27 मार्च 2018

रवि कुमार

साहिबगंज/बोरियो-27/03/2018
जिला उपाध्यक्ष ताला हांसदा की अध्यक्षता में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की सक्रीय कार्यकर्ता बैठक झा०मु०मो० पार्टी की ओर से वर्तमान लोक सभा चुनाव व विधान सभा चुनाव पर परिचर्चा जिला उपाध्यक्ष ताला हांसदा की अध्यक्षता में बोरियो बेलटोला में हुई l  उक्त मौके पर दर्जनों सक्रीय कर्यकर्ताओं ने पार्टी के पदाधिकारी के उपेक्षापूर्ण रवैया पर नराजगी व्यक्त की l वहीं पंचायत स्तरीय संगठन मजबुती पर चर्चा की गई l बैठक में ऑन लाइन प्रधानी खजाना पर रोक एंव हर गांव जाहेर थान मांझी थान की घेरा बंन्दी वर्तमान सरकार द्वारा ग्राम प्रधान के उपेक्षा पूर्ण निति के खिलाफ विचार विर्मश की गई l
उक्त मोके पर झामुमो नेता मो० सलीम अंसारी ने कहा की भाजपा सरकार के गलत निति के कारण झारखण्ड में अल्पसंख्यक को दरकिनार किया जा रहा है l जेठा मरांडी ने कहां की आदिवासी के साथ भाजपा सरकार शोषण किया जा रहा हे बैठक में सरकार के निति के खिलाफ आंन्दोलन करने का निर्णय लिया l बैठक में विरेंन्द्र मुर्मू,जेठा मरांडी,होपना सौरेन,शलेश भगत उप सचीव,सोनीया टुडू,भरत मुर्मू,इमतियाज अंन्सारी मौजुद थे
---------------------------------------
साहिबगंज 06/08/2017
बोरियो के प्रभात खबर के संवाद दाता अमर दाश रंगे हाथ रक्सो गांव के एक आदिवासी यूवती के साथ रंगे हाथ रंग-रगेलीया मनाते हुए ग्रमीनों ने रंगे हाथ पकड़ा एवं बंधक बनाया वही बोरियो पूलिस को सूचना मीलते ही ए एस आई नवीन कुमार सिहं दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर मुक्त करया एवं उक्त प्रत्रकार को कब्जे में लेकर पूलिस मामले की तहकीकात कर रही ह्रैं


पिड़ीत पति जेप 9 का जबान नरायण हांसदा आप बीती प्रखण्ड प्रमुख को सूनाते हुए







साहिबगंज 08/07/2017
बाइक और ओटो मे घाटी के पास भिड़त दर्जनो यात्री घायल !


साहिबगंज 03/07/2017

बोरियो मे रथ यात्रा सम्पन्न हुई !

बोरियो प्रखण्ड मे  सोमवार उल्टा रथ यात्रा सम्पन्न हुई जिसमे रथ नमस्ते रोड बगांली टोला थाना रोड यादव चौक होते हुए प्राचीन दुर्गा मंदीर मे समापन की गई पुरे सहर में राधे कष्णा का भक्ती महोल रहा मौके पर चंदन भगत पिटु भगत मनोज कुमार सनिल साह अनिल साह दिवक दत्ता नरेन्द्र शर्मा रमेश भगत दिनेश भगत थे ! पूलिस प्रशासन शख्त ! 








--------------

नेक्स्ट-न्यूज़ 

-------------  


साहिबगंज 02/07/2017
आज दिनांक 2.07.2017 दिन रविवार को जेजेए की बैठक जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि जिन सदस्यों ने वार्षिक शूल्क जमा नहीं किया है वे आगामी  10 जुलाई तक जमा दे दें अन्यथा उनकी सदस्यता समाप्त समझी जायेगी। जो सदस्य पिछले तीन बैठक से लगातार अनुपस्थित हैं उनकी सदस्यता समाप्ति की कार्यवाई की जायेगी। रोहित कुमार, साहिबगंज के स्वास्थलाभ की कामना की गई। युवा पत्रकार सुरज सिंह की सड़क हादसे में मौत को लेकर संवेदना श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कश्मीर यात्रा के लिये पांच सदस्यों को तैयार करने का संकल्प लिया गया।
सुधाकर (जिला महासचिव) साहिबगंज

--------------

नेक्स्ट-न्यूज़ 

-------------  

साहिबगंज 30/06/2017  

जिला प्रशासन घ्यान दे राजमहल घाट के नावों में भेड़ बकरी के तरह यात्रीयो को जरूरतर से ज्यादा ओवर लोड कर ढ़ोया जाता है कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना कभी भी हो सकती है।उक्त दुर्घटना मानवीय भूल नहीं होगी !

--------------

नेक्स्ट-न्यूज़ 

-------------                                       

बोरियों 23/06/2017 JJA बोरियों प्रखंड कमिटी का गठन शुक्रवार को किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्री रवि कुमार साह, सचिव श्री दिवाकर साह, कोषाध्यक्ष श्री नारायण ठाकुर कार्यकारी सदस्य श्री पवन गुप्ता तथा श्री अमर दास को बनाया गया। कमिटी का चुनाव चुनाव प्रभारी श्री अभिजीत रक्षित की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ। बैठक के दौरान प्रखंड कमिटी में 2 नए सदस्य श्री नारायण ठाकुर व श्री दिवाकर साह को जोड़ा गया। वावजूद महज 5 सदस्य ही रहने के कारण कार्यकारी सदस्य का  एक पद रिक्त रहा। 
राहुल कुमार कुशवाहा (सोशल मीडिया प्रभारी )

             JJA ,साहिबगंज जिला कमिटी

साहिबगंज 22/06/2017
झाखण्ड जनलिस्ट एससोसियन के तत्वाधान में बोरियो इकाई द्वारा मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून की माँग को लेकर बुधवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा जिसमे जिले के उपाध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया की महाराष्ट छत्तीसगढ़ के तर्ज पर झारखण्ड सुरक्षा कानून  बनाने की बात कही ! इस मौके पर जिला कार्य समिति सदस्य रवि कुमार साह,नरायण ठाकुर, दिवाकर साह मौजुद थे !
------------------
NEXT-NEWS
-----------------
साहिबगंज 22/06/2017
बोरियो प्रखण्ड कार्यलय मे जिप अध्यक्ष  रेणुका मुर्मू बुधवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आशीष मंडल से मि/ल/र जनसमस्याओ से अवगत कराया साथ ही बिचपूरा पचांयत के टिलाटाड़ में एक भी योजनाओ के प्रभावी न होने की बात कही एवं साथ ही जनवितरण प्रणाली में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी के उपर मनमानी करने का आरोप भी लगाया ! इस मौके पर जिप सदस्य बरण किस्कू उपस्थित थे I
                        

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें