साहिबगंज/महेशपुर :- 08/04/2019. शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, राशन जलकर राख..! महेशपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में सफा जूल अंसारी के राशन दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से दुकान में रखा राशन, दाल, चावल, कई अन्य उपयोगी वस्तु सहित नगदी जलकर राख हो गया..! घटना रविवार रात 11 बजे की है..। आग लगने का वजह शॉर्ट सर्किट बताया जाता है..। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदार सफाजुल अंसारी रविवार रात आठ बजे राशन दुकान बंद कर घर चला गया था..। देर रात दुकान में लगा बिजली के कनेक्शन से शॉर्ट सर्किट होने के वजह से दुकान में आग लग गई..। जिससे दुकान का फर्नीचर, राशन, दाल, चावल, बिस्कुट, तेल, कई अन्य उपयोगी वस्तु सहित नगदी जलकर राख हो गया..! बताया जाता है कि दुकानदार एस०बी०आई० शाखा देवीनगर से कर्ज लेकर दुकान चला रहा था..। दुकानदार ने अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की है..।
********************
साहिबगंज :- 05/04/2019.
बरहेट प्रखंड अंतर्गत कुसमा गांव में श्रीराम कथा से पूर्व हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा का आयोजन..! 151 कन्या कुमारी माथे पर कलश लेकर कुसमा हॉट पाड़ा नदी से जल भरकर सकीर्तन नगर भ्रमण कर मंदिर पहुंचे..! सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से कलश यात्रा में शामिल होने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी..! श्रीराम जय राम जय जय राम के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया..! उक्त श्रीराम कथा में प्रसिद्ध सरस संगीतमय श्रीराम कथा वाचक बाबा संजय कृष्णा महाराज वृंदावन से आए हुए है..! श्रद्धालुगण अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर श्रीराम कथा का श्रवण कर उनके आदर्शो को अपनाकर जीवन समधुर व सुखमय बनाए..!
********************
साहिबगंज :- 05/04/2019.
चलती रेलगाड़ी से असंतुलित होकर गिरा वृद्ध..! गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को साहिबगंज सदर अस्पताल पहुंचाया..! घायल की शिनाख्त समाचार प्रेषित किये जाने तक नहीं हो पायी..! महराजपुर रेलवे स्टेशन में फरक्का एक्सप्रेस से चलती ट्रेन से प्लेटफार्म में उतरने के क्रम में एक बुजुर्ग व्यक्ति असुंतलित होकर गिरा..! गंभीर रूप से घायल उक्त व्यक्ति को स्टेशन कर्मचारी की मदद से 108 नंबर पर कॉल कर साहिबगंज सदर हॉस्पिटल पहुंचाया गया..! घायल अज्ञात व्यक्ति..👇!
********************
साहिबगंज :- 05/04/2019.
बरहेट प्रखंड अंतर्गत कुसमा गांव में श्रीराम कथा से पूर्व हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा का आयोजन..! 151 कन्या कुमारी माथे पर कलश लेकर कुसमा हॉट पाड़ा नदी से जल भरकर सकीर्तन नगर भ्रमण कर मंदिर पहुंचे..! सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से कलश यात्रा में शामिल होने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी..! श्रीराम जय राम जय जय राम के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया..! उक्त श्रीराम कथा में प्रसिद्ध सरस संगीतमय श्रीराम कथा वाचक बाबा संजय कृष्णा महाराज वृंदावन से आए हुए है..! श्रद्धालुगण अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर श्रीराम कथा का श्रवण कर उनके आदर्शो को अपनाकर जीवन समधुर व सुखमय बनाए..!
********************
साहिबगंज :- 05/04/2019.
चलती रेलगाड़ी से असंतुलित होकर गिरा वृद्ध..! गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को साहिबगंज सदर अस्पताल पहुंचाया..! घायल की शिनाख्त समाचार प्रेषित किये जाने तक नहीं हो पायी..! महराजपुर रेलवे स्टेशन में फरक्का एक्सप्रेस से चलती ट्रेन से प्लेटफार्म में उतरने के क्रम में एक बुजुर्ग व्यक्ति असुंतलित होकर गिरा..! गंभीर रूप से घायल उक्त व्यक्ति को स्टेशन कर्मचारी की मदद से 108 नंबर पर कॉल कर साहिबगंज सदर हॉस्पिटल पहुंचाया गया..! घायल अज्ञात व्यक्ति..👇!