02 सितंबर 2018

आलेख:-संत कुमार यादव

साहिबगंज :- 02/09/2018. राजमहल कोर्ट परिसर में राजमहल विकास समिति की बैठक हुई..! जिसकी अध्यक्षता राजमहल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सह राजमहल विकास समिति के संरक्षक दीनदयाल सिंह ने किया..। उक्त बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर हाईकोर्ट के अधिवक्ता गौतम कुमार उपस्थित हुए..! कहा कि इस समिति को मजबूती प्रदान करने के लिए गांव व पंचायत स्तरों में जाकर आम जनता को जागरूक कर जोड़ने कि आवश्यकता है, समाज के गणमान्य बुद्धिजीवियों को जोड़े..! बैठक का संचालन राजमहल विकास समिति के अध्यक्ष संत कुमार घोष कर रहे थे..! संचालन के दौरान कहा कि राजमहल का सम्पूर्ण विकास तभी हो सकता है जब राजमहल अनुमंडल जिला बनेगा, अंतर्राज्यीय  बस अडडा का निर्माण होगा, राजमहल रेलवे स्टेशन से राँची, हावड़ा तथा भागलपुर तक के लिए ट्रेन खुलेंगी, राजमहल अनुमंडल अस्पताल में रिक्त पड़े डाक्टरों की पदस्थापना होगी, मरीजों को सारी सुविधा प्राप्त होगी, जब अनुमंडल क्षेत्र के उपेक्षित पर्यटन स्थलो का समुचित विकास होगा, राजमहल में सरकारी डिग्री तथा उच्च शिक्षा हेतु काॅलेज व राजमहल में खिलाड़ियों के लिय स्टेडियम होगा..! यहाँ खिलाडियों में प्रतिभा की कमी नहीं है उन्हें समुचित सुविधा नहीं दे पा रहे हैं..।
इन सात बिन्दुओं में ही समाहित है राजमहल का विकास  ।राजमहल विकास समिति को मजबूती प्रदान करने के लिए एक मजबूत मार्गदर्शक सलाहकार समिति की जरूरत है, इस की जिम्मेदारी राजमहल विकास समिति के उपाध्यक्ष तथा सहसचिव अनिल कुमार सिंह, रवि आनंद को सौंपी गई है..। उक्त बैठक में अशोक कुमार घोष, सचिव संतोष कुमार राम, विकास कुमार यादव, राजीव कुमार, दिलीप कुमार राम, शैलेश कुमार, रवि कुमार बर्मन, नकुल कुमार मंडल, पवन कुमार गोस्वामी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

****************************
साहिबगंज:-12/08/2018.
गेस्ट हाउस राजमहल में हिन्दू धर्म रक्षा मंच की बैठक संपन्न..। बैठक की अध्यक्षता राजमहल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीनदयाल सिंह ने किया..। उक्त  बैठक में हिन्दू धर्म रक्षा मंच के अध्यक्ष सह भाजपा पर्यटन प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक संत कुमार घोष ने कहा कि राजमहल के विकास हेतु राजमहल विकास समिति बने, ताकि राजमहल को मुलभुत व्यवस्था के साथ-साथ राजमहल अनुमंडल को जिला बनाने, राजमहल से राँची के लिए ट्रेन व राजमहल में बस अड्डा का निर्माण हो..! 
राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के पर्यटन स्थलों का समुचित विकास हो, पर्यटकों के ठहरने के लिए व्यस्था हो, जो उपेक्षित पर्यटन स्थल है उसका सौन्दर्यीकरण हो, शमशान घाट में आधुनिक  शवदाह गृह बने उपरोक्त व्यवस्था को धरातल पर क्रियान्वित करने हेतु राजमहल विकास समिति कार्य करेगी..। उक्त बैठक में बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव अंजनी नन्दन प्रसाद ने कहा कि राजमहल अनुमंडल सबसे पुराना अनुमंडल होने के बाद भी अब तक जिला का दर्जा प्राप्त नहीं हो सका..! संयुक्त बिहार के समय मात्र छ: अनुमंडल थे, उन छः में राजमहल भी एक था, पर आज के वर्तमान स्थिति में  राजमहल अनुमंडल को छोड़ कर बाकी सभी जिला बन गया है, लेकिन राजमहल जिला नहीं बन पाया,  राजमहल की जनता के लिए यह दुर्भाग्य का विषय है..। बैठक में उपस्थित राजमहल के वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर चन्द्र घोष ने राजमहल की एतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजमहल एक समय तीन राज्यों की राजधानी हुआ करती थी, आज के समय में राजमहल एक अनुमंडल बन कर रहा गया है..। इसलिए बहुत ही जरूरी है राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के सभी वर्ग, समुदाय, जाति के लोगों  को जागरूक कर राजमहल विकास समिति को मजबूती प्रदान कर रणनीति के तहत क्षेत्रों में खरा उतरने  की जरूरत है, तभी ही संभव हो पायेगा राजमहल का विकास।  बैठक कर रहे अध्यक्षता कर रहे दीनदयाल सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के सर्वसम्मति से कमेटी की निर्माण किया..!  जिसमें मुख्य संरक्षक दीनदयाल सिंह को सर्वसम्मति से बनाया..। सम्मानित अध्यक्ष अंजनी नन्दन प्रसाद अध्यक्ष संत कुमार घोष, उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, अशोक कुमार घोष, रंजीत मंडल, रेखा देवी, सचिव संतोष कुमार राम, सह सचिव विकास यादव, राकेश कुमार साह, रवि आन्नद, मृत्युन्जय कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार साह एवं सुधीर चन्द्र घोष, बजरंग लाल चिरानिया, सुजित यादव, शैलेश कुमार, रवि कुमार वर्मन, राजेश राय, सुमन गोस्वामी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को कार्यसमिति में रखा गया है..। आगामी बैठक में राजमहल विकास समिति को मजबूती प्रदान करने के लिए सदस्यों को जोड़ा जायेगा  ।
----------------------------
साहिबगंज:-05/08/2018.
झारखंड के एकमात्र जिला साहिबगंज से ही गंगा नदी बहती है साहिबगंज जिला अंतर्गत 78 गांव  गंगा के किनारे बसी हुई  है । गंगा नदी को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है जिसमें से नमामि गंगे परियोजना है..। उक्त परियोजना के द्वारा साहिबगंज जिले में प्रमुखता से निम्न कार्य होना था, पर अब तक नहीं हो पाया । ( 1 ) गंगा तटों पर विद्युत शवदाह गृह का निर्माण करना । जो कि वर्तमान परिस्थिति में अब तक राजमहल के शमशान घाट पर नहीं हुआ और ना ही सौंदर्यीकरण किया गया । उक्त शमशान घाट  में जिले गोड्डा पाकुड बोरीयो बरहेट तालझारी बरहरवा दुमका आदि सुदूर क्षेत्रों से शवदह संस्कार के लिए  आते है इस राजमहल श्मशान घाट में प्रति महीना लगभग 130-150 शव का अंतिम संस्कार राजमहल श्मशान घाट में किया जाता है। उक्त  श्मशान घाटों पर अब तक कोई समुचित व्यवस्था नहीं  हो सका है और ना ही शवदाहगृह पर कोई कार्य किया जा रहा है..। ( 2 ) गंगा किनारे बसे 78 गांव के लोगों को स्वरोजगार प्रदान करना है।पर    अब तक इन 78 गांव के लोग बाहर मजदूरी के लिए पलायन हो रहा है उन 78  गांव में स्वरोजगार की ना ही कोई  ऐसा  योजना  चल रही है। ( 3 ) राजमहल शहर के कूड़ा निस्तारण कार्य करना जो कि शहर के गंदा पानी नाला द्वारा गंगा में प्रभावित की जा रही है। इस विषय पर पदाधिकारी मौन  है। ( 4 ) गंगा के किनारे के आसपास के मंदिर एवं खाली स्थानों पर पार्क का निर्माण कर खूबसूरत बनाना  है। जो कि यह एक मंदिर  को छोड़कर बाकी  दर्जनों मंदिर गंगा किनारे है और आसपास खूबसूरत बनाना है वह भी नहीं हो पाया। और ना ही  एक भी पार्क बन पाई है..। ( 5 ) गंगा के किनारे प्रमुख स्थानों पर रोशनी बिखेरने का कार्य किया जाना था ।वह भी नहीं हो पाया है खानापूर्ति के तौर पर मात्र एक दो जगह रोशनी लगाई गई है बाकी स्थान जस का तस है। ( 6 ) गंगा के किनारे खेतों  में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कोई पहल सकरात्मक कार्य नहीं किया । गंगा के किनारे जो खेती हो रही है वो बाजार से  रसायनिक उर्वरक  एवं  विषैला रसायनिक युक्त कीटनाशक खाद का  उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है । जिसे इसे रोक पाने में नाकाम हो रही है । ( 7 ) गंगा के किनारे 78 गांव में शौचालय युक्त बनाना है पर गंगा के किनारे बसे लगभग दर्जनों गांव ऐसे हैं अब तक शौचालय नहीं  बना । जिस कारण से  गंगा के किनारे बसे लोग खुले में एवं गंगा किनारे  शौच करने को मजबूर है।
उपरोक्त बिंदुओं पर ध्यान दिया जाए तो नमामि गंगे परियोजना के तहत एक मात्रा खानापूर्ति की जा रही है और इस परियोजना में भ्रष्टाचार से संलिप्त है..। 
----------------------------
साहिबगंज:-21/06/2018. 
तीनपहाड़ श्रम कल्याण मैदान में हिन्दू धर्म रक्षा मंच के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया साथ ही साथ नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया..! उक्त योग कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं, पुरुष व युवाओ ने शारीरिक जांच कराया। योग का प्रशिक्षण पतांजलि योग पीठ के परमानंद आचार्य जी करवा रहे थे।साथ ही देश-भक्ति मधुर संगीत ध्वनी से कृष्णा बल्लभ एवं मुकेश जी मनमोहीत कर रहे थे ।
कार्यक्रम में  भाजपा पर्यटन प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक सह हिन्दू धर्म रक्षा मंच के अध्यक्ष संत कुमार घोष ने  कहा कि आज दुनिया भर के लोेग योग दिवस  मना रहे हैं और इस योग दिवस को पुरे देश भर में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने दुनियाभर में योग दिवस मनाने का आह्वान किया था जो कि आज पूरे विश्व में  21 जून को अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है..!
भारतीय संस्‍कृति दुनिया की सबसे पुरानी संस्‍कृतियों में से एक है..! भाारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है और इन्‍हीं में से एक योग भी है..! आज योग सिर्फ भारत की सीमाओं तक ही सीमित नहीं है बल्‍कि अब इसे अंतरराष्‍ट्रीय ख्‍याति मिल चुकी है..!
----------------------------
साहिबगंज:-24/05/2018.
झारखंड के साहिबगंज जिला अनुमंडल राजमहल क्षेत्र में आए दिन ओवरलोड को लेकर पदाधिकारियों की छापामारी निरंतर चलती रहती है...! यह तब चलती है जब पदाधिकारियों का ट्रांसफर होता है और नये पदाधिकारी आपने पर्सनल व्यक्तिगत लोगों को वसूली करने के लिए रखा जाता है जो कि पदाधिकारी का धौस दिखाकर पदाधिकारी तक पैसा सप्ताहिक पहुंचा सके। ऐसे व्यक्ति को राजमहल फेरी घाट में रखा जाता है वह व्यक्ति एक आम साधारण व्यक्ति  होता है और ट्रक ड्राइवरों के मालिकों से प्रति ट्रक 1000-2000 रुपए वसूली कर पदाधिकारी तक पहुचाया जाता है यदि कोई भी ट्रक मालिक द्वारा आनाकानी करने पर उनकी ट्रक की छापामारी की जाती है या फिर समाचार पत्र में ओबरलोड को लेकर समाचार प्रकाशित होती है तो पदाधिकारी पर दबाव बढता   है। तब फिर  छापामारी करते हैं। और प्रति ओवरलोड ट्रकों का मूल्य तय किया जाता है ट्रक मालिकों के साथ। छापामारी करने के बाद फिर ओवरलोड ट्रक आराम से निडर होकर चलती रहती है जब सही सलामत मालिक ओनर के साथ बैठकर रेट तय हो जाता है। जब किसी भी बड़े पदाधिकारी का वसूली बंद हो जाता है, तब पदाधिकारी कानूनी प्रकिया में आ जाते है। आज वही हुआ जिला के पदाधिकारी का स्थानांतरण हुआ तो लगभग 7-8 दिनों से दो पदाधिकारी का ओबरलोड ट्रकों से वसूली उठना बंद हो गया। और आज राजमहल फेरी घाट मे छापामारी हुई जिसमें 15 ट्रकों को पकड़ा गया और थाना को जानकारी दी, लेकिन पकडे गए 15 ट्रकों की कार्यवाही के कागजात कोर्ट को सुपुर्द नहीं कि जायेगी..!  ताकि ओवरलोड ट्रक मालिकों के साथ ओवरलोड ट्रक चलाने को लेकर मुल्य निर्धारित किया जायेगा।
----------------------------
साहिबगंज:-20/05/2018. 
हिंदू धर्म रक्षा मंच की प्रमुख कार्यकर्ता की बैठक पगली दुर्गा मंदिर मंगई राजमहल में  हुई। बैठक की अगुवाई हिंदू धर्म रक्षा मंच के अध्यक्ष सह भाजपा पर्यटन प्रकोष्ठ के संतकुमार घोष ने किया..! उक्त बैठक में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से प्रमुख कार्यकर्ता सेंटू यादव, बबलु कुमार दास, चंदन कुमार श्रीवास्तव, नकुल चंद्रमंडल, रवि कुमार बर्मन, निलु घोष, सोनु भगत, राजकुमार महतो, चंदन कुमार भगत, तिलकधारी कुमार, शत्रुधन कुमार, लक्ष्मी यादव, संतोष कुमार, जहाज महतो, सोनु भगत, चंदन गुप्ता, रवि कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे । 
हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रभारी संटू यादव ने संगठन विस्तार को लेकर पंचायत गांव स्तर तक में कमेटी गठित करने को लेकर प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई ताकि हिंदू धर्म रक्षा मंच मजबूती से समाज के बीच में खरा उतर सके..! आगामी महासम्मेलन में प्रमुख कार्यकर्ता की दो दिवसीय अभ्यास वर्ग लगाई जाएगी..! अभ्यास वर्ग से कार्यकर्ता निर्माण के साथ-साथ विषम परिस्थिति में भी समाज के बीच खड़ा हो पायेगा..! बैठक की अगुवाई कर रहे हिन्दू धर्म रक्षा मंच के अध्यक्ष संत कुमार घोष ने कहा कि अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों का संरक्षण यहां के मुखिया जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक पदाधिकारी, बी०एल०ओ० के द्वारा चंद रुपयों की खातिर मतदाता सूची से लेकर आधार कार्ड, राशन कार्ड धड़ल्ले से बना दिया जाता है..! यह बहुत ही गंभीर विषय हैं..! इसका चिंतन हम सभी स्थानीय लोगों को गंभीरतापूर्वक करने की आवश्यकता है..! यहां के स्थानीय लोग इसी तरह से चुपचाप सीधे हाथ में हाथ धरे बैठे रहेंगे तो हम सभी के मूल अधिकारो का हिस्सा व लाभ लेकर अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिये लाभान्वित होते रहेंगे..! यहां के स्थानीय लोग आपने आधिकार को लेकर भटकते रहेंगे..!
----------------------------