सुमित कुमार शर्मा
साहिबगंज 25/06/17
उधवा में हजारों महिलाओं द्वारा शराब बिक्री के विरोध में हल्लाबोल, दो सरकारी शराब दुकान में कि जमकर तोड़ फोड़। स्थिति काफी संवेदनशील। पुलिस छावनी में तब्दील हुआ उधवा चौक।
-----------------
NEXT-NEWS
-----------------
साहिबगंज 22/06/17
साहिबगंज 21/06/17
अंतराष्ट्रीय योगा दिवस (21 जून 2017)
-----------------
NEXT-NEWS
-----------------
तृतीय अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर नगर पंचायत, राजमहल द्वारा संगी दालान स्थित नगर भवन में सुबह 6:00 से 7:00 तक योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नगर पंचायत राजमहल के कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिंह, नगर प्रबंधक, श्री जेरी रेजिस मिंज, श्रीमती क्रिस्टिना कच्छप, सुश्री हिमानी बाड़ा, वार्ड सदस्य श्री अजय चौधरी, टैक्स दरोगा श्री दिनेश मंडल, कर संग्रहक श्री संदीप कुमार साहा, लेखापाल श्री शशि आनंद, स्वच्छ भारत मिशन के फील्ड सुपरवाइजर एवं सभी सफाई कर्मी मौजूद थे।
------------------
NEXT-NEWS
------------------
21/06/17
आज साहेबगंज विकास भवन में GST अंतर्गत साहेबगंज जिला के सभी पदाधिकारियों को GST प्रशिक्षण दिया गया।
------------------
NEXT-NEWS
------------------
19/06/17 को नगर पंचायत, राजमहल के नगर भवन में नगर उपाध्यक्ष श्रीमती बेगम हसीना जहाँन की अध्यक्षता में राजमहल को खुले में शौच मुक्त करने हेतु बैठक आयोजित की गई, जिसमे नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर प्रबंधक द्वारा सभी को बताया गया कि जून 2017 तक राजमहल क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त करना है। इस संबंध में स्वच्छ भारत मिशन के फील्ड सुपरवाइजर, संवेदक एवं स्वच्छाग्रही को इस कार्य में सहयोग करने को कहा गया। बैठक में मुख्य रुप से कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिंह, नगर प्रबंधक श्री जेरी रेजिस मिंज, श्रीमती क्रिस्टिना कच्छप, फिल्म सुपरवाइजर अनिल मंडल, जंग बहादुर यादव, भानु प्रसाद राय, प्रदीप बर्मन, स्वरुप बर्मन, स्वच्छाग्रही एवं संवेदक मुख्य रूप से उपस्थित थे।
-----------------NEXT-NEWS
-----------------
साहिबगंज /राजमहल-15/06/2017 नगर पंचायत क्षेत्र को जून 17 तक खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) करना है ! इस अभियान को पूर्णतः सफल बनाने के लिए आज प्रातः वार्ड नंबर 5 एवं 6 में खुले में शौच (ओडीएफ) स्थल का निरीक्षण किया गया , खुले में शौच करते हुए पकड़े गए लोगों को माला पहनाया गया। नगर प्रबंधक श्री जेरी रेजिस मिंज एवं श्रीमती क्रिस्टीना कश्यप द्वारा लोगों को बताया गया है कि खुले में शौच करने से विभिन्न बीमारियां उत्पन्न होती है। मौके पर "स्वच्छ भारत मिशन" के फील्ड सुपरवाइजर अनीत मंडल, भानु प्रसाद राय, जंग बहादुर यादव, स्वरूप बर्मन, स्वच्छाग्रही राखी बर्मन एवं रसमुनि राजवंशी मौजूद थे।
साहिबगंज 19/08/17
बाल काटने की अफवाह में गयी एक महिला की जान !
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज उधवा (राधानगर) में बाल काटने के अफवाह में ग्रामीणों ने एक महिला को पीट-पीटकर मार डाला !
बताया जा रहा है की वह महिला अपने बच्चे के साथ ग्रामीण क्षेत्रो में भिख मांग कर अपना और अपने बच्चे का भरण-पोषण करती थी और जहा जगह मिली वही टेंट बनाकर रहती थी ! महिला कहाँ की निवासी है इसका पता अभी तक नहीं लग पाया है !
अब बात यह है की कब तक ऐसी अफवाह के कारण मासूम लोगो को अपनी जान देनी होगी !
प्रशासन को इस अफवाह को लेकर सख्ती बरतनी की आवश्कता है ! और ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र सभी जगह लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जाना चाहिए !
*********
नेक्स्ट-न्यूज़
साहिबगंज 05/08/17
सूर्यदेव घाट, राजमहल कांवरिया सेवा शिविर की ओर से शनिवार को महा गंगा आरती का आयोजन किया गया।
गंगा आरती पुरोहित श्री जनार्दन उपाध्याय के द्वारा गंगा मंत्रोच्चारण के साथ प्रारंभ हुई। जिसमें स्थानीय लोगों के साथ बंगाल से आए कांवरिया भी मौजूद थे।
गंगा आरती पुरोहित श्री जनार्दन उपाध्याय के द्वारा गंगा मंत्रोच्चारण के साथ प्रारंभ हुई। जिसमें स्थानीय लोगों के साथ बंगाल से आए कांवरिया भी मौजूद थे।
व्यवस्थापक के रूप में कमेटी के सदस्यों की अहम भूमिका रही। जिसमें अध्यक्ष प्रदीप प्रमाणिक, उपाध्यक्ष दीप सिंह कमेटी सदस्य दुर्गा राय, राजेन्द्र रजक, दीपक रजक, धीरज गुप्ता, आशीष पासवान , अर्जुन पासवान, श्रीराम साहा, जितेंद्र पासवान, रितेश राम, राजा राम, राहुल राय, संजीव साहा, अमन रजक, मंजू सिंह, रिना प्रमाणिक, सोहन प्रमाणिक मुख्य रुप से उपस्थित थे।।
साहिबगंज 29/06/17 राजमहल, वार्ड नं० 1 महाजन टोली कि घटना
राजमहल, वार्ड नं० 1 महाजन टोली कि घटना
साहिबगंज 28/06/17
राजमहल नगर पंचायत अंतर्गत खुले में शौच मुक्त करने के लिए नगर प्रबंधक द्वारा आज भी खुले में शौच करते हुए पकडे गए लोगो को एक दुसरे द्वारा माला पहनाया गया और शपथ भी दिलाया गया की अब कभी भी खुले में शौच नहीं करेंगे ! मौके पर नगर प्रवन्धक श्री जेरी रेजिस मिंज, श्रीमती क्रिस्टीना कच्छप फील्ड सुपरवाइजर अनित मंडल, भानु राय, प्रदीप बर्मन, जंग बहादुर यादव, बिशु हलदर एव स्वछाग्रह मौजूद थे !
उधवा में हजारों महिलाओं द्वारा शराब बिक्री के विरोध में हल्लाबोल, दो सरकारी शराब दुकान में कि जमकर तोड़ फोड़। स्थिति काफी संवेदनशील। पुलिस छावनी में तब्दील हुआ उधवा चौक।
-----------------NEXT-NEWS
-----------------
साहिबगंज 22/06/17
साहिबगंज 21/06/17
अंतराष्ट्रीय योगा दिवस (21 जून 2017)
-----------------
NEXT-NEWS
-----------------
तृतीय अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर नगर पंचायत, राजमहल द्वारा संगी दालान स्थित नगर भवन में सुबह 6:00 से 7:00 तक योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नगर पंचायत राजमहल के कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिंह, नगर प्रबंधक, श्री जेरी रेजिस मिंज, श्रीमती क्रिस्टिना कच्छप, सुश्री हिमानी बाड़ा, वार्ड सदस्य श्री अजय चौधरी, टैक्स दरोगा श्री दिनेश मंडल, कर संग्रहक श्री संदीप कुमार साहा, लेखापाल श्री शशि आनंद, स्वच्छ भारत मिशन के फील्ड सुपरवाइजर एवं सभी सफाई कर्मी मौजूद थे।
NEXT-NEWS
------------------
21/06/17
आज साहेबगंज विकास भवन में GST अंतर्गत साहेबगंज जिला के सभी पदाधिकारियों को GST प्रशिक्षण दिया गया।
------------------
NEXT-NEWS
------------------
19/06/17 को नगर पंचायत, राजमहल के नगर भवन में नगर उपाध्यक्ष श्रीमती बेगम हसीना जहाँन की अध्यक्षता में राजमहल को खुले में शौच मुक्त करने हेतु बैठक आयोजित की गई, जिसमे नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर प्रबंधक द्वारा सभी को बताया गया कि जून 2017 तक राजमहल क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त करना है। इस संबंध में स्वच्छ भारत मिशन के फील्ड सुपरवाइजर, संवेदक एवं स्वच्छाग्रही को इस कार्य में सहयोग करने को कहा गया। बैठक में मुख्य रुप से कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिंह, नगर प्रबंधक श्री जेरी रेजिस मिंज, श्रीमती क्रिस्टिना कच्छप, फिल्म सुपरवाइजर अनिल मंडल, जंग बहादुर यादव, भानु प्रसाद राय, प्रदीप बर्मन, स्वरुप बर्मन, स्वच्छाग्रही एवं संवेदक मुख्य रूप से उपस्थित थे।
-----------------NEXT-NEWS
-----------------
साहिबगंज /राजमहल-15/06/2017 नगर पंचायत क्षेत्र को जून 17 तक खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) करना है ! इस अभियान को पूर्णतः सफल बनाने के लिए आज प्रातः वार्ड नंबर 5 एवं 6 में खुले में शौच (ओडीएफ) स्थल का निरीक्षण किया गया , खुले में शौच करते हुए पकड़े गए लोगों को माला पहनाया गया। नगर प्रबंधक श्री जेरी रेजिस मिंज एवं श्रीमती क्रिस्टीना कश्यप द्वारा लोगों को बताया गया है कि खुले में शौच करने से विभिन्न बीमारियां उत्पन्न होती है। मौके पर "स्वच्छ भारत मिशन" के फील्ड सुपरवाइजर अनीत मंडल, भानु प्रसाद राय, जंग बहादुर यादव, स्वरूप बर्मन, स्वच्छाग्रही राखी बर्मन एवं रसमुनि राजवंशी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें