------------------
NEXT NEWS
-----------------
आज दिनांक 18-05-2017 को स्थानीय संध्या कॉलेज के समीप एक परिचर्चा का आयोजन किया गया । जिसमें "बढ़ता झारखंड,बदलता झारखंड" पर विभिन्न राजनीतिक दलों से आए हुए पार्टी के नेताओं ने अपनी बात रखी। इस परिचर्चा कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष रामानंद साह, झाविमो के राजीव चौधरी,राजद के युवा नेता जगत किशोर यादव उर्फ पटेल राज ,जेएमएम के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा एवं वरिष्ठ नागरिक के रूप में प्रमोद पांडेय मौजूद थे। इस मौके पर उदितराज चैनल के प्रदेश प्रमुख चंदन सिंह, ब्यूरोचीफ आलोक कुमार,मंडल अधिकारी बजरंग कुमार एवं पत्रकार विपिन कुमार , साहिबगंज टाइम्स ऑनलाइन ग्रुप एडमिन मौजूद थें।
वीडियो देखने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे
https://youtu.be/uSb5I5oBKUs