प्रवीण कुमार
साहिबगंज 07/01/2018
बद्रीनारायण स्मृति शेष----
एक आवाज जो अब नहीं देगी सुनाई
बद्री नारायण पांडे साहिबगंज के पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो हमेशा इस बात की याद दिलाती रहेगी पॉलिटिशियन हो पत्रकार हो समाजसेवी हो चाहे कोई हो शब्दों की जुगलबंदी जैसे हीरा चोर खीरा चोर.......चाहे वह सोनिया-राहुल गांधी पर कॉमेंट हो या किसी भी विषय पर बेबाक राय रखने की बात हो बद्री नारायण पांडे जी का नाम सबसे पहले जेहन में आता है। वह मुखर आवाज हम लोगों के बीच से चुपके से 7 जनवरी की रात हमसे विदा ले लिए।
बद्री भैया को और लोग न जाने कितने रूपों में जानते होंगे लेकिन मैं जो जानता हूं और मेरी जो नजदीकियां थी उसमें मैंने जो महसूस किया वह यह है कि उनमें शहर में रहते हुए शहर की जीवन शैली की छाप ना के बराबर थी ।ठेठ देहाती अंदाज बेबाक राय हमें सदा जीवन में संबल प्रदान करती रहेगी ऐसा हमारा मानना है। लूट-खसोट नामक अखबार का जब उन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाया तो मैंने उनसे यह प्रश्न पूछा था कि भैया अच्छे से अच्छे नाम रखे जा सकते हैं तो फिर यह लूट-खसोट नाम क्यों?उन्होंने बहुत सरल अंदाज में जवाब दिया मैं लूट-खसोट तो नहीं कर पाया कम से कम नाम ही रख कर अपने को संतुष्ट कर सकूं।
हां एक बात और कहूंगा जो पत्रकार पत्र से कार बना पाए वही असली पत्रकार है इस शब्द का अर्थ है वह हमेशा व्यंग के रूप में करते थे उनका कहने का मतलब होता था पत्रकारिता अब मिशन नहीं बल्की धन उगाही का साधन बनता जा रहा है। उन्होंने पत्रकारिता को अंतिम दम तक मिशन के रूप में यूज किया जो हम पत्रकारों को संभवत हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।
साहिबगंज 05/08/2017हां एक बात और कहूंगा जो पत्रकार पत्र से कार बना पाए वही असली पत्रकार है इस शब्द का अर्थ है वह हमेशा व्यंग के रूप में करते थे उनका कहने का मतलब होता था पत्रकारिता अब मिशन नहीं बल्की धन उगाही का साधन बनता जा रहा है। उन्होंने पत्रकारिता को अंतिम दम तक मिशन के रूप में यूज किया जो हम पत्रकारों को संभवत हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।
एफसीआई के 15000 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम का उद्घाटन !
शनिवार को साहेबगंज के महादेव गंज में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीपीपी मोड मे निर्माण कराए गए 15000 मीट्रिक टन भंडारण क्षमता वाले एफसीआई गोदाम का उद्घाटन किया गया।
गोदाम का उद्घाटन झारखंड भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक अमित भूषण ने विधिवत फीता काटकर किया। एसएफसी गोदाम के उद्घाटन के अवसर पर गोदाम परिसर एवम आस-पास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, गोदाम के स्थानीय प्रोप्राइटर यशराज स्टोरेज के बजरंगी प्रसाद यादव कांग्रेसी नेता जयप्रकाश सिन्हा सहित स्थानीय ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित थे !
नेक्स्ट-न्यूज़
गोदाम का उद्घाटन झारखंड भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक अमित भूषण ने विधिवत फीता काटकर किया। एसएफसी गोदाम के उद्घाटन के अवसर पर गोदाम परिसर एवम आस-पास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, गोदाम के स्थानीय प्रोप्राइटर यशराज स्टोरेज के बजरंगी प्रसाद यादव कांग्रेसी नेता जयप्रकाश सिन्हा सहित स्थानीय ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित थे !
********
नेक्स्ट-न्यूज़
********
साहिबगंज 04/08/2017
साहेबगंज का सटर कटर चोर गिरोह रांची में पकड़ाया
रांची की रातू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़काटोली रातू से 12 लोगो को गिरफ्तार किया है. इन लोगो के पास से गैस कटर, ताला तोड़ने के कई औजार व हथियार बरामद हुआ है. पुछताछ मे रांची के कांड मे संलिप्ता स्वीकार कर बताया की बड़ी चोरी की वारदात करने के फिराक मे थे. इनके निशाने पर चट्टी व काठीट़ाड़ के बैक थे. इनके पास से आँक्सीजन सिलेंडर रेग्युलेटर लगा 4 पीस, गैस कटर, पाईप, साबल, हथौड़ी, रिच, सहित दर्जनो औजार, देशी पिस्टल दो, गोली 4, चांदी का सिकड़ी, ब्रासलेट सहित अन्य सामान बरामद हुई है.
गिरफ्तार लोगो मे शामिल जब्बार शेख लखीपुर, कबीर शेख, समसुल शेख, शमीम शेख, अजरुद्दीन शेख सभी फुलवरिया, इनामुल शेख, नसीम शेख दोनो हासेन गोला, सुकुरुद्दीन शेख मुर्गी टोला, गौतम रविदास, संजय रमानी दोनो बड़हरवा, सूकुमार मंडल कसवा सभी जिला साहेबगंज एवं राजू पांडेय बड़काटोली रातू निवासी है.
********
नेक्स्ट-न्यूज़
साहेबगंज का सटर कटर चोर गिरोह रांची में पकड़ाया
रांची की रातू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़काटोली रातू से 12 लोगो को गिरफ्तार किया है. इन लोगो के पास से गैस कटर, ताला तोड़ने के कई औजार व हथियार बरामद हुआ है. पुछताछ मे रांची के कांड मे संलिप्ता स्वीकार कर बताया की बड़ी चोरी की वारदात करने के फिराक मे थे. इनके निशाने पर चट्टी व काठीट़ाड़ के बैक थे. इनके पास से आँक्सीजन सिलेंडर रेग्युलेटर लगा 4 पीस, गैस कटर, पाईप, साबल, हथौड़ी, रिच, सहित दर्जनो औजार, देशी पिस्टल दो, गोली 4, चांदी का सिकड़ी, ब्रासलेट सहित अन्य सामान बरामद हुई है.
गिरफ्तार लोगो मे शामिल जब्बार शेख लखीपुर, कबीर शेख, समसुल शेख, शमीम शेख, अजरुद्दीन शेख सभी फुलवरिया, इनामुल शेख, नसीम शेख दोनो हासेन गोला, सुकुरुद्दीन शेख मुर्गी टोला, गौतम रविदास, संजय रमानी दोनो बड़हरवा, सूकुमार मंडल कसवा सभी जिला साहेबगंज एवं राजू पांडेय बड़काटोली रातू निवासी है.
रांची की रातू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़काटोली रातू से 12 लोगो को गिरफ्तार किया है. इन लोगो के पास से गैस कटर, ताला तोड़ने के कई औजार व हथियार बरामद हुआ है. पुछताछ मे रांची के कांड मे संलिप्ता स्वीकार कर बताया की बड़ी चोरी की वारदात करने के फिराक मे थे. इनके निशाने पर चट्टी व काठीट़ाड़ के बैक थे. इनके पास से आँक्सीजन सिलेंडर रेग्युलेटर लगा 4 पीस, गैस कटर, पाईप, साबल, हथौड़ी, रिच, सहित दर्जनो औजार, देशी पिस्टल दो, गोली 4, चांदी का सिकड़ी, ब्रासलेट सहित अन्य सामान बरामद हुई है.
गिरफ्तार लोगो मे शामिल जब्बार शेख लखीपुर, कबीर शेख, समसुल शेख, शमीम शेख, अजरुद्दीन शेख सभी फुलवरिया, इनामुल शेख, नसीम शेख दोनो हासेन गोला, सुकुरुद्दीन शेख मुर्गी टोला, गौतम रविदास, संजय रमानी दोनो बड़हरवा, सूकुमार मंडल कसवा सभी जिला साहेबगंज एवं राजू पांडेय बड़काटोली रातू निवासी है.
********
साहिबगंज 29/07/2017
वृक्षारोपण कार्यक्रम " का उपायुक्त ने किया शुभारम्भ
पर्यटन,कला,संस्कृति,खेलकूद एवम् युवा कार्य,झारखण्ड रांची(खेलकूद एवम् युवा कार्य निदेशालय)के निदेशानुसार निदेशालय से सम्बद्ध आवासीय एवम् डे बोर्डिंग केंन्द्र में प्रशिक्षणरत खिलाडियो/ प्रशिक्षको एवम् खेल संघो के पदाधिकारियों /एन0एस0एस0/एन0सी0सी0/+2 उ0वि0के विद्यार्थियो शिक्षको" पौधा गोद लेने " के कार्यक्रम के तहत आज प्रातः 11:30 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय,साहिबगंज में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसमे मुख्य् अतिथि शैलेश कुमार चौरसिया विशिष्ट अतिथि उपविकास आयुक्त नैंसी सहाय,जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी,अंचल अधिकारी राम नरेश सोनी,जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य मीर सलमान हुसैन,जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव,रेंजर प्रेम चंद शुक्ला,आवासीय एथलेटिक कोच योगेश प्रसाद यादव,जे0एन0वी0 के शिक्षक,पत्थर ब्यवसायी संघ के दिनेश पटेल,राकेश कुमार,एन0सी0सी0 के कैडेट,आवासीय/डे बोर्डिंग एथलेटिक के छात्र/छात्रा एवम् अनेको खिलाड़ी उपस्थित थे । वही वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपायुक्त ने लोगो से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवम् जन भागीदारी की बात कही ।
साथ ही भावी पीढी के लिए एक ऐसे वातावरण के निर्माण का आह्वान किया जो पूर्णतः प्रदूषण मुक्त हो एवम् सभी को पौधा रोपण के लिए शपथ दिलाया ।
जिसमे मुख्य् अतिथि शैलेश कुमार चौरसिया विशिष्ट अतिथि उपविकास आयुक्त नैंसी सहाय,जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी,अंचल अधिकारी राम नरेश सोनी,जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य मीर सलमान हुसैन,जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव,रेंजर प्रेम चंद शुक्ला,आवासीय एथलेटिक कोच योगेश प्रसाद यादव,जे0एन0वी0 के शिक्षक,पत्थर ब्यवसायी संघ के दिनेश पटेल,राकेश कुमार,एन0सी0सी0 के कैडेट,आवासीय/डे बोर्डिंग एथलेटिक के छात्र/छात्रा एवम् अनेको खिलाड़ी उपस्थित थे । वही वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपायुक्त ने लोगो से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवम् जन भागीदारी की बात कही ।
साथ ही भावी पीढी के लिए एक ऐसे वातावरण के निर्माण का आह्वान किया जो पूर्णतः प्रदूषण मुक्त हो एवम् सभी को पौधा रोपण के लिए शपथ दिलाया ।
वही उपविकास आयुक्त नैंसी सहाय एवम् डी0ऍफ़0ओ0 मनीष तिवारी ने भी सैकड़ो विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पौधा रोपन पर जोर दिया एवम् बताया की नमामि गंगे के तहत गंगा के किनारे पेड़ लगाये जायेंगे ।
पुनः सभी ने जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में अनेको पेड़ लगाये गए एवम् सभी सरकारी,गैर सरकारी एवम् अपने अपने घरो में पेड़ लगाने की अपील की गयी । आवासीय/डे बोर्डिंग एथलेटिक केंद्र के खिलाड़ियो /एन0सी0सी0 के कैडेटों ने वृद्धाश्रम भवन एवम् सिंधु कान्हू स्टेडियम के बाहर अनेको पेड़ लगाये ।
पुनः सभी ने जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में अनेको पेड़ लगाये गए एवम् सभी सरकारी,गैर सरकारी एवम् अपने अपने घरो में पेड़ लगाने की अपील की गयी । आवासीय/डे बोर्डिंग एथलेटिक केंद्र के खिलाड़ियो /एन0सी0सी0 के कैडेटों ने वृद्धाश्रम भवन एवम् सिंधु कान्हू स्टेडियम के बाहर अनेको पेड़ लगाये ।
********
नेक्स्ट-न्यूज़
********
साहिबगंज 24/07/2017
नगर परिषद में मनमाने टैक्स वसूली के खिलाफ बवाल ! लोगों ने विधायक को सुनाया दुखड़ा, पदाधिकारी ने भी दी एजेंसी को चेतावनी ! नगर परिषद साहेबगंज मे सरकार द्वारा नियुक्त प्राइवेट एजेंसी द्वारा मनमाना होल्डिंग टैक्स वसूली के खिलाफ लोगों का आक्रोश अब भड़कने लगा है। सोमवार को सैकड़ों लोग नगर परिषद में गोलबंद होकर मनमाने तरीके से वसूली जा रही टैक्स के खिलाफ आवाज बुलंद किया ।मौके पर पहुंचे विधायक को भी लोगों ने अपना दुखड़ा सुनाया। विधायक ने लोगों का समर्थन करते हुए पदाधिकारी से लोक हित में मनमाने टैक्स पर रोक लगाते हुए उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
********
नेक्स्ट-न्यूज़
********
साहिबगंज 23/07/2017
बरहरवा थाना क्षेत्र के बरारी चमड़ाचक में एक व्यक्ति आम का पेड़ में लटकने से हुई मौत पुलिस मामले की छानबीन कर रही है !
********
नेक्स्ट-न्यूज़
********
साहिबगंज 21/07/2017
उधवा प्रखंड के राधानगर के छात्रों को मिला प्लस 2 उच्च विद्यालय का उपहार ! ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए होगा वरदान साबित ।
राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने उद्घाटन कर छात्रों को समर्पित किया !
********
नेक्स्ट-न्यूज़
********
********
साहिबगंज 20/07/2017
गोड्डा: बसंतराय प्रखंड के कोरियाना गांव में वज्रपात से एक 14 वर्षीय लड़की की मौत हो गयी, चार महिलाएं भी गंभीर रुप से घायल हो गयी, बज्रपात के समय वे लोग खेत में काम कर रही थी.
********
नेक्स्ट-न्यूज़
********
********
साहिबगंज 20/07/2017
बोरियो- साहेबगंज मुख्य पथ स्थित बाँझी के समीप आज गुरूवार को स्कोरपियो एवं मोटरसाईकिल में सीधी टक्कर हो जाने से मौके पर ही मोटर साईकिल सवार की मौत हो गयी।जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार व्यक्ति साहिबगंज से बोरियो जा रहा था वहीं दूसरी ओर Scorpio गाड़ी (संख्या JH-18E/6254) साहिबगंज की ओर आ रही थी। तेज गति से आ रही दोनो वाहन मोड़ के समीप संतुलन खो देने के कारण में दोनों में जोरदार सीधी टक्कर हो गई,जिससे घटनास्थल पर ही बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर तथा दूसरे व्यक्ति की मौत इलाज हेतु अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुशील कुमार सशस्त्र पुलिस बल के साथ पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु साहेबगंज भेज दिया।इधर,मृतक के परिजन का रो रोकर बूरा हाल है।
बोरियो- साहेबगंज मुख्य पथ स्थित बाँझी के समीप आज गुरूवार को स्कोरपियो एवं मोटरसाईकिल में सीधी टक्कर हो जाने से मौके पर ही मोटर साईकिल सवार की मौत हो गयी।जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार व्यक्ति साहिबगंज से बोरियो जा रहा था वहीं दूसरी ओर Scorpio गाड़ी (संख्या JH-18E/6254) साहिबगंज की ओर आ रही थी। तेज गति से आ रही दोनो वाहन मोड़ के समीप संतुलन खो देने के कारण में दोनों में जोरदार सीधी टक्कर हो गई,जिससे घटनास्थल पर ही बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर तथा दूसरे व्यक्ति की मौत इलाज हेतु अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुशील कुमार सशस्त्र पुलिस बल के साथ पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु साहेबगंज भेज दिया।इधर,मृतक के परिजन का रो रोकर बूरा हाल है।
********
नेक्स्ट-न्यूज़
********
********
नेक्स्ट-न्यूज़
********
साहिबगंज 20/07/2017
********
नेक्स्ट-न्यूज़
********
साहिबगंज 20/07/2017
नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा नदी के किनारे एक लाख पेड़ लगाने की अभियान की शुरुआत विधायक अनंत कुमार ओझा ने गुरुवार को राजमहल में दीप प्रज्वलित करके की इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ओझा सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे
साहिबगंज 13/07/2017
राजमहल में आठ करोड़ की लागत से बनेगा कृषि विज्ञान केंद्र । इससे राजमहल , उधवा , बड़ाहरवा, तालझरी प्रखण्ड को लाभ मिलेगा । उक्त आशय की जानकारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह राजमहल के विधायक अनंत ओझा ने आज दी ।
कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से कृषि क्षेत्र के तकनीकी मूल्याँकन , ग्रामीण युवा को प्रशिक्षण दिया जाता है । कृषि भूमि का प्रयोगशाला की तरह जाँच करना उनका राष्ट्रीय स्तर पर पर परदर्शन कराना,शोध परियोजनाओं के परिचालन और कृषि क्षेत्र में चलनेवाली ग्रामीण क्षेत्र में कार्यक्रम को गति देना है । इसके बनने से राजमहल क्षेत्र में फ़सलो के तकनीकी संवर्धन , पशुधन व मत्स्य के पर्याप्त उत्पादन में गति मिलेगी । विगत दिनो झारखंड विधान सभा में इस मामले को उठाया था । वर्तमान बजट सत्र में कृषि मंत्री रणधीर सिंह जी ने घोषणा की थी ।
साहिबगंज 11/07/2017
31 दिसंबर तक कालाजार मुक्त हो जाएगा साहेबगंज !
जिले में है 94 कालाजार मरीज ! एक मरीज पर सरकार खर्च करती है लगभग एक लाख ! मलेरिया के बाद सबसे ज्यादा मृत्यु का शिकार बनाने वाली कालाजार बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिये 31 दिसंबर 2017 की टाइमलाइन साहेबगंज जिला प्रशासन ने निर्धारित किया है। कालाजार उन्मूलन कि नोडल पदाधिकारी साहेबगंज उप विकास आयुक्त सह डीडीसी नैंसी सहाय ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता उक्त बातें बताइ !
*********
नेक्स्ट न्यूज़
साहिबगंज 06/07/2017
अवैध पत्थर क्रशर पर चला प्रशासन का बुलडोजर
एसडीओ ने छेड़ा अभियान ! साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड अंतर्गत 4 नंबर पत्थर खदान एरिया में गुरुवार को जिला प्रशासन ने अवैध पत्थर क्रशर के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है ।गुरुवार को सदर एसडीओ अमित प्रकाश के नेतृत्व में प्रथम दिन 8 पत्थर क्रेशर पर प्रशासन का बुलडोजर चला।
*********
नेक्स्ट न्यूज़
*************