08 सितंबर 2017

 व्यास कुमार 
अज्ञात महिला का शव बरामद 

साहेबगंज :-08/09/2017 बरहरवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत बरहरवा पाकुड पथ पर महाराज पूर व श्री कुंड ग्राम के बिच बड़ा पुल से दो धान के पश्चिम ओर धान खेत मे एक लगभग बत्तीस वर्षीय महिला का शव पड़ा पाया गया !शव को देखते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना बरहरवा थाना को दिया ,सूचना मिलते ही बरहरवा थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे !मृतिका के मुँह पर एवं गर्दन पर तेज धार वाले हथियार से कटा का निशाना था !शव पेट के बल खेत मे लेटा हुआ पाया गया शव देख कर ऐसा प्रतित होता था कि हत्यारे ने मृतिका को कही और मार कर उक्त स्थल पर फेंका दिया है !
थाना प्रभारी ने शव कि शिनाख्त हेतु ग्रामीणों से पूछताछ किया पर ग्रामीणों ने मृतिका को पहचानने से इन्कार किया !पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु राजमहल भेज दिया गया एवं यू डी केश दर्ज कर मामले कि छानबीन कर रहे है वहीँ पुलिस इंस्पेक्टर श्री कपिल देव केसरी ने बताया कि मामला जो भी पुलिस इसका उत्भेद्ण जल्द कर लेगी !


साहिबगंज 5/09/2017 
मुलनिवासी संघ  की ओर से अम्बेदकर भवन दहिया टोला साहिबगंज में आधुनिक भारत के प्रथम महिला शिक्षिका पूज्यनीया सावित्री बाई फूले को शिक्षक दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया  गया  l