20 जुलाई 2017

 रंजन कुमार 
साहिबगंज 19/07/2017
आज राजमहल विधायक अनंत ओझा जी ने चैती दुर्गा मन्दिर सकरूगढ़ निकट ट्रांसफर्मर का उद्घाटन किया।

***********
NEXT-NEWS
***********
साहिबगंज 31/05/2017

नये स्टेशन प्रबंधक बने एस के झा

साहिबगंज 01/05/2017आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार साहिबगंज की ओर से स्टेशन परिसर के ऑल इंडिया अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के परिसर  के प्रांगण में मजदूर दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी आनंद मणि त्रिपाठी ने की इस मौके पर दिग्विजय नाथ शुक्ला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी , प्रेमनाथ तिवारी अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ, अजय पंडित अधिवक्ता अरविंद गोयल अधिवक्ता ने भी ने भी अपने विचार व्यक्त किए मंच का संचालन अधिवक्ता   डी के  सिंह ने किया मजदूरों के अधिकार के बारे में विस्तृत रुप से बताया गया और उनके कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के कानूनों को बताया गया


बाबु वीर कुवर सिंह जी का 160 वा बिजय उत्सव समारोह आज वीर कुवर सिंह मंच साहेबगंज के सौजन्य से शांति-निवास  चैती दुर्गा स्थान मे आयोजित किया गया।



------------------
NEXT NEWS

साहिबगंज 13/04/2017सिद्धो कान्हो महाविद्यालय साहिबगंज मे छात्र का हंगामा                        
पुलिस पहुँची महाविद्यालय ,


-------------------------------------------------------
NEXT NEWS
 UP, उत्तराखण्ड और अन्य राज्यो में बीजेपी की ऐतिहासिक शानदार जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता नेतागण बाटा रोड, पटेल चौक, स्टेशन चौक में जम के आतिसबाजी की मिठाई बाटी और अबीर गुलाल लगा के जीत का जश्न और जीत का होली मनाया। 
-------------------------------------------------------
NEXT NEWS साहिबगंज 21/02/2017

-------------------------------------------------------
NEXT NEWS
-------------------------------------------------------
 साहिबगंज 21/02/2017आज 21 फ़रवरी 2017 को D.C. ऑफिस का घिराव किया गया मामला 50% अंक से निचे के स्टूडेंट को स्कलोरशिप नहीं देने और पहले के स्टूडेंट को नहीं मिलने और बिना ऑनलाइन जाती आय निवासः के स्कोलरशिप नहीं दिया जा रहा हे जिसके वजह से स्टूडेंट को बहुत मुशीबत का सामना करना पर रहा हे इनही सब मुद्दे को लेकर dc ऑफिस में हंगामा किया गया जिसमे समील कॉलेज जे सबी प्रति निधि सद्दाम हुसैन NSUI ST होस्टल SC होस्टल मंडल ST होस्टल के नायक और BSK के भी नायक शामिल थे l

-------------------------------------------------------
NEXT NEWS
-------------------------------------------------------
 साहेबगंज, दिनांक 21-02-2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या 133
आज दिनांक 21/02/2017 को उपायुक्त साहेबगंज डॉ0 शैलेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में आगामी माननीय प्रधानमंत्री के आगमन से सम्बंधित बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त साहेबगंज के कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक में  उपायुक्त साहेबगंज डॉ0 शैलेश कुमार चौरसिया ने सभी विभागों से उनकी तैयारियों की समीक्षा की गई।
उपायुक्त साहेबगंज डॉ0 शैलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर मुख्य सचिव महोदया का साहेबगंज दौर अगले 2 से 3 दिनों में होनेवाला है।
सभी विभागों को प्रतिवेदन तैयार करने का निदेश दिया गया है। एक सारांश के साथ प्रतिवेदन भी देना है ताकि स्पष्ट रूप से जानकारी दिया सके।
स्वास्थ्य, समाज कल्याण , कल्याण, पथ निर्माण विभाग , बिजली विभाग इत्यादि को अपने विभागीय कार्यों को मुख्य सचिव महोदया के पूर्व में दिए गए निर्देश के आलोक में कार्य सम्पन्न करने का निदेश दिया गया एवम् अद्यतन स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है।
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को यह निदेश दिया गया कि सभी मोड़ पर सड़क को चौड़ा कर बनाने का निदेश दिया गया।
जिन सड़कों पर बड़े बड़े दरख़्त यातायात में   बाधा उत्पन्न कर रहे है उनकी मार्किंग कर हटाने हेतु प्रमण्डल व्न पदाधिकारी को सूचित करने का निदेश दिया गया।
शहर के प्रमुख पथ में गैन्ट्री लगाने की प्रक्रिया चल रही है। अगले एक सप्ताह में सभी गैन्ट्री लगा लिया जाएगा। स्केच , मैप के साथ रोड में लगनेवाले  गैन्ट्री को बिल्कुल स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी साहेबगंज  नगर परिषद श्री रामनरेश सोनी को निदेश दिया गया है कि पुरे शहर की साफ सफाई एक अभियान के रूप में जारी रखें। साथ ही जितने भी झाड़ियाँ है उनको साफ कराने का निदेश दिया गया।
रेलवे स्टेशन से कलिंगा होटल तक के दुकानदारों को गेड़ाबाड़ी हटिया में शीघ्रातिशीघ्र शिफ्ट कराने का निदेश दिया गया।
अतिक्रमण को हटाने के लिए अंचल अधिकारी साहेबगंज को ड्राइव चलाने का निदेश दिया गया है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री पी0 मुरुगन, उप विकास आयुक्त श्री राजकुमार, परियोजना निदेशक आई टी डी ए श्री बबलू मुर्मू, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री अमित प्रकाश, सिविल सर्जन श्री बी0 मराण्डी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री विनय मिश्र, जिला योजना पदाधिकारी श्री रामनिवास सिंह , जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री अजित कुमार सिंह, समेत जिला स्तरीय तकनीकि पदाधिकारी  उपस्थित थे।
 प्रभात शंकर
 जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,साहेबगंज
मो. 8809962317,9155672262
-------------------------------------------------------
NEXT NEWS
-------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------
NEXT NEWS
-------------------------------------------------------
साहिबगंज 14/02/2017भोजपुरी धर्मशाला के पास ट्रांसफार्मर  मे लगी आग  l    
                  


साहिबगंज 11/02/2017 राजमहल , विधायक अनंत ओझा ने महाविद्यालय मे आयोजित एलुमिनी मिटिंग मे भाग लिए l इस अवसर पर प्राचार्य डा० सिकंदर यादव ,प्रो मृदुला सिन्हा डा रंजीत सिंह सहित छात्र छात्राऐ मौजूद थे l आज BCA फाइनल पास छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया प्राचार्य ने शुभ कामनाए दी है और आगे साहिबगंज कॉलेज से जोड़े रहे और कॉलेज के वेतहरि के लिये कार्य करें ।डॉ रंजीत कुमार सिंह ने डिजिटल इंडिया में कंप्यूटर का बड़ी ही महत्व है इस लिये जो भी आज पास किए है साहिबगंज का नाम दूर तक ले गए और नया मोकाम हासिल करें ।डॉ मृदुला सिन्हा डॉ वकील पोद्दार डॉ बी डी द्वारी मंच संचलान प्रकाश रंजन और धन्यबाद ज्ञापन डॉ रंजीत कुमार सिंह ने किया ।