साहिबगंज :- 05/09/2018.बीटी हांसदा पिंडारी गांव की रहने वाली है..। जिसे ओ पॉजिटिव 3 यूनिट ब्लड की जरूरत थी..। जिसका हीमोग्लोबिन 3.5 था..। 2 यूनिट पहले चढ़ाया गया और 1 यूनिट की जरूरत थी..। आज रसूलपुर दहला के रहने वाले मोहम्मद नूर आलम ने रक्तदान किया..! उक्त मौके पर इक़बाल अली व्यस्थापक व एडमिन व्हाट्सअप ग्रुप ( ब्लड डोनेशन झारखंड ) ने कहा की आज आप सभी मित्र ,बंधु , और मेरे सभी ग्रुप के प्रिय सदस्य को जानकर खुशी होगी कि ब्लड डोनेशन झारखंड ग्रुप ने 100 लोगो को अबतक ग्रुप के सदस्यों द्वारा रक्तदान कर चुके है..। ये हमारे और हमारे ग्रुप के लिए बहुत बड़ी सौभाग्य की बात है..। इतना बड़ा कार्य कभी अकेला नही किया जा सकता इसमे मेरे सभी साथीगण का भरपूर सहयोग रहा..। जो आज ये ब्लड ग्रुप इस मुकाम पर पहुँचा..।
********************
साहिबगंज :- 04/09/2018.
अकाली देवी उम्र 50 वर्ष हाटपाड़ा,बरहरवा की रहने वाली महिला सदर अस्पताल में एडमिट है..। इसे ब्लड की कमी के कारण साहिबगंज सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया था..। जिसे B+ ब्लड की सख्त जरूरत थी..! जिसे ब्लड डोनेशन ग्रुप के माध्यम से ब्लड उपलब्ध कराया गया..। एकरा कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद आरजू ने अपना रक्तदान किया । और मरीज़ की जान बचाई । इस महान कार्य के लिए अकाली देवी के परिजन ने आरजू भाई का सुक्रिया अदा किया।
********************
साहिबगंज :-20/08/2018.
रक्तदान कर बचाई दो गर्भवती महिला की जान..! सदर अस्पताल में एडमिट गर्भवती महिला रेणु कुमारी को ओ पॉजिटिव ब्लड की सख्त जरूरत थी..। रेणु कुमारी का हीमोग्लोबिन 2.5 था..। हीमोग्लोबिन कम होने की वजह से रेणु कुमारी की तबियत बहुत ही ज्यादा खराब थी..। उन्हें तत्काल 5 यूनिट ब्लड की जरूरत थी..। मामले की गंभीरता की जानकारी बाखरपुर के रहने वाले पंकज कुमार मण्डल और कॉलेज रोड के प्रीतम कुमार को ब्लड डोनेशन ग्रुप के माध्यम से हुई तो दोनों ने अस्पताल पहुंच रेणु कुमारी के लिए रक्तदान किया..।
********************
साहिबगंज :- 04/09/2018.
अकाली देवी उम्र 50 वर्ष हाटपाड़ा,बरहरवा की रहने वाली महिला सदर अस्पताल में एडमिट है..। इसे ब्लड की कमी के कारण साहिबगंज सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया था..। जिसे B+ ब्लड की सख्त जरूरत थी..! जिसे ब्लड डोनेशन ग्रुप के माध्यम से ब्लड उपलब्ध कराया गया..। एकरा कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद आरजू ने अपना रक्तदान किया । और मरीज़ की जान बचाई । इस महान कार्य के लिए अकाली देवी के परिजन ने आरजू भाई का सुक्रिया अदा किया।
********************
साहिबगंज :-20/08/2018.
रक्तदान कर बचाई दो गर्भवती महिला की जान..! सदर अस्पताल में एडमिट गर्भवती महिला रेणु कुमारी को ओ पॉजिटिव ब्लड की सख्त जरूरत थी..। रेणु कुमारी का हीमोग्लोबिन 2.5 था..। हीमोग्लोबिन कम होने की वजह से रेणु कुमारी की तबियत बहुत ही ज्यादा खराब थी..। उन्हें तत्काल 5 यूनिट ब्लड की जरूरत थी..। मामले की गंभीरता की जानकारी बाखरपुर के रहने वाले पंकज कुमार मण्डल और कॉलेज रोड के प्रीतम कुमार को ब्लड डोनेशन ग्रुप के माध्यम से हुई तो दोनों ने अस्पताल पहुंच रेणु कुमारी के लिए रक्तदान किया..।
वहीं एक अन्य गर्भवती महिला सफीना खातून को ए पॉजिटिव ब्लड की जरूरत थी..। रसूलपुर दहला निवासी एम०एस० खान ने ब्लड डोनेट किया..। इस महादान के लिए पंकज कुमार, प्रीतम कुमार और एम०एस० खान का पीड़ित परिवार वालो ने दिल से आभार प्रकट किया..। व्हाटसअप ग्रुप ब्लड डोनेशन के सभी सदस्यों ने भी रक्तदाताओं को बधाई दी है..।
---------------------------साहिबगंज 18.07.2017.
हज 2017 टीकाकरण एल सी रोड जामा मस्जिद
साहिबगंज 11.07.2017
हज 2017 में जाने वाले आजमिने को दिया जा रहा है ट्रेनिंग शहर के जामा मस्जिद में
साहिबगंज 26.06.2017
रमजान के 30 रोजों के बाद चांद देखकर ईद मनाई जाती है। साथ ही जब भी हम ईद की बाद करते हैं तो सेवइयों और इफ्तार पार्टी का भी जिक्र आता है। इस साल ईद का त्योहार 26 जून को मनाया जा रहा है। ईद को ईद-उल-फ़ित्र भी कहा जाता है। 624 ईस्वी में पहला ईद-उल-फ़ित्र मनाया गया था। पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने बद्र के युद्ध में विजय प्राप्त की थी। यह त्योहर उसी खुशी में मनाया गया था।
इस्लामिक कैलेंडर में दो ईद मनाई जाती हैं। दूसरी ईद जो ईद-उल-जुहा या बकरीद के नाम से भी जानी जाती है। ईद-उल-फ़ित्र का यह त्योहार रमजान का चांद डूबने और ईद का चांद नज़र आने पर नए महीने की पहली तारीख को मनाया जाता है।
रमज़ान के पूरे महीने रोजे रखने के बाद इसके खत्म होने की खुशी में ईद के दिन कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं। सुबह उठकर ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की जाती है और ख़ुदा का शुक्र अदा किया जाता है कि उसने पूरे महीने हमें रोजे रखने की शक्ति दी।
इस दिन इस्लाम को मानने वाले का फर्ज होता है कि अपनी हैसियत के हिसाब से जरूरतमंदों को दान दें। इस दान को इस्लाम में जकात और फितरा भी कहा जाता है।
अल्लाह की रहमतईद के त्योहार पर लोग ईदगाह में नमाज पढ़ने जाते हैं। इसके बाद एक दूसरे के गले मिलते हैं और ईद मुबारक बोलते हैं। इतना ही नहीं सब लोग साथ में मिलकर खाना भी खाते हैं। कहा जाता है कि आपसी प्रेम व भाईचारे को अपनाने वालों पर अल्लाह की रहमत बरसती है।
رمضان کے ٣٠ روضے کے بعد چند دیکھکر عید منیی جاتی ہے ! ساتھ ہی جب بھی ہم عید کی بات کرتے ہے تو سویو ور افطار پڑتی کا بھی جکڑا ہوتا ہے !اس سال عید کا تیوہار ٢٦ جن کو منایا زا رہا ہے ! عید کو عید-ام-فطر بھی کہا جاتا ہے !
٦٢٤ اشوی مے پہلا عید-ال-فطر منایا گیا تھا! پیگمبر حضرت محممد نے بدر سے یاددہ مے وجے پرپت کی تھی ! یہ تیوہار اسی خصی مے منایا جاتا ہے !
اسلامک کیلنڈر مے دو عید منیی جاتی ہے ! دوسری عید جو عید ال جوہا یا باکرد کے نام سے جانی جاتی ہے ! عید ال فطر کا یہ تیوہار رمضان کا چند دبنے ور چند کے نظر آنے پر نے مہینے پر نے مہینے کی پہلی تاریخ کو منایا جاتا ہے ! رمضان کے پورے مہینے روزے رکھنے کے بعد اسکے ختم ہونے کی خوشی مے عید کے دن کی طرح کے پکوان بنے جاتے ہے سوہ اٹھ کر عیدگاہ ور مسجدو مے نماز ادا کی جاتی ہے ور خدا کا شکرا ادا کیا جاتا ہے کی اسنے پورے مہینے ہمے روزے رکھنے کی شکتی دی !اس دن اسلام کو منانے والے کا فرض ہوتا ہے کی اپنے حیثیت کے حساب سے ضرورتمند کو دان دے ! اس دان کو اسلام مے جکات ور فطر بھی کہا جاتا ہے !
الله کی رحمت عید کے تیوہار پر لوگ عیدگاہ مے نماز پڑھنے جاتے ہے ! اسکے بعد ایک دوسرے سے گلے ملتے ہے ور عید مبارک بولتے ہے !اتنا ہی نہیں ساتھ ملکر کھانا بھی کھاتے ہے ! کہا جاتا ہے کی آپسی پریم و بھیچارے کو اپنانے والو پر الله کی رحمت برستی ہے !
-----------------
NEXT-NEWS
-----------------
साहिबगंज 16.06.2017
स्थानीय सांसद विजय हांसदा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क आतापुर से चतराडीह सड़क जो 3.30 कि0मी0 लंबा योजना का किया शिलान्यास यह सड़क बहुत महत्वपूर्ण था ।
------------------
NEXT NEWS
------------------
16/06/2017
साहिबगंड डीडीसी नैन्सी सहाय गुरुवार काे यहां लेंगी प्रभार. 2014 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. काफी तेज तर्रार हैं. शिक्षा व स्वास्थ्य इनका फाेकस रहेगा. अभी मेदिनीनगर में एसडीआे हैं.सड़क मार्ग से आगमन .
------------------
NEXT NEWS
------------------
साहिबगंज 06.06.2017 झा०मु०मो० की जिला कमिटी की बैठक शहर के मछुआ सोसाइटी में जिला अध्यक्ष नुरुल इस्लाम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 30 जून को हुल दिवस को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंड के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ से विचार विमर्श किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 12 जून को बरहेट में माननीय सांसद विजय हांसदा और पूर्व मंत्री लोबिन हेम्ब्रम तथा पूर्व विधायक अकील अख्तर एवं केंद्रीय पदाधिकारी के साथ जिला कमिटी मे हुल दिवस की तैयारी पर चर्चा की ! बैठक का स्थान बरहेट के सिचाई विभाग के परिसदन मे होगा।बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ के नाम नुरुल इस्लाम,अरुण सिंह,सरफ़राज़ आलम,शाहजहा अंसारी,मो हसन,इक़बाल अली, जब्बार अंसारी,साहिद रिज़वी,मंटा मंडल, मनोज तांती,रज़ा आलम,दिनेश पासवान,डब्लू,मोहसिन परवेज़,अविनाश मंडल,रणवीर मालाकार एवं अन्य सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे !-----------------
NEXT NEWS
----------------
26/05/2017 نہیں دکھا چند تروی کل سے
رانچی رنجنول مبارک کا چند شکرآور کو نظر نہیں آیا جھارکھنڈ سمیت عدسہ ، بنگال بھر کہی سے بھی چند نظر آنے کی سوچنا نہیں ہے اسلئے ترابی کی نواز شنوار سے پڑھی زیگی ! ور روزہ روور سے رکھی زیگی ! علماء کی مانے تو لگاتار ٹن ماہ ٢٩ کا چند نہیں ہوتا ہے ! راججب ور شعبان مہینہ کی چند ٢٩ کا ہوا ہے ! اسلئے رمضان مہینہ کی چند ٣٠ کو ہوگی یانی شنوار کو تراویح روور سے روزہ شرو !
नहीं दिखा चांद तरावी कल से !
रांची ! रमजानुल मुबारक का चांद शुक्रवार को नजर नहीं आया झारखंड समेत उड़ीसा बंगाल बिहार कहीं से भी चांद नजर आने की सूचना नहीं है ! इसलिए तराबी की नमाज शनिवार से पढ़ी जाएगी । और रोजा रविवार से रखी जाएगी। उलेमा की माने तो लगातार तीन माह 29 का चांद नहीं होता है। रज्जब और शबान महिना की चांद 29 का हुआ है। इसलिए रमजान महीना की चाँद 30 को होगी यानी शनिवार को तरावीह रविवार से रोजा शुरू !
------------------
NEXT NEWS
------------------
03/05/2017
सखी मंडल को उपलब्ध कराये जाने वाले स्मार्ट फोन में भीम एप तथा सरकार की योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त करने का एप करें इंस्टॉल-मुख्यमंत्री
बोकारो, देवघर, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, रांची एवं साहेबगंज में भारतनेट एवं ग्रामीण वाई-फाई योजना को शीघ्र पूरा किया जाय- मुख्यमंत्री रांची तथा जिला मुख्यालय में भी वाई-फाई सुविधा प्रदान करने की योजना को करें लागू- मुख्यमंत्री जनसंवाद के अंर्तगत एस0एम0एस0 एवं व्हाट्सएप के माध्यम से भी आम जनता द्वारा आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था करें- मुख्यमंत्री झारखंड इनोवेषन लैब का कार्य निष्चित समय-सीमा में पूरा करें- मुख्यमंत्री 24 साईबर थाना एवं 01 फोरेंसिक लैब को स्थापित करने की दिषा में करें काम- मुख्यमंत्री ! मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार की योजनाओं, नीतियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शीघ्रतापूर्वक मिले तथा वे ई-गर्वनेंस से लाभ प्राप्त कर सकें, इसके लिए प्रथम चरण में 07 जिलों क्रमषः बोकारो, देवघर, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, रांची एवं साहेबगंज में भारतनेट एवं ग्रामीण वाई-फाई योजना को शीघ्र पूरा करें। इससे स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी इत्यादि संस्थाओं को भी कनेक्टिविटी दें। रांची तथा जिला मुख्यालय में भी वाई-फाई सुविधा प्रदान करने की योजना को भी लागू करें। मुख्यमंत्री श्री दास आज झारखंड मंत्रालय में सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गर्वनेंस विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे। श्री दास ने कहा कि जनसंवाद के अंर्तगत एस0एम0एस0 एवं व्हाट्सएप के माध्यम से भी आम जनता द्वारा आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था करें। सखी मंडल को उपलब्ध कराये जाने वाले स्मार्ट फोन में भीम एप तथा सरकार की योजनाओं (अद्यतन योजनाओं सहित) से संबंधित जानकारी प्राप्त करने का एप भी इंस्टॉल करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में 04 विभागों क्रमषः ग्रामीण विकास विभाग, कल्याण विभाग, पथ निर्माण विभाग एवं उर्जा विभाग (ट्रांसमिषन) की योजनाओं का भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की अद्यतन जानकारी के लिए सी0एम0 डैसबोर्ड का काम शीघ्र पूरा करें। उन्होंने कहा कि सी0एम0 डैसबोर्ड से अन्य विभागों को भी जोड़ें। आई0आई0एम0 अहमदाबाद द्वारा शुरू किये गये झारखंड इनोवेषन लैब का कार्य निष्चित समय-सीमा में पूरा करें। 24 साईबर थाना एवं 01 फोरेंसिक लैब को स्थापित करने की कार्रवाई भी करें। आई0टी0 सचिव श्री सुनील कुमार वर्णवाल ने 2017-18 के बजट में निर्धारित लक्ष्यों एवं उसके विरूद्ध की गई कार्रवाई से अवगत कराते हुए कहा कि विभाग के लिए 209.99 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। इसमें से 54.28 करोड़ का स्वीकृति आदेष एवं आवंटन आदेष निर्गत किया गया।
-----------------
NEXT NEWS
-----------------
साहिबगंज 20/04/2017 झारखंड के एक मात्र जिला साहेबगंज मे बहने वाली गंगा नदी के 80 घाटों पर गंगा स्वच्छता संकल्प दिवस धुमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नगर पर्षद साहेबगंज,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अखिल भारतीय गायत्री परिवार सहित पूरे जिले के स्कूली बच्चों ने रैली निकाले एवं गंगा तट पर पहुंचकर गंगा की सफाइ की।
NEXT NEWS
-----------------
साहिबगंज 20/04/2017
आज साहिबगंज झा०मु०मो०जिला कमिटी द्वारा मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया गया। जिसमे जिला अध्यक्ष नुरुल इस्लाम ,जिला परिषद् उपाध्यक्ष फ़िरोज़ यादव, सुरेंद्र यादव, मंटा मंडल, इक़बाल अली,कपिल दास, वाहिद अली,दिनेश सिंह ,नन्द किशोर मंडल एवं अन्य गणमान्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे
लिट्टीपाड़ा की हार के बाद रघुवर दास कि मानसिक स्थिति " खिसयानी बिल्ली खम्भा नोचे " वाली हो गई है | और वो गुरूजी के खिलाफ अनर्गल बयान-बाजी कर रहे हैं | राज्य में सबसे बड़ा जमीन लुटेरा रघुवर दास है , क्यों की सीएनटी , एसपीटी एक्ट में संशोधन कर यहाँ के मूलवासी-आदिवासियों की जमीन को लूट कर पूंजीपतियों के हाथों बेचना चाहते हैं |शिबू शोरेन एवं हेमन्त सोरेन को लुटेरा बोलने के पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास को पहले अपनी गिरेबान झांक कर देख लेना चाहिए| मुख्यमंत्री रघुवर दास लिट्टीपाड़ा की हार पचा नही पा रहे हैं , कोई बेटा तभी अपने पिता के खिलाफ गलत बयान-बाजी करता है जब उनकी मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है | रघुवर दास जी कभी दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को अपने पिता कहते हैं ,अपने को उनका दूसरा पुत्र बताते हैं | अचानक लिट्टीपाड़ा चुनाव की हार से हतोत्साहित होकर उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया , इसलिए वो गुरूजी के खिलाफ उल्टा-सीधा बयान दे रहे हैं | झारखण्ड का सबसे बड़ा लुटेरा रघुवर दास है, उन्होंने त्रुटिपूर्ण स्थानीय नीति परिभाषित कर झारखंडी युवाओं का रोजगार छिना, सी०एन०टी० ,एस०पी०टी० में संशोधन कर मूलवासी-आदिवासियों का जमीन छीन कर पूंजीपतियों को बेचना चाहती है |उन्हें अब समझ लेना चाहिए की लिट्टीपाड़ा की जनता ने सीएनटी ,एसपीटी के संशोधन के खिलाफ तथा त्रुटिपूर्ण स्थानीयता के विरोध में पुरे राज्य की जनता को एक संदेश देने का काम किया है | लिट्टीपाड़ा तो एक झांकी है, अभी पूरा झारखण्ड बाकी है | इसका अंदेशा रघुवर दास को हो चूका है | अपनी कुर्सी डगमगाता देख वो अपना आपा खो चुके हैं | रघुवर दास को गुरूजी के खिलाफ दिए बयान पर माफ़ी मांगनी चाहिए | अन्यथा मुख्यमंत्री को हर जगह विरोध का सामना करना पड़ेगा | झारखण्ड में गुरूजी के खिलाफ बोलकर कोई भी नेता सत्ता की राजनीती नही कर सकता | अब भाजपा की लुटिया डूबना तय है | बैठक के बाद गुरूजी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने के खिलाफ जिला कमिटी ने स्टेशन चौक में रघुवर दास का पुतला दहन किया गया |
---------------- NEXT NEWS--------------
साहिबगंज 22/02/2017
लिट्टीपाड़ा .
जिला झामुमो की बैठक लिट्टीपाड़ा कार्योडीह आम बागान में जिला अध्यक्ष श्याम यादव की अध्यक्षता में हुआ।
मुख्यातिथि स्थानीय सांसद विजय हांसदा,जिला सचिव समद अली,जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम,प्रखंड अध्यक्ष सुलेमान जी मंटु भगत,शिवधान मुर्मू आदि सैकड़ो झामुमो कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
सांसद विजय हांसदा ने कहा कि spt व cnt एक्ट में संशोधन झारखण्डवासी को कभी बर्दास्त नहीं होगा आदिवासियो के साथ राज्य सरकार उनका जमीन छीनने का काम कर रही है .इसके लिए युद्ध स्तर से आंदोलन किया जायेगा l
---------------- NEXT NEWS--------------
साहिबगंज 19/02/2017
एसपी पी मरूगण ने सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर कई थाना प्रभारी एवं सब इंस्पेक्टर का किया तबादला |
✍ सुशील कुमार को बोरियो का थाना प्रभारी |
✍ संजय प्रसाद को राधानगर का थाना प्रभारी |
✍ परशुराम पासवान को ज़िरवावाड़ी का थाना प्रभारी बनाया गया |
✍ कई सब इंस्पेक्टर को बिभिन्न थाना में पदस्थापित किया गया |
✍ अनूप प्रसाद को नगर थाना |
✍ जनार्दन सिंह को ज़िरवावाड़ी थाना |
✍ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह को अभियोजन कोषांग |
---------------- NEXT NEWS--------------
19/02/2017
तीन दिवसीय दौरे पर साहिबगंज आये । हेमंत सोरेन
झा० मु० मो० के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन रविवार की सुबह वनांचल ट्रैन से साहिबगंज पहुँचे वो दुमका, और राजमहल भी जायेंगे गौरतलब है कि संथाल परगना के लिट्टीपाड़ा से झा मु मो विधायक अनिल मुर्मू का बीते दिनों निर्धन हो गया जिसके बाद लिटीपाड़ा विधानसभा खाली हो गया है,इसलिए वर्तमान में झारखण्ड की सभी राजनितिक दल की नज़र इन दिनों संथाल परगना पर है झा मु मो लिटीपाड़ा से अपना प्रतियाशी बसंत सोरेन को बनायेगा वैसे इस दौड़ में पूर्व विद्यायक साइमन मरांडी भी शामिल है जो अभी कुछ दिनों से भाजपा से बगावत पर उतर आये है 2014 के चुनाव में साइमन मरांडी दिवंगत अनिल मुर्मू से हार गए थे l
----------------- NEXT NEWS--------------
गोड्डा जिला अंतर्गत प्रखंड सुंदरपहाड़ी के जियाजोड़ी व रामपुर के बीच में संथाल परगना का सबसे बड़ा पुल निर्माण स्थानीय सांसद विजय हांसदा के प्रयास से 340 मीटर ब्रिज कार्य हुआ।
इसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन व सांसद विजय हांसदा ने किया
----------------- NEXT NEWS--------------
18/02/2017
मोमेंटम झारखंड : समापन:
कुल 3,03,987 करोड़ का निवेश :
राजधानी रांची में चल रहे दो दिन के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 'मोमेंटम झारखंड' का आज समापन हुआ. झारखंड में 3,03,987 करोड़ का निवेश होगा. कुल 210 प्रस्ताव एमओयू/एलओआई में तब्दील हुए.
समापन समारोह में रविशंकर प्रसाद ने झारखंड मोमेंटम को मील का पत्थर करार दिया. कहा कि टीम मोदी के टॉप बैट्समैन रघुवर दास हैं. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, सीएम रघुवर दास भी शरीक हुए.
आईटी सचिव सुनील वर्णवाल ने बताया कि ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में 600 फॉरेन डेलिगेट्स आए, 210 एमओयू हुए. वहीं 25 हज़ार लोगों ने एक्जीबिशन का भ्रमण किया. आईटी सचिव ने कहा कि 2.5 करोड़ लोगों ने यू ट्यूब पर कायर्क्रम का वीडियो देखा.
4 पाटर्नर देश के एम्बेसडर मोमेंटम झारखंड में शामिल हुए. 12 केंद्रीय मंत्री मोमेंटम झारखंड में शामिल हुए. जानकारी दी कि 11 हज़ार से अधिक लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.
मोमेंटम झारखंड के दूसरे दिन शुक्रवार को सीएम रघुवर दास से विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की. कैलिफोर्निया से आई आईटी टीम ने प्रोजेक्ट प्रोग्राम एंड पोर्टफोलियो मैनेजमेंट शुरू करने का प्रस्ताव दिया. इसके तहत प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग का सिस्टम डेवलप किया जाएगा. सीएम डैश बोर्ड की मदद से पूरे राज्य के प्रोजेक्ट पर नजर रख सकेंगे और विभागों पर नजर भी रखी जा सकेगी. इस प्रस्ताव पर एमओयू बनाने पर सहमति बनी.
मैट्रिक्स के गौतम नायर ने टेक्सटाइल फैक्टरी लगाने का प्रस्ताव दिया. जिस पर एमओयू भी हुआ. भूषण स्ठटील 25000 करोड़ का, टाटा स्टील 24000 करोड़ का और अडानी ग्रुप 50000 करोड़ का निवेश करेगा. उद्योग, खनन के क्षेत्र में 2,10,505 करोड़ का निवेश होगा. नगर विकास में 38,320 करोड़ का निवेश होगा.ऊर्जा के क्षेत्र में 37,150 करोड़ का निवेश होगा.
मोमेंटम झारखंड से पांच लाख लोगों को रोजगार मिलने की बात कही जा रही है. केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने पीसी में बताया कि अब तक 40 लाख युवाओं को स्किल्ड ट्रेनिंग दी जा चुकी है. 28 लाख युवाओं को रोजगार मिल चुका है. कहा कि अब इंडिया इंटरनेशनल स्किल सेंटर पर केंद्र का जोर है. गोड्डा में ड्राईविंग स्कूल खोला जाएगा जिसकी आधारशिला रखने के लिए 2-3 अप्रैल को राष्ट्रपति गोड्डा आ सकते
साहिबगंज 17/02/2017होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी पर विचार गोष्ठी का आयोजन शहर के गुल्ली भट्टा फौजीलाल सिन्हा के सदन में होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी प्रतिरोध मंच की ओर से शुक्रवार 11 बजे किया गया।जिसमे शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे l मुरलीधर तिवारी,राजेश गोंड ,पूर्व उपाध्यक्ष अनवर अली,रामजी यादव, संजय सिन्हा l
----------------- NEXT NEWS--------------
साहिबगंज 17/02/2017पाकुड़ ✍सदर प्रखंड मे शुक्रवार को स्थानीय सांसद विजय हांसदा जी ने इलामी में सडक का कीया शिलान्यास एवं सितापहाड़ी, नसीपुर,,झिकरहट्टी,काकोडबोना,इस्लामपुर,सीतारामपुर,आदि ग्राम में जनता एवं कार्यकर्ताओ के समस्याओं से रुबरु हुए मोके पर झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव,नगर सांसद प्रतिनिधि ए गांगुली,इलामी मुखिया मिस्फीका,शाहीन परवेज,मैनुल हक़,शाहिद इक़बाल,पप्पू गंगवानी,महमूद आलम,अफजल हुसैन,अब्दुल समद,तारकेश्वर भगत,शरीफ शेख,फिरोज अली,अजफरुल शेख,मुखिया राफिजुद्दीन शेख
----------------- NEXT NEWS--------------
आज झारखंड मंत्रालय में 100 फीट ऊंचा तिरंगा मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा फहराया गया। इस दौरान सचिवालयकर्मियों का उत्साह और उल्लास चरम पर था।
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास से मोमेंटम झारखण्ड कार्यक्रम के अवसर पर जापान के राजदूत श्री केंजी हीरामत्सु ने प्रतिनिधिमंडल के साथ भेटवार्ता की।
----------------- NEXT NEWS--------------
पुलिस की एक बडी उपलब्धि l नक्सली सरगना कान्हू मुंडा उर्फ़ कामरेड मंगल ने सरेंडर किया, झारखण्ड उड़ीसा , बंगाल तीनो राज्यों के सरकार ने इसपर 50 लाख का इनाम रखा है ।
----------------- NEXT NEWS--------------
साहिबगंज 11/02/2017मोमैंटम झारखंड को लेकर खेलगांव में पुलिस वालों की ट्रेनिंग शुरू----
रांची:--मोमैंटम झारखंड को लेकर खेलगांव में पुलिस वालों की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। खेलगांव में रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी समेत अन्य सीनियर ऑफिसर्स यह जानकारी दे रहे हैं कि किस तरह से 16 और 17 फरवरी को आयोजित होने वाले मोमैंटम झारखंड में सुरक्षा की कमान संभाली जाएगी।
यहां करीब 5000 अधिकारियों और जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। पांच आईपीएस रैंक के अधिकारियों को खेलगांव के सुरक्षा अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।यहां सभी आने वाले 2000 से अधिक डेलीगेट्स की सुरक्षा में पुलिस जवान तैनात रहेंगे। इनमें डीआईजी स्तर के अधिकारी लगे हुए हैं। जैप डीआईजी सुधीर झा यहां सुरक्षा के प्रभार में हैं।
मोमैंटम झारखंड के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती होगी। किसी भी बाहरी की मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के अंदर पुलिस थाना भी बनाया गया है।
साहिबगंज 11/02/2017
CRIME NEWS
PAKUR✍
उत्तरपुस्तिका में हेराफेरी मामले में कोर्ट ने पूर्व केंद्राधीक्षक सहित तीन शिक्षकों को सुनाई सजा...
सीजेएम अखिलेश कुमार की अदालत ने शुक्रवार को जीआर 141/03 राज्य बनाम सृजिता भारती के मामले की सुनवाई करते हुए राज प्लस टू स्कूल के तत्कालीन केंद्राधीक्षक सहित तीन शिक्षकों को मैट्रिक परीक्षा में हेराफेरी मामले में तीन साल की सजा सुनाई है।हालाँकि न्यायलय ने पीआर बांड पर सभी आरोपियों को फ़िलहाल छोड़ दिया।
क्या है मामला ?
साहेबगंज जिले के कोटालपोखर निवासी तत्कालीन शिक्षक विनय भगत की पुत्री सृजिता भारती को मैट्रिक की परीक्षा के दौरान उनके पिता बिनय भगत ने केंद्राधीक्षक के सहयोग से गलत ढंग से फायदा पहुंचाने की कोशिश की साथ ही इसके बाद उत्तरपुस्तिका में भी हेराफेरी की गई।जिसकी शिकायत के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रांची ने जाँच में सही पाया।और उक्त दोनों व्यक्ति सहित प्रशाखा पदाधिकारी जगदीश साहा को भी आरोपी बनाते हुए नगर थाना में मामला दर्ज कराया। आज इसी मामले में न्यायालय ने तीनों आरोपी को दोषी करार देते हुए तीन साल की सजा सुनाई है।उल्लेखनीय है कि सृजिता भारती भी इस मामले में आरोपी है लेकिन उनपर आरोप की सुनवाई जुवेनाइल कोर्ट में चल रही है।
कैसे पकड़ी गई गड़बड़ी....?
2003 के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में रोल कोड 4401 क्रमांक 47 के गणित की उत्तरपुस्तिका को बदलने के आरोप में केंद्राधीक्षक संतोषिणी सोरेन,शिक्षक विनय कुमार भगत,प्रशाखा पदाधिकारी जगदीश साहा पर नगर थाना में कांड संख्या 48/03 दर्ज कराया गया था।झारखण्ड माध्यमिक परीक्षा परिषद के सहायक सचिव यूजीन मिंज के द्वारा कराए गए प्राथमिकी में कहा गया है की दो अप्रैल वर्ष 2003 को किसी व्यक्ति द्वारा पाकुड़ से दूरभाष पर सुचना दी गई की वार्षिक परीक्षा 2003 के रोल कोड क्रमांक 4401 क्रमांक 47 की गणित विषय की उत्तरपुस्तिका परीक्षा समाप्ति के बाद मूल्यांकन केंद्र पर भेजे जाने से पूर्व पाकुड़ राज इंटर स्तरीय विद्यालय के केंद्राधीक्षक संतोषिणी सोरेन के द्वारा छात्रा सृजिता भारती पिता विनय भगत तथा बोराबंदी कराने गए परिषद के प्रशाखा पदाधिकारी जगदीश साहा के मिली भगत से बदल दिया गया।इसके बाद मंगाई गई कॉपी को जांचोपरांत मामला सही पाया गया।इसके बाद छात्रा सहित तीनों शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
पाकुड़ : ब्रेकिंग वर्ष 2003 में मैट्रिक की परीक्षा में कॉपी में की गयी हेरफेर के मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अखिलेश कुमार की अदालत ने शिक्षक विनय कुमार भगत, संतोषणी सोरेन व जगदीश साहा को तीन साल की सजा सुनाई साथ ही दो हजार रूपये अर्थदंड की भी सजा सुनाई। तीनो को अदालत ने एक माह के जमानत पर रिहा किया।
----------------------------------------------------------------
NEXT NEWS
-----------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------
NEXT NEWS
-----------------------------------------------------------
पाकुड़ शहर शुक्रवार को सुबह से होल्डिंग टैक्स के विरोध में बाजार बंद
-----------------------------------------------------NEXT NEWS
----------------------------------------------------
आज इंडियन ओवरसीज बैंक में बैंक का 80 वां और साहिबगंज शाखा का 6ठा वर्षगांठ मनाया गया।इसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस राज्य सचिव अनिल ओझा ,भोला यादव,सुरेंद्र नाथ तिवारी,एक्सिस बैंक के प्रबंधक आशीत सिन्हा HDFC के शाखा प्रबंधक मुख्य रूप से उपस्थित थे। शाखा के प्रबंधक श्री प्रशांत सिन्हा ने कहा कि IOB की पहली प्राथमिकता आम जन को कम समय में पूरी सेवा।इस अवसर पर शाखा के उप प्रबंधक लक्ष्मी कुमारी,प्रियंका कुमारी,वरुण जी,आशीत जी, सुशील कुमार,शुधांशु सिंह,सुनील सिंह,सोनू कुमार और IOB शाखा के ग्राहक उपस्थित थे।
NEXT NEWS
-----------------------------------------------------------
साहेबगंज नगर परिषद् द्वारा भवन स्वामी से सम्पति कर ,जल कर ,मल कर व् अन्य करो का टैक्स निर्धारण प्रपत्र भरकर जमा हेतु नगर परिषद् साहिबगंज कार्यालय द्वारा मुनादी की गयी की गयी l अंतिम तिथि 07 /02 /2017 तय की गयी मगर बिभागीय उदासीनता का मंजर देखने को तब मिला जब आम जन भूखे प्यासे रहकर प्रपत्र की मांग नगरपरिषद् कर्मचारियों से करते रहे l आम जनों की समस्या को शायद कोई भी कर्मचारी सुनने को भी तैयार नहीं था l नगर परिषद् के कर्मचारियों द्वारा बेतुका जबाब सुनने को मिला l प्रपत्र भरने के लिए आम जन दिनभर भूखे प्यासे नगर परिषद् कार्यालय का चक्कर लगा लगा कर परेशान रहा l आलम यह था की प्रपत्र को नजदीक के दुकानों से लोगो को खरीदने के लिए मज़बूर होना पड़ा l
साहेबगंज टाइम्स ऑनलाइनYOUTUBE CHANNEनिचे लिंक पर क्लिक कर विडियो देखे
साहेबगंज टाइम्स ऑनलाइनYOUTUBE CHANNEनिचे लिंक पर क्लिक कर विडियो देखे
साहेबगंज टाइम्स ऑनलाइनYOUTUBE CHANNEनिचे लिंक पर क्लिक कर विडियो देखे
NEXT NEWS
-----------------------------------------------------------
साहिबगंज महाविद्यालय,साहिबगंज
I.card का वितरण निम्नलिखित स्थान से प्राप्त करें ।
B.A/B.Sc - विकास कुमार ,स्टाफ रूम कला भवन
M.A - भादो मुर्मू ,कला भवन
I.Sc. /M.Sc. - सुमित शर्मा ,रासायन विभाग
I.A - दिवाकर कुमार ,पुस्तकालय
----------------------------------------------------------------NEXT NEWS
----------------------------------------------------------
हिरणपुर पाकुड़ बाजार स्थित नाली में अतिक्रमण कर दुकान कर रहे अतिक्रमित दुकान को हटाते प्रसाशन व अधिकारीगण।
----------------------------------------------------------------NEXT NEWS
-----------------------------------------------------------
आदिवासी समाज का महा कुंभ राजमहल माघी मेला की प्रशासनिक व सफाहोड़ समुदाय की तैयारी।
साहिबगंज 05/02/2017 व्यवहार न्यायलय परिसर में योग करते प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह जिला जज प्रथम राम बचन सिंह , मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी राम जीत यादव, रेलवे न्यायिक दण्डाधिकारी आनंद मणि त्रिपाठी एवं न्यायायलकर्मी
रेल समाचार✍
वरिष्ठ मंडल संचालन प्रबंधक,पूर्व रेलवे,हावड़ा श्री शशिभुषण सिंह के निदेशानुसार आज प्रातः 5:30 बजे पाकुड़ में पहली बार विद्युतचालित गाड़ी का आगमन हुआ।इस ऐतिहासिक समय में प्रातः काल पाकुड़ के सैकड़ो नागरिक इस पल के गवाह बने,लोगो में उत्साह का वातावरण देखा गया इस अवसर पर सी0वाई0एम0पाकुड़ श्री ज्योतिर्मयी साहा,स्टेशन प्रबंधक देवीधन हेम्ब्रम,पैसेन्जर्स एशोसिएसन के सचिव राणा शुक्ला,ए0वाई0एम0लखीराम हेम्ब्रम मौजुद थे।उक्त अवसर पर गाड़ी ड्राईवर व चालक का माल्यार्पन कर स्वागत किया गया एवं मिष्टान का वितरण किया गया।