साहिबगंज:-03/10/2018. शहीद बी०एस०एफ० के आश्रितों को नहीं मिली नौकरी..! अब तक नहीं मिला दो लाख का मुआवजा..! 3 अक्टूबर 2017 आज ही के दिन श्रीनगर में आतकंवादी मुठभेड़ में साहिबगंज घाट रोड निवासी ब्रिज किशोर यादव ने शहीद हो गए थे। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बावजूद उनके आश्रितों को ना तो मुआवजा मिला और ना ही नौकरी। ब्रिज किशोर यादव का पैतृक गांव भागलपुर ज़िला के पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलचक गाँव है। ब्रिज किशोर बीएसएफ 182 बटालियन में एएसआई के पद पर गोगो लैंड, श्रीनगर में तैनात थे। साहिबगंज टाइम्स ऑनलाइन टीम ने बुधवार को शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उनका दर्द जानने की कोशिश की। उस वाकिये को याद कर शहीद ब्रिज किशोर यादव का पूरा परिवार रोने लगा। ऐसा लगा मानो दर्द से धरती फट जाएगी। देश की सीमा की रक्षा करने वाले वीर जवान के आश्रित आज परेशान है। परिजनों को ब्रिज किशोर की शहादत पर गर्व तो है लेकिन सरकारी अनदेखी ने उन्हें परेशान कर रखा है।
सहारे के चक्कर काट रहे आश्रित..!
साहिबगंज:-03/10/2018. शहीद ब्रिज किशोर के आश्रित सरकारी सहायता के लिए दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं। उपायुक्त के स्तर से शहीद की पत्नी रिम्पी देवी को मुआवजा व आश्रित को नौकरी के लिए पत्राचार किया गया था। रिम्पी देवी ने फिर दस्तावेजों को जमा करते हुए प्रशासन से आश्रित को नौकरी देने की गुहार लगाई। इसके उपरांत 12 मई 2018 को पुत्र अभिषेक कुमार ने नौकरी के लिए ज़िला स्थापना शाखा में दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा कर दिया। इस दौरान प्रशासन ने एनओसी की मांग की। शहीद के पुत्र अभिषेक ने बताया कि 13 जुलाई को एनओसी सहित सभी दस्तावेज ज़िला सामान्य शाखा को जमा कर दिया गया है। बावजूद अभी तक ना तो सरकार की तरफ से मुआवजा मिला और ना ही नौकरी दी गयी है..।
क्या कहते हैं ए०सी०...?
अपर समाहर्ता अनमोल सिंह ने बताया कि शहीद के परिजनों से मांग गया सभी दस्तावेज मिला है। गृह विभाग ने बटालियन की एनओसी की मांग की थी। जल्द ही इस दिशा में कार्यवाही की जाएगी।
*******************
साहिबगंज:-02/10/2018. साहिबगंज में खड़ी हुई नेकी की दीवार, आप भी करें उपकार...! घर की दीवार उठ जाए तो अपने पराये हो जाते हैं..। दुश्मनी की दीवार खड़ी हो तो फिर दोस्ती को कोई नहीं पूछता..। लेकिन यही दीवार अगर नेकी की हो तो मुहब्बत, समर्पण, भाई चारगी और ना जाने कितनी अच्छाइयां जन्म लेती हैं। साहिबगंज के युवाओं ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर ऐसी ही एक नेकी की दीवार खड़ी की है। जो आपके पास अधिक है, यहां छोड़ जाइये। जो आपको ज़रूरत है यहां से ले जाइए की थीम पर इसकी नींव पूर्वी फाटक, सकरुगढ़ निवासी रमेश कुमार ने रखी है। उन्होंने बताया कि कोई भी दान दाता अपनी इच्छा के अनुसार पुराने कपड़े, जूता, चप्पल व अन्य सामान यहां दान कर सकता है। उक्त स्थल पर कुछ युवाओं के नाम व मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं ताकि कोई डाटा उन्हें कॉल कर भी ज़रूरत की चीजें दे सके। मंगलवार को गणेश पूजा मंदिर परिसर में इस अभियान का उद्घाटन भाजयुमो ज़िला अध्यक्ष सुनील सिंह एवं वार्ड 9 की पार्षद स्नेहलता देवी ने फीता काट कर किया। उद्घटान करते अतिथि..👇.!
इसके पूर्व महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर अतिथियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर सुनील सिंह ने कहा कि इस अभियान की शुरुआत भटके समाज को दिशा देने में प्रेरणा का काम करेगी। मौके पर गौतम यादव, माणिक साह, प्रशांत शेखर, अरविंद राय, विकास, मनीष गुप्ता, विजय झा, शशिकांत झा, श्याम पासवान, विशाल, रोशन, मनीष, पंकज सहित अन्य मौजूद थे..।
*******************
साहिबगंज:-01/10/2018.
गांधी जयंती पर नौशीन होगी सम्मानित..! साहिबगंज महाविद्यालय की छात्रा नौशीन परवीन को सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। ज्ञात हो कि पिछले दिनों विवि दुमका में हुए वाद विवाद प्रतियोगिता में पूरे विवि स्तर पर नौशीन प्रवीण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसकी जानकारी टीम मैनेजर डॉ रणजीत कुमार सिंह ने दी है। साथ ही बताया कि 12 सदस्यीय सांस्कृतिक दल विवि में भजन, नाटक एवं एकांकी प्रस्तुत करँगे। टीम को लेकर संगीत शिक्षक प्रशांत कुमार भारती दुमका जाएंगे। प्राचार्य डॉ सिकन्दर प्रसाद यादव सहित शिक्षकों, कर्मियों व छात्रों ने शुभकामनाएं दीं है।
*******************
साहिबगंज:-01/10/2018.
ज़िला स्तरीय एस०जी०एफ०आई० विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन..!राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 21 खिलाड़ियों का चयन..! रेलवे जेनरल इंस्टिट्यूट के मैदान में सोमवार को ज़िला कुश्ती संघ के बैनर तले जिला स्तरीय एस०जी०एफ०आई० विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ..। संघ की सचिव नमिता कुमारी व उपाध्यक्ष अरुण विश्वकर्मा ने खिलाड़ियों का चयन किया। फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन के अलग अलग आयु वर्ग व भर वर्ग में लगभग 70 बालक- बालिका कुश्ती खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें कुल 21 खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ी 5-9 अक्टूबर तक रांची के होटवार में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। मौके पर कोच अंगद कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार, शर्मिला कुमारी, पूनम, कुंदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।कुश्ती शुरू करते खिलाड़ी.👇.!
******************
साहिबगंज:-30/09/2018.
बायोमीट्रिक उपस्तिथि व ई विद्यावाहिनी का बहिष्कार करेंगे पारा शिक्षक..! एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक में लिए गए कई प्रस्ताव..! ज़िला एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को रेलवे जेनरल इंस्टीच्यूट परिसर में हुई। इसकी अध्यक्षता अशोक साह ने की। बैठक में ई विधावाहिनी का बहिष्कार करने, संकुल साधन सेवी विनोद यादव के द्वारा पारा शिक्षक की हाजरी काटने को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात करने, टैब का उठाव नहीं करने, बायोमीट्रिक उपस्थिति नहीं बनाने, संघ के निर्देश का उल्लघंन करने पर ऐसे पारा शिक्षकों पर कार्रवाई करने, अगामी 2 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे से तालझारी प्रखंड की बैठक बीआरसी में करने का निर्णय लिया गया। मौके पर विकास कुमार चौधरी, जगदेव महतो, चंदन सिंह, मोहसिन अजमल, अशोक मंडल, शहादत हुसैन, अरुण कुशवाहा, मनोज पंडित, दयानंद यादव, राजीव कुमार सिंह, नंदकिशोर पंडित, अवधेश कुमार सिंह, अमरनाथ सिंह, हृदय कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार हरि , राम अशीष सिह, मनोज यादव, मनोज मंडल, शंभू कुमार, दीपक कुमार मंडल, चम्पकलता दास, अजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
*******************
साहिबगंज:-20/09/2018.
शहर में भी आवागमन के लिए लोगों को चचरी का सहारा..! ये तस्वीर किसी दियारा या गंगा तट पर स्थित किसी इलाके की नहीं बल्कि शहर की है। जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूर लोहंडा मोहल्ला में जल जमाव ने यहां के लोगों को आवागमन के लिए चचरी का पुल बनाने पर मजबूर कर दिया। मोहल्लावासियों का कहना है कि जल जमाव से प्रत्येक दिन भय बना रहता है कि सांप बिच्छू कहीं ना किसी को काट ले। लोग पैदल चलने के लिए इस पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं लोगों को दो पहिया वाहन भी इसी पुल से गुज़ारना पड़ रहा है। लोगो का कहना है कि बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी हो रही है। शहर में रहने के बावजूद जिला प्रशासन और ना ही किसी जनप्रतिनिधि का इधर ध्यान है। मोहल्लावासी संजय कुमार, दीपक, विकास तुरी सहित अन्य ने व्यवस्था पर रोष प्रकट किया है। चचरी का पुल.👇.!
*******************
साहिबगंज:-21/04/2018.
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 1594 बच्चे हुए शामिल .! नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में प्रवेश को लेकर शनिवार को हुई परीक्षा में कुल 1594 परीक्षार्थी शामिल हुए..! कक्षा छह के 80 सीट के विरुद्ध कुल 2341 परीक्षार्थियों ने आवेदन दिया था वही शनिवार को परीक्षा में कुल 1594 बच्चे उपस्थित हुए जबकि 743 बच्चे अनुपस्थित रहे.! परीक्षा के लिए साहिबगंज में पांच, बरहरवा में तीन एवं बरहेट में एक केंद्र बनाया गया था..! इसकी जानकारी नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एस हुसैन ने दी..!
------------------------------
साहिबगंज :- 21/04/2018.
ममता वाहन संचालन में गड़बड़ी पर भड़के C.S. , कहा सुधरे नहीं तो होगी कार्रवाई..! साहिबगंज सिविल सर्जन डॉक्टर सुशील कुमार मेहरोत्रा ने शनिवार कि सुबह लगभग 11:00 बजे मातृ-शिशु अस्पताल आरसीएच व ममता वाहन कॉल सेंटर का औचक निरीक्षण किया इस दौरान ममता वाहन संचालन में अनियमितता पर सिविल सर्जन भड़क उठे निरीक्षण के दौरान ममता वाहन कॉल सेंटर संचालक गौतम ओझा रितिक कुमार एवं लैब टेक्नीशियन दिलीप कुमार शर्मा अनुपस्थित पाए गए सिविल सर्जन ने बताया कि ममता वाहन संचालन में अनियमितता की शिकायतें आ रही थी उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी हालांकि अभी ऐसे कर्मियों को बार-बार हिदायत दी जा रही है लेकिन ड्यूटी के प्रति अगर कर्मी जवाबदेह नहीं हुए तो वैसे कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी सिविल सर्जन ने मातृ-शिशु अस्पताल में कर्मियों की ड्यूटी रजिस्टर का भी जायजा लिया उन्हें उन्होंने अस्पताल में सुचारू रूप से साफ सफाई रखने का निर्देश दिया मौके पर डॉक्टर दिनेश मुर्मू स्वास्थ्यकर्मी गोपाल तिवारी ललित कुमार सहित अन्य मौजूद थे
------------------------------
साहिबगंज :- 21/04/2018.
सड़क दुर्घटना में युवक घायल..! साहिबगंज मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव गंज में शनिवार की सुबह 9:00 बजे बाइक की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया बाद में ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने घायल को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया मिली जानकारी के अनुसार महादेव गंज निवासी रुहुल अमीन अपने घर से बाहर निकल रहा था तभी एक तेज गति बाइक रुहुल अमीन को धक्का मारते हुए निकल भागा मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है...!
सी०एस० के रात्रि निरीक्षण से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप..।सिविल सर्जन डॉ० सुशील कुमार मेहरोत्रा ने बुधवार की देर रात सदर अस्पताल व एम०सी०एच० का औचक निरीक्षण किया। इससे स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों में हड़कंप मच गया है। सी०एस० ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में सभी चिकित्सक व कर्मी ड्यूटी पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि रात्रि में औचक निरीक्षण के उद्देश्य कर्मियों को सजग व ड्यूटी के प्रति जवाबदेह बनना है।सदर अस्पताल का निरीक्षण👇करते सी०एस०..।
उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में विशेष कर रात में चिकित्सकों व कर्मियों को चौकस रहने की ज़रूरत है। ताकि इमरजेंसी में ईलाज के लिए पहुंचने वाले रोगी को ससमय स्वास्थ्य सेवा मिल सके। निरीक्षण के दौरान सीएस ने चिकित्सकों की ड्यूटी रजिस्टर, साफ- सफाई सहित सभी वार्डों का निरीक्षण किया। साथ ही कर्मियों को कई हिदायत भी दी। मौके पर डॉ मोहन पासवान सहित अन्य मौजूद थे।
------------------------------------------------------------
साहिबगंज::-17/04/2018.
ए०टी०एम० में " कैश " की जगह निकल रही " निराशा "..! नकदी की किल्लत से जनता परेशान..!पिछले दो महीने से साहिबगंज के ए०टी०एम० में कैश की जगह निराशा निकल रही है। नकदी की किल्लत से जनता परेशान है। पैसों की कमी का असर सीधे तौर पर व्यवसाय व बाजार पर पड़ रहा है। शहर के कई एटीएम बंद पड़े हैं।
कॉलेज के समीप बंद 👇ए०टी०एम०👇
वहीं कई एटीएम में भारी तादाद में लोग घंटों लाइन में लगकर पैसे निकालने को मजबूर हैं। एसबीआई किसी तरह से राशि का बंटवारा कर कुछ एटीएम का संचालन कर पा रही है। मंगलवार को चौक बाजार स्थित एसबीआई एटीएम से राशि निकालने आये अमन शर्मा ने बताया कि पैसे निकालने में दिक्कत हो रही है। पांच हज़ार निकालना भी मुश्किल हो रहा है। शहर के कई एटीएम बंद हैं। वहीं विनोद अवस्थी ने कहे कि बेटी की शादी की खरीदारी करनी थी पर एटीएम से पैसे निकालने में भारी परेशानी हो रही है। वहीं अपनी मां के ईलाज के लिए बरहेट से आए हुए विकास कुमार ने भी एटीएम से पैसे निकालने में दिक्कत की बात कही। एटीएम में पैसे नहीं रहने के कारण साहिबगंज के व्यवसाय पर भी असर पड़ा है। व्यवसायी बैंकों में लंबी लाइन लगा कर लोग पैसे निकालने को मजबूर हैं। कुछ लोगों को मायूसी का सामना भी करना पड़ रहा है। इधर इस संबंध में बैंक के अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं। हालांकि आरबीआई से ही पैसों की किल्लत की बात सामने आ रही है। लेकिन कोई इसकी पुष्टि नहीं कर रहा। साहिबगंज लीड बैंक मैनेजर रामदास रजक ने बताया कि बैंक में रुपया नहीं रहने के कारण ज़िले के 55 एटीएम को पैसा देना संभव नहीं हो पा रहा है। किसी तरह से काम चलाया जा रहा है।
साहिबगंज::-15/04/2018.
" अपनी सोच "
देश किस और जा रहा है..! समझ नही पा रहा हूँ मुझे दुख होता है चिड़चिड़ा सा हो गया हूँ .! रोक नही पाता अपने आप को ! फिर कहता हूं अपने आप से ! क्या जरूरी है तुम्हे ? लूटने दो इस देश को ..! पहले कोई पार्टी.. फिर कोई और पार्टी ..! ये सब देख रहा भी तो नही जाता, ये सब देख कर रोक भी नही पाता लिखने से..! बार-बार चिल्ला चिल्ला के कहता हूँ ..मुझे कोई मतलब नही है ये हिन्दू, मुस्लिम,सिक्ख, इसाई, ब्राह्मण, पासवान, सिंह, अंसारी से..!
इंसान हूँ मत बांटो ..! पहले हिन्दू-मुस्लिम में, अब जाति में.! फिर सोचता हूँ ....लोग क्या सोचेंगे.! पर इससे मुझे कोई फर्क नही पड़ता ..! ये नही सुनना है मुझे और ना ही सुनना चाहता हूँ.! इस देश मे आया हूँ बस यही जनता हूँ की कैसे बदलेगी देश की दशा अपने क्षेत्र की दशा..! हर युवा तक बात पहुचाना चाहता हूँ कि सवाल करो अपने सत्ता में बैठे मठाधीश सत्ताधारी से..! अपने हक के लिए लड़ो ना कि हिन्दू-मुस्लिम जाति धर्म के नाम पर..!
आप युवा है, आप के पास दिमाग है इस्तेमाल करे ये सत्ताधारी से सवाल करने में ..! इन नेताओं के चक्कर मे नही पड़े ना इनकी बातो के भंवरजाल में..! सोचता हूँ कि ये युवा सवाल क्यों नही करते है ? एक स्वर में की स्कूलों में शिक्षक क्यों नही है ? हॉस्पिटलों में डॉक्टर क्यों नही है ? जरूरी की जांच समान क्यों नही है ? नही आप को क्या मतलब आप को उलझा दिए है हिन्दू मुस्लिम जातिवादी में..!
और आप मूर्ख है और उलझ भी जाते है जिस दिन आप एक हो गये एक साथ आवाज उठा दिए देखिये इनकी दुकान बंद हो जाएगी सच कहता हूं..! सवाल कीजिये कि लोग पलायन क्यों करे? यहाँ क्यों नही रोजगार है? आप हमें यही रोजगार दे ..! आप को मेडिकल कॉलेज देंगे आप को IIT देंगे , जब शिक्षक ही नही देंगे तो क्या मतलब है पढ़ने का ना आप ने कभी जानने की कोशिश की.! जहाँ हमारे बच्चे पढ़ रहे है सरकारी स्कूल में क्या वहाँ पर्याप्त सब्जेक्ट के टीचर है या नही कभी जानने की कोशिश ही नही किया आपने..! क्या बच्चों का भविष्य बनेगा आपने सोचा नही.! कभी आप को काश्मीर ले जाएंगे तो कभी बंगाल..! आप ने कभी सवाल किया विपक्ष में बैठे सत्ताधारी से की आप ने कभी उस मुद्दे को क्यों नही उठाया कि स्कूलों में शिक्षक क्यों नही? हॉस्पिटल में डॉक्टर क्यों नही ? जितना जिम्मेदार सत्ताधारी है उतना ही जिम्मेदार विपक्ष है और उतना ही जिम्मेदार आप है जो सिर्फ वोट गिरा चुप हो जाते है..! आप उस पार्टी के समर्थक है वो उस पार्टी के समर्थक है ..! आप ने कभी नही सोचा कि ये नेता लोग आप का इस्तेमाल कर रहे है.! नही सोचा कैसे सोचेंगे..! घोषणा पत्र चुनाव के वक्त बनता है क्या उस घोषणा पत्र के लिए पिछले 5 साल उन्होंने कोई कार्य या आवाज या आंदोलन या धरना पे बैठे ? जी नही बिल्कुल नही , सिर्फ चुनाव में आयेंगे घोषणा करेंगे और आप से वोट मांगेंगे..! आप ने कभी सवाल किया क्या ? 19 प्रत्याशी लड़ रहे पर जीतेंगे कोई एक..! परन्तु वो 18 को जो भी विश्वास पे वोट दिए है क्या आप के मुद्दे के लिए वो 5 साल लड़ेंगे उन सत्ताधारी से..! बिल्कुल नही चुनाव फिर आएगा और कहेंगे कि ये काम नही किया सरकार ने और कहेंगे कि हमारे पास सरकार नही है..! अरे...! सभी के पास समर्थक है कभी दवाब बनाये क्यों नही हो रहा है ? नही करेंगे..! आप भी चुप और वो बरसाती मेढक की भांति निकले चुनावी नेता भी चुप ! बहुत कुछ है लिखने को बस इतना ही आज के लिए...
साहिबगंज 14/04/2018.
ग्राम स्वराज अभियान के तहत 3 गांव में शत-प्रतिशत गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य..! उक्त बातें शनिवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम के नोडल अफसर मनीष कुमार सिंह एवं डिप्टी जनरल मैनेजर प्रवीण कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहीं। नोडल ऑफिसर मनीष कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत 5 मई तक जिले के बरहरवा प्रखंड अंतर्गत बटाइल गांव, उधवा प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर गांव एवं मंडरो प्रखंड अंतर्गत छोटा सोलबंधा गांव में लोगों को शत प्रतिशत गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।
ग्राम स्वराज अभियान के तहत पूरे देश में 21000 गांव का चयन किया गया है। झारखंड में 252 गांव के चयनित किए गए हैं। साहेबगंज जिले में चयनित उक्त तीनों गांव में लाभुकों का सर्वे कराया जा रहा है। अभी तक उपरोक्त तीनों गांव में उज्ज्वला योजना के तहत दर्जनों लाभुकों को कनेक्शन दिया गया है। बाकी बचे लाभुकों को भी जल्द से जल्द कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा। हिंदुस्तान पेट्रोलियम के डिप्टी जेनरल मैनेजर प्रवीण कुमार ने बताया कि 20 अप्रैल को जिले में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सभी डिस्ट्रीब्यूटर उज्ज्वला दिवस मनाएंगे। इसमें 100 महिलाओं को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। जबकि 500 लोगों को एल०पी०जी० गैस चूल्हे से होने वाले लाभ, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य, गैस की रिफिलिंग सहित समय प्रबंधन व अन्य जानकारियों से अवगत कराया जाएगा। मौके पर एच०पी० एजेंसी अंकुर सिन्हा, डिस्ट्रीब्यूटर मंगलहाट से साथी, राजमहल से हेम्ब्रम, बरहरवा से हांसदा सहित अन्य मौजूद थे।
कैप्शन: प्रेस को जानकारी देते एचपी के नोडल ऑफिसर व डीजीएम।
साहिबगंज:-12/04/2018. बिग ब्रेकिंग न्यूज साहिबगंज में पुलिस-पब्लिक के बीच भिड़ंत..!सीवरेज सिस्टम के कार्य का विरोध कर रहे थे मुहल्लेवासी..! प्रसाशन की देख-रेख में सीवरेज का कार्य चालू..!जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत साक्षरता चौक पर गुरुवार की देर शाम सीवरेज सिस्टम के तहत चल रहे कार्य में उपजे विवाद को लेकर पुलिस- पब्लिक के बीच भिड़ंत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साक्षरता चौक के ग्रामीण वहां स्थित पूर्वांचल सेवा समिति दुर्गा मंदिर के समीप सीवरेज सिस्टम कार्य से फैल रही गंदगी का विरोध कर रहे थे।
इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस व पब्लिक के बीच तू-तू, मैं-मैं, के बाद विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया।
जिस के विरोध में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस की ओर से भी पथराव किया गया। इस पथराव में कई ट्रक, पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
इस बीच एसपी धनंजय कुमार सिंह के निर्देश पर मामले को कंट्रोल करने के लिए जिरवाबाड़ी ओपी, नगर थाना, मुफस्सिल थाना, मिर्जाचौकी थाना, बोरियो थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने ग्रामीणों को खदेड़ दिया।
वही मौके पर वज्र वाहन से आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। इधर इस पत्थरबाजी में कई ग्रामीण व पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
बाद में घटनास्थल पर पहुंचे दंडाधिकारी कान्हू राम नाग ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। खबर लिखे जाने तक साक्षरता चौक पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
साहिबगंज:-08/04/2018
मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच का आयोजन...!रेलवे एकादश ने सात विकेट से दर्ज की जीत...!मीडिया एकादश ने खेली बेहतरीन क्रिकेट...!तीन मैचों की होगी सीरीज...!रेलवे जेनरल इंस्टिट्यूट के मैदान में रविवार को मीडिया एकादश एवं रेलवे एकादश के बीच मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच खेल गया। क्रिकेट मैच मिडिया एकादश एवं रेलवे एकादश के बीच खेला गया।टॉस जीत कर रेलवे एकादश ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
मिडिया एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 8 विकेट पर 81 रन बनाया। टीम के उप कप्तान रबनवाज आलम ने एक छक्का व एक चौका की मदद से सर्वाधिक 26 रन बनाया। जबकि कप्तान राजेन्द्र पाठक ने 9 रन की पारी खेली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे एकादश की टीम ने 12.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाकर मैच जीत लिया। रेलवे एकादश की और से रितेश कुमार ने सर्वाधिक 42 रन बनाया।
मैच में अम्पायरिंग श्याम लोचन(लोको पायलट) एवं अदृश्य बानिक(सहायक मेडिकल डिवीजन ऑफिसर) ने की। स्कोरिंग में प्रीतम कुमार (एसएसई लोको) एवं एम आलम ने अपनी भूमिका निभाई। उमेश कुमार मोदी (लोको पायलट) एवं हरी प्रकाश तिवारी (लोको इंस्पेक्टर) ने कमेंट्री की। मौके पर ज़िला खेल पदाधिकारी प्रभात शंकर, डॉ रंजीत कुमार सिंह, मृणाल जोरदार उर्फ बप्पी दा, धर्मेन्द कुमार शाक्य, रवि रंजन, मनोज कुमार काशी, मनोज कुमार साह, शुभम कुमार, मनोज हेम्ब्रम, रितेश कुमार, रविन्द्र पाठक, अभिजीत रक्षित, गोपाल झा, निर्भय ओझा, चंदन सिंह, पंकज वर्मा, चंदन, विजय झा,त्रिलोचन, विजय कुमार तिवारी, संजय कुमार पासवान सहित दर्जनों खिलाड़ी एवं सैकड़ो खेल प्रेमी मौजूद थे।
---------------------------
साहिबगंज:-07/04/2018
खासमहल पर गलतबयानी कर रही भाजपा:- आलमगीर...!
साहिबगंज खासमहल पर भाजपा गलतबयानी कर रही है उक्त बातें शनिवार को पूर्व स्पीकर पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम ने जिला कांग्रेस कार्यालय के समक्ष प्रेस को संबोधित करते हुए कही पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में साहिबगंज पहुंचे आलमगीर आलम ने कहा कि खासमहल पर भाजपा का दिया बयान अगर सही है तो फिर इसको लेकर कल ही नोटिफिकेशन जारी कर साहिबगंज की जनता को तोहफा दे दे और अगर यह सच नहीं तो भ्रम की स्थिति पैदा ना करें !
उन्होंने कहा कि तौर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है साहिबगंज में कांग्रेस का जनाधार बढ़ा है जनता समस्याओं का निदान चाहती है जबकि भाजपा सिर्फ चकाचौंध भरी प्रचार करती है सीवरेज सिस्टम पेयजल योजना वह नमामि गंगे अभियान में अरबों का घोटाला हुआ है भाजपा तीनो योजना में टेंडर कराना चाह रही है जो सरासर गलत है इन योजनाओं में काम करने वाली कंपनियां घोटाला कर भाग गई है ऐसी कंपनियों को ब्लैक लिस्ट किए बिना टेंडर निकाला जा रहा है गर्मी में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न होगी !
उन्होंने उम्मीद जताई कि साहिबगंज की जनता कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बास्की यादव व उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अखलाक नदीम को विजय बनाएगी वही महागामा के पूर्व विधायक राजेश रंजन ने कहा कि जनता अब विकास के वादों से ऊब चुकी है उम्मीदवार महिलाओं में ना आकर जनता अब भाजपा से मुक्ति चाहती है साहिबगंज की जनता कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करें मौके पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव बजरंगी प्रसाद यादव कांग्रेस जिलाध्यक्ष वफा कर हुसैन नौशाद अली मोहम्मद कलीमुद्दीन कृष्णा सिंह महेंद्र पासवान पार्टी के प्रत्याशी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बास्की यादव उपाध्यक्ष पद पद के प्रत्याशी अखलाक नदीम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे
साहिबगंज:-07/04/2018
सरकारी स्तर से ही कराएं टीकाकरण: सी०एस०
नियमित प्रतिरक्षण में रोटावायरस वैक्सीन का समावेशन...! विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नियमित प्रतिरक्षण में रोटावायरस वैक्सीन का समावेशन शनिवार को हुआ। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के बैनर तले सदर अस्पताल परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ सुशील कुमार मेहरोत्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि लोग किसी भी प्रकार का टीकाकरण सरकारी स्तर से ही कराएं। स्वास्थ्य विभाग के पास टीकों के रख रखाव की सम्पूर्ण व्यवस्था है। टीके की गुणवत्ता उच्च स्तरीय रख रखाव से ही कि जा सकती है। गैर सरकारी स्तर पर टीकों की गुणवत्ता में संशय हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारत में रोटावायरस डायरिया हल्के से लेकर गंभीर दरिया के 40 फीसद मामले के लिए जिम्मेदार है। डायरिया बच्चों में कुपोषण कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता और बीमारी का एक चक्र बनाता है। सभी बच्चों में रोटावायरस का खतरा रहता है।
स्वच्छता साफ-सफाई और पेयजल के अलावा रोटावायरस डायरिया से प्रभावी बचाओ रोटावायरस टीके से ही किया जा सकता है। डायरिया के कारण शरीर में पानी की कमी बच्चों की मृत्यु का सबसे बड़ा कारण है देश के 9 राज्यों हरियाणा हिमाचल प्रदेश आंध्र प्रदेश उड़ीसा असम राजस्थान मध्य प्रदेश तमिलनाडु एवं त्रिपुरा में रोटावायरस वैक्सीन का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया जा चुका है। झारखंड देश का 10 वां राज्य है जहां नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत रोटा वायरस वैक्सीन को सम्मिलित किया गया है। बताया कि डायरिया के कारण शरीर में पानी की कमी बच्चों की मृत्यु का सबसे बड़ा कारण है। रोटा वायरस टीका की खुराक सिरिंज के माध्यम से मुंह में पिलाया जाना है। इस टीके की कुल तीन खुराकें बच्चों को दूसरे अनियमित की को के साथ डेढ़ महीने ढाई महीने और 3:30 महीने में दी जाएगी। उक्त वैक्सीन सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित टीकाकरण सत्र के दौरान निशुल्क दी जाएगी। मौके पर समाज कल्याण पदाधिकारी विनीत कुमारी, डॉ दिनेश मुर्मू, डीएस डॉ एके सिंह, डीपीएम राजीव कुमार, गोपाल तिवारी सहित अन्य मौजूद थे
साहिबगंज:-06/04/2018
शिलान्यास के एक वर्ष बाद भी शुरू नहीं हुआ गंगा पुल निर्माण:-अरविंद
गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति ने मनाई बरसी, रखा 2 मिनट का मौन
गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति ने शुक्रवार को बाटा चौक पर साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल शिलान्यास की बरसी मनाई। कार्यक्रम का नेतृत्व समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने किया।
इस मौके पर समिति सदस्यों ने दो मिनट का मौन भी धारण किया। कार्यक्रम के दौरान अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार गंगा पल के नाम पर केवल तारीख पर तारीख दे कर साहिबगंज की जनता को गुमराह कर रही है। इसे साहिबगंज की जनता अब कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके लिए साहिबगंज की जनता बाध्य होकर फिर जन आंदोलन करेगी।
विडियो देखने के लिए 👇निचे👇 क्लिक करे..!
केंद्र सरकार साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल निर्माण करने में केवल टालमटोल की नीति अपना रही है। कहा कि साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल का शिलान्यास 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। घोषणा किया था कि 4 साल में गंगा पुल का निर्माण पूरा हो जाएगा। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा था कि गंगा पुल का निर्माण समय सीमा के अंदर पूर्ण किया जाएगा। परंतु शिलान्यास के 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक गंगा पुल निर्माण के लिए एक ईंट भी नहीं जोड़ा जा सका। अरविंद गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार जान बूझकर गंगा पुल का निर्माण कार्य 2019 के लोकसभा चुनाव तक रोक कर रखना चाह रही है। लेकिन अगली सरकार भाजपा की नहीं बनी तो गंगा पुल का निर्माण हमेशा के लिए खटाई में पड़ जाएगा। पिछले 18 वर्षों से प्रत्येक वर्ष गंगा पुल का बजट बढ़ा कर केवल खानापूर्ति किया जाता रहा है। कहा कि ऐसा लगता है कि एक बार फिर अगले वर्ष गंगा पुल का बजट बढ़ा दिया जाएगा। मौके पर डॉ मोहम्मद रियाजुद्दीन, अजीत कुमार, उदय कुमार, राजेंद्र प्रसाद दास, मसु कुमार, राजेश कुमार, मंटू पासवान, संजीव कुमार, साहब मोहम्मद, सोनू, सुनील कुमार चौरसिया, कैलाश मोदी, मोहम्मद निहाल, नैंसी गुप्ता, कंचन देवी, उषा गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल थे
साहिबगंज:-05/04/2018
साहिबगंज ने दर्ज की पहली जीत गोड्डा को 86 रनों से हराया ! नाबाद 109 रन बना कर साहिबगंज का फैज़ान बना मैन ऑफ दी मैच ! सिद्धू कानू स्टेडियम में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ एवं जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को अंतर जिला अंडर 14 प्लेट ग्रुप सी क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत साहिबगंज व जामताड़ा की टीम के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिबगंज की टीम ने 38.4 ओवर में 223 रन बना कर ऑल आउट हो गई।
साहिबगंज के बल्लेबाज मो फैज़ान अहमद ने 109 गेंदों में 17 चौकों व 1 छक्कों की मदद से 109 रन की पारी खेलते हुए नॉट आउट रहे। वहीं शिवम राज ने 17 रनों का योगदान दिया। जामताड़ा के गेंदबाज गौरव मंडल, सोनू कुमार सिंह व हर्ष भोक्ता ने 2-2 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जामताड़ा की टीम ने 27 ओवर में 137 रन बनाकर आल आउट हो गई। जामताड़ा के बल्लेबाज हर्ष कुमार भोक्ता ने 45 गेंद खेल कर 8 चौकों की मदद से 49 रन बनाया। वहीं साहिबगंज के गेंदबाज सन्नी कुमार व किशन कुमार ने 3-3, जबकि मिस्टर एनर्जी ने 2 विकेट लिया। इसके साथ ही साहिबगंज ने जामताड़ा को 86 रनों से हरा कर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। साहिबगंज के बल्लेबाज़ मो फैज़ान अहमद को नाबाद 109 रन की बदौलत मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया।भवन प्रमंडल कार्यपालक अभियंता नरेन्द्र नाथ नामदेव ने मो फाइजान अहमद को मैन ऑफ दी मैच पुरस्कार से सम्मानित किया। मैच में अंपायरिंग इफ्तिखार शेख, हेमंत कुमार ठाकुर ने की। जबकि स्कोरिंग अमित तिवारी ने किया। मौके पर आब्जर्वर के रूप में सिद्धार्थ राज सिन्हा, ज़िला क्रिकेट सचिव चन्देश्वर प्रसाद सिंह, अशफ़ाक़ आलम, गोपाल सिंह, बंटी राज, गप्पू, अब्दुल्लाह सहित दर्जनों मौजूद थे। 5 अप्रैल गुरुवार को गोड्डा एवं जामताड़ा के बीच मैच खेला जाएगा।देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं 👇फैज़ान👇
जामताड़ा के खिलाफ बुधवार को मिली पहली जीत में टीम के कप्तान मो फैजान अहमद ने अहम रोल अदा किया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए फैज़ान ने अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हुए नाबाद शतक(109) लगाया। उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत साहिबगंज की टीम ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। साहिबगंज सदर प्रखंड के कोदरजनना गाँव निवासी मो कामरान अहमद के पुत्र फैज़ान की इच्छा देश का प्रतिनिधित्व करने की है। उन्होंने अपनी शानदार शतक का श्रेय अपने चाचा सीनियर क्रिकेटर मोहम्मद अहसान अहमद एवं अपने जिले के कोच व प्रशिक्षक को दिया है।
----------------------------
साहिबगंज:-03/04/2018 रेलवे पैदल पुल से गिरकर एक की मौत ! तफ्तीश में जुटी पुलिस ! साहिबगंज रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर 1 से प्लेटफार्म नंबर दो पर जाने हेतु पैदल पुल से मंगलवार की शाम अज्ञात व्यक्ति उम्र 40 वर्ष गिर जाने से मृत्यु हो गई मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है !
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पैदल पुल पर रेलिंग पर बैठने की कोशिश कर रहा था इसी क्रम में असंतुलित होकर वह गिर पड़ा जो प्लेटफार्म नंबर स्थित रेल पटरी पर गिरा ! जिसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई है !
क्या कहते हैं जी०आर०पी०
साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात जी०आर०पी० थाना प्रभारी ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत पैदल पुल के रेलिंग से गिरने से हुई है ! व्यक्ति के पॉकेट से एक दवा का पेपर मिला है और पॉकेट से कहीं कोई किसी प्रकार की पहचान पत्र मोबाइल कुछ भी बरामद नहीं हुई है समाचार प्रेषित किये जाने तक मृतक की शिनाख्त जारी है l --------------------------
साहिबगंज-31/03/2018
लालमाटी डकैती कांड में 2 गिरफ्तारसहारे के चक्कर काट रहे आश्रित..!
साहिबगंज:-03/10/2018. शहीद ब्रिज किशोर के आश्रित सरकारी सहायता के लिए दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं। उपायुक्त के स्तर से शहीद की पत्नी रिम्पी देवी को मुआवजा व आश्रित को नौकरी के लिए पत्राचार किया गया था। रिम्पी देवी ने फिर दस्तावेजों को जमा करते हुए प्रशासन से आश्रित को नौकरी देने की गुहार लगाई। इसके उपरांत 12 मई 2018 को पुत्र अभिषेक कुमार ने नौकरी के लिए ज़िला स्थापना शाखा में दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा कर दिया। इस दौरान प्रशासन ने एनओसी की मांग की। शहीद के पुत्र अभिषेक ने बताया कि 13 जुलाई को एनओसी सहित सभी दस्तावेज ज़िला सामान्य शाखा को जमा कर दिया गया है। बावजूद अभी तक ना तो सरकार की तरफ से मुआवजा मिला और ना ही नौकरी दी गयी है..।
क्या कहते हैं ए०सी०...?
अपर समाहर्ता अनमोल सिंह ने बताया कि शहीद के परिजनों से मांग गया सभी दस्तावेज मिला है। गृह विभाग ने बटालियन की एनओसी की मांग की थी। जल्द ही इस दिशा में कार्यवाही की जाएगी।
*******************
साहिबगंज:-02/10/2018. साहिबगंज में खड़ी हुई नेकी की दीवार, आप भी करें उपकार...! घर की दीवार उठ जाए तो अपने पराये हो जाते हैं..। दुश्मनी की दीवार खड़ी हो तो फिर दोस्ती को कोई नहीं पूछता..। लेकिन यही दीवार अगर नेकी की हो तो मुहब्बत, समर्पण, भाई चारगी और ना जाने कितनी अच्छाइयां जन्म लेती हैं। साहिबगंज के युवाओं ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर ऐसी ही एक नेकी की दीवार खड़ी की है। जो आपके पास अधिक है, यहां छोड़ जाइये। जो आपको ज़रूरत है यहां से ले जाइए की थीम पर इसकी नींव पूर्वी फाटक, सकरुगढ़ निवासी रमेश कुमार ने रखी है। उन्होंने बताया कि कोई भी दान दाता अपनी इच्छा के अनुसार पुराने कपड़े, जूता, चप्पल व अन्य सामान यहां दान कर सकता है। उक्त स्थल पर कुछ युवाओं के नाम व मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं ताकि कोई डाटा उन्हें कॉल कर भी ज़रूरत की चीजें दे सके। मंगलवार को गणेश पूजा मंदिर परिसर में इस अभियान का उद्घाटन भाजयुमो ज़िला अध्यक्ष सुनील सिंह एवं वार्ड 9 की पार्षद स्नेहलता देवी ने फीता काट कर किया। उद्घटान करते अतिथि..👇.!
इसके पूर्व महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर अतिथियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर सुनील सिंह ने कहा कि इस अभियान की शुरुआत भटके समाज को दिशा देने में प्रेरणा का काम करेगी। मौके पर गौतम यादव, माणिक साह, प्रशांत शेखर, अरविंद राय, विकास, मनीष गुप्ता, विजय झा, शशिकांत झा, श्याम पासवान, विशाल, रोशन, मनीष, पंकज सहित अन्य मौजूद थे..।
*******************
साहिबगंज:-01/10/2018.
गांधी जयंती पर नौशीन होगी सम्मानित..! साहिबगंज महाविद्यालय की छात्रा नौशीन परवीन को सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। ज्ञात हो कि पिछले दिनों विवि दुमका में हुए वाद विवाद प्रतियोगिता में पूरे विवि स्तर पर नौशीन प्रवीण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसकी जानकारी टीम मैनेजर डॉ रणजीत कुमार सिंह ने दी है। साथ ही बताया कि 12 सदस्यीय सांस्कृतिक दल विवि में भजन, नाटक एवं एकांकी प्रस्तुत करँगे। टीम को लेकर संगीत शिक्षक प्रशांत कुमार भारती दुमका जाएंगे। प्राचार्य डॉ सिकन्दर प्रसाद यादव सहित शिक्षकों, कर्मियों व छात्रों ने शुभकामनाएं दीं है।
*******************
साहिबगंज:-01/10/2018.
ज़िला स्तरीय एस०जी०एफ०आई० विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन..!राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 21 खिलाड़ियों का चयन..! रेलवे जेनरल इंस्टिट्यूट के मैदान में सोमवार को ज़िला कुश्ती संघ के बैनर तले जिला स्तरीय एस०जी०एफ०आई० विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ..। संघ की सचिव नमिता कुमारी व उपाध्यक्ष अरुण विश्वकर्मा ने खिलाड़ियों का चयन किया। फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन के अलग अलग आयु वर्ग व भर वर्ग में लगभग 70 बालक- बालिका कुश्ती खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें कुल 21 खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ी 5-9 अक्टूबर तक रांची के होटवार में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। मौके पर कोच अंगद कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार, शर्मिला कुमारी, पूनम, कुंदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।कुश्ती शुरू करते खिलाड़ी.👇.!
******************
साहिबगंज:-30/09/2018.
बायोमीट्रिक उपस्तिथि व ई विद्यावाहिनी का बहिष्कार करेंगे पारा शिक्षक..! एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक में लिए गए कई प्रस्ताव..! ज़िला एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को रेलवे जेनरल इंस्टीच्यूट परिसर में हुई। इसकी अध्यक्षता अशोक साह ने की। बैठक में ई विधावाहिनी का बहिष्कार करने, संकुल साधन सेवी विनोद यादव के द्वारा पारा शिक्षक की हाजरी काटने को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात करने, टैब का उठाव नहीं करने, बायोमीट्रिक उपस्थिति नहीं बनाने, संघ के निर्देश का उल्लघंन करने पर ऐसे पारा शिक्षकों पर कार्रवाई करने, अगामी 2 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे से तालझारी प्रखंड की बैठक बीआरसी में करने का निर्णय लिया गया। मौके पर विकास कुमार चौधरी, जगदेव महतो, चंदन सिंह, मोहसिन अजमल, अशोक मंडल, शहादत हुसैन, अरुण कुशवाहा, मनोज पंडित, दयानंद यादव, राजीव कुमार सिंह, नंदकिशोर पंडित, अवधेश कुमार सिंह, अमरनाथ सिंह, हृदय कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार हरि , राम अशीष सिह, मनोज यादव, मनोज मंडल, शंभू कुमार, दीपक कुमार मंडल, चम्पकलता दास, अजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
*******************
साहिबगंज:-20/09/2018.
शहर में भी आवागमन के लिए लोगों को चचरी का सहारा..! ये तस्वीर किसी दियारा या गंगा तट पर स्थित किसी इलाके की नहीं बल्कि शहर की है। जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूर लोहंडा मोहल्ला में जल जमाव ने यहां के लोगों को आवागमन के लिए चचरी का पुल बनाने पर मजबूर कर दिया। मोहल्लावासियों का कहना है कि जल जमाव से प्रत्येक दिन भय बना रहता है कि सांप बिच्छू कहीं ना किसी को काट ले। लोग पैदल चलने के लिए इस पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं लोगों को दो पहिया वाहन भी इसी पुल से गुज़ारना पड़ रहा है। लोगो का कहना है कि बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी हो रही है। शहर में रहने के बावजूद जिला प्रशासन और ना ही किसी जनप्रतिनिधि का इधर ध्यान है। मोहल्लावासी संजय कुमार, दीपक, विकास तुरी सहित अन्य ने व्यवस्था पर रोष प्रकट किया है। चचरी का पुल.👇.!
*******************
साहिबगंज:-21/04/2018.
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 1594 बच्चे हुए शामिल .! नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में प्रवेश को लेकर शनिवार को हुई परीक्षा में कुल 1594 परीक्षार्थी शामिल हुए..! कक्षा छह के 80 सीट के विरुद्ध कुल 2341 परीक्षार्थियों ने आवेदन दिया था वही शनिवार को परीक्षा में कुल 1594 बच्चे उपस्थित हुए जबकि 743 बच्चे अनुपस्थित रहे.! परीक्षा के लिए साहिबगंज में पांच, बरहरवा में तीन एवं बरहेट में एक केंद्र बनाया गया था..! इसकी जानकारी नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एस हुसैन ने दी..!
------------------------------
साहिबगंज :- 21/04/2018.
ममता वाहन संचालन में गड़बड़ी पर भड़के C.S. , कहा सुधरे नहीं तो होगी कार्रवाई..! साहिबगंज सिविल सर्जन डॉक्टर सुशील कुमार मेहरोत्रा ने शनिवार कि सुबह लगभग 11:00 बजे मातृ-शिशु अस्पताल आरसीएच व ममता वाहन कॉल सेंटर का औचक निरीक्षण किया इस दौरान ममता वाहन संचालन में अनियमितता पर सिविल सर्जन भड़क उठे निरीक्षण के दौरान ममता वाहन कॉल सेंटर संचालक गौतम ओझा रितिक कुमार एवं लैब टेक्नीशियन दिलीप कुमार शर्मा अनुपस्थित पाए गए सिविल सर्जन ने बताया कि ममता वाहन संचालन में अनियमितता की शिकायतें आ रही थी उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी हालांकि अभी ऐसे कर्मियों को बार-बार हिदायत दी जा रही है लेकिन ड्यूटी के प्रति अगर कर्मी जवाबदेह नहीं हुए तो वैसे कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी सिविल सर्जन ने मातृ-शिशु अस्पताल में कर्मियों की ड्यूटी रजिस्टर का भी जायजा लिया उन्हें उन्होंने अस्पताल में सुचारू रूप से साफ सफाई रखने का निर्देश दिया मौके पर डॉक्टर दिनेश मुर्मू स्वास्थ्यकर्मी गोपाल तिवारी ललित कुमार सहित अन्य मौजूद थे
------------------------------
साहिबगंज :- 21/04/2018.
सड़क दुर्घटना में युवक घायल..! साहिबगंज मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव गंज में शनिवार की सुबह 9:00 बजे बाइक की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया बाद में ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने घायल को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया मिली जानकारी के अनुसार महादेव गंज निवासी रुहुल अमीन अपने घर से बाहर निकल रहा था तभी एक तेज गति बाइक रुहुल अमीन को धक्का मारते हुए निकल भागा मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है...!
-------------------------------------------------------
साहिबगंज:19/04/2018.सी०एस० के रात्रि निरीक्षण से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप..।सिविल सर्जन डॉ० सुशील कुमार मेहरोत्रा ने बुधवार की देर रात सदर अस्पताल व एम०सी०एच० का औचक निरीक्षण किया। इससे स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों में हड़कंप मच गया है। सी०एस० ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में सभी चिकित्सक व कर्मी ड्यूटी पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि रात्रि में औचक निरीक्षण के उद्देश्य कर्मियों को सजग व ड्यूटी के प्रति जवाबदेह बनना है।सदर अस्पताल का निरीक्षण👇करते सी०एस०..।
उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में विशेष कर रात में चिकित्सकों व कर्मियों को चौकस रहने की ज़रूरत है। ताकि इमरजेंसी में ईलाज के लिए पहुंचने वाले रोगी को ससमय स्वास्थ्य सेवा मिल सके। निरीक्षण के दौरान सीएस ने चिकित्सकों की ड्यूटी रजिस्टर, साफ- सफाई सहित सभी वार्डों का निरीक्षण किया। साथ ही कर्मियों को कई हिदायत भी दी। मौके पर डॉ मोहन पासवान सहित अन्य मौजूद थे।
------------------------------------------------------------
साहिबगंज::-17/04/2018.
ए०टी०एम० में " कैश " की जगह निकल रही " निराशा "..! नकदी की किल्लत से जनता परेशान..!पिछले दो महीने से साहिबगंज के ए०टी०एम० में कैश की जगह निराशा निकल रही है। नकदी की किल्लत से जनता परेशान है। पैसों की कमी का असर सीधे तौर पर व्यवसाय व बाजार पर पड़ रहा है। शहर के कई एटीएम बंद पड़े हैं।
कॉलेज के समीप बंद 👇ए०टी०एम०👇
वहीं कई एटीएम में भारी तादाद में लोग घंटों लाइन में लगकर पैसे निकालने को मजबूर हैं। एसबीआई किसी तरह से राशि का बंटवारा कर कुछ एटीएम का संचालन कर पा रही है। मंगलवार को चौक बाजार स्थित एसबीआई एटीएम से राशि निकालने आये अमन शर्मा ने बताया कि पैसे निकालने में दिक्कत हो रही है। पांच हज़ार निकालना भी मुश्किल हो रहा है। शहर के कई एटीएम बंद हैं। वहीं विनोद अवस्थी ने कहे कि बेटी की शादी की खरीदारी करनी थी पर एटीएम से पैसे निकालने में भारी परेशानी हो रही है। वहीं अपनी मां के ईलाज के लिए बरहेट से आए हुए विकास कुमार ने भी एटीएम से पैसे निकालने में दिक्कत की बात कही। एटीएम में पैसे नहीं रहने के कारण साहिबगंज के व्यवसाय पर भी असर पड़ा है। व्यवसायी बैंकों में लंबी लाइन लगा कर लोग पैसे निकालने को मजबूर हैं। कुछ लोगों को मायूसी का सामना भी करना पड़ रहा है। इधर इस संबंध में बैंक के अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं। हालांकि आरबीआई से ही पैसों की किल्लत की बात सामने आ रही है। लेकिन कोई इसकी पुष्टि नहीं कर रहा। साहिबगंज लीड बैंक मैनेजर रामदास रजक ने बताया कि बैंक में रुपया नहीं रहने के कारण ज़िले के 55 एटीएम को पैसा देना संभव नहीं हो पा रहा है। किसी तरह से काम चलाया जा रहा है।
साहिबगंज::-15/04/2018.
" अपनी सोच "
देश किस और जा रहा है..! समझ नही पा रहा हूँ मुझे दुख होता है चिड़चिड़ा सा हो गया हूँ .! रोक नही पाता अपने आप को ! फिर कहता हूं अपने आप से ! क्या जरूरी है तुम्हे ? लूटने दो इस देश को ..! पहले कोई पार्टी.. फिर कोई और पार्टी ..! ये सब देख रहा भी तो नही जाता, ये सब देख कर रोक भी नही पाता लिखने से..! बार-बार चिल्ला चिल्ला के कहता हूँ ..मुझे कोई मतलब नही है ये हिन्दू, मुस्लिम,सिक्ख, इसाई, ब्राह्मण, पासवान, सिंह, अंसारी से..!
इंसान हूँ मत बांटो ..! पहले हिन्दू-मुस्लिम में, अब जाति में.! फिर सोचता हूँ ....लोग क्या सोचेंगे.! पर इससे मुझे कोई फर्क नही पड़ता ..! ये नही सुनना है मुझे और ना ही सुनना चाहता हूँ.! इस देश मे आया हूँ बस यही जनता हूँ की कैसे बदलेगी देश की दशा अपने क्षेत्र की दशा..! हर युवा तक बात पहुचाना चाहता हूँ कि सवाल करो अपने सत्ता में बैठे मठाधीश सत्ताधारी से..! अपने हक के लिए लड़ो ना कि हिन्दू-मुस्लिम जाति धर्म के नाम पर..!
आप युवा है, आप के पास दिमाग है इस्तेमाल करे ये सत्ताधारी से सवाल करने में ..! इन नेताओं के चक्कर मे नही पड़े ना इनकी बातो के भंवरजाल में..! सोचता हूँ कि ये युवा सवाल क्यों नही करते है ? एक स्वर में की स्कूलों में शिक्षक क्यों नही है ? हॉस्पिटलों में डॉक्टर क्यों नही है ? जरूरी की जांच समान क्यों नही है ? नही आप को क्या मतलब आप को उलझा दिए है हिन्दू मुस्लिम जातिवादी में..!
और आप मूर्ख है और उलझ भी जाते है जिस दिन आप एक हो गये एक साथ आवाज उठा दिए देखिये इनकी दुकान बंद हो जाएगी सच कहता हूं..! सवाल कीजिये कि लोग पलायन क्यों करे? यहाँ क्यों नही रोजगार है? आप हमें यही रोजगार दे ..! आप को मेडिकल कॉलेज देंगे आप को IIT देंगे , जब शिक्षक ही नही देंगे तो क्या मतलब है पढ़ने का ना आप ने कभी जानने की कोशिश की.! जहाँ हमारे बच्चे पढ़ रहे है सरकारी स्कूल में क्या वहाँ पर्याप्त सब्जेक्ट के टीचर है या नही कभी जानने की कोशिश ही नही किया आपने..! क्या बच्चों का भविष्य बनेगा आपने सोचा नही.! कभी आप को काश्मीर ले जाएंगे तो कभी बंगाल..! आप ने कभी सवाल किया विपक्ष में बैठे सत्ताधारी से की आप ने कभी उस मुद्दे को क्यों नही उठाया कि स्कूलों में शिक्षक क्यों नही? हॉस्पिटल में डॉक्टर क्यों नही ? जितना जिम्मेदार सत्ताधारी है उतना ही जिम्मेदार विपक्ष है और उतना ही जिम्मेदार आप है जो सिर्फ वोट गिरा चुप हो जाते है..! आप उस पार्टी के समर्थक है वो उस पार्टी के समर्थक है ..! आप ने कभी नही सोचा कि ये नेता लोग आप का इस्तेमाल कर रहे है.! नही सोचा कैसे सोचेंगे..! घोषणा पत्र चुनाव के वक्त बनता है क्या उस घोषणा पत्र के लिए पिछले 5 साल उन्होंने कोई कार्य या आवाज या आंदोलन या धरना पे बैठे ? जी नही बिल्कुल नही , सिर्फ चुनाव में आयेंगे घोषणा करेंगे और आप से वोट मांगेंगे..! आप ने कभी सवाल किया क्या ? 19 प्रत्याशी लड़ रहे पर जीतेंगे कोई एक..! परन्तु वो 18 को जो भी विश्वास पे वोट दिए है क्या आप के मुद्दे के लिए वो 5 साल लड़ेंगे उन सत्ताधारी से..! बिल्कुल नही चुनाव फिर आएगा और कहेंगे कि ये काम नही किया सरकार ने और कहेंगे कि हमारे पास सरकार नही है..! अरे...! सभी के पास समर्थक है कभी दवाब बनाये क्यों नही हो रहा है ? नही करेंगे..! आप भी चुप और वो बरसाती मेढक की भांति निकले चुनावी नेता भी चुप ! बहुत कुछ है लिखने को बस इतना ही आज के लिए...
साहिबगंज 14/04/2018.
ग्राम स्वराज अभियान के तहत 3 गांव में शत-प्रतिशत गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य..! उक्त बातें शनिवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम के नोडल अफसर मनीष कुमार सिंह एवं डिप्टी जनरल मैनेजर प्रवीण कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहीं। नोडल ऑफिसर मनीष कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत 5 मई तक जिले के बरहरवा प्रखंड अंतर्गत बटाइल गांव, उधवा प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर गांव एवं मंडरो प्रखंड अंतर्गत छोटा सोलबंधा गांव में लोगों को शत प्रतिशत गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।
ग्राम स्वराज अभियान के तहत पूरे देश में 21000 गांव का चयन किया गया है। झारखंड में 252 गांव के चयनित किए गए हैं। साहेबगंज जिले में चयनित उक्त तीनों गांव में लाभुकों का सर्वे कराया जा रहा है। अभी तक उपरोक्त तीनों गांव में उज्ज्वला योजना के तहत दर्जनों लाभुकों को कनेक्शन दिया गया है। बाकी बचे लाभुकों को भी जल्द से जल्द कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा। हिंदुस्तान पेट्रोलियम के डिप्टी जेनरल मैनेजर प्रवीण कुमार ने बताया कि 20 अप्रैल को जिले में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सभी डिस्ट्रीब्यूटर उज्ज्वला दिवस मनाएंगे। इसमें 100 महिलाओं को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। जबकि 500 लोगों को एल०पी०जी० गैस चूल्हे से होने वाले लाभ, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य, गैस की रिफिलिंग सहित समय प्रबंधन व अन्य जानकारियों से अवगत कराया जाएगा। मौके पर एच०पी० एजेंसी अंकुर सिन्हा, डिस्ट्रीब्यूटर मंगलहाट से साथी, राजमहल से हेम्ब्रम, बरहरवा से हांसदा सहित अन्य मौजूद थे।
कैप्शन: प्रेस को जानकारी देते एचपी के नोडल ऑफिसर व डीजीएम।
जिस के विरोध में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस की ओर से भी पथराव किया गया। इस पथराव में कई ट्रक, पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
वही मौके पर वज्र वाहन से आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। इधर इस पत्थरबाजी में कई ग्रामीण व पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
बाद में घटनास्थल पर पहुंचे दंडाधिकारी कान्हू राम नाग ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। खबर लिखे जाने तक साक्षरता चौक पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच का आयोजन...!रेलवे एकादश ने सात विकेट से दर्ज की जीत...!मीडिया एकादश ने खेली बेहतरीन क्रिकेट...!तीन मैचों की होगी सीरीज...!रेलवे जेनरल इंस्टिट्यूट के मैदान में रविवार को मीडिया एकादश एवं रेलवे एकादश के बीच मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच खेल गया। क्रिकेट मैच मिडिया एकादश एवं रेलवे एकादश के बीच खेला गया।टॉस जीत कर रेलवे एकादश ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
मिडिया एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 8 विकेट पर 81 रन बनाया। टीम के उप कप्तान रबनवाज आलम ने एक छक्का व एक चौका की मदद से सर्वाधिक 26 रन बनाया। जबकि कप्तान राजेन्द्र पाठक ने 9 रन की पारी खेली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे एकादश की टीम ने 12.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाकर मैच जीत लिया। रेलवे एकादश की और से रितेश कुमार ने सर्वाधिक 42 रन बनाया।
मैच में अम्पायरिंग श्याम लोचन(लोको पायलट) एवं अदृश्य बानिक(सहायक मेडिकल डिवीजन ऑफिसर) ने की। स्कोरिंग में प्रीतम कुमार (एसएसई लोको) एवं एम आलम ने अपनी भूमिका निभाई। उमेश कुमार मोदी (लोको पायलट) एवं हरी प्रकाश तिवारी (लोको इंस्पेक्टर) ने कमेंट्री की। मौके पर ज़िला खेल पदाधिकारी प्रभात शंकर, डॉ रंजीत कुमार सिंह, मृणाल जोरदार उर्फ बप्पी दा, धर्मेन्द कुमार शाक्य, रवि रंजन, मनोज कुमार काशी, मनोज कुमार साह, शुभम कुमार, मनोज हेम्ब्रम, रितेश कुमार, रविन्द्र पाठक, अभिजीत रक्षित, गोपाल झा, निर्भय ओझा, चंदन सिंह, पंकज वर्मा, चंदन, विजय झा,त्रिलोचन, विजय कुमार तिवारी, संजय कुमार पासवान सहित दर्जनों खिलाड़ी एवं सैकड़ो खेल प्रेमी मौजूद थे।
---------------------------
साहिबगंज:-07/04/2018
खासमहल पर गलतबयानी कर रही भाजपा:- आलमगीर...!
साहिबगंज खासमहल पर भाजपा गलतबयानी कर रही है उक्त बातें शनिवार को पूर्व स्पीकर पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम ने जिला कांग्रेस कार्यालय के समक्ष प्रेस को संबोधित करते हुए कही पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में साहिबगंज पहुंचे आलमगीर आलम ने कहा कि खासमहल पर भाजपा का दिया बयान अगर सही है तो फिर इसको लेकर कल ही नोटिफिकेशन जारी कर साहिबगंज की जनता को तोहफा दे दे और अगर यह सच नहीं तो भ्रम की स्थिति पैदा ना करें !
उन्होंने कहा कि तौर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है साहिबगंज में कांग्रेस का जनाधार बढ़ा है जनता समस्याओं का निदान चाहती है जबकि भाजपा सिर्फ चकाचौंध भरी प्रचार करती है सीवरेज सिस्टम पेयजल योजना वह नमामि गंगे अभियान में अरबों का घोटाला हुआ है भाजपा तीनो योजना में टेंडर कराना चाह रही है जो सरासर गलत है इन योजनाओं में काम करने वाली कंपनियां घोटाला कर भाग गई है ऐसी कंपनियों को ब्लैक लिस्ट किए बिना टेंडर निकाला जा रहा है गर्मी में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न होगी !
उन्होंने उम्मीद जताई कि साहिबगंज की जनता कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बास्की यादव व उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अखलाक नदीम को विजय बनाएगी वही महागामा के पूर्व विधायक राजेश रंजन ने कहा कि जनता अब विकास के वादों से ऊब चुकी है उम्मीदवार महिलाओं में ना आकर जनता अब भाजपा से मुक्ति चाहती है साहिबगंज की जनता कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करें मौके पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव बजरंगी प्रसाद यादव कांग्रेस जिलाध्यक्ष वफा कर हुसैन नौशाद अली मोहम्मद कलीमुद्दीन कृष्णा सिंह महेंद्र पासवान पार्टी के प्रत्याशी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बास्की यादव उपाध्यक्ष पद पद के प्रत्याशी अखलाक नदीम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे
साहिबगंज:-07/04/2018
सरकारी स्तर से ही कराएं टीकाकरण: सी०एस०
नियमित प्रतिरक्षण में रोटावायरस वैक्सीन का समावेशन...! विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नियमित प्रतिरक्षण में रोटावायरस वैक्सीन का समावेशन शनिवार को हुआ। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के बैनर तले सदर अस्पताल परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ सुशील कुमार मेहरोत्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि लोग किसी भी प्रकार का टीकाकरण सरकारी स्तर से ही कराएं। स्वास्थ्य विभाग के पास टीकों के रख रखाव की सम्पूर्ण व्यवस्था है। टीके की गुणवत्ता उच्च स्तरीय रख रखाव से ही कि जा सकती है। गैर सरकारी स्तर पर टीकों की गुणवत्ता में संशय हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारत में रोटावायरस डायरिया हल्के से लेकर गंभीर दरिया के 40 फीसद मामले के लिए जिम्मेदार है। डायरिया बच्चों में कुपोषण कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता और बीमारी का एक चक्र बनाता है। सभी बच्चों में रोटावायरस का खतरा रहता है।
स्वच्छता साफ-सफाई और पेयजल के अलावा रोटावायरस डायरिया से प्रभावी बचाओ रोटावायरस टीके से ही किया जा सकता है। डायरिया के कारण शरीर में पानी की कमी बच्चों की मृत्यु का सबसे बड़ा कारण है देश के 9 राज्यों हरियाणा हिमाचल प्रदेश आंध्र प्रदेश उड़ीसा असम राजस्थान मध्य प्रदेश तमिलनाडु एवं त्रिपुरा में रोटावायरस वैक्सीन का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया जा चुका है। झारखंड देश का 10 वां राज्य है जहां नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत रोटा वायरस वैक्सीन को सम्मिलित किया गया है। बताया कि डायरिया के कारण शरीर में पानी की कमी बच्चों की मृत्यु का सबसे बड़ा कारण है। रोटा वायरस टीका की खुराक सिरिंज के माध्यम से मुंह में पिलाया जाना है। इस टीके की कुल तीन खुराकें बच्चों को दूसरे अनियमित की को के साथ डेढ़ महीने ढाई महीने और 3:30 महीने में दी जाएगी। उक्त वैक्सीन सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित टीकाकरण सत्र के दौरान निशुल्क दी जाएगी। मौके पर समाज कल्याण पदाधिकारी विनीत कुमारी, डॉ दिनेश मुर्मू, डीएस डॉ एके सिंह, डीपीएम राजीव कुमार, गोपाल तिवारी सहित अन्य मौजूद थे
साहिबगंज:-06/04/2018
शिलान्यास के एक वर्ष बाद भी शुरू नहीं हुआ गंगा पुल निर्माण:-अरविंद
गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति ने मनाई बरसी, रखा 2 मिनट का मौन
गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति ने शुक्रवार को बाटा चौक पर साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल शिलान्यास की बरसी मनाई। कार्यक्रम का नेतृत्व समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने किया।
इस मौके पर समिति सदस्यों ने दो मिनट का मौन भी धारण किया। कार्यक्रम के दौरान अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार गंगा पल के नाम पर केवल तारीख पर तारीख दे कर साहिबगंज की जनता को गुमराह कर रही है। इसे साहिबगंज की जनता अब कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके लिए साहिबगंज की जनता बाध्य होकर फिर जन आंदोलन करेगी।
विडियो देखने के लिए 👇निचे👇 क्लिक करे..!
केंद्र सरकार साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल निर्माण करने में केवल टालमटोल की नीति अपना रही है। कहा कि साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल का शिलान्यास 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। घोषणा किया था कि 4 साल में गंगा पुल का निर्माण पूरा हो जाएगा। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा था कि गंगा पुल का निर्माण समय सीमा के अंदर पूर्ण किया जाएगा। परंतु शिलान्यास के 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक गंगा पुल निर्माण के लिए एक ईंट भी नहीं जोड़ा जा सका। अरविंद गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार जान बूझकर गंगा पुल का निर्माण कार्य 2019 के लोकसभा चुनाव तक रोक कर रखना चाह रही है। लेकिन अगली सरकार भाजपा की नहीं बनी तो गंगा पुल का निर्माण हमेशा के लिए खटाई में पड़ जाएगा। पिछले 18 वर्षों से प्रत्येक वर्ष गंगा पुल का बजट बढ़ा कर केवल खानापूर्ति किया जाता रहा है। कहा कि ऐसा लगता है कि एक बार फिर अगले वर्ष गंगा पुल का बजट बढ़ा दिया जाएगा। मौके पर डॉ मोहम्मद रियाजुद्दीन, अजीत कुमार, उदय कुमार, राजेंद्र प्रसाद दास, मसु कुमार, राजेश कुमार, मंटू पासवान, संजीव कुमार, साहब मोहम्मद, सोनू, सुनील कुमार चौरसिया, कैलाश मोदी, मोहम्मद निहाल, नैंसी गुप्ता, कंचन देवी, उषा गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल थे
साहिबगंज:-05/04/2018
साहिबगंज ने दर्ज की पहली जीत गोड्डा को 86 रनों से हराया ! नाबाद 109 रन बना कर साहिबगंज का फैज़ान बना मैन ऑफ दी मैच ! सिद्धू कानू स्टेडियम में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ एवं जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को अंतर जिला अंडर 14 प्लेट ग्रुप सी क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत साहिबगंज व जामताड़ा की टीम के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिबगंज की टीम ने 38.4 ओवर में 223 रन बना कर ऑल आउट हो गई।
साहिबगंज के बल्लेबाज मो फैज़ान अहमद ने 109 गेंदों में 17 चौकों व 1 छक्कों की मदद से 109 रन की पारी खेलते हुए नॉट आउट रहे। वहीं शिवम राज ने 17 रनों का योगदान दिया। जामताड़ा के गेंदबाज गौरव मंडल, सोनू कुमार सिंह व हर्ष भोक्ता ने 2-2 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जामताड़ा की टीम ने 27 ओवर में 137 रन बनाकर आल आउट हो गई। जामताड़ा के बल्लेबाज हर्ष कुमार भोक्ता ने 45 गेंद खेल कर 8 चौकों की मदद से 49 रन बनाया। वहीं साहिबगंज के गेंदबाज सन्नी कुमार व किशन कुमार ने 3-3, जबकि मिस्टर एनर्जी ने 2 विकेट लिया। इसके साथ ही साहिबगंज ने जामताड़ा को 86 रनों से हरा कर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। साहिबगंज के बल्लेबाज़ मो फैज़ान अहमद को नाबाद 109 रन की बदौलत मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया।भवन प्रमंडल कार्यपालक अभियंता नरेन्द्र नाथ नामदेव ने मो फाइजान अहमद को मैन ऑफ दी मैच पुरस्कार से सम्मानित किया। मैच में अंपायरिंग इफ्तिखार शेख, हेमंत कुमार ठाकुर ने की। जबकि स्कोरिंग अमित तिवारी ने किया। मौके पर आब्जर्वर के रूप में सिद्धार्थ राज सिन्हा, ज़िला क्रिकेट सचिव चन्देश्वर प्रसाद सिंह, अशफ़ाक़ आलम, गोपाल सिंह, बंटी राज, गप्पू, अब्दुल्लाह सहित दर्जनों मौजूद थे। 5 अप्रैल गुरुवार को गोड्डा एवं जामताड़ा के बीच मैच खेला जाएगा।देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं 👇फैज़ान👇
जामताड़ा के खिलाफ बुधवार को मिली पहली जीत में टीम के कप्तान मो फैजान अहमद ने अहम रोल अदा किया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए फैज़ान ने अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हुए नाबाद शतक(109) लगाया। उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत साहिबगंज की टीम ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। साहिबगंज सदर प्रखंड के कोदरजनना गाँव निवासी मो कामरान अहमद के पुत्र फैज़ान की इच्छा देश का प्रतिनिधित्व करने की है। उन्होंने अपनी शानदार शतक का श्रेय अपने चाचा सीनियर क्रिकेटर मोहम्मद अहसान अहमद एवं अपने जिले के कोच व प्रशिक्षक को दिया है।
----------------------------
साहिबगंज:-03/04/2018 रेलवे पैदल पुल से गिरकर एक की मौत ! तफ्तीश में जुटी पुलिस ! साहिबगंज रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर 1 से प्लेटफार्म नंबर दो पर जाने हेतु पैदल पुल से मंगलवार की शाम अज्ञात व्यक्ति उम्र 40 वर्ष गिर जाने से मृत्यु हो गई मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है !
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पैदल पुल पर रेलिंग पर बैठने की कोशिश कर रहा था इसी क्रम में असंतुलित होकर वह गिर पड़ा जो प्लेटफार्म नंबर स्थित रेल पटरी पर गिरा ! जिसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई है !
क्या कहते हैं जी०आर०पी०
साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात जी०आर०पी० थाना प्रभारी ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत पैदल पुल के रेलिंग से गिरने से हुई है ! व्यक्ति के पॉकेट से एक दवा का पेपर मिला है और पॉकेट से कहीं कोई किसी प्रकार की पहचान पत्र मोबाइल कुछ भी बरामद नहीं हुई है समाचार प्रेषित किये जाने तक मृतक की शिनाख्त जारी है l --------------------------
साहिबगंज-31/03/2018
लूट के माल का कुछ हिस्सा बरामद।
वारदात में शामिल थे बंगाल व बिहार के अपराधी: एस०डी०पी०ओ०।
चार थानों की पुलिस ने मिल कर कांड का किया उद्भेदन ।
राजमहल थाना क्षेत्र के लालमाटी में पिछले दिनों हुई भीषण डकैती कांड में पुलिस को आखिरकार 11 दिन के बाद सफलता हाथ लगी। पुलिस ने इस मामले में दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं उनके पास से लूटे गए माल का कुछ हिस्सा भी बरामद किया है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों लालमाटी के कपड़ा व्यवसायी प्रमोद कुमार चौधरी और उनके भाई सीमेंट छड़ व्यवसायी विनोद कुमार चौधरी के घर पर दर्जनों की संख्या में लुटेरों ने धावा बोल कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान लुटेरों ने सैकड़ों चक्र गोली भी चलाई। मामले में पीड़ित प्रमोद चौधरी के बयान पर राजमहल थाना में कांड संख्या 68/18 दर्ज कराया गया था। इधर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार ने शनिवार को प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि डकैती कांड के उद्भेदन के लिए राजमहल थाना प्रभारी सुशील कुमार, कोटालपोखर थाना प्रभारी मनोज कुमार, तीनपहाड़ थाना प्रभारी परशुराम पासवान, तालझारी थाना प्रभारी राम हरीश निराला, अवर निरीक्षक प्रयाग दास, संयुक्त अवर निरीक्षक रूदल सिंह सहित अन्य सशस्त्र बल की टीम गठित की गई थी। गठित टीम कांड के बाद से ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही थी । छापेमारी के क्रम में पुलिस ने प्रकाश मंडल, पिता- गोपाल मंडल तथा सुखदेव मंडल, पिता- रामनाथ मंडल दोनों मसकलाइयां, फतेहपुर, थाना- तालझारी निवासी को क्रमशः नगद रुपए6080, 4680के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपना अपराध स्वीकारा। उक्त दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चैता मंडल, पिता -स्वर्गीय सुबोल मंडल के घर से नगद 5740 रूपये और एक जोड़ा सोने का कान का बाली, एक नाक का, एक सोने का छोटा टुकड़ा, तीन चांदी का टुकड़ा, एक जोड़ा पायल चांदी का, एक चांदी का चेन, एक हाथ का बाला चांदी का, 3 चांदी का जोड़ा पिन, एक चांदी का लॉकेट और एक चांदी का अंगूठी सहित गला हुआ चांदी का ढेला बरामद किया। वहीं जागेश्वर मंडल, पिता -स्वर्गीय सुबोध मंडल के घर से एक जोड़ा कान का सोने का बाली, 4 सोने का छोटा टुकड़ा, 3 चांदी का टुकड़ा और नगद 5201 रुपया बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों से कुल 21700 रूपये नक़द बरामद की है। एसडीपीओ ने बताया कि इस कांड में बिहार, झारखंड और बंगाल के अपराधी संयुक्त रूप से शामिल है। लूट की इस भीषण वारदात को 25 से 30 अपराधियों ने अंजाम दिया था। जिसमें बम बनाने का काम पश्चिम बंगाल के मालदा के अपराधियों ने किया था। छापेमारी के दौरान ज़ब्त सामानो से पता चला है कि बम बनाने में प्रयुक्त होने वाला अख़बार का टुकड़ों में बांग्ला आनंद बाजार पत्रिका, टेलीग्राफ तथा टाइम्स ऑफ़ इण्डिया के हैं। जो कि पश्चिम बंगाल के मालदा एडिशन और कोलकाता से प्रकाशित है। उक्त कांड को बिहार के कटिहार ज़िला के एक नव नियुक्त सरगना की देख रेख में अंजाम दिया गया था। वहीं इस कांड में आसपास के कुछ अपराधी ने मुखबिरी का काम किया था। स्थानीय अपराधियों ने ग्राहक बनकर उक्त दोनों भाइयों के दुकान व घर की रेकी की थी। एसडीपीओ ने बताया कि डकैती कांड में शामिल तीनों राज्यों के कई अपराधी घर छोड़कर फरार हैं।पुलिस जल्द ही गिरफ्त से बाहर अपराधियों को धर दबोचेगी। ज्ञात हो कि उक्त डकैती कांड में गैस कटर से लोहे का गेट तथा ग्रील काट कर एवं कुल्हारी से लकड़ी का दरवाजा फाड़ कर डकैतों ने घर में प्रवेश किया था। भारी गोली व बम बारी के बीच डकैतों ने 43 भरी सोना, 2 किलो 600 ग्राम चाँदी सहित 7 लाख 25 हजार रूपये नकदी लूट ली थी। साथ ही घर वालों के साथ मारपीट भी की थी।
-----------------------------------------------------
साहिबगंज-31/03/2018जिले में सभी पंचायतों के साक्षरोें का हुआ बुनियादी साक्षरता आॅकलन जाॅच परीक्षा। राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण तथा राष्ट्रीय मुक्त विधालयी शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में जिले की सभी पंचायतों में बुनियादी साक्षरता आंकलन जांच परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में कुल 25000 नवसाक्षरों की परीक्षा करने का लक्ष्य हैं। यह जानकारी जिला साक्षरता सचिव प्रभात शंकर ने दी।
परीक्षा केन्द्रों का👇निरीक्षण👇करते साक्षरता सचिव
उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले की सभी प्रखंडों के पंचायतों में बुनियादी साक्षरता आंकलन जांच परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसें सभी पंचायतों के पुरूष व महिला प्रेरक ने संचालित किया । परीक्षा संचालन के दौरान साक्षरता सचिव ने बोरियो के सोती चैकी पांगड़ो लोक साक्षरता केन्द्र व मदनशाही के लोक साक्षरता केन्द्र सहित कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी प्रेरक को निदेश दिया कि परीक्षा को कदाचारमुक्त माहौल में कराना है। इस मौके पर साक्षरता के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद कुमार साह भी उपस्थित थे।
साहिबगंज:-31/03/2018 रेलवे ए०एम०इ० ने गंगे इलेवन को 2 विकेट से हराया। रेलवे जेनरल इंस्टिट्यूट के मैदान में शनिवार को रेलवे ए०एम०इ० एवं गंगे इलेवन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते गंगे इलेवन टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट 93 रन बनाया। जवाब में खेलने उतरी रेलवे एएमई की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रोमांचक मुकाबले में 8 विकेट पर 94 रन बना कर मैच जीत लिया।
टीम को पुरस्कृत करते 👇डी०पी०आर०ओ०👇।
गंगे इलेवन टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज अमन ने 23 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाया। वहीं डॉ० रंजीत कुमार सिंह ने शानदार एक छक्का की मदद से 15 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
टीम को पुरस्कृत करते 👇डी०पी०आर०ओ०👇।
जिला खेल पदाधिकारी प्रभात शंकर ने विजेता टीम के कप्तान डी०के० शाकीय को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।
मौके पर अनुराग सिंह, मोहन, दीपक मिश्रा, बेलाल,जयकृष्ण शर्मा,शिवजी पासवान, अमन, राजा सहित दर्जनों मौजूद थे।
--------------------------
साहिबगंज:27/03/2018
साहिबगंज नगर निकाय चुनाव में कई उपाध्यक्ष प्रत्याशी लखपति भाजपा प्रत्याशी रामानंद साह के पास सबसे अधिक राशि नगर निकाय चुनाव 2018 में साहिबगंज नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद के पर दावेदारी कर रहे कई उम्मीदवार लखपति हैं। भाजपा प्रत्याशी रामानंद साह के पास सबसे अधिक राशि है। जबकि दो प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे के अनुसार भाजपा प्रत्याशी रामानंद साह के पास 1538304 रुपये है। वहीं उनकी पत्नी के पास सोना सहित नकद राशि 52430 रुपये है। रामानंद साह के पास एक बाइक भी है।
निर्दलीय प्रत्याशी अरुण चौधरी के पास 470000 रुपए जबकि उनकी पत्नी के पास 21000 रुपये हैं।
झाविमो प्रत्याशी संजय जायसवाल के पास 469801 रुपये हैं। उनके पास एक बाइक व एक सोने की अंगूठी भी है। संजय जायसवाल ने बैंक से 200000 का ऋण भी ले रखा है। जबकि 50000 की LIC भी उनके नाम है। निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश सिन्हा के पास 420600 रुपये हैं। वहीं उनके पास एक बाइक भी है। उदय कुमार राम के पास 323719 रुपए है। उनकी पत्नी के पास 55800 रुपये है। उनके पास एक मैजिक वाहन भी है। जबकि यूको बैंक से 25000 रुपये का लोन है। एकमात्र निर्दलीय महिला प्रत्याशी अनिता लाल के पास 2 लाख रुपये हैं। आजसू प्रत्याशी चतुरानंद पांडेय के पास 144000 हैं। उनकी पत्नी के पास 250000 एवं पांच भर सोने का ज़ेवरात है।
प्रत्याशी के पास एक लाख से नीचे आजसू प्रत्याशी👇👇 चतुरानंद पांडेय
कांग्रेस प्रत्याशी👇👇अखलाक नदीम
माकपा प्रत्याशी 👇👇फरहत खानम
निर्दलीय👇👇 मुरलीधर तिवारी
निर्दलीय👇👇अरशद नसर
झामुमो प्रत्याशी 👇👇मनोज ताँती
साहिबगंज:- 27/03/2018
उपाध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी कर रहे 6 प्रत्याशी के पास एक लाख से कम की राशि है। हलफनामे के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी अखलाक नदीम के पास 91000 रुपये हैं। वहीं उनके पिता एवं माता के पास साठ-साठ हजार रुपये हैं। उनके पास एक बाइक भी है । माकपा प्रत्याशी फरहत खानम के पास 80500 रुपये हैं। वहीं राम कुमार पासवान के पास 80000 रुपये व एक बाइक भी है। निर्दलीय प्रत्याशी मुरलीधर तिवारी के पास 62500 रुपये हैं। जबकि उनकी पत्नी के पास 180000 रुपये व 50 ग्राम सोना है। निर्दलीय प्रत्याशी अरशद नसर के पास 56212 रुपये हैं। झामुमो प्रत्याशी मनोज ताँती के पास 48000 रुपये हैं। जबकि एक भर सोना भी उनके पास है।
दो प्रत्याशियों पर आपराधिक मामला उपाध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी कर रहे हैं दो प्रत्याशी पर अपराधिक मामला दर्ज है। हलफनामे के अनुसार माकपा प्रत्याशी फरहत खानम पर नगर थाना में कांड संख्या 205/ 14 दर्ज है।वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अरशद नसर पर बोरियो थाना में कांड संख्या 316/13, मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 293/14 एवं नगर थाना में कांड संख्या 90/17 के तहत मामला दर्ज है ।
---------------------------
साहिबगंज 27/03/2018
साहिबगंज में एक अध्यक्ष प्रत्याशी ने नाम लिया वापस।वार्ड पार्षद के 6 प्रत्याशी भी नहीं लड़ेंगे चुनाव। प्रत्याशियों को आज मिलेगा चुनाव चिन्ह।नगर निकाय चुनाव में मंगलवार को नाम वापसी प्रक्रिया के तहत साहिबगंज में अध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया वहीं वार्ड पार्षद पद के 6 प्रत्याशी ने भी नाम वापसी कर ली। अध्यक्ष पद के लिए नियुक्त निर्वाची पदाधिकारी सह ए०सी० अनमोल कुमार सिंह के समक्ष अध्यक्ष पद प्रत्याशी कुलीपाड़ा निवासी जैकी कुमार ने अपना नाम वापस ले लिया। अंतिम रूप से अध्यक्ष पद पर अब सिर्फ 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
वहीं वार्ड पार्षद पद पर वार्ड नंबर 15 से रेखा देवी, वार्ड नंबर 18 से सुनील कुमार चौधरी, अशोक कुमार चौधरी, हरेराम ओझा, वार्ड नंबर 23 से अनीता देवी एवं जयप्रकाश सिन्हा ने अपना नाम वापस ले लिया। साहिबगंज वार्ड पार्षद के चुनाव में अब कुल 159 प्रत्याशी मैदान में हैं। सभी प्रत्याशियों को बुधवार को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।
राजमहल में 1 वार्ड पार्षद प्रत्याशी ने नाम लिया वापस
राजमहल नगर निकाय के त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर नाम वापसी के दिन मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए कुल 8 प्रत्याशियों में से किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया। जयंत सिंह( निर्दलीय),कार्तिक साहा (भाजपा), भावना गुप्ता( कांग्रेस), मो केताबुद्दीन सेख( झामुमो), मो बारीक शेख (राजद), मो नवाब शेख (निर्दलीय), राकेश हलदार( निर्दलीय) ,गुलाम सरवर (जेवीएम) चुनावी मैदान में बने हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जिस में से किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया। पार्थो दत्ता (भाजपा),अमिर मंडल( झामुमो), मोहम्मद अब्दुल्ला शेख( कांग्रेस), साधिन घोष( राजद), मो मखदूम शेख (जेबीएम) आदि चुनावी मैदान में एक दूसरे के विरुद्ध जोर-आजमाइश करेंगे। वार्ड पार्षद के लिए कुल 60 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया था। जिसमें से वार्ड नंबर 1 के प्रत्याशी मो अख्तर ने अपना नाम वापस ले लिया। 14 वार्डों के पार्षद के लिए 59 उम्मीदवार एक दूसरे के विरुद्ध मैदान में खड़े हैं उक्त प्रत्याशियों में से अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के लिए निर्दलीय प्रत्याशियों तथा वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आज बुधवार को निर्गत किया जाएगा।
-----------------------------------------
साहिबगंज:-27/03/2018
साहिबगंज में विवाहिता व एक युवक ने की अलग-अलग आत्महत्या नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग स्थानों पर मंगलवार को विवाहिता व एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार पुरानी साहिबगंज में एक युवक विक्रम राम(30) ने गले में गमछा लगा कर आत्म हत्या कर ली। परिजनों के अनुसार युवक विछिप्त था। पश्चिम बंगाल के ब्रह्मपुर में पिछले कई महीनों से उसका ईलाज चल रहा था।
इधर सकरुगढ़ मोहल्ला में एक विवाहिता पूजा कुमारी (23) ने मंगलवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे पंखे से लटक आत्महत्या कर ली। मृतक पूजा के परिजनों ने पति सोनू कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर सह नगर थाना प्रभारी सुनील टोपनो ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
----------------------------
साहिबगंज:-25/03/2018
भागलपुर शिविर में साहेबगंज के 45 दिव्यांग हुए लाभन्वित।साहिबगंज: भागलपुर के लहैरी टोला, स्टेशन चौक स्थित दल्लू बाबू धर्मशाला में जीवन जागृति सोसाइटी के बैनर तले 21 से 24 मार्च तक लगाए गए दिव्यांग शिविर में साहिबगंज के 45 दिव्यांगों का कल्याण हुआ है। समिति के सचिव सोमेश यादव ने बताया कि शिविर में जयपुर, राजस्थान की संस्था महावीर विकलांग सहायता समिति ने कुल 415 लोगों को जांच के उपरांत कृत्रिम पैर, कैलिपर, बैसाखी व छड़ी उपलब्ध कराई है। इसमें साहिबगंज जिले के 45 दिव्यांग भी लाभांवित हुए हैं।
शिविर में मौजूद दिव्यांग व अन्य
लाभान्वित होने वालों में लालबथानी निवासी अब्दुल हकीम व नजीर आलम, कमल टोला निवासी काशीनाथ मिश्रा, सीलमपूर, राजमहल निवासी अजय कुमार साह, महादेवगंज निवासी रेखा कुमारी सहित अन्य शामिल हैं। साहिबगंज के कुल 9 दिव्यांगों को कृत्रिम पैर, 28 दिव्यांगों को कैलिपर व 8 दिव्यांगों को बैसाखी उपलब्ध कराई गई। ज्ञात हो कि 11 मार्च को इंडियन पंच अखबार ने जीवन जागृति सोसाइटी व एहसास फाउंडेशन, साहिबगंज की प्रेस कॉन्फ्रेंस को प्रमुखता से छापा था। इंडियन पंच का उद्देश्य था की खबर के माध्यम से साहिबगंज जिले के ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग भागलपुर में जीवन जागृति सोसाइटी के दिव्यांग शिविर में हिस्सा लेकर लाभान्वित हो सकें। इधर संस्था के सचिव सोमेश यादव ने साहिबगंज टाइम्स ऑनलाइन को बेहतर कवरेज के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
----------------------------
साहिबगंज:-16/03/2018
गैस सिलेंडर फटने से दर्जनो घायल कई गंभीर
जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत जयप्रकाश नगर में शुक्रवार की शाम एक घर में गैस सिलेंडर फटने से लगभग दर्जनभर लोग घायल हो गए। अफरा-तफरी के माहौल में स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार जयप्रकाश नगर निवासी मोहन सिंह के घर में एक गैस सिलेंडर फट गया। जिससे घर में आग की लपटें उठने लगीं। इस दौरान आग बुझाने के प्रयास में घर का दूसरा सिलेंडर भी फट गया। जिससे उक्त घर के कई सदस्य व आग बुझाने गए ग्रामीण भी इसकी चपेट में आ गए।
मामले की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डॉ० सुशील कुमार मेहरोत्रा, डी०एस० ए०के० सिंह, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चंदन कुमार सदर अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी ली।
इधर मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में भिखारी यादव, अमरनाथ गुप्ता, गुड़िया कुमारी, जलधर यादव, लक्ष्मी कुमारी, रवि कुमार, राहुल कुमार, कबूतरी मोसेमत, राकेश यादव, उत्तम यादव, लक्ष्मी कुमारी, पारसनाथ यादव शामिल हैं।
घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर शिवसेना ज़िला प्रमुख मुरलीधर तिवारी ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए सदर अस्पताल परिसर में बने बर्न वार्ड को शुरू करने की मांग की है।
एस०डी०ओ० अमित प्रकाश, डी०एस०पी० ललन प्रसाद, सी०ओ० रामनरेश सोनी, प्रेम उर्फ मंटा मंडल, जय प्रकाश सिन्हा, सरफ़राज़ आलम, श्यामसुंदर पोद्दार सहित अन्य ने भी सदर अस्पताल पहुंच जायज़ा लिया।
साहिबगंज -15/03/2018
नगर निकाय चुनाव में नाम निर्देशन आज से शुरू- डीसी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद के लिए आर०ओ०, ए०आर०ओ० प्रतिनियुक्त
नगर निकाय के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद की अधिसूचना जारी हो गई है। 16 मार्च से इन सभी पदों के लिए नाम निर्देशन का कार्य शुरू हो जाएगा, जो 22 मार्च तक दोपहर 03 बजे तक चलेगा। उक्त बातें उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह ने गुरूवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए कहीं।
साहिबगंज 07/03/2018
चिंतन
10 महीने से वेतन के लिए भटकते कर्मी
साहिबगंज सिविल सर्जन कार्यालय में सफाई कर्मी व सुरक्षा प्रहरी के द्वारा पूर्व वार्ड पार्षद प्रेमलाल मंडल के अगुवाई में सैकड़ों कर्मीयो के द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए एक आवेदन कार्यालय को सौंपा गया जिसमे 143 सफाई कर्मी 55 गार्ड और 78 होम गार्ड को पिछले 10 महीने से वेतन नही मिले है सफाई कर्मियों एवं सुरक्षा प्रहरी में काफी गुस्सा का माहौल देखा गया!
उन लोगों के द्वारा रात दिन एक कर अस्पतालों के साफ-सफाई एवं सुरक्षा का कार्य करने के बावजूद भी कर्मियों को 10 महीना से भुगतान नहीं किया गया साथ ही उसे कार्य से हटाने का भी षड्यंत्र किया जा रहा है जिस के विरोध में काफी लोगों के साथ सिविल सर्जन कार्यालय में आज धरना प्रदर्शन किया गया और आवेदन देकर जल्द से जल्द भुगतान करने का आग्रह किया गया
अधिकारियों से वार्ता करते समाजसेवी प्रेमलाल मंडल उर्फ़ मंटा मंडल
साथ ही साथ कार्य में रहने देने का भी आग्रह किया गया जल्द से जल्द भुगतान नहीं होने पर आगे आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे यह बातें सब ने एक स्वर में दुखी मन से कहा काफी लोगों में आक्रोश था क्योंकि अब भूखे पेट कार्य कर पाना संभव नहीं है इसीलिए यह सभी लोग काफी गुस्से में दिखे ! वही सफाई कर्मी का कहना है कि दिन रात दिन हम लोग पूरी निष्ठा से कर्ताव्यपरायणता में लगे रहते है गंदगी को उठाते है साफ़ करते है फिर भी हमे वेतन नही मिल रहा
काम काज नही रहने के कारण हम लोग मजबूरी में कर रहे है अधिकारीयो को अनेको बार विज्ञप्ति दिया गया और धरना प्रदर्शन भी किया गया पर कुछ भी नही हुआ वही कर्मचारी कह रहे थे कि पिछले 10 महीने का वेतन नही मिला हम लोगो को हमारे भी घर है बच्चे है छोटे छोटे पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है , वही उनका कहना कि कुछ कर्मचारी को अधिकारी निकालने का सोच जरूर रहे है l
साहिबगंज 22/01/2017
पुलिस व अधिकारियों से प्रताड़ित अरविन्द साह उर्फ़ जॉन का वीडियो वायरल
पत्नी सहित परिजन आए प्रेस के सामने कहा बेक़सूर अरविंद के साथ हो रहा अन्याय पी०एम० व मानवाधिकार आयोग का भी खटखटाया दरवाज़ा
अधिकारियों से वार्ता करते समाजसेवी प्रेमलाल मंडल उर्फ़ मंटा मंडल
साथ ही साथ कार्य में रहने देने का भी आग्रह किया गया जल्द से जल्द भुगतान नहीं होने पर आगे आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे यह बातें सब ने एक स्वर में दुखी मन से कहा काफी लोगों में आक्रोश था क्योंकि अब भूखे पेट कार्य कर पाना संभव नहीं है इसीलिए यह सभी लोग काफी गुस्से में दिखे ! वही सफाई कर्मी का कहना है कि दिन रात दिन हम लोग पूरी निष्ठा से कर्ताव्यपरायणता में लगे रहते है गंदगी को उठाते है साफ़ करते है फिर भी हमे वेतन नही मिल रहा
पुलिस व अधिकारियों से प्रताड़ित अरविन्द साह उर्फ़ जॉन का वीडियो वायरल
पत्नी सहित परिजन आए प्रेस के सामने कहा बेक़सूर अरविंद के साथ हो रहा अन्याय पी०एम० व मानवाधिकार आयोग का भी खटखटाया दरवाज़ा
9 जनवरी के घटना के एक मामले में गिरफ्तार हो कर जेल गए अरविन्द साह उर्फ़ जॉन के परिजनों ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता किया ! सभी मिडिया प्रतीनिधियों के सामने उनके पिता अभिमन्यु प्रसाद साह, माँ- रेणुका साह एवं पत्नी रश्मि तिवारी मुखातिब हुए।उनके पिता अभिमन्यु प्रसाद साह ने अपने बेटे अरविन्द साह के उपर लगे धारा को बेबुनियाद बताते हुए कहा की प्रशासन मेरे बेटे को फसाने का काम कर रही है। परिजनों ने उक्त घटना का वीडियो क्लिप पत्रकारों को देते हुए कहा कि अरविन्द साह उर्फ़ जॉन हमेशा सच दिखा कर लोगो को जनजागरूक कर रहे थे। उनका उद्देश्य किसी भी दृष्टिकोण से गलत नहीं था अन्यथा वो फेसबुक में चाइल्ड लेबर मामले का लाइव प्रसारण नहीं कर रहे होते ,स्पष्ट है मानसिकता स्वच्छ व साफ़ थी l उनकी पत्नी ने जानकारी देते हुए कहा की मामला 9 जनवरी 2018 समय संध्या 4:12 बजे का है जब अरविन्द साह उर्फ़ जॉन अपने दो सहयोगी चाँद पाठक व विकास चौधरी के साथ मुख बधिर स्कुल साहिबगंज पहुचे जहाँ मूक बधिर बच्चो द्वारा ईटा-बालू सीमेंट से काम करवाया जा रहा था! इस घटना का लाइव प्रसारण सोशल मिडिया द्वारा विडियो बनाकर किया गया, जिसमे दिखाया गया की वहाँ के मूक बधिर बच्चो के द्वारा स्कुल परिसर के अन्दर ईटा-बालू सीमेंट का काम कराया जा रहा था। बाल मजदूरी का लाइव प्रसारण फेसबुक पर किया जा रहा था, उसी क्रम में स्कुल की शिक्षिका द्वारा विडियो नही बनाने को कहा गया, चूंकि ये लोग अक्सर सिस्टम में व्याप्त खामियों का लाइव प्रसारण कर लोगो को अवगत कराया करते थे l मूक वधिर विधालय के बच्चो द्वारा ईटा,सीमेंट बालू से कार्य करवाया जा रहा था जिसका लाइव प्रसारण विडियो को निचे यू-टयूब लिंक पर या विडियो पर क्लिक कर देखा जा सकता है l
लाइव प्रसारण के दरम्यान ही मूक वधिर विधायल के प्रबंधन समिति के द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचना देकर पुलिस को बुला लिया गया। अरविन्द साह के परिजनों के अनुसार चूंकि पुलिसकर्मी वर्तमान थाना प्रभारी का अरविन्द से कुछ मामले को उजागर करने की वजह से खुन्नस था।पुलिस ने पद का दुरूपयोग कर पुरानी रंजिश का बदला अमानवीय तरीके से टॉर्चर कर लिया। जिसके कारण इस मामले में 11 बेबुनियाद व संगीन धारा लगा कर रातों रात अरविंद को जेल भेजने का खेल खेला गया l अरविन्द के परिजनों ने भावुक होते हुए कहा की उसे बहुत बुरी तरह से मारा गया है, आपराधियों की तरह। परिजनों ने अरविन्द द्वारा हिडेन कैमरा से खींचा गया वीडियो भी उपलब्ध कराया। फुल विडियो देखने के लिए निचे लिंक में या विडियो पर क्लिक करे!
वही अरविंद की पत्नी का कहना कि मूक वधिर विधालय की शिक्षिका ने जो आरोप लगाया है कि "बच्चों को सिखाया गया कि आप ईटा उठाये और हम वीडियो बनाएंगे" निराधार है अरविन्द साह उर्फ़ जॉन की पत्नी का कहना है कि उनका वीडियो लाइव था जहाँ एडिटिंग की कोई गुंजाइश नही है चुकी लाइव प्रसारण किया गया उसमे कही भी बच्चों को ना ही सिखाया गया है और ना ही उनके इज्जत के साथ खिलवाड़ किया गया जैसा कि मेरे पति पर 11 आरोप और धारा लगाया गया है, और रातों रात मेरे पति को जेल भेजा गया इसमे कही भी एविडेंस नही है कि मूक वधिर विधालय के शिक्षिका से पैसों की बात की गयी है या धमकी दिया गया या मार-पीट की गयी है l सारी कार्यवाही पूर्वाग्रह से प्रभावित होकर की गयी थी निचे विडियो में देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है l
साहिबगंज 16/01/2017
डिजिटल इंडिया का स्वप्न देखते बांझी के युवा
कमाल का डिजिटल इंडिया चल रहा है एक तरफ सरकार कहती है कैश लेन-देन ना कर ऑनलाइन करे ! साहिबगंज जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर बांझी जहाँ के युवा को 4g के जमाने मे 2g भी ढंग से नही मिल रहा है जहाँ इतने सारे टेलीकॉम कंपनी होने के बावजूद सिर्फ एक BSNL है क्या बात है! आज के युवाओ के लिए रोजमर्रा की जिंदगी मैं इंटरनेट कितना महत्वपूर्ण है !जहाँ इंटरनेट से रोजगार किया जाता है जहाँ इंटरनेट से ही आज कल नौकरियां के हो या पढ़ाई के फॉर्म भरे जाते है सभी चीज इंटरनेट पर निर्भर है ! स्थानीय जनप्रतिनिधियों को गम्भीरतापूर्वक जनसमस्याओं को अग्रसारित कर समाधान करने की आवश्यकता है ! निचे वीडियो में देखे कैसे बांझी के शिक्षित युवाओ को परेशानी होती है स्थानीय शिक्षित युवा व्यथा सुना रहे है!
आप सभी से आग्रह है कोई भी मित्र जानकर है कि इस परेशानी का हल कैसे होगा तो जरूर बताये हो सके
साहिबगंज 06/01/2017
आई हमर मित्र के एक त कविता के जे हिंदी मैं लिखने रहा जिनका हम मैथली मैं लिखा के कोसिस केनौ केहन लागल जरूर कहब किछ गलती भेल होइ सब्द मैं तो सेहो कहब बाकी उ मित्र के मैथली नै अबै छैतकंबल क्या नै बदलल रे रंग बदैल गेल रूप भी बदैल गेल रंग रूप के मायने भी बदैल गेल रंगा वाला हाथ भी बदैल गेल रूपक संसार भी बदैल गेल पर कंबल क्या नै बदलल रे
बिका वाला बाजार भी बदैल गेल सौदागर दिलदार भी बदैल गेल देबा वाला हाथ भी बदैल गेल लेबा वाला के जान भी बदैल गेल पर कंबल क्या ने बदलल रे
सार बदलल सरोकार भी बदलल