साहिबगंज :- 01/05/2019 (बुधवार). पहले रक्तदान फिर करो फिर मतदान..! साहिबगंज कॉलेज के एन०सी०सी० सदस्यों ने चलाया साहेबगंज सदर अस्पताल में मतदाता जागरुकता अभियान..! मतदाता जागरूकता अभियान के लिए सत्यम सिंह राजपूत एन०सी०सी० सीनियर अंडर ऑफिसर के नेतृत्व में ब्लड डोनेशन कैंप चलाया गया..! ब्लड डोनेशन कैंप का मुख्य उदेश्य था लोगों को मतदान के लिए जागरुक करना..! सभी नागरिकों को अधिकार है बिना किसी दवाब व लोभ का घर से निकलकर बढ़-चढ़कर मतदान कर एक अच्छी सरकार चुनें जो हमारे भविष्य को तय करेंगे..! मैं सभी से अपील करना चाहता हूँ कि आप किसी के लालच में ना आयें..! सोच समझकर वोट करें और लोगों को भी जागरुक भी करें..! ब्लड डोनेशन कैंप द्वारा सदर अस्पताल ब्लड बैंक में 15 यूनिट रक्तदान किया गया..!
रक्त दान करते रक्तदाता..👇!
रक्तदाताओं के नाम इस प्रकार है 👇..!
1. सत्यम सिंह राजपूत :- साहिबगंज महाविद्यालय एन०सी०सी० सीनियर अंडर अफसर.! 10 बार रक्तदान कर चुके हैं..! सत्यम सिंह राजपूत ने अपील कर कहा की हम ब्लड डोनेशन कैंप के माध्यम से लोगों को बताना चाहते ही सभी का जीवन बहुत महत्त्वपूर्ण है..! हर एक व्यक्ति को ब्लड का अति आवश्यकता होती है मैं लोगों से यही कहना चाहता हूं.. जब भी आप के अपने परिवार में रक्त की जरूरत पड़ती है तो सबसे पहले अपना परिवार कदम आगे बढ़ाकर की मदद करें..! आप जब तक आगे नहीं बढ़ते हैं..! तब तक आप को दूसरा मदद नहीं करेंगे..! रक्तदान से हम लोगों को कोई भी नुकसान नहीं होता है..!आप स्वास्थ रहते हैं..! मैं लोगों से अपील करता हूं कि घर से निकाल कर के लोगों की निस्वार्थ मदद करें..! लोग खुद के लिए जीते कभी दूसरा के लिए जी के देखिये..! रक्तदान महादान है पहले रक्तदान फिर मतदान..! आइये सभी मिलकर सोच बदले एक कदम आगे बढ़ाकर के लोगों की मदद करें..!
2. प्रशांत शेखर :- नगर अध्यक्ष भा०ज०पा० युवा मोर्चा, साहिबगंज..! इन्होंने अब तक 15 से ज्यादा बार रक्तदान किया हैं..! लोगों की मदद की लिए हमेशा आगे रहते हैं..! इस अभियान पर इनका कहना है कि सभी अपने घरों में भाई-बहन, माता-पिता व अन्य घरेलु सदस्यों को मतदाता के लिए जागरुक करें और एक अच्छी सरकार चुनें जो हम लोगों के उज्जवल भविष्य को लेकर के सोच सकता हैं और एक अच्छा भारत बना सकता हैं.., नया भारत सुंदर भारत..! आओ मिलकर करें अभियान.., पहले रक्तदान फिर मतदान..!
3. राजेश कुमार साह :- साहिबगंज महाविद्यालय एन०सी०सी० सीनियर..! इन्होंने पहली बार अपने जीवन में रक्तदान किया..! रक्तदान करते हुए राजेश कुमार साह ने कहा कि यह अनुभव मेरे लिए सबसे अच्छा है और मैं रक्तदान करने के लिए लोगों को जागरुक करूंगा..! लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी घर से निकल कर एक दूसरे को जागरूक करें..! उज्जवल भविष्य के लिए मतदान कर अच्छी सरकार बनाए हम सब..!
4. पूनम कुमारी :- सकरूगढ़ निवासी ड्रेस डिजाइनर पूनम कुमारी ने जन्मदिन के शुभ अवसर पर रक्तदान कर मतदाता जागरुकता अभियान में शामिल होकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों से निकल के मतदान करें.! ड्रेस डिजाइनर पूनम कुमारी अब तक चार बार रक्तदान कर चुकी है..! उन्होंने सभी महिलाओं से अपील करते हुए कहा की आप लोग भी बढ़-चढ़ के रक्तदान करें..! मैं एक लड़की होकर चार बार रक्तदान कर सकती हूं..! मुझे कुछ प्रॉब्लम नहीं होता है .., बहनें बढ़-चढ़कर रक्तदान करें किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है..!
5. प्रियंका कुमारी :- ड्रेस डिजाइनर, सकरूगढ़ निवासी पूनम कुमारी की छोटी बहन..! इन्होंने फैशन प्रतियोगिता में भाग लेकर सेकंड पोजीशन प्राप्त किया इसी खुशी में इन्होंने मतदाता जागरुक अभियान में भाग लेकर लोगों को वोट डालने की अपील की..! अब तक 5 बार रक्तदान कर चुकी प्रियंका में कहा की लोगों को मदद करें रक्तदान से कोई भी नुकसान नहीं होता है..! अच्छे स्वास्थ्य के लिए रक्तदान करना अति आवश्यकता है..! अपील करते हुए कहा की जरुरत सभी को पड़ती है पहले खुद आकर लोगों की मदद करें तब लोग आपकी मदद करेंगे..!
6. किशन कुमार गुप्ता :- सकरीगली निवासी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा में नगर मंत्री पद मिलने पर इन्होंने मतदाता जागरुकता अभियान पर शामिल होकर अपना रक्त दान दिया..! उन्होंने अपने जीवन में पहली बार रक्तदान किया..! उन्होंने कहा कि मैं लोगों को जागरुक करूंगा रक्तदान करने के लिए..! रक्तदान से हमें कोई नुकसान नहीं होता..! कहा कि घर से निकलकर मतदान जरुर करें और एक सही सरकार को चुनें..!
7.. अनिकेत कुमार :- साहिबगंज निवासी पढ़ाई कोलकाता में पढ़ाई जारी है ये अपने घर घूमने आए थे..! ज्यो ही पता चला कि रक्तदान अभियान चलाया जा रहा है इन्होंने भी पहली बार रक्तदान देकर लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरुक किया..! कहा कि रक्तदान से कोई नुकसान नहीं होता है..! मैं पहली बार रक्तदान कर रहा हूं पर मुझे किसी भी प्रकार का नुकसान का पता नहीं चल रहा है और मुझे अच्छा कार्य करते हुए अच्छा महसूस हो रहा है..! मैं लोगों से अपील करता हूं कि 18 साल के बाद अपना रक्तदान कर लोगों को निस्वार्थ भाव से मदद कर सकते हैं..! उन्होंने मतदान के लिए लोगों को घरों से निकल की मतदान करने की अपील करते हुए कहा की पहले रक्तदान फिर मतदान उसके बाद जलपान..!
तथा ऐसे बहुत सारे लड़के थे जिन्होंने अपनी पहचान छुपाई और उन्होंने रक्तदान किया..!
************************
साहिबगंज:- 26.07.2018. महाविद्यालय एन०सी०सी० कैडेट के द्वारा विजय कारगिल दिवस मनाया गया..! साहिबगंज गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप जलाया गया...! एन०सी०सी० कैडेट के द्वारा श्रद्धांजलि दिया गया साथ ही हमारे देश के जितने भी भारतीय सेना है सभी को एन०सी०सी० कैडेट द्वारा सम्मान दिया गया...! उक्त मौके पर भारत माता की जय जयकार व वंदेमातरम के जयकार से गाँधी चौक गुंजायमान हो गया..!
विजय दिवस की खुशी में सभी को मिठाई बांटी गई..! अतिथि के रुप में नगर थाना के अधिकारीगण दीप जलाकर सभी सेना को सम्मान दिया..! विजय दिवस में शामिल हमारे एन०सी०सी० कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वीरों के गौरवगाथा को सुनकर रगों में उत्साह का संचार हुआ...!
एन०सी०सी० कैडेट्स द्वारा विजय कारगिल दिवस की जानकारी साहिबगंज के लोगों तक पहुंचाई उक्त मौके पर हमारे सेनाओं की महत्वपूर्ण विशेषता भी बताई गई हमारी सेना जितनी तपस्या के साथ मेहनत के साथ हमारी रक्षा करते हैं हमारा फर्ज बनता है की हमें उन्हें सम्मान करना चाहिए..! दीप जला कर, रंगोली बनाकर सेना को सम्मान दिया गया..!
इस कार्यक्रम में सीनियर एन०सी०सी० कैडेट अवधेश यादव, रंजन कुमार, विशाल प्रसाद, सत्यम कुमार सिंह तथा जूनियर एन०सी०सी० कैडेट रमेश कुमार यादव, रितिक कुमार, रिंकी कुमारी, प्रीति कुमारी, अंगद कुमार यादव, यशवर्धन पांडे, लखन कुमार तथा साहिबगंज महाविद्यालय की सभी एन०सी०सी० कैडेट विजय कारगिल दिवस पर मौजूद थे..!
------------------------------
साहिबगंज :- 15/07/2018.
महाविद्यालय कैडेट के द्वारा रविवार को एन०सी०सी० राहुल कुमार संतोष के आदेशानुसार एन०सी०सी० डे मनाया गया..! सफाई अभियान कार्यक्रम के तहत ( 1.साहिबगंज महाविद्यालय, (2. डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा, (3. आस्था का केंद्र धर्म स्थल बायसी स्थान की सफाई की गई..! उक्त स्थानों में सफाई कर व लोगों को सफाई अभियान से सम्बंधित जानकारियाँ देकर स्थानीय लोगो में जागरूक किया गया..!
प्लास्टिक मुक्त होने की कारण प्लास्टिक से बचाव और प्लास्टिक को नष्ट करने का तरीका लोगों को समझाया गया..!
साहिबगंज के नागरिकों ने हमारी बहुत सहयोग की..!
एन०सी०सी० डे के दौरान हम सभी ने शहर के विभिन्न-विभिन्न जगहों में पैदल यात्रा कर सफाई से सम्बंधित जानकारियाँ देकर जनजागरूक करते हुए लोगों को प्रतिज्ञा दिलाया..!
उक्त कार्यक्रम साहिबगंज महाविद्यालय के सीनियर अंडर ऑफिसर सत्यम कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाया गया..!
साहिबगंज महाविद्यालय के सीनियर रंजन कुमार यादव, सुमन कुमार यादव, अनूप सरकार, विशाल प्रसाद, लक्ष्मी कुमारी, राजेश कुमार साह, जूनियर NCC कैडेट रमेश कुमार यादव, रितिक कुमार, प्रीतम कुमार, प्रीति कुमारी, लक्ष्मी कुमारी तथा सभी एन०सी०सी० कैडेट मौजूद थे..!
--------------------------
18/06/2018. (सोमवार)
विधायक अंगरक्षक ने गर्भवती महिला को किया रक्तदान..! सदर अस्पताल में राजमहल विधानसभा विधायक अनंत ओझा के अंगरक्षक पंकज झा ने एक गर्भवती महिला को अपना कीमती समय निकालकर अपना बी पॉजिटिव ब्लड रक्तदान किया..! महिला का नाम संध्या देवी महादेवगंज की रहने वाली पति का नाम योगेश यादव साहेबगंज, झारखंड निवासी को प्रसवोपरांत रक्त की सख्त आवश्यकता थी ! ब्लड डोनेटर एस०बी०जी व्हाट्सअप ग्रुप के माधयम से जब विधायक अंगरक्षक पंकज झा को जब रक्त की कमी से जूझते मरीज की जानकारी मिली उन्होंने अतिसंवेदनशीलता का परिचय देते हुए त्वरित निर्णय लेकर सदर अस्पताल पहुंच गए..!
पूर्व में भी पंकज झा कई बार रक्त दान कर चुके हैं..! ब्लड जांच करते हुए लैब टेक्नोलॉजिस्ट शाहबाज आलम, गौतम यादव (बी०जे०पी०) मौजूद थे..!
---------------------------
साहिबगंज 06/05/2018.
सदर अस्पताल साहिबगंज में एडमिट गर्भवती महिला को तीन यूनिट ब्लड में दो यूनिट ब्लड चढ़ाया जा चूका था एक यूनिट बी पॉजिटिव ब्लड की और आवश्यकता थी ! ब्लड डोनेटर वॉट्सएप्प ग्रुप में मैसेज किया गया..! इस ग्रुप की सदस्या जिला परिषद् अध्यक्ष रेणुका मुर्मू ने रक्तदान जैसे महान कार्य को करने के लिए तत्कालीन ग्रुप के एडमिन तथा साहिबगंज महाविद्यालय के NCC सीनियर और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कॉलेज मंत्री सत्यम सिंह से सम्पर्क कर उन्होंने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में जाकर अपना रक्तदान की..! ब्लड डोनेटर Sbg ग्रुप की पहली महिला है जिन्होंने अपना रक्तदान करके इस रक्तदान महादान जैसे समाजीक जागरूक अभियान में भागीदार बनी ग्रुप के सभी सदस्यो के तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद..!
------------------------------
साहिबगंज :- 26/04/2018.
साहिबगंज महाविद्यालय NCC कैडेट प्रिंस कुमार यादव ने रक्तदान कर बचायी एक बूढी माता की जान..! उक्त बूढी माँ भागलपुर में एडमिट है.! माता को 4 यूनिट ब्लड की जरूरत थी जो आज पूरा हो जाएगा...! प्रिंस कुमार यादव आज भागलपुर जा कर उस माता को एक यूनिट ब्लड देंगे..! प्रिंस कुमार यादव साहिबगंज के रहने वाले हैं..! NCC में न्यू एडमिशन है...! प्रिंस कुमार यादव इंटरसिटी से भागलपुर जाने वाले हैं..! जानकारी के अनुसार अब उस माता को ब्लड की जरूरत नहीं है, जो भागलपुर में एडमिट है, अब उनके स्वास्थ्य में बहुत सुधार है..!रक्तदान करते विमलेश कुमार यादव.👇.!
जितने भी भाई ने उस माता को अपना रक्तदान किये मैं उन सभी को दिल से आभार प्रकट करता हूं..! ब्लड डोनेट साहिबगंज व्हाट्सअप ग्रुप एडमिन सत्यम कुमार सिंह, घनश्याम यादव ने ग्रुप की ओर से रक्तदाताओ को धन्यवाद दिया !
साहिबगंज 31/03/2018.
साहिबगंज 31/03/2018. NCC कैडेट कबड्डी मैच का आयोजन l महाविद्यालय NCC 36 बटालियन झारखंड धनबाद के आदेशानुसार साहिबगंज महाविद्यालय से राहुल कुमार संतोष NCC ANO के आदेशानुसार सीनियर सत्यम कुमार सिंह कबड्डी मैच करवायी l मैच में A ग्रुप B ग्रुप ने मैच खेली l NCC कैडेट A ग्रुप के कप्तान रमेश कुमार यादव B ग्रुप के कप्तान रितिक कुमार यादव तथा लड़कियों में A ग्रुप के जुली कुमारी तथा B ग्रुप से इशरत जहाँ थी l
लड़कियों में B ग्रुप विजेता हुए l लड़कों में B ग्रुप विजेता हुए विजेता टीम को कबड्डी के मैच के लिए धनबाद भेजी जाएगी l
कबड्डी खेल में उपस्थित NCC सीनियर सुमन कुमार यादव कमलेश कुमार मंडल कमलेश कुमार यादव अमन कुमार अंगद कुमार राखी दास लक्ष्मी कुमारी जुली कुमारी प्रीति कुमारी प्रीतम कुमार सभी NCC कैडेट मौजूद थे l
---------------------------
साहिबगंज 27/03/2018
ब्लड डोनेटर साहिबगंज ग्रुप बनाने के 4 माह बाद कुछ नेक कार्य करने का मौका मिला ! हमेशा चूक जाया करते थे ब्लड डोनेट करने से ! इस बार एक लाचार माँ को हीमोग्लोबिन की बहुत ज्यादा कमी हो गयी थी जो जिरवाबाड़ी की रहने वाली है इन्हें A पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी l ब्लड डोनेटर साहिबगंज ग्रुप के माध्यम से कही से उनको मेरा नम्बर किन्ही व्यक्ति द्वारा दिया गया जिसे मौका मिलते ही आज ब्लड डोनेट कर आया ! इस ग्रुप को बनाने का श्रेय जाता है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और NCC को टीम को !
अन्य लोगो की तरह मैं भी डरता था !आज रक्त-दान करने के बाद मन की सारी भ्रांतिया दूर हो गयी है ! मौके पर मौजूद रहे ncc के सीनियर सत्यम सिंह, विशाल प्रसाद यादव छात्र संघ घनश्याम यादव, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सह पूर्व ABVP जिला संयोजक साहिबगंज, महाविद्यालय,साहिबगंज
-----------------------------------
साहिबगंज 21.3 .2018 बुधवार
बोरियों की रहने वाली माजी रन जो डिलीवरी पेशेंट थी ! उनका ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव था, वह महिला बहुत परेशान थी! उनके भाई अफजल भी बहुत परेशान थे ! उन्होंने NCC के सीनियर सत्यम कुमार सिंह सूचना दी ! सत्यम कुमार सिंह ब्लड डोनेटर ग्रुप साहिबगंज में मैसेज किया ! रवि रंजन जिनका ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है, उन्होंने तुरंत सत्यम कुमार सिंह को सूचना किया ! रवि रंजन रेलवे विभाग साहिबगंज p w i में नौकरी करते हैं! रवि रंजन ड्यूटी में रहने के बावजूद अपने से बड़े साहब को अपनी समस्या बताई और वह तुरंत सदर अस्पताल पहुंचे ! उन्होंने अपना ओ पॉजिटिव ब्लड उस महिला को दिया ! ब्लड देते समय NCC के सीनियर अनूप सरकार सुमन कुमार यादव मौजूद थे l
---------------------------
साहिबगंज 15/03/2018
फरिस्ते की तरह मदद करते ब्लड डोनेटर साहिबगंज व्हाट्सअप ग्रुप -सत्यम सदर अस्पताल साहिबगंज में एक महिला को बी पॉजिटिव खून की आवश्यकता थी वह महिला बहुत परेशान थी ,उसके घर वाले बहुत ज्यादा परेशान थे उन्होंने NCC के सीनियर सत्यम कुमार सिंह को कॉल किया और कहा की हमारे घर में एक महिला की बहुत अधिक गंभीर हालत है वह बीमार है उनके शरीर में खून नहीं है कुछ दिन से वह बहुत परेशान थे
रक्त दान करते रक्तदाता..👇!
रक्तदाताओं के नाम इस प्रकार है 👇..!
1. सत्यम सिंह राजपूत :- साहिबगंज महाविद्यालय एन०सी०सी० सीनियर अंडर अफसर.! 10 बार रक्तदान कर चुके हैं..! सत्यम सिंह राजपूत ने अपील कर कहा की हम ब्लड डोनेशन कैंप के माध्यम से लोगों को बताना चाहते ही सभी का जीवन बहुत महत्त्वपूर्ण है..! हर एक व्यक्ति को ब्लड का अति आवश्यकता होती है मैं लोगों से यही कहना चाहता हूं.. जब भी आप के अपने परिवार में रक्त की जरूरत पड़ती है तो सबसे पहले अपना परिवार कदम आगे बढ़ाकर की मदद करें..! आप जब तक आगे नहीं बढ़ते हैं..! तब तक आप को दूसरा मदद नहीं करेंगे..! रक्तदान से हम लोगों को कोई भी नुकसान नहीं होता है..!आप स्वास्थ रहते हैं..! मैं लोगों से अपील करता हूं कि घर से निकाल कर के लोगों की निस्वार्थ मदद करें..! लोग खुद के लिए जीते कभी दूसरा के लिए जी के देखिये..! रक्तदान महादान है पहले रक्तदान फिर मतदान..! आइये सभी मिलकर सोच बदले एक कदम आगे बढ़ाकर के लोगों की मदद करें..!
2. प्रशांत शेखर :- नगर अध्यक्ष भा०ज०पा० युवा मोर्चा, साहिबगंज..! इन्होंने अब तक 15 से ज्यादा बार रक्तदान किया हैं..! लोगों की मदद की लिए हमेशा आगे रहते हैं..! इस अभियान पर इनका कहना है कि सभी अपने घरों में भाई-बहन, माता-पिता व अन्य घरेलु सदस्यों को मतदाता के लिए जागरुक करें और एक अच्छी सरकार चुनें जो हम लोगों के उज्जवल भविष्य को लेकर के सोच सकता हैं और एक अच्छा भारत बना सकता हैं.., नया भारत सुंदर भारत..! आओ मिलकर करें अभियान.., पहले रक्तदान फिर मतदान..!
3. राजेश कुमार साह :- साहिबगंज महाविद्यालय एन०सी०सी० सीनियर..! इन्होंने पहली बार अपने जीवन में रक्तदान किया..! रक्तदान करते हुए राजेश कुमार साह ने कहा कि यह अनुभव मेरे लिए सबसे अच्छा है और मैं रक्तदान करने के लिए लोगों को जागरुक करूंगा..! लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी घर से निकल कर एक दूसरे को जागरूक करें..! उज्जवल भविष्य के लिए मतदान कर अच्छी सरकार बनाए हम सब..!
4. पूनम कुमारी :- सकरूगढ़ निवासी ड्रेस डिजाइनर पूनम कुमारी ने जन्मदिन के शुभ अवसर पर रक्तदान कर मतदाता जागरुकता अभियान में शामिल होकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों से निकल के मतदान करें.! ड्रेस डिजाइनर पूनम कुमारी अब तक चार बार रक्तदान कर चुकी है..! उन्होंने सभी महिलाओं से अपील करते हुए कहा की आप लोग भी बढ़-चढ़ के रक्तदान करें..! मैं एक लड़की होकर चार बार रक्तदान कर सकती हूं..! मुझे कुछ प्रॉब्लम नहीं होता है .., बहनें बढ़-चढ़कर रक्तदान करें किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है..!
5. प्रियंका कुमारी :- ड्रेस डिजाइनर, सकरूगढ़ निवासी पूनम कुमारी की छोटी बहन..! इन्होंने फैशन प्रतियोगिता में भाग लेकर सेकंड पोजीशन प्राप्त किया इसी खुशी में इन्होंने मतदाता जागरुक अभियान में भाग लेकर लोगों को वोट डालने की अपील की..! अब तक 5 बार रक्तदान कर चुकी प्रियंका में कहा की लोगों को मदद करें रक्तदान से कोई भी नुकसान नहीं होता है..! अच्छे स्वास्थ्य के लिए रक्तदान करना अति आवश्यकता है..! अपील करते हुए कहा की जरुरत सभी को पड़ती है पहले खुद आकर लोगों की मदद करें तब लोग आपकी मदद करेंगे..!
6. किशन कुमार गुप्ता :- सकरीगली निवासी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा में नगर मंत्री पद मिलने पर इन्होंने मतदाता जागरुकता अभियान पर शामिल होकर अपना रक्त दान दिया..! उन्होंने अपने जीवन में पहली बार रक्तदान किया..! उन्होंने कहा कि मैं लोगों को जागरुक करूंगा रक्तदान करने के लिए..! रक्तदान से हमें कोई नुकसान नहीं होता..! कहा कि घर से निकलकर मतदान जरुर करें और एक सही सरकार को चुनें..!
7.. अनिकेत कुमार :- साहिबगंज निवासी पढ़ाई कोलकाता में पढ़ाई जारी है ये अपने घर घूमने आए थे..! ज्यो ही पता चला कि रक्तदान अभियान चलाया जा रहा है इन्होंने भी पहली बार रक्तदान देकर लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरुक किया..! कहा कि रक्तदान से कोई नुकसान नहीं होता है..! मैं पहली बार रक्तदान कर रहा हूं पर मुझे किसी भी प्रकार का नुकसान का पता नहीं चल रहा है और मुझे अच्छा कार्य करते हुए अच्छा महसूस हो रहा है..! मैं लोगों से अपील करता हूं कि 18 साल के बाद अपना रक्तदान कर लोगों को निस्वार्थ भाव से मदद कर सकते हैं..! उन्होंने मतदान के लिए लोगों को घरों से निकल की मतदान करने की अपील करते हुए कहा की पहले रक्तदान फिर मतदान उसके बाद जलपान..!
तथा ऐसे बहुत सारे लड़के थे जिन्होंने अपनी पहचान छुपाई और उन्होंने रक्तदान किया..!
साहिबगंज:- 26.07.2018. महाविद्यालय एन०सी०सी० कैडेट के द्वारा विजय कारगिल दिवस मनाया गया..! साहिबगंज गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप जलाया गया...! एन०सी०सी० कैडेट के द्वारा श्रद्धांजलि दिया गया साथ ही हमारे देश के जितने भी भारतीय सेना है सभी को एन०सी०सी० कैडेट द्वारा सम्मान दिया गया...! उक्त मौके पर भारत माता की जय जयकार व वंदेमातरम के जयकार से गाँधी चौक गुंजायमान हो गया..!
विजय दिवस की खुशी में सभी को मिठाई बांटी गई..! अतिथि के रुप में नगर थाना के अधिकारीगण दीप जलाकर सभी सेना को सम्मान दिया..! विजय दिवस में शामिल हमारे एन०सी०सी० कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वीरों के गौरवगाथा को सुनकर रगों में उत्साह का संचार हुआ...!
एन०सी०सी० कैडेट्स द्वारा विजय कारगिल दिवस की जानकारी साहिबगंज के लोगों तक पहुंचाई उक्त मौके पर हमारे सेनाओं की महत्वपूर्ण विशेषता भी बताई गई हमारी सेना जितनी तपस्या के साथ मेहनत के साथ हमारी रक्षा करते हैं हमारा फर्ज बनता है की हमें उन्हें सम्मान करना चाहिए..! दीप जला कर, रंगोली बनाकर सेना को सम्मान दिया गया..!
इस कार्यक्रम में सीनियर एन०सी०सी० कैडेट अवधेश यादव, रंजन कुमार, विशाल प्रसाद, सत्यम कुमार सिंह तथा जूनियर एन०सी०सी० कैडेट रमेश कुमार यादव, रितिक कुमार, रिंकी कुमारी, प्रीति कुमारी, अंगद कुमार यादव, यशवर्धन पांडे, लखन कुमार तथा साहिबगंज महाविद्यालय की सभी एन०सी०सी० कैडेट विजय कारगिल दिवस पर मौजूद थे..!
------------------------------
साहिबगंज :- 15/07/2018.
महाविद्यालय कैडेट के द्वारा रविवार को एन०सी०सी० राहुल कुमार संतोष के आदेशानुसार एन०सी०सी० डे मनाया गया..! सफाई अभियान कार्यक्रम के तहत ( 1.साहिबगंज महाविद्यालय, (2. डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा, (3. आस्था का केंद्र धर्म स्थल बायसी स्थान की सफाई की गई..! उक्त स्थानों में सफाई कर व लोगों को सफाई अभियान से सम्बंधित जानकारियाँ देकर स्थानीय लोगो में जागरूक किया गया..!
प्लास्टिक मुक्त होने की कारण प्लास्टिक से बचाव और प्लास्टिक को नष्ट करने का तरीका लोगों को समझाया गया..!
साहिबगंज के नागरिकों ने हमारी बहुत सहयोग की..!
एन०सी०सी० डे के दौरान हम सभी ने शहर के विभिन्न-विभिन्न जगहों में पैदल यात्रा कर सफाई से सम्बंधित जानकारियाँ देकर जनजागरूक करते हुए लोगों को प्रतिज्ञा दिलाया..!
उक्त कार्यक्रम साहिबगंज महाविद्यालय के सीनियर अंडर ऑफिसर सत्यम कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाया गया..!
साहिबगंज महाविद्यालय के सीनियर रंजन कुमार यादव, सुमन कुमार यादव, अनूप सरकार, विशाल प्रसाद, लक्ष्मी कुमारी, राजेश कुमार साह, जूनियर NCC कैडेट रमेश कुमार यादव, रितिक कुमार, प्रीतम कुमार, प्रीति कुमारी, लक्ष्मी कुमारी तथा सभी एन०सी०सी० कैडेट मौजूद थे..!
--------------------------
18/06/2018. (सोमवार)
विधायक अंगरक्षक ने गर्भवती महिला को किया रक्तदान..! सदर अस्पताल में राजमहल विधानसभा विधायक अनंत ओझा के अंगरक्षक पंकज झा ने एक गर्भवती महिला को अपना कीमती समय निकालकर अपना बी पॉजिटिव ब्लड रक्तदान किया..! महिला का नाम संध्या देवी महादेवगंज की रहने वाली पति का नाम योगेश यादव साहेबगंज, झारखंड निवासी को प्रसवोपरांत रक्त की सख्त आवश्यकता थी ! ब्लड डोनेटर एस०बी०जी व्हाट्सअप ग्रुप के माधयम से जब विधायक अंगरक्षक पंकज झा को जब रक्त की कमी से जूझते मरीज की जानकारी मिली उन्होंने अतिसंवेदनशीलता का परिचय देते हुए त्वरित निर्णय लेकर सदर अस्पताल पहुंच गए..!
पूर्व में भी पंकज झा कई बार रक्त दान कर चुके हैं..! ब्लड जांच करते हुए लैब टेक्नोलॉजिस्ट शाहबाज आलम, गौतम यादव (बी०जे०पी०) मौजूद थे..!
---------------------------
साहिबगंज 06/05/2018.
सदर अस्पताल साहिबगंज में एडमिट गर्भवती महिला को तीन यूनिट ब्लड में दो यूनिट ब्लड चढ़ाया जा चूका था एक यूनिट बी पॉजिटिव ब्लड की और आवश्यकता थी ! ब्लड डोनेटर वॉट्सएप्प ग्रुप में मैसेज किया गया..! इस ग्रुप की सदस्या जिला परिषद् अध्यक्ष रेणुका मुर्मू ने रक्तदान जैसे महान कार्य को करने के लिए तत्कालीन ग्रुप के एडमिन तथा साहिबगंज महाविद्यालय के NCC सीनियर और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कॉलेज मंत्री सत्यम सिंह से सम्पर्क कर उन्होंने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में जाकर अपना रक्तदान की..! ब्लड डोनेटर Sbg ग्रुप की पहली महिला है जिन्होंने अपना रक्तदान करके इस रक्तदान महादान जैसे समाजीक जागरूक अभियान में भागीदार बनी ग्रुप के सभी सदस्यो के तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद..!
------------------------------
साहिबगंज :- 26/04/2018.
साहिबगंज महाविद्यालय NCC कैडेट प्रिंस कुमार यादव ने रक्तदान कर बचायी एक बूढी माता की जान..! उक्त बूढी माँ भागलपुर में एडमिट है.! माता को 4 यूनिट ब्लड की जरूरत थी जो आज पूरा हो जाएगा...! प्रिंस कुमार यादव आज भागलपुर जा कर उस माता को एक यूनिट ब्लड देंगे..! प्रिंस कुमार यादव साहिबगंज के रहने वाले हैं..! NCC में न्यू एडमिशन है...! प्रिंस कुमार यादव इंटरसिटी से भागलपुर जाने वाले हैं..! जानकारी के अनुसार अब उस माता को ब्लड की जरूरत नहीं है, जो भागलपुर में एडमिट है, अब उनके स्वास्थ्य में बहुत सुधार है..!रक्तदान करते विमलेश कुमार यादव.👇.!
जितने भी भाई ने उस माता को अपना रक्तदान किये मैं उन सभी को दिल से आभार प्रकट करता हूं..! ब्लड डोनेट साहिबगंज व्हाट्सअप ग्रुप एडमिन सत्यम कुमार सिंह, घनश्याम यादव ने ग्रुप की ओर से रक्तदाताओ को धन्यवाद दिया !
साहिबगंज 31/03/2018.
साहिबगंज 31/03/2018. NCC कैडेट कबड्डी मैच का आयोजन l महाविद्यालय NCC 36 बटालियन झारखंड धनबाद के आदेशानुसार साहिबगंज महाविद्यालय से राहुल कुमार संतोष NCC ANO के आदेशानुसार सीनियर सत्यम कुमार सिंह कबड्डी मैच करवायी l मैच में A ग्रुप B ग्रुप ने मैच खेली l NCC कैडेट A ग्रुप के कप्तान रमेश कुमार यादव B ग्रुप के कप्तान रितिक कुमार यादव तथा लड़कियों में A ग्रुप के जुली कुमारी तथा B ग्रुप से इशरत जहाँ थी l
लड़कियों में B ग्रुप विजेता हुए l लड़कों में B ग्रुप विजेता हुए विजेता टीम को कबड्डी के मैच के लिए धनबाद भेजी जाएगी l
कबड्डी खेल में उपस्थित NCC सीनियर सुमन कुमार यादव कमलेश कुमार मंडल कमलेश कुमार यादव अमन कुमार अंगद कुमार राखी दास लक्ष्मी कुमारी जुली कुमारी प्रीति कुमारी प्रीतम कुमार सभी NCC कैडेट मौजूद थे l
---------------------------
साहिबगंज 27/03/2018
ब्लड डोनेटर साहिबगंज ग्रुप बनाने के 4 माह बाद कुछ नेक कार्य करने का मौका मिला ! हमेशा चूक जाया करते थे ब्लड डोनेट करने से ! इस बार एक लाचार माँ को हीमोग्लोबिन की बहुत ज्यादा कमी हो गयी थी जो जिरवाबाड़ी की रहने वाली है इन्हें A पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी l ब्लड डोनेटर साहिबगंज ग्रुप के माध्यम से कही से उनको मेरा नम्बर किन्ही व्यक्ति द्वारा दिया गया जिसे मौका मिलते ही आज ब्लड डोनेट कर आया ! इस ग्रुप को बनाने का श्रेय जाता है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और NCC को टीम को !
अन्य लोगो की तरह मैं भी डरता था !आज रक्त-दान करने के बाद मन की सारी भ्रांतिया दूर हो गयी है ! मौके पर मौजूद रहे ncc के सीनियर सत्यम सिंह, विशाल प्रसाद यादव छात्र संघ घनश्याम यादव, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सह पूर्व ABVP जिला संयोजक साहिबगंज, महाविद्यालय,साहिबगंज
-----------------------------------
साहिबगंज 21.3 .2018 बुधवार
बोरियों की रहने वाली माजी रन जो डिलीवरी पेशेंट थी ! उनका ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव था, वह महिला बहुत परेशान थी! उनके भाई अफजल भी बहुत परेशान थे ! उन्होंने NCC के सीनियर सत्यम कुमार सिंह सूचना दी ! सत्यम कुमार सिंह ब्लड डोनेटर ग्रुप साहिबगंज में मैसेज किया ! रवि रंजन जिनका ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है, उन्होंने तुरंत सत्यम कुमार सिंह को सूचना किया ! रवि रंजन रेलवे विभाग साहिबगंज p w i में नौकरी करते हैं! रवि रंजन ड्यूटी में रहने के बावजूद अपने से बड़े साहब को अपनी समस्या बताई और वह तुरंत सदर अस्पताल पहुंचे ! उन्होंने अपना ओ पॉजिटिव ब्लड उस महिला को दिया ! ब्लड देते समय NCC के सीनियर अनूप सरकार सुमन कुमार यादव मौजूद थे l
---------------------------
साहिबगंज 15/03/2018
फरिस्ते की तरह मदद करते ब्लड डोनेटर साहिबगंज व्हाट्सअप ग्रुप -सत्यम सदर अस्पताल साहिबगंज में एक महिला को बी पॉजिटिव खून की आवश्यकता थी वह महिला बहुत परेशान थी ,उसके घर वाले बहुत ज्यादा परेशान थे उन्होंने NCC के सीनियर सत्यम कुमार सिंह को कॉल किया और कहा की हमारे घर में एक महिला की बहुत अधिक गंभीर हालत है वह बीमार है उनके शरीर में खून नहीं है कुछ दिन से वह बहुत परेशान थे
सत्यम कुमार सिंह ब्लड डोनेट साहिबगंज ग्रुप एडमिन ग्रुप में मैसेज किए उनमें से साहिबगंज कॉलेज हॉस्टल के रहने वाले दिलीप दास वह कॉम्पिटिशन की तैयारी करते हैं और साहिबगंज महाविद्यालय के छात्र हैं और एक छात्र नेता के रूप में भी हैं उन्होंने तुरंत ब्लड देने के लिए तैयार हो गया दिलीप दास का भी बी पॉजिटिव खून है उन्होंने बिना स्वार्थ के अपनी पढ़ाई अपना काम छोड़कर उस महिला की मदद के लिए सदर अस्पताल पहुंच गए
रक्त अधिकोष साहिबगंज में उपलब्ध रक्त दिनांक 15/03/2018
उन्होंने बी पॉजिटिव खून देकर उस महिला की जान बचाई यह महिला साहिबगंज के केलाबाड़ी पोखरिया के रहने वाली है इस महिला का नाम बीना देवी है l
अति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए दिलीप दास सच्चे मन से निस्वार्थ अपना खून देकर उस महिला की जान बचायी l
साहिबगंज 13/03/2018रक्त अधिकोष साहिबगंज में उपलब्ध रक्त दिनांक 15/03/2018
उन्होंने बी पॉजिटिव खून देकर उस महिला की जान बचाई यह महिला साहिबगंज के केलाबाड़ी पोखरिया के रहने वाली है इस महिला का नाम बीना देवी है l
अति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए दिलीप दास सच्चे मन से निस्वार्थ अपना खून देकर उस महिला की जान बचायी l
एन.सी.सी. कैडेट ने रक्तदान कर बचाया जच्चे की जान , जच्चा-बच्चा सुरक्षित l
साहिबगंज सदर अस्पताल में आज एक प्रसव मरीज को रक्त की बहुत ही आवश्यकता थी ! बच्चे को जन्म दे चुकी थी पर शरीर में ब्लड नहीं था l मरीज के परिजन बहुत परेशान थे l महिला इस्माइल की बहन स्टेडियम रोड साहिबगंज निवासी को ओ नेगेटिव ब्लड की जरूरत था उसी समय NCC के सीनियर सत्यम विशाल अनूप को पेशेंट के घर वालों ने संपर्क किया ,अतिसंवेदनशीलता का परिचय देते हुए NCC के सीनियर नीरज कुमार यादव जो महादेवगंज के रहने वाले हैं उनका ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है उन्होंने तुरंत बिना स्वार्थ के सदर अस्पताल में आकर स्माइल की बहन को अपना ओ पॉजिटिव ब्लड दिया l
रक्तदान के समय साहिबगंज कॉलेज के NCC के सीनियर सत्यम कुमार सिंह, विशाल प्रसाद ,अनूप सरकार मौजूद थे l साहिबगंज सदर अस्पताल में आज एक प्रसव मरीज को रक्त की बहुत ही आवश्यकता थी ! बच्चे को जन्म दे चुकी थी पर शरीर में ब्लड नहीं था l मरीज के परिजन बहुत परेशान थे l महिला इस्माइल की बहन स्टेडियम रोड साहिबगंज निवासी को ओ नेगेटिव ब्लड की जरूरत था उसी समय NCC के सीनियर सत्यम विशाल अनूप को पेशेंट के घर वालों ने संपर्क किया ,अतिसंवेदनशीलता का परिचय देते हुए NCC के सीनियर नीरज कुमार यादव जो महादेवगंज के रहने वाले हैं उनका ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है उन्होंने तुरंत बिना स्वार्थ के सदर अस्पताल में आकर स्माइल की बहन को अपना ओ पॉजिटिव ब्लड दिया l
साहिबगंज 17.02.2018
सदर अस्पताल एक महिला को AB+ पॉजिटिव ब्लड की जरूरत थी ! महिला साहिबगंज तलवाना की रहने वाली थी ,बेटे का नाम सुनील रंजन है, उन्होंने परेशान होकर ब्लड के लिए ABVP कॉलेज मंत्री सत्यम कुमार सिंह को खबर किया सत्यम कुमार सिंह ने ABVP के साहिबगंज कॉलेज महिला कॉलेज के अध्यक्ष स्नेहा कुमारी ने अपनी पति अजय हरि को कहा कि ब्लड ग्रुप ए बी पॉजिटिव की जरूरत है स्नेहा कुमारी अपनी पति को कॉल करके ऑफिस से बुलाया अजय हरि ने ऑफिस छोड़कर जरूरतमंद को अपना ब्लड देखकर जान बचाया
साहिबगंज-17.02.2018
साहिबगंज महाविद्यालय एनसीसी कैडेट 36 बटालियन धनबाद NCC ए एन ओ के आदेशानुसार सीनियर अंडर ऑफिसर सत्यम कुमार सिंह ने बताया कि NCC बी सर्टिफिकेट एग्जाम 23.02.2018 फरवरी को धनबाद में गोल्फ ग्राउंड 5 गर्ल्स में होगी उसकी तैयारी साहिबगंज महाविद्यालय में शुरू कर दी है बी सर्टिफिकेट एग्जाम के लिए साहिबगंज महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट बहुत ही मेहनत कर रहे हैं बी सर्टिफिकेट एग्जाम रिटन एग्जाम और फिजिकल एग्जाम देने के बाद ही बी सर्टिफिकेट पास कर सकते हैं एग्जाम की तैयारी रंजन कुमार सत्यम कुमार सिंह सुमन कुमार यादव करवा रहे हैं
----------------------
रक्त दान करते हुए
-----------------------
रक्त दान करते हुए साहिबगंज के जाने-माने पत्रकार
साहिबगंज 06/2/2018 (मंगलवार)
सदर अस्पताल साहिबगंज में ब्लड कि बहुत प्रॉब्लम है उसी प्रॉब्लम में बरहरवा के गांव पटना के रहने वाले सुमन चौधरी उसकी पत्नी दुर्गा देवी जिनका उम्र 26 साल है! जो डिलीवरी पेशेंट ए पॉजिटिव ब्लड की बहुत ज्यादा जरूरत थी ब्लड नहीं रहने पर सदर अस्पताल के डॉक्टर उसे साहिबगंज से बाहर रेफर कर रहे थे
तीन से चार बार ऑपरेशन थिएटर से बाहर निकाल दिया गया डिलीवरी पेशेंट को बहुत प्रॉब्लम हो रही थी तभी उन्होंने साहिबगंज कॉलेज के NCC सीनियर सत्यम कुमार सिंह को अपनी समस्या बताएं! उन्होंने NCC के शंकर कुमार यादव का ए पॉजिटिव खून मिला उन्होंने तुरंत सत्यम कुमार सिंह के साथ सदर अस्पताल जाकर डिलीवरी पेशेंट को अपना ए पॉजिटिव खून दिया
तीन से चार बार ऑपरेशन थिएटर से बाहर निकाल दिया गया डिलीवरी पेशेंट को बहुत प्रॉब्लम हो रही थी तभी उन्होंने साहिबगंज कॉलेज के NCC सीनियर सत्यम कुमार सिंह को अपनी समस्या बताएं! उन्होंने NCC के शंकर कुमार यादव का ए पॉजिटिव खून मिला उन्होंने तुरंत सत्यम कुमार सिंह के साथ सदर अस्पताल जाकर डिलीवरी पेशेंट को अपना ए पॉजिटिव खून दिया