30 जून 2017

 अब्दुल कैयुम

साहिबगंज 30/06/2017 हूल दिवस पर साहिबगंज महाविधालय बी.एड. भवन  में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया भाषण व निबंध  प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बी.सी.ए. पार्ट टू छात्र अब्दुल कयूम को डॉ0 बी0 डी0 द्दवारी तथा डॉ.मृदुला सिन्हा के द्वारा पुरुस्कृत किया गया !


--------------















नेक्स्ट-न्यूज़ 
--------------
साहिबगंज 25/06/2017
-----------------------

आपका एक दान किसी को मिलेगा जीवनदान:-

जैसा कि आप सभी को मालूम होगा, गत 26 जून 2017 को साहिबगंज के I.T.I कालेज के पास यानी बड़ी लोहंडा मे रोहित कुमार नामक(संवादाता) एवं एक और सहयोगी साथी का एक्सीडेंट हो गया था ! दोनो को सदर अस्पातल मे भर्ती किया गया था ,लेकिन हर कोई सरकारी अस्पातल के व्यावस्था से वाकिफ है ! ज्यादा कहने की जरुरत नही है,सहयोगी साथी का अस्पातल मे ही मृत्यु हो गया था | एवं रोहित को जिला मुख्यालय के सदर अस्पातल से मालदा दिसहरी नर्सिगं होम रेफर कर दिया गया था ! वह ICU मे लगभग 24 घंटा रहने के बाद अंतिम मे असफल रहा ! फिर वह से कोलकाता रेफर कर दिया गया है ,अभी किसी नर्सिंग होम मे ईलाज चल रहा है, लेकिन सबसे बड़ी बात है कि रोहित बहुत ही गरीब परिवार से है,आर्थिक स्थिति मजबूत न रहने के कारण ईलाज कराने मे असर्मथ है | मै अब्दुल कैयुम,कॉलेज स्टाफ सुमित भैया,संजय भैया एवं हम सभी सहयोगी साथी मिलकर साहिबगंज कॉलेज कैम्पस मे छात्र -छात्राओं,शिक्षकगण,हॉस्टल, एवं दोस्तों से डोर टू डोर मिलकर 7337 रुपया चंदा के रुप मे जमा किये !

और इसके लिये रोहित के सहयोगी साथी यानी मिडिया कर्मीगण लोग भी काफी प्रयास कर रहे है ,जिससे रोहित का सटीक ईलाज होकर उसको जीवदान मिले!अंतिम मे मै आप सभी से निवेदन करना चाहुंगा कि अपनी स्वइच्छानुसार जितना भी हो सके पैसे से हो, दुआ से हो नेक काम मे मदद कर जरुर भागिदारी निभायें |~धन्यवाद~
Please donate for Rohit.
Contact:-
07294988114

08877048137
------------------
NEXT-NEWS
----------------- 
साहिबगंज 25/06/2017  साहिबगंज स्टेडियम मे दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया ! जिसमे लगभग 15 कंपनी के स्टॉल लगे | रोजगार मेले मे शहरी युवाओं सहित दूर-दराज से आये हुये, ग्रामीण क्षेत्रों से भी युवाओं ने भारी संख्या मे पहुंचा | मेले का उद्घाटन माननीय विधायक श्री अनंत ओझा एवं उपायुक्त डॉ शैलेश चौरासिया ने द्वीप प्रजवालित कर किया | मौके पर उपस्थित बोरियो विधायक प्रतिनिधि, समाज सेवी विनोद कु०यादव,अनवर अली,बुद्धीजीवीगण, एवं लगभग पांच सौ की संख्या मे बेरोजगार युवां मौजूद थे |

       

        








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें