03 फ़रवरी 2017

साहेबगंज टाइम्स ऑनलाइन SANIBGANJ TIMES ONLINE



साहिबगंज न्यूज़ फ़्लैश |
31/01/2017
एसपी के निर्देश पर मिर्जाचौकी पुलिस द्वारा रेलवे फाटक के समीप चलाया जा रहा है वाहन चेकिंग अभियान | वाहन चालको में हड़कंप |
साहेबगंज 03/02/2017:- जिले मे अब मनचले लड़को की खैर नही, जिला प्रसाशन की ओर से लड़कियों व महिलाओं के सुरक्षा के लिये पिंक पी०सी०आर० वाहन को DC एवं SP के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना  |100 नंबर पर फोन करने पर ये पिंक पी०सी०आर० वाहन  महिला पुलिस के द्वारा सहायता हेतू तुरंत उपलब्ध रहेगी।                         







साहेबगंज 03/02/2017 प्रधान मंत्री आवासीय योजना के तहत प्रखंड मंडरो  तेतरिया  पंचायत  भवन  में  बी.डी.ओ.हरिवंश  पंडित  जी  की  अध्यक्षता  में  बैठक कर समीक्षा की गयी  जिसमे  तेतरिया  पंचायत  के  मुखिया  सुनील  सोरेन  J .E . मौजूद  थे .इस  योजना  के  तहत  इस  गांव  के  273  लोगों  को  इंद्राआवास योजना का लाभ दिया जाएगा l


पाकुड़ 03/02/2017  रेलवे स्टेशन का होगा सौंदर्यीकरण
दो करोड़ से पाकुड़ रेलवे स्टेशन का होगा सौंदर्यीकरण
वित्तीय वर्ष 2017-18 में होगा कार्य प्रारम्भ
पोर्टिको सहित फुट ओवर ब्रिज टू फुट अवरब्रिज तक बनेगा शेड...
।।सांसद विजय हाँसदा का प्रयास रंग लाया... बिपक्ष में रहने के बावजूद भी अपनी माँगो को मज़बूती से रखने के कारण केन्द्र सरकार को राजमहल लोक सभा के दोनो जिलो क्रमशः पाकुर तथा साहिबगंज के लिए रेल परियोजनाओ तथा दोनो ज़िले के रेलवे स्टेशन के विकास हेतु बजट में अनुदान हुआ पारित ।। वित्तीय वर्ष 2017-18 में  पाकुड़ रेलवे स्टेशन के अच्छे दिन होंगे इसके लिये स्थानीय सांसद सह कोल इंडिया के सदस्य विजय हांसदा के पहल पर रेलवे विभाग द्वारा करवाई शुरू कर दी है। स्थानीय सांसद सह कोल इंडिया के सदस्य  विजय हांसदा के पहल पर दो करोड़ रूपये की लागत से पाकुड़ रेलवे स्टेशन का सौंदर्यकरण होगा इसकी मंजूरी भी हो गई है।श्री हांसदा कोल इंडिया की बैठक में पाकुड़ रेलवे स्टेशन के पिछड़ेपन का  मामला प्रमुखता से उठाया था।कोल इंडिया की बैठक में सांसद ने  पाकुड़ स्टेशन में पार्किंग,फुट ओवरब्रिज टू फुट ओवरब्रिज तक शेड, प्लेटफॉर्म एक व् दो में शौचालय सहित मामले को प्रमुखता से उठाया था। इसको देखते हुए कोल इंडिया ने दो करोड़ रूपये की मंजूरी देते हुए रेलवे विभाग को रुपया उपलब्ध करा दिया है।सांसद सह कोल इंडिया के सदस्य श्री हांसदा ने कहा की यात्री सुविधा के लिये दो करोड़ रूपये की मंजूरी मिल गई है वित्तीय वर्ष 2017-18 में काम शुरू हो जाएगा। पाकुड़ स्टेशन सुविधाओं से होगा लैस 
सांसद श्री हांसदा ने जानकारी देते हुए बताया की प्लेटफॉर्म संख्या एक एवं दो में फुट ओवरब्रिज टू फुट ओवरब्रिज तक शेड निर्माण होगा साथ में दोनों पेलटफॉर्म में महिला व् पुरुष शौचालय निर्माण होगा।पार्किंग की मुकम्मल व्यवस्था होगी प्लेटफॉर्म तक पहुँचने के लिये पोर्टिको होगा।वीआईपी लाउंज बनेगा वर्त्तमान प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय को दूसरे स्थान का दर्ज दिलाया जाएगा अलग से प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय का निर्माण कराये जायेंगे।सांसद श्री हांसदा ने बताया की  फव्वारे भी लगाए जायेंगे पुरे स्टेशन परिसर में ग्रेनाइट पत्थर लगाए जायेंगे। उन्होंने कहा सौंर्दयकरण को लेकर हर तरह से मदद की जाएगी।
सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर पाकुड़ की जनता कर चुके हैं आंदोलन
पाकुड़ रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने,कई गाड़ियों का ठहराव करने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर चुकी है।















4 टिप्‍पणियां:

  1. Kya koi sarkari yojna ka paysao ka labh farji tarika sa istamal kar sakta hai..
    WO Bhi ward antargat jiski itni jach partal hoti hai tab Bhi... Agar is baara ma aaur sachai janani hai to ..9955709784 par call kariya ..praman ka santh jawab dunga

    जवाब देंहटाएं
  2. आपके सच्चाई को संलग्न कर प्रकाशित की जायेगी जानकारी प्रेषित करे |

    जवाब देंहटाएं