29 अक्टूबर 2017

आलेख अरविन्द गोयल 
साहिबगंज -29/10/2017 
विधिक सेवा प्राधिकार  के तत्वावधान में आज रसूलपुर दहला स्थित हरिजन मध्य विद्यालयमें विधिक जागरूकता शिविर आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राधिकार के सचिव सह सीनियर सिविल जज आनंदमणि त्रिपाठी ने किया और  लोगों को मौलिक अधिकार, महिला सशक्तिकरण, सरकार कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं  की जानकारी दी । उन्होनों कहा कि किसी भी प्रकार कि समस्या है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार में आकर अपनी समस्या रख सकते है और वहां पर आवदेन लिखने के लिए भी रिटेनर अधिवक्ता, पीएलवी फ्रंट ऑफिस पर नियुक्त है अधिवक्ता डी के सिंह ने पुलिस के अनुसंधान, लाल बाबू यादव, कुलेन्दु प्रसाद,  अरविंद गोयल के अलावा अन्य अधिवक्ता ने भी अपने विचार रखे |  इस अवसर पर  अधिवक्ता, पीएलवी रंजन सिंह , कर्मचारी सीतेश रंजन,  आरजू रंजन सहाय उपस्थित थे