साहिबगंज :- 15/08/2018. साहेबगंज के बिजली घाट (सीढ़ी घाट) में पतितपावनी माँ गंगा के पावन तट पर युवा समाजसेवी आकाश पांडेय के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया..! इस से पहले आजतक किसी ने भी साहेबगंज में माँ गंगा के तट पर झंडोत्तोलन नही किया था, इसकी शुरुआत सर्वप्रथम पिछले वर्ष 2017 में स्वंतंत्रता दिवस के दिन समाजसेवी आकाश पांडेय ने कि थी । इस शुभ मौके पर झंडोतोलन कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों को आकाश पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि " जब तक वो जीवित रहेंगे तब तक वो गंगा मैया के पावन तट पर ही झंडोत्तोलन करेंगे..!
साथ ही उन्होंने गंगा मैया के पवित्र जल को स्वछ बनाने के लिए, गंगा जल को गंदगी से आजादी दिलाने के लिए संकल्प भी लिया..।
उक्त मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग, छोटे-छोटे बच्चे उपस्थित थे..। विडियो देखने के लिए निचे👇क्लिक👉करें..!
साहेबगंज :- 10/08/2018.
सादर आमंत्रण..! आगामी 15 अगस्त 2018. को साहेबगंज गंगा किनारे बिजली घाट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा..। गंगा तट पर झंडोत्तोलन की शुरुआत सर्वप्रथम 15 अगस्त 2017 को समाजसेवी आकाश पांडेय द्वारा किया गया था..! इससे पहले आज तक के इतिहास में किसी ने भी साहेबगंज गंगा तट किनारे बिजली घाट में झंडोत्तोलन नही किया था..! झंडोत्तोलन कार्यक्रम में सभी गणमान्य जिलेवासियों को सादर आमंत्रित करते हुए पांडेय ने कहा की झारखंड राज्य का साहेबगंज जिला ही एकमात्र ऐसा जिला हैं जहाँ से माँ गंगा गुजरती हैं और ऐसे में गंगा तट पर झंडोत्तोलन करना एक अनोखी पहल हैं..। आने वाले दिनों में भी वो गंगा तट पर झंडोत्तोलन करते रहेंगे..। इस झंडोत्तोलन कार्यक्रम में सभी गणमान्य जिलेवासियों को सादर आमंत्रण..!
विडियो देखने के लिए निचे👇क्लिक👉करें..!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें