी बच्चों को दिलाया गया..।
उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री प्रभात शंकर, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री जय गोविन्द सिंह ने बच्चों के साथ मिड डे मिल का भोजन ग्रहण किया..। इससे पूर्व स्कूली बच्चों के द्वारा विशाल रैली निकाली गई। नेताजी सुभाष चौक पर लघु नाटिका स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत की..।
इस अवसर पर NCTE, MHRD, नई दिल्ली के प्रतिनिधि श्री परमिंदर सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री जयगोविंद सिंह, एडीपीओ श्री आशीष कुमार, बालक मध्य विद्यालय पोखरिया, केलाबाड़ी विद्यालय, नेताजी सुभाष कॉलोनी विद्यालय एवं कन्या मध्य विद्यालय पोखरिया के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, SMC, बाल संसद के सदस्य एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे..।
-----------------------------
साहिबगंज :- 07/08/2018.
आकांक्षी जिला साहेबगंज से सम्बन्धित समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न..! उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई..। सभी 9 प्रखण्ड में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा चिन्हित किए गए गांव की प्राप्त सूची पर चर्चा की गई..। बरहरवा प्रखण्ड में 45 गांव को अति पिछड़ा गांव चिन्हित किए गया हैं, साहेबगंज में 32 गांव पतना में 35 गांव, तालझारी 50, मंडरो 45 गांव को अति पिछड़ा गांव के रूप में चिन्हित किये गए है..! उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी गांव की सूची उपलब्ध कराई जा रही है, उसमें प्रखण्ड मुख्यालय से दूरी एवं संपर्क पथ, कुल जनसंख्या, अनुसूचित जनजाति एवं आदिम जनजाति की जनसंख्या इत्यादि संबंधी आंकड़े भी उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि 10,000 रूपये की आकस्मिक मद की राशि खाद्य आपूर्ति के लिए दी गई है.। केन्द्र सरकार के द्वारा यह निदेश दिया गया है कि जिन लोगों, ग्रामीणों का आधार नहीं है तो उनके लिए एक अपवाद पंजी बनानी है और दिए गए दिशा- निर्देश के आलोक में लाभुकों को योजना का लाभ देना सुनिश्चित करेंगे..। प्रत्येक बुधवार को प्रखण्डों में जनता दरबार का आयोजन करने संबंधी आदेश का अक्षरशः पालन करने का निदेश दिया गया। सभी प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी इस जनता दरबार में अवश्य उपस्थित रहेंगे। सभी बी०डी०ओ० जनता दरबार में आए लोगों की उपस्थिति, समस्या एवं शिकायतों की सूची एवं अन्य आंकडों का संधारण भी किया जाना सुनिश्चित करेंगे..।
सभी 9 प्रखण्ड के द्वारा प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई गई योजनाओं की सूची पर विस्तार से चर्चा की गई।उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सभी कार्य विभागों को आधे अधूरे पड़े योजनाओं की वर्तमान स्थिति की पूर्ण जानकारी समर्पित करने का निदेश दिया गया है। योजनाओं को पूरा करने के लिए जितनी राशि की आवश्यकता है उसका विस्तृत विवरण दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निदेश दिया है। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सभी बी डी ओ को खुले में शौच से मुक्त पंचायतों का भेरिफिकेशन करवाने का निदेश दिया है। पंचायतों को ओ डी एफ करने के लिए भी युद्धस्तर पर कार्य करेंगे।
उजाला योजना की सफलता के लिए ई०ई०एस०एल० के प्रतिनिधि श्री सुनील कुमार को ग्राम स्वराज योजना के कैंप में एल० ई० डी०बल्ब का भी शिविर लगाने का निदेश दिया गया..। उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने स्वच्छ भारत सर्वेक्षण के सक्रिय क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशनिर्देश दिया। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने गुरु गोष्ठी में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को शामिल होकर मुखिया, विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ मासिक बैठक करेंगे। इस अवसर पर वन प्रमण्डल पदाधिकारी श्री मनीष तिवारी, परियोजना निदेशक आई टी डी ए श्री बबलू मुर्मू, जिला योजना पदाधिकारी श्री रामनिवास सिंह, सिविल सर्जन श्री अरुण कुमार सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री प्रभात शंकर, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री जयगोविंद सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी श्री देबाशीष बोस, समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे..। 
----------------------------
साहिबगंज:-03/08/2018.
जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल 17 वर्ष बालिका में कस्तूरबा आ० वि० बरहरवा बनी विजेता..! जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल 17 वर्ष बालिका में कस्तूरबा आ० वि० बरहरवा बनी विजेता..। खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय एवम जिला प्रशासन,साहिबगंज के द्वारा तीसरे दिन सिंधु कान्हु स्टेडियम साहिबगंज में तीन दिवसीय जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता समापन हो गया। अन्तिम दिन के परिणाम। 03/08/2018. मैच परिणाम बालिका 17 वर्ष..!प्रथम मैच - कस्तूरबा पतना ने पेनल्टी में + 2 बी ०डी० उ० वि ० सकरी गली, तालझारी को पेनल्टी में 3-1 से पराजित किया।
द्वितीय मैच :- कस्तूरबा,बरहेट ने कस्तूरबा साहिबगंज को पेनल्टी में 3 - 1 से पराजित किया।
तीसरे मैच :- कस्तूरबा राजमहल ने, कस्तूरबा उधवा को पेनल्टी में 4- 3 से पराजित किया।
चौथे मैच :- कस्तूरबा बरहरवा ने कस्तूरबा बोरियो को पेनल्टी शूट आउट में 3-1 से पराजित किया।
पचवा मैच :- प्रथम सेमी फाइनल में कस्तूरबा आ० बा० वि० पतना ने कस्तूरबा आ० वि० बरहेट को पेनल्टी शूट में 2-3 से पराजित किया।
छठा मैच :- द्वितीय सेमीफाइनल, कस्तूरबा बरहरवा ने कस्तूरबा राजमहल को पेनल्टी में 5-4 से पराजित किया।
फाइनल..! कस्तूरबा बरहरवा ने कस्तूरबा पतना को पेनल्टी में 4-3 से पराजित कर विजेता बना।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त नैन्सी सहाय, विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्री मति विनीता कुमारी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया वहीं जिला खेल पदाधिकारी सह आयोजक सचिव प्रभात शंकर सह आयोजक सचिव, जिला फुटबॉल संघ के सचिव चंद्रेश्वर सिन्हा उर्फ बोदी, आवासीय एथलेटिक्स कोच योगेश प्रसाद यादव, डे-बोर्डिंग कोच अशोक कुमार, मो० बेलाल, मैच रेफरी कमरुल होदा, शेखर वर्मा, सुजीत मंडल, मनोज राम, बिनोद साह, निमाई चौधरी, बमबम कुमार, सभी कस्तूरबा के खेल शिक्षक, आवासीय एवम डे-बोर्डिंग एथलेटिक्स केंद्र के बच्चे समेत अन्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर डे-बोर्डिंग एथलेटिक्स केंद्र साहिबगंज राष्ट्रीय स्तर की एथलीट ग्लॉरिया टुडू को डी०डी०सी० ने मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया..।
----------------------------
साहिबगंज:-02/08/2018. 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -284.
मासिक प्रेस सम्मेलन आयोजित, उपायुक्त ने विकास कार्यों की दी जानकारी..! उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले में चल रही विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि:- स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण हेतु केन्द्र सरकार की टीम आएगी। शौचालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, कूड़ा प्रबन्धन की साफ सफाई बेहतर प्रबन्धन व्यवस्था की जाँच करेगी। साफ सफाई के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। आस पड़ोस में साफ सफाई का ध्यान दें। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 अगस्त कर दी गई है। 1लाख 43 हजार किसानों को बीमित करने का लक्ष्य है। 26 जुलाई से 24 अक्टूबर 2018 तक मीजल्स रूबेला का टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। 90 दिन तक 9 महीने से 15 साल के तीन लाख पचहत्तर हजार बच्चों का टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। 5 अगस्त को पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा, 6अगस्त को डोर टू डोर और 7 अगस्त को मॉप अप राउंड चलाया जाएगा। 15 अगस्त तक विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। आधार अगर नहीं है फिर इस आधार पर किसी भी योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। जनता दरबार का आयोजन पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे बुधवार को किया जाएगा। उपायुक्त और उप विकास आयुक्त इन जनता दरबार में औचक निरीक्षण भी करेंगे। शिक्षा विभाग का ज्ञान ज्योति कार्यक्रम 7 अगस्त से शुरू किया जाएगा। अगले तीन चार महीने में यह सभी प्रखण्डों में की जाएगी जाएगी। विभिन्न स्कूलों के बच्चे, शिक्षकों, अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों का पूरा दल रैली निकालकर किसी एक विद्यालय में जमा होगी जहां शिक्षा को लोकप्रिय और जीवंत बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जाएंगी जैसे पेंटिंग, खेलकूद, पैरेंट टीचर मीटिंग इत्यादि। एक ही विद्यालय में मिड डे मील भी सभी मिलकर खाएंगे। साल, चिरौता, मधुमक्खी पालन इत्यादि वनोत्पाद के मार्केटिंग की संभावनाओं को तलाशने के लिए ट्रायफेड के क्षेत्रीय प्रबंधक भ्रमण के लिए साहेबगंज आएँगे। बेहतर मार्केटिंग के लिए एक एम्पोरियम भी जिला स्तर पर स्थापित किए जाने की योजना है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अब तक 13100 आवास का निर्माण कराया जा चुका है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण का काम 84 प्रतिशत हो गया है, 20 हजार और शौचालय बनाया जाएगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री प्रभात शंकर, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
---------------------------
साहिबगंज:-02/08/2018.
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -283.
जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल 14 वर्ष बालक में संत जेवियर हिंदी साहिबगंज बना विजेता..! खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय एवम जिला प्रशासन,साहिबगंज के द्वारा दूसरे दिन सिद्धू-कान्हु स्टेडियम साहिबगंज में तीन दिवसीय जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन के तहत दूसरे दिन के परिणाम..।
02/08/2018. मैच परिणाम.. बालक 14 वर्ष, प्रथम मैच :- कुसुम पोखर म० वि० पतना ने + राजकीय म० वि ० सकरी गली, तालझारी को 1-0 से पराजित किया।
द्वितीय मैच :- एकलव्य म० वि०,बरहेट ने उत्क्रमित म० वि ० जिरुल,बोरियो को 3 - 0 से पराजित किया।
तीसरे मैच - प्रथम सेमीफाइनल संत जेवियर्स हिंदी,साहिबगंज ने कुसुम पोखर म० वि०, पतना को 4- 0 से पराजित किया।
चौथे मैच - द्वितीय सेमीफानइल में एकलव्य म० वि० बरहेट ने संत जान मुंडली म० वि० राजमहल को पेनल्टी शूट में 6-5 से पराजित किया।
फाइनल मैच संत जेवियर्स हिंदी,साहिबगंज ने एकलव्य म० वि०,बरहेट को 1-0 से पराजित कर विजेता बना।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक पी०जनार्दन ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया वहीं जिला खेल पदाधिकारी सह आयोजक सचिव प्रभात शंकर सह आयोजक सचिव, आवासीय एथलेटिक्स कोच योगेश प्रसाद यादव,डे बोर्डिंग कोच अशोक कुमार,मो बेलाल,मैच रेफरी कमरुल होदा,सेखर वर्मा, सुजीत मंडल, मनोज राम, बिनोद साह, निमाई चौधरी, सुनील एक्का, फादर एस०कुजूर, अजय सिंह, संजय सोरेन, आवासीय एवम डे बोर्डिंग एथलेटिक्स केंद्र के बच्चे समेत अन्य उपस्थित थे।
----------------------------
साहिबगंज:-02/08/2018.
उपायुक्त साहेबगंज ने प्रत्येक प्रखण्ड में मासिक जनता दरबार लगाए जाने का आदेश किया जारी..! उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने एक माह में सभी प्रखण्डों में जनता दरबार लगाने का आदेश जारी किया है। प्रत्येक बुधवार को साहेबगंज जिले के प्रखंडों में एक बार जनता दरबार आयोजन कराये जाने का निदेश दिया है। जिसमें स्थानीय नागरिकों/ग्रामीणों को सरकार द्वारा कार्यान्वित योजनाओं विशेष रूप से वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, खाद्यान्न वितरण, राशन कार्ड निर्गमन, जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र आदि ऐसे अन्य लाभकारी योजनाओं जो सीधे लाभुक केन्द्रित हो एवं उनकी आवश्यकता को पूर्ति करने में संबंधित कार्यो के समाधान में हो रही समस्याओं का समाधान आयोजित स्थल पर ही किया जा सके। प्रत्येक जनता दरबार में सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी की उपस्थिति एवं वरीय प्रभारी पदाधिकारी के देख-रेख में कराये जाने का निर्देश है। प्रत्येक माह के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ बुधवार को (यदि अवकाश हो तो अगले कार्य दिवस पर) एवं विभागीय निर्देश के आलोक में अगस्त, 2018 से दिसम्बर, 2018 तक के लिए जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में माहवार तथा तिथिवार वरीय प्रभारी पदाधिकारी के देख-रेख में जनता दरबार आहूत किये जाने का कार्यक्रम निम्नरूपेण निर्धारित की गई है :-
08 अगस्त, 2018. मंडरो प्रखण्ड में निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, मंडरो,  तालझारी परियोजना निदेशक, आई0टी0डी0ए0, साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, तालझारी..!
16 अगस्त, 2018. बरहरवाअनुमंडल पदाधिकारी, राजमहल-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, बरहरवा बरहेटश्री उमेश कुमार स्वांसी, कार्यपालक दण्डा0,साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, बरहेट उधवा जिला योजना पदाधिकारी, साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, उधवा..! 
23 अगस्त, 2018. साहेबगंज अनुमंडल पदाधिकारी, साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, साहेबगंज, पतना- जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, पतना..!
05 सितम्बर, 2018. बोरियो- अपर समाहर्ता साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, बोरियो, राजमहल- अनुमंडल पदाधिकारी, राजमहल-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, राजमहल..!
12 सितम्बर, 2018. मंडरो- निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, मंडरो, तालझारी- परियोजना निदेशक, आई0टी0डी0ए0,साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, तालझारी..!
19 सितम्बर, 2018. बरहरवा- अनुमंडल पदाधिकारी, राजमहल-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, बरहरवा, बरहेट- श्री उमेश कुमार स्वांसी, कार्यपालक दण्डाधिकारी,साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, बरहेट..! उधवा- जिला योजना पदाधिकारी, साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, उधवा..!
26 सितम्बर, 2018. साहेबगंज-अनुमंडल पदाधिकारी, साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, साहेबगंज, पतना- जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, पतना
03 अक्टूबर, 2018. बोरियो- अपर समाहर्ता साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, बोरियो
राजमहल- अनुमंडल पदाधिकारी, राजमहल-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, राजमहल..!
11 अक्टूबर, 2018. मंडरो- निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, मंडरो, तालझारी-परियोजना निदेशक, आई0टी0डी0ए0, साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, तालझारी..!
24 अक्टूबर, 2018. बरहरवा-अनुमंडल पदाधिकारी, राजमहल-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, बरहरवा, बरहेट-श्री उमेश कुमार स्वांसी, कार्यपालक दण्डाधिकारी,साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, बरहेट, उधवा- जिला योजना पदाधिकारी, साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, उधवा..!
31 अक्टूबर, 2018. साहेबगंज- अनुमंडल पदाधिकारी, साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, साहेबगंज, पतना- जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, पतना..!
01 नवम्बर, 2018. बोरियो- अपर समाहर्ता साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, बोरियो
राजमहल- अनुमंडल पदाधिकारी, राजमहल-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, राजमहल..!
16 नवम्बर, 2018. मंडरो- निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, मंडरो, तालझारी- परियोजना निदेशक, आई0टी0डी0ए0, साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, तालझारी..!
22 नवम्बर, 2018. बरहरवा- अनुमंडल पदाधिकारी, राजमहल-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, बरहरवा, बरहेट- श्री उमेश कुमार स्वांसी, कार्यपालक दण्डाधिकारी, साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, बरहेट, उधवा- जिला योजना पदाधिकारी, साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, उधवा..!
29 नवम्बर, 2018. साहेबगंज-अनुमंडल पदाधिकारी, साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, साहेबगंज, पतना- जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, पतना..!
05 दिसम्बर, 2018. बोरियो अपर समाहर्ता, साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, बोरियो, राजमहल- अनुमंडल पदाधिकारी, राजमहल-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, राजमहल..!
12 दिसम्बर, 2018. मंडरो- निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, मंडरो, तालझारी- परियोजना निदेशक, आई0टी0डी0ए0, साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, तालझारी..!
19 दिसम्बर, 2018. बरहरवा- अनुमंडल पदाधिकारी, राजमहल-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, बरहरवा, बरहेट- श्री उमेश कुमार स्वांसी, कार्यपालक दण्डाधिकारी,साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, बरहेट, उधवा- जिला योजना पदाधिकारी, साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, उधवा..!
26 दिसम्बर, 2018. साहेबगंज-अनुमंडल पदाधिकारी, साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, साहेबगंज, पतना- जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, साहेबगंज-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, पतना।

उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, साहेबगंज जिला को यह निदेश दिया है कि उपरोक्त निर्धारित तिथियों में आहूत जनता दरबार का आयोजन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएॅ करायेंगे तथा कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से संबंधित दायित्वों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त आयोजित जनता दरबार में संबंधित पंचायत के सभी क्षेत्रीय कर्मी/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने तथा यथासंभव संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भाग लेने हेतु अपने स्तर से आमंत्रित करना सुनिश्चित करेंगे। जनता दरबार के निर्धारित तिथि, स्थान तथा समय की सूचना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि अधिक से अधिक संख्या में स्थानीय ग्रामीण आयोजित स्थल पर उपस्थित हो सके। जनता दरबार में लाभुक केन्द्रित विभागों विशेषकर स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, आपूर्ति व अन्य जिला स्तरीय विभागों के पदाधिकारी अपने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी/कर्मियों को अनिवार्य रूप से जनता दरबार में उपस्थित रहने के संबंध में अपने स्तर से आदेश निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। सभी संबंधित विभाग जनता दरबार का प्रचार-प्रसार व लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुॅचाने तथा शिकायतें प्राप्त करने व उसी स्थान पर शिकायत निष्पादन हेतु माध्यम् के रूप में उपयोग करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही प्रत्येक जनता दरबार में अपने विभाग का स्टॉल लगाकर लंबित दायित्वों का निष्पादन आवश्यक रूप से करना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त, साहेबगंज द्वारा प्रत्येक जनता दरबार में किसी माह औचक रूप से जनता दरबार में उपस्थित होकर इसका अनुश्रवण व शिकायतों का निष्पादन करेंगे। सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी, साहेबगंज जिला से अनुरोध है कि निर्धारित तिथियों में आहूत जनता दरबार में अनिवार्य रूप से भाग लेते हुए इसका सफल संचालन करना एवं इससे संबंधित कार्यो का प्रतिवेदन उपायुक्त,साहेबगंज को उपलब्ध करायेंगे। 
----------------------------
साहिबगंज:-01/08/2018.
उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने विश्व स्तनपान सप्ताह का उद्घाटन..! स्तनपान से बच्चे का शारीरिक एवं मानसिक विकास तेजी से होता है। आज स्तनपान के महत्व को पूरा विश्व स्वीकार कर रहा है इसीलिए, विश्व स्तनपान सप्ताह मनाने की जरूरत महसूस हुई है। उक्त बातें उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने विश्व स्तनपान सप्ताह का उद्घाटन समारोह के दौरान कही। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कहा कि जन्म के तुरंत बाद बच्चे को मां का पहला गाढ़ा (खिरसा) दूध अवश्य पिलाना चाहिए। छः माह तक बच्चे को केवल मां का दूध ही पिलाना चाहिए। मां का दूध बच्चे के लिए संपूर्ण आहार है, यह बच्चे के संक्रमण एवं बिमारियों से बचाता है।बच्चों के लिए मां के दूध से बेहतर कोई आहार नहीं है। इससे पूर्व उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने कहा कि देश का भविष्य उज्जवल होगा जब बच्चे होंगे।
बच्चों का स्वास्थ्य माँ की देखभाल पर निर्भर करता है।बच्चों के लिए माँ का दूध अमृत समान होता है। सिविल सर्जन श्री अरुण कुमार सिंह ने स्तनपान की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर गोद भराई भी कराई गई।
नवजात शिशु का अन्नप्रासन भी कराया गया। सभी प्रखण्डों में स्तनपान के महत्व को बताने हेतु जागरूकता रथ को भी इस अवसर पर रवाना किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती विनीता कुमारी ने विश्व स्तनपान सप्ताह के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अभी परियोजनाओं की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, आंगनवाड़ी सेविका सहायिकाएं, बड़ी संख्या में लाभुक उपस्थित थे।

----------------------------
साहिबगंज:-01/08/2018.
जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल 17 वर्ष बालक में +2 बी ० डी० उ० बी ० सकरी गली बना विजेता..! जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल 17 वर्ष बालक में +2 बी ० डी० उ० बी ० सकरी गली बना विजेता..! खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय एवम जिला प्रशासन, साहिबगंज के द्वारा आज सिद्धू- कान्हु स्टेडियम साहिबगंज में तीन दिवसीय जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ। जिसमे प्रखंड से चयनित विद्यालयों की टीम भाग लिया। मैच परिणाम..! बालक 17 वर्ष,  प्रथम मैच -  +2 बी० डी० उ ० वि ० सकरी गली, तालझारी ने राधानगर,उधवा को 4-0 से पराजित किया। द्वितीय मैच - +2 हरी शंकर सिंह उ० वि० शर्मा पुर, पतना ने पेनेल्टी शूट में मोती पहाड़ी,बोरियो को 4-3 से पराजित किया। तीसरे मैच - + 2 हरी शंकर सिंह उ० वि० शर्मा पुर,पतना ने उलटफेर करते हुए संत जान मुंडली उ० वि०,तीन पहाड़,राजमहल को पेनेल्टी में 5-4 से पराजित किया। फाइनल मैच:-  + 2 बी० डी० उच्च विद्यालय ने +2 हरी शंकर सिंह उ० वि० शर्मा पुर, पतना को 3-0 से पराजित कर विजेता बना।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डी एफ०ओ० मनीष तिवारी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया..!
वहीं जिला खेल पदाधिकारी प्रभात शंकर सह आयोजक सचिव, आवासीय एथलेटिक्स कोच योगेश प्रसाद यादव,डे बोर्डिंग कोच अशोक कुमार,मो बेलाल,मैच रेफरी कमरुल होदा,सेखर वर्मा,सुजीत मंडल,मनोज राम,बिनोद साह,निमाई चौधरी,अजय सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
----------------------------
साहिबगंज:-01/08/2018.
राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने राजमहल प्रखण्ड मुख्यालय में की अल्पसंख्यकों के समस्याओं की जनसुनवाई..! झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के माननीय अध्यक्ष मो0 कमाल खान एवं माननीय उपाध्यक्ष श्री गुरविंदर सिंह की अध्यक्षता में राजमहल के प्रखण्ड में अल्पसंख्यकों के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माननीय अध्यक्ष मो0 कमाल खान ने कहा कि सभी धर्मों का सार है कि पूरा विश्व एक परिवार, हम सभी एक परिवार के लोग हैं, हम सब एक ही माँ-बाप की संतान है। माननीय अध्यक्ष ने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करना ही मुख्य कर्तव्य है। संविधान ने सभी को समान अधिकार दिया है। किसी के साथ कोई भी भेदभाव नहीं किया जाता।सरकार की सोच है कि गरीबों की आंसू को पोछे, समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाएं। 
इसी मंशा से सरकार ने सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत मकान दे रही है, बिजली की सुविधा सौभाग्य योजना के तहत दी जा रही है, खाना बनाने के लिए मुफ्त में गैस सिलिंडर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के द्वारा दी जा रही है, मुफ्त में राज्य सरकार ग्स चूल्हा भी दे रही है। जीवन बीमा, सुरक्षा बीमा भी करवाई जा रही है। आगामी पर्व त्योहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक करने का निदेश दिया। माननीय उपाध्यक्ष श्री गुरविंदर सिंह सेठी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए बहुत सारी योजनाएं चल रही है। सरकार पंचायतों का विकास, प्रखण्ड, जिला और राज्य का विकास करना चाहती है।
सभी को अपनी अभिव्यक्ति की आजादी है। सबों को प्रेम की भाषा बोलने की आदत डालनी चाहिए। अपने आचार व्यवहार से बड़े बड़े मसलों का हल निकाला जा सकता है। जनता को शासन, प्रशासन के साथ सहयोग करना चाहिए। जनता आगे आएगी तो सरकार हरसंभव मदद करेगी। सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की आदत डालनी है। पदाधिकारी, कर्मचारी नियमों का पालन करते हुए कार्य करते हैं। अगर कोई परेशानी है तो लोग बेहिचक आयोग से संपर्क कर सकते है।जनसुनवाई के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री अजय रजक ने बताया कि राजमहल प्रखण्ड में 7900 लोगों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है जिसमें 4320 अल्पसंख्यकों को लाभ दिया गया है। वृद्धावस्था पेंशन 8093 लोगो को दिया गया है जिसमें 3835 अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। नगर पंचायत राजमहल में 1362 पेंशन दिए गए हैं जिसमें 600 अल्पसंख्यक हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत कुल 1669 में से 406 अल्पसंख्यकों को दिया गया। 244 इन्द्रधनुष योजना के तहत 85 प्रतिशत का टीकाकरण कराया जा चुका है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना कुल 45 लाभुकों में से 14 अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। लक्ष्मी लाडली योजना के 17 प्रतिशत लाभुक अल्पसंख्यक हैं। 45 प्रतिशत अल्पसंख्यकों को दिव्यांग पेंशन दिया गया है। राजमहल प्रखण्ड में करीब 1400 अल्पसंख्यकों को साइकिल वितरित किया गया है। प्रखण्ड में एक कब्रिस्तान की घेराबन्दी की गई है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुल 13450 लाभुकों में 7450 अल्पसंख्यक हैं। 6 अल्पसंख्यक विद्यालय और 3 मदरसा संचालित हैं।कृषि में 47 प्रतिशत अल्पसंख्यकों को लाभ दिया गया है। जियाउल हक ने सेरसाबादी जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने की बात कही। मो0 शहीद नारायणपुर राजमहल अस्पताल में चिकित्सकों की कमी की बात उठाई। 
माननीय अध्यक्ष ने कहा कि राज्य स्तर से भी इस बारे में संज्ञान लिया जा रहा है, और जल्द चिकित्सकों की कमी दूर की जाएगी। शिक्षकों की कमी के बात जनसुनवाई में आई , इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा शिक्षकों और छात्रों के अनुपात को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों का पदस्थापन किया जाएगा। एमएसडीपी से 2011 में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण हुआ है कनीय अभियंता श्री बाबू नंदन सिंह ने 90 लाख की निकासी की गई जबकि विभागीय कार्य में संवेदक को 63 लाख रुपये मिला है। मो0 परवेज आलम ने बताया कि उनके पिता खुर्शीद आलम शिक्षक के पद पर कार्यरत थे, उनके इंतकाल के पश्चात अनुकंपा के आधार पर छोटे बेटे को नौकरी लग गई, इस सम्बन्ध में जाँच हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को निदेशित किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी जिसे बढ़ाकर 15 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। कुरहान सिंह हाजी टोला ने बताया कि जमीन रसीद निर्गत करने में कर्मचारी राजमहल दारा पासवान के द्वारा आनाकानी की जाती है। असर्वेक्षित मौजा की जमीन के बारे में भी ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी श्री अंगरनाथ स्वर्णकार से जानकारी प्राप्त की।दक्षिण पलासगाछी के सज्जाद अली ने आंगनबाड़ी के क्रियाकलापों के सुचारू रूप से संचालन करवाने की बात कही। मो0 मासूम परवेज ने मदरसा सुलेमानिया कोयलाबाजार के संचालन में मौलवी के मनमाने व्यवहार की शिकायत की। इस संबंध में राजमहल प्रखण्ड के मदरसों का रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया। इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छ भारत मिशन के जागरूकता रथ को भी रवाना किया। इस अवसर पर साहेबगंज जिला बीस सूत्री अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, नगर पंचायत अध्यक्ष मो0 केताबुद्दीन शेख, परियोजना निदेशक आई टी डी ए बब्लू मुर्मू, अनुमण्डल पदाधिकारी चिन्टू दोराय बुरु, जिला योजना सह कल्याण पदाधिकारी रामनिवास सिंह, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सुनील सिंह, उपाध्यक्ष नगर पंचायत राजमहल पार्थो दत्त, प्रखण्ड प्रमुख सलोमी मराण्डी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
----------------------------
साहिबगंज:-31/07/2018. 
राष्ट्रकवि प्रेमचंद की जयंती मनाई गई..! अनन्त कुमार सरस्वती सदन पुस्तकालय महाजन पट्टी साहेबगंज में आज शाम राष्ट्रकवि प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी मनाई गई। मुख्य अतिथि श्री संदीप सिंह ने इस अवसर पर मुंशी प्रेमचंद की कहानियों का जिक्र करते हुए कहा कि मानवीय संवेदनाओं की गहरी समझ रखते थे प्रेमचंद। "गुल्ली डंडा" कहानी पर प्रकाश डालते हुए उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद ने हमारे सामाजिक ताना बाना के बारे में बहुत गहराई में जाकर लिखा है। मानव के व्यवहार में कैसे परिस्थितियों के बदलने से बदलाव आता है, इसका बेहद ही मर्मस्पर्शी विश्लेषण किया है। 
इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रेलवे स्कूल ने प्राप्त किया जबकि द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान क्रमशः जवाहर नवोदय विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर एवं केन्द्रीय विद्यालय साहेबगंज ने प्राप्त किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सम्मानित किया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कहा कि जिला स्तरीय कला संस्कृति साहित्य केन्द्र एवं पुस्तकालय खोलने के लिए जिला स्तर पर कमिटी गठित की जा रही है।उन्होंने पुस्तकालय के किताबों का भी अवलोकन किया और प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर आनंद कुमार सरस्वती सदन पुस्तकालय के अध्यक्ष श्री महावीर अग्रवाल, आनंद मोदी, भगवती पाण्डेय, सुरेश निर्मल,साहित्य से जुड़े गणमान्य प्रबुद्धजन तथा स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
-----------------------------
साहिबगंज:-31/07/2018.
श्रावणी मेले में सकरीगली सखी मंडल की महिलाएं अपने फुटवियर उत्पाद की बेहतर बिक्री कर रही हैं...!  सकरीगली गांव की सखी मंडल (SHG) सदस्यों ने देवघर श्रावणी मेला में एक दिन में 110 फुटवियर का उत्पाद बेचकर कुल 7975 की बिक्री की। उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन साहेबगंज द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए कई कारगर कदम उठाए जा रहें हैं। जिला प्रशासन की पहल पर जिला प्रशासन देवघर से वार्ता कर सकरीगली की सखी मंडल की महिलाओं को अपने फुटवियर उत्पादों की बिक्री करने हेतु एक स्टॉल श्रावणी मेले में दिया गया। इस स्टॉल के माध्यम से सखी मंडल की महिलाओं को अपनी उत्पाद को ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेचने का बेहतर मौका मिला है। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सखी मंडल के सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
सकरीगली सखी मंडल की महिलाएं अपने फुटवियर उत्पाद की बेहतर बिक्री करती हुयी..!
---------------------------
साहिबगंज:-31/07/2018. 
जिले की सर्वश्रेष्ठ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिर्जाचौंकी को राज्य सरकार ने कायाकल्प अवार्ड दिया...! जिले की सर्वश्रेष्ठ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिर्जाचौंकी को राज्य सरकार ने कायाकल्प अवार्ड दिया गया है। माननीय मंत्री स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग श्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी तथा प्रधान सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण श्रीमती निधि खरे ने कायाकल्प अवार्ड का प्रमाण पत्र एवं दो लाख रूपये का चेक सिविल सर्जन श्री अरुण कुमार सिंह को प्रदान किया।

कायाकल्प अवार्ड

----------------------------
साहिबगंज:-31/07/2018.
स्वतंत्रता दिवस समारोह की बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित...! उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2018 के आयोजन की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। ध्वजारोहन का क्रम निम्नरूपेन निर्धारित किया गया। सिदो कान्हू मूर्ति का माल्यार्पण, सिदो-कान्हू स्टेडियम साहेबगंज ध्वजारोहन, वन प्रमण्डल कार्यालय, साहेबगंज,  साहेबगंज समाहरणालय, विकास भवन, साहेबगंज, झारखण्ड पुलिस-9(जैप-9) ,साहेबगंज, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, साहेबगंज, गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय, साहेबगंज...! कार्यपालक पदाधिकारी साहेबगंज को सभी महापुरुषों की मूर्तियों की साफ- सफाई और रंग-रोगन करने का निदेश दिया गया।
जिला शिक्षा अधीक्षक साहेबगंज को सुबह में प्रभात फेरी निकालने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। राष्ट्र गान के लिए दो दल बनाने का दायित्व जिला शिक्षा अधीक्षक को सौंपा गया। एक सांस्कृतिक दल पोखरिया बालिका विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती सुमना रॉय के नेतृत्व में गठित किया गया है। एक अन्य दल बनाने का निर्णय लिया गया। ट्रैफिक की बेहतर व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशनिर्देश दिया गया।। स्कूली बच्चों के द्वारा निकलने वाले प्रभात फेरी के समय विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निम्नलिखित प्लाटून के द्वारा परेड का प्रदर्शन किया जाएगा..!
जिला सशस्त्र बल-2 प्लाटून , झारखण्ड पुलिस बल -9(जैप-9)- 1 प्लाटून,  गृह रक्षा वाहिनी - 1 प्लाटून, एन०सी०सी० (सीनियर ग्रुप)- 1 प्लाटून, एन०सी०सी० (सीनियर ग्रुप- 1 प्लाटून,
गर्ल्स गाइड की छात्राएं (नवोदय विद्यालय) - 1 प्लाटून, गर्ल्स गाइड की छात्राएं (यमुना दास चौधरी बालिका उच्च विद्यालय, साहेबगंज) - 1 प्लाटून, एन०सी०सी० बालक नवोदय विद्यालय -1 प्लाटून, महाविद्यालय/रेलवे इण्टर स्तरीय विद्यालय/ राजस्थान इण्टर स्तरीय विद्यालय/ जवाहर नवोदय विद्यालय/ केन्द्रीय विद्यालय एवं संत जेवियर्स स्कूल की 25-25 छात्रों की टुकड़ी-1 प्लाटून, फायर ब्रिगेड की पार्टी -1 प्लाटून।
परेड का पूर्वाभ्यास एक सप्ताह तक की जाएगी। परेड का फूल ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त को किया जाएगा। सिदो-कान्हू स्टेडियम में वर्षा के कारण जल जमाव की स्थिति में डस्ट डालने के लिए पथ निर्माण विभाग को निदेशित किया गया। भवन प्रमण्डल को सिदो कान्हू स्टेडियम के रंग रोगन का कार्य 12 अगस्त तक पूरा करने का निदेश दिया गया। 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, वन प्रमण्डल पदाधिकारी श्री मनीष तिवारी, परियोजना निदेशक आई टी डी ए श्री बबलू मुर्मू, अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अमित प्रकाश, सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रबुद्ध नागरिकगण उपस्थित थे।
----------------------------
साहिबगंज:-31/07/2018.
प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न..! जिला प्रशासन एवं खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न हो गई। पतना प्रखंड..! पतना प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल के अंतर्गत आज तलबडिया मैदान में फुटबॉल का आयोजन किया गया जिसमें बालक 17 वर्ष में शर्मा पुर उ० वि ० ने बना विजेता । इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ,आयोजक सचिव पौलुश मरांडी समेत अन्य उपस्थित थे..। 
तालझारी..! तालझारी प्रखंड अंतर्गत +2 बी डी उ ० वि ० सकरी गली के मैदान में बालिका 17 वर्ष अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तालझारी एवम् +2 बी डी० उ० सकरी गली के बीच मैच में +2 बी ० डी ० उ ० वि ० विद्यालय 1-0 से बिजयी रहा।जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल 01 अगस्त से...! खेल कूद एवम् युवा कार्य निदेशालय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा 1 अगस्त से 03 अगस्त तक सिंधु कान्हु स्टेडियम साहिबगंज में प्रातः 10:30 बजे से मैच होंगे जिसमें जिले के सभी प्रखंडों से चयनित टीम भाग लेगी।
01 अगस्त - केवल बालक 17 वर्ष के मैच होंगे ।
02 अगस्त - यदि आवश्यकता पड़ी तो 17 वर्ष बालक वर्ग के फाइनल मैच होंगे साथ ही साथ केवल बालक 14 वर्ष बालक के मैच होंगे।
03 अगस्त - बालिका 17 वर्ष के सभी मैच एवम् पुरस्कार वितरण।

जिले की विजेता टीम प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
----------------------------
साहिबगंज:-31/07/2018. 
माननीय मुख्यमंत्री ने सीधी बात कार्यक्रम में चालक वेतन भुगतान का दिया निदेश..! सीधी बात कार्यक्रम का आयोजन एन आई सी के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में की गई। मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र में दर्ज शिकायत संख्या का मामला सीधी बात में समीक्षा की गई। हेमन्त सिंह 22-02-2014 से अंचल कार्यालय बरहरवा में जीप चालक का कार्य करते थे। जिन्हें जनवरी 2015 से जुलाई 2015 तक का मानदेय भुगतान नहीं किया गया था। माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने अनाबद्ध निधि से जीप चालक का मानदेय भुगतान देने का निदेश दिया है। 
इस अवसर पर उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक एच०पी० जनार्दनन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती विनीता कुमारी, पुलिस उपाधीक्षक श्री ललन प्रसाद एल०डी०एम० श्री रामदास रजक समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे..।
----------------------------
साहेबगंज :- 31/07/2018.
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की एल०ई०डी० मोबाइल वैन कर रही है सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार...! सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की एल०ई०डी० मोबाइल वैन सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रही है..। एल०ई०डी० मोबाइल वैन के द्वारा हिंदी, संताली एवं बंगाली भाषा में आवश्यकतानुसार गांव-गांव जाकर ग्राम स्वराज अभियान, मीजल्स-रूबेला अभियान का प्रचार वीडियो डिस्प्ले के माध्यम से किया जा रहा है। 
बड़े एल०ई०डी० स्क्रीन पर ग्रामीण बड़े चाव से इन सरकारी योजनाओं के वीडियो को देख रहे हैं। 
एल०ई०डी० वैन में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, 108 एंबुलेंस सेवा, रोड सेफ्टी, स्वच्छ भारत मिशन की टीचिंग, डाकिया योजना, मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान मिशन, इंद्रधनुष सौभाग्य योजना जोहार योजना महिला सशक्तिकरण के बारे में वीडियो दिखाया जाता है। समय समय पर कैबिनेट के फैसले एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण भी दिखाया जाता है।
----------------------------
साहिबगंज:-31/07/2018. 
शिक्षा के मानकों में सुधार हेतु पिरामल फाउंडेशन द्वारा पतना प्रखण्ड में आयोजित की गई कार्यशाला..! पीरामल फाउंडेशन के द्वारा साहिबगंज जिले में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए प्रखंड स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। सभी 9 प्रखंडों में कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। इस क्रम में आज पतना प्रखंड में कार्यशाला का आयोजन किया गया। पिरामल फाउंडेशन के द्वारा नीति आयोग के द्वारा आकांक्षी जिला के प्रति जो दृष्टिकोण है उस पर विस्तार से चर्चा की गई। 
नीति आयोग के तय मानकों पर सभी संबंधित विभागों का समन्वय स्थापित कर आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु इस कार्यशाला में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया ताकि शिक्षा के मानकों में सुधार किया जा सके। आधारभूत संरचना पर भी चर्चा की गई जिसमें खेल परिसर, शौचालय, कूड़ेदान, पेयजल, बिजली की व्यवस्था इत्यादि पर विचार विमर्श किया गया। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु जरूरी उपायों पर चर्चा एवं अन्य जरूरी मुद्दों जैसे शिक्षक उपस्थिति, विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं अनियमित कक्षाएं पर सुधार हेतु उठाए जाने वाले जरूरी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
इसके अतिरिक्त बाल गतिविधि आधारित शिक्षण के संबंध में विचार विमर्श किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति एसएमसी की बैठक तथा पैरेंट - टीचर्स मीटिंग के संचालन के संबंध में भी चर्चा की गई। 14वें वित्त आयोग की राशि से से सैनिटेशन बजट बनाने पर भी चर्चा की गई।संबंधित पंचायत के क्रियाकलापों के लिए रिसर्च मैपिंग करके एक्शन प्लान बनाने पर बिंदुवार चर्चा की गई। पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन तथा वीडियो के माध्यम से शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने हेतु बड़ा पंचगढ़ विद्यालय के बेहतर क्रियाकलापों पर डिजिटल डिस्प्ले दिखाया गया। इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री विजय प्रकाश मरांडी, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार, पिरामल फाउंडेशन के कर्मी, धरमपुर, अर्जुनपुर, आमदंडा संथाली, छोटा रांगा, शिवपहड़ के मुखिया, एल ई ओ, सी आर पी, बी आर पी, पंचायत सचिव समेत ग्रामीण उपस्थित थे।
----------------------------
साहिबगंज:-28/07/2018. 
जिला स्तरीय बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान कार्यशाला आयोजित...! जिला स्तरीय बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रभारी उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में इस कार्यशाला के दौरान जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारियों को विस्तृत रूप से जिला स्तरीय बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान के संबंध में जानकारी दी गई। 
इस कार्यशाला में उपस्थित जिला स्तरीय सभी विभाग पदाधिकारी को इजऑफ डूइंग बिजनेस के तहत अनुज्ञप्ति, निबंधन, अनुमोदनार्थ आदेश निर्गत करने का कार्य ऑनलाइन करने हेतु विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।DLBRAP के नोडल पदाधिकारी एवं रांची से आए सिंगल विंडो सिस्टम(SWS) के सदस्यों श्री रजनीश पाण्डेय एवं अभिषेक साहू के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यशाला के दौरान बताया गया कि अब सभी जिलों की रैंकिंग डी एल बी आर ए बी के तहत की जानी है जिसके लिए जिला स्तर पर सभी विभागों को सुचारु रुप से प्रभावी बनाने हेतु 5 निम्नलिखित बिंदुओं पर कार्य किए जाने की आवश्यकता है, जिसमें एफिशिएंसी ऑफ रिफॉर्म्स, फैसिलिटेशन ऑफ इंडस्ट्रीज, इन्वेस्टर फैसिलिटेशन, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस गवर्नेंस, लैंड अवेलेबिलिटी पर विशेष बल दिया जाएगा। इस अवसर पर अपर समर्थ श्री अनमोल कुमार सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री विंधेश्वरी महतो, जिला स्तरीय पदाधिकारी गण,ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के जिला प्रबंधक श्री चंद शेखर शर्मा समेत उद्योग केंद्र के कर्मी उपस्थित थे। 
----------------------------
साहिबगंज:-28/07/2018.
उप विकास आयुक्त श्रीमति नैंसी सहाय ने मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में आए लंबित मामलों की समीक्षा की..! उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र में लंबित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई..। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में विद्युत् विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग को अपने विभाग के लंबित पड़े मामलों को जल्द निष्पादित करते हुए वेबसाइट पर अपलोड करने का निदेश दिया। अगले मंगलवार दिनांक 31/07/2018 को होनेवाले सीधी बात में आनेवाले कुल 40 मामलों की विभागवार समीक्षा की गई। 
आज शाम तक सभी आवेदनों का एक्शन टेकेन रिपोर्ट अपलोड करने का निदेश दिया गया है। पी एच ई डी को 6 मामलों, पुलिस उपाधीक्षक को 6, जिला शिक्षा अधीक्षक को 4, समेत कल्याण, समाज कल्याण, विद्युत्, सामाजिक सुरक्षा, बरहरवा के बीडीओ एवं सीओ, बोरियो के सीओ सहित कुल 40 मामलों का जवाब अपलोड करने का निदेश दिया गया।
मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र में कुल लंबित मामले निम्नलिखित हैं। विद्युत् विभाग के 34 मामले, पेयजल एवं स्वच्छता के 21, पुलिस से सम्बंधित 18, जिला शिक्षा अधीक्षक के 14, समाज कल्याण के11, आपूर्ति के 11, उत्पाद विभाग के 9, खनन विभाग के 9 मामले सहित कुल विभाग स्तर के 199 मामले लंबित है। प्रखण्ड और अंचल स्तर के 60 मामले लंबित है। जिले के कुल 259 मामले लंबित है।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी जनसंवाद श्री अनमोल कुमार सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी जनसंवाद श्री प्रभात शंकर,जिला शिक्षा अधीक्षक श्री जयगोविन्द सिंह, कार्यपालक अभियंता श्री शैलेन्द्र बेसरा, कार्यपालक अभियंता पी एच ई डी श्री विजय एडविन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती विनीता कुमारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री ललन रजक, बरहरवा के बीडीओ एवं सी ओ , जनसंवाद के कर्मी कुमार गंधर्व और अमजद अन्सारी उपस्थित थे।
-----------------------------
साहिबगंज:-26/07/2018.
साहेबगंज जिले को मीजल्स और रूबेला बीमारी के प्रकोप से मुक्त करना हमारा लक्ष्य- श्री संदीप सिंह, उपायुक्त साहेबगंज..! मीजल्स-रूबेला अभियान की शुरुआत उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह के द्वारा प्रोविडेंस स्कूल में की गई। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सभी साहेबगंजवासियों से यह अपील कि है कि 9 महीने से 15 वर्ष के बच्चों को मीजल्स-रूबेला का टीका अवश्य लगवाएं। जनसहभागिता से ही यह अभियान सफल होगा। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों इत्यादि में यह टीका मुफ्त में उपलब्ध रहेगी। 
उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सभी स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, कर्मियों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत कर्मियों, विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं को यह निदेश दिया है कि वह इस अभियान के तहत दिए गए दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करें और अभियान की सफलता सुनिश्चित करें। सिविल सर्जन श्री ए0 के0 सिंह ने मीजल्स रूबेला बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ज्ञातव्य है कि पूरे झारखण्ड राज्य में MR अभियान की शुरुआत आज 26 जुलाई से की गई है, जिसके अंतर्गत कुल 1करोड़ 17 लाख बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। साहेबगंज जिले में भी बच्चों को टीका लगाया जाएगा।
क्या है मीजल्स(खसरा) और रूबेला..?
मीजल्स (खसरा) , खसरा एक जानलेवा बीमारी है। यह एक संक्रामक रोग है जो प्रभावित व्यक्ति के छीकने और खांसने से फैलता है। यह अपंगता और मृत्यु के बड़े कारणों में से एक है। खसरा बच्चों को निमोनिया, दस्त और दिमागी संक्रमण जैसी जीवन के लिए घातक जटिलताओं के प्रति संवेदनशील बना देता है।
खसरा के लक्षण इस प्रकार हैं:-
तेज बुखार के साथ त्वचा पड़ने वाले लाल चकते, खांसी, बहती नाक और लाल आँखे।
रूबेला... ! रूबेला एक संक्रामक रोग है, जो वायरस के द्वारा फैलता है। इसके लक्षण खसरा रोग जैसे होते हैं। यह लड़के या लड़की दोनों को संक्रमित कर सकता है। यदि कोई महिला गर्भावस्था के शुरुआती चरण में इससे संक्रमित हो जाए तो कंजेनिटल रूबेला सिन्ड्रोम(सी0 आर0 एस0) हो सकता है। जोकि भ्रूण तथा नवजात शिशु के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्री श्रीनिवास यादव, श्री सिविल सर्जन श्री ए०के० सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती विनीता कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री जयगोविन्द सिंह, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ0 तिरुमला राव, यूनिसेफ के प्रतिनिधि श्री मनोज सिंह, ए०सी०एम०ओ० श्री ए0पी0 मंडल, प्रोविडेंस स्कूल के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
----------------------------
साहिबगंज:-26/07/2018. 
झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के माननीय सदस्य श्री अन्हद लाल ने किया साहेबगंज का भ्रमण..! बाल सुधार गृह, आंगनबाड़ी, के०जी०बी०भी०, वान वुडेन स्कूल का किया निरीक्षण..! साहेबगंज भ्रमण के दौरान श्री अन्हद लाल, माननीय सदस्य, झा०रा०बा०अ०सं०आ० ने बाल सुधार गृह, आंगनबाड़ी केंद्र, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय साहेबगंज, वान वुडेन मूक बधिर विद्यालय साहेबगंज का निरीक्षण किया। श्री अन्हद लाल ने वान वुडेन मूक बधिर विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में उनके प्रतिनिधि को वहां रहनेवाले बच्चों को बेहतर सुविधा देने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए। 
उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए बेहतर माहौल प्रदान करने की आवश्यकता ताकि वह अपनी क्षमता के अनुरूप अपनी इच्छा के अनुसार विशेष क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। अगर उनके संस्थान को कोई कठिनाई है तो सरकार इन बच्चों की बेहतरी के लिए हरसंभव सुविधा देने के लिए कृतसंकल्पित है। 
संस्था को बेहतर ढंग से बच्चों को खानपान, आवासन की और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया। श्री अन्हद लाल ने कहा कि झारखण्ड राज्य बाल संरक्षण आयोग बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के लिए हरसंभव मदद के लिए हमेशा तत्पर है। बच्चों के लिए प्रावधानित बाल अधिकार यथा शिक्षा के अधिकार, बच्चों को पर्याप्त खाना, कपड़ा की पर्याप्त व्यवस्था, आवासन एवं सोने की सुविधा आवश्यकतानुसार उपलब्ध होनी चाहिए, इसका निरीक्षण करने के उद्देश्य से ही बालकों से जुड़े इन केन्द्रों एवं संस्थानों का भ्रमण किया जा रहा है। श्री अन्हद लाल ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालय साहेबगंज का भ्रमण किया और साफ-सफाई, रख-रखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशनिर्देश दिया। शिक्षकों से उन्होंने बालिकाओं को दी जानेवाली सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बाल सुधार गृह के निरीक्षण के दौरान उन्होंने और जगह उपलब्ध कराने की आवश्यकता के बारे में बल दिया। 
आंगनबाड़ी केंद्र, अंजुमन नगर(2) का भी निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनीता कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री जयगोविंद सिंह,जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, चाईल्ड लाइन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
---------------------------
साहिबगंज:-25/07/2018.
जिला कौशल विकास मिशन एवं अभिसरण की बैठक सम्पन्न...! उपायुक्त साहेबगंज, श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास मिशन एवं अभिसरण की बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक के दौरान बताया गया कि आर सेटी के द्वारा टेलरिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है। मशरुम की ट्रेनिंग बाद में दी जाएगी। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सिलाई की ट्रेनिंग प्राप्त महिलाओं के द्वारा स्कूलों की ड्रेस की सिलाई का कार्य करवाने का निर्देश दिया।
प्लास्टिक के प्रतिबंधित करने करने के बाद जूट बैग के इस्तेमाल को बढ़ावा देने हेतु इसके निर्माण की ट्रेनिंग देने के सम्बन्ध में चर्चा की गई।झारखण्ड जनजाति विकास सोसाइटी (JTDS) के द्वारा बोरियो और तालझारी में 434 सेल्फ हेल्प ग्रुप को उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने JTDS के DPM को परियोजना निदेशक, आईटीडीए को साप्ताहिक प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। JTDS के द्वारा बरबट्टी खेती के लिए 1000 घरों/किसानों को ट्रेनिंग दी जा रही है। एक किसान को 12000 रुपये देने का प्रावधान है। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने आम तथा ईमली के उत्पादों को तैयार करने के प्रसंस्करण इकाई लगाने हेतु JTDS के DPM को आवश्यक कार्य करने का दिशनिर्देश दिया। KVK के माध्यम से किसानों को व्यावसायिक खेती करने हेतु वैज्ञानिक दृष्टिकोण से खेती के गुर सिखाने के लिए एक कैलेंडर बनाने का निदेश दिया गया। पोषण वाटिका की ट्रेनिंग प्रखण्ड स्तर पर कराने का निदेश दिया गया। JTDS के कर्मियों की मदद से इसकी कार्य योजना बनाने का निदेश दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने पोल्ट्री फार्मिंग की बेहतर ट्रेनिंग के लिए परियोजना निदेशक, आई टी डी ए जिला पशुपालनपदाधिकारी,जिला योजना पदाधिकारी को कार्य योजना तैयार करने का निदेश दिया। 
मधुमक्खी पालन उधवा प्रखण्ड में, बांस की कलाकृतियों के लिए बोरियो, जूट सामग्री के लिए ट्रेनिंग सह उत्पादन केन्द्र का स्थापित करने का निदेश दिया गया। बैठक के दौरान बताया गया कि मधुमक्खी पालन के 500 व्यक्तियों और बांस सामग्रियों के निर्माण के 2180 व्यक्तियों को जिले में ट्रेनिंग दी जा रही है।उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने जिला जिला सहकारिता पदाधिकारी को ट्रायफेड (TRIFED) से संपर्क साध कर वन उत्पाद के उत्पादन के सम्बन्ध में पत्र प्रेषित करने का निदेश दिया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, वन प्रमण्डल पदाधिकारी श्री मनीष तिवारी, परियोजना निदेशक आई टी डी ए श्री बब्लू मुर्मू, कार्यपालक पदाधिकारी सा0न0प0 श्री अमित प्रकाश, कार्यपालक पदाधिकारी रा0 न0पं0 श्री चिंटू दोराय बुरु, जिला योजना पदाधिकारी श्री रामनिवास सिंह, सिविल सर्जन श्री ए के सिंह, एल डी एम श्री रामदास रजक सहित स्किल इंडिया के एजेंसी उपस्थित थे।
----------------------------
साहिबगंज:-24/07/2018.
स्वीप के जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारियों के साथ निर्वाचन विभाग ने की वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग..! मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एल0 ख्यान्ते ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश..! एन० आई०सी० के सभा कक्ष में आयोजित दूर दृश्य संलाप के माध्यम से स्वीप के जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारियों के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एल0 ख्यान्ते ने स्वीप के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। 
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एल0 ख्यान्ते ने समावेशी, वृहत्तर और नीतिपरक मतदान हेतु मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए सभी स्वीप नोडल पदाधिकारियों को अपने-अपने जिले में स्वीप प्लान बनाने का निदेश दिया। 
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री ख्यान्ते ने कहा कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता (SVEEP) के अन्तर्गत सभी स्वीप नोडल पदाधिकारियों को अपने जिले में पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्र में एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करनी है। अगले कुछ दिनों में स्वीप की कार्ययोजना से सम्बंधित राज्यस्तरीय कार्यशाला का भी आयोजन रांची में आयोजित किया जाएगा जिसमे जिला के स्वीप नोडल पदाधिकारी और उप निर्वाचन पदाधिकारी शामिल होंगे। वह अपने अपने जिले की कार्ययोजना को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से साझा करेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाता-जनसंख्या अनुपात (EP Ratio) को बढ़ाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने बताया कि इसी मकसद से दिनांक 01.01.2019 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले सभी युवक-युवतियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 01.09.2018 से शुरू किया जाएगा।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वीप की अहम भूमिका होगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री ख्यान्ते ने कहा कि समावेशी मतदान सुनिश्चित करने के लिए यह नितांत आवश्यक है सभी वर्ग को लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो। दिव्यांगों और निशक्तों का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो साथ ही वो वोटिंग कर पाएं इसकी पूर्ण व्यवस्था भी सुनिश्चित करनी होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने नीतिपरक मतदान को बढ़ावा देने हेतु भी कई आवश्यक दिशनिर्देश दिए।कोई भी चुनाव तभी सफल माना जाता है जब मतदाता बिना किसी लोभ -लालच, प्रलोभन में आए अपने विवेक का प्रयोग करते हुए मतदान करे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री ख्यान्ते ने स्वीप की सफलता के लिए सभी जिलों में कोर कमेटी बनाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशनिर्देश दिया। वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में साहेबगंज जिले के स्वीप नोडल पदाधिकारी श्री प्रभात शंकर, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मोतीलाल हेम्ब्रम, 01 राजमहल विधानसभा क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी श्री रामनरेश सोनी, 03 बरहेट(अ0 ज0जा0) के नोडल पदाधिकारी श्री संतोष बैठा समेत निर्वाचन विभाग के कर्मी श्री विनोदानंद झा एवं अन्य उपस्थित थे।
----------------------------
साहिबगंज:-24/07/2018.
माननीय मुख्यमंत्री के सचिव ने मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र में आए मामलों की समीक्षा की..! सचिव, माननीय मुख्यमंत्री श्री सुनील कुमार वर्णबाल ने दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश...! माननीय मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुनील कुमार वर्णबाल ने मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र में आए मामलों की समीक्षा की। झारनेट के सभा कक्ष में आयोजित दूर दृश्य संलाप के माध्यम से जिला स्तर पर प्राप्त आवेदनों/शिकायतों की बारीकी से समीक्षा की गई। 
सचिव श्री सुनील कुमार वर्णबाल ने बताया कि आगामी सीधी बात में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा भूमि अधिग्रहण कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी। वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के दौरान सचिव श्री सुनील वर्णबाल ने जन सुविधा केन्द्र को ज्यादा से ज्यादा सक्रिय बनाने का निदेश दिया है।
मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र में लंबित मामलों का समाधान करने हेतु नोडल पदाधिकारियों को और ज्यादा मेहनत करने की नसीहत दी। ज्ञातव्य है कि साहेबगंज जिले का मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र प्रदर्शन में लगातार सुधार हो रहा है और उप विकास आयुक्त के द्वारा समीक्षा करने के उपरांत 10 वें स्थान पर है। इस वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग का सीधा प्रसारण सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा संचालित मोबाइल एल ई डी भान के माध्यम से पतना चौक पर किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र के प्रभारी पदाधिकारी श्री प्रभात शंकर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री ललन प्रसाद, कार्यपालक अभियन्ता विद्युत् श्री शैलेन्द्र बेसरा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री ललन कुमार रजक, एल डी एम श्री राम दास रजक, जिला स्तरीय पदाधिकारी, जनसंवाद के कर्मी गंधर्व पंडित एवं अमजद अंसारी उपस्थित थे।
----------------------------
साहिबगंज:-21/07/2018.
सभी बी०डी०ओ० अपने प्रखण्डों के पिछड़े एवं अति-पिछड़े गांवों की सूची तैयार कर, प्राथमिकता तय कर कार्य करें :- श्री संदीप सिंह, डी०सी० साहेबगंज..! साहेबगंज आकांक्षी जिला के एक्शन प्लान की समीक्षात्मक बैठक में डी०सी० ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश..! उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला के मानकों की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई..। 
 समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में आकांक्षी जिला के विकास हेतु नीति आयोग के द्वारा निर्धारित निदेशांकों में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु सम्बंधित विभागों की समीक्षा की गई। ऐसे आकांक्षी जिले जहां राशि की आवश्यकता है केन्द्र सरकार राशि मुहैया करा रही है। साहेबगंज जिले का एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है, इस बैठक के दौरान प्लान के क्रियान्वयन के तौर-तरीके पर विचार विमर्श किया। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कहा कि विभाग को गांव के चयन करने का निदेश दिया। सबसे पिछड़े गांव, आदिम जनजाति बहुल, अनुसूचित जनजाति, दूरस्थ इलाकों के क्षेत्रों का चयन कर योजनाओं के क्रियान्वयन में विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया। गांव के चयन के उपरांत सभी सम्बंधित विभागों को स्कीम का चयन करना है। विभाग के द्वारा आवश्यक्तानुसार आधारभूत संरचना के निर्माण के सम्बन्ध में जिला स्तर पर सूचित करने का निदेश दिया गया। कृषि विभाग को अपने विभाग के स्कीम के सफल क्रियान्वयन हेतु की डिमांड के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। कौशल विकास अनुश्रवण समिति को निदेश दिया गया कि कौशल विकास के लिए जल्द एक बैठक आयोजित करने का निदेश दिया गया जिसमें उद्योग विभाग, आरसेटी, आत्मा इत्यादि को शामिल करने का निदेश दिया गया। स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के द्वारा उनके स्वास्थ्य केन्द्रों एवं स्कूलों में पेयजल, बिजली इत्यादि के बारे में आवश्यकता के अनुसार कार्य का प्रस्ताव भेजने का निदेश दिया गया।सहकारिता एवं मत्स्य विभागको आपसी समन्वय स्थापित कर कॉपरेटिव को सक्रिय करने का निदेश दिया गया।
कार्यपालक अभियंता विद्युत् विभाग को सभी पंचायत भवन, विद्यालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों में विद्युत् आपूर्ति बहाल करने का निदेश दिया गया। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकरियों को अपने प्रखण्ड में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा गांवों की सूची तैयार करने का निदेश दिया गया ताकि प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराया जा सके। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने ग्रामीण परिवहन सेवा का प्रस्ताव सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को भेजने का निदेश दिया। इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, परियोजना निदेशक आई टी डी ए श्री बब्लू मुर्मू, जिला योजना पदाधिकारी श्री रामनिवास सिंह, सिविल सर्जन श्री ए के सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती बिनीता कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी श्री उमेश तिर्की, कार्यपालक अभियंता विद्युत् श्री शैलेन्द्र बेसरा, कार्यपालक अभियंता पी एच ई डी श्री विजय एडविन, जिलास्तरीय पदाधिकारी , सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।
---------------------------
साहिबगंज:-21/07/2018. 
संत जेवियर स्कूल के शिक्षकों एवं अभिभावकों को मिला मिजिल्स रूबेला का प्रशिक्षण..! संत जेवियर स्कूल के सभागार में 21जुलाई को मीजल्स रूबेला अभियान अंतर्गत स्कूल के सभी शिक्षक और अभिभावकों का एक दिवसीय कार्यशाला स्वास्थ विभाग ने आयोजित की जिसमें सभी प्रतिभागियों को मिजिल्स रूबेला संक्रमक रोग की रोकथाम के लिए बताया गया। 
साहिबगंज जिला के सिविल सर्जन डॉ ए के सिंह ने कहा कि मिजिल्स रूबेला अभियान 26 जुलाई से प्रारंभ होने वाली है इसमें स्कूलों के शिक्षकों और अभिभावकों की अहम भूमिका है। कि अपने अपने क्षेत्र के लोगों को जागरुक करें एवं 9 माह से 15 साल के सभी बच्चों को टीकाकरण संबंधित स्कूल एवं आंगनवाड़ी में शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करवाएं। साहिबगंज मीजल्स रूबेला बीमारी का संवेदनशील जिला माना जाता है।

कार्यक्रम में जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ दिनेश मुर्मू ने मीजल्स रूबेला अभियान के दिशा निर्देश पर प्रकाश डालते हुए मीजल्स रूबेला बीमारी के लक्षण एवं प्रभाव पर चर्चा किए। कार्यशाला में विभिन्न लोगों ने मीजल्स रूबेला की जानकारी दी जिनमें डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर श्री मूलाराम यूनिसेफ श्री मनोज कुमार सिंह एवं शहरी डीपीएम सीरियल ऑरेंज जूस तिर्की की सिरकत किए। इसके अलावा दर्जनों शिक्षक और सैकड़ों अभिभावकों ने भाग लिया एवं मीजल्स रूबेला को साहिबगंज से मिटाने का वादा किया..।
----------------------------
साहिबगंज:-19/07/2018. 
आवास निर्माण का कार्य में तीव्रता लाएं सभी बी०डी०ओ०:- श्री संदीप सिंह, उपायुक्त साहेबगंज..! उपायुक्त साहेबगंज ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रखंडवार समीक्षा की..! प्रधानमंत्री आवास योजना एक महत्वकांक्षी योजना है, युद्धस्तर पर सभी बी०डी०ओ० आवास निर्माण का कार्य करें। उक्त बातें उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में प्रखंडवार प्रगति की गई। बैठक के दौरान बताया गया कि गत महीने 374 आवास का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। बरहरवा प्रखण्ड में केवल 9 आवास का निर्माण कराया गया है। इस कारण बी डी ओ बरहरवा को तीव्र गति से कार्य करने का निदेश दिया गया है। 13600 में से 10000 आवास का निर्माण कराया गया है।उधवा में सबसे मंथर गति से कार्य चल रही है। इस सम्बन्ध में उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने बी डी ओ उधवा को कार्य की प्रगति में तीव्रता लाने का निदेश दिया है। 
उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने 2018-19 का जिओ टैगिंग कार्य जल्द सम्पन्न कराने का निदेश दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत तीसरे और चौथे इन्स्टालमेन्ट की राशि शीघ्र उपलब्ध कराने का निदेश दिया है। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने दूसरे एवं तीसरे एफ टी ओ के बीच के गैप को दूर करने का निदेश दिया है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, एल डी एम श्री रामदास रजक, कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।
----------------------------
साहिबगंज:-19/07/2018. 
उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान की समीक्षा की..! ग्राम स्वराज अभियान की पुस्तिका का किया गया विमोचन..! उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में विस्तारित ग्राम स्वराज अभियानकी समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सभी बी०डी०ओ० को रोस्टर के अनुसार कैंप लगाकर लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया
इस अवसर उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक, आई०टी०डी०ए०, जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा ग्राम स्वराज अभियान की सात योजनाओं एवं सम्बंधित पदाधिकारियों से सम्बंधित बुकलेट का विमोचन किया गया। सभी सात योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा मिशन इन्द्रधनुष के प्रगति की समीक्षा की गई। 14 वें वित्त आयोग राशि का उपयोग स्कूलों में हैंडवाश यूनिट, चापाकल मरम्मति एवं निर्माण, शौचालय मरम्मति एवं निर्माण का कार्य करने का निदेश दिया गया। 
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, पी०डी०आई०टी०डी० ए० श्री बब्लू मुर्मू, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री कानुराम नाग, जिला योजना पदाधिकारी श्री रामनिवास सिंह,एल०डी०एम० श्री रामदास रजक, कार्यपालक अभियंता पी०एच०ई०डी० श्री विजय कुमार एडविन, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।
----------------------------
साहिबगंज:-19/07/2018.
सभी बी०डी०ओ० ग्रामवार मॉनिटरिंग कर जिले को 15 दिनों के अंदर ODF करने का कार्य तीव्र गति से करवाएं- डी०सी० साहेबगंज..! शौचालय निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, सम्बंधित कनीय अभियंता होंगे जिम्मेवार- श्री संदीप सिंह,उपायुक्त साहेबगंज..! उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। 
उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने सभी बी डी ओ को पंचायतवार, ग्रामवार लक्ष्य के विरुद्ध लगातार समीक्षा कर तीव्र गति से कार्य सम्पन्न कराने का निदेश दिया। बैठक के दौरान बताया गया कि शौचालय निर्माण हेतु राशि भी उपलब्ध करा दी गई है। जिन प्रखंडों में राशि की आवश्यकता है उन्हें शीघ्र उपलब्ध करा दी जाएगी।
SBM (G) के तहत इस महीने में 5000 शौचालय का निर्माण पूरा किया गया। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सभी कनीय अभियंता को शौचालय निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया है। अगर घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है तो सम्बंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।बोरियो प्रखण्ड के शौचालय निर्माण की गुणवत्ता में कमी होनी की शिकायत पर कनीय अभियंता बोरियो को कड़ी फटकार लगाई।
गुणवत्ता की शिकायत पर तालझारी के कनीय अभियंता को स्पष्ट निदेश दिया गया है कि मोतिझरना में बनने वाले शौचालय निर्माण की गुणवत्ता में कमी होगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान बताया गया कि बरहेट प्रखण्ड में 811 शौचालय का निर्माण कराना शेष है। बरहरवा में गत महीने में 946 शौचालय बनाया गया है। 8754 का शौचालय निर्माण कराया जाना शेष है।बोरियो में 23062 शौचालय का निर्माण करने का लक्ष्य है, 9414 का निर्माण हो गया है।मंडरो में 2954 लक्ष्य में 558 का शौचालय निर्माण किया गया है। पतना में 1512 शौचालय का गत महीने बना है, 540 का कार्य प्रगति पर है। राजमहल प्रखण्ड में 681 शौचालय का निर्माण होना शेष है। 254 का कार्य प्रगति पर है 427 शौचालय का निर्माण होना शेष है।तालझारी प्रखण्ड 10667 का निर्माण का लक्ष्य है 1288 का निर्माण कराया जाना बाकी है।उधवा में गत महीने 328 शौचालय का निर्माण किया गया है।उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने बैठक के दौरान सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना के लाभुकों के आधार सीडिंग की भी समीक्षा की। इस संबंध में सभी बीडीओ को आवश्यक दिशनिर्देश दिया गया। बैठक के दौरान एम् आई एस एंट्री, फोटो अपलोड करने की स्थिति, उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, एल डी एम श्री रामदास रजक, कार्यपालक अभियंता पी एच ई डी श्री विजय कुमार एडविन, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन के डी पी एम् एवं कर्मी उपस्थित थे।
----------------------------
साहिबगंज:-15/07/2007. 
पुरातात्विक धरोहर सरकारी संपत्ति, किसी भी व्यक्ति को इसकी सूचना मिलती है तो जिला प्रशासन को सूचित करें...! महादेवगंज के आसपास के इलाके में पुरातात्विक महत्व की कुछ सामग्रियां यथा मृदभांड, प्राचीन सिक्के, कलश इत्यादि के मिलने की खबरें आ रही है। पुरातात्विक धरोहर सरकारी संपत्ति है, इन धरोहरों को अपने घर में अवैध रूप से न रखें। अगर किसी भी व्यक्ति के घर से पुरातात्विक धरोहर बरामद होता है तो जिला प्रशासन सख्ती से पेश आएगी और सुसंगत धाराओं के तहत क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन लोगों से अपील करती है कि कोई भी पुरातात्विक धरोहर अगर प्राप्त होते हैं तो कृपया इसकी सूचना जिला प्रशासन को अवश्य दें।महादेवगंज या आसपास के क्षेत्र में इस संबंध में किसी प्रकार की कोई भी जानकारी अगर लोगों को मिलती है तो इसे जिला प्रशासन के साथ साझा करें।इस संबंध में स्थानीय थाना को भी निदेश दिया गया है कि वह महादेवगंज के आसपास ऐसी कोई भी सूचना मिलती है तो त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचे एवं इन पुरातात्विक धरोहरों को अपने कब्जे में लें।
----------------------------
साहिबगंज:-14/07/2007.
प्रभारी उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने मुख्यमंत्री जनसंवाद के मामलों की समीक्षा की..! विभागीय पदाधिकारियों को अविलंब मामलों का निष्पादन करने का दिया गया निर्देश..! प्रभारी उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र में आए मामलों की समीक्षा की गई। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में प्रभारी उपायुक्त साहेबगंज श्रीमती नैंसी सहाय ने विभागवार समीक्षा की। बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों को स्वयं जाँच कर रिपोर्ट अपलोड करने के निदेश दिया है। कोई भी रिपोर्ट लंबित न रहे। 
प्रभारी उपायुक्त साहेबगंज श्रीमती नैंसी सहाय ने कहा कि स्वयं माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा जनसंवाद के मामलों की समीक्षा की जाती है। पदाधिकारियों को गंभीरतापूर्वक शिकायतों के निष्पादन करने का निदेश दिया है। बैठक के दौरान बताया गया कि बिजली विभाग के 55 मामले निष्पादन के लिए लंबित हैं, पीएचइडी के 17 मामले, शिक्षा विभाग के 21 मामले, पुलिस विभाग के 21 मामले, सामाजिक सुरक्षा के 24 मामले, समाज कल्याण विभाग के 11 मामले, सहकारिता विभाग के 11 मामले सहित विभाग के कुल 237 तथा प्रखण्ड और अंचल के 67 मामले लंबित है। इस प्रकार जिले में वर्तमान कुल 304 मामले लंबित हैं।
पिछली मीटिंग के दौरान प्रभारी उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के द्वारा कड़े निर्देश दिए गए थे जिसके फलस्वरूप साहेबगंज जिला 24 वें स्थान से 14 वें स्थान पर पहुँच गया है। नोडल पदाधिकारी श्री अनमोल कुमार सिंह ने सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को एक्शन टेकेन रिपोर्ट समर्पित करने का निदेश दिया है।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक आई टी डी ए श्री बब्लू मुर्मू, निदेशक एन ई पी श्रीमती मंजू रानी स्वांसी, प्रभारी पदाधिकारी जनसंवाद श्री प्रभात शंकर, सिविल सर्जन श्री अम्बिका प्रसाद मंडल, पुलिस उपाधीक्षक श्री ललन प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री कानुराम नाग, एल डी एम श्री रामदास रजक, सम्बंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जनसंवाद के कर्मी कुमार गंधर्व, अमजद अंसारी उपस्थित थे।
----------------------------
साहिबगंज:-14/07/2007. 
प्रभारी उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने ग्राम स्वराज अभियान की समीक्षा की..! प्रतिदिन ग्रामवार रिपोर्ट समर्पित करने का निदेश दिया..! प्रभारी उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान की समीक्षात्मक बैठक आयोजत की गई..। विकास भवन सभागार साहेबगंज में आयोजित की गई बैठक में विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान के तहत सभी 7 महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की गई।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इंद्रधनुष, सौभाग्य योजना एवं उजाला योजना की समीक्षा की गई। प्रभारी उपायुक्त ने ग्राम स्वराज अभियान को बेहद गंभीरता से लेने का निदेश दिया है। इस अभियान के तहत सात योजनाओं से 254 गांव के योग लाभुकों को शत प्रतिशत आच्छादित किए जाना है। इस कार्य में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रभारी उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने बताया कि 254 गांव को 4 क्लस्टर में बांटा गया है। जिसके निरीक्षण के लिए चार वरीय पदाधिकारी नामित किए गए हैं। 4 क्लस्टर के गांव को भी छोटे छोटे क्लस्टर में बाँटने का निदेश दिया गया था। सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को अपने क्लस्टर में गांव को समाहित कर कैंप लगाने का निदेश दिया गया था जिसमें 7 फ्लैगशिप योजनाओं से लाभुकों को शत प्रतिशत आच्छादित किया जाना है। प्रभारी उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने ग्राम स्वराज अभियान की धीमी प्रगति पर सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। प्रभारी उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेशित किया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभुकों को जो भी पासबुक उपलब्ध कराया जा रहा है उसमें उनका बैंक खाता अवश्य अंकित हो इसे सुनिश्चित करें। गैस सिलिंडर रिफिलिंग के पश्चात एंट्री कराना भी सुनिश्चित करवाएं। प्रखंडवार सभी सात योजनाओं की समीक्षा की गई। प्रोभिजनल आंकड़ों को दुरुस्त कर अंतिम आंकड़ों को तय करने हेतु बिद्युत विभाग को निदेश दिया गया। सौभाग्य योजना के तहत 46000 विद्युत् कनेक्शन दिया जाना है। प्रत्येक सप्ताह 10 कैंप आयोजित करने का निदेश दिया गया। प्रधानमंत्री जन धन योजना में 46879 में 17069 (36.41%) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 73491 में 24219(32.96%) जीवन ज्योति बीमा योजना 33335 में 8558(26%)। 254 गांव में लगभग 50 गांव में तीनों योजना से शत प्रतिशत आच्छादित कर दिया गया है। मिशन इंद्रधनुष का कार्यक्रम 16 जुलाई 2018 से शुरू किया जाएगा। कुल 254 गांव के लगभग 2000 गर्भवती महिलाओं एवं 6557 बच्चों का टीकाकरण कराया जाएगा। सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को ग्रामवार प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया है।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक आई०टी०डी०ए० श्री बब्लू मुर्मू, अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह, निदेशक एन०ई०पी० श्रीमती मंजू रानी स्वांसी, सिविल सर्जन श्री अम्बिका प्रसाद मंडल, पुलिस उपाधीक्षक श्री ललन प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री कानुराम नाग, एल०डी०एम० श्री रामदास रजक, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।
----------------------------
साहिबगंज:-13/07/2018.
पेड़ लगाएं जीवन बचाएं.....वन महोत्सव में डी०आर०एम० मालदा तनु चंद्रा ने कही..। मालदा रेल डिवीजन के डी०आर०एम० बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए..! डी०आर०एम०, डी०डी०सी०, डी०एफ०ओ० सहित कई लोगों ने किया वृक्षारोपण..! पेड़ लगाएं, जीवन बचाएं यह बातें मालदा रेल मंडल के डी०आर०एम० श्रीमति एन० चंद्रा० ने बरहरवा में वन प्रमंडल द्वारा आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कही..! वन प्रमंडल साहिबगंज ने बड़ा लंबा रेलखंड के पास वृक्षारोपण के कार्यक्रम को वन महोत्सव के तहत शुक्रवार को होली फैमिली स्कूल परिसर में आयोजित किया। बतौर मुख्य अतिथि मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम श्रीमती तनु चंद्रा शामिल हुए..!
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआरएम श्रीमती चंद्रा ने लोगों से कहा कि हमारा जीवन तब तक सुरक्षित है इस पृथ्वी पर पेड़ पौधे सुरक्षित हैं यदि हमें अपने जीवन को बचाए रखना है तो पेड़ पौधों को भी बचाए रखना होगा।
वन महोत्सव कार्यक्रम में मौजूद बतौर विशिष्ट अतिथि प्रभारी उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने का अपील की..!
प्रभारी उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने लोगों से कहीं की एक वृक्ष लगाना एक बच्चे को पालने के बराबर पुण्य होता है इसलिए इस धरा को बचाने के लिए हम सभी को धरती माता की गोद में बच्चों की पूरी फूल खिला देना तभी हमारे घरों में भी बच्चों की किलकारियां सुनने को मिलेगी।
इस कार्यक्रम के आयोजक वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि यदि हम एक पेड़ काटते हैं तो बदले में कम से कम 10 पेड़ लगाना चाहिए इससे हमारे वातावरण में संतुलन बनी रहती है और जीवन में आने वाली खतरा टल जाती है पेड़ों को काटकर हम अपने जीवन को ही नष्ट करने में लगे हुए।
इस कार्यक्रम के बाद डी०आर०एम० मालदा डिवीजन श्रीमती तनु चंद्रा प्रभारी डीसी श्रीमती नैंसी सहाय डीएफओ मनीष तिवारी सहित सभी लोगों ने एक-एक पेड़ लगाएं इस कार्यक्रम के दौरान बरहरवा रेलखंड में 5000 पेड़ लगाने का लक्ष्य है। इस अवसर पर बरहरवा के रेंज अफसर, तालझारी रेंज के रेंजर अधिकारी प्रेम शुक्ला कार्यालय सहायक प्रिंस गोप बलवर थाना प्रभारी विनोद कुमार शहीद सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
----------------------------------------
साहेबगंज:-11/07/2018.
आकांक्षी जिला साहेबगंज के प्रभारी पदाधिकारी संयुक्त सचिव भारत सरकार ने महासिंगपुर की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभुक महिला के घर जाकर मुलाकात की..! 

--------------------------
साहेबगंज:-11/07/2018.
सरकार ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्रामीणों को सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित:श्री आर0 के0 खण्डेलवाल, संयुक्त सचिव, भारत सरकार..! पतना के मोदीकोला गांव का दौरा कर ग्राम स्वराज अभियान का जायजा लिया संयुक्त सचिव भारत सरकार श्री आर0 के0 खण्डेलवाल ने..! श्री राम कृष्ण खण्डेलवाल, संयुक्त सचिव, खाद्य आपूर्ति सार्वजनिक वितरण मंत्रालय,भारत सरकार ने पतना प्रखण्ड के मोदीकोला पंचायत के मोदीकोला गांव का निरीक्षण किया। 
संयुक्त साचिव, भारत सरकार श्री आर0 के0 खण्डेलवाल ने ग्रामीणों को सात फ्लैगशिप योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को अपनी सहभागिता निभाने की अपील की।संयुक्त सचिव भारत सरकार ने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को अपना खाता खुलवाना अति आवश्यक है।
जागरूक रहने पर ही योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लोग ले सकते हैं। 21 जुलाई को जो शिविर ग्राम स्वराज अभियान के तहत लगाई जाएगी उसकी सफलता ग्रामीणों की सजगता एवं सक्रियता पर भी निर्भर करती है। जनभागीदारी से ही योजनाएं धरातल पर सफलीभूत हो पाएगी। संयुक्त साचिव, भारत सरकार श्री आर0 के0 खण्डेलवाल ने मोदीकोला के ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया तथा सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशनिर्देश दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, मिशन इंद्रधनुष, सौभाग्य योजना तथा उजाला योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने बताया कि आगामी 21 जुलाई को मोदीकोला पंचायत में शिविर लगाकर इन सात योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा।
इस अवसर पर उप सचिव औषध विभाग भारत सरकार श्री अशीम विन्सेन्ट लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह, निदेशक एन ई पी श्रीमती मंजू रानी स्वांसी, जिला योजना पदाधिकारी श्री रामनिवास सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री कानुराम नाग, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री उमेश कुमार स्वांसी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री प्रभात शंकर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री विजय प्रकाश मराण्डी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
---------------------------
साहेबगंज:-11/07/2018.
ग्रामीण, जागरूक और सजग बने और सरकारी योजनाओं का लाभ लें :श्री आर0 के0 खण्डेलवाल, संयुक्त सचिव, भारत सरकार...! राजमहल के महासिंगपुर पंचायत विकास मेला में शामिल हुए संयुक्त सचिव..! श्री राम कृष्ण खण्डेलवाल, संयुक्त सचिव, खाद्य आपूर्ति सार्वजनिक वितरण मंत्रालय,भारत सरकार की अध्यक्षता में विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान के तहत विकास मेला का आयोजन राजमहल प्रखण्ड के महासिंगपुर पंचायत में किया गया। संयुक्त सचिव श्री आर0 के0 खण्डेलवाल ने कहा कि आकांक्षी जिला में सात योजनाओं से सभी 254 गांव को आच्छादित करने के लिए के लिए पंचायत स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। 
महिलाओं को विशेषकर आगे बढ़कर इन योजनाओं का लाभ लेना होगा। सरकार चाहती है कि सात योजनाओं का लाभ सभी योग्य लाभुकों को मिले। पहुंचाना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। संयुक्त सचिव श्री आर0 के0 खण्डेलवाल ने उपस्थित ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी ने बताया कि साहेबगंज जिले की 254 गांव का चयन किया गया है जिन्हें 7 फ्लैगशिप योजनाओं से आच्छादित किया गया है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, मिशन इंद्रधनुष, सौभाग्य योजना तथा उजाला योजना के बारे में उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने विस्तारपूर्वक बताया।
विकास मेला के दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 20 लाभुकों को निःशुल्क एलपीजी गैस सिलिंडर एवं गैस चूल्हा का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जन धन योजना ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया गया।मिशन इंद्रधनुष के तहत स्वास्थ्य विभाग का शिविर भी लगाया जिसमें गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं का टीकाकरण किया गया एवं स्वास्थ्य जांच भी किया गया। सौभाग्य योजना के तहत नए बिजली कनेक्शन हेतु फॉर्म भरवाया गया। संयुक्त सचिव भारत सरकार श्री आर0 के0 खण्डेलवाल ने स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, बैंकिंग, सामाजिक सुरक्षा, आपूर्ति, जे एस एल पी एस, इत्यादि विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया एवं विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा किए गए कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, उप सचिव औषध विभाग भारत सरकार श्री अशीम विन्सेन्ट लकड़ा, परियोजना निदेशक आई टी डी ए श्री बब्लू मुर्मू, अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह, निदेशक एन ई पी श्रीमती मंजूरानी स्वांसी, जिला योजना पदाधिकारी श्री रामनिवास सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री कानुराम नाग, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री प्रभात शंकर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री अजय रजक तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

---------------------------
साहेबगंज:-10/07/2018.
साहेबगंज आकांक्षी जिले के प्रभारी पदाधिकारी संयुक्त सचिव खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार श्री राम कृष्ण खंडेलवाल प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभुक महिला से जानकारी लेते हुए..!

---------------------------
साहेबगंज:-10/07/2018. 
साहेबगंज आकांक्षी जिले के प्रभारी पदाधिकारी संयुक्त सचिव खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार श्री राम कृष्ण खंडेलवाल का साहेबगंज वासियों से अपील..!

---------------------------
साहेबगंज:-10/07/2018.
महिलाओं को आर्थिक स्वाबलंबी बनाने में जिला प्रशासन सराहनीय भूमिका :- श्री आर0 के0 खण्डेलवाल, संयुक्त सचिव, भारत सरकार..! सकरीगली की महिलाओं के द्वारा निर्मित चप्पलों को देख कर प्रसन्न हुए संयुक्त सचिव..! श्री आर0 के0 खण्डेलवाल, संयुक्त सचिव, खाद्य आपूर्ति सार्वजनिक वितरण मंत्रालय,भारत सरकार ने सकरीगली जाकर महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप सखी मंडल के द्वारा बनाए जा रहे फुटवियर के कार्य का निरीक्षण किया। फुटवियर निर्माण की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली। 
कार्यरत महिलाओं के द्वारा किए जा रहे कार्य की उन्होंने बेहद प्रशंसा की। इस अवसर पर महिलाओं ने संयुक्त सचिव के आगमन पर स्वागत गान गया एवं माला पहना कर स्वागत किया।संयुक्त सचिव ने महिलाओं से योजनाओं के बारे में जानकारी ली एवं समस्याओं के बारे में भी पूछा तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशनिर्देश दिया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना समेत सभी 7 फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी भी महिलाओं को दी गई। इस अवसर पर संयुक्त सचिव, भारत सरकार, श्री आर0 के0 खण्डेलवाल तथा उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने 2600 चप्पलों के पहले आर्डर सप्लाई के लिए जानेवाले वाहन को हरी झंडी दिखाकर विदा किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, उप सचिव औषध विभाग भारत सरकार श्री अशीम विन्सेन्ट लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री कानुराम नाग, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री प्रभात शंकर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रीमती प्रतिमा कुमारी बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

---------------------------
साहेबगंज:-10/07/2018.
सरकारी योजनाओं को सफल बनाने के लिए जनभागीदारी बेहद जरूरी:-श्री आर0 के0 खण्डेलवाल, संयुक्त सचिव, भारत सरकार..! विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान के तहत बड़ा तौफीर पंचायत में कार्यशाला को संयुक्त सचिव ने किया संबोधित..! संयुक्त सचिव, खाद्य आपूर्ति एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय,भारत सरकार श्री राम कृष्ण खण्डेलवाल की अध्यक्षता में विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। श्री राम कृष्ण खण्डेलवाल ने बताया कि भारत सरकार ने 115 ऐसे जिले चिन्हित किए हैं जो विकास की दौर में पिछड़े हैं उनके विकास के लिए मुझे केंद्र सरकार ने दायित्व सौंपा है।
साहेबगंज जिले की 254 गांव को मुख्य सात योजनाओं के आच्छादित किया जाना है। संयुक्त सचिव भारत सरकार, श्री आर0 के0 खण्डेलवाल ने ग्रामीणों को सात फ्लैगशिप योजनाओं के लाभ के बारे में खुद ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। श्री खण्डेलवाल ने कहा कि ग्रामीणों को सजग रहने की जरूरत है।प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से लाभान्वित जो भी महिलाएं सिलिंडर खत्म होने के उपरांत नया सिलिंडर भरवाने जाती हैं, वह अपने सिलिंडर के खाते /पासबुक में जरूर एंट्री करवाएं। प्रधानमंत्री जनधन योजना का खाता खुलवाने से अपनी गाढ़ी कमाई से पैसा बचत कर जनधन खाते में जमा कर सकते है जो धन भविष्य में उनके काम आएगा। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा करने से संकट की स्थिति में उन्हें अथवा उनके परिजन को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। एल ई डी बल्ब के फायदों के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत चल रहे मिशन इंद्रधनुष के तहत गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को टीकाकरण कराना अतिआवश्यक है। इस कार्यशाला में बड़ा तौफीर एवं बड़ा मदनशाही पंचायत के 6 गांव के ग्रामीणों ने भाग लिया। ग्रामीणों से संयुक्त सचिव, भारत सरकार श्री आर0 के0 खण्डेलवाल ने विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान के तहत 7 फ्लैगशिप योजनाओं से आच्छादित लाभुकों के अनुभव की भी जानकारी ली। उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि योजनाओं के बारे में लाभुकों को जानकारी होनी चाहिए। सभी को जागरूक रहना चाहिए अपने अधिकारों का पूरा इस्तेमाल करना चाहिए। कार्यशाला के दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना एवं मिशन इंद्रधनुष के बारे में ग्रामीणों को अहर्ताओं एवं योग्यता के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, उप सचिव औषध विभाग भारत सरकार श्री अशीम विन्सेन्ट लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री कानुराम नाग, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री प्रभात शंकर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री आशीष मंडल बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

---------------------------------------
साहेबगंज 10/07/2018.
आवाज दे प्लेटफार्म वॉइस मैसेज की हुई लॉन्चिंग..! प्रभारी उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार मे प्रेस वार्ता की गई आयोजित..! प्रभारी उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के द्वारा "आवाज दे प्लेटफार्म" के वॉइस मैसेज की लॉन्चिंग की गई । इस वॉइस मैसेज को जन- जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। जिले के शैक्षणिक स्तर के बेहतरी के लिए अधिकारियों सभी अभिभावकों से अपील की गई है कि वो बच्चों के नैतिक एवं शैक्षणिक उत्थान हेतु नजदीकी सरकारी विद्यालयों में नामांकन करवाएं। 
शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के अकादमिक सहयोग हेतु एक टॉल फ्री नंबर 180030926797 जारी किया गया है। इस नंबर पर कॉल करने के बाद विकल्प 6 दबाने पर कहानी सुनाई देती है। इस मुहीम के द्वारा इस नंबर कॉल कर के शिक्षक बच्चों को कहानियां सुनाकर कक्षा-कक्ष में गतिविधि आधारित शिक्षण कार्य को प्रोत्साहन दे सकता है। इस सुविधा का लाभ किसी भी नागरिक के द्वारा उठाया जा सकता है।

--------------------------
साहेबगंज 10/07/2018. 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -206.साहेबगंज आकांक्षी जिला की समीक्षात्मक बैठक आयोजित..! संयुक्त सचिव, भारत सरकार ने नीति आयोग के निदेशांकों के आधार पर की समीक्षा..! संयुक्त सचिव खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार श्री राम कृष्ण खंडेलवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार, साहेबगंज में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। नीति आयोग द्वारा जारी किए गए निदेशांकों के आलोक में विभागों के परफॉरमेंस की विस्तार से जानकारी ली गई। 
नीति आयोग द्वारा मुख्य रूप से 7 समूह में निदेशांकों को समाहित किया गया। सभी सात समूह स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण, शिक्षा, कृषि, आधारभूत संरचना, कौशल विकास, वित्तीय समावेशन के अंतर्गत आनेवाले विभिन्न इंडीकेटर्स की प्रगति की बारीकी से समीक्षा की गई। साहेबगंज आकांक्षी जिले के प्रभारी पदाधिकारी संयुक्त सचिव खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार श्री राम कृष्ण खंडेलवाल ने जिला , प्रखण्ड, पंचायत और ग्राम स्तर तक के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के बीच एक कम्युनिकेशन प्लान बनाने का निदेश दिया ताकि योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो सके। आकांक्षी जिला के निदेशांकों में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा बताया। शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि ड्रॉप आउट को दूर करने के लिए विद्यालय चले चलाएं अभियान क्रियान्वित किया जा रहा है।  ज्ञान सेतु और ई विद्या वाहिनी, रात्रि शिक्षा अखाडा, शौचालय, पेयजल, व्यवस्था, पहाड़िया युवाओं को स्थानीय गांव में शिक्षक के रूप में कार्य करने, साफ सफाई हेतु सैनिटेशन बजट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्राइमरी से अपर प्राइमरी ट्रांजीशन रेट 82.32 प्रतिशत है , अपर प्राइमरी से सेकेंडरी जा ट्रांजीशन रेट 62 प्रतिशत है तथा वर्ग 3, 5 में मैथमेटिक्स परफॉरमेंस और भाषा परफॉरमेंस का आंकड़ा पेश किया गया है। संयुक्त सचिव, भारत सरकार श्री आर0 के0 खण्डेलवाल ने अभिभावक- शिक्षक मीटिंग की जानकारी विस्तारपूर्वक जिला शिक्षा अधीक्षक से ली। उन्हें तथा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अभिभावक - शिक्षक मीटिंग में जाने का निदेश दिया ताकि इसकी सार्थकता सिद्ध हो सके। संयुक्त सचिव ने जिला शिक्षा अधीक्षक को पास आउट विद्यार्थियों से पुस्तकें इक्कट्ठे करने का निदेश दिया है। कृषि विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बीज वितरण, न्यूनतम समर्थन मूल्य के बारे में जानकारी दी गई। संयुक्त सचिव भारत सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य के बारे में जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की से विस्तृत जानकारी ली। धान की उत्पादन एवं खरीद की स्थिति तथा लैम्प्स, पैक्स की जानकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री राम से प्राप्त की। आधारभूत संरचना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण की प्रगति, विद्युत् कनेक्शन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण में मंडरो, तालझारी एवं पतना, CSP की संख्या के बारे में बताया गया। संयुक्त सचिव श्री आर0 के0 खण्डेलवाल ने ग्रामीण ए टी एम् (ATM) की जानकारी एल डी एम से प्राप्त की। गांव में खाताधारियों को कैश पैसे की होम डिलीवरी की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।
कौशल विकास अंतर्गत जे एस एल पी एस (JSLPS), जिला उद्योग केन्द्र, आरसेटी, PMGDISHA के तहत कौशल विकास के कार्यों की जानकारी दी गई। JSLPS अंतर्गत सखी मंडलों को फुटवियर निर्माण के बारे में जानकारी दी गई। मंडरो और साहेबगंज प्रखण्ड में स्कूलों में सेल्प हेल्प ग्रुप सखी मंडल के द्वारा स्कुल ड्रेस सप्लाई किए जाएंगे। वन उत्पाद के बारे में वन प्रमण्डल पदाधिकारी ने विस्तारपूर्वक बताया। 6 वन समितियों को ट्रेनिंग दी जा रही है जिन्हें DMFT के द्वारा वित्तीय सहायता भी प्रदान की जा रही है। बांस के उत्पाद के निर्माण में सहयोग हेतु कारीगरों को मशीन उपलब्ध कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए कार्यों की भी समीक्षा की गई। सहिया सम्मलेन, मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर, पोषण रैली के बारे में बताया गया। कालाजार अभियान, अनीमिया उन्मूलन, कुपोषण उन्मूलन हेतु कुपोषण उपचार केन्द्र, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम इत्यादि के बारे में बताया गया। संयुक्त सचिव श्री आर0 के0 खण्डेलवाल ने ग्रामीण स्वास्थ्य पोषण दिवस (VHND) को ज्यादा सुचारू रूप से आयोजित करने का निदेश दिया गया। मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र का विकास करने का निदेश दिया गया। कुल 1688 में से 752 आंगनबाड़ी केन्द्र का अपना भवन नहीं है।

संयुक्त सचिव, भारत सरकार ने स्कूलों के विलय होने के उपरांत शेष बचे स्कूलों में आंगनबाड़ी केन्द्रों को संचालित काटने का निदेश दिया गया। संयुक्त सचिव श्री आर के खण्डेलवाल ने पिरामल फाउंडेशन के द्वारा स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, वन प्रमण्डल पदाधिकारी श्री मनीष तिवारी, परियोजना निदेशक आई टी डी ए श्री बब्लू मुर्मू, अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी श्री रामनिवास सिंह, सिविल सर्जन श्री अम्बिका प्रसाद मंडल, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।
-----------------------------
साहेबगंज:- 06/07/2018. प्रेस विज्ञप्ति संख्या -203. मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र  के लंबित मामलों की समीक्षात्मक बैठक हुई आयोजित..! ATR नहीं अपलोड करनेवाले पदाधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार..! मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र में लंबित मामलों की समीक्षात्मक बैठक उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने विभागवार लंबित मामलों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने एक्शन टेकेन रिपोर्ट लंबित रखने वाले पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। सभी विभागाध्यक्षों को सम्बंधित शिकायतों/आवेदनों  का एक्शन टेकेन रिपोर्ट आज शाम तक अपलोड करने का निदेश दिया है। उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने कहा कि शिक्षा एवं पी एच ई डी  जैसे विभागों की लापरवाही के कारण समय पर सही  एक्शन टेकेन रिपोर्ट  अपलोड नहीं हुआ है और अभी जिले का पोजीशन लगातार नीचे जा रहा है। अगर भविष्य में यही स्थिति बनी रही तो सम्बंधित पदाधिकारियों पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक को पूर्व में किए गए कारण पृच्छा का जवाब भी अबिलम्ब समर्पित करने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने सभी विभागों को यह स्पष्ट निदेश दिया है कि जितने भी मामले लंबित हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर  पूरी सक्रियता से अबिलम्ब जाँच कर  प्रतिवेदन समर्पित करें। नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह ने सभी पदाधिकरियों को गंभीरता से मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र के मामलों का निष्पादन करने को कहा है।
इस अवसर पर अनुमण्डल पदाधिकारी श्री अमित प्रकाश,  सिविल सर्जन श्री अम्बिका प्रसाद मंडल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री उमेश कुमार स्वांसी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री जयगोविंद सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती बिनीता कुमारी,अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री रामदास रजक, कार्यपालक अभियंता विद्युत् श्री शैलेन्द्र बेसरा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री बिंदेश्वर महतो, कार्यपालक अभियंता आर ई ओ, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बरहेट श्री धीरेन्द्र कुमार, अंचल अधिकारी बरहरवा श्री नरेश मुंडा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पतना श्री विजय प्रकाश मरांडी, अंचल अधिकारी बरहेट श्री संतोष बैठा जनसंवाद केन्द्र के कुमार गन्धर्व एवं अमजद अंसारी उपस्थित थे।


----------------------------
साहिबगंज:-05/07/2018.
बंद के दौरान साहेबगंज जिला प्रशासन की रही पैनी नजर..! प्रभारी उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक श्री एच पी जनार्दनन ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर शहर का जायजा लिया..! शांति व्यवस्था हेतु 460 लोग हिरासत में लिए गए..! प्रभारी उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक श्री एच०पी० जनार्दनन के नेतृत्व में साहेबगंज जिले में शांति व्यवस्था पूर्णतः बहाल रही। भूमि अधिग्रहण बिल के विरुद्ध विपक्षी दलों द्वारा बुलाए गए बंद का असर साहेबगंज में बेहद सामान्य रहा।
बंद साहेबगंज जिले में शांतिपूर्ण रहा। किसी भी अप्रिय घटना या जान माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। विपक्षी द्वारा बुलाई गई झारखंड बंद का असर साहेबगंज में सुबह के समय से ही असरदार नहीं था। भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ विपक्षी पार्टियों द्वारा झारखंड बंद का साहिबगंज में कोई असर देखने को नहीं मिला। जिला प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर रखी। वही विपक्ष के द्वारा इक्का-दुक्का बंद समर्थक देखे गए। जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारी को रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया। शहर के कई चौक-चौराहों पर वज्र वाहन के साथ पुलिस की टुकड़ी तैनात की गई है बंद समर्थक इक्का-दुक्का सड़कों पर दिखाई दिए। सुबह से ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात थे। सोशल मीडिया पर भी जिला प्रशासन की कड़ी नजर थी। बंद के दौरान जिले में चार कैंप जेल टाउन हॉल साहेबगंज, बरहरवा, बरहेट तथा राजमहल में बनाया गया था। जिले में शांति व्यवस्था बहाल करने हेतु कुल 460 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
-----------------------------------------
साहेबगंज:-05/07/2018.
मनिहारी अंतरराज्यीय फेरीघाट अंतर्गत फेरी का परिचालन सफलतापूर्वक हो इस हेतु जिला प्रशासन साहेबगंज बहुत ही गंभीर है। फेरी सेवा के बेहतर संचालन के लिए प्रभारी उपायुक्त साहेबगंज श्रीमती नैंसी सहाय ने कटिहार जिले के कलेक्टर को साहेबगंज मनिहारी अंतर्राज्यीय फेरी सेवा पुनः बहाल करने के लिए पत्र लिखा है। ज्ञातव्य है कि माननीय उच्च न्यायालय, बिहार पटना द्वारा पारित न्यायादेश के आलोक में साहिबगंज- मनिहारी अंतर्राजीय फेरी सेवा वित्तीय वर्ष 2018 - 19 एवं 2019 - 20 की बंदोबस्ती कटिहार जिले के कलेक्टर के द्वारा किया जाना है।
प्रभारी उपायुक्त साहेबगंज श्रीमती नैंसी सहाय ने पत्र के द्वारा कटिहार कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट किया है कि दिनांक 0 1/07/2018 से ही साहेबगंज - मनिहारी अंतर्राज्यीय फेरी सेवा बंद है। इस कारण आम जनता जान जोखिम में डालकर साहेबगंज-मनिहारी की यात्रा कर रही हैं। गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है और लंबी दूरी की नाव यात्रा करने से यात्रियों के जान माल को खतरा होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

----------------------------
साहिबगंज:-04/07/2018.
बंद के दौरान विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले पर जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा..! विधि व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है..! प्रभारी उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक श्री एच०पी०जनार्दनन की अध्यक्षता में आज उपायुक्त साहेबगंज के कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित की गई।प्रेस-वार्ता का विडियो देखने के लिए निचे👇क्लिक करें..!👉
कल विपक्षी दलों द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में बुलाई जानेवाली झारखण्ड बंद के मद्देनजर यह प्रेस वार्ता आयोजित की गई
प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि सभी महत्वपूर्ण चौक चौराहों एवं संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। पुलिस कर्मियों की तैनाती चप्पे-चप्पे पर की जाएगी। सादे लिबास में भी पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान महत्वपूर्ण निदेश दिए गए:
■ बंद के दौरान शांति व्यवस्था *भंग* होने पर कड़ी कानूनी करवाई होगी।
■ सरकारी संपत्ति तथा निजी संपत्ति का कोई नुकसान अगर होता है तो बंद का आह्वान करने वालों को नुकसान की भरपाई करनी पड़ेगी।
■ बंद के संदर्भ में माननीय झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए कई न्याय निर्देशों का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा.
■ शैलेश कुमार सिंह वर्सेस स्टेट ऑफ झारखंड तथा अन्य के मामले में पारित न्यायाधीश 3 दिसंबर 2003 तथा 24 नवंबर 2016 को झारखंड उच्च न्यायालय ने स्वयं संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को बंद के संदर्भ में दिए गए निर्देश के आलोक में कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है, इसका अक्षरशः पालन किया जाएगा।
■ झारखंड उच्च न्यायालय के न्याय निर्देश में यह स्पष्ट है पब्लिक प्रॉपर्टी तथा प्राइवेट प्रॉपर्टी की क्षति ना हो इसके लिए सभी एहतियातन उपाय किए जाएंगे।
■ बंद की अधिक से अधिक वीडियोग्राफी कराई जाएगी ताकि दोषी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी।
■ बंद के दौरान किसी भी प्रकार की क्षति चाहे वाहन, बैंक, ATM सरकारी दफ्तर आदि चाहे पब्लिक प्रॉपर्टी हो या प्राइवेट प्रॉपर्टी किसी भी नुकसान की पूरी भरपाई बंद का आह्वान करने वाले राजनीतिक दल से की जाएगी।
■ बंद के दौरान कोई भी व्यक्ति के फायर आर्म्स या कोई घातक हथियार लेकर बाहर निकलने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
■ सरकारी या निजी प्रॉपर्टी को नुकसान करने या नुकसान के लिए उकसाने की कार्रवाई के विरुद्ध भी कड़ाई से निपटा जाएगा।

■ सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जाएगी। कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट करने या आपत्तिजनक पोस्ट को वायरल करने एवं फॉरवर्ड करने पर एडमिन एवं सम्बंधित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
----------------------------
साहेबगंज:- 03/07/2018. 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या:-199. एक सप्ताह में अतिक्रमणमुक्त कर जवाब दे - माननीय मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुनील कुमार वर्णवाल..! मुख्यमंत्री जनसंवाद में खासमहल जमीन अतिक्रमण का मामला उठा..! मुख्यमंत्री जनसंवाद में मंगलवार को साहेबगंज के खासमहाल जमीन अतिक्रमण का मामला पुछा गया। जिसका ग्रिवांस संख्या 59975/2017 है। इस मामला पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनिल वर्णवाल ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर जमीन को अतिक्रमणमुक्त कर जवाब अपलोड करे। 
साहेबगंज नगरपालिका के गुल्लीभटटा पटनियाॅ टोला , साहेबगंज के दाग संख्या 448 , तौजी संख्या 599 कि गैरमजरूआ खास में अवस्थित होल्डिंग संख्या 279 पर सरकारी कुआं निर्मित है जिससे मुहल्लें के लोग दैनिक उपयोग का काम करने है। उक्त सरकारी कुआं को दुर्गा रजक पिता स्व0 चमरू रजक ने कुआं एवं सरकारी नाला और रोड का अतिक्रमण कर लिया है।
इस मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री जनसंवाद के सचिव सुनिल वर्णवाल ने साहबगंज एस०डी०ओं० को आदेश किया कि इसकी पुरी नापी कर कुआॅ एवं नाला को अतिक्रमण मुक्त करा कर खासमहाल पदाधिकारी का प्रतिवेदन के साथ जवाब पोर्टल पर अपलोड करे।

इस साप्ताहिक समीक्षा में राॅची से संयुक्त सचिव रामाकांत सिह , साहेबगंज से नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह, डीएसई जयगोविंद सिंह, पीएचईडी कार्यपालक अभियंता विजय कुमार एडविन , विधुत्त कार्यपालक अभियंता ष्षैलेन्द्र बेसरा , एलडीएम रामदास रजक , राजमहल एसडीपीओ सुनिल कुमार , डीएसओ उमेष कुमार स्वांषी , सहायक निदेषक सामाजिक सुरक्षा ललन रजक , बरहेट सीओ संतोष बैठा सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
----------------------------
साहेबगंज :- 03.07.2018.
प्रेस विज्ञप्ति संख्या :- 198. उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की कार्यशाला आयोजित..! शिक्षा विभाग के विभिन्न मानकों को सुधारने के लिए पिरामल फाउंडेशन ने बताई अपनी कार्ययोजना..! उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश..! उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया..। पिरामल फाउंडेशन के द्वारा विकास भवन भवन सभागार में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया.। उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने कहा कि नीति आयोग के द्वारा जारी शिक्षा विभाग के निदेशांकों को सुधारने हेतु बेहतर कार्य करना होगा। 
पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से शिक्षा के स्तर को और बेहतर करने के लिए जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ- साथ पंचायती राज संस्थानों, समाज कल्याण विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना होगा। उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने कहा कि आधारभूत संरचना पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। शौचालय एवं पेयजल की सुविधा सभी विद्यालयों में सुनिश्चित करने हेतु 14 वित्त आयोग के पैसे का प्रयोग करने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सभी विद्यालयों में सैनिटेशन बजट 14 वें वित्त आयोग के राशि से बनाया जाने का निदेश दिया गया है। विद्यालय प्रबंधन समिति को बजट बनाने का निदेश दिया गया है।साफ- सफाई एवं रख रखाव के लिए यह बजट होगा। कल होने वाले गुरु गोष्टी में सभी विद्यालयों को इस संबंध में आवश्यक दिशनिर्देश देने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि शिक्षक समय की पाबन्दी का अनुपालन करें। बच्चों के कार्यों का नजर रखें। शिक्षक बच्चों के एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज को ध्यान में रखकर उनके योग्यता को निखारने का कार्य करें। 
उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने कहा कि शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षकों की सेवा ली जानी चाहिए। ऐसे सेवानिवृत शिक्षकों के अनुभव से हम शिक्षा के स्तर में आमूल- चूल परिवर्तन ला सकते हैं। जिला स्तरीय शिक्षा के उत्थान हेतु एक समिति का गठन किया जाएगा जिसमें उन लोगों को रखा जाएगा जो निःस्वार्थ भाव से शिक्षा के स्तर को आगे ले जाने में रूचि रखते है। उप विकास आयुक्त ने सभी विद्यालय प्रबंधन समिति को विद्यालयों में दीवाल लेखन के माध्यम से हिंदी एवं अंग्रेजी के वर्णमाला और पशु पक्षी, फलों, फूलों के नाम प्रदर्शित करने का निदेश दिया। मिड डे मिल में अनाज की समस्या को दूर करने के लिए प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। 
जिला शिक्षा अधीक्षक श्री जयगोविंद सिंह ने कहा शिक्षा की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी। जिले का ड्रॉप आउट प्रतिशत वर्ग 5 से वर्ग 6, वर्ग 8 से 9 तथा वर्ग दसम से ग्यारहवीं एवं बारहवीं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। हो गया है। पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि श्री कल्याण आस ने बताया कि नीति आयोग के द्वारा जो 115 नीचे के जिले चिन्हित किए गए हैं । कुछ जिलों को विभाग के द्वारा गोद लिया गया है। सबसे नीचे के 25 जिलों को नीति आयोग ने खुद से गोद लिया है। कार्यशाला के दौरान बताया गया कि गुड गवर्नेन्स, कोआर्डिनेशन और कन्वर्जेन्स पर फोकस करना होगा। चैंपियंस ऑफ़ चेंज वेबसाइट पर जो जिले बेहतर कार्य कर रही है उसे देखा जा सकता है।
पिरामल फाउंडेशन के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिखाया गया जिसमें निम्लिखित जानकारियां दी गईं:-
■ प्राइमरी, अप्पर प्राइमरी में ड्रॉपआउट, नामांकन की स्थिति, आधारभूत संरचना में बालिकाओं के लिए शौचालय, पेयजल की सुविधा, बिजली की सुविधा की व्यवस्था के बारे में वर्तमान स्थिति के बारे में बताया गया।
■ बताये गए आंकड़ों के मुताबिक बिना बाउंड्री वाल के स्कूल सबसे ज्यादा बोरियो प्रखंड में है, बिजली कनेक्शन की सुविधा पतना प्रखण्ड के विद्यालयों में सबसे कम है।
■ शिक्षकों की कमी है नियुक्ति होनी चाहिए। शिक्षकों को अन्य प्रशासनिक कार्य किए जाते हैं। जिला स्तर पर शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक की जाती है यह सही प्रक्रिया है।
■ जिले में कुछ जनजाति पलायन कर जाते हैं, बाल विवाह की समस्या, लोगों में सरकारी विद्यालय के प्रति विश्वास जगाना होगा।
■ छोटा केन्दुआ गांव में शिक्षक ने लोगों को स्कूल में बच्चों का नामांकन कराने के लिए बेहतर कार्य किया है।
■ शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए, डायट की कमी है, ट्रेनिंग जनजागरूकता का कार्यक्रम किया जाना चाहिए, सरकारी विद्यालय की ब्रांडिंग की जानी चाहिए ताकि लोगों में विश्वास जगे। विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रभावकारी बैठक को लोगों तक बताया जाना चाहिए।
■ शिक्षा के बेहतरी के लिए अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित करना आवश्यक है। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से समेकित जनजाति विकास योजना
■ शिक्षा के BRP और CRP के माध्यम स्कूल की पढाई के बारे में निरंतर जानकारी लेनी होगी। BEO भी लगातार मॉनिटरिंग करें।
■ शिक्षकों की कैपेसिटी एवं कैपेबिलिटी को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जाना चाहिए।
■ बच्चों को एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज में लगाया जाना चाहिए।
■ JSLPS के द्वारा सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के माध्यम से स्कूलों में आवश्यकतानुसार सुधार की आवश्यकता के बारे में फीडबैक प्राप्त किया जा सकता है।
■ नामांकन अभियान, रीडिंग कैंपेन में छात्रों को पढ़ने की प्रैक्टिस करवानी चाहिए।
कार्यशाला के दौरान प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के चार समूहों द्वारा निम्नलिखित समस्याएं एवं सुझाव दिए गए:-*
■ किसी किसी विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति बिल्कुल अक्रियाशील हैं समिति में शिक्षाप्रेमी को जोड़ा जाए।बैठक होती हैं लेकिन कोरम पूरा नहीं होता, बैठकें नियमित होनी चाहिए।
■ विद्यालयों में दोहरा नामांकन की समस्या है। आधार आधारित डाटाबेस तैयार किया जाना चाहिए। प्राइवेट एवं मदरसा विद्यालय से यह आंकड़ा लेना चाहिए।
■ भाषा की समस्या के बारे में बताया गया, जिला स्तर पर इस के निदान के लिए कार्य किया जा रहा है।
शिक्षकों की कमी की समस्या आम है। 
अभिभावक का दिलचस्पी की कमी देखी जा रही है। अभिभावक- शिक्षक की बैठक की जाएगी ताकि शिक्षा के महत्व को वो समझ सकें।
■ रोजी रोजगार के लिए ग्रामीण लोग मौसमी पलायन करते हैं। बच्चों को साथ लेकर अभिभावक भी पलायन कर जाते हैं।
■ शिक्षकों को अतिरिक्त कार्य दिया जाता है। बाल विवाह की समस्या से शिक्षा प्रभावित होती है।बोरियो में ऐसी समस्या ज्यादा है।
■ मुखिया विद्यालय प्रबंधन समिति में सक्रिय भूमिका नहीं निभाते हैं। सभी मुखिया के साथ बैठक प्रखंड स्तर पर करने का निदेश दिया गया ताकि SMC की सार्थकता सिद्ध की जा सके।
■ प्रखण्डों में मॉडल विद्यालय बनाए गए हैं। मॉडल विद्यालय के बेहतर कार्य करने पर विशेष फण्ड भेजा जाना चाहिए।
■ नीति आयोग द्वारा 50 प्रतिशत लर्निंग आउटकम पर फोकस किया गया है। ज्ञान-सेतु टीचर्स ट्रेनिंग कार्यक्रम से शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रेरणादायक कक्षाएं शिक्षकों को दी जानी चाहिए ताकि शिक्षा के महत्व को शिक्षक समझकर अपने छात्रों के बेहतरी को अपने उपलब्धि से जोड़कर देखें।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती बिनीता कुमारी एवं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री प्रभात शंकर ने भी शिक्षा के स्तर में सुधार हेतु आवश्यक सुधार हेतु सुझाव दिए।
इस अवसर पर सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बी आर पी, सी आर पी, पिरामल फाउंडेशन के कर्मी उपस्थित थे।
-----------------------------
साहिबगंज :-02/07/2018. 
नदी महोत्सव सह वृहत वृक्षारोपण अभियान का आयोजन गंगा नदी के शकुन्तला सहाय तट पर किया गया..! साहेबगंज जिला मुख्यालय के गंगा नदी के किनारे शकुन्तला सहाय तट पर नदी महोत्सव सह वृहत वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। माननीय विधायक राजमहल श्री अनन्त कुमार ओझा, उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, नगर परिषद अध्यक्ष एवं मंचस्थ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
इस अवसर पर माननीय विधायक राजमहल श्री अनन्त कुमार ओझा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी के आह्वान पर पुरे राज्य में नदी महोत्सव सह वृहत वृक्षारोपण अभियान किया है और 140 किलोमीटर की लंबाई पर 2 करोड़ 40 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। जलवायु परिवर्तन जैसी समस्या पर प्रकाश डालते हुए माननीय विधायक राजमहल श्री अनन्त कुमार ओझा ने कहा कि हमारे पूर्वजों को इस परिस्थिति का भान पूर्व में ही हो चुका था।
इसी बात को ध्यान में रखकर गंगा महासभा की स्थापना महामना मदन मोहन मालवीय ने की थी। इसी परम्परा को माननीय केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती तथा माननीय केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कायम रखा है। सरकार वृक्षारोपण के प्रति बहुत ही गंभीर है इस बात का पता इसी से लगाया जा सकता है कि गंगा के तट पर कौन से पेड़ वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सर्वथा उपयुक्त है वैसे पौधों को लगाए जा रहे हैं। उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का जिक्र करते हुए माननीय विधायक ने कहा कि उनके सहयोग से कल्पतरु का पौधा FRI देहरादून से लाकर साहेबगंज के मुक्तेश्वर धाम घाट पर लगाया गया। माननीय विधायक श्री अनंत कुमार ओझा ने कहा कि झारखण्ड राज्य का एकमात्र जिला साहेबगंज है, जहाँ जीवनदायिनी गंगा प्रवाहमान है । हमारे जिले के 83 किलोमीटर लंबे तट पर 2,36,000 पौधा लगाने का लक्ष्य मिला है।
जनभागीदारी से ही यह अभियान सफल होगा। सामाजिक आंदोलन बनाकर ही माननीय मुख्यमंत्री के भागीरथी संकल्प को पुरा किया जा सकता है। इस उत्तरदायित्व को सभी संगठनों को मिलकर सफल बनाना होगा। लोग अपने अपने फुलबाड़ी में भी पौधा लगाएं। माननीय विधायक श्री अनन्त ओझा ने कहा कि प्रकृति के साथ समन्वय स्थापित करना हम सभी का कर्तव्य है। हम सभी यह संकल्प लें है कि पेड़ लगाने के साथ उसका लालन- पालन भी करेंगे और छायादार- फलदार वृक्ष अपने आनेवाले पीढ़ी को प्रदान करेंगे।
उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने कहा कि पूरे राज्य के सभी 24 जिलों में यह नदी महोत्सव सह वृहत वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा किया जा रहा है। वृक्षारोपण के साथ- साथ वृक्ष की देखभाल करना भी हम सभी की जिम्मेवारी है। इसी को ध्यान में रखते हुए कस्तूरबा गांधी आवसीय बालिका विद्यालय में छात्राओं को पेड़ लागाने के लिए प्रेरित किया गया है। छात्राओं की समूह को पेड़ की समुचित सिंचाई तथा ग्रोथ की जिम्मेवारी दी गई है। इसी प्रकार विभिन्न स्कूलों में भी जागरूकता के कार्यक्रम भी किए गए है। पेड़ सबके लिए सामान रूप से लाभकारी हैं, सभी को अपना दायित्व समझना होगा। अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी तभी इस अभियान की सार्थकता सिद्ध होगी।
जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती रेणुका मुर्मू ने कहा कि पहाड़ों पर होनेवाले वृक्षो की कटाई पर रोक लगाने की व्यवस्था को सुदृढ़ करना होगा। विकास की राह पर चलना तो आवश्यक है परंतु कभी जंगलों में उन्मुक्त विचरण करने वाले वन्य जीव आज विलुप्त हो रहे हैं। उनका संरक्षण जरूरी है। पर्यावरण संरक्षण के लिए लोग अपने घर में 5 वृक्ष अवश्य लगाएं जिससे हम स्वस्थ वायु प्राप्त कर सकें एवं प्रदूषणरहित पर्यावरण प्राप्त कर सकें।
वन प्रमण्डल पदाधिकारी श्री मनीष तिवारी ने कहा कि नदी महोत्सव अभियान को सफल बनाने के लिए सभी वर्ग के लोगों को आगे आना होगा। स्कूली छात्र- छात्राओं को वृक्ष लगाने का अपील किया। जामुन के पेड़ लगाने, अर्जुन का पेड़ रेशम उत्पादन के लिए तथा काजू की खेती से आर्थिक उन्नति भी होगी। वाटर फ़िल्टर के पश्चात एयर फ़िल्टर भी आने लगे है जो वृक्षारोपण की आवश्यकता को बताता है।
पुलिस अधीक्षक साहेबगंज श्री एच पी जनार्दनन ने कहा कि वृहत वृक्षारोपण अभियान सभी को वृक्ष की महत्ता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है। वृक्षारोपण के लिए लोगों को प्रेरित किया। वृक्ष के महत्व को प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि वृक्ष नदी के कटाव को बचाने में सहायक होते हैं।
नगर परिषद साहेबगंज के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास यादव ने कहा कि नदियों का जल सूख रहा है, यह चिंता का विषय है। वृक्षारोपण से जल संचय किया जा सकता है।जैव विविधता का संरक्षण करना आवश्यक है। उन्होंने लोगों से संतान के जन्म पर वृक्ष लगाने की परम्परा विकसित करने का अपील किया।
बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्री उज्जवल मंडल ने कहा कि पेड़ पौधे जीवनदायिनी है। वृक्षारोपण से पर्यावरण को प्रदूषणरहित किया जा सकता है।
नगर परिषद साहेबगंज के उपाध्यक्ष श्री रामानन्द साह ने कहा कि सभी व्यक्ति एक- एक वृक्ष लगाएंगे।
इस अवसर पर पत्थर व्यवसायी संघ के सचिव श्री चंदेश्वर सिन्हा ने संघ की ओर से 20000 पेड़ लगाने की घोषणा 📣 की।

इस अवसर पर गंगा तट पर माननीय विधायक श्री अनन्त ओझा समेत सभी अतिथियों ने वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारी, वन विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी, गणमान्य लोग, स्कूली छात्र- छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे। 
----------------------------
साहिबगंज:-02/07/2018.
आंगनबाड़ी केंद्रों के सतत पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण की बनाई गई रुपरेखा..! जिला स्तरीय पदाधिकारी ने दूरस्थ एवं कठिन क्षेत्र में पड़नेवाले 40 आंगनबाड़ी केंद्रों का किया अभिग्रहण...! आंगनबाड़ी केंद्रों के सतत् पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण हेतु जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारी/पदाधिकारी नामित किये गये हैं। नीति आयोग द्वारा साहिबगंज जिला को आकांक्षी जिला घोषित किया गया है। साहिबगंज जिले के सतत एवं पूर्ण विकास हेतु विभिन्न प्रक्षेत्रों का निर्धारण करते हुए निर्धारित निदेशांकों के आधार पर विकासात्मक कार्य कराए जाने का कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य एवं पोषण पोषण के क्षेत्र में अत्यधिक प्रगति के अपेक्षा की गई है। साहिबगंज जिला अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत पड़ने वाले दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों का पर्यवेक्षण के अभाव में पड़ने वाले स्वास्थ्य एवं पोषण का कार्य प्रभावित होता है। इसके मद्देनजर जिला स्तरीय पदाधिकारियों को 40 दूरस्थ एवं कठिन क्षेत्रों में पड़ने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों के अभिग्रहण का कार्य दिया गया है ताकि आंगनवाड़ी केंद्रों का सतत पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण किया जा सके।
आंगनबाड़ी केन्द्रों का अभिग्रहण करनेवाले सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अभी ग्रहण किए जाने वाले चिन्हित आंगनवाड़ी केंद्रों का नियमित रूप से अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करेंगे तथा आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में इनका विकास कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि दूरस्थ दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं पोषण का कार्य अपेक्षित गति से चल सके।


----------------------------
साहिबगंज :-01/07/2018. 
साहेबगंज के अनवर शेख ने किया इंडियन व्हीलचेयर प्रीमियर लीग में उत्कृष्ट प्रदर्शन...! साहेबगंज जिले के राजमहल प्रखंड के रहने वाले अनवर शेख ने इंडियन व्हीलचेयर प्रीमियर लीग में भाग लेकर साहिबगंज गंज तथा झारखण्ड राज्य का मान बढ़ाया है। अनवर शेख ने इंडियन व्हीलचेयर प्रीमियर लीग में उत्तराखंड बैरियर का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया है। उत्तराखंड वैरियर की तरफ से एक मैच में उन्होंने 42 गेंदों में 20 चौकों की मदद से नाबाद 95 रन का स्कोर 220 के स्ट्राइक रेट से बनाया और मैन ऑफ द मैच चुने गए।
ज्ञातव्य है कि इस वर्ष की 22 फरवरी को उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने जिला प्रशासन की ओर से अनवर शेख को क्रिकेट खेलने के लिए उत्तम क्वालिटी का व्हीलचेयर प्रदान किया था।
अनवर शेख ने व्हील चेयर के लिए जिला प्रशासन से निवेदन किया था। इस पर अमल करते हुए जिला प्रशासन की ओर से प्रखण्ड मुख्यालय राजमहल में उन्हें उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के द्वारा व्हील चेयर प्रदान किया था।

----------------------------
साहिबगंज:-30/06/2018. 
झारखंड सरकार आदिवासियों के उत्थान के लिए कृत संकल्पित :-- माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग सह संसदीय कार्य विभाग माननीय श्री नीलकंठ सिंह मुंडा..! अमर शहीद सिदो- कान्हू के गांव भोगनाडीह में हूल दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन..! माननीय मंत्री संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने दीप प्रज्ज्वलित कर हूल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह गांव में किया..।
हूल दिवस समारोह में जनसभा को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य माननीय नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि अमर शहीद सिदो-कान्हू के सपने को साकार करना तथा ही झारखण्ड सरकार का उद्देश्य है। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही संताल परगना सहित पूरे झारखण्ड के अनुसूचित जनजाति लोगों का विकास संभव है। कोई भी व्यक्ति भोले-भाले आदिवासियों को गुमराह करने की राजनीति ना करें। राज्य में रघुवर दास की सरकार विकास के प्रति समर्पित सरकार है। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार देश में जिस प्रकार विकास की बहार लाई है हर गरीब - गुरबा को पक्के मकान और रसोई गैस उपलब्ध करा रही है। उसी का अनुसरण करते हुए झारखंड की रघुवर सरकार की सभी योजनाएं भी गांव गरीब और किसानों की योजनाएं है जिससे गरीबों, पिछड़ों का कल्याण हो रहा है। अमर शहीद सिदो- कान्हू को नमन करते हुए माननीय मंत्री श्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ इन शहीद भाइयों की लड़ाई का मकसद समाज के अंतिम वर्ग में खड़े पिछड़े दलित आदिवासी भाइयों को न्याय दिलाना और मुख्यधारा से जोड़ना था। आज की सरकार उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए गरीबों दलितों शोषितों और आदिवासियों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है। विकास विपक्षी पार्टियों को रास नहीं आ रही है उन्हें अब अपनी राजनीतिक भूमि जाती हुई नजर आ रही है, जिस कारण अब विपक्ष भोली भाली जनता को गुमराह करने की राजनीति कर रही है। सरकार भूमि अधिग्रहण बिल में यह व्यवस्था ला रही है कि रैयतों को 4 गुना मुआवजा, वह भी केवल 8 महीने के अंदर देने का प्रावधान है। विकास के लिए हमें बढ़-चढ़कर सहयोग करना होगा तभी हमारे प्रदेश और पूरे देश का विकास होगा।
इससे पूर्व माननीय मंत्री श्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने पंचकठिया स्थित क्रांति स्थल पर अमर शहीद सिदो- कान्हू को श्रद्धांजली अर्पित की।उन्होंने सिदो - कान्हू के वंशजों के पैतृक घर में जाकर उनके वंशजों को सम्मानित किया। माननीय मंत्री श्री नीलकंठ सिंह मुंडा सिदो - कान्हू पार्क में सिदो कान्हू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस मौके पर सत्तारूढ़ दल के सचेतक व माननीय विधायक राजमहल विधानसभा श्री अनंत ओझा ने कहा कि वर्तमान की रघुवर सरकार और केंद्र की मोदी सरकार जिस प्रकार विकास कार्यों को धरातल पर उतार रही है उससे कुछ खास समूह में बेचैनी छाई हुई हैं उनकी राजनीतिक केरियर खतरे में पड़ गई हैं जिस कारण वह सरकार के खिलाफ अनर्गल बातें करते चल रहे हैं। राज्य की रघुवर सरकार हर गरीब किसानों को उनके हक में कदम से कदम मिलाकर खड़ी हैं और गरीबों के विकास के कार्य कर रही है।
इस कार्यक्रम में आए झारखंड से माननीय राज्यसभा सदस्य श्री समीर उरांव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार कि विकास कार्य किसी भी कीमत पर रुक नहीं सकती है चाहे पार्टियां सरकार को कितने ही रुकावट पैदा करें। इस सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ताला मरांडी ने संथाली में लोगों से कहा कि भाजपा के समय में जो सरकार में विकास हुआ है वह आज तक कभी नहीं हुआ था ऐसे गुमराह करने वाले ताकतों को हम पूरी शक्ति के साथ विरोध करेंगे और किसी भी कीमत पर अपने समाज के लोगों को गुमराह नहीं होने देंगे।
गुमला के माननीय विधायक श्री शिव शंकर उरांव ने कहा कि भोगनाडीह अमर शहीद सिदो-कान्हू, चाँद - भैरव जैसे वीरों की भूमि है, हम सभी को उनके व्यक्त्तिव एवं कृतृत्व का अनुसरण करना चाहिए। खिजरी विधानसभा के माननीय विधायक श्री रामकुमार पाहन ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सिदो-कान्हू आदिवासी समाज के अग्रणी थे उन्होंने इस समाज के हित एवं मातृभूमि की रक्षा के लिए शहादत दे दी। आज सभी के लिए उनसे प्रेरणा लेने का दिन है। कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री ने ग्राम प्रधानों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया उज्ज्वला योजना के तहत कई लाभुकों को गैस कनेक्शन का कागजात दिया दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दी गई इसके साथ-साथ भूमि संरक्षण विभाग की ओर से मिट्टी जांच करने का उपकरण और बैंक का ऋण के रूप में चेक दिया गया। हूल दिवस के अवसर पर बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह स्थित सिदो- कान्हू स्टेडियम में विकास मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें जिला के विभिन्न विभागों के द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस प्रदर्शनी में कुल उनचालीस स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉल में जिले में चल रही विकास के कार्यों को प्रदर्शित किया गया एवं संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। स्वागत संबोधन उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने किया। पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की गई थी वहीं जिला प्रशासन ने इस मेला में आने वाले सभी लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल एवं पंडाल की व्यवस्था की थी। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू , संथाल परगना के डीआईजी राजकुमार लकड़ा, आरक्षी अधीक्षक हरदीप पी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, डीएफओ मनीष तिवारी, अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह सहित जिले के तमाम पदाधिकारी व हजारों की संख्या में बंगाल, बिहार, असम, ओडिशा इत्यादि राज्यों तथा संताल परगना के विभिन्न जिलों से आये लोग उपस्थित थे।
----------------------------
साहिबगंज :-30/06/2018.
झारखंड में आदिवासियों की गिरती जनसंख्या को लेकर सरकार गंभीर...! माननीय मंत्री ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य विभाग श्री नीलकंठ सिंह मुंडा..! जनजातीय परामर्शदातृ समिति टी०ए०सी० उपसमिति की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में हुई। इसकी अध्यक्षता ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ मुंडा ने की। मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनजातीय आबादी में लगातार आ रही कमी से चिंतित है। मुंख्यमंत्री रघुवर दास ने इस गंभीर मुद्दे पर एक समिति का गठन किया है।
जो पूरे राज्य में इसका अध्यनन कर रही है। बैठक में बताया गया कि 1981 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या साहिबगंज ज़िला में 48.38% था। जबकि 1991 की जनगणना में 31.07, 2001 की जनगणना में 29.15 एवं 2011 के अनुसार इनकी आबादी घाट कर 26.80% हो गई। माननीय मंत्री श्री नील कंठ मुंडा ने उपयुक्त संदीप सिंह से जिला में जनजातियों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही उपायुक्त को जनजातियों की घटती आबादी के कारकों की पहचान के लिए प्रशासनिक स्तर पर अध्ययन कराने की बात कही। मंत्री ने बैठक में मौजूद बुद्धिजीवियों से भी मंतव्य लिया। साथ ही उपयुक्त को उन मंतवों के आधार पर आंकड़ा इकट्ठा करने का निर्देश दिया। बैठक में ज़िले में पहाड़िया जाति की स्थिति पर भी चर्चा की गई। बताया गया कि पहाड़ों पर रहने वाले पहाड़िया छल का शिकार हो रहे हैं। उनकी जमीन पर खनन करने वाले करोड़ों कमा रहे हैं जबकि बदले में उन्हें सालाना बहुत कम राशि 8-10 हज़ार ही मिल रही है। ऐसे में रोजगार के लिए पहाड़ियों के ज़िला से पलायन हो रहा है। अंधाधुन पत्थर उत्खनन से पहाड़ों पर प्रदूषण फैल गया है। इसका असर पहाड़िया की जनसंख्या पर सीधे तौर पर पड़ा है।
बैठक में जनजाति समाज में हड़िया दारू के चलन पर भी चर्चा हुई। बताया गया कि इससे जनजातियों में प्रजनन क्षमता भी घट रही है। जनजाति पोषक तत्वों की कमी वाले भोजन से दुर्बल हो रही है। जिससे उनकी मृत्यु दर में इज़ाफ़ा हुआ है..! माननीय मंत्री नील कंठ सिंह मुंडा ने सभी तथ्यों पर विचारोपरांत उपायुक्त को विस्तृत रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। मौके पर उपसमिति सदस्य सह बोरियो विधायक ताला मरांडी, उपसमिति सदस्य शिवशंकर उरांव, रतन तिर्की, उपयुक्त संदीप सिंह, ज़िला योजना पदाधिकारी रामनिवास सिंह, आइटीडीए निदेशक बबलू मुर्मू, ज़िला भू अर्जन पदाधिकारी विनय मिश्रा, डीएसई जयगोविंद सिंह, डॉ रंजीत कुमार सिंह, लाउस हांसदा, चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।
--------------------------------
साहिबगंज :-30/06/2018.
माननीय मंत्री संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री नीलकंठ सिंह मुंडा आदिवासी जन उत्थान अभियान का शुभारंभ..! माननीय मंत्री संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने हूल दिवस समारोह में परिसंपत्तियों का किया वितरण..! माननीय मंत्री संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने इस हूल-दिवस के अवसर पर आदिवासी जन उत्थान अभियान का शुभारंभ किया, जो आदिवासियों के कल्याण के लिए 30 जून से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री नीलकंठ सिंह मुंडा के द्वारा परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। भूमि संरक्षण विभाग अंतर्गत...! गीलहा मरांडी, बड़का मुर्मू, मंगल मरांडी, रामेशर मुर्मू, छोटका बेसरा, बब्लू हांसदा, लुरधु मरांडी, मनोज मुर्मू, मनोज हांसदा एवं लखन मरांडी को पम्प सेट का वितरण किया गया। 
सुरजी मालतो, मैसी पहाड़िन, सूरजी पहाड़िन, चीता सोरेन सहित 30 लाभुकों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत गैस सिलिंडर एवं गैस चूल्हा का वितरण किया गया।
हरिदास मरांडी एवं ललिता मुर्मू को कृषि विभाग की योजना द्वारा मिट्टी जाँच करने वाली मशीन प्रदान की गई। बबलू किस्कु एवं करामत अंसारी सहित 10 लोगों को ट्राई साइकिल वितरण किया गया।
अब्दुल अंसारी, संजय हेम्ब्रम, मनोज दस, कुर्बान अली एवं बादल मुर्मू समेत कुल 7 लाभुकों को के सी सी ऋण दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधानों मैसा पहाड़िया, मंगल किस्कु, चंदू मालतो को सम्मानित किया गया।

-----------------------------
साहिबगंज :- 26/06/2018.
उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने आपदा प्रबंधन की बैठक की..! आगामी वर्षा के मौसम में बाढ़ की किसी भी संभावना से निपटने हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा की गई..!उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक जिलास्तरीय पदाधिकारियों, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं अंचलाधिकारियों के साथ की गई। उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने सभी अंचलाधिकारियों को अपने अंचल अंतर्गत आंशिक एवं पूर्ण रूप से बाढ़ से प्रभावित होनेवाले गांव की सूची बनाने का निर्देश दिया है। बैठक के दौरान बताया गया कि पूर्व में बाढ़ प्रभावित होने वाले बोरियो में 7 गांव, तालझारी के 20, साहेबगंज के 30 गांव, 73 राजमहल के 73 गांव , उधवा के 25 गांव हैं।
पूरे मानसून अवधि में प्रत्येक दिन गंगा नदी के वाटर लेवल का रिपोर्ट प्राप्त करने हेतु केंद्रीय जल आयोग मुंगेर एवं बरहरमपुर को पत्र लिखने का निदेश दिया है ताकि गंगा के जल स्तर की लगातार मोनिटरिंग की जा सके। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सभी अंचल अधिकारियों को बचाव दल का गठन करने का निदेश दिया है। इसे सुनिश्चित करने हेतु गोताखोरों की सूची, सिविल डिफेंस की सूची तैयार करने का निदेश दिया गया। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी अपने क्षेत्र में बचाव दल के लगातार संपर्क में रहेंगे। बचाव दल के सभी सदस्यों का मोबाइल नम्बर भी संधारित करेंगे।
बाढ़ की स्थिति में सुरक्षित स्थल एवं बिल्डिंग चिन्हित करने का निदेश दिया गया है। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने जीवन रक्षक दवाओं (लाइफ सेविंग ड्रग्स) , एन्टी वेनम ड्रग्स, डायरिया, कालाजार इत्यादि की दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सिविल सर्जन को निदेश दिया। इस संबंध में आपदा प्रबंधन एवं स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क करने का निदेश दिया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी को पशुओं के टीकाकरण करवाने का निदेश दिया गया। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सभी 13 थानों में थानावार आरक्षियों को चिन्हित करने का निदेश दिया। बाढ़ के दौरान जहाँ शिविर बनाए जाते हैं वहां पी एच ई डी के कार्यपालक अभियंता को चापाकल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।कार्यपालक अभियंता बिद्युत आपूर्ति को निदेश दिया गया कि बाढ़ के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो इसे सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कोई भी बिजली का तार न टूटा हो या अनावश्यक रूप से कहीं लटक नहीं रहा हो ताकि किसी भी व्यक्ति की मौत विद्युत स्पर्त्ताघाट से नहीं हो। गंगा तट के सुदृढ़ीकरण हेतु गंगा पंप नहर के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। कृषि विभाग को किसानों को फ़सल बीमा का क्रियान्वयन करने का निदेश दिया। आपदा विभाग द्वारा जारी निर्देशो को समाचार पत्रों में विज्ञापन के माध्यम से प्रकाशित करने का निदेश दिया गया। बैठक के दौरान बताया गया कि वर्षा मापक यंत्र राजमहल में है। अन्य अंचलों में भी यह यंत्र उपलब्ध कराने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने खराब पड़े मोटरबोट की मरम्मत कराने का निदेश दिया गया। इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, नगर परिषद साहेबगंज के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास यादव, नगर परिषद राजमहल के अध्यक्ष श्री केताबुद्दीन शेख,अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी साहेबगंज सह कार्यपालक पदाधिकारी श्री अमित प्रकाश, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री जयगोविंद सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री उमेश कुमार स्वांसी, जिला पशुपालन पदाधिकारी श्री उपस्थित थे।
-----------------------------
साहिबगंज :- 26/06/2018.
उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने साहेबगंज नगर परिषद में आधारभूत संरचना के विकास पर की बैठक..! सिटी डेवेलपमेंट प्लान पर की गई चर्चा..! उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में साहेबगंज नगर परिषद में आधारभूत संरचना के विकास पर आधारित सिटी डेवलपमेंट प्लान पर बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। सिटी डेवेलपमेंट प्लान का पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने सिटी डेवलपमेंट प्लान के बारे में बारीकी से जानकारी ली। CDP शहर की वर्तमान स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाता है। CDP में राजस्व, आधारभूत संरचना पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। सर्वे करने के उपरांत CDP बनाया गया है। सेकंडरी डाटा के आधार पर तैयार किया गया है। वाटर सप्लाई, हाउसिंग, अर्बन पुअर, हेरिटेज टूरिज्म, के बारे में बताया गया। साहेबगंज नगर परिषद की CDP 2036 में 1, 77,000 की जनसंख्या हो जाएगी। जनसंख्या घनत्व के बारे में प्रोजेक्शन बताया। 
मनोरंजन के गतिविधियों ( reacreational activities)के लिए जगह कम है। कम से कम 3-4 पार्क बनाए जाने चाहिए। बाजार की जीर्णोद्धार, स्थानीय लोगों के द्वारा बने उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने की व्यवस्था होनी चाहिए। नया वेंडिंग जोन बनाने की आवश्यकता है। बाजार हाट सीवरेज, ट्रांसपोर्ट, पर भी चर्चा की गई।
 नगर परिषद खुद से राजस्व प्राप्त करती हैं। साथ ही राज्य से भी फण्ड प्राप्त होते हैं। GIS बेस्ड मैपिंग की आवश्यकता पर चर्चा की गई। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में बताया गया कि 22 मीट्रिक टन ठोस कचड़ा रोज फेंका जाता है। इसके रीसाइक्लिंग की जा सकती है ऊर्जा उत्पादन किया जा सकता है। ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में बताया गया। पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था नहीं है। रोड का कैरेज बढ़ जाएगा। पार्किंग के लिए जमीन चिन्हित करने का निदेश दिया। हेरिटेज टूरिज्म के तहत रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, घाट निर्माण, कमर्शियल एरिया विकसित करने, कम्युनिटी विकास के लिए जगह को चिन्हित किया है। ड्रेनेज सिस्टम के लिए 50 किलोमीटर के एरिया को बनाया जाएगा। अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक योजनाओं के बारे में बताया गया। रेन वाटर हार्वेस्टिंग को आवश्यक करना होगा।
सभी वार्ड पार्षदों से सुझाव भी आमंत्रित किए गए। उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने निदेश दिया है कि नगर परिषद की बैठक में मास्टर प्लान एवं सिटी डेवलोपमेन्ट प्लान की एक बार बैठक आयोजित की जाए एवं सभी योग्य सुझावों को समाहित किया जाए। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, नगर परिषद अध्यक्ष श्री श्रीनिवास यादव, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अमित प्रकाश, नगर परिषद के वार्ड पार्षद, सिटी मैनेजर उपस्थित थे।
-----------------------------
साहेबगंज :- 22/06/2018.
योग जीवन को स्वस्थ्य बनाता है- माननीय विधायक श्री अनन्त ओझा...!
विश्व योग दिवस पर सिद्धो कान्हू स्टेडियम में आयोजित..! विश्व योग दिवस के अवसर पर साहेबगंज के सिद्धो कान्हू स्टेडियम में 21 जून को सुबह छह बजे योग षिविर का आयोजन किया गया।
जिसका दीप प्रज्वलित करके माननीय विधायक राजमहल श्री अनंत ओझा , उपायुक्त श्री संदीप सिंह ,पुलिस अधीक्षक श्री एच पी जनार्दनन, डीडीसी श्रीमति नैन्सी सहाय ने संयुक्त रूप से की...।
इस मौके पर विधायक राजमहल श्री अनंत कुमार ओझा ने कहा कि योग जीवन को स्वस्थ्य बनाता है जो भी योग करते है वह जीवन मे निरोग रहता है। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कहा कि योग आदमी को जीवन में अनुशासन सिखाता है हर इंसान को जीवन में अनुशासित होना चाहिए और इसका सबसे आसान तरीका है योग । वह योग करे स्वतः अनुशासित हो जाएगा। वही पुलिस अधीक्षक श्री एच०पी० जनार्दनन ने कहा कि योग व्यक्ति को फिट रखता है और हर इंसान को फिट रहना चाहिए ।
इस मौके पर डी०डी०सी० श्री मति नैन्सी सहाय ने कही कि योग वह विधा है जिससे हर रोग ठीक हो जाता है कभी कभी कोई रोग में जब दवा काम नही करता है । तब योग से वह रोग ठीक हो जाता है।
इस योग में जिले के सभी पदाधिकारी ,शहर के बुद्धिजीवी वह महिलाए ने भाग लिया। सुबह छह बजे से आठ बजे हुए योग को पतांजली योगपीठ के योग गुरूओ ने कराया। इस मौके पर नगर परिसद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव , उपाध्यक्ष श्री रामानंद साह, चेम्बर के सदस्य , मारवाडी युवा मंच के सदस्य , सहित सैकडों की संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया।
---------------------------
साहेबगंज- 22/06/2018.
सहिया स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ होती है- श्रीमती नैंसी सहाय, डी०डी०सी० साहेबगंज..! टाउन हॉल साहेबगंज में हुआ सहिया का जिला स्तरीय सम्मेलन..! स्वास्थ्य विभाग में सहिया जनता और विभाग के बीच कड़ी का काम करती है। स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं को गांव-गांव, घर-घर तक पहुचाँती है। मेरा मानना है कि मरीज जितना डॉक्टर्स को नहीं पहचानते उससे ज्यादा सहिया बहनों को पहचानती है। यह बातें उपविकास आयुक्त श्रीमति नैन्सी सहाय ने शुक्रवार को टाउन हॉल में आयोजित सहिया सम्मेलन में कही। उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने कहा कि किसी भी मनुष्य के जीवन में स्वास्थ्य महत्वपूर्ण स्थान रखता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। लोगों का स्वास्थ्य अच्छा होगा तो उनकी कार्य क्षमता के साथ साथ कार्य दक्षता भी बढ़ेगी। इससे जिले के विकास के साथ राज्य और देश का भी विकास होगा। यह सहिया की महती जिम्मेदारी है कि वह अपने कार्यक्षेत्र में कुशलतापूर्वक एवं निष्ठापूर्वक अपने कार्य तथा दायित्वों का निर्वहन करे।
स्वस्थ गांव, पंचायत के निर्माण की आधारशिला को तैयार करने का भार सहिया के कंधों पर ही है। अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को सफलतापूर्वक किया जाता है इसीलिए आवश्यकता है कि मुखर होकर सभी सहिया कार्य करें।
पुलिस अधीक्षक श्री एच0 पी0 जनार्दनन ने इस सहिया सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को जिले के दूर दराज के इलाके में पहुंचाने में सहिया अहम भूमिका निभाती हैं। इस सम्मेलन में बताए जा रहे दिशा-निर्देशों को अमल में लाकर वह अपने कार्य को बेहतर तरीके से कर पाएंगी। इससे पूर्व जिला स्तर पर आयोजित सहिया सम्मेलन का शुभारम्भ डीडीसी श्रीमति नैन्सी सहाय ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस सम्मेलन में सभी सहिया अपने-अपने कार्यो का प्रदर्शन किया। अच्छे प्रदर्शन करने वाली सहिया को सम्मानित भी किया गया।
इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ0 अम्बिका प्र0 मंडल ने कहा कि सहिया बहनें मरीजों के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर देती है, मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए दिन हो या रात सब समय तैयार रहती है। इस सम्मेलन में सहियाओं ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वास्थ्य की योजनाओं का प्रदर्शन भी किया।
इस सहिया सम्मेलन से पूर्व शहर में सिविल सर्जन के नेतृत्व में सहिया रैली निकाली गई जो रेलवे मैदान से शुरू होकर पटेल चौक, स्टेशन चौक, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक होते हुए टाउन हॉल पहुँची।
इस अवसर पर डॉ0 मोहन पासवान, डॉ0 दिनेश मुर्मू, डी0पी0एम0 राजीव कुमार, डी0डी0ए0 धमेन्द्र कुमार, डी0ए0ओ0 राजकुमार पोद्दार सहित तमाम चिकित्सा पदाधिकारी व सहिया बहनें उपस्थित थी।  

----------------------------
साहिबगंज:-20/06/2018.
माननीय राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर के समापन समारोह में हुईं शरीक..!  माननीय राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह सहित संथाल परगना के स्त्री रोग विशेषज्ञों को किया सम्मानित..! माननीय राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने सर्वाइकल कैंसर का इलाज करने वाली क्रायो मशीन संताल परगना के सभी छः जिलों के सिविल सर्जन को वितरित किया..! वीमेन डॉक्टर्स विंग आई.एम.ए. झारखंड एवं स्वास्थ्य विभाग आयोजक..! माननीय राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू एवं माननीय मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण श्री रामचन्द्र चंद्रवंशी आज मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर के समापन समारोह में शामिल हुए। माननीय राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि मैं साहेबगंज जिले में चार बार आ चुकी हूं। 
जरूरत मंद लोगों के लिए मैं हमेशा उपलब्ध हूं। आज सैकड़ों महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर के संबंध में जांच शिविर आयोजित की गई है। इस संबंध में महिलाओं के बीच जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। इस हेतु मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लगातार वीमेन डॉक्टर्स विंग आई एम ए के द्वारा किया जा रहा है, जो काबिले तारीफ़ है। पिछले बार राजमहल में अमेरिका से डॉक्टर आईं थी इस बार दिल्ली से डॉक्टर्स की टीम आई हैं।इसका श्रेय IMA डॉक्टर्स वीमेन विंग झारखंड को जाता है।
माननीय राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू  उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह को सम्मानित करते हुए..!विडियो के लिए निचे👇क्लिक करें..!
दिल्ली से आए डॉक्टर्स की टीम को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि आरामदायक जीवन से बाहर निकल कर इस बेहद गर्म मौसम में यह गरीब महिलाओं की सेवा में लीन हैं। यह इनकी पेशे के प्रति समर्पण को दर्शाता है। माननीय राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि महिलाएं सेवाभाव के लिए ही जानी जाती है। इसीलिए उन्होंने निरोग एवं तंदुरुस्त होना चाहिए। उनकी स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मैंने साहेबगंज जिले को सर्वाइकल कैंसर से मुक्ति हेतु उसके डिटेक्शन जांच हेतु आर्थिक सहायता के रूप में *कॉल्पोस्कोप तथा क्रायो मशीन एवं गैस सिलिंडर* प्रदान किया है। महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य से ही देश आगे बढ़ेगा।
कम उम्र में महिलाओं की शादी नहीं कि जानी चाहिए क्योंकि यही उनकी सर्वाइकल कैंसर का खतरा पैदा करता है। महिलाओं को साफ सफाई का ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। संतुलित आहार करना महिलाओं के लिए अति आवश्यक है। रासायनिक खाद से तैयार अन्न सब्जी का सेवन न करें बल्कि जैविक खाद से तैयार अनाज एवं खाद्य पदार्थ का सेवन करना चाहिए। माननीय राज्यपाल श्री द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि यहां निवास करने वाले आदिम जनजाति के लोग दूर दराज पहाड़ों पर रहतय है। उन लोगों की जीवन प्रत्याशा काफी कम (40 से 50 साल) है। उनमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत है। सही समय पर एवं पौष्टिक आहार का सेवन करने से स्वास्थ्य बेहतर रहेगा और अपने जिले , राज्य और देश की प्रगति में सहयोगी की भूमिका निभा पाएंगे।
दीन दयाल उपाध्याय नगर भवन, साहेबगंज में आयोजित कार्यक्रम में *माननीय राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने सर्वाइकल कैंसर का इलाज करने वाली क्रायो मशीन संताल परगना के सभी छः जिलों साहेबगंज, दुमका, पाकुड़, जामताड़ा, देवघर एवं गोड्डा के सिविल सर्जन को वितरित किया। माननीय राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने ने साहेबगंज जिले के *_कॉल्पोस्कोप मशीन (सर्वाइकल कैंसर के डिटेक्शन के लिए) तथा क्रायो मशीन (सर्वाइकल कैंसर के उपचार हेतु)*_ के सफलतापूर्वक संचालन के लिए उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिया। 
माननीय मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण श्री रामचन्द्र चंद्रवंशी ने माननीय राज्यपाल महोदया के जन्मदिन के अवसर पर दीर्घायु होने की कामना की। महिलाओं के उत्त्थान हेतु माननीय राज्यपाल ने बहुत सारा कार्य किया है। यह स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल महोदया की दूसरी साहेबगंज यात्रा है। माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री रामचन्द्र चंद्रवंशी ने सर्वाइकल कैंसर की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सर्वाइकल कैंसर से पूरे देश में 122844 लोग पीड़ित हैं 67000 लोग मर जाते हैं। सरकारी सहयोग से रोगग्रस्त महिलाओं का इलाज कगया जाएगा। BPL परिवारों या 72000 वार्षिक आय वाले मरीजों को 4 लाख का सरकारी मदद दिया जा सकता है। 117 रोग के लिए इलाज हेतु सरकार इलाज की सुविधा प्रदान कर रही है। 108 एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। 15 जून को केंद्र सरकार से साल में 5 लाख रुपए प्रति परिवार देने का प्रस्ताव भेजा है। 25 लाख परिवारों को झारखंड में लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य विभाग अपनी योजनाओं से को लोगों को शत प्रतिशत आच्छादित करने के लिए कृतसंकल्पित है। माननीय विधायक राजमहल श्री अनन्त कुमार ओझा ने माननीय राज्यपाल महोदया की जन्मदिवस पर बधाई दी तथा उनके लंबी उम्र की कामना की। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित आई एम ए (महिला शाखा) के द्वारा लगाया गया यह कैम्प साहेबगंजवासियों के लिए माननीय राज्यपाल महोदया के जन्मदिन के अवसर पर एक उपहार है। उनकी उपस्थिति महिलाओं को संबल प्रदान करती है। उन्होंने माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी से साहेबगंज जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग रखी। इस पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री रामचन्द्र चंद्रवंशी ने कहा कि वर्तमान में झारखण्ड के 5 जिलों गढ़वा, पलामू, हज़ारीबाग़, दुमका एवं चाईबासा में मेडिकल कॉलेज की कवायद चल रही है, अगला जिला साहेबगंज ही होगा जहाँ मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। आई एम ए वीमेन डॉक्टर्स विंग झारखंड की अध्यक्ष श्रीमती भारती कश्यप ने कहा कि उनके द्वारा लगातार संताल परगना के दूर दराज के इलाकों की महिलाओं के स्वास्थ्य जांच एवं उपचार के लिए महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर इसी कड़ी में आज आयोजित की गई है। आज भी सर्वाइकल कैंसर का जांच परीक्षण किया जाएगा। मातृत्व स्वास्थ्य तथा कुपोषण संबंधी जांच, उपचार तथा कॉउंसलिंग की जा रही है। महिलाओं की सेवा करने से चिकित्सकों को आत्मसंतुष्टि होती है। यही सेवा भाव डॉक्टरों को अपने आम जीवन मे लाने की जरुरत है। 
इस अवसर पर माननीय राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक साहेबगंज श्री एच0 पी0 जनार्दनन, उपविकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय , आई एम ए वीमेन डॉक्टर्स विंग की अध्यक्ष श्रीमती भारती कश्यप समेत संताल परगना के स्त्री रोग विशेषज्ञों को सम्मानित किया। उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने माननीय राज्यपाल महोदया को उनके जन्मदिन के अवसर पर मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया। स्वागत संबोधन उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अवसर पर राजीव गांधी कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट की डॉक्टर रुपिंदर शेखों, डॉ0 दिव्या सेहरा दिल्ली से डॉक्टर्स की टीम भाड़ी संख्या में दूर दराज से आईं महिलाएं उपस्थित थी।
--------------------------
साहेबगंजः-19/06/2018.
मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नगर भवन साहेबगंज में..! सर्वाइकल कैंसर, मातृत्व एवं कुपोषण जांच उपचार कॉउंसलिंग..! संथाल परगना के स्त्री रोग विषेषज्ञ को मिला प्रशिक्षण..! वीमेन डॉक्टर्स विंग, आई०एम०ए० झारखंड एवं स्वास्थ्य विभाग आयोजक..! वीमेन डॉक्टर्स विंग आई०एम०ए० झारखंड एवं स्वास्थ्य विभाग, साहेबगंज के संयुक्त तत्वधान में दो दिवसीय मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नगर भवन, साहेबगंज में जारी है।शिविर के पहले दिन सुबह 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक निःशुल्क स्क्रीनिंग एवं कोल्पोस्कोपी डायग्नोस्टिक जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मरीजों के इलाज के साथ ही साथ राजीव गाँधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर, दिल्ली के प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञों की टीम के द्वारा संथाल परगना प्रमंडल के सभी सरकारी स्त्री रोग विशेषज्ञों के प्रक्षिक्षण दिया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने शिविर का जायजा लिया उन्होनें पत्रकारों को बताया कि आज के पहले दिन लगभग ढ़ाई सौ मरीज का निबंधन हुआ है इस शिविर के माध्यम से डेढ़ से दो हजार मरीजों का जाँच करने का लक्ष्य है। इस कार्यक्रम के समापन में 20जून को माननीया राज्यपाल महोदया श्रीमति द्रोपदी मुर्मू मुख्य अतिथि और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेगें इसको लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
ज्ञातव्य हो कि इस वर्ष जनवरी में वीमेन डॉक्टर्स विंग आई.एम.ए. झारखंड के द्वारा राजमहल साहेबगंज में मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें संथाल परगना के सरकारी स्त्री रोग विषेषज्ञों को प्रशिक्षण अमरीका की प्रख्यात स्त्री रोग विषेषज्ञ के द्वारा कराया गया। इस शिविर में आने वाली सभी महिलाओं को एक महीने की आयरन फोलिड एसिड एवं कैल्शियम की गोलियां मुफ्त बांटी गयी। इसके अलावा जननांग संबंधित इन्फेक्षन से ग्रसित मरीजों को ज्ञपज 2 एवं ज्ञपज 6 की गोलियां मुफ्त बांटी गयी।
इस शिविर को सफल बनाने में निम्नलिखित चिकित्सकों को मुख्य योगदान रहा - डॉ. रूपिंदर सेखो ( राजीव गाँधी कैंसर हॉस्पिटल की हेड), डॉ. दिव्या सेहरा, डॉ.अम्बिका प्रसाद मंडल (सिविल सर्जन, साहेबगंज), डॉ. तनुश्री चक्रवर्ती, डॉ. रश्मि प्रसाद, डॉ० खुश्बू , डॉ० पी०पी० पाण्डेय, डॉ० मोहन पासवान, डॉ० विजय कुमार। ज्ञातव्य हो की 10 एवं 11 जनवरी को राजमहल में वीमेन डॉक्टर्स विंग आई०एम०ए० झारखंड के द्वारा आयोजित मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर में वीमेन डॉक्टर्स विंग की सर्वाइकल कैंसर उंन्मूलन की पहल से माननीया गर्वनर काफी प्रभावित हुई थीं और उन्होनें यहाँ वादा किया था कि संथाल परगना को सर्वाइकल कैंसर मुक्त बनाने में वह सहयोग करेंगी और इसके लिए सभी सदर अस्पतालों को संबंधित उपकरणों का अनुदान भी करेंगी।
आई०एम०ए० वीमेन डॉक्टर्स विंग की अध्यक्षा डॉ० भारती कश्यप ने बताया कि निम्नलिखित लक्षण से ग्रस्त महिलाएं शिविर के लिए निबंधन करायें :-ल्यूकोरिया यानी महिलाओं में सफेद स्त्राव,असामान्य रक्तस्त्राव,मासिक चक्र के बीच रक्तस्त्राव,भारी रक्तस्त्राव,पीठ के निचले भाग में दर्द,पेट का फूला-फूला सा लगना,पेट के नीचे पेट में सूजन एवं पेशाब में तकलीफ उपरोक्त लक्षणो से ग्रसित महिलाओं के गर्भाशय ग्रीबा जिसे सर्विक्स कहते हैं, (अंडाशय जिसे आवरी कहते हैं) में कैंसर या इन्फेक्शन हो सकता है।

-----------------------------
साहिबगंज :-13/06/2018.
ग्राम स्वराज अभियान 2018 द्वितीय चरण (GSA-2) की समीक्षा बैठक आयोजित..! ग्राम स्वराज अभियान 2018 द्वितीय चरण (GSA-2) के नोडल पदाधिकारी श्री राजेश मालिक, निदेशक कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार तथा श्री राजेश कुमार सिन्हा, सरकार के उप सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मामले विभाग भारत सरकार, उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने GSA-2 के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। समाहरणालय सभागार साहेबगंज में आयोजित इस बैठक में सरकार की सात फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की गई।श्री राजेश कुमार सिन्हा, सरकार के उप सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मामले विभाग भारत सरकार, ने कहा कि बेहतर प्रयास कर के ही योजनाओं के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं। 
उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने आपूर्ति विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 1000 जनसंख्या वाले 254 गांव को शत प्रतिशत योजना से आच्छादित करने के लिए सर्वे का काम 2 से 3 दिन में पूरा करने का निदेश दिया। विद्युत विभाग के द्वारा बताया गया कि 254 गांव में बिजली पहुंच चुकी है। उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने सौभाग्य योजना के अंतर्गत बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए कार्यपालक अभियंता श्री शैलेन्द्र बेसरा को ग्रामवार तिथि का निर्धारण कर विज्ञापन के माध्यम से समाचार पत्रों में प्रकाशित करने का निदेश दिया। अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री रामदास रजक ने बताया कि बताया कि 254 चयनित गांव में तीनों योजनाओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादित करने हेतु सभी आवश्यक कार्य किया जा रहा है। सिविल सर्जन श्री अम्बिका प्रसाद मंडल ने बताया GSA-2 के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मोनिटरिंग सेल का गठन किया गया है। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने टीकाकरण हेतु सहिया एवं ए एन एम के माध्यम से नए सिरे से सभी नवजात बच्चों का हेड काउंट करने का निदेश दिया।
बैठक के दौरान कल दिनांक 14 जून को राजमहल में सभी 7 फ्लैगशिप कार्यक्रम को क्रियान्वित करने हेतु शिविर लगाने का निर्णय लिया गया जिसमें भारत सरकार के द्वारा नामित नोडल पदाधिकारी के साथ साथ जिले के संबंधित नोडल पदाधिकारी परियोजना निदेशक आई टी डी ए श्री बबलू मुर्मू उपस्थित रहेंगे। सभी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर डीडीसी श्रीमति नैन्सी सहाय,परियोजना निदेशक, आई टी डी ए श्री बबलू मुर्मू, निदेशक एन ई पी श्रीमती मंजुरानी स्वांसी, जिला योजना पदाधिकारी श्री रामनिवास सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री विनय मिश्र, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती विनीता कुमारी, एलडीएम श्री रामदास रजक समेत जिलास्तरीय संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
----------------------------
साहिबगंज:-12/06/2018.
महिलाओं को स्वरोजगार से जोडना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य- डी०सी०..! महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास, स्वरोजगार के लिए महिलाओं को फुटवियर बनाने का प्रशिक्षण.! जिले में महिलाओं की सशक्तिकरण की दिशा में जिला प्रशासन ने जे०एस०पी०एल० के सहयोग से एक प्रायोगिक रूप में सकरीगली में महिला सखी मंडल के द्वारा चप्पल बनाने का कार्य शुरू किया है। महिलाओ को 60 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त बाते उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने प्रशिक्षण शिविर के उदघाटन अवसर पर कहा।
डी०सी० श्री संदीप सिंह ने कहा कि सरकार की योजना है कि महिलाओं को चप्पल , सिलाई कढ़ाई जैसे कार्यो में प्रशिक्षित कर स्वरोजगार से जोडा जाय। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को संवारा जा सके । इसके लिए सरकार यह व्यवस्था की है कि प्रशिक्षण के दौरान और उसके बाद इन ग्रुप द्वारा जो भी चप्पल ओैर जूता का उत्पादन किया जाएगा। उसे हम स्कूलों में सप्लाई करेंगे। जिससे इन महिलाओं को एक बडा मार्केट मिल जाएगा।
इसके बाद भी यदि इसकी उत्पादन बढ जाती है। तो उसके लिए जिला परिषद के माॅल में निःशुल्क दो दुकाने दी जाएगी । जिससें इन्हें खुदरा मार्केट में भी अपना उत्पादन को बेचने का मौका मिलेगा। इस योजना का उददेष्य बहुत बडा है सरकार का मानना हैकि आबादी का एक बडा हिस्सा बेरोजगार है जिसे रोजगार से जोड दिया जाय तो हमारा विकास बहुत तेजी से होगा। इस कार्य में बैंक को भी निदेषित किया गया है कि मुद्रा लोन व अन्य लोन के माध्यम से इन ग्रुपों को आर्थिक सहायता देगे। ताकि भविष्य में पैसे की अभाव में यह योजना दम ना तोड दे। उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने कहा कि यह चप्पल निर्माण का प्रशिक्षण कार्यक्रम पायलट बेसिस पर शुरू की जा रही है। महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उनको आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना ही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य है। न केवल चप्पल निर्माण की ट्रेनिंग दी जाएगी बल्कि चप्पलों के उत्पादन के पश्चात उनकी बिक्री को भी सुनिश्चित कराया जाएगा। कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं को चप्पल की सप्लाई की जाएगी। जिला परिषद के मार्केटिंग काम्प्लेक्स में 2 दुकान बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराई जाएगी ताकि बाजार में उनके उत्पाद को बाजार में बिक्री का अवसर मिल सके। प्रशिक्षित महिलाओं को आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाने के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा। द्वितीय चरण में सिलाई कढ़ाई का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुरुआती दौर में 200 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सखी मंडल के द्वारा स्कूल में विद्यार्थियों को पोशाक की सप्लाई की जाएगी। मुद्रा लोन भी अग्रणी बैंक प्रबंधक के माध्यम से कराया जाएगा।उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने कहा कि कौशल विकास के माध्यम से बेरोजगार महिलाओं के हुनर को निखारने के काम इस प्रशिक्षण के द्वारा किया जाएगा और हरसंभव वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी।
उपविकास आयुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने कहा कि यह 60 दिवसीय प्रशिक्षण महिलाओं के स्वरोजगार का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्हें आर्थिक स्वाबलंबन प्रदान करेगा। सखी मंडल की महिलाए चप्पल का प्रशिक्षण प्राप्त कर जो चप्पल बनायेंगे उनकी बिक्री के लिए हम हरसम्भव मदद करेंगे।सरकारी संस्थाओं में भी इसे उपलब्ध कराया जाएगा। बने हुए चप्पलों उन सभी को कस्तूरबा स्कूल में बच्चों केा दिया जाएगा।उनके लिए बाजार से चप्पल नही खरीदा जाएगा। इससे महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाया जा सकेगा।
इस अवसर पर प्रेम फुटवेयर के प्रतिनिधि ने कहा कि यहाॅ जो भी चप्पल और जूता का उत्पादन होगा उसके लिए मार्केट तैयार किया जाएगा। इस मौके पर डी०डी०सी० श्रीमती नैन्सी सहाय, बी०डी०ओ० श्रीमति प्रतिमा कुमारी, एल०डी०एम० श्री रामदास रजक , डी०पी०आर०ओ० प्रभात शंकर, जे०एस०पी०एल० के डी०पी०एम० संतोष कुमार , मुखिया सहित सखी मंडल की दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी। 
----------------------------
साहिबगंज:-12/06/2018. 
समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्यशाला आयोजित..! समाज कल्याण औऱ स्वास्थ्य विभाग के कर्मी आपसी समन्वय से कार्य कर जिले के मानकों को बेहतर स्थिति में ले जाएं- श्री संदीप सिंह, उपायुक्त साहेबगंज..! उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग एक दूसरे के पूरक हैं। दोनों विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु ही यह कार्यशाला आयोजित की गई है। साहेबगंज पूरे देश के 115 एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स में से एक है।
ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की शत प्रतिशत लाभ लोगों को मिले तो हम समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के मानकों में बेहतर प्रदर्शन कर अपने जिले को उपर पायदान पर लेकर जा सकते हैं। 
उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने कहा कि कुपोषण, बाल विकास एवं स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु आपसी समन्वय स्थापित करने पर विशेष बल देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों का 5 वर्ष की आयु तक ही 90 प्रतिशत मस्तिष्क का विकास हो जाता है अतः बच्चों के ग्रोथ के समय ज्यादा सजगता से कार्यों के संचालन की जरूरत है। आंगनबाड़ी केन्द्र एवं स्वास्थ्य उप केंद्र का संचालन की जिम्मेवारी क्रमशः सेविका एवं सहिया के द्वारा किया जाता है। वर्तमान परिदृश्य में स्वच्छता का भी दायित्व इनको सौंपा गया है। शिशु स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य संस्थागत प्रसव पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। सभी स्वास्थ्य उप केन्द्रों पर पाइपलाइन से पेयजल आपूर्ति, शौचालय तथा मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की पर्याप्त व्यवस्था भी की जा रही। नियत समय पर शत प्रतिशत टीकाकरण करना आवश्यक है । उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने VHND को पूरे जोश खरोश के साथ मनाने को कहा। प्रोत्साहन के लिए अगर VHND में 70 से 80 प्रतिशत उपस्थिति होती है तो 100 रुपये से 200 रुपये आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं ए एन एम को दिया जाएगा। धत्री एवं गर्भवती महिलाओं को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिले। पोषाहार ससमय उपलब्ध हो इस हेतु आपूर्ति विभाग से लगातार संपर्क करना आवश्यक है। तकनीक के माध्यम से लगातार योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग की जा रही है। जनभागीदारी आवश्यक है लोगो को ज्यादा से ज्यादा जोड़कर क्रियान्वयन करना चाहिए। महिलाओं की भागीदारी ज्यादा हो तो योजनाएं सफल होंगी। लगातार IEC के माध्यम से योजनाओं का प्रचार प्रसार करना भी आवश्यक है। बच्चों का वजन , ग्रोथ सब पर आंगनबाड़ी सेविकाओं सहायिकाओं को नजर रखनी है। आंगनवाड़ी केन्द्रों की मानक के अनुसार रैंकिंग की जाएगी। मॉडल आंगनबाड़ी चिन्हित कर विशेष तौर पर विकसित किया जाएगा। नगर परिषद अध्यक्ष श्री श्रीनिवास यादव ने जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित इस कार्यशाला की प्रशंसा की। उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने कहा कि इस कन्वर्जेन्स कार्यशाला में उपस्थित ए एन एम एवं सेविकाओं के बीच आपसी तालमेल बिठाने के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई है। लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की जरूरत ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा संचालित योजनाओं को आम जन के बीच सुलभ, सहज एवं सरल रूप में उपलब्ध कराया जा सके।कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह नगर परिषद अध्यक्ष श्री श्रीनिवास यादव एवं मंचस्थ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट कार्य करनेवाली महिला पर्यवेक्षिकाओं, सेविकाओं को सम्मानित किया गया..!
श्रीमती मृणालिनी , महिला पर्यवेक्षिका साहेबगंज सदर...!
गायत्री कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, बरहेट...!
समीना खातून, सेविका, तेतरिया मुस्लिम टोला, मंडरो..!
दोरोधी टुड्डू, सेविका, रणचरा, बोरियो..!
रचना देवी, सेविका, बड़तल्ला, साहेबगंज...!
बेबी देवी, सेविका, सोनाजोरी तेली टोला, बरहेट...!
रुकमणी हांसदा,सेविका, बड़ा दुर्गापुर, तालझारी...! 

इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले स्टॉल लगा गए जिसका अवलोकन उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा किया गया। स्वागत संबोधन सिविल सर्जन श्री अम्बिका प्रसाद मंडल ने किया तथा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं पर प्रकाश डाला। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने समाज कल्याण की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मंच संचालन पतना की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती अलका हेम्ब्रम ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री रामानन्द साह, उप निदेशक स्वास्थ्य श्री प्रदीप बास्की, सिविल सर्जन श्री अम्बिका प्रसाद मंडल, सभी प्रखण्डों की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका एवं ए एन एम उपस्थित थे।
----------------------------
साहिबगंज:-11/06/2018. 
उपायुक्त श्री संदीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री एच०पी०जनार्दन ने डी० एस०पी०, सभी अंचलाधिकारी, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी के साथ की बैठक...! उपायुक्त श्री संदीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री एच पी जनार्दन की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने आगामी ईद पर्व के मद्देनजर असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निदेश दिया । जिन क्षेत्रों का संवेदनशील इतिहास रहा है उन जगहों पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गई। जमीन के विवाद की समस्या का समाधान करने का निदेश दिया गया। कोई भी भूमि अगर विवादित है तो वहां पूर्व से जानकारी उपलब्ध करा देंगे ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घटित हो। 107 एवं 116 के मामलों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
पिछले 5 - 6 वर्षों में कोई भी घटना अगर घटित हुई है तो उक्त स्थल पर प्रिवेंटिव मेजर्स अपनाना है। सभी समुदायों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का निदेश दिया गया। किसी भी नई तरह के कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी जाएगी। सभी संवेदनशील एवं भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त संख्या में वीडिओ कैमरा लगाकर वीडियो रेकॉर्डिंग की जाएगी। साथ ही ड्रोन कैमरा से भी नजर रखी जाएगी। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर नियत समय पर तैनात रहेंगे एवं कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात ही अपने ड्यूटी से वापस होंगे। उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने कहा कि किसी भी तरह का आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट आती है तो क्विक रिएक्शन करना है। असामाजिक तत्वों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनानी है। पर्व के दिन ड्राई डे घोषित किया है उस दिन कोई भी शराब की बिक्री नहीं हो इसे सुनिश्चित करेंगे।
कोई भी प्रतिबंधित मांस के बिक्री की खबर मिलती है तो त्वरित कार्रवाई करनी है। अगर यह अफवाह फैलाई जाती है तो इस अफवाह का तुरंत खंडन करने का निदेश दिया गया। जो भी व्यक्ति अफवाह फैलाता है तो उसपर कार्रवाई सुनिश्चित करवाई जाए। सभी चौकीदारों को सक्रिय भूमिका निभाने का निदेश दिया गया। उनके माध्यम से सूचना प्राप्त कर एक्शन लेने का निदेश दिया गया। अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर सभी तैनात पदाधिकारी एवं कर्मी अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करने का निदेश दिया गया। छेड़खानी की धटनाओं पर भी ध्यान देने का निदेश दिया गया। रैश ड्राइविंग करने वाले बाइकर्स पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। नियमित पेट्रोलिंग करने का निदेश दिया गया। उसकी बारम्बारता बढ़ाने का निदेश दिया गया।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने की स्थिति में एडमिनिस्ट्रेटर एवं संबंधित सदस्य के पर IPC एवं IT Act की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के द्वारा एक दिन पूर्व फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। पुलिस अधीक्षक श्री एच पी जनार्दन ने सभी थाना प्रभारियों को एक दिन पूर्व पेट्रोलिंग करने का निदेश दिया। अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय तैनात रहेंगे। विलम्ब से पहुंचने वाले कर्मियों को निलंबित किया जाएगा। सभी संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रखने का निदेश दिया। कार्यक्रम स्थल पर कोई भी खलल उतपन्न न हो इसे सुनिश्चित करेंगे। ट्रैफिक व्यवस्था के इंतेजाम के बारे में पूर्व में ही स्थानीय लोगों को जानकारी देना आवश्यक है ताकि कोई भी असुविधा नहीं हो।किसी भी शिकायत पर तुरंत एक्शन लेना है। सभी मुखिया एवं प्रधान से वार्ता करने का निदेश दिया है ताकि किसी भी तरह की कोई समस्या है तो उसका निपटारा किया जा सके। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी साहेबगंज श्री अमित प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल श्री चिन्टू दोराय बुरु, डी एसपी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, इंसपेक्टर, थाना प्रभारी उपस्थित थे। 
----------------------------
साहिबगंज:-11/06/2018. 
उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने PMAY-G एवं SBM(G) की समीक्षा की...! उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण की प्रखंडवार निर्माण प्रगति की स्थिति की समीक्षा की गई..। प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण अंतर्गत जियोटैग्गिंग एवं एफ०टी०ओ० की समीक्षा की गई। मंडरो प्रखण्ड में कार्य में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को विशेष रुचि लेकर प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। 
पतना, उधवा, बरहेट, साहेबगंज एवं बरहड़वा के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को शीघ्रता से कार्य करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के 13366 लक्ष्य के विरुद्ध 9600 आवास का निर्माण कराया गया है। 3766 का निर्माण कार्य कराया जाना है। उधवा में 441, मंडरो में 849, पतना में 848, बोरियो में 373, तालझारी में 348, बरहेट में 401 , बरहरवा में 278 , साहेबगंज में 184 एवं राजमहल में 45 आवास का निर्माण कार्य किया जाना शेष है। उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने मीटिंग के दौरान लाभुकों के प्रधानमंत्री आवास का निर्माण नहीं करने की समस्या से हुए। इसके मद्देनजर उपायुक्त ने निदेश दिया है कि जो भी लाभुक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत राशि प्राप्त करने के उपरांत आवास निर्माण कार्य मे रुचि नहीं ले रहे हैं उन्हें 1 सप्ताह के अंदर आवास निर्माण का कार्य शुरू कर दें।अगर वह एक सप्ताह के अंदर कार्य शुरू नहीं करते तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी...।
वित्तीय वर्ष 2017-18 के पहले, दूसरे, तीसरे एवं चौथे एफ०टी०ओ० एवं आवास निर्माण के बीच गैप को कम करने का निदेश दिया गया। बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त श्री नैंसी सहाय ने बताया कि अब 2018-19 में केवल 3 इंस्टॉलमेंट में ही पैसा दिया जाएगा। बैठक के दौरान प्रखंडवार शौचालय निर्माण की प्रगति का जायजा लिया गया। 38000 शौचालय का निर्माण किया जाना शेष है। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सभी BDO को सख्त निदेश दिया है जो भी ऐसे गांव हैं जहाँ अभी तक शौचालय निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ है तो वहां शीघ्र कार्य शुरू करें। मेशन की पर्याप्त उपलब्धता है। जिला स्तर से भी आवश्यकतानुसार मेशन को भेजा जा रहा है। बड़े लक्ष्य वाले गांव में विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया। पर्याप्त संख्या में एजेंसी को सक्रिय कर कार्य करें। मटेरियल की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें। *हार्ड टू रीच एरिया* में विशेष अभियान के तहत कार्य करने का निदेश दिया गया। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अपने क्षेत्र में चल रहे शौचालय निर्माण कार्य की लगातार गांव में घूम- घूम कर मोनिटरिंग करने का निदेश दिया गया। अगर फण्ड में कोई समस्या आती है तो अग्रणी बैंक प्रबंधक से सम्पर्क कर राशि की उपलब्धता सुनिश्चित करनी है। स्वच्छता सहयोग अभियान के तहत युद्व स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सभी BDO स्वच्छ भारत मिशन की हस्त-पुस्तिका उपलब्ध कराई जिसे विद्यालयों में वितरित कराने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है नियत समय सीमा के अंदर लक्ष्य को पूरा करें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, परियोजना निदेशक आई टी डी ए श्री बबलू मुर्मू, निदेशक एन ई पी श्रीमती मंजुरानी स्वांसी, कार्यपालक अभियंता पी एच ई डी श्री विजय एडविन, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जिला समन्वयक PMAY-G श्री सुमित चौबे, सहायक परियोजना पदाधिकारी PMAY- G श्रीमती मंजू SBM(G) के जिला समन्वयक श्री आशीष कुमार एवं संबंधित कर्मी उपस्थित थे।
---------------------------
साहेबगंज:-08/06/2018. 
उपायुक्त साहिबगंज की अध्यक्षता में हूल दिवस समारोह 2018 के आयोजन की बैठक संपन्न..!  उपायुक्त साहिबगंज श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में हूल दिवस समारोह 2018 के सफल आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। विकास भवन सभागार साहेबगंज में आयोजित इस बैठक के दौरान हूल दिवस समारोह 2018 जो 30 जून 2018 को प्रस्तावित है, उसकी तैयारियों के संबंध में उपायुक्त श्री संदीप सिंह के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि सभी विभागों के द्वारा हूल दिवस समारोह में सक्रिय सहयोग निभाई जायेगी। समारोह के दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा अपनी योजनाओं से संबंधित स्टॉल का भी निर्माण कराया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, नमामि गंगे, स्वच्छ भारत, एस्पिरेशनल डिस्ट्रीक्ट, डी०ई०जी०एस०, कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, डी०आर०डी०ए०, शिक्षा विभाग, साक्षरता विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, आपूर्ति विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला उद्योग केंद्र, इत्यादि के द्वारा स्टॉल का निर्माण किया जाएगा। हूल दिवस समारोह की परंपरा के अनुसार माननीय राज्यपाल या माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा मुख्य आयोजन का उद्घाटन किया जाता रहा है। अतः संभावना है कि इस बार भी माननीय राज्यपाल महोदय या माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की जाएगी। संबंधित विभागों को कार्यक्रम के दौरान जिन योजनाओं की शिलान्यास या उद्घाटन की जानी है उसकी सूची 11 जून तक डी०आर०डी०ए० में उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया गया।परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा। हूल दिवस समारोह के दौरान लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। हूल दिवस के अवसर पर स्मारिका भी छापने का निर्णय लिया गया। भोगनाडीह में वाल पेंटिंग करवाने का निर्णय लिया गया। पानी के टैंकर लगाने की व्यवस्था के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद साहिबगंज को निर्देशित किया गया। सिदो-कान्हू पार्क की साफ-सफाई तथा रंग-रोगन पंचायत भवन के रंग-रोगन इत्यादि कार्य प्रखंड विकास पदाधिकारी बरहेट को करने का निर्देश दिया गया।हेलीपैड का निर्माण भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। भोगनडीह बरहेट में हूल दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने का निदेश दिया गया। 30 जून को वन वे ट्रैफिक व्यवस्था बरहेट से भोगनडीह तक की जाएगी। श्रद्धालुओं के पैदल यात्रा में सुविधा प्रदान करने हेतु यह व्यवस्था की गई है। सात बैरिकेटिंग स्थल चयनित किए गए हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री एच०पी०जनार्दन, उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, वन प्रमण्डल पदाधिकारी श्री मनीष तिवारी, परियोजना निदेशक आई०टी०डी०ए० श्री बबलू मुर्मू,अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी साहेबगंज श्री अमित प्रकाश, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री विनय कुमार मिश्र, जिला योजना पदाधिकारी श्री रामनिवास सिंह, तकनीकी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, बरहेट प्रखंड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे।
---------------------------
साहेबगंज:-08/06/2018. 
स्वच्छता जागरूकता रथ को उपायुक्त ने किया रवाना..! स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह रथ पूरे जिले में लोगो को जागरूक करेगा..! जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। लोगो में जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस रथ को रवाना किया जा रहा है।और ये तब तक चलेगा जब तक जिला को ओ०डी०एफ० नही कर ले, इसके बाद भी यह रथ लोगों को शौचालय इस्तेमाल के लिए भी जागरूक करेगा।उक्त बाते उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने रथ को हरी झंडी दिखाने के बाद कही।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला प्रशासन द्वारा एक जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। यह रथ पूरे जिले में घूम-घूम कर लोगो को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करेंगे । इसके साथ-साथ जिनका शौचालय का निर्माण हो गया है। उन्हे इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेेंगे। इस रथ में नये तरीके से शौचालय निर्माण की विधि बतायी गई है। जिससे शौचालय निर्माण और भी आसान तरीके से बन सके। इस मोैके पर डी०डी०सी० श्रीमति नैंसी सहाय, कार्यपालक अभियंता, पी०एच०ई०डी० विजय कुमार एडमिन, डी०पी०एम० राहुल कुमार सहित एस०बी०एम० कर्मी उपस्थित थे।
-----------------------------
साहिबगंज :-31/05/2018.
प्रधान सचिव पथ निर्माण एवं राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग श्री के के सोन ने साहेबगंज जिले का दौरा किया..! सचिव श्री सोन ने महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की..! प्रधान सचिव पथ निर्माण एवं राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग श्री के के सोन ने साहेबगंज जिले का दौरा किया एवं क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

साहिबगंज पूर्वी रेल फाटक के पास रेल ओवरब्रिज की संभावनाओं के संबंध में उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह, रेलवे के पदाधिकारियों तथा अभियंता प्रमुख श्री रासबिहारी सिंह के साथ स्थल निरीक्षण कर किया। रेलवे अंडरपास के निर्माण के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
साहेबगंज मनिहारी गंगा पुल के प्रारंभ स्थल (जीरो माइल) के स्थल का निरीक्षण किया गया तथा NH डिवीजन देवघर एनएचएआई के पदाधिकारियों को यथाशीघ्र कार्य से शुरू करने का निर्देश दिया।
सचिव श्री के के सोन ने उपायुक्त साहिबगंज श्री संदीप सिंह के आग्रह पर राजमहल में गेस्ट भवन के निर्माण हेतु यथाशीघ्र प्राक्कलन बनाकर भेजने को कहा है।
सचिव श्री कमल किशोर सोन ने समदानाला बंदरगाह का भी निरीक्षण किया एवं इसके निर्माण कार्य की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने IWAI के उप निदेशक श्री प्रशांत कुमार एवं L& T के पदाधिकारियों को तय समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। सचिव ने रेल फाटक के ऊपर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की प्रक्रिया को ही शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया।
सचिव श्री सोन ने बंगाल तथा बिहार की सीमा में रहने वाले झारखंड के लोगों के संबंध में बंदोबस्त पदाधिकारी दुमका एवं जिला प्रशासन साहेबगंज को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
साहिबगंज राजमहल NH 80 के निर्माण कार्य तथा NH80 के बाईपास निर्माण के संबंध में सचिव श्री के के सोन ने NH के पदाधिकारियों को शीघ्र कार्य करने का निर्देश दिया।

---------------------------
साहेबगंज..30/05/2018. 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या :-164. विश्व पर्यावरण सप्ताह 30 मई 2018 से 5 जून 2018 के विस्तृत कार्यक्रम...! स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अर्न्तगत विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विश्व पर्यावरण सप्ताह के अवसर पर चिन्हित गंगा घाटों में निम्न विवरणी के अनुरूप जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित की जानी है:-
दिनांक 30.05.2018 को साहेबगंज प्रखंड के सकरीगली पंचायत अर्न्तगत सकरीगली गाँव में सकरीगली गंगा घाट में पूर्वाह्न 08ः30 बजे कार्यक्रम किया जाएगा।  
दिनांक 31.05.2018 को बोरियो प्रखंड के  बड़ा मदनशाही पंचायत अर्न्तगत बड़ा मदनशाही गाँव में बड़ा मदनशाही गंगा घाट में पूर्वाह्न 08ः30 बजे कार्यक्रम किया जाएगा।
दिनांक 01.06.2018 को तालझारी प्रखंड के कल्याणी पंचायत अर्न्तगत कल्याणी गाँव में तालझारी गंगा घाट में पूर्वाह्न 08ः30 बजे कार्यक्रम किया जाएगा। 
दिनांक 02.06.2018 को बऱहरवा प्रखंड के बरारी पंचायत अर्न्तगत गणेषपुर गाँव में गणेशपुर गंगा घाट में पूर्वाह्न 08ः30 बजे कार्यक्रम किया जाएगा। 
दिनांक 03.06.2018 को उधवा प्रखंड के श्रीधर पंचायत अर्न्तगत श्रीधर गाँव में श्रीधर गंगा घाट में पूर्वाह्न 08ः30 बजे कार्यक्रम किया जाएगा। 
दिनांक 04.06.2018 को राजमहल प्रखंड के सैदपुर पंचायत अर्न्तगत सैदपुर गाँव में कन्हैया स्थान गंगा घाट में पूर्वाह्न 08ः30 बजे कार्यक्रम किया जाएगा। 
स्वच्छ भारत मिषन (शहरी) अर्न्तगत विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विश्व पर्यावरण सप्ताह के अवसर पर चिन्हित गंगा घाटों में निम्न विवरणी के अनुरूप जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित की जानी है-
दिनांक 30.05.2018 को नगर परिषद साहेबगंज के वार्ड सं0-01 से 04 तक में कार्यक्रम किया जाएगा।
दिनांक 31.05.2018 को नगर परिषद साहेबगंज के वार्ड सं0-05 से 08 तक में कार्यक्रम किया जाएगा।
दिनांक 01.06.2018 को नगर परिषद साहेबगंज के वार्ड सं0-09 से 12 तक में कार्यक्रम किया जाएगा।
दिनांक 02.06.2018 को नगर परिषद साहेबगंज के वार्ड सं0-13 से 17 तक में कार्यक्रम किया जाएगा।
दिनांक 03.06.2018 को नगर परिषद साहेबगंज के वार्ड सं0-18 से 23 तक में कार्यक्रम किया जाएगा।
दिनांक 04.06.2018 को नगर परिषद साहेबगंज के वार्ड सं0-24 से 28 तक में कार्यक्रम किया जाएगा।
दिनांक 01.06.2018 को नगर पंचायत राजमहल एवं बरहरवा के वार्ड सं0-01 से 03 तक में कार्यक्रम किया जाएगा।
दिनांक 02.06.2018 को नगर पंचायत राजमहल एवं बरहरवा के वार्ड सं0-04 से 06 तक में कार्यक्रम किया जाएगा।
दिनांक 03.06.2018 को नगर पंचायत राजमहल एवं बरहरवा के वार्ड सं0-07 से 09 तक में कार्यक्रम किया जाएगा।
दिनांक 04.06.2018 को नगर पंचायत राजमहल एवं बरहरवा के वार्ड सं0-10 से 14 तक में कार्यक्रम किया जाएगा।
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्य कार्यक्रम टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा।
----------------------------
साहिबगंज:-30/05/2018.
विश्व पर्यावरण सप्ताह (30 मई- 5 जून 2018) का हुआ आगाज...! सकरीगली गंगा घाट पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन..! माननीय विधायक राजमहल श्री अनन्त ओझा, उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने किया शुभारंभ..! विश्व पर्यावरण सप्ताह (30 मई से 5 मई 2018) की शुरुआत आज दिनांक 30 मई 2018 को साहेबगंज प्रखण्ड के सकरीगली पंचायत स्थित सकरीगली गांव के सकरीगली गंगा घाट पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ हुई। इस मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय विधायक राजमहल श्री अनन्त ओझा, उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय तथा वन प्रमण्डल पदाधिकारी श्री मनीष तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की। 
माननीय विधायक श्री अनन्त कुमार ओझा ने विश्व पर्यावरण सप्ताह के कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते परिवेश में पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाना बेहद आवश्यक है। यह प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह अपने आस पड़ोस के वातावरण को स्वच्छ, शुद्ध रखे, गंदगी न फैलाए। माननीय विधायक श्री अनन्त ओझा ने कहा कि पवित्र गंगा नदी की धारा को स्वच्छ, निर्मल, अविरल बनाए रखने के लिए आमजन की भागीदारी आवश्यक है। हम लोग जन्म से मृत्यु तक अपने जीवनकाल माँ गंगा की छत्र छाया में बिताते हैं। हमारी परम्परा रही है हम कोई भी घर का शुभ कार्य गंगा जल का उपयोग से करते हैं। करोडों लोगों की आस्था इस पवित्र गंगा नदी से जुड़ी है चाहे वो किसी भी धर्म सम्प्रदाय के हों।
 यह नदी लोगों के लिए जीविकोपार्जन का महत्वपूर्ण साधन है। करोड़ों परिवारों का जीवनयापन गंगा की कृपा पर निर्भर करता है। इस अवसर पर गंगा घाट पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक राजमहल श्री अनन्त ओझा के द्वारा पौधा रोपण भी किया गया एवं 10 वृक्ष लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक ने स्वच्छता का शपथ भी दिलाया। उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने कहा कि इस वर्ष का थीम Beat Plastic Pollution बेहद ही महत्वपूर्ण है।
 प्लास्टिक के कचड़े से होने वाला प्रदूषण पर्यावरण के लिए खतरा है इसीलिए इसका समुचित निष्पादन आवश्यक है। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कहा कि यह सौभाग्य झारखंड राज्य में केवल साहेबगंज जिले को प्राप्त है कि यहां गंगा प्रवाहित होती है। उन्होंने जनता से अपील कि की इसे लोग गंदा न कर, इसकी साफ सफाई हेतु समय समय पर श्रम दान करें। युवाओं को इस कार्य में ज्यादा सहभागिता निभानी चाहिए। सभी अतिथियों का तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया गया।
 इस अवसर नुक्कड़ नाटक का आयोजन एन एस एस के स्वयंसेवकों के द्वारा किया गया। स्वागत गान भी NSS के स्वयंसेवकों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। भजन मण्डली के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर सभी अतिथियों एवं ग्रामीणों ने श्रमदान कर गंगा घाट की सफाई की। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी, सहाय वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री मनीष तिवारी, साहिबगंज महाविद्यालय के सहायक व्याख्याता सहज सिंडिकेट सदस्य श्री रंजीत कुमार सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती प्रतिमा कुमारी अंचल अधिकारी श्री राम नरेश सोनी समेत सेल्फ ग्रुप की महिलाएं,ग्रामीण, एनएसएस के वालंटियर्स, साहिबगंज कॉलेज के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
साहिबगंज :-30/05/2018.
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में 30 मई को मंडरो प्रखंड में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन...! माननीय विधायक बोरियो श्री ताला मरांडी तथा उपविकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का किया शुभारंभ...! मंडरो प्रखंड परिसर में बुधवार को भारतीय रेड क्रास सोसाइटी के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि माननीय विधायक बोरियो श्री ताला मरांडी एवं विशिष्ट अतिथि साहिबगंज डी०डी०सी० श्रीमति नैन्सी सहाय ने कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया । माननीय विधायक बोरियो श्री ताला मराण्डी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता है। यह जांच शिविर यहाँ की जनता के लिए बेहद लाभकारी है। इस जांच शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की भी जानकारी लोगों तक पहुंचेगी। 
लोग स्वास्थ्य सेवाओं का निरंतर लाभ उठाएं तो उनका शरीरिक विकास बेहतर तरीके से हो सकेगा। डी०डी०सी० नैन्सी सहाय ने कही कि रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा लगाया गया यह जाँच शिविर बहुत ही सराहनीय है। पूर्व में रेड क्रास सोसायटी के बारे में साहिबगंज उपायुक्त के साथ बैठक कर जाँच शिविर के बारे चर्चा किया गया था। जबकि पहला जाँच शिविर साहिबगंज में लगाया गया था, यह दुसरा जाँच शिविर मंडरो में लगाया गया है। इस तरह कि जाँच शिविर प्रखंड के दुर पंचायतों में पहाड़िया बहुल क्षेत्रों में लगाने कि आवश्यकता है। ताकि उन तक स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिल सके..।
साथ ही उन्होंने यह भी कही कि लोगो को स्वास्थ्य संबंधी जागरूक होने की आवश्यकता है। जनता को हमरा सहयोग करना होगा तभी इस तरह कार्य पूर्ण रूप से सफल हो पाएगा.! जिला प्रशासन आप सभी का सहयोग करेगी । शिक्षा और स्वास्थ्य में साहिबगंज जिला पिछड रहा है। इसलिए इस तरह का कार्यक्रम प्रखंड के हर पंचायतों में किया जाएगा। स्वास्थ्य जाँच शिविर में दो मरीजों का स्वास्थ्य जाँच किया गया और दवा भी मुफ्त में दिया गया । 
साहिबगंज सिविल सर्जन ए०के०सिंह, साहिबगंज कार्यपालक दंडाधिकारी मोहन लाल मरांडी , मंडरो बी०डी०ओ० हरिवंश पंडित ,डी०एम०ओ० डाँ० विजय कुमार हांसदा ,डाँ० बुद्ध देव मुर्मू ,साहिबगंज सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डाँ० मोहन पासवान ,मंडरो चिकित्सा पदाधिकारी एन०एन०सिंह, साहिबगंज सूर्य नर्सिंग होम के डाँ० विजय कुमार , डी०पी०एम० राजीव कुमार, डाँ० भोला प्रसाद सिंह, एन एनम शुभाषनी सिन्हा ,रॆखा कुमारी ,प्रतिमा कुमारी ,अर्चना कुमारी ,प्रमिला मुर्मू ,अनुपमा हांसदा, महेंद्र पासवान ,नरेश कुमार, विजय कुमार,सतीश बाबु, डावरा के अलावा एन०एम०,एम०पी०डब्लू० ,एल०टी० सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

-----------------------------
साहिबगंज:- 28/05/2018. 
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दूर दृश्य संलाप (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की समीक्षा की..! महिलाएं अब समय का सदुपयोग करें, स्वरोजगार से जुड़कर अपनी आर्थिक उन्नति कर परिवार को ज्यादा समय दें, बच्चों को संतुलित आहार बनाकर खिलाएं :- माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी..! इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान माननीय प्रधानमंत्री ने सभी महिलाओं को सुझाव दिया है कि अब जो समय जलावन बटोरने तथा खाना बनाने में व्यतीत होता था उस समय का सदुपयोग करें। महिलाएं अपना कौशल विकास कर स्वरोजगार से जुड़कर अपनी आर्थिक उन्नति कर सकती हैं।सिलाई कढ़ाई का काम, टिफीन बनाने का कार्य कर सकती हैं महिलाएं। 
जो लोग रोजगार करते हैं उन्हें टिफ़िन उपलब्ध करा सकती हैं। उन्होंने माताओं को विशेष संदेश दिया है कि बच्चों के लिए पौष्टिक आहार ही बनाएं। संतुलित आहार बनाने से बच्चों का शरीरिक एवं मानसिक विकास बेहतर ढंग से होगा। महिलाओं ने माननीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार कि इस उज्जवला योजना से अमीर गरीब की खाई कम हुई है। इससे पहले बारिश के मौसम में जलावन के भींग जाने से भोजन पकाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता था और भूखे भी रहना पड़ता था। 
इस सुविधा से वह अपने बच्चों तथा परिवार पर ज्यादा समय दे पाती हैं। समय की बचत होती है और अपने मनपसंद का खाना भी बना पाती हैं। स्वरोजगार कर गैस सिलिंडर की रिफिलिंग भी कर पाती हैं। माननीय प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उज्जवला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन मिलने से लोंगो के जीवन मे खासकर महिलाओं के जीवन मे भी बदलाव आने चाहिए। सरकार जनता की आशा, आकांक्षाओं के अनुरूप चलना चाहती है। शोषित, वंचित लोगो को सुविधाएं मिलेंगी तो उनके जीवन में जरूर बदलाव आएगा। गरीब परिवारों को ताकतवर बनाने के लिए सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है। कोई गरीब अपने बच्चों को गरीबी न देकर जाए इसी आशा से सरकार अपना कार्य कर रही है। 
इस अवसर पर एन आई सी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में उपायुक्त साहिबगंज श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आई टी डी ए श्री बबलू मुर्मू, अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह, सिविल सर्जन श्री ए के सिंह, जिला योजना पदाधिकारी श्री रामनिवास सिंह, डायरेक्टर एन ई पी मंजू रानी स्वांसी सहित सभी जिला स्तरीय विभागीय पदाधिकारी लाभुक महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।
----------------------------
साहिबगंज:-24/05/2018.
मंडरो व पतना प्रखंड में जिले के वरीय पदाधिकारियों की टीम ने की विकास योजनाओं की जाॅच...! जिले में चल रही विकास योजनाओं की जाॅच जिले के वरीय पदाधिकारियों की टीम ने गुरूवार को मंडरो व पतना प्रखंड के कई पंचायतों का किया। उपायुक्त ने निर्देश पर उपविकास आयुक्त श्रीमति नैन्सी सहाय ने जिले के वरीय पदाधिकारियों की छह टीम गठित कर मंडरो प्रखंड के अम्बाडीहा पंचायत में टीम एक जिसका नेतृत्व सदर एसडीओ श्री अमित प्रकाश , बरत्तल्ला पंचायत में टीम दो जिसका नेतृत्व निदेशक एनईपी श्रीमति मंजू रानी स्वांषी , खैरवा पंचायत में टीम तीन जिसका नेतृत्व अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह किये। 
वही पतना प्रखंड के पंचायत में टीम चार टीम जिसका नेतृत्व परियोजना निदेषक आई०टी०डी०ए० श्री बब्लू मुर्मू , केन्दुआ पंचायत में टीम पाॅच जिसका नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल श्री चिंटु दुराई बुरू व धरमपुर पंचायत में टीम छह जिसका नेतृत्व जिला योजना पदाधिकारी श्री रामनिवास सिंह ने किया। 
यह टीम इन दोनों पंचायत में चल रहे केन्द्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं का औचक भौतिक निरीक्षण किया जिसमें पीएमएवाईजी , एसबीएम , स्कूल की स्थिति , आॅगनबाडी , पीडीएस दुकान , स्वास्थ्य केन्द्रों सहित मुखिया द्वारा संचालित योजना का बारिकी से निरीक्षण किया । निरीक्षण के लिए जिला प्रषासन द्वारा सभी जाॅच दल को फाॅर्मेट उपलब्ध कराया गया । जिसमें कई बिन्दुओं पर जाॅच दल को अधतन स्थिति की जानकारी देनी है। उक्त सभी टीम गुरूवार को अपने अपने आवंटित प्रखंड एवं पंचायत में जाकर योजनाओं की जानकारी ली।
इस जाॅच के दौरान डीडीसी द्वारा इतनी सतर्कता बरती गई की जाॅच दल को भी अपने आवंटित पंचायत की जानकारी पूर्व में नही थी। गुरूवार को सुबह जब सभी टीम निरीक्षण के तैयार थे। डीडीसी श्रीमति नैन्सी सहाय द्वारा सभी जाॅच दल के लीडर को उनके आवंटित पंचायतों की सूची दी गई। जिससे जाॅच मे पारदर्शिता रहे। टीम ने दिनभर अपने - अपने आवंटित पंचायतो में जाकर जाॅच किया। सभी टीम दो दिनों के बाद 26 मई को अपना अपना रिर्पोट जिला प्रशासन को सौप देंगे।
-----------------------------
साहिबगंज:-23/05/2018.
आपके रक्तदान से कई लोगो की जान बचायी जा सकती हैं - उपायुक्त सह अध्यक्ष श्री संदीप सिंह,साहिबगंज..! रेड क्राॅस सोसाईटी ने सदर अस्पताल में लगाया रक्तदान शिविर..! आपके रक्तदान करने से कई जरूरतमंद लोगो की जान बचाई जा सकती है। यह बाते उपायुक्त संदीप सिंह ने बुधवार को सदर अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में कहा..। बुधवार को रेडक्राॅस सोसाईटी के द्वारा सदर अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उदघाटन उपायुक्त श्री संदीप सिंह व एस०पी० एच०पी० जर्नादनन ने किया। 
शिविर में जिला खनन पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार किस्कू , जैप -9 , जिला पुलिस व आम वुद्धिजीवियों ने इसमें हिस्सा लिया ।

एस०पी० एच०पी० जर्नादनन ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। इससे कई लोगो की जान बचाई जा सकती है।
 डी०डी०सी० श्रीमति नैन्सी सहाय ने कहा कि हर इंसान यहाॅ कुछ ना कुछ दान करते है। लेकिन जिस दान से किसी की जान बच जाए वह दान सबसे बडा दान कहलाता है।
 डी०एफ०ओ० मनीष तिवारी ने कहा कि हर इंसान को साल में कम से कम दो बार रक्तदान करना चाहिए जिससे उनके शरीर में नये रक्त कण का निर्माण होते रहता है। 
डाॅक्टर बताते है कि एक स्वस्थ आदमी हर तीन माह पर एक युनिट ब्लड देने का क्षमता रखता है। इस रक्तदान शिविर में एन०डी०सी० मोतीलाल हेम्ब्रम , डाॅ० पी०पी०पाण्डे, डाॅ० विजय कुमार , चंद्रेश्वर प्रसाद सिंहा, सहित कई लोग उपस्थित थे। 
--------------------------------------
साहेबगंज:22/05/2018.
डी०एम०एफ०टी० फंड से बुनकरों को मिलेगी वित्तीय सहायता...बुनकर भवन के निर्माण हेतु भेजा जाएगा प्रस्ताव :- श्री संदीप सिंह, उपायुक्त, साहिबगंज..!  रेशम बुनकर सहयोग समिति भगैया के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन..! साहेबगंज मंडरो प्रखण्ड में आज रेशम बुनकर सहयोग समिति भगैया के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।संवाद कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त बुनकर समिति के क्रियाकलापों से अवगत हुए। उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। 
उनके द्वारा बनाए जाने वाले रेशम उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उपायुक्त साहिबगंज संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने आज मंडरो प्रखंड अंतर्गत कौड़ी खुटौना पंचायत के बिशनपुर बुनकर ग्राम का भ्रमण किया।
 उपायुक्त ने बुनकरों के द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। उपायुक्त ने बुनकर समिति के द्वारा हस्तकरघा उद्योग में किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की। उपायुक्त संदीप सिंह ने इस अवसर पर घोषणा की है कि *DMFT* फंड के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बुनकर समितियों को *विभींग मशीन* मुहैया कराई जाएगी।
 बिशनपुर ग्राम में *बुनकर भवन* के निर्माण करने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा प्रस्ताव भेजा जाएगा। 
बुनकरों के द्वारा तैयार की जाने वाले उत्पादों की मार्केटिंग व्यवस्था में आवश्यक सहयोग की जाएगी जिससे कि उन्हें आर्थिक लाभ दिलाया जा सके।
 इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मंडरो श्री हरिबंश पंडित, बुनकर सहयोग समिति के सदस्य उपस्थित थे। उपस्थित थे।
---------------------------
साहेबगंज:22/05/2018. 
आदिम जनजाति की जमीन को संरक्षित करें सभी अंचलाधिकारी:- श्री संदीप सिंह, उपायुक्त, साहिबगंज..! साहेबगंज जिला अंतर्गत विभिन्न अंचलों से सूचनाएं प्राप्त हो रही है कि आदिम जनजाति की रैयती जमीन का एकरारनामा के माध्यम से गैरआदिम जनजाति द्वारा खरीद बिक्री की जा रही है। शहरी क्षेत्र एवं मुख्य सडक के आसपास इस तरह की खरीद बिक्री की घटनाएॅं ज्यादा हो रही है।संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम 1949 की धारा 20 के अंतर्गत एकरारनामा द्वारा किया गया हस्तानान्तरण भी एक प्रकार का हस्तांतरण ही है, जो पूर्णतः प्रतिबंधित है। उक्त बाते उपायुक्त संदीप सिंह ने कही। 
उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत आदिम जनजाति की भूमि का खरीद बिक्री गैर आदिम जनजाति द्वारा यदि किया जा रहा है, तो अविलम्ब जाॅच कर नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिष्चित करेंगे। साथ ही गैर आदिम जनजाति की जमीन पर अभी वर्तमान में उनका दखल कब्जा है या नही , यदि नही है तो संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम 1949 की धारा20(5) के तहत उच्छेदी वाद की कार्रवाई प्रारंभ कर जमीन को मूल रैयत को वापस कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अंचल अंतर्गत हल्कावार जागरूकता अभियान चला कर आदिम जनजातियों को जागृति करना सुनिश्चित करेंगे ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति पर रोक लगायी जा सके।
------------------------------
साहिबगंज:- 21/05/2008 . 
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर 23 मई को - श्री संदीप सिंह, उपायुक्त साहिबगंज...! जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में 23 मई 2018 को साहिबगंज सदर अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कोई भी इच्छुक व्यक्ति रक्तदान कर महादान का भागी बन सकता है। 
उक्त बातें उपायुक्त संदीप सिंह ने कहीं। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सदर अस्पताल परिसर में 23 मई को रक्तदान महादान शिविर का आयोजन करेगी। जिसमें जैप 9 जिला पुलिस के जवान के साथ साथ जिले के कई पदाधिकारी रक्तदान शिविर में भाग लेंगे और रक्तदान कर महादान का भागी बनेंगे। इस रक्तदान शिविर में पुलिस जवान, पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, स्काउट एंड गाइड के मेंबर, जिला एथलेटिक्स संघ के साथ अन्य संस्थाओं के सदस्य रक्तदान करेंगे।
उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने आम लोगों से भी इस रक्तदान शिविर में भाग लेने की अपील की है। इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करना है। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने बताया कि प्रत्येक प्रखण्ड में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर समय - समय पर लगाया जाएगा। आगामी 30 मई 2018 को इसकी शुरुआत मंडरो प्रखण्ड से की जाएगी जहां प्रखण्ड परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा।योग्य चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य जांच की जाएगी एवं निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉक्टर विजय कुमार, सदस्य सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री प्रभात शंकर, सदस्य सह कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री मोतीलाल हेम्ब्रम, श्री चंदेश्वर सिन्हा, सहित कई सदस्य सक्रिय रुप से अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
---------------------------
साहेबगंज:-14/05/2018.
जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित..! जिले के पर्यटन स्थलों को विकसित करने का निर्णय लिया गया...! जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। माननीय विधायक राजमहल श्री अनन्त कुमार ओझा ने साहेबगंज में पर्यटन सर्किट विकसित करने हेतु विंध्यवासिनी मन्दिर, शिवगादी मन्दिर, उद्धव मुनि आश्रम, राजमहल का सिंघी दलान, कन्हैयास्थान को जोड़कर एक रोड मैप बनाने का सुझाव दिया।
कन्हैया स्थान को विकसित करने का निर्णय लिया गया। कन्हैयास्थान गंगा घाट का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन NH-80 से पहुंच पथ की आवश्यकता है , उपवन बगीचा का निर्माण करने कृष्णलीला में लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था का निर्णय लिया गया। राजमहल गंगा नदी के किनारे लगने वाले राजकीय माघी पूर्णिमा मेला में आनेवाले श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था प्रदान करने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। मोतीझरना के सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया गया। चेंजिंग रूम, पहुंच पथ, शौचालय निर्माण, बेंच निर्माण, सुरक्षा जाल, लाइट की सुविधा प्रदान करने, उधवा पक्षी अभयारण्य के निकट चतराडीह पहाड़ी को जोड़ने हेतु रोपवे बनाने की चर्चा की गई।
 पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार हेतु लगातार सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने का भी निर्णय लिया गया। NH -80 से जामी मस्जिद तक पहुंच पथ के निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। तेलियागढ़ी तथा राजमहल तट स्थित फांसी घर (मुगलकालीन) के संरक्षण हेतु Archaeological Survey of India (ASI) को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। साहेबगंज जिले में जलमार्ग से बहुतायत संख्या में पर्यटकों का आवागमन होता है। राजमहल घाट एवं साहेबगंज घाट पर साहेबगंज के पर्यटन स्थलों से संबंधित स्टील बोर्ड अधिष्ठापन करने का निर्णय लिया गया। साहेबगंज के सड़क मार्ग के बॉर्डर एरिया में पर्यटन स्थलों से सम्बंधित भव्य गेट का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है।
 इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती रेणुका मुर्मू, उपविकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, साहेबगंज नगर परिषद के अध्यक्ष श्री निवास यादव, राजमहल नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री कुतुबुद्दीन शेख, बरहरवा नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री श्यामल दास, साहेबगंज नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री रामानंद साह, समिति के सचिव सह जिला योजना पदाधिकारी श्री रामनिवास सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री प्रभात शंकर समेत सभी सदस्य उपस्थित थे।
---------------------------
साहेबगंज:-14/05/2018.
सौ फीसदी नामांकन व अस्सी फिसदी उपस्थिति अनिवार्य हो - श्री संदीप सिंह, उपायुक्त साहेबगंज ...! टाॅउन हाॅल में आयोजित शिक्षा विभाग की कार्यशाला आयोजित...! सौ फीसदी नामांकन और अस्सी फीसदी उपस्थिति ही अनिवार्य व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का प्रतिक हैं इसके लिए हमें पूरे ईमानदारी से कार्य करना होगा, उक्त बाते उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सोमवार को पोखरिया स्थित टाउनहाॅल में आयोजित शिक्षा विभाग के अनिवार्य व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर आधारित कार्यशाला में कहा।
इससे पूर्व राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा, डीसी श्री संदीप सिंह, डीडीसी श्रीमति नैन्सी सहाय, नगरपरिषद अध्यक्ष श्री श्रीनिवास यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का विधिवत उदघाटन किया। शिक्षा विभाग व समाज कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि देश के हर बच्चे को शिक्षा पाने का अधिकार है सरकारे शिक्षा पर तो पानी की तरह पैसा बहा रही है। इसके बावजूद हम बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने में कामयाब नही हो रहे हैं ।
इसके लिए हमें चिंतन करने की आवश्यकता है।स्कूलों में नामांकन पूर्ण नहीं होती हैं उसपर बीच में ही पढाई छोडने वाले बच्चों की संख्या काफी है। इसे हम सबको मिलकर रोकना हेागा। यह काम केवल शिक्षा विभाग के सोंच लेने या प्रयास करने से भी नही होगा सभी नागरिकों कों अपने अधिकार के बारे में जानना होगा और उसके अनुरूप काम भी करना होगा। सरकारी पदाधिकारियों से मेरा निवेदन है कि सरकार की जो सोच शिक्षा को लेकर है उसे हु ब हु जमीन पर उतारने में सरकार के साथ दे। इस कार्यशाला में डीडीसी श्रीमति नैन्सी सहाय ने कहा कि शिक्षा हमारा मूल अधिकार है। इसे हमें लड़कर लेना चाहिए , जिस प्रकार हम राशन नही मिलने पर आवाज उठाते है उसी प्रकार शिक्षा नही मिलने पर भी आवाज उठाना चाहिए।
इसका मतलब ये कदापि नही है कि हम पदाधिकारियों और जिम्मेदार लोगो को अपने जिम्मेवारी से पीछे हटना चाहिए। सबसे पहली जिम्मेवारी तो हमारी ही बनती है। कि किस प्रकार समाज के अंतिम पंक्ति तक शिक्षा की रौशनी पहुॅचे। कार्यशाला में आये नगरपरिषद अध्यक्ष श्री श्रीनिवास यादव ने कहा कि पूर्व में सरकारे क्या करती थी वह आज के दौर में कोई मायने नही रहता है। आज हम सबको मिलकर समाज के हर बच्चे को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने का प्रयास करना चाहिए तभी हमारे राज्य की तस्वीर बदल सकती है। इस कार्यक्रम का संचालन जिला शिक्षा अधीक्षक जयगोविंद सिंह ने किया । इस अवसर पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष श्री रामानंद साह , एडीपीओ आशिष कुमार, सभी प्रखंडों के बीईईओं, बीपीओ , सीआरसी , सीआरपी , आॅगनबाडी सेविका , जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्राचार्य उपस्थित थे।
----------------------------
साहिबगंज:-13/05/2018.
साहिबगंज जिला के सभी ब्लॉक में गड्ढा खोदो अभियान और समान पहुचाओ अभियान शुरू कर खुले में शौच मुक्त साहिबगंज के कार्य को प्रगति दी गयी ।बोरियो के मोती बड़ा पंचायत में शौचालय निर्माण हेतु सामान और पानी पहुँचाओ अभियान की एक झलक।

---------------------------
साहेबगंज:-14/05/2018.
ग्राम पंचायत गंगा प्रसाद पूरब की मुखिया श्रीमती अनिता देवी की वित्तीय शक्तियां जब्त..। उप मुखिया को मुखिया की वित्तीय शक्ति/प्रभार देने की स्वीकृति प्रदान की गई...। साहेबगंज प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगा प्रसाद पूरब की मुखिया श्रीमती अनिता देवी की वित्तीय शक्तियां जब्त की गई है। मनरेगा के कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण पंचायती राज अधिनियम के तहत मुखिया श्रीमती अनिता देवी की वित्तीय शक्तियां जब्त करते हुए इनका प्रभार उप मुखिया ग्राम पंचायत गंगा प्रसाद पूरब, प्रखण्ड साहेबगंज को देने की स्वीकृति भी प्रदान की गई है। मुखिया श्रीमती अनिता देवी को कई बार निर्देश दिया गया परंतु मनरेगा श्रमिकों के भुगतान में उनके द्वारा विलम्ब किया गया। मनरेगा कार्यों के लापरवाही के कारण अंतिम स्पष्टीकरण पृच्छा की गई थी। मुखिया, ग्राम पंचायत गंगा प्रसाद पूरब के द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं होने के कारण तथा मनरेगा कार्यों में लापरवाही करने का दोषी पाया गया। इस कारण उपायुक्त साहेबगंज के आदेश जारी कर मुखिया,ग्राम पंचायत गंगा प्रसाद पूरब की शक्तियों(वित्तीय शक्ति सहित) को जब्त/निलंबित करते हुए उस पंचायत के उप मुखिया को वित्तीय शक्ति/प्रभार देने की स्वीकृति प्रदान की गई।
---------------------------
साहेबगंज:-13/05/2018. 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-142. अवैध क्रशर संचालकों/अनुज्ञप्तिधारियों तथा खनन लीजधारकों के विरुद्ध खनन टास्क फोर्स का अभियान जारी रहेगा...!  कतिपय समाचार पत्रों में यह खबर आई है कि क्रशर संचालकों को 2 महीने की अवधि का समय जिला प्रशासन के द्वारा दिया गया है। अवैध संचालन या अधूरे कागजातों वाले क्रशर संचालकों एवं खनन लीजधारकों को जिला प्रशासन द्वारा कोई भी अतिरिक्त समय नहीं दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा 23 मार्च 2018 एवं 24 मार्च 2018 को प्रमुख समाचार पत्रों में क्रशर संचालाकों/अनुज्ञप्ति धारियों, खनन लीजधारकों हेतु विस्तारपूर्वक निर्देश की सूचना से संबंधित विज्ञापन प्रकाशित किया गया था।
👉जिला प्रशासन द्वारा अवैध संचालन या अधूरे कागजातों वाले संचालकों को कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया गया है। वैसे मामलों में जहां NOC/CTO/CTE हेतु आवेदन दिया गया है उनमें ऑपरेटर्स को परमिट मिलने के पश्चात ही संचालन का निर्देश दिया गया है।
👉जिला प्रशासन ने पत्थर व्यवसायी संघ के प्रतिनिधियों को क्रशर संचालकों/अनुज्ञप्तिधारियों तथा खनन लीजधारकों को नियमों के अनुपालन में जितनी भी खामियां है उनको प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का निदेश दिया गया है।

👉अवैध क्रशर संचालकों/अनुज्ञप्तिधारियों, खनन लीजधारकों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। जिला प्रशासन द्वारा अवैध क्रशर संचालकों/अनुज्ञप्तिधारियों, खनन लीजधारकों के विरुद्ध खनन टास्क फोर्स का अभियान लगातार जारी रहेगा।जिला प्रशासन की कार्रवाई बिना किसी दवाब के पूरी पारदर्शिता एवं तत्परता से की जा रही है एवं आगे भी सतत रूप से जारी रहेगी..।

----------------------------
साहिबगंज:-12/05/2018.
जिला में डी०डी०टी० छिडकाव कार्य जारी..! मुख्यमंत्री के निदेश पर संथाल परगना के चारो जिला को कालाजार मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य समिति ने डी०डी०टी० छिडकाव का माइक्रो प्लान तैयार किया है। जिसके तहत साहेबगंज जिले के सभी प्रखंडों के गाॅवों में डी०डी०टी० का छिडकाव किया जा रहा हैं। जिसका टीम गठन कर प्रखंडों में छिडकाव कार्य शुरू कर दिया है। 
इस कार्यक्रम में 12 मई को बरहेट प्रखंड के खुटौना व दरियापुर उप स्वास्थ्य केन्द्र के गादीगंज, बसताडीह, करांगो पहाड व दरियापुर गाॅव में डीडीटी का छिडकाव किया गया। इसी प्रकार साहेबगंज प्रखंड के रामपुर उप स्वास्थ्य केन्द्र के हरिप्रसाद दियारा गाॅव में डी०डी०टी०का छिडकाव किया गया। इस प्रकार बोरियों प्रखंड के रनपास उप स्वास्थ्य केन्द्र के रनपास गाॅव में डी०डी०टी० का छिडकाव किया गया। इसी प्रकार तालझारी प्रखंड के बालापोखर उप स्वास्थ्य केन्द्र के चपाल नीचे टोला , फतेहपुर , पथरिया गाॅव में डीडीटी का छिडकाव किया गया। इसी प्रकार बरहरवा प्रखंड के बडा गडगामा उप स्वास्थ्य केन्द्र के झिकटिया गाॅव में डी०डी०टी० का छिडकाव किया जाएगा।
 इसी प्रकार मंडरो प्रखंड के श्रीरामचौकी उप स्वास्थ्य केन्द्र के भुरकुण्डा , कौडी कुसुम , बडा केन्दुआ , बंगलिया , सिमडा गाॅव में डी०डी०टी०का छिडकाव किया गया। इसी राजमहल प्रखंड के नारायणपुर उप स्वास्थ्य केन्द्र के कछुआकोल , तैमुरखास टोला , समस्तीपुर गाॅव में डी०डी०टी०का छिडकाव किया गया। 
इसी प्रकार पतना प्रखंड के आमडंडा उप स्वास्थ्य केन्द्र के हाथीखुटटा गाॅव में डी०डी०टी० का छिडकाव किया गया। इसी प्रकार उधवा प्रखंड के पलासगाछी व बेगमगंज उप स्वास्थ्य केन्द्र के रोफाटोला, पाटुटोला, शेख टोला गाॅव में डी०डी०टी० का छिडकाव किया गया।  इस कार्यक्रम का नेतृत्व सभी प्रखंडों के एम०ओ०आई०सी० ने किया। 
----------------------------
साहिबगंज:-11/05/2018.
एथलेटिक्स केंद्र के लिए ट्रायल 17 से...! साहिबगंज जिले के सिदो- कान्हु स्टेडियम में /खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड,रांची द्वारा जिला मुख्यालय के सिद्धू कान्हु स्टेडियम में संचालित आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र में रिक्त खिलाड़ियों के लिए 17 मई को एवम डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के लिए 18 मई को सि०का०स्टेडियम में प्रात:-7:30. बजे से चयन किया जाएगा..। जिसमे 10 वर्ष से 14 वर्ष तक के कक्षा 05 से 08 तक के छात्र/छात्रा खिलाड़ी भाग ले सकते है।
*आवश्यक कागजात*
1.जन्म प्रमाण पत्र ग्राम सेवक या नगर पर्षद ।
2. जन्म प्रमाण हेतु आधार कार्ड ।
3. विद्यालय प्रधान द्वारा निर्गत अंक प्रमाण पत्र ।
4. पासपोर्ट आकार का 02 फोटो ग्राफ।

अत: अनुरोध है कि कोई भी प्रतिभावान छात्र/छात्रा खिलाड़ी ससमय प्रतिभा खोज कार्यक्रम में भाग ले सकते है। विशेष जानकारी के लिए खेल प्रशिक्षक के मो0 न ० 9431312095 पर संपर्क कर सकते है।
---------------------------
साहेबगंज:-11/05/2018.
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक विकास भवन सभागार में हुई आयोजित..! विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई..! माननीय सांसद राजमहल श्री विजय हांसदा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई एवं दौरान स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण विकास विभाग, बिजली, कृषि, मत्स्य, पशुपालन इत्यादि विभागों की रिपोर्ट पर प्रकाश डाला गया..!
 बैठक के दौरान बताया गया कि मनरेगा अंतर्गत डोभा निर्माण का 2016-17 में लक्ष्य 5886 था जबकि 4274 का निर्माण हो चुका है। 2017-18 में 1149 डोभा निर्माण का लक्ष्य है जिसमे 1367 डोभा का कार्य चालू है 82 डोभा का पूर्ण कर लिया गया है। सभी BDO को आवश्यकतानुसार डोभा निर्माण की स्वीकृति एवं कार्यान्वयन के लिए निर्देश दिया गया।
मनरेगा के तहत दियारा क्षेत्र में बाढ़ बचाव हेतु साहेबगंज प्रखण्ड में 30, राजमहल में 12 एवं उधवा प्रखण्ड में 9 चबूतरा का निर्माण कराया गया है।
श्रम विभाग द्वारा संचालित झारखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत मार्च 2018 तक कुल 15852 श्रमिकों को निबंधित कर उन्हें संचालित योजनाओं का लाभ दिया गया है।
माननीय सांसद श्री विजय हांसदा ने कहा मनरेगा के अंतर्गत कृषि से जुड़ी योजनाओं को भी जोड़ा जाए, ऐसा सुझाव केंद्र सरकार को भेजा जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में विशेष निगरानी रखने की जरुरत है ताकि किसी प्रकार की अनियमितता होने की गुंजाइश न हो। SECC के आंकड़ों के अनुरूप कार्य किया जाए। लाभुकों को किसी तरह की परेशानी न हो। माननीय विधायक बोरियो श्री ताला मराण्डी ने बताया कि उधवा प्रखण्ड में सार्वजनिक भूमि पर भी PMAY स्वीकृत किया गया है। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जाएगा।
पेयजल की सुविधा के मुद्दे पर उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु 320 चापाकल निर्माण कराया जा रहा है। अनाबद्ध निधि तथा DMFT की राशि से चापाकल गाड़ने का काम किया जा रहा है। चापाकल मरम्मति हेतु 14 वें वित्त आयोग की राशि का इस्तेमाल किया जा रहा है।
सामुदायिक शौचालय निर्माण पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि SBM के तहत केवल व्यक्तिगत शौचालय का ही निर्माण कराया जा सकता है। सभी विद्यालयों में शौचालय उपलब्ध है। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य उप केन्द्रों में आवश्यकतानुसार शौचालय निर्माण तथा मरम्मति का कार्य कराया जा रहा है। EE PHED ने बताया कि 19 बायोडाईजेस्टर टॉयलेट का निर्माण कराया जा रहा है। मेघा जलापूर्ति योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए स्पेशल फीडर बिजली विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी और एक सप्ताह के अंदर पेयजलापूर्ति की व्यवस्था बहाल की जाएगी।
सामाजिक सुरक्षा में 2017-18 में 5000 पेंशन की स्वीकृति मिली जिसमें 4500 लाभुकों को वितरित किया जा रहा है। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग को साहेबगंज एवं राजमहल के अनुमंडल पदाधिकारी से पेंशन संबंधित पेंडिंग आवेदनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराने का निदेश दिया।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने हेतु चिकित्सकों की तात्कालिन नियुक्ति के लिए जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने जिला शिक्षा अधीक्षक को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के मरम्मति हेतु प्राक्कलन उपलब्ध कराने का निदेश दिया है ताकि अनाबद्ध निधि से शीघ्र मरम्मति कार्य कराया जा सके।
लघु सिंचाई प्रमण्डल के EE को जिले में चल रही योजनाओं की अद्यतन स्थिति की सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
माननीय विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा ट्रांसफार्मर लगाने की अनुशंसा पर कार्यपालक अभियंता विद्युत को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
माननीय सांसद सह अध्यक्ष DISHA श्री विजय हांसदा ने बोरियो, पतना, बरहरवा, तालझारी, राजमहल एवं बरहेट के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति पर 5 दिन का वेतन काटने का निदेश दिया। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सभी अनुपस्थित BDO को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही BSNL, ECL के प्रतिनिधि समेत अन्य पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर अध्यक्ष श्री विजय हांसदा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निदेश दिया एवं भविष्य में बैठक को गंभीरता से लेने का निदेश दिया।उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि DISHA की बैठक में अवश्य उपस्थित रहें। रांची में होने वाले विभागीय बैठकों में संबंधित पदाधिकारी आवेदन देकर इस तिमाही बैठक में उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।
उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं उनपर कृत कार्रवाई का प्रतिवेदन संबंधित पदाधिकारी 15 दिनों में उपलब्ध करानी है। SPT एक्ट के नियमों का उल्लंघन कर PMAY किसी भी लाभुक को स्वीकृत नहीं किया जाएगा। SECC आंकड़े के आधार पर ही कोई भी योजना का लाभ दिया जाएगा। अगर SECC डाटा में त्रुटि है तो ग्रामीण जिला प्रशासन को अवगत कराएं।अयोग्य लाभुकों को सूची से हटाया जाएगा एवं योग्य लाभुकों का नाम जोड़ा जाएगा।
उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने बताया कि जिला खनन टास्क फोर्स 100 से ज्यादा अवैध क्रशर को ध्वस्त किया गया है। जिला खनन टास्क फोर्स के द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।
उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने बताया कि जिला निर्माण समन्वय समिति का गठन जिला स्तर पर किया गया है।अगले सप्ताह बैठक होगी। विभिन्न विभागों के द्वारा कार्यान्वयन के दौरान समन्वय स्थापित करेगी।
मनरेगा अंतर्गत 56.94% मानव दिवस सृजित किया गया है। 86 प्रतिशत आधार सीडिंग की जा चुकी है। 
PMAY में 13366 का लक्ष्य 10000 बन चुका है। पहाड़ी क्षेत्रों में पटना मंडरो बोरियो तालझारी बरहेट में GI शीट लगाने की मंजूरी मिली है है। PMAY के लिए वित्तीय वर्ष 2017- 18 में 14050 का लक्ष्य है जिसमें 400 आवास बन चुकाहै 9607 आवास में प्लिंथ तक काम हो चुका है, 4554 लिंटल तक काम हो चुका है, 1355 आवास में RCC कार्य किया गया है। 2018-19 में 6900 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें 6452लाभुकों (93.51%) तथा 3213 (46.57%) को स्वीकृति मिल चुकी है का निबंधन हो चुका है। उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने बताया कि PMAY के तहत अभी तक 5 चरणों में भुगतान किया जाता था इस प्रक्रिया को सरल कर 3 चरण में भुगतान करने की प्रक्रिया करने का प्रस्ताव भेजा गया है।
उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने सभी पदाधिकारियों को सख्त निदेश दिया है कि कोई भी अनियमितता की शिकायत को गंभीरता से लें। साहेबगंज जिले के सरकारी वेबसाइट पर सभी कार्य विभागों को मासिक रिपोर्ट को अपलोड करने का निदेश दिया।
अध्यक्ष श्री विजय हांसदा ने कार्यपालक अभियंता आर ई ओ को निदेश दिया है कि बारिश के दौरान सड़क निर्माण कार्य के कारण कोई भी आवागमन बाधित नहीं हो। ग्रामीण क्षेत्र की सभी सड़कें मोटरेबल रहे। धीमा कार्य करने वाले संवेदकों को विशेष निर्देश देकर कार्य मे तेजी लाएं।
कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि राज्य द्वारा डर निर्धारण के उपरांत बीज वितरण का कार्य किया जाएगा। भूमि संरक्षण विभाग को अपने कार्यों के दौरान मॉनसून संबंधित नियमों का अनुपालन करने का निदेश दिया गया।
पशुपालन विभाग के द्वारा 19 पशु औषधालय संचालित है 14 डॉक्टर पदस्थापित हैं। DAHO को शहरी क्षेत्र में पशु टीकाकरण करने का निदेश दिया गया।
जिला कल्याण पदाधिकारी को वनाधिकार पट्टा के मामलों पर अंतिम प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया। MSDP की योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा कर रिपोर्ट जमा करने का निदेश दिया गया।
सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि NTPC के साथ समन्वय स्थापित कर प्रति माह दो स्वास्थ्य कैम्प लगाना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक का संचालन उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने किया।
उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने बैठक की कार्यवाही तथा विभागीय रिपोर्ट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती रेणुका मुर्मू, साहेबगंज नगर परिषद अध्यक्ष श्री निवास यादव, नगर पंचायत बरहरवा के अध्यक्ष श्री श्यामल दास, उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री मनीष तिवारी, परियोजना निदेशक ITDA श्री बबलू मुर्मू, अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल श्री चिंटू दोरायबुरु, निदेशक एन० ई० पी० श्रीमती मंजुरानी स्वांसी, जिला योजना पदाधिकारी श्री रामनिवास सिंह, प्रखंडों के प्रमुख, जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, NH, NHAI, NTPC, डाक अधीक्षक, JSLPS के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, सभी प्रखण्डों के वरीय पदाधिकारी और सभी प्रखण्डों के BDO उपस्थित थे। 
------------------------
साहेबगंज 9/05/2018.
 हार्ड टू रीच एरिया में समान पहुंचाओ अभियान चलाएं सभी BDO- श्रीमती आराधना पटनायक, सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग..! सभी BDO जिले को जून 2018 तक करें ODF- श्रीमती आराधना पटनायक, सचिव..! विभागीय पदाधिकारियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) की समीक्षात्मक बैठक में दिए दिशानिर्देश..! पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव श्रीमती अराधना पटनायक ने किया साहेबगंज जिले का भ्रमण..! पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव श्रीमती अराधना पटनायक तथा निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) श्री राजेश शर्मा की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई।
 सचिव ने कहा कि 8 जिले ODF हो चुके हैं। 15 जून तक 8 और जिले ODF हो जाएंगे जिसमें साहेबगंज भी एक है। 25000 शौचालय का निर्माण प्रत्येक महीने बनाने हैं। ज्यादा मेहनत करने की जरुरत है। विलेज लेवल मइक्रोप्लानिंग का सही तरीके से क्रियान्वयन करना होगा। VWSC, SHG की सहायता से की जाएगी। गुणवत्ता एवं समय का ख्याल रखना है। शुरू करने से पहले ट्रिगरिंग एक्टिविटी आवश्यक है ताकि शौचालय का इस्तेमाल सही तरीके से हो सके। हार्ड तो रीच एरिया में सामग्री पहुचाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तो वहां पर *समान पहुंचाओ अभियान* चलाना होगा। अन्य राज्यों में 3 महीने में ही ODF हो गये। सचिव श्रीमती अराधना पटनायक ने चम्पारण (बिहार) का उदाहरण देते हुए कहा कि 8 दिन में 8 लाख शौचालय निर्माण किया गया। अपनी इच्छाशक्ति को बढ़ाना होगा तभी लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। लोगों में जागरूकता का भी प्रसार करना है। मनरेगा से टॉयलेट निर्माण में भुगतान का शिकायत एवं PMAY में भी शौचालय निर्माण के भुगतान में शिकायत आ रही है। सेप्टिक टैंक को बढ़ावा न दें। को लिंच पिट मॉडल जय अच्छा है। 15 जून के लक्ष्य लेकर कार्य करें ताकि 30 जून तक कार्य सम्पन्न कर 30 जून तक ODF हो पाएगा। जिस गांव में ज्यादा शौचालय निर्माण करना है वहां ज्यादा फोकस करना है। मेशन की आवश्यकता है तो उसे पूरा करें। लाभुकों को ज्यादा समय न लगे जिन लोगों ने गढ्ढा खोद लिया है उनके शौचालय निर्माण में देर न करें ज्यादा गैप नहीं होना चाहिए। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ग्रामवार योजना/ प्लानिंग कर लक्ष्य को पूरा करें।
 नए गांव में लोगों को तैयार करने के बाद ही शौचालय निर्माण का कार्य शुरू करें उनके बेहवीयर में बदलाव लाना। ग्रामीणों के बीच शौचालय के महत्व पर प्रकाश डालें, उनको इसकी उपयोगिता को समझाएं। निदेशक श्री राजेश शर्मा ने कहा कि गंगा किनारे गांव में पूरे देश मे सबसे तेज शौचालय निर्माण साहेबगंज जिले में हुआ था। गंगा किनारे वाले 6 प्रखण्ड के 33 पंचायत के 78 गांव में ODF हो चुका है। शौचालय निर्माण के पश्चात उनके इस्तेमाल को सुनिश्चित करना सभी BDO की जिम्मेवारी है। लोगों के अंदर यह विश्वास जगाना होगा कि शौचालय के निर्माण के बाद लाभुक को अवश्य ससमय राशि उपलब्ध कराया जाएगा। निदेशक, SBM (ग्रा०) के श्री राजेश शर्मा ने बताया कि साहेबगंज जिले के 4 प्रखण्ड में 40 से 75 प्रतिशत कार्य करना है। बरहरवा प्रखण्ड में 10258 का लक्ष्य है। प्रत्येक दिन 300 शौचालय निर्माण करना होगा। अब प्रत्येक दिन का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करना होगा। सभी गांव में एजेंसी का टैगिंग सुनिश्चित करते हुए युद्धस्तर पर कार्य करना है एवं जिलास्तर पर लगातार मोनिटरिंग करनी होगी। ट्रेंड मेशन की कमी नहीं होनी चाहिए। 26 गांव में शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ करने है, वहाँ ट्रिगरिंग करने के बाद ही कार्य करना है।
बोरियो में 7643 शौचालय बनाने का लक्ष्य 20 मई तक पूरा करना है। प्रत्येक दिन 332 शौचालय का निर्माण करना है। बोरियो के 76 गांव में अभी शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ करने हैं। अगर शौचालय निर्माण में कठिनाई हो रही है तो समस्या का निदान कर कार्य को सम्पन्न करना है।
उधवा प्रखण्ड में भी 7634 शौचालय बनाया जाना शेष है। 
पतना प्रखण्ड में 5662 शौचालय का निर्माण करना है। 
बरहेट प्रखण्ड में 2691 शौचालय बनाने का लक्ष्य शेष है।
मंडरो में 5203 शौचालय बनाया जाना है। 28 पहाड़ी गांव में कार्य प्रारंभ होने शेष है। प्रतिदिन 140 शौचालय का निर्माण करना है। तालझारी में 3645 शौचालय बनाना है 54 पहाड़ी गांव में कार्य शुरू किया जाना है। राजमहल में 3970 शौचालय निर्माण किया जाना है तथा साहेबगंज प्रखण्ड में केवल 7 शौचालय निर्माण करना है।
निदेशक श्री राजेश शर्मा ने कहा कि जिन गांव में लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है वहाँ स्थानीय कर्मियों को गांव में रहकर कार्य करने का निदेश दिया।
बैठक के दौरान बताया गया कि साहेबगंज जिले में 69.63 प्रतिशत शौचालय निर्माण का फोटो अपलोड किया गया है। ODF पंचायत 42 हैं जिसमें 22 का वेरीफिकेशन हो चुका है जबकि 20 पंचायत को वेरीफाई करना बाकी है। कुल 1294 गांव में 509 ODF घोषित हैं 74 का वेरीफिकेशन हो चुका है और 435 का वेरीफिकेशन होना शेष है।
*वीलेज सैनिटेशन इंडेक्स (VSI)* हरेक तिमाही ग्राम सभा कर VSI तय किया जाना है। स्वच्छाग्रही को प्रोत्साहन राशि का भुगतान ससमय किया जाना है।
रात्रि चौपाल का आयोजन एक नियमित अंतराल पर करने का निदेश दिया गया। प्रत्येक माह के 19 तारीख को *स्वच्छता दिवस* मनाया जाना है।
उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने बताया कि पुराने सर्वे में कमी थी। इसीलिए 45000 नए शौचालय का निर्माण करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ । नए आंकड़ों के आधार पर कुल 129000 शौचालय बनाने का लक्ष्य मिला। 82000 शौचालय बन चुका है। VWSC का भी गठन कराया गया साथ ही उनका खाता भी खुलवाया गया है। VWSC तथा SHGs को भी ग्रामवार टैग किया गया स्लीपबैक 12000 मार्क किए गए थे अभी 4000 स्लीपबैक हैं। साहेबगंज में 1350 चिरागी गांव हैं स्वच्छताग्रही एवं ग्राम स्तर का गठन किया जा चुका है। आखिरी सप्ताह में 1400 शौचालय बनाया गया है। 30 जून 2018 तक जिले को ODF करना है। 45968 शौचालय का निर्माण किया जाना है। महीने में 25000 शौचालय का निर्माण किया जाएगा।
बैठक का संचालन उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के द्वारा किया गया।
इस समीक्षा में अधीक्षण अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता अंचल, दुमका, श्री विजय एडविन कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल साहेबगंज, सभी प्रखण्डों के वरीय पदाधिकारी और सभी प्रखण्डों को BDO उपस्थित थे।

समीक्षात्मक बैठक के पूर्व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव श्रीमती अराधना पटनायक तथा निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) श्री राजेश शर्मा ने मंडरो प्रखण्ड के अम्बाडीहा पंचायत अंतर्गत छोटा सोलबंधा गांव का भ्रमण कर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) के कार्यों की समीक्षा की। सचिव श्री अराधना पटनायक ने गढ्ढा खोदकर शौचालय निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। ग्रामीणों के बीच वाटर फ़िल्टर का वितरण किया गया। महादेवगंज स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण कार्य का भी जायजा लिया।
----------------------------
साहेबगंज:-  9 मई 2018.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव श्रीमती आराधना पटनायक ने पेयजलापूर्ति की समीक्षा बैठक की..! पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव श्रीमती अराधना पटनायक तथा निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) श्री राजेश शर्मा की अध्यक्षता में पेयजलापूर्ति के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई।
पेयजलापूर्ति के कार्यों की समीक्षा के क्रम में सचिव श्री अराधना पटनायक ने बताया कि छोटे-छोटे सोलर प्लेट लगाकर चापाकल में कनेक्शन कर *हर घर में नल* की परिकल्पना को पूरा किया जा सकता है। लेकिन कोई भी पंचायत में मुखिया बिना तकनीकी पहलूओं की जानकारी लिए किसी एजेंसी से कार्य न कराएं।
सहायक अभियंता तथा कनीय अभियंता से टेक्निकल वेटिंग कराकर ही सामग्री का इस्तेमाल करें। सचिव श्रीमती आराधना पटनायक ने बताया कि साहेबगंज जिला शीघ्र ही ODF होनेवाला है। भविष्य में जलापूर्ति की योजनाओं पर विशेष बल देने की जरूरत है। जलापूर्ति की 10 लाख तक की योजनाओं को राज्य स्तर से स्वीकृत की जाएगी। 10 लाख से कम की योजनाएं जिला स्तर से अनाबद्ध निधि या DMFT से कर सकते हैं। उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने सभी BDO को निदेश दिया कि वह ग्रामीणों की पेयजल की आवश्यकताओं की पूर्ति को सुनिश्चित करें एवं जलापूर्ति की योजनाओं की सफलता हेतु विशेष निगरानी रखें। उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस समीक्षा में अधीक्षण अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता अंचल, दुमका, श्री विजय एडविन कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल साहेबगंज, सभी प्रखण्डों के वरीय पदाधिकारी और सभी प्रखण्डों को BDO उपस्थित थे।
--------------------------
साहेबगंज:-9 मई 2018.
बिरसा मुंडा बागवानी योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की नई पहल..! साहेबगंज टीम को प्रशिक्षण हेतु 3 मई को पाकुड़िया भेजा गया विशेष दल..! 9 मई को उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया आयोजित..! उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने व्यक्तिगत रूप से रुचि लेते हुए मनरेगा अंतर्गत बिरसा मुंडा बागवानी योजना की सफ़ल कार्यान्वयन हेतु विशेष पहल की है। 
उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के दिशानिर्देश में आज दिनांक 3/05/2018 को मनरेगा अंतर्गत बिरसा मुंडा बागवानी योजना को धरातल पर उतारने हेतु साहेबगंज जिले के पदाधिकारियों एवं लाभुकों की विशेष टीम गठित कर पाकुड़ भेजा गया। मनरेगा अंतर्गत बिरसा मुंडा बागवानी योजना को सफल क्रियान्वयन हेतु लोकपाल श्री अब्दुस सुभान की अध्यक्षता में विशेष दल को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु पाकुड़ जिले के पाकुड़िया प्रखण्ड भेज गया।
साहेबगंज के विशेष दल में मनरेगा की परियोजना पदाधिकारी श्रीमती मीना हांसदा,एवम साहेबगंज के सभी 9 प्रखण्ड के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं 2 लाभुकों समेत कुल 50 सदस्यीय दल को पाकुड़ जिले के पाकुड़िया प्रखण्ड विशेष प्रशिक्षण हेतु भेजा गया। पाकुड़ जिले के पाकुड़िया प्रखण्ड में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री रौशन कुमार, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक पाकुड़िया श्री ट्विंकल चौधरी के द्वारा बिरसा मुंडा बागवानी योजना के संबंध में नियोजन, तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति, बागवानी के मॉडल -प्राक्कलन में समाहित कार्य का विवरण, योजना के कार्यान्वयन, आम बागान के प्रबंधन के बारे विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। साहेबगंज की टीम को डोमनगाड़िया पंचायत के गोपालपुर ग्राम एवं बन्नोग्राम पंचायत के बंगाबाड़ी में आम बागवानी स्थल का भ्रमण करा आम बागवानी मॉडल के बारे में भी आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया।

*बिरसा मुंडा बागवानी योजना* का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 9 मई 2018 को उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के नेतृत्व में किया गया।*इस प्रशिक्षण में सभी 9 प्रखण्ड के BPO, AE, JE एवं लाभुक उपस्थित थे।
---------------------------
साहेबगंज:-05/05/2018.
साहेबगंज के गदवा एवं सकरीगली में अवैध क्रशरों को किया गया ध्वस्त..! उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह के दिशा-निर्देश में जिला खनन टास्क फोर्स के द्वारा गदवा पहाड़ में 30 अवैध क्रशरों को ध्वस्त किया गया तथा अन्य क्रशरों को सील कर दिया गया। ज्ञात हो कि दिनांक 3 मई को भी सकरीगली में 9 अवैध क्रशर को ध्वस्त किया जा चुका है। यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा। वन प्रमण्डल पदाधिकारी श्री मनीष तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल श्री चिन्टू दोराय बुरु, जिला योजना पदाधिकारी श्री रामनिवास सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। 
गौरतलब है कि जिला प्रशासन के द्वारा 23 तथा 24 मार्च को ही खनन लीजधारकों, क्रशर संचालकों एवं भंडारण अनुज्ञप्ति धारकों के लिए एक नोटिस जारी किया गया था।

----------------------------
साहिबगंज:-05/05/2018. 
ग्राम स्वराज अभियान के तहत सभी प्रखंडों में आजीविका एवं कौशल विकास मेला का हुआ आयोजन..! तीन चयनित ग्राम बटाईल(बरहरवा), छोटा सोलबंधा (मंडरो), मोहनपुर(उधवा) का लक्ष्य हुआ पूर्ण..! ग्राम स्वराज अभियान के आखिरी दिन आज आजीविका एवं कौशल विकास मेला का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों में किया गया। 14 अप्रैल 2018 से 5 मई 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान का आयोजन किया गया। साहेबगंज जिला में तीन गांव का चयन इस अभियान के अर्न्तगत किया गया था।
 इस अभियान अवधि में सरकार की सात योजनाओं को विशेष पहल के तहत चयनित गांव में सभी लाभुकों को चिन्हित कर योजना का लाभ सुनिश्चित कराया गया। ग्राम स्वराज अभियान 2018 के तहत सात योजनाओं यथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा मिशन इन्द्रधनुष के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों के लाभ से योग्य लाभुकों को शत - प्रतिशत आच्छादित किया गया। 
14 अप्रैल, 2018 को समाजिक न्याय दिवस, 18 अप्रैल, 2018 को स्वच्छ भारत दिवस, 20 अप्रैल, 2018 को उज्जवला दिवस, 24 अप्रैल, 2018 को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस, 28 अप्रैल, 2018 को ग्राम स्वराज दिवस, 30 अप्रैल, 2018 को आयुष्मान भारत दिवस, 02 मई, 2018 को किसान कल्याण दिवस, 05 मई, 2018 को आजीविका दिवस आयोजित किया गया। 
इस अवसर पर
*प्रधानमंत्री जन धन योजना* के अंतर्गत मोहनपुर गांव (उधवा) में 85 लाभुकों को रुपे डेबिट कार्ड जारी किया गया, बटाईल (बरहरवा) के 110 रुपे कार्ड एवं छोटा सोलबंधा(मंडरो) में 111 लोगों को रुपे कार्ड वितरण किया गया। कुल 156 लाभुकों को..!
*प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना* के अंतर्गत ग्राम स्वराज अभियान के तहत निबंधन किया गया। ग्राम बटाईल(बरहरवा) के 57 लाभुकों का निबंधन, छोटा सोलबंधा (मंडरो) में 53 लाभुक तथा मोहनपुर (उधवा) में 46 लाभुकों का निबंधन कराया गया! 
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना* से तीन चयनित गांव के 963 लाभुकों का निबंधन कराया गया। ग्राम बटाईल (बरहरवा) के 334 लाभुकों, छोटा सोलबंधा (मंडरो) के 322 लाभुकों एवं मोहनपुर(उधवा) के 307 लाभुकों का निबंधन कराया गया। 
*मिशन इन्द्रधनुष* के तहत बटाईल गांव (बरहरवा) में 22 बच्चों एवं 15 गर्भवती महिलाओंका टीकाकरण कराया गया, छोटा सोलबंधा (मंडरो) में 23 बच्चों एवं 15 गर्भवती महिलाओं का तथा मोहनपुर(उधवा) में 12 बच्चों एवं 1 गर्भवती स्त्री का टीकाकरण कराया गया।
*प्रधानमंत्री उज्जवला योजना* अंतर्गत छोटा सोलबंधा (मंडरो) में 172 गैस कनेक्शन, मोहनपुर(उधवा) में 165 तथा बटाईल(बरहरवा) में 139 समेत कुल 476 घरों में गैस कनेक्शन दिया गया है।
*प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना-सौभाग्य योजना* के तहत ग्राम बटाईल(बरहरवा) में 68 बिजली कनेक्शन, छोटा सोलबंधा (मंडरो) के 48 घरों में नया बिजली कनेक्शन दिया गया तथा मोहनपुर(उधवा) में 134 नया बिजली कनेक्शन मुहैया कराई गई।

*उन्नत ज्योति एल ई डी के द्वारा - उजाला योजना* अंतर्गत सस्ते दर पर 135 एल ई डी बल्ब का वितरण किया गया।
--------------------------------------------------------
साहेबगंज  04/05/2018. प्रेस विज्ञप्ति संख्या- 132.
सभी खनन लीज पट्टा धारियों, भंडारण अनुज्ञप्तिधारी व  क्रशर संचालाकों के लिए जिला प्रशासन द्वारा 23 मार्च 2018 एवं 24 मार्च 2018 को नोटिस जारी..!
एस०पी०टी० एक्ट के तहत ही लीज की कार्यवाही होगी - डी०सी०..!  प्रेसवार्ता में उपायुक्त ने जिले की उपलब्धि पत्रकारो को बताया..! एस०पी०टी० एक्ट के तहत जिले में पहाडों को लीज की कार्यवाही होगी , पूर्व में जितने भी खनन लीज दिया गया उनके वैधानिक पक्षों की जॉच होगी जो भी लीज प्रावधानों के अनुरूप नही पाये जाएगें वैसे लीज को रद्द करने की कार्यवाही की जाएगी। , उक्त बाते उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा। 

डीसी श्री संदीप सिंह ने अपनी पहली पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिले में चल रही योजनाओं की अधतन स्थिति की जानकारी दी ।उपायुक्त श्री सिंह ने बताया कि जिले में अवैध खनन पर पूर्णतः विराम लगाने के लिए एक जिलास्तरीय टॉस्क फाॅर्स टीम की गठन की गई है। जो लगातार खनन क्षेत्रों में छापामारी करेगी। जो भी अवैध खनन या क्रशर पाये जाएगे , उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी। लीज धारियों को पूर्व में ही जिला प्रशासन के द्वारा विज्ञप्ति जारी कर अवैध खनन बंद करने की पूर्व सूचना दी गई है। जिसमें स्पष्ट किया गया था कि प्रदूषण नियंत्रण की नियम , सी०टी०ओ० और पर्यावरणीय अनुमति के बिना संचालित खनन ओैर क्रशर को ध्वस्त किया जाएगा। 
श्री सिंह ने बताया कि जिले में खनन क्षेत्र के विकास के लिए डी०एम०एफ०टी० फंड से विकास की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा क्षेत्र के विकास के लिए कौशल विकास का प्रशिक्षण भी युवाओ दिया जा रहा है। जिले में बुनकरों की सहकारी समितियॉ बनाकर ऋण दिया जाएगा। जिसे बुनकरों को विशेषज्ञ   से प्रक्षिक्षण दिया जाएगा। ताकि उन्हें स्वरोजगार से जोडा जा सके।
जिले की विधि व्यवस्था के संबंध में डी०सी० श्री सिंह ने बताया कि गंगा में मोटर बोट से पुलिस गश्ती करेगी जिसे गंगा पुलिस पेट्रोल सेवा का नाम दिया गया।इसके लिए आई०डब्लू०आई० के द्वारा पुलिस को प्रक्षिक्षण दिया जाएगा। डी०सी० श्री सिंह ने बताया कि जिले में संचालित सभी स्वास्थ्य उप केन्द्रों में प्लासेंटा पिट बनाने  के साथ साथ पेयजल व शौचालय की व्यवस्था तथा रंगाई-पोताई का कार्य किया जा रहा हैं।  कालाजार को लेकर 1016 गॉव , 131 स्वास्थ्य उप केन्द्र के माध्यम डी०डी०टी० का छिडकाव किया जा रहा है। ग्रामीण विकास विभाग के संदर्भ में डी०सी० ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत योग्य लाभुको  को जोडने की कार्यवाही व अयोग्य लाभुको का नाम डिलिट भी किया जा रहा है। पहाडियॉ इलाकों में 550 लाभुकों के घरो में जीआई सीट लगाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है।पहाडिया क्षेत्र में कुल 320 चापाकलों की अधिष्ठापन अनाबध निधि एवं डी०एम०एफ०टी० के माध्यम से किया जा रहा है। बोरियो,बरहेट, तालझारी, मंडरो में ड्रील टयूब वेल का निर्माण कराया जा रहा है। जहॉ सोलर युनिट के माध्यम से क्रियांवयन कराया जा रहा हैं । उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने बताया कि 12 मई 2018 को स्वास्थ्य विभाग व जिला कल्याण समाज द्वारा ए०एन०एम० व सेविका सहायिका के लिए कार्यशाला का आयोजन साहेबगंज में और 16 मई को राजमहल में किया जाएगा। जिसमें लोगो को स्वास्थ संबंधी जानकारी दी जाएगी। वही 14 मई को शिक्षा विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। डी०सी० श्री सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र में विभिन्न विभागों के द्वारा समन्वय स्थापित कर योजनाओं का क्रियांवयन करने का आदेश दिया गया। टमटम स्टैण्ड के पास सब-वे का विस्तार करते हुए दुसरे सब-वे बनाने का भी योजना जिला प्रशासन ने तैयार कर लिया है। जिसे 58 लाख की प्राक्कलन बनाया गया है ।वही रेलवे के पश्चिमी फाटक पर आर०ओ०बी० बनाने का निरीक्षण राज्य की टीम ने पूरी कर ली । भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के बाद निर्माण कार्य शुरू की जाएगी। इस मौके पर डी०डी०सी० श्रीमति नैन्सी सहाय, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ0 ए०एन० सिंह, डी०एस०डब्लू० विनिता कुमारी , डी०पी०आर०ओ० प्रभात शंकर सहित कई प्रेस प्रतिनिधि उपस्थित थे। 
--------------------------
साहेबगंज:- 01/05/2018. 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-127.अंतराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर श्रमिक सम्मान दिवस मनाया गया..! आज अंतराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर साहेबगंज जिले में श्रमिक सम्मान दिवस मनाया गया। सिदो-कान्हू सभागार, साहेबगंज में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक राजमहल श्री अनंत कुमार ओझा के साथ माननीय अध्यक्ष जिला परिषद श्रीमती रेणुका मुर्मू , उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह, अंचलाधिकारी सहिबगंज सदर श्री राम नरेश सोनी तथा श्रम अधीक्षक सहिबगंज श्री नरेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया।
इस कार्यक्रम के दौरान सभागार में उपस्थित श्रमिकों को श्रम विभाग के द्वारा संचालित श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं यथा सेफ्टी किट योजना, श्रमिक औजार किट योजना, साईकिल योजना, प्रसुति सहायता योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, पेंशन योजना, पारिवारिक पेंषन योजना, झारखण्ड निर्माण श्रमिक मृत्यु/दुर्घटना सहायाता योजना, विवाह सहायता योजना, आम आदमी बीमा योजना एवं मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना की जानकारी दी गयी ।
 इस अवसर पर श्रम विभाग की ओर से कुल 1154 श्रमिकों को उनके बैंक खाता में 23,89,000 रुपये की राशि DBT के माध्यम से भेजी गई।
 इस अवसर पर श्रम विभाग के कर्मी, सैकड़ों की संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।
----------------------------------------
साहेबगंज:-30/04/2018.
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-126. मोतियाबिंद कार्यक्रम का उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने किया समापन..! उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में आज मोतियाबिंद कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। सदर अस्पताल साहेबगंज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने सदर अस्पताल के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मोतियाबिंद की शिकायत ज्यादातर वृद्ध लोगों में पाई जाती है। उनकी आँखों की रौशनी वापस लौट आने से वह अपनी रोजमर्रा के कार्यों को सुचारू रूप से कर पाएंगे। उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा साथ अपने ऊपर ज्यादा आत्मनिर्भर बन पाएंगे।
उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने इस दौरान यह घोषणा कि है की सभी मरीज जिनका ऑपरेशन किया गया है उनको 4 चार आराम करना है और उन्हें 200 रुपये प्रतिदिन की दर से 800 रुपये दिए जाएंगे ताकि रेस्ट के समय मे उन्हें आर्थिक परेशानी न हो। 
ज्ञात है कि यह मोतियाबिंद कार्यक्रम के 5वें सोमवार को 42 मरीजों का आपरेशन किया गया। इस प्रकार 5 सोमवार को कुल 272 मरीजों का ऑपरेशन किया गया। इस अवसर पर ए०सी०एम०ओ० श्री मंडल, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक श्री ए०के०सिंह, डॉ0 मोहन पासवान सहित स्वास्थ्यकर्मी एवं सैकड़ों मरीज उपस्थित थे।
---------------------------------------
साहेबगंज 26/04/2018.
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -123.
शौचालय का इस्तेमाल स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए जरूरी :- नैंसी सहाय, उप विकास आयुक्त, साहेबगंज..। उपविकास आयुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग शौचालय निर्माण करने में सक्षम है वे खुद के पैसे से करे निर्माण कार्य क्योकि शौचालय से माॅ-बहनों की इज्जत सुरक्षित होती है। साथ ही साथ जो निर्माण कार्य खुद के पैसे से नहीं कर पाते है उन्हें निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है । उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोग प्रण ले कि कोई भी लोग बाहर शौच न करने जाए इससे कई तरह की समस्या उत्पन्न हो जाती है। साफ सफाई को लोग अपने आदतों मे डाले यह एक व्यवहार परिवर्तन का हिस्सा है। 
उधवा प्रखण्ड अंतर्गत चाॅदशहर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) साहेबगंज के तत्वधान में शौचालय निर्माण एवं उपयोग हेतु कई गतिविधियों का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तथा पंचायत के मुखिया के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पुर्णेन्दु ने कहा कि शौचालय का निर्माण कर इसका शत प्रतिशत उपयोग में करें स्वच्छता हमारी आदतों में होनी चाहिए। अंचलाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार ने कहा कि खुले में शौच मुक्त का सपना तब संभव हो सकता है जब समुदाय एक साथ इस मुहिम में जुड़े ओर यदि कोई खुले में जाता है तो उन्हे रोके टोके भी।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:-👇
1.शौचालय उपयोग करने वाले 8 लाभुकों के बीच शौचालय की नियमित साफ सफाई हेतु किट का वितरण।
2.शौचालय निर्माण में उत्कृष्ट योगदान के लिए स्वंय सहायता समुह जैसे सोनाली स्वंय सहायता ,चाॅदशहर स्वंय सहायता समुह , चाॅदनी स्वंय सहायता समूह के सदस्यों को स्वच्छता प्रहरी सम्मान देकर सम्मानित किया गया।
3. ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के जलसहियों के बीच मुख्य अतिथियों द्वारा साड़ी वितरण किया गया।
4. उपविकास आयुक्त महोदया द्वारा कलर स्टीकर पद्वति का शुभारंभ किया गया। इसके अंतर्गत 5 प्रकार के कलर कोड का इस्तेमाल कर शौचालय की उपलब्धता एवं उपयोग के अनुसार लगाया जाता है । उप विकास आयुक्त के द्वारा एक घर में नीला स्टीकर भी लगाया गया।
5. खढ्ढा खोदो अभियान- के तहत लाभुक सरजुन खातुन के घर में उपविकास विकास आयुक्त के द्वारा खढ्ढा खोदो अभियान का शुभारंभ नारियल फोड़ कर किया गया ।
6. वृक्षारोपन कार्यक्रम के तहत उपविकास आयुक्त महोदया द्वारा ग्राम में वृक्षारोपन का भी कार्यक्रय भी किया गया..!
मौके पर पंचायत सेवक राजेश यादव,पिनाकी घोष, राजेश कुमार सिंह, आयन घोष, गंगा ग्राम टीम से जुड़े हुए सदस्य ,स्वंय सहायता समुह के सदस्य के अलावे पंचायत के लोग भारी संख्या में मौजुद थे।
---------------------------
साहेबगंज 20/04/2018. 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-108,नगर निकाय चुनाव 2018.साहेबगंज जिले में नगर निकाय चुनाव 2018 अंतर्गत तीनों नगर निकाय में मतगणना की प्रक्रिया के छठे एवं अंतिम चक्र की मतगणना के बाद प्रत्याशियों द्वारा प्राप्त मतों  की स्थिति इस प्रकार है..! 
साहेबगंज नगर परिषद, अध्यक्ष पद
1 श्रीनिवास यादव (भाजपा) 9152
2 बासकिनाथ यादव (कांग्रेस) 8253
3 सुरेश प्रसाद साह (JMM) 3115
4 मुन्ना यादव (राजद) 1905
5 प्रेमलाल मंडल। 3710
6 विकास कुमार चौधरी 1720
7 नवीन कुमार भगत 1595
8 पूनम किरण चौरसिया 1370
9 अनवर अली (आजसू) 1017
10 सिधेश्वर मंडल  923
11 अशोक चौधरी 722
12 सिद्धिनाथ शर्मा 652
13 राजीव रंजन 579
14 अनिल कुमार 538
15 जगत किशोर यादव 536
16 अरविंद कुमार गुप्ता 467
17 अजित कुमार शर्मा  457
18 विनोद कुमार यादव 450
19 संजीव कुमार आर्या 360 
20 NOTA 391.
साहेबगंज 20/04/2018. प्रेस विज्ञप्ति संख्या-109. नगर निकाय चुनाव 2018
साहेबगंज जिले में नगर निकाय चुनाव 2018 अंतर्गत तीनों नगर निकाय में मतगणना की प्रक्रिया के अंतिम चक्र की मतगणना के बाद  प्रत्याशियों द्वारा प्राप्त मतों  की स्थिति इस प्रकार है:-
बरहरवा नगर पंचायत, अध्यक्ष पद
1 श्यामल कुमार दास (भाजपा) 7621
2 राकेश कुमार (कांग्रेस)-2462
3 शक्तिनाथ अमन (JMM) 1284
4 मो0 गुलाम सरवर (आजसू) 853
5 भोला प्रसाद गुप्ता (JVM) 170
6 सनातन कुमार घोष (राजद) 168
7 बाहा हेम्ब्रम (निर्दलीय) - 124
8 NOTA- 141
कुल प्राप्त मत- 12823
कुल मान्य मत- 12682
===============
साहेबगंज 20/04/2018.
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-110, नगर निकाय चुनाव 2018. साहेबगंज जिले में नगर निकाय चुनाव 2018 अंतर्गत तीनों नगर निकाय में मतगणना की प्रक्रिया अंतिम चरण की मतगणना के बाद  प्रत्याशियों द्वारा प्राप्त मतों  की स्थिति इस प्रकार है..! राजमहल नगर पंचायत,अध्यक्ष पद...!
1. केताबुद्दीन शेख (झामुमो) - 3262
2. जयंत सिंह (निर्दलीय)- 2586
3. कार्तिक साहा(भाजपा)- 1625
4. भावना गुप्ता(कांग्रेस)- 1157
5. राकेश हलदार (निर्दलीय) - 701
6. गुलाम सरवर(झाविमो)- 536
7.अब्दुल बारीक (राजद)- 170
8. मो0 नवाब शेख- 95
===================
साहेबगंज 20/04/2018. प्रेस विज्ञप्ति संख्या-111.नगर निकाय चुनाव 2018. साहेबगंज जिले में नगर निकाय चुनाव 2018 अंतर्गत तीनों नगर निकाय में मतगणना की प्रक्रिया के अंतिम चक्र की मतगणना के बाद प्रत्याशियों द्वारा प्राप्त मतों  की स्थिति इस प्रकार है..!
साहेबगंज नगर परिषद उपाध्यक्ष पद..!
1 रामानंद साह (भाजपा)-9677
2 एखलाक नदीम (कांग्रेस)-8523
3 मनोज तांती (JMM) 4287
4 राम कुमार पासवान (निर्दलीय) - 3202
5 उदय कुमार राय  (राजद)- 2071
6 जयप्रकाश सिन्हा (निर्दलीय)- 2320
7 चतुरानंद पांडेय(आजसू)- 1484
8 अरुण कुमार चौधरी (निर्दलीय)- 1342
9 मुरलीधर तिवारी (निर्दलीय)- 1036
10 संजय कुमार जयसवाल- 1029
11 सैय्यद अरशद नसर(निर्दलीय)- 981
12 फरहत खानम (कम्युनिस्ट पार्टी)- 707
13 अनिता लाल-  674
14 NOTA- 565
कुल प्राप्त मत- 37898
कुल मान्य मत- 37333
===============
साहेबगंज 20/04/2018.प्रेस विज्ञप्ति संख्या-114. नगर निकाय चुनाव 2018
साहेबगंज जिले में नगर निकाय चुनाव 2018 अंतर्गत तीनों नगर निकाय में मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है..!
साहेबगंज नगर परिषद निर्वाचित वार्ड सदस्यों की सूची.! 
वार्ड-1 से विनीता देवी
वार्ड-2 से सुशील भरतीया
वार्ड-3 से राजीव रजक
वार्ड-4 से वसुंधरा देवी
वार्ड-5 से बेबी खातुन
वार्ड-6 से पूर्णिमा देवी
वार्ड-7 से विनोद कु गुप्ता
वार्ड-8 से गोपाल चोखानी
वार्ड-9 से आनंद चौधरी
वार्ड-10 से पार्वती देवी
वार्ड-11 से सरिता कुमारी
वार्ड-12 से मरजीना खातुन
वार्ड-13 से आजाद हुसैन
वार्ड-14 से सरिता देवी
वार्ड-15 से निमजुद्दीन
वार्ड-16 से मंजूषा कुमारी
वार्ड-17 से उपेन्द्र राय
वार्ड-18 से फुटुस ओझा
वार्ड-19 से स्नेहलता देवी
वार्ड-20 से दीपा देवी
वार्ड-21 से प्रेमलता टुडु
वार्ड-22 से सिमा देवी 
वार्ड-23 से सुनीता देवी
वार्ड-24 से दुलारी देवी
वार्ड-25 से आरती देवी
वार्ड-26 से चमरू उरांव
वार्ड-27 से मृणाल कांत जयसवाल
वार्ड-28 से घनश्याम उरांव..!
●●●●●●●●●●●●●●●●●●
साहेबगंज दिनांक -20/04/2018. प्रेस विज्ञप्ति संख्या-113. नगर निकाय चुनाव 2018. साहेबगंज जिले में नगर निकाय चुनाव 2018 अंतर्गत तीनों नगर निकाय में मतगणना की प्रक्रिया के तीसरे एवं अंतिम चक्र की मतगणना के बाद  प्रत्याशियों द्वारा प्राप्त मतों  की स्थिति इस प्रकार है..! बरहरवा नगर पंचायत उपाध्यक्ष पद -
1 लोकेश कुमार कुशवाहा (भाजपा)-6995
2 मो0 नसीरूद्दीन (कांग्रेस)- 2653
3 रूपा सोरेन-  (JMM)- 1398
4 सुमित कर्मकार (आजसू) - 681
5 मालेक अख्तर (कम्युनिस्ट पार्टी)- 756
6 रीता कुमारी (राजद)- 111
7 पीताम्बर भगत (निर्दलीय) - 102
=======================
साहेबगंज दिनांक -20/04/2018. प्रेस विज्ञप्ति संख्या-114. नगर निकाय चुनाव 2018
साहेबगंज जिले में नगर निकाय चुनाव 2018 अंतर्गत तीनों नगर निकाय में मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है। राजमहल नगर पंचायत निर्वाचित वार्ड सदस्यों की सूची..!
वार्ड-1 से राजकुमार मंडल
वार्ड-2 से अनिता बसाक
वार्ड-3 से रेखा देवी
वार्ड-4 से नाएमा बीबी
वार्ड-5 से मारूफ शेख
वार्ड-6 से गीता बर्मन
वार्ड-7 से आशुतोष विश्वास
वार्ड-8 से जोली राय
वार्ड-9 से केशव कु0 सिंह
वार्ड-10 से अजय कु0 चौधरी
वार्ड-11 से राजू सरकार
वार्ड-12 से शौकिया कायनात
वार्ड-13 से मोहम्मद अयूब शेख
वार्ड-14 से कफिरन बीबी
*************************
साहेबगंज दिनांक -20/04/2018. प्रेस विज्ञप्ति संख्या-115. नगर निकाय चुनाव 2018. साहेबगंज जिले में नगर निकाय चुनाव 2018 अंतर्गत तीनों नगर निकाय में मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है..!बरहरवा नगर पंचायत निर्वाचित वार्ड सदस्यों की सूची-
वार्ड-1 से उमावती देवी
वार्ड-2 से जितेंद्र कुमार
वार्ड-3 से समीना बीबी
वार्ड-4 से राजकुमार भगत(लॉटरी द्वारा निर्णय)
वार्ड-5 से ललीता देवी
वार्ड-6 से सुपर्णा दास
वार्ड-7 से शफीक शेख
वार्ड-8 से सिन्धु रानी दास
वार्ड-9 से मो0 शकील शेख
वार्ड-10 से अजीत कुमार गुप्ता
वार्ड-11 से बालेश्वर कुशवाहा
वार्ड-12 से राजेश्वरी रक्षित..!

साहेबगंज दिनांक -20/04/2018. प्रेस विज्ञप्ति संख्या-109. नगर निकाय चुनाव 2018. साहेबगंज जिले में नगर निकाय चुनाव 2018 अंतर्गत तीनों नगर निकाय में मतगणना की प्रक्रिया चल रही है। तीसरे एवं अंतिम चक्र की मतगणना के बाद  प्रत्याशियों द्वारा प्राप्त मतों  की स्थिति इस प्रकार है:-
बरहरवा नगर पंचायत अध्यक्ष पद-
1 श्यामल कुमार दास (भाजपा) 7621
2 राकेश कुमार (कांग्रेस)-2462
3 शक्तिनाथ अमन (JMM) 1284
4 मो0 गुलाम सरवर (आजसू) 853
5 भोला प्रसाद गुप्ता (JVM) 170
6 सनातन कुमार घोष (राजद) 168
7 बाहा हेम्ब्रम (निर्दलीय) - 124
8 NOTA- 141
कुल प्राप्त मत- 12823
कुल मान्य मत- 12682

साहेबगंज दिनांक -20/04/2018. प्रेस विज्ञप्ति संख्या-110. नगर निकाय चुनाव 2018. साहेबगंज जिले में नगर निकाय चुनाव 2018 अंतर्गत तीनों नगर निकाय में मतगणना की प्रक्रिया के दूसरे एवं अंतिम चरण की मतगणना के बाद  प्रत्याशियों द्वारा प्राप्त मतों  की स्थिति इस प्रकार है राजमहल नगर पंचायत अध्यक्ष पद
1. केताबुद्दीन शेख (झामुमो) - 3262
2. जयंत सिंह (निर्दलीय)- 2586
3. कार्तिक साहा(भाजपा)- 1625
4. भावना गुप्ता(कांग्रेस)- 1157
5. राकेश हलदार (निर्दलीय) - 701
6. गुलाम सरवर(झाविमो)- 536
7.अब्दुल बारीक (राजद)- 170
8. मो0 नवाब शेख- 95

साहेबगंज दिनांक -20/04/2018. प्रेस विज्ञप्ति संख्या-111. नगर निकाय चुनाव 2018. साहेबगंज जिले में नगर निकाय चुनाव 2018 अंतर्गत तीनों नगर निकाय में मतगणना की प्रक्रिया के तीसरे एवं अंतिम चक्र की मतगणना के बाद प्रत्याशियों द्वारा प्राप्त मतों  की स्थिति इस प्रकार है साहेबगंज नगर परिषद उपाध्यक्ष पद
1 रामानंद साह (भाजपा)-9677
2 एखलाक नदीम (कांग्रेस)-8523
3 मनोज तांती (JMM) 4287
4 राम कुमार पासवान (निर्दलीय) - 3202
5 उदय कुमार राय  (राजद)- 2071
6 जयप्रकाश सिन्हा (निर्दलीय)- 2320
7 चतुरानंद पांडेय(आजसू)- 1484
8 अरुण कुमार चौधरी (निर्दलीय)- 1342
9 मुरलीधर तिवारी (निर्दलीय)- 1036
10 संजय कुमार जयसवाल- 1029
11 सैय्यद अरशद नसर(निर्दलीय)- 981
12 फरहत खानम (कम्युनिस्ट पार्टी)- 707
13 अनिता लाल-  674
14 NOTA- 565

कुल प्राप्त मत- 37898

कुल मान्य मत- 37333
================
साहेबगंज दिनांक -20/04/2018. प्रेस विज्ञप्ति संख्या-114. नगर निकाय चुनाव 2018. साहेबगंज जिले में नगर निकाय चुनाव 2018 अंतर्गत तीनों नगर निकाय में मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है।साहेबगंज नगर परिषद निर्वाचित वार्ड सदस्यों की सूची-
वार्ड-1 से विनीता देवी
वार्ड-2 से सुशील भरतीया
वार्ड-3 से राजीव रजक
वार्ड-4 से वसुंधरा देवी
वार्ड-5 से बेबी खातुन
वार्ड-6 से पूर्णिमा देवी
वार्ड-7 से विनोद कु गुप्ता
वार्ड-8 से गोपाल चोखानी
वार्ड-9 से आनंद चौधरी
वार्ड-10 से पार्वती देवी
वार्ड-11 से सरिता कुमारी
वार्ड-12 से मरजीना खातुन
वार्ड-13 से आजाद हुसैन
वार्ड-14 से सरिता देवी
वार्ड-15 से निमजुद्दीन
वार्ड-16 से मंजूषा कुमारी
वार्ड-17 से उपेन्द्र राय
वार्ड-18 से फुटुस ओझा
वार्ड-19 से स्नेहलता देवी
वार्ड-20 से दीपा देवी
वार्ड-21 से प्रेमलता टुडु
वार्ड-22 से सिमा देवी 
वार्ड-23 से सुनीता देवी
वार्ड-24 से दुलारी देवी
वार्ड-25 से आरती देवी
वार्ड-26 से चमरू उरांव
वार्ड-27 से मृणाल कांत जयसवाल
वार्ड-28 से घनश्याम उरांव..!

साहेबगंज दिनांक -20/04/2018. प्रेस विज्ञप्ति संख्या-113. नगर निकाय चुनाव 2018. साहेबगंज जिले में नगर निकाय चुनाव 2018 अंतर्गत तीनों नगर निकाय में मतगणना की प्रक्रिया के तीसरे एवं अंतिम चक्र की मतगणना के बाद  प्रत्याशियों द्वारा प्राप्त मतों  की स्थिति इस प्रकार है..! बरहरवा नगर पंचायत, उपाध्यक्ष पद..! 
1 लोकेश कुमार कुशवाहा (भाजपा)-6995
2 मो0 नसीरूद्दीन (कांग्रेस)- 2653
3 रूपा सोरेन-  (JMM)- 1398
4 सुमित कर्मकार (आजसू) - 681
5 मालेक अख्तर (कम्युनिस्ट पार्टी)- 756
6 रीता कुमारी (राजद)- 111
7 पीताम्बर भगत (निर्दलीय) - 102
=========================
साहेबगंज दिनांक -20/04/2018. प्रेस विज्ञप्ति संख्या-114 .नगर निकाय चुनाव 2018. साहेबगंज जिले में नगर निकाय चुनाव 2018 अंतर्गत तीनों नगर निकाय में मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है।राजमहल नगर पंचायत निर्वाचित वार्ड सदस्यों की सूची
वार्ड-1 से राजकुमार मंडल
वार्ड-2 से अनिता बसाक
वार्ड-3 से रेखा देवी
वार्ड-4 से नाएमा बीबी
वार्ड-5 से मारूफ शेख
वार्ड-6 से गीता बर्मन
वार्ड-7 से आशुतोष विश्वास
वार्ड-8 से जोली राय
वार्ड-9 से केशव कु0 सिंह
वार्ड-10 से अजय कु0 चौधरी
वार्ड-11 से राजू सरकार
वार्ड-12 से शौकिया कायनात
वार्ड-13 से मोहम्मद अयूब शेख
वार्ड-14 से कफिरन बीबी

साहेबगंज दिनांक -20/04/2018. प्रेस विज्ञप्ति संख्या-115. नगर निकाय चुनाव 2018. साहेबगंज जिले में नगर निकाय चुनाव 2018 अंतर्गत तीनों नगर निकाय में मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है।बरहरवा नगर पंचायत निर्वाचित वार्ड सदस्यों की सूची-
वार्ड-1 से उमावती देवी
वार्ड-2 से जितेंद्र कुमार
वार्ड-3 से समीना बीबी
वार्ड-4 से राजकुमार भगत(लॉटरी द्वारा निर्णय)
वार्ड-5 से ललीता देवी
वार्ड-6 से सुपर्णा दास
वार्ड-7 से शफीक शेख
वार्ड-8 से सिन्धु रानी दास
वार्ड-9 से मो0 शकील शेख
वार्ड-10 से अजीत कुमार गुप्ता
वार्ड-11 से बालेश्वर कुशवाहा
वार्ड-12 से राजेश्वरी रक्षित
वार्ड-13 से नामिता देवी
वार्ड-14 से मनोज कुमार साह
----------------------------------------
साहेबगंज:-30/04/2018.
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-125. ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत स्वस्थ भारत दिवस मनाया गया..! साहेबगंज में ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत स्वस्थ भारत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन उधवा प्रखण्ड के मोहनपुर गांव, मंडरो प्रखण्ड के छोटा सोलबंधा तथा बरहरवा प्रखण्ड के बटाईल गांव में किया गया। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नामित नेशनल लेवल मॉनिटर टीम के श्री हरिहर मिश्रा एवं श्री प्रदीप्ता कुमार साहू ने उधवा प्रखंड के मोहनपुर गांव जाकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री पूर्णेन्दु प्रियंकर से स्वस्थ भारत दिवस के आयोजन की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिया। 
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, संबंधित ए एन एम सहित स्वास्थ्यकर्मी के द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया गया।
--------------------------
साहेबगंज:-08/04/2018. 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-72.
चापाकल मरम्मति के लिए  जिले में टोल फ्री नम्बर जारी...! 
डीसी के निर्देश पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने टीम गठित की...
आगामी ग्रीष्म मौसम में भीषण  पेयजल संकट से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर उपायुक्त संदीप सिंह ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निर्देश दिया कि चापानलों की मरम्मति के लिए एक टीम गठित कर गर्मी आने से पहले सभी चापानलों को ठीक कराया जाय।
जिससे जिले में पेयजल संकट उत्पन्न ना हो पाये । हर प्रखंडों के प्रभारी कनीय अभियंता तय करे और उनके सहयोग के लिए एक टीम बनाने जो सूचना मिलते ही संबंधित प्रखंडों के चापानलों को मरम्मत करने का काम करे। उपायुक्त के इस निदेश के बाद कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग विजय कुमार एडमिन ने जिलास्तर पर एक टीम गठित करने के साथ साथ एक टोलफ्री नम्बर भी जारी किया है। इसके लिए साहेबगंज,मंडरो व बोरियों प्रखंड की जिम्मेदारी कनीय अभियंता दिलीप मंडल जिसका मोबाईल नम्बर 7292867633 व सहायक अभियंता विक्रम प्रसाद मंडल जिसका मोबाईल नम्बर 9939835842 को दिया गया । बरहेट व तालझारी प्रखंड के लिए कनिय अभियंता डोमन रजक जिसका मोबाईल नम्बर 7050007386 व सहायक अभियंता देवानंद सिंह मोबाईल नम्बर 9304480691 को जिम्मेदारी दिया गया है। पतना व बरहडवा प्रखंड के लिए कनिय अभियंता प्रशांत कुमार कुशवाहा जिसका मोबाईल नम्बर 9431778266 व सहायक अभियंता देवानंद सिंह मोबाईल नम्बर 9304480691  को जिम्मेदारी दी गई हैं । राजमहल व उधवा प्रखंड के लिए कनिय अभियंता अनुप कुमार कुशवाहा जिसका मोबाईल नम्बर 8789514182 व सहायक अभियंता देवानंद सिंह मोबाईल नम्बर 9304480691  को जिम्मेदारी दी गई हैं।  उपायुक्त श्री संदीप सिंह के निर्देशानुसार पीएचईडी विभाग के जिला कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष भी संचालित है जिसका मोबाईल नम्बर 9798114740 कार्य कर रहा है । इसके अलावे लोग कार्यपालक अभियंता विजय कुमार एडमिन के मोबाईल नम्बर 9470142421 पर भी चापाकल संबंधी सूचना दे सकते है। सबसे अहम बात यह है कि इसके लिए विभाग की ओर से एक टोलफ्री नम्बर 18003456502 भी जारी किया गया है। इन नम्बरो पर जिले के किसी भी हिस्से से चापानल संबंधी मरम्मति की सूचना दी जा सकती है।
साहेबगंज 16/03/2018
📢आवश्यक सूचना📢
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ तो कड़ी कार्रवाई होगी 
12 मार्च 2018 को नगर पार्षद साहिबगंज निर्वाचन 2018 की घोषणा की गई है तथा विभिन्न अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन की प्रक्रिया 16 मार्च 2018 से की जानी है । इस बात की प्रबल आशंका है कि आसन में नगर निकाय चुनाव में नामांकन के समय एक उम्मीदवार के समर्थक के साथ अन्य उम्मीदवार के समर्थक आपस में झगड़ सकते हैं तथा विधि व्यवस्था भंग कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर सकते हैं । यह भी प्रतीत होता है कि यदि इस अवसर पर निरोधात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो भयमुक्त वातावरण में शांति पूर्ण रुप से नामांकन एवं निर्वाचन प्रक्रिया होने की समस्या उत्पन्न हो सकती है तथा शांति भंग की प्रबल संभावना बनी रहेगी । 
अनुमंडल दंडाधिकारी साहिबगंज ने नगर निकाय निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने तक द.प्र.स की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित शर्तों के साथ निषेधाज्ञा लागू की है ।
➤ 3 से अधिक व्यक्ति नामांकन के समय निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय एवं पोलिंग बूथ से 100 मीटर के अंदर एकत्रित नहीं होंगे ना ही नाजायज मजमा लगाएंगे ।
➤  नामांकन के समय अभ्यर्थी अपने साथ अधिकतम 4 व्यक्तियों को निर्वाची कार्यालय में लाएंगे ।
➤ कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का घातक हथियार लाठी भाला गड़ासा तीर कमान तथा किसी भी प्रकार के आग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक पदार्थों को लेकर नहीं चलेंगे ।
➤ कोई भी व्यक्ति द्वारा किसी अभ्यर्थी को नामांकन दाखिल करने एवं निर्वाचन प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न नहीं करेंगे
➤ कोई भी अभ्यर्थी अथवा उनके समर्थक कोई उत्तेजक अथवा सांप्रदायिक नारों का प्रयोग नहीं करेंगे
➤ किसी प्रकार की सभा आयोजन हेतु निर्वाची पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा ।
➤ लाउडस्पीकर का प्रयोग हेतु निर्वाची पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त करना होगा ।
➤ यह निषेधाज्ञा निर्वाचन में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों तथा विधि व्यवस्था में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों पुलिसकर्मियों पर लागू नहीं होगा आदेश के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त  कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
साहिबगंज 31/01/2018 राजमहल माघी मेला का भव्य आयोजन..!विडियो देखने के लिए  निचे लिंक पर या विडियो पर क्लिक करे..! 
https://www.youtube.com/watch?v=NRXa5KGclTI&t=4513s

साहेबगंज 26/01/2018
69 वें गणतंत्र/ दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल सिदो- कान्हू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में  डॉ० शैलेश कुमार चौरसिया माननीय उपायुक्त साहेबगंज ने झंडोतोलन किया। झंडोतोलन से पूर्व उपायुक्त साहेबगंज एवम पुलिस अधीक्षक साहिबगंज संयुक्त रूप से अमर शहीद सिदो-कान्हू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किये। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल सिदो-कान्हू स्टेडियम में आयोजित परेड में कुल 13 प्लाटून ने भाग लिया।
1.जिला सशस्त्र बल 
2. जैप9 के जवान
3.जिला महिला पुलिस बल
4.झारखंड गृह रक्षा वाहिनी
5. NCC जूनियर ग्रुप रेलवे स्कूल
6.गर्ल्स गाइड छात्राएं जमुनादास चौधरी बालिका उच्च विद्यालय साहिबगंज
7. साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज
8. पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय साहिबगंज
9. राजस्थान इंटर स्तरीय विद्यालय साहेबगंज 
10.जवाहर नवोदय विद्यालय साहेबगंज के बालक एवं बालिका NCC का एक ग्रुप 
11. फायर ब्रिगेड की पार्टी 
12. सेंट जेवियर विद्यालय साहेबगंज
13 .साहिबगंज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय साहेबगंज
प्रथम पुरस्कार जैप 9 प्लाटून को दिया गया
द्वितीय पुरस्कार साहिबगंज सेंट जेवियर स्कूल( अंग्रेजी मीडियम) साहिबगंज

एवं तृतीय पुरस्कार जवाहर नवोदय विद्यालय साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज को दिया गया.।विस्तृत विडियो निचे लिंक या विडियो पर क्लिक करे.!
https://www.youtube.com/watch?v=9Uf9pNwj8e8&t=666s

साहेबगंज 05/09/2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या : 228
खेल प्रतिभा चयन  का ट्रायल 6 को भी
साहिबगंज में 4 एवम् 05 सितम्बर तक कुल 450 बच्चों ने लिया भाग ले चुके है । बच्चों के उत्साह को देखते हुए। पुनः कल 6 सितम्बर  को  सुबह 8:30 बजे से 12 बजे तक ट्रायल लिया जायेगा । सुविधाये
झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (एक सी0 सी0 एल0- झारखण्ड राज्य सरकार की संयुक्त पहल),जमीनी स्तर पर झारखण्ड के खिलाड़ियों को तैयार करने के क्रम में " मिशन ओलंपिक मेडल"  हेतु मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, खेलगांव, रांची में 15 स्पोर्ट्स अकादमी को स्थापित किया गया है, जिसमें एथलेटिक,फुटबॉल,तीरंदाजी, ताइकानडो,हॉकी,वॉलीबॉल, बैडमिंटन समेत अन्य खेलो के लिए निम्नलिखित सुविधाएं होंगी:- - विभिन्न खेल संकाय में अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा विश्वस्तरीय खेल प्रशिक्षण -  अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में मुफ़्त शिक्षा तथा प्रतिमाह ₹500=00(पांच सौ रुपये)  - विश्वस्तरीय सुविधा के साथ रहने एवम् खाने हेतु सुविधायुक्त हॉस्टल - पौष्टिक भोजन तथा अनुशासनपूर्ण वातावरण में खेल प्रशिक्षण - खेल विशेषज्ञों की देखरेख में सम्पूर्ण चिकित्सा सुविधा तथा स्पोर्ट्स किट/ स्कूल यूनिफार्म एवम् अन्य सामग्री/ खेलकूद किट इत्यादि स्केल  के अनुसार - स्पोर्ट्स कैडेट्स के लिए एक लाख का ग्रुप इन्सुरेंस आयु सीमा :- 08 से 12 वर्ष तक (31.03.2006से 30.09.2009) के बीच जन्म लिया बच्चों का चयन किया जाएगा जो (किसी भी  स्कूल/बोर्ड द्वारा) में अध्ययन कर रहे हैं । मोटर एबिलिटी टेस्ट (बैट्रिक टेस्ट) उचाई  वजन 30 मी0 दौड़ 10 मी0 x 6 सटल दौड़ 600 मी0 दौड़ मेडिसिन बाल थ्रो नी बेण्ड एण्ड रीच स्टैंडिंग ब्रॉड जम्प वर्टीकल जम्प समेत अन्य टेस्ट के आधार पर चयन कर  राज्य भर से 2500 बच्चों को फेज-IIl के लिए मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स , खेलगांव रांची में आमंत्रित किया जायेगा । आवेदन फॉर्म जिला जनसम्पर्क कार्यालय, साहेबगंज एवम चाँद भैरव इंडोर स्टेडियम साहिबगंज से निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है । चयन के अवसर पर अजय मुकुल टोप्पो, आर0के0पाठक, आर0खंडित,नवीन कुमार सिन्हा,अरविन्द कुमार शर्मा,उत्तम दान बारा,उमेश प्रकाश,आँशु भाटिया सभी रांची,योगेश प्रसाद यादव,अशोक कुमार साहनी,सुजीत मंडल,मनोज कुमार,मो0 बेलाल,सुनील कुमार,बमबम,शेखर वर्मा,नेमाइ चौधरी,विनोद यादव समेत अन्य उपस्थित थे ।साहेबगंज-04/09/2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या :-227 खेल प्रतिभा चयन  का आगाज साहिबगंज में 4 सितम्बर को हुआ।345 बच्चों ने लिया भाग। बच्चों के उत्साह को देखते हुए कल 5 सितम्बर के अलावा 6 सितम्बर को  सुबह भी ट्रायल लिया जाएगा। विगत वर्षो में जिले के खिलाड़ियों ने खास कर एथलेटिक्स/फुटबॉल में राज्य एवम् राष्ट्रीय स्तर पर सर्वेश्रेष्ट प्रदर्शन किया है जिसको देखते हुए । जे0एस0एस0पी0एस0 एवम् राज्य सरकार 4 सितम्बर से खेल प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का शुभारम्भ साहिबगंज जिले से कर रही ।   जो  फरवरी तक पुरे झारखण्ड के सभी जिलो में आयोजित होगी । इसके लिए खेल विशेषज्ञो की 10 सदस्ययी टीम रांची से 3 सितम्बर को साहिबगंज पहुच रही जो एन0आइ0एस0 कोच योगेश प्रसाद यादव एवम् जिले के खेल विशेषज्ञयो की टीम के साथ मिलकर । 04 एवम् 05 सितम्बर को सिंधु कान्हू स्टेडियम,सहिबगंज में प्रातः 8:00 बजे से छात्र/छात्रा खिलाड़ियों का चयन प्रारम्भ करेगी।06 सितम्बर को भी सुबह 10 बजे तक ट्रायल होगी।सुविधाये  झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (एक सी0 सी0 एल0- झारखण्ड राज्य सरकार की संयुक्त पहल),जमीनी स्तर पर झारखण्ड के खिलाड़ियों को तैयार करने के क्रम में " मिशन ओलंपिक मेडल"  हेतु मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, खेलगांव, रांची में 15 स्पोर्ट्स अकादमी को स्थापित किया गया है, जिसमें एथलेटिक,फुटबॉल,तीरंदाजी, ताइकानडो,हॉकी,वॉलीबॉल,बैडमिंटन समेत अन्य खेलो के लिए निम्नलिखित सुविधाएं होंगी:- -विभिन्न खेल संकाय में अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा विश्वस्तरीय खेल प्रशिक्षण -अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में मुफ़्त शिक्षा तथा प्रतिमाह ₹500=00(पांच सौ रुपये)  - विश्वस्तरीय सुविधा के साथ रहने एवम् खाने हेतु सुविधायुक्त हॉस्टल - पौष्टिक भोजन तथा अनुशासनपूर्ण वातावरण में खेल प्रशिक्षण - खेल विशेषज्ञों की देखरेख में सम्पूर्ण चिकित्सा सुविधा तथा स्पोर्ट्स किट/ स्कूल यूनिफार्म एवम् अन्य सामग्री/ खेलकूद किट इत्यादि स्केल  के अनुसार - स्पोर्ट्स कैडेट्स के लिए एक लाख का ग्रुप इन्सुरेंस आयु सीमा :-08 से 12 वर्ष तक (31.03.2006से 30.09.2009) के बीच जन्म लिया बच्चों का चयन किया जाएगा जो (किसी भी  स्कूल/बोर्ड द्वारा) में अध्ययन कर रहे हैं । मोटर एबिलिटी टेस्ट (बैट्रिक टेस्ट) उचाई  वजन 30 मी0 दौड़ 10 मी0 x 6 सटल दौड़ 600 मी0 दौड़ मेडिसिन बाल थ्रो नी बेण्ड एण्ड रीच स्टैंडिंग ब्रॉड जम्प वर्टीकल जम्प समेत अन्य टेस्ट के आधार पर चयन कर   राज्य भर से 2500 बच्चों को फेज-IIl के लिए मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स , खेलगांव रांची में आमंत्रित किया जायेगा । आवेदन फॉर्म जिला जनसम्पर्क कार्यालय, साहेबगंज एवम चाँद भैरव इंडोर स्टेडियम साहिबगंज से निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है ।मोह0 बेलाल 8271280815 से संपर्क कर सकते हैं।

***************

दिनांक 01/09/2017

प्रेस विज्ञप्ति संख्या:225

आज दिनांक 01-08-2017 को टाउन हॉल, साहेबगंज में माननीय मंत्री कृषि एवम गन्ना विकास , सहकारिता तथा पशुपालन एवम मत्स्य विभाग श्री रणधीर कुमार सिंह ने "मुख्यमंत्री सखी मंडल स्मार्टफोन योजना" के तहत  सखी मंडलों/ स्वयं सहायता समूहों को स्मार्ट फोन का वितरण किया।
माननीय मंत्री श्री रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र एवम राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सशक्तीकरण हेतु उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना , स्वरोजगार उपलब्ध कराकर स्वाबलंबी बनाना। माननीय मुख्यमंत्री झारखंड श्री रघुवर दास ने  ग्रामीण विकास विभाग कृषि विभाग पशुपालन विभाग कल्याण विभाग को आपसी समन्वय स्थापित कर संयुक्त रुप से योजनाओं का क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया है। कृषि, पशुपालन,सहकारिता विभाग की योजनाओं से भी सखी मंडलो को जोड़ा जाएगा।1000 पावर ट्रिलर सखी मण्डलों को दिए जाएंगे, 20,000 पम्पिंग सेट कृषि विभाग की ओर से दिया जाएगा। रासायनिक खाद की जगह जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु सखी मंडल के बहनों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बुनाई, कढ़ाई इत्यादि से संबंधित कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सखी मंडल के सदस्यों को कुटीर उद्योग से जोड़ा जाएगा और ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा। 2, 5 अथवा 10 गाय वाली स्कीमों का भी लाभ सखी मंडलो को दिया जाएगा।भविष्य में महिलाओं की स्वयं सहायता समूहों को केंद्र तथा राज्य की अन्य विभिन्न योजनाओं का भी लाभ दिया जाएगा।
माननीय मंत्री श्री रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि झारखण्ड सरकार का ये मानना है कि गांव के विकास से ही राज्य एवम देश का विकास संभव है और गांव के विकास के लिए सखी मंडल ही सबसे सशक्त माध्यम है। सखी मण्डल की बहनों की ताकत और ग्राम विकास की ललक ने आज इनको ग्राम विकास का नया वाहक बना दिया है। माननीय मंत्री श्री रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि गांव में लेश कैश इकॉनोमी यानि  कम नकदी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने हेतु झारखण्ड सरकार सखी मण्डलों को स्मार्ट फोन उपलब्ध करा रही है।एक ओर जहाँ इससे  ये महिलाएं डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देंगी  जिससे गांव के लोगों को  कैशलेस ट्रांजेक्शन करने में तकनीकी मदद  मिल सकेगी  और ग्रामीण इलाकों में भी नकद रहित अर्थव्यवस्था स्थापित हो जाएगी।सखी मण्डल की सदस्य खुद तो स्मार्ट फोन का इस्तेमाल  डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए करेंगी ही साथ ही ग्रामीणों को भी भीम एप्प से जोड़कर डिजिटल गांव की कदम बढ़ाएंगी। गांव में ग्रामीण महिलाओं को  स्मार्ट फोन देकर उन्हें मोबाइल एडवाइजरी सर्विस से भी जोड़ा जा रहा है ताकि ध्वनि संदेश के माध्यम से उनको सरकारी योजनाओं, खेती से संबंधित जानकारी तथा मौसम की जानकारी इत्यदि भी मिल सके।सखी मण्डल की बहनें स्मार्ट फोन को प्रशिक्षण का माध्यम बनाकर  ग्रामीण विकास में अपनी भूमिका निभाएंगी ! माननीय मंत्री श्री रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सखी मण्डल  स्मार्ट फोन योजना  गांव में कैशलेस को बढ़ावा देकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया एवम कैशलेस इंडिया के सपने को धरातल पर लाने में अत्यंत उपयोगी साबित होगी। ज्ञातव्य है कि झारखण्ड सरकार के द्वारा राज्य के सभी सखी मंडलों/ स्वयं सहायता समूहों को डिजिटल क्रांति से जोड़ने के उद्देश्य से स्मार्ट फोन(4G) से जोड़ा जाना है।     इस योजना के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन संपोषित 1 लाख सखी मंडलों को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना का क्रियान्वयन ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी (JSLPS) के द्वारा किया जा रहा है।     प्रथम चरण में एक लाख सखी मंडलों/ स्वयं सहायता समूहों को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया जाना है। इसी कड़ी में आज माननीय मंत्री कृषि एवम गन्ना विकास, सहकारिता तथा पशुपालन एवम मत्स्य विभाग श्री रणधीर कुमार सिंह के द्वारा जिला प्रशासन के तत्वावधान में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। उपायुक्त साहिबगंज डॉक्टर शैलेश कुमार चौरसिया ने स्वागत संबोधन के दौरान माननीय मंत्री को आश्वस्त किया कि सखी मंडल की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री सखी मंडल स्मार्ट फोन योजना के क्रियान्वयन में जे एस एल पी एस  एवं जिला प्रशासन के सभी संबंधित पदाधिकारी अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे।

साहेबगंज की उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सखी मंडल की सभी महिलाओं क्या योगदान से ही मुख्यमंत्री सखी मंडल स्मार्टफोन योजना सफल हो सकती है । इस अवसर पर एलडीएम श्री मोहनलाल शुक्ल ने कहा कि बैंकों की ओर से सखी मंडल के सदस्यों को कोई भी तरह की सहायता की आवश्यकता हो तो वह सीधे बैंक मैनेजरों से संपर्क कर सकती हैं।जे0एस0एल0पी0एस0 के  जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजेश गुप्ता ने  साहेबगंज जिले के JSLPS अंतर्गत चार प्रखण्ड साहेबगंज सदर, मंडरो , राजमहल एवम तालझारी में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। 24000 से अधिक महिलाएं SHG से जुड़ चुकी हैं। कुल 1999 सखी मण्डलों का गठन हो चुका है जिनमे से 1059 का बैंक खाता भी खोला जा चुका है  कुल 57 ग्राम संगठन गठित किए जा चुके हैं जिनमें से 15 का बैंक खाता खोला जा चुका है । आजीविका कृषि मित्र आजीविका पशु सखी भी  ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत हैं । इस अवसर सखी मंडल की बहनों द्वारा स्वागत गीत एवम प्रेरणा गीत भी गाया गया। इस अवसर पर बीस सूत्री के उपाध्यक्ष श्री उज्जवल मंडल, परियोजना निदेशक ITDA श्री बबलू मुर्मू, अनुमंडल पदाधिकारी ,साहेबगंज श्री अमित प्रकाश,JSLPS के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न प्रखंडों से आई हुई सखी मंडल की सदस्यगण उपस्थित थे।

दिनांक 24/08/2017, प्रेस विज्ञप्ति संख्या:222. सभी धर्म ग्रंथों के द्वारा हमें यह सीख मिलती है कि सारा विश्व एक परिवार है।  हम सभी धर्म के लोग आपस में मिलजुलकर आपसी सदभाव के साथ  सभी पर्व त्योहार मनाए और सदियों से भारतवर्ष की गंगा - जमुनी तहजीब के ध्वजवाहक बने। उक्त बातें झारखंड राज अल्पसंख्यक आयोग के माननीय अध्यक्ष मोहम्मद कमाल खान ने शांति समिति की बैठक के दौरान कहीं। विकास भवन सभागार में आयोजित इस बैठक में माननीय अध्यक्ष मोहम्मद कमाल खां ने कहा कि अफवाह के कारण अप्रिय घटनाएं घटित हो रही हैं । लोग अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। अपने निकटवर्ती थाना में किसी भी अफवाह फैलाने वाले तंत्र के बारे में तुरंत सूचना दें। इस अवसर पर शांति समिति के सदस्यों के द्वारा सुझाव भी आमंत्रित किया गया इस। पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष मोहम्मद अनवर अली हमें सुझाव दिया कि सभी त्योहारों से पूर्व सद्भावना रैली निकाली जाए जिस से आम जनता के बीच भाईचारा का संदेश जाएगा ।शांति समिति के सदस्य रमजान अली अपने सुझाव दिया कि शांति समिति के सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाए। एक अन्य सदस्य के द्वारा यह सुझाव दिया गया कि वार्ड वार शांति समिति का गठन किया जाए।उपायुक्त साहिबगंज डॉ0 शैलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि शांति समिति समिति का महत्वपूर्ण रोल है। अगर सही समय पर शांति समिति के द्वारा सूचनाओं का आदान प्रदान हो तो कोई भी घटना घटित होने से रोका जा सकता है।उन्होंने थाना दिवस को अधिक  प्रभावी बनाने और महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। आम जनता से प्रशासन से जुड़े रहने के लिए अपील की है। पुलिस अधीक्षक श्री पी0 मुरुगन के द्वारा बताया गया कि सभी थाना में एक और 16 तारीख को गणमान्य व्यक्तियों,  पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की जाती है समस्याओं का निपटारा किया जाता है। शांति समिति के सदस्य स्वयं सेवक के रूप में भी त्यौहार के समय में काम करते हैं जिससे पुलिस प्रशासन को सहयोग मिलता है। इस अवसर पर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉक्टर डॉ0 जेयराज मार्क,  उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ,वरीय पदाधिकारीगण,  सभी थाना के थाना प्रभारी, एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे ! 

*********

नेक्स्ट-न्यूज़ 
दिनांक 24/08/2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या:221
झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के माननीय अध्यक्ष मोहम्मद कमाल खां की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक नये परिसदन के सभा कक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई।बैठक के दौरान कल्याण विभाग शिक्षा स्वास्थ्य समाज कल्याण,कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, पशुपालन, उद्योग, ग्रामीण विकास, पेयजल एवं स्वच्छता इत्यादि विभागों की क्रमवार समीक्षा की गई ।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2016 17 में 12336 कुल  स्वीकृत  आवास में    2217 आवास अल्पसंख्यकों को दिया गया है।  2017-18  में  कुल लक्ष्य 14050 के विरुद्ध 4800  अल्पसंख्यकों को मकान स्वीकृत किया गया है।
शिक्षा विभाग द्वारा  प्रतिवेदित किया गया कि साहिबगंज जिले में 43 मदरसा स्कूल संचालित किए जा रहे हैं जिनमें 8493 छात्र हैं  और 187 शिक्षक कार्यरत है। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के माननीय अध्यक्ष मोहम्मद कमाल खान है यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि मदरसा में कार्यरत शिक्षकों की उपयोगिता सुनिश्चित करें ।शिक्षक एवं छात्र का अनुपात उपयुक्त होना चाहिए। लगातार शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों एवं वरीय पदाधिकारियों के द्वारा मदरसा में पठन-पाठन के कार्य का निरीक्षण किया जाना भी सुनिश्चित करेंगे ताकि सरकार द्वारा दी जा रही अनुदान राशि से अल्पसंख्यक समुदाय को प्राइवेट मदरसों से भी बेहतर शिक्षा व्यवस्था दी जा सके। 
सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत 4706  अल्पसंख्यकों को वृद्धावस्था पेंशन (60-79 वर्ष) 244 को वृद्धावस्था पेंशन( 80- 80 से ज्यादा उम्र),  815 को राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2060 को  इंदिरा गांधी विधवा पेंशन 497को  राज्य विधवा सम्मान 129 को इंदिरा गांधी विकलांग पेंशन  और 167 को  पारिवारिक हितलाभ  का लाभ दिया गया है।
मत्स्य विभाग द्वारा कुल 708 तालाब की बंदोबस्ती की गई है जिसमें 136 अल्पसंख्यकों को दिया गया है। 2016 -17 में 6.25 करोड़ का बीज वितरण किया गया है , जबकि 2017-  18 में 13.6 करोड़ का बीज वितरण किया गया है ।अब तक कुल 16 अल्पसंख्यकों को मछुआरा आवास प्रदान किया गया है।
उद्योग विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 2016 17 में कुल 14 अल्पसंख्यकों को 93 लाख 90 हजार  का ऋण मुहैया कराया गया है ।जबकि बीते वर्ष2017 18 में 12 अल्पसंख्यकों को एक करोड़ 12 लाख 90 हजार  रुपए का ऋण प्रदान किया गया है।
कब्रिस्तान चारदीवारी के लिए कुल 4 करोड़ 7 लाख से 31 योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। एमएसडीपी के तहत 33 योजनाओं मैं कुल की राशि प्राप्त हुई है।7 करोड़ 21 लाख 5 हजार  की राशि खर्च की जा चुकी है। वर्ष2016 17 के अंतर्गत 26,000अल्पसंख्यकों को साइकिल वितरण किया गया है ।वर्ष 2016 17 18 के अंतर्गत 5666 अल्पसंख्यकों को साइकिल वितरण किया जाना है जिसमें अब तक 3537 को साइकिल वितरण किया जा चुका है। साहिबगंज जिले में18 लाख 53 हजार 7 सौ रुपये की राशि  से अल्पसंख्यकों को कीओस्क प्रदान किया जाएगा। वर्ष 2016 17 में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के लिए 30450 अल्पसंख्यकों को एक करोड़ 79 लाख 99 हजार 500 रुपए की राशि प्रदान की गई है । हाई स्कूल में 1करोड़ 49लाख 57 हजार रुपये की छात्रवृत्ति अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को दिया गया है। विश्वविद्यालय में 545 अल्पसंख्यक छात्रों को 28 लाख 88 हजार की छात्रवृति प्रदान की गई है।
खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा बताया गया कि 80 राशन दुकान अल्पसंख्यकों द्वारा संचालित हैं और 11983 अल्पसंख्यक अंत्योदय कार्डधारी हैं।
बैठक के दौरान बताया गया कि 583 आँगनवाड़ी केंद्र अल्पसंख्यक समुदाय के द्वारा संचालित है और 726 सेविका अल्पसंख्यक समुदाय की कार्यरत हैं। वर्ष 2016-17 में 1266 अल्पसंख्यकों मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली एवम 150 को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिया गया है ।
इस अवसर पर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के माननीय अध्यक्ष मो0  कमाल खां ने बताया कि अध्यक्ष पद ग्रहण करने के उपरांत वह सभी जिलों में अल्पसंख्यक समुदाय के के लिए राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं इसी क्रम में आज वह साहिबगंज जिले की समीक्षा कर रहे हैं जिले की समीक्षा के उपरांत प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर भी अल्पसंख्यकों के हित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की लगातार समीक्षा की जाएगी उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री भारत श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु विभिन्न स्कीम लाए जा रहे हैं परंतु उन उन योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेवारी राज्य सरकार के विभागीय पदाधिकारियों पर निर्भर करती है अतः उन्होंने सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में निष्ठापूर्वक दायित्वों का निर्वहन कर अल्पसंख्यकों को योजनाओं का सत प्रतिशत लाभ पहुंचाने में अपना सहयोग करें।
इस अवसर पर सदस्य झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ0 जेयराज मार्क , उपायुक्त साहिबगंज डॉ0 शैलेश कुमार चौरसिया, सचिव झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग श्री निसार अहमद,  अनुमंडल पदाधिकारी साहेबगंज श्री अमित प्रकाश, जिला कल्याण पदाधिकारी,  जिला कृषि पदाधिकारी महाप्रबंधक,  जिला कल्याण पदाधिकारी समेत सभी विभागीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे

दिनांक 23/08/2017

प्रेस विज्ञप्ति संख्या: 220

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त साहेबगंज, डॉ0 शैलेश कुमार चौरसिया  ने आज ERO-NET की सॉफ्ट लॉन्चिंग की। इस लॉन्चिंग कार्यक्रम में जिले के अंतर्गत पड़नेवाले  विधानसभा क्षेत्र  के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

उपायुक्त साहेबगंज डॉ0 शैलेश कुमार चौरसिया  ने इस अवसर पर कहा की लोकतंत्र में मतदाता को सर्वोपरि माना गया है और नागरिकों के हित के लिए ही बना है। स्वस्थ  मतदाता सूची से लोकतंत्र की महत्वपूर्ण कड़ी चुनाव को निष्पक्ष एवम पारदर्शी तरीके से पूरा किया जा सकता  है। इसी व्यवस्था को लागू करने में मील का पत्थर साबित होगी ERO-NET जहां आमजन को अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने , स्थानांतरित करने , विलोपित करने एवम संशोधित करने की सुविधा मिलेगी। सभी ERO भी एक दूसरे से जुड़ सकेंगे जिससे प्राप्त आम जन के आवेदकों पर त्वरित निष्पादन संभव हो सकेगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सहिबगंज डॉ0 शैलेश कुमार चौरसिया ने इस अवसर पर ERO-NET के उद्देश्यों एवम उपयोगिता की जानकारी दी। उन्होंने यह बताया कि ERO-NET एक वेब आधारित एप्लीकेशन है जिसके तहत:

* अर्हता प्राप्त व्यक्ति उक्त एप्पलीकेशन के माध्यम  थोड़े वर्ष के दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपित करने, संशोधन करने एवम स्थानांतरण करने हेतु कभी भी NVSP में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

*अपने मतदाता पहचान परिचय पत्र का ब्यौरा ऑनलाइन जान सकते हैं।

*सम्पूर्ण भारत के किसी भी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अपना नाम स्थानांतरित करने हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। 

*ERO NET एप्पलीकेशन के द्वारा कोई भी व्यक्ति ऑनलाईन अपने BLO, AERO,ERO एवम DEO से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

*ERO NET एप्पलीकेशन से मतदाता सूची में व्यापत अशुद्धता के साथ साथ दोहरी प्रविष्टि भी समाप्त हो जाएगी।

इस अवसर पर पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

सूचना भवन साहेबगंज

दिनांक 22/08/2017

प्रेस विज्ञप्ति संख्या:219

माननीय मंत्री जल संसाधन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार श्री चंद्रप्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निगरानी सह सतर्कता समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई।

 बैठक के दौरान इस मशीन से खाद वितरण, आधार सीडिंग, राशन कार्ड,  जन वितरण विक्रेता,  धान अधिप्राप्ति,डीबीटी,  डोर स्टेप डिलीवरी,  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,   गोदाम निर्माण इत्यादि की समीक्षा की गई।

कंडिकवार अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि साहिबगंज जिला अंतर्गत सभी प्रखंडो में इ-पॉश मशीन से खाद्यान्न का वितरण सुचारु रुप से कराया जा रहा है गड़बड़ी होने पर विभाग द्वारा जनता को शिकायत करने का इंटरनेट पर विकल्प दिया गया है साहिबगंज जिला में धान अधिप्राप्ति हेतु कुल 9 लैम्प्स की स्थापना की गई। कुल अधिप्राप्ति धान की मात्रा 5120 क्विंटल है।

निगरानी सह सतर्कता समिति सदस्यों के द्वारा कुछ योग्य लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है। बैठक के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अमित प्रकाश के द्वारा बताया गया कि इस संबंध में सूची के अनुसार 5412 आयोग राशन कार्ड धारियों का नाम डिलीट किया गया है। शीघ्र ही विभागीय निर्देश के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी या प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जांच उपरांत सत्यापित आवेदन को जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

माननीय विधायक राजमहल श्री अनंत कुमार ओझा के सवाल का जवाब देते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिले में कुल 138500 योग्य  लाभुक हैं जिसमें 56000 लाभुकों को उज्जवला योजना का लाभ दिया जा चुका है। शेष को भी शीघ्र लाभ दिया जाएगा। माननीय विधायक श्री अनंत ओझा ने टॉल फ्री नंबर को प्रदर्शित करने की सलाह दी है जिससे उज्जवला योजना में बिचौलियों की सक्रियता को समाप्त किया जा सके।

उपायुक्त साहेबगंज डॉ0 शैलेश कुमार चौरसिया ने माननीय अध्यक्ष को आश्वस्त किया है कि सभी निदेशों का अनुपालन ससमय किया जाएगा। योग्य लाभुकों का राशन कार्ड शीघ्र ही बना लिया जाएगा।

इस अवसर पर माननीय विधायक पाकुड़ श्री आलमगीर आलम, माननीय विधायक बोरियो श्री ताला मरांडी, माननीय विधायक बरहेट के प्रतिनिधि श्री पंकज कुमार मिश्रा जिला परिषद के अध्यक्षा श्रीमती रेणुका मुर्मू, निगरानी सतर्कता समिति के सदस्य, जिला स्तरीय सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

********
नेक्स्ट-न्यूज़ 

सूचना भवन , साहेबगंज

दिनांक 22/08/2017

प्रेस विज्ञप्ति संख्या:218

माननीय मंत्री जल संसाधन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार सह अध्यक्ष जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति साहब गंज श्री चंद्रप्रकाश चौधरी अध्यक्षता में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई ।

बैठक के दौरान एन आर एल एम , मनरेगा, भूमि संरक्षण, कृषि ,सिंचाई, सहकारिता ,श्रम , पंचायती राज , प्रधानमंत्री आवास योजना, कल्याण, शिक्षा , पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, आपूर्ति से संबंधित सभी विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई।

माननीय विधायक राजमहल श्री अनंत कुमार ओझा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जा रहे हैं सभी ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता की जांच कराने का निर्देश दिया है। बैठक के दौरान विभिन्न अन्य सदस्यों के द्वारा भी ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता जांच करने का आग्रह किया गया। उपायुक्त साहिबगंज डॉ0 शैलेश कुमार चौरसिया ने आश्वस्त किया है कि साहिबगंज जिला अंतर्गत निर्मित ग्रामीण सड़कों की आवश्यकतानुसार गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी।

बैठक के दौरान बताया गया कि एनआरएलएम अंतर्गत क्षमता विकास में प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप अकाशी मास्टर बुक्की पर 329 बुक्की पवन 347 सक्रिय महिला का प्रशिक्षण पूर्ण किया जा चुका है जे एस एल पी एस द्वारा अब तक 180 स्वयं सहायता समूह को सक्रिय निधि तथा 79 स्वयं सहायता समूह को समुदायिक निवेश के तहत 29.50 लाख रुपया दिया गया है 56 एस0एच०ओ0 को ऋण के रूप में है, 31 लाख रुपया दिया गया है ।40 ग्राम संगठन का गठन किया जा चुका है।

मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष  2017-  18 में माह अगस्त का अनुमोदित श्रम बजट   3108लाख  के विरुद्ध 2288 लाख रुपए व्यय  किया गया है। साहिबगंज जिला अंतर्गत 92191 मजदूरों का बैंक खाता खोला गया है जो गोकुल सक्रिय मजदूर 93966 का 98.1 1% है। DBT के माध्यम से  मनरेगा मजदूरों का मजदूरी भुगतान किया जा रहा है। डोभा निर्माण कार्य सभी प्रखंड में चल रहा है 70% के करीब डोभा निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है आ रहा है। भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा वर्ष 2017 18 के निर्धारित लक्ष्य 6000 के विरुद्ध 1342 गोवा का निर्माण पूरा कर लिया गया।

जिला कृषि पदाधिकारी को जिले में खाद्की उपलब्धता के संबंध में अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया है बीज एवं खाद का समय वितरण किसानो को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

श्रम अधीक्षक साहब गंज के द्वारा बताया गया कि जिले में प्रवासी मजदूरों के सर्वेक्षण आंगनवाड़ी सेविका सहायिका के द्वारा कराया गया है प्रवासी श्रमिकों की संख्या 1155 है उन्हें प्रवास पर से वापस लाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और पंचायत के पंचायत सचिव का निबंधन पदाधिकारी घोषित किया गया है अब तक 94 मजदूरों के लाल का निर्गत किया जा चुका है।

जिला  आपूर्ति पदाधिकारी, साहेबगंज श्री अमित प्रकाश   के द्वारा बताया गया कि साहिबगंज जिले में PVTG डाकिया योजना के तहत 12000 दिया परिवारों को अनाज उनके घर पर पहुंचाया जा रहा है।

उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कुल 14050 इकाई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है लक्ष के विरोध में सभी प्रखंडों को राशि उपलब्ध करा दी गई है।  गलत रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत कराने वालों से राशि की वसूली भी की जा रही है और योग्य उम्मीदवारों को इस योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा।

परियोजना निदेशक आई0 टी0 डी0 ए0  श्री बबलू मुर्मू के द्वारा प्रतिबंधित किया गया कि बिरसा मुंडा आवास योजना के अंतर्गत कुल 57 लाभुकों का चयन किया गया है जिसमें से 3 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष पर कार्य जारी है। जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम भगत के द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2016 17 में अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति में कुल 17 लाभुकों के बीच एक लाख रुपया का भुगतान किया गया है शेष 82 आवेदन पत्र को त्रुटि निराकरण हेतु संबंधित बी0डी0ओ0 के पास भेजा गया।

वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री मनीष तिवारी को निर्देशित किया गया है कि वनरक्षी के पद की संख्या साहिबगंज जिले में बढ़ाने हेतु सरकार को प्रस्ताव भेजने हेतु कार्रवाई करें।

स्वागत संबोधन उपायुक्त डॉ0 शैलेश कुमार चौरसिया ने दिया एवम धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर माननीय विधायक पाकुड़ श्री आलमगीर आलम,  माननीय विधायक बोरियो श्री ताला मरांडी, 20- सूत्री के उपाध्यक्ष श्री उज्जवल मंडल,  माननीय विधायक बरहेट के प्रतिनिधि श्री पंकज कुमार मिश्रा जिला परिषद के अध्यक्षा श्रीमती रेणुका मुर्मू, 20- सूत्री साहेबगंज के सदस्यगण,  जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी गणउपस्थित थे


**********

नेक्स्ट-न्यूज़ 

सूचना भवन , साहेबगंज

दिनांक 22/08/2017

प्रेस विज्ञप्ति संख्या:217

माननीय मंत्री जल संसाधन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार श्री चंद्रप्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गयी !

माननीय प्रभारी मंत्री सह अध्यक्ष जिला योजना समिति साहिबगंज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला समाज कल्याण जिला आपूर्ति लघु सिंचाई प्रमंडल सहकारिता विभाग भूमि संरक्षण खनन विभाग जिला परिषद पथ प्रमंडल विद्युत प्रमंडल भू-अर्जन ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल इत्यादि विभागों द्वारा प्रस्तुत अनुपालन प्रतिवेदन पर विस्तृत चर्चा की गई।

समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय अध्यक्ष ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को यह निर्देश दिया है कि सभी सेविका सहायिका के चयन प्रक्रिया के तिथि की जानकारी पूर्व में ही सभी माननीय जनप्रतिनिधियों और संबंधित पदाधिकारियों को देना सुनिश्चित करेंगे। सेविका सहायिका चयन की प्रक्रिया को भी जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है ताकि समाज कल्याण द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों यथा पोषाहार वितरण, इत्यादि सुचारु रुप से साहिबगंज जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में  में संचालित की जा सके।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की गयी माननीय विधायक राजमहल श्री अनंत ओझा द्वारा अपर समाहर्ता को या निर्देशित किया गया की की साहब गंज जिले में पिछले वर्ष बाढ़ के समय किसानों के हुए फसल नुकसान की भरपाई हेतु आपदा प्रबंधन की तरफ से उपलब्ध कराई गई मुआवजा राशि की सूची सभी अंचल अधिकारी से प्राप्त कर प्रतिवेदन समर्पित करें।

माननीय विधायक राजमहल श्री अनंत कुमार ओझा ने बेरोजगारी को देखते हुए समिति के समक्ष मेनुअल माइनिंग का प्रस्ताव रखा है जिससे ज्यादा से ज्यादा हाथों को रोजगार मिल सकेगा और पलायन पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता से माननीय विधायक पाकुड़, श्री आलमगीर आलम ने चेक डेम निर्माण क्या कार्य की ठीक ढंग से जांच कराने का आदेश दिया है।

बरहेट प्रखण्ड के  बोरबांध में चेक डैम निर्माण के संबंध में कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि कि चेक डैम का निर्माण संभव नहीं है।

सिदो - कान्हू प्रवेश द्वार मिर्जा चौकी के निर्माण के संबंध में राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल देवघर के कार्यपालक अभियंता से संपर्क साध कर इसे जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया गया। सिदो- कान्हू  प्रवेश द्वार पंच कटिया के निर्माण कार्य को भी जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त साहिबगंज डॉ0 शैलेश कुमार चौरसिया ने सभी पदाधिकारियों को यह निदेशित किया है कि बैठक के दौरान दिए गए निदेशों का अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।

बैठक का संचालन उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के द्वारा किया गया अनुपालन प्रतिवेदन जिला योजना पदाधिकारी श्री राम निवास सिंह के द्वारा अनुपालन प्रतिवेदन पढ़ा गया।

इस अवसर पर माननीय विधायक बोरियों श्री ताला मरांडी  माननीय विधायक बरहेट के प्रतिनिधि श्री पंकज कुमार मिश्रा जिला परिषद के अध्यक्षा श्रीमती रेणुका मुर्मू जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री सुनील यादव जिला परिषद के सदस्यगण जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे

********
नेक्स्ट-न्यूज़ 

दिनांक 20/08/2017

-:आवश्यक सूचना:-

सोशल मीडिया में पोस्ट की गई खबरों से लोग प्रभावित होते हैं। अगर सोशल मीडिया पर गलत खबर या अफवाह पोस्ट की जाती है तो उससे कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। सोशल मीडिया पर भ्रामक या दिग्भ्रमित करनेवाली कोई आपत्तिजनक पोस्ट न डालें जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने   का खतरा हो। विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिए सोशल मीडिया के सम्बंध में निम्नलिखित निर्देशों  का पालन करें:-

1. ग्रुप एडमिन वही बनें जो उस ग्रुप के लिए पूर्ण जिम्मेवारी और उत्तरदायित्व का वाहन करने में समर्थ हो। 

2. अपने ग्रुप के सभी सदस्यों से ग्रुप एडमिन पूर्णतः परिचित होने चाहिए।

3. ग्रुप के किसी सदस्य द्वारा गलतबयानी, बिना पुष्टि के समाचार जो अपवाह बन जाये पोस्ट किए जाने पर या सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाले पोस्ट पर ग्रुप एडमिन तत्काल उसका खंडन करें। उस सदस्य को ग्रुप से हटाना चाहिए।

4. अफवाह/भ्रमक तथ्य/सामाजिक समरसता के विरुद्ध तथ्य पोस्ट होने पर संबंधित थाना को भी तत्काल सूचना दी जानी चाहिए।

5. ग्रुप एडमिन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्हे भी इसका दोषी माना जाएगा और उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

6. दोषी पाए जाने पर आईटी एक्ट साइबर क्राइम तथा आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

7. किसी भी धर्म के नाम पर भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट किसी भी ग्रुप में डाले जाने पर समाज में तनाव उत्पन्न होने की संभावना रहती है ऐसे पोस्ट करने या किसी अन्य ग्रुप के फॉरवर्ड करने पर आईटी एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं के आधार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्रुप एडमिन की भी जिम्मेवारी तदनुरूप निर्धारित की जाएगी।

********
नेक्स्ट-न्यूज़ 

आवश्यक सूचना 

दिनांक 19/08/2017

साहिबगंज जिले के कुछ  स्थानों से चोटी काटने की अफवाहें सुनने में आ रही  हैं । ऐसी अफवाहों से महिलाओं में खौफ एवं भय का माहौल बनाने का प्रयास किया रहा है एवम सामाजिक सौहार्द को भी बिगाड़ने का भी काम किया जा रहा है। 

आम जन से यह अपील है कि चोटी कटवा के संबंध में अफवाह फैलाने वाले तत्वों की पहचान करने में पुलिस का सहयोग करें। कोई भी जानकारी मिलने पर संबंधित थाना प्रभारी को तुरंत सूचित करें। साहिबगंज पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।

अफवाह फैलाने वाले लोगों पर  कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जो भी व्यक्ति भीड़ इकट्ठा करने एवम उसे उकसाने का प्रयास कर किसी भी हिंसक गतिविधि को अंजाम देते हैं उनके ऊपर आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।

चोटिकटवा के नाम पर किसी के साथ मारपीट करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूचना से थाना प्रभारी को अवगत कराएं। कानून अपने हाथ में ना लें।

सोशल नेटवर्किंग साइट्स, फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्विटर, इंस्टाग्राम, लिकेन्डिन इत्यादि पर भी अगर कोई व्यक्ति अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो सुसंगत धाराओं के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक साहेबगंज /  उपायुक्त साहेबगंज

********
नेक्स्ट-न्यूज़ 

दिनांक 19/08/2017

प्रेस विज्ञप्ति संख्या :216

उपायुक्त साहेबगंज डॉ0 शैलेश कुमार चौरसिया एवम पुलिस अधीक्षक साहेबगंज श्री पी0 मुरुगन की अध्यक्षता में उधवा की घटना पर प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की गई।

उपायुक्त साहेबगंज के कार्यालय कक्ष में आयोजित इस ब्रीफिंग में उपायुक्त साहेबगंज डॉ0 शैलेश कुमार चौरसिया ने कहा है कि किसी भी स्तर पर चोटिकटवा की पुष्टि नहीं हुई है। यह एक अफवाह है। उपायुक्त ने  आम जन से अपील की है लोग ऐसी अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। कोई भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी अगर लोगों को मिलती है तो स्थानीय जिला प्रशासन को अवश्य सूचित करें। भविष्य में ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसे सुनिश्चित करने के लिए आम नागरिक जिला प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। 

पुलिस अधीक्षक, साहेबगंज श्री पी0 मुरुगन ने कहा कि उधवा प्रखण्ड के  राधानगर थाना अंतर्गत मीरनगर में उग्र भीड़ ने चोटिकटवा के अफवाह पर कुछ लोगों को बंधक बनाकर मारपीट किया। एक महिला की मौत हो गई है।परंतु पुलिस की ततपरता से 3 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।  उग्र भीड़ को नियंत्रित  करने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की गई और  हवाई फायरिंग भी की गई। पुलिस बल पर भी भीड़ द्वारा पथरबाजी की गई साथ ही पुलिस गाड़ी का शीशा भी टूट गया।

पुलिस अधीक्षक साहेबगंज श्री पी0 मुरुगन ने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस घटना में संलिप्त लोगों को भी चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस बल पर पथराव करने एवम कानून को  हाथ में लेनेवालों पर कानूनसम्मत एक्शन लिया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर बरहड़वा की कल की घटना के विषय में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्री के0 के0 सिंह ने दोनों महिला पेशेंट के बारे में  बताया कि छोटी काटने की घटना नहीं हुई है यह महज एक अफवाह है।

********

सूचना भवन , 

साहेबगंज, दिनांक 17/08/2017

शोक सन्देश
                                           
उपायुक्त डॉ0 शैलेश कुमार चौरसिया ने इंडियन पंच के जिला प्रभारी  कुमार अभिषेक की असामयिक मृत्यु पर खेद प्रकट किया है।
वह बेहद हंसमुख एवम मिलनसार व्यक्ति थे। उनके निधन से पत्रकार जगत को क्षति हुई है , साहेबगंज जिला ने एक बेहद होनहार जॉर्नलिस्ट खो दिया है।
भगवान उनकी आत्मा को शांति दे । इस दुःख की घड़ी में भगवान उनके परिजन को सहनशक्ति प्रदान करे। 
---------------------------