26 मई 2018

साहिबगंज टाइम्स ऑनलाइन  व्हाट्सअप ग्रुप के सभी सम्मानित सदस्यों की जिम्मेदारी..!  ( यह ग्रुप आपका अपना ग्रुप है..., इसे साफ सुथरा बनाये रखने में अपना सहयोग दे... इस ग्रुप को और अधिक बेहतरीन बनाने के लिए आपका सुझाव अपेक्षित..!)
नियम व शर्त
👉कोई भी व्यक्ति किसी की कॉपीराईट सामग्री (कट-कॉपी-पेस्ट यथा:- पेपर कटिंग, इ-पेपर,पी०डी०एफ०पेपर ) भूलकर भी न डालें। स्वहस्तलिखित, स्वहस्तनिर्मित प्रेषित सामग्री सहर्ष स्वीकार ( यथा:- समसामयिक घटना, यात्रा-वृतांत, संस्मरण, जीवनी, कविता, कहानी, लघु-कथा, आँखों देखी, तकनिकी जानकारी, अजब-गज़ब व साहिबगंज संथाल परगना से सम्बंधित जानकारियाँ...! ) 
👉 ईनाम, फ्री रिचार्ज, फ्री पैसा कमाने जैसी साईटों के रेफरल लिंक्स ( champcash , slide app , amazonn , Flipkart ,etc के ऐड ) भूलकर भी पोस्ट न करें।
👉ग्रुप में अश्लील जोक्स, फोटो तथा वीडियो डालना 100% मना है। प्रेषित किये जाने पर कानूनी कार्यवायी की जायेगी..! 
👉फ्रेंडशिप डे, मदर्स डे, इसकी कसम उसकी कसम,11 ग्रुप में सेंड करो जादू दिखेगा, किसी देवी-देवता या माता-पिता की कसम दिलाकर 7, 11 या 21 लोगों को Forward करने वाले मैसेज सख्त प्रतिबंधित हैं।
👉धर्म-सम्प्रदाय के नाम पर नफरत फैलाने वाले मैसेज साहिबगंज टाइम्स ऑनलाइन ग्रुप में प्रेषित करने का ख्याल सपने में भी ना सोचे..! प्रेषित करने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी..जिसका जिम्मेदार प्रेषक होगा..! आई०पी०सी० की सुसंगत धाराओं के आधार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
👉ग्रुप के सदस्य आपस में कभी भी अभद्र भाषा, झगङा, गाली-गलौज नहीं कर सकते या किसी तरह का कोई एडल्ट मैसेज/विडियो, महिलाओं पर चुटकूले, शायरी प्रेषित नहीं कर सकते..! वही सामग्री प्रेषित करे जो आप अपनी पारिवारिक सदस्यों के साथ देख व पढ़ सकते है ..! 
👉ग्रुप के नाम अथवा फोटो के साथ छेड़छाड़ करने पर तत्काल प्रभाव से समूह से निष्काषित कर दिया जाएगा ।
सार्थक व यथार्थ सामग्री जो स्वहस्तलिखित, स्वहस्तनिर्मित हो स्वीकृत..निरर्थक बिना अर्थ के ज्यादा लम्बे मेसेज न भेजे..!
👉ग्रुप में बिचलित करने वाला इमेज ( यथा:- मरे/कटे जानवर व इंसान की विडियो/फोटो) ना डाले...!
👉ग्रुप में किसी तरह की अफवाह भरा न्यूज या मैसेज प्रेषित कर अफवाह ना फैलाये..! अफवाह /भ्रामक तथ्य/सामाजिक समरसता के विरूद्ध तथ्य पोस्ट होने पर संबंधित थाना को भी तत्काल सूचना दे दी जायेगी।आई०पी०सी० की सुसंगत धाराओं के आधार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
👉ग्रुप में अगर कुछ गलत भेजा गया है तो उस सदस्य को समझाने का हक सभी सदस्यों को है..! अच्छी भाषा का प्रयोग करे..!
👉अपने समूह ( ग्रुप ) मे किसी भी प्रकार की गलत पोस्ट ( ग्रुप के उद्देश्य और नियम के अनुरूप न होना ) आने पर देखते ही उसे टोक दे.., या ग्रुप ( समूह ) में नोटिस पोस्ट करे.., या यह निशान लगा दे.. *❌ ❌ ❌* ताकि जब भी कोई एडमिन ऑनलाइन आये तो उस गलत पोस्ट वाले पर सही कार्यवाही कर सके और आपके सजगता से आपके ग्रुप से हटा ( रिमूव कर ) सके..! आपके इस सामूहिक सहयोग से आपका अपना ग्रुप (समूह ) अपने नियमो और उद्दश्यों को पूरा करेगा...!
उक्त नियमों में संशोधन करने तथा अन्य सभी अधिकार Admin के पास सुरक्षित रहेंगे।https://sahibganjtimesonline.blogspot.in