11 मार्च 2018

सीमा सिंह,मैनेजिंग ट्रस्टी,होप फॉर कैंसर पेसेंट(कैंसर प्रिवेंशन)


साहिबगंज :-11/03/2018 
एच०सी०पी० एन०जी०ओ० के द्वारा जलशोधन यन्त्र का वितरण व कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम 
कारी कांदर बोरियो प्रखंड में कैंसर अवेरयरनेस के प्रति ग्रामीणों के बीच जनजागरूकता अभियान के कार्यक्रम के अंतर्गत होप फॉर कैंसर पेशेंट्स संस्था की मेनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह के द्वारा शिक्षा, स्वछता ,स्वास्थ व स्वरोजगार से सम्बंधित जाकारी दी गयी , उक्त कार्यक्रम में ग्रामीणों को मौके पर 70 घरों के लिए 70 जल शोधन यंत्र का वितरण किया गया
 वीडियो देखने के लिए निचे 👇वीडियो पर क्लिक करे
उक्त मौके पर एचपीसी संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी ने कहा कि आज पूरी दुनिया शुद्ध पेयजल की गंभीर समस्या को विकराल महासंकट के रूप में झेल रहा है कहीं यह गिरते भूजलस्तर के रूप में है तो कहीं नदियों का पानी आरसेनिक क्लोराइड प्रदूषित जल के रूप में तो कहीं सूखते सिमटते  तालाब और झील के रूप में देखा जा सकता है इसका जीता जागता उदाहरण कारी कांदर गांव है यहां ग्रामीणों को सुदूर ऊंची नीची पहाड़ियों से गुजरकर अशुद्ध गंदे जल से अपना जीवन निर्वहन करना पड़ता है इन सब का मुख्य कारण है इन स्रोतों से जल का भारी दोहन हम लोगों में मानसिकता है प्रकृति में उपलब्ध संपूर्ण संसाधनों का सिर्फ दोहन, जल संरक्षित करने को लेकर लोग गंभीर नहीं , शुद्ध पेयजल के प्रति शहरी लोगों का सहयोग गैर-जिम्मेदाराना रहा है ,आइए हम सब मिलकर शुद्ध पेयजल स्रोत को पुनर्जीवित कर संरक्षित करने का प्रयास करें l 
---------------------------
साहिबगंज 08/03/2018
अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर H.C.P. NGO ने वितरण किया मेंस्ट्रुअल कप ,टैम्पोन, री युजेवल इको-फ्रेंडली पैड्स
कस्तूरबा विद्यालय तालझारी में हॉप फोर कैंसर पेशेंट्स NGO की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह ने लड़कियों के बीच मेंस्ट्रुअल कप ( मासिक धर्म कप ) ,टैम्पोन (मासिक धर्म के रक्त को सोखने के लिए तैयार किया गया उत्पाद ) री युजेवल इको-फ्रेंडली पैड्स का वितरण किया l
उक्त कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है लेकिन आज के समय में उसके लिए अनेकों प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है जिसे आसानी से ठीक किया जा सकता है l आम जनमानस में यह भ्रांतिया की यह छुआ छूत की बीमारी है अपने जेहन से निकाल फेंके l कैंसर ना हो उसके लिए बच्चियों को बताया गया कि आप लोग खैनी गुटका पान मसाला से दूर रहे और अपने माता पिता को भी ना खाने का परामर्श दें ।
पहाड़ी इलाकों में गर्मीयो के समय छाते का प्रयोग अवश्य करें सूर्य से निकलनेवाली पारा बैगनी किरण के सीधी संपर्क में लगातार रहने से स्किन कैंसर होने की संभावना होती है । 
यदि आपके समाज में कोई कैंसर ग्रसित हो जाता है और आप गरीब हैं तो हमें संपर्क करें उसका निशुल्क परामर्श उचित इलाज व ठहरने की व्यवस्था संस्था करेगी l 
---------------------------
साहिबगंज 06/03/2018

होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट संस्था पहुंची आर्सेनिक प्रभावित गांव     

दिल्ली की होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट संस्था ने ज़िला में लोगों को कैंसर की बीमारी के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया है।
मंगलवार को संस्था की टीम सदर प्रखंड के आर्सेनिक प्रभावित गाँव डिहारी पहुंची। यहां संस्था ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय में जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने के साथ साथ ग्रामीणों की व्यथा भी सुनी। शिविर का उद्घाटन राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने किया।
     वीडियो देखने के लिए निचे 👇वीडियो पर क्लिक करे 
उन्होंने कहा कि कैंसर से बचने के लिए जागरूकता ज़रूरी है। ज़्यादातर मामलों में जानकारी के आभाव में एवं नशा का सेवन करने से इस बीमारी से बचना मुश्किल हो जाता है। जागरूकता से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। वहीं प्रथम चरण में इस बीमारी का इलाज भी संभव है।
भू-वैज्ञानिक डॉ रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि कैंसर के कई प्रकार है। इस बीमारी को राजरोग का भी नाम दिया गया है। इससे बचने के लिए लोगों को अपनी जीवन शैली बदलने की ज़रूरत है। उन्होंने संस्था की ट्रस्टी सीमा सिंह के कार्यों की सराहना की।
संस्था ने मौके पर बच्चों के बीच कॉपी कलम का वितरण भी किया। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं होने की शिकायत की। साथ ही कहा कि पानी की समस्या से ही लोग आर्सेनिक से पीड़ित हैं। अभी तक सैकड़ों लोग कैंसर के शिकार हो चुके है। ग्रामीणों ने विधायक से गाँव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग की। 
साथ ही समय समय पर स्वास्थ्य शिविर लगा कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच कराने की मांग भी की। संस्था की ट्रस्टी सीमा सिंह ने बताया कि साहिबगंज में लोगों को कैंसर से बचाव के प्रति जागरूक करना उनका उद्देश्य है। दिल्ली, बंगलोर सहित अन्य जगहों पर संस्था ने कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए स्वास्थ्य, स्वच्छता व शिक्षा का संदेश भी दे रही है।
----------------------------
साहिबगंज :19/02/2018
सहिबगंज 25/02/2018 कैंसर के प्रति ग्रामिणों को जनजागरूक करते होप फॉर कैंसर पेशेंट की मैंनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह सहयोगी रीतु गुप्ता संग । स्थानीय ग्रामीण संथाली भाषा में इसका रूपांतर कर ग्रामीणों को समझाते हुए । यह कार्यक्रम बडा जमुनी फाटक उपर टोला बस्ती में सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी धन्नजय कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक साहिबगंज थे ।स्थानीय ग्रामिणों नें परंपरागत तरीके से मुख्य अतिथी का स्वागत किया !
   वीडियो देखने के लिए निचे 👇वीडियो पर क्लिक करे 
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्वच्छ रहकर स्वस्थ रहें शिक्षित बनकर जगरूक रहें और जगरूक रहकर अपने समाज में व्यसनी लोगो को इस दलदल से बाहर निकालें जिससे भविष्य में होने वाली शारिरिक मानसिक व आर्थिक परेशानियों से अपने को बचाया जा सकता है । कार्यक्रम में रामहरीश निराला तालझारी थाना प्रभारी ,समाजसेवी राजेश्वर सिंह, स्नेह शंकर सहित अनेको ग्रामिण व गणमान्य मौजुद थे lइस संस्था के माध्यम से अनेको कैंसर पीड़ितों को हर  प्रकार की सहायता दी जाती है l खासतौर पर आर्थिक रूप से कमज़ोर मरीजों और बच्चो को मुफ्त सलाह ,इलाज, दवाईया , खाने और रहने की व्यवस्था भी करवाती है l यह संस्था चार सिद्धांतो पर काम करती है - स्वछता , स्वास्थ , ,साक्षरता और स्वरोजगार l आइए हम सब मिलकर कैंसर जनजागरूकता और उन्मूलन के इस अभियान में योगदान करे व सहयोग करे l संस्था का पता है पंजीकृत कार्यालय - 100 , सम्राट अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेब ,दिल्ली -110096 l  क्षेत्रीय कार्यालय 2051 , सोभा आइरिस अपार्टमेंट  , देवरभीसहनाहल्ली,बंगलौर l कैंसर जनजागरूकता और उन्मूलन के इस अभियान में आर्थिक सहयोग करने के लिए आप हामारे  एच०डी०एफ०सी० बैंक के एकाउंट संख्या -50200018554396 में  जमा कर सकते है l अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे l सीमा सिंह , संपर्क सूत्र -7259811005,9811763202 ,ई-मेल- hfcptrust@gmail.com,विस्तृत जानकारी के लिए संस्था के वेबसाइट 👇होप फॉर कैंसर पेशेंट्स डॉट कॉम 👇पर लॉगिन करे 
http://www.hopeforcancerpatients.com/  
----------------------------
साहिबगंज :19/02/2018
प्रेरक कथा 
आशा और उम्मीद की नयी किरण बिखेरती सीमा सिंह !होप फॉर कैंसर पेसेंट(कैंसर प्रिवेंशन) की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह का जन्म व प्रारम्भिक शिक्षा साहिबगंज में हुआ था !दिल्ली यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान में एम०ए०, मास कम्युनिकेशन दिल्ली ,बी०एड० की शिक्षा रोहतक से प्राप्त की l बचपन से ही सकारात्मक सोच रखने वाली सीमा सिंह को वर्ष 2011 में गर्भाशय कैंसर हो गया था l
प्रेरक वीडियो देखने के लिए निचे 👇वीडियो पर क्लिक करे 
3 जून 2011 को ऑपरेशन हुआ था उसके 21 दिनों बाद कीमोथेरपी आरम्भ हुआ l सीमा सिंह के कथनानुसार सब कुछ खो देने से भी बुरा है वो उम्मीद खो देना जिसके भरोसे आप सब कुछ पा सकते है l  उन्होंने कहा कि कैंसर पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है ,हम इंसान के जिंदा रहने की ताकत को मार नहीं सकते हैं ! हमें इससे बचने की हर संभव कोशिश करनी चाहिए और इस उम्मीद को कभी भी खत्म नहीं होने देना चाहिए कि हम फिर से स्वस्थ हो सकते हैं l आज वो पूर्णतः स्वस्थ होकर इस बिमारी के प्रति देश के भिन्न-भिन्न कोने में सुदूर ग्रामीणों के बीच जनजागरूकता अभियान चला रही है l इस संस्था के माध्यम से अनेको कैंसर पीड़ितों को हर  प्रकार की सहायता दी गयी है l खासतौर पर आर्थिक रूप से कमज़ोर मरीजों और बच्चो को मुफ्त सलाह ,इलाज, दवाईया , खाने और रहने की व्यवस्था भी करवाती है l यह संस्था चार सिद्धांतो पर काम करती है - स्वछता , स्वास्थ , ,साक्षरता और स्वरोजगार l आइए हम सब मिलकर कैंसर जनजागरूकता और उन्मूलन के इस अभियान में योगदान करे व सहयोग करे l संस्था का पता है पंजीकृत कार्यालय - 100 , सम्राट अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेब ,दिल्ली -110096 l  क्षेत्रीय कार्यालय 2051 , सोभा आइरिस अपार्टमेंट  , देवरभीसहनाहल्ली,बंगलौर l कैंसर जनजागरूकता और उन्मूलन के इस अभियान में सहयोग करने के लिए एच०डी०एफ०सी० बैंक के एकाउंट संख्या -50200018554396 जमा कर सकते है l अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे l सीमा सिंह , संपर्क सूत्र -7259811005,9811763202 ,ई-मेल- hfcptrust@gmail.कॉम,विस्तृत जानकारी के लिए संस्था के वेबसाइट होप फॉर कैंसर पेशेंट्स डॉट कॉम पर लॉगिन करे -
साहिबगंज :18/02/2018