14 फ़रवरी 2018

आलेख :- मुरलीधर तिवारी
साहिबगंज :-14/02/2018 
शिव सेना जिला इकाई साहिबगंज ने नगर में स्थापित समस्त महापुरुषों के प्रतिमा के समक्ष स्वछता  अभियान चलाया एवं सभी प्रतिमाओं की साफ़ सफाई की
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर इकाई के नगर प्रमुख हरिहर नाथ दुबे ने की ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित संगठन के साहिबगंज जिला प्रमुख सह 01 राजमहल लोक सभा प्रभारी मुरलीधर तिवारी ने उपस्थित शिव सैनिको एवं युवाओ को अपने संबोधन में कहा कि आज हमारे युवा-युवती (भाई-बहन) दिशा और रास्ता भटक गए है।ये वैलेंटाइन-डे पश्चमी सभ्यता संस्कृति की देंन है, ये प्रेम के नाम को भी कलंकित करने वाला दिवस है।हम युवा को स्वयं ही इसे विरोध करना चाहिये और इस दिवस को माता पिता पूजन दिवस ,भाई बहन प्रेम दिवस या स्वतंत्रता संग्राम में शहीद होने वाले वीर सेनानी महापुरुषो के स्मरण दिवस के रूप में भी सामूहिक सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता है
ताकि हमारे पीछे आने वाली भविष्य अपने भाई बहन इस दलदल में रास्ता भटक कर जाने से पूर्व अपने भविष्य को उज्वल और सुनहरा बना सके l हम इस दिन को माँ भारती के सुरक्षा में दिन रात खड़े रहने वाले वीर जवान या शहीद वीर सिपाही को भी स्मरण कर एक पुष्प अर्पण कर उन्हें अतिरिक्त शक्ति प्रदान हो सकती है। ऐसे हमारा एक भारत देश ही सम्पूर्ण विश्व में ऐसा देश है जहाँ हर रोज प्रेम और संस्कार झलकता है l
हमे प्रेम को असभ्य तरीके गन्दे तरीके से परोसने की आवश्यकता नहीं है l अपने देश की गरिमा को बरकार रखने में युवा महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैl  ये प्रेम ही है की हमारे वीर भाई बहन माँ की आँचल की सुरक्षा (देश की सीमा)करते हुए हँसते हँसते बलिदान दे रहे है ये भी प्रेम है।अपने देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुष को भी याद करना भी प्रेम है।जीव ,जंगल ,गौ, गंगा और संस्कृति की भी सुरक्षा करना भी प्रेम ही है।
अतः हम युवाओ के ही हाथ में अपने पीछे आने वाले भविष्य(भाई बहन ) है। कार्यक्रम का समापन माँ भारती एवं महापुरुष के जयकारों से की गई।
इस अवसर पर संगठन के जिला महामंत्री अमरजीत ठाकुर, सदर प्रखंड प्रमुख दीपक यादव, अनुमंडल प्रमुख मिथुन मंडल , सहित खन्तर सिंह, हबीबुल रहमान, विजय यादव सहित कई शिव सैनिक सहित नगर के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।शिव सैनिको ने महापुरुषो के प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया
इस अवसर पर पटेल चौक स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल,रेलवे स्टेशन प्रागण मे सविंधान निर्माता डॉ० भीम राव अम्बेडकर के प्रतिमा, रविन्द्र नाथ टैगोर, पूर्वी रेलवे फाटक के पास शहीद भगत सिंह के प्रतिमा,कोर्ट रोड स्थित आजाद सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा एवं गांधी चौक स्थित महात्मा गाँधी के प्रतिमा एव साहिबगंज महाविद्यालय के सामने राजेन्द्र प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित की गई।