साहिबगंज:- 27/11/2019. टिकट कटते ही ताला ने बदली पार्टी, थामा आजसू का दामन...! साहिबगंज :- पिछले चुनाव में भरतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बोरियो विधानसभा क्षेत्र से ताला मराण्डी चुनाव जीत कर बोरियो विधायक बने थे...। विधायक बनने के बाद ही पार्टी ने उनको प्रदेश अध्यक्ष पद से भी नवाजा था...। परन्तु आगामी 2019 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उनका टिकट काट कर झारखण्ड विकास मोर्चा पार्टी को छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए युवा नेता सुर्यनारायण हांसदा को अपना प्रत्याशी बनाया..। जिससे पूर्व विधायक सह भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मराण्डी को झटका लगा..। भाजपा द्वारा अपना टिकट कटा देख उन्होंने पार्टी से नाराजगी जताते हुए भाजपा का दामन छोड़ आजसू पार्टी का दामन थाम लिया..। कयास लगाया जा रहा है की आजसू बोरियो विधानसभा क्षेत्र से ताला मरांडी को अपना प्रत्याशी घोषित कर सकता है..। ज्ञात हो की आजसू पार्टी पिछले कई चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी रही है..।
*******************
साहिबगंज :- 15/11/2019.
मतदान पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न..! झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के आलोक में रेलवे उच्च विद्यालय, साहिबगंज के प्रशाल में तृतीय मतदान पदाधिकारी का प्रथम स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। इस बार के प्रशिक्षण काफी रूचिकर एवं सरल अंदाज में दिया गया। मॉक पोल की विस्तृत जानकारी, वस्तुनिष्ठ प्रशनोंतरी एवं अन्य क्रियाकलाप प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के द्वारा कराए जा रहे हैं। मतदान केन्द्र एवं सभी मतदान पदाधिकारियों के नियम संगत कर्त्तव्य निर्वहन से संबंधित रोमांचक नाटकीय मंचन को देख सभी आनंदित हो रहें हैं। नाटक में मतदान केंद्र पर विभिन्न विचारों वाले मतदाता के साथ भूमिका, सेक्टर अॉफिसर, मतदान अभिकर्ता एवं सभी मतदान पदाधिकारियों की भुमिका को विस्तृत रूप से प्रर्दशित किया गया। सदानंद गोस्वामी जी के सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता गीत भी नाटकीय अंदाज में गाया गया। गर्भवती महिला मतदाता, बुजुर्ग मतदाता, थर्ड जेंडर एवं पियक्कड़ मतदाता को देख सभी लोटपोट हो गये। पुरे नाटक में बैक ग्राउंड आवाज जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर कैलाश वर्मा के द्वारा दिया गया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री बंका राम, जिला योजना पदाधिकारी श्री रामनिवास सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला एवं प्रखण्ड स्तर के सभी मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।
*******************
साहिबगंज :- 10/11/2019.
हमारे समाज को राजनीति भागीदारी सुनिश्चित करने में जो पार्टी सहयोग करेगी हम झारखंड के सभी निषाद मतदाता उस पार्टी को समर्थन देने के लिए कृत संकल्पित होंगे :- निषाद मोती लाल सरकार..! राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद उपाध्यक्ष ने कहा की झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में निषाद जाति की आबादी झारखंड के सभी विधानसभा में लगभग 18 से 20 लाख की है। कई विधानसभा में हम सीधे जीत हार को प्रभावित कर सकते हैं। इसके बावजूद भी आज हमारी समस्याओं को रखने वाला विधानसभा में एक भी सदस्य नहीं है। झारखंड बनने के बाद सभी समुदायों ने अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर ली। लेकिन निषाद जाति के लिए अलग राज्य अभिशाप साबित हुआ। हमारे समुदाय के प्रति राजनीतिक दलों की उदासीनता अब झारखंड में हमारा समाज समुदाय पचा नहीं पा रहा है। इस उदासीनता का जवाब हम इस विधानसभा चुनाव में देने को तत्पर हैं। हम संगठित होकर संपूर्ण झारखंड में प्राथमिकता के आधार पर 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में हमारे समाज को राजनीति भागीदारी सुनिश्चित करने में जो पार्टी सहयोग करेगी हम झारखंड के सभी निषाद उस पार्टी को समर्थन देने के लिए कृत संकल्पित होंगे। वर्तमान समय में सभी 81 विधानसभा में निषाद वोटरों की संख्या 1100000 है।
*******************
साहिबगंज :- 26/10/2019.
आग लगी घर को, मदद को भटक रहा पीड़ित..! साहिबगंज :- नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 27 के बंगाली टोला निवासी राम मंडल का घर 7 अक्टूबर 2019 को विद्युतीय तार में शार्ट सर्किट से जल गया था। अगलगी में उनके घर का सारा सामान जल कर राख हो गया। जिसमें कपड़े, बच्चों की किताबें राशन बगैरह सब कुछ मौजूद था। कांग्रेस नेत्री पूनम किरण चौरसिया ने घटना स्थल पर पहुँच पीड़ित को सांत्वना देते हुए कुछ राहत सामग्री प्रदान की थी। लेकिन इसके बाद किसी ने सुधि नहीं ली।पीड़ित राम मंडल मजदूर है। इतनी जल्दी इस आपदा से उभरने की उनमें क्षमता भी नहीं है।जब इस मामले की सूचना वार्ड पार्षद को मिली तो उस वक्त वो किसी कार्य से भागलपुर में थे। घटना के दूसरे दिन वापस आने पर उन्होंने राम मंडल को नगर परिषद जाकर मिलने को कहा। जब पीड़ित नगरपालिका गए तो वहाँ के पदाधिकारियों ने उनको बोरियो ब्लॉक भेज दिया अपना पल्ला झाड़ लिया। हालांकि सरकारी प्रावधान के अनुसार आग से होने वाली क्षती की पूर्ति हेतु सहायता राशी तत्काल पीड़ित को मुहैया करवाना है। मरता क्या नहीं करता की स्थिति में राम मंडल वार्ड पार्षद से एक आवेदन और जले घर का फोटो लेकर बोरियो ब्लॉक 20 अक्टूबर को पहुँचा। वहाँ भी इनका कुछ नहीं हुआ। ब्लॉक के पदाधिकारियों ने भी उनसे आवेदन लेकर आपका काम हो जाएगा कहकर दिलासा दिया। वही पीड़ित राम मंडल का कहना है कि उनकी सड़क पर आने की स्थिति हो गई है ।प्रशासन पर से उनका भरोसा उठने लगा है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद व प्रखंड विकास कार्यालय के पदाधिकारी उनकी गरीबी का मजाक उड़ाते लग रहे हैं। कहा कि किताब न होने के कारण बच्चे पढ़ नहीं पा रहे है।अभी फिलहाल त्योहारों का दौर है। इस कारण मजदूरी भी नहीं कर पा रहा हूँ। जिस कारण भीख मांगने की स्तिथि में पहुँच चुका हूँ। प्रशासन और सरकार को हम गरीबों के बारे में भी सोचने की जरूरत है।
********************
साहिबगंज :- 25/10/2019. स्वदेशी अपनाएं मिट्टी के दीए जलाएं :-अंकित..! " स्वदेशी दिवाली मनाएंगे, मिट्टी के दीए जलाएंगे " इन्हीं स्लोगन के साथ इस बार दिवाली स्वदेशी उत्पादों से मनाने की अपील करते हुए अंकित पाण्डेय ने कहा की दीपावली पांच पर्वों का त्योहार है जिसमें धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज शामिल है। हम सभी जानते है की दीपावली दूसरों के साथ खुशियां बांटने का त्योहार है। परंतु आज के आधुनिक युग के तकनीक और जीवन शैली ने इसकी तस्वीर बदलकर रख दी है। वर्तमान युग में दीपावली के लिए सुंदर सुंदर दीपक और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां बनाने वाले कुम्हार अपने ही घर को रौशन करने से वंचित रह जाते हैं क्योंकि आधुनिकता ने हमें अपनी संस्कृति से दूर कर दिया है, हम भूल जाते हैं कि कुम्हारों के लिए दीपावली एक पर्व ही नहीं बल्कि उनके लिए अपने जीवन यापन करने का एक जरिया भी है। हम हमेशा से मिट्टी के बने दीपक से अपनी दिवाली मनाते आये है, लेकिन वर्तमान दौर में बाजार में उपस्थिति चीनी लाइट ने हमारे भारत की संस्कृति और कला का प्रतीक मिट्टी के बने दीपक की महक को ही छीन लिया है। इसका असर सबसे ज्यादा कुम्हारों पर पड़ा है जिसके कारण से वो अपनी जीवन यापन ठीक से नहीं कर पाते हैं। जब हमारा घर चाइनीज लाइटों से जगमगाता है, तब वहीं मिट्टी के दीपक बनाने वाले कुम्हारों के घर में अंधकार फैला हुआ रहता है। अगर हम उनके घरों को फिर से रौशन करना चाहते है तो हम सबको मिलकर एक पहल करनी होगी और साथ ही समाज में जागरूकता लाना होगा कि कुम्हारों द्वारा बनाए जा रहे भारतीय संस्कृति का प्रतीक मिट्टी के दिए को जलाएं। मिट्टी के दीए से हमारे आसपास का वातावरण शुद्ध होता है और खुशियों का आगमन होता है। हमारा घर भी रौशन होता और हमारे द्वारा उन कुम्हारों का भी घर रौशन होता है। बस हमारी और आपकी यही एक पहल किसी के जीवन में रौशनी ला सकती है। स्वाभिमान को जगाना होगा, स्वदेशी अपनाना होगा..! आइए अपनी परंपराओं को फिर से दोहराएं, इस दिवाली अपने घर में मिट्टी के दीये जलाएं।
********************
साहिबगंज :- 23/10/2019.
शहर में चोरों के हौसले बुलंद, लगातार दे रहे चोरी की वारदात को अंजाम..। साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओ०पी० थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं० 23 के निवासी अशोक मंडल, पिता स्वर्गीय दशरथ मंडल, पोकलेन मेकेनिक के घर में घुसकर बीते रात अज्ञात चोरों ने एम०आई० 5 प्रो० मोबाइल और पर्स में रखे नकद 35500 रुपए उड़ा लिए....। पीड़ित के अनुसार तकरीबन 15 दिन पहले उन्होंने अपनी गाय और एक बछड़ा मदनशाही में किसी को 35000 में बेची थी। जिसका पैसा गाय खरीददार ने बीते दिन मंगलवार शाम को मदनशाही में उनको बुला कर दिया।वे गाय बिक्री द्वारा मिला पैसा अपने पर्स में रखकर अपने घर आ गए और फ्रिज के ऊपर अपना पर्स और मोबाइल रख भोजन कर सो गये..। सुबह जागने पर उनको ना ही अपना मोबाइल मिला और न ही पर्स। जिससे वो परेशान हो गए और इधर-उधर अपना सामान ढूंढने लगे, ढूंढने के क्रम में घर के पीछे की खेत में उन्हें अपना पर्स मिला और मुख्य दरवाजे की रस्सी भी कटी हुई थी..। जिससे उन्हें यकीन हो गया कि कोई चोर घर मे दाखिल होकर पर्स और मोबाइल उड़ा ले गया..। वही पीड़ित ने मामले की लिखित सूचना जिरवाबाड़ी थाना में दी..। ज्ञात हो कि इसी माह चोरों ने जेल गेट के समीप एन०के० झा के घर से भी लाखों रुपए के जेवरात और नगद उड़ा ले गए थे..। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
*********************
साहिबगंज :- 22/10/2019. सांसद ने किया योजनाओं का शिलान्यास..! सांसद विजय हांसदा एवं झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने बरहेट प्रखंड अंतर्गत राज्य संपोषित योजना अंतर्गत रांगा पीडब्ल्यूडी पथ से दुधियापोखर तक 2.6किमी सड़क, लागत लगभग 41 लाख रुपए एवं छुछी पत्ता से केशाफुल्ली तक 5 किमी सड़क लागत लगभग 1करोड 30 लाख रुपए का शिलान्यास किया। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी, सचिव मुजिबुर रहमान, अलाउद्दीन अंसारी, संजीव सामु हेम्ब्रम, समदा सोरेन, सुनीराम हांसदा, बललु सोरेन, सुनिल सोरेन, इब्राहिम अंसारी, हिरदन तुरी, जिसू मरांडी, रमेश मुर्मू, मरांग हेम्ब्रम, मरांग मुर्मू, सोम मरांडी, शाम हेम्ब्रम, मीडिया प्रभारी अरशद अंसारी एवं झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता व दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। मौके पर सांसद विजय हांसदा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने विपक्ष में रहने के बावजूद अपना वायदा पूरा किया।
********************
साहिबगंज :- 21/10/2019.
युवाओं ने हिंदू नेता कमलेश तिवारी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि..।साहिबगंज :- सोमवार को शहर के चैती दुर्गा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में प्रखर हिंदूवादी नेता सह इलाहाबाद हाईकोर्ट में राम मंदिर के पक्षकार कमलेश तिवारी को युवाओं ने दीप जलाकर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की..। वही कार्यक्रम में उपस्थित प्रशांत शेखर ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा सुनाई जाए..। उपस्थित अंकित पाण्डेय ने कहा कि पूरा हिंदू समाज कमलेश तिवारी जी के बलिदान को कदापि भूल नहीं सकता..। कमलेश तिवारी वर्तमान समय के ऐसे वीर नेता थे जो मरने के बाद भी भगवा कफन में गए और मारने वाले को भी भगवा पहना दिया..। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अंकित पाण्डेय, प्रशांत शेखर, संजय राय, प्रमोद झा, किशन गुप्ता, विकास कुमार, प्रमोद तांती, विशाल ठाकुर सहित दर्जनों युवा उपस्थित थे..।
********************
साहिबगंज :- 19/10/2019.
अब संथालपरगना में केवल विकास और विकास होगा :- रघुवर दास..!मुख्यमंत्री साहेबगंज के बरहेट में आयोजित जन चौपाल में शामिल हुए..! मुख्यमंत्री ने 25,012.33 लाख की 565 योजनाओं का शिलान्यास व 7, 411.10 लाख की 154 योजनाओं का उद्घाटन किया..! जन चौपाल के माध्यम से 72067 लाभुकों के बीच 21840.90 लाख की परिसंपत्तियों को हुआ वितरण..!मुख्यमंत्री ने साहेबगंज में नर्सिंग कौशल कॉलेज के 2 वर्षीय पाठ्यक्रम का शुभारम्भ किया..! संथाल के विकास की गति बढ़ रही है :- रघुवर दास..!
बरहेट में जिन गरीबों का पीएम आवास योजना के तहत आवास नहीं बना है उनके लिए आकांक्षी जिला को प्राप्त राशि में से 10 करोड़ का आवंटन आवास निर्माण के लिए उपायुक्त कर दें..। सरकार ने 250 अतरिक्त घर का आवंटन किया है, उसके तहत भी जरूरतमंदों को आवास दें। सखी मंडल की सदस्यों से पूरे जिले में सर्वे करा कर छूटे हुए शौचालय के निर्माण की प्रक्रिया पूरी करें। गरीबों को उनका हक मिलना चाहिए। वर्तमान सरकार शासन और जनता के बीच किसी तरह की दूरी नहीं रखना चाहती। वर्षों की इस खाई को हमें पाटना है। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने साहेबगंज के भोगनडीह में आयोजित जन चौपाल में कही। संथाल के विकास को दी है प्राथमिकता..! मुख्यमंत्री ने कहा कि संथाल का विकास हमारी प्राथमिकता है। यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाओं से दिलाना हमारा कर्तव्य है। इन कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए घर घर बिजली, आवागमन हेतु सड़क का निर्माण किया गया। महिला सशक्तिकरण के कार्य हुए। लिट्टीपाड़ा में 217 करोड़ की पेयजल योजना पूरी होने वाली है। योजना का पूर्ण होने से बड़ी आबादी को उनके घर पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। सरकार 2022 तक राज्य के सभी घरों को पाइपलाइन के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने को कृतसंकल्पित है।
बरहेट के किसान योजना का लाभ लें..! मुख्यमंत्री ने कहा कि बरहेट के मात्र 7 हजार किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना व मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत निबंधन कराया है। बरहेट के किसानों के बीच भ्रामक प्रचार किया गया कि पैसे देकर सरकार आपकी जमीन ले लेगी। जबकि 5 वर्ष में सरकार ने किसी की जमीन नहीं। इस तरह का प्रचार करने वाले आपका विकास नहीं चाहते हैं। आप योजना का लाभ लें। आपके जैसे 26 लाख किसान योजना का लाभ लेकर पहली किस्त प्राप्त कर चुके हैं। 23 अक्टूबर को किसानों को दूसरा क़िस्त भी मिलेगा।
आप जगे और विकास आपका हक है, स्थानीय बच्चियों को मिलेगा काम..! मुख्यमंत्री ने कहा कि जन चौपाल का मकसद आप सभी को योजनाओं की जानकारी देना और जागरूक करना है। आप अपने अधिकार के प्रति जागरूक बने। भ्रष्टाचार मुक्त झारखण्ड का निर्माण हमें मिलकर करना है। सरकारी सेवक अगर भ्रष्टाचार करेंगे तो उन्हें विरमित किया जाएगा। यहां शुरू हो रहे नर्सिंग कॉलेज में स्थानीय बच्चियों को रोजगार मिलेगा। इस तरह 11 जिलों में नर्सिंग कॉलेज खोलना है जहां बच्चियों को प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदान करना है। संथाल परगना के सभी प्रखंड में कौशल विकास केंद्र खोलने की भी योजना है। इस अवसर पर राजमहल विधायक अनंत ओझा, उपायुक्त राजीव रंजन, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास..! मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा 565 योजनाओं का शिलान्यास किया गया, जो 25,012,33 लाख कि राशि से बनी है। मुख्यमंत्री के द्वारा ज़िले में गंगा पम्प नहर, प्रमंडल,साहेबगंज के अंतर्गत 12 अदद बी टाइप क्वार्टर का निर्माण।
साहिबगंज प्रखण्ड स्तरीय सखी वन स्टॉप सेन्टर साहिबगंज का भवन निर्माण।
अकांशी ज़िला योजना अंतर्गत पी0सी0सी0सड़क निर्माण।
साहेबगंज नगर परिषद अंतर्गत साक्षरता चौक से बस स्टैंड तक सड़क के दोनों तरफ पेवर्ष ब्लॉक पथ निर्माण।
समदनाला बंदरगाह निर्माण क्रम में विस्थापितों के पुनर्वास हेतु 392 यूनिट आवास का निर्माण।
10 दिवकालीन पहड़िया दिवकालीन विद्यालय का निर्माण/मरम्मती ।
नगर परिषद क्षेत्र में ठोस अपशिष्ठ प्लांट का निर्माण कार्य। जैसे ही कुल 565 योजनाओं का शिलायन्स किया गया।
इन योजनाओं का हुआ उद्घटान..!
मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा कुल 154 योजनाओं का उद्घटान,7,411.10 लाख की राशि से किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा जिन योजनाओं का उद्घटान हुआ उनमे से बाघमारा से हिरणपुर पथ, घटियारी से बालू होते हुए गोविंदपुर पथ, नयाटोला से नाढ़ही दियारा होते हुए, बड़ी कोदर्जनना तक पथ, फुदकी पुर से नुरायी पथ।
पंचायत भवन जीर्णोद्धार, शौचालय निर्माण, तालाब का जीर्णोद्धार, सिद्धि कान्हू स्टेडियम में साहेबगंज में खेल कूद क्षत्रवास निर्माण कार्य, 30-L-1 अनबद्ध निधि स्वास्थ उपकेंद्र, ग्राम लखनपुर में पी0सी0सी0 सड़क निर्माण कार्य, कुमार बथान टोला में पी0सी0सी0सड़क निर्माण, जमालपुर बांझी टोला में सड़क निर्माण। प्राथमिक स्वास्थ केंद का निर्माण, रो-रो टर्मिनल का निर्माण, तालझारी सकरिगली में बालिका छात्रावास का निर्माण।
बस स्टैंड में महिला आश्रय का निर्माण। जैसे 154 योजनाओं का उद्घटान किया गया।
परिसंपत्ति का वितरण
कार्यक्रम में विभिन्न योजनाअंतर्गत 72067 लाभुकों में परिसंपत्ति वितरित किया गया।
नर्सिंग कॉलेज का सुभारम्भ
झारखण्ड सरकार ने ज़िले को एक नर्सिंग कॉलेज की सौगात दी, बरहेट के भोगना डीह स्थित नर्सिंग कॉलेज में 120 सीट दिया गया है। मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा आज नर्सिंग कॉलेज के 2 वर्षीय पाठ्यक्रम का सुभारम्भ किया गया।
स्टाल के माध्यम से जानकारी
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं के जानकारी के लिये लगाया गया स्टॉल आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा।
स्टाल लगा कर सभी विभागों ने आमजनों को झारखंड सरकार के योजनाओं की जानकारी दी।
********************
साहिबगंज :- 19/10/2019.
छात्र संवाद, सीधी बात में विधायक ने छात्रों के सवालों का दिया जवाब..! साहिबगंज :- टाउन हॉल में शनिवार को छात्र संवाद सीधी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता बीके साहा ने की। मौके पर सैकड़ों की संख्या में आये छात्र छात्राओं ने राजमहल विधायक से उनके कार्यकाल में किये गए विकास कार्यों के संबंध में सवाल किया। राजमहल विधायक अंनत ओझा ने ख़ुशी का इज़हार करते हुए छात्र छात्राओं के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने बताया कि साहिबगंज में इंजीनियरिंग व कृषि कॉलेज की स्वीकृति हो गयी है। वहीं मेडिकल कॉलेज का आश्वासन भी राज्य के मुखिया से मिला है। साहिबगंज व राजमहल में परीक्षा भवन की स्वीकृति भी मिल गयी है। घर घर पेयजलापूर्ति योजना का काम पुनः शुरू कराया गया है। विद्युत व्यवस्था में सुधार लाया गया है। विधानसभा में सड़कोंका जाल बिछाया गया है। मौके पर नप अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, उपाध्यक्ष रामानंद साह, धर्मेंद्र कुमार, सुबोध झा, बास्कीनाथ, आरके पटेल सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 19/10/2019.
कमलेश की हत्या के विरोध में यूपी सरकार का पुतला फूंका..! साहिबगंज :- शहर के बांटा चौक पर शनिवार को उत्तर प्रदेश में हिन्दू महासभा के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में एवं आरोपियों को अविलम्ब फांसी की सजा की मांग को लेकर उतर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व ब्राह्मण एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रंजन पाण्डेय ने की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हिन्दू सनातनी विचारधारा के कमलेश तिवारी की हत्या घोर निंदनीय है। सरकार जल्द से जल्द ठोस कानूनी कार्रवाई करते हुए अपराधियो को जल्द फाँसी की सजा दे। जिला प्रमुख शिव सेना मुरली धर तिवारी ने कहा कि कमलेश तिवारी हिन्दू हृदय सम्राट थे। भाजपा सरकार में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता की नृशंस हत्या नींदनीय है। सरकार को अब तक कार्रवाई करते हुए हत्यारोपियों को फांसी की सजा दे देनी चाहिए। वही उत्तर प्रदेश सरकार को अब तक उनके परिवार को मुआवजा के तहत 21 लाख की राशी और एक नौकरी दे देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दू हृदय सम्राट कमलेश तिवारी के हत्यारों को सरकार अगर फांसी की सजा देती है तो संगठन पुरस्कार स्वरूप सरकार को 1 करोड़ की राशि उपहार स्वरूप देंगी। मौके पर जंगबहादुर ओझा, अमरेंद्र ठाकुर, कृष्णा शर्मा, सोनू तिवारी, हरिहरनाथ दूबे,जगदेव मिश्रा,सनातन कुमार,संजय कुमार,दिनेश तिवारी, छोटु पांडेय सहित अन्य मौजूद थे..!
******************************
साहिबगंज :- 19/10/2019. खेल कूद एवं युवा कार्य निदेशालय,झारखंड रांची के द्वारा बोकारो में 19 से 21 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के जिला की बालक अंडर 17 व 19 टीम वनांचल एक्सप्रेस से रवाना हो गयी। जिला टीम का नेतृत्व खेल शिक्षक आदित्य कुमार बी० डी०उच्च विद्यालय ,सकरीगली कर रहे हैं। उक्त प्रतियोगिता से 65 वी राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम का चयन किया जाएगा। एनआईएस कोच योगेश प्रसाद यादव ने पूरी टीम को शुभकामना देकर विदा किया।
*********************
साहिबगंज :- 18/10/2019. फ्री होल्ड के नाम पर स्थानीय विधायक दे रहे साहिबगंज वासियों को धोखा :- अरविंद..! खासमहल उन्मूलन संघर्ष समिति के तत्वावधान में बाटा मोड़ पर संध्या 5:00 बजे आम सभा आयोजित की गई..! इस अवसर पर झारखंड सरकार द्वारा दिनांक 23 सितंबर 2019 संख्या -739 द्वारा प्रकाशित असाधारण गजट जिसमें साहिबगंज की रैयती जमीन को पिछले 90 वर्षों का बकाया लीज नवीकरण कराने, झारखंड राज्य आवास बोर्ड द्वारा निर्धारित ब्याज समेत संपूर्ण बकाया एवं दंड शुल्क का भुगतान आवेदक द्वारा अनिवार्य रूप से करने के उपरांत ही जमीन का फ्री होल्ड करने तथा ऐसा नहीं करने पर कानूनी प्रावधान कड़ाई से लागू करने सहित अन्य समस्याओं को लेकर साहिबगंज के बुद्धिजीवियों के द्वारा चर्चा की गई..! कार्यक्रम की अध्यक्षता जनार्दन प्रसाद साह ने की..! इस अवसर पर ललित स्वदेशी के द्वारा आगंतुक बुद्धिजीवियों को मनगढ़ंत खासमहाल से संबंधित संपूर्ण दस्तावेजों की एक-एक प्रति भेंट स्वरूप प्रदान किया गया..! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ललित स्वदेशी ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा जारी की गई अधिसूचना से स्पष्ट है की साहिबगंज से खासमहाल समाप्त नहीं हुआ है..! बल्कि उल्टे इस अधिसूचना के द्वारा साहिबगंज में खासमहल से भी ज्यादा बड़ी परेशानी को लागू किया गया है, इसलिए उन लोगों को माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने इसके लिए विधायक अनंत ओझा को माला पहनाकर के बधाई दी..। अनुकूल चंद्र मिश्रा ने कहा की जनता को गुमराह किया गया है, इसके लिए जनता को वोट का बहिष्कार करना चाहिए..! अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि इसके विरोध में अब जोरदार आंदोलन होना चाहिए..! मुरलीधर तिवारी ने कहा कि इसके लिए जनता को गुमराह करना निंदनीय है..! श्याम सुंदर पोद्दार ने कहा कि जनता को वस्तु स्थिति से अवगत कराने के लिए एक जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है..! विनोद कुमार यादव ने कहा कि जिस प्रकार हमारे माननीय विधायक ने गंगा पुल के नाम पर मिठाई खाई ठीक उसी प्रकार से खासमहल में भी झूठ बोल कर मिठाई खाने का काम किया है..! सभा समापन के बाद बाटा मोड़ पर गजट की छाया प्रति जलाई गई..! आम सभा को सद्दाम हुसैन, पूनम किरण चौरसिया, कृष्णा सिंह, सुनील कुमार सिन्हा, बासुदेव प्रसाद साह, मंजर रजा, मानव पासवान सहित कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया..! इस अवसर पर दर्जनों शहरवासी उपस्थित थें..!
********************
साहिबगंज :- 16/10/2019. विधानसभा आम चुनाव 2019 में प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण तिथि निर्धारित..! साहेबगंज :- पदाधिकारी कार्मिक कोषांग उप विकास आयुक्त साहिबगंज मनोहर मरांडी ने सूचना देते हुए बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2019 में प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण तिथि निर्धारित कर दिया गया है..। विधानसभा चुनाव 2019 हेतु मतदान दल के क्रमिक विकास पदाधिकारी प्रथम मतदान पदाधिकारी द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी के रूप में निम्न कर्मियों को चिन्हित किया गया है जिनका मतदान संबंधी प्रशिक्षण 18.10.2019 से होगा। उन्होंने बताया कि बरहेट, बरहरवा के पीठासीन पदाधिकारी का प्रशिक्षण दिनांक 18.10. 2019 10:00 पूर्वाहन से 4:00 अपराह्न तक संध्या महाविद्यालय में होगा। तथा प्रथम मतदान पदार्थ पदाधिकारी बरहेट,बरहरवा का प्रशिक्षण 19.10. 2019 10:00 पूर्वाह्न से 4:00 अपराहन तक होगा। एवं द्वितीय मतदान पदाधिकारी बरहेट बरहरवा एवं पतना का प्रशिक्षण 20.10.2019 10:00 बजे पूर्वाहन से 4:00 अपराह्न तक होगा एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी बरहेट तथा बरहरवा का प्रशिक्षण 21.10.2019 को संध्या महाविद्यालय साहिबगंज मे होगा। उन्होंने बताया कि पीठासीन पदाधिकारी राजमहल नगर पंचायत, राजमहल, पतना,मंडरो का प्रशिक्षण 18 नवंबर को 10:00 पूर्वाह्न से 4:00 अपराहन तक तथा उधवा राजमहल नगर पंचायत राज महल,पतना,मंडरो के प्रथम मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण 19 दिसंबर 2019 10:00 बजे से 4:00 बजे तक द्वितीय मतदान पदाधिकारी उधवा,राजमहल 20 नवम्बर 10 बजे पूर्वाहन से 4 बजे अपराहन तक। एवं बोरियो मंडरो के द्वितीय मतदान पदाधिकरी का प्रशिक्षण 21 नवम्बर को राजस्थान इंटर महा विद्यालय साहिबगंज में होगा। उन्होंने सूचना देते हुए कहा कि साहिबगंज, साहिबगंज नगर परिषद, तालझारी बोरियो के पीठासीन पदाधिकारी का प्रशिक्षण 18 नवम्बर 2019 को तथा प्रथम मतदान पदाधिकरी साहिबगंज, साहिबगंज नगर परिषद, तालझारी, बोरियो, का प्रशिक्षण 19 नंवम्बर 2029 को 10 बजे पूर्वाहन से 4 बजे अपराह्न तक द्वितीय मतदान पदाधिकरी का 20 नवम्बर 2019 को तथा तृतीय मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण 21 नवम्बर 2019 10 बजे पूर्वाहन से 4 बजे अपराह्न तक एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी साहिबगंज, साहिबगंज नगर परिषद, बोरियो, तालझारी, मंडरो, पतना, राजमहल, राजमहल नगर पंचायत, उधवा का प्रशिक्षण रेलवे स्कूल साहिबगंज में होगा।
********************
साहिबगंज :- 15/10/2019.
जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव का जन्मदिवस बच्चों के बीच मनाया..! साहिबगंज मुख्यालय के मुकबधिर विद्यालय के बच्चों के साथ केक काटकर प्रदेश महासचिव बजरंगी प्रसाद यादव का 48वा जन्मदिन मनाया..। इस खुशी के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुकबधिर बच्चों के बीच फल एवं मिठाइयों का वितरण किया ।वही जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीमुद्दीन ने कहा कि आज प्रदेश महासचिव जी किसी कारण वस जिले से बाहर है नहीं तो वे भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होते आगे कहा कि बच्चों के बीच प्रदेश महासचिव का जन्मदिन मनाने पर हमें अलग तरह की खुशि की अनुभूति हुई।साथ ही इंटक जिला अध्यक्ष कृषणा शर्मा ने कहा कि मुझे मूकबधिर के बीच एक सुखद अनुभूति हुई ! वही महिला नेत्री पूनम किरण चौरसिया ने बताया कि आमतौर पर लोग जन्मदिवस अपने परिवार या दोस्तों के संग मानते है इन मासूम बच्चो की ओर किसी का ध्यान आकर्षित नहीं होता मैं यही संदेश देना चाहती हूँ कि कुछ ऐसे खुशी के मौके लोग बच्चों के साथ भी मनाये।जिससे इन बच्चों में भी खुशी की लहर कायम रहे और इनको स्नेहता की कमी महसूस न हो..! मौके पर फिसरमैंन प्रदेश अध्यक्ष नरेश निषाद बोरियो प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह युवा जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश गोस्वामी बोरियो युवा कांग्रेस विधानसभा अध्य्क्ष मोहम्मद सादिक एवं मोहम्मद चुन्नू के अलावा विद्यालय की सिस्टर मौजूद थी।
********************
साहिबगंज :- 15/10/2019. फाँसी लगा कर युवक ने दी जान..! साहिबगंज मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर भीठा निवासी धर्मेंद्र रविदास, पिता-कमली रविदास 21 वर्षीय ने मंगलवार सुबह साड़ी से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया..। परिजनों के अनुसार चार माह पूर्व धर्मेंद्र की शादी प्रियंका कुमारी के साथ हुई थी..! शादी के बाद मोकामा चला गया था..! दुर्गा पूजा में वह घर आया था, सोमवार की रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ था..! किसी तरह समझा-बुझाकर झगड़े को शांत किया गया..! देर रात जब पत्नी गहरी नींद में सोई थी तभी पति ने साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली..! सुबह 04:00 बजे जब पत्नी की नींद खुली तब अपने पति को फंदे से लटकता देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी..! परिवार के लोगों ने फंदे से शव को उतार कर नीचे जमीन पर रखा और इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी..! सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी..! शव को कब्जे में लेकर साहिबगंज सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया..! वही घटना को लेकर पूरे गांव में मातम फैला हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है..!
********************
साहिबगंज :- 15/10/2019. जिला स्तरीय योजनाओं का शिलान्यास/उद्घटान सह विकास मेला का आयोजन..। साहेबगंज :-पोखरिया स्थिति टाउन हॉल में ज़िला प्रशासन की ओर से जिला स्तरीय योजनाओं का शिलान्यास/उद्घटान सह विकास मेला का आयोजन किया गया..। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का इनरोलमेंट कराया गया है।. उन्होंने बताया कि बॉस कारीगर का प्रशिक्षण ले रही दिदियो का सर्वांगीण विकास किया जाएगा..! उन्होंने कहा शहीद स्थल का जीर्णोद्धार ज़िला प्रशासन द्वारा किया जाएगा..। उन्होंने 14 वित्त आयोग के अंतर्गत चल रही योजनाओं जिसमे सोलर आधारित जल मीनार के निर्माण, स्ट्रीट लाइट, पेबर आधारित सड़क निर्माण के बारे में बताया..। उपायुक्त ने कार्यक्रम में बताया कि जिले के किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत प्रथम क़िस्त की राशि सीधे उनके बैंक खाते मे दी जा रही है, जिससे जिले के किसान समृद्ध हो रहें हैं..। उन्होंने कहा कि बाढ़ में एन0डी0आर0एफ़0 टीम के मदद से दियारा क्षेत्र में फंसे काम से कम 10 से 12 हज़ार लोगों का बचाव किया गया..। उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान दियारा में 20 हज़ार लोगों में राहत सामग्री वितरित किया गया।
कार्यक्रम में लोगों का सम्बोधन करते हुए मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने कहा कि सिदो कान्हू फूलो झानो की पवित्र धरती को नमन्. आने वाला भविष्य साहिबगंज के लिए उज्ज्वल होगा. पहले और अब का साहिबगंज में अंतर है. शरीर मशीन की तरह होता है. स्वास्थ्य कार्ड के तहत 5 लाख तक का मुफ्त स्वास्थ्य बिमा झारखंड सरकार ने किया है. गोल्डन कार्ड अवश्य बनाए. मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना सहित प्रधानमन्त्री कृषि सम्मान निधि योजना सहित सरकार की सभी योजनाओ को विस्तार से बताया. आप अपने पैर में खड़े होकर घर परिवार चलाए. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का कार्य झारखंड सरकार ने किया है. बराबरी का हक दिया है. ग्राम सभा में डिसीजन देने वाले हो गए है. सखी मण्डल की दिदियो को बहुत तरह का स्किल दिया जा रहा है. सरकार आपके लिए रास्ता खोल दिया है. जब हम परिवार को बदलेंगे तभी समाज बदलेगा. गरीबी को खत्म करना है तो शिक्षित बने। आने वाले समय में रोजगार का दरवाजा खुलेगा।
राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि राजमहल व उधवा में विधुत केंद्र का उद्घाटन हुआ. महाराजपुर से लेकर शर्मापुर सड़क का लोकार्पण हुआ. गांव में आज सड़क बनी है. मोहनपुर से लालबन गांव तक 68 करोड़ की लागत से सड़क बनी है। उन्होंने सरकार की सभी योजनाओ के बारे में लोगों को अवगत भी कराया।
कार्यक्रम में इन योजनाओ का हुआ शिलान्यास व उद्घाटन..!
तालझारी प्रखण्ड के सिमलजोरी मध्यम सिचाई योजना का जीर्णोद्धार 69.410 लाख, बरहेट प्रखण्ड के बालको मध्यम सिचाई योजना का जीर्णोद्धार 85.578 लाख, बरहरवा प्रखण्ड के मेहंदीपुर मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार 51.081 लाख, बोरियो प्रखण्ड के तेलो बांध संख्या 03 का जीर्णोद्धार 47.390 लाख, बरहरवा प्रखण्ड के सोरिसकोंचा में चेकडैम का निर्माण 44.906 लाख, कस्तूरबा बालिका विधालय बरहरवा 312.880 लाख, बालिका छात्रावास मण्डरो 133.520 लाख, मॉडल विधालय मण्डरो 305.450 लाख, मॉडल विधालय बरहेट 305.450 लाख, मॉडल विधालय उधवा 316.930 लाख, 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन राजमहल 3585.842 लाख, साहिबगंज जिलान्तर्गत महाराजपुर एनएच 80 पर से शर्मापुर एनएच 80 पथ भाया तालझारी कल्याणचक पण्डरिया मोड़ तीनपहाड़ बाकुडीह कुल लम्बाई 37.255 किमी को ग्रामीण विकास विभाग को हस्तांतरित करते हुए पुननिर्माण कार्य 11045.027 लाख, लालबन्ध एम्डीआर210 से मोहनपुर एनएच80 भाया जोंका एवं बाबूपुर लिंक पथ कुल लम्बाई 14.305 किमी का चौड़ीकरण एवम् मजबूतीकरण/पुनर्निर्माण कार्य, जिला कल्याण साहिबगंज कि और से नर्सिंग कौशल कॉलेज 770 लाख।
कार्यक्रम में परिसम्पत्ति का हुआ वितरण..! जिला आपूर्ति विभाग कि ओर से उज्जवला योजना अंतर्गत 200 लाभुकों को गैस स्लेंडर व चूल्हा वितरण किया गया। स्वास्थ्य व नगर परिषद कि और से आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 100 लाभुकों को गोल्डन कार्ड वितरण किया गया। जेएसएलपीएस के तहत 51 सखी मण्डली 510 महिलाओ को 51 लाख का चेक और 20 इकाई महिला स्वावलम्बन योजना अंतर्गत 4 बकरी एक बकरा वितरित किया गया। प्रखण्ड बोरियो बरहेट तालझारी साहिबगंज के प्रधानमन्त्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सौ लाभुकों को 1 लाख 20 हजार के तहत 120 लाख स्वीकृति पत्र वितरण, सुकन्या योजना के 20 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सभी विभागों के द्वारा स्टाल लगा कर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी अंत में माननिये मंत्री, उपायुक्त राजीव रंजन तथा अन्य अतिथियों ने स्टाल भ्रमण भी किया। कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक एच0पी0जनार्दनन,उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी,डी0आर0डी0ए0 निदेशक उत्कर्ष गुप्ता, राजमहल विधायक अनंत ओझा, जिला प्ररिषद अध्यक्ष डायरेक्टर एन0ई0पी0 मंजू रानी स्वांसी,एवं अन्य वरिये पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
********************
साहिबगंज :- 14/10/2019. भोजपुरी लोकगायक मनिष आनंद ने की वर्तमान सरकार से अपील..! भोजपुरी लोक गायन व लोक कला की वर्तमान स्थिति-परिस्थिति को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अगर यही स्थिति निरंतर रही जो वर्तमान में देखने और सुनने को मिल रही हैं तो तय है बहुत जल्द अमूल्य लोक-कला विलुप्त हो जाएगी..! पूर्व में कई बार भोजपुरी को भाषा का दर्जा दिए जाने की बात कही गई, लेकिन अब तक कुछ ठोस उपाय नहीं हुआ..! आप सभी भोजपुरी संगीत प्रेमियों को ज्ञात होगा कि अब से कुछ दिनों पूर्व ही गोरखपुर सांसद रवि किशन ने भी संसद में आवाज उठाया था..! पूर्व में भी कई बार आवाज उठाया गया..! वर्तमान प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने भी कई बार कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो भोजपुरी को मिलेगा भाषा का दर्जा..! लेकिन यह बात भी गुम हो गई..! भोजपुरी एक ऐसी भाषा है जो कई देशों में बोली जाती है..! मॉरीशस की संसद में भोजपुरी को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा दिया जा चुका है..! पूरे भारत में भोजपुरिहो का एक अपना ही प्रभाव रहा है, चाहे बात बाबू वीर कुंवर सिंह की हो चाहे डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की या फिर सुपर थर्टी संचालक आनंद कुमार, या कबीर दास जो कि भोजपुरी भाषी ही कवि थे..! उनके गीतों को हिंदी में अनुवाद करके हिन्दी भाषियों ने इस्तेमाल किया..! भोजपुरी में अनेकों हस्ती जैसे महेंद्र मिसिर, भिखारी ठाकुर, गायत्री ठाकुर, हनुमान पाठा, भरत शर्मा "व्यास" जैसे महान गायक हुए..! भोजपुरी लोक गायन में अनेकों विधा है जैसे :- सोहर, भजन, देवी गीत, फागुन, चैती-चैता, छठ गीत, धमार, हुड़का, तिलक, शादी-बियाह, बिरहा, निर्गुन, समाधान, चेतावनी, बाणी, हुड़का, नारदी, महाभारत-रामायण के प्रसंग इत्यादि जिसका शब्दों में वर्णन करना संभव नहीं..! आवश्यकता है इन विधाओं को संरक्षित और संवर्धित करने की..! भोजपुरी लोक गायक मनीष आनंद ने वर्तमान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि लोक-कला और उनसे जुड़े लोगों के सहयोग और संरक्षण की आवश्यकता है..! गांवों, कस्बों और पहाड़ों में छिपे लोक-कलाओं को सामने लाने की आवश्यकता है..! इन्हें एक मंच दिया जाए, एक पहचान दिया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को मिट्टी से जुड़ी चीजें सुनने-सुनाने और सीखने का अवसर मिलता रहे..! लोक गायक मनीष आनंद ने बताया कि लोक कला रूट है और जब तक हम रूट यानि जड़ से नहीं जुड़ेंगे तो हमारा वर्तमान मजबूत नहीं होगा..! लोक कला और लोक विधा की वर्तमान दयनीय स्थिति देखते हुए हमें विचार करने की नितांत आवश्यकता है और यह बहुत ही आवश्यक है कि नई युवा पीढ़ियों को रूट से जोड़ा जाना चाहिए, ताकि यह कला पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहे..।
********************
साहिबगंज :- 13/10/2019. सुदूरवर्ती क्षेत्र में दी जा रही है ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी..! जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त साहेबगंज राजीव रंजन के निदेश पर विभिन्न प्रखंडों में महत्त्वपूर्ण स्थलों पर,तथा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को ईवीएम एवं वीवीपैट से संबंधित जानकारी दी जा रही है। लोगों को वीवीपैट के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। लोगों को बताया गया कि आप जिसे वोट करेंगे उस प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह वीवीपैट के माध्यम से देख सकते है । लोगों के बीच मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर उपलब्ध रहने वाले सभी सामग्रियों की जानकारी दी गयी।लोगों को बताया गया कि 7 सैकेंड तक वीवीपैट पर उक्त चुनाव चिन्ह अंकित रहेगा। वीवीपैट चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए लगाया गया है। लोगों को बताया गया कि सभी मतदान केन्द्रों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट उपलब्ध होगा। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपील किया । उन्होंने लोगों से कहा कि अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरुक करें।
********************
साहिबगंज :- 13/10/2019.
राजमहल विधानसभा क्षेत्र में विकास की मांग, बैठक आयोजित..! बिभिन्न मांगों को लेकर आगामी 20 अक्टूबर को राजमहल में आम सभा एवं नुक्कड़ सभा का होगा आयोजन..! साहिबगंज :- रेलवे जनरल इंस्टिट्यूट मैदान में राजमहल विधानसभा क्षेत्र से सम्बंधित विकास की मांग लेकर बैठक आयोजित की गई..! बैठक की अध्यक्षता अरविंद कुमार गुप्ता ने की..! बैठक में विनोद कुमार यादव, संत कुमार घोष, मुरलीधर तिवारी, आयुष राज, दिलीप यादव, सोनू कुमार, कृष्णा यादव, अशोक यादव, गोविंद सिन्हा सहित अन्य गणमान्य व समाजसेवी उपस्थित थे..! बैठक में गंगा पुल निर्माण शीघ्र आरंभ करने, खासमहाल, राजमहल को जिला बनाने, साहिबगंज को कमिश्नरी बनाने, तीन पहाड़ को प्रखंड बनाने, मुरली हाल्ट में ट्रेन का ठहराव करने,राजमहल हॉस्पिटल में डॉक्टरों की समुचित व्यवस्था करने, उधवा में डिग्री कॉलेज का निर्माण कराने, राजमहल में पर्यटन स्थल का विकास करने, शहरी पेयजल आपूर्ति शुरू करने, राजमहल में अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा का निर्माण करने, राजमहल में इनडोर स्टेडियम का निर्माण करने, राजमहल एवं साहिबगंज में नमामि गंगे परियोजना का उच्च स्तरीय जांच करने सहित अन्य मांगों को लेकर 20 अक्टूबर 2019 को राजमहल में आम सभा एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा..!
********************************
साहिबगंज :- 13/10/2019. मछली पकड़ने गया युवक जलकुम्भी हटाने के क्रम में फिसल कर पुलिया से 20 फीट निचे गिरा..! चिकित्सकों ने किया मृत घोषित..! साहिबगंज :- तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर मसकलैया निवासी 30 वर्षीय भुवेश मंडल पिता झकसु मंडल की मौत..! प्राप्त जानकारी के अनुसार वे अपने ही गांव में साहिबगंज-राजमहल मुख्य सड़क की पुलिया के पास मछली पकड़ने गये थे..! ज्ञात हो कि पिछले दिनों बाढ़ की भयावह स्थिति थी जिस कारण बाढ़ का पानी सड़क किनारे की पुलिया तक अभी भी भरा हुआ है..। मछली पकड़ने के क्रम में जब उन्होंने जलकुम्भी हटाने की कोशिश की, उसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वो 20 फिट गहरी पुलिया में गिर गए..! सूचना मिलने पर उनके परिजन और स्थानीय ग्रामीण आनन-फानन घटना स्थल पर पहुँचे..! स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से पानी मे उनकी खोजबीन की गई..! काफी मशक्कत के बाद उनको पानी से बाहर निकाला गया..! तदोपरान्त उनको उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया..! जहाँ चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया..! अचानक हुई इस ह्रदय विदारक घटना से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है..! बता दे कि मृतक भुवेश मंडल पत्नी विधा देवी के अलावा तीन पुत्र क्रमश: आदित्य कुमार 7 वर्ष, अभिषेक कुमार 5 वर्ष और 10 माह का अबोध बालक विराट कुमार को छोड़कर इस दुनिया से चले गए..!
********************
साहिबगंज :- 12/10/2019.
छात्राओं ने ली एकता व सद्भावना की शपथ..! साहिबगंज :- शहर के भरतिया रोड स्थित यमुनादास बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय परिसर से पूरे जिले को शांति व सद्भावना का संदेश दिया। छात्राओं ने किसी अफवाह में ना पड़ते हुए हिन्दू मुस्लिम एकता की शपथ भी ली। साथ ही एसपी से भावनात्मक अपील करते हुए शांति भंग करने वालों से कड़ाई से निपटने की मांग की। ताकि छात्राओं की पढ़ाई बाधित ना हो। मौके पर नीलू कुमारी, आमना खातून, साजिया परवीन, सिमरन गुप्ता, नफीसा परवीन सहित अन्य मौजूद थीं।
**************************
साहिबगंज :- 12/10/2019. A.I.M.I.M. ने लगाया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ शिविर.., किया नि:शुल्क दवाइयों का वितरण..! साहिबगंज :- ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन जिला कमेटी द्वारा साहिबगंज प्रखंड के लालबथानी जब्बार टोला, मुजफ्फर टोला और सिराजमद्दद टोला में स्वास्थ्य कैंप लगाया..! स्वास्थ शिविर में 400 रोगियों की जाँच हुई जांचोपरान्त नि:शुल्क दवाई का वितरण किया गया..! ज्ञात हो कि लालबथानी तथा इसके आसपास का इलाका पिछले सप्ताह बाढ़ की चपेट में आ जाने के कारण पानी से भर गया था..! लोगों को काफी परेशानी हुई थी..! पानी सूख चुका है, परंतु इसके बाद बुखार, सर्दी, एलर्जी, डायरिया सहित कई विमारियों की संभावना बनी हुई है..! उपरोक्त संभावित समस्याओं के मद्देनज़र A.I.M.I.M. जिला कमिटी साहिबगंज द्वारा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन डाक्टरों की टीम के देखरेख में लगाया गया, जिसमें संबंधित बिमारियों का निःशुल्क दवा वितरण किया गया..! उक्त मौके पर महिला जिला अध्यक्ष नसीमा खानम, विधानसभा अध्यक्ष राशिद खान, डॉक्टर मोहम्मद जियाउद्दीन, मोहम्मद गुलजार, मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद शाहनवाज सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे..!
*******************
साहिबगंज :- 15/11/2019.
मतदान पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न..! झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के आलोक में रेलवे उच्च विद्यालय, साहिबगंज के प्रशाल में तृतीय मतदान पदाधिकारी का प्रथम स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। इस बार के प्रशिक्षण काफी रूचिकर एवं सरल अंदाज में दिया गया। मॉक पोल की विस्तृत जानकारी, वस्तुनिष्ठ प्रशनोंतरी एवं अन्य क्रियाकलाप प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के द्वारा कराए जा रहे हैं। मतदान केन्द्र एवं सभी मतदान पदाधिकारियों के नियम संगत कर्त्तव्य निर्वहन से संबंधित रोमांचक नाटकीय मंचन को देख सभी आनंदित हो रहें हैं। नाटक में मतदान केंद्र पर विभिन्न विचारों वाले मतदाता के साथ भूमिका, सेक्टर अॉफिसर, मतदान अभिकर्ता एवं सभी मतदान पदाधिकारियों की भुमिका को विस्तृत रूप से प्रर्दशित किया गया। सदानंद गोस्वामी जी के सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता गीत भी नाटकीय अंदाज में गाया गया। गर्भवती महिला मतदाता, बुजुर्ग मतदाता, थर्ड जेंडर एवं पियक्कड़ मतदाता को देख सभी लोटपोट हो गये। पुरे नाटक में बैक ग्राउंड आवाज जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर कैलाश वर्मा के द्वारा दिया गया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री बंका राम, जिला योजना पदाधिकारी श्री रामनिवास सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला एवं प्रखण्ड स्तर के सभी मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।
*******************
साहिबगंज :- 10/11/2019.
हमारे समाज को राजनीति भागीदारी सुनिश्चित करने में जो पार्टी सहयोग करेगी हम झारखंड के सभी निषाद मतदाता उस पार्टी को समर्थन देने के लिए कृत संकल्पित होंगे :- निषाद मोती लाल सरकार..! राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद उपाध्यक्ष ने कहा की झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में निषाद जाति की आबादी झारखंड के सभी विधानसभा में लगभग 18 से 20 लाख की है। कई विधानसभा में हम सीधे जीत हार को प्रभावित कर सकते हैं। इसके बावजूद भी आज हमारी समस्याओं को रखने वाला विधानसभा में एक भी सदस्य नहीं है। झारखंड बनने के बाद सभी समुदायों ने अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर ली। लेकिन निषाद जाति के लिए अलग राज्य अभिशाप साबित हुआ। हमारे समुदाय के प्रति राजनीतिक दलों की उदासीनता अब झारखंड में हमारा समाज समुदाय पचा नहीं पा रहा है। इस उदासीनता का जवाब हम इस विधानसभा चुनाव में देने को तत्पर हैं। हम संगठित होकर संपूर्ण झारखंड में प्राथमिकता के आधार पर 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में हमारे समाज को राजनीति भागीदारी सुनिश्चित करने में जो पार्टी सहयोग करेगी हम झारखंड के सभी निषाद उस पार्टी को समर्थन देने के लिए कृत संकल्पित होंगे। वर्तमान समय में सभी 81 विधानसभा में निषाद वोटरों की संख्या 1100000 है।
*******************
साहिबगंज :- 26/10/2019.
आग लगी घर को, मदद को भटक रहा पीड़ित..! साहिबगंज :- नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 27 के बंगाली टोला निवासी राम मंडल का घर 7 अक्टूबर 2019 को विद्युतीय तार में शार्ट सर्किट से जल गया था। अगलगी में उनके घर का सारा सामान जल कर राख हो गया। जिसमें कपड़े, बच्चों की किताबें राशन बगैरह सब कुछ मौजूद था। कांग्रेस नेत्री पूनम किरण चौरसिया ने घटना स्थल पर पहुँच पीड़ित को सांत्वना देते हुए कुछ राहत सामग्री प्रदान की थी। लेकिन इसके बाद किसी ने सुधि नहीं ली।पीड़ित राम मंडल मजदूर है। इतनी जल्दी इस आपदा से उभरने की उनमें क्षमता भी नहीं है।जब इस मामले की सूचना वार्ड पार्षद को मिली तो उस वक्त वो किसी कार्य से भागलपुर में थे। घटना के दूसरे दिन वापस आने पर उन्होंने राम मंडल को नगर परिषद जाकर मिलने को कहा। जब पीड़ित नगरपालिका गए तो वहाँ के पदाधिकारियों ने उनको बोरियो ब्लॉक भेज दिया अपना पल्ला झाड़ लिया। हालांकि सरकारी प्रावधान के अनुसार आग से होने वाली क्षती की पूर्ति हेतु सहायता राशी तत्काल पीड़ित को मुहैया करवाना है। मरता क्या नहीं करता की स्थिति में राम मंडल वार्ड पार्षद से एक आवेदन और जले घर का फोटो लेकर बोरियो ब्लॉक 20 अक्टूबर को पहुँचा। वहाँ भी इनका कुछ नहीं हुआ। ब्लॉक के पदाधिकारियों ने भी उनसे आवेदन लेकर आपका काम हो जाएगा कहकर दिलासा दिया। वही पीड़ित राम मंडल का कहना है कि उनकी सड़क पर आने की स्थिति हो गई है ।प्रशासन पर से उनका भरोसा उठने लगा है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद व प्रखंड विकास कार्यालय के पदाधिकारी उनकी गरीबी का मजाक उड़ाते लग रहे हैं। कहा कि किताब न होने के कारण बच्चे पढ़ नहीं पा रहे है।अभी फिलहाल त्योहारों का दौर है। इस कारण मजदूरी भी नहीं कर पा रहा हूँ। जिस कारण भीख मांगने की स्तिथि में पहुँच चुका हूँ। प्रशासन और सरकार को हम गरीबों के बारे में भी सोचने की जरूरत है।
********************
साहिबगंज :- 25/10/2019. स्वदेशी अपनाएं मिट्टी के दीए जलाएं :-अंकित..! " स्वदेशी दिवाली मनाएंगे, मिट्टी के दीए जलाएंगे " इन्हीं स्लोगन के साथ इस बार दिवाली स्वदेशी उत्पादों से मनाने की अपील करते हुए अंकित पाण्डेय ने कहा की दीपावली पांच पर्वों का त्योहार है जिसमें धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज शामिल है। हम सभी जानते है की दीपावली दूसरों के साथ खुशियां बांटने का त्योहार है। परंतु आज के आधुनिक युग के तकनीक और जीवन शैली ने इसकी तस्वीर बदलकर रख दी है। वर्तमान युग में दीपावली के लिए सुंदर सुंदर दीपक और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां बनाने वाले कुम्हार अपने ही घर को रौशन करने से वंचित रह जाते हैं क्योंकि आधुनिकता ने हमें अपनी संस्कृति से दूर कर दिया है, हम भूल जाते हैं कि कुम्हारों के लिए दीपावली एक पर्व ही नहीं बल्कि उनके लिए अपने जीवन यापन करने का एक जरिया भी है। हम हमेशा से मिट्टी के बने दीपक से अपनी दिवाली मनाते आये है, लेकिन वर्तमान दौर में बाजार में उपस्थिति चीनी लाइट ने हमारे भारत की संस्कृति और कला का प्रतीक मिट्टी के बने दीपक की महक को ही छीन लिया है। इसका असर सबसे ज्यादा कुम्हारों पर पड़ा है जिसके कारण से वो अपनी जीवन यापन ठीक से नहीं कर पाते हैं। जब हमारा घर चाइनीज लाइटों से जगमगाता है, तब वहीं मिट्टी के दीपक बनाने वाले कुम्हारों के घर में अंधकार फैला हुआ रहता है। अगर हम उनके घरों को फिर से रौशन करना चाहते है तो हम सबको मिलकर एक पहल करनी होगी और साथ ही समाज में जागरूकता लाना होगा कि कुम्हारों द्वारा बनाए जा रहे भारतीय संस्कृति का प्रतीक मिट्टी के दिए को जलाएं। मिट्टी के दीए से हमारे आसपास का वातावरण शुद्ध होता है और खुशियों का आगमन होता है। हमारा घर भी रौशन होता और हमारे द्वारा उन कुम्हारों का भी घर रौशन होता है। बस हमारी और आपकी यही एक पहल किसी के जीवन में रौशनी ला सकती है। स्वाभिमान को जगाना होगा, स्वदेशी अपनाना होगा..! आइए अपनी परंपराओं को फिर से दोहराएं, इस दिवाली अपने घर में मिट्टी के दीये जलाएं।
********************
साहिबगंज :- 23/10/2019.
शहर में चोरों के हौसले बुलंद, लगातार दे रहे चोरी की वारदात को अंजाम..। साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओ०पी० थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं० 23 के निवासी अशोक मंडल, पिता स्वर्गीय दशरथ मंडल, पोकलेन मेकेनिक के घर में घुसकर बीते रात अज्ञात चोरों ने एम०आई० 5 प्रो० मोबाइल और पर्स में रखे नकद 35500 रुपए उड़ा लिए....। पीड़ित के अनुसार तकरीबन 15 दिन पहले उन्होंने अपनी गाय और एक बछड़ा मदनशाही में किसी को 35000 में बेची थी। जिसका पैसा गाय खरीददार ने बीते दिन मंगलवार शाम को मदनशाही में उनको बुला कर दिया।वे गाय बिक्री द्वारा मिला पैसा अपने पर्स में रखकर अपने घर आ गए और फ्रिज के ऊपर अपना पर्स और मोबाइल रख भोजन कर सो गये..। सुबह जागने पर उनको ना ही अपना मोबाइल मिला और न ही पर्स। जिससे वो परेशान हो गए और इधर-उधर अपना सामान ढूंढने लगे, ढूंढने के क्रम में घर के पीछे की खेत में उन्हें अपना पर्स मिला और मुख्य दरवाजे की रस्सी भी कटी हुई थी..। जिससे उन्हें यकीन हो गया कि कोई चोर घर मे दाखिल होकर पर्स और मोबाइल उड़ा ले गया..। वही पीड़ित ने मामले की लिखित सूचना जिरवाबाड़ी थाना में दी..। ज्ञात हो कि इसी माह चोरों ने जेल गेट के समीप एन०के० झा के घर से भी लाखों रुपए के जेवरात और नगद उड़ा ले गए थे..। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
*********************
साहिबगंज :- 22/10/2019. सांसद ने किया योजनाओं का शिलान्यास..! सांसद विजय हांसदा एवं झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने बरहेट प्रखंड अंतर्गत राज्य संपोषित योजना अंतर्गत रांगा पीडब्ल्यूडी पथ से दुधियापोखर तक 2.6किमी सड़क, लागत लगभग 41 लाख रुपए एवं छुछी पत्ता से केशाफुल्ली तक 5 किमी सड़क लागत लगभग 1करोड 30 लाख रुपए का शिलान्यास किया। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी, सचिव मुजिबुर रहमान, अलाउद्दीन अंसारी, संजीव सामु हेम्ब्रम, समदा सोरेन, सुनीराम हांसदा, बललु सोरेन, सुनिल सोरेन, इब्राहिम अंसारी, हिरदन तुरी, जिसू मरांडी, रमेश मुर्मू, मरांग हेम्ब्रम, मरांग मुर्मू, सोम मरांडी, शाम हेम्ब्रम, मीडिया प्रभारी अरशद अंसारी एवं झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता व दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। मौके पर सांसद विजय हांसदा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने विपक्ष में रहने के बावजूद अपना वायदा पूरा किया।
साहिबगंज :- 21/10/2019.
युवाओं ने हिंदू नेता कमलेश तिवारी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि..।साहिबगंज :- सोमवार को शहर के चैती दुर्गा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में प्रखर हिंदूवादी नेता सह इलाहाबाद हाईकोर्ट में राम मंदिर के पक्षकार कमलेश तिवारी को युवाओं ने दीप जलाकर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की..। वही कार्यक्रम में उपस्थित प्रशांत शेखर ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा सुनाई जाए..। उपस्थित अंकित पाण्डेय ने कहा कि पूरा हिंदू समाज कमलेश तिवारी जी के बलिदान को कदापि भूल नहीं सकता..। कमलेश तिवारी वर्तमान समय के ऐसे वीर नेता थे जो मरने के बाद भी भगवा कफन में गए और मारने वाले को भी भगवा पहना दिया..। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अंकित पाण्डेय, प्रशांत शेखर, संजय राय, प्रमोद झा, किशन गुप्ता, विकास कुमार, प्रमोद तांती, विशाल ठाकुर सहित दर्जनों युवा उपस्थित थे..।
********************
साहिबगंज :- 19/10/2019.
अब संथालपरगना में केवल विकास और विकास होगा :- रघुवर दास..!मुख्यमंत्री साहेबगंज के बरहेट में आयोजित जन चौपाल में शामिल हुए..! मुख्यमंत्री ने 25,012.33 लाख की 565 योजनाओं का शिलान्यास व 7, 411.10 लाख की 154 योजनाओं का उद्घाटन किया..! जन चौपाल के माध्यम से 72067 लाभुकों के बीच 21840.90 लाख की परिसंपत्तियों को हुआ वितरण..!मुख्यमंत्री ने साहेबगंज में नर्सिंग कौशल कॉलेज के 2 वर्षीय पाठ्यक्रम का शुभारम्भ किया..! संथाल के विकास की गति बढ़ रही है :- रघुवर दास..!
बरहेट में जिन गरीबों का पीएम आवास योजना के तहत आवास नहीं बना है उनके लिए आकांक्षी जिला को प्राप्त राशि में से 10 करोड़ का आवंटन आवास निर्माण के लिए उपायुक्त कर दें..। सरकार ने 250 अतरिक्त घर का आवंटन किया है, उसके तहत भी जरूरतमंदों को आवास दें। सखी मंडल की सदस्यों से पूरे जिले में सर्वे करा कर छूटे हुए शौचालय के निर्माण की प्रक्रिया पूरी करें। गरीबों को उनका हक मिलना चाहिए। वर्तमान सरकार शासन और जनता के बीच किसी तरह की दूरी नहीं रखना चाहती। वर्षों की इस खाई को हमें पाटना है। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने साहेबगंज के भोगनडीह में आयोजित जन चौपाल में कही। संथाल के विकास को दी है प्राथमिकता..! मुख्यमंत्री ने कहा कि संथाल का विकास हमारी प्राथमिकता है। यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाओं से दिलाना हमारा कर्तव्य है। इन कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए घर घर बिजली, आवागमन हेतु सड़क का निर्माण किया गया। महिला सशक्तिकरण के कार्य हुए। लिट्टीपाड़ा में 217 करोड़ की पेयजल योजना पूरी होने वाली है। योजना का पूर्ण होने से बड़ी आबादी को उनके घर पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। सरकार 2022 तक राज्य के सभी घरों को पाइपलाइन के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने को कृतसंकल्पित है।
बरहेट के किसान योजना का लाभ लें..! मुख्यमंत्री ने कहा कि बरहेट के मात्र 7 हजार किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना व मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत निबंधन कराया है। बरहेट के किसानों के बीच भ्रामक प्रचार किया गया कि पैसे देकर सरकार आपकी जमीन ले लेगी। जबकि 5 वर्ष में सरकार ने किसी की जमीन नहीं। इस तरह का प्रचार करने वाले आपका विकास नहीं चाहते हैं। आप योजना का लाभ लें। आपके जैसे 26 लाख किसान योजना का लाभ लेकर पहली किस्त प्राप्त कर चुके हैं। 23 अक्टूबर को किसानों को दूसरा क़िस्त भी मिलेगा।
आप जगे और विकास आपका हक है, स्थानीय बच्चियों को मिलेगा काम..! मुख्यमंत्री ने कहा कि जन चौपाल का मकसद आप सभी को योजनाओं की जानकारी देना और जागरूक करना है। आप अपने अधिकार के प्रति जागरूक बने। भ्रष्टाचार मुक्त झारखण्ड का निर्माण हमें मिलकर करना है। सरकारी सेवक अगर भ्रष्टाचार करेंगे तो उन्हें विरमित किया जाएगा। यहां शुरू हो रहे नर्सिंग कॉलेज में स्थानीय बच्चियों को रोजगार मिलेगा। इस तरह 11 जिलों में नर्सिंग कॉलेज खोलना है जहां बच्चियों को प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदान करना है। संथाल परगना के सभी प्रखंड में कौशल विकास केंद्र खोलने की भी योजना है। इस अवसर पर राजमहल विधायक अनंत ओझा, उपायुक्त राजीव रंजन, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास..! मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा 565 योजनाओं का शिलान्यास किया गया, जो 25,012,33 लाख कि राशि से बनी है। मुख्यमंत्री के द्वारा ज़िले में गंगा पम्प नहर, प्रमंडल,साहेबगंज के अंतर्गत 12 अदद बी टाइप क्वार्टर का निर्माण।
साहिबगंज प्रखण्ड स्तरीय सखी वन स्टॉप सेन्टर साहिबगंज का भवन निर्माण।
अकांशी ज़िला योजना अंतर्गत पी0सी0सी0सड़क निर्माण।
साहेबगंज नगर परिषद अंतर्गत साक्षरता चौक से बस स्टैंड तक सड़क के दोनों तरफ पेवर्ष ब्लॉक पथ निर्माण।
समदनाला बंदरगाह निर्माण क्रम में विस्थापितों के पुनर्वास हेतु 392 यूनिट आवास का निर्माण।
10 दिवकालीन पहड़िया दिवकालीन विद्यालय का निर्माण/मरम्मती ।
नगर परिषद क्षेत्र में ठोस अपशिष्ठ प्लांट का निर्माण कार्य। जैसे ही कुल 565 योजनाओं का शिलायन्स किया गया।
इन योजनाओं का हुआ उद्घटान..!
मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा कुल 154 योजनाओं का उद्घटान,7,411.10 लाख की राशि से किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा जिन योजनाओं का उद्घटान हुआ उनमे से बाघमारा से हिरणपुर पथ, घटियारी से बालू होते हुए गोविंदपुर पथ, नयाटोला से नाढ़ही दियारा होते हुए, बड़ी कोदर्जनना तक पथ, फुदकी पुर से नुरायी पथ।
पंचायत भवन जीर्णोद्धार, शौचालय निर्माण, तालाब का जीर्णोद्धार, सिद्धि कान्हू स्टेडियम में साहेबगंज में खेल कूद क्षत्रवास निर्माण कार्य, 30-L-1 अनबद्ध निधि स्वास्थ उपकेंद्र, ग्राम लखनपुर में पी0सी0सी0 सड़क निर्माण कार्य, कुमार बथान टोला में पी0सी0सी0सड़क निर्माण, जमालपुर बांझी टोला में सड़क निर्माण। प्राथमिक स्वास्थ केंद का निर्माण, रो-रो टर्मिनल का निर्माण, तालझारी सकरिगली में बालिका छात्रावास का निर्माण।
बस स्टैंड में महिला आश्रय का निर्माण। जैसे 154 योजनाओं का उद्घटान किया गया।
परिसंपत्ति का वितरण
कार्यक्रम में विभिन्न योजनाअंतर्गत 72067 लाभुकों में परिसंपत्ति वितरित किया गया।
नर्सिंग कॉलेज का सुभारम्भ
झारखण्ड सरकार ने ज़िले को एक नर्सिंग कॉलेज की सौगात दी, बरहेट के भोगना डीह स्थित नर्सिंग कॉलेज में 120 सीट दिया गया है। मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा आज नर्सिंग कॉलेज के 2 वर्षीय पाठ्यक्रम का सुभारम्भ किया गया।
स्टाल के माध्यम से जानकारी
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं के जानकारी के लिये लगाया गया स्टॉल आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा।
स्टाल लगा कर सभी विभागों ने आमजनों को झारखंड सरकार के योजनाओं की जानकारी दी।
********************
साहिबगंज :- 19/10/2019.
छात्र संवाद, सीधी बात में विधायक ने छात्रों के सवालों का दिया जवाब..! साहिबगंज :- टाउन हॉल में शनिवार को छात्र संवाद सीधी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता बीके साहा ने की। मौके पर सैकड़ों की संख्या में आये छात्र छात्राओं ने राजमहल विधायक से उनके कार्यकाल में किये गए विकास कार्यों के संबंध में सवाल किया। राजमहल विधायक अंनत ओझा ने ख़ुशी का इज़हार करते हुए छात्र छात्राओं के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने बताया कि साहिबगंज में इंजीनियरिंग व कृषि कॉलेज की स्वीकृति हो गयी है। वहीं मेडिकल कॉलेज का आश्वासन भी राज्य के मुखिया से मिला है। साहिबगंज व राजमहल में परीक्षा भवन की स्वीकृति भी मिल गयी है। घर घर पेयजलापूर्ति योजना का काम पुनः शुरू कराया गया है। विद्युत व्यवस्था में सुधार लाया गया है। विधानसभा में सड़कोंका जाल बिछाया गया है। मौके पर नप अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, उपाध्यक्ष रामानंद साह, धर्मेंद्र कुमार, सुबोध झा, बास्कीनाथ, आरके पटेल सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 19/10/2019.
कमलेश की हत्या के विरोध में यूपी सरकार का पुतला फूंका..! साहिबगंज :- शहर के बांटा चौक पर शनिवार को उत्तर प्रदेश में हिन्दू महासभा के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में एवं आरोपियों को अविलम्ब फांसी की सजा की मांग को लेकर उतर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व ब्राह्मण एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रंजन पाण्डेय ने की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हिन्दू सनातनी विचारधारा के कमलेश तिवारी की हत्या घोर निंदनीय है। सरकार जल्द से जल्द ठोस कानूनी कार्रवाई करते हुए अपराधियो को जल्द फाँसी की सजा दे। जिला प्रमुख शिव सेना मुरली धर तिवारी ने कहा कि कमलेश तिवारी हिन्दू हृदय सम्राट थे। भाजपा सरकार में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता की नृशंस हत्या नींदनीय है। सरकार को अब तक कार्रवाई करते हुए हत्यारोपियों को फांसी की सजा दे देनी चाहिए। वही उत्तर प्रदेश सरकार को अब तक उनके परिवार को मुआवजा के तहत 21 लाख की राशी और एक नौकरी दे देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दू हृदय सम्राट कमलेश तिवारी के हत्यारों को सरकार अगर फांसी की सजा देती है तो संगठन पुरस्कार स्वरूप सरकार को 1 करोड़ की राशि उपहार स्वरूप देंगी। मौके पर जंगबहादुर ओझा, अमरेंद्र ठाकुर, कृष्णा शर्मा, सोनू तिवारी, हरिहरनाथ दूबे,जगदेव मिश्रा,सनातन कुमार,संजय कुमार,दिनेश तिवारी, छोटु पांडेय सहित अन्य मौजूद थे..!
******************************
साहिबगंज :- 19/10/2019. खेल कूद एवं युवा कार्य निदेशालय,झारखंड रांची के द्वारा बोकारो में 19 से 21 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के जिला की बालक अंडर 17 व 19 टीम वनांचल एक्सप्रेस से रवाना हो गयी। जिला टीम का नेतृत्व खेल शिक्षक आदित्य कुमार बी० डी०उच्च विद्यालय ,सकरीगली कर रहे हैं। उक्त प्रतियोगिता से 65 वी राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम का चयन किया जाएगा। एनआईएस कोच योगेश प्रसाद यादव ने पूरी टीम को शुभकामना देकर विदा किया।
साहिबगंज :- 18/10/2019. फ्री होल्ड के नाम पर स्थानीय विधायक दे रहे साहिबगंज वासियों को धोखा :- अरविंद..! खासमहल उन्मूलन संघर्ष समिति के तत्वावधान में बाटा मोड़ पर संध्या 5:00 बजे आम सभा आयोजित की गई..! इस अवसर पर झारखंड सरकार द्वारा दिनांक 23 सितंबर 2019 संख्या -739 द्वारा प्रकाशित असाधारण गजट जिसमें साहिबगंज की रैयती जमीन को पिछले 90 वर्षों का बकाया लीज नवीकरण कराने, झारखंड राज्य आवास बोर्ड द्वारा निर्धारित ब्याज समेत संपूर्ण बकाया एवं दंड शुल्क का भुगतान आवेदक द्वारा अनिवार्य रूप से करने के उपरांत ही जमीन का फ्री होल्ड करने तथा ऐसा नहीं करने पर कानूनी प्रावधान कड़ाई से लागू करने सहित अन्य समस्याओं को लेकर साहिबगंज के बुद्धिजीवियों के द्वारा चर्चा की गई..! कार्यक्रम की अध्यक्षता जनार्दन प्रसाद साह ने की..! इस अवसर पर ललित स्वदेशी के द्वारा आगंतुक बुद्धिजीवियों को मनगढ़ंत खासमहाल से संबंधित संपूर्ण दस्तावेजों की एक-एक प्रति भेंट स्वरूप प्रदान किया गया..! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ललित स्वदेशी ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा जारी की गई अधिसूचना से स्पष्ट है की साहिबगंज से खासमहाल समाप्त नहीं हुआ है..! बल्कि उल्टे इस अधिसूचना के द्वारा साहिबगंज में खासमहल से भी ज्यादा बड़ी परेशानी को लागू किया गया है, इसलिए उन लोगों को माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने इसके लिए विधायक अनंत ओझा को माला पहनाकर के बधाई दी..। अनुकूल चंद्र मिश्रा ने कहा की जनता को गुमराह किया गया है, इसके लिए जनता को वोट का बहिष्कार करना चाहिए..! अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि इसके विरोध में अब जोरदार आंदोलन होना चाहिए..! मुरलीधर तिवारी ने कहा कि इसके लिए जनता को गुमराह करना निंदनीय है..! श्याम सुंदर पोद्दार ने कहा कि जनता को वस्तु स्थिति से अवगत कराने के लिए एक जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है..! विनोद कुमार यादव ने कहा कि जिस प्रकार हमारे माननीय विधायक ने गंगा पुल के नाम पर मिठाई खाई ठीक उसी प्रकार से खासमहल में भी झूठ बोल कर मिठाई खाने का काम किया है..! सभा समापन के बाद बाटा मोड़ पर गजट की छाया प्रति जलाई गई..! आम सभा को सद्दाम हुसैन, पूनम किरण चौरसिया, कृष्णा सिंह, सुनील कुमार सिन्हा, बासुदेव प्रसाद साह, मंजर रजा, मानव पासवान सहित कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया..! इस अवसर पर दर्जनों शहरवासी उपस्थित थें..!
********************
साहिबगंज :- 16/10/2019. विधानसभा आम चुनाव 2019 में प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण तिथि निर्धारित..! साहेबगंज :- पदाधिकारी कार्मिक कोषांग उप विकास आयुक्त साहिबगंज मनोहर मरांडी ने सूचना देते हुए बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2019 में प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण तिथि निर्धारित कर दिया गया है..। विधानसभा चुनाव 2019 हेतु मतदान दल के क्रमिक विकास पदाधिकारी प्रथम मतदान पदाधिकारी द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी के रूप में निम्न कर्मियों को चिन्हित किया गया है जिनका मतदान संबंधी प्रशिक्षण 18.10.2019 से होगा। उन्होंने बताया कि बरहेट, बरहरवा के पीठासीन पदाधिकारी का प्रशिक्षण दिनांक 18.10. 2019 10:00 पूर्वाहन से 4:00 अपराह्न तक संध्या महाविद्यालय में होगा। तथा प्रथम मतदान पदार्थ पदाधिकारी बरहेट,बरहरवा का प्रशिक्षण 19.10. 2019 10:00 पूर्वाह्न से 4:00 अपराहन तक होगा। एवं द्वितीय मतदान पदाधिकारी बरहेट बरहरवा एवं पतना का प्रशिक्षण 20.10.2019 10:00 बजे पूर्वाहन से 4:00 अपराह्न तक होगा एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी बरहेट तथा बरहरवा का प्रशिक्षण 21.10.2019 को संध्या महाविद्यालय साहिबगंज मे होगा। उन्होंने बताया कि पीठासीन पदाधिकारी राजमहल नगर पंचायत, राजमहल, पतना,मंडरो का प्रशिक्षण 18 नवंबर को 10:00 पूर्वाह्न से 4:00 अपराहन तक तथा उधवा राजमहल नगर पंचायत राज महल,पतना,मंडरो के प्रथम मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण 19 दिसंबर 2019 10:00 बजे से 4:00 बजे तक द्वितीय मतदान पदाधिकारी उधवा,राजमहल 20 नवम्बर 10 बजे पूर्वाहन से 4 बजे अपराहन तक। एवं बोरियो मंडरो के द्वितीय मतदान पदाधिकरी का प्रशिक्षण 21 नवम्बर को राजस्थान इंटर महा विद्यालय साहिबगंज में होगा। उन्होंने सूचना देते हुए कहा कि साहिबगंज, साहिबगंज नगर परिषद, तालझारी बोरियो के पीठासीन पदाधिकारी का प्रशिक्षण 18 नवम्बर 2019 को तथा प्रथम मतदान पदाधिकरी साहिबगंज, साहिबगंज नगर परिषद, तालझारी, बोरियो, का प्रशिक्षण 19 नंवम्बर 2029 को 10 बजे पूर्वाहन से 4 बजे अपराह्न तक द्वितीय मतदान पदाधिकरी का 20 नवम्बर 2019 को तथा तृतीय मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण 21 नवम्बर 2019 10 बजे पूर्वाहन से 4 बजे अपराह्न तक एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी साहिबगंज, साहिबगंज नगर परिषद, बोरियो, तालझारी, मंडरो, पतना, राजमहल, राजमहल नगर पंचायत, उधवा का प्रशिक्षण रेलवे स्कूल साहिबगंज में होगा।
********************
साहिबगंज :- 15/10/2019.
जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव का जन्मदिवस बच्चों के बीच मनाया..! साहिबगंज मुख्यालय के मुकबधिर विद्यालय के बच्चों के साथ केक काटकर प्रदेश महासचिव बजरंगी प्रसाद यादव का 48वा जन्मदिन मनाया..। इस खुशी के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुकबधिर बच्चों के बीच फल एवं मिठाइयों का वितरण किया ।वही जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीमुद्दीन ने कहा कि आज प्रदेश महासचिव जी किसी कारण वस जिले से बाहर है नहीं तो वे भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होते आगे कहा कि बच्चों के बीच प्रदेश महासचिव का जन्मदिन मनाने पर हमें अलग तरह की खुशि की अनुभूति हुई।साथ ही इंटक जिला अध्यक्ष कृषणा शर्मा ने कहा कि मुझे मूकबधिर के बीच एक सुखद अनुभूति हुई ! वही महिला नेत्री पूनम किरण चौरसिया ने बताया कि आमतौर पर लोग जन्मदिवस अपने परिवार या दोस्तों के संग मानते है इन मासूम बच्चो की ओर किसी का ध्यान आकर्षित नहीं होता मैं यही संदेश देना चाहती हूँ कि कुछ ऐसे खुशी के मौके लोग बच्चों के साथ भी मनाये।जिससे इन बच्चों में भी खुशी की लहर कायम रहे और इनको स्नेहता की कमी महसूस न हो..! मौके पर फिसरमैंन प्रदेश अध्यक्ष नरेश निषाद बोरियो प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह युवा जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश गोस्वामी बोरियो युवा कांग्रेस विधानसभा अध्य्क्ष मोहम्मद सादिक एवं मोहम्मद चुन्नू के अलावा विद्यालय की सिस्टर मौजूद थी।
********************
साहिबगंज :- 15/10/2019. फाँसी लगा कर युवक ने दी जान..! साहिबगंज मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर भीठा निवासी धर्मेंद्र रविदास, पिता-कमली रविदास 21 वर्षीय ने मंगलवार सुबह साड़ी से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया..। परिजनों के अनुसार चार माह पूर्व धर्मेंद्र की शादी प्रियंका कुमारी के साथ हुई थी..! शादी के बाद मोकामा चला गया था..! दुर्गा पूजा में वह घर आया था, सोमवार की रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ था..! किसी तरह समझा-बुझाकर झगड़े को शांत किया गया..! देर रात जब पत्नी गहरी नींद में सोई थी तभी पति ने साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली..! सुबह 04:00 बजे जब पत्नी की नींद खुली तब अपने पति को फंदे से लटकता देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी..! परिवार के लोगों ने फंदे से शव को उतार कर नीचे जमीन पर रखा और इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी..! सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी..! शव को कब्जे में लेकर साहिबगंज सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया..! वही घटना को लेकर पूरे गांव में मातम फैला हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है..!
********************
साहिबगंज :- 15/10/2019. जिला स्तरीय योजनाओं का शिलान्यास/उद्घटान सह विकास मेला का आयोजन..। साहेबगंज :-पोखरिया स्थिति टाउन हॉल में ज़िला प्रशासन की ओर से जिला स्तरीय योजनाओं का शिलान्यास/उद्घटान सह विकास मेला का आयोजन किया गया..। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का इनरोलमेंट कराया गया है।. उन्होंने बताया कि बॉस कारीगर का प्रशिक्षण ले रही दिदियो का सर्वांगीण विकास किया जाएगा..! उन्होंने कहा शहीद स्थल का जीर्णोद्धार ज़िला प्रशासन द्वारा किया जाएगा..। उन्होंने 14 वित्त आयोग के अंतर्गत चल रही योजनाओं जिसमे सोलर आधारित जल मीनार के निर्माण, स्ट्रीट लाइट, पेबर आधारित सड़क निर्माण के बारे में बताया..। उपायुक्त ने कार्यक्रम में बताया कि जिले के किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत प्रथम क़िस्त की राशि सीधे उनके बैंक खाते मे दी जा रही है, जिससे जिले के किसान समृद्ध हो रहें हैं..। उन्होंने कहा कि बाढ़ में एन0डी0आर0एफ़0 टीम के मदद से दियारा क्षेत्र में फंसे काम से कम 10 से 12 हज़ार लोगों का बचाव किया गया..। उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान दियारा में 20 हज़ार लोगों में राहत सामग्री वितरित किया गया।
कार्यक्रम में लोगों का सम्बोधन करते हुए मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने कहा कि सिदो कान्हू फूलो झानो की पवित्र धरती को नमन्. आने वाला भविष्य साहिबगंज के लिए उज्ज्वल होगा. पहले और अब का साहिबगंज में अंतर है. शरीर मशीन की तरह होता है. स्वास्थ्य कार्ड के तहत 5 लाख तक का मुफ्त स्वास्थ्य बिमा झारखंड सरकार ने किया है. गोल्डन कार्ड अवश्य बनाए. मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना सहित प्रधानमन्त्री कृषि सम्मान निधि योजना सहित सरकार की सभी योजनाओ को विस्तार से बताया. आप अपने पैर में खड़े होकर घर परिवार चलाए. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का कार्य झारखंड सरकार ने किया है. बराबरी का हक दिया है. ग्राम सभा में डिसीजन देने वाले हो गए है. सखी मण्डल की दिदियो को बहुत तरह का स्किल दिया जा रहा है. सरकार आपके लिए रास्ता खोल दिया है. जब हम परिवार को बदलेंगे तभी समाज बदलेगा. गरीबी को खत्म करना है तो शिक्षित बने। आने वाले समय में रोजगार का दरवाजा खुलेगा।
राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि राजमहल व उधवा में विधुत केंद्र का उद्घाटन हुआ. महाराजपुर से लेकर शर्मापुर सड़क का लोकार्पण हुआ. गांव में आज सड़क बनी है. मोहनपुर से लालबन गांव तक 68 करोड़ की लागत से सड़क बनी है। उन्होंने सरकार की सभी योजनाओ के बारे में लोगों को अवगत भी कराया।
कार्यक्रम में इन योजनाओ का हुआ शिलान्यास व उद्घाटन..!
तालझारी प्रखण्ड के सिमलजोरी मध्यम सिचाई योजना का जीर्णोद्धार 69.410 लाख, बरहेट प्रखण्ड के बालको मध्यम सिचाई योजना का जीर्णोद्धार 85.578 लाख, बरहरवा प्रखण्ड के मेहंदीपुर मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार 51.081 लाख, बोरियो प्रखण्ड के तेलो बांध संख्या 03 का जीर्णोद्धार 47.390 लाख, बरहरवा प्रखण्ड के सोरिसकोंचा में चेकडैम का निर्माण 44.906 लाख, कस्तूरबा बालिका विधालय बरहरवा 312.880 लाख, बालिका छात्रावास मण्डरो 133.520 लाख, मॉडल विधालय मण्डरो 305.450 लाख, मॉडल विधालय बरहेट 305.450 लाख, मॉडल विधालय उधवा 316.930 लाख, 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन राजमहल 3585.842 लाख, साहिबगंज जिलान्तर्गत महाराजपुर एनएच 80 पर से शर्मापुर एनएच 80 पथ भाया तालझारी कल्याणचक पण्डरिया मोड़ तीनपहाड़ बाकुडीह कुल लम्बाई 37.255 किमी को ग्रामीण विकास विभाग को हस्तांतरित करते हुए पुननिर्माण कार्य 11045.027 लाख, लालबन्ध एम्डीआर210 से मोहनपुर एनएच80 भाया जोंका एवं बाबूपुर लिंक पथ कुल लम्बाई 14.305 किमी का चौड़ीकरण एवम् मजबूतीकरण/पुनर्निर्माण कार्य, जिला कल्याण साहिबगंज कि और से नर्सिंग कौशल कॉलेज 770 लाख।
कार्यक्रम में परिसम्पत्ति का हुआ वितरण..! जिला आपूर्ति विभाग कि ओर से उज्जवला योजना अंतर्गत 200 लाभुकों को गैस स्लेंडर व चूल्हा वितरण किया गया। स्वास्थ्य व नगर परिषद कि और से आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 100 लाभुकों को गोल्डन कार्ड वितरण किया गया। जेएसएलपीएस के तहत 51 सखी मण्डली 510 महिलाओ को 51 लाख का चेक और 20 इकाई महिला स्वावलम्बन योजना अंतर्गत 4 बकरी एक बकरा वितरित किया गया। प्रखण्ड बोरियो बरहेट तालझारी साहिबगंज के प्रधानमन्त्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सौ लाभुकों को 1 लाख 20 हजार के तहत 120 लाख स्वीकृति पत्र वितरण, सुकन्या योजना के 20 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सभी विभागों के द्वारा स्टाल लगा कर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी अंत में माननिये मंत्री, उपायुक्त राजीव रंजन तथा अन्य अतिथियों ने स्टाल भ्रमण भी किया। कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक एच0पी0जनार्दनन,उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी,डी0आर0डी0ए0 निदेशक उत्कर्ष गुप्ता, राजमहल विधायक अनंत ओझा, जिला प्ररिषद अध्यक्ष डायरेक्टर एन0ई0पी0 मंजू रानी स्वांसी,एवं अन्य वरिये पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
********************
साहिबगंज :- 14/10/2019. भोजपुरी लोकगायक मनिष आनंद ने की वर्तमान सरकार से अपील..! भोजपुरी लोक गायन व लोक कला की वर्तमान स्थिति-परिस्थिति को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अगर यही स्थिति निरंतर रही जो वर्तमान में देखने और सुनने को मिल रही हैं तो तय है बहुत जल्द अमूल्य लोक-कला विलुप्त हो जाएगी..! पूर्व में कई बार भोजपुरी को भाषा का दर्जा दिए जाने की बात कही गई, लेकिन अब तक कुछ ठोस उपाय नहीं हुआ..! आप सभी भोजपुरी संगीत प्रेमियों को ज्ञात होगा कि अब से कुछ दिनों पूर्व ही गोरखपुर सांसद रवि किशन ने भी संसद में आवाज उठाया था..! पूर्व में भी कई बार आवाज उठाया गया..! वर्तमान प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने भी कई बार कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो भोजपुरी को मिलेगा भाषा का दर्जा..! लेकिन यह बात भी गुम हो गई..! भोजपुरी एक ऐसी भाषा है जो कई देशों में बोली जाती है..! मॉरीशस की संसद में भोजपुरी को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा दिया जा चुका है..! पूरे भारत में भोजपुरिहो का एक अपना ही प्रभाव रहा है, चाहे बात बाबू वीर कुंवर सिंह की हो चाहे डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की या फिर सुपर थर्टी संचालक आनंद कुमार, या कबीर दास जो कि भोजपुरी भाषी ही कवि थे..! उनके गीतों को हिंदी में अनुवाद करके हिन्दी भाषियों ने इस्तेमाल किया..! भोजपुरी में अनेकों हस्ती जैसे महेंद्र मिसिर, भिखारी ठाकुर, गायत्री ठाकुर, हनुमान पाठा, भरत शर्मा "व्यास" जैसे महान गायक हुए..! भोजपुरी लोक गायन में अनेकों विधा है जैसे :- सोहर, भजन, देवी गीत, फागुन, चैती-चैता, छठ गीत, धमार, हुड़का, तिलक, शादी-बियाह, बिरहा, निर्गुन, समाधान, चेतावनी, बाणी, हुड़का, नारदी, महाभारत-रामायण के प्रसंग इत्यादि जिसका शब्दों में वर्णन करना संभव नहीं..! आवश्यकता है इन विधाओं को संरक्षित और संवर्धित करने की..! भोजपुरी लोक गायक मनीष आनंद ने वर्तमान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि लोक-कला और उनसे जुड़े लोगों के सहयोग और संरक्षण की आवश्यकता है..! गांवों, कस्बों और पहाड़ों में छिपे लोक-कलाओं को सामने लाने की आवश्यकता है..! इन्हें एक मंच दिया जाए, एक पहचान दिया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को मिट्टी से जुड़ी चीजें सुनने-सुनाने और सीखने का अवसर मिलता रहे..! लोक गायक मनीष आनंद ने बताया कि लोक कला रूट है और जब तक हम रूट यानि जड़ से नहीं जुड़ेंगे तो हमारा वर्तमान मजबूत नहीं होगा..! लोक कला और लोक विधा की वर्तमान दयनीय स्थिति देखते हुए हमें विचार करने की नितांत आवश्यकता है और यह बहुत ही आवश्यक है कि नई युवा पीढ़ियों को रूट से जोड़ा जाना चाहिए, ताकि यह कला पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहे..।
********************
साहिबगंज :- 13/10/2019. सुदूरवर्ती क्षेत्र में दी जा रही है ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी..! जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त साहेबगंज राजीव रंजन के निदेश पर विभिन्न प्रखंडों में महत्त्वपूर्ण स्थलों पर,तथा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को ईवीएम एवं वीवीपैट से संबंधित जानकारी दी जा रही है। लोगों को वीवीपैट के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। लोगों को बताया गया कि आप जिसे वोट करेंगे उस प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह वीवीपैट के माध्यम से देख सकते है । लोगों के बीच मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर उपलब्ध रहने वाले सभी सामग्रियों की जानकारी दी गयी।लोगों को बताया गया कि 7 सैकेंड तक वीवीपैट पर उक्त चुनाव चिन्ह अंकित रहेगा। वीवीपैट चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए लगाया गया है। लोगों को बताया गया कि सभी मतदान केन्द्रों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट उपलब्ध होगा। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपील किया । उन्होंने लोगों से कहा कि अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरुक करें।
********************
साहिबगंज :- 13/10/2019.
राजमहल विधानसभा क्षेत्र में विकास की मांग, बैठक आयोजित..! बिभिन्न मांगों को लेकर आगामी 20 अक्टूबर को राजमहल में आम सभा एवं नुक्कड़ सभा का होगा आयोजन..! साहिबगंज :- रेलवे जनरल इंस्टिट्यूट मैदान में राजमहल विधानसभा क्षेत्र से सम्बंधित विकास की मांग लेकर बैठक आयोजित की गई..! बैठक की अध्यक्षता अरविंद कुमार गुप्ता ने की..! बैठक में विनोद कुमार यादव, संत कुमार घोष, मुरलीधर तिवारी, आयुष राज, दिलीप यादव, सोनू कुमार, कृष्णा यादव, अशोक यादव, गोविंद सिन्हा सहित अन्य गणमान्य व समाजसेवी उपस्थित थे..! बैठक में गंगा पुल निर्माण शीघ्र आरंभ करने, खासमहाल, राजमहल को जिला बनाने, साहिबगंज को कमिश्नरी बनाने, तीन पहाड़ को प्रखंड बनाने, मुरली हाल्ट में ट्रेन का ठहराव करने,राजमहल हॉस्पिटल में डॉक्टरों की समुचित व्यवस्था करने, उधवा में डिग्री कॉलेज का निर्माण कराने, राजमहल में पर्यटन स्थल का विकास करने, शहरी पेयजल आपूर्ति शुरू करने, राजमहल में अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा का निर्माण करने, राजमहल में इनडोर स्टेडियम का निर्माण करने, राजमहल एवं साहिबगंज में नमामि गंगे परियोजना का उच्च स्तरीय जांच करने सहित अन्य मांगों को लेकर 20 अक्टूबर 2019 को राजमहल में आम सभा एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा..!
********************************
साहिबगंज :- 13/10/2019. मछली पकड़ने गया युवक जलकुम्भी हटाने के क्रम में फिसल कर पुलिया से 20 फीट निचे गिरा..! चिकित्सकों ने किया मृत घोषित..! साहिबगंज :- तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर मसकलैया निवासी 30 वर्षीय भुवेश मंडल पिता झकसु मंडल की मौत..! प्राप्त जानकारी के अनुसार वे अपने ही गांव में साहिबगंज-राजमहल मुख्य सड़क की पुलिया के पास मछली पकड़ने गये थे..! ज्ञात हो कि पिछले दिनों बाढ़ की भयावह स्थिति थी जिस कारण बाढ़ का पानी सड़क किनारे की पुलिया तक अभी भी भरा हुआ है..। मछली पकड़ने के क्रम में जब उन्होंने जलकुम्भी हटाने की कोशिश की, उसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वो 20 फिट गहरी पुलिया में गिर गए..! सूचना मिलने पर उनके परिजन और स्थानीय ग्रामीण आनन-फानन घटना स्थल पर पहुँचे..! स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से पानी मे उनकी खोजबीन की गई..! काफी मशक्कत के बाद उनको पानी से बाहर निकाला गया..! तदोपरान्त उनको उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया..! जहाँ चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया..! अचानक हुई इस ह्रदय विदारक घटना से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है..! बता दे कि मृतक भुवेश मंडल पत्नी विधा देवी के अलावा तीन पुत्र क्रमश: आदित्य कुमार 7 वर्ष, अभिषेक कुमार 5 वर्ष और 10 माह का अबोध बालक विराट कुमार को छोड़कर इस दुनिया से चले गए..!
साहिबगंज :- 12/10/2019.
छात्राओं ने ली एकता व सद्भावना की शपथ..! साहिबगंज :- शहर के भरतिया रोड स्थित यमुनादास बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय परिसर से पूरे जिले को शांति व सद्भावना का संदेश दिया। छात्राओं ने किसी अफवाह में ना पड़ते हुए हिन्दू मुस्लिम एकता की शपथ भी ली। साथ ही एसपी से भावनात्मक अपील करते हुए शांति भंग करने वालों से कड़ाई से निपटने की मांग की। ताकि छात्राओं की पढ़ाई बाधित ना हो। मौके पर नीलू कुमारी, आमना खातून, साजिया परवीन, सिमरन गुप्ता, नफीसा परवीन सहित अन्य मौजूद थीं।
**************************
साहिबगंज :- 12/10/2019. A.I.M.I.M. ने लगाया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ शिविर.., किया नि:शुल्क दवाइयों का वितरण..! साहिबगंज :- ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन जिला कमेटी द्वारा साहिबगंज प्रखंड के लालबथानी जब्बार टोला, मुजफ्फर टोला और सिराजमद्दद टोला में स्वास्थ्य कैंप लगाया..! स्वास्थ शिविर में 400 रोगियों की जाँच हुई जांचोपरान्त नि:शुल्क दवाई का वितरण किया गया..! ज्ञात हो कि लालबथानी तथा इसके आसपास का इलाका पिछले सप्ताह बाढ़ की चपेट में आ जाने के कारण पानी से भर गया था..! लोगों को काफी परेशानी हुई थी..! पानी सूख चुका है, परंतु इसके बाद बुखार, सर्दी, एलर्जी, डायरिया सहित कई विमारियों की संभावना बनी हुई है..! उपरोक्त संभावित समस्याओं के मद्देनज़र A.I.M.I.M. जिला कमिटी साहिबगंज द्वारा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन डाक्टरों की टीम के देखरेख में लगाया गया, जिसमें संबंधित बिमारियों का निःशुल्क दवा वितरण किया गया..! उक्त मौके पर महिला जिला अध्यक्ष नसीमा खानम, विधानसभा अध्यक्ष राशिद खान, डॉक्टर मोहम्मद जियाउद्दीन, मोहम्मद गुलजार, मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद शाहनवाज सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे..!
********************
साहिबगंज :- 12/10/2019. साहिबगंज शहरवासियों ने दिया सामजिक सद्भाव का संदेश..! हिंदू-मुस्लिम युवकों ने किया एकता बल, सद्भावना प्रदर्शन..! साहिबगंज शांति, सहिष्णु,अमन-चैन व सांप्रदायिक सौहार्द का शहर, कोई भी दुष्ट शक्ति इस शहर पर नज़र लगाने की कोशिश ना करें :- विनोद..! भारत की एकता विश्व में मिसाल है..। यहाँ सभी जाति-धर्म के लोग ससम्मान रहते हैं। सभी धर्मों का सम्मान बराबर है..। अलग-अलग मजहबों को मानने के बावजूद अगर बात देश के आन-वान और शान की हो तो सभी कुर्बानी देने के लिए तैयार रहते हैं..। अनेकता में एकता के कारण विश्वगुरु के रूप में हमारी पहचान है :-अनवर..। साहिबगंज :- हिंदू मुस्लिम एकता को बल देने लिए आज साहिबगंज के गांधी चौक पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सद्भावना प्रदर्शन किया..! इस कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए विनोद कुमार यादव ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से साजिश पूर्वक हिंदू एवं मुस्लिम के बीच दंगा करवाने की कोशिश की जा रही है लेकिन साहिबगंज के लोग उनके मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे..! इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि साहिबगंज के लोग शांत प्रवृत्ति के हैं, यहां कभी भी दंगा फसाद नहीं हुआ है..! पिछले कुछ दिनों से कुछ असामाजिक तत्व अफवाह फैला कर हिंदू एवं मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं, जिसे साहिबगंज की शांतिप्रिय जनता कभी संभव नहीं होने देगी..! इस अवसर पर शिवसेना प्रमुख मुरलीधर तिवारी ने कहा कि साहिबगंज में हिंदू एवं मुस्लिम हमेशा से प्रेम पूर्वक रहते आए हैं, हमारी एकता कभी कमजोर होने वाली नहीं है..! इस अवसर पर सद्दाम हुसैन ने कहा कि चाहे कोई जितना ही साजिश रच ले, यहां के हिंदू एवं मुस्लिमों के बीच प्रेम में कभी कोई कमी नहीं आएगी..! पार्षद गोपाल चोखानी ने कहा कि साहिबगंज में कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है..! पूर्व उपाध्यक्ष अनवर अली ने कहा कि कल जिस तरह से साहिबगंज में अफवाह फैली थी, वह बिल्कुल ही अशोभनीय है..! श्याम सुंदर पोद्दार ने कहा कि लोग अफवाह पर ध्यान ना दें तथा अफवाह फैलाने वालों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दें..! इस अवसर पर मोहम्मद इरशाद, राजकुमार साह, कपिल देव दास, जनार्दन तिवारी सहित दर्जनों गणमान्य व प्रबुद्धजन उपस्थित थें..!
********************
साहिबगंज :- 09/10/2019.
भाजपा बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के नाम पर कर रही है खानापूर्ति :- बजरंगी..! साहिबगंज :- जिले के सदर प्रखंड में बाढ़ की बिभीषिका ने आमजनों के साथ-साथ पालतू पशुओं के जीवन को भी काफी प्रभावित कर डाला है..! जहाँ आम आदमी का बाढ़ की तबाही के कारण जीना मुहाल है, वहीं पालतू जानवरों का चारा तक नहीं मिल पा रहा है..। किसानों की समस्या को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश महासचिव बजरंगी यादव ने नगर स्थित शकुंतला घाट पर सैकड़ों किसानों को पशु चारा वितरण किया..! मौके पर बजरंगी यादव ने कहा कि बाढ़ की भीषण तबाही के कारण किसानों को पशु चारा नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण पशुपालक काफी परेशान है, चुकी पशुधन ही किसानों की सबसे बड़ी पूंजी है, इनका जीवन इन पशुओं के भरण-पोषण पर निर्भर करता है..!
उन्होंने बताया कि भाजपा सिर्फ राहत देने का नाटक करती है, ज्ञात हो की उनका भी राहत शिविर लगाया गया था जो बंद कर दिया गया, जो खेद विषय है..! जबकि सरकार भाजपा की है, उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए कि जब तक बाढ़ पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता, तब-तक राहत सामग्री प्रभावित लोगों को मिलनी चाहिए..! वही हमारी ओर से जो भी व्यवस्था की गई है उसे और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है, इस क्षेत्र में तबाही का जो मंजर है उसके साथ कांग्रेस सदैव खड़ी रहकर जन सेवा का कार्य करेगी..! (बजरंगी प्रसाद यादव ने कहा 👇👇..!)
बताया कि पीड़ित परिवारों के सभी सदस्यों को हर संभव सहायता कांग्रेस पार्टी द्वारा दी जा रही है..।
(बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों ने कहा 👇👇..!)
कांग्रेस की महिला नेत्री पूनम किरण चौरसिया ने बताया की बाढ़ पीड़ितों के बीच एक छोटी सी मदद पहुंचाने की कोशिश की गई है..। मौके पर महिला नेत्री पूनम किरण चौरसिया सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता सहित सैकड़ो कि संख्या में बाढ़ पीड़ित उपस्थित थे..।
साहिबगंज :- 08/10/2019. दशहरे में घर की जिम्मेदारी राम भरोसे..! चोरों का हौसला बुलंद..! बेखौफ चोर रात के अँधेरे का भी नहीं कर रहे इंतज़ार..! शाम ढलते ही दे रहे है घटना को अंजाम..! चोरों ने घर से उड़ाए लाखों के जेवरात व नकदी..! वेंटिलेटर से घर में दाखिल हुए चोर..! साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र अंतर्गत समलापुर, लाल कोठी स्थित राजीव रंजन झा के घर चोरों ने लाखों के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ़ कर दिया..! मिली जानकारी के अनुसार राजीव रंजन झा अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा की छुट्टी पर अपने पैतृक घर ठाकुर गंगटी (चपरी), गोड्डा 5 अक्टूबर को गए थे । घटना की सूचना उन्हें उनके पड़ोसी राजेश ने फोन कर दी..! ज्ञात हो कि घर की देखभाल के लिए राजेश के पास चाभी दी गयी थी, वो जब 7 अक्टूबर को रात लगभग 10बजे पीड़ित के घर गए तो उन्होंने घर का सामान अस्त-व्यस्त देख कर उनको सूचना दी..। चोर दो वेंटिलेटर और एक दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे..! परिजनों के अनुसार रूम के अंदर दाखिल होकर चोरों ने दो गोदरेज, तीन ट्रंक और दो अटैची तोड़कर सोना का नेकलस, टिका, चैन, 3 अंगूठी, बाला व अन्य जबकि चांदी का पायल, लगभग 25000 नकदी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया था। राजीव ने बताया कि सूचना मिलने पर 8 अक्टूबर की सुबह जब घर पहुंचे चोरी गए सामानों की जानकारी हुई। इस संबंध में उन्होंने जिरवाबाड़ी ओ०पी० में एफ०आई०आर० दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है..!
********************
साहिबगंज :- 07/10/2019.
शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, सब कुछ जल कर राख..! मोके पर पहुँची महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव, किया राहत सामग्री वितरण..। साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओ०पी० अंतर्गत छोटा जिरवाबाड़ी, बंगाली टोला, वार्ड नंबर 27 में सोमवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे शार्ट सर्किट से लगी आग में 2 घर जल कर राख हो गए। अगलगी में घर का सारा सामान, अनाज व लगभग 15 हज़ार नक़द जल कर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार राम मंडल, पिता अजीत मंडल व राम मंडल का भतीजा कालू मंडल सपरिवार घर में ताला लगा कर पूजा करने मंदिर गए थे। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से राम मंडल के घर में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने कालू मंडल के घर को भी घेर लिया। आननफानन में पड़ोसियों व रिश्तेदारों ने घरों की टंकी से पानी का फव्वारा छोड़ किसी तरह आग पर काबू पाया। इधर महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव ने घटना के बाद पीड़ित परिवार से भेंट कर उन्हें राहत सामाग्री दी। वार्ड पार्षद मृणाल ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे..।
*********************
साहिबगंज :- 05/09/2019. स्वच्छता के नाम पर गंदगी फैलाएगा सीवरेज सिस्टम..! गुणवत्ता की निगरानी नहीं कर रहा नगर परिषद..! साहिबगंज :- शहर के बन रहा सीवरेज सिस्टम स्वच्छता के नाम पर गंदगी फैलाने का काम करेगा। नगर परिषद निर्माणाधीन सिस्टम की निगरानी नहीं कर पा रहा है। इसकी पोल पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के दौरान खुल गयी। इस दौरान शहर के लगभग सभी चौक चौराहों पर बने चेंबर से पानी उबल-उबल कर निकलता रहा। पानी निकालने का सिलसिला लगातार जारी भी है। ऐसे में लोग इस सिस्टम की सफलता पर लोग सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि सीवरेज सिस्टम से गंदगी पानी की तरह ही निकल कर सड़क पर बहेगी। लोगों का कहना है कि इसके निर्माण की अभी से सतत निगरानी की ज़रूरत है। काम पूर्ण हो जाने के बाद इसके रखरखाव व सफाई व्यवस्था की ज़िम्मेदार नगर परिषद की ही होगी। ऐसे में स्वच्छ शहर के लिए नगर परिषद को नाको चने चबाने पड़ेंगे। वहीं लोगों को गन्दगीमय जीवन जीने पर विवश होना पड़ेगा। इधर ताजा मामले में रिफ्यूजी कॉलोनी में सिवरेज के पाइप के रिसाव हो जाने की भी ख़बर है। अगर अभी ये हाल है तो आगे किस दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसका अंदाजा साफ तौर पर लगाया जा सकता है। नगर परिषद को इस मामले में अभी से ही संज्ञान लेने की ज़रूरत है।
*******************
साहिबगंज :- 04/09/2019.वन विभाग व एन०एस०एस० के संयुक्त तत्वावधान में वन्य प्राणी सप्ताह 2019 गोष्टी एवं रैली का आयोजन..! साहिबगंज :- वन्य प्राणी सप्ताह 2019 जागरूकता रैली एवं कार्यक्रम का आयोजन साहिबगंज डी०एफ०ओ० विकास कुमार के नेतृत्व में किया गया..! वन एवं वन्य प्राणी सुरक्षा से सम्बंधित जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत सकरीगली से नवनिर्मित बंदरगाह तक एन०एस०एस० की टीम ग्रामीणों को जनजागरूक करते हुए पैदल यात्रा की..! एन०एस०एस० की टीम ने " वन्य जीव बचाओ " के नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया..! वही डी०एफ०ओ० विकास कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत वन विभाग 2 से 9 अक्टूबर तक जनजागरूकता अभियान चलाएगी..! 2 अक्टूबर को भी हमलोगों ने कई कस्तूरबा विद्यालय में जाकर जागरूकता फैलाने का काम किया है एवं आज 4 अक्टूबर को पैदल रैली के माध्यम से हम लोग लोगों में जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं..! जिससे हमारे देश में वन्य जीवों की सुरक्षा हो सके..! फिलहाल अभी अवकाश का दिन चल रहा है इस कारण हम थोड़े शिथिल पड़ गए हैं अवकाश विराम के बाद पुनः 9 अक्टूबर को हम सभी साहिबगंज के उधवा में पंक्षी-अभ्यारण में जाकर बच्चों और ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाएंगे..! इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वन्य-प्राणी एवं पर्यावरण की सुरक्षा करना है..! आमतौर पर देखा जाता है कि लोग पेड़ों और वन्य प्राणियों को अनावश्यक कारणों से नष्ट कर देते हैं, जानवरों व पंक्षियों को कैद कर लेते हैं जो दंडनीय अपराध है..! मौके पर रेंजर जितेंद्र कुमार "दुवे", रबिन्द्र कुमार "तिवारी", राज कुमार व गार्ड प्रिन्स कुमार एन०एस०एस० मानसी साहिबा रानी रुखसार कोमल दीक्षा मनीष दिव्यांशु लिली प्रियांशु यशवर्धन पंकज कुमार अजीत कुमार आदि उपस्थित थे..!
********************
साहिबगंज :- 03/10/2019.
लालबथानी में राहत बांटने रवाना हुई मजलिस की टीम..! साहिबगंज :- आंल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की जिला कमिटी बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण करने के लिए हुए रवाना हुई। बाढ़ से प्रभावित सदर प्रखण्ड के लालबथानी इलाका में हजारों की तादाद में लोग परेशान हैं। जिला अध्यक्ष काजी अब्दुल मुकीत ने बताया कि उक्त क्षेत्र में पीड़ितों के बीच राहत सामाग्री का वितरण नहीं हुआ है राजमहल विधानसभा अध्यक्ष राशिद खान ने बताया कि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री के तौर पर चूड़ा, चीनी,प्लास्टिक ,दवाई का वितरण किया जाएगा। मौके पर कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
*******************
साहिबगंज :- 01/10/2019.
तृणमूल कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ ए०आई०एम०आई०एम० पार्टी में शामिल..! साहिबगंज :- तृणमूल कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद वसीम हसन रजा अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी में शामिल हुए..! पार्टी में राजमहल विधानसभा अध्यक्ष राशिद खान ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया..! मौके पर मोहम्मद वसीम हसन रजा ने कहा कि ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन और इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी हिंदुस्तान में सेकुलरिज्म के सच्चे सिपाही हैं, देश में एकता अखंडता और संविधान के बचाव के लिए लड़ रहे हैं..! वाहिद वही शख्स है, जो संसद भवन में विपक्ष की आवाज बनते हैं, और पिछड़े, दलित, आदिवासी और मुसलमानों के लिए हक की आवाज उठाते हैं हम इस इरादे के साथ इस पार्टी से जुड़े हैं कि असदुद्दीन ओवैसी का पैगाम झारखंड में हमारे इलाके में जन-जन तक पहुंचाएंगे,..! मौके पर विधानसभा अध्यक्ष राशिद खान ने कहा कि हमारा मकसद प्रत्येक दबे-कुचले बेसहारा, मजलूम, आदिवासी और पिछड़े तबके के मुसलमानों से मिलना है और उन्हें उनका हक दिलवाना है..! मौके पर महिला जिला अध्यक्ष नसीमा खानम, फिरोज खान, वरिष्ठ लीडर मोहम्मद वहाब अंसारी के साथ से Aimim से नए जुड़ने वाले कार्यकर्ताओं में डॉक्टर मोहम्मद जावेद अख्तर (युवा प्रखंड कांग्रेस सचिव), मोहम्मद फखरुद्दीन आदिल नईमी, अब्दुल समद, मोहम्मद नासिर अली, मोहम्मद सीजरे हयात, मोहम्मद यासीन, मोहम्मद वसी, मौलाना मोहम्मद सरफराज सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे जिन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की...!
********************
साहिबगंज :- 27/09/2019.बाढ़ में घिरे पशुओं को जान पर खेल बाहर निकाला..! ग्रामीणों के हौंसले को सलाम..! अब भी फंसी है नीलगाय, देर शाम तक ढूंढा ग्रामीणों ने..! साहिबगंज :- ज़िले में बाढ़ की विभीषिका से इंसान के साथ जानवर भी परेशान हैं। दियारा वासी पालतू पशुओं को ले सूखे स्थल की ओर जा रहे हैं। ऐसे में आवारा व जंगली पशु अभी भी बाढ़ में फंसे हैं। कबूतरखोपी स्थित सूर्य मंदिर के सामने स्थित दियारा के एक टापू में 5 दिनों से 4 सांढ़ व एक नील गाय फंसे थे। चारों तरफ पानी के नजारे ने उन्हें एक ही जगह जमे रहने पर मजबुर कर दिया था। पंचों पशु पानी मे तैर कर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। भूखे-प्यासे उनकी चीखें दियारा क्षेत्र को दहला रही थीं। चारों तरफ पानी ही पानी के बीच फंसे पांचों जानवर मदद की टकटकी लगाए हुए थे।ऐसे में शुक्रवार को कबूतरखोपी के ग्रामीणों ने बाढ़ में फंसे जानवरों को बाहर निकाल इंसानियत की मिसाल पेश की है। कबूतरखोपी के ग्रामीणों ने उनकी हालत देख रेस्क्यू करने की हिम्मत जुटाई। शुक्रवार को राजू रंजन, लखन मंडल, राजेश यादव, मेवा लाल राय, बबन यादव, मनोज यादव, गौतम यादव सहित अन्य ने नाव व रस्सी डंडा लेकर जानवरों की रेस्क्यू के लिए निकल पड़े। इस दौरान ग्रामीणों में जानवरों को लाठी व आवाज़ से हांकना शुरू कर दिया। फंसे जानवर अलग अलग हो पानी में तैरना शुरू कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने एक एक जानवर को रस्सी से फंसा कर सूखे की तरफ का रास्ता दिखाया। घंटों मशक्कत के बाद 4 जानवरों को किसी तरह से बाहर निकालने में सफलता मिली। ग्रामीणों ने बताया कि बचाव कार्य के दौरान नील गाय दियारा में जंगल के झुरमुट की तरफ निकल गयी। जिससे उसे बाहर नहीं निकाला जा सका। हालांकि देर शाम तक ग्रामीण नाव से उसकी तलाश करते रहे।
*********************
साहिबगंज :- 26/09/2019. साहिबगंज की जमीन को बिना लीज ही फ्री होल्ड करे सरकार :- अरविंद..! ज़िला विकास समिति ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी आंदोलन की चेतावनी..! राजमहल विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा..! साहिबगंज :- खासमहाल मुद्दे को लेकर ज़िला विकास समिति ने गुरुवार को एलसी रोड स्थित समिति कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला विकास समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि पिछले दिनों स्थानीय विधायक अनंत कुमार ओझा ने पूरे साहिबगंज में माइक से काला कानून खासमहाल के समाप्त हो जाने का एलान करवाया था। परंतु उन्होंने काला कानून खासमहाल समाप्त नहीं करवाया बल्कि उल्टे साहिबगंज में काला कानून खासमहाल को लागू करवाने का काम किया है। अगर विधायक ने काला कानून खासमहाल समाप्त कराया होता तो साहिबगंज की जनता को जमीन का लीज कराने के लिए नहीं कहा जाता। सरकार ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है, उसके अनुसार अब साहिबगंज की जनता को आवासीय जमीन के वर्तमान बाजार मूल्य का 15 प्रतिशत एवं व्यवसायिक जमीन के बाजार मूल्य का 30% राशि भुगतान कर जमीन का लीज कराना होगा। उस पर भी सरकार को अगर महसूस होगा कि लीज किया गया जमीन सरकारी उपभोग के लिए जरूरी नहीं है तभी जमीन को फ्री होल्ड किया जाएगा अन्यथा नहीं। झारखंड सरकार, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग से जो संकल्प जारी किया गया है उसमें यह भी है कि अगर कोई गरीब 3 वर्ष के अंदर लीज कराने के लिए सरकार को आवेदन समर्पित नहीं करता है तो कानूनी प्रावधान कड़ाई से लागू किए जाएंगे। इसका मतलब यह हुआ कि 3 वर्ष के अंदर जो सरकार को आवेदन समर्पित नहीं करेगा उसे सरकार जमीन से बेदखल कर सकती है। उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड के संदर्भ में उक्त नोटिफिकेशन आम जनता के लिए जनहित में है परंतु साहिबगंज के संदर्भ में सरकार का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि जब पूरे झारखंड से खासमहाल को समाप्त करने का निर्णय लिया जा रहा था तो उस समय राजमहल विधायक को सरकार के समक्ष साहिबगंज की जमीन के खासमहाल नहीं होने की बात रखनी चाहिए थी। तो हो सकता था कि सरकार साहिबगंज की जमीन को बिना लीज कराए ही फ्री होल्ड कर सकती थी। समिति के सचिव विनोद कुमार यादव ने कहा कि अंग्रेजों ने यह काला कानून नहीं लगाया है। उस समय तो जमीन की रजिस्ट्री होता ही था। 1980 के बाद जमीन की रजिस्ट्री होना बंद कर दिया गया। वहीं सन् 2000 के बाद जमीन की मालगुजारी का पर्चा कटना बंद हुआ। समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि साहिबगंज की 99 फीसद जनता ने कभी भी जमीन का लीज नहीं कराया। इसलिए जिला विकास समिति सरकार से साहिबगंज की जमीन को बिना लीज कराये ही फ्री होल्ड किये जाने की मांग करती है। अन्यथा साहिबगंज की जनता को लेकर जोरदार आंदोलन आरंभ कर दिया जाएगा। आंदोलन कार्यक्रम का निर्धारण के लिए 28 सितंबर को समिति की बैठक में की जाएगी। इस अवसर पर रणधीर प्रसाद चौरसिया, अजीत कुमार, गौतम कुमार, विकास कुमार एवं अन्य मौजूद थे।
*******************
साहिबगंज :- 22/09/2019.अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की कमिटी भंग, चुनाव के लिए संयोजक मंडल का गठन..! पेंशन योजना सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा..! साहिबगंज :- पेयजल एवं स्वच्छता विभाग परिसर स्थित कार्यालय में रविवार को झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता महासंघ के जिला अध्यक्ष राणा रण विजय कुमार सिंह ने की। बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार की कर्मचारी एवं श्रमिक विरोधी नीतियों की आलोचना की गयी। साथ ही नई पेंशन योजना की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर बल देते हुए ठिकेदारी प्रथा को बंद करने एवं तमाम अनुबंध कमिॅयों को स्थाई करने की मांग की गई। स्थानीय समस्याओं में स्वास्थ्य विभाग के मुकेश कुमार सिन्हा एवं दिलिप कुमार( सहायक ) को निलम्बन से मुक्त कराने, कृषि विभाग चतुर्थवॅगीय कर्मचारियों के लम्बित एसीपी एंव एमएसीपी का लाभ दिलाने एवं अन्य विभागों के समस्याओं का समाधान कराने व संगठन को सुदृढ़ करने पर विचार किया गया। वहीं महासंघ के ज़िला शाखा के चुनाव कराने हेतु कमिटी को भंग करते हुए सर्वसम्मति से संयोजक मंडल का गठण किया गया । जिसमें राणा रण विजय कुमार सिंह को अध्यक्ष, सुरेश रमाणी को कोषाध्यक्ष, दिलीप कुमार गुप्ता को संयोजक, उप संयोजक जया किशोर झा को बनाया गया। मौके पर राजेश झा,चंद्रभूषण सिंह, रघुनाथ भगत, योगेंद्र पासवान, ओम प्रकाश पंडित उर्फ उर्फ प्रजापति प्रकाश बाबा, मनोहर दास, सत्येंद्र प्रसाद, देवनारायण ठाकुर, मुन्ना सिंह, गौरव कुमार झा, शाहनवाज आलम, दिलीप कुमार, गंगा राय, मनोज कुमार, अशोक मंडल, अश्विनी कुमार, अनिल ठाकुर सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे..!
********************
साहिबगंज :- 20/09/2019.टोटो चालक की गोली मार कर हत्या..। हत्यारों का अड्ड़ा बनता जा रहा घाटी प्रारंभ क्षेत्र..! पिछले बीस दिवसों के अंतराल में हत्यारों ने दो को उतारा मौत के घाट..! साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओ०पी० क्षेत्र अंतर्गत लोहंडा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप सड़क पर शुक्रवार की सुबह युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी..। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थाल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...। इधर पुलिस ने युवक की शिनाख्त के लिए सभी थानों को भी सूचना भेजी..। जिसके बाद उसकी शिनाख्त मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज, मुस्लिम टोला निवासी आमिर खान (19) के रूप में हुई..। मृतक के पिता जाबिर खान ने बताया कि कल रात अपने घर से आमिर टोटो लेकर निकला था..। रास्ते मे उन्होंने उसे टोटो में 3 लोगों को लेकर साहिबगंज की तरफ जाते हुए भी देखा था..। इसके बाद सुबह तक वो घर वापस नहीं आया..। बताया कि आमिर जयपुर में चूड़ी कारखाना में चूड़ी बनाने का काम करता था..। 25 अगस्त को मोहर्रम पर्व मनाने के लिए अपने घर आया था..। आमिर शुक्रवार को फरक्का से वापस जाने वाला था..। परिजनों में उसे टोटो चलाने से मना भी किया था..। लेकिन कुछ कमाई की नीयत से आमिर टोटो चलाने निकल गया..। उसने कहा कि रात टोटो चला कर सुबह घर पर आराम कर लेंगे..। फिर रात को फरक्का से जयपुर के लिए रवाना हो जायेंगे..। उन्होंने बताया कि सुबह जब उसकी लाश मिलने की सूचना मिली तो सभी स्तब्ध रह गए..। किसी ने उसकी छाती में बायीं तरफ गोली मार दी थी..। वहीं उसका टोटो तालझारी थाना क्षेत्र के संथाली बस्ती में खजूर के पेड़ के नीचे पाया गया है..। इधर आमिर की हत्या से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है..। जिरवाबाड़ी ओ०पी० प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है..।
********************
साहिबगंज :- 19/09/2019. अफवाहों के चक्कर में फसें विक्षिप्त व्यक्ति को उग्र भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीट कर किया अधमरा..! मौके पर पहुंच पुलिस ने बचाई जान..! साहिबगंज :- जिरवाबाड़ी ओ०पी० थाना क्षेत्र अन्तर्गत साक्षरता मोड़ से उत्तर की तरफ रेल लाइन के किनारे वार्ड स० 24 में सुबह तकरीबन 8 बजे बच्चा चोर की अफवाह से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी..! ज्यादातर इलाकों में आजकल बच्चा चोरों के घूमने की अफवाह फैली हुई है..! जिसका शिकार होकर निर्दोष व्यक्ति वेवजह अपनी जान गवां रहे है..! अफवाहों के चक्कर में कल बुधवार को मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में भी एक व्यक्ति को पीट-पीट कर बेरहमी से मार डाला गया था जबकि बाद में पता चला कि उक्त व्यक्ति जड़ी-बूटी का कारोबारी था और अक्सर मिर्जाचौकी क्षेत्र की पहाड़ियों पर जड़ी-बूटी की खोज में आया करता था..! वही बच्चा चोरी मामले को लेकर सम्बंधित अफवाहों से बचने के लिए साहिबगंज जिला एस०पी० लोगों से अपील भी कर चुके है कि, इस तरह की अफवाहों में आम जनता ना पड़े और अगर कोई ऐसा मामला या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दे, खुद कानून को अपने हाथ में ना ले, जिसके लिए उन्होंने कई मोबाइल नंबर भी जारी किये थे..! वावजूद इसके आज उग्र भीड़ ने नासमझी का परिचय देते हुए एक अज्ञात विक्षिप्त व्यक्ति को लात-घूसों से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया..। भीड़ में जुटे लोगों कि दरिंदगी चरम सीमा पर दिखाई पड़ रही थी..। संयोगवश साहिबगंज टाइम्स ऑनलाइन के आलेखकार विजय केजरीवाल सुबह चाय पीने साक्षरता मोड़ पर गए थे, तभी उन्होंने लोगों को रेलवे लाइन के तरफ दौड़ते हुए देखा, लोगों को दौड़ कर भागता देख उनके मन में संदेह हुआ, पूछने पर पता चला कि एक बच्चा चोर पकड़ाया है, जिसे लोग पीट रहे है..! यह बात सुनते ही वे तुरंत घटना स्थल पर पहुँचे और बीच बचाव की कोशिश के साथ-साथ जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अभिमन्यु सिंह को फोन कर मामले की सूचना दी..। मानवता का परिचय देते हुए थाना प्रभारी आनन-फानन में अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और उक्त व्यक्ति की जान बचाई..। उन्होंने घटना स्थल पर जाकर भीड़ को शांत किया व उक्त व्यक्ति को अपने संरक्षण में लेकर प्राथमिक उपचार हेतु ले गए...।
********************
साहिबगंज :- 17/09/2019. बी०जे०पी० नगर महिला मोर्चा ने मनाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की 69 वीं वर्षगांठ..! साहिबगंज :- नगर महिला मोर्चा कमिटी ने मुख्य डाकघर में बड़े धूमधाम से प्रधानमंत्री के जन्मदिन की 69 वीं वर्षगांठ मनाई..। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहिबगंज नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति शर्मा ने की..! उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के चित्र के समक्ष केक काटकर व सभी महिला कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी जाहिर की एवं प्रधानमंत्री मोदी के लंबी उम्र की कामना की..! नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने साहिबगंज की जनता को बंदरगाह के रूप में एक सौगात दी है..। हालांकि उन्होंने साहिबगंज वासियों के लिए गंगा पुल का भी उद्दघाटन किया था परन्तु टेंडर में हुई असुविधा के कारण पुल निर्माण कार्य मे बाधा आ गई पर अब जल्द ही टेंडर खुलेगा और गंगा पुल निर्माण का कार्य भी जल्द पूरा होगा..। नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति शर्मा ने प्रधानमन्त्री मोदी के कार्य की सराहना करते हुए उनके कार्यकाल में लागू योजनाओं के बारे में कहा की आज भारत दुनिया के सबसे बड़े स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम आयुष्मान भारत का नेतृत्व कर रहा है..। देश की वित्तीय धारा से दूर गरीबों को वित्तीय धारा में लाने के लिए प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री जन धन योजना शुरू की..! असंगठित क्षेत्र से जुड़े 42 करोड़ से अधिक लोगों के पास अब प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के तहत पेंशन कवरेज मिली है...। गरीबों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की गई..! किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में एक मौद्रिक प्रोत्साहन योजना की घोषणा की...! प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए ‘स्वच्छ भारत मिशन’ शुरू किया..! ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ मनाने के नरेंद्र मोदी के आग्रह को संयुक्त राष्ट्र में अच्छी प्रतिक्रिया मिली..। ऐसे अनेकानेक जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी बनाकर प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास हासिल किया है..! हम सभी कार्यकर्त्ता उनके दीर्घायु होने की कामना इश्वर से करते है..! मौके पर चाँदनी देवी, रूबी देवी, पूजा देवी, चन्दना साह, रश्मि देवी, अर्चना देवी, वर्षा देवी सहित दर्जनों बी०जे०पी० महिला कार्यकर्ता मौजूद थी..!
वही मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री निवास यादव एवं उपाध्यक्ष रामानंद साह भी मौजूद रहे..! सभी ने एक दूसरे को केक खिलाकर प्रधानमन्त्री मोदी के लम्बे उम्र की कामना की..!
********************
साहिबगंज :- 14/09/2019. भाषा, साहित्य, संस्कृति समाज व राष्ट्र का दर्पण :- डॉ० रणजीत..! साहिबगंज महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चार के द्वारा विमर्श गोष्टी भू-विज्ञान विभाग में आयोजित की गई..। छात्रों ने अपनी-अपनी बातें रखते हुए कहा की हिंदी साहित्य और हिंदी की व्यापकता आज विश्व के कोने-कोने तक पहुंच रही है..। विश्व में चौथी सबसे अधिक बोलने वाली भाषा हिंदी बन गई है..। अमेरिका में 45 एवं पूरे विश्व में 175 विश्वविद्यालयों में हिंदी की पढ़ाई की जाती है..। अगर हम भारत की बात करें तो लगभग आधी आबादी हिंदी भाषा बोली जाती है..। किसी भी समाज व राष्ट्र का दर्पण उनकी भाषा होती है..। आज तकनीकी रूप से हिंदी समृद्ध हो चुका है..। राष्ट्र की समृद्धि उसकी साहित्य उसकी भाषा उसकी संस्कृति सभ्यता पर निर्भर करता है..। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को संघ की भाषा के रूप में स्वीकार किया था..। इसलिए इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है..। देश में प्रति वर्ष 10 से 20 सितंबर तक हिंदी राष्ट्रीय दिवस सप्ताह मनाया जाता है..! साथ ही संपूर्ण विश्व में सन 2006 से विश्व हिंदी दिवस प्रतिवर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है..। प्रिन्स कुमार सिंह ने हिंदी गीत गा कर हिंदी का बखान किया..! दीपंजली व अनामिका ने अपने संबोधन में कहा कि कहने को तो हमारे देश को आजादी 15 अगस्त 1947 को ही मिल गई थी लेकिन हमारे देश में हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा 14 सितंबर 1949 को मिला था..। हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी है लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो आज भी हिंदी को राजभाषा समझते हैं..! उनके अनुसार जो लोग इंग्लिश बोलते है वो बहुत पढ़े-लिखे होते हैं..! आज स्थिति यह है कि आपकी शिक्षा का स्तर आंकलन करने के लिए लोग देखते हैं कि आपको कितनी इंग्लिश आती है..! देश में कई स्कूल और इंस्टिट्यूट ऐसे भी हैं जिसमें आपको इंग्लिश नहीं आती तो एडमिशन भी नहीं होता है..! इस भावना को बदलने की आवश्यकता है..!
*********************
साहिबगंज :- 10/09/2019. जल्द से जल्द मासूम प्रीति का हत्यारा हो गिरफ्तार :- अरविन्द..! सर्व वैश्य समाज के शिष्टमंडल ने की साहिबगंज एसपी हृदीप पि० जनार्दनन से मुलाक़ात..! एस०पी० ने दिया न्याय का भरोसा, जल्द होगी हत्यारों की गिरफ़्तारी..! कहा अनुसंधान लगभग पूरी, जल्द ही मुख्य अपराधी व सह अपराधी होंगे पुलिस की गिरफ्त में..! मृतका के भाई बमबम दास को एसपी ने हर संभव मदद का भरोसा दिया कहा की असामाजिक तत्वों से भयभीत रहने की आवश्यकता नहीं, मैं खुद कर रहा हूँ मॉनटरिंग..! साथ ही उन्होंने कहा की हमारे किसी भी पुलिसकर्मी के द्वारा अगर अपेक्षित सहयोग नहीं किया जाता है तो उस पर कड़ी कार्यवाई होगी..! सर्व वैश्य समाज का शिष्टमंडल अरविंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में साहिबगंज एसपी हृदिप पी० जनार्दन एवं पीड़ित परिवार से जिरवाबाड़ी में जाकर मिला..! पीड़ित परिवार का हालचाल लिया एवं एसपी से जल्द से जल्द वैश्य समाज की बेटी की नृशंस हत्या के 4 दिनों उपरांत भी अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं होने के कारण अभिलंब कार्रवाई करने की मांग की गई...! अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि यह बहुत ही हृदय विदारक घटना है की अपराधियों के द्वारा 16 साल की मासूम नाबालिग लड़की की बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी जाती है..! उन्होंने मांग किया की आरोपितों की जल्द से जल्द पहचान कर गिरफ्तार करें और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दें..! अपराधियों में भय कायम हो सके ताकि पुन: ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके..! एसपी ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही हत्यारों की गिरफ्तारी की जाएगी..। शिष्टमंडल में अरविंद कुमार गुप्ता, रणधीर प्रसाद चौरसिया, प्रणव शंकर, शंकर प्रसाद दास एवं बमबम कुमार दास उपस्थित थे...!
************************
साहिबगंज :- 09/09/2019. साहिबगंज मे मोटरसाइकिल चोरों का हौसला बुलंद...। दिन दहाड़े चोर उड़ा रहे मोटरसाइकिल..! घर के आगे से दिया चोरी की घटना को अंजाम..! साहिबगंज :- सकरुगढ़ गैस गोदाम निवासी पीड़ित रमण कुमार वर्मा ने बताया की सोमवार को दोपहर लगभग 01:30 बजे बड़ा लोहंडा स्थित अपने पानी प्लांट के बाहर लाल रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटरसायकिल JH 18E 3779 को लॉक कर अन्दर कुछ कार्य से गए, थोड़ी देर बाद जब वापस मुख्यद्वार पर आया तो भौचक्के रहे गए जब मैंने अपनी मोटरसायकिल को उक्त स्थान से नदारद पाया..! आसपास काफी देर खोजबीन करने के बाद भी जब मोटरसायकिल नहीं मिली तो जिरवाबारी थाने में चोरी की लिखित सूचना दी गई..! वाहन मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है..! साहिबगंज में मोटरसाइकिल चोरी आम बात हो गई है..! पुलिस भी मोटरसाइकिल चोरी होने को लेकर कोई खास जांच नहीं कर रही है, फलस्वरूप चोरों के हौसले बुलंद और बुलंद होते जा रहे हैं..। ज्ञात हो की कुछ महीने पूर्व शहर के जाने माने पत्रकार दाबर इमरान के घर के बाहर लगी मोटरसायकिल को भी चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज से पलक झपकते ही विलुप्त दिया था..! अगर पुलिसिया कार्रवाई की बात की जाए तो पूरे जिले में एकाध मामले को छोड़ दिया जाए तो अब तक किसी भी मामले में ना तो आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाई है ना ही मोटरसाइकिल को ट्रेस किया जा सका है..।
********************
साहिबगंज :- 07/09/2019
ज्योति शर्मा बनीं बी०जे०पी० महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष..! साहिबगंज :- गुल्ली भट्टा स्थित कौशल विकास केंद्र परिसर में शनिवार को बी०जे०पी० महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रमिता तिवारी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई..! बैठक में सर्वसम्मति से ज्योति शर्मा को नगर अध्यक्ष मनोनित किया गया। महिला कार्यकर्ताओं ने बताया की ज्योति शर्मा पूर्व में नगर महामंत्री के पद पर जिम्मेदारी पूर्ण अपने कर्तव्य का निर्वहन कर चुकी हैं। महिला मोर्चा के सदस्यों ने उनके पिछले कार्यकाल में किये गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ज्योति शर्मा ने महामंत्री पद पर रहते हुए पार्टी की मजबूती के लिए कर्तव्यनिष्ठ होकर ईमानदारी पूर्वक कार्य किया है...। इनकी मेहनत और लगन से पार्टी को काफी मज़बूती मिली है..। ज्योति शर्मा के नगर अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में काफी उल्लास का माहौल था..! मौके पर चाँदनी देवी (महामंत्री) , रूबी देवी (उपाध्यक्ष), अर्चना देवी (मीडिया प्रभारी), पूजा देवी, अनिता देवी , बेबी, चंदना, कविता, पवनी, रेखा, बबली, रूपा, रेणु, प्रतिभा सहित दर्जनों महिला कार्यकर्ता मौजूद थीं।
********************
साहिबगंज :- 01/09/2019.
जहरीला पानी की बिक्री रोकने में सक्षम अधिकारी नाकाम..! पानी बंद जार में ना शुद्धता का पैमाना, ना तैयार करने की तिथि, ना उसके उपयोग की तिथि, ना बेच नंबर और ना ही लाइसेंस नंबर अंकित रहता है..! ना होती है जाँच, ना फ़ूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी करते है कार्रवाई..! राजस्व की बड़ी पैमाने पर हो रही चोरी..। जिम्मेदार विभाग नहीं दे रहे ध्यान..! आर०ओ० वाटर के नाम पर बिक रहा पानी शुद्धता के मानदंडों पर कितना खरा है..?? इसकी कोई गारंटी नहीं है..!
जिम्मेदार पदाधिकारियों की गैर मौजूदगी में जिला प्रशासन, नगरपालिका, खाद्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व अन्य पानी की जाँच करा तो सकता है परन्तु कार्रवाई नहीं हो सकती..! जिसकी वजह से अमानक पानी उत्पादनकर्ताओं के हौसले बुलंद है..! फलस्वरूप साहिबगंज में प्रत्येक वर्ष मिनरल वाटर उत्पादन करने वाली दर्जनों कंपनियां बढ़ती जा रही है..! मानक के अनुसार टी०डी०एस० (टोटल डिजाल सॉलिड) 100-150 पी०पी०एम० (पानी एक अणु में मौजूद मिनरल) होने पर पानी अमानक होता है..। इससे ज्यादा होने पर अमानक होने की स्थितियां रहती हैं..। इसके अलावा पानी का तापमान, कलर और पी०एच० मान, हॉर्डनेस, टो०एस०एस० (टोटल सस्पेंडेड सॉलिड) भी पानी के मानकता को प्रभावित करता है..। पीने योग्य पानी 80 से 95 टी०डी०एस० का होना चाहिए..! लेकिन बाजार में बेचा जा रहा पानी कितने टी०डी०एस० का है इसे चेक करने की जरूरत खाद्य सुरक्षा विभाग ने समय-समय पर महसूस नहीं की है..। अमानक पानी पीने की वजह से पीलिया और हैजा जैसी जानलेवा संक्रमित बीमारियों के फैलने का ख़तरा भी बढ़ रहा है..! साहिबगंज शहर में दर्जनों की संख्या में मिनरल वाटर प्लांट खुले हुए हैं, जो आर०ओ० (रिवर्स ओस्मासिस) से फिल्टर केन्ट के जरिए शुद्ध पानी बनाने का दावा करते हैं..! खाद्य विभाग की टीम भी कभी पानी उत्पादनस्थल पर जाकर पता लगाने का जहमत नहीं उठाती हैं..! आर०ओ० से फ़िल्टर केन्ट का पानी तैयार करने वाली इन फैक्ट्रियों का अगर जायजा लिया जाए तो पता चलेगा कि कहीं यह घर में चल रहा है तो कहीं मजदूर के भरोसे ही अमानक पानी तैयार किया जा रहा है..! ज्ञात हो की मानक स्तर का पानी तैयार करने के लिए 200 फिट गहरा बोरिंग उस स्थान पर जहाँ पानी खारा ना हो, 5400 स्क्वायर फ़ीट जमीन, 4400 स्क्वायर फीट जगह में जिसमे ऑफिस, क्यू टू लैब, इलेक्ट्रॉनिक स्विच रूम के लिए जगह बनायी जा सके..! आई०एस०आई० लाइसेन्स.., कंपनी का रजिस्ट्रेशन., कमर्शियल बिजली भी आवश्यक है..। पर देखा जाए तो शहर में बिकने वाले पानी के इन डब्बों पर ना तो उसे तैयार करने की तिथि.., ना तो उसके उपयोग की तिथि.., ना ही बेच नंबर और ना ही लाइसेंस नंबर अंकित है..! जिससे कारोबारी इन डब्बों को कई-कई दिनों तक चलाया करते हैं..! इस तरह के पानी खरीद कर प्यास बुझाने वाले लोगों को विभिन्न बीमारियों के चपेट में आने का खतरा भी बढ़ जाता है..! जिले में पानी के कारोबारी के कितने लाइसेंस हैं इसकी सही जानकारी किसी को नहीं है..! वही मामले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार एडमिन से वार्तालाप की गई तो उन्होंने बताया कि हम इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकते, हमारा काम सिर्फ पानी की जाँच करने का है..! अगर कोई व्यक्ति इस तरह के पानी को हमारे यहाँ लाकर जाँच करवाना चाहे तो हम जाँच कर उनको पानी की गुणवत्ता ही बता सकते है कार्रवाई नही कर सकते..। मिनिरल वाटर प्लांट के लिए क्या क्या जरूरी है..??
1:- 200 फ़ीट बोरिंग होनी चाहिए जिसमें पानी खरा ना आता हो और वाटर लेबल भी ठीक हो..!
2:- लघु पैमाने के उद्योग के तहत पंजीकरण होना चाहिए..!
3:- भारत मानक ब्यूरो बी०आई०एस० द्वारा प्राप्त लाइसेंस होना चाहिए..!
4:- रो वाटर और प्योर वाटर के सभी तरह का टेस्ट रिपोर्ट होना चाहिए..।
5:- पेस्ट कंट्रोल का प्रमाण पत्र भी आवश्यक है..।
6:- केमिस्ट की डिग्री वाला व्यक्ति ही प्लांट मे बहाल होना चाहिए..।
7:- माइक्रोबायोलॉजी एवं केमिस्ट डिग्री वाला व्यक्ति प्लांट मे मौजूद होना चाहिए..।
8:- फूड लाइसेन्स का होना अति आवश्यक है..।
9:- जी०एस०टी० बिल भी आवश्यक है..।
10:- आर०ओ० प्लांट स्टील का होना चाहिए..!
परंतु ऐसा देखा जा रहा है की बिना इन सभी चीजों के ही कम दामों मे मीठा ज़हर शहर मे खुलेआम बेचा जा रहा है..! पानी का यह गोरखधंधा शहर मे खूब फल फूल रहा है..! बिना कागजात वाले पानी के व्यापारी भोली-भाली जनता को सस्ते दामो का झांसा देकर बिना प्रमाणित पानी को स्वच्छ बताकर 15 से 20 रुपये मे बेच देते है..। बिना प्रमाणित अमानक पानी से अपनी प्यास बुझाने वाली अनभिज्ञ जनता अपने घर बड़ी बीमारी को आमंत्रण दे रही है..। जानकारी के अनुसार साहिबगंज जिले मे आई०एस०आई० द्वारा प्रमाणित केवल दो ही वाटर प्लांट है..। जिसमें एक बाला जी इंडस्ट्रीज बड़ा लोहंडा और दूसरा एक्वा राज तीन पहाड़ के वृन्दावन में मौजूद है। हालांकि आईएसआई मार्का के बावजूद उन कंपियों के जल की शिकायतें लोगों ने अधिकारियों से की है..। जिला प्रशासन., स्वस्थ विभाग एवं राजस्व विभाग को इनकम टैक्स की चोरी, सेल टैक्स की चोरी, बिजली बिल की चोरी, शहर की जनता के स्वास्थ्य से साथ खिलवाड़ सहित सभी पहलुओं के मद्देनज़र रखते हुए इन लोगो पर कार्यवाही करने की आवश्यकता है..।
********************
साहिबगंज :- 30/08/2019.
" नो रूल - नो एंट्री " के तहत सदर एस०डी०ओ० ने चलाया अभियान..! साहिबगंज समाहरणालय मुख्यद्वार पर साहिबगंज सदर एस०डी०ओ० पंकज कुमार ने चलाया " नो हेलमेट-नो एंट्री " अभियान..! इस अभियान के तहत एस०डी०ओ० पंकज कुमार समाहरणालय के मुख्य द्वार पर सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक डटे रहे..! इस दरम्यान समाहरणालय में कार्यरत सरकारी कर्मचारी गैर-सरकारी लोग जो भी बिना हेलमेट के समाहरणालय में प्रवेश कर रहे थे उनको सदर एसडीओ पंकज कुमार ने अपनी मौजूदगी में बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चालक को वापस किया और सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जब तक आप सभी ट्रैफिक रूल को फॉलो नही करेंगे, तब तक आपको समाहरनायल मे प्रवेश नहीं मिलेगा..। अगर कोई भी मोटरसाइकिल चालक इस नियम का उलंघन करते है तो उनके लिए दिनांक 1 सितंबर से 5000 रुपये जुर्माना का नियम बनाया जाएगा..। इस अभियान के तहत तकरीबन 18 मोटरसाइकिल को हिदायत देकर छोड़ा गया..। और दो मोटरसाइकिल जप्त की गई..! जिसमें एक बिना नंबर की अपाची और जे०एच० 18 सी 5129 है जिसे एक नाबालिक चला रहा था..। चालक खुद को समाहरणालय परिसर के डाकघर मे कार्यरत कर्मचारी का पुत्र बता रहा था..।
रविन्द्र मलतो- जे०एच 18एफ 2595 .
संजय कुमार सिंह - जे एच 18जी 6277.
मोहन कुमार पंडित जे एच 18सी0792.
कुंदन कुमार बी आर 10 एच 0865.
राजेश कुमार मंडल जे एच 18 जी 6584. सहित कई मोटरसाइकिलो को हिदायत देकर वापस भेज दिया। साहिबगंज सदर एस०डी०ओ० पंकज कुमार ने बताया की अगर कोई भी मोटरसाइकिल चालक सुरक्षा नियमों का उलंघन कर बिना हेलमेट का दोपहिया वाहन उपयोग करता है तो उनके लिए दिनांक 1 सितंबर से 5000 रुपये जुर्माना का नियम बनाया जाएगा..।