05 जुलाई 2018

घनश्याम यादव

साहिबगंज :-05/07/2018. विदाई समारोह..! अपग्रेड हाइस्कूल श्रीरामचौकी महादेवगंज में साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज शिक्षा संकाय (B.Ed) के छात्राध्यापकों का 120 दिनों का छात्र अध्यापन (लेशन प्लान) कार्य सम्पन्न हुआ..! अंतिम दिन विदाई समारोह का आयोजन किया गया..! विदाई गीत रेनुका ग्रुप ने गायी..! विद्यालय के प्रधानाचार्य को भारत के प्रसिद्ध शिक्षाविद् शिक्षको के प्रेरणा स्रोत द्वितीय राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर देकर सम्मानीत किया गया...!विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम एकबाल सिंह ने अपने भाषण सत्र में सभी छात्राध्यापक को सरल, संवेदनशील, कर्मठ एवं ईमानदार शिक्षक बनने के लिए आग्रह किया..!सहायक शिक्षक रमेश झा ने अपने भाषण सत्र में इस विदाई समारोह सह सम्मान समारोह में ख़ुशी गम जैसे भावो को व्यक्त किये..! 
छात्राध्यापक प्रकाश शर्मा शिक्षा को पाने के लिए हमेशा प्रेरित रहे और कही न कही से प्रेरणा के स्रोत बनाते रहे शिक्षा में आने वाले किसी भी बाधाओ से घबराये नही छात्र तभी छात्र जीवन के सभी प्रमुख लक्ष्यों को पाया जा सकता है..!
एकल गीत के रूप में स्वरचित रचना छात्राध्यापक कृष्णानंद उपाध्याय ने गरीबी से संम्बंधित गीत को बड़े ही अच्छे सुरो में तथा भ्रूण हत्या जैसे गीत से छात्राध्यापक मनीष आनंद ने माहौल को भावुक कर दिया..! वर्ग दसम के छात्र छोटू कुमार ने अपने अनुभवो को साझा किया उसने सरकारी विद्यालयो में भी शिक्षा का अलख जागेगा किन्तु विद्यालयो में सबसे पहले विषयवार शिक्षको की नियुक्ति आवश्यक है..! छात्राध्यापकों के अध्ययन के दौरान अनुभव किया..! उपस्थित छात्राध्यापक हेमंत कुमार, बबलू यादव,चांदनी कुमारी, रूपा कुमारी, नूतन कुमारी, पिंटू कुमार, प्रवीण पासवान, mri कुमार, मुकेश कुमार भगत ,घनश्याम यादव, नन्दकिशोर कुमार ,अनीता कुमारी भगत इस भावपूर्ण विदाई में सभी आशीर्वाद लिए,,!