02 अप्रैल 2019

आलेख-आशीष कुमार


साहिबगंज :- 02/04/2019. मंडरो प्रखंड क्षेत्र के लोग प्रदूषण से पूरी तरह परेशान है..। प्रदूषण के कारण लोग गम्भीर एवं जानलेवा बीमारी का शिकार हो रहे है..। ग्रामीणों का कहना है कि सर्दी व खांसी की समस्या लगातार उतपन्न हो रही है..। ग्रामीणों को मास्क पहन कर घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है..। वही दूसरी तरफ वाहनों के दबाव के कारण अति व्यस्त रहने वाला एन०एच० 80 पर उड़ती धूल के कारण किनारे बसे लोग कराह रहे है..। एन०एच० 80 पर मोटरसाइकिल से चलना काफी पीड़ादायक और चुनौती भरा हो गया है..। वाहन के गुजरने के बाद कुछ देर तक कुछ दिखता ही नही..। ऐसे में दुर्घटना होने की प्रबल सम्भावना बनी रहती है..। स्थानीय लोग बताते है कि वायु एवं ध्वनि प्रदूषण के कारण सड़क किनारे की आबादी बीमार पड़ने लगी है..। बावजूद इसके प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि उदासीन है..। प्रदूषण से कराह रहे लोगो का कहना है कि चुनाव के वक्त विभिन्न दलों के नेता वादों की बारिश करेंगे..। हर बार नेता आते है प्रदूषण से मुक्ति दिलाने का वादा कर वोट बटोर कर ले जाते है..। मगर प्रदूषण नियंत्रण की ओर किसी का ध्यान नही..। सड़कों पर न तो पानी छिड़काव होता है न ही प्रदूषण नियंत्रण के कोई उपाय किया गया..।

प्रदूषण नियंत्रण नही होने से प्रखंड क्षेत्र के लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे है..।  प्रदूषण से श्वास जनित बीमारी फैल रही है..। आज भी स्थिति ज्यो की त्यों बनी हुई है...।
*******************
साहिबगंज:-27/07/2018. 
अवैध वसूली का खेल लगातार जारी, प्रशासन मौन..! मिर्जाचौकी के निमगाछी, महादेवबरन, मिर्जाचौकी फाटक, झारखण्ड बैरियर पर बेखौफ होकर की जाती है ट्रक चालकों से अवैध उगाही । मिर्जाचौकी में इन दिनों लगातार चिप्स लदे ट्रक से अवैध वसूली का कार्य जारी है..। प्रशासन की कार्यशैली पर उठ रहे है कई सवाल..। मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में लगभग 4 जगहो पर खुलेआम ट्रक चालकों से अवैध वसूली की जाती है । 
200-300 तक कि की जाती है अवैध उगाही...! और तो और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में भी लगातार जारी अवैध वसूली का खेल । ताज्जुब की बात तो यह है कि न तो किसी अखबार में अवैध वसूली की ख़बर छपी और न ही किसी भी टी०वी० चैनल में न्यूज़ चला..। अवैध उगाही का विडियो देखने के लिए निचे👇क्लिक👉करें..!
आखिर क्या बात है जो साहिबगंज जिला में अवैधवसूली का खेल चरम सीमा पर है...? 
बावजूद जिला प्रसासन मौन है...!  साहिबगंज जिला बना अवैध वसूली करने का सबसे सेफ जोन जहाँ जिला प्रशासन द्वारा कोई कारवाई नही की जाती है..!बेखौफ होकर बीच सड़क पर ट्रक चालकों से मनमाने ढंग से अवैध वसूली की जाती है..। बीच -बीच में तो मिर्जाचौकी थाना की गाड़ी द्वारा अवैध वसूली का काला खेल शुरू हो जाता है..। अवैध वसूली करने वालो को किसी का डर नही तभी तो शाम 7 बजे से रात 2 बजे तक खुलेआम एन०एच० 80 पर  ट्रक चालकों से अवैध वसूली की जाती है..। 
यक्ष-प्रश्न....आखिर अवैध वसूली किसके इशारे पर प्रारम्भ हुआ ? जिला प्रशासन द्वारा अब तक कोई कारवाई क्यों नही हुई ?  अवैध वसूली को बन्द क्यों नही करवाया जा रहा ? 
-------------------------------------
साहिबगंज/मंडरो :-06/07/2018. 
नेत्रहीन आवासीय विद्यालय के लिए शांतिनगर बरतल्ला आभा देवी द्वारा दान स्वरूप दिया गया जमीन..! आभा प्रभात अंध विद्यालय को मदद की आवश्यकता..! मंडरो प्रखण्ड क्षेत्र के बरतल्ला पंचायत के शांतिनगर  बरतल्ला क्षेत्र निवासी आभा देवी दुआरा नेत्रहीन आवासीय विद्यालय बनने हेतु जमीन दान दीया गया । विद्यालय का नाम  आभा प्रभात अंध विद्यालय रखा गया है । आभा देवी व  ब्रेललिपि शिक्षक नारायण मण्डल द्वारा शांतिनगर बरतल्ला में पिछले एक साल से नेत्रहीन बच्चों को रखकर उनकी देखभाल करना , उन्हें पढ़ाना , भोजन की व्यवस्था की जा रही है । इन एक साल में मदद के लिए यहाँ वहाँ जा रहे है ये लोग । वर्ष 2017 से ही नेत्रहीन बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है..। 
इनके रहने, खाना-पीने की व्यवस्था किया जा रहा है..। प्रखण्ड क्षेत्र में एक भी नेत्रहीन आवासीय विद्यालय नही है..। नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में अभी लगभग 10 बच्चे रहकर नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे है । नेत्रहीन आवासीय विद्यालय के लिए 2 कट्टा जमीन दानस्वरूप आभा देवी पति दिनेश मण्डल द्वारा दिया गया..। जमीन तो मिल गया अगर सरकारी मदद मिल जाये तो क्षेत्र में यह इकलौता नेत्रहीन आवासीय विद्यालय होगा..। नेत्रहीन बच्चों को शिक्षा देने में नेत्रहीन शिक्षक नारायण मण्डल  ,अनुज कुमार , पूनम कुमारी , उदय कुमार है..। फिलहाल तो नेत्रहीन बच्चों के लिए रहने की कोई उत्तम व्यवस्था यहाँ नही है ये लोग किसी तरह जीवन यापन कर रहे है ।
आभा देवी का कार्य सराहनीय है । क्षेत्र की मनोरमा देवी दुआरा  आर्थिक मदद की गई  और नेत्रहीन बच्चों के मदद के लिए यह पूरी तरह से सक्रिय है । नेत्रहीन बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में ब्रेल लिपि शिक्षक  नारायण मण्डल पिछले एक साल से  पूरी निष्ठा से निस्वार्थ कार्य कर रहे है..। बच्चों के खाना बनाने हेतु 3 रसोइया को भी रखा गया है । विद्यालय का रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ दिन पूर्व ही आवेदन दिया गया है । क्षेत्र में जितने भी नेत्रहीन बच्चे है उनके लिए खुशखबरी । यहाँ नामांकन लेकर पढ़ाई के साथ साथ रहने , खाने पीने की सुविधा भी मिल सकेगी । जनप्रतिनिधियों से अपील इन नेत्रहीन बच्चों  की हरसम्भव मदद के लिए आगे आये । नेत्रहीन आवासीय विद्यालय बनाने हेतु  मदद की जाय ।

-------------------------------------------
साहिबगंज:-31/05/2018. 
साहिबगंज जिला के गांव डिहारी में आज सुबह-सवेरे 3:00 मूसलाधार बारिश के दरम्यान ठनका गिरने के कारण एक गाय की मौत हो गई...! गाय मालिक का नाम दीनानाथ यादव उर्फ चबल यादव है..! ग्राम:-डिहारी, पोस्ट:-मिर्जाचौकी,जिला -साहिबगंज, पिन कोड:-813208.,राज्य:-(झारखंड)...! वह पेशे से किसान हैं और दहियारी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते है..! अतः मैं साहिबगंज जिला के अंचल अधिकारी से मांग करता हूँ कि इस दु:खी परिवार को जो उचित प्रशासनिक मुआवजा व लाभ तत्काल मिलना चाहिये इसका लाभ इन पीड़ित परिवार को मिले..! अंचल अधिकारी से मैं यही मांग करता हूं !



-----------------------------
साहिबगंज :-29/05/2018.
गंगा बिहार पार्क में गंदा पानी पीने को विवश है लोग व छोटे- छोटे बच्चे । क्षेत्र के गंगा बिहार पार्क निर्माण हुए 12 वर्ष हो गए बावजूद गंगा बिहार पार्क की स्थिति सुधरी नही । कहने को तो यह पार्क है जहाँ क्षेत्र के लोग व दूर-दराज के लोग घूमने आते है । विकास के लिए तरस रहा है यह क्षेत्र । गर्मी की छुट्टियों में अधिकांश परिजन अपने बच्चों के साथ साहिबगंज झारखण्ड क्षेत्र में स्थित एकमात्र पार्क जिसका नाम गंगा बिहार पार्क है यहाँ घूमने के लिए आते है । गंगा बिहार पार्क का उदघाटन 25 जनवरी 2006 को हुआ था 12 वर्ष बीत जाने के बाद भी पार्क की स्थिति सुधरी नही। पार्क में आने वाले लोग गन्दा पानी पीने को विवश है जो लोगों के लिए खतरनाक है । गर्मी के दिनों में पार्क में आने वाले लोगों की हमेशा शिकायत रहती है कि पार्क में न तो पीने योग्य पानी है न तो व्यवस्था सही है ।
एक बात जरूर है कि पार्क में जंगल के दर्शन जरूर हो जाते है । पार्क का विकास अब तक न हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण । गंगा बिहार पार्क नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आता है ।
 लोगों ने कहा कि नगर परिषद के अध्यक्ष श्री निवास यादव जी को गंगा बिहार पार्क का निरक्षण कर पीने योग्य पानी , पार्क का विकास जल्द से जल्द करनी चाहिए ।
 दूर दराज से आये हुए लोग इस पार्क का मजाक उड़ा कर अपने घर चले जाते है । पार्क में पीने योग्य पानी न होना चिंता का विषय बन चुका है ।
12 वर्ष बीत जाने के बाद भी पार्क का विकास न होने से लोग दुखी । आखिर क्या कारण है जो साहिबगंज गंगा बिहार पार्क का विकास अब तक न हुआ ।
------------------------------------
साहिबगंज/मंडरो:-25/05/2018. 
अंधकार में रहने को विवश ग्रामीण । अंधकार में जीने को विवश है बरतल्ला बिचला टोला वार्ड नंबर चार के लोग । बरतल्ला पंचायत क्षेत्र का एक ऐसा टोला जहाँ आजतक गांव में बिजली आया ही नही ।  सरकार की तमाम योजना यहाँ फेल होती दिखाई दे रही है । गांव के लोग बहुत परेशान  है , इनके बच्चों का पठन-पाठन भगवान भरोसे ही चल रहा है । बरतल्ला बिचला टोला में रहने वाले लोगों ने बताया कि कई जनप्रतिनिधि आये और कई वादे कर चले गए । जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट के समय ही आते है । हम सभी लोग अंधकार में ही जीवन यापन कर रहे है । गांव में सिर्फ बिजली के तार व पोल लगा कर छोड़ दिया गया है..! 
कई वर्षों से यह क्षेत्र की शोभा बढ़ा रहा है  । गांव में अब तक बिजली का न आना दुर्भाग्यपूर्ण ।ग्रामीणों ने बताया कि बड़े बड़े क्रेशर व्यवसायियो को बिजली दिया जा रहा है मगर हम गरीबो के तरफ ध्यान देने वाला कोई नही । सौभाग्य योजना का कोई कैम्प इस क्षेत्र में लगा ही नही । स्थिति स्पष्ट है कि जहाँ आवस्यकता है वहाँ बिजली से वंचित है लोग ।  ग्रामीणों के अनुसार  बगल वाले गांव में बिजली है मगर हमलोगों के तरफ किसी का ध्यान है ही नही । जबकि गांव में एक प्राथमिक विद्यालय भी है बावजूद किसी का ध्यान नही इस क्षेत्र पर ।  ग्रामीणों का आरोप बिजली विभाग बड़े-बड़े लोगो को बहुत जल्दी बिजली सुविधा उपलब्ध कराती है...! उदाहरण के तौर पर क्षेत्र में चल रहे क्रेशर । ग्रामीणों का कहना है कि जब बिजली गांव में मिलेगी ही नही तो बिजली के तार व पोल को यहाँ से हटा दिया जाय । हमलोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है जिसका उदाहरण है गांव में  बिजली का अब तक न आना । बिजली सुविधा न रहने से बच्चों को हो रही है परेशानी । 
बरतल्ला पंचायत क्षेत्र में स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बरतल्ला प्रधानटोला  में बिजली की सुविधा अब तक नही हो सकी । विद्यालय में बिजली वायरिंग कार्य कई महीने पूर्व ही समाप्त हो गया बावजूद विद्यालय में बिजली का न होना दुर्भाग्यपूर्ण । जबकि प्रखण्ड क्षेत्र के कई प्राथमिक विद्यालय में बिजली की व्यवस्था की जा चुकी है । गर्मी के दिनों में विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को बहुत परेशानी होती है । बिजली वायरिंग बना शोभा की वस्तु । जिला शिक्षा विभाग को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत । जबकि बी०आर०सी० भवन विद्यालय से कुछ ही दूरी पर है बावजूद किसी का ध्यान इस विद्यालय के तरफ नही पड़ा । ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में बिजली क्यों मिलेगी...? बिजली तो क्रेशर व्यवसाय के तरफ दिया जाता है । जब गांव में ही बिजली अब तक नही दिया गया तो स्कूल तो दूर की बात है । जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस विद्यालय के तरफ ध्यान देते हुए जल्द से जल्द विद्यालय में बिजली सुविधा मुहैया करानी चाहिए जिससे समस्या का समाधान हो  । 
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के पोल , बिजली के तार पिछले कई सालों से शोभा की वस्तु बनकर क्षेत्र की शोभा बढ़ा रही है । उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं सिर्फ विद्यालय में ही पढ़ते है क्योंकि बच्चों के घरों में बिजली की सुविधा तो है ही नही, जो सरकार की सारी योजनाओं की धज्जियां उड़ा रही है ।  विद्यालय के समीप का यह क्षेत्र शाम के समय से ही अंधेरनगरी जैसा लगता है ।
-----------------------
मंडरो:-12/05/2018.
साहिबगंज बिजली विभाग की उदासीनता कहे या क्षेत्र का दुर्भाग्य..। उत्तरी महादेवबरण क्षेत्र में मिर्जाचौकी थाना के समीप आज फिर बिजली का तार गिरा बाल-बाल बचे लोग..। क्षेत्र में बिजली का तार जर्जर व पुराना हो चुका है बावजूद बिजली विभाग पूरी तरह लापरवाह बनी हुई है । ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग बड़ी घटना घटने का इंतजार तो नही कर रही तभी तो आजादी के बाद से अभी तक बिजली के तार जो जर्जर हो चुके है उन्हें बदला नही गया...! उत्तरी महादेवबरण क्षेत्र में बिजली के तार 50 से अधिक बार गिर चुके है बावजूद बिजली विभाग मौन। क्षेत्र के लोग पूरी तरह परेशान ।
बिजली के तार गिरने से कई बार लोग बाल-बाल बच चुके है । फिर भी बिजली बिभाग की कार्यशैली लचर बनी हुई है । बिजली के  जर्जर तारो को जल्द से जल्द बदला जाए । ग्रामीणों का कहना है कि बस अब बहुत हुआ साहिबगंज बिजली विभाग की ऐसी उदासीनता की शिकायत अब रांची जाकर राज्य के मुख्यमंत्री से करेंगे । वही दूसरी तरफ क्षेत्र में रोजाना फाल्ट होना एक समस्या बना हुआ है । ग्रामीणों का कहना है कि आखिर साहिबगंज जिले के महादेवगंज व करमटोला क्षेत्र में ही फाल्ट की शिकायत क्यों मिलती है ? क्षेत्र के लोग अंधकार में जीने को विवश है । बच्चों का भविष्य अंधकार में ।
  बिजली की ऐसी बदतर स्थिति से क्षेत्रीय लोग परेशान है । बिजली बिल में तो बढ़ोतरी हुआ मगर बिजली की स्थिति पूरी तरह चौपट हो गयी । ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के सौतेलेपन से पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अंधकार में डूब रहा है । जब बिजली की स्थिति हद से ज्यादा बदतर बनी हुई है तो बिजली बिल में बढ़ोतरी क्यों किया गया ? साल पे साल बीत रहे है मगर बिजली की स्थिति सुधरी नही बल्कि और बिगड़ गयी । क्षेत्र के लोग अंधकार में जीने को विवश  । इसे साजिश कहे या दुर्भाग्य । क्षेत्र में बिजली की स्थिति बदतर..! लोगों के पास सिर्फ एक रास्ता यह क्षेत्र छोड़ मिर्जाचौकी बाजार में जाए रहने। बिजली विभाग की कार्यशैली पूरी तरह लचर । बिजली विभाग का सौतेलापन बढ़ता ही जा रहा है । न आंधी , न तूफान , बिजली है गुल , बहाना फाल्ट का ।
 फाल्ट का गीत रोजाना गाया जा रहा है..! ये ग्रामीणों के साथ मजाक है..! अन्याय है..! जानबूझकर बिजली गुल कर दिया जा रहा है । लोग बिजली बिल तो भरते है बिजली 5 घण्टे भी नही मिलती । साजिश के तहत बिजली फाल्ट का बहाना बना बिजली विभाग सारा दोष बिजली मिस्त्री पर डाल देते है । फाल्ट... फाल्ट... फाल्ट... हर समय फॉल्ट ये सिर्फ और सिर्फ नौटंकी है , साजिश है । समस्या हद से ज्यादा बढ़ती जा रही है...!  बिजली का बदतर स्थिति..! जाम का कोहराम...! मौत वाला सड़क....!  मिर्जाचौकी स्टेशन का विकास शून्य । क्या यही है विकास ? यह विकास नही विनाश है..! लोगों को परेशान किया जा रहा है..! क्षेत्र है उत्तरी महादेवबरण, हाजीपुर, नयाटोला, कोदरजन्ना, डिहारि आदि क्षेत्र बिजली के सौतेलापन व लचर व्यवस्था से अंधकार में जीने को विवश । यह आज का नही पिछले कई सालों से यही हाल है । बिजली में अब तक सुधार न हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण..! 

----------------------------
साहिबगंज:-12/05/2018.
जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्डलाइन और मिर्जाचौकी थाना के सहयोग से मंडरो प्रखंड में बाल विवाह रोका..! कराया एकरारनामा...! मंडरो (साहिबगंज) मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के धन्वासा प्रधानटोला गाँव निवासी स्व0 हजू सोरेन ऊर्फ कुरेल के पुत्री के साथ पाकुड़ जिला निवासी ढेना ऊर्फ दिनेश मुर्मू के साथ शादी तय हुई थी। शुक्रवार दोपहर को होने वाली थी कि तभी चाइल्डलाइन टीम को इसकी सूचना चाइल्ड कांटेक्ट सेंटर कोलकाता ने दी।
इस पर जिला बाल संरक्षण इकाई पूनम कुमारी चाइल्ड लाइन समन्वयक रूबी कुमारी मिर्ज़ाचौकी थाना के नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार सिंह, एस०आई० अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ धन्वासा गाँव पहुंच कर विवाह रुकवाया
 साथ ही वर और वधु पक्ष के लोगों को मिर्ज़ाचोकी थाना लाकर नाबालिग के बालिग़ होने तक लड़की की कहीं भी शादी कराने का बांड पत्र भरवाकर छोड़ दिया। 
मौके पर चाइल्डलाइन टीम सदस्य मनीष पासवान, अंजलि सिंह, नीना सिन्हा, खालिद रज़ा, अनहर्ट इंडिया के सीखा पहाड़ीन उपस्थित थे।
---------------------------------------
साहिबगंज / मंडरो :- 22/04/2018.
प्रदूषण खाकर जीने को मजबूर ग्रामीण । क्षेत्र के नयाटोला, तेतरिया, बरतल्ला, उत्तरीमहादेवबरण आदि क्षेत्र के लोग क्रेशर से उड़ रहे धूलकण से पूरी तरह परेशान है । मिर्जाचौकी स्टेशन से पूर्व की तरफ स्थित क्रेशर रात भर धड़ल्ले से चलती ही रहती है । जिसके कारण मिर्जाचौकी स्टेशन पर बैठे यात्रीगण  धूलकण खाने को विवश है । मिर्जाचौकी स्टेशन पर आने वाली ट्रेन में बैठे यात्री भी धूलकण से प्रभावित है । 
पूरा गांव धूल से ढक जाती है , लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है । घुट घुट कर मरने को मजबूर है ग्रामीण । क्षेत्र के कुछ लोग इस व्यवसाय से जुड़े हुए है इससे उनको लाभ भी हो रहा है इसलिए आवाज उठाने से कतराते है । रेलवे साइडिंग में चल रहे क्रेशर रात भर चलता ही रहता है । ग्रामीण शिकायत करे तो करे कहाँ ।

क्रेशर चलने -बन्द होने का कोई समय सीमा तय भी नही है । दिन में तो लोग धूल प्रदूषण खाते ही है अब शाम से रात भर धूलकण खाकर ही जीने को मजबूर ग्रामीण । रेलवे साइडिंग में जिनका जिनका क्रेशर है वो क्षेत्र के दबंग किस्म के लोग है इनका विरोध करने से लोग डर रहे है । मौत में मुह में धीरे धीरे जा रहे लोग , मौन रहकर धूलकण खाने को मजबूर ग्रामीण । कुछ दिन पहले अभिजीत रंजन दुआरा रेलवे साइडिंग का मामला उठाया गया था जिसमे धूलकण के बारे में बताया भी गया था बावजूद रेलवे साइडिंग क्रेशर रात भर चलता ही रहता है । कोई समय सीमा नही होने के कारण क्रेशर से उड़ रहे धूल मौत को आमंत्रण देते हुए । गांव के लोग इस समस्या से मुक्ति चाहते है ।  ग्रामीणों का कहना है  की जल्द ही साहिबगंज dc , sp , sdo , विधायक , सांसद , जिला खनन पदाधिकारी आदि को आवेदन के माध्यम से इस  भीषण समस्या की सूचना देंगे । अगर जल्द ही समस्या का हल न निकला तो रांची जाकर राज्य के मुख्यमंत्री को इसकी शिकायत करेंगे । क्रेशर से उड़ रहे धूल मौत को आमंत्रण देती हुई आम जनता परेशान मदद करने वाला कोई नही ।
साहिबगंज / मंडरो :- 17/04/2018
बोरियो विधानसभा क्षेत्र के विधायक ताला मरांडी  के आदेश पर प्रखण्ड क्षेत्र में गर्मी के मौसम को देखते हुए खराब पड़े चापाकल का मरम्मती कराया जा रहा है । जिसकी देख-रेख पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार भगत उर्फ लड्डू भगत कर रहे है । आज चापाकल मरम्मती का कार्य पंचायत खैरवा  ग्राम  रानीडीह में किया गया ।
स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल । गर्मी  के मौसम  को देखते हुए प्रखण्ड क्षेत्र में जितने भी चापाकल जो खराब पड़े हुए है उन्हें खोजकर ठीक करवाया जाएगा ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो । विधायक ताला मरांडी ने कहा कि लोगों की नजर में कहीं अगर चापाकल खराब पड़ा है तो इसकी शिकायत मोबाइल न० 9934705973 पर बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार भगत को दे । पिछले वर्ष भी क्षेत्रीय विधायक के निर्देश पर खराब पड़े चापाकल को ठीक करवाया गया था । क्षेत्रीय लोगों  ने कहा कि जल ही जीवन है..! विधायक व बीस सूत्री अध्यक्ष को इस कार्य के लिए धन्यवाद ।

साहिबगंज / मिर्जाचौकी :14/04/2018 
बच्चों को मिला धोखा..!शिक्षा के नाम पर बच्चों को ठगा गया..।लगभग 97500 रुपये की अवैध उगाही कर फर्जी कंप्यूटर केंद्र के संचालक फरार । बच्चों का मनोबल तोड़ने , एक फर्जीवाड़ा मामला सामने आया । मिर्जाचौकी फाटक के समीप आर०डी० विद्या निकेतन स्कूल के समीप एक मकान में कंप्यूटर शिक्षा केन्द्र खोला गया । जिसमें कुछ ही दिन में करीब 600-700 बच्चों ने नामांकन करवाया।नामांकन शुल्क था 150 रुपये ।

 प्रारम्भ होने की तिथि थी 12 अप्रैल 2018 । बैनर में लिखा हुआ था महात्मा गांधी कंप्यूटर शिक्षा केन्द्र , 6 महीने तक फ्री प्रशिक्षण, बैनर पर मोबाइल नंबर लिखा हुआ था.।  9525648544। मैंने 5 अप्रैल को इस नंबर पर फोन कर केंद्र की जानकारी लेनी चाही तो इन्होंने बताया कि मैं कोलकाता में हूँ 10 तक आऊंगा मुलाकात कीजियेगा । नामांकन करवा चुके सभी बच्चे 12 अप्रैल को केंद्र पर पहुच हंगामा किये जो जायज था । इस मामले की शिकायत मिर्जाचौकी थाना में की जा चुकी है । शिक्षा के नाम पर खिलवाड़ आखिर कब तक ?

साहिबगंज/मंडरो -06/04/2018.
झारखण्ड राज्य मिनी वॉलीबॉल बालक /बालिका प्रतियोगिता का आयोजन रांची में दिनांक 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक साहिबगंज वॉलीबॉल एसोसिएशन ने साहिबगंज जिले के टीम के प्रतिनिधित्व करने वाले 14 वर्ष के उम्र के खिलाड़ियों के लिए चयन प्रकिया का आयोजन मिर्जाचौकी गैलेक्सी वॉलीबॉल क्लब के ग्राउंड में दिनांक 6 अप्रैल को किया जाएगा । 
इच्छुक बच्चे अपने जन्म प्रमाण पत्र के साथ आएंगे ।चयनित खिलाड़ी  जिला का प्रतिनिधित्व हेतु 8 अप्रैल को वनांचल एक्सप्रेस से  खूंटी ( रांची ) के लिए रवाना होगी ।
इसकी जानकारी साहिबगंज जिला वॉलीबॉल असोसिएशन के अध्यक्ष कल्याण प्रसाद श्रीवास्तव , प्रशिक्षक चन्द्रशेखर शर्मा उर्फ पिंका शर्मा एवम अभिमन्यु वर्णवाल द्वारा दी गयी ।

-----------------------------------------------------
साहिबगंज -05/04/2018 
मंडरो मिर्जाचौकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक की कार्यशैली से आम जनता प्रभावित ।  मिर्जाचौकी स्टेशन समीप स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक मात्र एटीएम में आज सुबह 10 बजे अचानक कैश समाप्त हो गया । 
एटीएम में तैनात गार्ड ने इसकी सूचना बैंक में दी । बैंक से लगभग 15 मिनट पर 2 कर्मचारी आये और एटीएम में कैश को जमा किये । यह देखकर कतार में खड़ी आम जनता सभी से कहने लगे वाह क्या कार्यशैली है । मतलब आमलोगों को कोई परेशानी नही हुई समय पर पैसा मिला । भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा मिर्जाचौकी की कार्यशैली बहुत ही अच्छा आम जनता बहुत खुश । आज सुबह के दृश्य से लोगों में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  शाखा मिर्जाचौकी के प्रति सम्मान और बढ़ा ।इसका श्रेय भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा  मिर्जाचौकी के  बैंक मैनेजर कल्याण प्रसाद श्रीवास्तव को जाता है । वहीँ दूसरी तरफ क्षेत्र के लोगों ने कहा कि मिर्जाचौकी क्षेत्र में स्थित एक मात्र एटीएम होने से लोगों को परेशानी होती है ।
व्यवसायिक क्षेत्र होने के कारण भीड़ भी बहुत होती है । क्षेत्र में एक और एटीएम की आवश्कता जिससे लोगों की समस्या का समाधान हो सकेगा ।

-----------------------------------------------------
साहिबगंज-30/03/2018
मिर्जाचौकी थाना प्रभारी की कार्यशैली पर प्रश्नवाचक चिन्ह!मंडरो प्रखण्ड क्षेत्र के मिर्जाचौकी थाना अंतर्गत कीर्तनिया क्रशर मशीन से बीती रात पप्पु गुप्ता के क्रशर मशीन मे लगने वाले छःदत्ता का चोरी अज्ञात चोरो द्वारा किया गया था। इस सम्बन्ध में पप्पु गुप्ता ने मिर्जाचौकी थाना मे आवेदन दिया था । आवेदन के आधार पर मिर्जाचौकी थाना पुलिश ने चोरी हुए क्रशर मशीन के दत्ता को कवाड़ीखाना मालिक सचिन शर्मा के कवाड़ी खाना से बरामद करते हुए उसके मालिक सचिन शर्मा को गिरफ्तार करते हुए थाना ले आया ।
लेकिन मिर्जाचौकी पुलिश ने कार्यवाही नही कर चोरी का माल खरीदने वाले कवाड़ी खाना मालिक को थाना हाजत से मैनेज कर छोड़ दिया जो कई सवालो को जन्म दे रहा है!आखिर चोरी का माल कवाड़ीखाना मालिक किससे खरीदा था? और उस पर प्राथमिकी दर्ज नही कर थाना हाजत से क्यो छोड़ दिया गया ? यह बात चारो ओर चर्चा का बिषय बना हुआ है ।उधर पप्पु गुप्ता ने बताया कि चोरी हुए दत्ता मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रामानुज कुमार वर्मा के द्बारा मुझे दिलवा दिया गया। ऐसे भी यहाँ आधा दर्जन से अघिक अवैध कवाड़ीखाना पुलिश के संरक्षण मे चल रहा प्रतीत होता है । मिर्जाचौकी थाना गाड़ी द्वारा शाम के समय  रोजाना ट्रक से अवैध वसूली  भी किया जाता है बावजूद थाना प्रभारी कुछ नही करते ।यह अवैध वसूली  पिछले कई महीनों से  लगातार जारी है । 

इस सम्बन्ध में  सदर इन्सपेक्टर आनंद कुमार सिंह  ने बताया कि चोरी का माल खरीदने वाले कवाड़ी खाना मालिक को थाना हाजत से छोड़े जाने का मामला सामने आया है जांच कर न्याय संगत कारवाई किया जायेगा।
------------------------------------------------------
साहिबगंज-28/03/2018
लिटिल चैंप्स 2018 की विजेता बनी परी आर्या ।मिर्जाचौकी मंडरो प्रखण्ड क्षेत्र के नयाटोला हाजीपुर क्षेत्र  में स्थित नवनिर्मित मन्दिर चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर लिटिल चैंप्स का आयोजन किया गया । जिसमे 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया । मिर्जाचौकी , हाजीपुर , नयाटोला आदि क्षेत्र के बच्चों ने अपने-अपने कला का प्रतिभा को दिखाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया।लिटिल चैंप्स कार्यक्रम को देखने के लिए उमड़ा लोगों का जनसैलाब।मिर्जाचौकी क्षेत्र के लोकप्रिय व्यक्ति तारकेश्वर जायसवाल के द्वारा बच्चों को 500 रुपये की राशि प्रदान की जा रही थी।
उदघोषक के तौर पर सत्यानन्द गोस्वामी थे । लिटिल चैंप्स में पहला पुरस्कार मिला परी आर्या  को , दूसरा पुरस्कार शिल्पी कुमारी,तीसरा पुरस्कार माही  कुमारी  को मिला । विजेता को पूजा समिति के उपाध्यक्ष इंदजीत मण्डल ने सील्ड देकर सम्मानित किया ।लिटिल चैंप्स 2018 की विजेता  परी आर्या  देवकीनंदन यादव की सुपुत्री है जो गोथल्स पब्लिक स्कूल पीरपैंती की छात्रा भी है ।
इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका गोपाल घोष , सशि शेखर , मनीष तिवारी , संतोष सुमन थे । इस मौके पर पूजा समिति के सचिव बबलू मिश्रा , भाजयुमो युवा नेता संजीव सुमन , राधेश्याम मिश्रा , चन्द्रकान्त ठाकुर , राजेश राम , हीरा यादव ,  उदय सिंह , सागर चौरसिया , नवीन ठाकुर , अरविंद मण्डल , रौशन पाठक , आदि लोग उपस्थित थे ।


साहिबगंज -26/03/2018 
मंडरो उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जाचौकी के छात्र-छात्रायें मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण यात्रा के तहत भागलपुर जिला क्षेत्र के विक्रमशिला खुदाई स्थल बटेश्वर स्थान बस से रवाना हुए । बच्चों का नेतृत्व कर रहे विद्यालय के प्रचार्य रजनीकांत दुबे ने बताया कि राज्य सरकार स्कूली बच्चों के शारीरिक , मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए कई प्रकार की योजना चला रही है।भागलपुर जिले के विभिन्न ऐतिहासिक जगहों का भर्मण कराया जाएगा । स्कूल के बच्चों में खुशी का माहौल था ।वैसे बच्चे जिनकी उपस्थिति नियमित शत प्रतिशत है पढ़ाई के  साथ ही साथ खेलकूद आदि गतिविधियों में भी आगे रहते है उन्हें मौका दिया गया है।

इस अवसर पर शिक्षकों में  ,एयाज करीम , बालेश्वर भगत , योगा शिक्षिका सुप्रिया वर्णवाल , चन्दन कुमार ,अमित अमृतेश  , छात्र -छात्राओं में  विशाल कुमार ,अंकित कुमार ,हर्षिका श्री ,साक्षी कुमारी ,नैनसी कुमारी ,विद्यापति आदि  उपस्थित थे।

साहिबगंज-19/03/2018
शोभायात्रा में उमड़ा लोगों का जनसैलाब ।
मंडरो  प्रखण्ड क्षेत्र के नयाटोला-हाजीपुर गांव में चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया । क्षेत्र के नयाटोला  गैलेक्सी मैदान में पहली बार चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर मूर्ति प्रतिमा बनाइ जा रही है साथ ही साथ मेला का आयोजन भी किया जा रहा है ।नयाटोला-हाजीपुर क्षेत्र के गैलेक्सी मैदान समीप चैती दुर्गा मंदिर निर्माण ,मेला का आयोजन किये जाने से क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल । 
सुबह नयाटोला -हाजीपुर क्षेत्र से चैती दुर्गा पूजा सह मन्दिर निर्माण के उपलक्ष्य में शोभायात्रा का आयोजन किया गया । शोभायात्रा नयाटोला गैलेक्सी मैदान से होते हुए हाजीपुर गांव काली व दुर्गा मंदिर  , फिर मिर्जाचौकी फाटक से होते हुए मिर्जाचौकी बाजार दुर्गा मंदिर , महादेवबरन शिव मंदिर ,बरतल्ला गांव से होते हुए मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन होते हुए मिर्जाचौकी थाना समीप स्थित युवराजेश्वर महादेव , हनुमान , गणेश मंदिर  आदि क्षेत्र के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना करते हुए नगर भर्मण यात्रा  गैलेक्सी मैदान नयाटोला में  आकर  सम्पन्न हुआ ।
सभी भक्त पैदल चलकर माँ के जयकारे के साथ शोभायात्रा को सफल बनाने में कामयाब हुए । शोभायात्रा में महिलाओं , बच्चे , बूढ़े आदि सभी वर्ग के लोग उपस्थित थे ।माँ के जयकारे के गूंज उठा पूरा क्षेत्र । क्षेत्र में जगह जगह पर शोभायात्रा  में पैदल चल रहे भक्तो के लिए पानी  , निम्बू पानी शर्बत की व्यवस्था की गयीं थी। शोभायात्रा में 2 घोड़ा , डीजे बाजा व हजारो लोगों की तादाद से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया । सभी माँ के नाम के जयकारे लगा रहे थे । आज से प्रवचन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा ।
वासन्तिक नवरात्र आज से प्रारंभ , 27 मार्च 2018 को अष्टमी व नवमी एक साथ मनेगी । चैती  दुर्गा मंदिर निर्माण सह मेला का आयोजन पहली बार नयाटोला -हाजीपुर गैलेक्सी मैदान क्षेत्र में किया जा रहा है।जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है । चैती दुर्गा पूजा सह मेला को सफल बनाने में मन्दिर समिति के सदस्य व कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी से जुटे हुए है।
इस मौके पर मन्दिर के अध्यक्ष उचित लाल मण्डल , उपाध्यक्ष इंद्रजीत मण्डल , सचिव बबलू मिश्रा , कोषाध्यक्ष जगदीश यादव, अरुण सिंह ,राजेश राम ,राधेश्याम मिश्रा ,चन्द्रकान्त ठाकुर , ओम प्रकाश सुमन ,बलराम यादव , लक्छ्मण सिंह , सशि शेखर , देवनाथ यादव , माखन यादव , सत्यानंद गोस्वामी , रामानन्द सिंह  , संजीव सुमन , अरविंद मण्डल , मनीष तिवारी , हीरा साह , उदय कुमार ,रंजय पासवान , संजय मण्डल ,कुंदन कुमार , देवकुमार यादव , चुनचुन यादव , आशीष यादव , राजा गोस्वामी ,सागर चौरसिया ,देवराज यादव ,नवीन ठाकुर , शुभम गोस्वामी , रौशन पाठक , पंकज यादव , दीपक पासवान , अंगद यादव , विष्णु यादव ,सौरव झा , शुभम मिश्रा ,सुशांत सुमन ,अंकित सुमन , बिट्टू सुमन ,सूरज मण्डल, सौरव चौरसिया आदि लोग उपस्थित थे ।
साहिबगंज -09/02/2018 
मंडरो : मरीजो को हो रही है परेशानी ।मिर्जाचौकी प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र में मरीजो को पानी बाहर से खरीदकर पीना पड़ रहा है ।अस्पताल तो बड़ा है मगर मरीजो के लिए पानी पीने की कोई उत्तम व्यवस्था नही ।
मिर्जाचौकी प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र में गर्मी के दिनों में मरीज पानी पीने के लिए तरसते है । कई साल बीत गए मगर अब तक अस्पताल में पानी पीने की उत्तम व्यवस्था नही हो सकी । क्षेत्रीय ग्रामीणों ने कहा कि अस्पताल में एक सरकारी चापाकल लगाया जाए साथ ही साथ फ़िल्टर की व्यवस्था की जाय ताकि मरीजो को  पानी बाहर से खरीदने की  कोई जरूरत न पड़े । अस्पताल की बिल्डिंग तो बड़ी-बड़ी है मगर मूलभूत सुविधाओं की पूरी कमी है यहाँ । गर्मी के दिनों में मरीज पानी पीने के लिए यहाँ वहाँ भटकते हुए दिखाई देते है । मिर्जाचौकी प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र में इलाज के लिए दूर दूर से लोग आते है यहाँ की कमी की हमेशा सिकायत करते ही रहते है ।अब देखना यह है कि कौन मिर्जाचौकी अस्पताल की तरफ पहले ध्यान दे पाता है । क्षेत्रीय ग्रामीणों में  गोपाल घोष ,  संजीव सुमन ,  रवीश कुमार , सिंटू चौरसिया , अरविंद वर्णवाल , शुभम सौर्यम , अभिमन्यु वर्णवाल , मिंकू गुप्ता , पवन वर्णवाल , सुशांत सुमन , बिट्टू सुमन , प्रिंस यादव , सौरव चौरसिया , सागर चौरसिया , राहुल जायसवाल , राकेश यादव , गोपाल शर्मा , मनीष यादव , मनीष साह , अमित ठाकुर आदि लोगों ने मिर्जाचौकी अस्पताल के तरफ ध्यान देने की बात कही ।

साहिबगंज -06/02/2018 
मंडरो : आधार कार्ड बनवाने के लिए दर दर भटक रहे है लोग । मिर्जाचौकी क्षेत्र में इनदिनों  आम लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । मिर्जाचौकी क्षेत्र में जितने भी प्रज्ञा केंद्र है सभी मे आधार कार्ड का कार्य नही हो रहा । न तो कही आधार कार्ड बन रहा न ही सुधार हो रहा ।
जब मिर्जाचौकी क्षेत्र के लोग गांधीनगर यूपीएस स्कूल में पहुचे तो वहाँ पर स्थित आधार ऑपरेटर चन्दन कुमार काम कर रहे थे। आधार सुधार हेतु जब ग्रामीणों ने कहा तो आधार ओपरेटर चन्दन ने कहा कि आधार कार्य नही हो पायेगा प्रज्ञा केंद्र के uidai रजिस्टार प्रशांत कुमार ने मसीन रजिस्टर करने से मना कर दिया । जब कारण पूछने पर बताया गया कि uidai ro रांची दुआरा प्रसांत एडमिनिस्टर की आईडी  डिएक्टिवेट कर दिया गया  है जिसके कारण आधार का मसीन रजिस्टर नही हो पाता है ।जब सरकारी परिषर में स्थित परमानेंट आधार कार्ड सेंटर नही चलेगा तो कहाँ चलेगा ।मिर्जाचौकी से 15 km दूर में आधार कार्ड का कार्य हो रहा है जबकि मिर्जाचौकी में 3 प्रज्ञा केंद्र है बावजूद आम जनता को दर दर भटकना पड़ रहा है । सरकार हर काम मे आधार कार्ड मांगती है जबकि मिर्जाचौकी क्षेत्र में आधार कार्ड कार्य पूरी तरह बंद है। आम लोगों के बिना आधार कार्ड के बैंकों में कार्य नही हो रहे , आधार सुधार करवाने के लिए लोग जहाँ तहां भटकते हुए दिखाई दे रहे है।जब आधार कार्ड बनेगा ही नही तो लोग बैंको से लेकर अन्य कार्य कैसे करेंगे  बैंक में कही बायोमेट्रिक प्रॉब्लम तो कहीं डेमोग्राफिक प्रॉब्लम । ऐसी स्थिति में मोदी सरकार की डिजिटल इंडिया का सपना अधूरा ही रह जायेगा ।सरकार को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है ।  ग्रामीणों का कहना है कि मिर्जाचौकी में स्थित प्रज्ञा केंद्रों में आधार कार्ड का कार्य जल्द से जल्द सुरु हो जिससे आम लोगों को कहीं भटकना नही पड़े ।
साहिबगंज -01/11/2017
मिर्जाचौकी  क्षेत्र में धरल्ले से हो रही है बाइक चोरी । 
बाइक चोर बेखौफ होकर चोरी करते हुए । बीती रात मिर्जाचौकी बाजार से एक और बाइक हुई चोरी ।Jh 18b 9537 ग्लेमर गाड़ी दिग्विजय वर्णवाल का निमगाँछ चाय दुकान के सामने वाले घर के पास से रात 12 बजे के बाद हुआ चोरी ।
 मिर्जाचौकी थाना की कार्यशैली पे उठ रहे कई सवाल । मिर्जाचौकी थाना सिर्फ और सिर्फ अवैध वसूली पे ध्यान लगाए रहती है । क्षेत्र के लोग दहशत में । साहिबगंज जिला में बाइक चोरी धरल्ले से जारी है । मिर्जाचौकी थाना सही से अगर कार्य करे तब कुछ हो सकता है । मगर इन्हें कौन समझाए । मिर्जाचौकी क्षेत्र हो या फिर मिर्जाचौकी स्टेशन पर  चोरी, छीनतयि  की घटना होती ही रहती है । मतलब स्पस्ट है मिर्जाचौकी क्षेत्र बना चोरो का सेफ जोन ।
आज तक जितनी भी बाइक चोरी हुई क्या उनका पता लग पाया ।कुछ लोग भी लापरवाह है जो बाइक चोरी के बाद थाना में आवेदन नही देते उनलोगों का कहना है कि आवेदन देकर भी क्या करेंगे जिन्होंने आवेदन दिया क्या उनका गाड़ी मिला क्या बाइक चोर पकड़ाए क्या बाइक चोरी होने कम हुआ । नही नही नही बिल्कुल नही उल्टा अपराध व बाइक चोरी और बढ़े ।मिर्जाचौकी थाना सिर्फ और सिर्फ औपचारिकता पूरी करती है सही से कार्य नही ।

मंडरो प्रखण्ड क्षेत्र में जितनी भी हत्या हुआ क्या  अपराधी पकड़ाए । मंडरो प्रखण्ड में बढ़ रहे है अपराध ।मिर्जाचौकी थाना की कार्यशैली पे लगातार उठ रहे है सवाल । मिर्जाचौकी में चोरी , छिनतई लूटपाट गांव के साथ  साथ मिर्जाचौकी स्टेशन पर भी ।मिर्जाचौकी क्षेत्र की जनता दहशत में । साहिबगंज जिला में धरल्ले से हो रही है बाइक चोरी आवाम परेशान ।


साहिबगंज -13/09/2017
क्या कोई मिर्जाचौकी थाना की अवैध वसूली को रोक सकता है ?
मिर्जाचौकी थाना दिन रात ईमानदारी से अवैध वसूली का खेल कर रहा है । कोई भी इनको रोक नही पा रहा । ट्रक चालको से 100-200 तक पैसे वसूले जा रहे ।अभी भी अवैध वसूली का खेल जारी है । मिर्जाचौकी थाना को अवैध वसूली करते देख मिर्जाचौकी क्षेत्र के
लोग हैरान ।
विडियो देखने के लिए निचे विडियो पर क्लिक करे !
                          
जब सरकार इन्हें पैसा देती ही है तो फिर क्यों ये लोग क्यों ट्रक चालको से अवैध वसूली करते है ? मिर्जाचौकी थाना प्रभारी के इशारे पर रातों में भी धड़ल्ले से जारी है अवैध वसूली का खेल । मिर्जाचौकी थाना की ट्रक चालकों से अवैध वसूली  की खबर कई महीनों से लगातार फैल रही है बावजूद इसके कोई भी मिर्जाचौकी थाना को नही सुधार पाया। ऐसी स्थिति में मिर्जाचौकी थाना की शिकायत किनके पास किया जाय । जी पुरवैया में भी मिर्जाचौकी थाना की अवैध वसूली का न्यूज़ चला । 
विडियो देखने के लिए निचे विडियो पर क्लिक करे !                                               
मिर्जाचौकी थाना अवैध वसूली करने के मामले में टॉप पर । अब देखना ये है कि कौन मिर्जाचौकी थाना को कौन सुधार पाता है ।
*********
नेक्स्ट-न्यूज़ 
*********
साहिबगंज -05/09/2017
मंडरो : मंडरो प्रखण्ड के बरतल्ला पंचायत क्षेत्र विकाश के लिए तरस रही है ।जिसमे मुख्य रूप से नयाटोला गांव है ।नयाटोला क्षेत्र के अजय , अरुण , रणविजय आदि का कहना है कि बरतल्ला पंचायत की मुखिया  जेजी मरांडी दूसरी बार मुखिया बनी बावजूद इसके नयाटोला गांव से सौतेला व्यवहार किया जाता है । क्षेत्र के लोग मुखिया  जी से दुखी है।  क्षेत्र के लोग नाली निर्माण , सड़क निर्माण, pm आवास योजना , बिजली पोल आदि विकाश के कार्य गांव में होते देखना चाहते है ताकि गांव का सही विकाश हो । लोगों के अनुसार मुखिया जी ना कभी स्कूल का निरक्षण करने आती है ना तो आंगनबाड़ी केंद्र का निरक्षण करने ।ये सौतेला व्यवहार नही तो और क्या है । वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के लोगों ने कहा कि ना तो क्षेत्र के विधायक जी  ध्यान देते है ना तो क्षेत्र के सांसद जी । आखिर इन क्षेत्रों में जनप्रतिनिधि का आगमन न हो पाने का सही कारण क्या है । पूरा क्षेत्र बिजली रहने के बावजूद अंधेरनगरी जैसा लगता है । आखिर झारखण्ड राज्य का निर्माण हुए 17 साल हो गए मगर आज तक ना तो किसी बिजली के पोल पर led स्ट्रीट लाइट लगें है ना गांव के किसी गली को अंधेरा से मुक्ति मिल पाया है । पूरा क्षेत्र बिजली रहने के बावजूद दियरा क्षेत्र जैसा लगता है । ग्रामीण पूरी तरह दुखी है इनका कहना है कि वोट के समय बड़े बड़े वायदे करके चले जाना  क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ा धोखा के समान है । वोट के समय गांव में ये कर देंगे गांव में वो कर देंगे  पर जीत जाने के बाद वही जनप्रतिनिधियो को गांव के विकाश से कोई मतलब नही । समय बीतता चला जाता है पर गांव आज भी विकाश के लिए तरस रहा है । कोई प्रतिनिधि समस्या को सुनने तक नही आते क्षेत्र में । क्षेत्र के ग्रामीण आज भी विकाश के इंतजार में आस लगाए बैठे है ।
*********
नेक्स्ट न्यूज़ 
साहिबगंज -27/07/2017
मिर्जाचौकी थाना रोड हनुमान मंदिर के पास जो ट्रांसफार्मर है इसमें हमेशा कुछ ना कुछ होता ही रहता है ! कभी इससे धुआं निकलता है कभी  फेज जल जाता है । कल भी फेज जला जिसके कारण रात भर बिजली रहने के बावजूद लोगों को परेशानी हुई।  साहिबगंज बिजली विभाग पूरी तरह लापरवाह हो चुकी है । बिजली विभाग की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है ।


मिर्जाचौकी उत्तरी महादेवबरण क्षेत्रो में लगभग 40 बार बिजली का तार टूटकर गिरा जिसके कारण कई बार लोग मरने से बच चुके है । मंदिर के पास 11000 का तार टूट कर कई बार गिरा बिजली विभाग को कोई फर्क नही पड़ा। साहिबगंज  बिजली विभाग को कई बार कहा गया कि आकर इन जर्जर बिजली के तारो व ट्रांसफार्मर को ठीक करवाइये मगर बिजली विभाग  साहिबगंज मौन होकर सोई हुई है । पिछले 1 महीने से झूठ पे झूठ बोल रही है की कल भेजेंगे मिस्त्री परसो भेजेंगे मिस्त्री । बिजली मिस्त्री भी लगातार झूठ का सहारा ले रहे है । मस्जिद के पास भी कई बार बिजली के तार गिर चुके है बाल बाल बचे थे बहुत सारे लोग । मंदिर-मस्जिद -थाना सड़क होने के कारण इस रास्ते से हजारो की संख्या में लोग आते जाते रहते है ।
कई बार तो स्कूल के बच्चे भी बिजली के तार गिरने से बच चुके है फिर भी साहिबगंज बिजली विभाग का नौटंकी जारी है । जहां एक तरफ साहिबगंज जिला विकाश के मामले में आगे बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ साहिबगंज बिजली विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण लोग संकट में है । कई बार तो बिजली के पुराने व जर्जर तार लोगों के घरों के सामने भी गिर चुका है । बिजली विभाग साहिबगंज की लापरवाही बढ़ते ही जा रही है । जुलाई 2017 में 7 बार बिजली के तार गिरे ओर विभाग ने किसी भी मिस्त्री को ट्रांसफार्मर जांच ठीक करने पुराने जर्जर बिजली के तार को ठीक करने नही भेजा है ये उदासीनता नही तो और क्या है ।आखिर बार बार बिजली के तार 1 km की दूरी पर ही क्यों गिरते है बिजली विभाग को इससे कोई फर्क नही पड़ रहा है । ट्रांसफार्मर की स्विच भी अभी तक नही बनाया गया । बिजली विभाग की झूठ बोलने की कला से ग्रामीण परेशान हो चुके है । अगर ग्रामीणों का माने तो बिजली विभाग साहिबगंज बड़ी घटना का इंतजार कर रही है । हद ही हो गयी झूठ बोलने की । स्कूल के बच्चे भी डर कर इस सड़क से पार होते है ।
ट्रांसफार्मर से हमेशा फेज जलना धुआं निकलना  स्विच खराब को ठीक करना पुराने व जर्जर बिजली तारो की जांच करना   ये सब ठीक करने के बजाय बिजली विभाग के लोगों दुआरा सिर्फ आस्वासन ही दिया जा रहा है कि मिस्त्री को भेजकर ठीक करवा दिया जाएगा ये खेल पिछले 1 महीने से जारी है ।बरतल्ला पंचायत के नयाटोला गांव में भी बिजली के तार जर्जर है कोई देखने वाला नहीं यहां भी बिजली के तार गिरते है। अब तो पूर्णतः स्पस्ट है बिजली विभाग साहिबगंज  की कार्यशैली का स्तर  गिरा हुआ है ।
*********
नेक्स्ट-न्यूज़ 
*********
साहिबगंज -17/07/2017
बरहरवा से जमालपुर तक ट्रेनों में चोर गिरोह  व ट्रेन लूटेरा गिरोह पूरी तरह सक्रिय । 
बीते कुछ महीनों में ट्रेन में मोबाइल चोरी व छिनतई की घटना लगातार घट रही है । जब से बिहार में शराबबंदी हुआ तब से ट्रेनों में शराब ले जाने का सिलसिला बढ़ा। रोजाना शराब गिरोह ट्रेन में शराब की बोतले ले जा रहे है ऊँची कीमत में बिहार में ले जाकर बेच देते है ये इनका व्यवसाय बन चुका है । मिर्जाचौकी झारखंड -बिहार बॉर्डर होने के कारण शराब गिरोह यही से रात के ट्रेनों में शराब ले जा रहे है । शराब चेकिंग अभियान बुरी तरह फैल होता दिखाई दे रहा है। अपराध किस्म के लोग बरहरवा से जमालपुर के बीच अपना काम कर रहे है । पिरपैंती से भागलपुर के बीच दिनांक 17 जुलाई को 53415 UP साहिबगंज- जमालपुर ट्रेन से 50 देसी अर्ध निर्मित पिस्टल बरामद किया गया । इन दिनों ट्रेनों के माध्यम से ही अपराध लगातार बढ़ रहे है । पिछले दिनों ही विक्रमशिला स्टेशन पर खड़ी लोकल ट्रेन में शाम 7 बजे 2 अज्ञात चोरों ने महिला का बैग व मोबाइल छिनतई की पर महिला ने कोई एफ.आई.आर.दर्ज नही किया जिसके कारण किसी को सूचना न मिल पाया ।मिर्जाचौकी में भी कई बार मोबाइल छिनतई की घटना घट चुकी है । रात के समय मे मिर्जाचौकी स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर भी यात्री से छिनतई की घटना घटती ही रहती है ये अलग बात है कि कोई जब एफ.आई.आर. करता है तभी सबको पता लगता है ।

*********
नेक्स्ट-न्यूज़ 
*********
साहिबगंज
आज दिनांक 17 जुलाई 2017 दिन सोमवार को 11 बजे स्थान सिधो कान्हू स्टेडियम साहिबगंज में एक जिला स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक का बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक की अध्यक्षता संतोष कुमार गोंड़ ने की।अध्यक्ष महोदय ने उपस्थित सभी स्वयं सेवक को जिला स्तरीय पंचायत सचिवालय  स्वयं सेवक संघ का गठन करने के संबंध में चर्चा किया गया ।साथ ही यह प्रस्ताव लिया गया कि दिनांक 25 जुलाई 2017 को मंगलवार को सुबह 11 बजे से सिधो कान्हू स्टेडियम साहिबगंज में संघ का गठन किया जाएगा।उक्त तिथि को जिला के सभी प्रखंडों के पंचायत सचिवालय स्वयं सेवको को उपस्थित रहने को कहा गया । इस मौके पर मसूद अंसारी  नीरज गुप्ता  अफजल अंसारी रंजय पासवान कन्हाई गोंड़  सोनू गुप्ता आदि सैकड़ो स्वयं सेवक उपस्थित रहे ।

*********
नेक्स्ट-न्यूज़ 
*********
साहिबगंज -14/07/2017
मिर्जाचौकी से रक्षिस्थान जाने वाली सड़क की स्थिति दिन प्रतिदिन मौत को आमंत्रण देने वाली होती जा रही है । सड़क भयानक गड्ढे व प्रचंड तालाब में तब्दील होकर बड़ी घटना घटने की राह देख रहा है । सड़क किनारे शिव जी का मंदिर में गंदा नाला का पानी भी चला जाता है ।
इस सड़क से रोजाना हजारो ट्रक का आवागमन रहता है  बावजूद इसके इस सड़क के प्रति किसी का ध्यान नही आया है।स्थानीय लोगों के अनुसार सिकायत तो सभी के पास की गई जिनमे डी.सी., बी.डी.ओ., विधायक, सांसद आदि शामिल है । आखिर कब तक लोगों को सड़क बनने का इंतजार करना पड़ेगा ।
सभी विकाश योजनाओ की पोल खोल रही है ये सड़क । मिर्जाचौकी से रक्षिस्थान धार्मिक स्थल जाने वाली सड़क का ऐसी दयनीय हालत किसी भयानक सपने से कम नहीं । आखिर क्यों नही बनाया जा रहा ये सड़क कौन है जो बाधक बना हुआ है । सावन का महीना सुरु हो चुका है शिव मंदिर में गंदा नाला का पानी सीधे मंदिर में प्रवेश कर रहा है शिव भक्त इसी गंदे पानी मे घुसकर आते जाते है पूजा करते है जब भीड़ बढ़ती है तब हालात ओर बिगड़ जाती है । गंदा नाला का पानी सीधे लोगों के घरों में भी घुस जाता है इस पानी का दुर्गंध को बर्दाश्त करना ही लोगों के पास एक मात्र उपाय है। कोई भी आदमी इस सड़क के किनारे 5 मिनट तक खड़ा  भी नही रह सकता। अपने जान को जोखिम में डालते हुए ट्रक चालक समेत अन्य लोग इस तालाब बन चुके सड़क को डरते हुए पार करते है । मौत को आमंत्रण देने वाली सड़क पे ऐसे तो कई बार वाहन पलटा है जिसमे ड्राइवर की जान बच चुकी है ।
अगर इस सड़क की स्थिति को नजदीक से जानना है तो किसी भी जन प्रतिनिधियों को इस सड़क से बाइक या साइकिल से पार होने को कहा जाय। इस सड़क की दर्दनाक स्थिति से ग्रामीण शिकायत कर कर के परेशान हो चुके है थक चुके है जिसमे पलटन भगत का नाम सबसे ऊपर है ।पिछले साल मिर्जाचौकी से हजारो लोग बीमारी का शिकार हुए थे इस गंदा नाला का पानी जो सड़क पर तालाब बन पसरा हुआ है सड़क किनारे जितने भी घर है सभी को बीमारी होने का डर सता रहा है लोग खौफ के साये में जी रहे है। साहिबगंज जिले का बदनसीब प्रखंड जो मंडरो प्रखंड के नाम से जाना जाता है जो यह  क्षेत्र मिर्जाचौकी के नाम से जाना जाता है। आज सारी विकाश योजनाओ की पोल खोल रही है मिर्जाचौकी की गांधीनगर की सड़कें हो या फिर मिर्जाचौकी से रक्षिस्थान या फिर मिर्जाचौकी से महादेवबरण रोड या हो मिर्जाचौकी से भगैया जाने वाली मुख्य पथ । इन सभी सड़क की भयानक स्थिति व दर्दनाक हालात  सभी बिकाश योजनाओ की पोल खोल रही है ।  अब तो कुछ लोग मिर्जाचौकी को बदनसीब भी  बोल रहे है ।