साहिबगंज/बोरियो-27/03/2018
जिला उपाध्यक्ष ताला हांसदा की अध्यक्षता में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की सक्रीय कार्यकर्ता बैठक झा०मु०मो० पार्टी की ओर से वर्तमान लोक सभा चुनाव व विधान सभा चुनाव पर परिचर्चा जिला उपाध्यक्ष ताला हांसदा की अध्यक्षता में बोरियो बेलटोला में हुई l उक्त मौके पर दर्जनों सक्रीय कर्यकर्ताओं ने पार्टी के पदाधिकारी के उपेक्षापूर्ण रवैया पर नराजगी व्यक्त की l वहीं पंचायत स्तरीय संगठन मजबुती पर चर्चा की गई l बैठक में ऑन लाइन प्रधानी खजाना पर रोक एंव हर गांव जाहेर थान मांझी थान की घेरा बंन्दी वर्तमान सरकार द्वारा ग्राम प्रधान के उपेक्षा पूर्ण निति के खिलाफ विचार विर्मश की गई l
उक्त मोके पर झामुमो नेता मो० सलीम अंसारी ने कहा की भाजपा सरकार के गलत निति के कारण झारखण्ड में अल्पसंख्यक को दरकिनार किया जा रहा है l जेठा मरांडी ने कहां की आदिवासी के साथ भाजपा सरकार शोषण किया जा रहा हे बैठक में सरकार के निति के खिलाफ आंन्दोलन करने का निर्णय लिया l बैठक में विरेंन्द्र मुर्मू,जेठा मरांडी,होपना सौरेन,शलेश भगत उप सचीव,सोनीया टुडू,भरत मुर्मू,इमतियाज अंन्सारी मौजुद थे
---------------------------------------
साहिबगंज 06/08/2017बोरियो के प्रभात खबर के संवाद दाता अमर दाश रंगे हाथ रक्सो गांव के एक आदिवासी यूवती के साथ रंगे हाथ रंग-रगेलीया मनाते हुए ग्रमीनों ने रंगे हाथ पकड़ा एवं बंधक बनाया वही बोरियो पूलिस को सूचना मीलते ही ए एस आई नवीन कुमार सिहं दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर मुक्त करया एवं उक्त प्रत्रकार को कब्जे में लेकर पूलिस मामले की तहकीकात कर रही ह्रैं
पिड़ीत पति जेप 9 का जबान नरायण हांसदा आप बीती प्रखण्ड प्रमुख को सूनाते हुए