21 जून 2018

आलेख:- राशिद खान

साहिबगंज:-21/06/2018. सदियों पुराने गांव करम पहाड़ में सामूहिक सहयोग से सफल हुआ डीप बोरिंग..! साहिबगंज जिले में राजमहल की पहाड़ियों के चोटी पर अवस्थित गांव करम पहाड़ एवं गांव के आस-पास के लोगों के खुशी का ठिकाना उस वक्त नहीं रहा, जब इतिहास में पहली बार उन लोगों ने जमीन से बोरिंग के माध्यम से उसके अपने गांव में पहली बार पानी निकलते हुए देखा..! शहर से तकरीबन 1500 फीट ऊंचाई पहाड़ी पर बसा गांव करम पहाड़ के प्रधान प्रेम कुमार महतो ने कहा कि हम लोगों के गांव करम पहाड़, बेतौना पहाड़,  पचरुखी पहाड़, लदानी पहाड़, पोखरिया पहाड़ आदि दर्जनों गांव में कहीं भी बोरिंग नहीं है.! ऐसा हमारे गांव में पहाड़ पर पहली बार हुआ है, जिससे हम लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है..!
बोरिंग होता हुआ देख प्रसन्न मुद्रा में पहाड़िया ग्रामवासी
गांव वाले भी बहुत खुश हैं और इन सब का सारा श्रेय हम लोग समाजसेवी राशिद खान एवं पत्थर व्यवसायी मोहम्मद एहतेशाम जी को देते हैं जिस के सहयोग से ही यह बोरिंग हुआ 500 फ़ुट तक की गहराई में पानी नहीं मिलने के बावजूद 750 फीट बोरिंग करवाया और हम तमाम पहाड़िया ग्राम वासियों को पानी उपलब्ध करवाया..! उक्त मौके पर समाजसेवी राशिद खान ने कहा कि पहाड़ पर अवस्थित दर्जनों गांव एवं पहाड़िया ग्रामवासी हमेशा सरकारी योजनाओं के उपेक्षा के शिकार हुए हैं..! पहाड़ी पर बोरिंग या चापाकल नहीं होने का कारण वहां के लोग मिलो दूर से झरना, प्राकृतिक जल स्त्रोत कुआं,तालाब,झरना के माध्यम से प्रदूषित जल लाकर गुजारा करते हैं..!सड़क की स्थिति भी दयनीय है जिसे वर्षो पूर्व वन विभाग द्वारा बनवाया गया था जो अब बेकार हो चुका है..!