झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह प्रथम मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी आज बोरियो में आयोजित 'हक और माटी बचाओ यात्रा' कार्यक्रम में पहुंचे।
साहिबगंज -16/06/2017साहिबगंज /झारखण्ड - आज अहले सुबह मालगाड़ी के से टकराकर एक युवक की मौत ! यह घटना साहिबगंज मालगोदाम का है, मृतक का नाम झेदी हैं ! ग्रामीणो के द्वारा बताया गया की मृतक झेदी पटरी पर शौच जाने के क्रम में मालगाड़ी के टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया , घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों के मदद से घायलावस्था में उक्त युवक को बाहर निकला कर अस्पताल ले गया l प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान ही उक्त युवक की मौत हो गयी !