27 जुलाई 2018

राजकिशोर पासवान

साहिबगंज:-27/07/2018. विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति का चयन संपन्न...! बोरियो प्रखंड अंतर्गत पंचायत बांझी संथाली में अवस्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बांझी में विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति का गठन बांझी संथाली पंचायत के माननीय मुखिया स्टीफन मुर्मू  तथा पंचायत समिति सदस्या रिंकी देवी की उपस्थिति में पर्यवेक्षक बी०पी०ओ० खालिद हुसैन की देख-रेख में संपन्न कराया गया..। 
बांझी उत्क्रमित विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विकास समिति का चयन/ पुनर्गठन  कार्यक्रम में मुखिया, पंचायत समिति, बी०पी०ओ० खालिद हुसैन, प्रधानाध्यापक भोला पासवान सहित अभिभावकगण उपस्थित थे..!
चयनित सदस्य:-
1.मिना देवी
2. श्री भोला पासवान (सचिव/ प्रधानाध्यापक)
3.राजकुमार सरकार(सहायक शिक्षक)
4.आलम हुसैन (सहायक शिक्षक)
5.रिंकी देवी(पंचायत समिति सदस्या)
6.सकल बसकी
7.जकिया सितारा
8.पिंकी देवी
9.मिना देवी


----------------------------
साहिबगंज:- 23.07.2018.
राजमहल उधवा के रहने वाले इंतेखाब आलम उनकी पत्नी सगुप्ता परवीन जो कि गर्भवती है जिसे ओ०पॉजिटिव ब्लड की जरूरत थी..! ब्लड डोनेशन ग्रूप के माध्यम से मैसेज किया गया..। जिसकी खबर अंजुमन नगर के रहने वाले समाजसेवी राशिद खान को हुई तो उन्होंने सदर अस्पताल पहुच कर रक्तदान किया और सगुप्ता प्रवीण की जान बचाई..। इस नेक कार्य के लिए इंतेखाब आलम और उसके परिवार वालो ने राशिद जी का आभार प्रकट किया। ब्लड डोनेशन ग्रुप की तरफ से रक्तदाता को बहुत बहुत धन्यवाद..!
--------------
21/07/2018. 
जिला मूखिया संघ के नेतृत्व में रांची विधानसभा के समक्ष अनिश्चित आमरण-अनशन पर बैठे राज्य मूखिया संघ के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार का पुतला दहन स्टेशन चौक पर जिला मूखिया संघ के अध्यक्ष सुनील सोरेन के नेतृत्व में सम्पन्न..! उपस्थित मुखियागण... पौलिना सोरेन, एलिसमा कुमारी, सुनीता देवी, सुनील सोरेन..! मुखिया संघ जिला अध्यक्ष स्टीफन मुर्मू, जिला सचिव जिला मुखिया संघ, चंद्राय हांसदा ,रंजीत टुडू, सुरेश मराण्डी के साथ दर्जनों मुखिया उपस्थित थे।
मूखिया संघ की निम्नलिखित प्रमुख मांगे..! 
ग्राम पंचायतों को सुदृढ़ बनाया जाय..।
आदिवासी /ग्राम विकास समिति के गठन एवं कार्यान्वयन संबधी सभी निर्देश को तुरंत रद्द करे..।
ग्राम पंचायत स्तरीय सभी कर्मियों और सेवा प्रदाताओं का वितीय / प्रशासनिक नियाँट्रेन  ग्राम पंचायतों को दिया जाय...।
मनरेगा योजनाओं की प्रशासनिक का अधिकार ग्राम पंचायतों को दिया जाय..।
राज्य वितीय आयोग को सक्रिय किया जाय..।
त्रिस्तरीय पंचायती राज सरकारों को निधि दिया जाय..।
------------------------------------------
साहिबगंज:-14/07/2018.
बांझी संथाली पंचायत सचिवालय में स्वस्तिक गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स कॉलेज रोड साहेबगंज के द्वारा उज्ज्वला दिवस आयोजित किया गया..। जिसमें बांझी संथाली पंचायत के जनप्रतिनिधि श्री स्टीफन मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में  उपस्थित हुए । लभूकों को मुफ्त गैस कनेक्शन रुमो देवी, मोनी देवी  जैसे लभूकों के बीच वितरण किया गया..। 
सैकड़ो नए लभूकों के द्वारा नए गैस कनेक्शन हेतु आवेदन जमा किया गया..।
उक्त कार्यक्रम में प्रोपराइटर विष्णुदेव सिंह, मैनेजर कृष्ण नंदन, शैलेश भगत, क्लेमेंट मुर्मू सहित सैकड़ो गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।
----------------------------
साहिबगंज:-13/07/2018.
बांझी संथाली पंचायत का बांझी संथाली ग्राम का ग्राम स्वराज अभियान एवम आदिवासी ग्राम विकास समिति का गठन को लेकर ग्राम सभा बैठक ग्राम प्रधान सुनील मुर्मू के अध्यक्षता में आयोजित की गई। 
जिसमे सरकार के विभिन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया गया।बैठक में पंचायत के मुखिया स्टीफन मुर्मू पंचायत सेवक राजेन्द्र प्र० दास रोजगार सेवक सुशील मुर्मू स्वयं सेवक भैरो मुर्मू सूरज भगत, राजेश रजवार वार्ड सदस्या प्रेमशीला सोरेन,मोनिका  हासदा एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे..।

----------------------------
साहिबगंज:-12/07/2018. 
लोहरा आदिवासी समाज कल्याण समिति संथाल परगना झारखंड के बैनर तले धरना व आमरण अनशन..! उक्त आमरण अनशन में कार्यालय सचिव संथाल परगना जीतेन्द्र मड़ैया ने बताया की  लोहरा असुर वंशीय एवं पितृ वंशीय जाति है..! लोहरा जाति छोटानागपुर प्रमंडल एवं संथाल परगना प्रमंडल के सभी जिलों में पूर्वज से निवास करते आ रहे हैं..! लोहरा जाति का संक्षिप्त परिचय इस प्रकार है:- 
1. वासस्थान :- लोहरा जाति का वास स्थान अधिकांशतः पहाड़ी क्षेत्रों तथा आदिवासीयों के बीच 01 से 10 घर में पाए जाते हैं..!
2. काम-काज (पेशा):-  लोहरा जाति के लोग भाथी में लोहे के छोटे-छोटे कृषि-औजार, शिकार करने का हथियार, यथा तीर, तलवार, भाला, बर्छी,  दाव आदि बनाते और मरम्मती करते हैं l  लोहरा जाति के लोग यजमानी प्रथा पर भी काम करते हैं ..!
3. गोत्र प्रथा :- लोहरा जाति का गोत्र झारखंड के अन्य जनजातियों के समान है, जो पेड़-पौधा, जीव-जंतु, पशु-पक्षी के नाम पर आधारित है l  जैसे- कछुवा, कैथा, सोनकट्टा, नागवंशी, मेहंदियार, बेलवार, बांसवार, सांढ़वार, कुर्कासा  आदि l इन्हें मारना,खाना, नुकसान पहुंचाना सख्त पाबंदी है..!
4. जन्म संस्कार :- लोहरा जाति में जन्म छुतक  3 दिन, 5 दिन या 9 दिन रहता है l छुतक के अंतिम दिन घर-बहार,कपड़ा-बिछौना साफ़  किया जाता है l जन्मोपरांत नवजात शिशु का नाभि दगरींन द्वारा  काटा जाता है l नाभि को नमी जगह पर गाड़ा जाता है l दगरींन को मेहनताना के रूप में कपड़ा,चावल,दाल तथा रुपये दिया जाता है..! 
5. शादी प्रथा :- लोहरा जाती का शादी-बिवाह अन्य जनजातियों की तरह बिना ब्राह्मण द्वारा संपन्न होता है l लड़का पक्ष लड़की को  पहले पसंद करने जाता है l  शादी में लड़की को कन्या मूल्य (पोन टाका) तथा कपड़ा आदि दिया जाता है l तिलकप्रथा नहीं है l लोहरा जाति में जीजा-साली विवाह,देवर-भाभी विवाह, ढुकु विवाह(बिना सिन्दूर दिए लड़का के घर में रहना), पलायन विवाह (लड़का-लड़की सहमत होकर कही भाग जाना उड़रिया), हरण विवाह(बलपूर्वक बिना सहमति से सिन्दूर घिसना ), सेवा विवाह(आनी हाताड ) प्रचलित है l शादी के पूर्व जनजातियों की तरह धोती अंगुठी किया जाता है जिसमे लड़की पक्ष वाले लड़का को धोती, अंगुठी, शर्ट पैंट, तौलिया गमछा आदि वस्त्र   देता है l धोती अंगुठी में बकरी सूअर का मांस तथा दारू हड़िया का सेवन किया जाता है l
6. नातेदारी व्यवस्था :- लोहरा जाति में नातेदारी प्रथा अर्थात नाता रिश्ता झारखंडी जनजातियों के समान है l  जैसे ज्येष्ठ से छुआछूत पाबंदी, सरहोज को बहन मानना आदी l लोहरा आदिवासी में तलाक प्रथा है l
7. मरण संस्कार :- लोहरा जाति के लोग मरने पर खाट में चार आदमी टांगकर श्मशान ले जाता है l  स्त्रियां नहीं जाती है l  शव को विधि विधान के साथ जमीन में दफनाया जाता है l छूतक 10 दिन रहता है l श्राद्ध के दिन हजामत होता है l बकरी सूवर, कबूतर का जीव दान देकर भोज दिया जाता है l श्राद्ध कर्म में ब्राह्मण का कोई सहारा नहीं लिया जाता है l 
8. जनसंख्या:- लोहरा जाति की आबादी 1991 CENSUS के अनुसार साहिबगंज पाकुड़ में 5925 ,  देवघर 2842 , दुमका जामताड़ा 8108  तथा गोड्डा जिला में 7855 है l 
9. खतियानी विसंगती:- झारखंड में लोहरा जाति के खतियान में लोहार, कमार, मडैया दर्ज है, जो विसंगतिपूर्ण है l खतियान में विसंगति के बावजूद भी शुरू से इस जाति के लोगों का रहन-सहन, खान-पान, वेशभूषा, काम-काज, जन्म-मरण संस्कार को देखकर लोहरा जाति का प्रमाण-पत्र निर्गत होता था l झारखंड सरकार के पत्रांक 355  दिनांक 19 जनवरी 2006  के आलोक में स्थल जाँच के आधार पर लोहरा जाति का प्रमाण पत्र निर्गत होता रहा था l बर्तमान में झारखण्ड सरकार का पत्रांक 5096 दिनांक 03/04/2017 के आलोक में ही इस जाति को प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता रहा है l परन्तु किस कारणवश साहिबगंज जिला के कुछेक अंचलो में रोक लगा दी गयी है l 

जिसके कारण लोहरा समुदाय के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है l फलस्वरूप लोहरा आदिवासी समाज कल्याण समिति बाध्य होकर उपायुक्त कार्यालय साहिबगंज के समक्ष 24 घंटे का धरना प्रदर्शन 11/07/2018. को किया गया l इस प्रदर्शन में भी किसी प्रकार की कोई समझौता नहीं हुयी..! अंततः मजबुर होकर हमारा समिति अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन (भूख हड़ताल) में बैठने को विवश होना पड़ा l इस अनशन में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटती है तो पुर्णतः जवाबदेही सम्बंधित प्रशासन की होगी l

-----------------------------
साहिबगंज :- 03/07/2018. 
सदर अस्पताल साहिबगंज में एडमिट मुंशी हांसदा जो कि कैंसर से पीड़ित मरीज़ है जिसका इलाज मुम्बई में चल रहा था..। कल साहिबगंज में इनकी तबियत खराब होने पर इसे अस्पताल में भर्ती कराया गया..। उक्त मरीज का हीमोग्लोबिन 3.7 था जिन्हें B+ ब्लड की सख्त जरूरत थी..। कल से ही व्हाट्स-अप ब्लड ग्रुप " ब्लड डोनेशन " (साहिबगंज,झारखंड) द्वारा रक्तदान के लिए समूह सदस्य कोशिश में लगे हुए थे..। रक्त की कमी से जूझते मरीज  मुंशी हांसदा की खबर हबीबपुर के रहने वाले अनवर अंसारी उर्फ़ लड्डन को मालूम हुई..! अतिसंवेदनशीलता का परिचय देते हुए उसने आज अस्पताल पहुच कर मुंसी हांसदा के लिए रक्तदान कर उनकी जान बचाई..। इस पुनीत कार्य के लिए लड्डन जी का मुंशी हांसदा के परिवार वालो ने दिल से आभार प्रकट किया..। "ब्लड डोनेशन"(साहिबगंज,झारखंड) के सभी सदस्य की तरफ से रक्तदाता को बहुत बहुत बधाई..!

----------------------------
साहिबगंज :-25/06/2018. 
सदर अस्पताल साहिबगंज में एडमिट लाडली परवीन डिलेवरी पेशेंट जो  महाराजपुर की रहने वाली है। जिसे A B+ ब्लड की जरूरत थी, जिसका हिमोग्लोबिन 5.6 था, जिसे व्हाट्स-अप ब्लड ग्रुप " ब्लड डोनेसन, (झारखंड) " के माध्यम से सूचना प्रेषित किया गया..। उक्त सूचना मोहम्मद अकरमुल को मालूम हुई..! अतिसंवेदनशीलता का परिचय देते हुए मोहम्मद अकरमुल अस्पताल पहुँच कर रक्तदान किया और लाडली परवीन की जान बचाई...! इस पुनीत कार्य के लिए मोहम्मद अकरमुल का लाडली परवीन के परिवार वालों ने तहे दिल से आभार प्रकट किया.। "ब्लड डोनेशन" (साहिबगंज,झारखंड) की ओर से रक्तदाता को बहुत बहुत बधाई..!

-----------------------------
साहिबगंज :- 17/06/2018.
कॉलेज रोड स्थित झारखंड इस्टर्न गंजेटिक फिशरमेन्स को-ऑपरेटिव  सोसाइटी लिमिटेड साहिबगंज द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-2019 के लिए राजमहल पार्ट 3 जलकर की बंदोबस्ती कुल 26 मछुआरों के बीच वितरण किया गया..!  ज्ञात हो कि समिति के कुल 26 मछुआरों ने जलकर लेने के लिए आवेदन दिया था..!
आज दिनांक 17/06/2018 को समय 11:00 दिन में समिति कार्यालय में मछुआरों के बीच जलकर वितरण किया गया..! समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी व मंत्री रामाधार चौधरी की उपस्थिति में जलकर वितरण किया गया...!
सभी मछुआरों को बराबर-बराबर हिस्सा दिया गया..! सभी मछुआरों ने बराबर हिस्सा मिलने पर खुशी जाहिर की..! 
साहिबगंज 07 जनवरी 2017 
साहेबगंज नगर परिषद् चुनाव के मद्देनज़र सम्पूर्ण स्वराज पार्टी ने जिला कमेटी और नगर कमेटी का किया गठन ..
संपूर्ण स्वराज पार्टी की एक बैठक शहर के मछुआ सोसाइटी में की गई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चांद पाठक ने की।बैठक में मुख्य रूप से साहेबगंज नगर परिषद् के चुनाव को देखते हुए विचार विमर्श किया गया एवं जिला कमेटी और नगर कमेटी का गठन किया गया -
सर्वसम्मति से साहिबगंज जिला कमेटी एवं साहेबगंज नगर कमेटी का गठन हुआ l जिला अध्यक्ष के रूप में विकास कुमार चौधरी, जिला उपाध्यक्ष - मोहम्मद इबरार, जिला सचिव - रजनीश चौधरी, जिला प्रवक्ता - गौतम दास, जिला कोषाध्यक्ष - मोहम्मद रेहान आलम, जिला मंत्री - मोहम्मद साहेब, और नगर कमेटी के नगर अध्यक्ष - सुशील चौधरी, नगर उपाध्यक्ष - आकाश चौधरी नगर सचिव अवनीश चौधरी नगर महामंत्री विक्रम कुमार नगर मंत्री रवि ताती कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार नगर मंत्री देवेंद्र चौधरी नगर मंत्री विवान कुमार, एवं सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में रंजन कुमार एवं वरुण पासवान को दायित्व दिया गया l वही पार्टी पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार साह के द्वारा निर्देश दिया गया की अभी से वार्ड स्तर पर कमीटी गठित कर चुनाव तैयारी में लग जायें और युवा चेहरा को आगे करें, अगली बैठक में नगर परिषद् अध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष के नामों पर चर्चा की जायेगी। आज की बैठक में मुख्य रूप से जितेंद्र लाल, सूरज कुमार साह, नीरज कुमार, सुमित यादव, पप्पू कुमार , विश्वास कुमार सहित दर्जनो पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
साहिबगंज 04 जनवरी 2017
महिला के सम्मान में संपूर्ण स्वराज पार्टी मैदान में 
छोटा पंचगढ़ पुलिस लाइन के मैदान में दिन के 3:00 बजे महिला के सम्मान में कार्यक्रम रखा गया !
कार्यक्रम गुलाबी देवी की अध्यक्षता में रखी गई थी जानकारी मिली थी कि महिला को बिना FIR किए उठा लिया गया था, एवं बहुत देर तक थाने में रखकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और देर रात छोड़ा गया ! महिला एक घरेलु कामवाली का कार्य करती थी जो अत्यंत गरीब है !
महिलाओं  ने जमकर की अनियंत्रित कानून व्यवस्था का विरोध किया एवं महिलाओं ने जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी को जल्द से जल्द निलंबित करने की मांग की,महिला सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित सम्पूर्ण स्वराज पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार साह,चांद पाठक,विकास कुमार चौधरी,गौतम कुमार,पप्पू कुमार साह,गौतम कुमार साह,संजय पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित होकर आक्रोश प्रकट किया !
विस्तृत विडियो देखने के लिए अरविन्द साह के फेसबुक पेज पर निचे लिंक में क्लिक करे 
https://www.facebook.com/JHON.ARVI/videos/1517193278396473/?hc_ref=ARRNWrWMieDcC1AaQfV_wQbaiyhxabvTD7HsTKNBUuOaPlHIy5m34ITPkzzWNmgo09s&pnref=story

साहिबगंज 29 दिसंबर 2017
राजमहल सिंघी दलान, परिसर में चांद पाठक की  अध्यक्षता में संपूर्ण स्वराज पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया,  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार साह  ने माला पहना कर नए सदस्यों का स्वागत किया l 
कार्यक्रम में मुख्य रुप से विकास कुमार चौधरी,  मो. रेहान आलम,  राजू सिंह,  राहुल राज,  सुशील यादव,  मोहन रजक,  शेखर साह,  पवन साह,  विशाल कुमार,  विष्णु साह और अर्जुन पासवान  मौजूद थे l


नेक्स्ट-न्यूज़ 
साहेबगंज 15/09/2017
आमन्त्रण दिनांक 16/09/2017 को साहेबगंज जिले में सरकार के एक हजार दिन पूरा होने के उपलक्ष्य में "रन फ़ॉर झारखण्ड" दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ समाहरणालय,  साहेबगंज से टाउन हॉल,  पोखरिया तक होगी।प्रातः 06:30 बजे दौड़ की शुरूआत होगी। इस अवसर पर  उपायुक्त साहेबगंज डॉ0 शैलेश कुमार चौरसिया, पुलिस अधीक्षक श्री पी0 मुरुगन, उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय सहित वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। साहेबगंज के लोगों से अनुरोध है कि "रन फ़ॉर झारखण्ड" दौड़ में आप  भाग लेकर इसे सफ़ल बनाएं।कार्यक्रम स्थल :समाहरणालय, साहेबगंज से टाउन हॉल, पोखरिया तक  दिनांक:16/09/2017 दिन: शनिवार समय: 06:30 बजे पूर्वाहन

नेक्स्ट-न्यूज़ 
साहिबगंज 14/09/2017
हिन्दी विश्व की एकमात्र भाषा है जो अ-से अनपढ़ से शुरू होती है और ज्ञ-से ज्ञानी बनाकर छोडती है ! हिन्दी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया कि हिन्दी ही भारत की राजभाषा होगी। हिन्दी भाषा को गांधी जी ने जनमानस की भाषा भी कहा था ! 
हिन्दी दिवस पर हिन्दी के प्रति लोगों को प्रेरित करते जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर , साहिबगंज !

हिन्दी भाषा बोलने के अनुसार अंग्रेज़ी और चीनी भाषा के बाद पूरे दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी भाषा है। लेकिन उसे अच्छी तरह से समझने, पढ़ने और लिखने वालों में यह संख्या बहुत ही कम है। यह और भी कम होती जा रही। इसके साथ ही हिन्दी भाषा पर अंग्रेजी के शब्दों का भी बहुत अधिक प्रभाव हुआ है और कई शब्द प्रचलन से हट गए और अंग्रेज़ी के शब्द ने उसकी जगह ले ली है। जिससे भविष्य में भाषा के विलुप्त होने की भी संभावना अधिक बढ़ गई है।इस कारण ऐसे लोग जो हिन्दी का ज्ञान रखते हैं या हिन्दी भाषा जानते हैं, उन्हें हिन्दी के प्रति अपने कर्तव्य का बोध करवाने के लिए इस दिन को हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिससे वे सभी अपने कर्तव्य का पालन कर हिन्दी भाषा को भविष्य में विलुप्त होने से बचा सकें।
हिन्दी दिवस पर हिन्दी के प्रति लोगों को प्रेरित करते जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर , साहिबगंज !
विडियो देखने के लिए निचे क्लिक करे 


साहिबगंज 12/09/2017
बिग ब्रेकिंग न्यूज़ :- सकरी गली अम्माडीहा महाराजपुर, बाँसकोला के पास मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हुआ जिस पर सवार दोनों व्यक्ति की मौत हो गई।
विडियो देखने के लिए निचे विडियो पर क्लिक करे 


तेज रफ्तार के कारण बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त सड़क पर खड़ी ट्रक से टकरा गया बाइक जिसके कारण दुर्घटना घटी है दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई !
नि०स० से पता चला की रोड के किनारे ट्रक खड़ी थी बाइक सवार ओवर स्पीड में था जो अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गया !

घटनास्थल पर ही दोनो की मौत हो गई। उक्त वाहन ( जेएच17एल5796 ) गोड्डा से निबंधित है वहां मालिक का नाम अंसुर शेख है दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी होंडा शाइन मॉडल की है, जिस ट्रक से धक्का लगा है उसका नंबर जेएच02जे7824 है।
विडियो देखने के लिए निचे विडियो पर क्लिक करे


प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक का परिवहन विभाग के पास अब तक टैक्स अप-टू-डेट नही है !
बिना परमिट के शहर में ऐसे कई बड़े वाहन सरपट दौड़ रहे है.⁠⁠⁠⁠⁠ मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति उधवा प्रखंड के प्यारपुर का रहने वाला है ! एक मृतक का नाम हाजी रियासत शेख दूसरे मृतक का नाम अंशुर शेख  है। दोनों व्यक्ति उधवा से साहिबगंज ऑफिसियल काम से जा रहा था।
विडियो देखने के लिए निचे विडियो पर क्लिक करे


नेक्स्ट-न्यूज़ 
*********
साहिबगंज 17/02/17 
समय 10:00 बजे, स्थान साहेबगंज टॉकीज फील्ड  में  युवा सम्मेलन रखा गया, जिसमें सभी युवाओं ने देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार और बेरोजगारी  पर चर्चा की गई !  सभी युवाओं ने निर्णय लिया कि अगर भ्रष्टाचार को खत्म करना है तो हमें स्वयं सिस्टम में आना होगा इसके लिए सभी  युवाओं को एकजुट करना होगा और सभी की सहमति से निर्णय यह लिया गया कि इस देश मैं एक नई युवा पार्टी का निर्माण किया जाएगा और इस देश का  कमान एक युवा संभालेगा तभी हम  आने वाली पीढ़ी को भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के दलदल से निकल पाएंगे ! आजादी के बाद से ही युवाओं के साथ हर बार धोखा ही धोखा हुआ है, 70 सालों से हम युवाओं ने इस देश को बदलने का काम किया,लेकिन हर जीत के बाद हम युवाओं को बेरोजगारी,करप्शन,कुशासन से ही परिचय हुआ ! इस देश को विकास की प्रकृति केवल एक युवा संगठन ही दे सकता है क्योंकि हमारे जो बुजुर्ग लोग हैं वह अपनी परिवारिक लाभ के लिए राजनीति कर रहा है ! एक युवा ही एक युवा का दर्द समझ सकता है इसीलिए इस देश को अब युवा को संभालना चाहिए ! बहुत कर लिया तुमने जाति के आधार पर, धर्म के आधार पर हम लोगों को बांटना, अब हम लोग एकजुट होने वाले ! पार्टी के नाम के लिए सभी से सहयोग मांगा गया है !
यह बैठक अरविंद साह की अध्यक्षता में की गई  जिसमें संजय कुमार रजक, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, विपिन कुमार यादव, सुशील कुमार, विक्रम कुमार, वारिस अनवर, गोपी कुमार, विकास कुमार, फारुक आलम, किशन ठाकुर, वीरेंद्र पासवान, बमबम कुमार, पवन कुमार, अविनाश कुमार, चांद कुमार पाठक, MD रेहान आलम, उमेश प्रसाद यादव, सुमित कुमार पासवान, MD अज़हर मस्जिद,  मोहम्मद सुलेमान, एवं प्रभाकर कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे ! 
NEXT-NEWS
************
साहिबगंज 17/02 /17 
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबु पुर (तीनपहाड) मे जब से अस्पताल बनकर तैयार हुआ है तब से लेकर अब तक बिना डॉक्टर के चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ना कोई  नर्स  का पता l  इस क्षेत्र के लोगों को कब तक बीमारी के ईलाज हेतु  साहेबगंज तथा अन्य जगहों पर जाना पड़ेगा, और तो और इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लोग गाय बकरी बांधने का काम कपड़े सुखाने का काम व् जुए का केन्द्र बना रखा है l केन्द्र में पारा मेडिकल स्टाफ़ का क्वार्टर, एंबुलेंस एवं जेनरेटर रूम भी है, लेकिन ये सब नाम मात्र के हैं ! 2011 में बिल्डिंग तैयार हुआ था l प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपनी दशा पर आंसू बहाने को मज़बूर ,  प्रदेश सरकार भले ही सरकारी अस्पतालों में बेहतर और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा देने का दावा कर रही है मगर जमीनी हकीकत में गरीबों और असहाय लोगों को इसका लाभ नही मिल रहा है।
झारखण्ड का साहिबगंज जिला अत्यंत गरीब है और फिर साहिबगंज में बाबु पुर राजमहल की जनता की स्थिति सबसे ज्यादा दयनीय है। यहां आदिवासी जातियां बहुतायत मात्रा में निवास करती हैं।
जिसके पास खाने के लिए दो वक्त की रोटी का भी इंतजाम बमुश्किल ही हो पाता है। संक्रामक विमारी फैलने पर दर्जनों गांव ऐसे है जहा ससमय स्वास्थ सेवाए मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है !
अस्पताल में इलाज के लिए ना तो  डॉक्टर है ना एम्बुलेंस है ना आक्सीजन है ना दवाई है ना बेड है ना मरीज है l
कुल मिलाकर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में प्राथमिक स्वास्थ सेवा नाम की कोई व्यवस्था नहीं है स्थिति बदतर व् दयनीय है l
नेक्स्ट-न्यूज़
---------------------
साहिबगंज 8/02/17
उत्क्रमित +2,वि.डी उच्च विद्यालय सकरी गली के आसपास देशी शराब का बाजार लगता हैं , जिससे बिद्यार्थीयों  को आये दिन शराबी किस्म के मनचलो द्वारा अक्सर भद्दी कॉमेंट्स व् छेड़खानी जैसे  परेशानी का सामना करना पड़ता है और तो और रेलवे पटरी पार कर विद्यालय जाना पड़ता है l अगर मालगाड़ी साइडिंग होता है तो बच्चों का आवागमन बाधित होने लगता है, जिससे बच्चे स्कूल सही समय पर नहीं पहुंच पाते हैं साथ ही दुर्घटना होने की संभावना हो सकती है , क्योंकि इस जगह पर ओवर ब्रिज नहीं है  l इस जगह पर ओवर ब्रिज होना चाहिए, ताकि बच्चों के आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो और बच्चे सही समय पर सुरक्षित महसूस  करते हुए स्कूल जा सके l