साहिबगंज :- 10/11/2018. बोरियो विधायक ताला मरांडी ने तालझारी प्रखंड अंतर्गत केंदुआ मेला सह फुटबॉल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया..! मेले में उमड़े जनसैलाब ने विधायक ताला मरांडी का बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया..! विधायक ताला मरांडी ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया..! मौके पर स्पोर्टिंग क्लब केंदुआ के तमाम पदाधिकारीगण, तालझरी प्रखंड के भारतीय जनता पार्टी के नेता लखन, सुरेश, कन्हाई ठाकुर एवं सैकड़ो की संख्या में गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे..!
केंदुआ मेला सह फुटबॉल प्रतियोगिता में उपस्थित विधायक.👇.!
*********************
साहिबगंज :- 22/10/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने बोरियो प्रखंड अंतर्गत चासगामा पंचायत के पथरा मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया..।
विभिन्न जिलों के टीम ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया..। आयोजक समिति को सुदूर आदिवासी क्षेत्र में इस तरह की प्रतियोगिता कराने के लिए विधायक ताला मरांडी ने आयोजक को धन्यवाद ज्ञापन किया..।
********************
साहिबगंज :- 20/10/2018.
भक्तिमय जागरण कार्यकम का शुभारंभ माननीय विधायक ताला मरांडी के कर कमलों के दवा्रा संपन्न..।
********************
साहिबगंज :- 17/10/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने दुर्गा पूजा महाष्टमी पर विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण किया..! सभी के लिए सुख शांति और समृद्धि के लिए माता से कामना की।
********************
साहिबगंज :- 13/09/2018.
एन०टी०पी०सी० फरक्का सी०एस०आर० योजना के तहत आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण मे इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया..! यह शिविर 3 महीने चलेगी तत्पश्चात छात्रों का प्लेसमेंट भी करवाया जाएगा..! इस योजना से निश्चित ही सैकड़ों छात्रों के हुनर को निखार कर रोजगार से जोड़ा जाएगा...! इस मौके पर गोड्डा के उपायुक्त महोदया सुश्री किरण पासी, ग्रुप जनरल मैनेजर NTPC, प्रखंड विकास पदाधिकारी बोआरीजोर भी मौजूद थे..!
********************
साहिबगंज :- 12/09/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने जिला प्रशासन साहेबगंज के निर्देशानुसार मंडरो प्रखंड के बच्चा पंचायत भवन में आयोजित जनता दरबार में भाग लिया..! जनता दरबार कार्यक्रम में लोगों को केंद्र और राज्य की लोकप्रिय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई..! उनकी समस्याओं को भी जानने का प्रयास किया गया..! उक्त मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत प्रखंड के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे..!
साहिबगंज :- 07/09/2018.
130 लाभुकों के बीच गैस चूल्हा और सिलेंडर का वितरण..! बोरियो प्रखंड अंतर्गत बांझी पंचायत और मंडरो प्रखंड परिसर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 130 लाभुकों के बीच गैस चूल्हा और सिलेंडर का वितरण किया..!
******************************
साहिबगंज :-27/08/2018.
बोरियो विधायक ताला मारांडी ने राजमहल कोल परियोजना के विस्थापितों के साथ बुआरीजोर प्रखण्ड के बसडीहा गाँव में बैठक किया..! उक्त बैठक में विस्थापित परिवारों की महिलाएं, बच्चे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए..।
-----------------------------
साहिबगंज :-26/08/2018.
भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन..! बोरियो प्रखंड अंतर्गत बोरियों रोड में विधानसभा स्तरीय नए कार्यालय का पूजन एवं उद्घाटन बोरियो विधायक ताला मरांडी ने किया..! उक्त अवसर पर सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए विधायक ताला मरांडी ने कहा की बड़े हर्ष की बात है कि कार्यकर्ताओं के बैठने और आम जनता के सुख-दुख में भागीदार होने के लिए कार्यालय खुला है..! इस मौके पर बोरियों विधानसभा के सारे प्रखंड अध्यक्ष एवं 20 सूत्री अध्यक्ष और कई गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।
----------------------------
साहिबगंज :-25/08/2018.
बोरियो विधायक ताला मरांडी आज बोरियो प्रखंड परिसर के सामुदायिक भवन में पहाड़िया भाई-बहनों के बीच 360 सोलर लैंप का वितरण किया..! उक्त वितरण कार्यक्रम में विधायक ताला मरांडी ने कहा कि भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्वर्णिम स्वप्न अंत्योदय सोच की कल्पना को साकार प्रयास करने कि दिशा में यह गिलहरी प्रयास था..!
यह प्रयास निरंतर चलता रहेगा...!
आगे भी प्रयास करूंगा की अटल जी की अंत्योदय की कल्पना को साकार कर सकू..।
----------------------------
साहिबगंज :-24/08/2018.
बोरियो विधायक ताला मरांडी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा में हुआ शामिल..! तत्पश्चात स्वर्गीय अटल जी के सपनों को साकार करने के लिए तालझारी प्रखंड अंतर्गत वृंदावन पंचायत पहुंच कर समाज के अंतिम स्थिति में रह रहे पहाड़िया भाइयों और बहनों के बीच 400 सोलर लैंप वितरण किया..।
उक्त मौके पर विधायक ताला मरांडी न्र कहा कि जिस भावुक मन से साहिबगंज से निकला था, वह मन पहाड़ियों की मदद कर थोड़ा हल्का लग रहा है..।
आगे भी प्रयास करूंगा की अटल जी की अंत्योदय की कल्पना को साकार कर सकू..।
----------------------------
साहिबगंज :-16/08/2018.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के निधन पर बोरियो के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया..। भाजपा कार्यालय में विधायक ताला मरांडी के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया..। इस दौरान उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। विधायक ताला मरांडी ने माननीय पुर्व प्रधानमंत्री श्री बाजपेयी जी के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया। ताला मराण्डी ने बताया कि वे प्रखर कवि, महानविचारक, राष्ट्रवादी, अहिंसावादी, समाजसुधारक के साथ-साथ राजनीति के ध्रुवतारा थे..।
उनकी प्रेरणा,मार्गदर्शन हर भारतीय को मिलता रहेगा..। शोक सभा में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जयकांत भगत, महामंत्री हृदयानंद साह, राजेश विवेक, धर्मा साह, संतोष साह, विजय यादव, अरूण शर्मा, प्रो. सीताराम ठाकुर, अमरेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र पंडित, ह्दयानंद साह, दिलीप यादव,रंजन साह,बुलबुल साह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओ ने शोक व्यक्त किया ।
-----------------------------
साहिबगंज :- 11/08/2018.
लोहरदगा में जनजातीय परामर्शदातृ परिषद की उप समिति की बैठक में बोरियो के लोकप्रिय विधायक माननीय ताला मरांडी शामिल हुए। यह उपसमिति आदिवासियों की घटती हुई जनसंख्या के कारण ढूंढने के क्रम में लोहरदगा पहुंची थी..! इस बैठक की अध्यक्षता जनजातीय परामर्शदातृ परिषद की उप समिति के अध्यक्ष ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने की..।
इस उपसमिति के सदस्य के रूप में गुमला के विधायक शिवशंकर उरांव, मांडर विधायक श्रीमती गंगोत्री कुजूर, रतन तिर्की मौजूद थे।
-----------------------------
साहिबगंज :- 10/08/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने आज रांची स्थित पथ निर्माण विभाग के सचिव के०के० सोन से मुलाकात के क्रम में मिर्जाचौकी से शिमड़ा तक पथ निर्माण में संवेदक द्वारा धीमी कार्य प्रगति पर चर्चा हुई..। संवेदक को जल्द से जल्द काम खत्म करने का निर्देश के०के० सोन ने दिया..। उन्होंने कहा की मिर्जाचौकी से शिमड़ा तक विद्युतीकरण का काम बहुत जल्द होगा, पथ निर्माण विभाग बिजली विभाग को बहुत जल्द पैसे का भुगतान करेगा.। बोरियों पी०डब्ल्यू०डी० सड़क से बाजार को जाने वाली जर्जर पुल के बारे में भी बात हुई उसकी भी मरम्मती बहुत शीघ्र होगी..।
गोड्डा-पीरपैती सड़क, डकैता रानीडीह से गौरीचक बोआरीजोर के गोराडीह भाया रामकोल राजबांध तक पथ निर्माण पर भी चर्चा हुई..। उक्त मौके पर गुमला के लोकप्रिय विधायक शिवशंकर उरांँव के साथ-साथ पथ निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर भी मौजूद थे..।
--------------------------------------------
साहिबगंज :- 09/08/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने आज रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के कार्यालय में जनजातीय परामर्शदातृ परिषद उपसमिति की बैठक में भाग लिया..।
क्लेरिकल मिस्टेक के कारण जनजाति की लाभ नहीं मिल रहे जनजातियों की पहचान हेतु चर्चा हुई..। बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने की..!
इस बैठक में गुमला के विधायक शिवशंकर उरांव, जे०बी० तुबिद सहित अन्य मौजूद थे।
-----------------------------
साहिबगंज :- 08/08/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी द्वारा तालझारी प्रखंड परिसर में जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित..! उक्त कार्यक्रम में विधायक ने केंद्र तथा झारखंड के विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी..! उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया...। 60 लाभुक महिलाओं को गैस चूल्हा और सिलेंडर के साथ-साथ एक फलदार वृक्ष भी वितरण किया गया..!
तत्पश्चात कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तालझारी में पौधारोपण किया गया..।
विधायक ताला मरांडी के द्वारा तालझारी, भतभंगा, वृंदावन पंचायत में ग्रामीणों के बीच फलदार वृक्ष का वितरण किया गया तथा लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया..।
उक्त मौके पर तालझारी प्रखंड के विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत, तालझारी प्रखंड के अन्य पदाधिकारीगण, भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रदुमन साह,कन्हाई ठाकुर, एतवारी मालतो, सुरेश ठाकुर सहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे..।
-----------------------------
साहिबगंज :- 08/08/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने तालझारी प्रखंड के 500 पहाड़िया किसान भाइयों एवं बहनों को प्रोत्साहन स्वरूप 9000 रुपए प्रत्येक किसान को बरबट्टी की खेती करने के लिए वितरित किया..। यह राशि झारखंड सरकार ने झारखंड ट्राइबल डेवलपमेंट सोसाइटी के माध्यम से मुहैया करवाया था..।
विधायक ताला मरांडी ने कहा की पहले गरीब पहाड़ियों को बरबट्टी रोपने के लिए संसाधनों के लिए दर-दर भटकना पड़ता था, लेकिन हमारी सरकार ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए गरीब पहाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई..।
यह सोच हमारे झारखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री रघुवर दास और तत्कालीन मुख्य सचिव राजबाला वर्मा की थी..।
उन दोनों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं..।
उक्त मौके पर झारखंड ट्राइबल डेवलपमेंट सोसाइटी के पदाधिकारीगण और सैकड़ो की संख्या में हमारे आदिम जनजाति भाई-बहन मौजूद थे..।
----------------------------
साहिबगंज :-07/08/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने तालझारी प्रखंड के करणपुरातो, कल्याणी, मसकलैया, बड़ी भगियामारी, मोती झरना पंचायत के लोगों के बीच 1000 फलदार पौधे का वितरण किया..। उक्त मौके पर उन्होंने कहा की ग्रामीण इलाको में जीविकोपार्जन की दिशा में एक अच्छा प्रयास साबित होगा तथा पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन में भी महत्वपूर्ण योगदान अदा करेगा..।
आने वाले समय में अन्य पंचायतों में भी पौधों का वितरण किया जाएगा..।
इस मौके पर भाजपा तालझारी के प्रखंड अध्यक्ष प्रदुमन साह, तालझारी प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष मंटू राय, कन्हाई ठाकुर सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे।
-------------------------------------------
साहिबगंज :-07/08/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने साहिबगंज जिला प्रशासन द्वारा पोखरिया कन्या विद्यालय साहिबगंज में आयोजित कार्यक्रम ज्ञान ज्योति" Passing the torch of learning" में भाग लिया..। यह कार्यक्रम शिक्षा सुधार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा..।
उक्त मौके पर राजमहल के विधायक अनंत ओझा, साहेबगंज के उपायुक्त संदीप सिंह, डी०डी०सी० श्रीमती नैंसी सहाय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षकगण सहित विभिन्न स्कूल के छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे..!
----------------------------
साहिबगंज :-06/08/2018.
तालझारी प्रखंड अंतर्गत पोखरिया पंचायत, वाकोडी पंचायत, बड़ा दुर्गापुर पंचायत, सालगाछी पंचायत, सकड़बंग्घा पंचायत में बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने 1000 फलदार पौधों का वितरण किया..। लोगों को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया..।
आने वाले समय में अन्य पंचायतों में भी पौधा बांटने की योजना है।
इस मौके पर भाजपा तालझारी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष प्रदुमन साह, महामंत्री कन्हाई लाल ठाकुर सहित दर्जनों की संख्या में गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे।
-----------------------------
साहिबगंज :-06/08/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने बोरियो प्रखंड अंतर्गत जीरूल से पथरा पुल तक सड़क मरम्मती के लिए एन०टी०पी०सी० के जी०जी०एम० को पत्र लिखा।
-----------------------------
साहिबगंज :-05/08/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने बुअारीजोर प्रखंड अंतर्गत आदिवासी इंटर महाविद्यालय ललमटिया में निकाय की बैठक में भाग लिए..!
इस बैठक में बहुत सारे मुद्दों पर चर्चा हुई और उन पर निर्णय लिए गए..!
इस मौके पर आदिवासी इंटर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ-साथ कॉलेज के पदाधिकारीगण विधायक प्रतिनिधि सरजू पंडित, वरिष्ठ कार्यकर्ता ओम प्रकाश गुप्ता मौजूद थे !
-----------------------------
साहिबगंज :-05/08/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने बुअारीजोर प्रखंड अंतर्गत डुमरिया शमसुल होदा मदरसा में छोटे-छोटे बच्चों के बीच किताब का वितरण किए..!
-----------------------------
साहिबगंज :-30/07/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने मोती झरना में श्रावणी मेले का उद्घाटन किया...! तत्पश्चात बाबा मोतीनाथ का विधिवत पूजा अर्चना की..। इस मौके पर तालझारी प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष मंटू राय , तालझारी प्रखंड अध्यक्ष प्रदुमन शाह, लखन पंडित, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तागण और बड़ी संख्या झारखंड और बंगाल के श्रद्धालुगण मौजूद थे..।
-----------------------------
साहिबगंज :-29/07/2018.
बरहरवा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में भारतीय मजदूर संघ के झारखंड प्रदेश की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोरियो विधायक ताला मरांडी ने भाग लिया। उक्त मौके पर भारतीय मजदूर संघ के पूर्वांचल प्रभारी सुरेश प्रसाद सिन्हा, भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री जयंत देशपांडे, ओम प्रकाश महतो, बरहरवा नगर परिषद के अध्यक्ष श्यामल दास, पांचू सिंह तथा भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता बंधु मौजूद थे।
----------------------------
साहिबगंज :-28/07/2018.
शिवगादी में श्रावणी मेले का उद्घाटन की कुछ झलकियां।
शिवगादी में श्रावणी मेले का उद्घाटन की कुछ झलकियां।
शिवगादी में श्रावणी मेले का उद्घाटन की कुछ झलकियां।
शिवगादी में श्रावणी मेले का उद्घाटन की कुछ झलकियां।
शिवगादी में श्रावणी मेले का उद्घाटन की कुछ झलकियां।
शिवगादी में श्रावणी मेले का उद्घाटन की कुछ झलकियां।
शिवगादी में श्रावणी मेले का उद्घाटन की कुछ झलकियां।
शिवगादी में श्रावणी मेले का उद्घाटन की कुछ झलकियां।
-----------------------------
साहिबगंज :-14/07/2018.
बोरियो विधायक ताला मरांडी ने किया सड़क का शिलान्यास..! मंडरो प्रखण्ड क्षेत्र के कौड़ीखुटौना में आज शनिवार को क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री ताला मरांडी के कर कमलों द्वारा पी०सी०सी० पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास विधिवत पूजनोपरान्त नारियल फोड़ कर किया गया । यह पथ पिंकू टुडू के घर से ठाकुर टोला होते हुए बजरंगी के घर तक निर्माण कार्य होगा । ग्रामीणों में खुशी का माहौल..। स्थानीय लोगो ने कहा कि प्रखण्ड में विकास कार्य जारी है । मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष अजय भगत उर्फ लड्डू भगत, प्रखण्ड अध्यक्ष जितेंदर पण्डित, उत्तम कुमार सहित सैकड़ो गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे ।
----------------------------
साहिबगंज :-14/07/2018.
बोरियो विधायक ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण..! मंडरो प्रखण्ड क्षेत्र के मंडरो कोहबारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में आज शनिवार को क्षेत्रीय विधायक ताला मरांडी ने किया औचक निरीक्षण..। विद्यालय की व्यवस्था को लेकर विधायक ने चिंता व्यक्त की..। विद्यालय में छात्राओ की कम उपस्थिति के कारण वार्डेन को फटकार लगाई और कहा कि आखिर क्या कारण है जो विद्यालय में छात्राओ की उपस्थिति कम हो रही है..? बारी बारी से सभी वर्गों की विधायक द्वारा छात्राओ का एटेंडेंस जांच की गई जिसमें उपस्थिति में कमी पाई गई..।
सी०सी०टी०वी०, बिजली , किचन की साफ सफाई, विद्यालय में ए०एन०एम० की उपस्थिति , बॉयोमेट्रिक मशीन से टीचर की उपस्थिति आदि व्यवस्था की जानकारी ली गयी और निर्देश दिया गया कि विद्यालय को सही ढंग से चलाया जाए..।
विद्यालय से रात्रि प्रहरी हमेशा गायब ही रहते है इनका दो जगह पदभार होने के कारण ऐसा होता है जो सोचने की बात है..। बालसंसद, शिक्षक आदि सभी को आवश्यक सलाह दी गयी..। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष अजय भगत उर्फ लड्डू भगत, उत्तम कुमार, संजय टुडू आदि उपस्थित थे ।
----------------------------
साहिबगंज:-11/07/2018.
बोरियो के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने तालझारी प्रखंड अंतर्गत मसकलैया पंचायत में वन विभाग द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
इस मौके पर साहिबगंज वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, 20 सूत्री अध्यक्ष मंटू राय, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रदुमन शाह, लखन पंडित, कन्हाई ठाकुर के साथ-साथ सैकड़ो स्कूल के बच्चे तथा ग्रामीण भी उपस्थित थे।
उक्त कार्क्रम में उपस्थित सभी गणमान्य ग्रामीण,छात्र-छात्राओं को वृक्ष लगाने का एवं 5 वर्षों तक उक्त वृक्ष की देखभाल करने की शपथ दिलाई गई।
----------------------------
साहिबगंज:-08/07/2018.
बोरियो के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने तालझारी प्रखंड कार्यालय सभागार में ग्राम प्रधान गोडैत प्राणिक, जग मांझी परगना के साथ की बैठक..। बैठक में उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया..। उक्त बैठक में विधायक ताला मरांडी ने भूमि अधिग्रहण बिल पर विपक्ष द्वारा फैलाए गए दुष्प्रचार पर करारा प्रहार करते हुए कहा की विपक्ष के लोगों ने सदैव ही झारखंड को लूटने का काम किया है..।
सियार रूपी रंग बदलने वाले विपक्ष के लोगों से बचने की आवश्यकता है..!
उक्त मौके पर पहाड़िया प्राधिकार के सदस्य सीमोन मालतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
---------------------------
साहेबगंज:- 06/07/2018.
गैस सिलेंडर वितरण शिविर..! बोरियो प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत बीचपूरा ग्राम के 35 लाभुकों के बीच माननीय विधायक ताला मराण्डी के द्वारा निःशुल्क गैस सिलेंडर एवं चूल्हा का वितरण किया गया। लाभुको को संबोधित करते हुए विधायक मराण्डी ने कहा कि प्रत्येक लालकार्ड धारी लाभुकों को उज्जवला योजना का लाभ मिलेगा। लाभुक धैर्य बनाए रखें। बारी-बारी से प्रत्येक पंचायत में कैम्प लगाकर निःशुल्क वितरण सुनिश्चत कराया जाएगा।
वितरण का आयोजन एच०पी० गैस एजेन्सी मंगलहाट के द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार मंडल,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जयकांत भगत,पंचायत समिति सदस्य मो० गफ्फार अंसारी,गाँधी सिंह,मुखिया स्टीफन मुर्मू,वार्ड सदस्य गोरख सिंह,मुजफ्फर अंसारी,श्यामल दत्ता,सहित दर्जनों लाभुक उपस्थित थे।
साहेबगंज:- 05/07/2018.विधायक ताला मरांडी ने तालझारी प्रखंड परिसर में 3 करोड 55 लाख की लागत से बनने वाले प्रखंड भवन का भूमि पूजन किया।
इस मौके पर तालझारी प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष मंटू राय, तालझारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, श्यामल, लखन पंडित और भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ता बंधु भी मौजूद थे..!
--------------------------------------
साहिबगंज:-04/07/2018.
बोरियो के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने तालझारी प्रखंड परिसर में 3 करोड 55 लाख की लागत से बनने वाले प्रखंड भवन का भूमि पूजन किया।
इस मौके पर तालझारी प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष मंटू राय, तालझारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, श्यामल, लखन पंडित सहित भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ता बंधु भी मौजूद थे..l
----------------------------
साहिबगंज:-02/07/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी सिद्धू का़न्हू दुमका यूनिवर्सिटी में फाइनेंस कमिटी की बैठक में शामिल हुए..। इस यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य बहुत ही तेजी से हो रहा है..। यूनिवर्सिटी का निर्माण विश्वस्तरीय आधुनिक यूनिवर्सिटियों की तर्ज पर हो रहा है..। बहुत जल्द संथाल परगना को सिद्धू-का़न्हू दुमका यूनिवर्सिटी के रूप में एयर कंडीशन क्लासरूम और स्मार्ट क्लासेस की व्यवस्था से युक्त यूनिवर्सिटी लोगों को मिलेगी..।
इस मौके पर विधायक प्रोफेसर श्री स्टीफन मरांडी, वाइस चांसलर तथा यूनिवर्सिटी के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे..।
----------------------------
साहिबगंज:-19/06/2018.
जनजातीय परामर्शदात्री परिषद की उप समिति की द्वितीय बैठक हुई..! इस बैठक में विधायक गंगोत्री कुजूर एवं ताला मरांडी भाग लिए ..!
जनजातीय परामर्शदात्री समिति के उप समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि झारखंड राज्य में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या ह्रास होने के कारणों जानकारी प्राप्त करने के लिए अध्ययन यात्रा आयोजित की जाए और यह पता लगाया जाए कि किन कारणों से अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या ह्रास हो रही है..!
विडियो देखने के लिए निचे👇क्लिक करें..!
------------------------
बोरियो:-16/06/2018.
चार साल,बेमिसाल। मोदी सरकार के चार वर्ष जन-जन को समर्पित। लोकप्रिय मोदी सरकार के कार्यकाल का चार साल पूरा होने के उपलक्ष्य में बोरियो प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित विधानसभा स्तरीय लाभुक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन ।
विडियो देखने के लिए निचे👇क्लिक करें
सम्मेलन में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं समेत किए जा रहे विकास कार्य का ब्यौरा दिया गया।
इस अवसर पर सरकार की ओर से उज्ज्वला, सौभाग्य, जनधन, कौशल विकास आदि कई योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
-------------------------------------
साहिबगंज/बोरियो:-15/06/2018.
चार साल,बेमिसाल। मोदी सरकार के चार वर्ष जन-जन को समर्पित। लोकप्रिय मोदी सरकार का चार साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आगामी 17 जून को बोरियो प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित की जानेवाली विधानसभा स्तरीय लाभुक सम्मेलन कार्यक्रम के तैयारी के मद्देनजर भाजपा प्रखंड इकाई बोरियो के तत्वाधान में आज शुक्रवार को प्लस टू हाईस्कूल,बोरियो में एक समीक्षा बैठक की गई।
जिसकी अध्यक्षता विधायक ताला मराण्डी ने किया। बैठक में बोरियो,मंडरो एवं तालझारी प्रखंड के कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया। बैठक में उक्त कार्यक्रम के सफलता को लेकर सर्वसम्मति से कार्ययोजना तैयार किया गया एवं कार्यकर्ताओं के बीच कार्यों का बँटवारा किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस कार्यक्रम में प्रत्येक बुथ से 20 लाभुक भाग लेंगे।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य बमबम मंडल,महिला मोर्चा की जिलाअध्यक्षा रमिता तिवारी, प्रखंड अध्यक्ष जयकांत भगत, प्रद्युमन साह, मंटू राय, लडडू भगत, लखन पंडित, श्यामल चन्द्र दत्ता, रामबालक प्रसाद, हरिश्चन्द्र मुर्मू, छोटेलाल सोरेन, कपूरचन्द्र तूरी, कन्हाई ठाकूर, राजुकमार, ह्रदयानंद साह, उपेन्द्र प्रसाद, भूनेश्वर तूरी, मदन सिंह, बिजय यादव, संतोष साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
----------------------------
साहिबगंज:-13/06/2018.
मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में साहिबगंज टाउन हॉल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यशाला में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं के सामने रखते हुए बोरियो विधायक ताला मरांडी ने कहा की हमारी सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है कार्यकर्ता अपना सीना चौड़ा कर उपलब्धियों को गिनाए।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पप्पू साह ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय की उपस्थति रही..! कार्यक्रम को संबोधित विधायक राजमहल & प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा ,बोरियो के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने किया..!
मंच पर उपस्थित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृपानाथ मंडल उर्फ़ बमबम मंडल,
गणेश तिवारी, साहिबगंज नगर परिषद के अध्य्क्ष श्री निवास यादव,नगर परिषद उपाध्यक्ष रामानंद साह, साहिबगंज भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज पासवान,बरहड़वा नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामल दास,राजमहल नगर पंचायत उपाध्यक्ष पार्थो दत्ता,साहिबगंज भाजपा अध्यक्ष पप्पू साह,नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक शिव शंकर यादव सहित सैकड़ो की संख्या में भारतीय जनता पार्टी साहेबगंज के पदाधिकारीगण मंडल अध्यक्ष तथा कार्यकर्तागण उपस्थित थे...!
----------------------------
साहिबगंज:-11/06/2018.
विधायक ताला मरांडी की अध्यक्षता में हरिणचेरा से शिवगादी पथ निर्माण परियोजना प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,बोरियो मुआवजा राशि दिए जाने से संबंधित शिविर का आयोजन किया गया...!
--------------------------------------------
साहिबगंज :- 09/06/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने बोरियों विधानसभा अंतर्गत तालझारी प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव सालगाछी जो राजमहल पहाड़ी में अवस्थित है पहुंच कर पहाड़िया मेले का उद्घाटन किये ! मेले में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किए ! इस मौके इस पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रदुमन शाह, कन्हाई लाल ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता कार्यकर्ता भी उपस्थित थे!
-----------------------------
साहिबगंज :- 09/06/2018.
आज शनिवार को विधायक ताला मराण्डी ने बोरियो प्रखंड के बीचपुरा पंचायत अन्तर्गत चपगामा ग्राम मे 25 केवीए का ट्रांसफार्मर का नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद चपगामा ग्राम के विभिन्न टोलों का भ्रमण कर ग्रामीणों से पेयजल आपुर्ति,विद्युत आपुर्ति,रसोई गैस कनेक्शन,संपर्क पथ,राशन कार्ड आदि के समस्याओं को सुना और संबंधित सक्षम पदाधिकारियों को दूरभाष पर अविलंब समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने चपगामा एवं पंडरिया ग्राम में आज तक संपर्क पथ नही होने की बात कही। ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य पथ से इस ग्राम के बीच रैयती भूमि होने के कारण कोई भी रैयत जमीन छोड़ने को तैयार नही है।
इस पर विधायक श्री मराण्डी ने आश्वासन दिया कि रैयती भूमि को अधिगृहीत कर मुआवजा राशि दिलाकर रोड बनाने का प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग को भेजा जाएगा। इस अवसर पर बोरियो प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ता मदन सिंह, प्रकाश दर्वे, शैलेन्द्र कुँवर,परचो कुँवर,कृष्ण कुँवर,नीलकंठ चौधरी,रंगलाल चौधरी,ताराचन्द कुँवर,जयकान्त सिंह,सिलधर सिंह,आनंद रजक,संतोष ,गफ्फार अंसारी, मुजफ्फर अंसारी, बिजय यादव सहित अनेको गणमान्य लोग उपस्थित थे।
---------------------------------------------------------
साहिबगंज:- 08/06/2018.
बोरियों विधानसभा अंतर्गत बोरियो प्रखंड के बीजपुरा पंचायत में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन बोरियों विधायक ताला मरांडी ने किया।
इसके बाद वीजपुरा पंचायत का क्षेत्र भ्रमण किया, ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सक्षम पदाधिकारी को दूरभाष पर समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया।
इस मौके पर बोरियो प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ता श्यामल दास, संतोष, धर्म, शर्माजी सहित अनेकों ग्रामीण व गणमान्य लोग मौजूद थे।
----------------------------
साहिबगंज:- 08/06/2018.
बोरियों विधानसभा अंतर्गत शिबू सोरेन जनजाति महाविद्यालय में एकल विद्यालय अभियान के प्रशिक्षण शिविर में बोरियों विधायक ताला मरांडी ने अपने विचारों को रखा।
इस मौके पर सीताराम ठाकुर, नारायण, राकेश एवं अनेकों ग्रामीण व गणमान्य लोग मौजूद थे।
----------------------------
साहिबगंज:-06/06/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने 3 करोड़ 5 लाख की लागत से विशेष प्रमंडल द्वारा खिजुरिया नदी में पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया..!
बांझी संथाली पंचायत की यह बहुत ही बहुप्रतीक्षित मांग थी..!
इस पुल का निर्माण हो जाने से बांझी संथाली पंचायत के करीब 10 गांव के लोगों को आवागमन में बहुत ही सहूलियत प्रदान होगी..!
----------------------------
साहिबगंज:-05/06/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला प्रशासन साहिबगंज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण से संबंधित अपने विचारों को रखें..! विधायक ताला मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय धर्मग्रंथों में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित उपाय, क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए ? इसका उल्लेख है !
इस मौके पर साहिबगंज के उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय, आरक्षी अधीक्षक हृदिप पि० जनार्दन आदि उपस्थित थे..!
----------------------------
साहिबगंज:-01/06/2018.
ग्रामीणों के आग्रह पर आज शुक्रवार को साहिबगंज परिसदन में बोरियो प्रखंड अन्तर्गत खैरवा-शिवगादी पी०डब्लू०डी० पथ निर्माण के दौरान खैरवा,रामपूर,राँगा,बरमसिया एवं बड़ा बियासी मौजा के रैयतो का किए गए भूमि अधिग्रहण के मामले को लेकर ए०सी० एवं भुमि सुधार उप समाहर्ता,साहेबगंज से पुनरीक्षित दर से मुआवजा भुगतान संबंधी एवं वर्ष 2017 में बोरियो,मंडरो एवं तालझारी में आँधी-तुफान से हुए सैकड़ो परिवारों का हुए गृहक्षति से संबंधित मुआवजा राशि की जानकारी प्राप्त कर यथाशीघ्र कैम्प लगाकर राशि वितरण करने का निर्देश दिया।
----------------------------
साहिबगंज:-01/06/2018.
बोरियो विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री ताला मरांडी जी ने बोरियो विधानसभा अंतर्गत तालझारी प्रखंड मंडरो प्रखंड तथा बोरियो प्रखंड की बिजली से संबंधित समस्या के विषय में साहिबगंज बिजली विभाग के एसई तथा एक्सक्यूटिव से विस्तृत चर्चा की!जनता द्वारा प्राप्त शिकायतों को जल्द से जल्द दूर करने के लिए बिजली विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिये !
----------------------------
साहिबगंज:-31/05/2018.
विधायक ताला मरांडी ने बोरियो प्रखंड अंतर्गत मोती पहाड़ी, चसगामा, पथरा व तेलो ग्राम का भ्रमण N.T.P.C. के पदाधिकारी और हेल्पेज इंडिया के डॉक्टरों के संग किया। विधायक ताला मरांडी के आग्रह पर हेल्पेज इंडिया की टीम और N.T.P.C. इन क्षेत्रों में 50 वर्षों से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए नि:शुल्क मेडिकल कैंप नियमित चलाने को तैयार हो गया है।विधायक ताला मरांडी ने कहा की मैं तहे दिल से हेल्पेज इंडिया की टीम और NTPC को साधुवाद देता हूं।
------------------------------
साहिबगंज :- 30/05/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने बुआरीजोर प्रखंड अंतर्गत लीलातरी पंचायत में क्षेत्र भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को जाना और निराकरण करने का भरोसा दिया !
इस दौरान संकीर्तन समारोह में भाग लिए..!
मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता शशि यादव, आदित्य साह के साथ-साथ ग्रामीण भी उपस्थित थे..!
साहिबगंज:-25/05/2018.बोरियो विधानसभा के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी बोरियो प्रखंड अंतर्गत सवैया में वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा आयोजित छोटे-छोटे बच्चों के समर कैंप में भाग लिये !
केंदुआ मेला सह फुटबॉल प्रतियोगिता में उपस्थित विधायक.👇.!
*********************
साहिबगंज :- 22/10/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने बोरियो प्रखंड अंतर्गत चासगामा पंचायत के पथरा मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया..।
विभिन्न जिलों के टीम ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया..। आयोजक समिति को सुदूर आदिवासी क्षेत्र में इस तरह की प्रतियोगिता कराने के लिए विधायक ताला मरांडी ने आयोजक को धन्यवाद ज्ञापन किया..।
********************
साहिबगंज :- 20/10/2018.
भक्तिमय जागरण कार्यकम का शुभारंभ माननीय विधायक ताला मरांडी के कर कमलों के दवा्रा संपन्न..।
********************
साहिबगंज :- 17/10/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने दुर्गा पूजा महाष्टमी पर विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण किया..! सभी के लिए सुख शांति और समृद्धि के लिए माता से कामना की।
********************
साहिबगंज :- 13/09/2018.
एन०टी०पी०सी० फरक्का सी०एस०आर० योजना के तहत आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण मे इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया..! यह शिविर 3 महीने चलेगी तत्पश्चात छात्रों का प्लेसमेंट भी करवाया जाएगा..! इस योजना से निश्चित ही सैकड़ों छात्रों के हुनर को निखार कर रोजगार से जोड़ा जाएगा...! इस मौके पर गोड्डा के उपायुक्त महोदया सुश्री किरण पासी, ग्रुप जनरल मैनेजर NTPC, प्रखंड विकास पदाधिकारी बोआरीजोर भी मौजूद थे..!
********************
साहिबगंज :- 12/09/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने जिला प्रशासन साहेबगंज के निर्देशानुसार मंडरो प्रखंड के बच्चा पंचायत भवन में आयोजित जनता दरबार में भाग लिया..! जनता दरबार कार्यक्रम में लोगों को केंद्र और राज्य की लोकप्रिय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई..! उनकी समस्याओं को भी जानने का प्रयास किया गया..! उक्त मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत प्रखंड के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे..!
साहिबगंज :- 07/09/2018.
130 लाभुकों के बीच गैस चूल्हा और सिलेंडर का वितरण..! बोरियो प्रखंड अंतर्गत बांझी पंचायत और मंडरो प्रखंड परिसर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 130 लाभुकों के बीच गैस चूल्हा और सिलेंडर का वितरण किया..!
साहिबगंज :-27/08/2018.
बोरियो विधायक ताला मारांडी ने राजमहल कोल परियोजना के विस्थापितों के साथ बुआरीजोर प्रखण्ड के बसडीहा गाँव में बैठक किया..! उक्त बैठक में विस्थापित परिवारों की महिलाएं, बच्चे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए..।
साहिबगंज :-26/08/2018.
भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन..! बोरियो प्रखंड अंतर्गत बोरियों रोड में विधानसभा स्तरीय नए कार्यालय का पूजन एवं उद्घाटन बोरियो विधायक ताला मरांडी ने किया..! उक्त अवसर पर सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए विधायक ताला मरांडी ने कहा की बड़े हर्ष की बात है कि कार्यकर्ताओं के बैठने और आम जनता के सुख-दुख में भागीदार होने के लिए कार्यालय खुला है..! इस मौके पर बोरियों विधानसभा के सारे प्रखंड अध्यक्ष एवं 20 सूत्री अध्यक्ष और कई गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।
----------------------------
साहिबगंज :-25/08/2018.
बोरियो विधायक ताला मरांडी आज बोरियो प्रखंड परिसर के सामुदायिक भवन में पहाड़िया भाई-बहनों के बीच 360 सोलर लैंप का वितरण किया..! उक्त वितरण कार्यक्रम में विधायक ताला मरांडी ने कहा कि भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्वर्णिम स्वप्न अंत्योदय सोच की कल्पना को साकार प्रयास करने कि दिशा में यह गिलहरी प्रयास था..!
यह प्रयास निरंतर चलता रहेगा...!
आगे भी प्रयास करूंगा की अटल जी की अंत्योदय की कल्पना को साकार कर सकू..।
----------------------------
साहिबगंज :-24/08/2018.
बोरियो विधायक ताला मरांडी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा में हुआ शामिल..! तत्पश्चात स्वर्गीय अटल जी के सपनों को साकार करने के लिए तालझारी प्रखंड अंतर्गत वृंदावन पंचायत पहुंच कर समाज के अंतिम स्थिति में रह रहे पहाड़िया भाइयों और बहनों के बीच 400 सोलर लैंप वितरण किया..।
उक्त मौके पर विधायक ताला मरांडी न्र कहा कि जिस भावुक मन से साहिबगंज से निकला था, वह मन पहाड़ियों की मदद कर थोड़ा हल्का लग रहा है..।
आगे भी प्रयास करूंगा की अटल जी की अंत्योदय की कल्पना को साकार कर सकू..।
----------------------------
साहिबगंज :-16/08/2018.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के निधन पर बोरियो के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया..। भाजपा कार्यालय में विधायक ताला मरांडी के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया..। इस दौरान उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। विधायक ताला मरांडी ने माननीय पुर्व प्रधानमंत्री श्री बाजपेयी जी के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया। ताला मराण्डी ने बताया कि वे प्रखर कवि, महानविचारक, राष्ट्रवादी, अहिंसावादी, समाजसुधारक के साथ-साथ राजनीति के ध्रुवतारा थे..।
-----------------------------
साहिबगंज :- 11/08/2018.
लोहरदगा में जनजातीय परामर्शदातृ परिषद की उप समिति की बैठक में बोरियो के लोकप्रिय विधायक माननीय ताला मरांडी शामिल हुए। यह उपसमिति आदिवासियों की घटती हुई जनसंख्या के कारण ढूंढने के क्रम में लोहरदगा पहुंची थी..! इस बैठक की अध्यक्षता जनजातीय परामर्शदातृ परिषद की उप समिति के अध्यक्ष ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने की..।
इस उपसमिति के सदस्य के रूप में गुमला के विधायक शिवशंकर उरांव, मांडर विधायक श्रीमती गंगोत्री कुजूर, रतन तिर्की मौजूद थे।
-----------------------------
साहिबगंज :- 10/08/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने आज रांची स्थित पथ निर्माण विभाग के सचिव के०के० सोन से मुलाकात के क्रम में मिर्जाचौकी से शिमड़ा तक पथ निर्माण में संवेदक द्वारा धीमी कार्य प्रगति पर चर्चा हुई..। संवेदक को जल्द से जल्द काम खत्म करने का निर्देश के०के० सोन ने दिया..। उन्होंने कहा की मिर्जाचौकी से शिमड़ा तक विद्युतीकरण का काम बहुत जल्द होगा, पथ निर्माण विभाग बिजली विभाग को बहुत जल्द पैसे का भुगतान करेगा.। बोरियों पी०डब्ल्यू०डी० सड़क से बाजार को जाने वाली जर्जर पुल के बारे में भी बात हुई उसकी भी मरम्मती बहुत शीघ्र होगी..।
गोड्डा-पीरपैती सड़क, डकैता रानीडीह से गौरीचक बोआरीजोर के गोराडीह भाया रामकोल राजबांध तक पथ निर्माण पर भी चर्चा हुई..। उक्त मौके पर गुमला के लोकप्रिय विधायक शिवशंकर उरांँव के साथ-साथ पथ निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर भी मौजूद थे..।
--------------------------------------------
साहिबगंज :- 09/08/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने आज रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के कार्यालय में जनजातीय परामर्शदातृ परिषद उपसमिति की बैठक में भाग लिया..।
-----------------------------
साहिबगंज :- 08/08/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी द्वारा तालझारी प्रखंड परिसर में जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित..! उक्त कार्यक्रम में विधायक ने केंद्र तथा झारखंड के विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी..! उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया...। 60 लाभुक महिलाओं को गैस चूल्हा और सिलेंडर के साथ-साथ एक फलदार वृक्ष भी वितरण किया गया..!
तत्पश्चात कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तालझारी में पौधारोपण किया गया..।
विधायक ताला मरांडी के द्वारा तालझारी, भतभंगा, वृंदावन पंचायत में ग्रामीणों के बीच फलदार वृक्ष का वितरण किया गया तथा लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया..।
उक्त मौके पर तालझारी प्रखंड के विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत, तालझारी प्रखंड के अन्य पदाधिकारीगण, भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रदुमन साह,कन्हाई ठाकुर, एतवारी मालतो, सुरेश ठाकुर सहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे..।
साहिबगंज :- 08/08/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने तालझारी प्रखंड के 500 पहाड़िया किसान भाइयों एवं बहनों को प्रोत्साहन स्वरूप 9000 रुपए प्रत्येक किसान को बरबट्टी की खेती करने के लिए वितरित किया..। यह राशि झारखंड सरकार ने झारखंड ट्राइबल डेवलपमेंट सोसाइटी के माध्यम से मुहैया करवाया था..।
विधायक ताला मरांडी ने कहा की पहले गरीब पहाड़ियों को बरबट्टी रोपने के लिए संसाधनों के लिए दर-दर भटकना पड़ता था, लेकिन हमारी सरकार ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए गरीब पहाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई..।
यह सोच हमारे झारखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री रघुवर दास और तत्कालीन मुख्य सचिव राजबाला वर्मा की थी..।
उन दोनों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं..।
उक्त मौके पर झारखंड ट्राइबल डेवलपमेंट सोसाइटी के पदाधिकारीगण और सैकड़ो की संख्या में हमारे आदिम जनजाति भाई-बहन मौजूद थे..।
----------------------------
साहिबगंज :-07/08/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने तालझारी प्रखंड के करणपुरातो, कल्याणी, मसकलैया, बड़ी भगियामारी, मोती झरना पंचायत के लोगों के बीच 1000 फलदार पौधे का वितरण किया..। उक्त मौके पर उन्होंने कहा की ग्रामीण इलाको में जीविकोपार्जन की दिशा में एक अच्छा प्रयास साबित होगा तथा पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन में भी महत्वपूर्ण योगदान अदा करेगा..।
इस मौके पर भाजपा तालझारी के प्रखंड अध्यक्ष प्रदुमन साह, तालझारी प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष मंटू राय, कन्हाई ठाकुर सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे।
-------------------------------------------
साहिबगंज :-07/08/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने साहिबगंज जिला प्रशासन द्वारा पोखरिया कन्या विद्यालय साहिबगंज में आयोजित कार्यक्रम ज्ञान ज्योति" Passing the torch of learning" में भाग लिया..। यह कार्यक्रम शिक्षा सुधार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा..।
उक्त मौके पर राजमहल के विधायक अनंत ओझा, साहेबगंज के उपायुक्त संदीप सिंह, डी०डी०सी० श्रीमती नैंसी सहाय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षकगण सहित विभिन्न स्कूल के छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे..!
दीप प्रज्वलित करते डी०डी०सी० श्रीमती नैंसी सहाय..!
पुष्पगुच्छ स्वीकार करते माननीय विधायक ताला मरांडी व अनंत ओझा..!
----------------------------
साहिबगंज :-06/08/2018.
तालझारी प्रखंड अंतर्गत पोखरिया पंचायत, वाकोडी पंचायत, बड़ा दुर्गापुर पंचायत, सालगाछी पंचायत, सकड़बंग्घा पंचायत में बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने 1000 फलदार पौधों का वितरण किया..। लोगों को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया..।
आने वाले समय में अन्य पंचायतों में भी पौधा बांटने की योजना है।
इस मौके पर भाजपा तालझारी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष प्रदुमन साह, महामंत्री कन्हाई लाल ठाकुर सहित दर्जनों की संख्या में गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे।
-----------------------------
साहिबगंज :-06/08/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने बोरियो प्रखंड अंतर्गत जीरूल से पथरा पुल तक सड़क मरम्मती के लिए एन०टी०पी०सी० के जी०जी०एम० को पत्र लिखा।
-----------------------------
साहिबगंज :-05/08/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने बुअारीजोर प्रखंड अंतर्गत आदिवासी इंटर महाविद्यालय ललमटिया में निकाय की बैठक में भाग लिए..!
इस बैठक में बहुत सारे मुद्दों पर चर्चा हुई और उन पर निर्णय लिए गए..!
इस मौके पर आदिवासी इंटर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ-साथ कॉलेज के पदाधिकारीगण विधायक प्रतिनिधि सरजू पंडित, वरिष्ठ कार्यकर्ता ओम प्रकाश गुप्ता मौजूद थे !
-----------------------------
साहिबगंज :-05/08/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने बुअारीजोर प्रखंड अंतर्गत डुमरिया शमसुल होदा मदरसा में छोटे-छोटे बच्चों के बीच किताब का वितरण किए..!
-----------------------------
साहिबगंज :-30/07/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने मोती झरना में श्रावणी मेले का उद्घाटन किया...! तत्पश्चात बाबा मोतीनाथ का विधिवत पूजा अर्चना की..। इस मौके पर तालझारी प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष मंटू राय , तालझारी प्रखंड अध्यक्ष प्रदुमन शाह, लखन पंडित, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तागण और बड़ी संख्या झारखंड और बंगाल के श्रद्धालुगण मौजूद थे..।
-----------------------------
साहिबगंज :-29/07/2018.
बरहरवा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में भारतीय मजदूर संघ के झारखंड प्रदेश की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोरियो विधायक ताला मरांडी ने भाग लिया। उक्त मौके पर भारतीय मजदूर संघ के पूर्वांचल प्रभारी सुरेश प्रसाद सिन्हा, भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री जयंत देशपांडे, ओम प्रकाश महतो, बरहरवा नगर परिषद के अध्यक्ष श्यामल दास, पांचू सिंह तथा भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता बंधु मौजूद थे।
----------------------------
साहिबगंज :-28/07/2018.
शिवगादी में श्रावणी मेले का उद्घाटन की कुछ झलकियां।
शिवगादी में श्रावणी मेले का उद्घाटन की कुछ झलकियां।
शिवगादी में श्रावणी मेले का उद्घाटन की कुछ झलकियां।
शिवगादी में श्रावणी मेले का उद्घाटन की कुछ झलकियां।
शिवगादी में श्रावणी मेले का उद्घाटन की कुछ झलकियां।
शिवगादी में श्रावणी मेले का उद्घाटन की कुछ झलकियां।
शिवगादी में श्रावणी मेले का उद्घाटन की कुछ झलकियां।
शिवगादी में श्रावणी मेले का उद्घाटन की कुछ झलकियां।
-----------------------------
साहिबगंज :-14/07/2018.
बोरियो विधायक ताला मरांडी ने किया सड़क का शिलान्यास..! मंडरो प्रखण्ड क्षेत्र के कौड़ीखुटौना में आज शनिवार को क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री ताला मरांडी के कर कमलों द्वारा पी०सी०सी० पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास विधिवत पूजनोपरान्त नारियल फोड़ कर किया गया । यह पथ पिंकू टुडू के घर से ठाकुर टोला होते हुए बजरंगी के घर तक निर्माण कार्य होगा । ग्रामीणों में खुशी का माहौल..। स्थानीय लोगो ने कहा कि प्रखण्ड में विकास कार्य जारी है । मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष अजय भगत उर्फ लड्डू भगत, प्रखण्ड अध्यक्ष जितेंदर पण्डित, उत्तम कुमार सहित सैकड़ो गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे ।
----------------------------
साहिबगंज :-14/07/2018.
बोरियो विधायक ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण..! मंडरो प्रखण्ड क्षेत्र के मंडरो कोहबारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में आज शनिवार को क्षेत्रीय विधायक ताला मरांडी ने किया औचक निरीक्षण..। विद्यालय की व्यवस्था को लेकर विधायक ने चिंता व्यक्त की..। विद्यालय में छात्राओ की कम उपस्थिति के कारण वार्डेन को फटकार लगाई और कहा कि आखिर क्या कारण है जो विद्यालय में छात्राओ की उपस्थिति कम हो रही है..? बारी बारी से सभी वर्गों की विधायक द्वारा छात्राओ का एटेंडेंस जांच की गई जिसमें उपस्थिति में कमी पाई गई..।
सी०सी०टी०वी०, बिजली , किचन की साफ सफाई, विद्यालय में ए०एन०एम० की उपस्थिति , बॉयोमेट्रिक मशीन से टीचर की उपस्थिति आदि व्यवस्था की जानकारी ली गयी और निर्देश दिया गया कि विद्यालय को सही ढंग से चलाया जाए..।
विद्यालय से रात्रि प्रहरी हमेशा गायब ही रहते है इनका दो जगह पदभार होने के कारण ऐसा होता है जो सोचने की बात है..। बालसंसद, शिक्षक आदि सभी को आवश्यक सलाह दी गयी..। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष अजय भगत उर्फ लड्डू भगत, उत्तम कुमार, संजय टुडू आदि उपस्थित थे ।
----------------------------
साहिबगंज:-11/07/2018.
बोरियो के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने तालझारी प्रखंड अंतर्गत मसकलैया पंचायत में वन विभाग द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
इस मौके पर साहिबगंज वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, 20 सूत्री अध्यक्ष मंटू राय, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रदुमन शाह, लखन पंडित, कन्हाई ठाकुर के साथ-साथ सैकड़ो स्कूल के बच्चे तथा ग्रामीण भी उपस्थित थे।
उक्त कार्क्रम में उपस्थित सभी गणमान्य ग्रामीण,छात्र-छात्राओं को वृक्ष लगाने का एवं 5 वर्षों तक उक्त वृक्ष की देखभाल करने की शपथ दिलाई गई।
----------------------------
साहिबगंज:-08/07/2018.
बोरियो के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने तालझारी प्रखंड कार्यालय सभागार में ग्राम प्रधान गोडैत प्राणिक, जग मांझी परगना के साथ की बैठक..। बैठक में उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया..। उक्त बैठक में विधायक ताला मरांडी ने भूमि अधिग्रहण बिल पर विपक्ष द्वारा फैलाए गए दुष्प्रचार पर करारा प्रहार करते हुए कहा की विपक्ष के लोगों ने सदैव ही झारखंड को लूटने का काम किया है..।
सियार रूपी रंग बदलने वाले विपक्ष के लोगों से बचने की आवश्यकता है..!
उक्त मौके पर पहाड़िया प्राधिकार के सदस्य सीमोन मालतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
---------------------------
साहेबगंज:- 06/07/2018.
गैस सिलेंडर वितरण शिविर..! बोरियो प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत बीचपूरा ग्राम के 35 लाभुकों के बीच माननीय विधायक ताला मराण्डी के द्वारा निःशुल्क गैस सिलेंडर एवं चूल्हा का वितरण किया गया। लाभुको को संबोधित करते हुए विधायक मराण्डी ने कहा कि प्रत्येक लालकार्ड धारी लाभुकों को उज्जवला योजना का लाभ मिलेगा। लाभुक धैर्य बनाए रखें। बारी-बारी से प्रत्येक पंचायत में कैम्प लगाकर निःशुल्क वितरण सुनिश्चत कराया जाएगा।
वितरण का आयोजन एच०पी० गैस एजेन्सी मंगलहाट के द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार मंडल,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जयकांत भगत,पंचायत समिति सदस्य मो० गफ्फार अंसारी,गाँधी सिंह,मुखिया स्टीफन मुर्मू,वार्ड सदस्य गोरख सिंह,मुजफ्फर अंसारी,श्यामल दत्ता,सहित दर्जनों लाभुक उपस्थित थे।
साहेबगंज:- 05/07/2018.विधायक ताला मरांडी ने तालझारी प्रखंड परिसर में 3 करोड 55 लाख की लागत से बनने वाले प्रखंड भवन का भूमि पूजन किया।
इस मौके पर तालझारी प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष मंटू राय, तालझारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, श्यामल, लखन पंडित और भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ता बंधु भी मौजूद थे..!
--------------------------------------
साहिबगंज:-04/07/2018.
बोरियो के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने तालझारी प्रखंड परिसर में 3 करोड 55 लाख की लागत से बनने वाले प्रखंड भवन का भूमि पूजन किया।
इस मौके पर तालझारी प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष मंटू राय, तालझारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, श्यामल, लखन पंडित सहित भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ता बंधु भी मौजूद थे..l
----------------------------
साहिबगंज:-02/07/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी सिद्धू का़न्हू दुमका यूनिवर्सिटी में फाइनेंस कमिटी की बैठक में शामिल हुए..। इस यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य बहुत ही तेजी से हो रहा है..। यूनिवर्सिटी का निर्माण विश्वस्तरीय आधुनिक यूनिवर्सिटियों की तर्ज पर हो रहा है..। बहुत जल्द संथाल परगना को सिद्धू-का़न्हू दुमका यूनिवर्सिटी के रूप में एयर कंडीशन क्लासरूम और स्मार्ट क्लासेस की व्यवस्था से युक्त यूनिवर्सिटी लोगों को मिलेगी..।
इस मौके पर विधायक प्रोफेसर श्री स्टीफन मरांडी, वाइस चांसलर तथा यूनिवर्सिटी के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे..।
----------------------------
साहिबगंज:-19/06/2018.
जनजातीय परामर्शदात्री परिषद की उप समिति की द्वितीय बैठक हुई..! इस बैठक में विधायक गंगोत्री कुजूर एवं ताला मरांडी भाग लिए ..!
विडियो देखने के लिए निचे👇क्लिक करें..!
------------------------
बोरियो:-16/06/2018.
चार साल,बेमिसाल। मोदी सरकार के चार वर्ष जन-जन को समर्पित। लोकप्रिय मोदी सरकार के कार्यकाल का चार साल पूरा होने के उपलक्ष्य में बोरियो प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित विधानसभा स्तरीय लाभुक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन ।
विडियो देखने के लिए निचे👇क्लिक करें
सम्मेलन में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं समेत किए जा रहे विकास कार्य का ब्यौरा दिया गया।
इस अवसर पर सरकार की ओर से उज्ज्वला, सौभाग्य, जनधन, कौशल विकास आदि कई योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
साहिबगंज/बोरियो:-15/06/2018.
चार साल,बेमिसाल। मोदी सरकार के चार वर्ष जन-जन को समर्पित। लोकप्रिय मोदी सरकार का चार साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आगामी 17 जून को बोरियो प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित की जानेवाली विधानसभा स्तरीय लाभुक सम्मेलन कार्यक्रम के तैयारी के मद्देनजर भाजपा प्रखंड इकाई बोरियो के तत्वाधान में आज शुक्रवार को प्लस टू हाईस्कूल,बोरियो में एक समीक्षा बैठक की गई।
जिसकी अध्यक्षता विधायक ताला मराण्डी ने किया। बैठक में बोरियो,मंडरो एवं तालझारी प्रखंड के कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया। बैठक में उक्त कार्यक्रम के सफलता को लेकर सर्वसम्मति से कार्ययोजना तैयार किया गया एवं कार्यकर्ताओं के बीच कार्यों का बँटवारा किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस कार्यक्रम में प्रत्येक बुथ से 20 लाभुक भाग लेंगे।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य बमबम मंडल,महिला मोर्चा की जिलाअध्यक्षा रमिता तिवारी, प्रखंड अध्यक्ष जयकांत भगत, प्रद्युमन साह, मंटू राय, लडडू भगत, लखन पंडित, श्यामल चन्द्र दत्ता, रामबालक प्रसाद, हरिश्चन्द्र मुर्मू, छोटेलाल सोरेन, कपूरचन्द्र तूरी, कन्हाई ठाकूर, राजुकमार, ह्रदयानंद साह, उपेन्द्र प्रसाद, भूनेश्वर तूरी, मदन सिंह, बिजय यादव, संतोष साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
----------------------------
साहिबगंज:-13/06/2018.
मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में साहिबगंज टाउन हॉल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यशाला में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं के सामने रखते हुए बोरियो विधायक ताला मरांडी ने कहा की हमारी सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है कार्यकर्ता अपना सीना चौड़ा कर उपलब्धियों को गिनाए।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पप्पू साह ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय की उपस्थति रही..! कार्यक्रम को संबोधित विधायक राजमहल & प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा ,बोरियो के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने किया..!
मंच पर उपस्थित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृपानाथ मंडल उर्फ़ बमबम मंडल,
गणेश तिवारी, साहिबगंज नगर परिषद के अध्य्क्ष श्री निवास यादव,नगर परिषद उपाध्यक्ष रामानंद साह, साहिबगंज भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज पासवान,बरहड़वा नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामल दास,राजमहल नगर पंचायत उपाध्यक्ष पार्थो दत्ता,साहिबगंज भाजपा अध्यक्ष पप्पू साह,नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक शिव शंकर यादव सहित सैकड़ो की संख्या में भारतीय जनता पार्टी साहेबगंज के पदाधिकारीगण मंडल अध्यक्ष तथा कार्यकर्तागण उपस्थित थे...!
----------------------------
साहिबगंज:-11/06/2018.
विधायक ताला मरांडी की अध्यक्षता में हरिणचेरा से शिवगादी पथ निर्माण परियोजना प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,बोरियो मुआवजा राशि दिए जाने से संबंधित शिविर का आयोजन किया गया...!
--------------------------------------------
साहिबगंज :- 09/06/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने बोरियों विधानसभा अंतर्गत तालझारी प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव सालगाछी जो राजमहल पहाड़ी में अवस्थित है पहुंच कर पहाड़िया मेले का उद्घाटन किये ! मेले में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किए ! इस मौके इस पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रदुमन शाह, कन्हाई लाल ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता कार्यकर्ता भी उपस्थित थे!
साहिबगंज :- 09/06/2018.
आज शनिवार को विधायक ताला मराण्डी ने बोरियो प्रखंड के बीचपुरा पंचायत अन्तर्गत चपगामा ग्राम मे 25 केवीए का ट्रांसफार्मर का नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद चपगामा ग्राम के विभिन्न टोलों का भ्रमण कर ग्रामीणों से पेयजल आपुर्ति,विद्युत आपुर्ति,रसोई गैस कनेक्शन,संपर्क पथ,राशन कार्ड आदि के समस्याओं को सुना और संबंधित सक्षम पदाधिकारियों को दूरभाष पर अविलंब समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने चपगामा एवं पंडरिया ग्राम में आज तक संपर्क पथ नही होने की बात कही। ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य पथ से इस ग्राम के बीच रैयती भूमि होने के कारण कोई भी रैयत जमीन छोड़ने को तैयार नही है।
इस पर विधायक श्री मराण्डी ने आश्वासन दिया कि रैयती भूमि को अधिगृहीत कर मुआवजा राशि दिलाकर रोड बनाने का प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग को भेजा जाएगा। इस अवसर पर बोरियो प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ता मदन सिंह, प्रकाश दर्वे, शैलेन्द्र कुँवर,परचो कुँवर,कृष्ण कुँवर,नीलकंठ चौधरी,रंगलाल चौधरी,ताराचन्द कुँवर,जयकान्त सिंह,सिलधर सिंह,आनंद रजक,संतोष ,गफ्फार अंसारी, मुजफ्फर अंसारी, बिजय यादव सहित अनेको गणमान्य लोग उपस्थित थे।
साहिबगंज:- 08/06/2018.
बोरियों विधानसभा अंतर्गत बोरियो प्रखंड के बीजपुरा पंचायत में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन बोरियों विधायक ताला मरांडी ने किया।
इसके बाद वीजपुरा पंचायत का क्षेत्र भ्रमण किया, ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सक्षम पदाधिकारी को दूरभाष पर समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया।
इस मौके पर बोरियो प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ता श्यामल दास, संतोष, धर्म, शर्माजी सहित अनेकों ग्रामीण व गणमान्य लोग मौजूद थे।
साहिबगंज:- 08/06/2018.
बोरियों विधानसभा अंतर्गत शिबू सोरेन जनजाति महाविद्यालय में एकल विद्यालय अभियान के प्रशिक्षण शिविर में बोरियों विधायक ताला मरांडी ने अपने विचारों को रखा।
इस मौके पर सीताराम ठाकुर, नारायण, राकेश एवं अनेकों ग्रामीण व गणमान्य लोग मौजूद थे।
----------------------------
साहिबगंज:-06/06/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने 3 करोड़ 5 लाख की लागत से विशेष प्रमंडल द्वारा खिजुरिया नदी में पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया..!
बांझी संथाली पंचायत की यह बहुत ही बहुप्रतीक्षित मांग थी..!
इस पुल का निर्माण हो जाने से बांझी संथाली पंचायत के करीब 10 गांव के लोगों को आवागमन में बहुत ही सहूलियत प्रदान होगी..!
----------------------------
साहिबगंज:-05/06/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला प्रशासन साहिबगंज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण से संबंधित अपने विचारों को रखें..! विधायक ताला मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय धर्मग्रंथों में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित उपाय, क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए ? इसका उल्लेख है !
इस मौके पर साहिबगंज के उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय, आरक्षी अधीक्षक हृदिप पि० जनार्दन आदि उपस्थित थे..!
----------------------------
साहिबगंज:-01/06/2018.
ग्रामीणों के आग्रह पर आज शुक्रवार को साहिबगंज परिसदन में बोरियो प्रखंड अन्तर्गत खैरवा-शिवगादी पी०डब्लू०डी० पथ निर्माण के दौरान खैरवा,रामपूर,राँगा,बरमसिया एवं बड़ा बियासी मौजा के रैयतो का किए गए भूमि अधिग्रहण के मामले को लेकर ए०सी० एवं भुमि सुधार उप समाहर्ता,साहेबगंज से पुनरीक्षित दर से मुआवजा भुगतान संबंधी एवं वर्ष 2017 में बोरियो,मंडरो एवं तालझारी में आँधी-तुफान से हुए सैकड़ो परिवारों का हुए गृहक्षति से संबंधित मुआवजा राशि की जानकारी प्राप्त कर यथाशीघ्र कैम्प लगाकर राशि वितरण करने का निर्देश दिया।
----------------------------
साहिबगंज:-01/06/2018.
बोरियो विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री ताला मरांडी जी ने बोरियो विधानसभा अंतर्गत तालझारी प्रखंड मंडरो प्रखंड तथा बोरियो प्रखंड की बिजली से संबंधित समस्या के विषय में साहिबगंज बिजली विभाग के एसई तथा एक्सक्यूटिव से विस्तृत चर्चा की!जनता द्वारा प्राप्त शिकायतों को जल्द से जल्द दूर करने के लिए बिजली विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिये !
----------------------------
साहिबगंज:-31/05/2018.
विधायक ताला मरांडी ने बोरियो प्रखंड अंतर्गत मोती पहाड़ी, चसगामा, पथरा व तेलो ग्राम का भ्रमण N.T.P.C. के पदाधिकारी और हेल्पेज इंडिया के डॉक्टरों के संग किया। विधायक ताला मरांडी के आग्रह पर हेल्पेज इंडिया की टीम और N.T.P.C. इन क्षेत्रों में 50 वर्षों से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए नि:शुल्क मेडिकल कैंप नियमित चलाने को तैयार हो गया है।विधायक ताला मरांडी ने कहा की मैं तहे दिल से हेल्पेज इंडिया की टीम और NTPC को साधुवाद देता हूं।
------------------------------
साहिबगंज :- 30/05/2018.
बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी ने बुआरीजोर प्रखंड अंतर्गत लीलातरी पंचायत में क्षेत्र भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को जाना और निराकरण करने का भरोसा दिया !
इस दौरान संकीर्तन समारोह में भाग लिए..!
मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता शशि यादव, आदित्य साह के साथ-साथ ग्रामीण भी उपस्थित थे..!
साहिबगंज:-25/05/2018.बोरियो विधानसभा के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी बोरियो प्रखंड अंतर्गत सवैया में वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा आयोजित छोटे-छोटे बच्चों के समर कैंप में भाग लिये !
भारत के होने वाले भविष्य छोटे-छोटे बच्चों से बातचीत की..!
उनका मनोबल बढ़ाया और जीवन में कुछ कर गुजरने की प्रेरणा दी..!
बच्चों की छोटी-मोटी बातों का जवाब विधायक ने बहुत ही सरल तरीके से दिए..!
----------------------------
साहिबगंज:-21/05/2018.
बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत बाघमारा पंचायत में ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए बोरियों के लोकप्रिय विधायक ताला मरांडी !
मुख्य बिंदु.....जनता की मूलभूत समस्या तथा शौचालय निर्माण चर्चा...!