31 जुलाई 2017

संतोष कुमार
साहिबगंज 31/07/2017
बोआरीजोर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सोमवार को वन व पर्यावरण एवं जलवायु विभाग की ओर से 68 वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोरियो विधायक ताला मरांडी ने विद्यालय परिसर में 100 पौधों का रोपण किया।इस मौके पर विधायक ने कहा वृक्ष के बिना जीवन अधुरा है। वृक्ष से हमें जीवन रक्षक वायु के रूप में ऑक्सीजन की प्रप्ति होती है।
वृक्ष पर्यावरण को प्रदुषित होने से बचाता है। विधायक ने विधालय की छात्राओं से एक- एक वृक्ष लगाने की अपील की। विद्यालय की छात्राओं ने विधायक से विद्यालय में शिक्षिकाओं की कमी, पुस्तकालय में पुस्तक का आभाव तथा नियमित विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफरमर लगवाने का अनुरोध किया । इस मौके पर वार्डन संजूता टुडू, वन क्षेत्र पदाधिकारी रामचंद्र पासवान, प्ररवंड बीस सूत्री अध्यक्ष ओंमकार साह, मंडरो प्रखंड अध्यक्ष लडडू भगत, तालझारी प्ररवंड अध्यक्ष मंटू राय आदि थे।
 
विडियो देखने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे !

*********
नेक्स्ट-न्यूज़ 
*********
साहिबगंज 28/07/2017 
आज शुक्रवार को बोरियो विधायक श्री ताला मराण्डी ने पारा शिक्षक के समस्याअों को लेकर उपायुक्त एवं डीएसई से मिले। विधायक श्री मराण्डी ने डीसी को बताया कि बीते चार माह से जिले के पारा शिक्षकों को मानदेय डीबीटी के कारण नही मिला है। मानदेय के आभाव में पारा शिक्षक आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। आर्थिक तंगी के कारण कई पारा शिक्षको की मौत की सूचना प्राप्त हो रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन दिनों के अन्दर बकाया मानदेय का भुकतान करने का निर्देश दिया। इसपर डीसी एवं डीएसई ने अविलंब भुकतान करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शिशिर कुमार दत्ता,अमृत सिंह,संतोष पंडित,इनामुल हक,रामपदारथ महतो,सुदर्शन पंडित,विभीषण कुमार,आदि शामिल थे।

*********
नेक्स्ट-न्यूज़ 
*********
29/07/2017
Breaking news :-
प्रखण्ड कृषि जागृति अभियान के तहत गुरूवार को प्रखण्ड परिसर स्थित सामुदायिक भवन,बोरियो में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उदघाटनकर्ता ( विधायक,प्रमुख,बीस सूत्री अध्यक्ष,उप-प्रमुख,स्थानीय मुखिया आदि) के अनुपस्थिति में बिना उदघाटन के इस कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। बीडीआे साहब करीब 01:30 बजे पहूँचे।जिनके हाथो खानापुर्ति के नाम पर दो-चार कृषकों के बीच मत्स्य पालन हेतु सामग्री का वितरण किया गया। सूचना के आभाव में इस कार्यशाला में महज 40-50 कृषक पहुँच पाये।कृषकों को भोजन के नाम पर करीब 03:00 बजे मुख्यमंत्री दाल भात योजना केन्द्र बोरियाे में भेज दिया गया। खाली पड़े कुर्सियों को भरने के लिए काफी जद्योजहद के बाद जनसेवक के अलावा पंचायतसेवकों को बैठाया गया। कार्यक्रम 03:20 में समाप्त हो गया।कुल मिलाकर यह कार्यक्रम प्रथम दिन फ्लॉफ साबित हुआ। बताया जाता है कि इस कार्यशाला को सफलतापुर्वक संचालित करने हेतु  बीटीएम राजदेव सिंह जी को प्रभार दिया गया,जिन्हें जिला कृषि पदा० द्वारा 10000/-रू० उपलब्ध कराया गया है। सूत्रों का मानना है कि यह अभियान सरकार के  प्राथमिकता में है।इसके बावजूद इस तरह की स्थिति विभाग के संवेदनहीनता व लापरवाही को दर्शाता है।इस मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डा० देवाशीष बोस,बीडीओ आशीष कुमार मंडल,जिला बाएफ कार्यक्रम पदा० राजीव रंजन सिंह,मत्स्य प्रसार पर्यवेक्षक रामानुज कुमार,प्रखंड कृषि पदा० सोनाय कुँवर आदि थे।