04 मई 2018

मोती लाल सरकार

साहिबगंज:-04/05/2018.  7 तारीख को राधा नगर से गंगा जन जागरण रथ उधवा होते हुए राजमहल में प्रवेश करेगी..! राजमहल गंगा किनारे छठ घाट पर दिन के 3:00 बजे विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाना है एवं संध्या 5:30 बजे गंगा आरती का आयोजन कर इस चार दिवसीय गंगा जन जागरण यात्रा का समापन होना है..! गंगा समग्र झारखंड प्रांत के तत्वाधान में साहिबगंज गंगा जिला में चार दिवसीय गंगा जन जागरण यात्रा गोष्ठि का उद्घाटन सरस्वती विद्या मंदिर साहिबगंज में समय के 3:00 बजे दिन में मुख्य अतिथि गंगा समुद्र के केंद्रीय सचिव मिथिलेश नारायण के द्वारा किया गया एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिस पर गंगा को अविरल एवं निर्माण बनाए रखने के लिए लोगों से जन जागरण का कार्य करने को कहा गया..!
उसके बाद संध्या 5:30 बजे गंगा समग्र की ओर से भजन संध्या तथा गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया..! दिनांक 5/5/ 2018 को सुबह 8:00 बजे गंगा पूजन कर गंगा जन जागरण और नगर भ्रमण करते हुए कन्हैया स्थान तक प्रस्थान करेगी
रास्ते में छोटे-छोटे गोष्ठियां करते हुए कन्हैया स्थान मंदिर प्रांगण के घाट में संध्या 5:30 बजे गंगा आरती का आयोजन किया जाना है तथा संध्या 7:00 बजे मंदिर प्रांगण में ही जन जागरण गोष्ठी का आयोजन किया जाना है एवं रात्रि विश्राम कन्हैया स्थान मंदिर में ही होना है पुनः दिनांक 06/05/2018 को कन्हैया स्थान गंगाघाट से गंगा जन जागरण रात को पूजा कर राजमहल होते हुए उधवा राधानगर तक भ्रमण करते हुए राधा नगर में संध्या 5:30 बजे गंगा आरती का आयोजन किया जाना है 
तथा श्रीधर हाई स्कूल में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाना है दिनांक दिनांक :-07/05/2018 को सुबह 8:00 बजे श्रीधर घाट से जन जागरण रथ को पूजा अर्चना कर उधवा होते हुए राजमहल नगर में छठ घाट के प्रांगण में समय के 3:00 बजे दिन में गंगा भक्तों के साथ विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाना है
एवं संध्या 5:30 बजे भजन संध्या के साथ गंगा आरती का भव्य कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा।

-----------------------------
साहिबगंज :-19/04/2018.
जलकर / पोखर वितरण की तिथि बढ़ी..! तालझारी प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोग समिति लि. द्वारा निकली गई सूचना के आलोक में समिति के सदस्यों ने दिनांक 10/04/18 तक मात्र  9 जलकर / पोखर के लिए आवेदन समिति को दिया ,जिस पर समिति 9 ( नौ ) जलकर/पोखरों का वितरण सदस्यों के साथ कर चुकी है। शेष बाकी बचे जलकर/पोखरों के लिए सदस्यों से दिनांक-20/04/18 तक आवेदन की मांग की गई थी । सहायक निबंधक सहयोग समिति साहेबगंज एवं प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, तालझारी के आदेशानुसार शेष बचे जलकर एवं पोखरों के लिए समिति के सदस्यों से दिनांक-25/04/18 तक आवेदन लिया जायेगा ।
आवेदन प्राप्ति के बाद प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के उपस्थित में सदस्यों से प्राप्त आवेदनों पर निणर्य के उपरान्त दिनांक-26/04/18 से 30/04/18 तक में सदस्यों को अपने निकटवर्ती जलकर/पोखरों में उनको प्राप्त हिस्से के अनुसार राशि जमा लेकर बन्दोबस्त( बितरण) कर दी जायेगी।
प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी श्री रमेश कुमार झा ने बताया की जलकर बितरण की तिथि बढ़ाने का कारण कि अधिक से अधिक सदस्यों को लाभ दिलाना है ।समिति के अध्यक्ष श्री मोती लाल सरकार ने बताया की सहकारिता के मूल सिध्दांत ही है कि अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना और सभी को लाभ दिलाना।श्री सरकार ने पुनः लोगों से अपिल की है कि अधिक से अधिक महिला एवं पुरूष समिति का सदस्य बनकर सरकारी लाभ लें। आने वाले समय में महिला ग्रूप को जलकर/तालाब मात्र 1/-(एक रूपये)में बन्दोबस्ती झारखंड सरकार देगी।जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री महोदय ने की है।
---------------------------- 
साहिबगंज-31/12/2017 
झारखंड प्रदेश निषाद ज्योति परिषद, जिला- साहेबगंज के तत्वाधान में बरहेट -प्रखंड अंतर्गत सीमलढाप पंचायत में निषादो ( मछुआरों )की एक बैठक आहुत की गई जिसमें सैकड़ो निषाद भाई एवं बहनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर अपने समाज की स्थिति - परिस्थिति के बारे में चर्चा किया l 
कार्यक्रम में मुख्य रुप से मुख्य अतिथि ज्योति परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री निषाद मोती लाल सरकार ,उपाध्यक्ष निषाद  संजय कुमार मंडल एवं प्रदेश अध्यक्ष निषाद प्रदीप कुमार सिंह ,जिला अध्यक्ष निषाद श्रीकांत भारती ने बारी-बारी से अपने समाज के बारे में शैक्षणिक, आर्थिक एवं राजनीतिक विषयों पर मुख्य रूप से चर्चा की गई,("पढ़ेगा निषाद बढ़ेगा निषाद ") एवं निषादों को एकजुट होकर सरकारी योजनाओं पर गैर निषादों (मछुआरों)को भागीदारी दिलाने पर सरकार की नीतियों को जोरदार तरीके से विरोध करने का फैसला किया गया एवं मांग की गई कि निषाद जाति अंतर्गत पड़ने वाले सभी उपजाति: -जैसे :-मल्लाह,केवट,गोढ़ी, बिंद,चांय,कापरी,धिवर,नोनीया,आदि को ST में सरकार सामील कर सरकारी लाभ दिया जाए।
मत्स्य जीवी सहयोग समिति से गैर मछुआरों को हटाते हुए सिर्फ मछुआरों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उपस्थित सभी निषाद भाइयों ने निर्णय लिया कि हम निषाद अब दुसरे का झंडा और डंडा नहीं ढोयेंगे, अब अपना झंडा , अपना डंडा और अपना नाम होगा। यदि हम सबों की समस्याओं का हल नहीं किया गया तो आने वाले वर्ष में जिला कार्यालय में एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन देकर सरकारों तक अपनी आवाज को पहुंचाने का काम करेंगे।।।जय निषाद राज ।।
साहिबगंज-26/12/2017 
परंपरागत मछुआरों को ही दिया जाय मछुआ आवास -मोतीलाल सरकार 
अपने अधिकार के लिए निषाद ज्योति परिषद् के बैनर तले उपायुक्त कार्यालय ,दुमका के समक्ष धरना एवं प्रदर्शन किया और सात सूत्री मानगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौपा 
जिसमे मुख्या वक्ताओं के रूप में निषाद ज्योति परिषद् के राष्ट्रिय अध्यक्ष निषाद उमेश मंडल एवं राष्ट्रिय महासचिव निषाद मोतीलाल सरकार,झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष निषाद प्रदीप कुमार सिंह भाग लिए ! वक्ताओं ने राज्य के सभी निषादों के उपजातियो को अनुसूचित जनजाति में सामिल करने की मांग की साथ ही परंपरागत मछुआ जाती की सूचि जारी कर मतस्यजीवी सहयोग समितियों से गैर मछुआ सदस्यों को हटाते हुए परंपरागत मछुआओ को ही सामिल किये जाने की मांग की 
 
29/08/2017 
ब्रेकिंग न्यूज़ 
राजमहल प्रखंड के मोकीमपुर पंचायत अंतर्गत शोभापुर गांव के रमेश महलदार के पुत्र बीरू महलदार (17) वर्ष के उपर गंगा नदी पर मछली मारने के दौरान आसमानी बिजली ठनका गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मानो आज आसमान से बिजली ही बिजली गिर रही है। राजमहल प्रखंड में आज यह दूसरी घटना हो गई ठीक इसी तरह की एक वाक्या मंगलहाट के गढ़तालाव में हुई है।

साहिबगंज-20/08/2017 
झारखंड राज्य निषाद संघ, साहेबगंज के द्वारा उधवा प्रखंड अंर्तगत पंचायत भवन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता श्री पवन चौधरी ने की,
उपस्थिति.. निषाद मोती लाल सरकार, कृपानाथ मंडल (बमबम मंडल),अरुण मंडल, पंकज मंडल,संजय मंडल(बच्चु मंडल) ,सुबोल मंडल(शिक्षक),दिनबंधू मंडल(शिक्षक),विश्वजीत मंडल(मुखिया, उ.सरफराजगंज) ,पश्चिम बंगाल मालदा के श्री केदारनाथ सरकार एवं हजारों निषादो ने अपने समाज के शैक्षणिक, राजनैतिक, आथिँक उथ्थान के लिए चर्चाएँ हुई।
साथ ही झारखंड सरकार से मांग की गई कि पश्चिम बंगाल के तर्ज पर पुरे झारखंड के सभी निषाद जाती को अनुसूचित जाति में शामिल हो।


निषाद संघ के बैठक में लोगो को चोटी कटवा गिरोह से संबंधित अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा गया।