मनोहर मल्लाह
साहिबगंज 28/10/2017
साहिबगंज 28/10/2017
विधायक जी के पहल पर चौबीस घंटे के अन्दर लगा ट्रांसफार्मर
साहिबगंज 28/10/2017
साहिबगंज 28/10/2017
नेक्स्ट-न्यूज़
08/07/2017
--------------
*********
--------------
03/07/2017
सरकार CNT SPT मे संशोधन निरस्त कर रही है । - रघुवर दास
03/07/2017
--------------
*********
--------------
28/06/2017 माता कामाख्या के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
3 REO पथ श्रीपुर (उत्कर्मित मध्य विद्यालय लौहसिंगना ) से बड़ा श्रीपुर चौबे किस्कु घर तक निर्माण कार्य l (75 लाख )!
4 REO पथ बाबुपुर से कुम्हारटोला बाबुपुर पथ तक निर्माण कार्य l (68.751 लाख ) !
5 PWD पथ (बुआरीजोर -बोरियो ) से कसामु गांव तक पथ निर्माण कार्य l (94.834 लाख ) !
अब तक इतने अधिक संख्या में योजना की स्वीकृति मिलना अपने आप में एक रिकॉर्ड है !
इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री Raghubar Das जी और ग्रामीण विकास मंत्री श्री नीलकंठ मुंडा जी का बोरियो विधानसभा की तरफ से साधुवाद करता हूँ !
माननीय विधायक श्री ताला मारांडी जी का क्षेत्र की जनता की तरफ से बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हू !
साहिबगंज 28/10/2017
श्री ताला मरांडी,सभापति,अनुसूचित जाति,जनजाति, अल्पसंख्यक,पिछड़ा कमजोर वर्ग कल्याण समिति,झारखण्ड विधान सभा,सह बोरियो विधानसभा के माननीय विधायक जी ने बुआरीजोर प्रखण्ड अंतर्गत राजमहल परियोजना क्षेत्र के भोड़ाई भादो टोला के विस्थापित ग्रामीण लोगों की समस्याओं का समाधान के लिए गोड्डा DC साहब एवं ECL प्रबंधन के साथ बैठक कर स्थिती से माननीय द्वार DC साहब को अवगत कराया गया,DC साहब द्वार विधिसम्मत कार्यवाई का भरोस दिया गया !
साहिबगंज 28/10/2017
विधायक जी के पहल पर चौबीस घंटे के अन्दर लगा ट्रांसफार्मर
माननीय विधायक श्री ताला मराण्डी जी ने आज चौबीस घंटे के अंदर बोरियो वासियों को 200 KVA का ट्राँसफरमर उपलब्ध करवाकर अपना वादा पूरा किया। विधायक श्री मराण्डी जी ने आज सायं सात बजे अपने निर्धारित समय पर बोरियो थाना परिसर में ट्रॉसफरमर का फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती वह कर के दिखाती है।ट्राँसफरमर की कोई कमी नही है।भाजपा सरकार में किसी को अंधेरे में रहने पर विवश होने नही दिया जाएगा। उदघाटन के उपरांत मौके पर मौजूद सभी लोगों के बीच लडडू का वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जयकान्त भगत,राजेश विवेक,बिजय यादव,सुनील साह,गणेश राम,भोला साह,धर्मा साह,विक्रम सिंह,नागेन्द्र भगत,अष्टायुद्ध व्रतधारी ज्योतिकार,संतोष साह,मुंडरू मिस्त्री,बिरेन मिस्त्री,रत्ना मिस्त्री,राजेश दास आदि थे l
साहिबगंज 28/10/2017
आज माननीय विधायक श्री ताला मारांडी जी द्वारा बोरियो प्रखण्ड के बाँझी में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में बोरियो प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों से आये शिकायतकर्ता ने अपनी-अपनी शिकायतों से माननीय विधायक जी को अवगत कराया।
ज्यादातर शिकायतें राशन कार्ड नहीं मिलने, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, इंदिरा ,पानी,आवास आदि से संबंधित थे।शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को माननीय द्वारा निदेशित किया गया एवं ज्यादातर समस्याओ का तत्काल समाधान का प्रयास किया गया !
साहिबगंज 28/10/2017
आज बोरियो विधानसभा के माननीय विधायक श्री ताला मरांडी जी ने बांझी दामिन डाकबंगला परिसर में भवन निर्माण निगम लि. की ओर से दो करोड़ बावन लाख पचहत्तर हजार की लागत से बनने वाली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का शिलान्यास किया।
मौके पर मुखिया स्टीफन मुर्मू जी,ग्राम प्रधान सुनील मरांडी जी, वीरेन्द्र मुर्मू जी, वासुदेव पंडित जी, पंडित हांसदा जी, शंकर साह जी, विश्वनाथ रमण जी,संवेदक योगदा कंट्रक्सन के प्रवीण कुमार जी आदि दर्जनो उपस्थित थे।
नेक्स्ट-न्यूज़
08/07/2017
--------------
*********
--------------
03/07/2017
सरकार CNT SPT मे संशोधन निरस्त कर रही है । - रघुवर दास
03/07/2017
आज प्रोजेक्ट भवन रांची में माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में टीएसी 20 वीं बैठक हुई।
टी०ए०सी० के बैठक में माननीय विधायक श्री ताला मराण्डी ने एसपीटी एक्ट में किये गये संशोधन के विरूद्ध अपना पक्ष रखते हुए कमिटि को सुझाव दिया कि किसी भी स्थिति में एक्ट 13 में संशोधन न हो अन्यथा सुरक्षा कवच टूट जाएगा और आदिवासी-मूलवासी मूल रैयतों का मालिकाना हक अपनी जमीन से समाप्त हो जाएगा। कृषि भूमि को गैर कृषि कार्यों के लिए छूट देने पर एसपीटी एक्ट की मूल भावना प्रभावित हुई है। कृषि भूमि संरक्षित रहे यह एक्ट की आत्मा है,इसपर छेड़छाड़ करने की छूट संविधान नही देता है। विधानमंडल को नौंवी अनुसूची में सूचीबद्ध विषय को निरसित करने का अधिकार प्राप्त नही है।अस्तु मेरा विचार है कि आदिवासी एवं मूलवासी की अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा हेतु न्यायोचित कदम उठाते हुए प्रस्तावित संशोधन को रद्य किया जाय।
--------------
*********
--------------
28/06/2017 माता कामाख्या के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
माननीय विधायक श्री ताला मारांडी जी के साथ l
22/06/2017
मंगलमय दिन की शुरुआत ,शिलॉंग का यादगार व अद्भुत दृश्य बोरिओ विधायक ताला मरांडी के साथ चेरापूंजी मेघालय जाने के रास्ते में
22/06/2017
शिबू सोरेन जनजातीय महाविद्यालय,बोरियो के स्थापना दिवस के मौके पर आज गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में फलदार पौधो का वृक्षारोपण किया गया।इस मौके पर माननीय विधायक श्री ताला मराण्डी,जिप अध्यक्षा रेणुका मुर्मू,डीएफओ डा० मनीष कुमार तिवारी,बीडीओ आशीष कुमार मंडल,सीओ ओम प्रकाश मंडल,जिप सदस्य वरण किस्कू,एमओ एस एन गुप्ता,सअनि राजेश टुडू,प्राचार्य सीताराम ठाकूर,प्रो० आदिल रसीद,सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार,नसीम अंसारी सहित दर्जनो अध्यापक उपस्थित थे।
------------------
NEXT-NEWS
-----------------
साहिबगंज 19/06/2017
सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ को गम्भीरतापूर्वक यथार्थ के धरातल पर प्रभावपूर्ण ढंग से त्वरित निष्पादन के प्रति कृतसंकल्प कार्यकर्त्ता ! बोरियो विधायक ताला मरांडी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा एवं वर्तमान सभापति अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा कमजोर वर्ग कल्याण समिति, झारखण्ड विधान सभा एवं समिति सदस्य विधायक नारायण दास साहेबगंज परिसदन में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ का सभी विभाग के जिला पदाधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक !
------------------
NEXT-NEWS
-----------------
साहिबगंज 18/06/2017
विधान सभा समिति के अध्यक्ष ने निरीक्षण में पायी गंभीर अनियमितता
जमे हुए सीमेंट से ढलाई व स्कूली बच्चियों से लिया जा रहा था काम !
दुमका। झारखण्ड विधान सभा की अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा एवं कमजोर वर्ग कल्याण समिति के अध्यक्ष विधायक ताला मराण्डी और सदस्य देवघर विधायक नारायण दास ने शनिवार को जब मसानजोर कैनाल के निर्माण कार्य की स्थल जांच की तो उसमें गंभीर अनियमितताएं पायी। कार्यस्थल पर छह स्कूली बच्चियों को काम करता देख विधायक सह समिति के अध्यक्ष ताला मराण्डी भड़क गये।
उन्होंने मसणनजोर थानेदार को आदेश दिया कि तत्काल बच्चियों को अपने संरक्षण में लें और नाबालिग बच्चियों को काम करवाते हुए रंगे हाथों पकड़ाने के आधार पर कार्य एजेंसी के जेई अमरेन्द्र यादव को तत्काल गिरफ्तार करवा दिया।
विधायक ताला मराण्डी ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित इंदरबनी स्कूल के कुव्यवस्था पर गहरी नाराजगी जतायी है। उन्होंने कहा कि एकलव्य विद्यालय के तुलना में इंदरबनी विद्यालय में ज्यादा कुव्यवस्था है। उन्होंने बताया कि इस स्कूल का संचालन जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा सीधे तौर पर किया जाता है पर किचन की ऐसी हालत है कि वहां के बदबू से उल्टी आ रही थी। वहां उन्हें जानवर के पैरों के निशान दिखे। विधायक ने कहा कि ऐसा लगता है कि वहां सुअर आता है और खाना खाता है क्योंकि दरवाजा ठीक से लगता नहीं है। स्कूल में छात्रावास अधीक्षक सहित 8 शिक्षक पदस्थापित है पर उनमें से कोई वहां नहीं मिला। 340 बच्चों में से 60 से 70 बच्चे ही उपस्थित थे। स्कूल का बाउण्ड्री पूरा नहीं है, स्कूल तक जाने के लिए सड़क नहीं है, स्कूल में बिजली है ही नहीं, सोलर पंप भी खराब है। यहां के छात्र दो चापाकलों के भरोसे हैं।
दुमका। विधायक ताला मराण्डी ने बताया कि एकलव्य माॅडल आवासीय बालिका विद्यालय में निरीक्षण के दौरान कक्षा 6 से 10 तक की 151 छात्राएं उपस्थित पायी गयी पर अन्य छात्राओं के नाम के आगे बिंदु दिया हुआ पाया गया जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि बाद में उन छात्राओं को उपस्थित दिखा दिया जाता है। गर्मी की छुट्टियों से पहले अधिकतर छात्राओं की उपस्थिति दिखायी गयी है। छात्राओं ने कमिटि से शिकायत की कि उन्हें दो रूपया वाला साबुन दिया जाता है। प्रकाश की बेहद कमी है। स्टडी रूम में एक ही बल्ब है। कक्षा में डेस्क और बेंच भी पर्याप्त संख्या में नहीं हैं।
झारखण्ड विधान सभा की अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा एवं कमजोर वर्ग कल्याण समिति के अध्यक्ष विधायक ताला मराण्डी ने शनिवार को दुमका परिसदन में जिले के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने बताया कि बैठक में विभागों से पांच प्रतियों में रिपोर्ट लिया गया है। बैठक के बाद किये गये निरीक्षण के आधार पर रविवार के सुबह 8 बजे दोबारा समीक्षा बैइक की जायेगी और सरजमीन पर मिले सच्चायियों से रिपोर्ट का मिलान किया जायेगा, जिसके आलोक में कार्रवाई की जायेगी। एक शिकायत यह भी मिली है कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली विभाग के 15-16 घंटे बिजली आपूर्ति के दावे के बजाय 8-10 घंटा ही बिजली मिल रही है। विधायक ने यह भी बताया कि निरीक्षण के दौरान मसानजोर के पास झाझापाड़ा के पास पहाड़िया परिवारों ने उनसे शिकायत की है कि डाकिया योजना के तहत वहां किसी भी आदिम जनजाति परिवार के घर पर 35 किलो अनाज अबतक नहीं पहुंचाया गया है।
------------------
NEXT NEWS
------------------
साहिबगंज 11/06/2017
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर कार्य विस्तार योजना के तहत आज रविवार को प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन बोरियो में विधानसभा स्तरीय एकदिवसीय अल्पकालिक विस्तारक कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ पार्टी के जिला संयोजक श्रीनिवास यादव,माननीय विधायक ताला मराण्डी,प्रदेश कार्य समिति सदस्य कृपाशंकर मंडल,जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह,कुशमाकर तिवारी,श्यामलचन्द्र दत्ता ने संयुक्त रुप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय,भारत माता एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल्य चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में जिला संयोजक श्री यादव ने बताया कि इस विस्तार योजना के तहत पार्टी के कार्यकर्ता अपना 15 दिन का बहूमूल्य समय पंचायत में पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में देंगे।
ये पूर्णकालिक कार्यकर्ता पंचायत अन्तर्गत प्रत्येक बूथों में पूर्व गठित बूथ कमिटि का पुर्नगठन कर सशक्त एवं सुदृढ़ बूथ कमिटि का निर्माण करेंगे।साथ ही प्रत्येक दिन बूथ व प्रखंड कमिटि के प्रमुख कार्यकर्ता 50 नये सदस्य बनाएगे।कमिटि के निर्माण में प्रत्येक समुदाय का प्रतिनिधित्व होगा।
विधायक श्री ताला मराण्डी ने बताया कि भाजपा पूरे विश्व की सबसे बडी राजनीतिक पार्टी है।इस पार्टी के कार्यकर्त्ता सेवा व राष्ट्रभक्ति के भाव से पूरे सम्मान के साथ अपने जीवन का निर्वाह करते है। कुशमाकर तिवारी ने कहा कि मिशन 2019 के तहत प्रत्येक कार्यकर्ता को समर्पित होकर सेवा भाव से पार्टी का कार्य करना है,ताकि भारत के सभी राज्यों में पार्टी पूर्ण बहूमत प्राप्त कर अपने सपनों का भारत एकबार पुनः विश्व गुरू के पद पर आसीन होकर पूरे विश्व का मार्गदर्शन कर सकें।
इस मौके पर बोरियाे,मंडरो,तालझारी,साहेबगंज नगर एवं बोआरीजोर प्रखंड के सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
साथ ही वक्ता कृपाशंकर मंडल द्वारा केन्द्र में अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सरकार का तीन साल पूरा होने के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा संचालित जनोपयोगी योजनाअों प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्जवला योजना,केशलेश आदि की विस्तृत जानकारी दिया गया।
------------------
NEXT-NEWS
-----------------
साहिबगंज 10/06/2017रांची। एसडीओ भोर सिंह यादव ने रांची में सोसल मीडिया पर लगायी सीआरपीसी की धारा 144. पहली बार सोसल मीडिया पर धारा 144 लगाया गया है।
साहिबगंज 09/06/2017
शर्मनाक । कुछ असामाजिक लोगों ने भाजपा मुख्यालय के बाहर लगे भगवान बिरसा मुंडा और अन्य शहीदों के पोस्टर को फाड़ डाला। मुख्यालय पर पत्थर फेंके। रास्ता चलते निर्दोष लोगों को पीटा ! अभी तुरंत की है ये घटना। जुलूस में शामिल लोग हॉकी स्टिक , डंडा, भुजाली लिए हुए हैं।
साहिबगंज 09/06/2017
रांची में आदिवासियों ने निकाला जुलूस, मचाया उत्पात
रांची जिले के पुलिस प्रशासन को भनक भी नहीं लगी और शहर में हजारों की भीड़ एक साथ घुस गई। बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर बिरसा उलगुलान मंच झारखंड के बैनर तले सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन, पेसा कानून लागू करने और स्थानीय नीति को रद करने की मांग को लेकर 4 जिलों से महिला और पुरुष पारंपरिक हथियार भाला, तलवार, चाकू, भुजाली लिए शहर के मुख्य मार्गो से मोराबादी मैदान पहुंच गए। शहर की यातायात व्यवस्था 2 घंटे के लिए पूरी तरह बाधित हो गई गाड़ियों के चक्के थम गए। खूंटी के एलडी फोंस, विशु आइनद, प्रेमचंद मुर्मू, सानिका मुंडा ग्लैडसन डुंगडुंग आदि वक्ता सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे थे। जुलूस मार्ग में ग्रामीणों ने जहां तहां तोड़फोड़ भी की। बीजेपी कार्यालय पर पत्थर भी चलाए, हरमू चौक के पास शहीदों के बैनर और पोस्टर फाड़ डाले। एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री गडकरी के कार्यक्रम को लेकर बने पंडाल को तोड़ डाला। मोरहाबादी मैदान में सिटी एसपी अमन कुमार, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह, एसडीएम भोर सिंह यादव, सिटी डीएसपी शम्भू कुमार सिंह पहुंच गए।। शहर में ग्रामीण क्षेत्र के डीएसपी और थानेदार भी बुला लिए गए थे।
-----------------
NEXT NEWS
----------------
साहिबगंज 08/06/2017
मंत्री अमर बाउरी को दो माह की सजा, 1000 जुर्माना
धनबाद। भोजूडीह रेलवे स्टेशन पर ट्रैक जाम करने के मामले में झारखंड सरकार के मंत्री अमर बाउरी को रेलवे कोर्ट ने आज दोषी करार देते हुए दो महीने की सजा सुनाई है। कोर्ट ने बाउरी पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया है। इस समय बाउरी रघुवर दास सरकार के कला, संस्कृति, पर्यटन एवं खेल मंत्री हैं। यह मामला उस समय का है, जब बाउरी झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के सदस्य थे। बाबूलाल मरांडी के आह्वान पर 9 मार्च, 2011 को झारखंड में आर्थिक नाकेबंदी की गई थी।
-----------------
NEXT NEWS
-----------------
साहिबगंज 07/06/2017 आज बुधवार को तालझारी प्रखंड के सकरीगली ग्राम स्थित प्लस टू बीडी हाइस्कूल के परिसर में बोरियो विधायक ताला मराण्डी ने अनाबद्ध निधि से चालीस लाख के लागत से स्वीकृत दो योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें प्रथम 2157227/- के लागत से हाईस्कूल परिसर में चाहरदिवारी निर्माण तथा दूसरा 1939767/- के लागत से गर्लस कॉमन रूम का निर्माण शामिल है। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मंटू राय,उप प्रमुख लडडू सिंह,बच्चू यादव,राजकुमार उरॉव,अश्लोक यादव,मोतीलाल मंडल,नरेश दास,दीप नारायण मंडल,गोलू यादव,कैलाश साह आदि शामिल थे।
------------------
NEXT NEWS
------------------
साहिबगंज 05/06/2017 सकारात्मक पहल विधायक ताला मरांडी के आग्रह पर सरकार ने हाथियो के उत्पात के कारण मारे गये पीड़ितों का मुआवजा राशि पच्चीस हज़ार से बढ़ा कर पचास हज़ार किया ! झारखंड राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक में माननीय विधायक श्री ताला मारांडी जी ने साहेबगंज में अभी हाल में हाथियो के उत्पात के कारण मारे गये पीड़ितों के मुवाबजा से सम्बधित मामला उठाया ! मृतक के परीजन को पहले घटना स्थल पर तत्काल 25000 सहायता राशि दिया जाता था ! पर 26.04.2017 के बैठक में माननीय विधायक जी के आग्रह पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस राशि को बढ़ा कर पचास हज़ार (50000) कर दिये ! विधायक ताला मरांडी ने धन्यवाद ज्ञापन में कहा की इसके लिये माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी,को तहेदिल से बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं।
------------------
NEXT NEWS
------------------
साहिबगंज 04/06/2017 आज माननीय विधायक ताला मारांडी जी के द्वारा `` राज्य सम्पोषित योजना `` से स्वीकृत बुआरीजोर प्रखंड अन्तर्गत करीब तीन करोड़ की लागत से निर्माण होने वाले तीन सिंचाई योजना का जिर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया । इस योजना से आस-पास के करीब एक हजार एकड़ भूमि में सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी । इस अवसर पर मुखिया ओमकार ,ग्राम प्रधान राजेश मडल ,पप्पु ,चन्द्राय टुडू सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
------------------
NEXT NEWS
------------------
साहिबगंज 03/06/2017
आज गोड्डा में दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना के तहत कार्यशाला में विधायक ताला मारांडी ,सांसद निशिकांत दुबे , विधायक अशोक भगत , विधायक अमित मंडल , प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ,हेमलाल मुर्मू ,रमेश हांसदा,प्रवीण प्रभाकर एवं अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे ! अपने सम्बोधन के क्रम में बोरियो विधायक ताला मरांडी ने कहा की पंडित दीन दयाल उपाध्याय हमारे वैचारिक पूंजी रहे है। उनके विचारों को अमल में लाकर ही राष्ट्र पुष्पित पल्लवित होगा। पंडित दीन दयाल उपाध्याय विस्तारक योजना के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी सभी वादों से अलग हट कर पंडित दीन दयाल उपाध्याय के एकात्म वाद के सिद्धांत को स्थापित करना चाहती है।पंडित दीनदयाल उपाध्याय अल्पकालिक विस्तारक योजना के माध्यम से पार्टी समाज के हर वर्ग को अपने साथ जोड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनहित योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की जिम्मेवारी सभी कार्यकर्ताओं की है।
------------------
साहिबगंज 03/06/2017 आज के वित्त समिति के बैठक में माननीय ताला मरांडी जी ने वि०वि० में शैक्षणिक व्यबस्था बनें पढाई परीक्षा और परीक्षा फल ससमय निकाला जाए साथ ही स्थानीय कॉलेज के समस्या से कुलपति महोदय को अबगत कराया और इस पर सज्ञान लेने की बात कही ! आज माननीय विधायक श्री ताला मारांडी जी सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के नए कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा जी के साथ चर्चा किये की सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका को किस प्रकार हम सब मिल कर झारखण्ड की सबसे अच्छा विश्वविद्यालय बनायेगे ! ये विश्वविद्यालय संथाल परगना का गौरव है ।
22/06/2017
मंगलमय दिन की शुरुआत ,शिलॉंग का यादगार व अद्भुत दृश्य बोरिओ विधायक ताला मरांडी के साथ चेरापूंजी मेघालय जाने के रास्ते में
22/06/2017
शिबू सोरेन जनजातीय महाविद्यालय,बोरियो के स्थापना दिवस के मौके पर आज गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में फलदार पौधो का वृक्षारोपण किया गया।इस मौके पर माननीय विधायक श्री ताला मराण्डी,जिप अध्यक्षा रेणुका मुर्मू,डीएफओ डा० मनीष कुमार तिवारी,बीडीओ आशीष कुमार मंडल,सीओ ओम प्रकाश मंडल,जिप सदस्य वरण किस्कू,एमओ एस एन गुप्ता,सअनि राजेश टुडू,प्राचार्य सीताराम ठाकूर,प्रो० आदिल रसीद,सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार,नसीम अंसारी सहित दर्जनो अध्यापक उपस्थित थे।
------------------
NEXT-NEWS
-----------------
साहिबगंज 19/06/2017
सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ को गम्भीरतापूर्वक यथार्थ के धरातल पर प्रभावपूर्ण ढंग से त्वरित निष्पादन के प्रति कृतसंकल्प कार्यकर्त्ता ! बोरियो विधायक ताला मरांडी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा एवं वर्तमान सभापति अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा कमजोर वर्ग कल्याण समिति, झारखण्ड विधान सभा एवं समिति सदस्य विधायक नारायण दास साहेबगंज परिसदन में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ का सभी विभाग के जिला पदाधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक !
------------------
NEXT-NEWS
-----------------
साहिबगंज 18/06/2017
विधान सभा समिति के अध्यक्ष ने निरीक्षण में पायी गंभीर अनियमितता
जमे हुए सीमेंट से ढलाई व स्कूली बच्चियों से लिया जा रहा था काम !
दुमका। झारखण्ड विधान सभा की अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा एवं कमजोर वर्ग कल्याण समिति के अध्यक्ष विधायक ताला मराण्डी और सदस्य देवघर विधायक नारायण दास ने शनिवार को जब मसानजोर कैनाल के निर्माण कार्य की स्थल जांच की तो उसमें गंभीर अनियमितताएं पायी। कार्यस्थल पर छह स्कूली बच्चियों को काम करता देख विधायक सह समिति के अध्यक्ष ताला मराण्डी भड़क गये।
उन्होंने मसणनजोर थानेदार को आदेश दिया कि तत्काल बच्चियों को अपने संरक्षण में लें और नाबालिग बच्चियों को काम करवाते हुए रंगे हाथों पकड़ाने के आधार पर कार्य एजेंसी के जेई अमरेन्द्र यादव को तत्काल गिरफ्तार करवा दिया।
मसानजोर थानेदार कन्हैया दास ने विधायक द्वारा मुक्त करवाये गये छह बालिका मजदूरों को शनिवार के देर शाम दुमका के बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के चेयरपर्सन अमरेन्द्र यादव के के समक्ष उनके आवास पर प्रस्तुत किया गया। यादव ने बताया कि फिलहाल सभी बालिकाओं को दुमका आफ्टर केयर होम में रखने का आदेश दिया गया है। इन बालिकाओं के माता-पिता को बुलवाकर उन्हें सौंप दिया जायेगा।
पानी छोड़ते ही बह जायेगा कैनाल
दुमका। विधायक सह समिति के अध्यक्ष ताला मराण्डी ने बताया कि मसानजोर कैनाल का निर्माण कार्य बेहद घटिया था। कमीश्नर के जांच के आदेश के बावजूद वहां काम जारी था और बेस का काम बेहद कमजोर देखने को मिला जबकि दबाव से कंपेक्सन का काम करना था। पहले लेयर में 6 इंच और दूसरे में 4 इंच ढलाई करना था पर जांच में 10 इंच के बजाय 5 से 6 इंच ढलाई ही मिला। एजेंसी के जेई अमरेन्द्र यादव के मौजूदगी में मिट्टी पर बिना कोई सीट रखे मशाला बनाया जा रहा था वह भी तीन दिन पुराना ढेला बना हुआ मसाला था जिसे चुर कर उससे ढलाई करवाया जा रहा था और नाबालिग बच्यिों से मजदूरी करवाया जा रहा था। यानि क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों में अनियमितता की जा रही थी और अपराध भी किया जा रहा था। विधायक ने कहा कि काम इतना घटिया हुआ है कि पानी छोड़ते ही कैनाल बह जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यस्थल पर एजेंसी का नाम, प्राक्कलित राशि, न्यूनतम मजदूरी, कार्य को शुरू करने और पूरा करने की तिथि से संबंधित कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया था। वह इस बात का भी पता लगा रहे हैं कि किस अधिकारी ने इस तरह से लूट की छूट दे रखी है। विधायक ताला मराण्डी ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित इंदरबनी स्कूल के कुव्यवस्था पर गहरी नाराजगी जतायी है। उन्होंने कहा कि एकलव्य विद्यालय के तुलना में इंदरबनी विद्यालय में ज्यादा कुव्यवस्था है। उन्होंने बताया कि इस स्कूल का संचालन जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा सीधे तौर पर किया जाता है पर किचन की ऐसी हालत है कि वहां के बदबू से उल्टी आ रही थी। वहां उन्हें जानवर के पैरों के निशान दिखे। विधायक ने कहा कि ऐसा लगता है कि वहां सुअर आता है और खाना खाता है क्योंकि दरवाजा ठीक से लगता नहीं है। स्कूल में छात्रावास अधीक्षक सहित 8 शिक्षक पदस्थापित है पर उनमें से कोई वहां नहीं मिला। 340 बच्चों में से 60 से 70 बच्चे ही उपस्थित थे। स्कूल का बाउण्ड्री पूरा नहीं है, स्कूल तक जाने के लिए सड़क नहीं है, स्कूल में बिजली है ही नहीं, सोलर पंप भी खराब है। यहां के छात्र दो चापाकलों के भरोसे हैं।
दुमका। विधायक ताला मराण्डी ने बताया कि एकलव्य माॅडल आवासीय बालिका विद्यालय में निरीक्षण के दौरान कक्षा 6 से 10 तक की 151 छात्राएं उपस्थित पायी गयी पर अन्य छात्राओं के नाम के आगे बिंदु दिया हुआ पाया गया जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि बाद में उन छात्राओं को उपस्थित दिखा दिया जाता है। गर्मी की छुट्टियों से पहले अधिकतर छात्राओं की उपस्थिति दिखायी गयी है। छात्राओं ने कमिटि से शिकायत की कि उन्हें दो रूपया वाला साबुन दिया जाता है। प्रकाश की बेहद कमी है। स्टडी रूम में एक ही बल्ब है। कक्षा में डेस्क और बेंच भी पर्याप्त संख्या में नहीं हैं।
झारखण्ड विधान सभा की अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा एवं कमजोर वर्ग कल्याण समिति के अध्यक्ष विधायक ताला मराण्डी ने शनिवार को दुमका परिसदन में जिले के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक की।
------------------
NEXT NEWS
------------------
साहिबगंज 11/06/2017
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर कार्य विस्तार योजना के तहत आज रविवार को प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन बोरियो में विधानसभा स्तरीय एकदिवसीय अल्पकालिक विस्तारक कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ पार्टी के जिला संयोजक श्रीनिवास यादव,माननीय विधायक ताला मराण्डी,प्रदेश कार्य समिति सदस्य कृपाशंकर मंडल,जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह,कुशमाकर तिवारी,श्यामलचन्द्र दत्ता ने संयुक्त रुप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय,भारत माता एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल्य चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में जिला संयोजक श्री यादव ने बताया कि इस विस्तार योजना के तहत पार्टी के कार्यकर्ता अपना 15 दिन का बहूमूल्य समय पंचायत में पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में देंगे।
ये पूर्णकालिक कार्यकर्ता पंचायत अन्तर्गत प्रत्येक बूथों में पूर्व गठित बूथ कमिटि का पुर्नगठन कर सशक्त एवं सुदृढ़ बूथ कमिटि का निर्माण करेंगे।साथ ही प्रत्येक दिन बूथ व प्रखंड कमिटि के प्रमुख कार्यकर्ता 50 नये सदस्य बनाएगे।कमिटि के निर्माण में प्रत्येक समुदाय का प्रतिनिधित्व होगा।
इस मौके पर बोरियाे,मंडरो,तालझारी,साहेबगंज नगर एवं बोआरीजोर प्रखंड के सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
साथ ही वक्ता कृपाशंकर मंडल द्वारा केन्द्र में अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सरकार का तीन साल पूरा होने के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा संचालित जनोपयोगी योजनाअों प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्जवला योजना,केशलेश आदि की विस्तृत जानकारी दिया गया।
------------------
NEXT-NEWS
-----------------
साहिबगंज 10/06/2017रांची। एसडीओ भोर सिंह यादव ने रांची में सोसल मीडिया पर लगायी सीआरपीसी की धारा 144. पहली बार सोसल मीडिया पर धारा 144 लगाया गया है।
साहिबगंज 09/06/2017
शर्मनाक । कुछ असामाजिक लोगों ने भाजपा मुख्यालय के बाहर लगे भगवान बिरसा मुंडा और अन्य शहीदों के पोस्टर को फाड़ डाला। मुख्यालय पर पत्थर फेंके। रास्ता चलते निर्दोष लोगों को पीटा ! अभी तुरंत की है ये घटना। जुलूस में शामिल लोग हॉकी स्टिक , डंडा, भुजाली लिए हुए हैं।
साहिबगंज 09/06/2017
रांची में आदिवासियों ने निकाला जुलूस, मचाया उत्पात
रांची जिले के पुलिस प्रशासन को भनक भी नहीं लगी और शहर में हजारों की भीड़ एक साथ घुस गई। बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर बिरसा उलगुलान मंच झारखंड के बैनर तले सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन, पेसा कानून लागू करने और स्थानीय नीति को रद करने की मांग को लेकर 4 जिलों से महिला और पुरुष पारंपरिक हथियार भाला, तलवार, चाकू, भुजाली लिए शहर के मुख्य मार्गो से मोराबादी मैदान पहुंच गए। शहर की यातायात व्यवस्था 2 घंटे के लिए पूरी तरह बाधित हो गई गाड़ियों के चक्के थम गए। खूंटी के एलडी फोंस, विशु आइनद, प्रेमचंद मुर्मू, सानिका मुंडा ग्लैडसन डुंगडुंग आदि वक्ता सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे थे। जुलूस मार्ग में ग्रामीणों ने जहां तहां तोड़फोड़ भी की। बीजेपी कार्यालय पर पत्थर भी चलाए, हरमू चौक के पास शहीदों के बैनर और पोस्टर फाड़ डाले। एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री गडकरी के कार्यक्रम को लेकर बने पंडाल को तोड़ डाला। मोरहाबादी मैदान में सिटी एसपी अमन कुमार, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह, एसडीएम भोर सिंह यादव, सिटी डीएसपी शम्भू कुमार सिंह पहुंच गए।। शहर में ग्रामीण क्षेत्र के डीएसपी और थानेदार भी बुला लिए गए थे।
-----------------
NEXT NEWS
----------------
साहिबगंज 08/06/2017
मंत्री अमर बाउरी को दो माह की सजा, 1000 जुर्माना
धनबाद। भोजूडीह रेलवे स्टेशन पर ट्रैक जाम करने के मामले में झारखंड सरकार के मंत्री अमर बाउरी को रेलवे कोर्ट ने आज दोषी करार देते हुए दो महीने की सजा सुनाई है। कोर्ट ने बाउरी पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया है। इस समय बाउरी रघुवर दास सरकार के कला, संस्कृति, पर्यटन एवं खेल मंत्री हैं। यह मामला उस समय का है, जब बाउरी झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के सदस्य थे। बाबूलाल मरांडी के आह्वान पर 9 मार्च, 2011 को झारखंड में आर्थिक नाकेबंदी की गई थी।
-----------------
NEXT NEWS
-----------------
साहिबगंज 07/06/2017 आज बुधवार को तालझारी प्रखंड के सकरीगली ग्राम स्थित प्लस टू बीडी हाइस्कूल के परिसर में बोरियो विधायक ताला मराण्डी ने अनाबद्ध निधि से चालीस लाख के लागत से स्वीकृत दो योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें प्रथम 2157227/- के लागत से हाईस्कूल परिसर में चाहरदिवारी निर्माण तथा दूसरा 1939767/- के लागत से गर्लस कॉमन रूम का निर्माण शामिल है। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मंटू राय,उप प्रमुख लडडू सिंह,बच्चू यादव,राजकुमार उरॉव,अश्लोक यादव,मोतीलाल मंडल,नरेश दास,दीप नारायण मंडल,गोलू यादव,कैलाश साह आदि शामिल थे।
------------------
NEXT NEWS
------------------
साहिबगंज 05/06/2017 सकारात्मक पहल विधायक ताला मरांडी के आग्रह पर सरकार ने हाथियो के उत्पात के कारण मारे गये पीड़ितों का मुआवजा राशि पच्चीस हज़ार से बढ़ा कर पचास हज़ार किया ! झारखंड राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक में माननीय विधायक श्री ताला मारांडी जी ने साहेबगंज में अभी हाल में हाथियो के उत्पात के कारण मारे गये पीड़ितों के मुवाबजा से सम्बधित मामला उठाया ! मृतक के परीजन को पहले घटना स्थल पर तत्काल 25000 सहायता राशि दिया जाता था ! पर 26.04.2017 के बैठक में माननीय विधायक जी के आग्रह पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस राशि को बढ़ा कर पचास हज़ार (50000) कर दिये ! विधायक ताला मरांडी ने धन्यवाद ज्ञापन में कहा की इसके लिये माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी,को तहेदिल से बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं।
NEXT NEWS
------------------
साहिबगंज 04/06/2017 आज माननीय विधायक ताला मारांडी जी के द्वारा `` राज्य सम्पोषित योजना `` से स्वीकृत बुआरीजोर प्रखंड अन्तर्गत करीब तीन करोड़ की लागत से निर्माण होने वाले तीन सिंचाई योजना का जिर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया । इस योजना से आस-पास के करीब एक हजार एकड़ भूमि में सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी । इस अवसर पर मुखिया ओमकार ,ग्राम प्रधान राजेश मडल ,पप्पु ,चन्द्राय टुडू सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
NEXT NEWS
------------------
साहिबगंज 03/06/2017
आज गोड्डा में दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना के तहत कार्यशाला में विधायक ताला मारांडी ,सांसद निशिकांत दुबे , विधायक अशोक भगत , विधायक अमित मंडल , प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ,हेमलाल मुर्मू ,रमेश हांसदा,प्रवीण प्रभाकर एवं अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे ! अपने सम्बोधन के क्रम में बोरियो विधायक ताला मरांडी ने कहा की पंडित दीन दयाल उपाध्याय हमारे वैचारिक पूंजी रहे है। उनके विचारों को अमल में लाकर ही राष्ट्र पुष्पित पल्लवित होगा। पंडित दीन दयाल उपाध्याय विस्तारक योजना के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी सभी वादों से अलग हट कर पंडित दीन दयाल उपाध्याय के एकात्म वाद के सिद्धांत को स्थापित करना चाहती है।पंडित दीनदयाल उपाध्याय अल्पकालिक विस्तारक योजना के माध्यम से पार्टी समाज के हर वर्ग को अपने साथ जोड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनहित योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की जिम्मेवारी सभी कार्यकर्ताओं की है।
------------------
NEXT NEWS
------------------साहिबगंज 03/06/2017 आज के वित्त समिति के बैठक में माननीय ताला मरांडी जी ने वि०वि० में शैक्षणिक व्यबस्था बनें पढाई परीक्षा और परीक्षा फल ससमय निकाला जाए साथ ही स्थानीय कॉलेज के समस्या से कुलपति महोदय को अबगत कराया और इस पर सज्ञान लेने की बात कही ! आज माननीय विधायक श्री ताला मारांडी जी सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के नए कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा जी के साथ चर्चा किये की सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका को किस प्रकार हम सब मिल कर झारखण्ड की सबसे अच्छा विश्वविद्यालय बनायेगे ! ये विश्वविद्यालय संथाल परगना का गौरव है ।
------------------
NEXT NEWS
-----------------
साहिबगंज 02/06/2017
माननीय विधायक श्री ताला मारांडी जी के अनुसंशा व अथक प्रयास से ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा निम्न पथों पर निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल गयी है ! यह बोरियो विधानसभा के बुआरीजोर प्रखण्ड को बहुत बड़ी सौगात के रूप में मिला । लीलातारी PWD पथ से खेरबनी-गोबरा (घटवार टोला ) तक पथ निर्माण कार्य ! (88 लाख )! .
2 PWD रोड खेरबनी से एकडार घाट तक पथ निर्माण कार्य (57.834 लाख )!3 REO पथ श्रीपुर (उत्कर्मित मध्य विद्यालय लौहसिंगना ) से बड़ा श्रीपुर चौबे किस्कु घर तक निर्माण कार्य l (75 लाख )!
4 REO पथ बाबुपुर से कुम्हारटोला बाबुपुर पथ तक निर्माण कार्य l (68.751 लाख ) !
5 PWD पथ (बुआरीजोर -बोरियो ) से कसामु गांव तक पथ निर्माण कार्य l (94.834 लाख ) !
अब तक इतने अधिक संख्या में योजना की स्वीकृति मिलना अपने आप में एक रिकॉर्ड है !
इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री Raghubar Das जी और ग्रामीण विकास मंत्री श्री नीलकंठ मुंडा जी का बोरियो विधानसभा की तरफ से साधुवाद करता हूँ !
माननीय विधायक श्री ताला मारांडी जी का क्षेत्र की जनता की तरफ से बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हू !