02 जुलाई 2017

संदीप सुमन 
साहिबगंज 02/07/2017 को पंचायत भवन बड़ा मदनशाही में CSC को पंचायत भवन में स्थापित किया गया। इसका अध्यक्षता बड़ा मदनशाही उपमुखिया अलाउद्दीन अंसारी ई ब्लॉक मेनेजर संदीप सुमन CSC संचालक संजीत कुमार चौधरी वार्ड मेंबर शाजीद अंसारी,तसिबुर    फातमा,फ़ैयाज़ अंसारी तथा रोजगार सेवक रूबी कुमारी, ग्रामीण मुक्लेश अंसारी,बादल कुमार,तनवीर आलम,नागेन्द्र कुमार,आदि। सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।