जगत किशोर यादव की रिपोर्ट
15/09/2017
कितना स्वच्छ हुआ साहिबगंज ?
सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर हम उनकी योजनाआों की जमीनी हकीकत की पड़ताल कर रहे हैं।
आज हमारा फोकस है स्वच्छ भारत अभियान पर। सरकार अपनी महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान के लिए हमसे और आपसे स्वच्छता सेस (कर) ले रही है, विज्ञापन पर करोड़ों-अरबों खर्च किए जा रहे हैं,क्या हाथो में ग्लोबस पहनकर झाड़ू लिए तस्वीर खिचवाने से यह अभियान यथार्थ के धरातल पर उतर गया ?
क्या ज़मीनी स्तर पर साफ-सफाई का काम भी हो रहा है ? इस अभियान के लॉन्च होने के बाद कितना स्वच्छ हुआ है साहिबगंज ! ज़मीनी हकीकत कुछ और बयान करता है साहिबगंज में ! जब आप उपायुक्त महोदय के जिला कार्यालय आयेंगे और परिस्थितिवश आपको मल-मूत्र विसर्जन करना हो तो आपको जानकार कर हैरानी होगी की जिस जिला मुख्यालय शौचालय पर हमे नाज़ होना चाहिये , पंद्रह-बीस मीटर की दुरी से ही दुर्गन्ध आता है यहाँ के कर्मचारियों की दबी जुबान शौचालय से निकलती दुर्गन्ध के बारे में बहुत कुछ कहता है ,जो अपने कार्यालय को स्वच्छ एवं दुर्गन्ध मुक्त नहीं रख सकता है उनसे पुरे जिले के गली मोहल्ले को स्वच्छ रखने की क्या उम्मीद की जा सकती है ? शौचनिवृति के उपरांत हाथ धोने को हेंडवाश तो दूर कोई डिटर्जेंट पावडर ,ब्लीचिंग पावडर दुर्गन्ध मुक्त हेतु फिनाइल तक मौजूद नहीं , बाथरूम का किवाड़ भगवान भरोसे , लगता है फर्श की गन्दगी वर्षो से सफाई नहीं की गयी है ,ऐसे में आज दिनांक 15/09/2017 को साहिबगंज में स्वच्छता अभियान चला कर जनता को यह भरोसा दिलाना चाहते है की हमारा जिला स्वच्छ है !
अगर इस समाचार के वाइरल होने के बाद उपायुक्त कार्यालय से सटे शौचालय को द्रुत गति से सफाई नहीं किया गया होगा तो आप भी इस हास्यास्पद नज़ारे से रु-ब-रु हो सकते है !
*********
नेक्स्ट-न्यूज़
*********
23/08/2017
कितना स्वच्छ हुआ साहिबगंज ?
सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर हम उनकी योजनाआों की जमीनी हकीकत की पड़ताल कर रहे हैं।
आज हमारा फोकस है स्वच्छ भारत अभियान पर। सरकार अपनी महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान के लिए हमसे और आपसे स्वच्छता सेस (कर) ले रही है, विज्ञापन पर करोड़ों-अरबों खर्च किए जा रहे हैं,क्या हाथो में ग्लोबस पहनकर झाड़ू लिए तस्वीर खिचवाने से यह अभियान यथार्थ के धरातल पर उतर गया ?
क्या ज़मीनी स्तर पर साफ-सफाई का काम भी हो रहा है ? इस अभियान के लॉन्च होने के बाद कितना स्वच्छ हुआ है साहिबगंज ! ज़मीनी हकीकत कुछ और बयान करता है साहिबगंज में ! जब आप उपायुक्त महोदय के जिला कार्यालय आयेंगे और परिस्थितिवश आपको मल-मूत्र विसर्जन करना हो तो आपको जानकार कर हैरानी होगी की जिस जिला मुख्यालय शौचालय पर हमे नाज़ होना चाहिये , पंद्रह-बीस मीटर की दुरी से ही दुर्गन्ध आता है यहाँ के कर्मचारियों की दबी जुबान शौचालय से निकलती दुर्गन्ध के बारे में बहुत कुछ कहता है ,जो अपने कार्यालय को स्वच्छ एवं दुर्गन्ध मुक्त नहीं रख सकता है उनसे पुरे जिले के गली मोहल्ले को स्वच्छ रखने की क्या उम्मीद की जा सकती है ? शौचनिवृति के उपरांत हाथ धोने को हेंडवाश तो दूर कोई डिटर्जेंट पावडर ,ब्लीचिंग पावडर दुर्गन्ध मुक्त हेतु फिनाइल तक मौजूद नहीं , बाथरूम का किवाड़ भगवान भरोसे , लगता है फर्श की गन्दगी वर्षो से सफाई नहीं की गयी है ,ऐसे में आज दिनांक 15/09/2017 को साहिबगंज में स्वच्छता अभियान चला कर जनता को यह भरोसा दिलाना चाहते है की हमारा जिला स्वच्छ है !
*********
नेक्स्ट-न्यूज़
*********
23/08/2017
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास का गोड्डा मे आगमन मौके पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत करते समाज कल्याण मंत्री लुइश मरांडी,श्रम एवं नियोजन मंत्री राज पलिवार,स्थानीय विधायक अमित मंडल,संथाल परगना पुलिस उप महानिरक्षक अखिलेश झा,गोड्डा उपायुक्त श्री भुवनेश प्रताप सिंह,गोड्डा पुलिस अधीक्षक हरिलाल चौहान ।
नेक्स्ट-न्यूज़
*********
22/08/2017
भादो महोत्सव के दूसरे दिन भी मंदिरों के गांव मलूटी में बड़ी तादाद में पहुँचे आस पास के लोग ।
बंगाल एवम आस पास के हज़ारों हज़ार की संख्या में लोग पहुंचकर कार्यक्रम को चार चांद लगा रहे हैं ।
भादो महोत्सव के दौरान एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने समां बांध दिया है। देर रात तक लोग मनोरंजन कर रहे हैं । बड़ी तादाद में सुरक्षा कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है ।
दूर दराज से आये लोगों ने बताया इस वर्ष की व्यवस्था पिछले कई वर्षों से बेहतर है ।
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार मलूटी में हो रहे पल पल गतिविधि पर अपनी नज़र बनाये हुए हैं ।
****
****
नेक्स्ट न्यूज़
हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया तो लगा की पूरा देश अभियान के तहत स्वच्छ हो जाएगा l हमारे प्रधान मंत्री के द्वारा झाड़ू पकड़ कर आम जनता को प्रेरित किया गया तो लगा की इस अभियान को कामयाब करके रहेंगे ,परंतु यह कहावत ढाक के तीन पात उनके ही प्रसाशनिक विभाग के नुमाइंदे चरितार्थ कर गए l इस बात की पुष्टि साहेबगंज समाहरणालय परिसर में में अवस्थित शौचालय एवं मूत्रालय में देखा जा सकता है l