साहिबगंज :- 08/12/2019. सामान्य प्रेक्षक ने किया विभिन्न बूथों का निरीक्षण..। बोरियो :- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को सामान्य प्रेक्षक डॉ० शामला इकबाल ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।इस दौरण उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलों,बालक मध्य विद्यालय बोरियो,प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बोरियो,पंचायत भवन खैरवा,प्राथमिक विद्यालय डुमरिया का निरीक्षण किया गया है।निरीक्षण के दौरान पेयजल का समुचित व्यवस्था,शौचालय,बिजली कनेक्शन आदि का निरीक्षण किया।इस पर मौके पर बीडीओ दयानंद कारजी,पंचायत सचिव मोतीलाल मुर्मू,एएसआई मसीह दास होरो,संतोष कुमार,शकील अहमद सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 07/12/2019.
अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा,बाल-बाल बचे चालक व उपचालक..। बोरियो :- थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो-साहिबगंज मुख्य पथ के सबैया पुल समीप शनिवार को ट्रक पलट गया।मिली जानकारी के अनुसार यूपी 67टी 8465 संख्या का ट्रक साहिबगंज की ओर तेज़ रफ़्तार से जा रहा था।इसी क्रम में सबैया पुल समीप अनियंत्रित होकर पलट गया।हालाँकि घटना में किसी प्रकार की हताहत होने की ख़बर नही है।वही ट्रक चालक मौका देख दुर्घनाग्रस्त ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।इधर पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही एएसआई मसीह दास होरो अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर छानबीन में जुट गए..।
*******************
साहिबगंज:- 06/12/2019.
झामुमो युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष को फोन कर दिया धमकी,थाने में किया शिकायत..। बोरियो:-झामुमो युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पंकज मड़ैया ने शुक्रवार को जिरवाबाड़ी ओपी में चुनाव प्रक्रिया में बाधित करने के मकसद से राजनीतिक विद्वेष में धमकी देने की शिकायत किया है..। उन्होंने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर बताया है कि शुक्रवार को सुबह 6 बजे मोबाइल पर फ़ोन कर विपक्षी दल के एक कार्यकर्ता से मुलाक़ात करने का निर्देश दिया जाने लगा..। बताया कि इंकार करने पर कुछ इस अंदाज में वार्ता किया गया, जैसे एक तरह से क्षति कारित करने की धमकी दी जा रही है..। उन्होंने आवेदन के आलोक में उक्त नम्बर के धारक एवं उनके क्रियाकलापों की छानबीन करते हुए उचित कानूनी कार्यवाही करने की माँग किया है..।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अनुमंडल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन..। बोरियो :- मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को शिबू सोरेन जनजाति कॉलेज परिसर के स्टेडियम में अनुमंडलीय स्तर फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।उक्त टूर्नामेंट में बोरियो बनाम साहेबगंज एवं बरहेट बनाम मंडरो के बीच मैच खेला गया।इसके पश्चात बोरियो और साहेबगंज के बीच मैच में साहेबगंज ने बोरियो की टीम को एक गोल से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।वही मंडरो के साथ फाइनल में साहिबगंज की टीम ने पेनाल्टी किक में मंडरो को तीन एक से हराकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह बनाई।इस मौके पर रेफरी की भूमिका पौलुश टुडू,बाबूराम और इम्तियाज ने किया।मौके पर खेल संयोजक बमबम कुमार गौतम कुमार बीपीओ रजनीश परासर संतोष कुमार मौजूद थे।इस दौरान सभी ने विधानसभा आम चुनाव हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में साहेबगंज जिले के मतदाता को जागरूक करना,एथिकल वोटिंग के लिये एवं आमजनो को लोकतंत्र मे उनकी भूमिका सुनिश्चित करने का संदेश दिया।
बीएलसीसी की बैठक में विकास योजनाओं पर चर्चा..। बोरियो :- प्रखंड परिसर स्थित रिसोर्स भवन में गुरूवार को बीएलसीसी की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद कारजी ने किया।बैठक में बीडीओ दयानंद कारजी ने बताया कि यह क्षेत्र शैक्षिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा है।क्षेत्र के ग्रामीणों में फिनांसियल लिटरेसी दर बढ़ाने के लिए बोरियो प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पंचायत स्तर पर वित्तीय जागरूकता कैम्प लगाया जाएगा।एलडीएम ने क्रेडिट डिपोजिट रेसियो बढ़ाने के लिए सभी बैंकर्स को मुद्रा लोन,केसीसी लोन एवं ग्रूप लोन जरुरतमंदो को देने का निदेश दिया।खाताधारको को बैंको से वित्तीय लेनदेन करने में परेशानी तथा फर्जीवाड़ा से बचने के लिए ग्रीन कार्ड बनवाने पर जोर दिया गया।आवास योजना के लाभुको के शिकायत पर बीडीओ ने कहा कि जो सीएसपी संचालक खाताधारकों के खाते में जमा राशि के साथ फर्जीवाड़ा करेंगे उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अग्रणी बैंक प्रबंधक,भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक संजय कुमार चौससिया,अनिल कुमार उपाध्याय,ग्रामीण बैंक के कुणाल किशोर,बैंक ऑफ बढ़ौदा,सिंडिकेट बैंक आदि के बैंक प्रबंधक,बीपीओ रजनीश परासर,सीआई संजय गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।
*******************
साहिबगंज:- 04/12/2019.
स्वीप के तहत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन..। बोरियो :- प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मेहंदी,रंगोली एवं पत्तल सिलाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस दौरान बालिकाओं ने रंगोली बना कर एवं मेहंदी लगाकर मतदाताओ को जागरूक किया।साथ ही मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम आरती कुमार,द्वितीय काजल कुमार एवं तृतीय स्थान तनुश्री कुमारी ने प्राप्त किया वही रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम सुनीता कुमारी,द्वितीय जानकी दत्ता एवं तृतीय स्थान प्रीति कुमारी ने प्राप्त किया।साथ ही पत्तल सिलाई प्रतियोगिता में प्रथम नैंसी बास्की,द्वितीय बेरोनिका किस्कु एवं तृतीय स्थान सुनीता किस्कु ने प्राप्त किया।इस मौके पर निर्वाचन सहायक जयशंकर मिश्रा,दीप्ति रंजना बाडा, रोजगार सेवक नीलिमा टुडू, बमबम कुमार, सत्यवती बाडा, एस्कोलस्टिका हेम्ब्रम सहित अन्य मौजूद थे।
*******************
साहिबगंज:- 24/11/2019.
सड़क हादसे ने घायल व्यक्ति की इलाज़ के बाद मौत,आक्रोशित ग्रामीणो ने घंटो किया सड़क जाम। बोरियो :- थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो-साहिबगंज मुख्य मार्ग के मंझौना गाँव समीप शनिवार देर शाम अज्ञात वाहन के चपेट में आकर घायल हुए व्यक्ति की रविवार को मृत्यु हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार मारीचों गाँव निवासी 51 वर्षीय मोहन सिंह अपने घर के बाहर सड़क के किनारे खड़ा था इसी क्रम में बोरियो की ओर से आ रही अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया।जिससे मोहन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद स्थानीय लोगो ने इलाज़ के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियो में भर्ती कराया।जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घायल व्यक्ति को घर भेज दिया गया।जिसके बाद रविवार अहले सुबह घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर बोरियो-साहिबगंज मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर दिया।जिसके बाद थाना प्रभारी धनपति लोहरा व बीडीओ दयानंद कारजी को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँच कर बीडीओ ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मृतक के पत्नी पावा देवी के नाम से भीम राव अम्बेडकर आवास योजना स्वीकृत कराने आश्वासन दिया एवं तत्काल आर्थिक सहयोग कर जाम को हटाया गया।जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया।इधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
*******************
साहिबगंज:- 16/11/2019.
स्वीप कार्यक्रम के तहत दीप जलाकर कर लोगो को किया मतदान के लिए जागरूक। बोरियो :- स्वीप कार्यक्रम के तहत झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार देर शाम प्रखंड मुख्यालय परिसर में दीपोत्सव का आयोजन किया गया।इस दौरान बीडीओ दयानंद कारजी ने मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।इस मौके पर बीपीओ रजनीश पराशर,डॉ.विवेक कुमार,निर्वाचन सहायक जय शंकर मिश्रा,संतोष कुमार,अंचल सहायक रघुनाथ प्रसाद,जनसेवक पार्वती कुमारी,प्रखंड व अंचल के कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका,जलसहिया सहित अन्य मौजूद थे।
*******************
साहिबगंज:- 09/11/2019.
मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के जोन स्तरीय विजेता टीम रांची रवाना..। बोरियो :- रांची में आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बालक वर्ग में जोन स्तरीय विजेता मोती पहाड़ी,बोरियो की टीम शुक्रवार को बस के माध्यम से रांची के लिए रवाना हुई।इस दौरान थाना प्रभारी धनपति लोहरा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।इस मौके पर कोच अनिल टुडू,टीम मैनेजर -साईमन हेम्ब्रम,सुनील सोरेन,मताल सोरेन,बाबूराम मरांडी,अकबर अंसारी,गुपिन हेम्ब्रम,शिवलाल हांसदा,जेठा सोरेन,मोनसा सोरेन,सफल मुर्मू,मांझी हेंब्रम,मनोज टुडू, बाबुधन मुर्मू,मनोज बास्की,प्राण मरांडी सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 03/11/2019.
मतदान केंद्रों में विशेष शिविर का आयोजन आज..।बोरियो:-जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में सोमवार को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।जिसमे 18 वर्ष या उससे अधिक है,जिनका नाम मतदाता सूची में नही है।उनलोगों का मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाएगा।यह जानकारी निर्वाचन सहायक जयशंकर मिश्रा ने दी।
********************
साहिबगंज :- 03/11/2019.
उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन..। बोरियो:-उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही रविवार को चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ का समापन हो गया।व्रती माताओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार और बच्चों की खुशहाली और उनकी लंबी उम्र की कामना की।इससे पहले अहले सुबह ही व्रती माताओं के साथ उनके परिवार के लोग गाजे-बाजे के साथ छठ घाटों पर पहुंच गए थे।माताओं ने छठ माता की वेदी पर पूजा-अर्चना की।छठ माता की पूजा करने के बाद नदी और पोखरे के पानी में खड़े होकर व्रती माताएं सूर्य भगवान के उदय होने का घन्टो इंतजार करती रहीं।सुबह सूर्योदय के बाद सभी व्रतियों ने सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया। इसके साथ ही 36 घंटे के निर्जला व्रत का समापन हो गया।व्रती माताओं ने घर जाकर व्रत का पारण किया।उसके बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया।प्रखंड के मोरंग नदी,मानसरोबर पोखर,तेलों,मोतिपहाड़ी सहित तमाम स्थानों पर व्रती माताओं ने डूबते व उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। गूंजते रहे छठ गीत..! केरवा जे फरे ला घवद से..., कांच ही बांस की बहंगिया बहंगी लचकत जाए... आदि छठ गीत सभी घाटो में गूंजने लगे।मोरंगनदी,मानसरोवर पोखर,मोतिपहाड़ी सहित आदि इलाकों में सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं की आवाजाही से सड़कें गुलजार हो गईं।घाटों पर अर्घ्य के बाद तक गीतों की गूंज सुनाई दी।
********************
साहिबगंज :- 03/11/2019.
भाजपा समेत अन्य दलों के नेता जेएमएम में शामिल..। बोरियो :- झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व मंत्री लोबिन हेम्ब्रम के बोरियो स्थित आवास पर शनिवार को कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में भाजपा समेत अन्य दलों के नेता तथा कार्यकर्ताओं ने जेएमएम का दामन थामा।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता गफ्फार अंसारी,करीम अंसारी,जेवीएम पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल हेम्ब्रम, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष शक़ील अहमद समेत अन्य दर्जनो लोगो को पूर्व मंत्री लोबिन हेम्ब्रम ने सभी को माला पहनाकर कर स्वागत किया तथा पार्टी का सदस्यता ग्रहण कराया।इस मौके पर अजय हेम्ब्रम,जिला प्रवक्ता सलीम अंसारी,प्रखंड अध्यक्ष शामू बास्की,प्रखंड सचिव रिजवान अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
**********************
साहिबगंज :- 03/11/2019. डीएन लोहरा बने बोरियो थाना प्रभारी..। बोरियो:-एसपी ने बोरियो थाना में पदस्थापित पुअनि धनपती लोहरा को बोरियो थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया है।एसपी कार्यालय से जारी जिलादेश संख्या 1396/19 के तहत आदेश निर्गत किया है।नव नियुक्त थाना प्रभारी धनपति लोहरा ने बताया कि क्षेत्र में अमन-चैन एवं अपराध नियंत्रण करना उनकी प्राथमिकता होगी।विदित हो कि चुनाव आयोग के आदेशानुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी ज्ञापन के आलोक में बोरियो थाना के निवर्तमान थाना प्रभारी राजेश टुडू का स्थानांतरण किया गया है।
संभावित प्रत्याशियों के चयन हेतु विधानसभावार बैठक 3 से...! बोरियो :- झारखंड विकास मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि आगामी तीन, चार और पांच नम्बर को विधानसभावार अलग-अलग बैठक कर कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत तौर पर पार्टी के संभावित उम्मीदवारो के बारे में जानकारी प्राप्त किया जाएगा।बताया कि चयन की प्रक्रिया हेतु केंद्रीय की सात सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि बोरियो विधानसभा की बैठक बोरियो प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक भवन में विधानसभा प्रभारी लक्ष्मण रविदास के अध्यक्षता में आहूत की जाएगी।वही बरहेट विधनसभा की बैठक बरहेट बाजार में विस प्रभारी विनोद यादव के अध्यक्षता में आहूत की जाएगी तथा राजमहल विधानसभा की बैठक गणेश ठाकुर के अध्यक्षता में निरीक्षण भवन में आहूत की जाएगी।उक्त सभी बैठक की साथ ही आगामी 10 नवंबर तक बूथ कमिटि की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश कार्य समिति के लोगो को दिया।इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मुमताज अंसारी,आलम अंसारी,विकास यादव,प्रशांत यादव,कौशर अंसारी,लक्ष्मण रविदास सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 31/10/2019.
हर तरफ है उल्लास का माहौल फलों के दुकान में गजब रौनक...! छठ महापर्व की तैयारी शुरू, नहाय खाय आज..। घाट छेकने की लगी होड़.....! बोरियो :- दीपावली के बाद अब लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी में श्रद्धालु आस्था के साथ जुड़ गए हैं..। पूरे प्रखंड क्षेत्र में इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है..। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ व्रत का आगाज़ कर चुके है..। गुरुवार को नहाय खाय(कद्दू भात) के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ की शुरुआत हो जाएगी..। वही नहाय खाय (कद्दू भात) को लेकर बुधवार को बाजारों में कद्दू(लौकी) की जमकर खरीदारी की गई..। इस दौरान लौकी का दाम आसमान छू रहा था, प्रत्येक पीस 40 रुपया के दर से व्रती खरीदारी करते नज़र आए..। इधर युवा वर्ग की टोली छठ घाटों की साफ सफाई कर अपने अपने घाटो को अंतिम रूप देने में लगे हैं..। सभी नदी, तालाब आदि जगहों की रास्ते का साफ़ सफाई व मरम्मती कार्य मे जुट गए है..। मालूम हो कि इस वर्ष 31 अक्टूबर को नहाय खाय(कद्दू भात),1नवंबर को खरना, 2 नवंबर को सूर्य षष्ठी व्रत संध्या अर्ध्य एवं 3 नवंबर को द्वितीय अर्ध्य के साथ व्रत संपन्न होगी..।
खरीदारी के लिए बाजार में लगी रही भीड़..!
दीपावली त्यौहार खत्म होते ही लोगो ने छठ पूजा की गिनती शुरू कर दिया है..। पूजा नजदीक आते ही इसकी तैयारी जोरों से किया जा रहा है..। जिसको लेकर मंगलवार से ही बाजार में व्रतियों की भीड़ देखी जा रही है..। व्रतियों ने बताया कि सुप, डलिया, मिट्टी के बर्तन, फल, गन्ना आदि पूजन समाग्रियों की खरीदारी की गई..। व्रतियों ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष महंगाई की काफी मार है, बाबजूद नियमानुसार पूजा सामग्रियों की खरीदारी करना ही होगा..। वही क्षेत्रों में कई दिनों से ही छठ के गीत सुनाई देने लगी है..। चारो तरफ छठ गीतों की धुन सुनाई दे रही है..। छठ गीतों के गूंज से लोग भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ है..।
घाट छेकने की लगी होड़..!
नदी, तालाब आदि जगहों पर छठ घाट बनाने की होड़ लगी है..। श्रद्धालु अपने अपने घाटों को चिन्हित करने में लगे है..। मोरंग नदी के तट पर कई दिनों पूर्व से युवाओ की टोली घाटों को बना कर अंतिम रूप देने की तैयारी में जुट गए है..। इस दौरान सुमन साह, विकाश पांडेय, सुमित ठाकुर, मदन पांडेय आदि ने बताया कि युवाओं की टोली प्रतिदिन घाटों की निगरानी के साथ-साथ सजाने का काम करते है..। वही छठ व्रतियों को घाट तक पहुँचने में परेशानी न हो, इसीलिए रास्ते की साफ-सफाई तथा मरम्मत का कार्य किया जा रहा है..।
********************
साहिबगंज :- 30/10/2019.
बी०डी०ओ० ने किया छठ घाट का निरीक्षण..। बोरियो :- प्रखंड के मोरंग नदी में निर्मित छठ घाटों का बी०डी०ओ० दयानंद कारजी ने बुधवार को निरीक्षण किया..। इस दौरान उन्होंने छठ घाट तक आने-जाने के लिए रास्ता, घाटों के आसपास साफ-सफाई, रास्ते की मरम्मति कार्य करने का निर्देश दिया..। इस मौके पर छठ पूजा समिति के संतोष कुमार, रंजन कुमार, अजय सेन, संजय दत्ता सहित अन्य मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 30/10/2019.
बरहेट सी०एच०सी० में सहकर्मी मूल्यांकन का आयोजन..। बरहेट :- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का कायाकल्प कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० बी०डी० मुर्मू के नेतृत्व में सहकर्मी मूल्यांकन किया गया..। यह मूल्यांकन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरियो की टीम के द्वारा किया गया..। इस मौके पर बी०टी०एम० अजीत कुमार, ए०एन०एम० सलिता कुमारी, एल०टी० मिट्ठू कुमार, एफ०पी० विष्णु कुमार भगत, कृष्ण चंद केवट सहित अन्य लोग मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 30/10/2019.
असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार तोड़ा जा रहा योजनाओं का शिलापट्ट..। बोरियो :- प्रखंड क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से विभिन्न योजनाओं का शिलापट्ट तोड़ने का मामला प्रकाश में आ रहा है..। जानकारी के अनुसार बोरियो डाकबंगला परिसर में बीते 28 अक्टूबर को जिला परिषद अध्यक्षा रेणुका मुर्मू ने दामिन डाक बंगला परिसर में 46.55 लाख की लागत से बनने वाले निरीक्षण भवन का शिलान्यास किया था..।उसी रात को असामाजिक तत्वों के लोगों ने शिलापट्ट को तोड़ दिया..। विदित हो कि प्रखंड के बोरियो संथाली में बीते 26 अक्टूबर को बोरियो से मठियो तक करोड़ो के लागत से बनने वाले सड़क का शिलान्यास राजमहल लोकसभा सांसद विजय कुमार हांसदा व क्षेत्रीय विधायक ताला मरांडी ने संयुक्त रूप किया था..। उसी रात शिलापट्ट को असमाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया..। जिसके बाद से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है..। इधर असामाजिक तत्व लगातार इस तरह के वारदात को अंजाम दे रहे है।
********************
साहिबगंज :- 28/10/2019.
जिप अध्यक्ष ने किया निरीक्षण भवन का शिलान्यास..। बोरियो :- जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू के द्वारा सोमवार को दामिन डाक बंगला के परिसर में जिला परिषद द्वारा 46.55 लाख के लागत से स्वीकृत निरीक्षण भवन का विधिवत पूजा अर्चना कर व नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया।इस मौके पर बोरियो बीडीओ दयानन्द कारजी,मुखिया मीना बास्की,मीरा सोरेन,पंसस गफ्फार अंसारी,समाजसेवी संतोष कुमार,शंभू भगत,राकेश कुमार,बिक्रम सिंह,रंजन साह,देवाशीष प्रसाद,अमीन राजेश ठाकुर,संवेदक अशोक यादव,जिछू यादव सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 28/10/2019.
पुल से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल,मौत...! बोरियो :- थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरंग नदी पुल से गिरकर युवक गंभीर रूप से गंभीर रूप से घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को देर शाम बरहेट थाना क्षेत्र के डुमरा डहरलंगी गाँव निवासी 28 वर्षीय दाउथनाथ मुर्मू अपनी पत्नी शांति टुडू के साथ बोरियो बाजार से पैदल लौट कर आ रहा था।इसी क्रम में पुल के बीचों बीच बने सुरंग में युवक गिर गया।जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसके बाद घायल युवक को इलाज़ के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया,चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया।जहाँ इलाज़ के क्रम में रविवार को युवक की मृत्यु हो गयी।बताया जाता है कि मृतक अपने पत्नी शांति टुडू को साथ लेकर किसी काम से कदमा गाँव जा रहा था।
*******************************
साहिबगंज :- 28/10/2019. छठ पूजा समिति की बैठक..। बोरियो :- छठ पूजा समिति की बैठक रविवार को बालक मध्य विद्यालय बोरियो के परिसर में हुई।बैठक की अध्यक्षता संतोष कुमार ने की।बैठक में निर्णय लिया गया कि पूजा समिति के द्वारा मंगलवार से मोरंग नदी का साफ-सफाई कर घाट का निर्माण कराया जाएगा।साथ ही खादी भंडार से मोरंग नदी तक मुख्य पथ पर प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी,ताकि छ्ठव्रतियों को घाट तक आने जाने में किसी भी प्रकार का कोई कष्ट न हो।समिति के सदस्य देवाशीष प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष बीते वर्ष की तुलना में बेहतर व्यवस्था की जाएगी। बैठक के उपरांत समिति के सदस्यों ने मोरंग नदी का मुआयना किया।इस मौके पर विक्रम सिंह,अटल बिहारी दत्ता,देवाशीष कुमार,शंभू भगत,रंजन कुमार,चंदन शर्मा,संतोष साह,बमबम कुमार,मोनू साह,भूनेश्वर तूरी,मनोज दास,संजय दादा,सुशांत,संजय मोदी,बुलबुल साह सहित अन्य मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 26/10/2019.
सांसद ने किया करोड़ो के लागत से बनने वाले सड़क का शिलान्यास..। बोरियो :- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बोरियो संथाली से पोआल मठियो होते हुए पीडब्ल्यूडी रोड तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा व क्षेत्रीय विधायक ताला मरांडी ने संयुक्त रूप से किया।इसके उपरांत सांसद विजय कुमार हांसदा ने कहा कि सड़क के निर्माण से क्षेत्र में विकास का रास्ता खुल जायेगा।उक्त सड़क से रोजाना दर्जनों गाँव के सैकड़ों ग्रामीण आवागमन करते है।पूर्व में बना सड़क पूर्ण रूप से जर्जर हो गया था।जिससे सड़क पर छोटे वाहनों का चलना मुश्किल हो गया था।अब सड़क के बन जाने से वाहनों का चलना शुरू हो जाएगा।जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में मदद मिलेगी।इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शामू बास्की,प्रखंड सचिव रिजवान अंसारी,उपाध्यक्ष फरहाद अंसारी,स्टेफन मुर्मू,सुरेश मरांडी,संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 26/10/2019.
पहाड़िया लाभुकों के बीच बरबटी सहायता राशि वितरण..। बोरियो :- प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक भवन में शनिवार को क्षेत्रीय विधायक ताला मराण्डी ने आदिम जनजाति के बीच बरबटी सहायता राशि का वितरण किया।इस दौरान जेटके कुम्हाजोरी पंचायत क्षेत्र के करमाटांड़ व कबाड़ा गाँव के 95 लाभुकों के बीच राशि वितरण किया गया।जिसमे से पुराने लाभुकों को 4 हज़ार व नए लाभुकों को 7 हज़ार नगद राशि देकर लाभान्वित किया।इस मौके पर अमरेंद्र कुमार,अरबिंद पंडित,दिवाकर साह,झिमरी पहाड़िया,महेशा पहाड़िया,चांदू पहाड़िया सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 26/10/2019.
मतदाताओ के निबंधन के लिए विशेष शिविर का आयोजन..। बोरियो :- उपायुक्त के निदेशानुसार प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं के निबंधन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र 6 प्राप्त किया गया।उक्त शिविर का सभी बीएलओ पर्यवेक्षक एवं प्रखंड के पर्यवेक्षक द्वारा निरिक्षण किया गया।इस मौके पर निर्वाचन सहायक जयशंकर मिश्रा मौजूद थे।
***********************
साहिबगंज :- 24/10/2019. ग्रामीणों को दी गयी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी..। बोरियो :- प्रखंड अंतर्गत खैरवा पंचायत सचिवालय में गुरुवार को विभिन्न विकास व कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दिए जाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में खैरवा, अप्रोल, बिचपुरा, बोरियो बाजार, बोरियो संथाली पंचायत क्षेत्र के लोगो को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।इस दौरान मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना,प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना,मुख्यमंत्री शुकन्या योजना,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,उज्ज्वला योजना,कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति के लिए चलाए जाने वाली योजना,कमल क्लब,पेंशन संबंधित,14वें वित्त आयोग के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।साथ ही योजनाओं से संबंधित आवेदन जमा लिया गया।इस मौके पर मुखिया रीता मालतो,पंचायत सचिव मोतीलाल मुर्मू,जीपीएस रायसन मुर्मू,हल्का कर्मचारी फारूक अंसारी,बीटीएम राजदेव सिंह,जनसेवक पार्वती सोरेन,रोजगार सेवक सरफराज अंसारी सहित अन्य सैकड़ो मौजूद थे।
*******************
साहिबगंज :- 23/10/2019.
एक ही परिवार के दो बच्चो की पोखर में डूबने से मौत..। बोरियो :- प्रखंड अंतर्गत चासगामा पंचायत क्षेत्र के लीलाटाड़ गाँव मे मंगलवार देर शाम को एक ही परिवार के दो बच्चे की पोखर में डूबने से मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार जुगल साह के 10वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी अपने 7वर्षीय भाई विकास कुमार के साथ वर्तन धोने के लिए घर के बगल के पोखर में गयी थी।इसी क्रम में विकास कुमार पोखर में डूबने लगा,भाई को डूबते देख प्रिया कुमारी अपने भाई को बचाने के लिए पोखर में कूद गई।जिससे दोनों भाई-बहन की पोखर में डूबने से मौत हो गयी।इधर दोनो बच्चो के मौत के बाद पूरे गाँव मे मातम छा गया।वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।इधर भाजपा युवा नेता बरण किस्कु मृतक परिजनों से मिलकर दुख प्रकट किया।उन्होंने परिजनों को हर संभव सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।
*******************
साहिबगंज :- 23/10/2019.
जनजातीय छात्र जुटान में शामिल होने जा रहे छात्रो को विधायक ने परिषद् का झंडा दिखाकर किया रवाना..। बोरियो :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् झारखण्ड प्रदेश द्वारा द्वितीय जनजातीय छात्र जुटान अभियान चलाया जा रहा है।जिसको लेकर कार्यक्रम प्रमुख राजदुलार मुंडा के नेतृत्व में साहेबगंज जिला से बुधवार को सैकड़ों छात्र व छात्रा दुमका रवाना हुए।छात्र छात्राओं को बोरियो विधायक ताला मराण्डी ने परिषद् का झण्डा दिखाकर रवाना किया।इस दौरान ताला मराण्डी ने कहा कि प्रदेश जनजातीय छात्र जुटान आदिवासी समाज के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।राजदुलार मुंडा ने बताया कि छात्र जुटान कार्यक्रम में साहेबगंज के विभिन प्रखंडो से छात्र व छात्राएं रवाना हुए। इस मौके पर सीनेट सदस्य धर्मेंद्र कुमार,स्यामल दत्ता,एसएफडी संयोजक मिथुन पांडेय,जिला संगठन मंत्री अभिषेक शर्मा,जिला संयोजक धर्मराज मंडल,संजीव कुमार,मोहन रक्षित,दिवाकर साह,अर्जुन किस्कू,चंदन कुमार,श्रवण कुमार रमण,नमिता टुडू,नैंसी मुर्मू,जनिता हेम्ब्रम,सुशील मुर्मू,बुची मुंडा,सिकंदर,अनिल,रंजीत सहित सैकड़ों छात्र व छात्रा शामिल थे।
********************
साहिबगंज :- 23/10/2019.
विद्यालय प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बना गफ्फार..। बोरियो :- बालक मध्य विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रबंधन समिति का पुर्नगठन किया गया।सभा की अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख मंडल मराण्डी ने किया।सभी चयनित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से गफ्फार अंसारी को विद्यालय प्रबंधन समिति का अध्यक्ष एवं फूलकुमारी को उपाध्यक्ष के रूप में चयन किया गया।इसके अलावे पाँच पुरूष एवं पाँच महिलाओं को सदस्य के रूप में चयन किया गया।सदस्यों के चयन में समानुपातिक तरीके से सभी समुदाय के अभिभावकों का प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ।इस मौके पर बीपीओ मनीष कुमार बतौर पर्यवेक्षक बीआरपी आशुतोष कुमार सीआरपी सुल्तान आलम,शाहजँहा अंसारी के अलावा बोरियो बाजार की मुखिया मीना बास्की,समाजसेवी नरेन्द्र शर्मा शिक्षक शंकरनाथ रक्षित,संतोष कुमार,गणेश सिंह सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 22/10/2019.
भाजपा सरकार में संथाल परगना सहित पूरे झारखंड ने विकास की गाथा लिखी :- सुनील..! बोरियो :- ब्लॉक मैदान में मंगलवार को लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि दुमका सांसद सुनील सोरेन,बोरियो विधायक ताला मरांडी,जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेत्री रेणुका मुर्मू,भाजपा युवा नेता सूर्यनारायण हांसदा व बरण किस्कु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं माँ भारती के तश्वीर पर माल्यार्पण कर किया।सर्वप्रथम बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मनोज साह ने मुख्य अतिथि सुनील सोरेन को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।इसके पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनील सोरेन ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों और उद्योगपतियों की नही बल्कि यह सरकार गरीबो की है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने कार्यकाल में गरीब के हित में कार्य किया है।कहा कि भाजपा सरकार ने पक्का मकान,बिजली,शौचालय,पानी देकर लोगो को लाभान्वित किया है।उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश का अगर कोई विकास कर सकता है तो वो भाजपा है।कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार झारखंड प्रदेश को विकास के पथ पर रवाना कर दिया है।उन्होंने कहा कि संथाल परगाना सहित सम्पूर्ण झारखंड में विकास की नयी गाथा लिखी है।इस मौके पर जिला महामंत्री श्रीनिवास यादव,जिला अध्यक्ष पापु साह,बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष उज्जवल मंडल,भाजपा वरिष्ट कार्यकर्ता कमल भगत,गौरीशंकर विद्यार्थी,बोरियो प्रखंड अध्यक्ष जयकांत भगत,मनोज रुज सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 22/10/2019.
भाजपा शासन में आदिवासीयो का विकास संभव नही :- बाबूलाल..! बोरियो :- जनादेश यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी मंगलवार को प्रखंड के रनचारा मैदान पहुँचे।उनके आगमन पर झाविमो कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।इसके उपरांत उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर जनता का साथ मिला तो मैं सबसे पहले गरीबी और बेरोजगारी को खत्म करूँगा।कहा कि भाजपा शासन में आदिवासीयों का विकास संभव नहीं है।कहा कि झाविमो की सरकार बनी तो हर गरीब को रोजगार एंव संथाल का विकास संभव है।उन्होंने विपक्षी भाजपा पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षो में रघुवर सरकार ने भोली भाली जनता को विकास के नाम पर ठगने का कार्य किया है।उन्होंने कहा कि अगर जनता जनार्दन के सहयोग से झाविमो की सरकार बनी तो सर्वप्रथम गाँव-गाँव तक सड़क,शिक्षा एवं बेरोजगारों को रोजगार देने का कार्य करेगी।इस मौके पर झाविमो जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव,प्रखंड अध्यक्ष मुमताज़ अंसारी,युवा नेता विपिन किस्कु,नौशाद आलम,अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष कौशर अंसारी,बाबूलाल हेम्ब्रम सहित अन्य मौजूद थे।
साहिबगंज :- 21/10/2019.
विधिक सेवा प्राधिकार के तहत लोगो को दी गयी कानूनी जानकारी..। बोरियो :- जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा सोमवार को प्रखंड के बांझी बाजार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे लोगो को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गयी।इस दौरान स्थायी लोक अदालत के अधिवक्ता शिवशंकर दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार आमलोगों को न्याय दिलाने का कार्य करता है।इस मौके पर अधिवक्ता नवीन निर्माण,लालबाबू यादव,संजय कुमार देव,पारा लीगल वोलेंटियर मो० महफूज आलम,सुनील यादव,वंदना कुमारी,शिवानंद प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 20/10/2019.
पारा शिक्षक 24 को भाजपा प्रदेश कार्यालय में देंगे धरना..। बोरियो :- एकीकृत पारा शिक्षक संघ प्रखंड इकाई की बैठक बोरियो बीआरसी परिसर में रविवार को हुई।बैठक की अध्यक्षता मुख्तार आलम ने की।बैठक में सर्वसम्मति से राज्य कमेटी द्वारा घोषित 24 अक्टूबर को भाजपा प्रदेश कार्यालय के समक्ष धरना में शामिल होने का निर्णय लिया गया।पारा शिक्षक संतोष कुमार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बोरियो प्रखण्ड के सैकड़ो पारा शिक्षक शामिल होंगे।इस मौके पर संतोष कुमार,एनामूल हक,नवल साह, संजय कुमार,रैहान अंसारी,देवेन्द्र प्रसाद,राकेश निराला,मुबारक अंसारी,रचना देवी,मायाशंकर महतो,इम्तियाज अंसारी,त्रिलोकी पंडित,यशोमती देवी,मनोज गोस्वामी,बिरजू साह,राम किस्कू,महेश्वर मालतो,सकला किस्कू,राम नरायण पंडित, विश्वनाथ रमण सहित अन्य मौजूद थे।
विधायक ने किया विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास..। बोरियो :- विधायक ताला मरांडी ने शनिवार को विधायक निधि से बनने वाले थाना परिसर में छतदार चबूतरा,बिचपुरा तालाब में सीधी घाट का निर्माण,केंदुआ गाँव मे पीसीसी सड़क निर्माण,रानीडीह गाँव मे पीसीसी सड़क निर्माण,मठियो गाँव में पीसीसी सड़क निर्माण सहित अन्य योजनाओं का शिलान्यास विधिवत रूप से पूजा अर्चना व नारियल फोड़ कर किया।साथ ही उन्होंने प्रखंड कार्यालय स्थित सामुदायिक भवन में लाखो के लागत से बनने वाली कुल 21 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया।इसके पश्चात उन्होंने प्रखंड के जेटके पंचायत के कामोगोड़ा गाँव के 26 पहाड़िया लाभुकों के बीच बरबट्टी सहयोग राशि का वितरण किया गया।इस मौके पर एएसआई रत्नेश्वर सिंह,जितेन तिग्गा,जेई अमरेंद्र पंडित,पंसस गफ्फार अंसारी,धर्मेंद्र साह, विजय यादव,दिवाकर साह,मुज़्ज़फर अंसारी,सहित अन्य मौजूद थे।
विभागीय लापरवाही के कारण एस०एम०सी० का पुर्नगठन पुनः स्थगित हुआ..! बोरियो :- बालक मध्य विद्यालय बोरियो में एसएमसी का पुनर्गठन एक बार फिर स्थगित कर दिया गया..। विभागीय सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को पुर्वाह्न 10:00 बजे बालक मध्य विद्यालय बोरियो के एस०एम०सी० का पुर्नगठन होना था..। इसके लिए विभाग द्वारा बी०आर०पी० आशुतोष कुमार, सी०आर०पी० शहजहाँ अंसारी एवं सुल्तान आलम को पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किया गया था..। इस निमित्त अभिभावकों की उपस्थिति ज्यादा से ज्यादा हो, शिक्षकों के द्वारा विद्यालय के सभी छात्रों को सूचना दे दी गई थी..। परन्तु विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षक शंकरनाथ रक्षित के चुनाव प्रशिक्षण में भाग लेने के कारण एक बार फिर पुर्नगठन स्थगित करना पड़ा..। जबकि वर्त्तमान में उक्त विद्यालय में अठारह शिक्षक कार्यरत है..। जानकारों का मानना है कि वर्ष 2018 में विद्यालय का विलय कन्या मध्य विद्यालय एवं उत्क्र० उर्दू मध्य विद्यालय में हो जाने के उपरांत पुर्नगठन हो जाना चाहिए था..। पुर्नगठन प्रक्रिया में शिक्षक का बहूत ज्यादा रोल नही रहता..। प्रधान शिक्षक की अनुपस्थिति में वरीय शिक्षक को प्रभार देकर पुर्नगठन कराया जा सकता था..। चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने हेतु एक बी०आर०पी० एवं दो सी०आर०पी० की प्रतिनियुक्ति की गई थी..। अभिभावकों के सत्यापन के लिए नामांकन पंजी एवं छात्रोपस्थिति पंजी तथा पुर्नगठन के कार्यवाही के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक पंजी,सूचना पंजी एवं विहित प्रपत्र की आवश्यकता होती है..। जिसे प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा वरीय शिक्षक को हस्तगत कराया जा सकता था, परन्तु ऐसा नही हुआ..। इस विद्यालय में पुर्नगठन दुबारा स्थगित हुआ..। विभागीय सूत्रों के मुताबिक पुर्नगठन की तिथि एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई..। संभवतः आगामी बुधवार को पुर्नगठन कराया जा सकता है..।
********************
साहिबगंज :- 16/10/2019.
अज्ञात बोलेरो के चपेट में आकर घायल हुई महिला की इलाज़ के क्रम में मौत। बोरियो :- बीते मंगलवार को बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो-तीनपहाड़ मुख्य पथ के डुमरिया गाँव समीप अज्ञात बोलेरो के चपेट में आकर घायल हुए महिला की इलाज़ के क्रम में मृत्यु हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार डुमरिया गाँव निवासी 45 वर्षीया होपनमय हेम्ब्रम अज्ञात बोलेरो के चपेट में आकर घायल हो गयी थी,जिसे इलाज़ के लिए स्थानीय लोगो द्वारा बोरियो सीएचसी में भर्ती कराया गया था।चिकित्सकों ने घायल होपनमय हेम्ब्रम का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया था।जहाँ इलाज़ के क्रम में उनकी मृत्यु हो गयी।जिसके बाद बुधवार को भाजपा युवा नेता सूर्यनारायण हांसदा मृतिका के घर ढांढस बंधाने पहुँच गए।उन्होंने मृतिका के परिजनों को शव का दाह संस्कार के लिए सहायता राशि दिया।उन्होंने मृतिका के परिजनों को हर संभव सरकारी लाभ या मुवावजा दिलाने का आश्वासन दिया।
साहिबगंज :- 16/10/2019.
सामाजिक आंकेक्षण की प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन..। बोरियो :- मनरेगा अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण की प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक भवन में किया गया..। जिसमें बांझी संथाली, चासगामा, बोरियो संथाली, विशनपुर व बिराबलकन्दर पंचायत का जनसुनवाई किया गया..। इस दौरान अंकेक्षण दल द्वारा चासगामा पंचायत के 6 लोगो का जॉब कार्ड में कार्यो की प्रविष्टि नही किया गया है,मामले को ज्यूरी के सदस्यों द्वारा जिला स्तरीय जनसुनवाई में अग्रसारित किया है।वही सदानंद साह के जमीन पर समतलीकरण में 36 हज़ार 2 सौ 88 रुपया मास्टर रोल में बीपीओ के बिना हस्ताक्षर के निकासी कर लिया गया है,जिसमे ज्यूरी सदस्यों के द्वारा बीपीओ को 5 रुपया का जुर्माना लगाया गया गया। वही आंकेक्षण दल कुल 76 योजनाओं का अभिलेख उपलब्ध नही कराया गया है,जिसकी कुल राशि 7लाख 96 हज़ार 295 रुपया है,उक्त मामले पर रोजगार सेवक को जिला जनसुनवाई में सभी योजनाओं के अभिलेखों को उपलब्ध करने का अल्टीमेटम दिया गया है।साथ ही आंकेक्षण दल के द्वारा 6 नाडेप व 1 बकरी सेड धरातल पर नही पाया गया है,ज्यूरी सदस्यों ने रोजगार सेवक को धरातल पर योजनाओं का निर्माण करा कर जिला जनसुनवाई से पूर्व योजनाओं का फोटो उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।वही बांझी संथाली पंचायत में आंकेक्षण दल को 3 समतलीकरण व 1 आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण का अभिलेख उपलब्ध नही कराया गया है,जिसपर ज्यूरी सदस्यों द्वारा सभी चारो योजनाओं पर एक-एक हज़ार रुपए का जुर्माना पंचायत सचिव व रोजगार सेवक पर लगाया है।साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के मजदूरों को मनरेगा के तहत कुल 12 लाख 57 हज़ार 984 रुपया का भुगतान किया गया है,जिसका मस्टर रोल आंकेक्षण दल को उपलब्ध नही कराया गया है,जयूरी सदस्यों द्वारा रोजगार सेवक को जिला जनसुनवाई से पूर्व उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।इस मौके पर मनरेगा लोकपाल अब्दुस सुभान,डीआरपी पंचम प्रशाद वर्मा, बीआरपी उत्तम ठाकुर,शंकर दास,अंजू कुमारी,ज्यूरी सदस्य बरण किस्कु,मंडल मरांडी सहित अन्य मौजूद थे।समाचार लिखे जाने तक जनसुनवाई जारी था।
*********************
साहिबगंज :- 16/10/2019. स्वास्थ्य विभाग की बैठक में दिए गए कई दिशा-निर्देश..। बोरियो :- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में सोमवार को स्वास्थ्य और कल्याण सेन्टर की सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी,एएनएम व एमपीडब्ल्यू का बैठक बीपीएम अजित रॉय के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।जिसमे बोरियो एवं मंडरो में संचालित सभी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र में राज्य से प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुरूप ओपीडी एवं आउटरीच शिविर आयोजित कर सभी का जाँच एवं इलाज करने का निर्देश दिया गया।इस दौरान एचडब्लूसी में प्रत्येक कार्य दिवस पर ओपीडी 6 घंटे के लिए संचालन करने,आउटरीच कैम्प के अंतर्गत ग्राम स्तर पर शिविर लगाकर लक्ष्य के अनुरूप लोगो का तीन बीमारियों का जांच करने,उच्च रक्तचाप और मधुमेह एवं कैंसर जैसी बीमारियों का जांच करने तथा सभी प्रकार के प्रतिवेदनों पर सीएचओ का हस्ताक्षर करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।इस मौके सीएचओ सुमित्रा गुड़िया,निर्मल खेस,विर्तीला तिरकी,एएनएम विभा कुमारी,पूनम कुमारी,रीना हेम्ब्रम,नवरत्न सिंह,टेरेसा टुडू,लकड़ा मरियम,एमपीडब्ल्यू मुरारी लाल गोंड़,शशि शेखर शर्मा,सुमन कुमार,अमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
*******************
साहिबगंज :- 16/10/2019.
डायरिया नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन। बोरियो :- प्रखण्ड क्षेत्र के बाँस पहाड़ गाँव में बुधवार को डॉ पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान डायरिया संभावित कुल 80 मरीज़ों का जाँच एवं उपचार किया गया।साथ ही डॉ पंकज कुमार द्वारा ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया,इस दौरान उन्हें बासी खाना नही खाने तथा साफ एवं गर्म पानी पीने की सलाह दी गयी।इस मौके पर एएनएम मनीषा कुमारी,मुन्नी कुमारी,वायलेट सोरेन,मनीष कुमार,राजेश कुमार,भागु हरिजन मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 15/10/2019. अज्ञात बोलेरो के चपेट में आकर एक महिला घायल,एक की मौत..। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुवावजे की माँग को लेकर बोरियो-तीनपहाड़ मुख्य मार्ग को घंटो किया जाम..। बोरियो :- थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो-तीनपहाड़ मुख्य मार्ग के डुमरिया गाँव समीप सोमवार को अहले सुबह एक बच्चा समेत दो महिला अज्ञात बोलेरो के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार डुमरिया सड़क टोला निवासी 45 वर्षीय होपनमय हेम्ब्रम व 22 वर्षीय पकलु टुडू अपने 1वर्षीय पुत्र रजनेश मरांडी के साथ तीनपहाड़ जाने के लिए सड़क किनारे बैठ कर गाड़ी का इंतज़ार कर रही थी।इसी क्रम में बोरियो की ओर तेज़ गति से आ रही बोलेरो ने तीनो को अपने चेपेट में ले लिया।जिससे दोनो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी।वही बच्चे को हल्की फुल्की चोट आई है।जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को बोरियो सीएचसी में भर्ती करवाया।जहाँ चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल पकलु टुडू को मृत घोषित कर दिया एवं होपनमय हेम्ब्रम का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बोरियो-तीनपहाड़ मुख्य मार्ग को बाँस-बल्ला लगाकर घंटो जाम कर दिया।बताया जाता है कि मृतिका पकलु टुडू दतमन बेचकर अपना गुजर बसर कर रही थी।वही उनके मौत से दो छोटे-छोटे बच्चो के सर से माँ की ममता का साया उठ गया है।इधर घटना की सूचना बोरियो थाना को मिलते ही थाना प्रभारी राजेश टुडू,एएसआई दिलीप कुमार, मनसा हजाम,नवीन कुमार सहित अन्य पुलिस बल जाम छुड़ाने के लिए घटनास्थल पर पहुँचे,जहाँ आक्रोशित ग्रामीणों ने मुवावजे की माँग को लेकर पुलिस को घेर लिया।जिसके बाद बीडीओ दयानंद कारजी घटनास्थल पर पहुँच कर मृतका के परिजनों को दाह संस्कार के लिए मुवावजा दिया।इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम खुलवाया गया।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।इधर पुलिस मामले की छानबीन में कर रही है।
*********************
साहिबगंज :- 15/10/2019. वी०वी० पैट व ई०वी०एम० मशीन संचालन की दी गयी जानकारी..। बोरियो :- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों को मास्टर ट्रेनर हरिनंदन पंडित के द्वारा मंगलवार को वीवी पैट व ईवीएम मशीन संचालन का प्रशिक्षण दिया गया।इस मौके पर जयशंकर मिश्रा,अजय कुमार,अशोक गुप्ता,उमेश मंडल,ब्रज किशोर मल्लिक,मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 14/10/2019.
वी०वी० पैट व ई०वी०एम० मशीन की दी गयी जानकारी। बोरियो :- प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोगो को वी०वी०पैट० व ई०वी०एम० मशीन की जानकारी दी गयी..। इस मौके पर निर्वाचन सहायक जयशंकर मिश्रा, निरंजन कुमार, प्रीतम कुमार, कैश अंसारी, दीपक साह सहित अन्य मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 14/10/2019. झा०मु०मो० युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बने पंकज..। बोरियो :- झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने सोमवार को झा०मु०मो० युवा नेता पंकज मड़ैया को युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है..। इस मौके पर पूर्व मंत्री लोबिन हेम्ब्रम, केंद्रीय उपाध्यक्ष अजय हेम्ब्रम सहित अन्य दर्जनो कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया है।
********************
साहिबगंज :- 14/10/2019.
हत्या मामले में 4 अभियुक्तों गिरफ्तार कर भेजा जेल..। बोरियो :- थाना कांड संख्या 453/19 के अभियुक्त तलु मरांडी, कबड़ो मरांडी,डूगर मरांडी, बड़ा सोम मरांडी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है..। थाना प्रभारी राजेश टुडू ने बताया कि बीते दिन हुए कोलखा गाँव में संझली टुडू के हत्या मामले के अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया..। बाकी लोगों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा..।
*******************
साहिबगंज :- 11/10/2019.
डायरिया नियंत्रण को लेकर चिकित्सा शिविर का आयोजन..। बोरियो :- प्रखण्ड के चानन एवं कबूतरखोपी में डायरिया से बचाव हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे लोगो जांच एवं इलाज किया गया।इस दौरान चानन में 232 एवं कबूतरखोपी में 132 ग्रामीणों के बीच डायरिया के लक्षण एवं बचाव के लिए ओआरएस का पैकेट वितरित किया गया।साथ ही ग्रामीणों को ओआरएस का घोल बनाने एवं प्रयोग की विधि के बारे में विस्तार से बताया गया।इस दौरान प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि बाढ़ का पानी कम होने पर डायरिया की आशंका बढ़ जाती है। इस कारण मदनशाही एवं लोहंडा स्वास्थ्य केंद्र अन्तर्गत चानन, कबूतरखोपी, बड़ा मदनशाही, गोपालचौकी गाँव मे डायरिया नियंत्रण हेतु लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगो का इलाज किया जा रहा है। साथ ही साथ लोगो को डायरिया से बचाव के तरीके बताए जा रहे है। इस मौके पर डॉ सुदामा साह, डॉ पंकज कुमार गुप्ता, स्टाफ नर्स मनीषा कुमारी, एएनएम हेना कौशर, मुन्नी कुजूर, एमपीडब्ल्यू मुरारी लाल गोंड़, बिनोद सिंह, शशि शेखर शर्मा, विक्रम शर्मा, विमल ओझा, स्वास्थ्य कर्मी योगेंद्र साह उपस्थित थे।
********************
साहिबगंज :- 11/10/2019.
आगामी विस चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक..। बोरियो:-झामुमो प्रखंड कमिटि की बैठक शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष शामू बास्की के अध्यक्षता में बैठक हुई।जिसमे आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विभिन्न विषय बिंदुओ पर चर्चा की गई।इस मौके पर पूर्व मंत्री लोबिन हेम्ब्रम,प्रखंड सचिव रिजवान अंसारी,सोनिया टुडू,सुनील मरांडी,गोपाल हेम्ब्रम, थॉमस हांसदा,सलीम अंसारी,लखीराम मुर्मू सहित अन्य उपस्थित थे।
*****************************
साहिबगंज :-08/10/2019. मानवता शर्मशार..! 55 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म,हत्या..। बोरियो:-थाना अंतर्गत खैरवा पंचायत क्षेत्र के मुर्गाबानी गाँव से बोरियो पुलिस ने सोमवार को मकई के खेत से एक वृद्ध महिला का अर्धनग्न शव बरामद किया है।शव की शिनाख्त बड़ा पानदन गाँव निवासी 55 वर्षीय महिला के रूप में हुई है..। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतका के साथ सामुहिक दुष्कर्म के उपरांत गला दबाकर निर्मम हत्या की गई है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम सात बजे के आसपास मुर्गाबानी निवासी सोनाराम मड़ैया के घर मे मृतका, उसका पति एवं अन्य दो लोग शराब पी रहे थे। मृतका का पति शराब के नशे में धुत होकर सोनाराम मड़ैया के घर पर ही सो गया।जिसके बाद कुछ अज्ञात लोगों ने मौका देख महिला को जबरन सोनाराम मड़ैया के घर के पीछे मकई के खेत मे ले जाकर सामुहिक दुष्कर्म कर गला दबाकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी।इधर पुलिस को सूचना मिलते ही एसआई धनपति लोहरा,एएसआई जितेन तिग्गा,रत्नेश्वर सिंह,मनसा हजाम सहित अन्य ने घटनास्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस संदर्भ में थाना प्रभारी राजेश टुडू ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
********************
साहिबगंज :- 06/09/2019.
बी०डी०ओ० को मिला अंचलाधिकारी का प्रभार..। बोरियो :- उपायुक्त राजीव रंजन ने बोरियो बीडीओ दयानंद करजी को आगामी 13 अक्टूबर तक बोरियाे अंचलाधिकारी का पूर्ण प्रभार का आदेश निर्गत किया है।मालूम हो कि अंचलाधिकारी नीतू कुमारी बीते 29 सितम्बर से अवकाश में है।उपायुक्त ने बीडीओ को अंचल का निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी भी बनाया है।
********************
साहिबगंज :- 06/09/2019.
बोरियो में जन्म लिया असमान्य बच्चा, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय..। बोरियाे:-प्रखंड के जिरूल प्रसव केन्द्र में शुक्रवार की रात एक असमान्य बच्ची का जन्म हुआ।केन्द्र की एएनएम काबेरी सरकार ने बताया कि कोलखा गाँव निवासी मुंशी किस्कु की पत्नी संझली बास्की ने इस असामान्य बच्चे को जन्म दिया है।बच्ची का हाथ-पैर नहीं है।बच्ची के असामान्य जन्म लेने से आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।आस पास के लोगो के बीच चर्चा का बिषय बना हुआ है।लोग तरह-तरह के चर्चा कर रहे है।वही आस पास के लोग बच्चें को देखने के लिए सैकड़ो के तादाद में जमा हो रहे है।वही बच्चे को देखने के लिए प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी डा० बुद्धदेव मुर्मू केंद्र पहुँचे।उन्होंने बताया कि असमान्य बच्ची अविकसित पैदा हुई है, इसके कई कारण हो सकते है।इस तरह के बच्चे का जन्म किसी दवा के साइड-इफेक्ट एंव रिऐक्शन के कारण हो सकता है।
********************
साहिबगंज :- 06/09/2019.
पति के प्रताड़ना से पत्नी ने खाया जहर,मौत..! बोरियो :- थाना क्षेत्र के अप्रौल खेतौरी टोला में एक शादी-शुदा महिला ने पति के प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा ली।इलाज़ के क्रम में महिला की मौत हो गई।पुलिस ने पति के विरूद्ध धारा-306 के तहत मामला दर्ज किया है।मिली जानकारी के अनुसार अप्रौल खेतौरी टोला की 30 वर्षीय मनिका देवी ने शुक्रवार की रात को पति किरतन राय के प्रताड़ना से तंग होकर जहर खा लिया।जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता ठाकुर गंगटी के बड़ा मनियन कला निवासी जगदीश सिंह ने बताया कि उसकी बेटी मनिका की शादी दस वर्ष पूर्व कीर्तन राय के साथ हुई थी।किरतन शादी के बाद से उसकी बेटी के साथ मारपीट करता रहता था।बताया कि शुक्रवार को भी किरतन राय ने अपनी पत्नी मनिका को बेहरमी से पीटा था।जगदीश सिंह ने बताया कि उसे उनके किसी रिश्तेदार ने पुत्री की की मौत की खबर दी।सूचना मिलते हीं थाना पहुंच कर घटना की सूचना पुलिस को दी।रात को पुलिस घटनास्थल पहुंच कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया।घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।इधर थाना प्रभारी राजेश टुडू, एएसआई आरके सिंह,दिलीप यादव,मनोज शर्मा घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।थाना प्रभारी राजेश टुडू ने बताया कि मृतका के पति के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
*********************
साहिबगंज :- 06/09/2019. अज्ञात बोलेरो ने ऑटो को पीछे मारा टक्कर,एक घायल..। बोरियो :- थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो-साहिबगंज मुख्य मार्ग के चांदनी चौक गाँव के समीप रविवार को अज्ञात बोलेरो ने ऑटो को पीछे से धक्का मार दिया।जिससे एक युवक घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार परसा गाँव निवासी 23 वर्षीय युवक मधु मालतो बोरियो से ऑटो में सवार होकर अपने घर लौट कर जा रहा था।इसी क्रम में अज्ञात बोलेरो ने ऑटो को पीछे से धक्का मार दिया।जिससे ऑटो के पीछे बैठे मधु मालतो घायल हो गया।जिसके बाद स्थानीय लोगो ने घायल युवक को सीएचसी बोरियो में भर्ती कराया।जहाँ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीडी मुर्मू ने घायल युवक का उपचार किया।
बोरियो में निकली वारी कलश यात्रा,हज़ारो श्रद्धालु हुए शामिल। बोरियो:-शारदीय नवरात्र के सातवें दिन प्रत्येक वर्ष के भाँति इस वर्ष भी मोरंग नदी तट से पुराना दुर्गा मंदिर बंगाली टोला एवं तेली टोला दुर्गा मंदिर से श्रद्धालुओं ने विधिवत वारी कलश शोभा यात्रा निकाली।कलश यात्रा बाजार के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुँची।वारी कलश यात्रा में हज़ारो तादात में श्रद्धालु शामिल हुए।वारी कलश यात्रा के साथ ही सैकड़ों श्रद्धालु दंडवत प्रणाम करते हुए मंदिर परिसर पहुँचे।वारी कलश यात्रा मंदिर परिसर पहुँचते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।वही वारी कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी राजेश टुडू के नेतृत्व में विभिन्न चौक-चौराहा पर पुलिस बल तैनात किए गए थे।वही थाना प्रभारी के निर्देशानुसार मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।मंदिर परिसर के चारो और लागये गए सीसीटीवी कैमरे नियंत्रण कक्ष पूजा पंडाल के प्रमुख कार्यालय से किया जा रहा था।वही सीसीटीवी कैमरे से असामाजिक तत्वों पर पूजा कमिटि पैनी नज़र रख रही हैं।
इस मौके पर पूजा व्यवस्था प्रमुख विक्रमादित्य सेन,श्रीकांत रक्षित,सुशांत दे,सुमन साह, सीताराम रक्षित,गौतम दास,अमित रक्षित सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 05/09/2019.
डायरिया नियंत्रण को ले डहरलंगी गाँव में लगा चिकित्सा शिविर..। बोरियो:-प्रखंड अंतर्गत चासगामा पंचायत क्षेत्र के डहरलंगी गाँव मे मंगलवार को डायरिया नियंत्रण हेतु चिकित्सा शिविर लगाया गया।शिविर में डायरिया नियंत्रण की दवा,लक्ष्ण एवं बचाव के बारे में बताया गया।विदित हो कि बीते चार अक्टूबर को साहिया के द्वारा उक्त गाँव में डायरिया फैलने की सूचना दी गयी थी।इसके पश्चात एएनएम रीता मराण्डी के द्वारा पूरे गाँव में ओआरएस पैकेट का वितरण किया गया था और लोगो को सावधानी बरतने की सलाह दी गयी थी।वही शनिवार को बोरियो सीएचसी में चार मरीज का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।उक्त चिकित्सा शिविर में ग्रामीणों को डॉ पंकज कुमार गुप्ता के द्वारा डायरिया से बचाव के निम्नाकित सलाह दिए गए।जिसमे बासी या दूषित भोजन नही करने,पानी को उबाल कर पीने एवं घर के अगल-बगल में जल जमाव न होने देने का सलाह दिया तथा डायरिया के लक्ष्ण दिखते ही साहिया एवं एएनएम से सलाह लेने का अपील किया है।इस मौके स्टाफ नर्स मनीषा कुमारी,एएनएम रीता मरांडी,मुन्नी कुजूर,फार्मासिस्ट मनीष कुमार,ड्रेसर मनेंद्र मिश्रा,एमपीडब्ल्यू बेंजामिन मुर्मु,संजय हरिजन सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 05/09/2019.
दुर्गापूजा के उपलक्ष्य पर तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन..! बोरियो :- दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में इलेवन स्टार क्लब के तत्वावधान में डुमरिया मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।उक्त टूर्नामेंट का उद्धघाटन बोरियो थाना प्रभारी राजेश टुडू व तेलों मुखिया लुकस हांसदा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।तत्पश्चात गांधीग्राम और करनपूरा के टीम को मैदान में उतारा गया।इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष रामजी मुर्मू,सचिव सुशील टुडू,समाजसेवी संतोष कुमार,दिनेश सोरेन,सुनील टुडू,श्रीराम हेम्ब्रम, मनीष ठाकुर सहित अन्य मौजुद थे।
*********************
साहिबगंज :- 05/09/2019. दुर्गा पूजा को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च। बोरियो :- दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस निरीक्षक सुरज उरांव के नेतृत्व में शानिवार को बोरियो बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया।फ्लैग मार्च थाना द्वार से निकल कर बाजार का भ्रमण किया।इस दौरान थाना प्रभारी राजेश टुडू ने बताया की दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन सजग है।उन्होंने लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल में मेला एवं पूजा अंर्चना करने का अपील किया।इस मौके पर एसआई धनपति लोहरा,रत्नेश्वर सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 02/10/2019.
स्वदेशी मिट्टी के बर्तन उपयोग करने से रोग मुक्त होंगे लोग :- बरण..! बोरियो :- गाँधी जयंती एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर पानवटी इंडिया के तत्वाधान में भारत को प्रदूषण मुक्त बनाने को लेकर मुहिम चलाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य बरण किस्कू एवं मुखिया मीना बास्की उपस्थित थे।कार्यक्रम में बरण किस्कु ने स्वदेशी मिट्टी का बोतल तथा बर्तन उपयोग के बारे में लोगों को समझाया और इस उपयोग से ग्रामीण स्तर पर रोजगार सृजन के अवसर प्राप्त होने की चर्चा की।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के गतिवधियों को बढावा देने पर हमारे भारत की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेंगी।कहा कि मानव जाति इसके इस्तेमाल से रोगमुक्त भी रहेंगे।इस मौके पर पानवटी इण्डिया के निर्देशक आरती कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रजापति प्रकाश बाबा,सोनू सिंह,बीरू कुमार,मनोज कुमार भगत,राहुल कुमार,मधुसुदन दत्ता,विकाश कुमार पंडित सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 02/10/2019.
दूर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक..। बोरियो :- दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में बुधवार को बीडीओ दयानंद कारजी के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई।बैठक में पुराना दुर्गा मंदिर बंगालीटोला,तेली टोला दुर्गा मंदिर एवं बांझी दुर्गा मंदिर के सदस्य उपस्थित थे।इस दौरान पूजा पंडाल के आसपास साफ-सफाई को लेकर विशेष चर्चा किया गया।बैठक में उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों ने पूजा पंडाल के आसपास के नाले को साफ कराने एवं एलईडी लाइट लगाने का मांग किया है।वही सप्तमी के दिन बारी-कलश यात्रा के दौरान बोरियो-साहिबगंज बस स्टैंड में सुबह 10 बजे तक छोटी एवं बड़ी वाहन का ठहराव नही करने का मांग किया है।ताकि कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी नही हो।साथ ही पूजा के दोनों समिति के सदस्यों से थाना प्रभारी राजेश टुडू ने विधि व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया है।इस मौके पर एएसआई रत्नेश्वर सिंह,जितेन तिग्गा,मनोज शर्मा,भाजयुमो नेता नरेंद्र शर्मा,मनोज रुज,संतोष साह, बोरियो बाजार मुखिया मीना बास्की,विक्रमादित्य सेन,नंदू प्रशाद,सीताराम रक्षित,श्रीकांत रक्षित,सलीम अंसारी सहित अन्य मौजुद थे..!
********************
साहिबगंज :- 02/10/2019.
17 कमल दूताें के बीच साइकिल वितरण..। बोरियो :- भारतीय जनता पार्टी की ओर से पंचायत स्तर पर कमल दूत के माध्यम से जन जन तक केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाये जाने वाले जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में बोरियो हाईस्कूल परिसर में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पप्पू साह के द्वारा 17 कमल दूतों को साईकिल वितरित किया गया।इस दौरान पप्पू साह ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाये जाने वाले जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना है।लोगों से सरकार के द्वारा दिये गए योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नही उसकी जानकारी लेनी है।कहा कि हमारी पार्टी का एकमात्र लक्ष्य सबका विकास और सबका विश्वास है इसी को लेकर हमारे कमल दूत घर घर जाएंगे और सरकार के द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी देंगे।इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जयकांत भगत,बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज साह,मधुसूदन दत्ता,संतोष साह,रामबालक प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 02/10/2019.
एम०जी०आर० ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत..। बोरियो :- थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतिपहाड़ी पंचायत क्षेत्र के भलसुंधिया गाँव के समीप एमजीआर लाइन से बुधवार को बोरियो पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है।शव का शिनाख्त गोड्डा जिला के बोआरीजोर थाना क्षेत्र के जामुझरना गाँव निवासी 40 वर्षीय मोज्जिबुल अंसारी के रूप में हुई है।थाना प्रभारी राजेश टुडू ने बताया कि शव को एमजीआर लाईन से बरामद किया गया।शव के शरीर का दो हिस्सा हो गया है।उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है।परिजनों के आते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जायेगा।हालांकि समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन थाना नही पहुँचे थे।इधर पुलिस मामले कि छानबीन कर रही है।
*********************
साहिबगंज :- 01/10/2019. मासिक समीक्षात्मक बैठक में दिए गए कई दिशा निर्देश..। बोरियो :- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० बी०डी० मुर्मू के अध्यक्षता में मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई..। बैठक में प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा बारी-बारी से सभी कार्यक्रम की समीक्षा की गई..। इस दौरान मातृ स्वास्थ्य के तहत गर्ववती महिलाओं को 12 सप्ताह के भीतर ए०एन०सी० पंजीकरण करने तथा प्रसव से पूर्व चार ए०एन०सी० जाँच अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया गया, ताकि गर्भवती महिलाओ का ससमय में सभी तरह जांच, दवा एवं सलाह दी जा सके..।संस्थागत प्रसव की समीक्षा के क्रम में रानीबाथान व पिंडरा की ए०एन०एम० को दो नए प्रसव स्थल बनाने का निर्देश दिया गया..। वही सभी ए०एन०एम० को टीकाकरण में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने एवं लेफ्ट आउट और ड्राप आउट बच्चों को चिन्हित करते हुए..। उन्हें टीकाकरण का लाभ देने का निर्देश दिया..। वही अप्रैल से सितंबर तक के बच्चे की मृत्यु रिपोर्ट दो दिनों के अंदर देने का निर्देश दिया..। साथ ही परिवार नियोजन के तहत सभी योग्य दम्पति को परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों का प्रयोग कराते हुए उपयोगकर्ता बनाने का निर्देश दिया..। वही सभी ए०एन०एम० को टीकाकरण दिवस पर योग्य दम्पति की बैठक कर परिवार नियोजन के साधनों के बारे में विस्तार से बताने का निर्देश दिया गया..। साथ ही डायरिया नियंत्रण हेतु सभी ए०एन०एम० को साहिया के माध्यम से प्रत्येक दिन गृह भ्रमण करने का निर्देश दिया गया, ताकि इस तरह की सूचना पर शीघ्र स्वास्थ्य शिविर लगाकर संभावित मरीजो का इलाज किया जा सके..। वही स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी को नियमित रूप से स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र में ओ०पी०डी० संचालन करने का दिशा निर्देश दिया गया..। इस मौके पर डब्लू०एच०ओ० के मॉनिटर सुनिल रंजन, निर्मला खेस, सुमित्रा गुड़िया, विर्तीला तिर्की, गीता देवी, मगदलिना मुर्मु, रंजना कुमारी, सलिता कुमारी, आशा कुमारी, अनुपमा हांसदा, सलबिना टुडू सहित अन्य मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 30/09/2019.
कृषि चौपाल सह कार्यशाला का आयोजन..। बोरियो :- प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को कृषि चौपाल सह कार्यशाला का आयोजन किया गया..। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बी०डी०ओ० दयानन्द कारजी एवं बी०टी०एम० राजदेव प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बी०डी०ओ० दयानन्द कारजी ने कहा कि सरकार विभिन्न प्रकार के जन-कल्याणकारी योजना का संचालन कर जरूरतमंद को अच्छादित करने को लेकर अभियान चला रही है..। सभी योजना से लाभुको को निशुल्क लाभान्वित किया जा रहा है..। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए योजना के लाभ लेने से सम्बंधित जानकारी दिया..। उन्होंने ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया..। इस मौके पर बी०टी०एम० राजदेव प्रसाद,अंकुश कुमार, ख़ूबलाल पण्डित, राजकुमार पंडित, ताला सोरेन, संझला मरांडी सहित अन्य उपस्थित थे..।
********************
साहिबगंज :- 28/09/2019.
भगत सिंह की मनाई गई 112 वीं जयंती..। बोरियो :- स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की 112 वीं जयन्ती के अवसर पर झामुमो युवा नेता पंकज मड़ैया ने साहेबगंज पूर्वी फाटक के समीप स्थित भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया..। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के मतवाले और मुस्कुराते हुए मातृभूमि पर खुद को न्योछावर करने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह अपने कारनामों, विचारों और व्यक्तित्व से भगत सिंह आज भी देश के नौजवानों के दिलों में अपनी एक अलग जगह रखते हैं..। इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष निरंजन पासवान, रवि कुमार, आशीष कुमार, विनोद यादव, गंगा सोरेन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे..।
*******************
साहिबगंज :- 28/09/2019.
दो दिवसीय सहयोगी सुपरविजन प्रशिक्षण का समापन..। बोरियो :- नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण सहयोगी सुपरविज़न का समापन हो गया।प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य गांव,स्वास्थ्य,स्वच्छता और पोषण दिवस या क्षेत्र भ्रमण के दौरान सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया जाना है।साहिया,सेविका के कार्यों की समीक्षा करते हुए गुणात्मक सुधार किया जाना है।पर्यवेक्षक डीटीएम देवेश सोरेन,तन्नू पांडा,महिला पर्यवेक्षिका भारती कुमारी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।इस प्रशिक्षण में मंडरो के बिटीओ संजीव चौधरी,बोरियो के बिटीओ पप्पू घोष,अनिशा के द्वारा सहयोग किया गया।प्रशिक्षण के आखिरी दिन सभी एमपीडब्ल्यू एवं बीटीटी को क्षेत्र भ्रमण में सहयोगी पर्यवेक्षण का अक्षरसः पालन करते हुए कार्यो में सुधार करने का निर्देश दिया गया।
********************
साहिबगंज :- 28/09/2019. डायरिया नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने किया शिविर का आयोजन । बोरियो :- प्रखंड अंतर्गत दुर्गाटोला एवं बिराबलकन्दर पंचायत क्षेत्र के लोहंडा पहाड़,आदरो पहाड़,घोंघी पहाड़,रोलडिह पहाड़,नावाडीह और पोखरिया पहाड़ में शनिवार को स्वास्थ्य कर्मियों की टीम बनाकर उक्त गाँवो में डायरिया नियंत्रण हेतु बृहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।प्रभावित गाँवो में शिविर लगाकर डायरिया संभावित मरीज़ों का इलाज़ कर उनके बीच दवा वितरण किया गया।इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीडी मुर्मू ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र बांझी और पहाड़पुर को डायरिया नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।जहाँ डायरिया के मरीज़ों को भर्ती कर इलाज़ किया जाएगा।टीम में डॉ पंकज कुमार गुप्ता,डॉ सुदामा कुमार साह, सोनाली कुमारी,रेजिना हेम्ब्रम,मुरारीलाल गोंड,राजेश रिख्यासन,भागू हरिजन,अनुपमा हांसदा सहित अन्य शामिल थे।
********************
साहिबगंज :- 27/09/2019.
सड़क दुर्घटना में मवेशी की मौत,वाहन चालक की पिटाई..। बोरियो :- थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो-साहिबगंज मुख्य पथ के महिसोल गाँव समीप चार पहिया वाहन की चपेट में आकर एक मवेसी की मौत व एक मवेसी घयाल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार जेएच 04एल 2101 संख्या की चार पहिया वाहन बोरियो की ओर आ रही थी।इसी क्रम में महिसोल पुल समीप सड़क पार कर रहे दो मवेसी वाहन की चपेट में आ गई।जिससे मौके पर एक मवेसी कि मौत व एक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने वाहन चालक को पकड़ कर बेरहमी से पिटाई कर दिया।जिससे वाहन चालक मरीचों निवासी कृतन राय गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसके बाद चालक के परिजनों ने घायल कृतन राय को इलाज़ के लिए बोरियो सीएचसी में भर्ती करवाया।जहाँ प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ बीड़ी मुर्मू ने घायल चालक का उपचार किया।
********************
साहिबगंज :- 27/09/2019. दो दिवसीय सहयोगी सुपरविजन प्रशिक्षण आयोजित..। बोरियो :- नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शुक्रवार को सहयोगी सुपरविजन का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीडी मुर्मू ने किया।उक्त प्रशिक्षण में मंडरो व बोरियो के सभी एमपीडब्ल्यू,एलएस एवं बीटीटी ने भाग लिया।प्रशिक्षण पिरामल फाउंडेशन साहिबगंज के डीटीएम देवेश सोरेन व पाकुर के डीटीएम तुहिन बैनर्जी के द्वारा दिया गया।उन्होंने बताया कि सहयोगी सुपरविजन को परिभाषित करने और प्रतिभागियों को पारंपरिक और सहयोगी सुपरविजन के बीच अंतर करने में सक्षम बनाना, आवश्यक कौशलो को पहचानने, उनका अभ्यास करने और विकसित करने में प्रतिभागियों की मदद करना,सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन संचार गतिविधियों के सहयोगी सुपरविजन के लिए सरल चेकलिस्ट विकसित करने और चेकलिस्ट में संग्रहित किये गए डेटा से कार्यवाई बिंदु बना कर अपने सहयोगी की सहायता करने एवं आंतरिक प्रणालियों को मजबूत करने और कार्य प्रदर्शिन में सुधार के लिए सहयोगी प्रणालियों के निष्कर्ष का उपयोग करने में सक्षम बनाने के तरीके बताए गए।इस मौके पर पप्पू कुमार घोष,संजीव कुमार चौधरी,अनिशा,डेनियल हेम्ब्रम सहित अन्य उपस्थित थे।
********************
साहिबगंज :- 26/09/2019.
कृषि-चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों को दी गयी विभिन्न योजनाओं की जानकारी..। बोरियो :- प्रखंड अंतर्गत मोतिपहाड़ी बड़ा एवं जेटके कुम्हरजोरी पंचायत सचिवालय में गुरुवार को बीटीएम राजदेव प्रसाद के नेतृत्व में कृषि-चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।चौपाल में बीटीएम राजदेव प्रसाद ने ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मानधन योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, परती भूमि विकास योजना, राइस फेलो योजना, कमल क्लब, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना एवं केसीसी के बारे में विस्तृत जानकारी दिया..। वही महिला पर्यवेक्षिका सत्यवती कुमारी ने ग्रामीणों को सुकन्या योजना,मातृत्व वंदना योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए उक्त योजनाओं का लाभ लेने से सम्बंधित जानकारी दिया..। इस मौके पर जेटके कुम्हरजोरी उपमुखिया सोलमा सोरेन,पंस रज्जाक अंसारी,किसान संजय मालतो,हिरामोनी हेम्ब्रम,प्रियंका मराण्डी,सुशीला मराण्डी,महिला विकास समिति के सदस्य सहित अन्य दर्जनों उपस्थित थे..।
*******************
साहिबगंज :- 26/09/2019.
पुल के रेलिंग से टकराई कार,बाल-बाल बचे चालक..। बोरियो :- थाना अंतर्गत बोरियो-बरहेट मुख्य पथ के जिरुल गाँव समीप गुरुवार को पुल के रैलिंग से कार टकरा गयी..। प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिंद्रा कंपनी की एक्सयुवी डब्लूबी 96एल 4242 संख्या की कार तेज़ गति से बोरियो की ओर आ रही थी..। इसी क्रम में जिरुल पुल समीप कार अनियंत्रित होकर पुल के रैलिंग से टकरा गई..। जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी..। घटना में कार चालक नवल किशोर दास बाल-बाल बच गए परंतु आंशिक रूप से घायल हो गए..। इधर बोरियो पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही एएसआई रत्नेश्वर सिंह अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त करते हुए छानबीन में जुट गए..।
मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण शुरू..। सी०एस० ने किया उद्घाटन..! साहिबगंज :- वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बुधवार को बोरियो प्रखण्ड के तेतरिया संथाली में दवायुक्त मच्छरदानी वितरण का उद्धघाटन सिविल सर्जन डॉ० डी०एन० सिंह ने किया..। मौके पर सिविल सर्जन ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने आसपास साफ सफाई रखें..। साथ ही रात में सोते समय मेडिकेटेड मच्छरदानी का प्रयोग करें..। विभाग लगातार मलेरिया प्रभावित इलाकों में कीटनाशक का छिड़काव करता है..। सभी ग्रामीण इस कार्य में सहयोग करें..। मलेरीया सलाहकार डॉ० सतीबाबू डाबडा ने बताया कि विभाग को राज्य से लगभग 7000 मेडिकेटेड मच्छरदानी प्राप्त हुआ है..। बोरियो प्रखण्ड अन्तर्गत दुर्गाटोला, पहाड़पुर, बांझी एवं रानिबथान स्वास्थ्य केंद्र में मच्छरदानी का वितरण किया जाना है..। उक्त इलाके ज़िले में मलेरिया से सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं..। इसकी सारी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है..। सभी गांवों में सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है..। सर्वे रिपोर्ट को एलएल आई एन वितरण रजिस्टर में संधारित कर मच्छरदानी वितरण का आरंभ किया गया है..! मौके पर डब्ल्यूएचओ समन्वयक डॉ देवेंद्र सिंह, बीपीएम अजीत कुमार, एमपी डब्ल्यू शशि शर्मा, मुरारी लाल गोंड, सहिया अच्छी मरांडी, रीता मरांडी सहित अन्य मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 22/09/2019. बाइक से गिरकर दो लोग घायल, एक का हाथ टूटा..। बोरियो :- थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो-साहिबगंज मुख्य मार्ग के कदमा गाँव समीप रविवार को बाइक से गिरकर दो लोग घायल हो गए..। प्राप्त जानकारी के अनुसार रकसो गाँव निवासी 38 वर्षीय अजय ठाकुर व 27 वर्षीय श्याम ठाकुर बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था।इसी क्रम में कदमा गाँव के समीप अचानक सड़क पर गाय दौड़ गयी और बाइक से टकरा गई। जिससे बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।जिससे बाइक पर सवार दोनो व्यक्ति घायल हो गए।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उपचार हेतु बोरियो सीएचसी में भर्ती कराया।जहाँ चिकित्सकों ने घायल अजय ठाकुर का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए साहिबगंज रेफर कर दिया।चिकित्सकों ने बताया कि घायल अजय ठाकुर को हाथ मे गंभीर चोट आयी है।जिससे उसका बायां हाथ टूट गया है वही श्याम ठाकुर आंशिक रूप से घायल है।इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
मुख्यमंत्री ने किया नव निर्मित दुर्गा मंदिर का उद्धघाटन..। उप स्वास्थ्य केंद्र बांझी का लिया जायजा..। बोरियो/संवाददाता :- जन आशीर्वाद यात्रा को ले मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को बांझी पहुँचे।उनका आगमन होते ही कार्यक्रम स्थल पर घंटो इंतेज़ार कर रहे युवा नेता बरण किस्कु व उनके कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को माला पहनाकर और बुके देकर भव्य स्वागत किया।जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बांझी उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र के परिसर साफ-सफाई,उपलब्ध दवाइयों की सूची का अवलोकन किया एवं ग्रामीणों के बीच जल्द से जल्द मेंडिकेटेड मच्छरदानी वितरण करने का निर्देश दिया।जिसके बाद बांझी बाज़ार में नव निर्मित दुर्गा मंदिर का उद्धघाटन विधिवत रूप से नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया।इसके बाद उन्होंने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के सामने कई चुनौतियां हैं,कई समस्याएं हैं, इसके लिए एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार की जरूरत है।संथाल परगना अब प्रगति के रास्ते पर है।साहिबगंज जलमार्ग से अब दुनिया से जुड़ चुकी है।उन्होंने डबल इंजन के सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए दर्जनो राज्य तथा केंद्र के दर्जनों योजनाओं की जानकारी दी।साथ ही उन्होंने कहा कि पाँच सालो में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर संथाल परगना का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है।कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से फिर एक बार डबल इंजन की सरकार बनेगी और झारखण्ड विकास के नए कीर्तिमान बनाएगा।कार्यक्रम में उपस्थित दुमका सांसद सुनील सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा कि बाप-बेटे की सरकार ने गरीब आदिवासियों को लूटने का कार्य किया है।इसीलिए गरीब व शोषित आदिवासियों और जनताओं के सहयोग और समर्थन से मैंने शिबू सोरेन को उसके घर में ही पराजित किया है।इस मौके पर रांची सांसद सह जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के प्रभारी संजय सेठ,राजमहल विधायक अनंत ओझा,दुमका सांसद सुनील सोरेन,हेमलाल मुर्मू,बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज साह,जिला अध्यक्ष पप्पू साह,सूर्यनारायण हांसदा, सलखु सोरेन,सुनीता सोरेन सहित अन्य हज़ारों लोग मौजूद थे।
--------------------
मोरंग नदी पुल को मिली मरम्मत की स्वीकृति..। डबल इंजन की सरकार ने बोरियोवासी को बड़ी सौगात दी है। बांझी बाजार में रविवार को जोहर जन आशीर्वाद यात्रा में अपने सभा के दौरान रघुवर दास ने पुल की मरम्मति हेतु स्वीकृति दे दिया है।उन्होंने कहा कि इस पुल के जरिए सैकड़ो लोगो के लिए रोजगार का रास्ता खुल जायेगा।उपायुक्त को जल्द से जल्द पुल मरम्मती कराने का निर्देश दिया है।
---------------
हुई नारेबाजी व मारपीट। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का आगमन होते ही भाजपा कार्यकर्ता जोर शोर से नारेबाज़ी की।इसी दौरान बोरियो विधायक ताला मरांडी के कुछ कार्यकर्ताओं ने ताला मरांडी के नाम का नारा लगाना शुरू कर दिया। इसी बीच कुछ स्थानीय कार्यकर्ता ताला मरांडी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। जिसके बाद आपस मे दोनो गुट भीड़ गये। और जमकर मारपीट हुई। वही कार्यक्रम को लेकर तैनात किए गए पुलिस बल के जवान व एसडीपीओ नवल शर्मा ने बीच बचाव करते हुए मामला को शांत कराया।
********************
साहिबगंज :- 21/09/2019. महाराष्ट्र व गुजरात से भी समृद्ध राज्य झारखंड :- रघुवर..! जन आशीर्वाद यात्रा पर बोरियो में मुख्यमंत्री ने जनता को किया संबोधित..! बोरियो:- झारखंड, महाराष्ट्र और गुजरात से भी समृद्ध प्रदेश है..। झारखंड में 40 प्रतिशत प्राकृतिक संसाधन है..। राज्य को डबल इंजन की सरकार का लाभ मिल रहा है।इसीलिए पूरे झारखंड में कुल 2 लाख 17 हज़ार सखी मंडल का गठन किया है।सखी मंडल की बहनों को बैंक से और सरकार से लोन देकर आर्थिक रूप से सशक्त करने का काम किया है।उक्त बातें राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्यस्तरीय कार्यक्रम जोहर-जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान शनिवार को बोरियो के ग्वाला मोड़ में लोगों को संबोधित करते हुए कहीं।उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार झारखंड प्रदेश का सर्वांगीण विकास कर रही है।साथ ही झारखंड को आर्थिक रूप से भी सशक्त बनाने का काम किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने पूरे झारखंड में कल्याणकारी योजनाओ का शुभारंभ किया है। जिससे लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है।सरकार गरीबो को अपना घर देने का कार्य कर रही है। पहले पूरे झारखंड में कुल 18 प्रतिशत लोगो के घर मे शौचालय था और आज डबल इंजन की सरकार में शत प्रतिशत शौचालय बनाने के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। सरकार ने जल,सड़क,बिजली,स्वास्थ्य शिक्षा,रोजगार देने का कार्य किया है।कहा कि आदिवासीयो की सांस्कृतिक का संरक्षण और उनका विकास सरकार का लक्ष्य है।वही विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार ने गरीब आदिवासियों को व झारखंड को विकास के नाम पर लूटने का काम किया है।इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण,समाज कल्याण,महिला और बाल विकास मंत्री लुईस मरांडी,बोरियो विधायक ताला मरांडी,राजमहल विधायक अनंत ओझा,उपायुक्त राजीव रंजन,पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दन,बीडीओ दयानंद कारजी,थाना प्रभारी राजेश टुडू,युवा नेता सूर्यनारायण हांसदा,बरण किस्कु,सलखु सोरेन,बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मनोज साह, भाजयुमो नेता नरेंद्र शर्मा,प्रखंड अध्यक्ष जयकांत भगत सहित हज़ारो लोग मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 07/12/2019.
अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा,बाल-बाल बचे चालक व उपचालक..। बोरियो :- थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो-साहिबगंज मुख्य पथ के सबैया पुल समीप शनिवार को ट्रक पलट गया।मिली जानकारी के अनुसार यूपी 67टी 8465 संख्या का ट्रक साहिबगंज की ओर तेज़ रफ़्तार से जा रहा था।इसी क्रम में सबैया पुल समीप अनियंत्रित होकर पलट गया।हालाँकि घटना में किसी प्रकार की हताहत होने की ख़बर नही है।वही ट्रक चालक मौका देख दुर्घनाग्रस्त ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।इधर पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही एएसआई मसीह दास होरो अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर छानबीन में जुट गए..।
*******************
साहिबगंज:- 06/12/2019.
झामुमो युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष को फोन कर दिया धमकी,थाने में किया शिकायत..। बोरियो:-झामुमो युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पंकज मड़ैया ने शुक्रवार को जिरवाबाड़ी ओपी में चुनाव प्रक्रिया में बाधित करने के मकसद से राजनीतिक विद्वेष में धमकी देने की शिकायत किया है..। उन्होंने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर बताया है कि शुक्रवार को सुबह 6 बजे मोबाइल पर फ़ोन कर विपक्षी दल के एक कार्यकर्ता से मुलाक़ात करने का निर्देश दिया जाने लगा..। बताया कि इंकार करने पर कुछ इस अंदाज में वार्ता किया गया, जैसे एक तरह से क्षति कारित करने की धमकी दी जा रही है..। उन्होंने आवेदन के आलोक में उक्त नम्बर के धारक एवं उनके क्रियाकलापों की छानबीन करते हुए उचित कानूनी कार्यवाही करने की माँग किया है..।
*******************
साहिबगंज:- 06/12/2019.मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अनुमंडल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन..। बोरियो :- मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को शिबू सोरेन जनजाति कॉलेज परिसर के स्टेडियम में अनुमंडलीय स्तर फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।उक्त टूर्नामेंट में बोरियो बनाम साहेबगंज एवं बरहेट बनाम मंडरो के बीच मैच खेला गया।इसके पश्चात बोरियो और साहेबगंज के बीच मैच में साहेबगंज ने बोरियो की टीम को एक गोल से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।वही मंडरो के साथ फाइनल में साहिबगंज की टीम ने पेनाल्टी किक में मंडरो को तीन एक से हराकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह बनाई।इस मौके पर रेफरी की भूमिका पौलुश टुडू,बाबूराम और इम्तियाज ने किया।मौके पर खेल संयोजक बमबम कुमार गौतम कुमार बीपीओ रजनीश परासर संतोष कुमार मौजूद थे।इस दौरान सभी ने विधानसभा आम चुनाव हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में साहेबगंज जिले के मतदाता को जागरूक करना,एथिकल वोटिंग के लिये एवं आमजनो को लोकतंत्र मे उनकी भूमिका सुनिश्चित करने का संदेश दिया।
********************
साहिबगंज:- 05/12/2019.बीएलसीसी की बैठक में विकास योजनाओं पर चर्चा..। बोरियो :- प्रखंड परिसर स्थित रिसोर्स भवन में गुरूवार को बीएलसीसी की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद कारजी ने किया।बैठक में बीडीओ दयानंद कारजी ने बताया कि यह क्षेत्र शैक्षिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा है।क्षेत्र के ग्रामीणों में फिनांसियल लिटरेसी दर बढ़ाने के लिए बोरियो प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पंचायत स्तर पर वित्तीय जागरूकता कैम्प लगाया जाएगा।एलडीएम ने क्रेडिट डिपोजिट रेसियो बढ़ाने के लिए सभी बैंकर्स को मुद्रा लोन,केसीसी लोन एवं ग्रूप लोन जरुरतमंदो को देने का निदेश दिया।खाताधारको को बैंको से वित्तीय लेनदेन करने में परेशानी तथा फर्जीवाड़ा से बचने के लिए ग्रीन कार्ड बनवाने पर जोर दिया गया।आवास योजना के लाभुको के शिकायत पर बीडीओ ने कहा कि जो सीएसपी संचालक खाताधारकों के खाते में जमा राशि के साथ फर्जीवाड़ा करेंगे उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अग्रणी बैंक प्रबंधक,भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक संजय कुमार चौससिया,अनिल कुमार उपाध्याय,ग्रामीण बैंक के कुणाल किशोर,बैंक ऑफ बढ़ौदा,सिंडिकेट बैंक आदि के बैंक प्रबंधक,बीपीओ रजनीश परासर,सीआई संजय गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।
*******************
साहिबगंज:- 04/12/2019.
स्वीप के तहत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन..। बोरियो :- प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मेहंदी,रंगोली एवं पत्तल सिलाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस दौरान बालिकाओं ने रंगोली बना कर एवं मेहंदी लगाकर मतदाताओ को जागरूक किया।साथ ही मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम आरती कुमार,द्वितीय काजल कुमार एवं तृतीय स्थान तनुश्री कुमारी ने प्राप्त किया वही रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम सुनीता कुमारी,द्वितीय जानकी दत्ता एवं तृतीय स्थान प्रीति कुमारी ने प्राप्त किया।साथ ही पत्तल सिलाई प्रतियोगिता में प्रथम नैंसी बास्की,द्वितीय बेरोनिका किस्कु एवं तृतीय स्थान सुनीता किस्कु ने प्राप्त किया।इस मौके पर निर्वाचन सहायक जयशंकर मिश्रा,दीप्ति रंजना बाडा, रोजगार सेवक नीलिमा टुडू, बमबम कुमार, सत्यवती बाडा, एस्कोलस्टिका हेम्ब्रम सहित अन्य मौजूद थे।
*******************
साहिबगंज:- 24/11/2019.
सड़क हादसे ने घायल व्यक्ति की इलाज़ के बाद मौत,आक्रोशित ग्रामीणो ने घंटो किया सड़क जाम। बोरियो :- थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो-साहिबगंज मुख्य मार्ग के मंझौना गाँव समीप शनिवार देर शाम अज्ञात वाहन के चपेट में आकर घायल हुए व्यक्ति की रविवार को मृत्यु हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार मारीचों गाँव निवासी 51 वर्षीय मोहन सिंह अपने घर के बाहर सड़क के किनारे खड़ा था इसी क्रम में बोरियो की ओर से आ रही अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया।जिससे मोहन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद स्थानीय लोगो ने इलाज़ के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियो में भर्ती कराया।जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घायल व्यक्ति को घर भेज दिया गया।जिसके बाद रविवार अहले सुबह घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर बोरियो-साहिबगंज मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर दिया।जिसके बाद थाना प्रभारी धनपति लोहरा व बीडीओ दयानंद कारजी को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँच कर बीडीओ ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मृतक के पत्नी पावा देवी के नाम से भीम राव अम्बेडकर आवास योजना स्वीकृत कराने आश्वासन दिया एवं तत्काल आर्थिक सहयोग कर जाम को हटाया गया।जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया।इधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
*******************
साहिबगंज:- 16/11/2019.
स्वीप कार्यक्रम के तहत दीप जलाकर कर लोगो को किया मतदान के लिए जागरूक। बोरियो :- स्वीप कार्यक्रम के तहत झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार देर शाम प्रखंड मुख्यालय परिसर में दीपोत्सव का आयोजन किया गया।इस दौरान बीडीओ दयानंद कारजी ने मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।इस मौके पर बीपीओ रजनीश पराशर,डॉ.विवेक कुमार,निर्वाचन सहायक जय शंकर मिश्रा,संतोष कुमार,अंचल सहायक रघुनाथ प्रसाद,जनसेवक पार्वती कुमारी,प्रखंड व अंचल के कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका,जलसहिया सहित अन्य मौजूद थे।
*******************
साहिबगंज:- 09/11/2019.
मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के जोन स्तरीय विजेता टीम रांची रवाना..। बोरियो :- रांची में आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बालक वर्ग में जोन स्तरीय विजेता मोती पहाड़ी,बोरियो की टीम शुक्रवार को बस के माध्यम से रांची के लिए रवाना हुई।इस दौरान थाना प्रभारी धनपति लोहरा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।इस मौके पर कोच अनिल टुडू,टीम मैनेजर -साईमन हेम्ब्रम,सुनील सोरेन,मताल सोरेन,बाबूराम मरांडी,अकबर अंसारी,गुपिन हेम्ब्रम,शिवलाल हांसदा,जेठा सोरेन,मोनसा सोरेन,सफल मुर्मू,मांझी हेंब्रम,मनोज टुडू, बाबुधन मुर्मू,मनोज बास्की,प्राण मरांडी सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 03/11/2019.
मतदान केंद्रों में विशेष शिविर का आयोजन आज..।बोरियो:-जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में सोमवार को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।जिसमे 18 वर्ष या उससे अधिक है,जिनका नाम मतदाता सूची में नही है।उनलोगों का मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाएगा।यह जानकारी निर्वाचन सहायक जयशंकर मिश्रा ने दी।
********************
साहिबगंज :- 03/11/2019.
उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन..। बोरियो:-उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही रविवार को चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ का समापन हो गया।व्रती माताओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार और बच्चों की खुशहाली और उनकी लंबी उम्र की कामना की।इससे पहले अहले सुबह ही व्रती माताओं के साथ उनके परिवार के लोग गाजे-बाजे के साथ छठ घाटों पर पहुंच गए थे।माताओं ने छठ माता की वेदी पर पूजा-अर्चना की।छठ माता की पूजा करने के बाद नदी और पोखरे के पानी में खड़े होकर व्रती माताएं सूर्य भगवान के उदय होने का घन्टो इंतजार करती रहीं।सुबह सूर्योदय के बाद सभी व्रतियों ने सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया। इसके साथ ही 36 घंटे के निर्जला व्रत का समापन हो गया।व्रती माताओं ने घर जाकर व्रत का पारण किया।उसके बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया।प्रखंड के मोरंग नदी,मानसरोबर पोखर,तेलों,मोतिपहाड़ी सहित तमाम स्थानों पर व्रती माताओं ने डूबते व उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। गूंजते रहे छठ गीत..! केरवा जे फरे ला घवद से..., कांच ही बांस की बहंगिया बहंगी लचकत जाए... आदि छठ गीत सभी घाटो में गूंजने लगे।मोरंगनदी,मानसरोवर पोखर,मोतिपहाड़ी सहित आदि इलाकों में सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं की आवाजाही से सड़कें गुलजार हो गईं।घाटों पर अर्घ्य के बाद तक गीतों की गूंज सुनाई दी।
********************
साहिबगंज :- 03/11/2019.
भाजपा समेत अन्य दलों के नेता जेएमएम में शामिल..। बोरियो :- झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व मंत्री लोबिन हेम्ब्रम के बोरियो स्थित आवास पर शनिवार को कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में भाजपा समेत अन्य दलों के नेता तथा कार्यकर्ताओं ने जेएमएम का दामन थामा।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता गफ्फार अंसारी,करीम अंसारी,जेवीएम पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल हेम्ब्रम, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष शक़ील अहमद समेत अन्य दर्जनो लोगो को पूर्व मंत्री लोबिन हेम्ब्रम ने सभी को माला पहनाकर कर स्वागत किया तथा पार्टी का सदस्यता ग्रहण कराया।इस मौके पर अजय हेम्ब्रम,जिला प्रवक्ता सलीम अंसारी,प्रखंड अध्यक्ष शामू बास्की,प्रखंड सचिव रिजवान अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
**********************
साहिबगंज :- 03/11/2019. डीएन लोहरा बने बोरियो थाना प्रभारी..। बोरियो:-एसपी ने बोरियो थाना में पदस्थापित पुअनि धनपती लोहरा को बोरियो थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया है।एसपी कार्यालय से जारी जिलादेश संख्या 1396/19 के तहत आदेश निर्गत किया है।नव नियुक्त थाना प्रभारी धनपति लोहरा ने बताया कि क्षेत्र में अमन-चैन एवं अपराध नियंत्रण करना उनकी प्राथमिकता होगी।विदित हो कि चुनाव आयोग के आदेशानुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी ज्ञापन के आलोक में बोरियो थाना के निवर्तमान थाना प्रभारी राजेश टुडू का स्थानांतरण किया गया है।
********************
साहिबगंज :- 31/10/2019.संभावित प्रत्याशियों के चयन हेतु विधानसभावार बैठक 3 से...! बोरियो :- झारखंड विकास मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि आगामी तीन, चार और पांच नम्बर को विधानसभावार अलग-अलग बैठक कर कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत तौर पर पार्टी के संभावित उम्मीदवारो के बारे में जानकारी प्राप्त किया जाएगा।बताया कि चयन की प्रक्रिया हेतु केंद्रीय की सात सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि बोरियो विधानसभा की बैठक बोरियो प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक भवन में विधानसभा प्रभारी लक्ष्मण रविदास के अध्यक्षता में आहूत की जाएगी।वही बरहेट विधनसभा की बैठक बरहेट बाजार में विस प्रभारी विनोद यादव के अध्यक्षता में आहूत की जाएगी तथा राजमहल विधानसभा की बैठक गणेश ठाकुर के अध्यक्षता में निरीक्षण भवन में आहूत की जाएगी।उक्त सभी बैठक की साथ ही आगामी 10 नवंबर तक बूथ कमिटि की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश कार्य समिति के लोगो को दिया।इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मुमताज अंसारी,आलम अंसारी,विकास यादव,प्रशांत यादव,कौशर अंसारी,लक्ष्मण रविदास सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 31/10/2019.
हर तरफ है उल्लास का माहौल फलों के दुकान में गजब रौनक...! छठ महापर्व की तैयारी शुरू, नहाय खाय आज..। घाट छेकने की लगी होड़.....! बोरियो :- दीपावली के बाद अब लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी में श्रद्धालु आस्था के साथ जुड़ गए हैं..। पूरे प्रखंड क्षेत्र में इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है..। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ व्रत का आगाज़ कर चुके है..। गुरुवार को नहाय खाय(कद्दू भात) के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ की शुरुआत हो जाएगी..। वही नहाय खाय (कद्दू भात) को लेकर बुधवार को बाजारों में कद्दू(लौकी) की जमकर खरीदारी की गई..। इस दौरान लौकी का दाम आसमान छू रहा था, प्रत्येक पीस 40 रुपया के दर से व्रती खरीदारी करते नज़र आए..। इधर युवा वर्ग की टोली छठ घाटों की साफ सफाई कर अपने अपने घाटो को अंतिम रूप देने में लगे हैं..। सभी नदी, तालाब आदि जगहों की रास्ते का साफ़ सफाई व मरम्मती कार्य मे जुट गए है..। मालूम हो कि इस वर्ष 31 अक्टूबर को नहाय खाय(कद्दू भात),1नवंबर को खरना, 2 नवंबर को सूर्य षष्ठी व्रत संध्या अर्ध्य एवं 3 नवंबर को द्वितीय अर्ध्य के साथ व्रत संपन्न होगी..।
खरीदारी के लिए बाजार में लगी रही भीड़..!
दीपावली त्यौहार खत्म होते ही लोगो ने छठ पूजा की गिनती शुरू कर दिया है..। पूजा नजदीक आते ही इसकी तैयारी जोरों से किया जा रहा है..। जिसको लेकर मंगलवार से ही बाजार में व्रतियों की भीड़ देखी जा रही है..। व्रतियों ने बताया कि सुप, डलिया, मिट्टी के बर्तन, फल, गन्ना आदि पूजन समाग्रियों की खरीदारी की गई..। व्रतियों ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष महंगाई की काफी मार है, बाबजूद नियमानुसार पूजा सामग्रियों की खरीदारी करना ही होगा..। वही क्षेत्रों में कई दिनों से ही छठ के गीत सुनाई देने लगी है..। चारो तरफ छठ गीतों की धुन सुनाई दे रही है..। छठ गीतों के गूंज से लोग भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ है..।
घाट छेकने की लगी होड़..!
नदी, तालाब आदि जगहों पर छठ घाट बनाने की होड़ लगी है..। श्रद्धालु अपने अपने घाटों को चिन्हित करने में लगे है..। मोरंग नदी के तट पर कई दिनों पूर्व से युवाओ की टोली घाटों को बना कर अंतिम रूप देने की तैयारी में जुट गए है..। इस दौरान सुमन साह, विकाश पांडेय, सुमित ठाकुर, मदन पांडेय आदि ने बताया कि युवाओं की टोली प्रतिदिन घाटों की निगरानी के साथ-साथ सजाने का काम करते है..। वही छठ व्रतियों को घाट तक पहुँचने में परेशानी न हो, इसीलिए रास्ते की साफ-सफाई तथा मरम्मत का कार्य किया जा रहा है..।
********************
साहिबगंज :- 30/10/2019.
बी०डी०ओ० ने किया छठ घाट का निरीक्षण..। बोरियो :- प्रखंड के मोरंग नदी में निर्मित छठ घाटों का बी०डी०ओ० दयानंद कारजी ने बुधवार को निरीक्षण किया..। इस दौरान उन्होंने छठ घाट तक आने-जाने के लिए रास्ता, घाटों के आसपास साफ-सफाई, रास्ते की मरम्मति कार्य करने का निर्देश दिया..। इस मौके पर छठ पूजा समिति के संतोष कुमार, रंजन कुमार, अजय सेन, संजय दत्ता सहित अन्य मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 30/10/2019.
बरहेट सी०एच०सी० में सहकर्मी मूल्यांकन का आयोजन..। बरहेट :- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का कायाकल्प कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० बी०डी० मुर्मू के नेतृत्व में सहकर्मी मूल्यांकन किया गया..। यह मूल्यांकन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरियो की टीम के द्वारा किया गया..। इस मौके पर बी०टी०एम० अजीत कुमार, ए०एन०एम० सलिता कुमारी, एल०टी० मिट्ठू कुमार, एफ०पी० विष्णु कुमार भगत, कृष्ण चंद केवट सहित अन्य लोग मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 30/10/2019.
असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार तोड़ा जा रहा योजनाओं का शिलापट्ट..। बोरियो :- प्रखंड क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से विभिन्न योजनाओं का शिलापट्ट तोड़ने का मामला प्रकाश में आ रहा है..। जानकारी के अनुसार बोरियो डाकबंगला परिसर में बीते 28 अक्टूबर को जिला परिषद अध्यक्षा रेणुका मुर्मू ने दामिन डाक बंगला परिसर में 46.55 लाख की लागत से बनने वाले निरीक्षण भवन का शिलान्यास किया था..।उसी रात को असामाजिक तत्वों के लोगों ने शिलापट्ट को तोड़ दिया..। विदित हो कि प्रखंड के बोरियो संथाली में बीते 26 अक्टूबर को बोरियो से मठियो तक करोड़ो के लागत से बनने वाले सड़क का शिलान्यास राजमहल लोकसभा सांसद विजय कुमार हांसदा व क्षेत्रीय विधायक ताला मरांडी ने संयुक्त रूप किया था..। उसी रात शिलापट्ट को असमाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया..। जिसके बाद से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है..। इधर असामाजिक तत्व लगातार इस तरह के वारदात को अंजाम दे रहे है।
********************
साहिबगंज :- 28/10/2019.
जिप अध्यक्ष ने किया निरीक्षण भवन का शिलान्यास..। बोरियो :- जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू के द्वारा सोमवार को दामिन डाक बंगला के परिसर में जिला परिषद द्वारा 46.55 लाख के लागत से स्वीकृत निरीक्षण भवन का विधिवत पूजा अर्चना कर व नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया।इस मौके पर बोरियो बीडीओ दयानन्द कारजी,मुखिया मीना बास्की,मीरा सोरेन,पंसस गफ्फार अंसारी,समाजसेवी संतोष कुमार,शंभू भगत,राकेश कुमार,बिक्रम सिंह,रंजन साह,देवाशीष प्रसाद,अमीन राजेश ठाकुर,संवेदक अशोक यादव,जिछू यादव सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 28/10/2019.
पुल से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल,मौत...! बोरियो :- थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरंग नदी पुल से गिरकर युवक गंभीर रूप से गंभीर रूप से घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को देर शाम बरहेट थाना क्षेत्र के डुमरा डहरलंगी गाँव निवासी 28 वर्षीय दाउथनाथ मुर्मू अपनी पत्नी शांति टुडू के साथ बोरियो बाजार से पैदल लौट कर आ रहा था।इसी क्रम में पुल के बीचों बीच बने सुरंग में युवक गिर गया।जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसके बाद घायल युवक को इलाज़ के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया,चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया।जहाँ इलाज़ के क्रम में रविवार को युवक की मृत्यु हो गयी।बताया जाता है कि मृतक अपने पत्नी शांति टुडू को साथ लेकर किसी काम से कदमा गाँव जा रहा था।
*******************************
साहिबगंज :- 28/10/2019. छठ पूजा समिति की बैठक..। बोरियो :- छठ पूजा समिति की बैठक रविवार को बालक मध्य विद्यालय बोरियो के परिसर में हुई।बैठक की अध्यक्षता संतोष कुमार ने की।बैठक में निर्णय लिया गया कि पूजा समिति के द्वारा मंगलवार से मोरंग नदी का साफ-सफाई कर घाट का निर्माण कराया जाएगा।साथ ही खादी भंडार से मोरंग नदी तक मुख्य पथ पर प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी,ताकि छ्ठव्रतियों को घाट तक आने जाने में किसी भी प्रकार का कोई कष्ट न हो।समिति के सदस्य देवाशीष प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष बीते वर्ष की तुलना में बेहतर व्यवस्था की जाएगी। बैठक के उपरांत समिति के सदस्यों ने मोरंग नदी का मुआयना किया।इस मौके पर विक्रम सिंह,अटल बिहारी दत्ता,देवाशीष कुमार,शंभू भगत,रंजन कुमार,चंदन शर्मा,संतोष साह,बमबम कुमार,मोनू साह,भूनेश्वर तूरी,मनोज दास,संजय दादा,सुशांत,संजय मोदी,बुलबुल साह सहित अन्य मौजूद थे..।
साहिबगंज :- 26/10/2019.
सांसद ने किया करोड़ो के लागत से बनने वाले सड़क का शिलान्यास..। बोरियो :- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बोरियो संथाली से पोआल मठियो होते हुए पीडब्ल्यूडी रोड तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा व क्षेत्रीय विधायक ताला मरांडी ने संयुक्त रूप से किया।इसके उपरांत सांसद विजय कुमार हांसदा ने कहा कि सड़क के निर्माण से क्षेत्र में विकास का रास्ता खुल जायेगा।उक्त सड़क से रोजाना दर्जनों गाँव के सैकड़ों ग्रामीण आवागमन करते है।पूर्व में बना सड़क पूर्ण रूप से जर्जर हो गया था।जिससे सड़क पर छोटे वाहनों का चलना मुश्किल हो गया था।अब सड़क के बन जाने से वाहनों का चलना शुरू हो जाएगा।जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में मदद मिलेगी।इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शामू बास्की,प्रखंड सचिव रिजवान अंसारी,उपाध्यक्ष फरहाद अंसारी,स्टेफन मुर्मू,सुरेश मरांडी,संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 26/10/2019.
पहाड़िया लाभुकों के बीच बरबटी सहायता राशि वितरण..। बोरियो :- प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक भवन में शनिवार को क्षेत्रीय विधायक ताला मराण्डी ने आदिम जनजाति के बीच बरबटी सहायता राशि का वितरण किया।इस दौरान जेटके कुम्हाजोरी पंचायत क्षेत्र के करमाटांड़ व कबाड़ा गाँव के 95 लाभुकों के बीच राशि वितरण किया गया।जिसमे से पुराने लाभुकों को 4 हज़ार व नए लाभुकों को 7 हज़ार नगद राशि देकर लाभान्वित किया।इस मौके पर अमरेंद्र कुमार,अरबिंद पंडित,दिवाकर साह,झिमरी पहाड़िया,महेशा पहाड़िया,चांदू पहाड़िया सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 26/10/2019.
मतदाताओ के निबंधन के लिए विशेष शिविर का आयोजन..। बोरियो :- उपायुक्त के निदेशानुसार प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं के निबंधन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र 6 प्राप्त किया गया।उक्त शिविर का सभी बीएलओ पर्यवेक्षक एवं प्रखंड के पर्यवेक्षक द्वारा निरिक्षण किया गया।इस मौके पर निर्वाचन सहायक जयशंकर मिश्रा मौजूद थे।
***********************
साहिबगंज :- 24/10/2019. ग्रामीणों को दी गयी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी..। बोरियो :- प्रखंड अंतर्गत खैरवा पंचायत सचिवालय में गुरुवार को विभिन्न विकास व कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दिए जाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में खैरवा, अप्रोल, बिचपुरा, बोरियो बाजार, बोरियो संथाली पंचायत क्षेत्र के लोगो को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।इस दौरान मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना,प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना,मुख्यमंत्री शुकन्या योजना,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,उज्ज्वला योजना,कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति के लिए चलाए जाने वाली योजना,कमल क्लब,पेंशन संबंधित,14वें वित्त आयोग के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।साथ ही योजनाओं से संबंधित आवेदन जमा लिया गया।इस मौके पर मुखिया रीता मालतो,पंचायत सचिव मोतीलाल मुर्मू,जीपीएस रायसन मुर्मू,हल्का कर्मचारी फारूक अंसारी,बीटीएम राजदेव सिंह,जनसेवक पार्वती सोरेन,रोजगार सेवक सरफराज अंसारी सहित अन्य सैकड़ो मौजूद थे।
साहिबगंज :- 23/10/2019.
एक ही परिवार के दो बच्चो की पोखर में डूबने से मौत..। बोरियो :- प्रखंड अंतर्गत चासगामा पंचायत क्षेत्र के लीलाटाड़ गाँव मे मंगलवार देर शाम को एक ही परिवार के दो बच्चे की पोखर में डूबने से मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार जुगल साह के 10वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी अपने 7वर्षीय भाई विकास कुमार के साथ वर्तन धोने के लिए घर के बगल के पोखर में गयी थी।इसी क्रम में विकास कुमार पोखर में डूबने लगा,भाई को डूबते देख प्रिया कुमारी अपने भाई को बचाने के लिए पोखर में कूद गई।जिससे दोनों भाई-बहन की पोखर में डूबने से मौत हो गयी।इधर दोनो बच्चो के मौत के बाद पूरे गाँव मे मातम छा गया।वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।इधर भाजपा युवा नेता बरण किस्कु मृतक परिजनों से मिलकर दुख प्रकट किया।उन्होंने परिजनों को हर संभव सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।
*******************
साहिबगंज :- 23/10/2019.
जनजातीय छात्र जुटान में शामिल होने जा रहे छात्रो को विधायक ने परिषद् का झंडा दिखाकर किया रवाना..। बोरियो :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् झारखण्ड प्रदेश द्वारा द्वितीय जनजातीय छात्र जुटान अभियान चलाया जा रहा है।जिसको लेकर कार्यक्रम प्रमुख राजदुलार मुंडा के नेतृत्व में साहेबगंज जिला से बुधवार को सैकड़ों छात्र व छात्रा दुमका रवाना हुए।छात्र छात्राओं को बोरियो विधायक ताला मराण्डी ने परिषद् का झण्डा दिखाकर रवाना किया।इस दौरान ताला मराण्डी ने कहा कि प्रदेश जनजातीय छात्र जुटान आदिवासी समाज के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।राजदुलार मुंडा ने बताया कि छात्र जुटान कार्यक्रम में साहेबगंज के विभिन प्रखंडो से छात्र व छात्राएं रवाना हुए। इस मौके पर सीनेट सदस्य धर्मेंद्र कुमार,स्यामल दत्ता,एसएफडी संयोजक मिथुन पांडेय,जिला संगठन मंत्री अभिषेक शर्मा,जिला संयोजक धर्मराज मंडल,संजीव कुमार,मोहन रक्षित,दिवाकर साह,अर्जुन किस्कू,चंदन कुमार,श्रवण कुमार रमण,नमिता टुडू,नैंसी मुर्मू,जनिता हेम्ब्रम,सुशील मुर्मू,बुची मुंडा,सिकंदर,अनिल,रंजीत सहित सैकड़ों छात्र व छात्रा शामिल थे।
********************
साहिबगंज :- 23/10/2019.
विद्यालय प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बना गफ्फार..। बोरियो :- बालक मध्य विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रबंधन समिति का पुर्नगठन किया गया।सभा की अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख मंडल मराण्डी ने किया।सभी चयनित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से गफ्फार अंसारी को विद्यालय प्रबंधन समिति का अध्यक्ष एवं फूलकुमारी को उपाध्यक्ष के रूप में चयन किया गया।इसके अलावे पाँच पुरूष एवं पाँच महिलाओं को सदस्य के रूप में चयन किया गया।सदस्यों के चयन में समानुपातिक तरीके से सभी समुदाय के अभिभावकों का प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ।इस मौके पर बीपीओ मनीष कुमार बतौर पर्यवेक्षक बीआरपी आशुतोष कुमार सीआरपी सुल्तान आलम,शाहजँहा अंसारी के अलावा बोरियो बाजार की मुखिया मीना बास्की,समाजसेवी नरेन्द्र शर्मा शिक्षक शंकरनाथ रक्षित,संतोष कुमार,गणेश सिंह सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 22/10/2019.
भाजपा सरकार में संथाल परगना सहित पूरे झारखंड ने विकास की गाथा लिखी :- सुनील..! बोरियो :- ब्लॉक मैदान में मंगलवार को लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि दुमका सांसद सुनील सोरेन,बोरियो विधायक ताला मरांडी,जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेत्री रेणुका मुर्मू,भाजपा युवा नेता सूर्यनारायण हांसदा व बरण किस्कु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं माँ भारती के तश्वीर पर माल्यार्पण कर किया।सर्वप्रथम बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मनोज साह ने मुख्य अतिथि सुनील सोरेन को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।इसके पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनील सोरेन ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों और उद्योगपतियों की नही बल्कि यह सरकार गरीबो की है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने कार्यकाल में गरीब के हित में कार्य किया है।कहा कि भाजपा सरकार ने पक्का मकान,बिजली,शौचालय,पानी देकर लोगो को लाभान्वित किया है।उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश का अगर कोई विकास कर सकता है तो वो भाजपा है।कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार झारखंड प्रदेश को विकास के पथ पर रवाना कर दिया है।उन्होंने कहा कि संथाल परगाना सहित सम्पूर्ण झारखंड में विकास की नयी गाथा लिखी है।इस मौके पर जिला महामंत्री श्रीनिवास यादव,जिला अध्यक्ष पापु साह,बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष उज्जवल मंडल,भाजपा वरिष्ट कार्यकर्ता कमल भगत,गौरीशंकर विद्यार्थी,बोरियो प्रखंड अध्यक्ष जयकांत भगत,मनोज रुज सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 22/10/2019.
भाजपा शासन में आदिवासीयो का विकास संभव नही :- बाबूलाल..! बोरियो :- जनादेश यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी मंगलवार को प्रखंड के रनचारा मैदान पहुँचे।उनके आगमन पर झाविमो कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।इसके उपरांत उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर जनता का साथ मिला तो मैं सबसे पहले गरीबी और बेरोजगारी को खत्म करूँगा।कहा कि भाजपा शासन में आदिवासीयों का विकास संभव नहीं है।कहा कि झाविमो की सरकार बनी तो हर गरीब को रोजगार एंव संथाल का विकास संभव है।उन्होंने विपक्षी भाजपा पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षो में रघुवर सरकार ने भोली भाली जनता को विकास के नाम पर ठगने का कार्य किया है।उन्होंने कहा कि अगर जनता जनार्दन के सहयोग से झाविमो की सरकार बनी तो सर्वप्रथम गाँव-गाँव तक सड़क,शिक्षा एवं बेरोजगारों को रोजगार देने का कार्य करेगी।इस मौके पर झाविमो जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव,प्रखंड अध्यक्ष मुमताज़ अंसारी,युवा नेता विपिन किस्कु,नौशाद आलम,अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष कौशर अंसारी,बाबूलाल हेम्ब्रम सहित अन्य मौजूद थे।
साहिबगंज :- 21/10/2019.
विधिक सेवा प्राधिकार के तहत लोगो को दी गयी कानूनी जानकारी..। बोरियो :- जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा सोमवार को प्रखंड के बांझी बाजार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे लोगो को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गयी।इस दौरान स्थायी लोक अदालत के अधिवक्ता शिवशंकर दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार आमलोगों को न्याय दिलाने का कार्य करता है।इस मौके पर अधिवक्ता नवीन निर्माण,लालबाबू यादव,संजय कुमार देव,पारा लीगल वोलेंटियर मो० महफूज आलम,सुनील यादव,वंदना कुमारी,शिवानंद प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 20/10/2019.
पारा शिक्षक 24 को भाजपा प्रदेश कार्यालय में देंगे धरना..। बोरियो :- एकीकृत पारा शिक्षक संघ प्रखंड इकाई की बैठक बोरियो बीआरसी परिसर में रविवार को हुई।बैठक की अध्यक्षता मुख्तार आलम ने की।बैठक में सर्वसम्मति से राज्य कमेटी द्वारा घोषित 24 अक्टूबर को भाजपा प्रदेश कार्यालय के समक्ष धरना में शामिल होने का निर्णय लिया गया।पारा शिक्षक संतोष कुमार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बोरियो प्रखण्ड के सैकड़ो पारा शिक्षक शामिल होंगे।इस मौके पर संतोष कुमार,एनामूल हक,नवल साह, संजय कुमार,रैहान अंसारी,देवेन्द्र प्रसाद,राकेश निराला,मुबारक अंसारी,रचना देवी,मायाशंकर महतो,इम्तियाज अंसारी,त्रिलोकी पंडित,यशोमती देवी,मनोज गोस्वामी,बिरजू साह,राम किस्कू,महेश्वर मालतो,सकला किस्कू,राम नरायण पंडित, विश्वनाथ रमण सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 19/10/2019.विधायक ने किया विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास..। बोरियो :- विधायक ताला मरांडी ने शनिवार को विधायक निधि से बनने वाले थाना परिसर में छतदार चबूतरा,बिचपुरा तालाब में सीधी घाट का निर्माण,केंदुआ गाँव मे पीसीसी सड़क निर्माण,रानीडीह गाँव मे पीसीसी सड़क निर्माण,मठियो गाँव में पीसीसी सड़क निर्माण सहित अन्य योजनाओं का शिलान्यास विधिवत रूप से पूजा अर्चना व नारियल फोड़ कर किया।साथ ही उन्होंने प्रखंड कार्यालय स्थित सामुदायिक भवन में लाखो के लागत से बनने वाली कुल 21 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया।इसके पश्चात उन्होंने प्रखंड के जेटके पंचायत के कामोगोड़ा गाँव के 26 पहाड़िया लाभुकों के बीच बरबट्टी सहयोग राशि का वितरण किया गया।इस मौके पर एएसआई रत्नेश्वर सिंह,जितेन तिग्गा,जेई अमरेंद्र पंडित,पंसस गफ्फार अंसारी,धर्मेंद्र साह, विजय यादव,दिवाकर साह,मुज़्ज़फर अंसारी,सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 18/10/2019. विभागीय लापरवाही के कारण एस०एम०सी० का पुर्नगठन पुनः स्थगित हुआ..! बोरियो :- बालक मध्य विद्यालय बोरियो में एसएमसी का पुनर्गठन एक बार फिर स्थगित कर दिया गया..। विभागीय सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को पुर्वाह्न 10:00 बजे बालक मध्य विद्यालय बोरियो के एस०एम०सी० का पुर्नगठन होना था..। इसके लिए विभाग द्वारा बी०आर०पी० आशुतोष कुमार, सी०आर०पी० शहजहाँ अंसारी एवं सुल्तान आलम को पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किया गया था..। इस निमित्त अभिभावकों की उपस्थिति ज्यादा से ज्यादा हो, शिक्षकों के द्वारा विद्यालय के सभी छात्रों को सूचना दे दी गई थी..। परन्तु विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षक शंकरनाथ रक्षित के चुनाव प्रशिक्षण में भाग लेने के कारण एक बार फिर पुर्नगठन स्थगित करना पड़ा..। जबकि वर्त्तमान में उक्त विद्यालय में अठारह शिक्षक कार्यरत है..। जानकारों का मानना है कि वर्ष 2018 में विद्यालय का विलय कन्या मध्य विद्यालय एवं उत्क्र० उर्दू मध्य विद्यालय में हो जाने के उपरांत पुर्नगठन हो जाना चाहिए था..। पुर्नगठन प्रक्रिया में शिक्षक का बहूत ज्यादा रोल नही रहता..। प्रधान शिक्षक की अनुपस्थिति में वरीय शिक्षक को प्रभार देकर पुर्नगठन कराया जा सकता था..। चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने हेतु एक बी०आर०पी० एवं दो सी०आर०पी० की प्रतिनियुक्ति की गई थी..। अभिभावकों के सत्यापन के लिए नामांकन पंजी एवं छात्रोपस्थिति पंजी तथा पुर्नगठन के कार्यवाही के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक पंजी,सूचना पंजी एवं विहित प्रपत्र की आवश्यकता होती है..। जिसे प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा वरीय शिक्षक को हस्तगत कराया जा सकता था, परन्तु ऐसा नही हुआ..। इस विद्यालय में पुर्नगठन दुबारा स्थगित हुआ..। विभागीय सूत्रों के मुताबिक पुर्नगठन की तिथि एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई..। संभवतः आगामी बुधवार को पुर्नगठन कराया जा सकता है..।
********************
साहिबगंज :- 16/10/2019.
अज्ञात बोलेरो के चपेट में आकर घायल हुई महिला की इलाज़ के क्रम में मौत। बोरियो :- बीते मंगलवार को बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो-तीनपहाड़ मुख्य पथ के डुमरिया गाँव समीप अज्ञात बोलेरो के चपेट में आकर घायल हुए महिला की इलाज़ के क्रम में मृत्यु हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार डुमरिया गाँव निवासी 45 वर्षीया होपनमय हेम्ब्रम अज्ञात बोलेरो के चपेट में आकर घायल हो गयी थी,जिसे इलाज़ के लिए स्थानीय लोगो द्वारा बोरियो सीएचसी में भर्ती कराया गया था।चिकित्सकों ने घायल होपनमय हेम्ब्रम का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया था।जहाँ इलाज़ के क्रम में उनकी मृत्यु हो गयी।जिसके बाद बुधवार को भाजपा युवा नेता सूर्यनारायण हांसदा मृतिका के घर ढांढस बंधाने पहुँच गए।उन्होंने मृतिका के परिजनों को शव का दाह संस्कार के लिए सहायता राशि दिया।उन्होंने मृतिका के परिजनों को हर संभव सरकारी लाभ या मुवावजा दिलाने का आश्वासन दिया।
********************
साहिबगंज :- 16/10/2019.
सामाजिक आंकेक्षण की प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन..। बोरियो :- मनरेगा अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण की प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक भवन में किया गया..। जिसमें बांझी संथाली, चासगामा, बोरियो संथाली, विशनपुर व बिराबलकन्दर पंचायत का जनसुनवाई किया गया..। इस दौरान अंकेक्षण दल द्वारा चासगामा पंचायत के 6 लोगो का जॉब कार्ड में कार्यो की प्रविष्टि नही किया गया है,मामले को ज्यूरी के सदस्यों द्वारा जिला स्तरीय जनसुनवाई में अग्रसारित किया है।वही सदानंद साह के जमीन पर समतलीकरण में 36 हज़ार 2 सौ 88 रुपया मास्टर रोल में बीपीओ के बिना हस्ताक्षर के निकासी कर लिया गया है,जिसमे ज्यूरी सदस्यों के द्वारा बीपीओ को 5 रुपया का जुर्माना लगाया गया गया। वही आंकेक्षण दल कुल 76 योजनाओं का अभिलेख उपलब्ध नही कराया गया है,जिसकी कुल राशि 7लाख 96 हज़ार 295 रुपया है,उक्त मामले पर रोजगार सेवक को जिला जनसुनवाई में सभी योजनाओं के अभिलेखों को उपलब्ध करने का अल्टीमेटम दिया गया है।साथ ही आंकेक्षण दल के द्वारा 6 नाडेप व 1 बकरी सेड धरातल पर नही पाया गया है,ज्यूरी सदस्यों ने रोजगार सेवक को धरातल पर योजनाओं का निर्माण करा कर जिला जनसुनवाई से पूर्व योजनाओं का फोटो उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।वही बांझी संथाली पंचायत में आंकेक्षण दल को 3 समतलीकरण व 1 आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण का अभिलेख उपलब्ध नही कराया गया है,जिसपर ज्यूरी सदस्यों द्वारा सभी चारो योजनाओं पर एक-एक हज़ार रुपए का जुर्माना पंचायत सचिव व रोजगार सेवक पर लगाया है।साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के मजदूरों को मनरेगा के तहत कुल 12 लाख 57 हज़ार 984 रुपया का भुगतान किया गया है,जिसका मस्टर रोल आंकेक्षण दल को उपलब्ध नही कराया गया है,जयूरी सदस्यों द्वारा रोजगार सेवक को जिला जनसुनवाई से पूर्व उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।इस मौके पर मनरेगा लोकपाल अब्दुस सुभान,डीआरपी पंचम प्रशाद वर्मा, बीआरपी उत्तम ठाकुर,शंकर दास,अंजू कुमारी,ज्यूरी सदस्य बरण किस्कु,मंडल मरांडी सहित अन्य मौजूद थे।समाचार लिखे जाने तक जनसुनवाई जारी था।
*********************
साहिबगंज :- 16/10/2019. स्वास्थ्य विभाग की बैठक में दिए गए कई दिशा-निर्देश..। बोरियो :- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में सोमवार को स्वास्थ्य और कल्याण सेन्टर की सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी,एएनएम व एमपीडब्ल्यू का बैठक बीपीएम अजित रॉय के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।जिसमे बोरियो एवं मंडरो में संचालित सभी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र में राज्य से प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुरूप ओपीडी एवं आउटरीच शिविर आयोजित कर सभी का जाँच एवं इलाज करने का निर्देश दिया गया।इस दौरान एचडब्लूसी में प्रत्येक कार्य दिवस पर ओपीडी 6 घंटे के लिए संचालन करने,आउटरीच कैम्प के अंतर्गत ग्राम स्तर पर शिविर लगाकर लक्ष्य के अनुरूप लोगो का तीन बीमारियों का जांच करने,उच्च रक्तचाप और मधुमेह एवं कैंसर जैसी बीमारियों का जांच करने तथा सभी प्रकार के प्रतिवेदनों पर सीएचओ का हस्ताक्षर करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।इस मौके सीएचओ सुमित्रा गुड़िया,निर्मल खेस,विर्तीला तिरकी,एएनएम विभा कुमारी,पूनम कुमारी,रीना हेम्ब्रम,नवरत्न सिंह,टेरेसा टुडू,लकड़ा मरियम,एमपीडब्ल्यू मुरारी लाल गोंड़,शशि शेखर शर्मा,सुमन कुमार,अमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
*******************
साहिबगंज :- 16/10/2019.
डायरिया नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन। बोरियो :- प्रखण्ड क्षेत्र के बाँस पहाड़ गाँव में बुधवार को डॉ पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान डायरिया संभावित कुल 80 मरीज़ों का जाँच एवं उपचार किया गया।साथ ही डॉ पंकज कुमार द्वारा ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया,इस दौरान उन्हें बासी खाना नही खाने तथा साफ एवं गर्म पानी पीने की सलाह दी गयी।इस मौके पर एएनएम मनीषा कुमारी,मुन्नी कुमारी,वायलेट सोरेन,मनीष कुमार,राजेश कुमार,भागु हरिजन मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 15/10/2019. अज्ञात बोलेरो के चपेट में आकर एक महिला घायल,एक की मौत..। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुवावजे की माँग को लेकर बोरियो-तीनपहाड़ मुख्य मार्ग को घंटो किया जाम..। बोरियो :- थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो-तीनपहाड़ मुख्य मार्ग के डुमरिया गाँव समीप सोमवार को अहले सुबह एक बच्चा समेत दो महिला अज्ञात बोलेरो के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार डुमरिया सड़क टोला निवासी 45 वर्षीय होपनमय हेम्ब्रम व 22 वर्षीय पकलु टुडू अपने 1वर्षीय पुत्र रजनेश मरांडी के साथ तीनपहाड़ जाने के लिए सड़क किनारे बैठ कर गाड़ी का इंतज़ार कर रही थी।इसी क्रम में बोरियो की ओर तेज़ गति से आ रही बोलेरो ने तीनो को अपने चेपेट में ले लिया।जिससे दोनो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी।वही बच्चे को हल्की फुल्की चोट आई है।जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को बोरियो सीएचसी में भर्ती करवाया।जहाँ चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल पकलु टुडू को मृत घोषित कर दिया एवं होपनमय हेम्ब्रम का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बोरियो-तीनपहाड़ मुख्य मार्ग को बाँस-बल्ला लगाकर घंटो जाम कर दिया।बताया जाता है कि मृतिका पकलु टुडू दतमन बेचकर अपना गुजर बसर कर रही थी।वही उनके मौत से दो छोटे-छोटे बच्चो के सर से माँ की ममता का साया उठ गया है।इधर घटना की सूचना बोरियो थाना को मिलते ही थाना प्रभारी राजेश टुडू,एएसआई दिलीप कुमार, मनसा हजाम,नवीन कुमार सहित अन्य पुलिस बल जाम छुड़ाने के लिए घटनास्थल पर पहुँचे,जहाँ आक्रोशित ग्रामीणों ने मुवावजे की माँग को लेकर पुलिस को घेर लिया।जिसके बाद बीडीओ दयानंद कारजी घटनास्थल पर पहुँच कर मृतका के परिजनों को दाह संस्कार के लिए मुवावजा दिया।इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम खुलवाया गया।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।इधर पुलिस मामले की छानबीन में कर रही है।
*********************
साहिबगंज :- 15/10/2019. वी०वी० पैट व ई०वी०एम० मशीन संचालन की दी गयी जानकारी..। बोरियो :- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों को मास्टर ट्रेनर हरिनंदन पंडित के द्वारा मंगलवार को वीवी पैट व ईवीएम मशीन संचालन का प्रशिक्षण दिया गया।इस मौके पर जयशंकर मिश्रा,अजय कुमार,अशोक गुप्ता,उमेश मंडल,ब्रज किशोर मल्लिक,मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 14/10/2019.
वी०वी० पैट व ई०वी०एम० मशीन की दी गयी जानकारी। बोरियो :- प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोगो को वी०वी०पैट० व ई०वी०एम० मशीन की जानकारी दी गयी..। इस मौके पर निर्वाचन सहायक जयशंकर मिश्रा, निरंजन कुमार, प्रीतम कुमार, कैश अंसारी, दीपक साह सहित अन्य मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 14/10/2019. झा०मु०मो० युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बने पंकज..। बोरियो :- झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने सोमवार को झा०मु०मो० युवा नेता पंकज मड़ैया को युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है..। इस मौके पर पूर्व मंत्री लोबिन हेम्ब्रम, केंद्रीय उपाध्यक्ष अजय हेम्ब्रम सहित अन्य दर्जनो कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया है।
********************
साहिबगंज :- 14/10/2019.
हत्या मामले में 4 अभियुक्तों गिरफ्तार कर भेजा जेल..। बोरियो :- थाना कांड संख्या 453/19 के अभियुक्त तलु मरांडी, कबड़ो मरांडी,डूगर मरांडी, बड़ा सोम मरांडी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है..। थाना प्रभारी राजेश टुडू ने बताया कि बीते दिन हुए कोलखा गाँव में संझली टुडू के हत्या मामले के अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया..। बाकी लोगों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा..।
*******************
साहिबगंज :- 11/10/2019.
डायरिया नियंत्रण को लेकर चिकित्सा शिविर का आयोजन..। बोरियो :- प्रखण्ड के चानन एवं कबूतरखोपी में डायरिया से बचाव हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे लोगो जांच एवं इलाज किया गया।इस दौरान चानन में 232 एवं कबूतरखोपी में 132 ग्रामीणों के बीच डायरिया के लक्षण एवं बचाव के लिए ओआरएस का पैकेट वितरित किया गया।साथ ही ग्रामीणों को ओआरएस का घोल बनाने एवं प्रयोग की विधि के बारे में विस्तार से बताया गया।इस दौरान प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि बाढ़ का पानी कम होने पर डायरिया की आशंका बढ़ जाती है। इस कारण मदनशाही एवं लोहंडा स्वास्थ्य केंद्र अन्तर्गत चानन, कबूतरखोपी, बड़ा मदनशाही, गोपालचौकी गाँव मे डायरिया नियंत्रण हेतु लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगो का इलाज किया जा रहा है। साथ ही साथ लोगो को डायरिया से बचाव के तरीके बताए जा रहे है। इस मौके पर डॉ सुदामा साह, डॉ पंकज कुमार गुप्ता, स्टाफ नर्स मनीषा कुमारी, एएनएम हेना कौशर, मुन्नी कुजूर, एमपीडब्ल्यू मुरारी लाल गोंड़, बिनोद सिंह, शशि शेखर शर्मा, विक्रम शर्मा, विमल ओझा, स्वास्थ्य कर्मी योगेंद्र साह उपस्थित थे।
********************
साहिबगंज :- 11/10/2019.
आगामी विस चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक..। बोरियो:-झामुमो प्रखंड कमिटि की बैठक शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष शामू बास्की के अध्यक्षता में बैठक हुई।जिसमे आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विभिन्न विषय बिंदुओ पर चर्चा की गई।इस मौके पर पूर्व मंत्री लोबिन हेम्ब्रम,प्रखंड सचिव रिजवान अंसारी,सोनिया टुडू,सुनील मरांडी,गोपाल हेम्ब्रम, थॉमस हांसदा,सलीम अंसारी,लखीराम मुर्मू सहित अन्य उपस्थित थे।
*****************************
साहिबगंज :-08/10/2019. मानवता शर्मशार..! 55 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म,हत्या..। बोरियो:-थाना अंतर्गत खैरवा पंचायत क्षेत्र के मुर्गाबानी गाँव से बोरियो पुलिस ने सोमवार को मकई के खेत से एक वृद्ध महिला का अर्धनग्न शव बरामद किया है।शव की शिनाख्त बड़ा पानदन गाँव निवासी 55 वर्षीय महिला के रूप में हुई है..। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतका के साथ सामुहिक दुष्कर्म के उपरांत गला दबाकर निर्मम हत्या की गई है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम सात बजे के आसपास मुर्गाबानी निवासी सोनाराम मड़ैया के घर मे मृतका, उसका पति एवं अन्य दो लोग शराब पी रहे थे। मृतका का पति शराब के नशे में धुत होकर सोनाराम मड़ैया के घर पर ही सो गया।जिसके बाद कुछ अज्ञात लोगों ने मौका देख महिला को जबरन सोनाराम मड़ैया के घर के पीछे मकई के खेत मे ले जाकर सामुहिक दुष्कर्म कर गला दबाकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी।इधर पुलिस को सूचना मिलते ही एसआई धनपति लोहरा,एएसआई जितेन तिग्गा,रत्नेश्वर सिंह,मनसा हजाम सहित अन्य ने घटनास्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस संदर्भ में थाना प्रभारी राजेश टुडू ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
********************
साहिबगंज :- 06/09/2019.
बी०डी०ओ० को मिला अंचलाधिकारी का प्रभार..। बोरियो :- उपायुक्त राजीव रंजन ने बोरियो बीडीओ दयानंद करजी को आगामी 13 अक्टूबर तक बोरियाे अंचलाधिकारी का पूर्ण प्रभार का आदेश निर्गत किया है।मालूम हो कि अंचलाधिकारी नीतू कुमारी बीते 29 सितम्बर से अवकाश में है।उपायुक्त ने बीडीओ को अंचल का निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी भी बनाया है।
********************
साहिबगंज :- 06/09/2019.
बोरियो में जन्म लिया असमान्य बच्चा, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय..। बोरियाे:-प्रखंड के जिरूल प्रसव केन्द्र में शुक्रवार की रात एक असमान्य बच्ची का जन्म हुआ।केन्द्र की एएनएम काबेरी सरकार ने बताया कि कोलखा गाँव निवासी मुंशी किस्कु की पत्नी संझली बास्की ने इस असामान्य बच्चे को जन्म दिया है।बच्ची का हाथ-पैर नहीं है।बच्ची के असामान्य जन्म लेने से आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।आस पास के लोगो के बीच चर्चा का बिषय बना हुआ है।लोग तरह-तरह के चर्चा कर रहे है।वही आस पास के लोग बच्चें को देखने के लिए सैकड़ो के तादाद में जमा हो रहे है।वही बच्चे को देखने के लिए प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी डा० बुद्धदेव मुर्मू केंद्र पहुँचे।उन्होंने बताया कि असमान्य बच्ची अविकसित पैदा हुई है, इसके कई कारण हो सकते है।इस तरह के बच्चे का जन्म किसी दवा के साइड-इफेक्ट एंव रिऐक्शन के कारण हो सकता है।
********************
साहिबगंज :- 06/09/2019.
पति के प्रताड़ना से पत्नी ने खाया जहर,मौत..! बोरियो :- थाना क्षेत्र के अप्रौल खेतौरी टोला में एक शादी-शुदा महिला ने पति के प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा ली।इलाज़ के क्रम में महिला की मौत हो गई।पुलिस ने पति के विरूद्ध धारा-306 के तहत मामला दर्ज किया है।मिली जानकारी के अनुसार अप्रौल खेतौरी टोला की 30 वर्षीय मनिका देवी ने शुक्रवार की रात को पति किरतन राय के प्रताड़ना से तंग होकर जहर खा लिया।जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता ठाकुर गंगटी के बड़ा मनियन कला निवासी जगदीश सिंह ने बताया कि उसकी बेटी मनिका की शादी दस वर्ष पूर्व कीर्तन राय के साथ हुई थी।किरतन शादी के बाद से उसकी बेटी के साथ मारपीट करता रहता था।बताया कि शुक्रवार को भी किरतन राय ने अपनी पत्नी मनिका को बेहरमी से पीटा था।जगदीश सिंह ने बताया कि उसे उनके किसी रिश्तेदार ने पुत्री की की मौत की खबर दी।सूचना मिलते हीं थाना पहुंच कर घटना की सूचना पुलिस को दी।रात को पुलिस घटनास्थल पहुंच कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया।घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।इधर थाना प्रभारी राजेश टुडू, एएसआई आरके सिंह,दिलीप यादव,मनोज शर्मा घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।थाना प्रभारी राजेश टुडू ने बताया कि मृतका के पति के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
*********************
साहिबगंज :- 06/09/2019. अज्ञात बोलेरो ने ऑटो को पीछे मारा टक्कर,एक घायल..। बोरियो :- थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो-साहिबगंज मुख्य मार्ग के चांदनी चौक गाँव के समीप रविवार को अज्ञात बोलेरो ने ऑटो को पीछे से धक्का मार दिया।जिससे एक युवक घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार परसा गाँव निवासी 23 वर्षीय युवक मधु मालतो बोरियो से ऑटो में सवार होकर अपने घर लौट कर जा रहा था।इसी क्रम में अज्ञात बोलेरो ने ऑटो को पीछे से धक्का मार दिया।जिससे ऑटो के पीछे बैठे मधु मालतो घायल हो गया।जिसके बाद स्थानीय लोगो ने घायल युवक को सीएचसी बोरियो में भर्ती कराया।जहाँ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीडी मुर्मू ने घायल युवक का उपचार किया।
********************
साहिबगंज :- 05/09/2019. बोरियो में निकली वारी कलश यात्रा,हज़ारो श्रद्धालु हुए शामिल। बोरियो:-शारदीय नवरात्र के सातवें दिन प्रत्येक वर्ष के भाँति इस वर्ष भी मोरंग नदी तट से पुराना दुर्गा मंदिर बंगाली टोला एवं तेली टोला दुर्गा मंदिर से श्रद्धालुओं ने विधिवत वारी कलश शोभा यात्रा निकाली।कलश यात्रा बाजार के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुँची।वारी कलश यात्रा में हज़ारो तादात में श्रद्धालु शामिल हुए।वारी कलश यात्रा के साथ ही सैकड़ों श्रद्धालु दंडवत प्रणाम करते हुए मंदिर परिसर पहुँचे।वारी कलश यात्रा मंदिर परिसर पहुँचते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।वही वारी कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी राजेश टुडू के नेतृत्व में विभिन्न चौक-चौराहा पर पुलिस बल तैनात किए गए थे।वही थाना प्रभारी के निर्देशानुसार मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।मंदिर परिसर के चारो और लागये गए सीसीटीवी कैमरे नियंत्रण कक्ष पूजा पंडाल के प्रमुख कार्यालय से किया जा रहा था।वही सीसीटीवी कैमरे से असामाजिक तत्वों पर पूजा कमिटि पैनी नज़र रख रही हैं।
इस मौके पर पूजा व्यवस्था प्रमुख विक्रमादित्य सेन,श्रीकांत रक्षित,सुशांत दे,सुमन साह, सीताराम रक्षित,गौतम दास,अमित रक्षित सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 05/09/2019.
डायरिया नियंत्रण को ले डहरलंगी गाँव में लगा चिकित्सा शिविर..। बोरियो:-प्रखंड अंतर्गत चासगामा पंचायत क्षेत्र के डहरलंगी गाँव मे मंगलवार को डायरिया नियंत्रण हेतु चिकित्सा शिविर लगाया गया।शिविर में डायरिया नियंत्रण की दवा,लक्ष्ण एवं बचाव के बारे में बताया गया।विदित हो कि बीते चार अक्टूबर को साहिया के द्वारा उक्त गाँव में डायरिया फैलने की सूचना दी गयी थी।इसके पश्चात एएनएम रीता मराण्डी के द्वारा पूरे गाँव में ओआरएस पैकेट का वितरण किया गया था और लोगो को सावधानी बरतने की सलाह दी गयी थी।वही शनिवार को बोरियो सीएचसी में चार मरीज का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।उक्त चिकित्सा शिविर में ग्रामीणों को डॉ पंकज कुमार गुप्ता के द्वारा डायरिया से बचाव के निम्नाकित सलाह दिए गए।जिसमे बासी या दूषित भोजन नही करने,पानी को उबाल कर पीने एवं घर के अगल-बगल में जल जमाव न होने देने का सलाह दिया तथा डायरिया के लक्ष्ण दिखते ही साहिया एवं एएनएम से सलाह लेने का अपील किया है।इस मौके स्टाफ नर्स मनीषा कुमारी,एएनएम रीता मरांडी,मुन्नी कुजूर,फार्मासिस्ट मनीष कुमार,ड्रेसर मनेंद्र मिश्रा,एमपीडब्ल्यू बेंजामिन मुर्मु,संजय हरिजन सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 05/09/2019.
दुर्गापूजा के उपलक्ष्य पर तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन..! बोरियो :- दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में इलेवन स्टार क्लब के तत्वावधान में डुमरिया मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।उक्त टूर्नामेंट का उद्धघाटन बोरियो थाना प्रभारी राजेश टुडू व तेलों मुखिया लुकस हांसदा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।तत्पश्चात गांधीग्राम और करनपूरा के टीम को मैदान में उतारा गया।इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष रामजी मुर्मू,सचिव सुशील टुडू,समाजसेवी संतोष कुमार,दिनेश सोरेन,सुनील टुडू,श्रीराम हेम्ब्रम, मनीष ठाकुर सहित अन्य मौजुद थे।
*********************
साहिबगंज :- 05/09/2019. दुर्गा पूजा को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च। बोरियो :- दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस निरीक्षक सुरज उरांव के नेतृत्व में शानिवार को बोरियो बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया।फ्लैग मार्च थाना द्वार से निकल कर बाजार का भ्रमण किया।इस दौरान थाना प्रभारी राजेश टुडू ने बताया की दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन सजग है।उन्होंने लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल में मेला एवं पूजा अंर्चना करने का अपील किया।इस मौके पर एसआई धनपति लोहरा,रत्नेश्वर सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 02/10/2019.
स्वदेशी मिट्टी के बर्तन उपयोग करने से रोग मुक्त होंगे लोग :- बरण..! बोरियो :- गाँधी जयंती एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर पानवटी इंडिया के तत्वाधान में भारत को प्रदूषण मुक्त बनाने को लेकर मुहिम चलाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य बरण किस्कू एवं मुखिया मीना बास्की उपस्थित थे।कार्यक्रम में बरण किस्कु ने स्वदेशी मिट्टी का बोतल तथा बर्तन उपयोग के बारे में लोगों को समझाया और इस उपयोग से ग्रामीण स्तर पर रोजगार सृजन के अवसर प्राप्त होने की चर्चा की।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के गतिवधियों को बढावा देने पर हमारे भारत की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेंगी।कहा कि मानव जाति इसके इस्तेमाल से रोगमुक्त भी रहेंगे।इस मौके पर पानवटी इण्डिया के निर्देशक आरती कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रजापति प्रकाश बाबा,सोनू सिंह,बीरू कुमार,मनोज कुमार भगत,राहुल कुमार,मधुसुदन दत्ता,विकाश कुमार पंडित सहित अन्य मौजूद थे।
********************
साहिबगंज :- 02/10/2019.
दूर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक..। बोरियो :- दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में बुधवार को बीडीओ दयानंद कारजी के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई।बैठक में पुराना दुर्गा मंदिर बंगालीटोला,तेली टोला दुर्गा मंदिर एवं बांझी दुर्गा मंदिर के सदस्य उपस्थित थे।इस दौरान पूजा पंडाल के आसपास साफ-सफाई को लेकर विशेष चर्चा किया गया।बैठक में उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों ने पूजा पंडाल के आसपास के नाले को साफ कराने एवं एलईडी लाइट लगाने का मांग किया है।वही सप्तमी के दिन बारी-कलश यात्रा के दौरान बोरियो-साहिबगंज बस स्टैंड में सुबह 10 बजे तक छोटी एवं बड़ी वाहन का ठहराव नही करने का मांग किया है।ताकि कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी नही हो।साथ ही पूजा के दोनों समिति के सदस्यों से थाना प्रभारी राजेश टुडू ने विधि व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया है।इस मौके पर एएसआई रत्नेश्वर सिंह,जितेन तिग्गा,मनोज शर्मा,भाजयुमो नेता नरेंद्र शर्मा,मनोज रुज,संतोष साह, बोरियो बाजार मुखिया मीना बास्की,विक्रमादित्य सेन,नंदू प्रशाद,सीताराम रक्षित,श्रीकांत रक्षित,सलीम अंसारी सहित अन्य मौजुद थे..!
********************
साहिबगंज :- 02/10/2019.
17 कमल दूताें के बीच साइकिल वितरण..। बोरियो :- भारतीय जनता पार्टी की ओर से पंचायत स्तर पर कमल दूत के माध्यम से जन जन तक केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाये जाने वाले जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में बोरियो हाईस्कूल परिसर में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पप्पू साह के द्वारा 17 कमल दूतों को साईकिल वितरित किया गया।इस दौरान पप्पू साह ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाये जाने वाले जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना है।लोगों से सरकार के द्वारा दिये गए योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नही उसकी जानकारी लेनी है।कहा कि हमारी पार्टी का एकमात्र लक्ष्य सबका विकास और सबका विश्वास है इसी को लेकर हमारे कमल दूत घर घर जाएंगे और सरकार के द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी देंगे।इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जयकांत भगत,बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज साह,मधुसूदन दत्ता,संतोष साह,रामबालक प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 02/10/2019.
एम०जी०आर० ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत..। बोरियो :- थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतिपहाड़ी पंचायत क्षेत्र के भलसुंधिया गाँव के समीप एमजीआर लाइन से बुधवार को बोरियो पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है।शव का शिनाख्त गोड्डा जिला के बोआरीजोर थाना क्षेत्र के जामुझरना गाँव निवासी 40 वर्षीय मोज्जिबुल अंसारी के रूप में हुई है।थाना प्रभारी राजेश टुडू ने बताया कि शव को एमजीआर लाईन से बरामद किया गया।शव के शरीर का दो हिस्सा हो गया है।उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है।परिजनों के आते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जायेगा।हालांकि समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन थाना नही पहुँचे थे।इधर पुलिस मामले कि छानबीन कर रही है।
*********************
साहिबगंज :- 01/10/2019. मासिक समीक्षात्मक बैठक में दिए गए कई दिशा निर्देश..। बोरियो :- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० बी०डी० मुर्मू के अध्यक्षता में मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई..। बैठक में प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा बारी-बारी से सभी कार्यक्रम की समीक्षा की गई..। इस दौरान मातृ स्वास्थ्य के तहत गर्ववती महिलाओं को 12 सप्ताह के भीतर ए०एन०सी० पंजीकरण करने तथा प्रसव से पूर्व चार ए०एन०सी० जाँच अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया गया, ताकि गर्भवती महिलाओ का ससमय में सभी तरह जांच, दवा एवं सलाह दी जा सके..।संस्थागत प्रसव की समीक्षा के क्रम में रानीबाथान व पिंडरा की ए०एन०एम० को दो नए प्रसव स्थल बनाने का निर्देश दिया गया..। वही सभी ए०एन०एम० को टीकाकरण में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने एवं लेफ्ट आउट और ड्राप आउट बच्चों को चिन्हित करते हुए..। उन्हें टीकाकरण का लाभ देने का निर्देश दिया..। वही अप्रैल से सितंबर तक के बच्चे की मृत्यु रिपोर्ट दो दिनों के अंदर देने का निर्देश दिया..। साथ ही परिवार नियोजन के तहत सभी योग्य दम्पति को परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों का प्रयोग कराते हुए उपयोगकर्ता बनाने का निर्देश दिया..। वही सभी ए०एन०एम० को टीकाकरण दिवस पर योग्य दम्पति की बैठक कर परिवार नियोजन के साधनों के बारे में विस्तार से बताने का निर्देश दिया गया..। साथ ही डायरिया नियंत्रण हेतु सभी ए०एन०एम० को साहिया के माध्यम से प्रत्येक दिन गृह भ्रमण करने का निर्देश दिया गया, ताकि इस तरह की सूचना पर शीघ्र स्वास्थ्य शिविर लगाकर संभावित मरीजो का इलाज किया जा सके..। वही स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी को नियमित रूप से स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र में ओ०पी०डी० संचालन करने का दिशा निर्देश दिया गया..। इस मौके पर डब्लू०एच०ओ० के मॉनिटर सुनिल रंजन, निर्मला खेस, सुमित्रा गुड़िया, विर्तीला तिर्की, गीता देवी, मगदलिना मुर्मु, रंजना कुमारी, सलिता कुमारी, आशा कुमारी, अनुपमा हांसदा, सलबिना टुडू सहित अन्य मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 30/09/2019.
कृषि चौपाल सह कार्यशाला का आयोजन..। बोरियो :- प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को कृषि चौपाल सह कार्यशाला का आयोजन किया गया..। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बी०डी०ओ० दयानन्द कारजी एवं बी०टी०एम० राजदेव प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बी०डी०ओ० दयानन्द कारजी ने कहा कि सरकार विभिन्न प्रकार के जन-कल्याणकारी योजना का संचालन कर जरूरतमंद को अच्छादित करने को लेकर अभियान चला रही है..। सभी योजना से लाभुको को निशुल्क लाभान्वित किया जा रहा है..। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए योजना के लाभ लेने से सम्बंधित जानकारी दिया..। उन्होंने ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया..। इस मौके पर बी०टी०एम० राजदेव प्रसाद,अंकुश कुमार, ख़ूबलाल पण्डित, राजकुमार पंडित, ताला सोरेन, संझला मरांडी सहित अन्य उपस्थित थे..।
********************
साहिबगंज :- 28/09/2019.
भगत सिंह की मनाई गई 112 वीं जयंती..। बोरियो :- स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की 112 वीं जयन्ती के अवसर पर झामुमो युवा नेता पंकज मड़ैया ने साहेबगंज पूर्वी फाटक के समीप स्थित भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया..। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के मतवाले और मुस्कुराते हुए मातृभूमि पर खुद को न्योछावर करने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह अपने कारनामों, विचारों और व्यक्तित्व से भगत सिंह आज भी देश के नौजवानों के दिलों में अपनी एक अलग जगह रखते हैं..। इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष निरंजन पासवान, रवि कुमार, आशीष कुमार, विनोद यादव, गंगा सोरेन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे..।
*******************
साहिबगंज :- 28/09/2019.
दो दिवसीय सहयोगी सुपरविजन प्रशिक्षण का समापन..। बोरियो :- नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण सहयोगी सुपरविज़न का समापन हो गया।प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य गांव,स्वास्थ्य,स्वच्छता और पोषण दिवस या क्षेत्र भ्रमण के दौरान सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया जाना है।साहिया,सेविका के कार्यों की समीक्षा करते हुए गुणात्मक सुधार किया जाना है।पर्यवेक्षक डीटीएम देवेश सोरेन,तन्नू पांडा,महिला पर्यवेक्षिका भारती कुमारी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।इस प्रशिक्षण में मंडरो के बिटीओ संजीव चौधरी,बोरियो के बिटीओ पप्पू घोष,अनिशा के द्वारा सहयोग किया गया।प्रशिक्षण के आखिरी दिन सभी एमपीडब्ल्यू एवं बीटीटी को क्षेत्र भ्रमण में सहयोगी पर्यवेक्षण का अक्षरसः पालन करते हुए कार्यो में सुधार करने का निर्देश दिया गया।
********************
साहिबगंज :- 28/09/2019. डायरिया नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने किया शिविर का आयोजन । बोरियो :- प्रखंड अंतर्गत दुर्गाटोला एवं बिराबलकन्दर पंचायत क्षेत्र के लोहंडा पहाड़,आदरो पहाड़,घोंघी पहाड़,रोलडिह पहाड़,नावाडीह और पोखरिया पहाड़ में शनिवार को स्वास्थ्य कर्मियों की टीम बनाकर उक्त गाँवो में डायरिया नियंत्रण हेतु बृहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।प्रभावित गाँवो में शिविर लगाकर डायरिया संभावित मरीज़ों का इलाज़ कर उनके बीच दवा वितरण किया गया।इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीडी मुर्मू ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र बांझी और पहाड़पुर को डायरिया नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।जहाँ डायरिया के मरीज़ों को भर्ती कर इलाज़ किया जाएगा।टीम में डॉ पंकज कुमार गुप्ता,डॉ सुदामा कुमार साह, सोनाली कुमारी,रेजिना हेम्ब्रम,मुरारीलाल गोंड,राजेश रिख्यासन,भागू हरिजन,अनुपमा हांसदा सहित अन्य शामिल थे।
********************
साहिबगंज :- 27/09/2019.
सड़क दुर्घटना में मवेशी की मौत,वाहन चालक की पिटाई..। बोरियो :- थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो-साहिबगंज मुख्य पथ के महिसोल गाँव समीप चार पहिया वाहन की चपेट में आकर एक मवेसी की मौत व एक मवेसी घयाल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार जेएच 04एल 2101 संख्या की चार पहिया वाहन बोरियो की ओर आ रही थी।इसी क्रम में महिसोल पुल समीप सड़क पार कर रहे दो मवेसी वाहन की चपेट में आ गई।जिससे मौके पर एक मवेसी कि मौत व एक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने वाहन चालक को पकड़ कर बेरहमी से पिटाई कर दिया।जिससे वाहन चालक मरीचों निवासी कृतन राय गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसके बाद चालक के परिजनों ने घायल कृतन राय को इलाज़ के लिए बोरियो सीएचसी में भर्ती करवाया।जहाँ प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ बीड़ी मुर्मू ने घायल चालक का उपचार किया।
********************
साहिबगंज :- 27/09/2019. दो दिवसीय सहयोगी सुपरविजन प्रशिक्षण आयोजित..। बोरियो :- नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शुक्रवार को सहयोगी सुपरविजन का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीडी मुर्मू ने किया।उक्त प्रशिक्षण में मंडरो व बोरियो के सभी एमपीडब्ल्यू,एलएस एवं बीटीटी ने भाग लिया।प्रशिक्षण पिरामल फाउंडेशन साहिबगंज के डीटीएम देवेश सोरेन व पाकुर के डीटीएम तुहिन बैनर्जी के द्वारा दिया गया।उन्होंने बताया कि सहयोगी सुपरविजन को परिभाषित करने और प्रतिभागियों को पारंपरिक और सहयोगी सुपरविजन के बीच अंतर करने में सक्षम बनाना, आवश्यक कौशलो को पहचानने, उनका अभ्यास करने और विकसित करने में प्रतिभागियों की मदद करना,सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन संचार गतिविधियों के सहयोगी सुपरविजन के लिए सरल चेकलिस्ट विकसित करने और चेकलिस्ट में संग्रहित किये गए डेटा से कार्यवाई बिंदु बना कर अपने सहयोगी की सहायता करने एवं आंतरिक प्रणालियों को मजबूत करने और कार्य प्रदर्शिन में सुधार के लिए सहयोगी प्रणालियों के निष्कर्ष का उपयोग करने में सक्षम बनाने के तरीके बताए गए।इस मौके पर पप्पू कुमार घोष,संजीव कुमार चौधरी,अनिशा,डेनियल हेम्ब्रम सहित अन्य उपस्थित थे।
********************
साहिबगंज :- 26/09/2019.
कृषि-चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों को दी गयी विभिन्न योजनाओं की जानकारी..। बोरियो :- प्रखंड अंतर्गत मोतिपहाड़ी बड़ा एवं जेटके कुम्हरजोरी पंचायत सचिवालय में गुरुवार को बीटीएम राजदेव प्रसाद के नेतृत्व में कृषि-चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।चौपाल में बीटीएम राजदेव प्रसाद ने ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मानधन योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, परती भूमि विकास योजना, राइस फेलो योजना, कमल क्लब, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना एवं केसीसी के बारे में विस्तृत जानकारी दिया..। वही महिला पर्यवेक्षिका सत्यवती कुमारी ने ग्रामीणों को सुकन्या योजना,मातृत्व वंदना योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए उक्त योजनाओं का लाभ लेने से सम्बंधित जानकारी दिया..। इस मौके पर जेटके कुम्हरजोरी उपमुखिया सोलमा सोरेन,पंस रज्जाक अंसारी,किसान संजय मालतो,हिरामोनी हेम्ब्रम,प्रियंका मराण्डी,सुशीला मराण्डी,महिला विकास समिति के सदस्य सहित अन्य दर्जनों उपस्थित थे..।
*******************
साहिबगंज :- 26/09/2019.
पुल के रेलिंग से टकराई कार,बाल-बाल बचे चालक..। बोरियो :- थाना अंतर्गत बोरियो-बरहेट मुख्य पथ के जिरुल गाँव समीप गुरुवार को पुल के रैलिंग से कार टकरा गयी..। प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिंद्रा कंपनी की एक्सयुवी डब्लूबी 96एल 4242 संख्या की कार तेज़ गति से बोरियो की ओर आ रही थी..। इसी क्रम में जिरुल पुल समीप कार अनियंत्रित होकर पुल के रैलिंग से टकरा गई..। जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी..। घटना में कार चालक नवल किशोर दास बाल-बाल बच गए परंतु आंशिक रूप से घायल हो गए..। इधर बोरियो पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही एएसआई रत्नेश्वर सिंह अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त करते हुए छानबीन में जुट गए..।
*******************
साहिबगंज :- 25/09/2019.मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण शुरू..। सी०एस० ने किया उद्घाटन..! साहिबगंज :- वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बुधवार को बोरियो प्रखण्ड के तेतरिया संथाली में दवायुक्त मच्छरदानी वितरण का उद्धघाटन सिविल सर्जन डॉ० डी०एन० सिंह ने किया..। मौके पर सिविल सर्जन ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने आसपास साफ सफाई रखें..। साथ ही रात में सोते समय मेडिकेटेड मच्छरदानी का प्रयोग करें..। विभाग लगातार मलेरिया प्रभावित इलाकों में कीटनाशक का छिड़काव करता है..। सभी ग्रामीण इस कार्य में सहयोग करें..। मलेरीया सलाहकार डॉ० सतीबाबू डाबडा ने बताया कि विभाग को राज्य से लगभग 7000 मेडिकेटेड मच्छरदानी प्राप्त हुआ है..। बोरियो प्रखण्ड अन्तर्गत दुर्गाटोला, पहाड़पुर, बांझी एवं रानिबथान स्वास्थ्य केंद्र में मच्छरदानी का वितरण किया जाना है..। उक्त इलाके ज़िले में मलेरिया से सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं..। इसकी सारी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है..। सभी गांवों में सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है..। सर्वे रिपोर्ट को एलएल आई एन वितरण रजिस्टर में संधारित कर मच्छरदानी वितरण का आरंभ किया गया है..! मौके पर डब्ल्यूएचओ समन्वयक डॉ देवेंद्र सिंह, बीपीएम अजीत कुमार, एमपी डब्ल्यू शशि शर्मा, मुरारी लाल गोंड, सहिया अच्छी मरांडी, रीता मरांडी सहित अन्य मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 22/09/2019. बाइक से गिरकर दो लोग घायल, एक का हाथ टूटा..। बोरियो :- थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो-साहिबगंज मुख्य मार्ग के कदमा गाँव समीप रविवार को बाइक से गिरकर दो लोग घायल हो गए..। प्राप्त जानकारी के अनुसार रकसो गाँव निवासी 38 वर्षीय अजय ठाकुर व 27 वर्षीय श्याम ठाकुर बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था।इसी क्रम में कदमा गाँव के समीप अचानक सड़क पर गाय दौड़ गयी और बाइक से टकरा गई। जिससे बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।जिससे बाइक पर सवार दोनो व्यक्ति घायल हो गए।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उपचार हेतु बोरियो सीएचसी में भर्ती कराया।जहाँ चिकित्सकों ने घायल अजय ठाकुर का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए साहिबगंज रेफर कर दिया।चिकित्सकों ने बताया कि घायल अजय ठाकुर को हाथ मे गंभीर चोट आयी है।जिससे उसका बायां हाथ टूट गया है वही श्याम ठाकुर आंशिक रूप से घायल है।इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
********************
साहिबगंज :- 22/09/2019.मुख्यमंत्री ने किया नव निर्मित दुर्गा मंदिर का उद्धघाटन..। उप स्वास्थ्य केंद्र बांझी का लिया जायजा..। बोरियो/संवाददाता :- जन आशीर्वाद यात्रा को ले मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को बांझी पहुँचे।उनका आगमन होते ही कार्यक्रम स्थल पर घंटो इंतेज़ार कर रहे युवा नेता बरण किस्कु व उनके कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को माला पहनाकर और बुके देकर भव्य स्वागत किया।जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बांझी उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र के परिसर साफ-सफाई,उपलब्ध दवाइयों की सूची का अवलोकन किया एवं ग्रामीणों के बीच जल्द से जल्द मेंडिकेटेड मच्छरदानी वितरण करने का निर्देश दिया।जिसके बाद बांझी बाज़ार में नव निर्मित दुर्गा मंदिर का उद्धघाटन विधिवत रूप से नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया।इसके बाद उन्होंने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के सामने कई चुनौतियां हैं,कई समस्याएं हैं, इसके लिए एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार की जरूरत है।संथाल परगना अब प्रगति के रास्ते पर है।साहिबगंज जलमार्ग से अब दुनिया से जुड़ चुकी है।उन्होंने डबल इंजन के सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए दर्जनो राज्य तथा केंद्र के दर्जनों योजनाओं की जानकारी दी।साथ ही उन्होंने कहा कि पाँच सालो में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर संथाल परगना का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है।कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से फिर एक बार डबल इंजन की सरकार बनेगी और झारखण्ड विकास के नए कीर्तिमान बनाएगा।कार्यक्रम में उपस्थित दुमका सांसद सुनील सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा कि बाप-बेटे की सरकार ने गरीब आदिवासियों को लूटने का कार्य किया है।इसीलिए गरीब व शोषित आदिवासियों और जनताओं के सहयोग और समर्थन से मैंने शिबू सोरेन को उसके घर में ही पराजित किया है।इस मौके पर रांची सांसद सह जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के प्रभारी संजय सेठ,राजमहल विधायक अनंत ओझा,दुमका सांसद सुनील सोरेन,हेमलाल मुर्मू,बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज साह,जिला अध्यक्ष पप्पू साह,सूर्यनारायण हांसदा, सलखु सोरेन,सुनीता सोरेन सहित अन्य हज़ारों लोग मौजूद थे।
--------------------
मोरंग नदी पुल को मिली मरम्मत की स्वीकृति..। डबल इंजन की सरकार ने बोरियोवासी को बड़ी सौगात दी है। बांझी बाजार में रविवार को जोहर जन आशीर्वाद यात्रा में अपने सभा के दौरान रघुवर दास ने पुल की मरम्मति हेतु स्वीकृति दे दिया है।उन्होंने कहा कि इस पुल के जरिए सैकड़ो लोगो के लिए रोजगार का रास्ता खुल जायेगा।उपायुक्त को जल्द से जल्द पुल मरम्मती कराने का निर्देश दिया है।
---------------
हुई नारेबाजी व मारपीट। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का आगमन होते ही भाजपा कार्यकर्ता जोर शोर से नारेबाज़ी की।इसी दौरान बोरियो विधायक ताला मरांडी के कुछ कार्यकर्ताओं ने ताला मरांडी के नाम का नारा लगाना शुरू कर दिया। इसी बीच कुछ स्थानीय कार्यकर्ता ताला मरांडी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। जिसके बाद आपस मे दोनो गुट भीड़ गये। और जमकर मारपीट हुई। वही कार्यक्रम को लेकर तैनात किए गए पुलिस बल के जवान व एसडीपीओ नवल शर्मा ने बीच बचाव करते हुए मामला को शांत कराया।
********************
साहिबगंज :- 21/09/2019. महाराष्ट्र व गुजरात से भी समृद्ध राज्य झारखंड :- रघुवर..! जन आशीर्वाद यात्रा पर बोरियो में मुख्यमंत्री ने जनता को किया संबोधित..! बोरियो:- झारखंड, महाराष्ट्र और गुजरात से भी समृद्ध प्रदेश है..। झारखंड में 40 प्रतिशत प्राकृतिक संसाधन है..। राज्य को डबल इंजन की सरकार का लाभ मिल रहा है।इसीलिए पूरे झारखंड में कुल 2 लाख 17 हज़ार सखी मंडल का गठन किया है।सखी मंडल की बहनों को बैंक से और सरकार से लोन देकर आर्थिक रूप से सशक्त करने का काम किया है।उक्त बातें राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्यस्तरीय कार्यक्रम जोहर-जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान शनिवार को बोरियो के ग्वाला मोड़ में लोगों को संबोधित करते हुए कहीं।उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार झारखंड प्रदेश का सर्वांगीण विकास कर रही है।साथ ही झारखंड को आर्थिक रूप से भी सशक्त बनाने का काम किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने पूरे झारखंड में कल्याणकारी योजनाओ का शुभारंभ किया है। जिससे लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है।सरकार गरीबो को अपना घर देने का कार्य कर रही है। पहले पूरे झारखंड में कुल 18 प्रतिशत लोगो के घर मे शौचालय था और आज डबल इंजन की सरकार में शत प्रतिशत शौचालय बनाने के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। सरकार ने जल,सड़क,बिजली,स्वास्थ्य शिक्षा,रोजगार देने का कार्य किया है।कहा कि आदिवासीयो की सांस्कृतिक का संरक्षण और उनका विकास सरकार का लक्ष्य है।वही विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार ने गरीब आदिवासियों को व झारखंड को विकास के नाम पर लूटने का काम किया है।इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण,समाज कल्याण,महिला और बाल विकास मंत्री लुईस मरांडी,बोरियो विधायक ताला मरांडी,राजमहल विधायक अनंत ओझा,उपायुक्त राजीव रंजन,पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दन,बीडीओ दयानंद कारजी,थाना प्रभारी राजेश टुडू,युवा नेता सूर्यनारायण हांसदा,बरण किस्कु,सलखु सोरेन,बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मनोज साह, भाजयुमो नेता नरेंद्र शर्मा,प्रखंड अध्यक्ष जयकांत भगत सहित हज़ारो लोग मौजूद थे।
********************************
झामुमो, झारखंड मुद्रा मोचन पार्टी :- रघुवर..! जोहार जन आशीर्वाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को सुनने उमड़ी भीड़..! बरहेट :- वीर सिदो कान्हो की जन्म भूमि बरहेट में मुख्यमंत्री रघुवर दास को सुनने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी..। जोहर जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री का यहां भव्य स्वागत हुआ। वहीं जन आशीर्वाद वाहन से मुख्यमंत्री ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। मौके पर उन्होंने कहा कि विकास के पथ पर झारखंड राज्य अग्रसर हो चुका है। यहां की जनता अब तक ठगी गयी है। भाजपा की सरकार आते ही विकास से पिछड़े अंतिम व्यक्ति को भी योजना का सीधा लाभ मिल रहा है। कहा कि हमने झारखंड को बिचौलिया मुक्त करने का संकल्प लिया है। ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त हो। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 16218 परिवारों को अपना घर मिल चुका है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत 755 परिवारों को आवास उपलब्ध कराया गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब से गरीब व्यक्तियों की बीमारी का मुफ्त उपचार हो रहा है। कहा कि झारखंड राज्य पहला ऐसा राज्य है जहां महिलाओं व बहनों के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री मात्र 1 रुपये में कराया जा रहा है। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आजादी के 70 साल के बावजूद लोग यहां अत्यंत पिछड़े हैं। जिसका मूल जड़ झारखंड मुक्ति मोर्चा है। कहा कि झामुमो झारखंड मुक्ति मोर्चा नहीं बल्कि झारखंड मुद्रा मोचन पार्टी है। जिसने विकास के नाम पर लोगों को ठगने का काम किया है। कहा कि हेमंत सोरेन, बसंत सोरेन व शिबू सोरेन ने मिलकर करोड़ों की जमीन कौड़ियों के भाव पर खरीद कर आदिवासियों को लूटा है। अब समय आ गया है आप लोगों के आशीर्वाद से एक बार फिर अच्छा काम कर रही सरकार को ध्यान में रखते हुए बरहेट विधानसभा से भाजपा का ही विधायक चुनकर भेजे। ताकि क्षेत्र की समस्या से आप लोगों को निजात मिले।
********************************
दुमका लोकसभा के सांसद सुनील सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस उत्साह के साथ आप लोग डटे हुए हैं उसी उत्साह के साथ आगामी लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार में कमर कस कर बरेट विधानसभा से भाजपा विधायक की जीत सुनिश्चित करें। जिस तरह से आप लोगों के सहयोग से राज्य के सभी सीटों पर उम्मीद से ज्यादा मतों से भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराए। समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी सरकार है जो महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक से बढ़कर एक जन कल्याणकारी योजनाओं को आप तक पहुंचाने का काम किया है। जिसमें सुकन्या योजना के तहत बरहेट की 1490 बेटियां अपना भविष्य उज्जवल बना रही है। विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी संस्कृति का संरक्षण और विकास हमारा लक्ष्य है। विधानसभा क्षेत्र में 675 ग्राम विकास समिति और आदिवासी ग्राम विकास समिति के माध्यम से 88.51 लाखों रुपए की लागत से 90 विकास योजनाओं पर काम चल रहा है। मानकी मुंडा एवं अन्य आदिवासी नेतृत्व को 146 करो रुपए का सम्मान राशि दिया जा चुका है। इस क्षेत्र में 7 जाहेर स्थानों की घेराबंदी का काम पूरा हो चुका है। विरसा आवास योजना के तहत बेघर परिवारों को घर उपलब्ध कराया गया है। भोगनाडीह स्थित एकलव्य मॉडल स्कूल का जीर्णोद्धार का काम पूरा हो चुका है। सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत आदिम जनजाति समाज के 8226 लाभुकों को पेंशन दिया जा रहा है। भाजपा की यह पहली सरकार है जो आदिवासी के लिए विशेष पैकेज तैयार कर उसके उत्थान को लेकर हमेशा सजग रहते हुए सकारात्मक पहल कर रही है।
********************************
चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था..। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गयी..। हज़ारो के तादात जगह-जगह में पुलिस बल तैनात किए गए है..। वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से बोरियो-बोआरीजोर के दनवार गाँव समीप व बोरियो-बरहेट के जिरुल समीप बैरिकेडिंग लगाया गया था..।
********************************
बोरियो विधायक ने किया भव्य स्वागत..। बोरियो विधायक ताला मरांडी ने हाथमारी समीप अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के बोरियो आगमन पर उनके कार्यकर्ता काफी उत्साहित है।साथ ही युवा नेता सूर्यनारायण हांसदा व बरण किस्कु ने अपनी-अपनी बाइक रैली निकालकर अपना दमख़म दिखाया।
********************************
निर्धारित समय से लेट पहुँचे सीएम..! राज्यस्तरीय जोहार-जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम को लेकर शनिवार को बोरियो में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निर्धारित समय से 2 घंटे बिलम्ब से पहुँचे। इसके बावजूद कड़ी धूप में लोग उनके आने का घंटो इंतेज़ार करते रहे।
********************************
दुमका लौटे सीएम..! बोरियो में कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सीएम रघुवर दास सड़क मार्ग से दुमका लौट गए। हालांकि जन आशीर्वाद यात्रा के तहत तय कार्यक्रम के अनुसार बोरियो में कार्यक्रम के उपरांत सीएम का रात्रि विश्राम साहिबगंज में तय था। इसके बाद रविवार को रेलवे जेनरल इंस्टिट्यूट परिसर में जान सभा को उन्हें सबोधित करना था। लेकिन अब उनके रूटीन में बदलाव हुआ है। हालांकि बताया जा रहा है कि रविवार को मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा के तहत साहिबगंज आएंगे।