साहिबगंज:-27/06/2018.ओलंपिक डे सप्ताह पर साहिबगंज जिला के मिर्ज़ाचौकी में वॉलीबॉल आयोजित..! ओलंपिक डे सप्ताह के उपलक्ष्य में जिला वॉलीबॉल संघ एवं जिला ओलंपिक संघ, साहिबगंज के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय वॉलीबॉल मैच का आयोजन साहिबगंज जिला के मिर्ज़ाचौकी ग्लेक्सी मैदान में अपराह्न 03:00 बजे से आयोजित किया गया। इस मौके पर कुल 04 टीमों ने भाग लिया जिसमे ग्लेक्सी क्लब मिर्जाचौकी, यूथ क्लब ने हाजीपुर क्लब को हरा कर विजेता बना।
विजेता टीमों को जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष सह एस०बी०आई० ब्रांच मैनेजर, मिर्ज़ाचौकी, कल्याण श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया..।
वहीं संघ के चंद्रशेखर शर्मा उर्फ पिकु,अभिमन्यु समेत अन्य का योगदान सराहनीय रहा..।
------------------------------
साहिबगंज:- 26/06/2018 .
ओलंपिक डे सप्ताह पर साइकिल रेस..! ओलंपिक डे सप्ताह के अवसर पर जिला साइकिलिंग संघ एवं जिला ओलंपिक संघ,साहिबगंज के संयुक्त तत्वाधान में सिद्धो-कान्हु स्टेडियम में बालिका वर्ग साइकिल रेस कराया गया। इस अवसर पर जिला साइकिलिंग संघ के रंजीत रंजन, नेमाई चौधरी, सोनू समेत अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।
विजेता टीमों को जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष सह एस०बी०आई० ब्रांच मैनेजर, मिर्ज़ाचौकी, कल्याण श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया..।
वहीं संघ के चंद्रशेखर शर्मा उर्फ पिकु,अभिमन्यु समेत अन्य का योगदान सराहनीय रहा..।
------------------------------
साहिबगंज:- 26/06/2018 .
ओलंपिक डे सप्ताह पर साइकिल रेस..! ओलंपिक डे सप्ताह के अवसर पर जिला साइकिलिंग संघ एवं जिला ओलंपिक संघ,साहिबगंज के संयुक्त तत्वाधान में सिद्धो-कान्हु स्टेडियम में बालिका वर्ग साइकिल रेस कराया गया। इस अवसर पर जिला साइकिलिंग संघ के रंजीत रंजन, नेमाई चौधरी, सोनू समेत अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।