06 फ़रवरी 2018

गोलू कुमार 
साहिबगंज 06/02/20178
बोरियों विधानसभा के विधायक ताला मरांडी के द्वारा मंडरो प्रखंड अन्तर्गत +2 वनप्रवासी उच्च  विद्यालय भगैया में  विद्यालय प्रबंधन समिति का  प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम  का उद्घाटन किया गया। 


साहिबगंज 22/12/2017 
झारखण्ड में पहली बार एक ही स्थल से अनेको जनकल्याणकारी योजनाओं का एक साथ शिलान्यास कार्यक्रम बोरियो विधायक ताला मरांडी के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ l 
विधायक ताला मरांडी ने कहा की स्थानीय जनसमस्या का त्वरित निष्पादन हेतु सदैब तत्पर रहने का जो संकल्प लिया है हमेशा खरा उतरेंगे l
उद्घाटन समारोह में सारी कुर्सियां भर जाने के बाद भी सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ विधायक ताला मरांडी के मंतव्य को सुनने के लिए खड़ी रही l
विधायक के आगमन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल था l ग्रामीणों और कार्यकर्ताओ के भीड़ ने माला पहना कर व वुके देकर विधायक ताला मरांडी का स्वागत किया l
ब्राह्मण द्वारा शिला पूजन कर एक साथ अनेको योजनाओ का शिलान्यास किया गया lइस तरह के संयुक्त योजनाओ का झारखण्ड राज्य में पहली बार पर एक ही जगह से सारे शिलापट्ट का उद्घाटन किया गया l 
जनकल्याणकारी योजनाओ का उद्घाटन संयुक्त रूप संपन्न करने से समय श्रम व संसाधन की बचत होती है lइस मौके पर जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओ ने कहा की माननीय विधायक ताला मरांडी जी के द्वारा भावी योजनाओ को सुचारु रूप से प्रभावी बनाने के लिए गम्भीरतापूर्वक क्रियाकलाप उनके सेवा भाव का परिचायक है l

 विडियो देखने के लिए निचे विडियो पर या लिंक पर क्लिक करे l 


साहिबगंज /झारखण्ड 30/05/2017
आज मंगलवार को तालझारी प्रखंड के मोतीझरना ग्राम में वन विभाग द्वारा वन रक्षा सूत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक ताला मराण्डी ने कहा कि वृक्ष के बिना मानव जीवन की कल्पना नही की जा सकती है। वृक्ष से हमें जीवनरक्षक के रूप में ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है। यह हमारा आय का प्रमुख साधन है। वायुमंडल को यदि प्रदुषणमुक्त एवं हमें निरोग रहना है तो हम प्रकृति की रक्षा करे। जल एवं जमीन के साथ साथ हम जंगल को भी बचायें। उन्होने बताया कि आदिवासी प्रकृति के पूजक होते है।वृक्ष को भगवान का रूप मानते है। अतः इस मौके पर आज हमलोग संकल्प ले वृक्ष की रक्षा करेंगे। साथ ही उन्होने मौके पर उपस्थित पहाडिया व आदिवासी बंधुओं को जीवन जीने की कला के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए शराब का सेवन नही करने की अपील की।




तदुपरांत विधायक श्री मराण्डी,डीएफओ डा० मनीष तिवारी,20 सूत्री सदस्य लखन पंडित,प्रखंड अध्यक्ष मंटू राय प्रखंड उप प्रमुख लडडू सिंह सहित दर्जनों अतिथियों परिसर पर लगे वृक्ष में रक्षा सूत्र बाँधकर इसके रक्षा का संकल्प लिया ।
 इसके उपरान्त विधायक श्री मराण्डी एवं डीएफओ डा० तिवारी ने संयुक्त रुप से आठ वनरक्षियों को नियुक्ति पत्र दिया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में आदिवासी महिलाओं द्वारा पारंपरिक नृत्य के माध्यम से विधायक श्री मराण्डी का भव्य स्वागत एवं डीएफओ द्वारा मुख्य अतिथि विधायक श्री मराण्डी को बुके देकर सम्मानित किया गया।

मंच संचालन का कार्य रेंजर रवीन्द्र तिवारी ने किया।इस अवसर पर सहायक वन संरक्षक अनिल कुमार सिंह,प्रेमचन्द शुक्ला,मुखिया मेरी टुडू,ग्राम प्रधान बालेबिटी सोरेन, वार्ड सदस्य हीरा देवी,कृष्णा साह,जितेन्द्र कुमार,हीरालाल चौधरी,चन्द्राय टुडू सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
साहिबगंज /झारखण्ड 29/05/2017 :- बोरियो - विधानसभा क्षेत्र में बिजली , पानी , जन वितरण और स्वस्तिक गैस एजेंसी साहिबगंज  डिस्ट्रीब्यूटर्स के द्वारा हो रहे गैस में काला बाजारी को रोकने के सम्बन्ध में साहिबगंज डी०सी० के साथ बैठक करते  हुए विधायक ताला मरांडी ! 


साहिबगंज /झारखण्ड 29/05/2017 :- बोरियो विधानसभा क्षेत्र में बिजली का संकट को  दूर करने के लिए बिजली विभाग के साथ बैठक करते  विधायक ताला मरांडी 


साहिबगंज /झारखण्ड 29/05/2017 :- बाल कल्याण समिति का औचक निरिक्षण के क्रम में ऑफिस का बुरा हाल देखकर शख्ती से हिदायत देते हुए जल्द से जल्द कार्यालय के आस पास स्वच्छ करने का निर्देश देते हुए विधायक ताला मरांडी

                   

साहिबगंज /झारखण्ड 05/05/2017 :- बोरियो विधायक ताला मरांडी ने कल प्रभात खबर में छपे पूर्व प्रकशित समाचार पर आश्चर्य व्यक्त कर उस समाचार का खंडन करते हुए कहा की किसी भी कार्यकर्त्ता का नाम रांची नहीं भेजे है ! उनके लिए सभी कार्यकर्त्ता एक जैसे है और हमेशा रहेंगे ! माननीय विधायक ने कहा की सोची-समझी राजनितिक साजिश के तहत उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है .