वरिष्ठ पत्रकार सुनिल ठाकुर
साहिबगंज 22/07/2017
पतना प्रखण्ड के शहरी पंचायत में एक बच्चा जिसका नाम सिकन्दर तुरी उम्र 10 साल बताया जा रहा है इसकी मौत एक डोभा में डूबने से हो गई है ! इस डोभा में लगभग 8 फीट गहरा पानी रहने के कारण से इसकी मृत्यु हुई है ! गाँव वालो का कहना है चार पांच बच्चे डोभा के किनारे सुबह खेल रहे थे अचानक एक बच्चे का पाँव फिसल गया गाँव वालो के सहयोग से बच्चे को निकाला गया पर उसकी मौत हो चुकी थी बच्चे के परिवार का रो रो कर है बुरा हाल