साहिबगंज :- 06/05/2019. प्रेक्षक ने लिया जायजा..! लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को उधवा प्रखंड क्षेत्र के संवेदनशील बूथों का जायजा लिया।उधवा में कुल 8 संवेदनशील बूथों का निरक्षण किया। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने लोगों को हमारा वोट हमारा अधिकार के बारे में जागरूक किया। मौके पर डीडीसी नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दन, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी, राजमहल डीएसपी सुनील कुमार, उधवा बीडीओ राजेश एक्का, राधानगर थाना प्रभारी प्रयाग दास, के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 06/08/2018.
जिला पुलिस कप्तान हरदीप पि० जनार्दनन ने पुलिस पब्लिक के पारस्परिक मधुर सम्बन्ध का यथार्थ उदाहरण देते हुए साहिबगंज में ट्रैफिक के नियमो को समझाते हुए दो पहिया, टेम्पू, फोर व्हीलर के मालिकों को ट्रैफिक के नियमो का पालन करने का दिया सलाह..।
चालको को गुलाब का फूल देकर नियमों का पाठ पढ़ाते दिखे..।
-----------------------------
साहेबगंज :- 31/07/2018.
जिले में चल रहे ठग गिरोह का पर्दाफाश...! गिरोह के द्वारा नगर थाना अन्तर्गत गुल्लीभट्ठा मे मकान भाड़ा लेकर 4 लड़के और 2 लड़की के द्वारा फार्म जमा करवाने और नौकरी लगाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी..। गुप्तसुत्रो से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इन लोगो को गिरफ्तार किया । इनके पास से फर्जी दस्तावेज भी मिले है..! पुलिस हर बिन्दु पर जॉच कर रही है..।
साहिबगंज 27/08/2017.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार साहिबगंज के तत्वावधान में आज विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कृषि उत्पादन बाजार समति के प्रांगण में आयोजित किया गया है । जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने किया और उन्होंने कहा कि अपराधी को भी संविधान में बहुत अधिकार हैं यदि वकील नहीं है तो मुफ्त में वकील मुहैया प्राधिकार की ओर से प्रदान किया जाता है।
के 24 घंटे से अंदर मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित किया जाता है ।न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी दिगविजय मणि शुक्ला ने भी विस्तार से कानून के बारे में जानकारी प्रदान की । जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम नाथ तिवारी
*********
*********
नेक्स्ट-न्यूज़
साहिबगंज 12/08/2017
साहेबगंज में अब तक 11 लोगों को मार चुके हाथी को हंटर नवाब शहफत अली खान ने मार डाला. वन विभाग ने हाथी को मारने का आदेश दे दिया था.
वन विभाग ने पिछले तीन दिनों से हाथी को पकड़ने का प्रयास किया. इसमें हंटर नवाब शहफत अली खान सहित वन विभाग के अधिकारियों को परेशानी हुई. राज्य के मुख्य वन्य प्रतिपालक लाल रत्नाकर सिंह ने हाथी को मारने का आदेश जारी किया था. श्री सिंह ने बताया कि साहेबगंज के जिस इलाके में हाथी था.
उसकी भौगोलिक स्थिति काफी मुश्किल थी. हाथी को देखने मुश्किल हो रहा था. ऐसे में उसको ट्रैंकुलाइज करना ज्यादा मुश्किल था.
इसको भगाने से लिए बांकुड़ा की टीम बुलायी गयी थी, लेकिन हाथी उन लोगों से भी डर नहीं रहा था. आग और पटाखा से भी नहीं भाग रहा था. ऐसे में लोगों की जान बचाने के लिए इसको मारना ही अंतिम विकल्प था.