14 फ़रवरी 2019

प्रभात शंकर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी,सूचना भवन, साहेबगंज !

साहेबगंज:-14.02.2019. प्रेस  विज्ञप्ति संख्या :- 1355. राष्ट्रीय विद्यालय एथलेटिक्स में चैम्पियन बन साहिबगंज लौटे एथलीटों का भव्य स्वागत..! 08 से 12 फरवरी तक राजीव गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स ,रोहतक, हरियाणा में सपन्न 64 वीं राष्ट्रीय विद्यालय एथलेटिक्स 14 वर्ष प्रतियोगिता में झारखंड बालक वर्ग की टीम  03 स्वर्ण 02 कांस्य पदक प्राप्त कर 44 राज्यो,संस्थानों के बीच  पहली बार एस० जी० एफ० आई ० राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रति० में आवर आल चैम्पियन बनी..। चैंपियन बनाने में  महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले  पर्यटन,कला ,संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग,झारखंड,रांची द्वारा द्वारा सिदो कान्हु स्टेडियम,साहिबगंज में संचालित आवासीय एथलेटिक्स केंद्र एवं राजस्थान म० वि ० के छात्र  झादे  हांसदा 4 गुना 100 मी० रिले स्वर्ण ,प्रेम हांसदा 600 मी० कांस्य पदक  एवं  टीम कोच योगेश प्र० यादव को उपायुक्त ,साहेबगंज श्री संदीप सिंह द्वारा बुके देकर, माला पहनाकर सम्मानित किया साथ ही जिले एवं झारखंड का नाम देश भर में रौशन करने के लिए बधाई दिया एवं भविष्य के लिए शुभकामना दी.।
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी प्रभात शंकर ने भी दोनों खिलाडियों एवं कोच को बधाई दिया.। प्रातः फरक्का एक्सप्रेस से साहिबगंज लौटने पर रेलवे स्टेशन पर कोच बेलाल, मनोज राम, सनोज रविदास, आलम, आनंद मंडल, धरम कुमार, रंजीत कु०,राजा अंसारी, मनोज हेंब्रम, असफाक समेत दर्जनों खिलाड़ियों ने ढ़ोल बाजा के साथ माला व बुके देकर स्वागत किया.।
-----------------------------
साहिबगंज:- 03/11/2018. 
जैविक खेती को बढ़ावा दें किसान- माननीय मंत्री सुश्री उमा भारती..! गंगा स्वच्छता सम्मेलन 2018 का भव्य आयोजन..! साहेबगंज:-राजमहल के चरवाहा विद्यालय मैदान में गंगा स्वच्छता सम्मेलन का भव्य आयोजन माननीय मंत्री एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। माननीय मंत्री सुश्री उमा भारती ने अपने सम्बोधन में कहा कि झारखंड राज्य में अब कुछ ही दिनों में ओ०डी०एफ० घोषित कर दी जायेगी। साहेबगंज जिला पहले ही ओ०डी०एफ० घोषित हो चुकी है अब आगे नये कार्य ओ०डी०एफ० प्लस पर कार्य की जायेगी। इसके तहत हमें अपने घरों एवं आस-पास को स्वच्छ रखना है साथ ही पॉलिथिन का इस्तेमाल समाप्त करना होगा। इस कार्य के लिए हमें स्वयं आगे आना होगा।कूड़ा-कचरा प्रबंधन पर विषेष कार्य करना होगा, अभी पायलेट प्रोजेक्ट के तहत गंगा किनारे बसे कुछ ग्रामों में ठोस एवं तरल कचरा का प्रबंधन करना होगां हमें दो गढ्ढे वाली शौचालय का उपयोग करना होगा..। ग्रामों में कचरा प्रबंधन से बायो गैस का निर्माण की उपयोगिता को बढ़ावा देना होगा।माननीय मंत्री सुश्री उमा भारती ने आवाहन किया कि गंगा किनारे बसे गांव में जैविक खेती को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाए ताकि जैविक खेती द्वारा उपजे अनाज, फल एवं सब्जियों का एक उचित बाजार मिल सके साथ ही मंत्री द्वारा आमजनों से अनुरोध किया गया कि सरकार द्वारा प्रायोजित गंगा एवं स्वच्छता से संबंधित प्रोजक्ट का पोषण (रक्षा) स्वयं करे ताकि आगे इसका और विकास हो सके। माननीय मंत्री सुश्री उमा भारती ने कही कि झारखंड बार-बार आना मुझे अच्छा लगता है क्योंकि झारखंड से मुझे विषेष लगाव हो गया है..। राइन (यूरोप) एवं टेम्स (इंगलैंड) नदियों का अध्यन करने के उपरांत ही गंगा नदी के स्वच्छ, अविरल, निर्मल बनाने के लिए विस्तार से परियोजना तैयार की गई। अच्छी-अच्छी कम्पनी एवं बेहतर एजेन्सीयों के माध्यम से गंगा स्वच्छता कार्य करने हेतु वरीय पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया। माननीय मंत्री सुश्री उमा भारती ने कहा कि गंगा से मुझे विषेष लगाव है। जब मैं मंत्री पद पर नहीं थी तब भी गंगा से विषेष लगाव रहा है। गंगा भ्रमण का कार्यक्रम सफलतापुर्वक पूरा किया था। आज मंत्री पद पाने के उपरांत पतित पावनी गंगा के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाहन करने के लिए कृत संकल्पित हुँ। दिल्ली से चल कर सभी केन्द्र सरकार के वरीय पदाधिकारी आज यहाँ झारखंड के एक मात्र जिले में प्रवाहित गंगा की स्वच्छता के लिए आयोजित गंगा स्वच्छता सम्मेलन में भाग लिया। इससे पता चलता है कि वरीय पदाधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति कितने जागरूक है। लोगों को अपने-अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होने की अपील की। माननीय मंत्री सुश्री उमा भारती ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया और साहेबगंज जिलेवासियों को सहयोग करने की अपील की।इसके पूर्व माननीय विधायक राजमहल श्री अनंत कुमार ओझा ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिले में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन एवं गंगा स्वच्छता अभियान के प्रति केन्द्र के मंत्री एवं राज्य के मंत्रियों का हमेशा सहयोग प्राप्त हुआ है। खासकर माननीय मंत्री सुश्री उमा भारती द्वारा चलाये जा रहे गंगा स्वच्छता अभियान के प्रति साहेबगंज से विषेष लगाव शुरू से रहा है। इस कार्य के लिए मैं केन्द्र और राज्य सरकार का आभार प्रकट करता हुँ। सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भारत सरकार श्री परमेश्वर अय्यर ने अपने सम्बोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रायोजित योजना स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत हमारा देश 39.03 प्रतिशत से 95.05 प्रतिशत की सफलता प्राप्त की है। इस योजना से आस-पास के व्यक्तियों का विकास हुआ है। युनिसेफ की रिर्पोट के अनुसार प्रति व्यक्ति वर्ष में 50000 की बचत किया है। डब्ल्यू0 एच0 ओ0 के मुताबिक 02 अक्टूबर 2019 के पिछले 05 वर्ष की प्रगति के अनुसार लगभग 03 लाख प्राणों की रक्षा हुई है। साहेबगंज जिला पहले ही ओ०डी०एफ० घोषित हो चुकी है..। अब यहां ओ०डी०एफ० प्लस पर कार्य किया जायेगा। राज्य के रानी मिस्त्री की प्रेरणा अन्य राज्यों में भी लिया जा रहा है जिससे राज्य में बदलाव हो रहा है। अभी ओ०डी०एफ० प्लस का कार्य गंगा किनारे बसे 05 ग्रामों में पायलट बेस पर कार्य प्रारम्भ किया गया है। कन्हैया स्थान में तरल एवं ठोस यंत्र का निर्माण किया जायेगा। जिले में गंगा किनारे 7.5 लाख पौधे लगाये गये है जिससे गंगा किनारे बसे ग्राम आदर्श ग्राम बनने हेतु प्रेरणा मिलेगी। सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार श्रीमति अराधना पटनायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य में प्रारम्भ (2 अक्टूबर 2014) में ओ०डी०एफ० 16.4 प्रतिशत था जो अब 99.99 प्रतिशत हो गया है। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अगामी 15 नवम्बर, 2018 को स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राज्य को ओ०डी०एफ० घोषित करेंगे। स्वच्छ संकल्प अभियान जो पिछले जनवरी में प्रारम्भ किया गया था। इस अभियान के बाद अब तक नौ माह में कुल 14 लाख शौचालयों का निर्माण किया गया है। राज्य में 55 हजार महिलाओं को रानी मिस्त्री का प्रशिक्षण दिया गया जिसके फलस्वरूप इन महिलाओं ने शौचालयों के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत बनाये जाने वाले मकान भी बना रही है। अगले वर्ष तक सभी योजनाओं में हमें सफलता मिलेगी। सभी के मेहनत से अब आगे की योजनाओं पर कार्य कर रहे है। उपायुक्त, साहेबगंज श्री संदीप सिंह द्वारा अपने स्वागत सम्बोधन में जिले में गंगा के स्वच्छता के प्रति चलाये जा रहे योजनाओ पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि झारखंड के एक मात्र जिला साहेबगंज में केन्द्र सरकार द्वारा चल रही नमामि गंगे के अन्तर्गत 33 पंचायत के 78 गांव में यह परियोजना चल रही है। इसके पूर्व सर्वप्रथम माननीय मंत्री सुश्री उमा भारती का स्वागत स्थानीय कस्तूरबा विद्यालय के छात्राओं द्वारा संथाली स्वागत गीत एवं नृत्य से किया गया..। तत्पश्चात मंच पर माननीय मंत्री को उपायुक्त, साहेबगंज के द्वारा पौधा देकर स्वागत किया गया..। अपर समाहर्ता द्वारा माननीय मंत्री विधायक राजमहल को पौधा देकर स्वागत किया गया..। मंच पर उपस्थित सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भारत सरकार, सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार, स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक को जिले के पदाधिकारियों द्वारा पौधा देकर स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात मंत्री महोदया, विधायक, सचिव एवं उपायुक्त द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उपायुक्त, साहेबगंज श्री संदीप सिंह के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया तत्पश्चात सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार, श्रीमति अराधना पटनायक द्वारा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भारत सरकार, श्री  श्री परमेश्वरन अय्यर द्वारा सम्बोधन किया गया। सम्बोधन के पश्चात उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण-पत्र एवं लाभुकों को कीट प्रदान किया गया..। अतुल्य झारखंड, अतुल्य साहेबगंज के तहत नमामि गंगे पर बनाई गई डॉक्यूमेन्ट्री कैसेट का विमोचन किया गया। उसके पश्चात माननीय विधायक राजमहल श्री अनंत कुमार ओझा के द्वारा सम्बोधन किया गया। सम्बोधन के पश्चात माननीय मंत्री द्वारा 4 योजनायों का उद्घाटन किया गया। माननीय मंत्री के सम्बोधन के पश्चात उपस्थित मंचासिन को जिले के पदाधिकारियों द्वारा मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। धन्यवाद भाषण स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण झारखंड सरकार के निदेशक श्री अमित कुमार ने दिया। धन्यवाद के बाद सभी मंचासिन समारोह स्थल पर प्रदर्शित मॉडल ग्राम गंगे का निरीक्षण किया गया..।

*******************
साहिबगंज:- 02/11/2018. 
माननीय केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती ने जिला प्रशासन द्वारा बिजली घाट साहेबगंज में आयोजित विशिष्ट गंगा आरती में भाग लिया..! साहेबगंज :- जिला प्रशासन द्वारा बिजली घाट में आज संध्या विशिष्ट गंगा आरती का आयोजन किया गया..। मुख्य अतिथि माननीय मंत्री पेयजल एंव स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार, सुश्री उमा भारती की उपस्थिति में यह गंगा आरती आयोजित की गई।माननीय विधायक राजमहल श्री अनन्त ओझा, नगर परिषद अध्यक्ष श्री श्रीनिवास यादव समेत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे..। विधिवत रूप से मंत्रोच्चार के साथ गंगा आरती सम्पन्न हुई.। गंगा आरती के उपरांत माननीय केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती ने *"भगवान तुम्हारे चरणों में"* भजन भी गाया और पूरे साहेबगंजवासियों के लिए मंगल कामना की..। इस अवसर पर उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह समेत सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बड़ी संख्या में आमजन भी उपस्थित थे..। बिजली घाट, साहेबगंज की साफ- सफाई कराई गई एवं लाइट की बेहतर व्यवस्था की गई..।
********************
साहिबगंज:- 30/10/2018.
राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का होगा आयोजन..! दिनांक 31.10.2018 को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता दौड़ (Run For Unity) का आयोजन किया जायगा..। यह एकता दौड़ प्रातः 8 बजे सरदार बल्लभ भाई पटेल चौक से दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन (टाउन हॉल) तक आयोजित की जाएगी। रन फॉर यूनिटी दौड़ में समाज के सभी वर्गों के लोग भाग लेकर, राष्ट्रीय एकता दिवस में अपनी भागीदारी निभाएं..। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर pledge taking ceremony का आयोजन जिला मुख्यालय, अनुमंडल एवं प्रखंड मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा..। राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सुरक्षा की भावना को जागृत करने हेतु मार्च पास्ट का आयोजन अपराहन 4:30 बजे जिला पुलिस एवं अन्य एजेंसियों के द्वारा किया जाएगा..।


******************
साहिबगंज:-29/10/2018.
राजमहल में गंगा स्वच्छता सम्मेलन अब 3 नवंबर को होगा आयोजित.! मुख्य अतिथि माननीय मंत्री एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार सुश्री उमा भारती की उपस्थिति में गंगा स्वच्छता सम्मेलन का आयोजन अब 2 नवंबर की जगह 3 नवंबर 2018 को 10:30 बजे पूर्वाहन राजमहल के चरवाहा विद्यालय मैदान में आयोजित किया जाएगा.। ज्ञातव्य है कि गंगा स्वच्छता सम्मेलन कार्यक्रम 2018 पहले 2 नवम्बर 2018 को प्रस्तावित था, जो अब 3 नवम्बर 2018 को आयोजित किया जाएगा.। गंगा स्वच्छता सम्मेलन कार्यक्रम 2018 में विशिष्ट अतिथि माननीय मंत्री, जल संसाधन तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखण्ड सरकार श्री चन्द्र प्रकाश चौधरी, सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भारत सरकार श्री परमेश्वरन अय्यर, महानिदेशक स्वच्छ भारत मिशन, श्री अक्षय राऊत, निदेशक एस०बी०एम० (आई०ई० सी०) भारत सरकार श्री युगल किशोर जोशी उपस्थित रहेंगे.। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य जन प्रतिनिधिगण एवं झारखण्ड राज्य के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे.। माननीय मंत्री सुश्री उमा भारती द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत जिले में किए जा रहे कार्यों का स्थल भ्रमण किया जाना प्रस्तावित है।
गंगा सफाई एवं गंगा के संरक्षण, संवर्धन में अपनी सहभागिता निभाने वाले स्थानीय लोगों की सहभागिता इस कार्यक्रम में अपेक्षित है..। बड़ी से बड़ी संख्या में गंगा सफाई अभियान से जुड़े लोग इस कार्यक्रम में भाग लेकर इससे महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाएं..।

******************
साहिबगंज:-28/10/2018.
साहेबगंज जिले में भूख से मौत की खबर सत्य नहीं..! आज उधवा प्रखंड अंतर्गत पंचायत राधानगर मेंं तथाकथित भुखमरी से मरने का दावा के संबंध मेंं अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता मेंं टीम गठित कर मृतका के आवास स्थल की जाँच की गयी । टीम के सदस्य :-
1.अनुमण्डल पदाधिकारी, राजमहल अनुमंडल (अध्यक्ष),
2.प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, उधवा ,
3.उपाधीक्षक अनुमंडल अस्पताल राजमहल ,
4.चिकित्सा पदाधिकारी , प्राo स्वाo केंद्र उधवा..!
जाँच दल द्वारा बारी-बारी से पड़ोसियों , वार्ड सदस्यों, आंगनबाडी सेविका, सहीया, शिक्षक, पंचायत सचिव, जनसेवक, स्वयं सेवक, चौकीदार, डीलर जन वितरण प्रणाली, ग्रामीणों से पूछताछ की गयी व गहन जाँच किया गया । मृतका वृध्दा पेंशन योजना का लाभुक है और पेंशन का नियमित उठाव करती रही है । मृतका खाद्य सुरक्षा अधिनियम से लाभान्वित है , इस महीने भी लाल कार्ड से खाद्यान्न उठाव किया गया है । जाँच क्रम मेंं पाया गया कि मृतका वयोवृद्ध होने के कारण सामान्य मौत से मृत्यु हुई है । मृतका के घर मेंं 12-15 kg चावल भी प्राप्त हुआ है । अतः भुखमरी का साक्ष्य प्राप्त नहीं है व भुखमरी का कोई मामला नहीं है..।

*******************
साहिबगंज:-28/10/2018.
जिला प्रशासन के द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है..। डेंगू के मच्छर को पनपने से रोकने हेतु बड़े पैमाने पर फोगिंग किया जा रहा है..। बोरियो एवं बरहेट में फोगिंग की गई है..। सभी लोगों से अपील की जाती है कि वह अपने घरों एवं आस- पड़ोस में साफ सफाई रखें..। कोई भी व्यक्ति में अगर डेंगू के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराएं..। सभी बी०पी०एल० (BPL) और ए०पी०एल० (APL) परिवारों के लिए मुफ्त में सरकारी अस्पतालों में डेंगू के इलाज की व्यवस्था की गई है।

*******************
साहिबगंज:-16/10/2018. 
दुर्गापूजा के अवसर पर उपायुक्त श्री संदीप सिंह का सन्देश..! साहेबगंज जिलावासियों को असत्य पर सत्य की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दुर्गापूजा की हार्दिक शुभकामनाएं..। मैं कामना करता हूं कि मां दुर्गा साहेबगंजवासियों की मनोकामनाएं पूर्ण करें..। पूरे दस दिनों तक चलने वाले इस दुर्गा पूजा के त्यौहार के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन को सभी आमजन से सहयोग की अपेक्षा है..। शांतिपूर्ण माहौल में पर्व सम्पन्न हो और कोई भी अनहोनी घटना न हो इस हेतु जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं..। सभी पूजा समितियों से अपील है कि वह विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक सहयोग करें..। वे अपने पूजा पंडालों में आनेवाले श्रद्धालुओं के सुविधा एवं सुरक्षा हेतु अग्निशामक यंत्र, सीसीटीवी कैमरा,पर्याप्त वालंटियर्स, अस्थायी विद्युत् कनेक्शन इत्यादि का व्यापक प्रबंध करें ताकि शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व सम्पन्न हो। साहेबगंज जिलावासियों से यह अपील है कि वे एक जिम्मेवार और सजग नागरिक की भूमिका निभाएं। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से वे किसी प्रकार की अफवाह को न फैलाएं, न ही कोई भी अपुष्ट खबर को फॉरवर्ड करें। सभी एडमिन अपने-अपने ग्रुप में पोस्ट होनेवाली खबरों पर विशेष नजर रखें। कोई भी सदस्य, आपत्तिजनक पोस्ट न करें न ही कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट को अग्रसारित (फॉरवर्ड) करें। इस आशय की जानकारी पूर्व में ही ग्रुप में सभी एडमिन जारी कर दें।परन्तु कोई भी व्यक्ति शांति-व्यवस्था बिगाड़ने के लिए दोषी पाए जाते हैं तो सुसंगत धाराओं के तहत उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। आइए सभी जिलावासी आपसी सदभाव और भाईचारे के साथ दुर्गापूजा का पर्व मनाएं..।




******************
साहिबगंज:-12/10/2018. उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में दुर्गापूजा के मद्देनजर विधि-व्यवस्था की अहम बैठक..!उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में दुर्गापूजा के मद्देनजर विधि-व्यवस्था की अहम बैठक सिदो-कान्हू सभागार में आयोजित हुई। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को सभी दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों के नाम पता के साथ मोबाइल नंबर रखनी है। पूजा समिति द्वारा बनाए जाने वाले पंडाल की संरचना के डायमेंशन, जुलुस का रूट इत्यादि की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कहा कि पूजा पंडाल की संरचना का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य है। पूजा पंडाल में प्रवेश एवं निकास द्वार, पूजा व्यवस्था, साफ- सफाई की व्यवस्था, सभी पूजा पंडालों को सीसीटीवी की व्यवस्था कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया। पूजा पंडाल में किसी भी तरह कोई आग लगने की सम्भावना न बने इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई करेंगे। पूजा समिति के वालंटियर्स पर्याप्त संख्या में होने चाहिए, इसे सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित कराएंगे।अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था रखने का निदेश दिया गया। पूजा पंडाल में आवश्यक मोबाइल नंबर को प्रदर्शित करना अनिवार्य है।

घाटों पर होनेवाले विसर्जन के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के गाइडलाइन्स को आधार पर किया जाना चाहिए। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाया गया है। टोलेरेबल लिमिट में निर्धारित डेसिबेल तक ही आवाज रखेंगे। अनिवार्य रूप से सभी पूजा पंडालों को टेम्पररी बिजली कनेक्शन लेना होगा। हेतु कार्यपालक अभियंता या सहायक अभियंता विद्युत प्रमण्डल के द्वारा एक सेल बनाया गया है।विसर्जन जुलुस पर विशेष नजर रखा जाना है। विसर्जन के मार्ग की पूर्व में जानकारी रखें तथा उस मार्ग के अनुसार ही विसर्जन जुलुस का चालन हो इसे सुनिश्चित करें। जुलुस के रूट में किसी प्रकार के कोई अवरोध नहीं हो इसे सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने विस्फोटक नियमावली का अनुपालन करने का निदेश दिया है।रावण दहन के दौरान इस्तेमाल की जाने वाले विस्फोटकों के लिए विस्फोटक नियमावली के दौरान स्वीकृति उपायुक्त स्तर से प्राप्त करना अनिवार्य होगा। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कहा कि सभी अंचलों में शांति समिति की बैठक आयोजित हो चुकी है। सभी पूजा समिति के सदस्यों से उनके कार्यक्रम की विधिवत जानकारी प्राप्त कर लें और कोई भी समस्या अगर हो तो समय रहते उसका समाधान करने का निदेश दिया गया। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सभी पूजा समितियों को सम्बंधित थाना प्रभारी एवं पदाधिकारियों के मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराने का निदेश दिया ताकि कोई भी परेशानी होगी तो वे प्रशासन से आवश्यक सहयोग प्राप्त कर सकें। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कहा कि कोई भी पूजा समिति को विसर्जन जुलुस के दौरान किसी भी तरह के बदलाव की छूट नहीं दी जाएगी। अगर पुराना मार्गही बदल चुका है तो पूर्व में उसकी वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री श्री अनमोल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल श्री कर्ण सत्यार्थी, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज श्री अमित प्रकाश, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी साहिबगंज श्री नवल किशोर शर्मा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजमहल श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरहरवा श्री के0 वी0 रमन, सभी का प्रखंड विकास पदाधिकारी, दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष और सचिव, सभी अंचल अधिकारी सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।



******************
साहिबगंज:-12/10/2018.
उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने दुर्गापूजा के मद्देनजर विधि-व्यवस्था के सम्बन्ध में दिया महत्वपूर्ण निर्देश..! उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने दुर्गापूजा के दौरान विधि व्यवस्था की व्यवस्था के संधारण हेतु सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों , पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया..। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने प्रतिबंधित मांस के सम्बन्ध में आवश्यक दिशनिर्देश दिया। पशु तस्करों पर सख्त कार्रवाई करने का निदेश दिया।शुक्रवार के दिन ही पूजा विसर्जन होना है तो धार्मिक सौहार्द के बनाए रखने के लिए विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। व्हाट्सअप ग्रुप में विशेष नजर रखने का निदेश दिया गया। दोषी पाए जाने पर आई टी एक्ट एवं आई पी सी की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई का निदेश दिया गया। किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सजग सतर्क रहने का निदेश दिया। कोई भी अफवाह अगर फैलती है तो उस पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव कार्रवाई करने का निदेश दिया। पूजा पंडाल में आने जानेवाले लोगों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगातार पेट्रॉलिंग करने का निदेश दिया गया।
उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कहा कि सभी दंडाधिकारी अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर समयानुसार ड्यूटी पूरी कर्तव्यनिष्ठा से करेंगे। अभी बीडीओ एवं सीओ को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी की उपस्थिति के सम्बन्ध में कंट्रोल रूम को सूचित करने का निदेश दिया गया। उपायुक्त ने चंदा वसूली पर पूर्णतः रोकथाम करने का निदेश दिया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री श्री अनमोल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल श्री कर्ण सत्यार्थी, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज श्री अमित प्रकाश, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी साहिबगंज श्री नवल किशोर शर्मा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजमहल श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरहरवा श्री के0 वी0 रमन, सभी का प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

********************
साहिबगंज :- 09/10/2018.
उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ व समाज कल्याण की समीक्षा बैठक आयोजित..! उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने आकांक्षी जिला साहेबगंज के लिए नीति आयोग के द्वारा स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण के द्वारा निर्धारित निदेशांकों के लिए जिलास्तर पर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने मीजल्स रूबेला अभियान की पूरी जानकारी ली है। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सख्त निर्देश दिया है कि वह 24 अक्टूबर तक की समयावधि में लक्ष्य के अनुसार 3 लाख 75 हजार बच्चों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें..। बैठक के दौरान मीजल्स-रूबेला अभियान के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि के द्वारा अभियान के प्रगति के बारे में प्रखंडवार जानकारी दी गई। शिक्षा विभाग के माध्यम से विद्यार्थियों ने फॉर्म 2E और 2D को जमा करने से जिन बच्चों ने MR का टीका नहीं लिया वही उनकी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। साथ ही मॉप अप राउंड में उनको आच्छादित किया जाएगा।
साहेबगंज में मीजल्स रूबेला अभियान के साप्ताहिक प्रगति के बारे में बताया । इस अभियान के दौरान किये गए कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने प्रत्येक दिन सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अभियान के दौरान के बाद शाम में ए एन एम् के साथ ब्रीफिंग करने का निदेश दिया है। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत लक्ष्मी लाडली योजना, कन्यादान योजना , स्वामी विवेकानन्द योजना, मातृ वंदना योजना की समीक्षा की।
लक्ष्मी लाडली योजना में आय प्रमाण पत्र की समस्या के बारे में जानकारी दी गई। मातृ वंदना योजना के अंतर्गत जिले में कुल 11140 आवेदन प्राप्त किए गए हैं। बैठक के दौरान बताया गया कि जिले की कुल 1688 आंगनबाड़ी केन्द्रों में 1 लाख 65 हजार बच्चे निबंधित हैं। इस अवसर पर सिविल सर्जन श्री ए के सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति बिनीता कुमारी, ए सी एमओ श्री ए पी मंडल, सभी moic, सीडीपीओ एवं स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग के कर्मीगण उपस्थित थे।

********************
साहिबगंज :- 09/10/2018.
उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने मंडरो प्रखण्ड का किया भ्रमण..! उपायुक्त श्री संदीप सिंह एवं उपविकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के द्वारा आज मंडरो प्रखण्ड में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत किये गए कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, स्वच्छता मित्र, मुखिया, जल सहिया, JSLPS के BPM को आवश्यक दिशनिर्देश दिया। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने तेतरिया पंचायत का क्षेत्र भ्रमण कर शौचालय निर्माण का जायजा लिया एवं शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया..।
*******************
साहेबगंज :- 04/10/2018.
उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण की बैठक सम्पन्न...! उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण की बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक के दौरान उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सभी सहायक निर्वाचक AERO को मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तिथि में प्रत्येक शनिवार को रिपोर्ट जमा करने का निदेश दिया। बैठक के दौरान सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा प्रपत्र 6, 7 एवं 8 प्राप्त करने की स्थिति संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान निम्न प्रकार से है:- 
राजमहल:- प्रपत्र 6-280, प्रपत्र 7 -134, प्रपत्र 8- 073 .

साहेबगंज:-
प्रपत्र 6 -100, प्रपत्र 7 -329, प्रपत्र 8 -141 .

तालझारी:- प्रपत्र 6 -132, प्रपत्र 7 -15, प्रपत्र 8 -02 .
बोरियो :- प्रपत्र 6- 319,  प्रपत्र 7 -219, प्रपत्र 8- 258 .
बरहेट :- प्रपत्र 6 -145, प्रपत्र 7- 63, प्रपत्र 8 - 58 .
बरहरवा:- प्रपत्र 6- 145, प्रपत्र 7- 275, प्रपत्र 8 - 63 .
पतना :- प्रपत्र 6- 48, प्रपत्र 7- 27, प्रपत्र 8- 58 .
मंडरो :- प्रपत्र 6- 552, प्रपत्र 7- 89, प्रपत्र8- 138 .
उधवा :- प्रपत्र 6 - 576, प्रपत्र 7 - 584, प्रपत्र 8 - 636 .
सुंदरपहाड़ी :- प्रपत्र 6-59, प्रपत्र 7-77,
बोआरीजोर:- प्रपत्र 6-136, बोरियो 85 बरहेट
प्रपत्र 7-70 बोरियो 35 बरहेट
प्रपत्र 8-25 बोरियो 07

उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने सभी सहायक निबंधन पदाधिकारियों को सख्त निदेश दिया है चुनाव आयोग के दिशनिर्देश के आलोक में मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यों का अक्षरशः पालन करें। उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने कहा कि यह मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण बेहद ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आम सभा के पूर्व की जा रही है। मतदाता सूची की गहन समीक्षा अति आवश्यक है। कोई भी योग्य निर्वाचक न छूटे इस बात का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। बहुल प्रविष्टियों का नाम विलोपित किए जाने की प्रक्रिया भी करने का निदेश दिया गया। मृत व्यक्तियों का नाम भी विलोपित किया जाना है। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सभी सुपरवाइजर को युद्ध स्तर पर कार्य करने का निदेश दिया। अभियान तिथि में फॉर्म 6, 7 और 8 को प्राप्त करने के साथ- साथ digitisation करने की प्रक्रिया समयावधि के अंदर करने का निदेश दिया गया। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने निर्वाचक- जनसंख्या अनुपात (Elector-Population EP ratio) की समीक्षा करने का निदेश दिया गया। बूथवार महिला एवं पुरुष निर्वाचकों की संख्या को संकलित करने का निदेश दिया गया। दिव्यांग निर्वाचकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु बूथ लेवल ऑफिसर को घर जाकर कार्य करने का निदेश दिया गया। मतदान केन्द्रों की भौतिक स्थिति का सत्यापन करने का निदेश दिया गया। जिन विद्यालयों का विलय (मर्जर) हो गया है, उनके बारे में विस्तृत रिपोर्ट देने का निदेश दिया गया। इस अवसर पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राजमहल सह अनुमण्डल पदाधिकारी राजमहल श्री कर्ण सत्यार्थी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बोरियो और बरहेट सह अनुमण्डल पदाधिकारी साहेबगंज श्री अमित प्रकाश, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी साहेबगंज, बोरियो, मंडरो, पतना, उधवा, बोआरीजोर, सुंदरपहाड़ी राजमहल और तालझारी के साथ - साथ सभी सुपरवाइजर उपस्थित थे।


***************************************
साहेबगंज :- 04/10/2018. प्रेस विज्ञप्ति संख्या -438 . 
उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण की बैठक सम्पन्न..! उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में राजस्व की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान लैंड रिकॉर्ड डाटा के डीजीटाईजेशन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सभी अंचल अधिकारियों को भू अर्जन के सम्बन्ध में लाभुकों को व्यापक जानकारी देने एवं शिविर आयोजित करने का निदेश दिया। उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने सभी सम्बंधित अंचल अधिकारियों को ऐसे राजस्व कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निदेश दिया है जो जमीन वेरिफिकेशन के नाम पर अनावश्यक विलम्ब कर रहे हैं। सम्बंधित अंचल निरीक्षक भी जिम्मेवार ठहराए जाएंगे।अवैध जमाबंदी के केसों के बारे में जानकारी देने का निदेश दिया गया। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने अंचल अधिकारियों को बंदोबस्ती हेतु जमीन का चिन्हितिकरण करने और योग्य परिवारों (जो भूमिहीन हैं) को बंदोबस्ती करने का निदेश दिया। विकास योजनाओं हेतु भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।
उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने अपर समाहर्ता को सभी अंचल अधिकरियों से मासिक रिपोर्ट प्राप्त करने का निदेश दिया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी राजमहल श्री कर्ण सत्यार्थी, अनुमण्डल पदाधिकारी साहेबगंज श्री अमित प्रकाश, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह भू अर्जन पदाधिकारी श्री शिवनारायण यादव, साहेबगंज, बोरियो, मंडरो, पतना, उधवा, राजमहल और तालझारी के अंचल अधिकारी , पी एम यू के कर्मीगण उपस्थित थे।

******************
साहिबगंज:-02/10/2018.
150 वीं गांधी जयंती के अवसर पर उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने माल्यार्पण किया, जिलावासियों को शुभकामनाएं दीं..! उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने आज दिनांक 2 अक्टूबर 2018 को महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष श्री श्रीनिवास यादव नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री रामानंद साह प्रोजेक्ट डायरेक्टर आईटीडीए श्री बबलू मुर्मू अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह शाहिद जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया एवं पुष्पांजलि अर्पित की। उपायुक्त साहिबगंज श्री संदीप सिंह ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की सभी जिला वासियों को शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का जो सपना देखा था उसे साकार करने के लिए जिला प्रशासन दिन रात कार्य कर रहा है। साहिबगंज जिले में लक्ष्य के अनुरूप लक्ष्य के अनुरूप शौचालय निर्माण का कार्य कर लिया गया है साहिबगंज जिले को ओडीएफ कर लिया गया है।
इस बाबत जिले के सभी 166 पंचायत के गांव में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया है, ताकि ओडीएफ के संबंध में ग्राम सभा में चर्चा की जा सके।
जहां कहीं भी शौचालय निर्माण के बारे में किसी प्रकार की कमी की जानकारी मिलेगी उसे भी अविलम्ब पूरा किया जाएगा।
बापू की 150 वीं जयंती पर भगत सिंह चौक पूर्वी फाटक से गांधी चौक तक प्रभात फेरी निकाली गई।
इस प्रभात फेरी में आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के एथलीट, डे बोर्डिंग के खिलाड़ी, स्काउट एंड गाइड की टीम और शहरवासियों ने भाग लिया।

*****************
साहेबगंज 28/09/2018.
मुखिया श्रीमती शुभ्रदा विश्वास को माननीय उपराष्ट्रपति ने किया सम्मानित...! स्वच्छ भारत मिशन (ग्रमीण), पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखण्ड के तत्वाधान में कल दिनांक 27.09.2018 को आयोजित कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा-2018 स्थान रांची के नामकुम लालखटंगा ग्राम के समीप भुसूर फुटबाॅल मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री एम0 वैंकेया नायडु भारत के माननीय उपराष्ट्रपति, राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास, माननीय राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री चन्द्र प्रकाश चैधरी, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालयल भारत सरकार के सचिव श्री परम अययर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखण्ड सरकार के सचिव श्रीमती आराधना पटनायक, निदेशक अमित कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम में माननीय मुख्य अतिथि द्वारा सोख्ता गड्ढ़ा मंे श्रमदान किया गया साथ ही ग्राम में महिलाओं/पुरूषों समक्ष बैठक में भी शामिल हुए। कार्यक्रम में लागों को स्वच्छ भारत मिशन के कार्यक्रम में सबों को जुड़ने का संदेश दिया गया। इसके साथ ही झारखण्ड के अन्य जिलों में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन अर्थात शौचालय निर्माण, लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने, ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने, ग्राम स्तर पर स्वंय सेवक तैयार करने साथ ही ग्रामीणों को प्रेरित करने वाले कुछ चुनिन्दा ग्राम पंचायत के मुखिया, रानी मिस्त्री, स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को विशष रूप से पुरस्कृत माननीय मुख्य अतिथि भारत के उपराष्ट्रपति द्वारा किया गया।

इस क्रम में साहेबगंज जिले के प्रखण्ड-राजमहल, ग्रामपंचायत- पूर्वी नारायणपुर के मुखिया श्रीमती शुभ्रदा विश्वास को मोमेंटो एवं साल देकर सम्मनित किया गया।
मुखिया श्रीमती शुभ्रदा विश्वास द्वारा ग्राम पंचायत में समय-समय पर जन-जागरूकता, स्वच्छता रथ, रात्री चैपाल, स्वच्छता रैली, शौचालय निर्माण का कार्य किया गया है। इस संदर्भ में मुखिया को समय-समय पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री अजय कुमार रजक, जिला समन्वयक आशिष कुमार , प्रखण्ड समन्वयक मो0 जाहीद, स्वच्छता मित्र- ओमकार दास का मागदर्शन मिलता रहा है। इस सम्मन का श्रेय ग्राम पंचायत मुखिया इन्हें देती है। इस सम्मान के लिए उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने मुखिया को बधाई दी है। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े सभी कर्मियों को आगे के कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएं भी दी..।

********************
साहिबगंज :- 18/09/2018. 
माननीय मंत्री डॉ0 लुईस मराण्डी की अध्यक्षता में जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न..! माननीय मंत्री कल्याण( अल्पसंख्यक कल्याण सहित) महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखण्ड सरकार श्रीमती लुईस मराण्डी की अध्यक्षता में जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई..। बैठक के दौरान बताया गया कि मनरेगा अन्तर्गत 8, 79,344 मानव दिवस सृजित किया गया है..। माननीय विधायक श्री अनन्त ओझा ने चबूतरा निर्माण का कार्य मनरेगा से करवाने का सुझाव दिया। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने इस संबंध में उप विकास आयुक्त को मनरेगा के प्रावधानों के आलोक में आगे की कार्रवाई करने का निदेश दिया है। BDO राजमहल द्वारा बताया गया कि कच्चा चबूतरा का निर्माण कराया गया है। मनरेगा से डोभा निर्माण के सम्बन्ध में बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 457 डोभा डोभा पूर्ण कर लिया गया है एवं 1001 डोभा का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने जिला कृषि पदाधिकारी को मिट्टी नमूना जाँच संबंधी लाभुकों की सूची दो दिनों के अंदर सभी माननीय विधायक/ बीस सूत्री सदस्यों को उपलब्ध कराने का निदेश दिया। खाद वितरण ससमय कराने का निदेश दिया गया।
उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने श्रम अधीक्षक को श्रम विभाग की योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी एवं लाभुकों की सूची सभी माननीय विधायक/ बीस सूत्री सदस्यों को उपलब्ध कराने का निदेश दिया। श्रम विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु आवश्यक दिशनिर्देश दिया गया।PTG को डोर स्टेप डिलीवरी सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। माननीय मंत्री ने कहा कि प्रत्येक महीने खाद्यान्न का वितरण ससमय हो इसे जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनिश्चित करें।
माननीय विधायक श्री अनन्त ओझा ने सदन का आकृष्ट कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक के द्वारा जियो टैगिंग और अन्य कार्यों में वेवजह विलम्ब किया जाता है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि जिला स्तर पर गठित शिकायत निवारण कोषांग के माध्यम से कार्रवाइयां की जा रही है। लापरवाही बरतने वाले रोजगार सेवक एवं पंचायत सेवक के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए निलबंन एवं सेवामुक्त की कार्रवाई भी की गई है। माननीय मंत्री डॉ0 लुईस मराण्डी ने सभी जनप्रतिनिधियों से ऐसे गरीब तबके के लोग जिनका नाम SECC डाटा में दर्ज नहीं है, वैसे लोगों का नाम जिला प्रशासन को सौंपे ताकि सरकार के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
जो भी योग्य व्यक्ति हैं उनको जोड़ने में आवश्यक सहयोग करें। सदस्य श्री चतुरानंद पाण्डेय ने सदन को बताया कि चेक निष्पादन में बैंकों द्वारा सर्विस टैक्स ज्यादा लिया जाता है। इस सम्बन्ध में उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया ताकि आवश्यक्तानुसार सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। माननीय विधायक श्री अनन्त ओझा ने बताया कि साहेबगंज प्रखण्ड के गोपालपुर एवं राजमहल प्रखण्ड के गदाई दियारा में वर्षों से रहनेवाले ग्रामीणों के स्थायी निवास प्रदान करने की मांग की। माननीय मंत्री डॉ0 लुईस मराण्डी के निदेशानुसार उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को *मदरसा के प्रबंधन समिति शासी निकाय* की बैठक में सभी सम्बंधित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का निदेश दिया। माननीय विधायक श्री अनन्त ओझा ने उधवा प्रखण्ड के राधानगर में चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की मांग की।

उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सिविल सर्जन को सप्ताह में एक दिन डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया है। बीस सूत्री के सदस्यों के सदस्यों को प्रखण्ड में बैठने हेतु कमरा उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। बैठक का संचालन उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने किया। उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बीस सूत्री के उपाध्यक्ष श्री उज्जवल मण्डल, जिला परिषद अध्यक्ष श्री श्रीनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक श्री एच0 पी0 जनार्दनन, परियोजना निदेशक आई टी डी ए श्री बबलू मुर्मू, नगर पंचायत राजमहलके अध्यक्ष श्री केताबुद्दीन शेख, अध्यक्ष नगर पंचायत बरहरवा श्री श्यामल दास, जिला योजना पदाधिकारी श्री रामनिवास सिंह, बीस सूत्री सदस्य श्री कुशमाकर तिवारी, श्री कार्तिक शाह, श्री लखन पंडित, श्री चतुरानंद पाण्डेय जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।


********************
साहिबगंज :- 17/09/2018.
माननीय विधायक श्री अनन्त ओझा एवं उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सेवा दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में चलाया स्वच्छता अभियान..! आज सेवा दिवस के सुअवसर पर माननीय विधायक श्री अनन्त ओझा एवं उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के नेतृत्व में सदर अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाया गया..। माननीय विधायक राजमहल श्री अनन्त ओझा ने कहा कि हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देशवासियों से यह आह्वान किया है कि स्वच्छता को अपनाकर लोग अपने घरों, मुहल्लों में सफाई अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। खुद हाथों में झाड़ू लेकर तो उन्होंने यह कार्य शुरू कर इसकी अगुवाई कर महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने में सेवक के तरह बीड़ा उठाया है, अब देश की प्रजा को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी तभी यह कार्यक्रम सफल हो पाएगा। उपायुक्त साहिबगंज श्री संदीप सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के जन्मदिवस सेवा दिवस के अवसर पर आज स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत अस्पताल परिसर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
यह अभियान लगातार 2 अक्टूबर तक पूरे जिले में चलाया जाएगा। सभी 9 प्रखंडों, साहेबगंज एवं राजमहलअनुमंडल एवं जिला मुख्यालय में स्वच्छता अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं। गंगा तट के 78 गांव के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा की साफ-सफाई पर विशेष बल दिया जाएगा।उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने साहिबगंज वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर, आस पड़ोस में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें।
साथ ही साथ साहिबगंज जिले में बहने वाली अविरल निर्मल गंगा के प्रकृतिक स्वरूप को बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी प्रकार का कचरा गंगा नदी में न प्रवाहित करें। साथ ही साथ प्लास्टिक के किसी भी पदार्थ को गंगा में विसर्जित ना करें क्योंकि विषैले पदार्थ प्रदूषण फैलाते हैं, जिससे गंगा तो मैली होती ही है, साथ ही साथ इसके जल को पीने से बीमारियां भी हो सकती हैं।
गंगा में रहने वाले जलीय जीवों पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं जिससे उनके अस्तित्व को खतरा उत्पन्न हो जाता है। इस अवसर पर उपायुक्त संदीप सिंह ने उपस्थित सबों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि स्वच्छता से हम कई बीमारियों को पनपने से रोक सकते हैं। लोगों को स्वच्छता अपनी आदत में शामिल करनी चाहिए। स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े सभी कर्मियों को उन्होंने इस अवसर पर निर्देश दिया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता के कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाएं और जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोगों को जागरूक करें।
नगर परिषद अध्यक्ष श्री श्रीनिवास यादव , उपाध्यक्ष श्री रामानन्द साह अन्य जनप्रतिनिधिगण, परियोजना निदेशक आई टी डी ए श्री बबलू मुर्मू, निदेशक एन ई पी श्री मंजू रानी स्वांसी, सिविल सर्जन श्री अरुण कुमार सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री प्रभात शंकर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री विजय एडविन समेत जिला के पदाधिकारीगण, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आशीष कुमार, जीनत परवीन, स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े स्वयंसेवक, बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।


********************
साहिबगंज :- 17/09/2018.
उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था की बैठक सम्पन्न..! उपायुक्त साहिबगंज श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई..।बैठक के दौरान उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने निम्नलिखित निदेश दिया 👇:-
👉 मुहर्रम के दौरान ताजिये के निकालने हेतु रूट का अध्यनन करने का निदेश दिया..।
👉  जहां से भी ताजिये को निकाला जाता है और जहां पर जुलुस खत्म होती है, उनदोनों जगहों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए, सुरक्षा के इंतेजाम करने का निदेश दिया..।
👉 जगह-जगह पर आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग करने का निदेश दिया गया..।
👉 पूर्व में जो भी ऐसे अवसरों पर जिन जगहों पर कोई समस्या उत्पन्न हुई है, तो उन स्थानों पर ज्यादा चौकन्ना रहने का निदेश दिया।
👉 ऐसे सभी व्यक्ति जिनकी पूर्व में विधि व्यवस्था बिगाड़ने में संलिप्तता रही है, उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने का निदेश दिया।
👉 सभी मुहल्ले इलाके के सक्रिय, प्रभावी लोगों की सूची मोबाइल नम्बर के साथ रखें ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में उनका सहयोग लिया जा सके।
👉  जिन लोगों के विरूद्ध वारंट जारी किए जा चुके हैं, उनकी गिरफ़्तारी सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
👉  जिला नियंत्रण कक्ष को सक्रिय करने हेतु अपर समाहर्ता को आवश्यक निदेश दिया गया।
बैठक के दौरान मुहर्रम के लिए शांति समिति की सभी थाना स्तर पर बैठक 22/09/2018 से पूर्व करने का निदेश दिया गया।
👉  दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति पर्व - त्यौहार के पूर्व से ही की जाएगी और मुहर्रम सम्पन्न होने तक अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल पर बने रहेंगे।
👉 पुलिस को लगातार पेट्रॉलिंग करने का निदेश दिया गया। किसी भी विपरीत परिस्थिति में त्वरित कार्रवाई करने का निदेश दिया गया, ताकि हालात को जल्द से जल्द काबू पाया जा सके।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री एच०पी० जनार्दनन, वन प्रमण्डल पदाधिकारी श्री मनीष तिवारी, अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह, जिलास्तरीय पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक साहेबगंज, राजमहल एवं बरहरवा, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, सभी इंस्पेक्टर, सभी थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे..!
*******************
साहिबगंज :- 11/09/2018. 
माननीय प्रधानमंत्री के सीधा संवाद का सीधा प्रसारण प्रखण्ड मुख्यालयों एवं पंचायतों में किया गया..! राष्ट्रीय पोषण माह 2018 के अवसर पर हर घर पोषण त्योहार अंतर्गत "सीधा संवाद" कार्यक्रम के तहत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के विभिन्न राज्यों के आंगनवाड़ी कर्मियों, आशा वर्कर्स, पर्यवेक्षिका एवं एएनएम के साथ सीधा संवाद किया..।
साहेबगंज जिले के सभी 9 प्रखण्डों साहेबगंज, बोरियो, बरहेट, तालझारी, मंडरो, उधवा, पतना, बरहरवा एवं राजमहल में *सीधा संवाद* कार्यक्रम को वेबकास्टिंग के माध्यम से दिखाया गया।
साहेबगंज जिले के 100 से अधिक पंचायतों में भी सीधा संवाद का सीधा प्रसारण कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किया गया।


********************
'साहिबगंज :- 11/09/2018. 
'गंगा सम्मेलन सह एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न..! गंगा सम्मेलन सह एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन टाउन हॉल साहेबगंज में किया गया। माननीय विधायक राजमहल श्री अनन्त ओझा, उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की..। माननीय विधायक राजमहल श्री अनन्त कुमार ओझा ने कहा कि यह साहेबगंज के मलोगों की महती जिम्मेवारी है कि वह अपने जिले में बहनेवाली पतित पावनी गंगा को निर्मल, पवित्र और अविरल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। अगर गंगा तट पर बसे हुए ग्रामीण प्रतिदिन दो घण्टे श्रमदान करेंगे तो गंगा की वर्तमान स्थिति में एक बड़ा बदलाव आएगा। अपने हाथों से गंदगी फैलाने की जगह अगर हम गंगा सफाई में लगाएंगे तो गंगा प्रदूषणमुक्त होकर रहेगा। गंगा स्वयंसेवकों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करने हेतु सम्मानित करने का सुझाव दिया। जनभागीदारी से ही गंगा की स्वच्छता सम्भव हो सकती है।
ग्रामीणों को खुद अपने अपने कार्य से मिसाल कायम करें। अपने गांव को स्वच्छ गांव निर्मल गांव का दर्जा दिलाएं..। उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने कहा कि गंगा के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी नमामि गंगे परियोजना चल रही है। गंगा के अविरल प्रवाह को बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि हम अपने घरों का कचड़ा गंगा में न डालें। पॉलीथीन प्लास्टिक के द्वारा सबसे ज्यादा प्रदूषण का खतरा बना रहता है। प्लास्टिक मुक्त सहेबगंज प्लास्टिक मुक्त गंगा बनाने का संकल्प आज हम सभी को लेना है। साथ ही अपने समाज गांव में भी इस मानसिकता को फैलाने होगा ताकि गंगा के संरक्षण, संवर्धन का कार्य करने में सक्षम हो पाएंगे। साहेबगंज एवं राजमहल नगर क्षेत्र में कचड़ा प्रबंधन के लिए जमीन चिन्हित कर सॉलिड वेस्ट मैनजेमेंट का कार्य किया जा रहा है।
गंगा नदी के तट का कटाव नहीं हो इसे सुनिश्चित करने के लिए वृक्षारोपण सबसे बेहतर उपाय है। डॉलफिन सहित अन्य जलीय जीवों का पाया जाना यह सिद्ध करता है कि गंगा का पारिस्थितिकी तंत्र सुरक्षित है। गंगा एक बड़े जनसमुदाय की आस्था से जुड़ा है, इस नाते भी उनका कर्तव्य है कि गंगा को गन्दा न करें। समदानाला मल्टी मोडल टर्मिनल के निर्माण के पश्चात यह जिला एक व्यापारिक केंद्र में विकसित होगा। इस परिपेक्ष्य में गंगा तट पर निवास करने वाले लोगों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। ऐसे 78 गांव के विकास की रुपरेखा तैयार कर कार्य किया जा रहा है। स्वच्छता के साथ साथ इन तटीय गांव में कृषि, पशुपालन इत्यादि के माध्यम से स्वरोजगार के साधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे। 
ग्रामीणों,जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह सफल हो पाएगा। उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने कहा कि नमामि गंगे योजना 2014 से देश के 5 राज्यों में चलाई जा रही है। झारखण्ड का एकमात्र जिला साहेबगंज है जहां यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा। इस योजना के अन्तर्गत गंगा की साफ-सफाई, गंगा को प्रदूषणमुक्त करना, घाट निर्माण कार्य इत्यादि कराया जा रहा है। सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट का प्रशिक्षण भी दिया गया है। जनसहयोग से हम इन कार्यक्रमों में सफलता पाएंगे। वन प्रमण्डल पदाधिकारी श्री मनीष तिवारी ने कहा कि गंगा को अपने प्राकृतिक रूप में संजोए रखना हम सभी जिलावासियों का कर्तव्य है। ग्रामीण सक्रिय होकर इस दिशा में कार्य करें तो गंगा की नैसर्गिकता बनी रहेगी। ऐसे गंगा को प्रदूषित करने पर कड़े क़ानूनी प्रावधान हैं, उन्हें लागू करना अंतिम विकल्प के रूप में उपयोग किया जाएगा। वृक्षारोपण का कार्य वन विभाग द्वारा किया जा रहा है। गंगा तट के ग्रामीणों को वन विभाग पौधे उपलब्ध कराएगी। लोगों को जमीन चिन्हित कर वृक्षारोपण करना होगा। गंगा के जलीय जीवों को संरक्षित करने के लिए भी जिला प्रशासन का सहयोग करना होगा। जलीय जीवों का शिकार करना दण्डनीय अपराध है। डॉलफिन (सोंस) का संरक्षण करने के लिए ग्रामीणों को आगे आना होगा। योजनाबद्ध तरीके से कोई व्यक्ति या गिरोह शिकार करता है तो जिला प्रशासन को तुरंत सूचित करें। गंगा पेट्रॉलिंग का कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाएगा। प्रवासी पक्षियों के निवास स्थल को भी संरक्षित करना अतिआवश्यक है ताकि गंगा की पारिस्थितिकी तंत्र को सुरक्षित बनाए रखा जाए। गंगा स्वच्छता मंच के राज्य समन्वयक श्री धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि गंगा को स्वच्छ बनाने हेतु सभी को जागरूक करना होगा। आज जो गंगा की स्थिति है यह मानवजनित है। इसमें सुधार लाने के लिए हमे जागृत होकर कार्य करना होगा। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में बेहतर कार्य करनेवाले गंगा ग्राम स्वयंसेवकों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गंगा ग्राम स्वयंसेवक शिवानंद कुमार, विनोद कुमार अपर्णा मंडल, विक्रम कुमार साह, श्रवण कुमार मंडल और एनएसएस वालंटियर्स नौशीन परवीन, अनुप्रिया, लक्ष्मी कुमारी, निकिता कुमारी एवं बृजेश कुमार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की गई। माननीय विधायक राजमहल श्री अनन्त ओझा और उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह , उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय समेत सभी पदाधिकारियों एवं उपस्थित लोगों ने स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को सफल बनाने हेतु हस्ताक्षर किया। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के राज्य समन्वयक मो0 आजाद ने गंगा के सन्दर्भ में SBM(G) के महत्व की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
 मंच संचालन डी पी एम श्री आशीष यादव के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन बीडीओ राजमहल श्री अजय रजक ने किया। इस अवसर पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री प्रभात शंकर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती विनीता कुमारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री विजय एडमिन, DPM श्री आशीष यादव,गंगा तट के 33 ग्राम पंचायतों के मुखिया एवं जनप्रतिनिधिगण, पेयजल एवं स्वच्छता समिति के कर्मी, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया एवं आमजन उपस्थित थे।

********************
साहिबगंज :- 10/09/2018. 
उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में DeGS की बैठक संपन्न..! उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट ई गवर्नेन्स सोसाइटी (DeGS) की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई..। भारतनेट परियोजना अंतगर्त सभी पंचायतों में नेटवर्क की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई..। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने भारत ब्रॉडबैंड निगम लिमिटेड (BBNL) को शीघ्र 147 पंचायतों में भारतनेट इंटरनेट की सुविधा को क्रियान्वित करने का निदेश दिया..। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने BBNL को सुचारू रूप से इंटरनेट संचालित करने का निदेश दिया है..। उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने जैप आईटी एवं सचिव आई टी को इंटरनेट के सुविधा के सम्बन्ध में पत्राचार करने का निदेश दिया..।
झारनेट के माध्यम से सरकारी कार्यालयों में इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया..। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने झारसेवा के अंतर्गत प्रमाण पत्रों ऑनलाइन निर्गत करने के सम्बन्ध में अंचल कार्यालयों की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी कर्मचारी विलम्ब के लिए जिम्मेवार पाएं जाएंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रमाण पत्र निर्गत करने में कोई भी कोताही न बरतने का निदेश दिया है। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के कार्यों की समीक्षा की। पी०डी०एस० डीलर, सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों, अनुदान प्राप्त विद्यालयों में डिजिटल पेमेंट (ऑनलाइन पेमेंट) की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर परियोजना निदेशक, आई टी०डी०ए० श्री बब्लू मुर्मू, अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह, निदेशक एन ई पी श्रीमती मंजूरानी स्वांसी, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री रामनिवास सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री प्रभात शंकर, जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिला शिक्षा अधीक्षक श्री जयगोविंद सिंह, SDO BSNL, डिस्ट्रिक्ट CSC मैनेजर, सभी ई ब्लॉक मेनेजर, ई मर्चेंट मैनेजर उपस्थित थे।





********************
साहिबगंज :- 08/09/2018.
उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने केरल बाढ़ पीड़ितों हेतु राहत सामग्री को रवाना किया..! उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह एवं उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने आज केरल के बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ चप्पलों की खेप को हरी झंडी दिखाकर केरल के लिए रवाना किया..। केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु जिला प्रशासन द्वारा 1000 जोड़ी चप्पलों भेजी गई..। सेंट जेवियर्स स्कूल, साहेबगंज के द्वारा परिवहन की व्यवस्था की गई है। यहां से इन चप्पलों को कोलकाता भेजा जाएगा। तदुपरांत ये राहत सामग्री सेंट जेवियर्स स्कूल, कोलकाता के द्वारा केरल भेजी जाएंगी..। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा संचालित सकारीगली सखी मंडल के द्वारा यह चप्पलें तैयार की गई हैं..। ज्ञातव्य है कि साहेबगंज जिले के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा 1 दिन का वेतन केरल बाढ़ पीड़ितों को दिया गया है..। इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह, निदेशक एन०ई०पी० श्रीमती मंजूरानी स्वांसी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती बिनीता कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे..।
********************
साहिबगंज :- 07/09/2018. 
उप विकास आयुक्त ने तालझारी प्रखण्ड का निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश..! उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने तालझारी प्रखण्ड का निरीक्षण किया..। उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के नेतृत्व में तालझारी प्रखण्ड में *मनरेगा* अन्तर्गत *गुड गवर्नेन्स* विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया।उप विकास आयुक्त ने बेहतर ढंग के मनरेगा के कार्यों को करने हेतु गुड गवर्नेन्स के मानकों अक्षरशः पालन करने का निदेश दिया। लोकपाल अब्दुस सुभान एवं परियोजना पदाधिकारी मीना हांसदा ने पीपीटी के माध्यम से मनरेगा के कार्यों को संचालित करने में गुड गवर्नेन्स के तरीकों के बारे में बतलाया। तालझारी प्रखण्ड के पंचायत प्रतिनिधियों मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक इत्यादि को मनरेगा के क्रियान्वयन में सुशासन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई..। उप विकास आयुक्त ने बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया.। इस सम्बन्ध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत से योजना का जायजा लिया.।
उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने लाभुकों को नियमानुसार ससमय योजना का लाभ सुनिश्चित कराने हेतु बी०डी०ओ० को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने कस्तूरबा गांधी आवसीय बालिका विद्यालय तालझारी का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने शिक्षको एवं छात्राओं से विद्यालय में पढाई के बारे में जानकारी ली।वार्डेन से छात्राओं के खान-पान, आवासन की व्यवस्था का भी जायजा लिया। 
उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने छात्राओं के साथ दोपहर का भोजन किया..। उनके साथ बी०डी०ओ०, लोकपाल, परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य ने भी भोजन किया..।

********************
साहिबगंज :- 06/09/2018.
उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने भूमि उपलब्धता की समीक्षा की..! उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने जिला समन्वय समिति की बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं के लिए भूमि उपलब्धता की समीक्षा की गई। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने पतना, मंडरो, बोरियो, बरहेट के अंचल अधिकारियों को घुमकुड़िया भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराने का निदेश दिया है। 4 डेसीमल जमीन उपलब्ध करानी है। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कहा कि जो भी योजनाएं वन विभाग के द्वारा क्लीयरेंस के कारण लंबित है तो मामलों के निष्पादन शीघ्र क्लीयरेंस प्राप्त करने का निदेश दिया गया। पथ निर्माण विभाग एवं विशेष प्रमण्डल के कार्यपालक अभियंता ने भूमि संबंधी मामलों के बारे में जानकारी दी। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने अपर समाहर्ता एवं सभी सम्बंधित विभागों को आवश्यक दिशनिर्देश दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, परियोजना निदेशक आई टी डी ए श्री बब्लू मुर्मू, अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह, निदेशक एन ई पी श्रीमती मंजूरानी स्वांसी, सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री उमेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री शिवनारायण यादव, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

********************
साहिबगंज :- 06/09/2018.
उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की..! उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की। बरहरवा, बोरियो तथा बरहेट के प्रखण्ड विकास पदाधिकरियों को अपने प्रखण्ड में शौचालय निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर करने का निदेश दिया गया है। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने शौचालय बिमान के उपरांत MIS एंट्री करने के साथ- साथ फोटो ससमय अपलोड करने का निदेश दिया गया। उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने का निदेश दिया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, परियोजना निदेशक आई टी डी ए श्री बब्लू मुर्मू, अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह, निदेशक एन ई पी श्रीमती मंजूरानी स्वांसी, सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री उमेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री शिवनारायण यादव, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

********************
साहिबगंज :- 25/08/2018.

उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने भू अर्जन की समीक्षा की..! उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने भू-अर्जन के कार्यों की समीक्षा की..। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने लैंड बैंक में उपलब्ध जमीन की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने बरहरवा, साहेबगंज एवं उधवा के तत्कालिक अंचल अधिकारी एवं अंचल निरीक्षक को शो कॉज जारी करने तथा आवश्यकतानुसार प्रपत्र क गठित करने का निदेश दिया..। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कृषि महाविद्यालय बनाने हेतु जमीन चिन्हित करने का निदेश दिया गया। बोरियो में आई टी आई निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने का निदेश दिया गया। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने राजमहल अनुमण्डल में अनुमण्डल कार्यालय के निर्माण हेतु भी भूमि का चयन शीघ्र करने का निदेश दिया। आई डब्लू ए आई(IWAI) द्वारा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर निर्माण के सम्बन्ध में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। तालझारी एवं उधवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करने हेतु अंचल अधिकारी उधवा को निदेशित किया गया।

उपायुक्त श्री संदीप ने लैंड डीजीटिजेशन की भी समीक्षा की। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने राजस्व पी एम यु की समीक्षा की। उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों, अनुमण्डल पदाधिकारियों एक कार्यशाला आयोजित करने का निदेश दिया गया। 58 आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण के लिए प्राथमिकता के आधार पर जमीन शीघ्र चिन्हित करने का निदेश दिया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी श्री अमित प्रकाश, अनुमण्डल पदाधिकारी राजमहल श्री चिन्टू दोराय बुरु, सभी अंचल अधिकारी और अंचल निरीक्षक उपस्थित थे।





------------------------------
साहिबगंज :- 22/08/2018.
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -336. सेल्फी विथ SSG18 भेजें, साहेबगंज जिले को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 में अव्वल नंबर पर पहुंचाए..! स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 में साहेबगंज जिले को सम्मान दिलाएं..! स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 अन्तर्गत साहेबगंज जिले में स्वच्छता के लिए नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक कई कारगर कदम उठाए जा रहे हैं..। साफ सफाई रखने से वातावरण तो शुद्ध रहता ही है, साथ ही साथ बिमारियां भी हमसे दूर रहती हैं। आज आवश्यकता है कि हम अपने आपको, अपने घर को साफ रखें और आस-पड़ोस में सफाई पर विशेष ध्यान दें..। हमारा वातावरण स्वच्छ होगा तो हम अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे..। हमारा घर और हमारा समाज स्वस्थ बनेगा बिमारियों से दूर रहेगा..। हम अपने आय से अपने विकास के कार्य करेंगे न कि बीमारी से इलाज करने में बर्बाद करेंगे..। इस प्रकार हमारा  जिला और  राज्य समृद्धशाली बनेगा..। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 में साहेबगंज जिले को सम्मान दिलाएं, SSG18 ऐप्प प्लेस्टोर से डाउनलोड करें या फिर इस लिंक से प्राप्त करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.fmgizmo.ssg और पूरे 8 स्टेप में राज्य झारखण्ड एवं जिला साहेबगंज का चयन करने के उपरांत पूछे गए साधारण प्रश्नों का उत्तर देकर साहेबगंज जिले को अव्वल स्थान दिलाने में अपना बहुमूल्य सहयोग दें..।
इस फीडबैक को भेजने के उपरांत अपना सेल्फी फोटो व्हाट्सएप्प नंबर 8271907659 एवं 7479810683 पर डालें..।

-----------------------------
साहिबगंज :- 19/08/2018. 
उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप सिंह ने सभी साहेबगंजवासियों को केरल के बाढ़ आपदा से निपटने में सहयोग करने की अपील की..! केरल में लोग भीषण बाढ़ की त्रासदी झेल रहे हैं..। इस संकट की घड़ी में उपायुक्त साहेबगंज श्री संदीप ने साहेबगंज के सभी जिलावासियों, नागरिक संगठनों, व्यापारियों, आमजनों से अपील कि है की वे बाढ़ आपदा की इस घड़ी में केरलवासियों की मदद हेतु सीधे केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (CM Distress Relief Fund) में अपना सहयोग दें..। सभी सरकारी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से भी स्वेच्छा से एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया गया है..। सभी लोगों से अनुरोध है कि इस सन्देश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में जिला प्रशासन की मदद करें ताकि केरल को बाढ़ की आपदा से राहत दिलाने में साहेबगंजवासी अपना बहुमूल्य सहयोग दे सकें..।
CM Distress Relief Fund (CMDRF) का विवरण..!
Account Number:67319948232.
Bank- State Bank of India.
Branch: City Branch, Thiruvananthapuram.
IFSC: SBIN0070028.
PAN: AAAGD0584M.
SWIFT CODE: SBININBBT08.
-----------------------------
साहिबगंज :- 15/08/2018. 
स्वतंत्रता दिवस 2018. के अवसर पर मुख्य समारोह सिदो-कान्हू स्टेडियम साहेबगंज में आयोजित हुई। उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने झंडोतोलन किया..। उपायुक्त श्री संदीप सिंह इस अवसर पर संताल हूल के नायक अमर शहीद सिदो-कान्हू चाँद- को नमन करते हुए साहेबगंजवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी..। जिले में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित उपलब्धियों के बारे में बताया..। झंडोतोलन के पश्चात जिले के ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर को नमन करते हुए कहा की बड़ी दीर्घकालीन योजनाएं साहेबगंज में चल रही हैं। समदा नाला बंदरगाह के साथ साथ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर सागरमाला साहेबगंज की महत्वकांक्षी परियोजना है। डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान बनाकर पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है..। ग्राम स्वराज अभियान का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। गंगा नदी के प्रदूषण मुक्त के लिए वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, संरक्षण के लिए कटाव मुक्त रखने के लिए वृक्षारोपण किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण कार्य अगले महीने तक सम्पन्न कर लिया जाएगा। NULM के तहत मार्केटिंग कॉम्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है..। 
ज्ञान ज्योति कार्यक्रम शिक्षा का जनभागीदारी से बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार करने का कार्य किया जा रहा है..। महिलाओं को विकास से जोड़ने के लिए सकरीगली सखी मंडल को रोजगार से जोड़ने के लिए फुटवियर निर्माण 10,000 फुटवियर का निर्माण कर चुकी हैं ..!
नमामि गंगे के अंतर्गत रिवर फ्रंट डेवलपमेंट सहित बहुउद्देशीय कार्य किये जा रहे हैं..। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में दूरस्थ, आदिवासी बहुल एवं पहाड़िया गांव का कार्य किया जा रहा है।
वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं..। मीजल्स रूबेला के अंतर्गत पौने चार लाख बच्चों को टीकाकरण कराया जा रहा है..।
कृषि प्रधान जिला है, बीज से बाजार तक मॉडल पर कार्य किया जा रहा है पौधरोपण का कार्य , उत्पाद को मार्किट से जोड़ने का कार्य किया जा रहा। राष्ट्र निर्माण में लोगों को अपनी भागीदारी निभाने आह्वान किया।
आने वाले सालों में साहेबगंज जिले को देश के मानचित्र पर विशेष स्थान प्राप्त होगा। इस अवसर पर उपायुक्त ने स्वतंत्रता सेनानियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। झारखण्ड आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया गया।
-----------------------------
साहिबगंज :- 14/08/2018. 
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस पर क्रॉस कंट्री दौड़ में युवाओं के साथ दौड़ा जिला प्रशासन..! जिला प्रशासन एवम् जिला एथलेटिक्स संघ साहिबगंज के संयुक्त तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस पर 14 अगस्त 2018 को प्रातः 7:30 बजे पुलिस लाइन मैदान से सिदो-कान्हू स्टेडियम तक क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया । जिसमे जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारी गण / विद्यालय/महाविद्यालय/संस्था आम नागरिक समेत सैकड़ों प्रतिभागियों ने दौड़ में भाग लिया । उपायुक्त श्री संदीप सिंह, अपर समाहर्ता श्री अनमोल सिंह, जिला योजना पदाधिकारी श्री राम निवास सिंह,जिला परिवहन पदाधिकारी श्री भगीरथ महतो,जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री विनय कुमार मिश्रा,जिला जन संपर्क सह जिला खेल पदाधिकारी श्री प्रभात शंकर, जिला नजारत उपसमाहर्ता संजय कुमार,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मोती लाल हेंब्रम,जिला खनन पदाधिकारी श्री विभूति कुमार ने दौड़ पूरी की । वहीं दौड़ में जिला एथलेटिक संघ के सचिव सह कोच योगेश प्रसाद यादव, डे बोर्डिंग कोच मो० बेलाल,जिला फुटबॉल संघ के सचिव चंद्रेश्वर सिन्हा उर्फ बोदी, सार्जेंट श्री यशवंत लकड़ा, जिरवा बड़ी थाना प्रभारी, जिला ओलंपिक संघ के सचिव माधव चंद घोष,जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोज कुमार,सुनील यादव, नीमाई चौधरी,आलम समेत अन्य का सराहनीय सहयोग रहा।
परिणाम
*महिला वर्ग* 
1. पिंकी कुमारी - म० वि० छोटा पचगढ़
2. अलका कुमारी- + 2 उ० वि० राजस्थान
3. बिंदु कुमारी - उ उ पोखरिया
4. साक्षी भारती- + 2 राजस्थान
5. कलावती कुमारी- +2 बी ०डी० उ ० वि ० सकरी गली
6.प्रीति कुमारी 
7.पूजा कुमारी
8. प्रियंका कुमारी
9.अनुराधा कुमारी
10. सोभा कुमारी
11.सोनम कुमारी
12. सरस्वती कुमारी
13 सोनी कुमारी 
14. अनन्या कुमारी..! 
उपरोक्त सभी ने दौड़ पूरी की।
पुरुष वर्ग
1.रतन कुमार - +2 राजस्थान उ ० वि०
2.मनीष कुमार - उत्क्रमित उ ० वि ०, पुरानी साहिबगंज
3.मनोज हेंब्रम - +2 राजस्थान उ० वि०
4. योगेश्वर कु० मंडल - 
5.बिट्टू मरांडी - + 2 बी०डी० उ ० सकरी
6.प्रेम हांसदा - म० वि० राजस्थान
7. छोटू कुमार
8.संजीव मंडल
9.बुध राय हांसदा
10. विजय मरांडी
11. मुन्ना सोरेन
12. ब्रंतुश मुर्मू..!

समेत कुल 40 धावकों ने दौड़ पूरी की। जबकि महिला एवम् पुरुष वर्ग में प्रथम तीन स्थान पर रहे खिलाड़ी सिंधु कान्हु स्टेडियम में संचालित डे बोर्डिंग एवम् आवासीय एथलेटिक्स केंद्र के ट्रेनी है।

-----------------------------
साहिबगंज :- 13/08/2018.
स्वतंत्रता दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम का ऑडिशन संपन्न संपन्न..! स्वतंत्रता दिवस 2018 के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का ऑडिशन टाउन हॉल साहबगंज में संपन्न हुआ..। ऑडिशन के दौरान स्कूली बच्चों ने अपने अपने थीम पर नृत्य, गीत इत्यादि की प्रस्तुति दी। ऑडिशन में भाग लेने वाले विद्यालयों की सूची इस प्रकार है :- नगरपालिका कन्या मध्य विद्यालय साहेबगंज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा पचगढ़, पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, संत टेरेसा एकेडमी साहेबगंज, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय साहेबगंज, बोरियो, बरहरवा एवं पतना, संत जेवियर्स स्कूल साहेबगंज हिंदी माध्यम एवं अंग्रेजी माध्यम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा पचगढ़, आदर्श बालक मध्य विद्यालय पोखरिया, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय केलाबाड़ी, आदर्श कन्या उच्च विद्यालय पोखरिया, जवाहर नवोदय विद्यालय साहेबगंज, यमुना दास चौधरी बालिका उच्च विद्यालय साहेबगंज, बंगला बालक मध्य विद्यालय, वंडर किडस एकेडमी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुरानी साहेबगंज, प्राथमिक विद्यालय जयप्रकाशनगर। 
15 अगस्त की संध्या आयोजित होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देनेवाले विद्यालयों का चयन कार्य अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती बिनीता कुमारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री प्रभात शंकर, अंचल अधिकारी साहेबगंज श्री रामनरेश सोनी की देखरेख में की गई।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय समन्वयक श्रीमती अनिमा सिंह तथा जवाहर नवोदय विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती अभिलाषा कुमारी ने संचालक की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूलों के शिक्षक -शिक्षिका स्कूली बच्चे, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे..।