साहिबगंज :- 06/05/2019. प्रेक्षक ने लिया जायजा..! लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को उधवा प्रखंड क्षेत्र के संवेदनशील बूथों का जायजा लिया।उधवा में कुल 8 संवेदनशील बूथों का निरक्षण किया। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने लोगों को हमारा वोट हमारा अधिकार के बारे में जागरूक किया। मौके पर डीडीसी नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दन, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी, राजमहल डीएसपी सुनील कुमार, उधवा बीडीओ राजेश एक्का, राधानगर थाना प्रभारी प्रयाग दास, के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे..।
********************
साहिबगंज :- 06/08/2018.
जिला पुलिस कप्तान हरदीप पि० जनार्दनन ने पुलिस पब्लिक के पारस्परिक मधुर सम्बन्ध का यथार्थ उदाहरण देते हुए साहिबगंज में ट्रैफिक के नियमो को समझाते हुए दो पहिया, टेम्पू, फोर व्हीलर के मालिकों को ट्रैफिक के नियमो का पालन करने का दिया सलाह..।
चालको को गुलाब का फूल देकर नियमों का पाठ पढ़ाते दिखे..।
-----------------------------
साहेबगंज :- 31/07/2018.
जिले में चल रहे ठग गिरोह का पर्दाफाश...! गिरोह के द्वारा नगर थाना अन्तर्गत गुल्लीभट्ठा मे मकान भाड़ा लेकर 4 लड़के और 2 लड़की के द्वारा फार्म जमा करवाने और नौकरी लगाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी..। गुप्तसुत्रो से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इन लोगो को गिरफ्तार किया । इनके पास से फर्जी दस्तावेज भी मिले है..! पुलिस हर बिन्दु पर जॉच कर रही है..।
साहिबगंज 27/08/2017.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार साहिबगंज के तत्वावधान में आज विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कृषि उत्पादन बाजार समति के प्रांगण में आयोजित किया गया है । जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने किया और उन्होंने कहा कि अपराधी को भी संविधान में बहुत अधिकार हैं यदि वकील नहीं है तो मुफ्त में वकील मुहैया प्राधिकार की ओर से प्रदान किया जाता है।
के 24 घंटे से अंदर मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित किया जाता है ।न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी दिगविजय मणि शुक्ला ने भी विस्तार से कानून के बारे में जानकारी प्रदान की । जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम नाथ तिवारी
*********
*********
नेक्स्ट-न्यूज़
साहिबगंज 12/08/2017
साहेबगंज में अब तक 11 लोगों को मार चुके हाथी को हंटर नवाब शहफत अली खान ने मार डाला. वन विभाग ने हाथी को मारने का आदेश दे दिया था.
वन विभाग ने पिछले तीन दिनों से हाथी को पकड़ने का प्रयास किया. इसमें हंटर नवाब शहफत अली खान सहित वन विभाग के अधिकारियों को परेशानी हुई. राज्य के मुख्य वन्य प्रतिपालक लाल रत्नाकर सिंह ने हाथी को मारने का आदेश जारी किया था. श्री सिंह ने बताया कि साहेबगंज के जिस इलाके में हाथी था.
उसकी भौगोलिक स्थिति काफी मुश्किल थी. हाथी को देखने मुश्किल हो रहा था. ऐसे में उसको ट्रैंकुलाइज करना ज्यादा मुश्किल था.
इसको भगाने से लिए बांकुड़ा की टीम बुलायी गयी थी, लेकिन हाथी उन लोगों से भी डर नहीं रहा था. आग और पटाखा से भी नहीं भाग रहा था. ऐसे में लोगों की जान बचाने के लिए इसको मारना ही अंतिम विकल्प था.
साहिबगंज 12/08/2017-
साहिबगंज मे अाज करीब 10 बजे फरक्का से चल कर दिल्ली जाने वाली ट्रेन मे लगभग 40 पुरुष और 15 महिला है इन लोगो को काम दिलाने के बहाने से दिल्ली ले जाया जा रहा था मिली घटना की जानकारी के अनुसार मौके पर पुलिस अधीक्षक पी0मुरुगन और नगर थाना इंस्पेक्टर ने रेलवे स्टेशन पहुँच कर धर दबोचा
साहिबगंज 01/03/2016 -
साहेबगंज से अपहृत किशोर राधानगर थाना क्षेत्र के बाबुटोला मोड से राधानगर थाना पुलिस के सहयोग से बरामद।पुलिस की घेराबंदी ब जबरदस्त सक्रियता से अपराधी किशोर को छोड भागे।संत ज़ेवियर हिंदी का छात्र था अमन मिश्रा ,जिसकी उम्र 15 वर्ष है,सातवीं कक्षा का है छात्र l
-------------------------------------------------------
NEXT NEWS
साहिबगंज 25/02/2016 - सहिबगंज रेलवे स्टेशन से 5 km दूर श्रीराम चौकी रेल पटरी से प्लेट खुलने को लेकर धनबाद रेल एस०पी० असीम विक्रांत मिंज सहिबगंज पहुचे जहाँ उन्होंने जी०आर०पी०/आर०पी०एफ० के साथ स्थानीय पुलिस के साथ इस गंभीर मसले पर बैठक जारी।
-------------------------------------------------------
NEXT NEWS
साहिबगंज 25/02/2016 - लोक अदालत का आयोजन आज व्यवहार न्यायालय के लोक अदालत भवन में हुआ जिसका उद्घाटन प्रभारी प्रधान जिला न्यायधीश राम बचन सिंह और प्रधान जिला न्यायधीश ललित प्रकाश चौबे ने किया इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम नाथ तिवारी, न्यायिक दण्डाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला , पी० पी ० मिश्रजी, अधिवक्ता अरविन्द गोयल, चंद्रशेखर सिन्हा, बाल मुकुंद पंडित, संजय कुमार, कृष्णा कुमार वर्मा उपस्थित थे lअदालत का संचालन रेलवे न्यायिक दण्डाधिकारी सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार आनंद मणि त्रिपाठी ने किया l
-------------------------------------------------------
NEXT NEWS
कई छात्र एवम् परिषद् के कार्यकर्ताओ पर जिस तरह लाठी चार्ज करवाया वर्त्तमान सरकार पर सवाल उठना लाजमी है पलामू में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान ज्ञापन सौपनेे के समय ये घटना हुई है वो भी मुख्यमंत्री के मौजूदगी में आज हमारे के कार्यकर्त्ता अस्पताल में जख्मी हालत में भर्ती है वर्तमान सरकार की तानाशाही प्रशासनिक रवैया को लगाम लगाने की आवश्यकता है अभाविप कभी भी बर्दाशत नही करेगी
*जब -जब छात्र बोला है ,राजसिघासन डोला है**
----------------------------------------------------------
NEXT NEWS----------------------------------------------------------
साहिबगंज 23/02/2016
----------------------------------------------------------
NEXT NEWS----------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------
NEXT NEWSसाहिबगंज18/02/2016
साहिबगंज के ग्रामीण मैं योजनाओं की बहार माननीय विधायक सचेतक महामंत्री श्री अनंत ओझा जी ने बड़ी कोदर जन्ना के पटवरटोला मैं p.c.c रोड डिहारी मैं सोचालय का निर्माण कुंआ का जिर्णोदार छोटी कोदर जन्ना मैं पुस्तकालय का जिर्णोदार का शिलान्यास किये-
----------------------------------------------------------
NEXT NEWS----------------------------------------------------------
साहिबगंज18/02/2016 मोमेंटम झारखंड : समापन: कुल 3,03,987 करोड़ का निवेश :
राजधानी रांची में चल रहे दो दिन के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 'मोमेंटम झारखंड' का आज समापन हुआ. झारखंड में 3,03,987 करोड़ का निवेश होगा. कुल 210 प्रस्ताव एमओयू/एलओआई में तब्दील हुए.
समापन समारोह में रविशंकर प्रसाद ने झारखंड मोमेंटम को मील का पत्थर करार दिया. कहा कि टीम मोदी के टॉप बैट्समैन रघुवर दास हैं. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, सीएम रघुवर दास भी शरीक हुए.
आईटी सचिव सुनील वर्णवाल ने बताया कि ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में 600 फॉरेन डेलिगेट्स आए, 210 एमओयू हुए. वहीं 25 हज़ार लोगों ने एक्जीबिशन का भ्रमण किया. आईटी सचिव ने कहा कि 2.5 करोड़ लोगों ने यू ट्यूब पर कायर्क्रम का वीडियो देखा.
4 पाटर्नर देश के एम्बेसडर मोमेंटम झारखंड में शामिल हुए. 12 केंद्रीय मंत्री मोमेंटम झारखंड में शामिल हुए. जानकारी दी कि 11 हज़ार से अधिक लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.
मोमेंटम झारखंड के दूसरे दिन शुक्रवार को सीएम रघुवर दास से विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की. कैलिफोर्निया से आई आईटी टीम ने प्रोजेक्ट प्रोग्राम एंड पोर्टफोलियो मैनेजमेंट शुरू करने का प्रस्ताव दिया. इसके तहत प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग का सिस्टम डेवलप किया जाएगा. सीएम डैश बोर्ड की मदद से पूरे राज्य के प्रोजेक्ट पर नजर रख सकेंगे और विभागों पर नजर भी रखी जा सकेगी. इस प्रस्ताव पर एमओयू बनाने पर सहमति बनी.
मैट्रिक्स के गौतम नायर ने टेक्सटाइल फैक्टरी लगाने का प्रस्ताव दिया. जिस पर एमओयू भी हुआ. भूषण स्ठटील 25000 करोड़ का, टाटा स्टील 24000 करोड़ का और अडानी ग्रुप 50000 करोड़ का निवेश करेगा. उद्योग, खनन के क्षेत्र में 2,10,505 करोड़ का निवेश होगा. नगर विकास में 38,320 करोड़ का निवेश होगा.ऊर्जा के क्षेत्र में 37,150 करोड़ का निवेश होगा.
मोमेंटम झारखंड से पांच लाख लोगों को रोजगार मिलने की बात कही जा रही है. केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने पीसी में बताया कि अब तक 40 लाख युवाओं को स्किल्ड ट्रेनिंग दी जा चुकी है. 28 लाख युवाओं को रोजगार मिल चुका है. कहा कि अब इंडिया इंटरनेशनल स्किल सेंटर पर केंद्र का जोर है. गोड्डा में ड्राईविंग स्कूल खोला जाएगा जिसकी आधारशिला रखने के लिए 2-3 अप्रैल को राष्ट्रपति गोड्डा आ सकते हैं.
----------------------------------------------------------
NEXT NEWS
16/02/2017
अगले महीने साहेबगंज में गंगा पर पुल का शिलान्यास पीएम करेंगे-- गडकरी
Tweet for Raghubar Das
झारखंड के पहले ग्लोबल इंवेस्टर समिट का भव्य शुभारंभ किया। माननीय केंद्रीय मंत्री, उद्योगपति और अन्य विशिष्ट अतिथि इसमें शामिल होने आये हैं।
अडाणी-ग्रुप अगले 5 वर्षों में 20 हजार करोड झारखंड में इंवेस्ट करेगा-- राजेश अडाणी
झारखंड में रोड बनाने में 50 हजार करोड का निवेश केंद्र करेगा--- नीतिन गडकरी
अभी 5हजार करोड. रोड निर्माण का काम चल रहा--गडकरी
अगले महीने साहेबगंज में गंगा पर पुल का शिलान्यास पीएम करेंगे-- गडकरी
अभी 5हजार करोड. रोड निर्माण का काम चल रहा--गडकरी
NEXT NEWS
साहिबगंज 14/02/2016
मरीजों की शिकायत पर साहेबगंज सदर अस्तपताल जाकर निरिक्षण माननीय विधायक अनंत ओझा ने किया। सिविल सर्जन को मौके पर बुलाकर जानकारी ली।
साहिबगंज 13/02/2016 कोटालपोखर के बलियाडांगा नाला भौंराबांध नाला में चेकडैम के निर्माण में अनियमितता तो है ही साथ ही useless भी बनाया जा रहा है नियम को ताक में रख कर कराया जा रहा है ।1,50करोड लगभग की लागत से 4 चेकडैम का निर्माण किया जा रहा है ।इस काम में शिकायत की गयी थी जिला परिषद बोर्ड की बैठक में, जिसमें 5 सदस्यीय जांच टीम बनाई गई है जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,स्थानीय जिप सदस्य,प्रखंड प्रमुख एंव JE हैं।जांच रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही सदन को दी जायेगी ।साथ ही उचित कार्रवाई की जाएगी ।
----------------------------------------------------------
NEXT NEWS
साहिबगंज 12/02/2016 ग्लेक्सी क्लब मिर्जाचौकी द्वारा मिर्जाचौकी में अंडर 14 वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमे कुल 06 टीम भाग लिए । चंद्रशेखर शर्मा, राजेश राम ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर मैच प्रारम्भ कराया । इस अवसर पर बंटी,हिमांशू,टिंकू समेत कई उपस्थित थे ।
NEXT NEWS
साहिबगंज 11/02/2017 मंडरो- प्रखंड क्षेञ के कौडीखुटाना एबं बसहा पंचायत भवन में शनिवार को स्वंयसेवक एबं भीटी शिक्षको का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया । जहॉ बसहा पंचायत मे एमटी लालदेब हेमब्रम के द्वारा 9 पी सी एल विधी के द्वारा पढ़ने और पढ़ाने के लिए बताया गया । साथ कौडी खुटाना पंचायत मे एमटी संतोष कुमार के द्वारा 9 पीसीएल बिधि के बारे मे बताया गया ताकि पंचायत के ब्यक्तियो को साक्षर बनाया जा सके lइस अबसर पर प्रभारी प्रखंड प्रबंधक महेश पंडित , प्रेरक सहदेब ठाकुर , किरण टुडू ,मेरी माया, भीटी प्रेम लाल मुर्मू, राजन टुडु, अनु मरांडी ,गणेश साह सहित अन्य उपस्थित थे ।
-----------------------------------------------------------
NEXT NEWS
-----------------------------------------------------------
साहिबगंज 11/02/2017
कल दिनांक 12/2/17 को बिजली ऑफिस के जेई कस्चब ने प्रेस को बताया कि 4 न फिटर एवं 11 केबी शहर सहिबगज और मिर्जाचौकी पूरा बिजली बंद रहेगी सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक बिजली बंद रहेगी JE ने बताया की पूरा दिन तार को बदला जायेगा l
-----------------------------------------------------------
NEXT NEWS
NEXT NEWS
-----------------------------------------------------------
साहिबगंज 11/02/2017
आपसी विवाद सुलझाने का राष्ट्रीय लोक अदालत अच्छा मंच है उक्त बातें शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिथिलेश प्रसाद ने कहा है इसके पूर्व श्री प्रसाद एवं उपायुक्त शैलेश कुमार चौरसिया एवं पुलिस अधीक्षक पी मोरगन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किए वहीं श्री प्रसाद ने कहा कि दो लोगों के बीच सामाजिक समझौता के तहत विवाद को सुलझाने की परंपरा पुरानी है उसी परंपरा का नया रूप लोक अदालत है राष्ट्रीय लोक अदालत में 5 बच्चों का गठन किया गया अलग-अलग बेंचो से सुलह समझौता के आधार पर कुल 404 मामलों का निष्पादन किया गया एवं 1 करोड़ 63 लाख 46 हजार 354 रुपए का सेटलमेंट किया गया वही कार्यक्रम के दौरान श्री प्रसाद चौरसिया एवं पी मोरगन से संयुक्त रुप से दुर्घटना क्लेम का 5 लाख 37 हजार 184 रुपए कादो चेक मृतक के परिवार वीना देवी एवं बच्चों को दिया गया इस मौके पर न्यायधीश ललित प्रकाश चौबे आरबी सिंह रामजीत यादव सचिव एन सिकदर अनूपपुर की एवं एम त्रिपाठी dm शुक्ला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष P.N तिवारी सचिव विजय कुमार कारण सहित लोक अभियोजक एवं अधिवक्तागण बैंक कर्मचारी एवं न्यायालय कर्मी उपस्थित थे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें